Posts

Showing posts from April, 2024

परीक्षा परिणाम से होने वाले तनाव को दूर करने की पहल, स्कूलों में आयोजित होगा शिक्षक - पालक सम्मेलन sammelan Aajtak24 News

Image
परीक्षा परिणाम से होने वाले तनाव को दूर करने की पहल, स्कूलों में आयोजित होगा शिक्षक - पालक सम्मेलन sammelan Aajtak24 News  रायगढ़ - आने वाले समय में विभिन्न बोर्ड परीक्षाओं के परीक्षा परिणाम घोषित किए जाएंगे। परीक्षा परिणाम घोषित होने के पूर्व तनाव एक स्वाभाविक प्रक्रिया है, किंतु कई बार बच्चे उस तनाव के चलते अवसाद ग्रस्त हो जाते हैं। यह समय बच्चों एवं पालकों के लिए बहुत ही संवेदनशील होता है तथा तनाव में रहने के कारण विद्यार्थियों द्वारा कोई अप्रिय निर्णय लिए जाने की आशंका बढ़ जाती है। जैसे-जैसे बोर्ड परीक्षा परिणाम  के दिन नजदीक आते जा रहे हैं, छात्रों के दिलों की धड़कन बढ़ने लगी है। 10वीं और 12वीं के छात्रों के चेहरे पर चिंता व तनाव साफ तौर पर  देखा जा सकता है। लेकिन यह तनाव कई बार घातक भी साबित हो जाता है। यही कारण है कि इस वक्त छात्रों का ध्यान रखना बेहद जरूरी है। उनके डर को समझना, उनसे बात करते रहना,और उनके मन में पनप रहे भावी परीक्षा परिणाम से उत्पन्न तनाव व अवसाद को दूर करने हेतु सार्थक व उपचारात्मक प्रयास व पहल करना उतना ही जरूरी। इसी तारतम्य में शिक्षा विभाग ने पालक शिक्षक बैठ

जिले के सामान्य प्रेक्षक ने 9 मतदान केंद्रों का किया निरीक्षण nirikshan Aajtak24 News

Image
जिले के सामान्य प्रेक्षक ने 9 मतदान केंद्रों का किया निरीक्षण nirikshan Aajtak24 News  बेमेतरा - लोकसभा निर्वाचन 2024 संसदीय  क्षेत्र 07 दुर्ग अन्तर्गत ज़िले की तीनों विधानसभा क्षेत्र के लिए भारत निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त सामान्य प्रेक्षक (ऑब्जर्वर) श्री एस. बी. शेट्टीनावर (आई.ए.एस.) ने आज ज़िले के विधान सभा क्षेत्र 68 साजा के 9 मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया। उनके साथ लायज़निंग ऑफिसर कार्यपालन अभियंता जलसंसाधन श्री चन्द्रशेखर शिवहरे साथ थे। प्रेक्षक श्री एस. बी. शेट्टीनावर ने आज रविवार को जिले के विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 68 साजा के 9 मतदान केंद्रों देवकर के 4 मतदान केंद्र रखी स्थित 2, भोजपारा,मोहगांव और अकलवारा का एक-एक मतदान केंद्र का निरीक्षण किया। मतदान केंद्रों में मूलभूत सुविधा बिजली,पानी, शोचालय, रैंप और मतदाताओं के मतदान वाले दिन की जाने वाली छाया व व्यवस्था देखी।  उन्होने एक दो मतदान केंद्रों में मानक अनुरूप दिव्यांग रैंप ठीक करने के निर्देश दिये। वही कुछ मतदान केंद्रों की खिड़कियां मतदान वाले दिन बंद करने की समझाइश दी। उन्होने पेयजल विघुत व्यवस्था की भी जानकारी ली। सामान्

स्वीप अंतर्गत गतिविधियों के प्रतिभागियों को कलेक्टर ने किया पुरस्कृत purskrat Aajtak24 News

