Posts

Showing posts from November, 2021

भोपाल कलेक्टर अविनाश लवानिया ने जनता से की अपील | Bhopal collector avinash lavaniya ne janta se ki apil

Image
भोपाल कलेक्टर अविनाश लवानिया ने जनता से की अपील भोपाल (ब्यूरो रिपोर्ट) - कलेक्टर अविनाश लवानिया ने भोपाल की जनता से मास्क लगाने और कोरोना से सुरक्षित रहने के लिए कॉविड प्रोटोकाल का पालन करने की अपील की। * आपके जिले व ग्राम में दैनिक आजतक 24 की एजेंसी के लिए सम्पर्क करे +91 91792 42770, 7222980687 *

नवम्बर के शेष हितग्राहियों को 5 दिसम्बर तक मिलेगा राशन | November ke shesh hitgrahiyo ko 5 december tak milega rashan

Image
नवम्बर के शेष हितग्राहियों को 5 दिसम्बर तक मिलेगा राशन रतलाम (यूसुफ अली बोहरा) - जिला आपूर्ति अधिकारी ने बताया कि माह नवम्बर में जिन हितग्राहियों द्वारा 30 नवम्बर तक अपनी हकदारी का मुख्यमंत्री अन्नपूर्णा योजना का राशन शासकीय उचित मूल्य दुकान से प्राप्त नहीं किया गया है वे अपना राशन 5 दिसम्बर तक संबंधित उचित मूल्य दुकान से प्राप्त कर सकते हैं। यदि 5 दिसम्बर तक वे राशन प्राप्त नहीं करते हैं तो उनकी पात्रता समाप्त हो जाएगी। राशन प्राप्त करने में कठिनाई उत्पन्न होने पर जिला स्तरीय पीडीएस नियंत्रण कक्ष के दूरभाष क्रमां 07412-270414 पर सम्पर्क किया जा सकता है। * आपके जिले व ग्राम में दैनिक आजतक 24 की एजेंसी के लिए सम्पर्क करे +91 91792 42770, 7222980687 *

डॉ. शकील शेख मनिहार वेलफेयर ट्रस्ट के जिलाध्यक्ष नियुक्त किए गए | Dr shakip sheikh manihar welfare trust ke jiladhyaksh niyukt

Image
डॉ. शकील शेख मनिहार वेलफेयर ट्रस्ट के जिलाध्यक्ष नियुक्त किए गए आलीराजपुर (रफीक क़ुरैशी) - देशभर में मुस्लिम मनिहार समाज के वेलफेयर के लिए कार्य कर रही सामाजिक संस्था मनिहार वेलफेयर ट्रस्ट के जिलाध्यक्ष के रूप में डॉक्टर शकील अहमद को नियुक्त किया गया है। राष्ट्रीय के नेशनल मीडिया कोऑर्डिनेटर पत्रकार नावेद रजा ने जानकारी देते हुए बताया कि मनिहार वेलफेयर ट्रस्ट मप्र कोर कमेटी की सहमति से संगठन के राष्ट्रीय महासचिव इंजीनियर रियाजउद्दीन मनिहार ने डॉक्टर शकील अहमद अलीराजपुर जिलाध्यक्ष का दायित्व सौंपा है। डॉक्टर शकील अहमद की नियुक्ति पर जिलेभर के मनिहार समाजजनों में खुशी का माहौल है। ट्रस्ट के राष्ट्रीय प्रवक्ता खालिद मनिहार, प्रदेश महासचिव तारीक मनिहार, सैयद मोहसिन बाबा, प्रदेश सचिव सद्दाम मनिहार, धार जिलाध्यक्ष साजिद मनिहार, खरगोन जिला प्रवक्ता करीम मनिहार, धार जिला उपाध्यक्ष जुनैद मनिहार, हाजी अस्दुल्लाह मनिहार, शाहरुख मनिहार सहित बड़ी संख्या में संगठन के पदाधिकारियों एवं मनिहार समाजजनों ने डॉक्टर शकील को बधाई प्रेषित की। * आपके जिले व ग्राम में दैनिक आजतक 24 की एजेंसी के लिए सम्पर्क करे +

विधायक ग्रेवाल ने सरदारपुर तहसील की 12 सहकारी साख संस्थाओ में नगद खाद वितरण हेतु मुख्यमंत्री के नाम पर सोपा पत्र | Vidhayak grewal ne sardarpur tahsil ki 12 sahkari sakh sansthao main nagad vitran hetu mukhyamantri ke naam pr sopa patr

Image
विधायक ग्रेवाल ने सरदारपुर तहसील की 12 सहकारी साख संस्थाओ में नगद खाद वितरण हेतु मुख्यमंत्री के नाम पर सोपा पत्र लाबरीया बस स्टेण्ड पर कल से शौचालय का कार्य होगा प्रारंभ सरदारपुर/लाबरिया (दिनेश राठौर) - अपने प्रयासो से सदैव सरदारपुर विधानसभा को सुविधा दिलवाने वाले क्षेत्र के किसानो के साथी, ऊर्जावान विधायक प्रताप ग्रेवाल ने धार जिले सहीत सरदारपुर तहसील की रिंगनोद, राजगढ़, तिरला, सरदारपुर दत्तीगॉव, जौलाना, लाबरीया, राजोद, बरमण्डल, दसई, बालोदा एवं अमझेरा सहकारी साख संस्थाओ पर किसानो को नगद खाद प्रदान करने हेतु नायब तहसीलदार लाबरीया के माध्यम से मुख्यमंत्री को दिया ज्ञापन किसानो की मांग चार दिन में पुरा न करने पर गांधी प्रतिमा सरदारपुर पर सांकेतिक एक दिन का उपवास किया जाएगा।  साथ ही ग्राम पंचायत लाबरीया में बस स्टेण्ड पर पूर्व मे मेरे द्वारा सार्वजनिक शौचालय स्वीकृत है जिसका प्रकरण न्यायालय मे विचाराधीन था, जिसका निर्णय पंचायत के पक्ष मे आया है, ग्रामीणो ने विधायक को ज्ञापन दिया एवं लाबरीया टप्पा तहसील कार्यालय प्रारंभ करवाने पर विधायक ग्रेवाल का स्वागत कर आभार माना साथ ही नायब तहसीलदार

गायत्री मंत्र लेखन अभियान जेल में बंदी भाइयों के बीच संपन्न हुआ | Gayatri mantr lekhan abhiyan jail main bandi bhaiyo ke bich sampann hua

