Posts

Showing posts from February, 2022

गंगा महादेव जाने वाले सभी भक्तों के लिए महा प्रसादी वितरण कार्यक्रम | Gangamahadev jane wale sabhi bhakto ke liye maha prasadu vitran karyakram

Image
गंगा महादेव जाने वाले सभी भक्तों के लिए महा प्रसादी वितरण कार्यक्रम धार/बोधवाड़ा (संदीप पाटीदार) - महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर गंगा महादेव जाने वाले सभी भक्तों के लिए ग्राम बेाधवाडा की धर्म प्रेमी जनता द्वारा महा प्रसादी वितरण कार्यक्रम लगातार 5 वर्षों से किया जा रहा है जिसमें ग्राम बोधवाडा से गंगा महादेव दर्शन के लिए लगभग 12 से 15 हजार भक्तगण जाते हे ग्राम बोधवाडा की ओर से हर साल महा प्रसादी वितरण कार्यक्रम किया जाता है  गंगा महादेव जो एक अति प्राचीन स्थल है जहां पर भक्तों की सुबह से भीड़ लगी रहती है वही दोपहर 2:00 बजे से भगोरिया का आनंद लेने के लिए भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ती है। * आपके जिले व ग्राम में दैनिक आजतक 24 की एजेंसी के लिए सम्पर्क करे +91 91792 42770, 7222980687 *

देवताओं ने स्थापित किया श्री यंत्र पर देवपथ लिंग | Devtao ne sthapit kiya shri yantr pr devpath ling

Image
देवताओं ने स्थापित किया श्री यंत्र पर देवपथ लिंग धरमपुरी (गौतम केवट) - खंडवा बड़ौदा राष्ट्रीय राजमार्ग मां नर्मदा पर बने नए पुल से मात्र 3 किलोमीटर की दूरी पर उत्तर तट पर स्थित ग्राम बोधवाडा जो की कुक्षी तहसील का अंतिम ग्राम है, एक छोटे से गांव मे मां नर्मदा के तट पर स्थित प्राचीन देव पथ लिंग जो स्वयं देवताओं ने नर्मदा परिक्रमा के दौरान स्थापित किया था। यह हम नहीं कह रहे हैं इस बात का प्रमाण नर्मदा पुराण मे उल्लेख है नर्मदा पुराण में लिखा गया है कि देवताओं ने जब मां नर्मदा की परिक्रमा की थी तो स्वयं बाबा महादेव जी की स्थापना कर मंदिर निर्माण किया और यहीं से देवताओं ने मां नर्मदा परिक्रमा की शुरुआत की थी यह मंदिर पत्थरों से निर्मित है और एक बड़े आकार का शिवलिंग स्थापित श्री यंत्र पर स्थापित है मंदिर के निकट मां नर्मदा जी में 9 ज्योतिर्लिंग भी मौजूद है जो कि अभी पानी में जलमग्न है पानी कम होने पर ही 9 ज्योतिर्लिंगों के दर्शन होता हे, इस मंदिर में कई सिद्ध पुरुष संतों ने सिद्धियां प्राप्त की है सेवा आश्रम बड़वाह खेड़ी घाट के महंत श्री भगवतानंद जी निर्माणी व श्री श्री 1008 गजानन महाराज जी

एक दिवसीय कृषक सम्मेलन का आयोजन किया गया | Ek divasiya kraahak sammelan ka ayojan kiya gaya

Image
एक दिवसीय कृषक सम्मेलन का आयोजन किया गया  नवेगांव (कृष्णा यदुवंशी) - आज दिनाँक 25 फरवरी 2022 दिन शुक्रवार को ग्राम  जाटासेमर में एक दिवसीय  कृषक  सम्मेलन का आयोजन किया गया जिसमें कृषि विज्ञान केंद्र देलाखारी के प्रमुख श्री रुपेंद्र कुमार झाड़े  और  कृषि विभाग (आत्मा) के एटीएम श्री चूड़ामन सोनारे ,आईटीसी मिशन सुनहरा कल आईडी वाईडब्ल्यूसी(प्रयास) संस्था के परियोजना समन्वयक श्री महेंद्र सिंह ठाकुर उपस्थित रहे। श्री रूपेंद्र कुमार झाड़े द्वारा उपस्थित किसानों को जैविक खाद, निमास्त्र, जीवामृत, अग्निस्त्र,कीट प्रबंधन में पोड बोरर, फ्रूट फ्लाई, समन्वित पोषक तत्त्व प्रबंधन,एवं स्वयंसहायता समूह को पौध तैयार करके सप्लाई करने के बारे में एवं सीड बैंक के बारे में सम्पूर्ण जानकारी उपलब्ध कराई गई साथ ही सोनारे जी द्वारा  मिट्टी परिक्षण के बारे में बताया गया एवं ब्रीडर और फाउंडेशन डेमो प्लाट का निरीक्षण किया गया डेमो प्लाट ओर कंट्रोल प्लाट की तुलना कर डेमो प्लाट को अच्छा बताया गया इस अवसर पर आई डी वाई डब्ल्यू सी (प्रयास) संस्था के कृषि विशेषज्ञ श्री हरिओम मालवीय, श्री प्रधुम्न कुमार यादव श्री साकेत सोनी

तिरला में पल्स पोलियों अभियान का आयोजन किया | Tirla se puls polio abhiyan ka ayojan kiya

Image
तिरला में पल्स पोलियों अभियान का आयोजन किया तिरला (बगदीराम चौहान) - पल्स पोलियो अभियान के तहत 0 से 5 साल के बच्चो को दो बूंद दवा पिलाई गई। तिरला बस स्टैंड पर पल्स पोलियो का सफल आयोजन किया गया। जहा गांव के सभी 0 से 5 वर्ष के सभी बच्चो को पोलियो की खुराक पिलाई। तिरला ANM  श्रीमति पुष्पा बघेल, आंगनवाड़ी कार्यकर्त्ता श्रीमति उषा वैध के द्वारा बूथ पर पोलियो की दवा पिलाई। इसके साथ ही पोलियो अभियान में संजीवनी कालेज आफ नर्सिग तिरला की छात्राएं कशिश धाकड, कोमल चौहान, पूजा गहलोद,कविता भँवर आदि ने मौजूद रहकर विशेष योगदान दिया। बीएमओ अशोक कुमार पटेल द्वारा पोलियो बूथ का निरीक्षण कर सभी कार्यकर्ताओं की प्रशंशा की। * आपके जिले व ग्राम में दैनिक आजतक 24 की एजेंसी के लिए सम्पर्क करे +91 91792 42770, 7222980687 *

भारतीय पत्रकार संघ एवं जिला पत्रकार संघ द्वारा अंतरराज्यीय पत्रकार महासम्मेलन आयोजित | Bhartiya patrakar sangh evam jila patrakar sangh dvara antarrajiya patrakar sammelan ayojit