Image
स्वीप अंतर्गत गतिविधियों के प्रतिभागियों को कलेक्टर ने किया पुरस्कृत purskrat Aajtak24 News  कोरबा - कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अजीत वसंत के निर्देशन में जिले में स्वीप की गतिविधियां लगातार आयोजित की जा रही है। इसी कड़ी में जिला प्रशासन द्वारा सोशल मीडिया के माध्यम से पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें अदिति जांगड़े, धनेश्वरी राजवाड़े, सुषमा बंजारे, अंशु, मीनू सिदार द्वारा तैयार किए गए आकर्षक पोस्टर को पुरस्कृत किया गया। मतदाता जागरूकता रैली प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर खुशी रजक व द्वितीय प्रिया रजक, मानव श्रृंखला प्रतियोगिता में प्रथम मनीषा पटेल, गरिमा व उजाला, द्वितीय आस्था कुमारी, लक्ष्मी चौहान व कलशी, प्रश्नोत्तरी (क्विज) प्रतियोगिता में प्रथम विवेक पाटनवार भूमिका कंवर, पीयूष मझवार, लोकेश पटेल, लक्ष्मी पटेल, द्वितीय किशन यादव वर्षा पटेल, गणेश कुमार, लकेश्वरी दिवाकर व इंदुप्रभा, रंगोली प्रतियोगिता में सोनिया मंझवार, सुनीता यादव मिष्ठी पटेल, रीना रजक, मुस्कान, मनीषा जायसवाल व नीलम प्रथम, रागिनी कोशले, कृन्या महंत, अंशिका साहू, सुरभि पटेल, मंदाकिनी व तुषार साहू, ज

पुलिस प्रेक्षक ने बलरामपुर अंतर्गत मतदान केंद्रों में सुविधाओं का लिया जायजा jaija Aajtak24 News

Image
पुलिस प्रेक्षक ने बलरामपुर अंतर्गत मतदान केंद्रों में सुविधाओं का लिया जायजा jaija Aajtak24 News  बलरामपुर - सरगुजा लोकसभा क्षेत्र के लिए नियुक्त पुलिस प्रेक्षक श्री मुख्तार मोहसीन (आईपीएस) ने बलरामपुर जिले के विधानसभा क्षेत्र सामरी अंतर्गत मतदान केंद्र सिधमा एवं ककना का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों से वहां की सुविधाओं के बारे में जानकारी ली। प्रेक्षक ने मतदान केन्द्रों में मतदाताओं की जानकारी के लिए कराए गए दीवार लेखन, दिव्यांग मतदाताओं की सुविधा के लिए रैंप, शौचालय, पेयजल व्यवस्था की जानकारी लेते हुए अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि लोकसभा निर्वाचन शांतिपूर्ण संपन्न करना निर्वाचन आयोग एवं प्रशासन की जिम्मेदारी है। उन्होंने निर्वाचन को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न करने के लिए एसडीएम राजपुर श्री राजीव जेम्स कुजूर को निर्देश भी दिए। इस दौरान उन्होंने बरियों नाका का भी निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि एसएसटी एवं एफएसटी टीम भारत निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों का सख्ती से पालन करें। कोई भी संदिग्ध वाहन बिना चैकिंग के निकलना नहीं चाहिए। संदिग्ध धनराशि, अवैध मादक पद

ईव्हीएम और व्हीव्हीपैट मशीनों का किया गया सेप्लिमेंट्री रेण्डमाईजेशन redmaijestion Aajtak24 News

Image
ईव्हीएम और व्हीव्हीपैट मशीनों का किया गया सेप्लिमेंट्री रेण्डमाईजेशन redmaijestion Aajtak24 News  बलौदाबाजार - लोकसभा निर्वाचन की तैयारियों के अनुक्रम में जिले की उप विधानसभा क्षेत्रों का सेप्लिमेंट्री रेण्डमाईशन किया गया। रेण्डमाईजेशन जिला कार्यालय भवन बलौदाबाजार के एनआईसी कक्ष में निर्वाचन आयोग के ईएमएस साफ्टवेयर के माध्यम से किया गया। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी के एल चौहान ने सर्वमान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के जिला प्रतिनिधियों को रेंडमाइजेशन की पूरी प्रक्रिया की विस्तार सेजानकारी दी। उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री आर आर दुबे ने बताया कि मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय से 11 बजे का समय दिया गया था। निर्धारित समय पर राजनीतिक दलों के समक्ष पहले जिले की चारों विधानसभाओं के समस्त मतदान केन्द्रों की संख्या की जांच की गई। इसके बाद लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 03- जांजगीर-चांपा के उप विधानसभा क्षेत्रों 43-बिलाईगढ़,44-कसडोल एवं लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 08-रायपुर के उप विधानसभा क्षेत्रों 45-बलौदाबाजार, 46-भाटापारा की ईव्हीएम मशीन एवं व्हीव्हीपैट मशीन का रेण्डमाईजेशन किया ग

