Posts

Showing posts from August, 2021

नीलगंगा पुलिस की इमानदारी मिला पर्स लौटाया | Nilganga police ki imandari mila purse lotaya

Image
नीलगंगा पुलिस की इमानदारी मिला पर्स लौटाया उज्जैन (रोशन पंकज) - उज्जैन के नीलगंगा थाने में पदस्थ प्रधान आरक्षक दिग्विजय सिंह को ₹4000 नगद रखें एक पर्स मिला अपनी ईमानदारी का परिचय देते हुए प्रधान आरक्षक दिग्विजय सिंह ने अपने थाना प्रभारी तरुण कुरील के माध्यम से पारश मालिक मधुर मोती वाणी पिता प्रेमचंद निवासी श्री राम कॉलोनी यंत्र महल मार्ग उज्जैन को थाने पर बुलाकर दिया गया।

श्री कृष्ण जन्म उत्सव धूमधाम से मनाया एवं योग, नशामुक्ति, बेटी बचाओ का संदेश दिया | Shri krishn janm utsav dhoom dham se manaya

Image
श्री कृष्ण जन्म उत्सव धूमधाम से मनाया एवं योग, नशामुक्ति, बेटी बचाओ का संदेश दिया केसूर (अनिल परमार) - समीपस्थ ग्राम खड़ी में श्रीराम मंदिर पर सात दिवसीय श्री मद्भागवत कथा परम पूज्य भागवताचार्य पं आदित्य प्रकाश महाराज रतलाम के पावन सानिध्य में चतुर्थ दिवस कथा प्रसंगानुसार श्री कृष्ण जन्म उत्सव के दौरान आदर्श सांस्कृतिक मण्डल सादलपुर के लोक कलाकार रामभरोसे वर्मा सह कलाकार वासूदेव बने नारायण मण्डलोई,बालगोपाल कु दिक्षा,ग्वाल बाल कु पूजा,शीतल एवं गोपी की भूमिका में कु कृतिका,राखी,माही,दिव्या आरती ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर समां बांध दिया।नन्द घर आनन्द भयो जय कन्हैया लाल की,हाथी घोड़ा पालकी जय कन्हैया लाल की के साथ, धीरे आन्दे रे जरा धीरे आन्दे,गाय की गुवाली जरा धीरे आन्दे,की प्रस्तुति देते हुए वर्मा ने योग करने, नशामुक्ति, एवं बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का संदेश दिया।कोरोना, डेंगू सहित महामारियों से बचने में गिलोय जड़ी-बूटी के महत्व को समझते हुए स्वचछता ओर स्वदेशी अपनाने की प्ररेणा दी।पं त्रिवेदी ने कहा कि जब-जब भी पृथ्वी पर अनाचार अत्याचार बढ़ा है तब तब भगवान का अवतार हुआ है।जब

स्व. कुशाभाउ ठाकरे ने अपनी नैतिकता व परिश्रम बल से निष्ठावान कार्यकर्ताओं की सेना तैयार की | Swargiya kushabhav thakre ne apni naitikta va parishram bal se nishthavan karyakartao

Image
स्व. कुशाभाउ ठाकरे ने अपनी नैतिकता व परिश्रम बल से निष्ठावान कार्यकर्ताओं की सेना तैयार की *स्व. कुशाभाउ ठाकरे जन्म शताब्दी वर्ष अंतर्गत हुआ आयोजन* उज्जैन (रोशन पंकज) - स्व. कुशाभाउ ठाकरे ने अपनी नैतिकता व परिश्रम बल से निष्ठावान कार्यकर्ताओं की सेना तैयार की थी, कार्यकर्ता के मन में श्री ठाकरे द्वारा अखंड शक्तिपात का संचार आज भी वरिष्ठ कार्यकर्ताओं के रूप में देखने और समझने को मिलता है। उन्होंने उस काल में कार्य किया है जब न साधन थे न ही सुविधा थी। एक थैला टांगकर और चना चिरौंजी फांकते हुए निरंतर प्रवास एवं संपर्क कर एक सात्विक कर्मयोगी के रूप में कुशल संगठन की रचना करना उनका ध्येय था।  यह बात विक्रमादित्य मंडल अध्यक्ष मनीष चौहान ने कुशाभाउ ठाकरेजी की स्मृति में पत्रक का वाचन करते हुए कही। मंडल महामंत्री लखन राणावत एवं मंगेश श्रीवास्तव ने बताया कि स्व. कुशाभाउ ठाकरे जी का जन्म शताब्दी वर्ष जन्माष्टमी 2021 से जन्माष्टमी 2022 तक भाजपा द्वारा संगठन पर्व के रूप में मनाया जा रहा है। जिसके अंतर्गत विक्रमादित्य मंडल द्वारा कानीपुरा रोड़ पर कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान मंडल के अध्यक्ष म

महाकाल चौकी प्रभारी श्री यादव व ऑडिटर श्री श्रीवास्तव हुए सेवानिवृत्त | Mahakal chouki prabhari shri yadav va oditor shri shrivastav huve sevanivrit

Image
महाकाल चौकी प्रभारी श्री यादव व ऑडिटर श्री श्रीवास्तव हुए सेवानिवृत्त उज्जैन (रोशन पंकज) - श्री महाकालेश्वर मंदिर की फैसिलिटी सेंटर के पास स्थित महाकाल चौकी प्रभारी श्री राजेश यादव  पुलिस विभाग में अपनी 40 वर्ष 6 महीने की सेवा निर्वाध पूर्ण करने के उपरांत आज 31 अगस्त 2021 को सेवा निवृत्त हुए। इस अवसर पर श्री महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति के सहायक प्रशासक श्री मूलचंद जूनवाल ने मंदिर प्रबंध समिति की ओर से शाल, स्मृति चिन्ह्व भेंट कर श्री यादव को भावभीनी विदाई दी। इस दौरान मंदिर की स्थापना शाखा प्रभारी श्री मोहित ठाकुर, आई.टी. शाखा प्रभारी श्री राजकुमार सिंह सहित अन्य कर्मचारी उपस्थित थे।  इसी प्रकार मंदिर प्रबंध समिति में स्थानीय निधि संपरीक्षा (ऑडिट विभाग) द्वारा पदस्थ सहायक परीक्षक श्री अनिल कुमार श्रीवास्तव का उनके सेवानिवृत्ति के अवसर पर मंदिर प्रबंध समिति के लेखाधिकारी श्री गणेश धाकड, सहायक प्रशासक श्री मूलचंद जूनवाल, सहायक प्रशासनिक अधिकारी श्री आर.के.तिवारी लेखापाल श्री विपिन एरन व अन्य मंदिर कर्मचारियों द्वारा श्री श्रीवास्तव का शाल, स्मृति चिन्ह् भेंट कर सम्मान किया तथा उनके

उज्जैन नागदा टू लेन मार्ग को फोरलेन बनाने की योजना बनाने के निर्देश | Ujjain nagda 2 lane marg ko forlane banane ki yojna ke nirdesh

Image
उज्जैन नागदा टू लेन मार्ग को फोरलेन बनाने की योजना बनाने के निर्देश उज्जैन (रोशन पंकज) - उज्जैन- चिंतामन जवासिया - तालोद - पीथमपुर मार्ग को भारत माला फेस -2 में स्वीकृति प्रदान की। सांसद अनिल फ़िरोजिया ने परिवाहन मंत्री के साथ दिल्ली मंत्रालय में आयोजित बैठक में रहै मौजूद उज्जैन। दिल्ली में सड़क एवं परिवहन राजमार्ग मंत्री माननीय नितिन गड़करी से उज्जैन आलोट के सांसद अनिल फिरोजिया  दिल्ली स्थित मंत्रालय में उज्जैन आलोट लोकसभा क्षेत्र की विभिन्न सडको को लेकर आयोजित  बैठक में शामिल हुवे।  उज्जैन नागदा जावरा टू लेन (राज्य मार्ग 17) को फोरलेन बनाने के लिए मध्यप्रदेश के संबंधित अधिकारियों को एवं NHAI के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बढ़ती हुई दुर्घटना को देखते हुए फोरलेन बनाने की योजना बनाने के निर्देश दिए। दरसल इस सड़क पर गुजरात और राजस्थान के ट्रैफिक का लोड होने के कारण ओर उक्त मार्ग पर अंधे मोड़ होने के कारण आए दिन हादसो में सैकड़ों लोग अपनी जान गवा चुकें है। लिहाजा इस सड़क को फोरलेन करने की मांग सांसद अनिल फ़िरोजिया परिवाहन मंत्री श्री नितिन गड़गरी से लंबे समय से कर रहे थे। मंगलवार को मंत्रालय में हु

