Posts

Showing posts from April, 2024

छत्तीसगढ़ में हमारी सरकार ने प्रदेश के हर वर्ग के लिए काम किया - पूर्व मुख्यमंत्री mukhayamantri Aajtak24 News

Image
  छत्तीसगढ़ में हमारी सरकार ने प्रदेश के हर वर्ग के लिए काम किया - पूर्व मुख्यमंत्री mukhayamantri Aajtak24 News  बलौदा बाज़ार - 400पार का नारा भाजपा का संविधान बदलने, आरक्षण समाप्त करने और लोकतंत्र खत्म करने का षड्यंत्र है। उक्त बातें पूर्व मुख्यमंत्री भुपेश बघेल ने बलौदा बाज़ार विधानसभा के ग्राम कोयलारी में आयोजित विशाल जन सभा को संबोधित करते हुए कही। शपूर्व मुख्यमंत्री बघेल ने आगे कहा कि पांच महीनो की विष्णु देव साय सरकार लोगो को गुमराह कर वोट बटोरना चाहती है   भाजपा गरीब किसानो मजदूरों, आम नागरिकों के खिलाफ काम कर रही। जैसे ही लोकसभा चुनाव सम्पन्न होगा उनका पूर्व की तरह असली चेहरा उजागर होगा ।छत्तीसगढ में कांग्रेस ने पांच साल छत्तीसगढ़ के किसानों महिलाओं, युवाओं के लिए योजनाएं बनाई और काम किया ।धान का उचित समर्थन मूल्य, कर्जमाफी, गोबर खरीदी, गौठन योजना, रीपा, निराश्रित पेंशन, रोजगार गारंटी, तीज त्यौहार, राजीव युवा मितान क्लब, रामायण महोत्सव, राम वन गमन पथ, छत्तीसगढ के प्रमुख त्योहार, और महापुरुषो, आदिवासी पर्व सहित कर्मा जयंती का अवकाश जैसे कार्यों और योजनाओं को लागू कर छत्तीसगढ के

सहायक जनसंपर्क अधिकारी श्री सोनवंशी की सेवानिवृत्ति पर दी गई विदाई vidai Aajtak24 News

Image
सहायक जनसंपर्क अधिकारी श्री सोनवंशी की सेवानिवृत्ति पर दी गई विदाई vidai Aajtak24 News  छिंदवाड़ा - जिला जनसंपर्क कार्यालय छिंदवाड़ा में पदस्थ सहायक जनसंपर्क अधिकारी श्री ओ.पी. सोनवंशी मंगलवार को 38 वर्ष की शासकीय सेवा उपरांत अधिवार्षिकी आयु पूर्ण कर सेवानिवृत्त हो गए। श्री सोनवंशी ने 26 जुलाई 1986 को जनसंपर्क विभाग में शासकीय सेवा ज्वाइन की थी। सेवानिवृत्ति के अवसर पर जनसंपर्क कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में श्री सोनवंशी का शॉल, श्रीफल एवं उपहार भेंट कर सम्मान किया और स्वस्थ्य एवं दीर्घायु जीवन की कामना की गई। उन्होंने शासकीय दायित्व से मुक्त होने के बाद भी निरंतर सक्रिय रहकर परिवार और समाज के लिए योगदान देने के भाव व्यक्त किए। इस अवसर पर जनसंपर्क कार्यालय के कर्मचारियों के साथ ही श्री सोनवंशी की धर्मपत्नी श्रीमती विमला सोनवंशी और परिजन भी मौजूद थे। उप संचालक जनसंपर्क सुश्री नीलू सोनी ने श्री सोनवंशी के कार्यकाल की प्रशंसा करते हुए कहा कि श्री सोनवंशी जिला जनसंपर्क कार्यालय के सबसे वरिष्ठ और अनुभवी शासकीय सेवक हैं। उनके द्वारा शासकीय सेवा के दौरान हमेशा पूर्ण निष्ठा के साथ सौंपे गए

चांपा में व्यावसायिक पाठ्यक्रम हेल्थ केयर के तहत इंटर्नशिप आयोजित aayojit Aajtak24 News

