Posts

Showing posts from December, 2021

प्रॉपर्टी ब्रोकर्स एसोसिएशन ने विधायक डॉ राजेंद्र पांडेय का किया सम्मान | Property brokers association ne vidhayak dr rajendra pandey ka kiya samman

Image
प्रॉपर्टी ब्रोकर्स एसोसिएशन ने विधायक डॉ राजेंद्र पांडेय का किया सम्मान जावरा (यूसुफ अली बोहरा) - अवैध कॉलोनियों के नाम पर छोटे-छोटे भूखंड धारियों की रजिस्ट्रीया नहीं होने से परेशानी का सामना करना पड़ रहा था। इस संबंध में प्रॉपर्टी ब्रोकर्स एसोसिएशन जावरा जिला रतलाम ने जावरा विधानसभा क्षेत्र के विधायक डॉ राजेंद्र पांडेय को एक ज्ञापन देकर इस समस्या के समाधान के प्रति आपका ध्यान आकर्षित किया था । विधायक डॉ. पांडेय ने छोटे एवं मध्यम वर्ग के लोगों की समस्याओं को गंभीरता से लेते हुए  मुख्यमंत्री  शिवराज सिंह  चौहान से चर्चा की और चर्चा के उपरांत  मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कलेक्टर रतलाम को रतलाम जिले में 2000 वर्ग फीट से छोटे भूखंडों की रजिस्ट्री के आदेश जारी किए हैं। एक सच्चे जनप्रतिनिधि के उत्तरदायित्व को निभाते हुए विधायक डॉ. पांडेय ने मध्य प्रदेश शासन से जो निर्देश जारी कराएं हैं निश्चित रूप से वह सराहनीय एवं प्रशंसनीय है। प्रॉपर्टी ब्रोकर्स एसोसिएशन जावरा के एक प्रतिनिधिमंडल में  अध्यक्ष हेमंत श्रीमाल , पूर्व अध्यक्ष  सुदेश खारीवाल, एवं   अनिल चोपड़ा, कोषाध्यक्ष जयप्रकाश सोनी (पिंटू )स

कलेक्टर श्री कुमार पुरुषोत्तम की पहल पर रतलाम में हेरिटेज वाक 2 जनवरी को | Collector shri kumar purushottam ki pehal pr ratlam main heritage walk 2 january ko

Image
कलेक्टर श्री कुमार पुरुषोत्तम की पहल पर रतलाम में हेरिटेज वाक 2 जनवरी को रतलाम (यूसुफ अली बोहरा) - कलेक्टर श्री कुमार पुरुषोत्तम की पहल पर रतलाम शहर में आगामी 2 जनवरी को हेरिटेज वॉक आयोजित की जाएगी। इसका उद्देश्य शहर के लोगों को उनकी प्राचीन धरोहर और उनके इतिहास स्थापत्य, कला, संस्कृति और अनछुए तथ्यों से अवगत कराना है। हेरिटेज वॉक का आयोजन शहर के गुलाब चक्कर से प्रातः 10:00 बजे से प्रारंभ होकर झाली तालाब होते हुए महलवाडा पर समापन होगा। इस मार्ग के बीच में आ रही ऐतिहासिक इमारतों की अनोखी जानकारी दी जाएगी। जिला प्रशासन तथा रतलाम हेरिटेज संस्था के संयुक्त तत्वाधान में उक्त हेरिटेज वाक शहर की प्राचीन धरोहरों तथा यशस्वी इतिहास को जानने एवं पहचानने के लिए आयोजित की जा रही है जो अनूठी पहल सिद्ध होगी जिसमें अधिकाधिक संख्या में लोग शामिल होंगे। परियोजना अधिकारी शहरी विकास श्री अरुण पाठक ने बताया कि हेरिटेज वाक रतलाम जिले की धरोहर और पर्यटन स्थलों को संजोने के प्रयास में एक नया कदम है। हेरिटेज वाक के लिए रतलाम हेरिटेज संस्था की सुश्री विनीता तांतेड तथा श्री प्रतीक दलाल द्वारा सक्रिय रहकर आयोजन

अवैध रेत से भरे ट्रैक्टर-ट्रॉली को पुलिस ने पकड़ा | Awaidh ret se bhare tractor trolly ko police ne pakda

Image
अवैध रेत से भरे ट्रैक्टर-ट्रॉली को पुलिस ने पकड़ा अवैध रेत उत्खनन एवं परिवहन के विरूद्ध खकनार पुलिस की कार्यवाही बुरहानपुर (नवीन आड़े) - जिले की खकनार तहसील में लगातार रेत के अवैध उत्खनन एवं परिवहन किया जा रहा है ।  रेत माफियाओं द्वारा धड़ल्ले से दिन-रात निर्माणों कार्यो में रेत का अवैध परिवहन करने में लगे हुए है। जिसकी लगातार शिकायत संबंधित विभाग से किए जाने के बाद भी अंचल में कोई कार्रवाई नहीं की रही थी। इसी क्रम में खकनार थाना टीआई  के. पी. धुर्वे  के नेतृत्व में एक टीम गठित हुई । पुलिस टीम ने दोपहर 3 बजे सिरपुर ग्राम से 2 km दूर स्थित खैरखेड़ा  नदी से अवैध रेत का उत्खनन कर परिवहन करते हुए  ट्रैक्टर ट्राली को  जब्त किया है। पुलिस ने जब्त किए ट्रैक्टर चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। * आपके जिले व ग्राम में दैनिक आजतक 24 की एजेंसी के लिए सम्पर्क करे +91 91792 42770, 7222980687 *

कलेक्टर के निर्देशानुसार जैनाबाद गौशाला को कृष्णा महिला आजीविका ग्राम संगठन को सौंपा गया | Collector ke nirdeshanusar jenabad goshala ko krishna mahula ajivika gram sangathan ko sopa gaya

Image
कलेक्टर के निर्देशानुसार जैनाबाद गौशाला को कृष्णा महिला आजीविका ग्राम संगठन को सौंपा गया बुरहानपुर (नवीन आड़े) - जिले में गायों के पालन-पोषण एवं संरक्षण के लिए गौशालाएं संचालित है। जैनाबाद स्थित गौशाला के संचालन का प्रभार आज कृष्णा महिला आजीविका ग्राम संगठन को सौंपा गया। अब यह गौशाला ग्राम संगठन के माध्यम से संचालित रहेगी। कलेक्टर श्री प्रवीण सिंह के निर्देशानुसार यह कार्यवाही सुनिश्चित की गई है। विदित है कि पूर्व में जागृति स्वयं सहायता समूह द्वारा गौशाला में गायों के संरक्षण एवं सुविधाओं का ध्यान रखा जा रहा था। जिसमें समूह की 12 महिलाएं गौशाला को संचालित कर रही थी।   प्राप्त जानकारी अनुसार गौशाला को व्यवस्थित एवं बेहतर तरीके से संचालित करने के उद्देश्य से कलेक्टर श्री प्रवीण सिंह के निर्देशानुसार पंचायत के माध्यम से आज जैनाबाद स्थित गौशाला कृष्णा महिला आजीविका ग्राम संगठन को विधिवत रूप से सौंपी गयी। ग्राम संगठन में स्वयं सहायता समूह की 20 महिलाएं जुड़ी है। जहां रोजगार के अवसर सृजित करने के साथ-साथ अन्य कार्य भी संपादित किये जायेंगे। इनके द्वारा गौशाला की समस्त व्यवस्थाएं, गायों के लिए

एकता का प्रतीक पर्यटन नगरी मांडू पांच दिवसीय उत्सव का शुभारंभ आदिवासी नृत्य से | Ekta ka pratik paryatan nagri mandu 5 divasiy utsav ka shubharambh adivasi nratya se