Image
गायत्री मंत्र लेखन अभियान जेल में बंदी भाइयों के बीच संपन्न हुआ 24 कुंडीय गायत्री महायज्ञ संपन्न होगा मनावर (पवन प्रजापत) - जेल में बंदी भाइयों के बीच कार्यक्रम गायत्री मंत्र लेखन अभियान के संबंध में कार्यक्रम संपन्न हुआ। कार्यक्रम की शुरुआत गायत्री मंत्र से की गई। सब ने पहले एक प्रज्ञा गीत कोटरी मन की सदा रखा साफ बंदे  गायत्री परिवार द्वारा गायत्री अनुष्ठान एवं मां गायत्री के प्रतीक पूजन पाठ की श्रंखला में इंदौर जोन के अंतर्गत गायत्री शक्तिपीठ मनावर जिला धार मध्य प्रदेश के समस्त कार्यकर्ता गण परिवार एवं परिजन भोपाल में होने जा रहे है। 108 कुंडीय गायत्री महायज्ञ के लिए कृत संकल्पित है। एवं विभिन्न आयामों से इस गायत्री महायज्ञ को सफल बनाने हेतु विभिन्न क्षेत्रों में परिचर्चा एवं संगोष्ठी का आयोजन किया जा रहा है।इसी के चलते उप जेल मनावर में बंदी भाइयों के बीच में पहुंच कर कार्यक्रम की जानकारी एवं गायत्री अनुष्ठान से संबंधित उपासना भक्ति कार्यक्रम  संपन्न हुआ ।              इस अवसर पर गायत्री शक्तिपीठ मनावर के ट्रष्ट्  के अध्यक्ष विजय सोलंकी जी परिव्राजक श्री राजकुमार राजपूत जी पत्रकार प

लंगरे आम में साम्प्रदायिक सौहार्द का संदेश, हम्माल संघ ने किया आयोजन | Langare aam main sampradayik sohard ka sandesh

Image
लंगरे आम में साम्प्रदायिक सौहार्द का संदेश, हम्माल संघ ने किया आयोजन  बड़वाह (विशाल कुमरावत) - सोमवार को बस स्टेशन पर लंगरे आम में साम्प्रदायिक सौहार्द का भाव देखने को मिला|यहा पर पटेल ट्रांसपोर्ट हम्माल संघ द्वरा बाबा पिरानेपीर के नाम पर पिछले 18 वर्षो से लंगरे आम का आयोजन किया जा रहा है|जिसमे हिन्दू-मुस्लिम दोनों समुदाय के लोग पहुंच कर प्रसादी ग्रहण करते है|सुबह 10 बजे से दोपहर तक लोगो ने पहुंच कर प्रसादी ली|उल्लेखनीय है कि यह आयोजन हम्मालो द्वरा ही किया है,जो प्रतिदिन हम्माली करने के साथ ही बाबा पिरानेपीर के नाम पर राशी एकत्रित करते है|प्रतिवर्ष हम्माल संघ की टीम इस आयोजन को सफल बनाती है|इस दौरान हम्माल प्रदीप चन्दन,हाफिज भाई,शादिब भाई,बाबा भाई सहित पूरी टीम मोजूद थी| * दैनिक आजतक 24 अखबार से जुड़ने के लिए सम्पर्क करे +91 91792 42770 *

आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं ने सरकारी कर्मचारी घोषित करने की मांग के साथ ही सात सूत्री मांगो के लिए ज्ञापन सोपा | Anganvadi karyakartao ne sarjari karmachari ghoshit karne ki maang ke sath hi

Image
आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं ने सरकारी कर्मचारी घोषित करने की मांग के साथ ही सात सूत्री मांगो के लिए ज्ञापन सोपा  बड़वाह (विशाल कुमरावत) - सोमवार को आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन एसडीएम अनुकूल जैन को सोपा|सात सूत्रीय मांगों को लेकर आंगनबाड़ी कार्यकर्ता रैली के निकाल कर एसडीएम कार्यालय पहुंचे|उन्होंने ज्ञापन में कहा गया कि आंगनबाड़ी में कार्यरत बहने सरकार के विभिन्ना योजनाओं को सरकारी कर्मचारी की तरह क्रियान्वित करती हैं,लेकिन हम आंगनबाड़ी में कार्यरत बहनों को सभी योजनाओं से दरकिनार कर उपेक्षित किया जा रहा है। मांग की गई है कि बुनियादी सुविधाओं से संबंधित मांगें,जिनमें आंगनबाड़ी में कार्यरत बहनों को सरकारी कर्मचारी घोषित कर,सामाजिक सुरक्षा देकर तथा उन्हें उचित श्रेणी में शामिल किया जाए| नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के अंतर्गत आंगनबाड़ी केंद्रों को प्री प्राइमरी स्कूल में बदलने पर उसमें कार्यरत कार्यकर्ता को प्री-प्राइमरी टीचर व सहायिका को प्री-प्राइमरी असिस्टेंट टीचर में शिक्षण के अनुभव पर उनकी शैक्षणिक योग्यता को देखते हुए प्रशिक्षण देकर पदोन्नाति किया जाए| इसी तरह विभिन्न मार

वन्यप्राणियों की गणना 1 से 50 से ज्यादा वन फील्ड कर्मियों को दिया प्रशिक्षण | Vanyapraniyo ki gadna 1 se 50 se jyada van field karmiyo ko diya prashikshan

Image
वन्यप्राणियों की गणना 1 से 50 से ज्यादा वन फील्ड कर्मियों को दिया प्रशिक्षण बुरहानपुर (नवीन आड़े) - अखिल भारतीय बाघ आंकलन-2022 के गणना का कार्य एक दिसंबर से शुरू हो रहा है।जो 7 दिसंबर तक चलने वाले इस कार्य में बाघ की गणना की जाएगी। गणना रोजाना सुबह 6.30 बजे से शुरू होगी। रविवार को खकनार रेंज के डोईफोडिया फॉरेस्ट ऑफिस परिसर में  खकनार और बोदरली रेंज के 50 से ज्यादा फील्ड वन कर्मियों को बाघ गणना का प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षक वनरक्षक गोविंद महाजन ने बताया कि बाघों की गणना के तहत टीम द्वारा अलग-अलग बीट मेें पेड़ों में वन्यप्राणियों द्वारा नाखूनों से किए गए खरोंच के निशान, मल-मूत्र के अंश, झड़कर जमीन पर गिरे बाल, पैरों के निशान जैसे साक्ष्य से मांसाहारी वन्यप्राणियों के अप्रत्यक्ष साक्ष्य इक्कठे किए जाएंगे। इस बार बाघ आंकलन में डेटा कलेक्शन पूरी तरह डिजिटल माध्यम से किया जाएगा। इसके लिए विशेष ईकोलॉजिकल एप की मदद ली जाएगी। जिसके जरिए बाघों से जुड़े डेटा फीट किए जाएंगे। खकनार ओर बोदरली रेंज के प्रभारी रेंजर सचिनसिंह ने बताया गणना शृंखला के तहत 1 दिसंबर से बोदलरी रेंज और खकनार रेंज के वनक्षे

डोंगले समाज मे महासचिव नियुक्त | Dongle samaj main mahasachiv niyukt

Image
डोंगले समाज मे महासचिव नियुक्त धामनोद (मुकेश सोडानी) - मध्य प्रदेश जायसवाल सर्ववर्गीय महासभा की युवा इकाई में समाज के विजय कुमार डोंगले को महासचिव नियुक्त किया गया। महासभा के प्रदेश अध्यक्ष राजेश रामचंद्र जायसवाल , राष्ट्रीय संरक्षक  बालेश्वर दयाल जायसवाल,राष्ट्रीय अध्यक्ष किशोर हेमराज जायसवाल की अनुशंसा पर प्रदेश युवा अध्यक्ष आनंद प्रहलाददास  चौकसे द्वारा विजय कुमार डोंगले की समाज के प्रति सक्रियता को देखते हुए। प्रदेश युवा महासचिव नियुक्त किया गया। इनके नियुक्ति के पश्चात नगर व क्षेत्र के समाज जनों में काफी हर्ष व्याप्त है। वहीं समाज के पवन जायसवाल नीलकंठ, पवन जायसवाल गौरव ,निलेश जायसवाल , अश्विनी जायसवाल,शैलेंद्र जायसवाल, डॉ एमएल जायसवाल, दिलीप मालवीया, महेश मालवीया अन्य समाजजनों ने  नियुक्ति पर बधाई दी। * दैनिक आजतक 24 अखबार से जुड़ने के लिए सम्पर्क करे +91 91792 42770 *