Image
  चांपा में व्यावसायिक पाठ्यक्रम हेल्थ केयर के तहत इंटर्नशिप आयोजित aayojit Aajtak24 News  चांपा - राज्य माध्यमिक शिक्षा मिशन के निर्देशानुसार नवीन व्यावसायिक पाठ्यक्रम के अंतर्गत अध्धयनरत नियमित छात्र छात्राओं का 10 दिवसीय इंटर्नशिप करने का नियम है। जिसके अंतर्गत नगर के श्रेष्ठतम शिक्षा संस्थान स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट विद्यालय चांपा में संचालित व्यावसायिक पाठ्यक्रम के प्रशिक्षक मनोज बघेल के कुशल मार्गदर्शन एवं नेतृत्व में व्यावसायिक पाठ्यक्रम चांपा में अध्यनरत हेल्थ केयर पाठ्यक्रम के नियमित छात्र छात्राओं को नायक मेटरनिटी एंड सर्जिकल हॉस्पिटल चांपा में दिनांक 19.04.2024से 29.04.2024 तक 10 दिवसीय इंटर्नशिप प्रशिक्षण कराया गया। जहां अस्पताल में अनुभवी चिकित्सकों के टीम द्वारा बच्चों को स्वास्थ,सुरक्षा बीमारियों से बचाव, विभिन्न बीमारियों के लक्षण व ईलाज,आवश्यक उपकरणों, आपरेशन थियेटर के संबंध में विस्तृत सैद्धांतिक एवं व्यावहारिक जानकारी अत्यंत रोचक तरीके से अवगत कराया गया। हास्पिटल के संस्थापक संचालक ख्यातिलब्ध डॉ जी के नायक ने व्यावसायिक शिक्षा अन्तर्गत हेल्थ केयर पाठ्यक्रम के इंटर्नश

अनियंत्रित होकर बस पलटी, एक युवक की मौत व कई यात्री हुए घायल ghayal Aajtak24 News

Image
अनियंत्रित होकर बस पलटी, एक युवक की मौत व कई यात्री हुए घायल ghayal Aajtak24 News धार -  धार के तिरला थाना अंतर्गत आज दोपहर में इंदौर अहमदाबाद फोरलेन पर खरमपुर फाटा के नजदीक कुक्षी से धार की ओर आ रही निजी यात्री बस तेज गति के चलते सड़क से नीचे उतरकर पलटी खा गई। जिसमें बड़ी संख्या में बस सवार यात्री घायल हो गए। वही एक युवक की मौत होना बताया जा रहा है , घटना के विषय में प्राप्त जानकारी के अनुसार कुक्षी से धार की ओर आ रही निजी यात्री बस क्रमांक एमपी 11 पी 0730 फकीरा बस जो की तिरला थाने के इंदौर अहमदाबाद फोरलेन पर खरमपुर फ़ाटा के नजदीक अनियंत्रित होकर सड़क छोड़ते हुए खेत में पलटी खाते हुए जा गीरी उक्त हादसे में बस में सवार बड़ी संख्या में यात्री घायल हो गए , वहीं मंगोद निवासी आदित्य प्रताप सिंह नामक युवक की बस में दब जाने से मौत हो गई। वहीं घटना के बाद बड़ी संख्या में बस में सवार लोगों में चिख पुकार मच गई , जिसके बाद क्षेत्र में मौजूद लोग हादसे की जगह पर पहुंचे और बस में सवार फंसे घायल लोगों को बाहर निकाला व निजी वाहन और एंबुलेंस की सहायता से उपचार के लिए और धार अस्पताल की ओर रवाना किया। जहा

