Posts

Showing posts from November, 2023

मतगणना दिनांक 3 दिसंबर को सम्पूर्ण दिवस के लिये शुष्क दिवस घोषित ghosit Aaj Tak 24 news

Image
  मतगणना दिनांक 3 दिसंबर को सम्पूर्ण दिवस के लिये शुष्क दिवस घोषित ghosit Aaj Tak 24 news  नीमच -  कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री दिनेश जैन ने मध्यप्रदेश आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 24(1) अन्तर्गत विधानसभा निर्वाचन वर्ष 2023 की मतगणना 3 दिसंबर 2023 को सम्पूर्ण दिवस के लिये नीमच जिले की समस्त कम्पोजिट मदिरा दुकाने तथा एफ.एल-2-एफएल-7 एवं मद्य भण्डागार बन्द रखे जाने हेतु शुष्क दिवस घोषित किया है। शुष्क दिवस पर मदिरा का विक्रय पूर्णरूप से निषेधित रहेगा। इस शुष्क दिवस पर मदिरा का अवैध रूप से निर्माण, परिवहन, भण्डारण एवं विक्रय आदि न हो। इसके साथ ही साथ आस-पास के क्षेत्रों से मदिरा का अवैध परिवहन न हो सके, इस हेतु आबकारी विभाग एवं पुलिस विभाग के अधिकारी, कर्मचारियों द्वारा समुचित ध्यान देते हुये विशेष चौकसी एवं निगरानी रखी जाने के निर्देश दिए गए है।

नशीले इंजेक्शन के सप्लायर को बिहार से पकड़कर लाई चौकी बसदेई की पुलिस police Aaj Tak 24 news

Image
  नशीले इंजेक्शन के सप्लायर को बिहार से पकड़कर लाई चौकी बसदेई की पुलिस police Aaj Tak 24 news  सूरजपुर - नशे के सप्लाई चैन पर चौकी बसदेई पुलिस ने बड़ी कार्यवाही करते हुए नशीली इंजेक्शन सप्लाई करने वाले बिहार के डिहरी ओनसोन के मेडिकल स्टोर संचालक को दबिश देकर बिहार से पकड़ा है। पुलिस अधीक्षक सूरजपुर ने सप्लायर को पकड़ने के लिए पुलिस टीम गठित कर लगाया था। ज्ञात हो कि दिनांक 21.08.23 को चौकी बसदेई पुलिस ने मुखबीर की सूचना पर कार्यवाही करते हुए उंचडीह में घेराबंदी कर स्कार्पियों वाहन सहित चन्द्रिका गिरी, सुनील केंवट निवासी कोचिला, थाना पटना व संजय सिंह सा. रामपुर थाना पटना, जिला कोरिया को पकड़ा था जिनके कब्जे से करीब 2 लाख रूपये कीमत के 400 नग नशीली इंजेक्शन जप्त किया था पूछताछ पर ओनसोन बिहार के मॉ लक्ष्मी मेडिकल स्टोर के संचालक से नशीली इंजेक्शन बिक्री करने हेतु लाने की बात सामने आई थी। वहीं दूसरे मामले में दिनांक 13.11.23 को बसदेई पुलिस ने मुखबीर की सूचना पर ग्राम सिरसी में घेराबंदी कर मोटर सायकल सहित आरोपी विकास कुशवाहा उर्फ विक्की का पकड़ा गया जिसके कब्जे से करीब 1 लाख 25 हजार रूपये कीमत के

ग्राम छिदगांव तमोली कराटे सेंटर मे अंतर्राष्ट्रीय महिला हिंसा उन्मूलन दिवस मनाया manaya Aaj Tak 24 news

Image
ग्राम छिदगांव तमोली कराटे सेंटर मे अंतर्राष्ट्रीय महिला हिंसा उन्मूलन दिवस मनाया manaya Aaj Tak 24 news  हरदा - ग्राम छिदगांव तमोली कराटे सेंटर लाइब्रेरी पुस्तकालय मे अंतर्राष्ट्रीय महिला हिंसा उन्मूलन दिवस मनाया गया। कार्यक्रम मे महिलाओ को पुष्प गुच्छ गुलदस्ता देकर सम्मान किया गया। तिनका सामाजिक संस्था के कोषाध्यक्ष अनिल मल्हारे ने बताया की कराटे खिलाडियो ने महिला हिंसा को कम करने के लिए महिलाओ को जागरूक करने के लिए ड्राइंग प्रतियोगिता मे चित्र उकेरे। अनिल मल्हारे ने बच्चे महिलाओ को जानकारी देते हुए इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य महिलाओं में आत्मविश्वास बढ़ाने और उनके प्रति हिंसा पर रोक लगाने के लिए लोगों में लैंगिक समानता के प्रति जागरूकता फैलाना है और इसके तहत लोगों का समर्थन जुटाना है जिससे महिलाओं के खिलाफ़ हो रही हिंसा को खत्म किया जा सके। भारत ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया में महिलाओं के प्रति हिंसा के मामले कम नहीं हो रहे हैं, कोई भी राज्य, क्षेत्र या समुदाय ऐसा नहीं है जहां महिलाओं के खिलाफ हिंसा की घटना न हुई हो। घर हो या ऑफिस,हर जगह महिलाओं के प्रति भेदभाव और उत्पीड़न के मामले दिख

हेलमेट व सीट बेल्ट न लगाने वाले वाहन चालकों के विरुद्ध अभियान abhiyan Aaj Tak 24 news

Image
  हेलमेट व सीट बेल्ट न लगाने वाले वाहन चालकों के विरुद्ध अभियान abhiyan Aaj Tak 24 news  हरदा - पुलिस अधीक्षक संजीव कुमार कंचन के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक  रामदास प्रजापति के मार्गदर्शन में हरदा में हेलमेट और सीट बेल्ट न लगने वाले वाहन चालकों के विरुद्ध अभियान चलाया जा रहा है। यातायात उप निरीक्षक जितेंद्र वैष्णव ने बताया कि इस अभियान के तहत थाना यातायात एवं जिले के अन्य थानों द्वारा द्वारा बिना हेलमेट धारण कर दो पहिया वाहन चलाने वाले 465 चालकों के विरूद्ध कार्यवाही कर 1 लाख 39 हजार 500 रूपये एवं बिना सीट बेल्ट का उपयोग कर चार पहिया वाहन चलाने वाले 9 चालकों पर चालान कर 4500 रु जुर्माना वसूल किया गया । इसके अलावा अन्य नियमों का उल्लंघन करने वाले 17 चालकों पर कार्यवाही कर 10 हजार 100 रूपये शमन शुल्क वसूल किया गया। इस तरह जिले में कुल 491 वाहन चालकों के चालान में 1 लाख 54 हजार 100 रूपये वसूल किया गया । यह अभियान आगामी 10 जनवरी तक लगातार जारी रहेगा।