अनुविभाग कुक्षी के ग्राम टांडा में यूरिया खाद के अवैध संग्रहण एवं वितरण के खिलाफ दमदार करवाही | Anuvibhagiya kukshi ke gram tanda main uria khad ke awaidh sangrahan evam vitran ke khilaf damdar karwahi

Image
अनुविभाग कुक्षी के ग्राम टांडा में यूरिया खाद के अवैध संग्रहण एवं वितरण के खिलाफ दमदार करवाही कृषि, राजस्व और पुलिस विभाग की संयुक्त कार्यवाही। 860 बोरी यूरिया जब्त। 38700 किलो यूरिया जब्त किया गया। ढाई लाख का अवैध माल जब्त। पूरी रात चली कार्यवाही। जब्ती के साथ साथ हुई एफआईआर धार/टांडा (ब्यूरो रिपोर्ट) - अनुभाग कुक्षी अंतर्गत कस्बा टांडा में यूरिया खाद के अवैध संग्रहण एवं वितरण की सूचना पर कृषि विभाग के संचालक श्री मोहनिया जी ,सहायक संचालक धुते , सहायक मिट्टी परीक्षण अधिकारी पचाया, इंस्पेक्टर बर्मन, कृषि विस्तार अधिकारी मेहताब सिंह बघेल एवं अन्य  राजस्व विभाग से  नायब तहसीलदार जागर रावत, कस्बा  पटवारी विवेक रोझ  पुलिस विभाग से थाना प्रभारी विजय वास्केल एवम् टीम द्वारा संयुक्त रुप से कार्यवाही करते हुए टांडा व्यापारी विनय बाफना द्वारा अवैध रूप से संग्रहित कर गोदाम में 860 बोरी नग यूरिया भंडारित किया गया था। यूरिया के भंडारण से संबंधित दस्तावेज आदि मांगे जाने पर यह पाया गया की संबंधित व्यापारी द्वारा पंजीयन में इंद्राज कंपनी के अतिरिक्त दो अन्य कंपनी का उत्पाद यूरिया भी अवैध रूप से भंडार

शासकीय हाई स्कूल मंडोदा के बच्चे राष्ट्रीय बाल विज्ञान में चयनित | Shaskiya high school mandoda ke bachche rashtriya bal vigyan main chaynit

Image
शासकीय हाई स्कूल मंडोदा के बच्चे राष्ट्रीय बाल विज्ञान में चयनित मो.बड़ोदिया/शाजापुर (मनोज हांडे) - भारत सरकार के राष्ट्रीय विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद एवं मध्य प्रदेश विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद द्वारा 10 से 17 वर्ष के बाल वैज्ञानिकों को स्थानीय समस्याओं पर अपने शोध पत्र प्रस्तुत करने के लिए जिला स्तरीय आयोजन किया गया। इसमें हाई स्कूल मण्डोदा के विज्ञान शिक्षक व प्राचार्य प्रमोद गर्ग के मार्गदर्शन में शोध पत्र ग्राम मण्डोदा के पेयजल का गुणवत्ता परीक्षण कुमारी अर्चना, कुमारी रिंकू तथा विद्यालय के आसपास के पारिस्थितिक घटकों का परीक्षण अंशुल एवं मनीष द्वारा तैयार किया जिसका चयन राज्य स्तर के लिए किया गया। उपरोक्त कार्य शाजापुर एनसीएससी समन्वयक ओमप्रकाश पाटीदार एवं विद्यालय के शिक्षक राकेश चौहान, रमेशचंद्र भिलाला, मनोज गुदेन, महेश मालवीय के सहयोग से पूर्ण किया गया। उपरोक्त चयन पर जन शिक्षक गोरेलाल सूर्यवंशी द्वारा खुशी व्यक्त करते हुए बच्चों को निरंतर आगे बढ़ने के लिए बधाइयां दी। * दैनिक आजतक 24 अखबार से जुड़ने के लिए सम्पर्क करे +91 91792 42770 *

तीसरी बार भिलाला बने अनुसूचित जनजाति मोर्चा के जिला अध्यक्ष | Tisri bar bhilala bane anusuchit janjati morcha ke jila adhyaksh

Image
तीसरी बार भिलाला बने अनुसूचित जनजाति मोर्चा के जिला अध्यक्ष मो.बड़ोदिया/शाजापुर (मनोज हांडे) - भारतीय जनता पार्टी मंडल मोहन बड़ोदिया के ग्राम कुमारिया खास के मिलनसार कार्यकर्ता कैलाश भिलाला को अनुसूचित जनजाति मोर्चा के जिला अध्यक्ष बनने पर भाजपा के वरिष्ठ जनों, मंडल पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने बहुत-बहुत बधाई देते हुए श्री भिलाला को शुभकामनाए दी। साथ ही भाजपा परिवार ने कैलाश भिलाला पर तीसरी बार अपना विश्वास जताया उसके लिए जिला पदाधिकारियों का आभार माना। * दैनिक आजतक 24 अखबार से जुड़ने के लिए सम्पर्क करे +91 91792 42770 *

ईट भट्टों पर किए वस्त्र वितरण, प्रत्येक रविवार को बांटे जाते हैं गर्म वस्त्र | Eit bhatto pr kiye vastr vitran

Image
ईट भट्टों पर किए वस्त्र वितरण, प्रत्येक रविवार को बांटे जाते हैं गर्म वस्त्र भिण्ड (मधुए कटारे) - ठंड के मौसम में गरीबों को तन ढकने के लिए हम फाउंडेशन शाखा भिंड द्वारा ग्राम गडुपुरा स्थित ईट भट्टा पर काम करने वाले मजदूर परिवार को गर्म कपड़ों का वितरण किया गया। इस अवसर पर हम फाउंडेशन के प्रदेश उपाध्यक्ष प्रोफेसर इकबाल अली, प्रांतीय महासचिव नितिन दिक्षित, शाखा अध्यक्ष शैलेश सक्सेना, उपाध्यक्ष योगेश शर्मा, विकास कुशवाह, सचिन बघेल, रोहित शाक्य आदि उपस्थित थे। इस अवसर पर प्रोफेसर इकबाल अली ने कहा कि गरीबों व जरूरत मंदो  की मदद करना सबसे बड़ा पुण्य का काम है ठंड का मौसम है ऐसे में हमें अपने पुराने कपड़ों से गरीब लोगों की मदद करनी चाहिए। इससे हमारे कपड़े का सदुपयोग होगा और जरूरतमंदों को काफी राहत मिलेगी। इस अवसर पर प्रांतीय महासचिव नितिन दीक्षित ने कहा कि गरीबों की मदद करने से मन को खुशी मिलती है गरीबों की सेवा सच्ची सेवा है इसलिए हम सभी को गरीबों की मदद करनी चाहिए। इसी क्रम में हम फाउंडेशन के अध्यक्ष शैलेश सक्सेना ने बताया कि प्रत्येक रविवार को हम फाउंडेशन सामाजिक संगठन द्वारा ईट भट्टों एवं