रायगढ़ में हर दिन लाखों का चल रहा अवैध सट्टा कारोबार karobar Aajtak24 News

Image
  रायगढ़ में हर दिन लाखों का चल रहा अवैध सट्टा कारोबार karobar Aajtak24 News  रायगढ़ - हाल ही में जिला पुलिस ने सट्टा पर कार्यवाही करते हुए बड़े स्तर पर सट्टा खिलाने वाले खाईवाल पप्पू बरेठ सहित अन्य व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है। यह गिरफ्तारी कोतवाली थाना क्षेत्र जूटमिल थाना क्षेत्र सहित अन्य इलाको से की गई पुलिस ने इनके ठिकानों पर छापेमारी करते हुए सट्टा लिखने वाले और उनके साथ - साथ जिले के बड़े खाईवाल पप्पू बरेठ को पुलिस ने गिरफ्तार किया है यह बड़ी कार्यवाही एसपी दिव्यांग पटेल के निर्देशन पर हुई है रायगढ़ में सटोरियों पर अब तक की यह बड़ी कार्यवाही मानी जा रही है इसमें सट्टा पट्टी लिखने वाले 12 आरोपियों से नकद 13.46 लाख रुपए समेत 01 लैपटॉप, 01 टैबलेट, 15 मोबाइल और लाखों की सट्टा-पट्टी जप्त किए गए हैं। एक साथ इतनी बड़ी रकम के साथ सट्टा खाईवालों का पकड़ाना  मतलब इससे यह सिद्ध होता है कि हर रोज लाखों की सट्टा पट्टी का यह काला व्यापार चल रहा है।  कहा जा रहा है कि सट्टा के काले कारोबारियों के डिटेल खंगाले जा रहे हैं खबर है कि सट्टा खाईवाल पप्पू बरेठ जिले भर में घूम - घूमकर खुल्ले रूप से स

नागदा में भाजपा की पथ सभा हुई, पटोंदिया समेत कई नेता हुए शामिल shamil Aajtak24 News

Image
  नागदा में भाजपा की पथ सभा हुई, पटोंदिया समेत कई नेता हुए शामिल shamil Aajtak24 News  बदनावर - पूरे देश में केंद्र की मोदी सरकार के 10 वर्ष के कार्यकाल को सराहा जा रहा है। लोगों ने मोदी को 2024 में तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने का मन बना लिया है। हमे आम मतदताओं तक पहुंचकर मतदान करवाना है। यह बात भाजपा जिलाध्यक्ष मनोज सोमानी ने यहां मंगलवार को कानवन मंडल के नागदा में पथ सभा को संबोधित करते हुए कही। सोमानी ने कहा कि आज पूरा विश्व भारत की ओर देख रहा है। दुनिया के बड़े-बड़े देश भारत के विकास में अपना विकास देख रहे हैं। सबका साथ सबका विकास के मूलमंत्र के साथ मोदी सरकार ने देश मे जनकल्याण के काम किए। हमे आम मतदाताओं को सरकार की उपलब्धिया बताकर अधिक से अधिक मतदान करवाना है। पार्टी के कार्यकर्ता अब सारे कामकाज छोड़कर पार्टी के लिए समय निकालें और अपने अपने बूथों पर सक्रिय हो जाए।  किसान मौर्चे के प्रदेश महामंत्री व विधानसभा प्रभारी दिलीप पटोदिया ने युवाओं को मोदी के पंच प्राण के बारे में बताया और कहा कि पिछले 10 वर्ष में जिस गति और स्केल के साथ भारत में विकास हुआ है, वो अकल्पनीय है, ऐतिहासिक है।

प्रभारी सहायक आयुक्त ने शिक्षक को अटैच कर किया आचार संहिता का खुला उल्लंघन ulaghan Aajtak24 News