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष श्री विष्णुदत्त शर्मा ने पत्रकार-वार्ता को संबोधित किया kiya Aajtak24 News

Image
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष श्री विष्णुदत्त शर्मा ने पत्रकार-वार्ता को संबोधित किया kiya Aajtak24 News  पन्ना - भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष व खजुराहो सांसद श्री विष्णुदत्त शर्मा ने  पन्ना के होटल शान्वी लेंडमार्क में पत्रकार-वार्ता को संबोधित करते हुए विरासत टैक्स और ईवीएम पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद कांग्रेस सहित अन्य विपक्षी दलों पर जमकर निशाना साधा। वहीं खजुराहो-पन्ना लोकसभा क्षेत्र की जनता का मतदान के लिए आभार जताया। साथ ही यह आश्वासन दिया कि उनके अतुलनीय मत का कर्ज वह आगामी 5 सालों में विकास के नये आयाम स्थापित करके चुकाएंगे। प्रदेश अध्यक्ष श्री शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी की प्राथमिकता देश के गरीब हैं, लेकिन कांग्रेस की प्राथमिकता एक विशेष समुदाय है। ‘इटालियन’ कांग्रेस ‘अमेरिकन’ टैक्स को भारत में लागू करना चाहती है, कांग्रेस के इन खतरनाक इरादों और देश की जनता के बीच मोदी सरकार एक दीवार बनकर खड़ी है। जनता के धन को लूटना, देश की संपत्ति को लूटने, कांग्रेस अपना जन्मसिद्ध अधिकार समझती है। विरासत टैक्स के बहाने अपने पूर्वजों की संपत्तियां, घुसपैठियों को का

आखिर कब तक खड़ाऊ की राजनीति करेगी भाजपा, जांजगीर चांपा में me Aajtak24 News

Image
  आखिर कब तक खड़ाऊ की राजनीति करेगी भाजपा, जांजगीर चांपा में me Aajtak24 News  जाँजगीर चाम्पा - लोकसभा मे भारतीय जनता पार्टी का लगतार चार पंचवर्षीय से कब्ज़ा है, जांजगीर चाम्पा की जनता कभी अटलजी के नाम पर तो कभी मोदी के नाम पर भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी को विजय बना कर दिल्ली भेजती है। परन्तु खड़ाऊ के सहारे वैतरनी पार करने वाले हर सांसद जितने के बाद आम जनता के पहुंच से दूर हो जाते है और यदा कदा ही जनता के बीच दिखते है। जब शीर्ष नैतृत्व के नाम पर ही जनता से वोट पाने की चाह भाजपा को होती है तब शीर्ष नैतृत्व का एक ऑफिस जांजगीर चाम्पा लोक सभा मे क्यों नहीं खोला जाता? पार्टी खुद जानती है की जांजगीर चाम्पा का सांसद केवल संख्या गिनती मात्र के लिए होता है, इसीलिए लिए तो आज तक यहां के सांसद को सांसद की कुर्सी छोड़ कोई जवाबदारी केंद्र से नहीं मिली। ऐसे मे पांच साल मे प्रधानमंत्री यदि घोखे से पहुंच भी जाते है तो वो आम जनता के पहुंच से बहुत दूर होते है। ऐसे मे आखिर मतदाता को कब तक ठगती रहेगी भारतीय जनता पार्टी आज आम जन मानस के बीच चर्चा का विषय है, की प्रधानमंत्री पांच साल मे एक बार यहाँ आते ह

सरिया के नौघट्टा में आयोजित नुक्कड़ सभा में शामिल हुए विजय अग्रवाल agrawal Aajtak24 News