बोहरा समाज ने निकाला चल समारोह | Bohra samaj ne nikala chal samaroh

Image
बोहरा समाज ने निकाला चल समारोह  जावरा (यूसुफ अली बोहरा) - दाऊदी बोहरा समाज के रूहानी पेशवा  52 वें दाई सैयदना मोहम्मद  बुरहानुददीन साहब की 111वी सालगिरह के एवं 53 वें दाई सैयदनाआली कदर  मुफददल  सैफुद्दीन साहब की 78 वीं सालगिरह  के  मुबारक मौके पर बोहरा समाज ने चल समारोह निकाला चल समारोह कर्बला मैदान से शुरू होकर खत्री पुरा बोहरा बाखल गुना चौक घंटाघर  जवाहर पेट होता हुआ बोहरा बाखल पहुंचकर समापन हुआ चल समारोह में मदरसा सफदरिया के बच्चे साइकिल लेकर चल रहे थे और उसके पीछे बच्चे बग्गी में बैठे हुए थे फकड़ी  स्काउट अपनी मधुर ढूंढ बिखेर रहा था चल समारोह में एक रिक्शा में बैनर लगा हुआ था जिस पर लिखा था बोहरा समाज टोटल वैक्सीनेशन चल समारोह का मार्गदर्शन शेख अबदे अली भाई शेख ताहा भाई जानू वाला ने किया। इस अवसर पर शेखअली हुसैन भाई तेल वाला. शेख फखरुद्दीन भाई सुखेड़ा वाला. शेख मोहसिन भाई कांच वाला. मुल्लाह हुसैन भाई पिपलोदा वाला.  मुस्तफा भाई तेल वाला.  हुसैन भाई बीज वाला. कुतुब भाई तेल वाला. ताहेर भाई तेल वाला. कासिम भाई मक्का वाला. आदि  बोहरा समाज के सभी लोग उपस्थित हुए। * दैनिक आजतक 24 अखबार स

किसानों की वर्तमान समस्या को लेकर तीन दिवसीय धरना प्रदर्शन | Kisani ki vartaman samasya ko pekar teen divasiya dharna pradarshan

Image
किसानों की वर्तमान समस्या को लेकर तीन दिवसीय धरना प्रदर्शन शाजापुर (मनोज हांडे) - भारतीय किसान संघ तहसील शाजापुर द्वारा खेती और किसानों की वर्तमान समस्या को लेकर तीन दिवसीय धरना धरना प्रदर्शन कार्यक्रम का आयोजन रखा गया धरना कार्यक्रम तीन दिवसीय सांकेतिक रूप से संपन्न किया गया को चेतावनी दी कि 15 दिसंबर तककिसानों के खाते में 2020 खरीफ बीमा राशि नहीं डाली तो आने वाले समय में पूरे प्रदेश में अनिश्चितकालीन धरने पर बैठेंगे किसान संघ के कार्यकर्ता। ज्ञापन माननीय मुख्यमंत्री महोदय को द्वारा तहसीलदार महोदय राजा राम जी कर्जरे जी को दिया जिसमें आज तीसरे दिन भारतीय किसान संघ के कार्यकर्ताओं ने सरकार के वादा खिलाफी एवं मांग पूरी नहीं होने के संबंध में धरना स्थल पर नारेबाजी की और आने वाले समय में मांग पूरी नहीं हुई तो पूरे प्रदेश में अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन की चेतावनी देते हुए यह प्रमुख मांग  रखी  (1) खरीफ 2020 में अतिवृष्टि से खराब हुई सोयाबीन की फसल बीमा क्लेम की राशि आज तक बीमा धारक किसानों के खाते में नहीं डाली गई इस पर जल्द से ज्ञान लेकर राशि किसानों के खाते में डाली जाए (2)वर्ष 2020 खरीफ

कावलिया बने भाग संयोजक | Kavliya bane bhag sanyojak

Image
कावलिया बने भाग संयोजक राजोद (रामलाल सगित्रा) - अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद धार जिले का दो दिवसीय अभ्यास वर्ग बदनावर में संपन्न हुआ। अभ्यास वर्ग में मुख्य रूप से प्रान्त मंत्री घनश्यामसिंह चौहान, विभाग संगठन मंत्री आशीष चौहान, विभाग संयोजक मिथुन तंवर एवं जिला संयोजक गौरव साहू उपस्थित रहे। वर्ग में सैद्धांतिक भूमिका , कार्यपद्धति , आगामी दो वर्ष की योजनाएं को लेकर चर्चा हुई। वर्ग के अंतिम सत्र में जिला संयोजक गौरव साहू ने संगठनात्मक घोषणा की  जिसमें अमन कावलिया को सरदारपुर भाग संयोजक नियुक्त किया गया। * दैनिक आजतक 24 अखबार से जुड़ने के लिए सम्पर्क करे +91 91792 42770 *

ग्रामीणों ने लिखित में आवेदन देकर सार्वजनिक शौचालय की मांग की | Gramino ne likhit main avedan dekar sarvajanik shochalay ki mang ki

Image
ग्रामीणों ने लिखित में आवेदन देकर सार्वजनिक शौचालय की मांग की बुरहानपुर (नवीन आड़े) - स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) योजना  के अंतर्गत सामुदायिक शौचालय प्रत्येक ग्राम पंचायत में बनाए जाना था लेकिन बुरहानपुर जिले खकनार तहसील के अंतर्गत  ग्राम सिरपुर में अभी तक इस योजना की अनदेखी की जा रही है। जहा इस योजना  के तहत 31 मार्च 2021 तक जनपद के सभी ग्राम पंचायतों में सार्वजनिक शौचालयों के निर्माण कराए जाने का आदेश जारी हो चुके वही ग्राम सिरपुर में  अधिकारियों के लापरवाही का आलम यह है कि अभी तक यहाँ शौचालय की रूप रेखा तैयार नही हुई। जिला बुरहानपुर खकनार तहसील क्षेत्र के गांव सिरपुर के ग्रामीण युवाओं ने पंचायत में सचिव को ज्ञापन देकर शिकायत कर मामले में संज्ञान लेने की मांग की है। ग्रामीणों का कहा  कि गांव में सार्वजनिक शौचालय बनाने की मांग रखी।  जहाँ अधिकतर ग्रामो में सार्वजनिक शौचालय का निर्माण कार्य पूर्ण हो रहा है । वही सिरपुर ग्राम पंचायत में अभी तक शौचालय नही बना। * दैनिक आजतक 24 अखबार से जुड़ने के लिए सम्पर्क करे +91 91792 42770 *

धर्मगुरु की सालगिरह पर किया स्मारिका का विमोचन | Dharm guru ki salgirah pr kiya smarika ka vimochan

