Posts

Showing posts from June, 2022

पीथमपुर में बस और मैजिक वालो की गुंडागर्दी | Pithampur main bus or magic walo ki gundagardi

Image
पीथमपुर में बस और मैजिक वालो की गुंडागर्दी पीथमपुर (प्रदीप द्विवेदी) - पीथमपुर स्थित आईसर चौराहे पर बस एवं मैजिक स्टैंड है। जहां से सवारी आना-जाना करती है वही कुछ बस और मैजिक वाले आम लोगों से अभद्र व्यवहार एवं गाली गलोच करते हैं ।  इन लोगों में शासन-प्रशासन का कोई डर नहीं है और आम लोगों से एवं मजदूरों से अपनी मनमर्जी किराया वसूला जा रहा है  ।आम लोग जादा किराया लेने पर विरोध करते हैं तो उन्हें आधे रास्ते पर  उतार देते हैं  ।पीथमपुर में जो बस और मैजिक चल रहे हैं उनमें से आधे से ज्यादा के पास फिटनेस और कागज भी नहीं है। पीथमपुर पत्रकार अमजद पटेल ने इनको समझाने का प्रयास किया  उनसे भी अभद्र व्यवहार किया आम लोगों से कैसा व्यवहार करते हैं ।यह आसपास के लोग भी जानते हैं। बहन भी अस्त-व्यस्त कहीं भी खड़े कर देते हैं जिससे आवागमन अवरुद्ध होता रहता है। * 80 लाख से अधिक विजिटर्स के साथ बनी सर्वाधिक लोकप्रिय * * आपके जिले व ग्राम में दैनिक आजतक 24 की एजेंसी के लिए सम्पर्क करे - 8827404755 *

नगर पालिका झोन प्रभारी राठौर को घोड़ी पर बिठा कर दी विदाई | Nagar palika zone prabhari rathor ko ghodi pr bitha kr di vidai

Image
नगर पालिका झोन प्रभारी राठौर को घोड़ी पर बिठा कर दी विदाई पीथमपुर (प्रदीप द्विवेदी) - पीथमपुर के राजस्व निरीक्षक झोन प्रभारी राजेंद्र राठौर को सेवा निवृत्त होने पर नगर पालिका के कर्मचारियों अधिकारियों  जनप्रतिनिधियों  पत्रकारों ने फूल माला साफा बांधकर विदाई दी ।उनके द्वारा किए गए कार्यों की सराहना की। श्री राठौर नगरपालिका में लगभग 20 वर्षों से कार्यरत थे। इनका संबंध सभी से अच्छा था। सभी को सम्मान देना हर कार्य को नियमानुसार कर सभी का दिल जीत लेते। जनप्रतिनिधि हो या आम  या पत्रकार सभी के चहेते बन गए थे । इनकी छवि साफ-सुथरी ईमानदार  दबंग अधिकारी के रूप में थी। उनके चेहरे पर मुस्कुराहट हमेशा बनी रहती नगरपालिका के सभी लोगों का दिल जीत लेने वाले ऐसे कम ही अधिकारी होते हैं। नगर पालिका सीएमओ डॉ मधु सक्सेना मयूरी वर्मा नितिन वर्मा विजय शर्मा अजय पटेल विजय अहीर आशीष मिश्रा राजेश खरे सभी जोन के कर्मचारी अधिकारियों सफाई मित्रों ने उन्हें फूल माला एवं साफा बांधकर ढोल बजाकर घोड़ी पर बिठाकर विदाई दी। * 80 लाख से अधिक विजिटर्स के साथ बनी सर्वाधिक लोकप्रिय * * आपके जिले व ग्राम में दैनिक आजतक 24 की ए

ब्रह्माकुमारीज़ केंद्र ने किया डाक्टरो को सम्मानित | Bramha kumari kendr ne kiya dr ko sammanit

Image
ब्रह्माकुमारीज़ केंद्र ने किया डाक्टरो को सम्मानित बड़वाह (विशाल कुमरावत) - ब्रह्माकुमारीज़ के चिकित्सा प्रभाग की और से सुराणा नगर स्थित केंद्र पर नगर के सभी सम्मानीय चिकित्सकको के लिए राष्ट्रीय चिकित्सक दिवस के उपलक्ष्य में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया जिसमें  डॉ बी के श्रीमाली , डॉ ओ पी टेगर , डॉ बी आर अग्रवाल , डॉ मनोज सिसोदिया , डॉ अंजुल अग्रवाल , डॉ अपेक्षा अग्रवाल , डॉ राजेश पाटीदार , डॉ अंसार कुरेसी , डॉ एम के तिवारी , डॉ टी सी कपूर , डॉ चेतन सेन , डॉ एम आर सोलंकी , डॉ गणेश मंडलोई , डॉ पवन प्रजापति , डॉ राजेन्द्र मंडलोई , डॉ प्रदीप पटेल , डॉ अनिल सोलंकी आदि उपस्थित हुए । सर्वप्रथम सभी मंचासीन डॉक्टर्स को तिलक लगाकर गुलदस्ते देते हुए माला पहनाकर सम्मानित किया फिर कुमारी कनिका शर्मा द्वारा सभी के सम्मान में स्वागत नृत्य प्रस्तुत कर सभी का मन मोह लिया । तत्पश्चात सभी अतिथियों में दिप प्रजवल्लित कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया जिसमें डॉ श्रीमाली द्वारा वर्तमान समय समाज मे डॉक्टरों की क्या भूमिका हैं व कैसे वे अपने कार्य द्वारा समाज को लाभान्वित करते हैं व उन्हें किन किन कठिनाईयो का साम