Image
सरिया के नौघट्टा में आयोजित नुक्कड़ सभा में शामिल हुए विजय अग्रवाल agrawal Aajtak24 News  रायगढ़ -  लोकसभा चुनाव के सहसंयोजक रायगढ़ के पूर्व विधायक लोकसभा प्रत्याशी राधेश्याम राठिया को प्रचंड मतों से जिताने के लिए संकल्पित भाव से पूरी ऊर्जा के साथ लगे हुए है,कार्यकर्ताओं को बड़े ही नजदीक से समझने वाले विजय अग्रवाल को कई चुनावों का अनुभव है। सरिया के नौघटा में आयोजित नुक्कड़ सभा को संबोधित करते हुए विजय अग्रवाल ने कहा कि मोदी जी की योजनाएं गांव, गरीब , किसान , युवा और महिलाओं और वंचितों के लिए है। छत्तीसगढ़ में जनता के आशीर्वाद से भाजपा की सरकार बनी और विष्णुदेव साय सरकार ने तीन माह में महतारी वंदन योजना, किसानों को दो वर्षों का बकाया बोनस, धान की खरीदी प्रति एकड़ 21 क्विटल 3,100 से, 18 लाख प्रधानमंत्री आवास पर स्वीकृति दी। मुझे विश्वास है छत्तीसगढ़ की जनता 11 की 11 लोकसभा सीटें भारतीय जनता पार्टी को जीताकर मोदी जी को भेंट करेगी। देश में पहली बार एक गरीब मां का बेटा प्रधानमंत्री बना जो गांव, गरीब किसान, युवा और महिलाओं के लिए योजनाएं बनाकर काम कर रहे हैं। देश का हर व्यक्ति मोदी जी के सा

हमें अपने धर्म के प्रति जागरूक रहने की आवश्यकता है - प्रांत अध्यक्ष adyaksha Aajtak24 News

Image
  हमें अपने धर्म के प्रति जागरूक रहने की आवश्यकता है - प्रांत अध्यक्ष adyaksha Aajtak24 News  धार  - पीथमपुर धार जिला पीथमपुर में अंतर्राष्ट्रीय बजरंग दल हिंदू राष्ट्रीय दल एवं मातृशक्ति द्वारा पीथमपुर नगर की मीटिंग आयोजित की  गई। जिनमें  माताए एवं बालिकाएं एवं बजरंगी भाई उपस्थित रहे। मातृशक्ति के प्रांत अध्यक्ष नेहा सोलंकी ने कहा हमें अपने धर्म के प्रति जागरूक रहने की आवश्यकता है। हमें हमारे धर्म पर गर्भ होना चाहिए। अंतर्राष्ट्रीय बजरंग दल की प्रांत अध्यक्ष महेश राठौड़ भी उपस्थित रही।जिन्होंने बजरंगी भाइयों को  एक होकर कार्य करने की सलाह देते हुए कहा कि जातिवाद वह कीड़ा है जो पूरे सनातन धर्म को खा जाएगा, इससे दूर रहे। बजरंग दल जिला प्रमुख मनीष चौबे ने बताया कि हमारे देश में बहू बेटियों पर कानून बनने के बाद भी हमारी बहन बेटियां सुरक्षित नहीं है।भारत के हर एक कोने में हमारी बहन लव जिहाद और छेड़छाड़ का शिकार हो रही है। बहुत तो शर्म के कारण  एफआईआर ही नहीं करवाती है। तो हम सभी सनातनियों का यह धर्म है कि हम हमारी बहनों की रक्षा के लिए अस्त्र उठाएं ,और हमारी बेटियों को शास्त्र अभ्यास सिखाया