Image
एकता का प्रतीक पर्यटन नगरी मांडू पांच दिवसीय उत्सव का  शुभारंभ आदिवासी नृत्य से धरमपुरी (गाैतम केवट) - विश्व प्रसिद्ध गंगा जमुना तहजीब भाईचारा और मोहब्बत की नगरी मांडव उत्सव का शुभारंभ पर्यटन मंत्री उषा ठाकुर उद्योग मंत्री राजवर्धन सिंह दत्तीगांव और धार महू लोकसभा सांसद छतर सिंह दरबार मांडव नगर पंचायत अध्यक्ष मालती जयराम धरमपुरी विधायक पांचीलाल मेंडा ने किया पर्यटकों ने दिन भर मांडव की विभिन्न पर्यटन स्थल अशर्फी महल होशंग शाह का मकबरा जहाज महल रानी रूपमती का महल बाज बहादुर का महल जामा मस्जिद अंधा अंधी का महल मकबरा स्थानीय मांडव के गाइडों के माध्यम से जानकारी हासिल कर मांडव का इतिहास जाना और  हॉट एयर बैलून में सवार होकर सैकड़ों फीट की ऊंचाई से मांडव की खूबसूरत वादियों को पर्यटक को ने देखा देर शाम नवराज हंस म्यूजिकल ग्रुप ने अपने गायन से श्रोता दर्शकों का दिल जीता और आज देश के विख्यात प्रसिद्ध कवि हास्य कवियों का कवि सम्मेलन  दर्शक पर्यटक श्रद्धालु लूट उठाएंगे धार जिले के पत्रकारों द्वारा प्रिंट मीडिया इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में मांडव उत्सव की खबरें प्रकाशित करने से इस बार पर्यटक पूरे देश औ

कांग्रेस के झाबुआ विधायक कांतिलाल भूरिया का कांग्रेस कार्यकर्ताओ ने पुतला फूंका | Congress ke jhabua vidhayak kantilal bhuriya ka congress karyakratao ne putla fuka

Image
कांग्रेस के झाबुआ विधायक कांतिलाल भूरिया का कांग्रेस कार्यकर्ताओ ने पुतला फूंका नानपुर (मांगीलाल वर्मा) - आज नानपुर ग्राम पंचायत में जिला कांग्रेस अध्यक्ष के समर्थन में कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने झाबुआ विधायक कांतिलाल भूरिया का पुतला दहन किया गया जिसमें कार्यकर्ताओं ने बताया कि जोबट विधानसभा के उपचुनाव में कांतिलाल भूरिया ने परिवारवाद चलाया था जिससे छोटे छोटे कार्यकर्ताओ का मनोबल पार्टी के प्रति कमजोर हो रहा है जब बड़े बड़े नेता ही प्रदेश संघठन के द्वारा चुने गये  पार्टी के जिलाध्यक्ष को नशे में धुत बताएंगे तो ये कैसे संघठन को चलाएंगे हमारे मार्ग दर्शक कांग्रेस पार्टी के आन बान शान दबंग जिला अध्यक्ष महेश पटेल ने आज पार्टी को जीवित रखा है।  हम छोटे से छोटे कार्यकर्ताओ को साथ मे लेकर चलते है हमारे नेता के बारे में कांतिलाल भूरिया ने जो शब्द कहे है वह माफी मांगे महेश जी पटेल से हम प्रदेश संघठन से मांग करते है 2023 में भी महेश जी पटेल को टिकट देवे हम सभी जिले के कार्यकर्ता मिलकर महेश को जिताएंगे स्कुल चौराहे पर कांतिलाल भूरिया का पुतला जलाया गया महेश पटेल जिंदाबाद के नारे लगाए गए नानपुर से

जोबट परियोजना की केनाल अधिकारीयो की लापरवाही के कारण टूटी | Jobat pariyojna ki kenal adhikariyo ki laparwahi ke karan tuti

Image
जोबट परियोजना की केनाल अधिकारीयो की लापरवाही के कारण टूटी नानपुर (मांगीलाल वर्मा) - अलीराजपुर जिले के नानपुर से 4 किलोमीटर की दूरी पर ग्राम फाटा में बने डेम से जो नहर बनी है वह घटिया निर्माण के चलते नहर की हालत पूरी तरह ख़स्ता हो चुकी है  हर साल नहर की रिपेयर का पैसा आता है पर कई वर्षों से नहर में ना तो सही ढंग से साफ सफ़ाई हुई है और ना ही उसका रिपेयर काम किया गया है। डेम के आस पास भी झाड़ियों का अंबार लगा हुआ है ना तो वर्षो से झाडिया साफ की गई और ना ही हटाई गई, जबकि उन झाड़ियों से डेम को आने वाले दिनों में काफी नुकसान हो सकता है पेड़ो की जड़े फैलने से डेम आने वाले दिनों में काफी कमजोर भी हो सकता है और टूटने की भी अधिक सम्भावना है। जब हमारे रिपोर्टर ने फाटा डेम के अधिकारियों से पूछा तो उनका कहना है कि हमने 2 वर्ष पहले कैनाल की साफ-सफाई एवं रिपेयर का काम करवाया था लेकिन हमारे प्रतिनिधि ने देखा कैनाल की साफ-सफाई हुई नहीं है। जिसके कारण कैनाल काफी जगह पर धस चुकी है एवं कुछ स्थानों पर और धसने की आशंका है। जोबट सिंचाई परियोजना किसानों के लिए लाभकारी रही है लेकिन ऐसी स्थिति में अगर यह नहर नही रही

जिला पेंशनर एसोशियन की बैठक वाणी समाज धर्मशाला में संपन्न हुई | Jila pensioner association ki bethak vani samaj dharmshala main sampann

Image
जिला पेंशनर एसोशियन की बैठक वाणी समाज धर्मशाला में संपन्न हुई नानपुर (मांगीलाल वर्मा) - जिला मुख्यालय से जिला पेंशनर एशोसिएशन के पदाधिकारी नानपुर  की बैठक में सम्मिलित हुए। वाणी समाज धर्मशाला में  क्षेत्रीय पेंशनर सदस्यों के साथ जिला अध्यक्ष एवं प्रांतीय महामंत्री प्रतापसिंह सिसोदिया,जिला संगठन मंत्री अरविन्द सिंह गेहलोत ,जिला परामर्श दाता नरेंद्र सिंह तंवर  जिला कोषाद्यक्ष बाबूलाल चौहान आदि सभी  की अगवानी और स्वागत नानपुर इकाई के प्रमुख सुरेश चंद्र वाणी, मन्नालाल वाणी व सदस्यों ने किया । नानपुर नगर और आसपास से आए पेंशनर सदस्यों की समस्या पर  विस्तार पूर्वक चर्चा की गई  । सभी चर्चा को बिंदु वार   नोट कर आश्वस्त किया गया। अतिथियों ने कहा कि आपकी हर समस्या व सुझाव पर संगठन आपके हित की लड़ाई लड़ेगा और साथ खड़ा रहेगा । साथ ही   01  जनवरी को जिला मुख्यालय अलीराजपुर में  प्रताप भवन असाड़ा राजपूत समाज भवन में आयोजित होने वाले पेंशनर दिवस कार्यक्रम में   सभी को अनिवार्य उपस्थित होने का आव्हान किया ।जिला मुख्यालय पर आयोजित वृहद कार्यक्रम में मुख्य अतिथि प्रांतीय अध्यक्ष राजकुमार दुबे( एडवोकेट)