भगवान श्रीकृष्ण की कला अभिव्यक्तियों पर आधारित 3 दिवसीय ललित पर्व में व्याख्यान और सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी गई | Bhagwan shri krishna ki kla abhivyaktiyo pr adharit 3 divasiy lalit parv vyakhyan

Image
भगवान श्रीकृष्ण की कला अभिव्यक्तियों पर आधारित 3 दिवसीय ललित पर्व में व्याख्यान और सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी गई उज्जैन (रोशन पंकज) - त्रिवेणी कला एवं पुरातत्व संग्रहालय की प्रबंधक डॉ.भावना व्यास ने जानकारी दी कि मध्य प्रदेश शासन के संस्कृति विभाग द्वारा संचालित त्रिवेणी कला एवं पुरातत्व संग्रहालय में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर श्रीकृष्ण की कला अभिव्यक्तियों पर आधारित तीन दिवसीय ललित पर्व का आयोजन 29 अगस्त से किया जा रहा है। पर्व के दूसरे दिन भोपाल की कलाकार डॉ.दिव्यता गर्ग एवं साथियों ने उप शास्त्रीय गायन की प्रस्तुति दी। कलाकारों द्वारा मीरा के भजन "मैं तो सांवरे के रंग राची", सुरदास की रचना "श्याम तोरी मुरली मधुर बजाई" और "सबसे ऊंची प्रेम सगाई" तथा गुरूनानकदेव के गीत "सुमिरन कर ले मेरे मना" गीत और भजन गाये गये। मंच पर गायिका डॉ.दिव्यता गर्ग की संगत हारमोनियम पर श्री कमलेश तेलंग, तबला पर पं.शैलेंद्र शर्मा और सिंथेसाइजर पर आर्यमन कुमार ने की। इसके बाद इन्दौर की कलाकार सुचित्रा हरमलकर एवं साथियों ने कृष्णायन कथक नृत्य की प्रस्तुति दी। इस प्

कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक घटिया तहसील के ग्राम सज्जन खेड़ा पहुंचे | Collector evam police adhikshak ghatiya tehsil ke gram sajjan kheda pahuche

Image
कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक घटिया तहसील के ग्राम सज्जन खेड़ा पहुंचे नागौर राजस्थान में हुई दुर्घटना में मृत व्यक्तियों के परिजनों से मिलकर उनको सांत्वना दी उज्जैन (रोशन पंकज) - कलेक्टर श्री  आशीष सिंह एवं पुलिस अधीक्षक  श्री सत्येन्द्र कुमार  शुक्ल  आज घटिया तहसील के ग्राम सज्जनखेड़ा  पहुंचे यहां उन्होंने नागौर राजस्थान में हुई दुर्घटना में मृत व्यक्तियों के परिजनों से मिलकर उनको सांत्वना दी तथा कहा कि घायल व्यक्तियों के इलाज के लिए जिला प्रशासन हर संभव प्रयास करेगा .    उल्लेखनीय है कि  घटिया जनपद की ग्राम पंचायत बिछड़ोद इस्तमुरार  के ग्राम सजनखेड़ा , दौलतपुर , सरली व  आगर मालवा  के निवासी कुल  18 स्त्री पुरुष आज सुबह राजस्थान के  नागौर जिले के निकट तूफान एवं लोडिंग वाहन की टक्कर से दुर्घटनाग्रस्त हो गए ।दुर्घटना में 12 व्यक्तियों की मृत्यु हो चुकी है  जिनमे 10 उज्जैन जिले के व 2 आगर जिले के है  अन्य 6 लोग घायल हैं। घायलों का इलाज निकट के हॉस्पिटल में किया जा रहा है । घटना की सूचना मिलते ही कलेक्टर श्री  आशीष सिंह एवं पुलिस अधीक्षक सत्येंद्र कुमार  शुक्ल , एसडीएम श्री गोविंद दुबे एवम  अन्

अंसार खान सोनपुर को मिली कांग्रेस से जवाबदारी | Anas khan sonpur ko mili congress se javabdari

Image
अंसार खान सोनपुर को मिली कांग्रेस से जवाबदारी धनोरा/छिन्दवाडा (जयकुमार डेहरिया) - छिंदवाड़ा ज़िले के लिये सोशल मीडिया में तीव्रता लाने के उद्देश्य से सक्रिय लोगों की विशेष “Reach-100” टीम का गठन किया गया है। मध्यप्रदेश एवं छिंदवाड़ा सोशल मीडिया विभाग द्वारा अमरवाड़ा से अंसार खान को भी शामिल किया गया हैं l मुझ पर अपना विश्वास कायम रखते हुए मुझे इस टीम का सदस्य बनाया गया इसके लिए सहृदय धन्यवाद मैं अपनी ऊर्जा को बरकरार रखते हुए यह विश्वास दिलाता हूं कि सोशल मीडिया के माध्यम से कांग्रेस माननीय कमलनाथ जी माननीय नकुल नाथ जी के लिए पूर्ण ईमानदारी और निष्ठा से काम करते रहूंगा ।अंसार खान ने पूरी टीम के सभी सदस्यों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएँ दिया है ।

प्रधानमंत्री उज्जवला योजना 2.0 | Pradhanmantri ujjwala yojna 2.0

Image
प्रधानमंत्री उज्जवला योजना 2.0 घर में रेफ्रिजरेटर, टू व्हीलर, थ्री व्हीलर फोर व्हीलर होने पर कनेक्शन नहीं मिलेगा छूटे हुए हितग्राहियों को सितंबर में कनेक्शन मिल जाएंगे, कलेक्टर ने की समीक्षा रतलाम (यूसुफ अली बोहरा) - प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना 2.0 के अंतर्गत जिले के छूटे हुए हितग्राहियों को सितंबर माह में कनेक्शन प्रदान कर दिए जाएंगे। कलेक्टर श्री कुमार पुरुषोत्तम ने  आयोजित बैठक में योजना क्रियान्वयन की समीक्षा करते हुए संबंधित अधिकारियों तथा गैस एजेंसियों को निर्देशित किया कि शेष हितग्राहियों के लिए अभियान संचालित कर कनेक्शन प्रदान किए जाएं। बैठक में जिला आपूर्ति अधिकारी श्री एस.एच. चौधरी, सहायक आपूर्ति अधिकारी श्री उमेश पांडे तथा गैस एजेंसियों के संचालक उपस्थित थे। बैठक में बताया गया कि योजना में हितग्राही को तीन पासपोर्ट फोटो, पहचान प्रमाण पत्र, निवास प्रमाण पत्र, सभी के आधार नम्बर, वरिष्ठ महिला मुखिया का खाता, राशन कार्ड अथवा समग्र आईडी तथा मोबाइल नंबर, शासकीय उचित मूल्य दुकान या ग्राम पंचायत में प्रस्तुत करना होगा। जो पात्र नहीं होकर गरीब परिवार से संबंध रखते हैं उन्हें दावे के

आपत्तिजनक पोस्ट अपलोड करने पर शिक्षक निलंबित | Apatti janak post upload karne pr shikshak nilambit

Image
आपत्तिजनक पोस्ट अपलोड करने पर शिक्षक निलंबित रतलाम (यूसुफ अली बोहरा) - सोशल मीडिया फेसबुक पर आपत्तिजनक पोस्ट अपलोड करने पर जिले में कार्यरत एक शिक्षक को निलंबित कर दिया गया। विकासखंड जावरा के संकुल केंद्र शासकीय हाईस्कूल कलालिया के प्राथमिक विद्यालय के शिक्षक श्री संजीव रायकवार को धार्मिक उन्माद एवं जातिवादी नफरत फैलाने, गाली गलौज एवं अश्लील भाषा की पोस्ट अपलोड करने, शिक्षक पद की गरिमा के विपरीत कार्य करने पर निलंबित किया गया है। निलंबन अवधि में मुख्यालय विकासखंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय जावरा रहेगा।