आचार संहिता के नियमों की धज्जियां उड़ाते हुए भाजपा प्रत्याशी फाड़े पोस्टर और बैनर | Achar sahinta ke niyamo ki dhajjiya udate hue bhajpa pratyashi fade poster or banner

Image
आचार संहिता के नियमों की धज्जियां उड़ाते हुए भाजपा प्रत्याशी फाड़े पोस्टर और बैनर बदनावर (पोपसिंह राठौर) - बदनावर नगर परिषद के चुनाव होने जा रहे हैं। इसी के चलते कल रात्रि में भाजपा की रैली के दौरान वार्ड क्रमांक 6 से कांग्रेस प्रत्याशी सोरम बाई के पोस्टर और बैनर फाड़े गए सोरम बाई के परिजनों का कहना है कि सोरम बाई चोधरी परिवार की सेवाभावी विधवा महिला है। मेहनत और मजदूरी कर अपने बच्चों को पाला है। यह पोस्टर जानबूझकर मुझ पर दबाव बनाने के लिए फाड़े गए हैं। वहीं वार्ड क्रमांक 6 के भाजपा प्रत्याशी के परिजन संतोष राव का कहना है कि असामाजिक तत्व और बच्चों द्वारा यह काम किया गया वहीं निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में चेतन जी नागल के वार्ड क्रमांक 13 से भी पोस्टर बैनर फाढ़े गए वही चेतन जी नागर का कहना है कि हमारी कार्यशैली और जनता के विश्वास को देखकर इस तरह का यह कारण काम किया गया है। यह आचार संहिता के नियम को धज्जियां उड़ाते हुए काम किया जा रहा है । इन पर आचार संहिता के नियम का उल्लंघन करते हुए कार्रवाई की जाना चाहिए  वहीं वार्ड क्रमांक 13 से भाजपा प्रत्याशी पंकज ठाकुर का कहना है कि यह बैनर पोस्ट

भारतीय जनता पार्टी समर्थित प्रत्याशी फुल सिंह वर्मा कर रहे अपील | BJP samarthit pratyashi full singh verma kr rhe apil

Image
भारतीय जनता पार्टी समर्थित प्रत्याशी फुल सिंह वर्मा कर रहे अपील केसूर (नितेश परमार) - धार जनपद की सबसे बड़ी पंचायत केसूर मैं सरपंच पद के लिए भारतीय जनता पार्टी समर्थित प्रत्याशी फुल सिंह वर्मा चुनाव चिन्ह गिलास के निशान पर मोहन लगाने की अपील कर रहे है उन्होंने बताया कि केसूर पंचायत में हमारा मुद्दा शिक्षा जल स्वास्थ्य एवं स्वच्छ केसुर पंचायत को धार जनपद में नंबर वन बनाना है हमारा लक्ष्य है। सरकार की सभी योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाना ऐसी अनेक समस्या जो हम पंचायत स्तर पर ही हल करने का प्रयास करेंगे जनता का अच्छा समर्थन मिल रहा है और उनके आशा के अनुरूप ही हमारी पंचायत काम करेगी। * 80 लाख से अधिक विजिटर्स के साथ बनी सर्वाधिक लोकप्रिय * * आपके जिले व ग्राम में दैनिक आजतक 24 की एजेंसी के लिए सम्पर्क करे - 8827404755 *

बाल मजदूरी के लिए ले जाए जा रहे थे 16 बच्चे कराए गए मुक्त | Bal majduri ke liye le jaye ja rhe the 16 bachche karaye gaye mukt