3 जनवरी से स्कूलों में 15 से 18 वर्ष आयु समूह के बच्चों का वैक्सीनेशन किया जाएगा | 3 january se schoolo main 15 se 18 varsh ayu samuh ke bachcho ka vaccination

Image
3 जनवरी से स्कूलों में 15 से 18 वर्ष आयु समूह के बच्चों का वैक्सीनेशन किया जाएगा जिला टास्क फोर्स की बैठक संपन्न रतलाम (यूसुफ अली बोहरा) - रतलाम जिले के कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में 15 से 18 वर्ष की आयु के बच्चों का कोविड वैक्सीनेशन किए जाने के संबंध में जिला टास्क फोर्स की बैठक संपन्न की गई। बैठक के दौरान कलेक्टर श्री कुमार पुरुषोत्तम ने स्वास्थ विभाग के अधिकारियों को कार्य योजना बनाकर सभी लक्षित आयु वर्ग के बच्चों का कोविड वैक्सीनेशन करने के निर्देश दिए। उन्होंने निर्देशित किया कि स्कूली बच्चों के टीकाकरण के लिए सभी आवश्यक व्यवस्थाएं पूर्व से सुनिश्चित की जाए तथा सभी विकासखंडों में एक साथ वैक्सीनेशन किया जाए। रतलाम जिले के शाला त्यागी अथवा स्कूल छोड़ने वाले बच्चों को भी शत-प्रतिशत व्यक्ति निश्चित किया जाए। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर प्रभाकर ननावरे ने बताया कि 1 जनवरी 2004 से 1 जनवरी 2007 के मध्य जन्म लेने वाले बच्चों को अपने स्कूल में टीकाकरण किया जाएगा। टीकाकरण के लिए स्कूल में टीकाकरण कक्ष, पंजीयन कक्ष तथा निगरानी कक्ष की आवश्यकता होगी।  जिला शिक्षा अधिकारी श्री के.सी.

मंत्री श्री कावरे ने जल संसाधन विभाग के अधिकारियों की बैठक लेकर दिये निर्देश | Mantri shri kavre ne jal sansadhan vibhag ke adhikariyo ki bethak lekar diye nirdesh

Image
मंत्री श्री कावरे ने जल संसाधन विभाग के अधिकारियों की बैठक लेकर दिये निर्देश बालाघाट (देवेंद्र खरे) - मध्य प्रदेश शासन के जल संसाधन राज्यमंत्री श्री रामकिशोर नानो कावरे ने जल संसाधन विभाग सर्वेक्षण संभाग बालाघाट के अधिकारियों की बैठक लेकर कार्यों एवं परियोजनाओं की समीक्षा की एवं आवश्यक दिशा निर्देश दिए। बैठक में अधीक्षण यंत्री श्री युवराज वारके कार्यपालन यंत्री श्री नागेंद्र सिंह ठाकुर अनुविभागीय अधिकारी सुश्री श्लेष डोंगरे एवं उपयंत्री श्री लूथरा थे। मंत्री श्री कावरे ने सतनारी जलाशय सिंचाई परियोजना प्रशासकीय स्वीकृति प्राप्त होने पर अधिकारियों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी मंत्री श्री कावरे ने सतनारी परियोजना के संबंध में विस्तृत जानकारी प्राप्त देने कहा। अधीक्षण यंत्री श्री वारके ने मंत्री जी को अवगत कराते हुए बताया कि इस परियोजना से 320 हेक्टेयर सिंचाई का रकबा बढ़ेगा 5 ग्रामों के किसानों को लाभ होगा वन विभाग के सहयोग की आवश्यकता पड़ेगी। मंत्री श्री कावरे ने वन विभाग के वन मंडल अधिकारी को पूर्ण सहयोग करने के निर्देश फोन पर प्रदान किए मंत्री श्री कावरे ने कहा कि इस परियोजना के लिए जल्द ह

गढ़वाल समाज ने 123 वीं बटालियन सेकेंड कमांडेंट के मुख्य आतिथ्य में बांटे कम्बल | Gadwal samaj ne 123 vi batalian second comandent ke mukhy atithi main bate kambal

Image
गढ़वाल समाज ने 123 वीं बटालियन सेकेंड कमांडेंट के मुख्य आतिथ्य में बांटे कम्बल बालाघाट (देवेंद्र खरे) - 123 वीं बटालियन सेकेंड कमांडेंट भरवेली के सम्माननीय श्री विनय कुमार शर्मा जी, श्रीमती मीना शर्मा जी के मुख्य आतिथ्य में  गढ़वाल समाज द्वारा साईं मंदिर बालाघाट के सामने बैठे गरीब जरूरतमंद एवम वैनगंगा किनारे बन रहे प्रधानमंत्री आवास योजना बुढ़ी में वनांचल क्षेत्र से आये श्रमिकों को श्री विनय कुमार शर्मा जी, श्रीमती मीना शर्मा जी, समाजसेवी गोयल बन्धु रंजीत गोयल, भूपेंद्र गोयल, रूपेंद्र गोयल, सर्व गढ़वाल महासभा म.प्र. राज्य गढ़वाल समाज प्रदेश अध्यक्ष सचेन्द्र सिलेकर, भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा पूर्व अध्यक्ष गजेंद्र भारद्वाज, राम ब्रम्हे, राकेश ब्रम्हे, युवा समर्पण ब्लड डोनेट समिति अध्यक्ष गौतम ब्रम्हे, प्रशांत नागेश्वर, भावेश अजीत, अतुल मेश्राम, अभिषेक कावरे, सिविल इंजीनियर ज्योति मेश्राम, प्रधानमंत्री आवास योजना प्रोजेक्ट इंजीनियर अभिषेक परिहार जी, सुनील राऊत, नगर पालिका सुपरवाइजर विजय चौहान की उपस्थिति में कम्बल वितरण किया गया। * आपके जिले व ग्राम में दैनिक आजतक 24 की एजेंसी के लिए सम्

परिणय सूत्र के बंधन मे बंधे हर्षल ताज़ने और अंबिका | Parinay sutr ke bandhan main bandhe harshal tajne or ambika

Image
परिणय सूत्र के बंधन मे बंधे हर्षल ताज़ने और अंबिका अपार जनसमूह ने विवाह समारोह मे पहुंचकर दिया अपना शुभआशीष राजनैतिक, सामाजिक, धार्मिक ,पत्रकारिता, उघोगजगत तथा सभी दलों के नेता ने विवाह समारोह मे पहुंचकर दी हर्षल अंबिका नवदांपत्य जोडी को आशीर्वाद शुभकामनाएं बोरगांव (चेतन साहू) - माननीय श्री गुलाबराव ताजने के नाती केशवराव जी ताजने के सुपुत्र श्री मोहन ताजने के भतीजे हर्षल ताजने बोरगांव तहसील सौंसर जिला छिन्दवाड़ा का  विवाह परिणय नैवेद्यम नॉर्थ स्टार होटल कोराडी नागपुर छिंदवाड़ा मैन रोड  में संपन्न हुआ जिसमें क्षेत्र के कांग्रेस,भाजपा, उद्योगपति, पत्रकार, सामाजिक कार्यकर्ता ग्राम के गणमान्य, ग्राम के युवा आदि विवाह समारोह में सम्मिलित हुए एवं वर-वधू को अपना शुभ आशीर्वाद दिया। आपको बता देगी श्री मोहन जी ताजने जो कि सरल सहज स्वभाव के एक मिलनसार ताजने परिवार है और इनके मधुर व्यवहार के कारण क्षेत्र में चर्चित है, इसलिए आज इतनी बड़ी संख्या में क्षेत्र के लोग विवाह समारोह में सम्मिलित हुए, और आए दिन श्री मोहन जी ताजने सामाजिक क्षेत्र में भी अग्रसर रहते हैं, इनके द्वारा ग्राम पंचायत बोरगांव को