मध्यप्रदेश में 31 अगस्त के दिन आपके विमुक्ति दिवस के रूप में मनाया जाएगा - मुख्यमंत्री शिवराजसिंह | MP main 31 august ke din apke vimukti divas ke roop main manaya jaega

Image
मध्यप्रदेश में 31 अगस्त के दिन आपके विमुक्ति दिवस के रूप में मनाया जाएगा - मुख्यमंत्री शिवराजसिंह सिवनी - मुख्यमंत्री श्री चौहान द्वारा विमुक्त, घुमक्कड़ और अर्द्धघुमक्कड़ जनजाति पंचायत के साथ संवाद कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि मध्यप्रदेश में 31 अगस्त के दिन आपके विमुक्ति दिवस के रूप में मनाया जाएगा। विकास की दौड़ में जो पिछड़ गए, गरीबी का दंश झेल रहे हैं, जिन्हें ऐतिहासिक रूप से समानता का दर्जा नहीं मिला, ऐसे मित्रों का मैं स्वागत करता हूं। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि आर्थिक सशक्तिकरण के लिए तीन चीजें करेंगे, आने वाले एक माह में एक लाख सरकारी भर्तियां की जाएंगी। इन परीक्षाओं में जो बच्चे भाग लेंगे उनकी ट्रेनिंग व्यवस्था यथासम्भव हो जाए इसकी हम कोशिश करेंगे।  मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि आप तय करें कि हम अपने हर बेटा-बेटी को पढ़ाएंगे। श्रमोदय विद्यालय, ज्ञानोदय विद्यालय में सीट आरक्षित कर अपने बच्चों को पढ़ाएंगे, जरूरत पड़ी तो एकलव्य विद्यालय में भी सीटें आरक्षित की जाएंगी। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि विमुक्त घुमक्कड़ और अर्द्ध घुमक्कड़ जनजाति के लिए एक पृथक मंत्

देवी अहिल्या विश्वविद्यालय की सीईटी प्रवेश परीक्षा हुई शुरू | Devi ahilya vishvvidhyalay ki cet pravesh pariksha hui shuru

Image
देवी अहिल्या विश्वविद्यालय की सीईटी प्रवेश परीक्षा हुई शुरू इंदौर - 17 शहरों के 59 सेंटरों पर आयोजित कराई जा रही इस परीक्षा में पहले चरण में 16381 छात्र हो रहे हैं शामिल। पहली बार नेशनल टेस्टिंग एजेंसी(एनटीए) द्वारा आयोजित कराई जा रही प्रवेश परीक्षा।

पेसा कानून के विरोध में गैर आदिवासी समाज ने राज्यपाल के नाम सौंपा ज्ञापन | Paisa kanoon ke virodh main gair adivasi samaj ne rajyapal ke naam sopa gyapan

Image
पेसा कानून के विरोध में गैर आदिवासी समाज ने राज्यपाल के नाम सौंपा ज्ञापन मनावर (पवन प्रजापत) - मनावर में पिछड़ा वर्ग, सामान्य सवर्ण वर्ग, अनुसूचित जाति व अनुसूचित जनजाती आदि सभी धर्मों एवं सभी समाज के लोग निवासरत है। ऐसे में सिर्फ एक समाज के व्यक्तियों के लिए पेसा कानून को लागू किया जाना अन्य वर्गो के लिए असमानता का भाव पैदा करता है। इसीलिए पेसा कानून से संबंधित सभी कार्रवाई को तत्काल रोकने के लिए तथा षासन को इस संबंध में निर्देश देने के लिए गैर आदिवासी समाज के पदाधिकारियों ने मंगलवार को राज्यपाल के नाम का एक ज्ञापन एसडीएम राहुल चौहान को सौंपा।           ज्ञापन में उल्लेख किया गया है कि मप्र षासन द्वारा प्रदेष के 20 जिलों में व 5221 ग्राम पंचायतों में पेसा कनून लागू करने के लिए एक कमेटी का गठन कर तथा मोबाइल लाइजर की नियुक्ति भी जा रही है। जिससे इन क्षेत्रों में निवासरत गैर आदिवासी समुदाय के संविधान प्रदत्त अधिकारों का खुला उल्लंघन और हनन हो रहा है। जबकि इन क्षेत्रों में पूर्व से ही अनुसूचित जनजाति को संविधान के द्वारा विषेष अधिकार दिए गए है, जिसका लाभ इन लोगों को लगातार मिल रहा है। इसके

लोहार समाज संग़ठन उज्जैन द्वारा तहसील झारड़ा में तहसील स्तरीय कार्यकारणी का गठन किया गया | Lohar samaj sangathan ujjain dvara tehsil jharda main tehsil star karyakarini

Image
लोहार समाज संग़ठन उज्जैन द्वारा तहसील झारड़ा में तहसील स्तरीय कार्यकारणी का गठन किया गया उज्जैन (रोशन पंकज) - उज्जैन श्री लोहार समाज जन कल्याण संगठन जिला उज्जैन की बैठक मे दिनांक 11.07.21 को लिये गये निर्णय के परिपालन मे तहसील झारडा प्रभारी श्री हाकमसिंह गोराना द्वारा झारडा तहसील के सभी सम्मानित समाज सदस्यों की आज दिनांक 29.08.21को श्री मकलेश्वर महादेव मंदिर ग्राम मकला पर बैठक आयोजित कर तहसील स्तरीय कार्यकारिणी का गठन किया गया,जिसमे सर्वानुमति से अध्यक्ष श्री लक्ष्मीनारायणजी डूंगरखेडा, उपाध्यक्ष श्री पदमसिंहजीआड़ा,सचिव श्री कमलकिशोर कादरा, कोषाध्यक्ष श्री शिवनारायण कारोलिया,सहसचिव श्री गौरव लोहार तथा कार्यकारिणी सदस्य श्री रूगनाथजी आलाखेड़ा,श्री नारायणसिंह कलापिपल्या,श्रीअम्बारामजी घट्टियाजस्सा,श्री बगदीरामजी मकला तथा जिला प्रतिनिधि हेतू श्री हाकमसिंह गोराना नियुक्त किये गये।बैठक मे विशेष आमंत्रित श्री रामलाल चौहान उज्जैन,श्री जयप्रकाश आड़ा,श्री सुभाष सिसौदिया(पत्रकार) , सत्यनारायण जी, दिनेश  कारपेंटर एवं जिले के अन्य तहसीलों के प्रभारीगण श्री अमर खुंतवाल,गोरधनसिंह आड़ा,भगवानसिंहजी, डा.द

मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने हस्तकौशल विमुक्त, घुमक्कड़ और अर्द्धघुमक्कड़ कला शिविर 'निस्पन्द' का अवलोकन किया | CM shivrajsingh chouhan ne hastkoshal vimukt dhumakkad or ardhdhumakkad kala shivir

Image
मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने हस्तकौशल विमुक्त, घुमक्कड़ और अर्द्धघुमक्कड़ कला शिविर 'निस्पन्द' का अवलोकन किया मुख्यमंत्री श्री चौहान जनजातीय संग्रहालय, भोपाल में कालबेलिया घुमक्कड़ समुदाय के हस्तकौशल विमुक्त, घुमक्कड़ और अर्द्धघुमक्कड़ कला शिविर 'निस्पन्द' का अवलोकन किया  भोपाल - मुख्यमंत्री श्री चौहान ने मध्यप्रदेश जनजातीय संग्रहालय में आयोजित इस शिविर में कालबेलिया समुदाय द्वारा निर्मित गुदड़ी, मनका आभूषण,कांच के कलात्मक कार्य, सुरमा निर्माण, तथा देशज व्यंजनों का अवलोकन किया।   चिन्हारी सोविनियर शॉप पर उपलब्ध होंगे कालबेलिया समुदाय के उत्पाद प्रमुख सचिव संस्कृति तथा जनसम्पर्क श्री शिव शेखर शुक्ला ने मुख्यमंत्री श्री चौहान को अवगत कराया कि कालबेलिया समुदाय गुदड़ी के साथ-साथ अन्य वस्त्र बनाने में निपुण हैं। इस समुदाय द्वारा बनाये गये गुदड़ी तथा अन्य वस्त्रों की डिजाइनिंग के लिए फैशन डिजाइनर्स को समुदाय के कलाकारों से जोड़ा जाएगा। फैशन डिजाइनर्स के माध्यम से मार्केटिंग की गतिविधियां संचालित की जाएंगी। इससे समुदाय की आय में वृद्धि के उद्देश्य से यह गतिविधियां संचालित की जा