Image
बाल मजदूरी के लिए ले जाए जा रहे थे 16 बच्चे कराए गए मुक्त मनावर (पवन प्रजापत) - मनावर   के ग्राम बोरली के समीप  में  वाहनों में भर कर मजदूरी के लिए ले जाए जा रहे बच्चों को  शिक्षा विभाग चाइल्ड  लाइन , सामाजिक संस्था  सेव द  चिल्ड्रन , की सयुक्त टीम के  प्रयासों से मजदूरी पर  जा रहे बच्चो को बाल  मजदूरी से बचाया गया।  इसके पश्चात् बच्चो को  शिक्षा का महत्व और स्कूल में बच्चो के विकास के लिए दी जा रही सुविधाओं का लाभ उठाने के लिए प्रोत्साहित किया, बच्चो को ग्राम पंचायत बाल  संरक्षण समिति और चाइल्ड लाइन 1098  द्वारा कठिन परिस्थति में दी जाने वाली आकस्मिक सहायता के बारे  में भी जागरूक किया गया।  इसके बाद बच्चो को सुरक्षित घर  वापसी करवाई गई ।  बच्चो को मजदूरी पर  ले जा रहे पिक अप  वाहन संचालक को बाल  मजदूरी कानून की समझाइश  दी गयी की बाल  श्रम  कानून २०१५ की धारा ३  के अंतर्गत १४ वर्ष तक के बाल  श्रमिक का खतरनाक एवं गैर खतरनाक  सभी प्रकार के नियोजनों में नियोजन पूर्णतः प्रतिबंधित तथा १४ से १८ वर्ष के कुमार श्रमिकों का खतरनाक उद्योग में नियोजन प्रतिबंधित है l धारा  १४ के अंतर्गत दण्डनात्मक

बगड़ी ताज में खाटू श्याम के मंदिर का शिलान्यास | Bagdi taj main khatushyam ke mandir ka shilanyas

Image
बगड़ी ताज में खाटू श्याम के मंदिर का शिलान्यास केसूर (नितेश परमार) - केसुर के समीपस्थ गांव बगड़ी ताज में खाटू श्याम मंदिर का शिलान्यास किया गया नाग मंदिर के पंडा जी सतीश पाटीदार ने बताया कि इस क्षेत्र में पहला खाटू श्याम का मंदिर का शिलान्यास सभी श्याम भक्तों के समक्ष किया गया यह मंदिर 4 से 5 महीने में तैयार हो जाएगा इस क्षेत्र में श्याम भक्तों की विशेष मांग थी तो इसे बनाया जा रहा है इस स्थान पर मंगलवार एवं शनिवार को विशेष भक्तों की भीड़ रहती है लोगों की आस्था की वजह से एक और मंदिर का शिलान्यास किया गया। * 80 लाख से अधिक विजिटर्स के साथ बनी सर्वाधिक लोकप्रिय * * आपके जिले व ग्राम में दैनिक आजतक 24 की एजेंसी के लिए सम्पर्क करे - 8827404755 *

हिंदू जागरण मंच की जिला बैठक संपन्न | Hindu jagran manch ki jila bethak sampann

Image
हिंदू जागरण मंच की जिला बैठक संपन्न हिंदू समाज जागृत हो पीथमपुर (प्रदीप द्विवेदी) - पीथमपुर 28 जून को स्थानीय सरस्वती शिशु मंदिर में हिंदू जागरण मंच की जिला बैठक संपन्न हुई ।जिसमें जिला कार्यकारिणी एवं थाना इकाई के  कार्यकर्ता सम्मिलित हुए। बैठक में जिले में संगठन के कार्य की समीक्षा  एवं आगामी कार्यक्रमों की योजना बनाई गई ।14 अगस्त को अखंड भारत संकल्प दिवस पर  वाहन रैली आयोजित करने का निर्णय लिया गया । वाहन रैली धार मैं आयोजित की जाएगी । रैली में धार और पीथमपुर से वाहन सम्मलित करने का निश्चय किया हैं। जिला बैठक में कार्यकर्ता एवं कार्यक्रम का लक्ष्य बनाकर योजनाएं बनाई गई। क्षेत्र में बढ़ते जिहादी मंसूबों को कुचलने के लिए हिंदू समाज का जागरण हो। इसके लिए समस्त कार्यकर्ता अपनी भूमिका सुनिश्चित करते हुए कार्य विस्तार के लिए सतत सक्रिय हो ।यह बात प्रांत अध्यक्ष श्री आशीष  बसु ने कही बैठक में जिला अध्यक्ष हरि सिंह जी रघुवंशी महामंत्री लोकेश  यादव विभाग संयोजक अंशुल  शर्मा सहित सभी जिला पदाधिकारी उपस्थित थे। जानकारी जिला सहप्रचार प्रमुख सोनू असोलिया ने दी। * 80 लाख से अधिक विजिटर्स के साथ ब

पुलिस ने निकाला पैदल मार्च, चप्पे-चप्पे पर रहेगी पुलिस की पैनी नजर | Police ne nikala pedal march