घोटालेबाज भाजपा सांसद डामोर एवं अधिकारियों की गिरफ्तारी को लेकर जयस ने सौंपा ज्ञापन | Ghotalebaj bhajpa sansad damor evam adhikariyo ki giraftari ko lekar jays ne sopa gyapan

Image
घोटालेबाज भाजपा सांसद डामोर एवं अधिकारियों की गिरफ्तारी को लेकर जयस ने सौंपा ज्ञापन अलीराजपुर (रफीक क़ुरैशी) - पेयजल परिजोजना मे 600 करोड़ रूपये का महाघोटाला करने वाले क्षेत्रीय सांसद गुमानसिंह डामोर और उसमे शामिल अन्य अधिकारीयों की गिरफ्तारी को लेकर  जिला जय आदिवासी युवा शक्ति (जयस) ने पुलिस थाना प्रभारी शिवराम तरोले को ज्ञापन सौंपकर वर्तमान क्षेत्रीय सांसद एवं भ्रष्टाचार में लिप्त अधिकारियों को तत्काल गिरफ्तार करने की मांग की है। सोपे गए ज्ञापन मे उन्होंने बताया की  अलीराजपुर एवं झाबुआ जिले के आदिवासीयों के लिए फ्लोरोसिस घातक एवं गम्भीर बीमारी एवं समस्यायों के नियंत्रण के लिए शासन ने प्रत्येक गाँव मे शुद्ध पानी उपलब्ध कराने के लिए पाइप लाइन, बोरिंग, हैंड पम्प खनन ओर अन्य आदिवासी समाज के विभिन्न योजनाओं के क्रियान्वयन के लिए 600 करोड़ रुपये आये थे |  बिना काम किये ही फर्जी तरीके से स्वयं की साइन से 600 करोड़ रुपये का महा घोलला कर भ्रस्टाचार किया गया है ओर शासन को कागजों में कार्य 100% पूर्ण ओर आदिवासी के उत्थान की झूठी रिपोर्ट कर बंदरबाँट की गई | शामिल नेताओं और अधिकारीयों ने भारी भ्रष्टा

जिला कांग्रेस अध्यक्ष पटेल के खिलाफ विवादित टिपण्णी को लेकर युवाओं ने विधायक कांतिलाल भूरिया का पुतला फुका | Jila congress adhyaksh patel ke khilaf vivadit tippani ko lekar yuvao ne vidhayak kantilal bhuriya ka putla fuka

Image
जिला कांग्रेस अध्यक्ष पटेल के खिलाफ विवादित टिपण्णी को लेकर युवाओं ने विधायक कांतिलाल भूरिया का पुतला फुका अलीराजपुर (रफीक क़ुरैशी) - गत बुधवार को डाक बंगले बस स्टेण्ड अलीराजपुर मे आयोजित एक पत्रकार वार्ता मे पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं झाबुआ विधायक कांतिलाल भूरिया द्वारा जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष महेश पटेल के खिलाफ विवादित बयानबाजी को लेकर युवाओं मे आक्रोश नज़र आया | फलस्वरूप ग़ुस्साए सेकड़ो युवाओ ने गुरुवार की सुवह सुबह सिनेमा चौराहे पर विधायक कांतिलाल भूरिया का पुतला फुक दिया |  इस दौरान सेकड़ो युवाओं ने कांतिलाल भूरिया के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की | इस दौरान युवाओं ने विधायक भूरिया पर कांग्रेस संगठन मे परिवारवाद और गुटबाजी को हवा देने का आरोप भी लगाया | ग़ुस्साए युवाओं ने कहा की विधायक भूरिया के आगामी दिनों मे अलीराजपुर आगमन पर घोर विरोध किया जाएगा | इस अवसर पर पिछड़ा वर्ग कांग्रेस के जिलाध्यक्ष राजेंद्र टवली, जगदीश पप्पु पटेल, चितल पंवार, प्रदीप रावत, राहुल परिहार, सर्वेश सिसोदिया, राहुल दलसिंह, पिंटू सेन, इरफ़ान मंसूरी, राहुल चौहान रितिक माली. विनोद. कार्तिक रावत. ज्ञानू तोमर. केरला चौहा

शासकीय अस्पताल में व्याप्त अव्यवस्था एवं कर्मचारी के कार्य उदासीनता को लेकर ज्ञापन सौंपकर कार्रवाई की मांग की | Shaskiya aspatal main vyapt avyavastha evam karmachari ke kary udasinta ko lekar gyapan

Image
शासकीय अस्पताल में व्याप्त अव्यवस्था एवं कर्मचारी के कार्य उदासीनता को लेकर ज्ञापन सौंपकर कार्रवाई की मांग की सौसर/बोरगांव (चेतन साहू) - शासकीय अस्पताल में व्याप्त अव्यवस्था एवं कर्मचारी के कार्य उदासीनता को लेकर तहसीलदार को ज्ञापन सौंपकर कार्रवाई की मांग की। सौसर नगर स्थित शासकीय अस्पताल में व्याप्त अव्यवस्था एवम कर्मचारियों की लापरवाही एवम कार्य के प्रति उदासीनता के चलते मरीजो को हो रही समस्याओं के संबंध में  तहसीलदार  सौसर को ज्ञापन सौंपा एवं कार्यवाही की मांग, आये दिन शासकीय अस्पताल सौसर जो कि सर्वसुविधायुक्त एवम 100 बेड होने के बावजूद अस्पताल में व्याप्त समस्या एवम कर्मचारियों की लापरवाही और कार्य के प्रति उदासीनता के चलते मरीजो को हो रही समस्याये सामने आती है विगत दिनों की घटना ग्राम जिरोला की है जिसमे महिला के परिजनों एवम आशा कार्यकर्ता द्वारा 108 एम्बुलेंस एवम अस्पताल के कर्मचारियों को बहोत काल किये गए जब कॉल रिसीव हुआ तो कर्मचारी द्वारा बहस की गई एवम गर्भवती महिला को पैदल 2 कि.मी.आने को कहा जिससे पैदल चलते चलते ही महिला की रास्ते में ही डिलीवरी हो गयी परन्तु ना तो वहां एम्बुले

भाजपा कार्यकारिणी का सिर्वी समाज ने किया विरोध | Bhajpa karyakarini ka sirvi samaj ne kiya virodh

Image
भाजपा कार्यकारिणी का सिर्वी समाज ने किया विरोध सिंघाना/ मनावर (पवन प्रजापत) - देश के सबसे बड़े राजनीतिक संगठन की भाजपा धार जिला कार्यकारिणी की घोषणा 2 वर्ष बीत जाने के बाद में जिला भाजपाध्यक्ष राजीव यादव द्वारा पंचायत चुनाव के पहले घोषणा की गई।                   जिला अध्यक्ष यादव द्वारा जिला भाजपा कार्यकारिणी में सिर्वी बाहुल्य समाज से किसी भी व्यक्ति को जिला कार्यकारिणी में महत्व नहीं दिया गया है। कार्यकारिणी में सिर्वी समाज की अवहेलना की गई है। अ भा सिर्वी महासभा जिला अध्यक्ष राधेश्याम मुकाती ने बताया कि धार जिला लोकसभा क्षेत्र के 5 विधानसभा क्षेत्रों में सिर्वी समाज बाहुल्य गांव है, जिसमें गंधवानी, मनावर ,कुक्षी ,सरदारपुर और बदनावर में सिर्वी समाज अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। धार महू लोकसभा क्षेत्र में सिर्वी समाज के 90 प्रतिषत परिवार भाजपा विचार धारा के समर्थक है। ऐसे में जिला कार्यकारिणी में समाज को महत्व नहीं मिलने से भाजपा विचार धारा से जुड़े नेताओं ने भाजपा जिलाध्यक्ष एवं जिला संगठन के प्रति अपना कड़ा विरोध प्रकट किया है। जिलाध्यक्ष यादव द्वारा अपनी जिला कार्यकारिणी की ताब