कामायानी एक्सप्रेस का मार्ग होगा परिवर्तित, दिसंबर में 3 दिन रहेगी निरस्त nirast Aaj Tak 24 news

Image
  कामायानी एक्सप्रेस का मार्ग होगा परिवर्तित, दिसंबर में 3 दिन रहेगी निरस्त nirast Aaj Tak 24 news  हरदा - बुदनी-बरखेड़ा के मध्य नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के चलते स्थानीय रेल्वे स्टेशन पर रूकने वाली यात्री ट्रेन का आवागमन मार्ग परिवर्तित करके चलाया जाएगा। वही 3 दिन निरस्त रहेगी। जिससे यात्रियों को असुविधाओ का सामना करना पड़ेगा।  गाड़ी संख्या 11071 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-बनारस कामायनी एक्सप्रेस 27 नबंवर से 06 दिसंबर तक अपने निर्धारित मार्ग के बजाय परिवर्तित मार्ग वाया इटारसी-जबलपुर-कटनी होते हुए गंतव्य को जाएगी। गाड़ी संख्या 11072 बनारस-लोकमान्य तिलक टर्मिनस कामायनी एक्सप्रेस का भी इसी मार्ग से आवागमन होगा। उक्त दोनो ट्रेने 07 से 09 दिसंबर तक निरस्त रहेगी। गौरतलब है कि भोपाल मण्डल के भोपाल-इटारसी रेल खंड पर बुदनी-बरखेड़ा (घाट सेक्शन) के मध्य तीसरी लाइन चालू करने के सम्बंध मे 27 नबंवर 2023 से 09 दिसंबर तक 13 दिन तक बुदनी, मिडघाट, चौका एवं बरखेड़ा स्टेशनों पर प्री नॉन/नॉन इंटरलॉकिंग का कार्य किया जाना है। कार्य पूर्ण हो जाने पर गाड़ियों के परिचालन में सुधार होगा। कार्य के दौरान इस खंड पर चल रहीं कुछ ग

वन विभाग की टीम ने मशक्कत के बाद पकडा अजगर ajgar Aaj Tak 24 news

Image
  वन विभाग की टीम ने मशक्कत के बाद पकडा अजगर ajgar Aaj Tak 24 news  देवास - वन परिक्षेत्र कांटाफोड़ अंतर्गत नगर के वार्ड क्रमांक 03 गोविंद नगर के रहवासी इलाके मे एक अजगर घुमता हुआ दिखाई दिया। सूचना मिलते ही कांटाफोड़  वन परिक्षेत्र अधिकारी ऋतु चौधरी ने सक्रियता दिखाते हुए तत्काल टीम का गठन कर वन्यप्राणी अजगर को पकडने के लिए मौके पर भेजा गया। वन परिक्षेत्र अधिकारी ऋतु चौधरी के मार्गदर्शन मे वन विभाग की टीम द्वारा मशक्कत के बाद रहवासी क्षेत्र से अजगर को पकडकर जंगल मे छोडा गया। इस कार्य के प्रति सक्रियता दिखाने पर नागरिकों ने रेंज अधिकारी एवं वन अमले की भूरी भूरी प्रशंसा की।

भव्य कलश यात्रा के साथ प्रारंभ हुआ अखण्ड राम नाम सप्ताह यज्ञ yagya Aaj Tak 24 news

Image
  भव्य कलश यात्रा के साथ प्रारंभ हुआ अखण्ड राम नाम सप्ताह यज्ञ yagya Aaj Tak 24 news  जांजगीर-चाम्पा - भगत चौक पुरानी बस्ती जांजगीर में अखण्ड राम नाम सप्ताह का शुभारंभ भव्य कलश यात्रा के साथ प्रारंभ हुआ। कलश यात्रा यज्ञ स्थल से कीर्तन मण्डली के साथ सडक़ पारा, बरमंबावा मंदिर, कहरा पारा होते हुए भगवती देवी दाई मंदिर भीमा तालाब पहुंची। यज्ञ के लिए लगभग 250 से अधिक महिलाओं, युवती व छोटे-छोटे बालिकाओं ने अपने सिर में कलश ऊठा भजन, कीर्तन के साथ-साथ चल रही थी। कलश यात्रा के सामने में भगत चौक कीर्तन मण्डली द्वारा राम नाम की भजन गाया जा रहा था। वहीं पीछे-पीछे कलश यात्रा चल रही थी। कलश यात्रा भीमा तालाब के घाट पहुंचा जहां वरूण कलश का पूजा-अर्चना उपरांत कलश यात्रा संकीर्तन पुनः बरमबावा मंदिर, सड़क पारा होते यज्ञ स्थल पहुंची। सैकड़ो की संख्या में सिर पर कलश उठाये महिलाओं एवं छोटे-छोटे बालिकाओं के देखने के लिए बस्तीवासियों की भीड़ लग गयी थी, पूरा पुरानी बस्ती भक्तीमय हो गया था।  गौरतलब है कि जिला मुख्यालय स्थित पुरानी बस्ती भगत चौक वार्ड क्र. 11 में अखण्ड राम नाम सप्ताह यज्ञ का आयोजन लगातार 61 वर्ष से

एक रिटायर आईएएस ऑफिसर ने राम मंदिर को दे दी जिंदगी भर की कमाई kamai Aaj Tak 24 news

Image
  एक रिटायर आईएएस ऑफिसर ने राम मंदिर को दे दी जिंदगी भर की कमाई kamai Aaj Tak 24 news  जांजगीर चापा - मध्य प्रदेश कार्डर के 1970 बैच के सेवानिवृत्त IAS अफ़सर आईएएस  एस. लक्ष्मीनारायण अपनी जिंदगी की पूरी कमाई रामलला को  सौप रहे हैं । वह अपनी पत्नी के साथ अयोध्या दर्शन के लिए आए थे। उन्होंने राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय से अनुमति ली ।लक्ष्मीनारायण केंद्र सरकार में गृह सचिव रहे हैं ।  वे मूर्ति के सामने पांच करोड़ से तैयार 151 किलो की रामचरितमानस स्थापित करवाएंगे । 10,902 पदों वाले इस महाकाव्य का हर पन्ना तांबे का होगा,  जिन्हें 24 कैरेट सोने में डुबोया जाएगा। स्वर्ण जड़ित अक्षर लिखे जाएंगे। इसमें 140 किलो तांबा और 7 किलो सोना लगेगा । इसके लिए IAS नारायणन ने अपनी सभी संपत्ति बेचने और बैंक खातों को खाली करने का फैसला किया हैं । चेन्नई के रहने वाले लक्ष्मीनारायण मध्यप्रदेश कैडर में वर्ष 1970 बैच के IAS अधिकारी हैं,  जो अभी दिल्ली में रहते हैं। उनकी पत्नी सरस्वती गृहिणी और बेटी प्रियदर्शिनी अमरीका में हैं। वे भी प्रदेश में महत्वपूर्ण पदों पर रहे हैं। पूर्व मुख्यमंत्र