होटल में युवती की लाश फांसी पर लटकी मिली mili Aajtak24 News

Image
  होटल में युवती की लाश फांसी पर लटकी मिली mili Aajtak24 News  पीथमपुर - सेक्टर नंबर 1 वाटिका होटल में रविवार को दोपहर में महू की युवती होटल के कमरे में  भी फांसी के  फंदे पर लटकी हुई मिली। दरवाजा अंदर से बंद कर रखा था जिसे पुलिस द्वारा तोड़कर मृतिका को पंखे से स्वयं के दुपट्टे से लटकी हुई अवस्था में पाया गया जहा पर लड़की जुनेद खान महू के साथ होटल आई थी आरोपी जुनैद को हिरासत में लिया और पूछताछ शुरू की। hotal mein yuvatee kee laash phaansee par latakee milee peethamapur - sektar nambar 1 vaatika hotal mein ravivaar ko dopahar mein mahoo kee yuvatee hotal ke kamare mein bhee phaansee ke phande par latakee huee milee. daravaaja andar se band kar rakha tha jise pulis dvaara todakar martikaako pankhe se svayan ke dupatte se latakee huee avasthaapaaya gaya jaha par hotal ladakee juned khaan mahoo ke saath hotal aaee thee aaropee junaid ko hiraasat mein liya aur poochhataachh shuroo kee.

इलाज के दौरान मृत्यु हो जाने से परिजनों ने डॉ. देवेंद्र अवस्थी पर लगाया आरोप aarop Aajtak24 News

Image
  इलाज के दौरान मृत्यु हो जाने से परिजनों ने डॉ. देवेंद्र अवस्थी पर लगाया आरोप aarop Aajtak24 News  दमोह - पथरिया थाना अंतर्गत ग्राम नंदरुई में पन्नालाल पिता रामदयाल उम्र 50 वर्ष की इलाज के दौरान मृत्यु हो गई मृत्यु का आरोप परिजनों ने गांव के ही देवेंद्र अवस्थी पर लगाया जो झोला लेकर घर-घर जाकर इलाज करता है, मृतक के भाई और रिश्तेदारों ने बताया कि घर में शादी समारोह था जिसके पश्चात शादी के बाद पन्नालाल को शरीर में थकावट हल्का बुखार और जोड़ों में दर्द हुआ तो वह गांव में ही भ्रमण करने वाले कथा कैच आईटी कहलन वाले डॉक्टर देवेंद्र अवस्थी को बुलाकर इलाज कराया इलाज के दौरान दो इंजेक्शन कूल्हे में लगाए गए एवं तीसरा इंजेक्शन नस में लगाया गया जिसके पश्चात पन्नालाल को मुंह से फसूकर कराया पेट फुल और उसके बाद बेहोस हो गया, जिसको परिजन तुरंत पथरिया के स्वास्थ्य केंद्र ले गए जहां पर उपस्थित डॉक्टरों ने उसे तुरंत दमोह चिकित्सालय के लिए रेफर किया दमोह के चिकित्सक ने उसे मृत घोषित किया, पन्नालाल की मृत्यु गलत इंजेक्शन के कारण हुई या कोई अन्य कारण से यह पोस्टमार्टम के बाद ही पता चलेगा, लेकिन प्रथम दृष्टि य

डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कांग्रेस को बताया भ्रष्टाचार की अम्मा amma Aajtak24 News

Image
  डिप्टी सीएम  केशव प्रसाद मौर्य ने कांग्रेस को बताया भ्रष्टाचार की अम्मा amma Aajtak24 News  भिंड - लोकसभा चुनाव में भिंड भाजपा प्रत्याशी संध्या राय के समर्थन में भिण्ड के मौ कस्बे में   पहुंचे उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधते हुए कहा भाजपा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में 10 सालों में देश को 60 साल आगे ले जाने का काम किया है लेकिन कांग्रेस ने देश को काफी पीछे छोड़ दिया था, कांग्रेस चाहती तो 60 सालों में देश को 600 साल आगे ले जाती मगर ऐसा नहीं किया, यूपी के डिप्टी सीएम यहां तक ही नहीं रुके उन्होंने कांग्रेस पर जुवानी हमला करते हुए कांग्रेस को भ्रष्टाचार की अम्मा की अम्मा तक कह दिया। केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि भाजपा ने 370, राम मंदिर, ट्रिपल तलाक जैसे मुद्दों पर काम किया है। इस मौके पर भाजपा नेता लाल सिंह आर्य,भाजपा जिला अध्यक्ष देवेंद्र नरवरिया सहित भाजपा के कई नेता मौजूद रहे।  diptee seeem keshav prasaad maury ne kaangres ko bataaya bhrashtaachaar kee amma bhind - lokasabha chunaav mein bhind bhaajapa pratyaashee sandhya ra