Image
धर्मगुरु की सालगिरह पर किया स्मारिका का विमोचन जावरा (यूसुफ अली बोहरा) - दाऊदी बोहरा समाज के रूहानी पेशवा  52 वें दाई सैयदना मोहम्मद  बुरहानुददीन साहब की 111वी सालगिरह के एवं 53 वें दाई सैयदनाआली कदर  मुफददल  सैफुद्दीन साहब की 78 वीं सालगिरह  के  मुबारक मौके पर हिन्दी  मे 'शान्तिदूत सैयदना ' के नाम से हर साल एक स्मारिका का प्रकाशन किया जाता है इस साल भी सैयदना साहब की सालगिरह के मुबारक मौके पर शांतिदूत सैयदना स्मारिका का प्रकाशन किया गया और यहां स्मारिका सैयदना साहब को सूरत में भेंट की गई इसी कड़ी में शांतिदूत सैयदना के सहायक संपादक (पत्रकार) युसूफ अली बोहरा ने शेख ताहा भाई जानू वाला से स्मारिका का विमोचन करवाया एवं सैयदना साहब की सालगिरह की बधाई दी। * दैनिक आजतक 24 अखबार से जुड़ने के लिए सम्पर्क करे +91 91792 42770 *

ब्रेकिंग: एक्वाडक्ट पुल से छलांग लगाकर आत्महत्या करने वाले युवक का शव तीसरे दिन नदी में तैरता मिला | Aquaduckt pool se chhalang lagakar atmahatya karne wale yuvak ka shav trisre din nadi

Image
एक्वाडक्ट पुल से छलांग लगाकर आत्महत्या करने वाले युवक का शव तीसरे दिन नदी में तैरता मिला बड़वाह (विशाल कुमरावत) - बडवाह के नर्मदा एक्वाडक्ट पुल से छलांग लगाकर आत्महत्या करने वाले युवक का शव तीसरे दिन 7 किमी दूर ग्राम मुरल्ला के समीप नर्मदा नदी में तैरता हुआ मिला। गुरुवार को दोपहर मे रीवा  निवासी अजय द्विवेदी नामक युवक ने इंदौर से स्कूटी पर अपने साथी के साथ औकारेश्वर जाने के दौरान नर्मदा एक्वाडक्ट पुल से लगाई थी छलांग। तीन दिनों से गोताखोरों सुनील केवट की टीम कर रही थी सर्चिंग,, सूचना मिलते ही पुलिस पहुची मौके पर। * दैनिक आजतक 24 अखबार से जुड़ने के लिए सम्पर्क करे +91 91792 42770 *

रिक्त पंचायतों की जानकारी 30 नवंबर तक उपलब्ध कराने के निर्देश | Rikt panchayato ki jankari 30 november tak uplabdh karane ke nirdesh

Image
रिक्त पंचायतों की जानकारी 30 नवंबर तक उपलब्ध कराने के निर्देश रतलाम (यूसुफ अली बोहरा) - आयुक्त राज्य निर्वाचन आयोग श्री बंसत प्रताप सिंह ने सभी कलेक्टर्स को निर्देशित किया है कि मध्यप्रदेश पंचायत राज एवं ग्राम स्वराज संशोधन अध्यादेश-2021 के प्ररिप्रेक्ष्य में जिन पंचायतों का कार्यकाल पूरा हो चुका है अथवा मार्च 2022 तक पूर्ण हो रहा है, उन पंचायतों के पदों एवं उनके आरक्षण की जानकारी उपलब्ध करायें। यह जानकारी 30 नवंबर 2021 तक उपलब्ध कराने के निर्देश दिये गए हैं। * दैनिक आजतक 24 अखबार से जुड़ने के लिए सम्पर्क करे +91 91792 42770 *

अनुग्रह सहायता राशि के लिए आवश्यक दस्तावेजों समेत आवेदन प्रस्तुत करें | Anugrah sahayata rashi ke liye avashyak dastavejo samet avedan prastut kare

Image
अनुग्रह सहायता राशि के लिए आवश्यक दस्तावेजों समेत आवेदन प्रस्तुत करें रतलाम (यूसुफ अली बोहरा) - शासन की योजना अनुसार कोविड-19 से मृत्यु होने पर वारिसान को दी जाने वाली 50 हजार रूपए की अनुग्रह सहायता राशि प्रदाय करने के लिए रतलाम में आगामी रविवार को कैंप आयोजित किया जाएगा। कैंप में आवेदन प्राप्त किए जाएंगे। उक्त जानकारी देते हुए अनुविभागीय अधिकारी रतलाम से श्री अभिषेक गेहलोत ने बताया कि उक्त राशि के लिए आवेदक को निर्धारित प्रपत्र भरना होगा, जिस का प्रारूप उपलब्ध करवाया गया है । इस प्रारूप में आवेदन भरकर आवश्यक दस्तावेजों को साथ लगाकर और उसे तैयार कर लें तथा रविवार को प्रातः 10:00 बजे नए कलेक्ट्रेट भवन में आयोजित कैंप में उक्त आवेदन प्रस्तुत करें । इससे आवेदक का समय भी बचेगा एवं आवेदन पर तत्काल कार्रवाई की जा सकेगी। * दैनिक आजतक 24 अखबार से जुड़ने के लिए सम्पर्क करे +91 91792 42770 *

भारतीय कानूनी रुपी फूलों को सहेंजने वाला सुंदर गुलदस्ता हैं भारत का संविधान - सांसद लालवानी | Bhartiya kanooni roopi fulo ko sahenjne wala sundar guldasta hai bharat ka sanvidhan

Image
भारतीय कानूनी रुपी फूलों को सहेंजने वाला सुंदर गुलदस्ता हैं भारत का संविधान - सांसद लालवानी   "भारतीय संविधान के 71 साल-- समीक्षा और उपलब्धि" विषय पर वेबीनार आयोजित इंदौर (राहुल सुखानी) - भारतीय कानून को सुंदरता से पिरोकर एक सुंदर गुलदस्ता बनाने का कार्य यदि किसी ने किया है तो वह है भारत का संविधान,  आज 26 नवंबर 2020 को संविधान 71 वर्ष का हो गया है और इस 71 वर्ष में संविधान ने विश्व की दूसरी बड़ी जनसंख्या और विभिन्न विविधताओं वाले इस देश को एक माला में पिरोने का कार्य किया है और आज विश्व के समक्ष भारत को एक विशिष्ट पहचान दी है। आज हमारा देश मजबूत होकर सामने खड़ा हुआ है तो इसके पीछे भारत का संविधान है यह कहना है इंदौर के सांसद श्री शंकर लालवानी का जो कि कानूनी क्षेत्र में कार्य करने वाली संस्था न्यायाश्रय द्वारा आयोजित वेबीनार में मुख्य अतिथि के तौर पर "भारतीय संविधान के 71 साल -- समीक्षाएं और उपलब्धियां"विषय पर बोल रहे थे।  कानूनी और सामाजिक क्षेत्र में कार्य करने वाली संस्था न्यायालय द्वारा दिनांक 26 नवंबर को संविधान दिवस के उपलक्ष्य में एक वेबीनार का आयोजन किया ग

महेश गुर्जर बने भाजपा किसान मोर्चा के जिलाध्यक्ष | Mahesh gurjar bane bhajpa kisan morcha ke jiladhyaksh

