Posts

Showing posts from April, 2020

कोरोना महमारी में नगर की सफाई व्यवस्था देखने पहुँचें नप अध्यक्ष | Corona mahamari main nagar ki safai vyavastha dekhne pahuche NP adhyaksh

Image
कोरोना महमारी में नगर की सफाई व्यवस्था देखने पहुँचें नप अध्यक्ष थांदला (कादर शेख) - वर्तमान में कोरोनावायरस के चलते नगर परिषद अध्यक्ष बंटी डामोर बड़े ही सचेत नजर आ रहे हैं आज प्रातः 6:00 बजे अपने स्वच्छता अमले के साथ  नगर भ्रमण करते नजर आए आज उन्होने नगर के सफाई व्यवस्था  का जायजा लिया उनके साथ निकाय के स्वच्छता निरीक्षक गौरांक सिंह राठौर, दरोगा  टीटीया देवदा, एवं सफाई कर्मचारियों की टीम उपस्थित थी उन्होंने वार्ड क्रमांक 01   में हो रही सफाई के संबंध में वार्ड निवासियों से चर्चा की एवं उनसे सफाई व्यवस्था के बारे में पूछा वार्ड वासियों का भी यही कहना है कि वर्तमान में सफाई पर बहुत ही अच्छा ध्यान दिया जा रहा है इसी के साथ  नगर परिषद अध्यक्ष बंटी डामोर का कहना है  की नगर की जनता यदि इसी तरह नगर परिषद को सहयोग करती रहेगी तो नगर स्वच्छ रहेगा  स्वस्थ रहेगा  और  नगर का विकास भी अवश्य होगा उन्होंने अपने कर्मचारी साथियों को यह बात समझाई कि यह नगर हमारा अपना है हम इस नगर को स्वच्छ और स्वस्थ बनाए रखने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे हम अपनी जिम्मेदारियों का बखूबी निर्वहन करेंगे  और  नगर को वि

कोविड - 19 से संक्रमित 10 लोग स्वस्थ होकर लौटेंगे अपने घर | Covid 19 se sankramit 10 log swasthya hokar lotenge apne ghar

कोविड - 19 से संक्रमित 10 लोग स्वस्थ होकर लौटेंगे अपने घर धार - जिले के लिए राहत भरी खबर । आज धार अस्पताल से कोविड - 19 से संक्रमित 10 लोग स्वस्थ होकर लौटेंगे अपने घर । 1 पूर्व में हो चुका है अरविंदो अस्पताल इंदौर से डिस्चार्ज। महाजन हॉस्पिटल से दोपहर 2 बजे कोरोना से स्वास्थ लाभ प्राप्त किए 10 मरीज डिस्चार्ज होंगे। कलेक्टर श्रीकांत बनोठ ओर CHMO R.C. पनिका ने की पुष्टि। 

मंडी एक्ट में संशोधन मंजूरी के लिए राज्यपाल को भेजा मसौदा | Mandi act main sanshodhan manjuri ke liye rajyapal ko bheja masoda

Image
मंडी एक्ट में संशोधन मंजूरी के लिए राज्यपाल को भेजा मसौदा भोपाल (संतोष जैन) - ईमंडी से निजी निवेश को मौका किसानों से सीधे खरीद सकेंगे उपज सभी मंडियों को एक बनाएंगे किसी भी मंडी में हो सकेगी खरीदी बिक्री बाजार खोलने पर आज होगा फैसला  कांग्रेसमें हलचल सिंधिया के भाजपा में जाने व कमलनाथ सरकार गिरने का असर बावरिया ने दिया इस्तीफा वासनिक को कमान इस्तीफे के तीन कारण  विधानसभा चुनाव के बाद बिगड़ा तालमेल श्रम कानूनों में करेंगे बदलाव शिवराज सिंह चौहान ने कहा रात 12:00 बजे तक खोली जा सकती है   दुकाने  केंद्रीय करों से मिलने वाली राशि में भी आएगी 15000  करोड़ तक की कमी  औंधे मुंह गिरा पेट्रोल-डीजल और शराब से मिलने वाला राजस्व   पूर्ति में लगेगा समय योजनाओं पर दिखेगा असर जीएसटी की राशि पर भी संकट    कोरोना से जंग में बड़े शहरों पर भारी पड़े छोटे शहर काफी हद तक कसी लगाम बड़े शहरों में भीड़ मजबूरी छोटे शहरों मे शक्ति रही  असरकारी  फिर गरमाया कर्ज माफी का मुद्दा  कांग्रेस ने कहा योजना बंद की तो सड़कों पर उतरेंगे  वहीं पूर्व मंत्

कोरोना ने शहर में फिर उलझाया 35 दिन बाद युवती मिली संक्रमित | Corona ne shahar main fir ulajhaya 35 din bad yuvti mili sankramit

कोरोना ने शहर में फिर उलझाया 35 दिन बाद युवती मिली संक्रमित जबलपुर (संतोष जैन) - पुणे से लौटी है युवती पहले रिपोर्ट आई थी नेगेटिव जिले में को रोना मरीज हुए 87  लोगों में आक्रोश मर्चरी प्रभारी पर गिरी गाज  कटनी में पॉजिटिव मिली जबलपुर में संख्या बड़ी  अस्पतालों में अन्य मरीजों को नहीं मिल रहा इलाज हॉस्टल से बाहर आ रहे संक्रमित  अब परिचितों को लेकर आ रहे जांच  कराने सिहोरा की कोरोना पॉजिटिव महिला के संपर्क में आए 18 लोग होम को रन टाइम  कोरोना से जंग जीतकर लौटा बच्चा भावुक माहौल में ताली बजाकर हुआ स्वागत 8 वर्ष के बच्चे और 61 वर्ष के बुजुर्ग ने कोरोना को दी मात  खेतों में खराब हो रही सब्जियां किसान परेशान  लाग डाउन का असर मंडी बंद होने से हो रहा नुकसान किसान जरूरतमंदों को बांट रहे फल  सेंट्रल जेल में बंदियों को पिलाया काढ़ा   माड़ो ताल थाने में आयुर्वेदिक दवा का वितरण  40 दिन बाद दफ्तर पहुंचा स्टाफ सोशल डिस्टेंस सी के बीच खुली फाइलें सरकारी कार्यालय खुले अधिकारी  कर्मचारियों की थर्मल स्कैनर से जांच  मायके में रह रही युवती का श

स्वयं सेवकों एवं सिंधी समाज ने 600 से अधिक लोंगो को कराया भोजन | Svyam sevako evam sindhi samaj ne 600 se adhik logo ko karaya bhojan