निमाड़-मालवा क्षेत्र के वीर क्रांतिकारी शहीद भीमा नायक के शहीदी दिवस पर बेड़िया में कार्यक्रम आयोजित हुआ | Nimad malwa shetr ke veer krantikari shahid bhima nayak ke shahidi divas pr

Image
निमाड़-मालवा क्षेत्र के वीर क्रांतिकारी शहीद भीमा नायक के शहीदी दिवस पर बेड़िया में कार्यक्रम आयोजित हुआ बडवाह (विशाल कुमरावत) - महान क्रांतिवीर शहीद भीमा नायक ने आजीवन अंग्रेजों को कड़ी चुनौती दी और देश की आजादी के संघर्ष में अपने प्राणों की आहुति दे दी। भीमा नायक के संघर्ष और शहादत को राष्ट्र कभी भुला नहीं सकेगा। ये विचार विधायक सचिन बिरला ने निमाड़-मालवा क्षेत्र के वीर क्रांतिकारी शहीद भीमा नायक के शहीदी दिवस पर बुधवार को व्यक्त किए। इस अवसर पर विधायक बिरला ने निहाल आदिवासी समाज के सामुदायिक भवन के निर्माण हेतु 5 लाख रु प्रदान करने की घोषणा की। बिरला ने भीमा नायक की शहादत का भावपूर्ण स्मरण करते हुए कहा कि उनके शौर्य से अंग्रेज खौफ खाते थे। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित निहाल आदिवासी समाज के प्रदेशाध्यक्ष घनश्यामसिंह सोलंकी ने कहा कि वीर क्रांतिकारी शहीद भीमा नायक का जन्म एक साधारण निहाल आदिवासी परिवार में हुआ था। भीमा नायक तत्कालीन बड़वानी रियासत के ढाबा बाबली के निवासी थे। वीर क्रांतिकारी भीमा नायक अपनी अदम्य इच्छाशक्ति और पराक्रम से अंग्रेजी साम्राज्य को सन 1840  से 1864 तक

ग्राम दातपहाड़ी के लोग पीने के पानी न मिलने को लेकर परेशान, मूलभूत सुविधाओं के लिए तरसे ग्रामीण | Gram datpahadiya ke log pine ke pani na milne ko lekar pareshan

Image
ग्राम दातपहाड़ी के लोग पीने के पानी न मिलने को लेकर परेशान, मूलभूत सुविधाओं के लिए तरसे ग्रामीण बुरहानपुर (नवीन आड़े) - जिले की खकनार तहसील के ग्राम पंचयात दात पहाड़ी ग्राम सचिव के होते हुवे गांव के लोग पीने के पानी न मिलने के कारण परेशान। ग्राम सचिव का कार्य ग्राम में मूलभूत सुविधाओ की व्यवस्था करना होता है लेकिन यहाँ सचिव पूरी तरह निष्क्रिय।  हर घर नल जल योजना को प्राथमिकता के आधार पर ग्रामवासियों तक  पहुंचाने की बात सरकारी स्तर पर कही जा रही है, लेकिन धरातल पर हकीकत कुछ और ही बयां कर रही है। जहाँ पिछले  दो वर्षा से घर घर नल तो लगा दिए हैं लेक़िन नल अभी एक बूंद के लिए  तरस रही है जिसका खामिजा यह ग्रामीणों को एक मात्र कुवे के सहारे पानी भरने पर मजबूर है ग्रामीणों ने  बताया कि 2 किलोमीटर दूर से लाना पड़ता है  पानी ।  पानी लाते लाते  महिलाये भी थक जाती है ओर रास्ता भी ठीक नहीं है तो आने जाने में भी परेशानी सामना करना पड़ रहा है  और मुख्य जानवरों को भी पानी पिलाने में समस्या आ रही है गांव गांव में नल तो आ गये है लेकिन पानी नही है जिसकी ओर सरपंच सचिव का ध्यान नही है जिसके कारण लोगों को एक

काजिम एक वर्ष के लिए जिला बदर | Kazim ek varsh ke liye jila badar

Image
काजिम एक वर्ष के लिए जिला बदर रतलाम (यूसुफ अली बोहरा) - कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी श्री कुमार पुरुषोत्तम द्वारा मध्यप्रदेश राज्य सुरक्षा अधिनियम 1990 की धारा 5 के अधीन प्रदत्त शक्तियों को उपयोग में लाते हुए अधिनियम की धारा 5 ‘क’ तथा ‘ख’ के अंतर्गत एक आरोपी को जिला बदर किया है। जारी आदेश के अनुसार पुलिस अधीक्षक के प्रतिवेदन पर पुलिस थाना माणक चौक अंतर्गत नयापुरा हाल मुकाम झुग्गी झोपडी, बरबड निवासी काजिम पिता शेख रहीम को 1 वर्ष की अवधि के लिए जिला बदर किया है। उक्त अवधि में आरोपी रतलाम जिले की राजस्व सीमा के अलावा समीपस्थ जिला उज्जैन, आगर, धार, झाबुआ, मंदसौर की राजस्व सीमाओं में प्रवेश नहीं कर सकेगा। * आपके जिले व ग्राम में दैनिक आजतक 24 की एजेंसी के लिए सम्पर्क करे +91 91792 42770, 7222980687 *

जिला कांग्रेस ने मनाया कांग्रेस का 137 वाँ का स्थापना दिवस | Jila congress ne manaya congress ka 137 va sthapna divas

Image
जिला कांग्रेस ने मनाया कांग्रेस का 137 वाँ का स्थापना दिवस भिंड (मधुर कटारे) - आज जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अशोक दांगी बगदा की अध्यक्षता में कांग्रेस का 137 वाँ स्थापना दिवस कांग्रेस के जिला प्रवक्ता के प्रदीप गुर्जर के निवास पर मनाया गया। जिला अध्यक्ष ने अपने वक्तव्य में कहा कांग्रेस एक विचारधारा है जो देश के हर वर्ग को राष्ट्र निर्माण की मुख्यधारा से जोड़कर देश की एकता अखण्डता और सम्प्रभुता की रक्षा करती है। कार्यक्रम में युवा कांग्रेस जिला अध्यक्ष विष्णु गुर्जर एवं युवा कांग्रेस दतिया विधानसभा अध्यक्ष रामकुमार मोंगिया के द्वारा  कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सरनाम सिंह राजपूत,शिवकुमार पाठक,अनूप पाठक,नारायण सिंह बाबूजी को फूल माला पहनाकर शाल एवं श्रीफल से सम्मानित किया। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष विष्णु गुर्जर, जिला कांग्रेस महामंत्री गण नरेंद्र गुर्जर,सौरभ राजपूत,रिंकू यादव,आशिष तिवारी,व जिला मीडिया प्रभारी अशोक श्रीवास्तव,अमन सिंह यादव,स्वदेश अहिरवार,ऋषभ श्रीवास्तव आदि कांग्रेसी नेता उपस्थित थे । * आपके जिले व ग्राम में दैनिक आजतक 24 की एजेंसी के लिए सम्पर्क