Image
भारतीय पत्रकार संघ एवं जिला पत्रकार संघ द्वारा अंतरराज्यीय पत्रकार महासम्मेलन आयोजित सैकड़ों की तादाद में कई राज्यों से आए पत्रकारों ने की शिरकत आलीराजपुर (मांगीलाल वर्मा) - भारतीय पत्रकार संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री विक्रम जी सेन एवं जिला पत्रकार संघ जिलाध्यक्ष श्री रघु जी कोठारी अलीराजपुर के नेतृत्व में अंतरराज्यीय पत्रकार महासम्मेलन का आयोजन शहीद चंद्रशेखर आजाद के पावन शहादत दिवस पर शनिवार को स्थानीय बालाजी गार्डन में आयोजित किया गया कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भारतीय पत्रकार संघ के राष्ट्रीय संरक्षक नवभारत समाचार पत्र के समूह संपादक श्री क्रांति चतुर्वेदी थे। अध्यक्षता वरिष्ठ पत्रकार श्री पुष्पेंद्र वैद्य ने की, इस अवसर पर मध्य प्रदेश, गुजरात, राजस्थान, महाराष्ट्र, दिल्ली सहित कई राज्यों से आए 700 से अधिक पत्रकार साथियों ने शिरकत की। इन सभी पत्रकार साथियों का भव्य एवं ऐतिहासिक रूप से सामूहिक व्यक्तिगत रूप से सम्मान किया गया। इस अभूतपूर्व महासम्मेलन में प्रत्येक पत्रकार को पुष्प माला से अभिनंदन कर बेज लगाकर सम्मान पत्र, शील्ड, एवं उपहार भेंट कर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर पारूल यून

शाही अंदाज में निकलेगे जागीरदार.. भक्तो में स्वागत में रहेंगे जगह जगह स्टॉल | Shahi andaj main niklenge jagirdar

Image
शाही अंदाज में निकलेगे जागीरदार.. भक्तो में स्वागत में रहेंगे जगह जगह स्टॉल धरमपुरी (गौतम केवट) - भव्य शाही सवारी कल 28 फरवरी को दर्शन को आतुर भक्तो का उमड़ेगा सैलाब,भगवामय हुआ नगर धरमपुरी धार-महाशिवरात्री पर्व एवं शाही सवारी को लेकर नगर व क्षेत्र में उत्साह का माहौल है, नगर का हर कोना हर चौराहा फ्लेक्सो एव भगवा पताकाओं से पट गया है।गली मोहल्लों में शिव धुन सुनाई दे रही है। कल 28 फरवरी सोमवार को श्री बिल्वामृतेश्वर महादेव अपने शाही अंदाज में ठाट-बाट से के साथ नगर भ्रमण करेगे जागीरदार का स्वागत महाराष्ट्र से आई शिव लहरी ढोल द्वारा बाबा भोले का एक अलग अंदाज में स्वागत होगा श्री बिल्वामृतेश्वर भक्त मण्डल द्वारा महाशिवरात्री पर्व के एक दिन पूर्व धूमधाम से निकाली जाती है। ढोल नगाड़ा डीजे ऊंट घोड़े हाथी के साथ भूतों की टोरिया भी होगी तो वही गुजरात का आदिवासी नृत्य दल,फूल बरसाती तोपे, चलित झाकिया आदि शामिल होंगे कार्यकर्ताओ ने बताया की श्रीजागीरदार की शाही सवारी गुरुवार दोप:1: 00 बजे तहसील प्रागण से प्रारंभ होगी जो गायत्री कलो.बस स्टेण्ड. सिंधी मो.रैदास मो.सराफा बाजार होते हुए देर शाम राजाबाड़ा

नगर पुलिस अधीक्षक ब्रजेश श्रीवास्तव ने दो बूंद पिला कर पोलियो बूथ पर किया शुभारंभ | Nagar police adhikshak brajesh shrivastav ne do bund pila kr polio boith pr kiya shubharambh

Image
नगर पुलिस अधीक्षक ब्रजेश श्रीवास्तव ने दो बूंद पिला कर पोलियो बूथ पर किया शुभारंभ बुरहानपुर (नवीन आड़े) - जिला विधिक सेवा प्राधिकरण जिला न्ययालय बुरहानपुर, जायन्ट्स ग्रुप ऑफ बुरहानपुर एवं जनजागृति संस्था बुरहानपुर के सयुक्त तत्वधान में राष्ट्रीय पल्स पोलियो कार्यक्रम के अंतर्गत रविवार को शास्त्री वार्ड स्थित शासकीय कन्या उच्चतर विद्यालय में देश के नौनिहाल जन्म से लेकर 5 वर्ष तक के बच्चो को 2 बुंद पोलियो की दवा पिलाकर नगर पुलिस अधीक्षक ब्रजेश श्रीवास्तव के मुख्य अतिथि एवं वरिष्ठ समाज सेवी व पेरालीगल वालेंटियर महेंद्र जैन के विशेष आतिथ्य में व जायन्ट्स अध्यक्ष शोभा चौधरी, जनजागृति अध्यक्ष, पीएलवी डाँ. फौजिया सोड़ावाला की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर कोषाध्यक्ष मेहुल जैन, पीएलवी अशोक गुप्ता, सदस्य सुनील सलुजा, कार्यकारणी सदस्य कैलाश अग्रवाल, पीएलवी सुमेरा अली, आसिफ शेख, बेला तारकस, डाँ किरण ठाकुर, स्वास्थ विभाग की एएनएम पुष्पा शुक्ला, आंगनवाडी कार्यकर्ता सुनिता हजारी, शबनम बानो सहित अन्य मौजूद रहे। उपरोक्त जानकारी अध्यक्ष शोभा चौधरी एवं अध्यक्ष डॉ फौजिया सोड़ावाला ने दी। * आपके ज

सुना घर देखकर चोरों ने चटकाए ताले | Suna ghar dekh kr choro ne chatkaye tale

Image
सुना घर देखकर चोरों ने चटकाए ताले शाजापुर (मनोज हांडे) - मूली खेड़ा रोड सरस्वती नगर द्वारकापुरी कॉलोनी के दो घरों में ताले तोड़कर एवं गेट का ताले वाला हिस्सा काटकर वारदात को अंजाम दिया श्री महेंद्र वर्मा ने बताया कि वह किसी प्रोग्राम में गए थे सुबह आकर देखा तो दंग रह गए घर का ताला टूटा पड़ा था एवं गेट  को काटकर खोल लिया गया सारा सामान बिखरा पड़ा था गोदरेज का ताला तोड़कर चोरों ने नगदी 35000 व ज्वेलरी पर हाथ साफ किए उसी तरह से श्री जितेंद्र बोराना के घर का ताला तोड़कर चोरों ने कपड़े और अन्य सामान बिखेर दिया और गोदरेज का ताला तोड़कर 5000 नकदी रुपए ले गए दोनों ही वारदात रात के समय सुना घर देखकर किया गई। * आपके जिले व ग्राम में दैनिक आजतक 24 की एजेंसी के लिए सम्पर्क करे +91 91792 42770, 7222980687 *

अखिल भारती विद्यार्थी परिषद के यूवाओ द्वारा लगाये पुलिस प्रशासन मुर्दा बाद के नारे | ABVP ke yuvao dvara lagaye police prashashan murdabad ke naare

Image
अखिल भारती विद्यार्थी परिषद के यूवाओ द्वारा लगाये पुलिस प्रशासन मुर्दा बाद के नारे आगर मालवा (अंकित दुबे) - जिले के दोरे पर आई  प्रभारी मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया जब प्रभारी मंत्री  रेस्ट हॉउस  पर  पहुंची तक अखिल भारती विद्यार्थी परिषद के  छात्रों द्वारा प्रभारी मंत्री के सामने  छात्रों ने   जिला पुलिस प्रशासन के खिलाप पुलिस प्रशासन  मुर्दा बाद के जमकर  नारे लगाये गये तभी सांसद महेंद्र सिंह सोलंकी द्वारा अपने ही बच्चे बताकर प्रशासन  को हाथ नहीं लगाने को कहा वही प्रभारी मंत्री द्वारा छात्रों से चर्चा कर उन्हें आश्वासन दिया गया। * आपके जिले व ग्राम में दैनिक आजतक 24 की एजेंसी के लिए सम्पर्क करे +91 91792 42770, 7222980687 *