Image
स्वयं सेवकों एवं सिंधी समाज ने 600 से अधिक लोंगो को कराया भोजन बुरहानपुर। (अमर दिवाने) - जिला हॉस्पिटल के पास जिला प्रशासन द्वारा अन्य राज्यो से आये 600 लोंगो से अधिक मजदूरों को 30 अप्रेल गुरुवार को स्वास्थ परीक्षण करवाकर एवं बाहर टेंट में विश्राम करने के बाद अपने-अपने घरों की ओर बसों में बैठाकर रवाना किया। इन सभी लोंगो की भोजन व्यवस्था जिला प्रशासन के अलावा स्वयं सेवको ओर सिंधी समाज द्वारा मात्र 2 घंटे में भोजन की व्यवस्था की गई। स्वयंसेवक, सेवा भारती के सदस्य धीरज नावानी ने बताया समाज द्वारा करीब 400 परिवारो से प्रति परिवार 6-6 रोटीया ओर सुखी सब्जी बनवाई गई एवं अन्य परिवारों द्वारा केले, जल, बिस्किट्स के पैकेट्स उपलब्ध करवाया गया। अमृलवेला ट्रस्ट द्वारा हलवा बनाया गया। वही प्रशासन द्वारा 200 भोजन के पैकेट्स उपलब्ध करवाए। सभी लोंगो को भोजन पेकेट का वितरण व्यवस्थित फिजिकल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए किया गया। जिसमें संघ के लगभग 30 स्वयंसेवको द्वारा एवं समाजसेवीयो द्वारा व्यवस्था बनाई गई। भोजन वितरण के पच्छात अपने-अपने राज्यों में जाने हेतु मजदूरों की भीड़ उमड़ी तब स्वयंसेवको न

कोरोना के फेर में फंसे सैकड़ों जोड़े, नहीं ले पा रहे सात जन्मों के फेरे | Corona ke fer main fanse sekdo jode

Image
कोरोना के फेर में फंसे सैकड़ों जोड़े, नहीं ले पा रहे सात जन्मों के फेरे डिंडौरी (पप्पू पड़वार) - कोरोना वायरस के फेर में फंसे हजारों जोड़ सात जन्म के फेरे नहीं ले पा रहे हैं। संक्रमण फैलने के खतरे के बीच किए गए देशभर में लॉकडाउन का सबसे ज्यादा असर वैवाहिक कार्यक्रम में भी पड़ा है। लॉकडाउन हटने का सबसे अधिक इंतजार दूल्हा-दुल्हन सहित उनके परिजन को भी है, जिन्होंने शादी की पूरी तैयारी तो पहले ही कर ली थी और लॉकडाउन के चलते विवाह अटक कर रह गए हैं। आलम यह है कि जिले में ही सैकड़ों शादियां प्रारंभिक तैयारियों के बाद भी नहीं हो पा रही है। विवाह का निर्धारित शुभ मुहूर्त लगातार निकलता जा रहा है। अब तक विवाह के शुभ आठ मुहूर्त निकल चुके हैं। डिंडौरी के पौराणिक पंडित सुशील महाराज की मानें तो मई माह में भी विवाह के 18 शुभ मुहूर्त हैं। लॉकडाउन की वर्तमान स्थिति को देखकर अभी मई और जून माह में भी विवाह धूमधाम से होने के आसार नजर नहीं आ रहे है। जिले भर में ही कई परिवार ने शादी की लगभग तैयारी कर ली थी। कार्ड छपने के साथ आमंत्रण भी दे दिए गए थे। अंतिम दौर में न मंडप लग पाए और न शहनाई बज सकी। कोरोना

पैदल जा रहे मजदूरो को पुलिस द्वारा नई चप्पलें देकर मदद की जा रही | Pedal ja rhe majduro ko police dvara nai chappal dekar madad

Image
पैदल जा रहे मजदूरो को पुलिस द्वारा नई चप्पलें देकर मदद की जा रही बुरहानपुर। (अमर दिवाने) - जिला खंडवा पुलिस द्वारा हर कॉन्टेन्टमेंट एरिये में एक वाट्सअप ग्रुप बनाकर उनकी सुविधाओं का ध्यान रखने का प्रयास किया जा रहा है। जिसमें मेडिकल की जरूरी सुविधाओं का विशेष ध्यान रखा जा रहा है। मैसेज के माध्यम से जब भी कोई सूचना प्राप्त होती है। निराकरण करने का प्रयास किया जाता हैं।साथ ही प्रतिदिन सुबह अनावश्यक रूप से बाहर निकलने वाले लोगों को हतोत्साहित किया जाने के उद्देश्य से उन्हें पुलिस वाहन में बिठाकर थाने भेजा जाता है, एवं प्रतिबंधात्मक कार्यवाही की जा रही है। खंडवा पुलिस की संवेदनशीलता तब देखने को मिली जब एक नाके पर कुछ पुलिस के जवान एक मजदूर को चप्पल पहना रहे थे, इस मानवीय चेहरे से सभी अनजान थे। पूछने पर नाको पर लगे बल ने बताया कि वो रोज काफी संख्या में मजदूरों को आते-जाते देखते थे। काफी लंबी यात्रा के कारण उन्हें कई बार नंगे पांव जाते देखते है। इस गर्मी में, चप्पलें किसी की टूटी देखी किसी के पास नही देखते, फोर्स ने अपने पैसों से एकत्र कर कुछ चप्पलें खरीदी ओर जरूरतमंद लोगों मजदूरो

सोशल मीडिया में भ्रामक पोस्ट को लेकर प्रतिबंधात्मक आदेश जारी | Social media main bhramak post ko lekar pratibandhatmak adesh jari

Image
सोशल मीडिया में भ्रामक पोस्ट को लेकर प्रतिबंधात्मक आदेश जारी सिवनी (संतोष जैन) - कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री प्रवीण सिंह द्वारा दंड प्रकिया संहिता 1973 की धारा 144 तहत व्यक्ति, व्यक्तियों के समूहों तथा असामाजिक तत्वों द्वारा सोशल मीडिया साइड एवं अन्य इलेक्ट्रॉनिक डिजिटल माध्यमों से भ्रमित जानकारी प्रसार, आपत्तिजनक पोस्ट, फोटो-वीडियो की पोस्ट के साथ ही इनके फॉरवर्ड किये जाने को लेकर प्रतिबंधात्मक आदेश जारी किया गया हैं। 1 मई से 31 मई 20 तक की अवधि के लिए जारी प्रतिबंधात्मक आदेशानुसार सोशल मीडिया साइट जैसे व्हाट्सएप,फेसबुक , ट्विटर ,इंस्टाग्राम एवं अन्य इलेक्ट्रॉनिक डिजिटल माध्यमों में कोरोना वायरस जनित बीमारी के संबंध में भ्रामक पोस्ट,आपत्तिजनक साम्प्रदायिक तथा उध्देलित करने वाली भ्रामक पोस्ट एवं चित्र तथा चलचित्र पोस्ट तथा इनका फॉरवर्ड किया जाना पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा साथ ही पोस्ट में कमेंट्स गतिविधियों में भी प्रतिबंध लगया गया । इस आदेश का उल्लंघन करने पर भारतीय दंड प्रक्रिया संहिता की धारा 188 के तहत दण्डात्मक कार्यवाही की जायेगी।

लॉक डाऊनलोड के पालन कराने हेतु भ्रमण कर लोगों को घरों में रहने की अपील की गई | Lock down ke palan karane hetu bhraman kr logo ko gharo main rehne ki apil