Image
प्रभारी सहायक आयुक्त ने शिक्षक को अटैच कर किया आचार संहिता का खुला उल्लंघन ulaghan Aajtak24 News  अनूपपुर - शासकीय हाई स्कूल धिरौल में 27 अप्रैल की दोपहर 1.30 बजे तीन शिक्षकों को बाहर निकालते हुए प्रभारी प्राचार्य द्वारा गेट में ताला जड़ते हुए स्कूल बंद किए जाने की सूचना पर संकुल प्राचार्य सहित दो वरिष्ठ शिक्षकों द्वारा मौके पर पहुंचकर विद्यालय बंद पाए जाने के मामले में जांच प्रतिवेदन सहायक आयुक्त जनजातीय कार्य विभाग को सौंपा गया, जहां प्रभारी सहायक आयुक्त अशोक शर्मा ने आचार संहिता का खुला उल्लंघन करते हुए कलेक्टर वा चुनाव आयोग के बिना अनुमति लिए 28 अप्रैल रविवार को वास्तविक मुद्दो से परे जाते हुए प्रभारी प्राचार्य संध्या पांडेय वा प्राथमिक शिक्षक योगेन्द्र सिंह के बीच आपसी विवाद का हवाला देते हुए योगेन्द्र सिंह को उनके मूल पदस्थापना से प्राथमिक विद्यालय डोंगराटोला अटैच करने का आदेश तो दूसरी तरफ प्रभारी प्राचार्य को नोटिस जारी किया गया है। शासकीय हाई स्कूल धिरौल के बंद होने की सूचना पर जनजातीय कार्य विभाग के सहायक संचालक अशोक शर्मा ने जांच के लिए तत्काल ही शा. उमा. विद्यालय पटनाकला के

महादेव सट्टे एप का वसूली भाई निकला भाजपा पिछड़ा मोर्चा का जिला महामंत्री mahamantri Aajtak24 News

Image
  महादेव सट्टे एप का वसूली भाई निकला भाजपा पिछड़ा मोर्चा का जिला महामंत्री mahamantri Aajtak24 News  अनूपपुर - कोतमा अनुभाग में महादेव सट्टा एप मामले में भााजपा पिछड़ा मोर्चा का जिला महामंत्री संजीव जायसवाल पर धोखे से बदरा निवासी अभिलाष पांडेय को महादेव एप का सदस्य बनाते हुए उसके आईडी से सट्टा खेलकर अभिलाष पांडेय ऊपर 3 लाख 50 हजार रूपए का कर्जा डालते हुए डरा धमका कर 1 लाख 50 हजार रूपए नगद लिए जाने तथा कार क्रमांक एमपी 65 सी 5321 को लूट कर ले जाने की लिखित शिकायत कैलाश पांडेय पिता स्व. आत्माराम पांडेय निवासी बदरा द्वारा कोतमा थाना में दर्ज करवाई गई है। इतना ही नही कार लूट लिए जाने के बाद घर वालो के डर से अभिलाष ने घर ही छोडक़र भाग गया, जिसके बाद उसकी तलाश करते हुए उसे बिजुरी से पकड़ कर घर लाया गया। मामले की जानकारी के अनुसार कैलाश प्रसाद पांडेय निवासी बदरा ने कोतमा थाना में शिकायत दर्ज करावई की 16 अप्रैल को मेरा पुत्र अभिलाष पांडेय मेरी स्वीफ्ट डिजायर कार क्रमांक एमपी 65 सी 5321 को लेकर अपने एक्सरे सेंटर स्लामगंज गया हुआ था, जिसके बाद उसका कोई पता नही चला, जिसकी पता तलाश करने पर मेरा बड़ा

