Posts

Showing posts from September, 2019

भ्रष्टाचार में लिप्त पाई गई मुख्यमंत्री के गृहजिले की पुलिस, अवैध हथियार जैसे संगीन मामले में भी जमकर रिश्वतखोरी | Bhrashtachar main lipt pai gai mukhymantri ke grahjile ki police

Image
भ्रष्टाचार में लिप्त पाई गई मुख्यमंत्री के गृहजिले की पुलिस, अवैध हथियार जैसे संगीन मामले में भी जमकर रिश्वतखोरी छिंदवाड़ा - लोकायुक्त ने छिन्दवाड़ा पुलिस पर कसा शिकंजा, रिश्वत लेते रंगेहाथ पकड़ाई पुलिस अधिकारी अवैध हथियार खरीद के मामले में आवेदकों से मांगे थे 3 लाख, 1 लाख लेते लोकायुक्त ने दबोचा रंगेहाथ पकड़ाई कोतवाली में पदस्थ महिला पुलिस अधिकारी के जिम्मे थी अवैध हथियार मामले की छानबीन नागपुर रोड स्थित उमरानाला में लोकायुक्त ने आरोपी पुलिस अधिकारी के साथ एक अन्य पुलिस कर्मी को पकड़ा न्यूटन के आवेदकों की शिकायत पर हुई कारवाई, देर शाम तक कोतवाली में रही उथलपुथल छिंदवाड़ा पुलिस अधीक्षक मनोज राय का जन्मदिन भी था लोग उन्हें जन्मदिन की बधाई दे रहे थे और दूसरी ओर लोकायुक्त की टीम ने छिन्दवाड़ा की ही पुलिस पर यह कार्रवाई की। छिंदवाड़ा पुलिस की रिश्वतखोरी पर लोकायुक्त की बड़ी कार्यवाही को दबाने का प्रयास, आरोपी पुलिस अधिकारी कर्मियों को बचाने का प्रयास जारी रिश्वतखोर पुलिस सब इंस्पेक्टर और सिपाही को बचाने के लिए उमरानाला पुलिस चौकी में आवेदक के खिलाफ षडयंत्र रचा

बिलवानी फाटे पर हाथ पैर बंधी हुई अवस्था मे मिली 12वी कि छात्रा | Bilwani fate pr hath per bandhi hui awastha main mili 12 vi ki chhatra

Image
बिलवानी फाटे पर हाथ पैर बंधी हुई अवस्था मे मिली 12वी कि छात्रा राजपुर (संजय सुरानिया) - राजपुर थाना क्षेत्र के ग्राम नारावला के पास बिलवानी फाटे पर हाथ पैर बंधी हुई मूर्छित अवस्था मे मिली 12वी कि छात्रा 25 सितम्बर को जुलवानिया से राजपुर परीक्षा देने आई थी छात्रा आज सुबह ग्रामीण लेकर आये अस्पताल दुष्कर्म की आशंका पुलिस मौके पर।

भारत स्वाभिमान चुनरी व कलश यात्रा कल निकलेगी सागौर में | Bharat swabhiman chunri va kalash yatra kal niklegi sagor main

Image
भारत स्वाभिमान चुनरी व कलश यात्रा कल निकलेगी सागौर में पीथमपुर (प्रदीप द्विवेदी) - सागौर में भारत स्वाभिमान चुनरी व कलश यात्रा कल 2 अक्टूबर  बुधवार को सुबह सुबह 8:30 बजे नरसिंह मंदिर से मां कालका मंदिर तक जाएगी।आयोजक संस्था राधे सागौर ,साथ ही आप और हम सब ।मिलकर चुनरी यात्रा निकालेंगे । यात्रा को सफल बनाने के लिए आयोजकों ने कड़ी मेहनत की है। चुनरी यात्रा में सभी तन मन से सहयोग कर रहे हैं।  चुनरी यात्रा को  ऐतिहासिक बनाने के लिए आयोजकों ने बहुत मेहनत की है । युवाओं को  चुनरी यात्रा  मार्ग की व्यवस्था व्यवस्थित करने की जिम्मेदारी दी। आयोजकों द्वारा निमंत्रण कार्ड एवं पीले चावल देकर आमंत्रित किया  गया ।  संयोजक राजेश चौधरी एडवोकेट सभी से यात्रा में निर्धारित समय पर आने की अपील की।

अग्रवाल समाज धामनोद द्वारा अग्रसेन जयंती धूमधाम से संपन्न | Agrawal samaj dhamnod dwaraagrasen jayanti dhoom dham se sampann

Image
अग्रवाल समाज धामनोद द्वारा अग्रसेन जयंती धूमधाम से संपन्न युवा फेसबुक व्हाट्सएप सोशल मीडिया का उपयोग करें दुरुपयोग नहीं - रितु अग्रवाल आरटीओ बड़वानी धामनोद (मुकेश सोडानी) - अग्रवाल समाज जनों के कुल प्रवर्तक महाराजा अग्रसेनजी की 5143 वीं जयंती महोत्सव का तीन दिवसीय आयोजन रविवार को पारंपरिक हर्षोल्लास उत्साह एवं श्रद्धा के साथ एक जीनिंग फैक्ट्री में संपन्न हुआ । उसके पहले समाज जनों द्वारा बालाजी मंदिर परिसर से लेकर आयोजन स्थल तक के लिए भव्य विशाल चल समारोह निकाला गया । जिसमें समस्त अग्र बंधु पुरुष महिलाएं एवं बच्चे शामिल हुए । कार्यक्रम के  मुख्य अतिथि सुधीर गोयल सेवा धाम उज्जैन , रितु अग्रवाल आरटीओ बड़वानी, अमोल सांघी महू , अन्य कई समाज जन थे  सर्वप्रथम अग्रसेन महाराज की पूजा अर्चना कर आरती की गई । वही अतिथि द्वारा समाज के प्रतिभावान  बच्चों का सम्मान किया गया । समाज सचिव  द्वारा वार्षिक प्रतिवेदन  प्रस्तुत कर आगामी वर्ष में  समाज की धर्मशाला बनाने का लक्ष्य रखा कार्यक्रम के अतिथि अमोल सांघी वरिष्ठ एडवोकेट महू ने अपने उद्बोधन में बताया कि आज के समय में अधिकतम मामलों म

3 माह बीतने के बाद भी नहर को क्षतिग्रस्त करने वाले तक नहीं पहुंच पाई पुलिस | 3 Mah bitne ke baad bhi nahar ko shratigrast krne wale tak nhi pahuch

Image
3 माह बीतने के बाद भी नहर को क्षतिग्रस्त करने वाले तक नहीं पहुंच पाई पुलिस धामनोद (मुकेश सोडानी) - करीब 3 माह पूर्व नगर के समीप  एनवीडीए नहर को जेसीबी से अज्ञात व्यक्ति के कहने पर क्षतिग्रस्त कर दिया था उसके बाद से ही नहर यथावत अवस्था में आज भी  टूटी पड़ी है लेकिन उन अपराधियों तक जिन्होंने यह काम किया पुलिस के हाथ  नहीं पहुंच पाए हैं गौरतलब है कि  तीन माह पूर्व गर्मी के दिनों में अज्ञात लोगों ने नहर को छतिग्रस्त कर दिया था जिससे नहर का पानी ऊपर से निकल कर दूसरी तरफ बहने लगा था इस बड़ी कारस्तानी के बाद एनवीडीए के जवाब दारो ने मिलकर  नहर के साथ तोड़फोड़ करने वालों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कराया था लेकिन 3 माह बीतने के बाद भी उस अपराधी  की गिरफ्त तक पुलिस के हाथ नहीं पहुंच पाए है आखिर लचीला रवैया क्यों गौरतलब है कि उपरोक्त मामले में जांच पड़ताल भी हो चुकी है तथा लगभग पुलिस अपराधी को जान चुकी है उसके बाद भी अपराधियों को क्यों बख्शा जा रहा है यह अब एक सोचनीय विषय है इस विषय में जांचकर्ता अधिकारी उप निरीक्षक नारायण रावल ने बताया कि कुछ लोगों के नाम सामने आए हैं जल्द ही वह कानून की