आम आदमी पार्टी के पूर्व विधान सभा प्रत्याशी की कांग्रेस में घर वापसी wapsi Aajtak24 News

Image
  आम आदमी पार्टी के पूर्व विधान सभा प्रत्याशी की कांग्रेस में घर वापसी wapsi Aajtak24 News  भिंड - आम आदमी पार्टी के पूर्व विधान सभा प्रत्याशी राहुल सिंह राजावत ने आज ऊमरी में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी के समक्ष कांग्रेस पार्टी का दामन थामा हाल ही में 2023 विधानसभा चुनाव में टिकट न मिलने से नाराज होकर छोड़ी थी कांग्रेस और आम आदमी पार्टी की टिकट से भिंड विधानसभा से लड़े थे चुनाव। राहुल राजावत ने कहा कि वो कांग्रेस के थे। और कांग्रेस के ही रहेंगे, इसलिए उन्होंने कांग्रेस में घर वापसी की है, राहुल राजावत ने कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व का जताया आभार। aam aadamee paartee ke poorv vidhaan sabha pratyaashee kee kaangres mein ghar vaapasee bhind - aam aadamee paartee ke poorv vidhaan sabha pratyaashee raahul sinh raajaavat ne aaj oomaree mein kaangres pradesh adhyaksh jeetoo patavaaree ke samaksh kaangres paartee ka daaman thaama haal hee mein 2023 vidhaanasabha chunaav mein tikat na milane se naaraaj hokar chhodee thee kaangres aur aam aadamee paartee kee tikat se bhind vidhaanasabha s

रीवा में सरकार भारती के प्रदेश अधिवेशन की तैयारी बैठक संपन्न sampann Aajtak24 News

Image
  रीवा में सरकार भारती के प्रदेश अधिवेशन की तैयारी बैठक संपन्न sampann Aajtak24 News  रीवा - शिवाशक्ति रिसार्ट मे सरकार भारती के प्रदेश अधिवेशन की तैयारी बैठक संपन्न हुई जिसमें प्रदेश संगठन मंत्री राधेश्याम जलमंत्री  एवं प्रदेश संगठन प्रमुख राकेश सिंह चौहान राष्ट्रीय संगठन मंत्री राकेश सिंह टेकाम प्रदेश अधिवेशन के संयोजक शेखर जी प्रदेश संगठन मंत्री सुरेश गुप्ता प्रदेश उपाध्यक्ष सचिन ताम्रकार रीवा के प्रदेश अधिवेशन संयोंजक ऋषि शुक्ला सहसंयोजक रमेश तिवारी प्रदेश कार्य समिति सदस्य महाबली गौतम जिला संगठन प्रमुख संजय पाण्डेय ,सुधीर प्रदेश कार्यसमिति अशोक तिवारी माहिला प्रमुख नीतू पाठक आदि उपस्थिति रहें। प्रदेश संगठन मन्त्री ने कहा की प्रदेश अधिवेशन मे कई राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं राष्ट्रीय पदाधिकारी भी उपस्थित रहेंगे रीवा संभागीय सहकार भारती इकाई में सक्रियता लाने हेतु प्रदेश पदाधिकारियों ने संभागीय बैठक में  समीक्षा की समीक्षा दौरान दिनांक 25 - 26 मई को प्रदेश की बैठक और समीक्षा उपरांत मध्य प्रदेश में सहकार भारतीय के जिला और प्रदेश और राष्ट्रीय कार्य समिति सदस्यों का निर्वाचन संपन्न होगा जहां

वरिष्ठ कांग्रेसजनों ने किया मछली बाजार क्षेत्र में प्रचार - प्रसार prasar Aajtak24 News