56 भोग लगाकर महा आरती के साथ अन्नकुट महोत्सव मनाया manaya Aaj Tak 24 news

Image
   56 भोग लगाकर महा आरती के साथ अन्नकुट महोत्सव मनाया manaya Aaj Tak 24 news  नानपुर  स्थानीय माली समाज द्वारा प्रतिवर्ष अनुसार इस बार भी बढ़चौक स्थित प्राचीन नीलकंठ महादेव मंदिर में विशाल अन्न कूट महोत्सव का आयोजन किया। इस अवसर पर सुबह से ही भगवान भोलेनाथ के मंदिर में पूजा अभिषेक कर पंडित अखिलेश शर्मा के नेतृत्व में छप्पन भोग अर्पित कर महा आरती की गई । दिनभर शिवभक्तों का दर्शन हेतु क्रम लगा रहा । दूसरी तरफ युवा माली संगठन और माली समाज के द्वारा विशाल अन्नकूट(विशेष सब्जी) को तैयार किया गया । लगभग 5 क्विंटल सब्जी को विशेष प्रकार से बनाकर प्रसादी तैयार की गई । उल्लेखनीय है कि युवा माली संगठन और माली समाज के सदस्यों द्वारा सामाजिक रूप से सहयोग प्राप्त कर उक्त अन्नकूट उत्सव हर वर्ष धूमधाम से मनाया जाता है। इस बार भी आरती के पश्चात आतिशबाजी कर भगवान भोलेनाथ से सुख समृद्धि की कामना सभी के द्वारा की गई । आयोजन में ग्राम और आसपास के सर्व समाज जनों ने दर्शन एवं प्रसादी प्राप्त की। ज्ञात हो कि माली समाज द्वारा ही पारंपरिक गाय गोहरी पर्व भी धूमधाम से मनाया जाता है। इस वर्ष यह कार्यक्रम माली समाज

रेत उत्खनन एवं भंडारण बंद होने के बाद होरहा है धड़ल्ले से रेत परिवहन एंव अवैध उत्खनन utkhanan Aaj Tak 24 news

Image
  रेत उत्खनन एवं भंडारण बंद होने के बाद होरहा है धड़ल्ले से रेत परिवहन एंव अवैध उत्खनन utkhanan Aaj Tak 24 news  शहडोल - जिला मुख्यालय से 15 किलो मीटर दूर रीवा रोड समीप सोननदी नरवर घाट में रेत का अवैध उत्खनन कर भंडारण किया जा रहा है। सुत्रों के माने तो यह भंडारण और उत्खनन के कार्य के प्रसिद्ध क्षेत्र के रेत माफियाओं के द्वारा अनवरत रूप से चल रहा है। जिसे रोकने में जिले का प्रशासन एवं खनिज विभाग नाकाम साबित दिखाई दे रहे है। लगभग 30 ट्राली के तादाद में अवैध भंडारण किया गया  है शासकीय भूमि में भंडारण किया गया है। नरवर बिजौरी का यह मामला थाना सोहागपुर अंतर्गत ग्राम  नरवर बिते कुछ माहों से जलवाही ग्राम के बटली घाट में रेत का अवैध उत्खनन जारी है आचार संहिता लागू होने के बाद भी यहां बंदूक की नोक पर अपराधियों का ताण्डव होता रहा और हाइवा से लेकर डग्गी भर रेत निकलते रहे। पूरे शहर में चर्चा है स्थानीय खाकी का संरक्षण पहले से ही रेत माफियाओं को था किंतु नए उस्ताद ऋषि के आ जाने से रेत के इस कारोबार में और भी इजाफा होने लगा और शाहिद जैसे शागिर्द डीजल और जमीन के पुराने काम को छोड़कर अब पानी में थाह ढ

महिलाओं ने आंवला पेड़ की पूजा कर मांगी समृद्धि samradhi Aaj Tak 24 news

Image
  महिलाओं ने आंवला पेड़ की पूजा कर मांगी समृद्धि samradhi Aaj Tak 24 news  हरदा - आंवला नवमी के दिन महिलाओं ने आंवला के पेड़ की पूजा कर परिवार की सुख समृद्धि की कामना की। मान्यता है कि आज के दिन आंवला वृक्ष की पूजा करने से व्यक्ति के सभी पापों का नाश होता है। लक्ष्मीनारायण की अपार कृपा से सुख-समृद्धि की प्राप्ति होती है महिलाएं सुबह से ही आंवला पेड़ की पूजा करतीं दिखीं। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार आंवले का पेड़ भगवान विष्णु को प्रिय है। इसमें लक्ष्मी का वास होता है। इसलिए इसकी पूजा करने से मनोकामना पूरी होती है। इस दिन गुप्त दान करना शुभ माना जाता है। आंवले के पेड़ के नीचे भगवान विष्णु की पूजा की जाती है। दीया जलाया जाता है। परिक्रमा कर रक्षा सूत्र बांधा जाता है। इस दिन पेड़ के नीचे बैठकर खाना खाने से अच्छा फल मिलता हैं। इसी मान्यता के चलते बड़ी संख्या में महिलाओं ने आंवला के पेड़ की विधि विधान से पूजा की।

डिडवानिया काम्प्लेक्स परिसर से गाजे-बाजें के साथ निकाली गई मां वैष्णों देवी की मनोकामना पालकी यात्रा yatra Aaj Tak 24 news

Image
  डिडवानिया काम्प्लेक्स परिसर से गाजे-बाजें के साथ निकाली गई मां वैष्णों देवी की मनोकामना पालकी यात्रा yatra Aaj Tak 24 news चांपा - श्रद्धालु भक्तों में आज भी जम्मू कश्मीर को शक्तिपीठों में अपनी अलग महत्ता रखने वाली मां वैष्णों देवी की प्रति अगाध श्रद्धा हैं । जम्मू से लगभग 46 मील दूर उत्तर पश्चिम दिशा में एक अंधकारमय गुफा हैं , जहां जगत-नंदिनी मां दुर्गा निवास करती हैं । यहां श्रद्धालु भक्त आकर मंदिर नुमा गुफा में अपनी आस्था प्रकट करते हैं । कहा जाता हैं कि देवी दुर्गा ने अपने त्रिशूल के प्रहर से गुफा का निर्माण किया था । इसी गुफा का दिव्य दर्शन और पूजन कराने प्रतिवर्ष जय मां वैष्णों देवी यात्रा सेवा समिति भक्तों के लिए कम खर्च पर धार्मिक यात्रा कराती हैं। उक्ताशय के विचार वैष्णों देवी पालकी यात्रा में सहभागी शशिभूषण सोनी ने व्यक्त किया हैं ।  उन्होनें श्रोता या कि इस वर्ष यह 10 -वीं यात्रा 24 नवम्बर, 2023 को चांपा से एक  स्पेशल ट्रेन के जरिये रवाना होने वाली हैं । इस यात्रा में जसगीत गायक देवेश शर्मा अपने साथियों के साथ विशेष रुप से शामिल होने जा रहे हैं । जय मां वैष्णोदेवी यात्रा स