Image
लॉक डाऊनलोड के पालन कराने हेतु भ्रमण कर लोगों को घरों में रहने की अपील की गई  कटनी (संतोष जैन) - आज दिनांक 30/04/20 उमरिया पान थाना अंतर्गत  थाना प्रभारी उमरिया पान गोविंद सुरैया एवं तहसीलदार उमरिया पान हरि सिंह धुर्वे द्वारा क्षेत्र के गणमान्य नागरिक एवं वरिष्ठ  नागरिकों के साथ संपूर्ण उमरिया पान में संपूर्ण व्यापारियों एवं दुकानदारों को वैश्विक महामारी कोरोना से बचने एवं सुरक्षा के उपाय बताते हुए संपूर्ण उमरिया पान की सभी दुकानें बंद करवा कर नागरिकों को अपने-अपने घर में रहने की अपील करते हुए पैदल मार्च किया जिसमें सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया गया एवं नागरिको से अपील की गई है कि आप सभी अपने अपने घरों में रहे अनावश्यक घरों से ना निकले एवं अति आवश्यक होने पर ही घर से निकले उपयोग की वस्तुओं की दुकान खोली रहेंगी बाकी सभी दुकानें बंद रहेंगी इस अपील के साथ पैदल पैदल यात्रा में उमरिया पान, झंडा चौक, बस स्टैंड, आजाद चौक,  बाद सभी अपने-अपने घरों में चले गए।

आयुष विभाग के अधिनस्थ अमले द्वारा घर-घर दस्तक देकर प्रतिरोधक दवाईयों का किया जा रहा है वितरण | Ayush vibhag ke adhinasth amle dvara ghar ghar dastak dekar

Image
आयुष विभाग के अधिनस्थ अमले द्वारा घर-घर दस्तक देकर प्रतिरोधक दवाईयों का किया जा रहा है वितरण 4 लाख 65 हजार से अधिक परिवारों को बांटी गई आर्सिनिक एल्ब 30 एवं त्रिकटु तथा संशमनी वटी सिवनी (संतोष जैन) - मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के निर्देशानुसार जीवन अमृत योजना तहत सम्पूर्ण जिले में त्रिकटू काढा का वितरण किया जा रहा है। 27 अप्रैल से अब तक 7006 परिवारों को जीवन अमृत योजना  ;त्रिकटू काढ़ा का वितरण आमजनों को किया गया है। जो निरंतर जारी है। इसी तरह आयुष विभाग सिवनी के द्वारा कोरोना वायरस संक्रमण की रोकथाम हेतु सम्पूर्ण जिले में सतत रूप से आयुर्वेदिक एवं होम्योपैथिक औषधियों का कुल 62 दलों के द्वारा डोर टू डोर वितरण किया जा रहा है । जिसमें 465947 परिवारों को होम्योपैथिक औषधी आर्सिनिक एल्ब 30 एवं आयुर्वेदिक काढा त्रिकटु एवं संशमनी वटी को वितरण किया जा चुका है । कोरोना के विरूद्ध इस जंग में आयुष विभाग अपना शतप्रतिशत योगदान दे रहा है । विभाग के 29 चिकित्सा अधिकारी, 51 होम्योपैथिक कम्पाउंडर, 41 महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता, 38 औषधालय सेवक  एवं  अन्य 54 कर्मचारी द्वारा सीमित

कटनी में भी एक महिला पॉजिटिव | Katni main bhi 1 mahila positive

कटनी में भी एक महिला पॉजिटिव जबलपुर (संतोष जैन) - जबलपुर में नगर निगम के सब इंजीनियर सहित छह और   कोरो ना संक्रमित मिले  जिले में को रोना पाए संक्रमित की संख्या 84 हुई  नियमों का पालन करने टीम गठित  50 वर्ष से ऊपर के पुलिसकर्मियों की ड्यूटी पर रोक  कृषि विश्वविद्यालय की जमीन से संचालित होगी थोक सब्जी मंडी   3000  BS4  वाहनों का हुआ पंजीयन   कोरोना से जंग में कवच बनी शहर में तैयार  पी पी ई किट मुनाफाखोरी की भी आशंका   सिहोरा निवासी महिला की रिपोर्ट कटनी में आई पॉजिटिव  प्रदेश में 30फीसदी घटी को रोना संक्रमण की रफ्तार  शहर में बड़ी  दो और लोगों ने को रोना को दि मात आज हो सकते हैं  डिस्चार्ज  राहत की बात शहर में अब तक 9 लोग हुए स्वस्थ 70 संघ गिद्धों के साथ कॉरन टाइम थे  चांदनी चौक कनेक्शन से अब तक 28 संक्रमित  नागपुर से लौटे 8 जमाती कौन टाइम  जरूरतमंद अधिवक्ताओं को मिलेगी ₹5000 की आर्थिक मदद वकीलों के प्रतिनिधियों ने जताया विरोध कोरो ना के बढ़ते मामलों से बड़ी चिंता परीक्षाएं होंगी प्रभावित रानी दुर्गावती विश्वविद्या

पुलिसविभाग, सफाईकर्मी, स्वास्थकर्मी, सेवा सपूतों का सम्मान | Police vibhag, safai karmi, swasthyakarmi, seva saputo ka samman

Image
पुलिसविभाग, सफाईकर्मी, स्वास्थकर्मी, सेवा सपूतों का सम्मान 24×7 बिना रुके बिना थके देशभक्ति जन सेवा रंभापुर (डॉ हितेंद्र खतेडिया) - सेवा के संकल्प को लेकर कोविड-19 महामारी के चलते दिन रात तक डटे रहने वाले पुलिस विभाग स्वास्थ्य विभाग एवं सफाई कर्मीयो का ग्राम रंभापुर के श्याम प्रेमियों ने सम्मान कर अमिट मिसाल पेश की। सर्वधर्म सद्भावना  व कर्म वीरो  के प्रति सम्मान की भावना छोटे से गांव की नई मिसाल है।रंभापुर ग्राम से गुजरात की सीमा महज 4 किलोमीटर दूर से ही जुड़ जाती है।इस हेतु सटी गुजरात की पास की सीमा होने से पुलिस की सजगता सतर्कता व तत्परता और अधिक हो जाती है। जिला पुलिस अधीक्षक विनीत जैन के मार्गदर्शन में रंभापुर स्टाप व चौकी प्रभारी हरिसिंह चूंडावत मेघनगर थाना प्रभारी कौशल्या चौहान की सतत मॉनिटरिंग हर पल समर्पित रहकर कठिन परिस्थितियों में जुड़ने की अद्भुत क्षमता की सभी ग्रामवासियो ने सराहना की हैं। वही अपनी जान की परवाह किए बिगर मेघनगर डॉ सेलक्सी वर्मा के सानिध्य में स्वास्थ्य विभाग महकमे का 24 घंटे कोरोना वायरस से जंग और सफाई कर्मियों का लगातार सफाई की ओर ध्यान पूरे ग्

झाबुआ जिले में गुजरात से दवाई उपलब्ध करा रहे युवाओं की प्रशंसा | Jhabua jile main gujarat se davai uplabdh kara rhe