Image
  वरिष्ठ कांग्रेसजनों ने किया मछली बाजार क्षेत्र में प्रचार - प्रसार prasar Aajtak24 News  सीहोर - बदलाव की करो तैयारी फर्ज निभाने की आई बारी मेरा संविधान मेरा स्वाभिमान देश में लोकतंत्र कांग्रेस का मूलमंत्र देश में बड़ती महंगाई के विरोध में सीहोर के वरिष्ठ कांग्रेसजनों ने भोपाल लोकसभा कांग्रेस प्रत्याशी एडवोकेट अरूण श्रीवास्तव के पक्ष में घर-घर जाकर हेण्डबिल बाँटकर प्रचार-प्रसार किया तथा जनता से कांग्रेस के पक्ष में मतदान करने की अपील की। इस अवसर पर कांग्रेस के सभी विंग के कार्यकर्ता भारी संख्या में उपस्थित रहे। varishth kaangresajanon ne kiya machhalee baajaar kshetr mein prachaar-prasaar seehor - badalaav kee karo taiyaaree pharj nibhaane kee aaee baaree mera sanvidhaan mera svaabhimaan desh mein lokatantr kaangres ka moolamantr desh mein badatee mahangaee ke virodh mein seehor ke varishth kaangresajanon ne bhopaal lokasabha kaangres pratyaashee edavoket aroon shreevaastav ke paksh mein ghar-ghar jaakar hendabil baantakar prachaar-prasaar kiya tatha janata se kaangres ke paksh mein

घर-घर पहुंचकर मतदाताओं की दी जा रही है मतदाता पर्ची parchi Aajtak24 News

Image
  घर-घर पहुंचकर मतदाताओं की दी जा रही है मतदाता पर्ची parchi Aajtak24 News  सीहोर - जिले में 07 मई एवं 13 मई को लोकसभा चुनाव के लिए मतदान होगा। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी के निर्देशानुसार मतदाताओं के घर घर जाकर मतदाता पर्ची वितरण का कार्य प्रारंभ हो गया है। मतदाताओं को मतदान करने के लिए चुनाव आयोग द्वारा जारी वोटर कार्ड के अलावा 12 अन्य प्रकार के पहचान पत्रों को प्रस्तुत कर मतदान करने की सुविधा दी गई है। इसके बारे भी मतदाताओं को बताया जा रहा है। मतदाता पर्ची वितरण का कार्य  बी एलओ सहित बीएजी गु्रप के सदस्यों द्वारा किया जा रहा । मतदाता के घर पहुंच कर न केवल मतदाता पर्ची प्रदान की जा रही है बल्कि मतदाता को मतदान के लिए प्रेरित भी किया जा रहा है। मतदाताओं से मतदान करने की शपथ भी दिलाई जा रही है। कलेक्टर श्री प्रवीण सिंह के निर्देशानुसार मतदाता पर्ची वितरण की राजस्व अधिकारियों एवं जनपद सीईओ द्वारा ग्रामों का भ्रमण कर मतदाता पर्ची प्रत्येक मतदाता तक पहुंचाना सुनिश्चित किया जा रहा है। पीले चावल देकर मतदान के लिए आमंत्रण मतदाता पर्ची  वितरण के साथ ही अनेक बूथ लेवन अवेयरनेश गु्रप के सद

लोकसभा चुनाव में सर्वाधिक मतदान के लिए बुदनी में बीएजी कार्यशाला आयोजित aayojit Aajtak24 News

Image
लोकसभा चुनाव में सर्वाधिक मतदान के लिए बुदनी में बीएजी कार्यशाला आयोजित aayojit Aajtak24 News सीहोर - जिले में अधिक से अधिक मतदान के लिए बुदनी में बूथ अवेयरनेश  ग्रुप की कार्यशाला आयोजित की गई। इस कार्यशाला में कलेक्टर श्री प्रवीण सिंह ने उपस्थित ग्रामीण अमले को सर्वाधिक मतदान के लक्ष्य को हासिल करने के लिए प्रेरित किया। कार्यशाला में 1400 से अधिक आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, आशा कार्यकर्ता, स्व-सहायता समूह की दीदियॉ, चौकीदार, रोजगार सहायक, पंचायत सचिव तथा शिक्षक शामिल हुये। कलेक्टर श्री प्रवीण सिंह ने कहा की गत विधानसभा चुनाव में आपकी उर्जा, लगन और परिश्रम के कारण ही सीहोर जिला 84.4 मतदान प्रतिशत के साथ प्रदेश के अग्रणी पांच जिलो में शामिल रहा। आपकी कार्यकुशला और प्रयासों से ही जिले का मान बढ़ा है, इसके लिए आप सभी बधाई के पात्र हैं। उन्होंने सीहोर जिले के शिक्षकों का उदाहरण देते हुए कहा कि सभी शिक्षकों ने हर स्कूल में स्मार्ट क्लास बनाने के लक्ष्य को अपने व्यक्तिगत प्रयासों से बिना किसी सराकरी मदद के जन सहयोग से जिले के स्कूलों में टेलीवीजन सैट लगा कर पूरे प्रदेश में अनुकरणीय मिसाल पेश की है।