छबीने के सम्बंध में बैठक सम्पन्न | Chhabine ke sambandh main bethak sampann

Image
छबीने के सम्बंध में बैठक सम्पन्न धार - जिला दण्डाधिकारी आलोक कुमार सिंह की अध्यक्षता में आज शांति समिति की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में पुलिस अधीक्षक आदित्य प्रताप सिंह तथा धारेश्वर महादेव छबीना समिति के प्रतिनिधि मौजूद थे।  कलेक्टर श्री सिंह ने बैठक में आगामी छः सितम्बर को निकलने वाले धारनाथ बाबा के छबीने के सम्बंध में निर्देश दिए कि धारनाथ बाबा का छबीना धारेश्वर महादेव छबीना समिति के तत्वाधान में मांझी समाज के युवाओं द्वारा कंधे पर पालकी उठाकर परम्परागत मार्ग से नगर भ्रमण कराया जावेगा। धारनाथ के छबीने का स्वरूप परंपरागत रूप अनुसार ही रहेगा। छबीने में 50 लोग साथ रहेंगे एवं परंपरागत मार्ग के रास्ते में छबीने के अतिरिक्त अन्य कोई जुलूस, झांकी, अखाड़े इत्यादि निकालने की अनुमति नहीं होगी। छबीने में वाद्ययंत्र यथा बैंड, ढोल, मंजिरे का उपयोग किया जा सकेगा. डी.जे. का उपयोग पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा। परंपरागत मार्ग में कहीं भी स्वागत मंच इत्यादि नहीं लगाये जायेंगे। कोविड 19 के संक्रमण को दृष्टिगत रखते हुए सम्मिलित व्यक्तियों द्वारा फेस मास्क, सेनेटाईजर का उपयोग एवं सोशल डिस्टेंसिंग का पालन सुनि

कलेक्टर एवं अपर कलेक्टर ने ईव्हीएम वेयरहाउस का किया निरीक्षण | Collector evam upper collector ne evm warehouse ka kiya nirikshan

Image
कलेक्टर एवं अपर कलेक्टर ने ईव्हीएम वेयरहाउस का किया निरीक्षण शहडोल -  कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ० सतेन्द्र सिंह तथा अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अर्पित वर्मा ने ईव्हीएम वेयरहाउस पहुंचकर निरीक्षण कर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी भोपाल के निर्देश अनुसार सतना जिले में रैगांव विधानसभा में हो रहे उपचुनाव के लिए भेजी जाने वाली 250 व्हीव्हीपैड मशीन का अवलोकन किया। निरीक्षण के दौरान राजनैतिक दल प्रतिनिधि श्री रविंद्र वर्मा, श्री गोविंद साहू तथा अनुविभागीय अधिकारी लोक निर्माण विभाग श्री मनोज दुबे, उपयंत्री निर्वाचन श्री जी.के. पांडेय, निर्वाचन सुपरवाइजर श्री एम.एल. रैकवार, कंप्यूटर प्रभारी श्री संजय खरे उपस्थित थे।

कलेक्टर श्री द्विवेदी की अध्यक्षता में टीएल की बैठक आयोजित | Collector shri dvivedi ki adhyakshta main tl ki bethak ayojit

Image
कलेक्टर श्री द्विवेदी की अध्यक्षता में टीएल की बैठक आयोजित टीकमगढ़ - कलेक्टर श्री सुभाष कुमार द्विवेदी की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में टीएल की बैठक आयोजित की गई। बैठक में कलेक्टर श्री द्विवेदी ने समय-सीमा पत्रों की समीक्षा करते हुए संबंधित अधिकारियों को लंबित पत्रों पर त्वरित कार्यवाही करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ श्री एसके मालवीय, अपर कलेक्टर श्री आईजे खलको, एसडीएम टीकमगढ़ श्री सौरभ मिश्रा, बल्देवगढ़ एसडीएम श्री संजय जैन, जतारा एसडीएम श्री हर्षल चौधरी, डिप्टी कलेक्टर श्री डॉ. अभिजीत सिंह सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

समयावधि पत्रों की समीक्षा बैठक आयोजित | Samayvadhi patro ki samiksha bethak ayojit

Image
समयावधि पत्रों की समीक्षा बैठक आयोजित झाबुआ - कलेक्टर श्री सोमेश मिश्रा की अध्यक्षता में समयावधि पत्र (टीएल) की बैठक आयोजित की गई। बैठक में डिप्टी कलेक्टर डॉ. श्री अभयसिंह खराडी, डिप्टी कलेक्टर श्री सोहन कनाश, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. श्री जे.पी.एस.ठाकुर, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व झाबुआ श्री एल.एन.गर्ग, उप संचालक कृषि विभाग श्री एन.एस.रावत, अनुसूचित जनजाति कार्य विभाग श्री प्रशांत आर्या एवं समस्त जिला अधिकारी उपस्थित थे।  कलेक्टर महोदय द्वारा निर्देश दिये गये की माननीय मुख्यमंत्री जी द्वारा समाधान की वीडियो कांफ्रेसिंग आगामी दिनों में आयोजित है। जिसके लिये आपके विभाग के दर्ज समाधान में प्राप्त शिकायतों का तत्काल निराकरण करें। यदि समय पर निराकरण नहीं किया जाता है तो आपकी व्यक्तिगत लापरवाही के कारण आपके विरूद्ध कार्यवाही की जावेगी। आवेदन पत्रों का संतुष्टि पूर्वक निराकरण किया जाना सुनिश्चत करें।  सीएम हेल्पलाईन के यदि 500 दिवस से उपर एवं 300 दिवस एवं 100 दिवस से अधिक लंबित प्रकरणों का तत्काल निराकरण सुनिश्चित करे। लंबित प्रकरणों की जानकारी भी अनिवार्य रूप से लावे एवं प्रत

यदुवंशी महासंघ ने मनाया श्रीकृष्ण जन्मोत्सव | Yaduvanshi mahasangh ne manaya shri krishna janmotsav

Image
यदुवंशी महासंघ ने मनाया श्रीकृष्ण जन्मोत्सव नवेगांव/छिन्दवाड़ा (कृष्णा यदुवंशी) - यदुवंशी महासंघ के तत्वधान में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर्व के अवसर पर यदुवंशी महासंघ ने सर्वप्रथम जुन्नारदेव विशाला मे पुजन हवन करने के पश्चात वृक्षारोपण कार्य किया गया एवं वनग्राम फारसबेल   मढ़का ढाना में जाकर ग्रामीण बच्चो की बीच भगवान श्री कृष्ण का जन्मउत्सव मनाया गया एवं भोजन प्रसाद का वितरण किया गया जिसमें प्रमुख श्रीबाबा धनिराम यदुवंशी राष्टीय संयोजक ,अंतरास्ट्रीय मानवाधिकार फाउंडेशन,  श्री अश्वनी यदुवंशी अध्यक्ष जिला यदुवंशी महासंघ ,श्री सुरेश यदुवंशी जिलाउपाध्यक्ष , यदुवंशी महासंघ , श्री अमूल यदुवंशी , श्री विश्वनाथ यदुवंशी ,यादव समाज जिला अध्यक्ष भोपाल  श्री अभिराम यदुवंशी, नुकेश यदुवंशी ,ग्राम प्रमुख  श्री कमलू , श्री भुनेश , श्री रतन जी कि उपस्थिति में श्री मुकेश यदुवंशी ब्लाक अध्यक्ष यदुवंशी महासंघ जुन्नारदेव द्वारा कार्यक्रम को सम्पादित किया गया ।