नवरात्रि में जगह-जगह हो रहे गरबा | Navratri main jagha jagha ho rhe garbe

Image
नवरात्रि में जगह-जगह हो रहे गरबा धामनोद (मुकेश सोडानी) - नगर में सभी पंडालों पर मां दुर्गा की प्रतिमा विधिविधान के साथ  विराजित की गई। जगह-जगह गरबे भी आयोजित हो रहे हैं कार मोहल्ले में महिलाएं गरबा उत्सव के दौरान  देवी मां  के सामने  गरबा उत्सव कर रही है इधर  प्राचीन श्री अंबिका देवी मंदिर पर सुबह से ही भक्तों का ताता लग रहा है । सुबह 5:00 बजे होने वाली महाआरती में सैकड़ों श्रद्धालुओं ने भाग लिया । नवरात्र पर्व पर देवी के मंदिर को अद्भुत रंग बिरंगी विद्युत सज्जा  भी की जो आकर्षण का केंद्र  बनी है। पांडालो को  विशेष सजाया गया है गरबो के लिये तैयारियां की गई।  पर्व को लेकर  छोटे बच्चों में काफी उत्साह है । दुसरे दिन पंडालों में डांडिया की गूंज  गुजी। इधर अंबिका मंदिर परिसर में लगने वाले मेले में पहले दिन भीड़भाड़ का माहौल रहा। तमाम छोटे बड़े झूले ,मिकी  माउस, सहित कई चाट पकौड़े और आइसक्रीम की दुकान बच्चों के आकर्षण का केंद्र रही। गौरतलब है कि अंबिका देवी मंदिर मंदिर में देवी मां का प्रतिदिन विशेष श्रंगार किया जाता है जहां बड़ी संख्या में श्रद्धालु आप पहुंच रहे हैं।

खस्ताहाल सूमो गाड़ी से निकले 34 बच्चे, एसडीओपी भी देखकर रह गए दंग | Khastahal sumo gadi se nikle 34 bachche

Image
खस्ताहाल सूमो गाड़ी से निकले 34 बच्चे, एसडीओपी भी देखकर रह गए दंग बालाघाट (टोपराम पटले)  - बालाघाट जिले के लांजी में एक अजब गजब नजारा देखने मिला जब स्कूली वाहन के नाम पर चल रहे सूमो गाड़ी से 34 स्कूली बच्चे बाहर निकले । यह नजारा देख एसडीओपी भी स्तब्ध रह गए । सूमो गाड़ी के मालिक को न नियम कानून की परवाह है और न कार्यवाही का डर । उस पर चिंताजनक बात ये कि बच्चों के पेरेंट्स भी इस बात को नजरअंदाज कर कुछ रुपये और समय बचाने के फेर में अपने लाडलों की जान जोखिम में डालने से नहीं हिचकते । हुआ यूं कि एसडीओपी लांजी किसी काम से सितापाला जा रहे थे तभी रास्ते में उन्हें एक सूमो गाड़ी मिली जिसमें उन्होंने बड़ी संख्या में स्कूली बच्चों को सवार देखा । वाहन को रुकवाकर बच्चों को नीचे उतारा गया तो गिनती 34 पर जाकर रुकी । एसडीओपी नितेश भार्गव भी ये नजारा देख स्तब्ध रह गए । सूमो गाड़ी को मोडिफाई करके मिनी स्कूली वैन की शक्ल दी गई थी । सूमो चालक ने बताया कि ये दो स्कूलों के बच्चे हैं जिन्हें रोज इसी तरह लाना ले जाना करता है । आप अंदाजा लगा सकते हैं कि सूमो गाड़ी में 34 बच्चों को किस तरह ठूस ठूस कर बिठाया

माता रानी के गरबो की धूम | Mata rani ke garbo ki dhoom

Image
माता रानी के गरबो की धूम मेघनगर (जियाउल हक क़ादरी) - दशहरा  मैदान पर वन्दे मातरम ग्रुप व हितेश भईया मित्र मंडल द्वारा प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी गरबा भव्य आयोजन किया जा रहा है जिसमे गुजरात कड़ी कलोल के कौशिक भोजक ग्रुप द्वारा शानदार आर्केस्ट्रा ,इंदौर के अभिषेक साउंड,बरोडा के विकी डांस ग्रुप द्वारा आरती के पश्चात शानदार प्रसूतिया दी जाती है वन्दे मातरम ग्रुप के आयोजक हितेश पडियार, नटवर बामनिया, कैलाश पडियार, सुरेश ओझा ,बंटी भंडारी सहित सभी माता के भक्त नवरात्रि पर्व पर पूरी श्रद्धा से माता की भक्ति कर रहे हैं। जिसमें सैकड़ों की संख्या में महिला, पुरुष एवं बालक, बालिकाए है गरबा रास कर एक से बड़े एक प्रस्तुतियां भी दे रही है।

नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव पर एफ आई आर दर्ज | Neta pratipaksh gopal bhargav pr FIR darj

Image
नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव पर एफ आई आर दर्ज  झाबुआ (अली असगर बोहरा) - मध्य प्रदेश के भारतीय जनता पार्टी के नेता और विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव के खिलाफ झाबुआ पुलिस थाने मेें झाबुआ के चुनाव रिटर्निंग अधिकारी अभय खराडी के प्रतिवेदन पर पुलिस ने आईपीसी की धारा 153 बी 1,505,2 और 123,1,2 125 लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम के तहत कल देर रात मुकदता दर्ज किया है उक्त जानकारी झाबुआ पुलिस ने दी है । प्राप्त जानकारी अनुसार कल झाबुआ में भाजपा उम्मीदवार भानु भूरिया की नामाकंन रैली को राजवाडा चौक पर संबोधित करते हुए गोपाल भार्गव ने अपने उदबोधन में कहां था कि कांग्रेस पार्टी पाकिस्तान विचार धारा का प्रतिनिधित्व करती है और अगर हम हिन्दूस्तान का अत आप पाकिस्तान विचार धारा वाले कांतिलाल भूरिया को हराये और हिन्दुस्तानी विचार वाले भानु भूरिया को जिताये । इस प्रकार से गोपाल भार्गव ने कांतिलाल भूरिया को पाकिस्तानी करार दे दिया था जिसकी शिकायत कांग्रेस ने चुनाव आयोग से की थी जिस पर से देर रात झाबुआ के रिटर्निग अधिकारी ने झाबुआ पुलिस को शिकायत की थी ।

गंधवानी थाना प्रभारी ने ग्राम कोटवारों का सम्मेलन आयोजित किया | Gandhwani thana prabhari ne gram kotwarao ka sammeoan ayojit