Image
पुलिस ने निकाला पैदल मार्च, चप्पे-चप्पे पर रहेगी पुलिस की पैनी नजर मोहन बड़ोदिया (मनोज हांडे) - मंगलवार को चुनाव के मद्देनजर थाना प्रभारी सौरभ शर्मा एवं थाना स्टाफ व क्विक रिस्पांस फोर्स के द्वारा नगर में पैदल मार्च निकाला। पुलिस बल द्वारा पैदल मार्च मुख्य मार्ग बस स्टैंड, फूलचंद चौराहा, मस्जिद चौक, खेड़ापति हनुमान मंदिर, बड़ी पाथी, नलखेड़ा रोड एवं पड़ाव कॉलोनी में पैदल मार्च निकाला गया। * 80 लाख से अधिक विजिटर्स के साथ बनी सर्वाधिक लोकप्रिय * * आपके जिले व ग्राम में दैनिक आजतक 24 की एजेंसी के लिए सम्पर्क करे - 8827404755 *

स्मृति वाटिका बनाकर केसूर वासियों ने अपने पितरों की याद में एक मिसाल कायम की | Smrati vatika banakar kesur vasiyo ne apne pitro ki yaad main ek misaal kayam ki

Image
स्मृति वाटिका बनाकर केसूर वासियों ने अपने पितरों की याद में एक मिसाल कायम की केसुर (नितेश परमार) - स्वास्थ्य केंद्र पर अपने अपने पितरों की याद में हरियाली अमावस्या के पावन पर्व पर पौधारोपण किया गया इस अवसर पर धार सीएमओ डॉक्टर रघुवंशी ने कहा कि के सुर में दो या 3 महीने मैं एक्सरे मशीन लग जाएगी एवं 95 प्रकार की जांच भी प्रारंभ हो गई है इसमें गंभीर बीमारियों की भी जांच है केसूर स्वास्थ्य केंद्र पर स्मृति वाटिका बनाकर अपने अपने पितरों की याद में आप लोगों ने एक मिसाल कायम की जो आने वाली पीढ़ियां भी पौधा देखकर याद करेगी केसूर स्वास्थ्य केंद्र डॉक्टर आर एस कनाश  को नागरिकों द्वारा सम्मानित किया गया। इस अवसर पर मनोहर दास महंत जगदीश पांचाल रमेश पाटीदार बुजुर्ग ने भी संबोधित किया कार्यक्रम का संचालन पतंजलि योग पीठ के जिला अध्यक्ष राम भरोसे वर्मा ने किया आभार डॉक्टर निगले ने माना। केसूर केमिस्ट एसोसिएशन पत्रकार संघ प्राइवेट डॉक्टर एसोसिएशन का भी विशेष सहयोग रहा। * 80 लाख से अधिक विजिटर्स के साथ बनी सर्वाधिक लोकप्रिय * * आपके जिले व ग्राम में दैनिक आजतक 24 की एजेंसी के लिए सम्पर्क करे - 882740475

भाजपा के चार बागी कार्यकर्ताओं को किया गया निष्कासित | Bhajpa ke char bagi karykartao ko kiya gaya nishkashit

Image
भाजपा के चार बागी कार्यकर्ताओं को किया गया निष्कासित बदनावर (पोपसिंह राठौर) - त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव समाप्त ही बदनावर नगर की नगर परिषद चुनाव में राजनीतिक समीकरण में अदल बदल तेज इसी के चलते आज भारतीय जनता पार्टी के जिला मीडिया प्रभारी संजय शर्मा द्वारा पार्टी के चार समर्पित बागी कार्यकर्ताओं को पार्टी से 6 साल के लिए निष्कासित करने की सूचना दी गई । जिसमें वार्ड क्रमांक 4 से राकेश माली निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में खड़े हुए थे । जिनको पार्टी द्वारा 6 साल के लिए निष्कासित किया गया है राकेश जी का कहना है कि मैं पार्टी का निस्वार्थ भाव से काम करने वाला सदस्य था गुलाम नहीं मेरे द्वारा निस्वार्थ भाव से सेवा करने के बावजूद मुझे पार्टी द्वारा टिकट नहीं दिया गया। इसने में जनादेश के आदेश पर निर्दलीय चुनाव लड़ रहा हूं लडूंगा भी और जितूगा भी वार्ड क्रमांक 12 के निर्दलीय प्रत्याशी सुरेश चौहान प्रजापत का कहना है कि मैं भारतीय जनता पार्टी में कभी प्राथमिक सदस्य रहा ही नहीं तो यह निष्कासन किस बात का मैं जनता के आदेश पर चुनाव लड़ रहा हूं। वही भाजपा से निष्कासित कांग्रेस प्रत्याशी परमानंद गुर्जर का कहन

रचना मिनरल्स के मैनेजिंग डायरेक्टर पण्डित पवन पाठक के नेतृत्व में दर्जनों युवाओं ने किया रक्तदान | Rachna minrals ke managing director pandit pavan pathak ke netrtv main darjano yuvao ne kiya raktdan