Image
झाबुआ जिले में गुजरात से दवाई उपलब्ध करा रहे युवाओं की प्रशंसा झाबुआ। (संदीप बरबेटा) - राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं महिला बाल विकास आयोग के बैनर तले लॉक डाउन के समय मध्यप्रदेश के झाबुआ जिले के मरीजों को दवाई सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है। इस भागीरथी आयोजन में आयोग के मध्यप्रदेश के प्रदेशाध्यक्ष पवन नाहर व उपाध्यक्ष अलीअसगर बोहरा ने झाबुआ व दाहोद दोनों जिलों के कलेक्टर से परमिशन प्राप्त कर वनांचल में मेडिसिन सेवा उपलब्ध करवाने का निश्चय किया। उनके इस प्रयास में आयोग की सम्भागीय अध्यक्ष सुमित्रा मेड़ा, रोटरी क्लब अपना के गवर्नर भरत भाई मिस्त्री, समाजसेवी मोहम्मद भाई लिमखेड़ावाला ,दशरथ कट्ठा, अली असगर ईज्जी, भूपेंद्र बरमण्डलिया, एडवोकेट जिया उल हक कादरी आदि ने मेघनगर के आसपास के लोगो को दवाई सेवा दी वहीे विकास चौहान (वैष्णवी प्रिंटर्स), अशोक चौहान (थांदला सीएमओ) ने पेटलावद क्षेत्र मे   राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं महिला बाल विकास आयोग के प्रदेश प्रतिनिधि अध्यक्ष मनीष कुमट ने झकनावदा क्षेत्र, पवन नाहर समकित तलेरा, श्रीमंत अरोड़ा, कुणाल मंसारें ने थांदला क्षेत्र,स्वप्निल वागरेचा व शीतल जैन

देश के अलग-अलग राज्यों में फंसे प्रदेशवासियों की घर वापसी के लिए 7 वरिष्ठ आईएएस अधिकारी तैनात | Desh ke alag alag rajyo main fanse pradesh vasiyo ki ghar vapsi

Image
देश के अलग-अलग राज्यों में फंसे प्रदेशवासियों की घर वापसी के लिए 7 वरिष्ठ आईएएस अधिकारी तैनात भोपाल। राज्य शासन ने मध्य प्रदेश के विभिन्न राज्यों में फंसे लोगों की घर वापसी के लिए सात वरिष्ठ आईएएस अधिकारियों को तैनात किया है।  मलय श्रीवास्तव को गुजरात और राजस्थान का ज़िम्मा दिया गया है। मनु श्रीवास्तव को उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड और पंजाब की ज़िम्मेदारी दी गयी है। नीरज मंडलोई को दिल्ली और हरियाणा की ज़िम्मेदारी दी गयी है। दीपाली रस्तोगी को महाराष्ट्र और झारखंड का ज़िम्मा दिया गया है। आइरिन सिंथिया जेपी को तमिलनाडु, केरल और पुडुचेरी का ज़िम्मा दिया। किरण गोपाल को आंध्रप्रदेश, छत्तीसगढ़, तेलंगाना, उड़ीसा और नार्थ-ईस्ट का ज़िम्मा दिया गया।  इलैया राजा टी को कर्नाटक और गोवा को ज़िम्मेदारी दी गयी ही। इस संबंध में राज्य शासन द्वारा जारी आदेश की प्रति हम यहां दे रहे है ।

पूर्व पार्षद बुरहानपुर के सम्पर्क में आने वाले 28 अप्रैल को भेजे सेंपल में आज आयी 32 रिपोर्ट नेगेटिव | Purv parshad burhanpur ke sampark main aane wale 28 april ko bheje sample

पूर्व पार्षद बुरहानपुर के सम्पर्क में आने वाले 28 अप्रैल को भेजे सेंपल में आज आयी 32 रिपोर्ट नेगेटिव बुरहानपुर। (अमर दिवाने) - विगत 21 अप्रैल को बुरहानपुर में पहला व 27 अप्रैल को दूसरा पॉजिटिव केस डिटेक्ट हुआ था। उसके पश्चात उनके संपर्क में आने वाले कुछ लोगों को क्वॉरेंटाइन कर सैंपल जांच के लिए भेजा गया था। पूर्व पार्षद दाऊदपुरा के पॉजिटिव आने के बाद उसके निकट सम्पर्क में आने वाले सदस्यों व परिवार के सदस्यों समेत अब तक 53 सैम्पल जांच हेतु इंदौर भेजे गए थे। उनमें से आज आयी 32 रिपोर्ट नेगेटिव हैं। बाकी 21 रिपोर्ट पेंडिंग है। उक्त जानकारी जिला मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ विक्रम सिंह वर्मा द्वारा दी गई है।

कंटेनमेंट क्षेत्र में सर्वे कार्य के लिए दल गठित | Contentment kshetr main sarve kary ke liye dal gathit

कंटेनमेंट क्षेत्र में सर्वे कार्य के लिए दल गठित    बुरहानपुर। (अमर दिवाने) - कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी राजेश कुमार कौल द्वारा काली फाटक के पास दाउदपुरा बुरहानपुर में कोरोना (कोविड-19) संक्रमण के पॉजिटीव केस आने से उक्त क्षेत्र को कंटेनमेंट एरिया घोषित किया गया है। कंटेनमेंट एरिया में आवश्यक कार्यवाही करने के लिए मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी द्वारा दल गठित कर स्क्रीनिंग की कार्यवाही करवाई जा रही है।  मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. विक्रम सिंह वर्मा द्वारा गठित दल में शिक्षकों की ड्यूटी सहयोग के लिए लगाई गई है। ए.एन.एम. श्रीमती ज्योत्सना भेंडे के सहयोग के लिए मुश्ताक अहमद निजामी, शारदा शर्मा, शोकतउल्ला खान, शीला पास्कल, शेख शकील, प्रमिला शिंदे, इफतेकार अंसारी, नंदा केन्दुलकर, आसिफ अहमद खान, पुष्पा मिश्रा, जफर अली, लवीना थामस, शेख अजीज, पूजा ठोके, समीन सिद्धीकी, कविता साने, रामकृष्ण बडे़, हमीदा बक्ष, नईम एहमद खान, गुलशन खान, विकास जवादे और दीपिका परदेस, नईम उर रहमान की ड्यूटी लगाई गई हैं। कलेक्टर ने निर्देश दिये है कि जिन कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है व

प्रदेश सरकार के प्रयासों से नागरिकों की अपने घरों में हो रही है वापसी | Pradesh sarkar ke prayaso se nagriko ki apne gharo main ho rhi hai wapsi