सर्वे ऑफ इंडिया द्वारा किये जा रहे कार्य का मौके पर जाकर कलेक्टर दिनेश जैन ने किया निरीक्षण | Surve of india dvara kiye ja rhe kary ka moke pr jakar collector dinesh jain ne kiya nirikshan

Image
सर्वे ऑफ इंडिया द्वारा किये जा रहे कार्य का मौके पर जाकर कलेक्टर दिनेश जैन ने किया निरीक्षण शाजापुर (मनोज हांडे) - जिले में ग्रामीण आबादी के नक्शे तैयार करने के लिए सर्वे ऑफ इंडिया द्वारा किये जा रहे कार्य का मौके पर जाकर आज कलेक्टर श्री दिनेश जैन ने निरीक्षण किया। कलेक्टर ने यहां उपस्थित ग्रामीणों को सर्वे ऑफ इंडिया द्वारा किये जा रहे कार्य की जानकारी देते हुए बताया कि आबादी का नक्शा तैयार होने से तथा भू-स्वामी का नाम प्रापर्टी पर दर्ज होने से उसे लाभ प्राप्त होगा। भू अभिलेख प्रभारी अधीक्षक श्री अकलेश मालवीय ने बताया कि सर्वे ऑफ इंडिया द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में ड्रोन उड़ाकर ग्रामीण क्षेत्रों की आबादी की इमेज तैयार की जा रही है। इस इमेज के माध्यम से नक्शा बनाया जायेगा। बनाए गए नक्शे के सत्यापन के लिए ग्रामीण क्षेत्रों में पटवारी एवं सचिव द्वारा घर-घर जाकर सर्वे कर रहने वालों की जानकारी ली जायेगी। शासकीय भवनों एवं भूमियों को छोड़कर ग्रामीण आबादी का ड्राफ्ट तैयार किया जायेगा। इस ड्राफ्ट का भू अभिलेख कार्यालय द्वारा प्रकाशन कर दावे-आपत्ति आमंत्रित की जायेगी। प्राप्त दावे-आपत्तियों का सत

नेशनल स्कालरशिप पोर्टल पर 31 दिसम्बर तक वेरिफिकेशन किया जाना सुनिश्चित करें | National scholarship portal pr 31 december tak verification kiya jana sunishchit kare

Image
नेशनल स्कालरशिप पोर्टल पर 31 दिसम्बर तक वेरिफिकेशन किया जाना सुनिश्चित करें रतलाम (यूसुफ अली बोहरा) - भारत सरकार अल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय नई दिल्ली के माध्यम से संचालित अल्पसंख्यक प्री-मैट्रिक, पोस्ट मैट्रिक एवं मेरिट-कम-मीन्स छात्रवृत्ति योजना अन्तर्गत जिन शैक्षणिक संस्थाओं का नेशनल स्कालरशिप पोर्टल पर संस्था के नोडल अधिकारी का आनलाईन वेरीफिकेशन किया जाना लंबित है, ऐसी सभी शैक्षणिक संस्थाएं नेशनल स्कालरशिप पोर्टल पर 31 दिसम्बर से पूर्व अपनी संस्था के पुराने आईडी एवं पासवर्ड से नोडल अधिकारी का आनलाइन वेरिफिकेशन किया जाना सुनिश्चित करें।           सहायक संचालक अल्पसंख्यक वर्ग तथा अल्पसंख्यक कल्याण ने बताया कि संस्था में अध्ययनरत अल्पसंख्यक प्री-मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना अन्तर्गत आवेदनों को सत्यापन उपरांत अंतिम दिनांक 31 दिसम्बर के पूर्व संस्था के नोडल अधिकारी की लागिन आई.डी. से ऑनलाइन वेरीफाई किया जाना सुनिश्चित करें। * आपके जिले व ग्राम में दैनिक आजतक 24 की एजेंसी के लिए सम्पर्क करे +91 91792 42770, 7222980687 *

सासंद डामोर मे नैतिकता बची हो तो अविलंब इस्तीफा दे-विधायक पटेल | Sansad damor main naitikta bachi hoto avilamb istifa de

Image
सासंद डामोर मे नैतिकता बची हो तो अविलंब इस्तीफा दे-विधायक पटेल आलीराजपुर (रफीक क़ुरैशी) - इंदौर में कार्यपालन यंत्री फलोरोसिस नियंत्रण परियोजना के रूप में पदस्थ रहने के दौरान गुमानिसंह डामोर द्वारा समाज के प्रति थोडी सी वफादारी रखी जाती तो अलीराजपुर, झाबुआ जिलों के फलोरोसिस प्रभावित हर गांव व फलिये के लोगो का शुद्ध पानी उपलब्ध होता और ईमानदारी से पानी पहुंचता। लेकिन उस वक्त डामोर अपनी तिजोरी भरने में मशगूल रहे। यदि उनमें थोडी भी नैतिकता बची हो तो उन्हें अविलंब सांसद पद से इस्तीफा दे देना चाहिए। ये बाते अलीराजपुर विधायक मुकेश पटेल ने मंगलवार को जारी एक प्रेस विज्ञप्ति में कही। *पीएचई विभाग बना उदासीनता व लापरवाही का गढ*  विधायक पटेल ने कहा कि लंबे समय से जिले में पीएचई विभाग भ्रष्टाचार, उदासीनता और लापरवाही का गढ बना हुआ है। इस संबंध में मेरे द्वारा अपर सचिव मप्र शासन, मंत्रालय वल्लभ भवन, भोपाल को 3 अक्टूबर 2020 को पत्र भेजकर अवगत करया गया था कि लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग जिला अलीराजपुर के अधिकारियों एवं समस्त कर्मचारियों द्वारा जनप्रतिनिधियों द्वारा अवगत कराई गई समस्याओं को अनदेखा कि

बुरहानपुर जिले के निजी एप्पल हॉस्पिटल में राष्ट्रीय मुद्रा का अपमान | Burhanpur jile ke niji apple hospital main rashtriya mudra ka apman

Image
बुरहानपुर जिले के निजी एप्पल हॉस्पिटल में राष्ट्रीय मुद्रा का अपमान बुरहानपुर (नवीन आड़े) - जिले के निजी एप्पल हॉस्पिटल में राष्ट्रीय मुद्रा का अपमान सरे आम रोज हो रहा है। बुरहानपुर जिले के निजी एप्पल हॉस्पिटल में मुख्य गेट से अंदर जाते समय दाई ओर के फर्श पर 1 रुपये और 2 रुपये के सिक्के लगे हुवे है। सिक्के के ऊपर पैर रख कर दिन भर में कई लोग आना जाना कर रहे है। ये सीधे सीधे राष्ट्रीय मुद्रा का अपमान हो रहा है। अब देखना है  शासन प्रशासन इस पर करवाई करते है या नही। जब वहां के हॉस्पिटल स्टाफ से बात की तो उन्होंने कहा ये काफी समय से लगे हुवे है। हॉस्पिटल संचालक अनिल जैन से फोन पर बात हुई तो उन्होंने बताया कि शायद गलती से लग गए हो हम हटवा देते।  शिकायतकर्ता नवीन आड़े ने लालबाग थाने में सम्पर्क कर पुलिस को मौके पर बुलाया जिसके बाद पुलिस द्वारा मौक़े से फर्श पर लगे सिक्को के फोटो लेते हुए मामले को संज्ञान में लिया। शिकायतकर्ता नवीन आड़े ने लालबाग थाने में आवेदन कर उसकी प्रतिलिपि पुलिस अधीक्षक और जिला कलेक्टर को देते हुए कार्यवाई की मांग की। * आपके जिले व ग्राम में दैनिक आजतक 24 की एजेंसी के लिए सम