Image
गंधवानी थाना प्रभारी ने ग्राम कोटवारों का सम्मेलन आयोजित किया गंधवानी (महेश सिसोदिया) - गंधवानी पुलिस थाना प्रभारी दिनांक 30। 9।19 को थाना प्रांगण में ग्राम कोटवारों का सम्मेलन आयोजित किया गया कोटवारों को उनके उनके काम और जवाबदारी के साथ उनके संबंध में जानकारी दी खुफिया तंत्र मजबूत करने के लिए हेतु प्रोत्साहित क्या गया अच्छे काम करने वाले कोटवारों को वरिष्ठ अधिकारी द्वारा पुरस्कार कराने के बारे में गंधवानी के थाना प्रभारी नरेश सूर्यवंशी ने बताया कि अच्छे काम मेहनत खुफिया तंत्र मजबूत करने पर अधिकारी द्वारा पुरस्कार दिया जाएगा बाहर से आए ग्रामीण क्षेत्र के कोटवारों को सम्मेलन करके सरकारी काम के बारे में समझाइश दी गई सभी कोटवारों उपस्थित थाना परिसर में रहे।

भरवेली में आज जूनियर अक्षय कुमार का कार्यक्रम | Bharveli main aaj junior akshy kumar ka karyakram

Image
भरवेली में आज जूनियर अक्षय कुमार का कार्यक्रम बालाघाट (टोपराम पटले) - जिला  मुख्यालय से 05 किलोमीटर दूर मॉयल लिमिटेड भरवेली खदान द्वारा आयोजित सार्वजनिक दुर्गा उत्सव समिति के द्वारा विविध मनोरंजन कार्यक्रम के अन्तर्गत आज फ्रेंड्स म्यूजिकल आर्केस्ट्रा के साथ कपिल शर्मा सो के कलाकार जूनियर अक्षय कुमार के नाम से लोकप्रिय विकल्प मेहता अपना कार्यक्रम प्रस्तुत करेंगे।आयोजन समिति ने श्रोताओं से अपील की है।की वह ज्यादा से ज्यादा संख्या में उपस्थित   रहकर कार्यक्रम का आनंद उठाएं।

स्कूल वैन के पलटने से 4 बच्चे घायल, सूचना पर पहुची 100 डायल द्वारा तत्काल ले जाया गया बच्चों को हॉस्पिटल | School van palatne se 4 bachche ghayal

Image
स्कूल वैन के पलटने से 4 बच्चे घायल,  सूचना पर पहुची 100 डायल द्वारा तत्काल ले जाया गया बच्चों को हॉस्पिटल                  जबलपुर (संतोष जैन) - थाना गोसलपुर में आज दिनॉक 30-9-19 को सुबह 10-20 बजे ग्राम हृदय नगर के पास स्कूल वैन पलटने से कुछ बच्चो के घायल हो जाने एवं घायलो को 100 डायल वाहन द्वारा शासकीय अस्पताल गोसलपुर ले जाये जाने की सूचना पर पहुंची पुलिस को श्रीमति आरती चौधरी उम्र 25 वर्ष निवासी हृदय नगर ने बताया कि उसकी बच्ची कु. आयशा   जो च्वाईस पब्लिक स्कूल धमधा मे पढती है, आज सुबह स्कूल की वैन क्रमांक एमपी 16  टी 0585 में रोज की तरह  बच्ची को बैठा दिया था, वैन मे गॉव के और बच्चे भी बैठे थे, मैजिक का चालक बच्चों को बैठाकर हृदय नगर से निकला, उसने देखा कि मैजिक का चालक वाहन को तेज गति एंव लापरवाही पूर्वक चलाने लगा जिससे कुछ दूरी पर मैजिक वाहन पलट गया वह तुरंत पहुंची तो देखा कि मैजिक में बैठी उसकी बच्ची आयशा उम्र 4 वर्ष, साक्षी चक्रवर्ती उम्र 5 वर्ष, प्राची चक्रवर्ती उम्र 5 वर्ष, मंगल चौधरी उम्र 4 वर्ष को चोटे आ गयी, । घायल आयशा को चोट अधिक होने से जबलपुर रिफर कर दिया गया। रि

मादक पदार्थ गांजा की तस्करी मे लिप्त आरोपी युवक पुलिस गिरफ्त में, 3 किलो गांजा जप्त | Madak padarth ganja ki taskari main lipt aropi yuvak police giraft main

Image
मादक पदार्थ गांजा की तस्करी मे लिप्त आरोपी युवक पुलिस गिरफ्त में, 3 किलो गांजा जप्त                        जबलपुर (संतोष जैन) - पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री अमित सिंह (भा.पुं.से.) द्वारा सभी राजपत्रित अधिकारियो एवं थाना प्रभारियो को मादक पदार्थो की तस्करी मे लिप्त आरेपियों की पतासाजी कर उनके विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया है दिये गये निर्देशों के तहत अति. पुलिस अधीक्षक ( ग्रामीण ) डॉ राय सिंह नरवरिया के मार्गदर्शन में न.पु.अ. बरगी श्री रवि चौहान द्वारा संभाग के थाना प्रभारियों को सूचना संकलित कर अवैध मादक पदार्थो की तस्करी मे लिप्त आरोपिये को चिन्हित कर कार्यवाही किये जाने हेतु लगाया गया था।                    थाना तिलवारा में आज दिनॉक 30-09-19 को विश्वसनीय मुखबिर से सूचना मिली कि एक व्यक्ति सांवले रंग का जिसकी उम्र लगभग 24-25 वर्ष है लाल शर्ट-काला पैंट पहने हुये जोधपुर पडाव मोड के पास खडा है, कंधे में एक बैगनी रंग का बैग टांगे है जिसमें अवैध मादक पदार्थ गांजा रखे हुये है, यदि तुरंत दबिश  दी गयी तो रंगे हाथों पकडा जायेगा। सूचना पर एन.डी.पी.एस. एक्ट के प्रा

नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव कांग्रेसी प्रत्याशी कांतिलाल भूरिया को यह क्या बोल गए | Neta prati paksh gopal bhargav Congress pratyashi kantilal bhuriya

Image
नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव कांग्रेसी प्रत्याशी कांतिलाल भूरिया को यह क्या बोल गए झाबुआ (मनीष कुमट) - विधानसभा उपचुनाव के नाम निर्देशन की आज आखिरी तारीख थी जिसमें कांग्रेश और भारतीय जनता पार्टी में अपना अपना शक्ति प्रदर्शन कर अपने प्रत्याशियों के नाम निर्देशन जमा करवाएं लेकिन इन सभाओं में भाजपा के नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव कांग्रेसी उम्मीदवार कांतिलाल भूरिया पर ऐसी टिप्पणी कर दी जिससे आरोप-प्रत्यारोप का दौर जोर पकड़ने लगा है  मध्यप्रदेश के आदिवासी बाहुल्य झाबुआ विधानसभा उपचुनाव भाजपा के लिए इतनी प्रतिश्ठा का हो गया है कि जिसमे प्रदेश के नेता प्रतिपक्ष ने चुनावी सभा मे भारत-पाकिस्तान का नाम लेते हुए भाजपा प्रत्याशी को समर्थन देने की अपील कर दी। भाजपा प्रत्याशी की जीत को भारत ओर कांग्रेस प्रत्याशी को पाकिस्तान समर्थित मानसिकता वाला बताया। जिला मुख्यालय के राजवाडा चैक पर आज भाजपा प्रत्याशी भानु भूरिया के समर्थन के लिए एक सभा व नामांकन रैली आयोजित की गई थी। जिसमे प्रदेश के नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव ने कहा कि भानु भारत का प्रतिनिधित्व करते है ओर कांतिलाल भूरिया पाकिस्तान

शारदेय नवरात्रि में जेएसजी मैत्री का ट्रेडिशनल डीजे गरबा नाईट 1 अक्टूबर को शहनाई गार्डन में | Shardiy navratri main jsg meyri ka traditional dj garba night