Image
प्रदेश सरकार के प्रयासों से नागरिकों की अपने घरों में हो रही है वापसी बुरहानपुर। (अमर दिवाने) - लॉकडाउन की स्थिति में संपूर्ण राज्य में/अन्य राज्यों जिसमें नागरिकों, मजदूरों, महिलाओं, पुरूषों व बच्चों का बुरहानपुर जिले में आवागमन जारी है। इन वर्गो के हितों को ध्यान में रखते हुए मध्य प्रदेश सरकार द्वारा व्यवस्था उपलब्ध कराकर अपने गंतव्य स्थल पर पहुंचाने का कार्य जिला प्रशासन द्वारा किया जा रहा है। वहीं महाराष्ट्र प्रांत भुसावल से अपने घर की ओर जाने के लिए निकले शिवप्रसाद परमार तथा उनके साथियों द्वारा बताया गया कि मध्य प्रदेश सरकार द्वारा मेरी तरह घर की ओर वापसी करने वाले नागरिकों के लिए जो सुविधा भोजन, पानी तथा गंतव्य स्थल तक जो व्यवस्थाऐं की गई है तथा जिला प्रशासन से जुडे़ प्रत्येक व्यक्ति जो यह सेवाएं दे रहे उन्हें मैं धन्यवाद देता हूँ कि आज मैं लॉकडाउन की स्थिति में भी अपने गृह जिले में पहुंचने के लिए सक्षम हो पाया हूँ।  इसी कड़ी में आज जिले से 8 बसों के माध्यम से 320 से अधिक लोगों को जो मध्य प्रदेश के अन्य जिले जिसमें रीवा, सतना, शहडोल, कटनी तथा जबलपुर इत्यादि के निव

लॉक डाउन में सिर्फ एक कॉल पर किया रक्तदान | Lock downmain sirf ek call pr kiya raktdan

Image
लॉक डाउन में सिर्फ एक कॉल पर किया रक्तदान जीवनरक्षक बनी जनसेवा कल्याण समिति आमला (रोहित दुबे) - आज पाढर अस्पताल में उस समय एक महिला के परिजन के होश उड़ गए जब गर्भवती महिला को अति विषम परिस्थितयो में प्रसव हेतु AB पॉजिटिव रक्त लग रहा था लेकिन पाढर ब्लड बैंक में भी ब्लड नही होने से  परिजनों के होश उड़ गए तुरंत ऑपरेशन हेतु ब्लड लग रहा था लेकिन जिस समूह का ब्लड चाहिए था वह वहाँ नही होने से सब परेशान हो गए जब इस बात की खबर जनसेवा कल्याण समिति के हुसैन एवं राहुल धेण्डे को लगी तो उनके कर्मठ सदस्य आशीष नंदेश्वर ने आमला से पाढर पहुँचकर रक्तदान कर  बाली उमाचरण की मदद की। जनसेवा कल्याण समिति के पंकज उसरेठे ने बताया कि 60 किलोमीटर गाड़ी चलाकर जाना व जान बचाना एक साहसिक कार्य है उनके इस कार्य की समिति प्रशंसा करती है समिति के माध्यम से आज ab ग्रुप का रक्त पाढर हॉस्पिटल को उपलब्ध कराया है रेड डोनेशन फ़िल्म के निर्माता शैलेन्द्र बिहारिया ने बताया कि जनसेवा कल्याण समिति ने जिले में सबसे अधिक रक्तदान किया है हजारो लोगो का जीवन बचाया है उन्होंने जिला कलेक्टर से समिति को सम्मानित करने की अ

क्वारंटाइन सेंटरों पर साफ-सफाई तथा सेनेटाईज करवाने के निर्देश जारी | Quarantine centero pr saf safai tatha saninitaize karwane ke nirdesh

Image
क्वारंटाइन सेंटरों पर साफ-सफाई तथा सेनेटाईज करवाने के निर्देश जारी बुरहानपुर। (अमर दिवाने) - कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी राजेश कुमार कौल द्वारा बुरहानपुर शहर में कोविड-19 के संक्रमण के पॉजिटीव केस आने से उक्त क्षेत्रों को कंटेनमेंट एरिया घोषित किया गया है। उन्होंने बुरहानपुर की आमजन एवं लोक सुरक्षा को दृष्टिगत रखते हुए उक्त क्षेत्रान्तर्गत से संभावित संक्रमित आने वाले लोगों को क्वारंटाइन पर रखने हेतु महामारी अधिनियम, 1897 के तहत बुरहानपुर जिले के प्रायवेट धर्मशाला/मैरेज हॉल तत्काल प्रभाव से आगामी आदेश तक अधिग्रहित कर क्वारंटाइन सेंटरों के रूप में स्थापित किये है।  अपर कलेक्टर रोमानुस टोप्पो ने आयुक्त नगर पालिका निगम बुरहानपुर को निर्देश दिये है कि बुरहानपुर शहर में क्वारेंटाइन सेंटरों में आवश्यक साफ-सफाई तथा सेनेटाईज कर पर्याप्त व्यवस्था प्रतिदिन करवाना सुनिश्चित करें। इसी तारतम्य में आज नगर निगम द्वारा गुर्जर भवन में साफ-सफाई तथा सेनेटाईज्ड का स्प्रे से छिड़काव किया गया।

विरोध के बाद 11 जमातखाने, मदरसे को किया गया अधिकृत | Virodh ke baad 11 jamatkhane madarse ko kiya gaya adhikrat

Image
विरोध के बाद 11 जमातखाने, मदरसे को किया गया अधिकृत बुरहानपुर। (अमर दिवाने) - शहर में 2 मरीज कोरोना संक्रमण पॉसिटीव मिलने के बाद से जिला प्रशासनिक अमला अपनी अपनी तैयारियों में लगा है। वही 29 अप्रेल बुधवार को जिला प्रशासन द्वारा शहर के 16 भवनो एवं मांगलिक परिसरों को अधिकृत किया गया था। जिसमे एक भी भवन मुस्लिम समुदाय के जमात खाने, मदरसे शामिल नही थे। अधिकृत किये गए सभी भवन एवं मैरिज गार्डन हिन्दू बाहुल्य इलाको में थे। जबकि दूसरे समुदाय के भवन या मैरिज गार्डन  आदि को इसमे शामिल नही किया गया था। वरिष्ठ अधिवक्ता हेमेंद्र गोविंदजीवाला के मुताबिक इन सभी अधिकृत किये गए 16 भवनों के इलाके में सभी लोग 40 दिनों से जो लॉक डाउन का पालन कर रहे है, ऐसे में इन इलाकों में संक्रमण का खतरा अधिक बढ़ जाता इसलिए अधिवक्ता गोविंदजीवाला ने इन भवनों के अधिकृत करने पर सोशल मीडिया पर खूब विरोध किया। जमकर विरोध हुआ तो जिला प्रशासन में हड़कंप मच गया। तब फिर आज गुरुवार 30 अप्रेल को जिला प्रशासन द्वारा आदेश जारी करते हुए मुस्लिम समुदाय के 11 जमात खाने, मदरसे ओर स्कूल को अधिकृत किया गया है। जिसमे अब प्रशासन द्वा

बीएमओ को रोककर कहा तू मेरा फोन नहीं उठाता तुझे देख लूंगा, पुलिस ने किया मुकदमा दर्ज | BMO ko rok kar kaha tu mera phone nhi uthata tujhe dekh lunga