Image
रचना मिनरल्स के मैनेजिंग डायरेक्टर पण्डित पवन पाठक के नेतृत्व में दर्जनों युवाओं ने किया रक्तदान बालाघाट (देवेंद्र खरे) - युवा कारोबारी पण्डित पवन पाठक जिले के युवाओं को प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष दोनो ही रूपों में लगातार रोजगार उपलब्ध कराते हुए अपना व्यापार बेहतरीन रूप से संचालित कर रहे हैं,कम समय में उद्योग जगत में नाम अर्जित करने वाले पवन पाठक सामाजिक मुद्दों के प्रति भी गम्भीर हैं,पिता पण्डित राजेश पाठक से समाजसेवा की दृढ़ इच्छा विरासत में मिली है। राजेश पाठक समाज सेवा के क्षेत्र में अग्रणी मानें जाते हैं वहीं बड़े पुत्र पवन पाठक भी पिता के सिद्धांतों को अपनाकर स्वयं तो समाजसेवा कर ही रहे हैं साथ हीं सभी को समाज के प्रति दायित्वों के निर्वहन हेतु प्रेरित भी कर रहे हैं। पवन पाठक का मानना है कि देश और समाज हमें बहुत कुछ देता है,बदले में हमें भी अपना कर्तव्य समझकर समाज व देश की उन्नती के लिए यथा सम्भव योगदान देना चाहिए। विगत वर्ष की तरह एक बार फिर रचना मिनरल्स के मैनेजिंग डायरेक्टर पवन पाठक के द्वारा रक्तदान किया गया,साथ हीं अन्य ढेरों युवाओं को रक्तदान करने प्रेरित किया गया। शहीद भगत सिंह

पीथमपुर कांग्रेस के नेताओं ने श्रीमती पांडे को दी बधाई | Pithampur congress ke netao ne shrimati pandey ko di badhai

Image
पीथमपुर कांग्रेस के नेताओं ने श्रीमती पांडे को दी बधाई पीथमपुर (प्रदीप द्विवेदी) - पीथमपुर महू गांव धार नाका नगर परिषद के वार्ड क्रमांक 10 के कांग्रेस प्रत्याशी श्रीमति चंदन आलोक पांडेजी का शहर कांग्रेस कमेटी पीथमपुर के अध्यक्ष श्री जगदीश सेन धार जिला अनुसूचित जाति के जिला अध्यक्ष डॉ एस आर गोयल शहर कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष रमेश मिश्रा पूर्व पार्षद संतोष लोखंडे  शहर कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष जयराम कच्छावा युवा नेता विवेक शर्मा युवा कांग्रेस के नेता दीपू यादव एवं अनूप राजपूत राहुल कछावा आदि  ने पहुंचकर उन्हें विजय की अग्रिम बधाई दी। * 80 लाख से अधिक विजिटर्स के साथ बनी सर्वाधिक लोकप्रिय * * आपके जिले व ग्राम में दैनिक आजतक 24 की एजेंसी के लिए सम्पर्क करे - 8827404755 *

शिवसेना ने किया बुरहानपुर पुलिस अधीक्षक का आत्मीय अभिनंदन | Shiv sena ne kiya burhanpur police adhikshak ka atmiy abhinandan

Image
शिवसेना ने किया बुरहानपुर पुलिस अधीक्षक का आत्मीय अभिनंदन बुरहानपुर (नवीन आड़े) - जिला पुलिस अधीक्षक पद पर निर्विवाद सफलतम दो वर्ष का कार्यकाल पूर्ण होने पर श्री राहुल कुमार लोढ़ा lPS का सनातनी परम्परानुसार विधी विधान से तिलक लगाकर पुष्पमाला पहनाकर शॉल श्रीफल भेंट करते हुए मिठाई खिलाकर शिवसेना इंदौर संभाग प्रमुख आशीष शर्मा ने शिवसैनिक पदाधिकारियों साथियों के साथ आत्मीय अभिनंदन किया |        26 जून को दो वर्ष पूर्व पुलिस अधीक्षक पद की कमान सम्हालने के पश्चात जिले के पुलिस विभाग में फुर्ती उर्जा का संचार कर अपराध पर लगाम कसते हुए आम जनता में न्याय के प्रति विश्वास कायम किया और जटिल प्रकरणों का निराकरण करते हुए अपराधियों को सलाखों के पीछे पहुंचाया | इसी के साथ जल जंगल जमीन की रक्षा के लिए स्वयं जंगल की खाक छानी तथा नाबाड के नाम पर अतिक्रमणकारी  जंगल भूमाफियाओं का सफाया किया | पर्दे के पीछे छुपे आर्थिक अपराध को उजागर करने वाले निर्भिक राहुल लोढ़ा भले ही राजनेताओं के साथ भ्रष्टाचारियों के आंखों की किरकिरी बने हो लेकिन आम जनता के बीच निष्पक्ष कर्तव्य निष्ठ ईमानदार अधिकारी के रूप में अपनी प्रत