Image
शारदेय नवरात्रि में जेएसजी मैत्री का ट्रेडिशनल डीजे गरबा नाईट 1 अक्टूबर को शहनाई गार्डन में झाबुआ (मनीष कुमट) - प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी जैन सोश्यल ग्रुप मैत्री झाबुआ द्वारा शारदेय नवरात्रि में ट्रेडिशनल डीजे गरबा नाईट का आयोजन शहर के एम-2 रेस्टोरेंट स्थित शहनाई गार्डन में 1 अक्टूबर को शाम 7.30 बजे से रखा गया है। जिसमें विशेष आकर्षण के साथ कई आकर्षक उपहार भी रखे गए है। जानकारी देते हुए जेएसजी मैत्री के अध्यक्ष जय भंडारी एवं सचिव मनीष कांठेड़ ने बताया कि ट्रेडिशनल डीजे गरबा नाईट में इंदौर से स्पेशल डीजे रेपर एवं गरबा नृत्य की स्पेशल टीम रहेगी, जिनके साथ गरबा खेलने का आनंद जेएसजे मैत्री के पदाधिकारी-सदस्यों को मिलेगा। आयोजन स्थल पर सेल्फी कार्नर बनाया जाएगा, जहां खड़े होकर गरबा ड्रेस में स्टाइलिश सेल्फी लेने की सुविधा होगी। साथ ही अपनो के संग सुंदर पिक्स भी ले सकते है। गरबा देखने के लिए भव्य एलईडी स्क्रीन के साथ आकर्षक लाईन इफेक्ट्स भी होगा।  कई आवश्यक उपहार भी अध्यक्ष श्री भंडारी एवं सचिव श्री कांठेड़ ने बताया कि गरबो के सुंदर आयोजन में जेएसजी मैत्री परिवार के दो सद

8 अभ्यर्थियों ने भरे नामांकन, 3 अक्टूबर को 3:00 बजे होगी तस्वीर साफ कौन रहेगा मैदान में | 8 Abhyarthiyo ne bhare namankan

Image
8 अभ्यर्थियों ने भरे नामांकन, 3 अक्टूबर को 3:00 बजे होगी तस्वीर साफ कौन रहेगा मैदान में झाबुआ (मनीष कुमट) - विधानसभा क्षेत्र-193 झाबुआ के उप निर्वाचन-2019 हेतु निर्वाचन आयोग द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार विधानसभा उप निर्वाचन के लिए अभ्यर्थियो से नाम निर्देशन पत्र लेने का कार्य 30 सितंबर तक सपंन्न हो गया।  जिसमे अभ्यर्थी कांतिलाल भूरिया पिता नानूराम भूरिया निवासी गोपाल कॉलोनी झाबुआ ने भारतीय राष्ट्रीय काँग्रेस से, भानू भूरिया पिता बालू भूरिया निवासी दौतड तहसील रानापुर जिला झाबुआ ने भारतीय जनता पार्टी से, कल्याणसिंह डामोर निवासी ग्राम तलावली जिला झाबुआ ने निर्दलीय, रामेश्वर सिंगार निवासी ग्राम रामा ने निर्दलीय, जोसफ उर्फ रामसिंह निवासी नवापाडा ने निर्दलीय, निलेश डामोर पिता सकरिया डामोर निवासी ग्राम कडावद बडी ने निर्दलीय, संजय डामोर निवासी ग्राम फुटिया तहसील झाबुआ ने यूनाईटेड नेशनल पार्टी से, जालमसिंह पटेल निवासी वलवई तहसील सोंडवा जिला आलीराजपुर ने भारतीय सामाजिक पार्टी से नाम निर्देशन पत्र जमा किया। इस प्रकार कुल 8 अभ्यर्थी फिलहाल चुनावी मैदान में है।  नाम-वापसी 3 अक्

बाइक सवारों की आपस में भिंड़त,दो युवक घायल | Bike swaro ki apas main bhidat

Image
बाइक सवारों की आपस में भिंड़त, दो युवक घायल      मुरैना (संजय दीक्षित) - सुमावली थाना क्षेत्र के मलिक पुर स्कूल के पास दो बाइक की आपस मे भिंड़त हो गयी ।जिसमें बाइक चला रहे दोनो युवक बुरी तरह घायल हो गए।दोनों घायलों को इलाज के लिए सुमावली से जिला अस्पताल मुरैना में भर्ती करा दिया गया हैं।जानकारी के अनुसार सोमवार की दोपहर घायल राहुल पुत्र गब्बर सिंह उम्र 17 वर्ष नि धर्मजीत का पुरा अपनी ससुराल सिलाल पुर जा रहा था तभी सामने से बाइक पर सवार अशपाल पुत्र प्रमोद सिंह उम्र 25  वर्ष नि  सुमावली की बाइक मलिकपुर स्कूल के पास आमने सामने भिंड़त हो गयी ।जिसमें दोनों युवक बुरी तरह  घायल हो गए।दोनो घायलों के परिजन गंभीर अवस्था मे जिला अस्पताल में लेकर पहुंचे जहाँ डॉक्टर ने ट्रीटमेंट के बाद दोनो घायलों को भर्ती करा दिया है।

आरक्षण हटाओ प्रतिभा बचाओ को लेकर सवर्ण समाज ने दिया ज्ञापन | Arakshan hatao pratibha bachao ko lekar sawarn samaj ne diya gyapan

Image
आरक्षण हटाओ प्रतिभा बचाओ को लेकर सवर्ण समाज ने दिया ज्ञापन मुरैना (संजय दीक्षित) - आरक्षण मुक्त बनाने को लेकर संघर्ष छेडने वाले सवर्ण समाज के कुछ युवाओं ने आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है। जिसमें मांग की है कि आगामी 25 जनवरी 2020 को आरक्षण स्वत: ही समाप्त होने जा रहा है अब इसे और आगे न बढाया जाये। हिन्दुस्तान में समान नागरिक संहिता, कॉमन सिविल कोर्ट सभी देशवासियों को समान अधिकार एक समान सुविधा, एक समान कानून अधिकार, धर्मजाति वर्ग का भेदभाव किए बिना देश की प्रतिभाओं को प्रोत्साहन देना जरूरी है। इसलिए आरक्षण मुक्त भारत की परिकल्पना जरूरी है। अब तक सिर्फ वोट की राजनीति वाली दम घोंटू तानाशाही शासन व्यवस्था इस देश पर चल रही है जो एक वर्ग विशेष को खुश करने के लिए है अन्य वर्ग और जातियां सब परेशान है। इसलिए तमाम प्रतिभावान सुपात्रों को उपेक्षित, त्रस्कृत, प्रजातांत्रिक और मौलिक अधिकारों से उन्हें वंचित किया जा रहा है, इसलिए कुंठित पीडित युवा देश से पलायन कर रहा है। अंतर्राष्ट्रीय मानकों पर देश पिछड रहा है इससे देश का विकास अवरूद्ध हो रहा है। संघर्ष क