खनिज विभाग की टीम ने मौके से मुरुम से भरें डंपरों को पकड़ कर बीड़ पुलिस चौकी के हवाले किया | Khanij vibhag ki team ne moke se murum se bhare dampeo ko pakad kr bid police

Image
खनिज विभाग की टीम ने मौके से मुरुम से भरें डंपरों को पकड़ कर बीड़ पुलिस चौकी के हवाले किया कारवाई करने आई टीम ने रेलवे लाइन से खोदी गई मूरूम का निरीक्षण तो करा लेकिन मुंदी-मीर्जापुर रोड़ में उपयोग की गई  अवैध मुरुम की ओर झांकने   तक नही गई  मामला संदेह के घेरे में.. खंडवा/बीड़ (सतीश गम्बरे) - खंडवा कलेक्टर के आदेश पर आखिरकार खनिज विभाग को ना चाहते हुए भी कार्यवाही करना ही पड़ी संत सिंगाजी पावर परियोजना मे रेलवे लाइन से खोदी गई मूरूम का  सेटिंग से चल रहा था अवैध  कारोबार क्षेत्र  दोहद,दिनकरपूरा,शिवरिया,सहित अन्य क्षेत्रों में शासकीय जमीनों को बड़ी तेजी से खोद कर कई सालो से छलनी  किया जा रहा है क्षेत्रीय ग्रामीणो द्वारा अवैध खनन की कई शिकायते सी एम हेल्प लाइन सहित कई जगह  की  लेकिन आज तक कोई उचित कार्रवाई नहीं हो पाई अचानक चीर निंद्रा से उठकर खनिज विभाग ने  शनिवार सीधे रेल्वे के अंडर ब्रिज निर्माण कर रही एल .एच पासी इंजीनियरिंग कंपनी की मिली भगत से मूरूम का अवेध परिवहन कर रहे डम्परों को  धर दबोचा यहा  सांठगांठ से क्षेत्र में रोजाना अवेध खनन किया जा रहा है  क्षेत्र के खनिज  माफियाओं के द्

श्रीमति रमाबाई ने केला चिप्स को बनाया अपना आय का साधन | Shrimati rama bai ne kela chips ko banaya apna aay ka sadhan

Image
श्रीमति रमाबाई ने केला चिप्स को बनाया अपना आय का साधन बुरहानपुर (नवीन आड़े) - पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग अंतर्गत संचालित आजीविका मिशन से जुड़कर स्वयं सहायता समूह की महिलाएं स्वयं का रोजगार स्थापित करके अपने परिवार का साथ देकर अपने आपको गौरवान्वित महसूस कर रही है। ग्राम बसाड़ निवासी माँ संतोषी आजीविका स्वयं सहायता समूह से जुड़ी श्रीमति रमाबाई तुकाराम ने शासन को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए अपने अनुभव साझा किये है। वे कहती है कि, शासन की स्वरोजगार योजनाओं का लाभ पात्र हितग्राहियों मिल रहा है। उन्होंने बताया कि माँ संतोषी आजीविका स्वयं सहायता समूह मैं सचिव हूँ तथा महिला एकता संगठन तथा संकुल सदस्य पद पर रहकर कार्य संपादित कर रही हूँ। श्रीमति रमाबाई ने जानकारी देते हुए बताया कि केला चिप्स निर्माण यूनिट के लिए शासन द्वारा 5 लाख 50 हजार रूपये ऋण दिया गया। जिसकी मदद् से मैंने केला चिप्स बनाने का कार्य प्रारंभ किया। केला चिप्स से मेरी अच्छी खासी आमदनी हो रही है और मैं अपने परिवार का पालन-पोषण में सहयोग कर पा रही हूँ। गरिमा संकुल तथा एकता महिला ग्राम संगठन की सदस्य श्रीमति रमाबाई ने जानकारी दी कि बत

लायंस क्लब द्वारा दिव्यांग विद्यार्थियों को फल, खाद्य सामग्री, बर्तन, वस्त्र आदि भेंट किए गए | Lions club dvara divyang vidhyarthiyo ko fal khadya samgri bartan vastr aadi bhent kiye

Image
लायंस क्लब द्वारा दिव्यांग विद्यार्थियों को फल, खाद्य सामग्री, बर्तन, वस्त्र आदि भेंट किए गए बड़वाह (विशाल कुमरावत) - लायंस क्लब सनावद द्वारा सेवा गतिविधि के अंतर्गत स्थानीय दशहरा मैदान स्थित ज्योतिर्मय मूक बधिर आवासीय विद्यालय के दिव्यांग विद्यार्थियों को फल,खाद्य सामग्री,बर्तन,वस्त्र आदि भेंट किए गए। यह जानकारी क्लब की सचिव हेमलता रांका ने देते हुए कहा कि लायंस क्लब के जनसेवा के आदर्शों पर हम सदैव अग्रसर रहेंगे। इस दौरान क्लब अध्यक्ष श्याम महाजन,डॉ.कमलेश चौधरी,संस्थान की संचालिका प्रेमलता तिवारी, शिक्षकगण उपस्थित थे। * आपके जिले व ग्राम में दैनिक आजतक 24 की एजेंसी के लिए सम्पर्क करे +91 91792 42770, 7222980687 *

नवागत मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ शिरीष रघुवंशी द्वारा निरीक्षण कर बैठक ली गई | Navagat mukhya chikitsa evam swasthya ashikari dr shishir raghuvanshi dvara nirikshan

Image
नवागत मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ शिरीष रघुवंशी द्वारा निरीक्षण कर बैठक ली गई सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तिरला में नवागत मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ शिरीष रघुवंशी सर द्वारा निरीक्षण कर समस्त क्षेत्रीय कार्यकर्ता, एएनएम, सी एच ओ एवं सीएचसी स्टाफ के कर्मचारियों की बैठक ली गई । तिरला (बगदीराम चौहान) - दिनांक 26/02 /2022 शनिवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तिरला में नवागत मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ शिरीष रघुवंशी सर द्वारा निरीक्षण कर समस्त क्षेत्रीय कार्यकर्ता, एएनएम, सी एच ओ एवं सीएचसी स्टाफ के कर्मचारियों की बैठक ली गई । डॉ अशोक पटेल बीएमओ द्वारा पुष्पगुच्छ से जिले के नवागत सीएमएचओ सर का स्वागत किया गया । सीएमएचओ सर द्वारा अपने उद्बोधन में बताया गया कि ब्लॉक तिरला एक आइडियल ब्लॉक बन सकता है , कुछ मापदंडों में थोड़ी और मेहनत कर ले । वे ब्लॉक तिरला की कार्यशैली से संतुष्ट हुए पल्स पोलियो अभियान में शत प्रतिशत बच्चों को दवा पिलाने हेतु उन्होंने सभी कर्मचारियों को निर्देश दिए एवं पहले दिन 90% लक्ष्य पूरा करने हेतु कहा गया। पल्स पोलियो अभियान की जन जागृत

अखिल विश्व गायत्री परिवार शांतिकुंज हरिद्वार के मार्गदर्शन में गायत्री शक्तिपीठ द्वारा | Akhil vishv gayatri parivar shantikunj haridvar ke margdarshan main gayatri shakti peeth