Image
महेश गुर्जर बने भाजपा किसान मोर्चा के जिलाध्यक्ष ग्रामीण मण्डल अध्यक्ष ने अपनी टीम के साथ जिलाध्यक्ष का स्वागत किया  बड़वाह (विशाल कुमरावत) - भाजपा प्रदेश नेतृत्व ने बड़वाह के महेश गुर्जर को खरगोन जिलाध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी है|भारतीय जनता पार्टी के कर्मठ कार्यकर्ता एवं किसान महेश गुर्जर को  भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा का जिलाध्यक्ष बनाया गया| उनके नाम की घोषणा के बाद जिले के भाजपा कार्यकर्ताओं,किसान सहित उनके समर्थकों में खुशी की लहर दौड़ पड़ी| कई जगहों पर उनका स्वागत किया गया|  गुरुवार को ग्रामीण मण्डल अध्यक्ष लक्षमण काग ने अपनी टीम के साथ सिरलाय स्थित नर्सरी पर जिलाध्यक्ष महेश गुर्जर जी का पुष्पहार से स्वागत करके मुंह मीठा करवाया|इस साथ ही कार्यकर्ताओ ने कई जगह स्वागत किया|इस दौरान ग्रामीण मंडल अध्यक्ष लक्ष्मण काग,मंडल महामंत्री राजकुमार वर्मा,मंडल उपाध्यक्ष श्याम रावत,अमरसिंह पंवार,मंडल मंत्री राजेश केवट,विनोद काग,यशवंत सेप्टा,राजेन्द्र खांडे,चमन गुर्जर,जगदीश सोनतले सहित कार्यकर्ता मोजूद थे| * दैनिक आजतक 24 अखबार से जुड़ने के लिए सम्पर्क करे +91 91792 42770 *

ग्राम डोईफोड़िया पशु चिकित्सा केंद्र में पशुओ के कृत्रिम गर्भ धान में फर्जीवाड़ा की शिकायत की गई | Gram daifodiya pashu chikitsa kendr main pashuo ke kratrim garbh dhaan main farziwada

Image
ग्राम डोईफोड़िया पशु चिकित्सा केंद्र में पशुओ के कृत्रिम गर्भ धान में फर्जीवाड़ा की शिकायत की गई बुरहानपुर (नवीन आड़े) - आवेदक शुभम पवार द्वारा सूचना के अधिकार के तहत जिला कार्यालय  उपसंचालक पशु चिकित्सा एवं सेवाए जिला बुरहानपुर में ग्राम डोईफोड़िया पशु चिकित्सा केंद्र में पिछले 1 वर्ष में कृत्रिम गर्भधान किये गए पशुओं की एवं उनके मालिको की जानकरी मांगी थी।  आवेदक शुभम पवार ने कार्यालय से प्राप्त प्रमाणित प्रतिलिपियो के आधार पर कृत्रिम गर्भाधान का भौतिक सत्यापन करने पर अधिकतर कृत्रिम गर्भाधान फ़र्ज़ी पाए गए। जिसकी लिखित शिकायत आवेदक द्वारा उपसंचालक डॉ हीरासिंह भवर से  8/11/2021 को की गई थी परन्तु आज दिनांक तक भी किसी प्रकार की कोई कारवाई न करने पर पुनः आवेदक द्वारा उपसंचालक से जांच कर उचित कारवाई की मांग की गई।  जिसमे उपसंचालक डॉक्टर भवर द्वारा कहा जांच कमेटी गठित कर उचित करवाई करने का आश्वासन दिया गया। अब देखना है यह है कि डॉक्टर भवर कितने दिनों में करवाई करते है। * दैनिक आजतक 24 अखबार से जुड़ने के लिए सम्पर्क करे +91 91792 42770 *

नर्मदा किनारे अवैध उत्खनन पर एसडीएम अनुकूल जैन ने की बढ़ी कार्यवाही | Narmada kinare awaidh utkhanan pr sdm anukul jain ne ki badi karyawahi

Image
नर्मदा किनारे अवैध उत्खनन पर एसडीएम अनुकूल जैन ने की बढ़ी कार्यवाही बड़वाह (विशाल कुमरावत) - बड़वाह के ग्राम रावेरखेड़ी में स्थित श्रीमंत बाजीराव पेशवा समाधी स्थल के निकट नर्मदा किनारे अवैध उत्खनन पर एसडीएम अनुकूल जैन ने की बढ़ी कार्यवाही,  दो पोकलैंड मशीन, दो डंपर सहित तीन टेक्ट्रर किए जप्त,, नर्मदा नदी में बने अस्थाई पुल को प्रशासन ने करवाया ध्वस्त,  माईनिंग, राजस्व और पुलिस की सयुक्त बड़ी कार्यवाही,, बेड़िया थाना क्षेत्र का मामला,, * दैनिक आजतक 24 अखबार से जुड़ने के लिए सम्पर्क करे +91 91792 42770 *

पुरूष नसबंदी पखवाडे का आयोजन 4 दिसंबर तक किया जाएगा | Purush nasbandi pakhwadwe ka ayojan 4 december tak kiya jaega

Image
पुरूष नसबंदी पखवाडे का आयोजन 4 दिसंबर तक किया जाएगा रतलाम (यूसुफ अली बोहरा) - परिवार कल्याण कार्यक्रम भारत शासन की महत्वपूर्ण नीतिगत गतिविधि है। परिवार नियोजन में पुरूषों की भागीदारी को बढावा देने हेतु पुरूष नसबंदी पखवाडे का आयोजन 4 दिसंबर तक किया जाएगा। सीएमएचओ डॉ. प्रभाकर ननावरे ने बताया कि कार्यक्रम की इस वर्ष की थीम ‘’पुरूषों ने परिवार नियोजन अपनाया, सुखी परिवार का आधार बनाया‘’ रखी गई है। पखवाडे के दौरान 27 नवंबर तक लोगों को प्रेरित किया जा रहा है तथा 28 नवंबर से 4 दिसंबर तक सेवा प्रदायगी सप्ताह के दौरान पुरूष परिवार कल्याण ऑपरेशन किए जाऐंगे।  पखवाडे के दौरान विभागीय मैदानी अमले द्वारा लक्ष्य दंपतियों को बास्केट ऑफ चाईस के आधार पर पसंद अनुसार परिवार कल्याण के साधन अपनाने के लिए प्रेरित किया जाएगा।  उल्लेखनीय है कि पुरूष नसबंदी कराने वाले हितग्राही को 3000 रूपये की राशि प्रदान की जाती है। परिवार कल्याण कार्यक्रम के अंतर्गत प्रसव के सात दिवस के भीतर नसबंदी ऑपरेशन कराने वाली हितग्राही महिला को 3000 रूपये की राशि प्रदान की जाती है। सामान्य नसंबंदी ऑपरेशन कराने वाली हितग्राही महिला को 2

एक आरोपी जिला बदर | Ek aropi jila badar

Image
एक आरोपी जिला बदर रतलाम(यूसुफ अली बोहरा) - कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी श्री कुमार पुरुषोत्तम ने पुलिस अधीक्षक के प्रतिवेदन के आधार पर जिले के पुलिस थाना जावरा शहर अंतर्गत एक आरोपी को जनहित एवं जन सुरक्षा के दृष्टिगत जिला बदर किया है। जिला दंडाधिकारी द्वारा मध्यप्रदेश राज्य सुरक्षा अधिनियम 1990 की धारा 5 के अंतर्गत जारी आदेश के अनुसार थाना जावरा शहर अंतर्गत आनंद यादव को 6 माह की अवधि के लिए जिला बदर किया है।  उपरोक्त अवधि में आरोपी रतलाम जिले की राजस्व सीमा तथा समीपवर्ती उज्जैन, आगर, धार, झाबुआ, मंदसौर जिलों की राजस्व सीमा में प्रवेश नहीं कर सकेगा। * दैनिक आजतक 24 अखबार से जुड़ने के लिए सम्पर्क करे +91 91792 42770 *