गोपाष्टमी पर्व पर नन्ही-सी बच्चीं दिव्या और नव्या ने गौ सेवा करके की बड़ा-सा काम kam Aaj Tak 24 news

Image
  गोपाष्टमी पर्व पर नन्ही-सी बच्चीं दिव्या और नव्या ने गौ सेवा करके की बड़ा-सा काम kam Aaj Tak 24 news  चांपा - अपनी अनूठी सभ्यता संस्कृति और कला के कारण भारतवर्ष संपूर्ण देश में विशिष्ट पहचान रखता हैं । इसमें कोई दोराय नहीं हैं कि संस्कृति का अनोखापन अपनी विशिष्ट पारंपरिक धरोहर और मान्यताओं के कारण भी हैं । गौ पालन की परंपरा भी इन्हीं में से एक हैं । गौ माता ही एकमात्र जैसा प्राणी हैं जिसका सर्वाग अंग  उपयोगी हैं। वह हमें दूध दही शुद्ध घी पनीर मक्खन और अमृतोपम स्वास्थ्यप्रद वस्तुएं प्रदान करती हैं । उसका चमड़ा , उसकी सींग , उसकी हड्डी  यानी कि सब कुछ किसी ना किसी रुप में हमारे लिए बहुपयोगी हैं । गौ माता निश्चय ही प्रेम और स्तुति के परम योग्य हैं । गौ-माता की सेवा केशरवानी महिला मंडल की अध्यक्षा श्रीमति शांता गुप्ता और उनकी जुड़वां बिटियां दिव्या और नव्या प्रतिदिन करती हैं । स्वच्छ और ताजे दूध का सेवन ही नहीं करती बल्कि गाय के गोबर से अपने घर को लीपती भी हैं । इसका कारण गाय का गोबर रोगाणुनाशक हैं ।आज गोपाष्टमी के पर्व पर जगन्नाथ मंदिर बड़े मठ पहुंचकर गौ-माता की पूजा-अर्चना की और लोगों

पेटलावद में हुआ झाबुआ जिले की सबसे बड़ी जिम का शुभारंभ ka shubharambh Aaj Tak 24 news

Image
  पेटलावद में हुआ झाबुआ जिले की सबसे बड़ी जिम का शुभारंभ ka shubharambh Aaj Tak 24 news झाबुआ - पेटलावद नगर झाबुआ जिले की महत्वपूर्ण और विकासशील तहसील  मानी जाती है यह क्षेत्र शैक्षणिक तथा खेल गतिविधियों में भी आगे मानी जाती है। इसी क्षेत्र के अंतर्गत पेटलावद नगर के हृदय स्थल  झंडा बाजार में जिम 365 डेज बाविस्कर हेल्थ क्लब* द्वारा झाबुआ जिले की सबसे बड़ी जिम की शुरुआत की गई, जिम का शुभारंभ  पेटलावद क्षेत्र के सबसे सफल, अनुभवी,जाने-माने डॉक्टर श्री जुगल किशोर गुप्ता जी द्वारा किया गया, डॉक्टर गुप्ता जी द्वारा बताया गया कि हर व्यक्ति को हर उम्र में व्यायाम करना चाहिए, जिससे व्यक्ति के शरीर में कभी भी किसी भी प्रकार की गंभीर बीमारी  नहीं होती है तथा जिम करने से व्यक्ति की प्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है, जिम के उद्घाटन में मुख्य रूप से श्री बजरंग रामायण मंडल सुंदरकांड की पूरी टीम एवं समाजसेवी तथा वरिष्ठ मनोजजी बरबेटा, अभय जी (लाला) चाणौदिया, अखिलेश जी रोडेकर, एडवोकेट पदम जी मेहता,महेश जी भंडारी,वार्ड पार्षद संजय जी चाणौदिया, संजय जी बरबेटा,राजेंद्र जी गहलोत ,निलेशजी चाणौदिया, पूर्व नगर परिषद पा

कांग्रेस प्रत्याशी ने खिरकिया कार्यालय पहुंच कर सभी का आभार व्यक्त किया kiya Aaj Tak 24 news

Image
  कांग्रेस प्रत्याशी ने खिरकिया कार्यालय पहुंच कर सभी का आभार व्यक्त किया kiya Aaj Tak 24 news  हरदा - विधानसभा प्रत्याशी डॉक्टर रामकिशोर दोगने ने खिरकिया कार्यालय पहुंच कर सभी कार्यकर्ताओं और मतदाताओं का आभार व्यक्त किया और कार्यकर्ताओं को विश्वास दिलाया की हंडिया हरदा मगरदा ब्लॉक से भी कांग्रेस जीत रही है और आप लोगो की उपस्थिति और उत्साह देख कर मैं दावे से कह सकता हूं की इस बार खिरकिया क्षेत्र से कांग्रेस को बड़ी लीड मिलेगी। दोगने ने कहा की कार्यकर्ता ही पार्टी की रीड होती है आप के बिना मैं कुछ नही हूं और आपके आशीर्वाद से मैं जीत कर विधानसभा पहुंचूंगा तो ये विश्वास दिलाता हूं कि अंतिम पंक्ति के कार्यकर्ता के भी मान सम्मान में कमी नहीं आने दूंगा और इस क्षेत्र की समस्याओं का समाधान करने के लिए हम संकल्पित हैं खिरकिया शहर और ब्लॉक की हर समस्या का समाधान होगा। इस दौरान वरिष्ठ कांग्रेस नेता पुरुषोत्तम कोठारी बद्री पटेल संग्राम सिंह संजय चौहान दुर्गा दास पाटिल संजय मिश्रा मनीष राय रामनिवास पटेल ब्लॉक अध्यक्ष शंकर सिंह सोलंकी शहर अध्यक्ष आशुतोष कोठारी सावन शर्मा मनजीत सिंह बघेल लोकेश जायसवा

मतदान केंद्रों में मतदाताओं का लगातार सहयोग करते रहे एन एस एस और एन सी सी के मतदाता मित्र matdata Aaj Tak 24 news