गांव में रैली निकाल कर मतदाताओं को जागरूक किया | Ganv main relly nikal kr matdatao ko jagruk kiya

Image
गांव में रैली निकाल कर मतदाताओं को जागरूक किया मनावर (पवन प्रजापत) - ग्राम जोतपुर में जागरूकता अभियान के तहत नारे लगाते हुए रैली निकाली और नुक्कड़ नाटक कर मतदान का महत्व बताया। और किस तरह बिना किसी लालच और दबाव में आकर मतपत्र पर सही मतदान करना समझाया गया । नाटक में साधना, सविता, लक्ष्मी, ज्योति, भूरसिंह एवं ओमकार ने अभिनय किया । यह कार्यक्रम टी आर आई एफ से मेनेजर पल्लवी जैन एवं समर्थन संस्था से समन्वयक शीतल मानकर ,बीएसी भरत बर्फा, मुकेश मेहता, सुरेश पाटीदार और राम शर्मा परिंदा के मार्गदर्शन में किया गया । नाटक के अंत में श्री शर्मा ने स्वरचित मतदाता गीत का गाकर मतदाता जागरूकता संदेश दिया । आयोजन में एकीकृत माध्यमिक विद्यालय जोतपुर के शिक्षक मुन्नालाल ठाकुर,प्रवीण पाटीदार , लोकेंद्र वर्मा, मुकेश पाटीदार, राजेंद्र उजले,शांता वास्केल,ज्योति बालेश्वर,भारती वर्मा, कमलेश डालके, कविता उजले और ग्रामीण जन उपस्थित थे । * 80 लाख से अधिक विजिटर्स के साथ बनी सर्वाधिक लोकप्रिय * * आपके जिले व ग्राम में दैनिक आजतक 24 की एजेंसी के लिए सम्पर्क करे - 8827404755 *

आदर्श दानपात्र सेवा समिति मध्य प्रदेश एक कदम इंसानियत की ओर | Adarsh dabpatr seva samiti MP ek kadam insaniyat ki aur

Image
आदर्श दानपात्र सेवा समिति मध्य प्रदेश एक कदम इंसानियत की ओर  बालाघाट (देवेंद्र खरे) - किस सज्जन द्वारा सूचना दी गई कि श्री हीरा सहारे जी निवासी बालाघाट जो कि विकलांग है उनका पैर फैक्चर हो चुका है सूचना प्राप्त करते ही आदर्श दानपात्र सेवा समिति की टीम रात्रि 9 बजे उनसे मिलने पहुंची एवं उनके पूरे परिवार से मिल उनके परिवार में कुल 4 सदस्य हैं इनमें इनकी एक माताजी है एवं दो छोटी बहनें हैं जिनकी उम्र अभी पढ़ने लिखने की है पर विपरीत परिस्थिति के होने के वजह से वह कामकाज करती हैं और भाई का हाथ बटाती हैं आदर्श दानपात्र सेवा समिति एवं जन सहयोग से उन्हें कुछ मदद दी गई एवं 2 माह का राशन किट भी प्रदान की गई। अगर आप इनकी बहनों के लिए पढ़ाई लिखाई के लिए सहायता करना चाहते हैं तो आप आदर्श दानपात्र सेवा समिति मध्य प्रदेश के हेल्पलाइन नंबर 9644444159 पर संपर्क कर सकते हैं। अगर आपके आसपास वास्तव में कोई जरूरतमंद व्यक्ति दिखाई देता है तो आप आदर्श दानपात्र सेवा समिति मध्य प्रदेश के हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क कर सकते हैं * 80 लाख से अधिक विजिटर्स के साथ बनी सर्वाधिक लोकप्रिय * * आपके जिले व ग्राम में दैनिक आ

भाजपा समर्थित जिला पं प्रत्याशी श्रीमती ललिता बाई गजराज राठौड़ के लिए घर, घर पहुंचे सांसद, बताई उपलब्धियां, मिला जनसमर्थन | Bhajpa samarthit JP praryashi shrimati lalita bai gajraj rathod ke liye ghar ghar pahuche sansad