कड़ी सुरक्षा में स्ट्रांग रूम मे लाॅक हुईं ईव्हीएम, अब 4 जून मतगणना दिवस पर खुलेंगे ताले tale Aajtak24 News

Image
  कड़ी सुरक्षा में स्ट्रांग रूम मे लाॅक हुईं ईव्हीएम, अब 4 जून मतगणना दिवस पर खुलेंगे ताले tale Aajtak24 News  कटनी - खजुराहो लोकसभा क्षेत्र का सांसद चुनने के लिए 26 अप्रैल को कटनी जिले में हुए शांति पूर्ण और निर्विघ्न मतदान प्रक्रिया पूरी होने के बाद ईव्हीएम मशीनों को सुरक्षित तरीके से जमा कराने का कार्य देर रात तक चला।इसी के साथ खजुराहो लोकसभा क्षेत्र के 14प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला ईव्हीएम मशीनों में बंद हो चुका है।कल देर रात तक सामग्री जमा करने का सिलसिला चला। इस दौरान पूरे समय कलेक्टर श्री अवि प्रसाद मौजूद रहे। मतदान के बाद आईं ईव्हीएम मशीनों को कृषि उपज मंडी पहरूआ में विधानसभा क्षेत्रवार  पहले से बनाए गए अलग -अलग स्ट्रांग रूम में कड़ी सुरक्षा के बीच रखा गया है।यह सिलसिला आज अलसुबह तक चला। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अवि प्रसाद और राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों और पदाधिकारियों की मौजूदगी में ईव्हीएम मशीनों को स्ट्रांग रूम में लाक किया गया।इस दौरान उप जिला निर्वाचन अधिकारी साधना परस्ते, सहायक रिटर्निंग अधिकारी मुड़वारा प्रदीप कुमार मिश्रा, बहोरीबंद राकेश कुमार चौरसिया

पंचायत में विकास कार्यों का बढ़ता कद भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ा chada Aajtak24 News

Image
  पंचायत में विकास कार्यों का बढ़ता कद भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ा chada Aajtak24 News  शहडोल - छोटे-छोटे गांवों व कस्बों में विकास के आयाम को वह शासन की योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने हेतु पंचायती राज एवं ग्रामीण विकास विभाग का निर्माण तो किया गया किंतु विभाग बनाकर उसे बेगैरत ही छोड़ दिया गया ऐसा हम इसलिए कह रहे हैं क्योंकि आए दिन विभिन्न पंचायतों में जिस प्रकार भ्रष्टाचार का कद बढ़ता जा रहा है उसे देखकर यह लगता है कि आने वाले समय में पंचायत पूरी तरीके से भ्रष्टाचार का पुलिंदा बनती जा रही। जहां पर निर्माण कार्यों के नाम पर सरपंच सचिव के द्वारा लगातार शासकीय राशियों का लाखों के पैमाने में गवन किया जा रहा है जिस पर प्रशासन को समय – समय पर विभिन्न मुद्दों से अवगत कराया जाता है किंतु कार्यवाही के नाम पर केवल और केवल कोरमपूर्ति हो रही है। यह है पूरा मामला मामला जयसिंहनगर जनपद पंचायत अंतर्गत ग्राम पंचायत चित्ररॉव के पंचायत का है जहां पंचायत सचिव भ्रष्टाचार की सारी सीमाएं लांघने को तैनात है और इनके द्वारा जम कर भ्रष्टाचार किया जा रहा है। इसका यही भ्रष्टाचार आम जनता के लिए मुसीबत बना हुआ है। सचिव क