बन्दूक दिखाकर वारदात करने वाले बदमाश पुलिस गिरफ्त में | Banduk dikha kr vardat karne wale badmash police giraft main

Image
बन्दूक दिखाकर वारदात करने वाले बदमाश पुलिस गिरफ्त में धार (ब्यूरो रिपोर्ट) - श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय धार श्री आदित्य प्रतापसिंह के द्वारा चलाये जा रहे विशेष अभियान अवैध जुआ सट्टा व अवैध रंगदारी पर अंकुश लगाने हेतु निर्देशित किया गया था । कल दिनाक 24.11.2021 को फरियादी राजेश पिता रमेशचंन्द्र राठौड जाति तेली उम्र 36 साल नि. ग्राम माकनी नागदा थाना कानवन मो. 9752470414 ने थाना हाजिर मौखिक रिपोर्ट किया कि मै उक्त पते पर रहता हुं । मेरा महुं नीमच मुख्य रोड साईड मे राजश्री नाम से ढाबा है। आज ढाबे पर मै रात्रि मे 2.45 बजे करीब गल्ले पर बैठा था तभी सफेद रंग की दो कार टाटा आरिया नंबर एमपी09सीएल3731 एवं मारूति स्विफ्ट एमपी 09 सीजी 7240 से कुल 07 लोग उतरकर आए जिसमे दो लोगो के पास बन्दूके थी । एक हरी शर्ट पहने व्यक्ति के पास 12 बोर बन्दूक दो नाली की और लाल रंग की टी शर्ट पहने आदमी के पास 315 बोर की सिंगल नालवाली बन्दूक थी । उनमे से एक सफेद शर्ट पहने आदमी ने खाने का आर्डर दिया । जिसे मैने बोला कि खाना नही है।चाय नाश्ता मिला जाएगा। इस पर उन्होने चाय नाश्ता पाउच मांगा। जिनसे मैने पैसे मांगे तो सभी

भारतीय किसान संघ द्वारा दिया गया ज्ञापन | Bhartiya kisan sangh dvara diya gaya gyapan

Image
भारतीय किसान संघ द्वारा दिया गया ज्ञापन शाजापुर (मनोज हांडे) - भारतीय किसान संघ तहसील शाजापुर द्वारा खेती और किसानों की वर्तमान समस्या को लेकर प्रदेश के मुख्यमंत्री महोदय को ज्ञापन के माध्यम से तुमसे माननीय शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार सेचर्चा की जल्द निराकरण की मांग की। इन समस्या मांग को लेकर ज्ञापन प्रेषित किया गया  (1) खरीफ 2020 में अतिवृष्टि से खराब हुई सोयाबीन की फसल बीमा क्लेम की राशि आज तक बीमा धारक किसानों के खाते में नहीं डाली गई इस पर जल्द संज्ञान लेकर राशि किसानों के खाते में डाली जाए (2)वर्ष 2020 खरीफ में अतिवृष्टि से खराब हुई फसलों की संपूर्ण मौजा राशि में से 33 प्रतिसत बाकी बची हुई है से जल्द किसानों के खाते में डाली जाए (3) वर्तमान रवि वर्ष 2021 में किसानों को खाद की भारी किल्लत का सामना करना पड़ रहा है जिले के किसान आए दिन सहकारी संस्था के चक्कर लगा रहा है 8 से 10 घंटे लाइन में लगा कर परेशान हो रहा है इन समस्या के निराकरण के लिए सभी सोसाइटी पर यूरिया एपीके की इसको की उपलब्धता करवाई जावे गणपति सोसाइटी को नगद बिक्री के आदेश जारी किया जाए बाजार में कालाबाजारी अधिक दाम में

शहर कांग्रेस अध्यक्ष दांगी ने मनाया जरूरतमंद बच्चो के बीच जन्मदिन | Shahar congress adhyaksh dangi ne manaya jaruratmand bachcho kile bich janmdin

Image
शहर कांग्रेस अध्यक्ष दांगी ने मनाया जरूरतमंद बच्चो के बीच जन्मदिन  बड़वाह (विशाल कुमरावत) - आज के युग मे युवा अपना जन्मदिन महंगी होटलो में या फिर बड़ी बड़ी जगहों पर दोस्तो के साथ मिल कर मनाते हैं और मैने अपना जन्मदिन गरीब जरूरतमंद बच्चो के बीच मे मना कर खुद को गौरवान्वित महसूस किया यह बात बड़वाह युवक कांग्रेस शहर अध्यक्ष आकाश दांगी ने महेश्वर रोड स्थित नव्या जनकल्याण समिति में जरूरत मंद बच्चो के बीच कही । इस दौरान दांगी ने बच्चो को केक खिला कर मुह मीठा किया जिसके बाद बच्चो के लिए नए कपड़े भी वितरित किए।इस दौरान अज़हर तंवर , नर्मदा शंकर पटेल , राजा जाफरी , आकश सिंह सोलंकी , अंकुश विश्वकर्मा , मयंक शर्मा व यश राठौर प्रिंस गौड़ आदि उपस्थित हुए। * दैनिक आजतक 24 अखबार से जुड़ने के लिए सम्पर्क करे +91 91792 42770 *

पुष्टा निर्माण करने वाली कम्पनी में लगी भीषण आग | Pushta nirman krne wali company main lagi bhishan aag

Image
पुष्टा निर्माण करने वाली कम्पनी में लगी भीषण आग घंटों की मश्क्कत के बाद फायरब्रिगेड ने सुबह के समय  पाया काबु  पीथमपुर (आशीष वर्मा) - नगर के सेक्टर नंबर 3 औद्योगिक क्षेत्र स्थित में स्थित एक पुष्टा निर्माण करनेवाली कंपनी में बुधवार को दोपहर के समय भीषण आग लग गई, जिसे काबू में करने के लिए गुरुवार सुबह तक फायर ब्रिगेड को जद्दोजहद करनी पड़ी। जानकारी के अनुसार नगर के सेक्टर नंबर 3 उद्योगपति बालाजी मंदिर के सामने स्थित परफेक्ट पैकेजिंग कंपनी में बुधवार दोपहर लगभग 2 बजे भीषण आग लग गई, जिसके बाद वहां रखें पुष्टों में आग लग गई। कुछ समय बाद ही आग ने विकराल रूप ले लिया। आग की सूचना मिलते ही पीथमपुर फायरब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और बाद निजी और नगरपालिका के टेंकर के साथ ही इंदौर और आसपास के क्षेत्र से ही फायरब्रिगेड की गाडिय़ों को भी बुलाना पड़ा। इस दौरान रात भर फायरब्रिगेड की टीम आग पर काबू पाने में लगी रही, गुरुवार सुबह तक आग पर काबू पाया जा सका। आग कीस कारण से लगी थी और कितना नुकसान हुआ है, इसकी स्पष्ट जानकारी नहीं मिल पाई हैं। * दैनिक आजतक 24 अखबार से जुड़ने के लिए सम्पर्क करे +91 91792 4277