भाजपा चिकित्सा प्रकोष्ठ की बैठक राज पैलेस पर हुई संपन्न sampann Aajtak24 News

Image
  भाजपा चिकित्सा प्रकोष्ठ की बैठक राज पैलेस पर हुई संपन्न sampann Aajtak24 News  नीमच - भाजपा चिकित्सा प्रकोष्ठ एवं अन्य प्रकोष्ठों की बैठक नीमच के होटल राज पैलेस में संपन्न हुई। परीचर्चा बैठक मे मध्य प्रदेश शासन के कैबिनेट मंत्री श्री चैतन्य जी कश्यप शामिल हुए, इस बैठक मे भाजपा चिकित्सा प्रकोष्ठ के सदस्य, जन स्वास्थ्य रक्षक और अन्य प्रकोष्ठ के सदस्य शामिल हुए, बैठक में मुख्य अतिथि कैबिनेट मंत्री श्री चेतन जी कश्यप जी, लोकप्रिय विधायक श्री दिलीप सिंह जी परिहार, भाजपा जिला अध्यक्ष श्री पवन जी पाटीदार, भाजपा विधानसभा प्रभारी श्री राकेश जी भारद्वाज, नगर पालिका अध्यक्षा श्रीमती स्वाति चोपड़ा, भाजपा जिला महामंत्री सुखलाल जी पवार भाजपा चिकित्सा प्रकोष्ठ के जिला संयोजक डॉ स्वप्निल वधवा, जिला सह संयोजक डाॅ जलज जैन, भाजपा चिकित्सा प्रकोष्ठ आरोग्य मित्र लोकसभा प्रभारी डॉ शिवनारायण गुर्जर, संगठन के जिला अध्यक्ष डॉ दशरथ सिंह सोनगरा, उत्तर मंडल के उपाध्यक्ष डॉ नरेंद्र शर्मा, और पदाधिकारी डाॅ सुरेंद्र सिंह शेखावत, डाॅ कुशल चंद चौधरी, डाॅ गिरीश जी शुक्ला, डॉ मोहन जी नागदा, डॉ हेमंत अग्रवाल, डॉ हयात क

पुलिस अधीक्षक द्वारा कबाड़ गोदाम का किया औचक निरीक्षण nirikshan Aajtak24 News

Image
पुलिस अधीक्षक द्वारा कबाड़ गोदाम का किया औचक निरीक्षण nirikshan Aajtak24 News  कटनी - पुलिस अधीक्षक श्री अभिजीत रंजन द्वारा स्वयं संज्ञान लेते हुए सीएसपी कटनी श्रीमती ख्याति मिश्रा, थाना कुठला प्रभारी अभिषेक चौबे, थाना एनकेजे प्रभारी नीरज दुबे, चौकी बस स्टैंड प्रभारी अंकित मिश्रा के साथ चाका स्थित 03 कबाड़ी गोदाम राजीव गुप्ता, सिकंदर, दाऊद (रामभानी) खान के यहां औचक चेकिंग कार्यवाही की गई। चेकिंग के दौरान कबाड़ गोदाम में रखें रजिस्टर एवं अन्य दस्तावेजों को भी चेक किया जा रहा है, चेकिंग उपरांत आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जाएगी। साथ ही चेकिंग कार्यवाही के दौरान कबाड़ का काम करने वाले व्यापारियों को पाबंद किया गया है कि कोई भी चोरी का माल नहीं ले। इसके बावजूद अगर किसी भी कबाड़ व्यापारी के यहां स्क्रैब में चोरी का सामान बरामद हुआ तो उसके खिलाफ पुलिस सख्त कार्रवाई करेगी। साथ ही किसी भी प्रकार का विस्फोटक पदार्थ एवं ज्वलनशील सामग्री इत्यादि कबाड़ गोदाम में नहीं रखने हेतु समझाइश दी गई। साथ ही पुलिस अधीक्षक श्री अभिजीत रंजन द्वारा जिले के अन्य थाना प्रभारी एवं चौकी प्रभारी को अपने-अपने थाना क्षे