Image
अखिल विश्व गायत्री परिवार शांतिकुंज हरिद्वार के मार्गदर्शन में गायत्री शक्तिपीठ द्वारा मनावर (पवन प्रजापत) - नगर के मांगलिक भवन में नव  कुंडीय गायत्री महायज्ञ के माध्यम से नारी जागरण शिविर का भव्य शुभारंभ हुआ। श्रीमती राधा राजपूत हनसा जायसवाल , सुषमा सिन्हा द्वारा यज्ञ संचालन किया गया। देव पूजन कलश पूजन योगेश मालवीय द्वारा संपन्न कराया गया। दूसरे सत्र में गायत्री तपोभूमि मथुरा से वंदना शर्मा एवम अतिथियों का स्वागत श्रीमती पुष्पा खंडेलवाल, विनीता खंडेलवाल ,रेखा खंडेलवाल  ने किया।   वंदना शर्मा ने बताया कि  नारी जागरण कार्यक्रम शांतिकुंज हरिद्वार के तत्वावधान में माताजी भगवती देवी शर्मा के जन्म शताब्दी वर्ष 2026 की तैयारी के रूप में किए जा रहे हैं । भारतीय धर्म में  सभी शक्ति के उपासक रहे हैं, शक्ति के रूप में नारी की पूजा करते हैं, मातृशक्ति के जागरण से देश और विश्व का निर्माण होगा और शांति स्थापित होगी। नारी जागरण से तात्पर्य ऐसे चरित्र का निर्माण करना ,जो नई पीढ़ी को संस्कारवान बना सके। नारी अपनी शक्ति को जगाए और आत्मबोध की साधना करें । नई पीढ़ी का निर्माण करें और अपने बच्चों को संस्क

स्व. वंजारी गुरुजी को दी श्रध्दांजली, 16 वीं पुण्यतिथि पर हुआ कार्यक्रम | Swargiya vanjari ko di shraddhanjali

Image
स्व. वंजारी गुरुजी को दी श्रध्दांजली, 16 वीं पुण्यतिथि पर हुआ कार्यक्रम मोहगांव हवेली सौंसर (चेतन साहू) - शिक्षा क्षेत्र में अपना जीवन समर्पित करनें वाले शिक्षक स्व. शालिग्राम वंजारी गुरुजी की 16 वीं पुण्यतिथि पर उन्हें विभिन्न स्थानों पर श्रद्धांजलि दी गई।          प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी स्व. शालिग्राम वंजारी गुरुजी के पुण्य स्मरण दिवस पर दोपहर में स्व. शालिग्राम डोमाजी वंजारी शिक्षा परिसर में श्रध्दांजली दी गई। इस अवसर पर सनफ्लावर स्कूल के प्रिंसिपल प्रभाकर वंजारी, अर्ध नारीश्वर ज्योतिर्लिंग मंदिर के अध्यक्ष विरेन्द्र शर्मा, कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष दशरथ बावणकर, नगर पालिका सभापति आनंद भाई कलम्बे, विश्व हिन्दू परिषद के सौंसर प्रखंड उपाध्यक्ष अनिल वंजारी, रेमण्ड युनियन के पूर्व अध्यक्ष प्रमोद हनवतकर, पूर्व विधायक प्रतिनिधि कैलाश पालिवाल, हेडमास्टर श्रीमती पुनम वंजारी, पूर्व भाजपा अध्यक्ष विजय निकाजु सहित सनफ्लावर हायर सेकेण्डरी स्कूल के सभी शिक्षक शिक्षिकाएं, अर्ध नारीश्वर ज्योतिर्लिंग मंदिर कमेटी के पदाधिकारी तथा गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।        उसी प्रकार प्रति वर्षानुसार स्व. वंज

हनुमान भक्त श्रद्धालुओं ने गोडेगांव टेकडी महाराष्ट्र से निकाली जामसांवली पदयात्रा | Hanuman bhakt shraddhaluo ne godeganv tekdi maharashtra se nikali jamsavli padyatra

Image
हनुमान भक्त श्रद्धालुओं ने गोडेगांव टेकडी महाराष्ट्र से निकाली जामसांवली पदयात्रा बोरगांव (चेतन साहू) - नगर में शनिवार सुबह आस्था का सैलाब उमड़ पड़ा।  9  वर्ष से विशाल जामसांवली पदयात्रा गोडेगांव टेकडी समिति के तत्वावधान में चमत्कारिक हनुमान मंदिर जामसांवली तक पदयात्रा का आयोजन किया गय   पदयात्री के द्वारा जगह-जगह चौक पर श्रद्धालुओं ने निशान व ध्वजों का प्रदर्शन किया।  जय श्री राम के उद्घोष लगाते हुए सैकड़ों भक्त जामसांवली रवाना हुए।  यात्रा में गोडेगांव टेकडी और उनके अनुयायियों ने भाग लिया।  अध्यक्ष मनोज ने पदयात्रा समिति के आयोजन की सराहना करते हुए कहा कि हम 9 वर्ष से फरवरी माह में ग्राम के सुख समृद्धि  शांति के लिए पदयात्रा रैली निकाली जाती है।  जगह जगह पुलिस टीम को यातायात नियंत्रण के लिए तैनात किया गया  पदयात्रियों के लिए जगह -जगह चाय, फल व अल्पाहार के स्टॉल लगाए गये थे। हर कोई समर्पित भाव से चाय पानी बांटते नजर आए  गोडेगांव टेकडी के ग्रामीणों ने  फूलों की माला तथा 11 फीट का ध्वजा हनुमान मंदिर में चढ़ाया। हवन पूजन कर महा प्रसाद वितरित किया गया। * आपके जिले व ग्राम में दैनिक आजतक 2

महाविद्यालय के सभागार में व्याख्यान का आयोजन संपन्न हुआ | Mahavidhyalay ke sabhagar main vyakhyan ka ayojan sampann hua

Image
महाविद्यालय के सभागार में व्याख्यान का आयोजन संपन्न हुआ इंदौर (राहुल सुखानी) - शासकीय नवीन विधि महाविद्यालय इंदौर में  आंतरिक गुणवत्ता मुल्याकंन प्रकोष्ठ के अधीन व्याख्यान कार्यक्रम का आयोजन दिनांक 26/02/2022 को समय सुबह 11:30 बजे प्रारंभ होकर कार्यक्रम  समापन 2:00 बजे संपन्न हुआ।  कार्यक्रम  का शुभारंभ मां सरस्वती  के चरणों में  दीप प्रज्वलन एवं माल्यार्पण से किया गया ।  कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रभारी प्राचार्य , प्रोफेसर नरेंद्र देव जी की अध्यक्षता में कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम के अध्यक्ष द्वारा कार्यक्रम में उपस्थित  अतिथियों का परिचय देते हुए स्वागत किया एवं कार्यक्रम का विषय  परिचय  दिया गया ।कार्यक्रम में  उपस्थित  मुख्य अतिथि  एवं मुख्य वक्ता के रूप में डॉ गीतांजलि जी (प्राध्यापक , इंदौर इंस्टीट्यूट आफ लॉ इंदौर मध्य प्रदेश) द्वारा अपना उद्बोधन दिया गया । मुख्य अतिथि द्वारा अपने उद्बोधन में  तुलनात्मक व्यापार न्यायशास्त्र पर उद्बोधन देते हुए  भारत , संयुक्त अरब अमीरात एवं ऑस्ट्रेलिया  के व्यापार में प्रचलित प्रणाली एवं विधि-उपबंधो  पर चर्चा की गई। कार्यक्रम में उपस्थित

सिंधी महा पंचायत चुनाव की प्रक्रिया प्रारंभ | Sindhi maha panchayat chunav ki prakriya prarambh