कलेक्टर श्री सौरभ कुमार सुमन ने आयोजित समय सीमा की बैठक में विभागवार समय सीमा के प्रकरणों की समीक्षा की | Collector shri sourabh kumar suman ne ayojit samay sima ki bethak

Image
कलेक्टर श्री सौरभ कुमार सुमन ने आयोजित समय सीमा की बैठक में विभागवार समय सीमा के प्रकरणों की समीक्षा की छिन्दवाड़ा - कलेक्टर श्री सौरभ कुमार सुमन कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित समय सीमा की बैठक में विभागवार समय सीमा के प्रकरणों की समीक्षा कर सम्बंधित अधिकारियों को तत्परता के साथ प्रकरणों का निराकरण करने के निर्देश दे रहे है  इस दौरान सीईओ जिला पंचायत श्री हरेन्द्र नारायण, एडीएम श्रीमती रानी बाटड, सहायक कलेक्टर श्री अभिषेक सराफ, एसडीएम श्री अतुल सिंह सहित अन्य सम्बंधित अधिकारी उपस्थित हैं।

मध्यप्रदेश खेल अकादमियों में प्रवेश हेतु टेलेन्ट सर्च का द्वितीय दिवस | Mp khel acadmy main pravesh hetu talent search ka dvitiya divas

Image
मध्यप्रदेश खेल अकादमियों में प्रवेश हेतु टेलेन्ट सर्च का द्वितीय दिवस बैतूल - मध्यप्रदेश खेल अकादमियों में प्रवेश हेतु जिला स्तरीय टेलेन्ट सर्च अंतर्गत द्वितीय दिवस  को बैतूल जिले के समस्त विकासखण्डों में निर्धारित स्थलों पर आयोजित किया गया। जिले के 10 विकासखण्डों में लगभग 600 खिलाड़ियों ने टेलेन्ट में भाग लेकर प्रदर्शन किया। टेलेन्ट सर्च में शासन द्वारा निर्धारित 7 शारीरिक परीक्षण वजन, ऊंचाई, संतुलन, लचीलापन, स्पीड टेस्ट-50 मीटर दौड़, सिटअप, पुशअप एवं ऐरोबिक इंडोरेस 600 मीटर दौड़ के माध्यम से खिलाड़ियों की शारीरिक माप का आंकलन कर संभाग स्तर के लिए चयनित किया जा रहा है। विभिन्न विकासखण्डों पर पुलिस विभाग, खेल विभाग, शिक्षा विभाग एवं आदिम जाति कल्याण विभाग के समन्वय से आवश्यक व्यवस्थाएं बनाई गई हैं। टेलेन्ट सर्च कार्यक्रम 04 सितम्बर 2021 तक आयोजित किया जावेगा।

मध्यप्रदेश ग्रामीण सड़क प्राधिकरण द्वारा आयोजित कार्यक्रम में कलेक्टर श्री संजय गुप्ता ने सम्बोधित किया | MP gramin sadak pradhikaran dvara ayojit karykram main collector shri sanjay gupta

Image
मध्यप्रदेश ग्रामीण सड़क प्राधिकरण द्वारा आयोजित कार्यक्रम में कलेक्टर श्री संजय गुप्ता ने सम्बोधित किया हरदा - आज़ादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में जिला पंचायत हरदा के सभाकक्ष में मध्यप्रदेश ग्रामीण सड़क प्राधिकरण द्वारा आयोजित कार्यक्रम में कलेक्टर श्री संजय गुप्ता ने सम्बोधित किया। इस अवसर पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत डॉ, रामकुमार शर्मा और प्राधिकरण के महाप्रबंधक श्री कोरी भी मौजूद थे।

कक्षा 10वीं और 12वीं की विशेष परीक्षा 6 सितंबर से | Kaksha 10vi or 12vi ki vishesh pariksha 6 september se

Image
कक्षा 10वीं और 12वीं की विशेष परीक्षा 6 सितंबर से प्रवेश पत्र 1 सितंबर से एमपी ऑनलाइन पर रहेंगे उपलब्ध सिवनी - माध्यमिक शिक्षा मण्डल ने हाई स्कूल, हायर सेकेण्डरी और हायर सेकेण्डरी व्यावसायिक के साथ ही दृष्टिहीन-मूक बधिर (दिव्यांग) पाठ्यक्रम की विशेष परीक्षा 2021 का परीक्षा कार्यक्रम जारी कर दिया है। परीक्षार्थियों के प्रवेश-पत्र एक सितंबर 2021 से एम.पी. ऑनलाईन के पोर्टल पर उपलब्ध होंगे। हाई स्कूल नियमित और स्वाध्यायी, दृष्टिहीन, मूक बधिर (दिव्यांग) परीक्षार्थियों की परीक्षा 6 सितंबर से 15 सितंबर 2021 तक और हायर सेकेण्डरी सर्टिफिकेट, व्यवसायिक, दृष्टिहीन, मूक बधिर की परीक्षाएँ 6 सितंबर 2021 से 21 सितंबर 2021 तक सुबह 9 से 12 बजे के बीच आयोजित की जायेगी। इस प्रकार दोनों परीक्षाओं का संचालन एक साथ किया जायेगा। नियमित और स्वध्यायी छात्रों की प्रायोगिक परीक्षाएँ, उन्हें आवंटित परीक्षा केन्द्र पर निर्धारित अवधि के दौरान ही आयोजित होंगी। प्रायोगिक परीक्षा की तिथि और समय के लिए परीक्षार्थी संबंधित केन्द्र के केन्द्राध्यक्ष से संपर्क कर सकते है। परीक्षा कार्यक्रम मंडल से सम्बद्ध सभी विद्यालयों

साप्ताहिक समय-सीमा पत्रों की समीक्षा बैठक | Saptahik samay sima patro ki samiksha bethak

Image
साप्ताहिक समय-सीमा पत्रों की समीक्षा बैठक भिण्ड - कलेक्टर डॉ सतीश कुमार एस की अध्यक्षता में साप्ताहिक समय-सीमा पत्रों की समीक्षा बैठक कलेक्टर कार्यालय भिण्ड के सभागार में आयोजित की गयी। बैठक में एसडीएम भिण्ड-अटेर श्री उदय सिंह सिकरवार, डिप्टी कलेक्टर एवं पीओ डूडा श्री महेश बड़ोले, सीएमएचओ डॉ अजीत मिश्रा सहित अन्य विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

हादसों पर अंकुश तथा आवागमन सुविधाजनक बनाना हमारा उद्देश्य-कलेक्टर | Hadso pr ankush tatha awagaman suvidhajanak banana hamara uddesh

Image
हादसों पर अंकुश तथा आवागमन सुविधाजनक बनाना हमारा उद्देश्य-कलेक्टर कलेक्टर ने प्रोजेक्ट डायरेक्टर नेशनल हाईवे के साथ की चर्चा इंदौर-इच्छापुर हाईवे पर मरम्मत एवं गड्ढों के भराव कार्यों में तेजी बुरहानपुर - इंदौर-इच्छापुर हाईवे पर बढ़ते गड्ढों, बारिश की वजह से हाईवे की स्थिति खराब होते देख एवं बढ़ते हादसों पर अंकुश लगाने तथा आम जनता के लिए सरलता से अवागमन को प्राथमिकता प्रदान करते हुए कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी श्री प्रवीण सिंह ने मामले को संज्ञान में लिया है। उन्होंने इंदौर-इच्छापुर हाईवे सुधार के संबंध में प्रोजेक्ट डायरेक्टर नेशनल हाईवे श्री कनकने के साथ चर्चा की एवं बढ़ते हादसों को रोकने एवं आवागमन को सुगम बनाने के निर्देश देते हुए इंदौर-इच्छापुर हाईवे की मरम्मत एवं गड्ढों के भराव करने हेतु निर्देशित किया। इंदौर-इच्छापुर हाईवे पर मरम्मत एवं गड्ढों के भराव कार्यों में तेजी  प्राप्त निर्देशों के परिपालन में नेशनल हाईवे के द्वारा तत्काल काम शुरू कर दिया गया है। जगह-जगह हुए गड्ढों का भराव किया जा रहा है। यह कार्य प्राथमिकता के साथ गुणवत्तापूर्ण किया जा रहा हैं। वहीं निर्देश प्राप्त लोक निर्