चैंबर आंफ कामर्स ने मतदाता जागरुकता सम्मेलन आयोजित किया kiya Aajtak24 News

Image
चैंबर आंफ कामर्स ने मतदाता जागरुकता सम्मेलन आयोजित किया kiya Aajtak24 News  जांजगीर-चांपा - छत्तीसगढ़ चैंबर्स आंफ कामर्स एंड इंडस्ट्रीज चांपा ईकाई ने रविवार दिनांक 28 अप्रैल , 2024 को व्यापार सम्मेलन आयोजित कर लोकसभा चुनाव में 100 प्रतिशत मतदान का संकल्प उपस्थित जनों से लिया। जय व्यापार के उद्घोष से कार्यक्रम की शुरुआत हुई। रेल्वे स्टेशन रोड पर स्थित हांटल जयपुरिया के सभागार में आयोजित इस महा-सम्मेलन में भाजपा प्रदेशाध्यक्ष किरण देव सिंह, बसना विधायक सम्पत अग्रवाल, संगठन प्रभारी अनुराग सिंह देव, जांजगीर-चांपा लोकसभा चुनाव प्रभारी गौरीशंकर अग्रवाल, नेता प्रतिपक्ष एवं पूर्व विधायक रहे नारायण प्रसाद चंदेल, छत्तीसगढ़ चैंबर आफ कामर्स के प्रदेश उपाध्यक्ष राम खूबवानी, जिला प्रभारी अनिल मनवानी ,चांपा ईकाई के अध्यक्ष राजन गुप्ता, मनोज धामेचा ,भाजपा जिलाध्यक्ष गुलाब सिंह चंदेल, अमर सुल्तानियां तथा भारतीय जनता पार्टी के लोकसभा की प्रत्याशी श्रीमती कमलेश जांगड़े जी विशेष रुप से मंच पर विराजमान रहे। अतिथियों के सत्कार के बाद राजन गुप्ता अध्यक्ष ने अध्यक्षीय भाषण दिया। श्रीमति जांगड़े ने व्यापारियों

तेज गति से वाहन चलाने वाले वाहन चालकों के विरूद्ध की गयी कार्यवाई karyawahi Aajtak24 News

Image
तेज गति से वाहन चलाने वाले वाहन चालकों के विरूद्ध की गयी कार्यवाई karyawahi Aajtak24 News  पन्ना - पुलिस मुख्यालय पीटीआरआई भोपाल के आदेशानुसार व श्रीमान पुलिस अधीक्षक श्री साई कृष्णा एस थोटा एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती आरती सिंह के निर्देशानुसार थाना प्रभारी यातायात निरीक्षक नीलम लक्षकार द्वारा सड़क दुर्घटनाओं व उनमें होने वाली मृत्युदर में कमी लाने के लिए इन्टरसेप्टर व्हीकल के माध्यम से तेज गति से वाहन चलाने वाले वाहन चालकों के विरूद्ध NH-39 पर 29 अप्रैल 2024 को वाहन चैकिंग लगाकर 08 वाहन चालकों के विरुध्य कार्यवाही की गयी। इसके अलावा शहर के अंदर यातायात व्यवस्था को सुद्दढ़ वनाने हेतु  वाहन चलाते समय मोवाइल फोन का उपयोग करने साथ ही मोडिफाई साइलेंसर का उपयोग करने वाले वाहन चालकों एंब शहर के अन्दर अव्यस्थित खडे वाहनो के विरूद्ध तथा अन्य यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले कुल 80 वाहन चालकों के विरुद्द चालानी कार्यवाही कर 28300 रुपये समन शुल्क वसूल किया गया। tej gati se vaahan chalaane vaale vaahan chaalakon ke virooddh kee gayee kaaryavaee panna - pulis mukhyaalay peeteeaaraee bho

हार सामने देखकर बौखलाई कांग्रेस सफेद झूठ और ओछे हथकण्डों का सहारा ले रही - सत्यायंद राठिया rathiya Aajtak24 News

Image
  हार सामने देखकर बौखलाई कांग्रेस सफेद झूठ और ओछे हथकण्डों का सहारा ले रही - सत्यायंद राठिया rathiya Aajtak24 News  रायगढ़ - जिला भाजपा कार्यालय में भाजपा नेताओं ने प्रेस कांफ्रेंस का आयोजन कर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के वीडियो से छेड़छाड़ कर आरक्षण खत्म करने का एक कूटरचित वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल करने के लिए कांग्रेस पर जमकर हमला बोलते हुए कहा है कि कांग्रेस अपनी हार सामने देखकर बौखला गई है और जनता को भ्रमित करने के लिए सफेद झूठ और ओछे हथकण्डों का सहारा ले रही है। भारतीय जनता पार्टी और देश व प्रदेश की जनता-जनार्दन कांग्रेस की ऐसी हरकतें बिल्कुल सहन नहीं करने वाली है। राज्यसभा सांसद देवेंद्र प्रताप सिंह,जिलाध्यक्ष उमेश अग्रवाल, सत्यानंद राठिया,श्रीकांत सोमवार,जिला भाजपा संवाद प्रमुख मनीष शर्मा,जिला भाजपा सह कोषाध्यक्ष पवन शर्मा,गणेश अग्रवाल,ओंकार तिवारी ने पुलिस अधीक्षक को एक ज्ञापन सौंपकर यह मांग की कि इस मामले में गंभीरता से संज्ञान लिया जाकर तेलंगाना कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्यों, तेलंगाना कांग्रेस के उत्तरदायी नेताओं, उसके आधिकारिक सोशल मीडिया प्लेटफोर्म &