Image
सिंधी महा पंचायत चुनाव की प्रक्रिया प्रारंभ पहले दिन 9 नामांकन फार्म भरे गए इंदौर (राहुल सुखानी) - पूज्य सिंधी महा पंचायत चुनाव की प्रक्रिया प्रारंभ हो गई, नामांकन फॉर्म के पहले दिन 9 नामांकन फॉर्म विभिन्न पदों के लिए विभिन्न प्रत्याशियों द्वारा भरे गए हैं। मुख्य निर्वाचन अधिकारी एडवोकेट पंकज वाधवानी ने जानकारी देते हुए बताया कि अध्यक्ष पद के लिए मनोहर नागपाल इंजीनियर द्वारा नामांकन फॉर्म तथा उपाध्यक्ष पद के लिए मनोहर मोटवानी ,राम मंगलानी, नंदलाल खथूरिया इत्यादि द्वारा फॉर्म भरे गए हैं। उल्लेखनीय है आगामी 6 मार्च को पूज्य सिंधी महापंचायत के चुनाव होने हैं। इस दौरान सहायक निर्वाचन अधिकारी नरेश फूदंवानी एवं अनिता मंगलानी एवं अन्य समाजसेवी घनश्याम मालाणी, पंडित सुंदरलाल शर्मा इत्यादि भी मौजूद थे। * आपके जिले व ग्राम में दैनिक आजतक 24 की एजेंसी के लिए सम्पर्क करे +91 91792 42770, 7222980687 *

कल अलीराजपुर की धरती पर होगा कलमकारो का जमावड़ा | Kal alirajpur ki dharti pr hoga kalamkaro ka jamavda

Image
कल अलीराजपुर की धरती पर होगा कलमकारो का जमावड़ा भारतीय पत्रकार संघ ओर जिला पत्रकार संघ का महासम्मेलन कल बालाजी गार्डन मे होगा कार्यक्रम तैयारियां पूर्ण अलीराजपुर (मांगीलाल वर्मा) - अलीराजपुर से जिला पत्रकार संघ के जिला अध्यक्ष रघू कोठारी ओर भारतीय पत्रकार संघ के राष्टीय अध्यक्ष विक्रम सेन ने कार्यक्रम को सफल बनाने की कि अपील। भारतीय पत्रकार संघ एआईजे  और जिला पत्रकार संघ अलीराजपुर के संयुक्त तत्वाधान में अमर शहीद चंद्रशेखर आजाद के शहादत दिवस 27 फरवरी 2022 को अलीराजपुर में अंतर राज्य पत्रकार महासम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है जिसमें मध्य प्रदेश सहित महाराष्ट्र गुजरात राजस्थान प्रांतों से सैकड़ों की संख्या में कलमकार एकत्रित होंगे इस महासम्मेलन को लेकर भारतीय पत्रकार संघ एआइजे और जिला पत्रकार संघ ने तैयारियां पूर्ण कर ली है। * आपके जिले व ग्राम में दैनिक आजतक 24 की एजेंसी के लिए सम्पर्क करे +91 91792 42770, 7222980687 *

बडवाह की युक्रेन के खारकीव शहर में मेडिकल कालेज में चतुर्थ वर्ष की छात्रा जान्हवी यादव, परिवार चिन्तित | Badwah ki ukraine ke kharkiv shahar main medical college main chaturth varsh ki chhatra janvih yadav

Image
बडवाह की युक्रेन के खारकीव शहर में मेडिकल कालेज में चतुर्थ वर्ष की छात्रा जान्हवी यादव,परिवार चिन्तित बडवाह (विशाल कुमरावत) - रूस द्वारा किए जा रहे लगातार हमले से युक्रेन में न सिर्फ आपातकाल की स्थिति निर्मित हो गई है। बल्कि धरती से लेकर आकाश तक दोनों देशो की सेना आमने सामने है।युद्ध की विभीषिका झेल रहे युक्रेन में सबसे ज्यादा परेशानी युक्रेन में पढ़ रहे हजारो भारतीय छात्रों की है।जो वहां बुरी तरीके से फंसे हुए है। भारत में रह रहे उनके परिजनों में भारी चिंता व्याप्त है।इन छात्रों में मध्यप्रदेश के बड़वाह की जान्हवी यादव भी शामिल है।जो युक्रेन के खारकीव शहर के मेडिकल कालेज में चतुर्थ वर्ष की छात्रा है।फ़िलहाल होस्टल में रह रही जान्हवी ने फोन पर चर्चा के दौरान बताया की फिलहाल वे उनके यूनिवर्सिटी होस्टल से कुछ दूर भूमिगत मेट्रो स्टेशन में है। चारो और लोग ही लोग है।बच्चे.बूढ़े महिलाए यहाँ तक की जानवर भी इस स्टेशन में मौजूद है। थोड़ी थोड़ी देर में बम की आवाज आती है।जिसे सुनकर बच्चे रोने लगते है।कभी शोर-शराबा होता है तो कभी अचानक भगदड़ मचने लगती है।फ़िलहाल तो सुरक्षित है। लेकिन कब तक रहेंगे पता नही।

सुप्रसिध्द अर्ध नारीश्वर ज्योतिर्लिंग मंदिर : महाशिवरात्रि महोत्सव | Suprasiddh ardh narishwar jyotirling mandir mahashivratri mahotsav

Image
सुप्रसिध्द अर्ध नारीश्वर ज्योतिर्लिंग मंदिर : महाशिवरात्रि महोत्सव *आज श्रीमद् भागवत कथा का श्रीगणेश* मोहगांव हवेली (चेतन साहू) - सुप्रसिद्ध अर्ध नारीश्वर ज्योतिर्लिंग मंदिर मोहगांव हवेली में चल रहें महाशिवरात्रि महोत्सव के अंतर्गत आज से देवर्षि दास महाराज (वृंदावन) इनके मुखारविंद से श्रीमद् भागवत कथा का श्रीगणेश हुआ।             महाशिवरात्रि महोत्सव के अंतर्गत अखंड हरिनाम संकीर्तन सप्ताह का आज सुबह घट स्थापना, घंटा नाद प्रारंभ हुआ। तत्पश्चात श्रीमद् भागवत ग्रंथ एवं भागवताचार्य को जल कलश यात्रा, भजन मंडली दिंडी एवं बाजे गाजे के साथ मंदिर लाया गया। तत्पश्चात भागवताचार्य देवर्षि दास महाराज इनके मुखारविंद से संगीतमय श्रीमद् भागवत कथा संपन्न हुई। आज के कथा प्रसंग में महाराजश्री से श्रीमद् भागवत कथा का महात्म्य बताया।          रात्री में ह.भ.प. उमेश महाराज (नागपुर) इनके श्रीमुख से हरिकिर्तन संपन्न हुआ।            सुप्रसिद्ध अर्ध नारीश्वर ज्योतिर्लिंग मंदिर मोहगांव हवेली में चल रहे महाशिवरात्रि महोत्सव के अंतर्गत प्रतिदिन प्रातः 5:30 बजे से सामुदायिक ध्यान, 6 बजे से काकडा आरती, सुबह 6:30 बज

वैकुंठवासी हभप केशवरावजी खंडाईत महाराज का हमारे बीच नही होना वारकरी सम्प्रदाय के लिए अपूर्णीय क्षति - वाघड़ीकर महाराज | Vekunthwasi keshavrav ji khandait maharaj ka hamare bich nhi hona varkari sampraday ke liye apurniy shati