Image
  मतदान केंद्रों में मतदाताओं का लगातार सहयोग करते रहे एन एस एस और एन सी सी के मतदाता मित्र matdata Aaj Tak 24 news  चांपा - विधानसभा निर्वाचन 2023 अंतर्गत सभी मतदान केंद्रों में मतदाताओं के सहयोग के लिए मतदाता सहायक (वोटर असिस्टेंट) उपलब्ध रहे। वोटर असिस्टेंट द्वारा मतदाताओं को मतदाता सूची में नाम ढूंढने और मतदान केंद्र के संबंध में जानकारी प्रदान कर रहे थे। इसके अलावा मतदाता मित्र के रूप में राष्ट्रीय सेवा योजना (एन एस एस) व स्काउट गाइड के कैडेट्स भी मतदान केंद्रों में दिव्यांग, वरिष्ठ नागरिकों तथा शारीरिक रूप से अक्षम मतदाताओं को सहयोग प्रदान करने एवं व्हील चेयर, पेयजल, प्राथमिक स्वास्थ्य उपलब्ध कराने में सहयोग कर रहे है। मतदाताओं ने कहा कि इनके सहयोग से ही हम मतदान केन्द्र तक वोट डालने पहुंचे है। हमारी टीम ने जब विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 34 के मतदान केंद्र क्रमांक 55 स्व.जीवनलाल साव सामुदायिक भवन नगरपालिका परिषद चांपा में अपनी सेवा दे रही छत्तीसगढ़ स्वामी विवेकानन्द तकनीकी विश्वविद्यालय (यू टी डी) की बी टेक की छात्रा राष्ट्रीय सेवा योजना की स्वयंसेविका वैदेही गुप्ता से बात की तो उन्

अवैध शराब के विरुद्ध हुई कार्रवाई जारी, महुआ लहान सहित कच्ची शराब जब्त jabt Aaj Tak 24 news

Image
  अवैध शराब के विरुद्ध हुई कार्रवाई जारी, महुआ लहान सहित कच्ची शराब जब्त jabt Aaj Tak 24 news  बलौदाबाजार - कलेक्टर चंदन कुमार के निर्देश पर आबकारी विभाग द्वारा अलग-अलग क्षेत्रों में लगातार गश्त एवं कार्रवाई की जा रही है। इस दाैरान गुप्त सूचनाओं के आधार पर पलारी तहसील अंतर्गत ग्राम खैरी में पहुंचे वहा नाला के किनारे चढ़ी हुई भट्टी। पाँच लीटर क्षमतायुक्त 7 प्लास्टिक जरीकेन मे कुल 35 लीटर एवम 12 नग पॉलिथीन में (प्रत्येक में 5-5 लीटर) पाउचो 60 लीटर कच्ची महुआ शराब कुल मात्रा 95 लीटर कच्ची महुआ शराब तथा नाले और खेतों के बीच किनारे 60 बड़ी बड़ी सफेद प्लास्टिक की बोरियों में भरा महुआ लाहन मात्रा लगभग 2400 किलोग्राम को बरामद किया गया। कच्ची महुआ शराब को कब्जा आबकारी लेकर महुआ लाहन का विधिवत नष्टीकरण किया गया। उक्त जब्त समाग्री का बाजार मूल्य लगभग 1 लाख 53 हजार 500 रुपये है। जिसमे 95 लीटर महुआ शराब 9500 रूपये,2400 किग्रा महुआ लहान बाज़ार मूल्य 1 लाख 44 हजार शामिल है।अज्ञात आरोपी के विरुद्ध छत्तीसगढ़ आबकारी अधिनियम धारा 34(2), 34(1)(क)(च ) का, प्रकरण कायम कर विवेचना में लिया गया है आरोपि

विजय निगम कांग्रेस पार्टी के जिला महासचिव नियुक्त niyukt Aaj Tak 24 news

Image
  विजय निगम कांग्रेस पार्टी के जिला महासचिव नियुक्त niyukt Aaj Tak 24 news  दमोह - मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष एवं मुख्यमंत्री कमलनाथ जी के निर्देशन में व नेताप्रतिपक्ष डॉक्टर गोविंद सिंह की सहमति से जिला अध्यक्ष कांग्रेस कमेटी भिण्ड द्वारा विजय निगम (गोहद चौराहा) की रुचि को ध्यान में रखते हुए जिला अध्यक्ष मानसिंह कुशवाह ने कांग्रेस कमेटी भिण्ड की ओर से जिला महासचिव पद पर नियुक्ति किया गया है। अपनी नियुक्ति पर विजय निगम ने कहा कि कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय मल्लिकार्जुन खड़गे जी एवं प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री माननीय कमलनाथ जी की विचारधारा एवं कांग्रेस की रीति-नीति के अनुरूप सक्रियता के साथ कार्य करते हुए संगठन एवं कांग्रेस पार्टी को गतिशीलता प्रदान करने का कार्य करूँगा और साथ ही उन्होंने अपनी नियुक्ति पर वरिष्ठ नेतृत्व का आभार व्यक्त किया है।

देश एवं प्रदेश की भाजपा सरकार ने समाज के हर वर्ग की तरक्की के खोले हैं रास्ते - कोमल पटेल Komal Patel Aaj Tak 24 news

Image
  देश एवं प्रदेश की भाजपा सरकार ने समाज के हर वर्ग की तरक्की के खोले हैं रास्ते - कोमल पटेल Komal Patel Aaj Tak 24 news  हरदा - जिला पंचायत की पूर्व अध्यक्ष कोमल सुदीप पटेल ने द्वारा प्रदेश के कृषि मंत्री एवं हरदा-खिरकिया विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी कमल पटेल के पक्ष में क्षेत्र में सतत रूप से जनसंपर्क किया जा रहा हैं। वे खिरकिया मंडल के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र में घर-घर दस्तक देकर 17 नवंबर को अपना वोट रूपी आशीर्वाद भाजपा को देने की अपील मतदाताओं से कर रही हैं भाजपा नेत्री कोमल सुदीप पटेल ने शुक्रवार को शोभापुर, डेडगांव, दामोदरपुरा, कानपुरा, जयमलपुरा एवं टेमलाबाड़ी रैयत में ग्रामीण मतदाताओं से जनसंपर्क कर प्रदेश के कृषि मंत्री कमल पटेल द्वारा भाजपा सरकार के माध्यम से कराए गए विकास कार्यो के आधार पर मतदान की आग्रह किया। साथ ही सभी को धनतेरस एवं दीपावली की बधाई भी दी। वहीं ग्रामीणों से संवाद के दौरान जिला पंचायत की पूर्व अध्यक्ष कोमल सुदीप पटेल ने कहा कि  देश एवं प्रदेश की भाजपा सरकार ने समाज के हर वर्ग की तरक्की के द्वार खोले हैं। समाज के हर वर्ग के लिए योजनाएं लागू कर उन्हें लाभ पहुंचान