षा.उ.मू.दुकान छोटाभावटा की जाॅच में अनियमितता पाये जाने पर एफआईआर दर्ज | S U M dukan chhota bhavta ki janch main aniymitta paye jane pr FIR darj

Image
षा.उ.मू.दुकान छोटाभावटा की जाॅच में अनियमितता पाये जाने पर एफआईआर दर्ज आलीराजपुर (रफीक क़ुरैशी) - कलेक्टर मनोज पुष्प के निर्देषन में विकासखण्ड चन्द्रषेखर आजाद नगर स्थित शा.उ.मू. दुकान छोटाभावटा की प्राप्त षिकायत की जाॅच कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी च.शे.आ.नगर रामा अवास्या द्वारा की जाकर जाकर जाॅच प्रतिवेदन प्रस्तुत किया गया। जिसमें गंभीर किस्म की अनियमितताये जिसमें समय पर दुकान नहीं खोलना, उपभोक्ताओ को कम सामग्री का वितरण करना, हितग्राहियों से दुव्यवव्हार करना एवं सामग्री की हेराफेरी पाये जाने पर जिला आपूर्ति अधिकारी एमआर कलमे द्वारा तत्काल कार्यवाही करते हुये संस्था आदिम जाति सेवा सहकारी संस्था मर्या. भाभरा के प्रबंधक जगदीष पांचाल व दुकान के विक्रेता राजेन्द्र मण्डलोई के विरूद्व अभियोजन की कार्यवाही हेतु पुलिस थाना चन्द्रषेखर आजाद नगर में एफआईआर दर्ज कराई गई। वही सुश्री किरण अंजना एसडीएम भाभरा द्वारा प्रकरण का गहन परीक्षण कर हेराफेरी की गई सामग्री की राषि वसूली एवं अन्य कार्यवाही हेतु कन्ट्रोल एक्ट के तहत् प्रकरण दर्ज कर संबंधितो को नोटिस जारी किए गए। इस संबंध में कलेक्टर मनोज पुष्प द्वारा

बिजली कटौती और जले ट्रांसफार्मर से किसान हो रहे है परेशान-पटेल | Bijli katoti or jale transformar se kisan ho rhe hai pareshan

Image
बिजली कटौती और जले ट्रांसफार्मर से किसान हो रहे है परेशान-पटेल कांग्रेस जिलाध्यक्ष पटेल ने ऊर्जा मंत्री को पत्र लिखकर किसानो को राहत दिलाने की मांग की आलीराजपुर (रफीक क़ुरैशी) - आदिवासी बाहुल्य इस जिले मे इन दिनो ग्रामिण क्षैत्रो मे बेतहाषा कटौती की जा रही है, वहि ट्रांसफार्मर जलने से किसान वर्ग परेशान हो रहा है। जिले मे आए दिन विद्युत डिपिया जल रही है, किसान इस समस्याओं को लेकर बिजली विभाग जाते हे, परंतु अधिकारी किसानो की सुनवाई नही कर रहे है, वह बहाना बनाकर रवाना कर देते है। इस मामले को लेकर मप्र के ऊर्जा मंत्री को पत्राचार से अवगत कराकर किसानो को राहत प्रदान करने की मांग की है। किसानो की सुनवाई नही हुई तो जिले के किसानो को साथ लेकर कांग्रेस पार्टी आगामी दिनो मे बिजली विभाग का घेराव कर धरना-प्रदर्षन करेंगी। उक्त बाते जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष महेश पटेल ने गुरुवार को जारी प्रेस विज्ञप्ति मे कहि।  *किसानो को साथ लेकर करेंगे आंदोलन* श्री पटेल ने बताया कि जिले मे अघोषित बिजली कटौती और ट्रांसफार्मर जलने से ग्रामीण किसान परेशान हो रहे हैं। वहि रबी सीजन की तैयारियों में जुटे किसानों की चिं

ऊर्जा मंत्री श्री प्रद्युम्न सिंह तोमर को कर्मचारियों के निराकरण हेतु ज्ञापन दिया गया | Urja mantri shri pradhyuman singh tomar ko karmchariyo ke nirakran hetu gyapan diya gaya

Image
ऊर्जा मंत्री श्री प्रद्युम्न सिंह तोमर को कर्मचारियों के निराकरण हेतु ज्ञापन दिया गया शाजापुर (मनोज हांडे) - आज दिनांक 25.11.2021 को बिजली कर्मचारी महासंघ के प्रदेश महामंत्री श्री सुशील जी पांडे पश्चिम क्षेत्र बिजली कर्मचारी महासंघ के महामंत्री श्री अशोक राठौर के नेतृत्व में माननीय ऊर्जा मंत्री श्री प्रद्युम्न सिंह तोमर को कर्मचारियों के निराकरण हेतु ज्ञापन दिया गया जिसमें बिजली कर्मचारी महासंघ के क्षेत्रीय सचिव चंद्रशेखर दावरे ,मनोज दवे,अध्यक्ष राजू जेजुरीकर  उपाध्यक्ष महेंद्र सिंह सिसोदिया कोषाध्यक्ष जगदीश मीणा, प्रेम परमार राजेंद्र मालवीय गोपाल कुशवाहा सुरेश वर्मा एवं ट्रांसमिशन कंपनी के श्री गिरीश जोशी आदि ने उनका स्वागत अभिनंदन किया मंत्री जी द्वारा समस्याओं के निराकरण का आश्वासन दिया गया। * दैनिक आजतक 24 अखबार से जुड़ने के लिए सम्पर्क करे +91 91792 42770 *

मुखबिर की सूचना पर 200 बोरी डीएपी नायब तहसीलदार ने जप्त किया | Mukhbir ki suchna pr 200 bori DAP nayab tahsildar ne japt kiya

Image
मुखबिर की सूचना पर 200 बोरी डीएपी नायब तहसीलदार ने जप्त किया संदला-सलवा/लाबरिया (दिनेश राठौर) -  ग्राम लाबरिया में नायब तहसीलदार रवि शर्मा द्वारा मुखबिर से सूचना के प्राप्त पर लाबरिया बरमंडल मार्ग टप्पा तहसील कार्यालय  पर एक ट्रक रुकवाया गया जिसमें 200 बोरी डीएपी (ईफको) कंपनी का पाया गया खाद ले जाते हुए जब्ती में लिया, कार्यवाही शुरू  इस संबंध में जब गाड़ी वाले से पूछा गया किसका है खाद और कहां से लेकर आ रहे हो परंतु सही जवाब नहीं दे पाया इस बीच में 10/ 15 किसान पहुँच और बोला हमारा खाद है  और जमीन डायरी उसके द्वारा बताई गई इस पर नायब तहसीलदार रवि शर्मा द्वारा उन किसानों से पूछा गया कि कहां से लेकर आए हो खाद है इसका शपथ पत्र पर मुझे लिखकर दे दो परंतु वह लोग कुछ भी ना बोल पाए और वहां से चले  गए इस  बीच काफी  ओर किसानों की काफी भीड़   हो गई तहसीलदार शर्मा ने बताया खाद गाड़ी खाली करवाना या उसको खड़ी करना उचित नहीं था  उक्त खाद को आदिम जाति समिति लाबरिया के माध्यम से सहकारी रेट  1200₹ पर खसरा नकल एवं आधार कार्ड के आधार पर खाद्य वितरण किया गया आगे जांच की जा रही है सूत्रों से पता चला है उक्त