Image
वैकुंठवासी हभप केशवरावजी खंडाईत महाराज का हमारे बीच नही होना वारकरी सम्प्रदाय के लिए अपूर्णीय क्षति-- वाघड़ीकर महाराज वैकुंठवासी खंडाईत महाराज के स्मृति में गोपाल काले के साथ हुआ भागवत कथा का समापन रामाकोना (चेतन साहू) - संतो की नगरी पैठण तुल्य, संत हिरामन महाराज, संत वाताजी महाराज की कर्म भूमि श्री तीर्थ क्षेत्र ग्राम रामाकोना में वैकुंठवासी हभप केशवरावजी खंडाईत की स्मृति में सात दिवस का श्रीमदभागवत कथा का आयोजन किया गया, कथा का वाचन हभप सेवकराम भकने द्वारा किया गया। जिसका आज हभप कृष्णाजी वाघड़ीकर महाराज के कीर्तन के साथ समापन हुआ। समापन कार्यक्रम के अवसर पर वरिष्ठ पत्रकार भाउराव चौधरी, समाज सेवी चिंतामन गाड़वे, डॉक्टर गुलाबराव पांडे, चंद्रशेखर गुर्वे, देवरावजी रुंघे, प्रकाश सिमरे, नरेश कामदार की उपस्थिति में एक दिवसीय गोपाल काले का कीर्तन सम्पन्न हुआ जिसमें महाराज ने कहा कि वैकुंठवासी हभप केशवरावजी महाराज खंडाईत का हमारे बीच नही होना हमारे वारकरी सम्प्रदाय के लिए अपूरणीय क्षति है।    खंडाईत महाराज ने एवं उनके परिवार ने विठ्ठल रूखमणी देवस्थान की सेवा की एवं आगे भी उनका परिवार सेवा के लि

पुरानी पेंशन बहाली की मांग, आगामी दिनों में भोपाल में होगा बड़े स्तर पर धरना प्रदर्शन- भंगुसिंह तोमर | Purani pension bahali ki mang

Image
पुरानी पेंशन बहाली की मांग, आगामी दिनों में भोपाल में होगा बड़े स्तर पर धरना प्रदर्शन- भंगुसिंह तोमर अलीराजपुर (मांगीलाल वर्मा) - 1 जनवरी 2005 को तथा उसके बाद नियुक्त हजारों कर्मचारी अधिकारी आगामी 13 मार्च को भोपाल में प्रदर्शन कर पुरानी पेंशन बहाली की मांग करेंगे तथा मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपेंगे।         मध्यप्रदेश राज्य कर्मचारी संघ के जिला सचिव भंगुसिंह तोमर ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि मध्यप्रदेश शासन द्वारा 1 जनवरी 2005 से मध्य प्रदेश में नियुक्त होने वाले कर्मचारियों के लिए पुरानी पेंशन व्यवस्था बंद कर नई पेंशन योजना लागू की है जिसके तहत कर्मचारियों के रिटायरमेंट पर प्रतिमाह मात्र 800 से ₹1000 तक ही पेंशन प्राप्त हो रही है, जिससे बुढ़ापे में कर्मचारियों की आजीविका चलाना मुश्किल हो गया है।नई पेंशन स्कीम में कर्मचारी के कुल वेतन का 10% कटोत्रा किया जाता है तथा शासन की ओर से 12% राशि जमा की जाती है । इस राशि को शेयर मार्केट में लगाया जाता है जिसके चलते कर्मचारियों का भविष्य शेयर मार्केट के ऊपर निर्भर हो गया है।  इस प्रकार रिटायरमेंट तक  शेयर मार्केट में जमा कुल राशि का रिटायर

अलीराजपुर पुलिस की अवैध शराब पर बडी कार्यवाही। लाखों रूपये की शराब एवं 01 डम्‍फर वाहन जप्‍त | Alirajpur police ki awaidh sharab pr badi karyvahi

Image
अलीराजपुर पुलिस की अवैध शराब पर बडी कार्यवाही, लाखों रूपये की शराब एवं 01 डम्‍फर वाहन जप्‍त पुलिस अधीक्षक की निगरानी में की गई कार्यवाही अलीराजपुर (मांगीलाल वर्मा) - पुलिस अधीक्षक अलीराजपुर श्री मनोज कुमार सिंह के द्वारा बताया कि दिनांक 25.02.2022 को थाना सोण्‍डवा क्षैत्रान्‍तर्गत अवैधरूप से बडी मात्रा में शराब परिवहन की सूचना प्राप्‍त होनें पर पुलिस अधीक्षक की निगरानी में अवैध शराब की  धरपकड हेतु अनुविभागीय अधिकारी पुलिस अलीराजपुर सुश्री श्रृद्धा सोनकर के नेतृत्‍व में उनके अधीनस्‍थ सोण्‍डवा थानें से पुलिस टीम गठित की गई । पुलिस टीम के द्वारा अवैध शराब की धरपकड हेतु घेराबन्‍दी की गई। ग्राम मेहलगांव रोड पर एक डम्‍फर दिखा, जिसका पीछा पुलिस टीम के द्वारा लगातार करने में पर डम्‍फर को पकडनें में सफलता प्राप्‍त हुई।   सोण्‍डवा पुलिस टीम के द्वारा डम्‍फर की तलाशी ली गई, जिसमें अवैधरूप से 190 पेटी  2280 बल्‍क लीटर अंग्रेजी शराब  कीमती 4 लाख 18 हजार रूपये की अवैधरूप से परिवहन कर ले जाई जा रही थी। पुलिस के द्वारा 190 पेटी शराब एवं 30 लाख रू कीमती डम्‍फर वाहन जप्‍त कर थाना सोण्‍डवा में अपराध क्रम

भालोट महिला मोर्चा की मंडल अध्यक्ष नियुक्त | Bhalot mahila morcha ki mandal adhyaksh niyukt

Image
भालोट महिला मोर्चा की मंडल अध्यक्ष नियुक्त मो.बड़ोदिया (मनोज हांडे) - भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष श्रीमती केतल पटेल ने भाजपा के जिला पदाधिकारियों की अनुशंसा पर मंडल मोहन बड़ोदिया महिला मोर्चा मंडल अध्यक्ष पद पर श्रीमती अनीता भालोट को नियुक्त किया। जिनकी नियुक्ति पर भाजपा मंडल अध्यक्ष जगदीश पाल, भाजपा वरिष्ठ नेता एवं पूर्व जिला मंत्री तेजसिंह राजपूत, मार्केटिंग अध्यक्ष रमेशचंद्र विश्वकर्मा, मंडल महामंत्री संदीप पाटीदार, महामंत्री रायसिंह मालवीय, अनुसूचित जनजाति जिला अध्यक्ष कैलाश भिलाला, पूर्व महामंत्री मानसिंह पाल, हरीश नागर, मंडल उपाध्यक्ष गजराज सिंह राजपूत, उपाध्यक्ष रायसिंह चांदना, भगवान सिंह राजपूत, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य महेश हाड़ा, महेश भारती, कैलाश मालवीय, प्रदीप जैन, सहित भाजपा मंडल के कार्यकर्ताओं ने हर्ष व्यक्त कर बधाई दी। * आपके जिले व ग्राम में दैनिक आजतक 24 की एजेंसी के लिए सम्पर्क करे +91 91792 42770, 7222980687 *

विश्व गायत्री परिवार द्वारा दो दिवसीय नारी जागरण शिविर का आयोजन किया जाएगा | Vishv gayatri parivar dvara do divasiya nari jagran shivir ka ayojan kiya jaega