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने किया विश्राम घाटों में सेवाएँ देने वाले नौ सेवाभावियों का सम्मान | CM shri shivrajsingh chouhan ne kiya vishram ghato main sevae dene wale

Image
मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने किया विश्राम घाटों में सेवाएँ देने वाले नौ सेवाभावियों का सम्मान देवास -   मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने करुणाधाम आश्रम में आयोजित कार्यक्रम में कोरोना योद्धाओं का सम्मान किया। भदभदा और सुभाष नगर विश्राम घाटों में कोरोना काल में दिवंगत नागरिकों के अंतिम संस्कार का कार्य दायित्व निभाने वाले नौ सेवाभावियों को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर करुणाधाम आश्रम के गुरु जी सुदेश शांडिल्य जी महाराज, मुख्यमंत्री श्री चौहान की धर्मपत्नी श्रीमती साधना सिंह और विधायक श्री पी.सी. शर्मा उपस्थित थे। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने श्री लाड़ सिंह सेन, श्री प्रदीप कनोजिया, श्री जय मालवीय, श्री विशाल कंसोटिया, श्री राजेश हंस, श्री योगेश नील, श्री गोल नील, श्रीमती रेणु नील, श्री आकाश बीलबन को सम्मानित किया। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि अंतिम पंक्ति के कोरोना योद्धा आज सम्मानित हुए हैं। इनकी सेवा भावना को प्रणाम करता हूँ। कहा गया है कि परहित से बड़ा कोई धर्म नहीं होता। बीमारी अज्ञात थी। अनेक चिकित्सक भी दुनिया से चले गए। वास्तव में कठिन समय था। चिकित्सकों सहित पैरामेड

जिले में 15 सितंबर तक शत-प्रतिशत प्रथम डोज वैक्सीनेशन कर दिया जाएगा | Jile main 15 september tak shat pratishat pratham doze vaccination kr diya jaega

Image
जिले में 15 सितंबर तक शत-प्रतिशत प्रथम डोज वैक्सीनेशन कर दिया जाएगा रतलाम - कलेक्टर ने बैठक लेकर समीक्षा की रतलाम जिले में आगामी 15 सितंबर तक शत-प्रतिशत पात्र व्यक्तियों के प्रथम डोज का वैक्सीनेशन कार्य पूर्ण कर लिया जाएगा। कोविड-वैक्सीनेशन के तहत 31 अगस्त तथा एक व 2 सितंबर की तिथियों में सवा लाख से भी ज्यादा व्यक्तियों का वैक्सीनेशन किया जाएगा। उक्त जानकारी कलेक्टर श्री कुमार पुरुषोत्तम द्वारा वैक्सीनेशन प्रगति की समीक्षा बैठक में दी गई। ऑनलाइन आयोजित उक्त बैठक में सीईओ जिला पंचायत श्रीमती मीनाक्षीसिंह तथा अन्य संबंधित अधिकारी जुड़े थे। बैठक में बताया गया कि 31 अगस्त को जावरा में 15 हजार, पिपलोदा में 12 हजार, आलोट में 6 हजार, रतलाम ग्रामीण में 7 हजार, सैलाना में 5 हजार तथा बाजना में 5 हजार व्यक्तियों का वैक्सीनेशन किया जाएगा। इसी प्रकार रतलाम शहर में 3 हजार व्यक्तियों का वैक्सीनेशन किया जाएगा। बैठक में कलेक्टर द्वारा लक्ष्य को निर्धारित समय सीमा में अर्जित करने के लिए समस्त कार्रवाई पूर्ण करने के निर्देश दिए गए। जिले में कानून व्यवस्था के संबंध में सभी एसडीएम से जानकारी लेते हुए कलेक्

शिशु स्वास्थ्य प्रतियोगिता कार्यक्रम संपन्न | Shishu swasthya pratiyogita karyakram sampann

Image
शिशु स्वास्थ्य प्रतियोगिता कार्यक्रम संपन्न उमरिया - कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव के निर्देशानुसार जिले के सभी ग्राम पंचायतों में पंचायत स्तरीय और शहरों में वार्ड स्तरीय शिशु सुपोषण स्वास्थ्य प्रतियोगिता मनाया गया । कार्यक्रम में महिला बाल विकाश, पंचायत स्वास्थ्य, नगर और शिक्षा विभाग की भूमिका रही । कार्यक्रम में आगनबाड़ी क्षेत्रीय पांच वर्ष के नीचे उम्र वाले शिशु प्रतिभागी बने । प्रतियोगियों के निरणायकों द्वारा सभी शिशुओं के उम्र से मिलाते हुये वजन, उंचाई, एमयूसी के साथ शिशु विकास कार्ड, सम्पूर्ण टीकाकरण और स्वास्थय - सुपोषण के आधार पर विजेयता श्रेणी में दर्जा दिया गया । विजेयता श्रेणी के तीन बालक और तीन बालिकाओं में प्रथम को 500, द्वितीय को 300, और त्रतीय विजेयता को 200 सौ रुपये अविभावकों के खातों में देने के साथ प्रशस्ती प्रमाण पत्र दिया गया । नगर परिसद मानपुर के वार्ड क्रमांक 3 और 4 दोनों वार्ड से आगनबाड़ी केन्द्र सिगुड़ी क्रमांक - 2 में 38 बच्चों नें प्रतियोगिता में भाग लिये जिस में 12 बच्चे विजयी बने । कार्यक्रम में मुख्य अतिथि एवं नोडल पद पर मानपुर मुख्य कार्यपालन अधिकारी राजेन्द्र

सिंगरौली कलेक्टर राजीव मीना ने जनसुनवाई आयोजित कर लोगो की समस्याओं को सुना | Singroli collector rajiv meena ne jansunvai ayojit

Image
सिंगरौली कलेक्टर राजीव मीना ने जनसुनवाई आयोजित कर लोगो की समस्याओं को सुना सिंगरौली - कलेक्टर सिंगरौली श्री राजीव रंजन मीना की द्वारा आज दिनांक 31-08-2021 को कलेक्ट्रेट सभागार में जनसुनवाई आयोजित कर लोगों की समस्याओं को सुनते हुए जनसुनवाई में उपस्थित सम्बंधित विभागों के अधिकारियों से निराकरण कराया जा रहा है। जन  सुनवाई में जिला पंचायत के  मुख्य कार्यपालन अधिकारी साकेत मालवीय , अपर कलेक्टर डी पी वर्मन, SDM सिंगरौली ऋषि पवार मौजूद रहे।

पीएम स्वनिधि योजना से मिली राशि से व्यवसाय को आगे बढ़ाएंगे होशंगाबाद के मुकेश | PM swanidhi yojna se mili rashi se vyavsay ko aage badhaenge hoshangabad ke mukesh

Image
पीएम स्वनिधि योजना से मिली राशि से व्यवसाय को आगे बढ़ाएंगे होशंगाबाद के मुकेश  होशंगाबाद - प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना छोटे-छोटे दुकानदारों के व्यवसाय तथा आय को बढ़ाने में सहायक साबित हो रही है। ऐसे ही लाभार्थी है जिले के नगर परिषद होशंगाबाद के मुकेश विश्वकर्मा। मुकेश का सब्जी व्यवसाय कोरोना काल मे लॉकडाउन की वजह से बंद होने की स्थिति में पहुंच गया था। पीएम स्वनिधि योजना से प्राप्त 10 हजार ब्याज मुक्त ऋण राशि से मुकेश अब अपने सब्जी बेचने के व्यवसाय को और आगे बढ़ाएंगे। संकट के समय मिले इस आर्थिक सहयोग के लिए मुकेश ने प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी तथा मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान को कोटि-कोटि धन्यवाद दिया है। मुकेश विश्वकर्मा ने बताया कि वें ठेले के द्वारा घर घर जाकर सब्जी बेचते हैं और अपने परिवार का भरण-पोषण करते है। कोरोना महामारी की वजह से उनका व्यवसाय बंद होने की स्थिति में पहुंच गया था। घर में रखी जमा पूंजी भी परिवार का गुजर-बसर करने में खर्च हो गई। आर्थिक तंगी के कारण उनका परिवार बेहद परेशान था। तभी उन्हें पीएम स्वनिधि योजना के बारे में जानकारी मिली। नगर परिषद होशंगाबाद कार्य