13 नवंबर को राहुल गांधी आएंगे सिराली विशाल जनसभा को करेंगे संबोधित sambodhit Aaj Tak 24 news

Image
13 नवंबर को राहुल गांधी आएंगे सिराली विशाल जनसभा को करेंगे संबोधित sambodhit Aaj Tak 24 news  हरदा - 13 नवंबर 2023 सोमवार के दिन हरदा जिले की टिमरनी विधानसभा के सिराली मे दोपहर 12 बजे कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष, सांसद राहुल गांधी जनसभा को संबोधित करेंगे। जानकारी देते हुए जिला कांग्रेस अध्यक्ष ओम पटेल ने बताया कि पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ, कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव रणदीपसिंह सुरजेवाला एक विशाल जनसभा को संबोधित करने एवं कांग्रेस सरकार की विभिन्न जनहितैषी योजनाओं के बारे में जनता को जानकारी देने पधार रहे हैं। जिसको लेकर जिला कांग्रेस कमेटी के प्रभारी अवधेश सिंह सीसोदिया के साथ आज सिराली मे सभा स्थल का निरीक्षण किया। जिला कांग्रेस अध्यक्ष ओम पटेल ने क्षेत्र की सभी जनता और समस्त काँग्रेसजनों से राहुल गांधी जी की विशाल जनसभा मे उपस्थित होने की अपील की हैं।

कांग्रेस का प्रचार प्रसार दमदार, भाजपा का प्रचार प्रसार सुस्त नजर आ रहा आम जन को jan ko Aaj Tak 24 news

Image
  कांग्रेस का प्रचार प्रसार दमदार, भाजपा का प्रचार प्रसार सुस्त नजर आ रहा आम जन को jan ko Aaj Tak 24 news  झाबुआ - शहर के लोग चौराहे पर जगह-जगह पर चर्चा करते हुए दिखाई दे रहे हैं कि कांग्रेस का प्रचार प्रसार दमदार तरीके से कार्यकर्ता करने में लगे हैं वहीं बजे का प्रचार प्रसार जिला मुख्यालय पर भी अभी तक गिनती के वार्डों में भी नहीं पहुंच सका, जिसके कारण शहवासी कह रहे हैं कि फिलहाल भाजपा का प्रचार प्रसार सुस्त नजर आ रहा है। झाबुआ विधानसभा में अभी तक कांग्रेस पार्टी का प्रचार प्रसार दमदार दिखाई दे रहा है, वहीं वहीं भाजपा का प्रचार प्रसार फिलहाल सुस्त नजर आ रहा है। कांग्रेस की प्रचार प्रसार की डोर महिला कार्यकर्ताओं ने बड़ी संख्या में संभाल रखी है वही भाजपा कार्यकर्ताओं की फौज फिलहाल ठंडे रवैये जैसी दिखाई पड़ रही है। कांग्रेस की महिला कार्यकर्ताओं ने अपने उम्मीदवार को जीताने के लिए कड़ी मेहनत कर नगर के कई वार्डों में जनसंपर्क अभियान पूर्ण रूप से करने की स्थिति में आ चुकी है वहीं भाजपा कार्यकर्ता अपने उम्मीदवार को जीताने के लिए अभी गिनती के दो-तीन वार्ड भी पूरे कर न सकी है। जबकि झाबुआ विधान

मॉडल रोड के निर्माण में मापदण्डों की अनदेखी मेरी मर्जी की तर्ज पर मॉडल रोड का निर्माण ठेकेदार की मनमानी ki manmani Aaj Tak 24 news

Image
  मॉडल रोड के निर्माण में मापदण्डों की अनदेखी मेरी मर्जी की तर्ज पर मॉडल रोड का निर्माण ठेकेदार की मनमानी ki manmani Aaj Tak 24 news  शहडोल - दो करोड, दो लाख रुपये की लागत से संभागीय मुख्यालय में बनने वाली मॉडल रोड़ का निर्माण कार्य मेरी मर्जी की तर्ज पर ठेकेदार द्वारा किया जा रहा है। इस सड़क में मापदण्डों का पालन रत्ती मात्र भी नहीं किया जा रहा है। नगर पालिका शहडोल के आधीन स्थानीय बस स्टैण्ड से धर्म कांटा तक बनने वाली सड़‌क की चौड़ाई (रीवा होटल के समीप एक ब्लैक लिस्टेड हो चुके ठेकेदार को उपकृत किये जाने कि मंशा से खेल खेला जा रहा है नगर पालिका के उपयंत्री शरद द्विवेदी स्वजातीय संबंध निभाने के मकसद से निर्माण कार्य अंजाम दिलवा रहे है काम कैसे हो रहा है उसे देखना भी गवारा नही समझ रहे हैं जबकि स्टीमेट में यह साफ तौर पर स्पष्ट है कि मॉडल, रोड़ सड़क के दोनों किनारों से पांच-पांच मीटर चौड़ी करके उसके मध्य में डिवाइडर बनाया जाये ताकि आने वाले समय में मॉडल रोड़ की खूब सूरती पर चार चांद लग सके।लेकिन वाह रे ! जिम्मेदार प्रशासनिक हुक्मरानों उनके पास तो सिर्फ यह बहाना है कि वे चुनाव कार्य में व्यस्त है

आगर विधानसभा क्षैत्र के तनोड़िया मे भाजपा कार्यालय का हुआ शुभारम्भ shubharambha Aaj Tak 24 news

Image
  आगर विधानसभा क्षैत्र के तनोड़िया मे भाजपा कार्यालय का हुआ शुभारम्भ shubharambha Aaj Tak 24 news  आगर मालवा - शनिवार को भारतीय जनता पार्टी द्वारा विधानसभा चुनाव को देखते हुए तनोड़िया भाजपा कार्यालय का शुभारम्भ किया गया।शुभारम्भ के पहले पंडित दीनदयाल और खेड़ापति सरकार के चित्र पर माल्यार्पण कर शुरुवात की!कार्यकर्ताओ को संबोधित करते हुए कहा की,चुनाव की रण भूमि बज चुकी है हमें मिलकर भाजपा को जिताने का काम करना है तनोड़िया क्षेत्र से प्रचंड बहुमत के साथ भाजपा प्रत्याशी मधु गेहलोत को जिताना है,!हमने इस पार्टी को जिताने के लिए हमारे असंख्य कार्यकर्ताओ ने संघर्ष किया है, कई प्रताड़ना झेली है, तब जाकर आज हमारा भाजपा परिवार बड़ा वट वृक्ष के रूप मे ख़डा है!यह बात क्षेत्र के वरिष्ठ भाजपा नेता जिला कोषाध्यक्ष महेश कुमार मित्तल ने तनोड़िया भाजपा कार्यालय के मोके पर कही!मंडल अध्यक्ष ने सम्बोधित करते हुए कहा की यह चुनाव भाजपा लड़ रही है यह राष्ट्र का चुनाव है, यहां मधु गेहलोत चुनाव नहीं लड़ रहे है यहां कार्यकर्ता चुनाव लड़ रहे है!भाजपा संगठन आधारित पार्टी है!हम सभी को पूर्ण निष्ठां के साथ लगना है!इस मोके पर भ