Image
विश्व गायत्री परिवार द्वारा दो दिवसीय नारी जागरण शिविर का आयोजन किया जाएगा मनावर (पवन प्रजापत) - विश्व गायत्री परिवार शांतिकुंज हरिद्वार के मार्गदर्शन में गायत्री शक्तिपीठ मनावर द्वारा दिनांक 26, 27 फरवरी को दो दिवसीय नारी जागरण शिविर रखा गया है। उक्त जानकारी देते हुए विनीता/ प्रशांत खंडेलवाल ने बताया कि खंडेलवाल मांगलिक भवन में दो दिवसीय नारी जागरण शिविर रखा गया है। जिसमें योग , प्राणायाम के साथ ही जीवन जीने की कला के एवम नई पीढ़ी के निर्माण के लिए विभिन्न संस्कारों के बारे में बताया जाएगा। गिरधारी मालवीय ने बताया कि इस शिविर में  गायत्री तपोभूमि मथुरा से वंदना दीदी का दो दिवसीय उद्बोधन होगा ।  शिविर में नौ कुंडीय गायत्री महायज्ञ एवम  भारतीय संस्कृति में होने वाले 16 प्रकार के संस्कारों के बारे में बताया जाएगा ।26 तारीख शनिवार को महिला मंडल द्वारा सद ग्रंथ शोभायात्रा शाम को 4:00 बजे से मनावर नगर में निकाली जाएगी। इसके लिए महिला मंडल की पूर्णिमा पवार, राधा राजपूत रेखा खंडेलवाल, हनसा जायसवाल, कोमल पाटीदार, जय श्री गुप्ता द्वारा पटेल कॉलोनी, मधुबन कॉलोनी एवं नगर की अन्य  कालोनियों में 

बायलर ट्यूब लीकेज सहित कोयले के आभाव मे इकाई नंबर चार को किया गया बंद | Baylor tube leaquge sahit koyle ke abhav main ikai number char ko kiya gaya band

Image
बायलर ट्यूब लीकेज सहित कोयले के आभाव मे इकाई नंबर चार को किया गया बंद   परियोजना मे मात्र 2 दिन का कोयला शेष कभी भी बंद हौ सकती  है अन्य इकाईयाँ  प्रदेश मे सबसे  महंगी बिजली बनाने ओर कोयला खाने वाली परियोजना है सिंगाजी परियोजना सभी इकाईयाँ चलाने के लिए 35 हजार मीट्रिक टन कोयला प्रतिदिन चाहिए लेकिन स्टाक मे बचा है मात्र 77हजार मीट्रिक टन कोयला बीड/खंडवा (सतीश गम्बरे) - संत सिंगाजी पावर  परियोजना मे बायलर टुयुब लीकेज होने से इकाई नंबर चार को गुरुवार सुबह अचानक बंद कर दिया गया  परियोजना  की इकाई के बायलर मे आये फाल्ट को अटेंड करने के लिए इकाई को बंद करने की जानकारी पारियोजना के अनिल कुमार शर्मा द्वारा दी गई वही बताया गया की अभी पर्याप्त कोयला नही होना भी इकाई बंद करने का एक करण हे परियोजना मे मात्र 77  हजार मीट्रिक टन कोयला ही बचा है अगर कोयले की स्थित इसी प्रकार रही तो अन्य  इकाईयाँ भी जल्द बंद करना पड सकती है वेसे  भी इन  इकाइयों को चलाने के लिए प्रदेश मे दूसरे बिजली घरो  की अपेक्षा  सबसे  अधिक कोयला चाहिए क्योकि यहा पेमाने से कही अधिक कोयला खपत होता है प्रदेश की अन्य परियोजनाए इतने कोय

विधायक पहुंचे टोल पर जमकर लगाई फटकार | Vidhayak pahuche toll pr jamkar lagai fatkar

Image
विधायक पहुंचे टोल पर जमकर लगाई फटकार किसानों और क्षेत्रीय लोगों को परेशान किया तो खैर नहीं मामला गूजेगा विधानसभा में धामनोद (मुकेश सोडानी) - क्षेत्रीय विधायक पाची लाल मेडा लगातार डेवर मार्ग पर आ रही टोल की शिकायतों को लेकर गुरुवार 10:00 बजे टोल टैक्स पर पहुंचे वहां पर टोल पर मौजूद अव्यवस्थाओं को देखकर जमकर भड़क उठे उन्होंने टोल के जिम्मेदार अधिकारियों को मौके पर बुलाकर समझाइश दी कि यदि स्थानीय लोगों को परेशान किया तो खैर नहीं यही नहीं टोल से बड़ी संख्या में सैकड़ों किसान गुजरते हैं अपनी उपज लेकर धामनोद मंडी में जाते हैं उन्हें लगातार परेशान किया जा रहा है शिकायत पर शिकायत आ रही अब यदि किसी किसान या व्यापारी को परेशान किया तो आप के खिलाफ कार्रवाई करूंगा विधानसभा में गूंजे का मामला विधायक ने चेतावनी दी कि यहां पर सुधार नहीं हुआ तो विधानसभा में मामला गूंजेगा गौरतलब है कि धामनोद क्षेत्र में बड़ी संख्या में किसान अपनी उपज लेकर मंडी में आते हैं ऐसे में अनिर्धारित टोल लोगों के लिए  परेशानी का सबब बनते जा रहा है ना तो यहां स्थानीय लोगों को रियायत दी जा रही है ना ही अन्य वैकल्पिक व्यवस्था ऐसे म

मुस्लिम समाज ने मनाया कुंडों का पर्व | Muslim samaj ne manaya kundo ka parv

Image
मुस्लिम समाज ने मनाया कुंडों का पर्व *बच्चो में त्यौहार को लेकर खासा उत्साह देखा गया* *घरो-घर खिलाई गई ईमाम जाफर साहब की नियाज* अलीराजपुर (मांगीलाल वर्मा) - मुस्लिम समाज ने गुरुवार को कुंडे का त्यौहार मनाया। शहर के बहारपुरा, कुम्हारवाड़ा, जमा मस्जिद चोक,मौलाना आजाद मार्ग,सहित मोहल्लों में समाजजनों ने घर-घर खीर-पूड़ी बनाकर फातेहा दिलाई गई। कुंडे का पर्व हजरत इमाम जाफर सादिक रह. अलैह की याद में मनाया गया। मान्यता है। कि इस दिन खीर-पूड़ी बनाकर कुंडे में रखकर मांगी गई मुराद पूरी होती है। सुबह फजर की नमाज के बाद घर-घर में फातिहा पढ़कर समाजजनों ने कुंडे सजाए। इनमें पकवान रखे। मौलाना साहब ने इमाम जाफर के नाम की फातिहा पढ़ी। इसके बाद लोगों ने रिश्तेदारों को अपने घर बुलाकर पकवान खिलाए। दिनभर नगर में बच्चों व युवाओं की टोलियां नजर आई। इस दौरान बुजुर्गों ने बच्चों को दुआएं भी दी।  इस्लामिक कैलेंडर के अनुसार यह रज्जब के महीने की 22वीं तारीख को मनाया जाता है।  *दिनभर रहा रहा उत्साह* मुस्लिम बाहुल्य इलाके में सुबह से बुजुर्गो सहित बच्चो में त्यौहार को लेकर खासा उत्साह देखा गया। यह सिलसिला दिनभर घर-घर

अंतरराज्यीय पत्रकार सम्मेलन का आयोजन 27 फरवरी को मध्य प्रदेश के अलीराजपुर जिले में होगा | Antarrajiya patrakar sammepan ka ayojan 27 february ko mp ke alirajpur jile main