32 वर्षिय युवक ने फांसी लगाकर दी जान | 32 varshiy yuvak ne fansi lagakar di jaan

Image
32 वर्षिय युवक ने फांसी लगाकर दी जान राजपुर रोड कालोनीं कि घटना अंजड़ (शकील मंसूरी) - नगर अंजड के राजपूर रोड कालोनी में सोमवार दोपहर को एक युवक नेे अपने घर में फांसी का फंदा लगा कर आत्महत्या कर ली। सूचना के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस के अनुसार राजपुर रोड निवासी 32 वर्षीय महेंद्र पिता राधेश्याम प्रजापति (कुम्हार) ने सोमवार दोपहर करीब 4:30 बजे संदिग्ध परिस्थितियों में रस्सी का फंदा लगा लिया। घटना के वक्त घर में परिवार के दुसरे अन्य लोग भी घर पर ही मौजूद थे। कुछ देर बाद जब परिजनों ने देखा तो महेंद्र को फंदे पर लटका देखा तो तुरंत पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव को नीचे उतारा । पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया। महेन्द्र विवाहित था। उसकी ऐक लडकी दो साल कि और  एक साल का बेटा भी है। वह हाट बाजार में दाल वगैरा बेचने का कार्य करता था। आत्महत्या के कारणों का अभी पता नहीं चल सका है। पुलिस इसकी जांच कर रही है।

राजवाड़ा पर जीर्ण-शीर्ण भवन का एक हिस्सा प्रशासन ने ताबड़तोब गिरवाया | Rajwada pr jirn shirn bhavan ka ek hissa prashasan ne tabadtod girwaya

Image
राजवाड़ा पर जीर्ण-शीर्ण भवन का एक हिस्सा प्रशासन ने ताबड़तोब गिरवाया झाबुआ (मनीष कुमट) - शहर के राजवाड़ा स्थित पुलिस विभाग के अधीनस्थ जर्जर भवन को डिस्मेंटल करने संबंधी खबर का प्रकाशन आजतक 24 न्यूज़ पेपर ओर पोर्टल में किया गया था साथ ही इस संबंध में श्री देव धर्म राज नवदुर्गा महोत्सव समिति एवं राजवाड़ा मित्र मंडल द्वारा भी पिछले दिनों एसडीएम झाबुआ अभय खराड़ी को पत्र देकर भवन को डिस्मेंटल किए जाने की मांग की गई थी। जिसके बाद नगरपालिका अमले द्वारा यहां पहुंचकर भवन के एक तरफ से अत्यधिक जीर्ण-शीर्ण हो रहे हिस्से को जेसीबी मशीन से गिराने का कार्य कर दिया है। इस दौरान लोक निर्माण विभाग का अमला भी मौजूद रहा। इस कार्रवाई के दौरान राजवाड़ा मित्र मंडल के पदाधिकारी एवं सदस्य भी उपस्थित रहे। मौजूद नगरपालिका के सब इंजिनियर सुरेश गणावा ने बताया कि फिलहाल भवन के पूर्व में क्षतिग्रस्त हुए हिस्से को गिराया गया है। नवरात्रि पर्व के बाद पूरे भवन को डिस्मेंटल करने की भी कार्रवाई की जाएगी।

माता रानी चौक बाहरपुरा में गरबो की धूम | Mata rani chouk baharpura main garbo ki dhoom

Image
माता रानी चौक बाहरपुरा में गरबो की धूम अलीराजपुर (अली असगर बोहरा) - माता रानी चौक बाहरपुरा अलीराजपुर में राठौर समाज के तत्वाधान में गरबो की धूम राठौर समाज अध्यक्ष किशन लाल राठौड़ एवं युवा मंडल अध्यक्ष कमल राठौड़ ने बताया कि प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी समाज के द्वारा नवरात्रि पर्व पर गरबा रास का आयोजन किया गया है पहले दिन समाज के द्वारा रणछोड़राय मंदिर से माता रानी का भव्य चल समारोह निकाला गया जिसमें सैकड़ों की संख्या में महिलाएं पुरुष एवं बालक बालिकाएं एक जैसी वेशभूषा में शामिल हुए सभी पूरे चल समारोह में गरबा नृत्य करते हुए चल रहे थे चल समारोह का मुख्य आकर्षण ब्रह्मा विष्णु महेश की चलित झांकी एवं अखाड़ा फाइटर रहे चल समारोह रणछोड़राय मंदिर से शुरू होकर बस स्टैंड नीम चौक पोस्ट ऑफिस चौराहा रामदेव जी चौराहा होते हुए माता रानी चौक बाहरपुरा पहुंचकर माता रानी की पंडित जी द्वारा विधि विधान से पूजन अर्चन किया गया पश्चात आरती की गई आरती के मुख्य यजमान गणपत छोटू जी राठौड़ रहे आरती पश्चात इंदौर से आए नृत्य दल द्वारा गरबो की शानदार प्रस्तुतियां दी गई जिसे लोगों ने बहुत सराहा समारोह में

राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम अंतर्गत उपचार के लिए 6 बच्चे अहमदाबाद के लिए हुए रवाना | Rastriy baal swasthy karyakram antargat upchar ke liye 6 bachche ahemdabad

Image
राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम अंतर्गत उपचार के लिए 6 बच्चे अहमदाबाद के लिए हुए रवाना खरगोन (हर्ष गुप्ता) - राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम अंतर्गत 22 सितंबर को इंदौर मंे श्री सत्यसांई अस्पताल अहमदाबाद द्वारा हृृदय रोग जांच एवं उपचार शिविर का आयोजन किया गया था। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. रजनी डावर ने बताया कि शिविर में खरगोन जिले से कुल 140 बच्चो को जांच एवं उपचार के लिए भेजा गया। इनमें से 58 बच्चो की हृृदय सर्जरी एवं 15 बच्चों को हायर सेंटर एम्स एवं बैंगलोर सत्य सांई अस्पताल में उपचार के लिए चिन्हित किया गया था। शिविर में चिन्हित बच्चों में से सर्वप्रथम 6 बच्चें ग्राम खारवी निवासी जागृति पिता राधेश्याम, ग्राम टेमला निवासी सिद्धी पिता दीपक, ग्राम अदलपुरा निवासी आदित्य पिता संजय, ग्राम गोराड़िया निवासी नक्श पिता धीरेंद्र, ग्राम सुंद्रेल निवासी पूजा पिता प्रेमसिंग तथा भीकनगांव निवासी नेहा पिता भूपेंद्र को सोमवार मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय से नोडल अधिकारी डॉ. संजय भट्ट, डॉ. गौरीशंकर तावड़े द्वारा सत्य सांई अस्पताल अहमदाबाद में हृृदय सर्जरी के

ग्राम जामली में स्वच्छता का दिया संदेश | Gram jamli main swachta ka diya sandesh

Image
ग्राम जामली में स्वच्छता का दिया संदेश खरगोन (हर्ष गुप्ता) - महात्मा गांधी की 150वीं वर्षगांठ के अवसर पर शासकीय महाविद्यालय द्वारा राष्ट्रीय सेवा योजना के तहत  सोमवार को ग्राम जमाली में रैली एवं नाटक के माध्यम से ग्रामीणों को स्वच्छता का संदेश दिया गया। इस दौरान महाविद्यालय के रासेयो अधिकारी सुरेश अवासे ने कहा कि आज पूरा देश महात्मा गांधी की 150वी वर्षगाठ मना रहा है । आज हम संकल्प ले हम कचरा कही भी बहार नहीं फेंकेंगे, एक स्थान पर ही एकत्रित करेंगे। साथ ही कहीं भी गंदगी नहीं करेंगे और नहीं किसी को गंदगी करने देंगे। इस दौरान प्रो. मनमोहन केशरे सहित अन्य प्राध्यापक सहित विद्यार्थी उपस्थित रहे।

सिकन्द्रा में 36 लाख रुपये की लागत से बनेंगी पांच सीसी सड़कें | Sikandra main 36 lakh rupye ki lagat se banengi panch cc sadke