Image
बीएमओ को रोककर कहा तू मेरा फोन नहीं उठाता तुझे देख लूंगा, पुलिस ने किया मुकदमा दर्ज बीएमओ को धमकाने वाले लिस्टेड गुंडे के खिलाफ कई धाराओं मे प्रकरण दर्ज धामनोद (मुकेश सोडानी) - धरमपुरी बीएमओ ब्रम्हराजकोशल को नगर के विजय उर्फ़ विज्जु सिंघल ने बुधवार शाम को बीच रास्ते में रोककर धमकी दी और कहा कि तू मेरा फोन नहीं उठाता है तुझे मैं देख लूंगा साथ-साथ अखबार मैं नंगा कर दूंगा । ऐसा कहकर  बीएमओ से अभद्र टिप्पणी की साथ ही अधिकारी से जाति सूचक शब्द भी कहे । दूसरे दिन गुरूवार को थाने पर सभी स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी पहुंचे एवं विजय सिंघल के खिलाफ आवेदन दिया । उसके बाद विजय सिंघल के खिलाफ गैर जमानती धाराओं में पुलिस ने प्रकरण पंजीबद्ध किया । गौरतलब है कि उपरोक्त व्यक्ति धामनोद थाने की गुंडा लिस्ट की सूची में भी शामिल है ।  अधिकारी ब्रम्हाराज कौशल ने बताया कि इस समय हम स्वास्थ्य कर्मी(डाक्टर) अति आवश्यक सेवाओं में अपनी सेवाएं दे रहे हैं । इसी समय में हमारा मनोबल बढ़ाने के बजाय अपराधिक व्यक्तियों के द्वारा हमें डराने धमकाने का काम किया जा रहा है । जो कि निंदनीय है । इसी को लेकर ड

कोरोना महामारी के चलते स्वच्छता के प्रति जागरूकता अभियान चलाया | Corona mahamari ke chalte swachta ke prati jagrukta abhiyan

Image
कोरोना महामारी के चलते स्वच्छता के प्रति जागरूकता अभियान चलाया घर पर रहे सुरक्षित रहे व अनावश्यक रूप से बाजार नही जायें और अपने हाथो को साबुन से धोना - यह सारांश स्वच्छाग्राही मयाराम परमार, उकाला ने दिया धार/तिरला (बगदीराम चौहन) - कोरोना वायरस महामारी के चलते पूरे देश के साथ ग्रामीण जन भी अपनी सहभागिता निभा रहे है। इस वैश्विक महामारी के चलते धार जिले के वि.खण्ड. तिरला के अन्तर्गत ग्राम पंचायत उकाला के तहत कोरोना महामारी  लड़ने के लिए मेरे गांव की जनता को स्वच्छता के प्रति जागरूकता का संदेश देने का काम कर रहा हूं,व सार्वजनिक स्थानो पर नारे लेखन का कार्य किया जा रहा है जैसे- चौराहा, पंचायत भवन, आंगनवाड़ी भवन, मोहल्ला, रोड के आसपास और लोगों को समझाइस दी गई, लोग स्वच्छ रहेंगे, तो स्वस्थ रहेंगे ! सामाजिक दूरी बनाए रखे  व शासन के नियमों का पालन करें ! यह कार्य *स्वच्छाग्राही  मयाराम परमार व सचिव-बगदीराम बर्मन, रोजगार सहा. प्रकाश पटेल* द्वारा गांव में भ्रमण कर लोगों को समझाइश दी व नारे लिखवाने का कार्य किया! और आम जनता से अपील की है, कि घर पर रहे सुरक्षित रहे और अनावश्यक रूप से

लॉकडाउन में प्रतिबंधित गुडाखू अधिक दाम पर बाजार में खुलेआम बिक रही | Lock down main ptaibandhit gudakhu adhik daam pr bajar main khuleaam

लॉकडाउन में प्रतिबंधित गुडाखू अधिक दाम पर बाजार में खुलेआम बिक रही डिंडौरी (पप्पू पड़वार) - जिला डिंडौरी के विकासखंड करंजिया अंतर्गत कस्बा गोरखपुर सहित अंचल के करंजिया मोहतरा, रुसा, झनकी, गोपालपुर समेत अन्य गांवों के बाजार में प्रतिबंधित गुडाखू, पान मसाला लॉकडाउन अवधि में शासन प्रशासन के नियमों का उल्लंघन करते हुए खुलेआम बेचा जा रहा है। बताया गया कि इन वस्तुओं को खुलेआम बेचा ही नहीं जा रहा बल्कि इन के दाम कई गुना तक बढ़ा दिए गए हैं। इसके आद भी लोग लत के कारण बढ़े हुए दाम पर इन नशीली वस्तुओं को खरीदने मजबूर हैं। जानकारों की मानें तो प्रदेश में गुटखा व पान मसाला की बिक्री पूरी तरह प्रतिबंधित कर दी गई है, लेकिन ग्रामीण क्षेत्रों से आ रहे ग्राहकों को चोरी छिपे बिक्री कर नियमों का उल्लंघन किया जा रहा हैं। विकासखंड के गांव कस्बा में लाकॅडाउन के बाद से अभी तक दुकानदारों पर संबंधित विभाग द्वारा कोई कार्रवाई न किए जाने से सवाल खड़े हो रहे हैं। गुडाखू के रेट आसमान पर उल्लेख है कि जब से लॉकडाउन हुआ है तभी से गुडाखू के शौकीनों की मुसीबतें बढ़ गई हैं। क्षेत्र में बड़ी संख्या में लोग इसका इस

कोरोना से जंग जीतकर सकुशल लोटे जिले के पहले कोरोना योद्धावीर इंतज़ार खान | Corona se jung jitkar sakushal lote jile ke pehle corona yoddha veer

Image
कोरोना से जंग जीतकर सकुशल लोटे जिले के पहले कोरोना योद्धावीर इंतज़ार खान अलीराजपुर (रफीक क़ुरैशी) - दिल मे अगर हौसला ओर जज्बा हो तो हर मुसीबत ओर बीमारी आसान हो जाती है। फिर कहते है कि कोरोना वायरस से डरने का नही बल्कि उससे लड़ने का है। इस बात को सार्थक किया है अलीराजपुर जिले के ग्राम उदयगढ़ के प्रथम कोरोना वायरस से पीड़ित मरीज इंतज़ार खान ने। करीब बाईस दिनों तक इंदौर के अरविंदो हॉस्पिटल में कोरोना संक्रमण से संघर्ष कर परास्त कर जंग जीतकर आज गुरुवार को वह अपने प्रेथक गांव सकुशल लौट आए है। वह अब अपने परिवार के बीच पाकर बहुत खुश है।  *संघर्ष कर कोरोना से लड़ते रहे* उल्लेखनीय है कि देशभर में कोरोना की महामारी के बीच आदिवासी बाहुल्य इस जिले में भी कोरोना वायरस की आमद हुई थी। विगत 14 अप्रैल को जिले के पहले मरीज के रूप में उदयगढ़ के जनशिक्षक इंतज़ार खान पाए गए। उल्लेखनीय है कि इंतज़ार खान को सर्दी, बुखार और खांसी के लक्षण पाए जाने पर जिला अस्पताल में विगत 08 अप्रेल को उपचार हेतु भर्ती किया और इनकी स्वास्थ्य जांच रिपोर्ट इंदौर भेजी गई थी, जिसमे वह पोजेटिव पाए जाने पर जिला प्रशासन ओ