पटाखा फैक्ट्री में दुर्घटनाग्रस्त मरीजों से मिलने पहुंची डॉक्टर सुधा मलैया mallaiya Aaj Tak 24 news

Image
  पटाखा फैक्ट्री में दुर्घटनाग्रस्त मरीजों से मिलने पहुंची डॉक्टर सुधा मलैया mallaiya Aaj Tak 24 news  दमोह - सिटी कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत डा. वर्मा के पास बड़ा पुल के समीप विस्फोट होने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है. घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर कलेक्टर-एसपी सहित पुलिस प्रशासन, एसडीआरएफ टीम, फायर ब्रिगेड और काफी संख्या में पुलिस बल तैनात होकर रेस्क्यू में जुट गया. सभी घायलों मरीजों को 108 के माध्यम से जिला अस्पताल लाया गया, जिनकी हालत गंभीर बनी हुई है. इस तरह की घटना होने से छेत्र में सनसनी फैल गई है। सभी घायलों का इलाज जिला अस्पताल में डॉक्टर और टीम कर रही है. वही डॉक्टर सुधा मलैया, पूजा मालिया रति मालिया के साथ प्रतिभा तिवारी जिला चिकित्सालय घायलों से मिलने पहुंची  जहां पर धमाके में घायल मरीजों एवं परिजनों से बात की और दिलासा देते हुए कहा कि हम आपके साथ हैं, आप ध्यान रखिए जल्दी स्वस्थ होंगे, ट्रामाबाद एवं वन वर्ड में जाकर घायल मरीजों से भेंट की और बातचीत कर उनको दिलासा दिलाई, जानकारी के अनुसार डॉक्टरों ने बताया कि मृतकों में अपूर्वा व रिंकी और एक अज्ञात जो गुप्ता बताया जा रहा

भाभा विश्वविद्यालय मे एंटी रैगिंग सप्ताह का आयोजन aayojan Aaj Tak 24 news

Image
    भाभा विश्वविद्यालय मे एंटी रैगिंग सप्ताह का आयोजन aayojan Aaj Tak 24 news  शहडोल - भाभा विश्वविद्यालय के सभी संकाय के छात्रों और संकाय सदस्यों द्वारा एंटी रैगिंग सप्ताह का अयोजन १ नवंबर से ४ नवंबर तक किया जा रहा है जिसमे स्लोगन चैलेंज,पोस्टर मेकिंग, एंटी रैगिंग,प्रमाणपत्र वितरण किया जाएगा।इस सप्ताह में सभी विभागों के छात्र एवम शिक्षक सम्मलित होंगे।  जिसमें विद्यार्थियों के लिए विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है।  विभिन्न गतिविधियों में भाग लेने वाले समस्त छात्र - छात्राओं को  स्मृति चिन्ह और प्रमाण पत्र दिया जायेगा। यह एंटी रैगिंग सप्ताह सभी विद्यार्थियों के लिए बहुत उपयोगी रहेगा ऐसा चेयरमैन  एन्टी रैगिंग कमिटी डॉ नमिष मेहता एवं पूर्व चेयरमैन  एन्टी रैगिंग कमिटी डॉ अशोक झाला कहना है।

नफीस बस में बैग में भरा मिला विस्फोटक,सर्विलांस टीम जांच में जुटी me juti Aaj Tak 24 news

Image
नफीस बस में बैग में भरा मिला विस्फोटक,सर्विलांस टीम जांच में जुटी me juti Aaj Tak 24 news  अनूपपुर - मध्यप्रदेश-छत्तीसगढ़ सीमा पर विधानसभा चुनाव के मद्देनजर बनाये गये चेक पोस्ट पर सर्विलांस टीम ने विस्फोटक बरामद किया है। खबर है कि अनूपपुर जिले के अंतिम छोर पर राजनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत डोला चेकपोस्ट पर नफीस बस क्रमांक एमपी 18 पी 0425 की जांच के दौरान सर्विलांस टीम ने बैग से विस्फोटक बरामद किया, उक्त बारूद का उपयोग रस्सी बम बनाने में उपयोग किया जाता है। इस मामले की जानकारी लगने के बाद स्थानीय कार्यपालिक मजिस्ट्रेट श्री शिवराम मौके पर पहुंचे और इस संदर्भ में मीडिया को जानकारी दी, हालाकि बारूद कहां से बस में रखा गया और कहां जा रहा था, इसकी कोई जानकारी स्पष्ट नहीं हो पाई है। यात्री बस में लावारिस हालत में यह बैग पाया गया था, बस का संचालन नियमित रूप से शहडोल से अनूपपुर होते हुए छत्तीसगढ़ के मनेन्द्रगढ़ होता है।

संघ अपने स्थापना वर्ष से ही देश सेवा के कार्य कर रहा है - शुभम गादिया Gadiya Aaj Tak 24 news

Image
  संघ अपने स्थापना वर्ष से ही देश सेवा के कार्य कर रहा है - शुभम गादिया Gadiya Aaj Tak 24 news  टांडा - राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ शाखा कोड़दा का पथ संचलन मंगलवार को निकला I ग्राम के मुख्य मार्ग से होते हुए पुनः स्कुल फल्या पहुँचा । जहा मुख्य वक्ता शुभम गादिया (उपखंड शारीरिक शिक्षण प्रमुख ) ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ पर प्रकाश डालते हुए कहा कि संघ अपने स्थापना वर्ष सन् 1925 से ही देश सेवा के कार्य निरन्तर कर रहा  है । संघ अपने कई प्रकल्प के माध्यम से समाज सेवा ,देश सेवा के कार्य करता आ रहा है। आज संघ  विश्व का सबसे बड़ा संघठन है । संघ के कार्यकर्ता किसी भी आपदा मे बिना किसी भेदभाव के मदद के  काम करते  है।  राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के पहले सरसंघचालक परम पूज्य डाक्टर केशव बलिराम हेडगेवार जी ने 1925 मे संघ रूपी जो बीज बोया था  वह आज विशाल वटवृक्ष बनकर फैला हुआ है। आज लगभग भारत के प्रत्येक गावों मे व शहरों मे संघ की शाखाएं लगती है। जहां से व्यक्ति निर्माण होता है व स्वयंसेवकों मे देश भक्ति का ज़ज्बा पेदा होता है। पथ संचलन में सभी स्वयंसेवक पूर्ण गणवेश मे देश भक्ति के गीत गाते हुए चल रहे थे। ज्