Image
सिकन्द्रा में 36 लाख रुपये की लागत से बनेंगी पांच सीसी सड़कें खनिज मंत्री श्री जायसवाल ने किया भूमिपूजन बालाघाट (टोपराम पटले) - मध्यप्रदेश शासन के खनिज साधन मंत्री श्री प्रदीप जायसवाल ने आज 30 सितम्बर को ग्राम सिकन्द्रा में 36 लाख रुपये की लागत से बनने वाली पांच सीमेंट कांक्रीट सड़कों के निर्माण के लिए भूमिपूजन किया। इस अवसर पर ग्राम पंचायत सिकन्द्रा के सरपंच, पंच एवं बड़ी संख्या में ग्रामीण जन उपस्थित थे। खनिज मंत्री श्री जायसवाल ने इस अवसर पर ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि क्षेत्र की जनता ने उन्हें अपना प्रतिनिधि चुना है तो उनकी जिम्मेदारी है कि वे वारासिवनी क्षेत्र को विकास के मामले में प्रदेश का अग्रणी क्षेत्र बनायें। मंत्री श्री जायसवाल ने कहा कि वे ग्रामीणों एवं आम जनता की प्रदेश सरकार से अपेक्षाओं को पूरा करने का हर संभव प्रयास करेंगें। मंत्री श्री जायसवाल ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ के नेतृत्व वाली सरकार ने आम जनता से चुनाव में अपने वचन पत्र में जो भी वादे किये हैं उन्हें हर हाल में पूरा किया जायेगा। प्रथम चरण में प्रदेश के 22 लाख किसानों का 50 हजार

लक्की फुड प्रोडक्टस को किया गया सील | Lucky food product ko kiya gya seal

Image
लक्की फुड प्रोडक्टस को किया गया सील बालाघाट (टोपराम पटले) - बालाघाट जिले में चलाये जा रहे खाद्य सुरक्षा अधिनियम के अंतर्गत अभियान के तहत  जिला कलेक्टर श्री दीपक आर्य के मार्गदर्शन में खाद्य पदार्थों के स्थानीय निर्माताओं के रेस्टोरेंट, होटल, मिठाई की दुकान व कारखानो पर खाद्य सुरक्षा विभाग एवं नगर पालिका के संयुक्त तत्वाधान में छापामार कार्रवाई की जा रही है । जिले में  निरंतर चल रही कार्यवाही के दौरान आज 30 सितम्बर को मयूर नगर वार्ड नं. 28 पुरानी बर्फ फैक्ट्री रोड में संचालित लक्की फुड प्रोडक्ट फैक्ट्री में छापामार कार्यवाही की गई । लक्कीच फुड प्रोडक्टस फैक्ट्री में संयुक्त टीम के द्वारा निरीक्षण किया गया। इस दौरान पाया गया कि फैक्ट्री  में स्वच्छता पर किसी प्रकार का ध्यान नही रखा जा रहा है। गंदगी में ही ब्रेड, तोष का निमार्ण होना पाया गया, जिसकी ना तो पैकिंग करने की डेट है ना ही एक्सापायरी डेट। ब्रेड और तोष को बहुत पुरानी मशीनो से बनाया जाना पाया गया । लक्की फुड प्रोडक्टस फैक्ट्री में निरीक्षण करने पर एक्सापायरी डेट का लगभग 350 किलों मैदा, 5 किलो प्लास्टीक झिल्ली और

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने दिया "प्लास्टिक मुक्त भारत" का संदेश | ABVP ne diya plastic mukt bharat ka sandesh

Image
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने दिया "प्लास्टिक मुक्त भारत" का संदेश  खरगोन (हर्ष गुप्ता) - अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद खरगोन द्वारा देशव्यापी अभियान "विकास चेतना सप्ताह" के अंतर्गत  सरस्वती विद्या मंदिर खरगोन के विद्यार्थियों के माध्यम से प्लास्टिक मुक्त भारत का संदेश देते हुये "SAY NO TO PLASTIC" की प्रतिकृति बनाई एवं प्लास्टिक से होने वाले दुष्परिणाम बताये विद्यार्थियों को शपथ दिलाई की हम प्लास्टिक की पालीथिन का इस्तेमाल न तो करेंगे और अन्य लोगों को भी इसके प्रति जागरूक करेंगे तथा अधिक से अधिक मात्रा में वृक्षारोपण करेंगे । जिला SFD प्रमुख प्रज्वल जी यादव ने बताया कि इस प्रकार सनावद, गोगावां इकाई में भी अलग-अलग कार्यक्रम चलाया जा रहें है व इस मौके पर विद्यालय के समस्त आचार्य, दीदी एंव विद्यार्थी परिषद के जिला संयोजक बंटी मालवीय जिला संगठन मंत्री हर्षित जी पण्ड्या जिला E-ABVP प्रमुख अभिषेक राठौड़ ,मयंक पटेल, पुष्पेंद्र मण्डलोई ,चन्दन प्रजापत आदि उपस्थित रहे ।

हीरालाल अलावा ने म.प्र. सरकार के मुख्य सचिव एस आर मोहंती से मंत्रालय में की मुलाकात | Heeralal alawa ne MP sarkar ke mukhy sachiv se ki mulaqat

Image
हीरालाल अलावा ने म.प्र. सरकार के मुख्य सचिव एस आर मोहंती से मंत्रालय में की मुलाकात मनावर (पवन प्रजापत) - दिनांक 30 सितंबर 2019 को मध्यप्रदेश सरकार के मुख्य सचिव एस आर मोहंती से मंत्रालय में मुलाकात हुई मुलाकात का मुख्य उद्देश्य प्रदेश के अति पिछड़े आदिवासी बाहुल्य जिले आलीराजपुर, झाबुआ, धार बड़वानी में 50 हजार सीटर आधुनिक शिक्षण संस्थान जिसमे कैम्पस के भीतर ही आधुनिक सोपर्ट्स सेंटर,हेल्थ सेंटर के साथ सभी छात्र छत्राओ के लिए रहने के लिए निःशुल्क छत्रावास,लायब्रेरी समेत तमाम आधुनिक सुविधाओ से लेश जैसे उड़ीसा के कलिंगा एंड किस यूनिवर्सिटी की तर्ज पर आधुनिक  शिक्षण संस्थान खोलने के लिए ज्ञापन के माध्यम से अनुरोध किया साथ मे हाल ही प्रदेश सरकार ने प्रदेश के 10 जिलों में मेडिकल कालेज खोलने के लिए जो प्रस्ताव केंद्र सरकार को भेजा है उन प्रस्ताव में प्रदेश के आलीराजपुर झाबुआ धार और बड़वानी जिले में भी मेडिकल कालेज खोलने के लिए प्रस्ताव को शामिल करने के लिए पत्र के माध्यम से अनुरोध किया साथ ही आज दिनांक 30 सितंबर 2019 को पत्रिक अखबार के भोपाल संस्करण में छपी खबर जिसमे आदिवासियों की ज़मीन

बसपा ने पांच सूत्रीय मांगों को लेकर प्रशासन को सौंपा ज्ञापन | BSP ne panch sutriy mango ko lekar prashasan ko sopa gyapan