विधायक बिसेन ने किया गेहूं खरीदी केन्द्रों का निरीक्षण, किसानों से भी की चर्चा | Vidhayak bisen ne kiya gehu kharidi kendro ka nirikshan

Image
विधायक बिसेन ने किया गेहूं खरीदी केन्द्रों का निरीक्षण, किसानों से भी की चर्चा  बालाघाट (देवेंद्र खरे) - मध्यप्रदेश शासन के पूर्व कृषि मंत्री एवं विधायक श्री गौरीशंकर बिसेन ने आज 29 अप्रैल को लालबर्रा क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम नेवरगांव, मिरेगांव, डोकरबंदी, जाम एवं ददिया के गेहूं खरीदी केन्द्रों का निरीक्षण किया और वहां की व्यवस्थाओं को देखा। इस दौरान जिला विपणन अधिकारी श्री अर्पित तिवारी एवं नागरिक आपूर्ति निगम के जिला प्रबंधक श्री आर के सोनी भी मौजूद थे।      विधायक श्री बिसेन ने गेहूं खरीदी केन्द्रों के निरीक्षण के दौरान किसानों से भी चर्चा की और उनसे कहा कि प्रदेश सरकार पंजीकृत सभी किसानों का गेहूं खरीदेगी। किसान गेहूं को अच्छी तरह से साफ करने के बाद ही बिक्री के लिए लेकर आयें। क्योंकि मानक स्तर का गेहूं ही खरीदा जायेगा। उन्होंने कहा कि वर्षा के कारण जो गेहूं चमक विहीन या हल्का काला हो गया है उसके संबंध में भोपाल के अधिकारियों से चर्चा की जा रही है। उन्होंने खरीदी केन्द्र के प्रभारियों से कहा कि वे गेहूं लेकर आने वाले किसानों से अच्छा व्यवहार करें और उनकी पूरी मदद क

कोविड-19 के संक्रमण से बचाव की सामग्री बांटी | Covid 19 ke sankraman se bachao ki samagri banti

Image
कोविड-19 के संक्रमण से बचाव की सामग्री बांटी धामनोद (मुकेश सोडानी) - वर्ल्ड विजन इंडिया ADP धार के माध्यम से बुधवार शाम को नगर के शासकीय अस्पताल में पुरुषोत्तम कुलदीप प्रोजेक्ट ऑफिसर के द्वारा पन्द्रह सो मास्क,पन्द्रह सो सैनिटाइजर बोतल, पन्द्रह सो डेटॉल साबुन, तीन हजार हाथ के ग्लब्स दिए गए । इनका उद्देश्य है कि कोरोनावायरस कोविड-19 के संक्रमण के दौरान जो कार्य कर रहे हैं वह सुरक्षित रह सके । उन्होंने बताया कि हमारे द्वारा उन कर्मचारी यो को भी यह सभी सामग्री दी गई है जो लाॅकडाउन के समय सेवा  दे रहा है ।

डाक्टर एम झेट खान ने 54 हजार रुपये की स्वास्थ्य सामग्री भेंट की | Doctor MZ khan ne 54 hazar rupye ki swasthya samagri bhnet ki

Image
डाक्टर एम झेट खान ने 54 हजार रुपये की स्वास्थ्य सामग्री भेंट की रानापुर (ललित बंधवार) - कोरोना वायरस के कारण हॉस्पिटलों में मरीजों के इलाज व परीक्षण के लिए पीपीई किट व मास्क की कमी को देखते हुए नगर के एम. एस. हॉस्पिटल के डाक्टर एम झेट खान ने कोरोना वायरस से बचाव हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र राणापुर को 54 हजार रुपये की स्वास्थ्य सामग्री जिसमे  पीपीई किट,सेनेटाइटर, मास्क आदि सम्मलित है  निशुल्क उपयोग हेतु भेंट की  । ये सारी सामग्री भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष मनोहर सेठिया ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के बीएमओ जीएस चौहान, डॉ उषा गेहलोत, डॉ लोकेश दवे की उपस्थिति में स्वास्थ्य केंद्र को सुपुर्द किया । एम एस हॉस्पिटल के डाक्टर एम झेट खान होम कोरान्टाइन होने की वजह से नही आये । इस अवसर पर शाकीर सैयद, पत्रकार नवेद रजा,शब्बीर खान,बब्लु खान,वसीम खान आदि उपस्थित थे ।

कंटेनमेंट स्कॉड प्रारंभ, आईजी गुप्ता ने हरी झंडी दिखाकर स्कॉड को किया रवाना | Contentment scourd prarambh IG gupta ne hari jhandi dikha kar scourd

Image
कंटेनमेंट स्कॉड प्रारंभ, आईजी गुप्ता ने हरी झंडी दिखाकर स्कॉड को किया रवाना उज्जैन (रोशन पंकज) - पुलिस द्वारा कोरोना वायरस महामारी के कारण एक विशेष कंटेनमेंट स्कॉड टू व्हीलर वाहन पुलिसकर्मी द्वारा प्रारंभ किया गया उज्जैन आईजी राकेश कुमार गुप्ता द्वारा हरी झंडी दिखाकर कंटेनमेंट स्कॉड पुलिसकर्मियों को कंटेनमेंट एरिया का विशेष ध्यान रखने के लिए रवाना किया इस अवसर पर उज्जैन डीआईजी मनीष कपूरिया उज्जैन एसएसपी सचिन कुमार अतुलकर उज्जैन सिटी एडिशनल एसपी रूपेश द्विवेदी पूरा क्षेत्र का भ्रमण करने वाले एडिशनल एसपी अमरेंद्र सिंह डीएसपी सुरेंद्र पाल सिंह राठौड़ आरके राय आर आई जयप्रकाश आर्य सीएसपी एके नेगी जीवाजी गंज थाना प्रभारी संजय मंडलोई सहित सैकड़ों पुलिसकर्मी इस कार्यक्रम में मौजूद थे।

उज्जैन डीएसपी राठौर और सीएसपी कश्यप सड़क पर | Ujjain dsp rathore or csp kashyap sadak pr

Image
उज्जैन डीएसपी राठौर और सीएसपी कश्यप सड़क पर उज्जैन (रोशन पंकज) - इस समय पूरा विश्व कोरोनावायरस को लेकर चिंताजनक स्थिति में आ गया है लेकिन मध्य प्रदेश उज्जैन में उज्जैन पुलिस का एक अलग ही दायित्व दिखाई दे रहा है उज्जैन डीएसपी सुरेंद्र पाल सिंह राठौड़ और नीलगंगा सीएसपी रजनीश कश्यप अपनी टीम के साथ और थाना नीलगंगा प्रभारी कुलवंत जोशी आने-जाने वाले वाहन चालकों के साथ फुल टीम के साथ सड़क पर दिखाई दिए इधर डीएसपी सुरेंद्र पाल सिंह राठौड़ उज्जैन के चारों तरफ तैनात पुलिसकर्मियों का निरीक्षण करने हर समय दिखाई पड़ते हैं इससे स्पष्ट होता है उज्जैन पुलिस कितनी सुरक्षा की दृष्टि से आमजन की सुरक्षा के लिए तैनात हैं।