मध्यप्रदेश के महामहिम राज्यपाल श्री मंगू भाई पटेल सोमवार को ओम्कारेश्वर पहुंचे | MP ke mahamahim rajyapal shri mangu bhai patel somwar ko omkareshwar pahuche

Image
मध्यप्रदेश के महामहिम राज्यपाल श्री मंगू भाई पटेल सोमवार को ओम्कारेश्वर पहुंचे खण्डवा - जन्माष्टमी के शुभ अवसर पर मध्यप्रदेश के महामहिम राज्यपाल श्री मंगू भाई पटेल सोमवार को ओम्कारेश्वर पहुंचे। इस दौरान हेलीपेड पर राज्यपाल श्री पटेल का स्वागत किया। राज्यपाल श्री पटेल ने ओंकारेश्वर स्थित ज्योतिर्लिंग मन्दिर पहुंचकर भगवान ओंकारेश्वर के दर्शन किए। इसके बाद नंदी हाल में जिला प्रशासन एवं नगर परिषद ने राज्यपाल श्री पटेल को भगवान ओंकारेश्वर का चित्र, प्रसादी एवं शॉल श्रीफल भेंट किए।

विमुक्त जाति दिवस की प्रदेश के समस्त विमुक्त, घुमक्कड़ और अर्द्धघुमक्कड़ जनजाति को हार्दिक बधाई | Vimukt jati divas ki pradesh ke samast vimukt dhumakkad or ardhdhumakkad ja jati

Image
विमुक्त जाति दिवस की प्रदेश के समस्त विमुक्त, घुमक्कड़ और अर्द्धघुमक्कड़ जनजाति को हार्दिक बधाई शिवपुरी - विमुक्त जाति दिवस की प्रदेश के समस्त विमुक्त, घुमक्कड़ और अर्द्धघुमक्कड़ जनजाति के बहनों-भाइयों, बेटे-बेटियों को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं। मध्य प्रदेश सरकार आपके उत्थान को लेकर प्रति पल सजग है। इसके लिए हमने न केवल विमुक्त, घुमक्कड़ एवं अर्द्धघुमक्कड़ जनजाति कल्याण विभाग का गठन किया है। बल्कि आपके आर्थिक, शैक्षणिक और नेतृत्व विकास के लिए विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं का संचालन भी कर रहे हैं। आपकी तरक्की हमारे लक्ष्य में सम्मिलित है।

भाद्रपद माह के दूसरे सोमवार राजाधिराज भगवान श्री महाकाल भ्रमण पर निकले | Bhadrpad mah ke dusre somwar rajadhiraj bhagwan shri mahakal bhraman pr nikle

Image
भाद्रपद माह के दूसरे सोमवार राजाधिराज भगवान श्री महाकाल भ्रमण पर निकले भगवान श्री महाकालेश्वर ने भक्तों को दो रूपों में दर्शन दिये उज्जैन - राजाधिराज भगवान श्री महाकालेश्वर भाद्रपद माह के दूसरे सोमवार को अपनी प्रजा को दर्शन देने के लिए भ्रमण पर निकले। भगवान महाकाल ने छठी सवारी में अपने भक्तों को दों रूपों में दर्शन दिये। सवारी निकलने के पूर्व श्री महाकालेश्वर मंदिर के सभामंडप में भगवान श्री चन्द्रमौलेश्वर का पूजन-अर्चन करने के बाद निर्धारित समय से भगवान श्री महाकाल की पालकी को भ्रमण के लिये रवाना किया गया। पूजन-अर्चन शासकीय पुजारी पं.घनश्याम शर्मा द्वारा सम्पन्न करवाया गया। सभामंडप में पूजन श्री महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति के अध्यक्ष एवं कलेक्टर श्री आशीष सिंह एवं पुलिस अधीक्षक श्री सत्येन्द्र कुमार शुक्ल द्वारा किया गया। पूजन के पश्चात सभी गणमान्यों ने पालकी को कांधा देकर भ्रमण की ओर रवाना किया। मंदिर के मुख्य द्वार पर सशस्त्र पुलिस बल के जवानों के द्वारा पालकी मे विराजित श्री चन्द्रमौलेश्वर भगवान को सलामी दी गई। पालकी के आगे घुडसवार दल, सशस्त्र पुलिस बल के जवान आदि की टुकडियां मार

वनांचल क्षेत्र में बसे अमरगढ़ में हो रहा है बुनियादी सुविधाओं का विस्तार | Vananchal shetr main base amargad main ho rha hai buniyadi suvidhao ka vistar

Image
वनांचल क्षेत्र में बसे अमरगढ़ में हो रहा है बुनियादी सुविधाओं का विस्तार   ग्वालियर - जरूरतमंदों के पक्के मकान बने और अन्य हितग्राहीमूलक योजनाओं का भी मिला लाभ सरकार द्वारा दूर-दराज के क्षेत्रों में स्थित गाँवों में जरूरतमंदों को हितग्राहीमूलक योजनाओं का लाभ दिलाने के साथ-साथ बुनियादी सुविधाओं का भी विस्तार विशेष तौर पर किया जा रहा है। इसी के तहत ग्वालियर जिले के अंतिम छोर पर बसे जनपद पंचायत घाटीगाँव के आदिवासी बहुल गाँव अमरगढ़ के निवासियों को भी सरकार की योजनाओं का लाभ मिला है। पर्वतीय एवं वनांचल क्षेत्र में बसे अमरगढ़ गाँव के घर-घर में शहर की तर्ज पर जल्द ही नल की टोंटी से पानी उपलब्ध होगा। सरकार ने जल जीवन मिशन के तहत यहाँ 41 लाख रूपए की लागत से नल-जल योजना मंजूर कर दी है। ग्राम पंचायत बागवाला गाँव से जुड़े अमरगढ़ में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत लगभग दो दर्जन जरूरतमंद परिवारों के लिए सरकार ने पक्के घर बनवाए हैं। साथ ही गाँव के 33 अन्य रिवारों के मकान भी जल्द ही बनकर तैयार होंगे। इन परिवारों के नाम आवास प्लस योजना में जोड़े गए हैं। अमरगढ़ में आंगनबाड़ी, प्राथमिक शाला, माध्यमिक शाला व हाई

केन्द्रीय जेल में कृष्ण जन्माष्टमी के साथ-साथ बंदियों के लिये स्वरोजगार हेतु स्पेशल प्रोजेक्ट की शुरूआत | Kendriya jail main krishna janmashtami ke sath sath bandiyo ke liye swarojgar

Image
केन्द्रीय जेल में कृष्ण जन्माष्टमी के साथ-साथ बंदियों के लिये  स्वरोजगार हेतु स्पेशल प्रोजेक्ट की शुरूआत जबलपुर - नेताजी सुभाषचन्द्र बोस, केन्द्रीय जेल में राष्ट्रीय कौशल विकास निगम, नई  दिल्ली द्वारा शुरू किया गया प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के अंतर्गत आज सोमवार को एक नया अध्याय और जुड़ गया। जिसमें बंदियों के लिये स्पेशल जेल प्रोजेक्ट के अंतर्गत वेज इम्पलॉयमेंट फॉर इनमेट्स की शुरूआत की गई। इस उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि मनोहर वर्मा, सेवानिवृत्त डी.आई.जी. पुलिस सपत्नीक उपस्थित रहे तथा राष्ट्रीय कौशल विकास निगम, नई दिल्ली के प्रतिनिधि के रूप में सुश्री बिन्दु बादल उपस्थित रहीं।विदित हो कि प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के अंतर्गत प्रारंभ किये गये कौशल उन्नयन प्रशिक्षण कार्यक्रम के अंतर्गत पांच विधाओं- पिकल मेकिंग टेक्नीशियन, बेकिंग टेक्नीशियन, मल्टी कुजिन कुक, टीवी रिपेयरिंग टेक्नीशियन और असिस्टेण्ट इलेक्ट्रीशियन में अब तक 400 बंदियों को प्रशिक्षित किया जा चुका है तथा इस कार्यक्रम का विस्तार करते हुए केन्द्रीय जेल जबलपुर में 1000 बंदी, केन्द्रीय जेल सतना में 500 बंदी एवं केन्द्रीय जेल