Image
बसपा ने पांच सूत्रीय मांगों को लेकर प्रशासन को सौंपा ज्ञापन छिंदवाड़ा/सौंसर (प्रवीण ठवरे)  - बसपा के द्वारा सोमवार की दोपहर को तहसील कार्यालय पहुंचकर नायब तहसीलदार संजय बरैया को महामहिम राष्ट्रपति एवं राज्यपाल के नाम समस्याओं को लेकर पांच सूत्रीय ज्ञापन सौंपा गया। मध्यप्रदेश के शिवपुरी में विगत दिनों को बच्चों की निर्मम हत्या के संबंध में आरोपियों को फांसी देने , क्षेत्र में अतिवृष्टि से किसानों की फसलें बर्बाद होने पर आकलन कर मुआवजा दिलाए जाने, साथ ही मक्के का पंजीयन तत्काल आरंभ कर समर्थन मूल्य घोषित करने, मध्यप्रदेश में कानून व्यवस्था बनाए जाने को लेकर ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन सौंपते समय बसपा के मुख्य जोन प्रभारी ज्ञानेश्वर गजभिए, जिला अध्यक्ष एम के डेहरिया सहित पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता गण उपस्थित रहे।

मुहूर्त में कपास की आवक सिद्धार्थ कॉटन फाइबर में लगभग 100 कुण्टल हुई | Muhurat main kapas ki awak siddharth cotton fiber

Image
मुहूर्त में कपास की आवक सिद्धार्थ कॉटन फाइबर में लगभग 100 कुण्टल हुई अंजड़ (शकील मंसूरी) - अंजड़ नगर की सिद्धार्थ कॉटन फाइबर ने कपास खरीदी का मुहूर्त किया विधिवत तरीके से पूजा करके किसान के माथे पर तिलक लगाकर कपास की गाड़ी का कांटा करवा कर 4131 रूपये के मुहूर्त में भाव भरे काश्तकार दिनेश भाई पाटीदार और हीरालाल भाई पाटीदार ने बताया के मुहूर्त में सिद्धार्थ कॉटन फाइबर मैं हमने अपना कपास दिया जिसके भाव हमें उचित मिले उससे हम काफी संतुष्ट हैं क्योंकि इस साल भारी बारिश होने से हमारे कपास की फसल काफी हद तक खराब हो चुकी है और अगर आगे भी बारिश होगी तो जो उपज बची है वह भी खत्म हो जाएगी इसी कड़ी में काटन के व्यापारी विजय भाई जैन ने बताया कि इस साल बारिश ज्यादा होने के कारण कपास का सीजन एक महीना लेट चालू हो रहा है इस वजह से हमें काश्तकारो के घर से कपास खरीद कर लाना पड़ेगा फैक्ट्री या चालू होने से फैक्ट्रियों में काम करने वाले जितने भी वर्कर से है सभी में उत्साह का माहौल देखा गया क्योंकि फैक्ट्री चलती है तो हमें रोजगार मिलता है और उसी से हमारा परिवार चलता है।

श्री गणेश वंदना के साथ फ़ूटतालाब में प्रारंभ हुआ प्रदेश का भव्य और धार्मिक महोत्सव | Shri ganesh vandana ke sath fut talab main prarambh hua

Image
श्री गणेश वंदना के साथ फ़ूटतालाब में प्रारंभ हुआ प्रदेश का भव्य और धार्मिक महोत्सव माँ की महाआरती में पहले दिन ही उमड़ी भारी भीड़ झिलमिलाते पंडाल में बाहर के कलाकारों और स्थानीय समूहों ने किया गरबा मेघनगर (जियाउल हक क़ादरी) - मध्य प्रदेश के प्रसिद्ध तीर्थ स्थल श्री बनेश्वर मारुति नंदन हनुमान मंदिर पर प्रदेश केँ सबसे जनप्रिय और हजारों लोगों की आस्था के केंद्र बन चुके नवरात्रि महोत्सव का प्रारंभ श्री गणेश वंदना के साथ हुआ l श्री राम के प्रिय भक्त हनुमान जी के दरबार में माँ की महा आरती में पहले ही दिन जनसैलाब उमड़ पड़ा l मध्य प्रदेश के यशश्वी  समाजसेवी श्री सुरेश चंद पूणमल जैन श्रीमती सीमा जैन राजेश रिंकू जैन श्रीमती नीता जैन जैकी जैन और परिवार ने उपस्थित जन समुदाय के साथ मंदिर के महंत श्री मुकेश दास जी महाराज के साथ मिलकर माँ की महाआरती के लिए दीपों का प्रज्वल्लन किया और पूरी आस्था के साथ प्रदेश के इस महापर्व का शुभारंभ किया l इसके पश्चात श्री गणेश जी की वंदना के साथ गरबों  कर मां की आराधना का  प्रारंभ किया गया l अहमदाबाद बड़ौदा और इंदौर के कलाकारों के साथ गरबों की पार

पिटोल मां की घटस्थापना के चल समारोह में उमड़ा भारी जनसैलाब | Pitol maa ki ghat sthapna ke chal samaroh main umda janselab

Image
पिटोल मां की घटस्थापना के चल समारोह में उमड़ा भारी जनसैलाब पिटोल (अली असगर बोहरा) -  राधा कृष्ण नवयुग मंडल द्वारा आयोजित शारदीय नवरात्रि मैं घटस्थापना में निकाले गए चल समारोह में पिटोल के आसपास के ग्रामीणों के अलावा गुजरात राज्य के कई गांव के हजारों ग्रामीणों ने पिटोल के चल समारोह में शिरकत कर नई ऊंचाइयों को प्रदान किया भीड़ का आलम यह है के दोपहर 12 बजे  से 6बजे तक पूरे पिटोल के हर मोहल्ला बाजार भीड़ से खचाखच भरा हुआ रहा यह चल समारोह दोपहर 12 बजे स्थानीय राधा कृष्ण मंदिर से प्रारंभ किया जाता है जो नगर के सभी मोहल्ले बस स्टैंड माल टोडी मोहल्ला हवेली मोहल्ला कुंदनपुर  चौराहा आजाद चौक सदर बाजार आदि पर घूम कर वापस राधा कृष्ण मंदिर आता है चल समारोह में कलाकारों की प्रस्तुति को दिखाने के लिए मंडल द्वारा बस स्टैंड माल टोडी मोहल्ला आजाद चौक पर बड़े मंच बनाए जाते हैं जिसके ऊपर बारी बारी से कलाकार दर्शकों के बीच अपनी प्रस्तुतियां देते हैं  इस चल समारोह में इंद्रदेव के व्यवधान के बाद भी मां की आराधना करने आए कलाकारों और दर्शकों को प्रभावित नहीं कर पाए इस चल समारोह के मुख्य आकर्

नाबालिक छात्रा से छेड़छाड़ के आरोपी को भरवेली पुलिस ने किया गिरफ्तार | Nabalik chhatra se chhedchhad ke aropi

Image
नाबालिक छात्रा से छेड़छाड़ के आरोपी को भरवेली पुलिस ने किया गिरफ्तार बालाघाट (टोपराम पटले) - बालाघाट जिले के अन्तर्गत भरवेली थाने  के  अप.क्र.255/19 धारा 376(2), N, 376(3), 450, 506 ipc,3/4/5(J)(ii),L पाक्सो एक्ट के आरोपी योगेश पिता मंजू भौण्डेकर उम्र 21 वर्ष निवासी हीरापुर भरवेली के द्वारा नाबालिग बालिका के साथ पिछले एक वर्ष से निरन्तर बलात्कार करता रहा जिससे पीडित बालिका गर्भवती हो गई एफ.आई.आर दि.29/09/19 को ही आरोपी योगेश को गिरफ्तार कर न्यालय में पेश किया गया।

50 से अधिक गोवंश से भरा डबल पार्टीशन कंटेनर पकड़ाया, एक गाय मृत | 50 se adhik govansh se bhara double partition contenor pakdaya