नर सेवा नारायण सेवा का भाव लेकर एक महीने से परसवाड़ा विधानसभा में लगातार जनता जनार्दन की सेवा में विधायक | Jan seva narayan seva ka bhav lekar ek mahine se paraswada vidhansabha main lagatar janta

Image
नर सेवा नारायण सेवा का भाव लेकर एक महीने से परसवाड़ा विधानसभा में लगातार जनता जनार्दन की सेवा में विधायक बालाघाट (देवेंद्र खरे) - नर सेवा नारायण सेवा का भाव लेकर एक महीने से परसवाड़ा विधानसभा में लगातार जनता जनार्दन की सेवा में  रामकिशोर कावरे जी विधायक जी निर्देश पर कार्यकर्ताओं द्वारा पहुचाई जा रही है खाद्यान सामग्री इसी कड़ी में आज ग्राम लिंगा में गरीब परिवारों  को सामग्री वितरण की गई जिसमें  भाजपा ग्रामीण मण्डल अध्यक्ष सतीश लिल्हारे  पूर्व मण्डल अध्यक्ष सन्तोष शुक्ला जी ,युवा मोर्चा नीरज नगपुरे, मनोज सौलखे  खुटिया से ---झनक ठाकरे जी बूथ अध्यक्ष मोरेश्वर बिसेन सरपंच खुटिया मुकेश पटले भजपा कार्यकर्ता लिंगा से --ओमकार राणे जी मतदान केंद लिंगा सयोजक, सुरेश पूरी बूथ अध्यक्ष  भोलानाथ वामनकर बूथ अध्यक्ष सरोज दौनेकर बूथ अध्यक्ष डॉ सालिक पांचे  हुकुमचंद जी गृस्या चंद्रकांत जी शुक्ला रविंद्र शिरंग इन सभी का सहयोग रहा

झाबुआ जिला प्रशासन कलेक्टर द्वारा नगरिय तथा ग्रामीण क्षेत्रों में दी गई छूट, आदेश पारित किया गया | Jila prashasan collector dvara nagriy tatha gramin shetro main di gai chhut

Image
झाबुआ जिला प्रशासन कलेक्टर द्वारा नगरिय तथा ग्रामीण क्षेत्रों में दी गई छूट, आदेश पारित किया गया झाबुआ (अली असगर बोहरा) - जिला कलेक्टर जिला प्रशासन द्वारा लॉक  डाउन के अंतर्गत  पूर्व दिए गए निर्देशों में बदलाव किया गया, नियमों के अंतर्गत नगरी तथा ग्रामीण क्षेत्रों में जिला प्रशासन द्वारा निर्देश  दिए गए हैं,  किन किन वस्तु का क्रय विक्रय किया जा सकता है आदेश में विस्तार रूप से बताया गया है।

कलयुगी बहन ने करा दी भाई की हत्या मामला प्रेम प्रसंग का | Kalyugi bahan ne kara di bhai ki hatya

Image
कलयुगी बहन ने करा दी भाई की हत्या मामला प्रेम प्रसंग का बहन और प्रेमी अन्य दो पुलिस गिरफ्त में उज्जैन (रोशन पंकज) - निरीक्षक कुलवंत जोशी किसी भी प्रकार की घटना यदि होती उसका खुलासा करना उनके लिए बहुत छोटी बात है पूर्व में भी कई बड़े-बड़े इस थाना प्रभारी द्वारा किए गये और आज 2 दिन पहले एक सुरक्षाकर्मी अशोक चवण की हत्या कुछ लोगों द्वारा की गई थी थाना प्रभारी अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे पंचनामा बनाकर हत्यारों की पड़ताल प्रारंभ कर दी 4 घंटे के अंदर दो हत्यारों को गिरफ्तार कर लिया लेकिन उसके बाद भी थाना प्रभारी कुलवंत जोशी संतुष्ट नहीं हुए क्योंकि उनको हत्या करने का कारण भी जानना था और अंजाम तक पहुंचना था थाना प्रभारी कुलवंत जोशी ने चारों तरफ अपना जाल बिछा दिया और आज दो और आरोपी को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की इस हत्या में कुल 4 आरोपी हो चुके हैं। *क्या रहा हत्या का कारण।* जहां तक थाना प्रभारी द्वारा बारीकी से जांच की गई तब खुलकर सामने आया क्यों की गई हत्या। मृतक सुरक्षाकर्मी अशोक चौहान की कलयुगी बहन राजकुमारी शेरू नामक युवक से प्रेम करती थी लेकिन उसका भ

चैंकिंग प्वाईट ड्यूटी पर उपस्थित अधिकारी कर्मचारियों से की चर्चा, सभी को प्रदाय किये ग्लब्ज | Checking point duty pr upasthit adhikari karmachariyo se ki charcha

Image
चैंकिंग प्वाईट ड्यूटी पर उपस्थित अधिकारी कर्मचारियों से की चर्चा, सभी को प्रदाय किये ग्लब्ज जबलपुर (संतोष जैन) - कोरोना वायरस संक्रमण के चलते 40 दिनों से जबलपुर जिले को लाॅक डाउन किया गया है, ड्यूटी कर रहे पुलिस अधिकारी/कर्मचारियों को किसी भी प्रकार की कोई परेशानी तो नहीं आ रही है, को जानने हेतु आज दिनाॅक 29-4-2020 को पुलिस महानिरीक्षक जबलपुर जोन, जबलपुर श्री भगवत सिंह चैहान (भा.पु.से.) एवं पुलिस उप महानिरीक्षक जबलपुर रेंज जबलपुर श्री मनोहर वर्मा (भा.पु.से.) पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री सिद्धार्थ बहुगुणा (भा.पु.से.)   गोराबाजार होते हुये कपूर क्रांसिंग, छोटी लाईन फाटक, मदनमहल चैक, त्रिपुरी चैक होते हुये पिसनहारी की मढ़िया पहुंचे, रास्ते में पड़ने वाले सभी चैकिंग प्वाईटों पर रूक कर ड्यूटी पर उपस्थित अधिकारी, कर्मचारियों से चर्चा की, तथा कहा कि  कोरोना से डरना नहीं है, सिर्फ सावधानी बरतना है आप सभी बहुत ही अच्छी ड्यूटी कर रहे हैं, किसी भी प्रकार की कोई चिंता करने की जरूरत नहीं हैं, पूरा पुलिस विभाग आपके साथ है। ड्यूटी के दौरान सामाजिक दूरी बनाकर रखे, हर आधा-एक घंटे में सैनेटाईजर का