Image
भाजपा समर्थित जिला पं प्रत्याशी श्रीमती ललिता बाई गजराज राठौड़ के लिए घर, घर पहुंचे सांसद, बताई उपलब्धियां, मिला जनसमर्थन *सांसद ने ग्राम अंबाडा में प्रत्याशी श्रीमती ललिता बाई गजराज राठौड़  के पक्ष में किया जनसंपर्क* बुरहानपुर (नवीन आड़े) - आज जिला पंचायत वार्ड क्रमांक 9 से भाजपा के अधिकृत प्रत्याषी श्रीमती ललिता बाई गजराज राठौड के समर्थन में मान. सांसद श्री ज्ञानेश्वर पाटिल जी ने ग्राम अंबाडा में जनसंपर्क किया। घर, घर जाकर भाजपा की उपलब्धियां बताई। श्रीमती राठौड के पक्ष में अधिक से अधिक मतदान कर विजयी दिलाने के लिए आग्रह किया। श्री पाटिल प्रत्याशी के साथ घर, घर तक पहुंचे। बुजुर्गों का आशीर्वाद लिया। श्री पाटिल ने कहा भाजपा की सरकार अंतिम व्यक्ति तक योजनाओं का लाभ पहुंचा रही है। हर वर्ग के लिए योजनाएं  चलाई जा रही है। ऐसा कोई व्यक्ति नहीं जिसे किसी न किसी योजना के माध्यम से लाभ नहीं मिला हो। मान. प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी, मान. मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान जी ने हर वर्ग की चिंता की है। पीएम आवास योजना ने गरीब के सिर पर  छत का सपना पूरा किया है।  *नेपानगर, ग्राम सांडसकला में

श्रीमती वर्षा लक्की ठाकुर ग्राम टांडा के नए सरपंच बने | Shrimati varsha lucky thakur gram tanda ke naye sarpanch bane

Image
श्रीमती वर्षा लक्की ठाकुर ग्राम टांडा के नए सरपंच बने टांडा (यश राठौड़) - त्रिस्तरीय चुनाव में ग्राम टांडा के सरपंच पद के जहां छह उम्मीदवार थे सभी अपना प्रचार बड़े जोर शोर से कर रहे थे कहीं किसी के बैनर लगे तो कहीं हर कोई प्रत्याशी अपने नाम का मत पत्र लेकर घर-घर जनसंपर्क आ कर रहा था इस बार का पंचायत चुनाव थोड़ा बहुत ही आश्चर्यजनक रहा जिसमें सब कुछ रहा अंत तक प्रत्याशी कौन सरपंच बनेगा बस इसी के चर्चा रही और अंत में 6 प्रत्याशियों में से श्रीमती वर्षा लक्की ठाकुर को सबसे अधिक 1019 वोट प्राप्त हुए उनके कार्यकर्ताओं में बहुत ही उत्साह की लहर थी हर कोई श्रीमती परिचालक की ठाकुर को बधाई दे रहा था एवं टांडा के उज्जवल भविष्य का सपना देख रहा है। * 80 लाख से अधिक विजिटर्स के साथ बनी सर्वाधिक लोकप्रिय * * आपके जिले व ग्राम में दैनिक आजतक 24 की एजेंसी के लिए सम्पर्क करे - 8827404755 *

पीथमपुर में भाजपा युवा मोर्चा की संगोष्ठी | Pithampur main bhajpa yuva morcha ki sangoshthi

Image
पीथमपुर में भाजपा युवा मोर्चा की संगोष्ठी पीथमपुर (प्रदीप द्विवेदी) - पीथमपुर 25 जून 1975 आपातकाल को लेकरआज से 47 साल पहले देश में आपातकाल घोषित कर दिया गया था, जिसे भारतीय राजनीति के इतिहास का काला अध्याय भी कहा जाता है. 25 जून 1975 की आधी रात को आपातकाल की घोषणा की गई, जो 21 मार्च 1977 तक लगी रही. इसी को लेकर भाजपा युवा मोर्चा ने कांग्रेस पर जमकर हमला बोला। पीथमपुर भाजपा कार्यालय पर 25 जून 1975 आपातकाल को लेकर संगोष्ठी का आयोजन किया गया ।भाजयुमो जिला उपाध्यक्ष संजय सोनी ने बताया 1975 में लगाए गए आपातकाल को लेकर वाद संवाद एवं मीसाबंदी में रहे वरिष्ठो को सम्माननित किया गया. आपातकाल के विषय पर राष्ट्रवादी कवि एवं मुख्य वक्ता राहुल बजरंगी ने आपातकाल के ऊपर विभिन्न पहलुओं पर अपना उद्बोधन रखा एवं आपातकाल में हुए अत्याचारों को लेकर युवाओं के बीच चिंतन किया।मीसाबंदी रहे स्वर्गीय राम सिंह रघुवंशी सुपुत्र श्री अमृत जी रघुवंशी का भी सम्मान किया गया। संगोष्ठी में मुख्य रूप से भाजपा जिला अध्यक्ष राजीव यादव, भारतीय जनता युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष जय सूर्या,  जिला महामंत्री अंकित भावसार,  गौरव  रघुव

प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय का 22वा स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया | Prajapita bhramakumari ishwariy vishvavidhyalay ka 22 va sthapna divas