Image
अंतरराज्यीय पत्रकार सम्मेलन का आयोजन 27 फरवरी को मध्य प्रदेश के अलीराजपुर जिले में होगा आलीराजपुर (मांगीलाल वर्मा) - जिले के वीर सपूत अमरशहीद चंद्रशेखर आजाद के शहादत दिवस 27 फरवरी को भारतीय पत्रकार संघ एआईजे व जिला पत्रकार संघ के संयुक्त तत्वाधान में अंतरराज्जीय पत्रकार सम्मेलन का आयोजन स्थानीय बालाजी गार्डन में आयोजित किया जा रहा है। सम्मेलन में मप्र, गुजरात व राजस्थान के प्रमुख सीमावर्ती जिले के पत्रकार शामिल होंगे। पत्रकार सम्मेलन के भव्य आयोजन को लेकर सारी तैयारियां आरंभ हो चुकी हैं।एआइजे अध्यक्ष विक्रम सेन तथा जिला पत्रकार संघ अध्यक्ष रघु कोठारी ने बताया कि भव्य सम्मेलन में क़रीब सात सौ पत्रकार साथियों के जुटने की संभावना हैं। इस ऐतिहासिक पत्रकार मिलन समारोह में उपस्थित सभी पत्रकार साथियों का शानदार सम्मान किया जाएगा। साथ ही पत्रकार जगत की विभूतियों का भी विशेष सम्मान होगा।ज्ञात हो कि आलीराजपुर जिले व आसपास के जिलों के पत्रकार साथियों का आवागमन इन राज्यों में अक्सर होता हैं। पत्रकार साथियों के आपसी समन्वय व मिलन हेतु अंतरराज्यीय पत्रकार सम्मलेन का आयोजन शहर के मध्य बालाजी गॉर्डन म

संत सिंगाजी सृजन पीठ की स्थापना हेतु सौंपा ज्ञापन | San singaji srajan peeth ki sthapna hetu sopa gyapan

Image
संत सिंगाजी सृजन पीठ की स्थापना हेतु सौंपा ज्ञापन मनावर (पवन प्रजापत) - अखिल निमाड़ लोक परिषद इकाई मनावर द्वारा स्थानीय अनुविभागीय अधिकारी को संत सिंगाजी सृजन पीठ की शीघ्र स्थापना हेतु मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा । ज्ञापन में बताया गया कि मप्र के उपेक्षित जनपदीय क्षेत्र निमाड़ में आज तक एक भी पीठ नही होने से निमाड़ की मातृभाषा निमाड़ी की समृद्धि एवं मध्यप्रदेश में भक्तिकाल के एकमात्र भक्त कवि संत सिंगाजी के  निमाड़ी साहित्य के संकलन ,निमाड़ी के साहित्य, संस्कृति ,कला एवं संगीत की  सुरक्षा एवं समृद्धि के साथ ही निमाड़ जनपद के संतो द्वारा सृजित निमाड़ी भजन साहित्य का शोध कर संग्रह करने की नितांत आवश्यकता को दृष्टिगत रखते हुए मप्र के संस्कृति मंत्री माननीया उषा जी ठाकुर द्वारा 19 सितंबर 2020 को संत सिंगाजी सृजन पीठ की स्थापना की मूंदी के कृषक सम्मेलन में सार्वजनिक घोषणा कर के निमाड़ में हर्ष का वातावरण निर्मित किया था लेकिन तब से ही संत सिंगाजी सृजन पीठ की प्रारंभिक आवश्यक औपचारिकताएं पूर्ण होकर मप्र शासन के वित्त विभाग में प्रकरण लंबित है । एक करोड़ से अधिक जनसंख्या वाले प्रदेश के नि

भाजपा जिला युवा मोर्चा के नवनियुक्त पदाधिकारियों का किया गया स्वागत | Bhajpa jila yuva morcha ke navniyukt padadhikariyo ka kiya gaya swagat

Image
भाजपा जिला युवा मोर्चा के नवनियुक्त पदाधिकारियों का किया गया स्वागत बुरहानपुर (नवीन आड़े) -  भाजपा प्रदेश अध्यक्ष श्री विष्णुदत्त शर्मा के निर्देशानुसार युवा मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष श्री वैभव पवार एवं भाजपा जिलाध्यक्ष श्री मनोज लधवे की सहमती से युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष श्री वैभव महाजन जी द्वारा जिला पदाधिकारियों की घोषणा की गयी थी। इस जिला कार्यकारिणी में 6 उपाध्यक्ष, 2 महामंत्री, 6 मंत्री सहित 24 पदाधिकारी शामिल किये गए है। भाजपा युवा मोर्चा जिला मीडिया प्रभारी अंकित व्यास ने जानकारी देते हुए बताया कि आज भाजपा जिला कार्यालय पर भाजपा जिलाध्यक्ष श्री मनोज लधवे जी, सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल जी, भाजपा पूर्व विधायक एवं प्रदेश प्रवक्ता अर्चना चिटनिस जी, युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष श्री वैभव महाजन जी एवं वरिष्ठ भाजपा पदाधिकारियों द्वारा नवनियुक्त कार्यकारिणी के उपाध्यक्ष धीरज नावानी, दिनकर महाजन, रोहन जाधव, आलोक मिश्रा, चंद्रेश भाले व आयुष राजे वही महामंत्री विश्वास शिवहरे व भरत रावल का, मंत्री गोलू परिहार, सौरभ परिवाले, देवेन्द्र चौहान, दर्शन पाटिल, ललित चौहान, त्रिलोक नायक का, कोषाध्यक्ष अनिरुद्ध पारि

प्रेस क्लब नानपूर को भंग कर सर्व सहमति से पत्रकारो ने पत्रकार संघ नानपुर का किया गठन | Press club nanpur ko bhang kar sarv sahmati se patrakaro ne patrkar sangh

Image
प्रेस क्लब नानपूर को भंग कर सर्व सहमति से पत्रकारो ने पत्रकार संघ नानपुर का किया गठन नानपुर/अलीराजपुर (मांगीलाल वर्मा) - नानपूर मे पत्रकारो ने जिला पत्रकार संघ के सरक्षंक विक्रम सेन की उपस्थिति मे सर्व सहमति से एक बैठक आयोजित कर नानपूर प्रेस क्लब को भंग कर पूर्ववत नानपुर पत्रकार संघ का गठन किया गया । जिसमे नानपुर के वरिष्ठ पत्रकार डॉ रामेश्वरजी गूप्ता श्री तेजमल जी सोनी के मार्गदर्शन मे नवीन टीम का चयन किया गया । संगठन के सरंक्षक वरिष्ठ पत्रकार प्रदीप क्षीरसागर ओर शफाकत भाई दाउदी , जितेंद रमणलाल वाणी को नियूक्त किया गया । अध्यक्ष के लिए मनीष (गजानन्द) माली को सर्वानुमति से मनोनीत किया गया । वहीं कार्यवाहक अध्यक्ष मांगीलाल वर्मा को बनाया गया। अध्यक्ष की सहमति अनुसार उपाध्यक्ष के लिए राजेश राठौड़ ओर फिरोज पठान, कोषाध्यक्ष विवेकानन्द गूप्ता, महासचिव मनीष जैन ,जितेन्द्र ,वाणी लाला ,सह सचिव देवेन्द्र वाणी शूभम, रिक्की वर्मा ,कौशल वर्मा , प्रवक्ता मकसूद खान, रिजवान राज एक्सप्रेस, मीडीया प्रभारी जितेन्द्र घोटू वाणी ,जिला प्रतिनिधी कन्हैया राय, मुसाईद खान, दैवेन्द्र वाणी ओर मेहबूब पठान को नियूक