हेल्दी फैमिली न्यूट्रिशन सेंटर का किया सुभारंभ subharmbha Aajtak24 News

Image
  हेल्दी फैमिली न्यूट्रिशन सेंटर का किया सुभारंभ subharmbha Aajtak24 News  सूरजपुर - हेल्दी फैमिली न्यूट्रिशन सेंटर शॉप का उद्घाटन रविवार को भैयाथान रोड़ पंच मंदिर के पास प्रेमनगर विधायक प्रतिनिधि संत सिंह ने फीता काटकर किया। विधायक प्रतिनिधि श्री सिंह ने कहा कि सूरजपुर में न्यूट्रिशन सेंटर की दुकान नहीं थी। एक ही जगह पर आयुर्वेदिक के सारे प्रोडक्ट मौजूद हैं और आयुर्वेदिक के हर्बल प्रोडक्ट में उच्च गुणवत्ता के साथ पर्सनल केयर, हेल्थ केयर, ब्यूटी केयर, खाद पदार्थ की विशाल श्रेणी उपलब्ध कराई गई है। जिससे लोगों को इसका लाभ मिलेगा। इस अवसर पर पार्षद बिरेंद्र बंसल, गिरधारी साहु, छोटू साहू, संजय मिश्रा, पत्रकार नीतेश गुप्ता, इमाम हसन, राकेश जायसवाल,जानी खान, अफजल खान, लोकेश गोशवामी, रामजी साहु, सुल्तान खान, अजय चक्रधारी, रमेश गिरी, संजय शर्मा, अकांछा शर्मा, राजेश शर्मा, पल्लवी, दुष्यंत राजवाड़े, वीरेंद्र जायसवाल, अमन राजवाड़े, सीमा सिंह टेकाम, बीना सिंह, राजपति पण्डो, लीलावती राजवाड़े, फुलमतिया सिंह, शारदा सोनी, राधिका शर्मा, व अन्य लोग उपस्थित थे। heldee phaimilee nyootrishan sentar ka kiya

पुलिस को मिली बड़ी सफलता अंधेकत्ल का खुलासा कर आरोपी को किया गिरफ्तार giraftar Aajtak24 News

Image
पुलिस को मिली बड़ी सफलता अंधेकत्ल का खुलासा कर आरोपी को किया गिरफ्तार giraftar Aajtak24 News  दमोह - घटना का संक्षिप्त विवरण कैफियत मामला इस प्रकार हैं कि दिनांक 26.03.2024 को फरियादी सूरत सिंह पिता श्री गुलाब सिंह लोधी उम्र 50 साल निवासी ग्राम गूगरा कलां थाना बटियागढ़ द्वारा अपने भाई देवसिंह लोधी पिता श्री गुलाब सिंह लोधी उम्र 30 साल निवासी ग्राम गूगरा कलां थाना बटियागढ़ के दिनांक 23.03.2024 को घर से बिना बताए कहीं चले जाने की रिपोर्ट दर्ज कराई थी जो प्रार्थी की रिपोर्ट पर गुम इंसान क्र. 10/2024 कायम कर जांच तलाश की गई। दौरान जांच के दिनांक 28.04.2024 को ग्राम गूगरा कलां में महेन्द्र गौड़ के वाड़े में मृतक देवसिंह लोधी पिता श्री गुलाब सिंह लोधी उम्र 30 साल निवासी ग्राम गूगरा कलां थाना बटियागढ़ की बिना सिर की लाश जमीन में गढ़ी हुई मिलने पर मर्ग क्र. 21/2024 धारा 174 जा.फौ. कायम कर जांच की गई। प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए श्रीमान् पुलिस अधीक्षक महोदय दमोह व श्रीमान् अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय दमोह के निर्देशन में एवं श्रीमान् एस.डी.ओ.पी. महोदय पथरिया के द्वारा आरोपी की शीघ्र तलाश कर