स्टेट एजुकेशन अचीवमेंट सर्वे निशा कान्वेंट में संपन्न sampann Aaj Tak 24 news

Image
स्टेट एजुकेशन अचीवमेंट सर्वे निशा कान्वेंट में संपन्न sampann Aaj Tak 24 news  धार - जिले के जिरबाद में स्थित प्रसिद्ध निशा कान्वेंट हायर सेकेंडरी विद्यालय में आज दिनांक 3 नवंबर 2023 को स्टेट एजुकेशन अचीवमेंट सर्वे परीक्षा सम्पन्न हुई । परीक्षा में विद्यालय की कक्षा 3 री,6टी व 9वी के करीब 30 -30 विद्यार्थियों का चयन नियमानुसार किया गया । उक्त परीक्षा  एफ. एम प्रदीप पांडर , अर्जुन सिंह मंडलोई, एवं विपिन शर्मा द्वारा सम्पन्न करवाई गई । उक्त परीक्षा सरकार की गाइडलाइन के अनुसार गोपनीयता रखते हुए निशा कान्वेंट में सम्पन्न करवाई गई । परीक्षा का निरीक्षण लाखन सिंह डांगी एवं उनकी टीम द्वारा किया गया। परीक्षा में विद्यालय के शिक्षकों ने अपना विशेष सहयोग प्रदान किया। परीक्षा सफलता पूर्वक सम्पन्न होने पर विद्यालय की प्राचार्या निशा खान ने सभी का आभार माना एवं अपने विद्यालय के विद्यार्थियों के लिए गर्व एवं हर्ष महसूस किया।

मध्यप्रदेश के स्थापना दिवस पर ध्वजारोहण व सांस्कृतिक कार्यक्रम सम्पन्न sampann Aaj Tak 24 news

Image
  मध्यप्रदेश के स्थापना दिवस पर ध्वजारोहण व सांस्कृतिक कार्यक्रम सम्पन्न sampann Aaj Tak 24 news  हरदा - बुधवार को मध्य प्रदेश का स्थापना दिवस समारोहपूर्वक मनाया गया। कलेक्ट्रेट में आयोजित जिला स्तरीय कार्यक्रम में मुख्य अतिथि कलेक्टर श्री ऋषि गर्ग ने ध्वजारोहण किया। कार्यक्रम में हरदा के प्रेक्षक श्री हनीश छाबड़ा तथा टिमरनी के प्रेक्षक श्री नरेंद्र सिंह बाली, निर्वाचन व्यय प्रेक्षक श्री एन. संजय गांधी, पुलिस अधीक्षक श्री संजीव कंचन, डीएफओ श्री अनिल चौपड़ा, जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री प्रदीप राठौर और अपर कलेक्टर डॉ. नागार्जुन बी गौड़ा सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी भी मौजूद थे। कार्यक्रम में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री ऋषि गर्ग ने सभी को मतदान की शपथ दिलाई। इस अवसर पर मतदाता जागरूकता गीत से संबंधित सीडी का विमोचन भी किया गया। कार्यक्रम में टिमरनी क्षेत्र के प्रेक्षक श्री नरिंदर सिंह बाली ने अपने संबोधन में मतदान का महत्व बताया और सभी से मतदान की अपील की। इस अवसर पर हरदा डिग्री कॉलेज, पोस्ट मैट्रिक छात्रावास तथा कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय की छात्राओं ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्य

सुधीर सोनी को बनाया सह चुनाव प्रभारी prabhari Aaj Tak 24 news

Image
  सुधीर सोनी को बनाया सह चुनाव प्रभारी prabhari Aaj Tak 24 news  हरदा - भाजपा नेता एवं पूर्व पार्षद सुधीर सोनी को हरदा विधानसभा में सहप्रभारी नियुक्ति किया गया। विधानसभा क्षेत्र 135 हरदा चुनाव प्रभारी मनोहरलाल राठौर पूर्व विधायक द्वारा चुनाव में अपने सहयोग के रूप में भाजपा नेता सुधीर सोनी को हरदा खिरकिया में सह प्रभारी नियुक्त किया गया है। उन्होने इसकी सूचना भाजपा जिलाध्यक्ष अमरसिंह मीणा को भी दी है।

आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी अनुभव तिवारी ने किया चौकाने वाला खुलासा khulasa Aaj Tak 24 news

Image
  आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी अनुभव तिवारी ने किया चौकाने वाला खुलासा khulasa Aaj Tak 24 news  सक्ति - सक्ति विधानसभा से आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी अनुभव तिवारी ने नामांकन दाखिल करने के बाद जेठा में पत्रकारों से रूबरू हुए। अपने साक्षात्कार के दौरान स्पष्ट बताया कि कांग्रेस की गलत नीतियों ने मतदाताओं को निराश कर दिया है। वादाखिलाफी और युवाओं के भविष्य से खिलवाड़ किया गया है, जिसके कारण मतदाता अच्छे और युवा विधायक चाह रहे है। इन्हीं सभी बातों को ध्यान में रखते हुए आम आदमी पार्टी से उन्होंने चुनाव लड़ने की बात कही। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता रहे अनुभव तिवारी ने आम आदमी पार्टी का दामन थामा है। वे आम आदमी पार्टी से सक्ति विधानसभा में अपनी किस्मत आजमाने मैदान में है। इसी कड़ी में 30 अक्टूबर को नामांकन दाखिल करने के बाद उन्होंने पत्रकारो से सामान्य चर्चा किया। चर्चा के दौरान कांग्रेस की नीतियों व विचारधारा को पूर्ण रूप से गलत करार दिया। पत्रकारो को उन्होंने बताया कि विधानसभा अध्यक्ष से उनके घरेलू संबंध रहे है। उन्होंने आरोप लगाते हुए बताया कि वर्तमान विधायक ने अपने कार्यकर्ताओं को छला है और पूरे क

आग लगने से मवेशी बुरी तरह झुलसे jhulse Aaj Tak 24 news

Image
  आग लगने से मवेशी बुरी तरह झुलसे jhulse Aaj Tak 24 news  विदिशा - ग्राम कस्बा ताल तहसील सिरोंज में  रहने वाले सैफी खान पिता अयूब खान के यहा रात के 3:00 बजे आग लगने से भैंस और गाय बुरी तरीके से जल गई है। बताया जा रहा है कि डोरी के स्पार्किंग से आग लगी है जिसके कारण घर की छपरी सब जल गई है। वहीं  अयूब खान जख्मी हो गया है। उनके पड़ोसी सैफी खान घर के बाजू में सो रहे थे उन्होंने  आग जलती देख  आवाज दी  तब रात में जब उठ के सब लोग आए हो ग्राम वासियों की मदद से भैंस और गाय को अंदर से निकाला।