श्री राजेन्द्रसूरि गुरुपद आराधना द्वितीय दिन | Shri rajendrsuri guru aradhna dvitiy din

Image
श्री राजेन्द्रसूरि गुरुपद आराधना द्वितीय दिन धार्मिक शिक्षा व्यक्ति के लोक और परलोक सुधारने में सक्षम: मुनि पीयूषचन्द्रविजय राजगढ़/धार (संतोष जैन) - श्री राजेन्द्रसूरि गुरुपद आराधना का आज द्वितीय दिन है ओर हम दादा गुरुदेव के जीवन वृतांत का श्रवण कर रहेे है । दादा गुरुदेव का चारित्र पवित्र था । कल पारख गौत्र का इतिहास जाना था । दादा गुरुदेव का जन्म पौष सुदी सप्तमी 03 दिसम्बर 1827 को हुआ था । बाल्यकाल में माता-पिता ने उनका नाम रत्नराज रखा । धर्मनिष्ठ माता-पिता वो होते है जो अपनी संतान को दृष्टिवाद की शिक्षा प्रदान करवाने की भावना रखते है । दादा गुरुदेव को जैन और जैनेत्तर सभी मानते है और सभी पुजते है । स्कूली शिक्षा केवल भौतिक साधन दिलवा सकती है पर धार्मिक शिक्षा का ज्ञान व्यक्ति के लोक और परलोक सुधारने में सक्षम होता है । गौत्र का अपना इतिहास होता है । व्यवहारिक क्षेत्र में हर व्यक्ति को अपने-अपने कुल देवता, कुलदेवी व खेतलाजी की जानकारी होना चाहिये । शास्त्रों में देवी-देवताओं की पूजा को निषेध माना गया है पर व्यवहारिक जीवन में हर श्रावक-श्राविका अपने-अपने कुलदेवता व कुलदेवी की घर में स्था

कृष्ण जन्मोत्सव पर नगर बना वृन्दावन | Krishna janmotsav pr nagar bana vrandavan

Image
कृष्ण जन्मोत्सव पर नगर बना वृन्दावन मनावर (पवन प्रजापत) - नगर के देववंशीय मालवीय लोहार समाज के मंदिर में श्रीकृष्ण जन्मोत्सव में मंदिर की साज सज्जा ,समाज की महिलाओं द्वारा कान्हा के ,मधुर की भजनों की प्रस्तुति दी गई।वही पुरुषों द्वारा कान्हा के भजन पर  मंत्रमुग्ध नृत्य प्रस्तुत किया।जिसका श्रद्धालुओं द्वारा करतल ध्वनियों,मंजीरे बजा कर स्वागत किया गया।समाज के युवाओं ने जन्माष्टमी के दिन सुबह से ही मंदिर को सुसज्जित किया।प्राचीन ग्रंथों के अनुसार भगवान श्री कृष्ण के जन्मोत्सव का जन्माष्टमी पर्व भगवान श्री कृष्ण के जन्मदिन के रूप में मनाया जाता है, जो रक्षाबंधन के बाद भाद्रपद माह के कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि को मनाया जाता है।भगवन कृष्ण के जन्म से जुडी कथाएं है उनमें से एक यह भी है जब देवकी ने श्री कृष्ण को जन्म दिया, तब भगवान विष्णु ने वासुदेव को आदेश दिया कि वे श्री कृष्ण को गोकुल में यशोदा माता और नंद बाबा के पास पहुंचा आएं, जहां वह अपने मामा कंस से सुरक्षित रह सकेगा। श्री कृष्ण का पालन-पोषण यशोदा माता और नंद बाबा की देखरेख में हुआ। बस, उनके जन्म की खुशी में तभी से प्रतिवर्ष जन्माष्टमी

नवयुवक भक्त मंडल उत्सव समिति द्वारा महाकाल की भव्य शोभा यात्रा निकाली गई | Navyuvak bhakt mandal utsav samiti dvara mahakal ki bhavy shobha yatra

Image
नवयुवक भक्त मंडल उत्सव समिति द्वारा महाकाल की भव्य शोभा यात्रा निकाली गई शाजापुर (मनोज हांडे) - शाजापुर तहसील के ग्राम खोरिया नायता में नवयुवक भक्त मंडल उत्सव समिति द्वारा महाकाल की भव्य शोभा यात्रा सोमवार की शाम को निकाली गई। शोभा यात्रा महाकाल मंदिर से प्रारंभ की गई जिसमें शिवलिंग को सजाकर भव्य पालकी में बिठाया गया फिर ग्राम वासियों के द्वारा बड़े हर्षोल्लास  ढोल ,नगाड़े के साथ नाचते गाते हुए पूरे नगर में भ्रमण किया गया ।महाकाल की सवारी को भव्य रूप देने के लिए गांव के नव युवकों ने महादेव का रूप धारण किया जो साक्षात महादेव लग रहे थे अन्य युवक को नंदी बनाया गया उनके साथ शंकर जी के सेवक भूत प्रेत साधु संत एवं शंकर जी के पुत्र गणेश एवं महादेव के अंश हनुमान जी का वेश धारण कर पूरे नगर में नाचते हुए महादेव की सवारी में शामिल हुए। नगर में हर घर से महिलाओं द्वारा महादेव का स्वागत फुल वर्षा एवं पूजन कर किया गया गांव में जगह-जगह केले का प्रसाद फलाहारी खिचड़ी बाटी गई। महाकाल की शोभायात्रा के साथ साथ कृष्ण जन्माष्टमी कार्यक्रमभी ग्राम वासियों के द्वारा बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया जिसमें गांव

महंगे शौक पूरा करने के लिए आरोपियों चाकू की नोक पर करते थे लुट, बड़वाह पुलिस ने दोनों आरोपियों को पकड़ा | Mahange shok pura karne ke liye aropiyo chaku ki nok pr karte the loot

Image
महंगे शौक पूरा करने के लिए आरोपियों चाकू की नोक पर करते थे लुट, बड़वाह पुलिस ने दोनों आरोपियों को पकड़ा बड़वाह (विशाल कुमरावत) - सुनसान स्थानों पर राहगीरों के साथ चाक़ू की मौक पर लुट करने वाले आरोपियों को बड़वाह पुलिस ने दबोच लिया|यह आरोपी अपने महगे शौक पुरे करने के लिए वारदात को अंजाम देते थे| ऐसे दोनों आरोपियों को बड़वाह थाना प्रभारी संजय द्विवेदी की टीम ने पकड़ने में सफलता हासिल की है|आरोपियों द्वरा लुटे गए तीन मोबाइल एवं मोटर साईकिल भी पुलिस ने जप्त कर लिए है|आरोपी राहुल उर्फ भीमा कोठारे पिता संतोष (28) निवासी गणगौर घाट बडवाह हाल मुकाम विद्या पैलेस कालोनी एरोड्रम रोड इन्दौर एवं चमनसिंह उर्फ गुड्डु पिता मांगीलाल सिसोदिया (38) निवासी ग्राम गुनाबी राजस्थान हाल मुकाम एरोड्रम इन्दौर में रहता था|  थाना प्रभारी संजय द्विवेदी ने सोमवार को प्रेस कांफ्रेंस करके बताया कि 28 अगस्त को इंदौर रोड काटकुट फाटा बडवाह में वाहन चैकिंग के दौरान एक मोटर साईकल पर खण्डवा की ओर से इंदौर तरफ जाने के लिये दो व्यक्ति तेज गति से आते दिखे| जिन्हे चेक करने के लिये हाथ देकर पुलिस द्वारा रोका गया तो उक्त मोटर सायकल सवार