Image
50 से अधिक गोवंश से भरा डबल पार्टीशन कंटेनर पकड़ाया, एक गाय मृत बडवाह (गोविंद शर्मा) - मध्यप्रदेश से महाराष्ट्र की सीमा को जोड़ने वाले हायवे से अवैध गोवंश का परिवहन  भारी मात्रा हो रहा है। तस्करो द्वारा ट्रक-ट्रालो व कन्टेनरो में गोवंश को भरकर कई पुलिस थानों को पार करते हुए महाराष्ट्र के बूचड़खानो में ले जाए जाने का सिलसिला जारी है। जब कि गोवंश की तस्करी व गौहत्या को रोकने के लिये धार्मिक संगठनों द्वारा समय समय कदम उठाते हुए परिवहन कर रहे वाहनों को पकड़ा जाता रहा है। इसी के तहत सोमवार को मध्यप्रदेश के सनावद में इंदौर की और से आ रहे अंदर से डबल पार्टीशन कर करीब 50 से अधिक गोवंश से भरे एक कन्टेनर को बजरंग दल के कार्यकर्ताओं द्वारा बडवाह से दी गई सूचना के आधार पर पुलिस की मदद से अवैध हायवे पर पकड़ा।  डबल पार्टीशन के पकड़े गये कन्टेनर में से करीब 4 घन्टे की कड़ी मशक्कत के बाद पुलिस व कार्यकर्ताओं द्वारा ठूस ठूस के मुह व पैर बंधे  करीब 50 गोवंश को बहार निकाला गया व सनावद स्थित गोशाला भेजा गया। कन्टेनर में एक गाय मरी हुई पाई गई। थाना प्रभारी राजेन्द्र सोनी ने बताया कि गोवंश

विनय डेविड आइसना के प्रदेश अध्यक्ष बने, जिले के पत्रकारों ने दी बधाई | Vinay david aisna ke prafesh adhyaksh bane

Image
विनय डेविड आइसना के प्रदेश अध्यक्ष बने, जिले के पत्रकारों ने दी बधाई थांदला (कादर शेख) - राष्ट्रीय पत्रकार संगठन "आल इंडिया स्माल न्यूज पेपर एसोसियन "(आइसना) की माउंटआबू के मधुवन परिसर में देश भर के पत्रकारों की बैठक सम्पन्न हुई । इस बैठक मे भोपाल के वरिष्ठ पत्रकार विनय डेविड को राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व चुनाव प्रभारी श्री ग्यारसीलाल रावत की अनुशंषा पर राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री शिवशंकर त्रिपाठी द्वारा आइसना के प्रदेश अध्यक्ष पद पर मनोनीत किया गया । विनय डेविड के प्रदेशाध्यक्ष मनोनयन पर प्रदेश के हर जिलों के पत्रकारों ने हर्ष व्यक्त करते हुए विनय डेविड को बधाइयां दी ।  झाबुआ जिले के वरिष्ठ पत्रकार, आइसना के प्रदेश उपाध्यक्ष कुन्दन अरोडा, सम्भागीय उपाध्यक्ष यशवंत भंडारी, जिला अध्यक्ष संजय जैन, झाबुआ-अलीराजपुर संगठन प्रभारी मुकेश अहिरवार व नरेंद्र पंवार, कमलेश एस जैन, कमलेश तलेरा दिनेश वैरागी, सिद्धार्थ कांकरिया, रितेश गुप्ता, हरीश पंचाल, शाहिद खान, जमील खान आदि पत्रकारों ने श्री डेविड को बधाई देते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री त्रिपाठी व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री रावत के प्रति

दिन दहाड़े बंदूक की नोक पर बदमाशों ने दिया बड़ी वारदात को अंजाम, समूह कर्मीयो को लूटा, पुलिस मौके पर | Din dahade banduk ki nok pr badmasho ne diya badi vardat

Image
दिन दहाड़े बंदूक की नोक पर बदमाशों ने दिया बड़ी वारदात को अंजाम, समूह कर्मीयो को लूटा, पुलिस मौके पर पेटलावद (मनीष कुमट) - रायपुरिया पुलिस थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पीठड़ी के आम्बापड़ा में बड़ी लूट की वारदात को बदमाशो ने अंजाम दिया है। ग्रामीणों से मिली जानकारी अनुसार दिन दहाड़े आज्ञात बदमाशो ने निजी समूह (बैंक) कर्मचारियो के साथ लूट की वारदात को अंजाम दिया है। समूह कर्मीयो से बदमाशो ने बंदूक की नोक पर करीब 70 से 80 हजार रुपयों की लूट की है। लूट करने के बाद बदमाश मोके से फरार हो गए। पुलिस भी मौके पर पहुच चुकी है और बदमाशो की तलाश शुरू कर दी है। पुलिस अनुसार पुलिस को सुचना प्राप्त हुई लेकिन अभी फरियादी की ओर से रिपोर्ट नही मिली है। मामले को लेकर अभी स्पष्ठ नही हो पाया है।

भाजपा में बगावत के सुर हुए तेज, आदिवासी जनजाति नेता कल्याण सिंह डामोर ने निर्दलीय नामांकन दाखिल किया | Bhajpa main bagawat ke sur hue tez

Image
भाजपा में बगावत के सुर हुए तेज, आदिवासी जनजाति नेता कल्याण सिंह डामोर ने निर्दलीय नामांकन दाखिल किया झाबुआ (मनीष कुमट) - भारतीय जनता पार्टी में टिकट नहीं मिलने को लेकर बगावत हो गई है पार्टी के आदिवासी जनजाति नेता कल्याण सिंह डामोर ने बगावती तेवर दिखाते हुए आज निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में अपना नामांकन फार्म दाखिल कर दिया है। कल्याण सिंह डामोर भारतीय जनता पार्टी के टिकट के प्रबल दावेदार माने जा रहे थे लेकिन कल अचानक भाजपा ने भाजपा युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष भानु भुरिया को टिकट दे दिया जिसके चलते कल्याण सिंह डामोर पार्टी से नाराज हो गऐ और उन्होंने तत्काल भाजपा से अपना इस्तीफा दे दिया था कल रात भर उन्हें मनाने का सिलसिला जारी रहा लेकिन वह नहीं माने और आज अपना नामांकन निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में दाखिल कर दिया अगर कल्याण सिंह डामोर मैदान में रहते हैं तो इससे कहीं ना कहीं भाजपा को नुकसान उठाना पड़ सकता है । बीती रात को कल्याण सिंह डामोर के साथ ही भाजपा के आदिवासी नेता मेगजी अमलियार ने भी नाराजगी जताते हुए अपना इस्तीफा दे दिया था ।

सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र गंधवानी में राष्ट्रिय पोषण माह कार्यक्रम मनाया गया | Samuhik swasth kendra gandhwani main rashtriy poshan mah

Image
सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र गंधवानी में राष्ट्रिय पोषण माह कार्यक्रम मनाया गया गंधवानी (महेश सिसोदिया) - सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र गंधवानी में  राष्ट्रिय पोषण माह कार्यक्रम के अंतर्गत NRC में  कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमे DR आर्य सर, BEE चेतन माधवलाल गोयल और FD दामिनि सोलंकि के द्वारा पोषण की जानकारी दी गयी और महिलाओ और बच्चो को फल वितरित किये गये। सभी महिलाओ को कुपोषण दूर करने के लिए भोजन में सभी पोषक तत्वो से मिला हुआ भोजन खाने और NRC में बच्चो को भर्ती करने से होने वाले फायदे के बारे में बताया।