परीक्षा परिणाम से होने वाले तनाव को दूर करने की पहल, स्कूलों में आयोजित होगा शिक्षक - पालक सम्मेलन sammelan Aajtak24 News

Image
परीक्षा परिणाम से होने वाले तनाव को दूर करने की पहल, स्कूलों में आयोजित होगा शिक्षक - पालक सम्मेलन sammelan Aajtak24 News  रायगढ़ - आने वाले समय में विभिन्न बोर्ड परीक्षाओं के परीक्षा परिणाम घोषित किए जाएंगे। परीक्षा परिणाम घोषित होने के पूर्व तनाव एक स्वाभाविक प्रक्रिया है, किंतु कई बार बच्चे उस तनाव के चलते अवसाद ग्रस्त हो जाते हैं। यह समय बच्चों एवं पालकों के लिए बहुत ही संवेदनशील होता है तथा तनाव में रहने के कारण विद्यार्थियों द्वारा कोई अप्रिय निर्णय लिए जाने की आशंका बढ़ जाती है। जैसे-जैसे बोर्ड परीक्षा परिणाम  के दिन नजदीक आते जा रहे हैं, छात्रों के दिलों की धड़कन बढ़ने लगी है। 10वीं और 12वीं के छात्रों के चेहरे पर चिंता व तनाव साफ तौर पर  देखा जा सकता है। लेकिन यह तनाव कई बार घातक भी साबित हो जाता है। यही कारण है कि इस वक्त छात्रों का ध्यान रखना बेहद जरूरी है। उनके डर को समझना, उनसे बात करते रहना,और उनके मन में पनप रहे भावी परीक्षा परिणाम से उत्पन्न तनाव व अवसाद को दूर करने हेतु सार्थक व उपचारात्मक प्रयास व पहल करना उतना ही जरूरी। इसी तारतम्य में शिक्षा विभाग ने पालक शिक्षक बैठ

जिले के सामान्य प्रेक्षक ने 9 मतदान केंद्रों का किया निरीक्षण nirikshan Aajtak24 News

Image
जिले के सामान्य प्रेक्षक ने 9 मतदान केंद्रों का किया निरीक्षण nirikshan Aajtak24 News  बेमेतरा - लोकसभा निर्वाचन 2024 संसदीय  क्षेत्र 07 दुर्ग अन्तर्गत ज़िले की तीनों विधानसभा क्षेत्र के लिए भारत निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त सामान्य प्रेक्षक (ऑब्जर्वर) श्री एस. बी. शेट्टीनावर (आई.ए.एस.) ने आज ज़िले के विधान सभा क्षेत्र 68 साजा के 9 मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया। उनके साथ लायज़निंग ऑफिसर कार्यपालन अभियंता जलसंसाधन श्री चन्द्रशेखर शिवहरे साथ थे। प्रेक्षक श्री एस. बी. शेट्टीनावर ने आज रविवार को जिले के विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 68 साजा के 9 मतदान केंद्रों देवकर के 4 मतदान केंद्र रखी स्थित 2, भोजपारा,मोहगांव और अकलवारा का एक-एक मतदान केंद्र का निरीक्षण किया। मतदान केंद्रों में मूलभूत सुविधा बिजली,पानी, शोचालय, रैंप और मतदाताओं के मतदान वाले दिन की जाने वाली छाया व व्यवस्था देखी।  उन्होने एक दो मतदान केंद्रों में मानक अनुरूप दिव्यांग रैंप ठीक करने के निर्देश दिये। वही कुछ मतदान केंद्रों की खिड़कियां मतदान वाले दिन बंद करने की समझाइश दी। उन्होने पेयजल विघुत व्यवस्था की भी जानकारी ली। सामान्