कांग्रेस केवल एक राजनीतिक पार्टी नहीं, बल्कि एक आंदोलन का नाम कांग्रेस है-जिकां अध्यक्ष पटेल | Congress kewal ek rajnetik party nhi balki ek andolan ka naam congress hai

Image
कांग्रेस केवल एक राजनीतिक पार्टी नहीं, बल्कि एक आंदोलन का नाम कांग्रेस है-जिकां अध्यक्ष पटेल *कांग्रेस का 137 वाॅ स्थापना दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया* आलीराजपुर (रफीक क़ुरैशी) - अखिल भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के 137 वें स्थापना दिवस के अवसर पर मंगलवार को जिला कांग्रेस कमेटी के तत्वाधान मे स्थानिय सिनेमा चैराहे स्थित जिला कांग्रेस कार्यालय पर स्थापना दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस दौरान वर्षो से कांग्रेस पार्टी मे निष्ठा एवं आस्था के साथ पार्टी का निस्र्वाथ काम करने वाले वरिष्ठ कांग्रेसी नेताओ का फुलमाला पहनाकर और षाल-श्रीफल भेटकर उनका सम्मान किया गया। इस अवसर पर जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष महेष पटेल, अलीराजपुर विधायक मुकेष पटेल, वरिष्ठ कांग्रेसी नेता प्रकाषचंद्र जेन, सैयद मम्मा मियां, पर्वतसिंह राठौर सहित बडी संख्या मे जिलेभर के कांग्रेसी नेता, युवा कार्यकर्ता, पंच-सरपंच उपस्थित थे।  *आजादी के आंदोलन में कांग्रेस का अहम योगदान* कार्यक्रम की षुरुआत कांग्रेस कार्यालय पर झंडावदन कर राष्ट्रगान के साथ किया गया। वहि कांग्रेस संस्थापक नेताओ के चित्र पर माल्र्यापण कर दिप-प्रज्जलित कर पु

प्राचीन मान्यता अनुसार सनावद में पीरानपीर बाबा दरगाह पर लुटाई जाती है डेग | Prachin manyata anusar sanawad main piranpeer baba dargah pr lutai jati hai deg

Image
प्राचीन मान्यता अनुसार सनावद में पीरानपीर बाबा दरगाह पर लुटाई जाती है डेग बडवाह (विशाल कुमरावत) - सोमवार को सनावद के पीरानपीर बाबा दरगाह पर परम्परागत जरदार अली बान अली परिवार के सबसे बडे बेटे कादर सेठ की मन्नत थी उसी परंपरा को कायम रखते हुए  डेग लुटाई गई। आस्था के साथ विश्वास कौमी एकता के लिए देश प्रदेश में प्रशिद्ध टेकरी पर स्थित बाबा पीरानपीर दरगाह पर ली गई मन्नत की न्याज (लंगर) डेग पहाड़ी की तलहटी पर बनाई जाती है। जिसमे चांवल गुड़ और मेवे डाले जाते है। जिस देग में यह न्याज बनती है वह भी प्राचीन समय की बनी हुई है। सोमवार  को मरहूम जरदार सेठ के परिजनों की ओर से न्याज का कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें डेढ क्विंटल चांवल डेढ क्विंटल गुड़ के साथ पचास किलो सूखे मेवे डाले गये। दरगाह पर सन्दल चादर चढ़ा कर शाम को 5 बजे हजारो लोगो की भीड़ मे फातेहा ख्वानी के बाद बिस्मिल्लाह कहते ही सेकड़ो युवक गर्म उबलते हुए चांवल को बाल्टियों में भर भर कर डेग से निकालने की मशक्कत करने लगे वर्षो से आयोजित यह परम्परा में आज तक किसी को चोट नही लगी है। जिसे बाबा का करिश्मा बताते है। * आपके जिले व ग्राम में दैनिक आजत

सिरपुर ग्राम में फिर चोरी की घटना सामने आई, एक ही रात में चार जगह के ताले तोड़े | Sirpur gram main fir chori ki ghatna samne aai

Image
सिरपुर ग्राम में फिर चोरी की घटना सामने आई, एक ही रात में चार जगह के ताले तोड़े बुरहानपुर (नवीन आड़े) - जिले के खकनार तहसील के अंतर्गत ग्राम सिरपुर में एक बार फिर बदमाश सक्रिय हो गए हैं । बदमाशों ने यहां एक एटीएम में तोड़ - फोड़ करने के साथ चार दुकानों के ताले तोड़े ।  बदमाशों ने पुरुषोत्तम पटेल की बिल्डिंग में स्थित एसबीआई के एटीएम में तोड़ - फोड़ की । हालांकि यहां से रुपए नहीं निकाल पाए । वहीं नितिन अरुण की इलेक्ट्रिक दुकान के शटर के ताले तोड़े , लेकिन यहां से कुछ चुरा नहीं सके । एक चाय और किराना दुकान के ताले तोड़कर एक हजार रुपए चुरा ले गए । इसके अलावा एक ऑफिस में भी घूसे , लेकिन यहां से कुछ चोरी नहीं हुआ । बदमाश यहां की बदमाशों ने एटीएम में तोड़ - फोड़ की ।  कुछ  महीने पहले भी बदमाशों ने ग्राम सिरपुर चोरी की घटना हो चुकी है । ग्राम सिरपुर से सटे गांव निम्बापुर तांडे में घर मे घुसकर बदमाशों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया था।  चार जगह ताले टूटने से ग्रामीणों में आक्रोश। रात में गश्त नही होंने से चोरो के हौसले बुलंद। * आपके जिले व ग्राम में दैनिक आजतक 24 की एजेंसी के लिए सम्पर्क करे +91

ग्रामीण युवक को ट्रक ने टक्कर मारी, अस्पताल ले जाते समय रास्ते में मौत | Gramin yuvak ko truck ne takkar mari

Image
ग्रामीण युवक को ट्रक ने टक्कर मारी, अस्पताल ले जाते समय रास्ते में मौत बुरहानपुर (नवीन आड़े) - इंदौर - इच्छापुर हाईवे किलर हाईवे के अंधे मोड़ पर ट्रक की टक्कर से युवक की मौत हो गई । युवक बाइक से सोमवार दोपहर शादी में शामिल होने जा रहा था । नाचनखेड़ा फाटे के पास अंधे मोड़ पर ट्रक ने उसे  टक्कर मार दी । गंभीर घायल युवक ने अस्पताल ले जाते समय रास्ते में दम तोड़ दिया । हादसे में दापोरा निवासी समाधान पिता मोहन पाटिल की मौत हुई है । परिजन कैलाश पाटिल ने बताया समाधान मजदूरी करता था । सोमवार को पड़ोसी के परिवार में शादी थी । बरात नाचनखेड़ा गई थी । समाधान काम से लौटा और तैयार होकर बाइक से शादी में शामिल होने निकल गया । हाईवे पर नाचनखेड़ा फाटे के पास अंधे मोड़ पर पीछे से आ रहे ट्रक ने उसे टक्कर मार दी । इससे वह दूर जा गिरा । गंभीर चोटें लगने के कारण  जिला अस्पताल ले जाते समय  समाधान ने रास्ते में दम तोड़ दिया । हादसे के बाद ड्राइवर ट्रक लेकर भाग निकला । * आपके जिले व ग्राम में दैनिक आजतक 24 की एजेंसी के लिए सम्पर्क करे +91 91792 42770, 7222980687 *

वयोवृद्ध वरिष्ठ कांग्रेसी नेता का निधन | Vayovraddh varishth congressi neta ka nidhan

Image
वयोवृद्ध वरिष्ठ कांग्रेसी नेता का निधन तिरला (बगदीराम चौहान) - ग्राम तिरला के वयोवृद्ध कांग्रेसी वरिष्ठ नेता व रविदास समाज के सामाजिक कार्यकर्ता श्री सीताराम जी सोलंकी 98 वर्ष की आयु में में विगत दिवस निधन होने से ग्राम में शोक की लहर छा गई। आप स्व. धन्नालाल जी सोलंकी पूर्व स्ढ पुलिस व शंकरलाल सोलंकी सेवानिवृत्त लेखापाल, एवं गोवर्धनलाल सोलंकी शिक्षक के पिताजी व विनोद, प्रमोद, व अर्जुन के दादा जी थे। आप ब्लॉक कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष रहें। आपने हमेंशा दलित समाज के उत्थान व उनके अधिकारों के लिए लड़ाई लड़ी। आपका जाबांज नेतृत्व व सक्रिय राजनीति की वजह से आप नगर में नेताजी के नाम से प्रतिष्ठित रहें। वर्तमान में आप अखिल भारतीय अनुसूचित जनजाति के जिला अध्यक्ष पद पर थे। मुक्तिधाम पर सेकडों समाजजन व ग्राम के वरिष्ठ गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति में शोकसभा में दिवंगत आत्मा की शांति के लिए श्रदांजली अर्पित की गई। * आपके जिले व ग्राम में दैनिक आजतक 24 की एजेंसी के लिए सम्पर्क करे +91 91792 42770, 7222980687 *

स्वच्छ सर्वेक्षण 2022 हेतु स्वच्छता प्रेरणा समारोह में प्लांग रन का आयोजन किया गया | Swachchta sarvekshan 2022 hetu swachchta prerna samaroh main plang run ka ayojan

Image
स्वच्छ सर्वेक्षण 2022 हेतु स्वच्छता प्रेरणा समारोह में प्लांग रन का आयोजन किया गया राजगढ़ - राजगढ़ नगर में स्वच्छ सर्वेक्षण 2022 हेतु स्वच्छता प्रेरणा समारोह में प्लांग रन का आयोजन किया गया जिसमें नगर के तीन स्कूलो ने अपने स्तरों पर प्लांग रन का आयोजन किया तथा नगर परिषद राजगढ़ में सुबह 9 बजे नगर परिषद राजगढ़ कार्यलय से प्लांग रन की शुरूआत की गई जिसमें नगर परिषद के अधिकारी, कर्मचारी, व जनप्रतिनिधि गण, आम जनता ने बढ़ चढ़कर भाग लिया एवं यह प्लॉग रन मुख्य मार्गों से होती हुई  स्वच्छता के नारों से स्वच्छता का संदेश देते हुए न्यू बस स्टैंड पर इसका समापन किया गया उसके बाद स्वच्छता की शपथ ली गई व कार्यालय में  सफाई मित्र , स्वच्छता चेंपियन, समाज सेवी/मंडल एवं नगर के सम्मानीय संस्थाओं,एवं स्वच्छता प्रतियोगिता में प्रतिभागी छात्र छात्राओं को नगर उपाध्यक्ष  अजय जायसवाल जी, पार्षद गण, देवीलाल जी भिड़ोदिया ,नरेंद्र भंडारी जी ,मार्केट असोसियेशन नीलेश सोनी जी ,नोडल अधिकारी सुरेंद्र सिंह पंवार जी द्वारा  प्रशसित पत्र व सील्ड देकर उनका उत्साहवर्धन किया गया व सभी प्रतिभागियों को अल्पाहार करवाया गया।जिसमे जीरो

600 करोड के भ्रष्टाचार मे षामील सांसद डामोर सहित भ्रष्ट अधिकारियों को तत्काल गिरफ्तार किया जाए-जिकां अध्यक्ष पटेल | 600 crore ke bhrashtachar main shamil sansad damor sahit bhrasht adhikariyo ko tatkal guraftar kiya jaye

Image
600 करोड के भ्रष्टाचार मे षामील सांसद डामोर सहित भ्रष्ट अधिकारियों को तत्काल गिरफ्तार किया जाए-जिकां अध्यक्ष पटेल *कांग्रेसीयों ने सांसद डामोर का पुतला दहन किया* आलीराजपुर (रफीक क़ुरैशी) - जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष महेष पटेल ने सोमवार को कांग्रेस कार्यालय पर पत्रकार वार्ता लेकर झाबुआ-रतलाम-आलीराजपुर जिले के भाजपा सांसद गुमानसिंह डामोर एवं षामील भ्रष्ट्र अधिकारियों के खिलाफ जमकर हमला बोलकर उनपर एफआईआर दर्ज कर गिरफ्तारी की मांग की है। पटेल ने कहा कि ना खाऊंगा ना खाने दुंगा का नारा बुलंद करने वाले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदीजी 600 करोड के भारी भ्रष्ट्राचार मे लिप्त सांसद डामोर से कब इस्तीफा लेकर उनके खिलाफ एफआरआई की कार्यवाही कर रहे है। माननीय न्यायालय के आदेष के बाद भी सरकार अगर उचित कदम नही उठाती हे तो कांग्रेस सडको पर उतरकर धरना-प्रदर्षन करेंगी।  *आदिवासी हित का दम भरने वाली सरकार कार्यवाही करें* जिला कांग्रेस अध्यक्ष पटेल ने पत्रकार वार्ता मे जानकारी देते हुए बताया कि मप्र मैं भाजपा के राज में भ्रष्टाचार का बोलबाला चरम पर पहुंच गया है, जिसका ताजा उदाहरण भाजपा सरकार में 600 करोड़ के घोट

कोरोना मरीजों की बढ़ती सख्या और ओमिक्रोन को लेकर तीसरी लहर की संभावित लहर के बीच एसड़ीएम ने विभागों के अफसरों कि आवश्यक बैठक ली | Corona marijo ki badhti sankhya or omicron ko lekar tisri lehar ki sambhavit

Image
कोरोना मरीजों की बढ़ती सख्या और ओमिक्रोन को लेकर तीसरी लहर की संभावित लहर के बीच एसड़ीएम ने विभागों के अफसरों कि आवश्यक बैठक ली बड़वाह (विशाल कुमरावत) - प्रदेश में कोरोना मरीजों की बढ़ती सख्या और ओमिक्रोन को लेकर तीसरी लहर की संभावित लहर के बीच अब प्रशासनिक स्तर पर सभी विभागों को अलर्ट करने का काम शुरू हो गया है। रविवार की देर शाम को जनपद पंचायत के सभाग्रह में एसडीएम अनुकूल जैन ने स्वास्थ्य विभाग, पुलिस, नगर पालिका व जनपद के अधिकारियों की एक बैठक ली। बैठक में एसडीएम श्री जैन ने बीएमओ सुनील वर्मा को कोरोना की संभावित लहर को देखते हुए शासकीय अस्पताल में चिकित्सा सुविधाओं को पुख्ता रखने के निर्देश दिए। उन्होंने बीएमओ श्री वर्मा को शासकीय चिकित्सालय में लगे दोनो ऑक्सीजन प्लांट तैयार रखने एंव 100 बिस्तरों की क्षमता को हर समय बनाये रखने एंव सनावद बड़वाह के निजी अस्पतालों की मीटिंग लेकर उनसे भी पर्याप्त बेड व ऑक्सीजन की जानकारी लेने के निर्देश दिए। सभी शासकीय कार्यालयों के अधिकारी कर्मचारियों को वेक्सीन की सेकेंड डोज़ सख्ती से लगाने के लिए भी निर्देशित किया।  बैठक में मौजूद बड़वाह पुलिस थाने के एसआई