Image
प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय का 22वा स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया  पत्रकारों को स्लोगन देखकर सम्मान किया गया  मनावर (पवन प्रजापत) - नगर में प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय का 22 वा स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि इंदौर से पधारी अन्नपूर्णा दीदी, आश्रम की संचालिका सुंदरी दीदी, विशेष अतिथि प्रेस क्लब के अध्यक्ष अनिल जैन साहित्यकार विश्वदीप मिश्रा एवं पत्रकार जयप्रकाश सेन ने केक काट कर सभी को शुभकामनाएं दी। कार्यक्रम में पत्रकारों का सम्मान भी किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि अन्नपूर्णा दीदी ने कहा कि समय सबसे ज्यादा मूल्यवान हैं। वर्तमान में खुश रहकर पुरुषार्थ कर हमें उन्नति करना है। यदि वर्तमान में अच्छा कर रहे हैं तो भविष्य अपने आप अच्छा हो जाएगा। स्वागत भाषण देते हुए सुंदरी दीदी ने कहा कि मीडिया का काम अच्छे संदेशों को समाज तक पहुंचा कर समाज की बुराइयों को खत्म करना है। कार्यक्रम को अनिल जैन ,विश्वदीप मिश्रा ,जयप्रकाश सेन, सैयद रिजवान अली आदि ने भी संबोधित किया।स्वागत नृत्य नन्ही बालिका देवांशी मंडलोई ने प्रस्तुत किया। प्रजापिता

क्षत्रिय कुशवाह समाज संगठन मनावर की बैठक संपन्न | Shatriya kushwah samaj sangathan manawar ki bethak sampann

Image
क्षत्रिय कुशवाह समाज संगठन मनावर की बैठक संपन्न मनावर (पवन प्रजापत) - जुनी मनावर स्थीत राधा कृष्ण मंदिर में  25 जून को संगठन की बैठक आयोजित की गई। बैठक में पूर्व अध्यक्ष दिनेश कुशवाहा का कार्यकाल समाप्त होने पर इनके द्वारा इस्तीफा दिया गया। तत्पश्चात नवीन अध्यक्ष एवं कार्यकारिणी का गठन किया गया। जिसमें सर्वसम्मति से अध्यक्ष रमेश चंद्र कुशवाह को बनाया गया। कुशवाह पूर्व में  सन 2000 से लेकर 2016 तक भी समाज अध्यक्ष रह चुके हैैं। समिति में उपाध्यक्ष विष्णु कुशवाह, कोषाध्यक्ष सुनील फत्तु कुशवाह, संरक्षक रणछोड़ मास्टर, कैलाश चौधरी, सचिव  संजय मोतीलाल कुशवाह, सलाहकार समिति दिनेश कुशवाह, संजय कुशवाह, कन्हैया कुशवाह  धर्मशाला व्यवस्था राजू कुशवाह, कोटवाल विजय कुशवाह को बनाया गया। यह जानकारी हरिओम कुशवाह ने दी। * 80 लाख से अधिक विजिटर्स के साथ बनी सर्वाधिक लोकप्रिय * * आपके जिले व ग्राम में दैनिक आजतक 24 की एजेंसी के लिए सम्पर्क करे - 8827404755 *

नगरीय निकाय चुनाव के आगाज के साथ ही शुरू हुआ चुनाव बहिष्कार का सिलसिला | Nagriy nikay chunav ke agaz ke sath hi shuru hua chunav bahishkar ka silsila

Image
नगरीय निकाय चुनाव के आगाज के साथ ही शुरू हुआ चुनाव बहिष्कार का सिलसिला बालाघाट (देवेंद्र खरे) - आने वाले दिनों में पंचायती राज चुनाव के बाद नगरीय निकाय के चुनाव होना है । राज्य निर्वाचन आयोग ने तारीखों की घोषणा करके इसका आगाज कर दिया है । किंतु इसके साथ ही नगर पालिका की लचर व्यवस्थाओं से नाराज वार्ड नम्बर चार रहवासियों ने अभी से चुनाव बहिष्कार की घोषणा कर दी है शहर के वार्ड नम्बर 04 सुषमा लेआउट के रहवासी बताते हैं कि उन्होंने पिछले बार के चुनाव में भी मतदान न करने का फैसला लिया था किंतु स्थानीय प्रशासन से वार्ड की समस्याओं को हल करने का आश्वासन मिला था परंतु इन छह सात सालों में स्थिति जस की तस है। इस बार वार्ड वासियों ने निश्चय कर लिया है कि जब तक यहां की अव्यवस्थाएं सुधारी नहीं जाती चुनाव का बहिष्कार होकर रहेगा । वार्ड के रहवासी मीना काम्बाले जो वर्षों से यहां निवासरत हैं बताते हैं कि वार्ड में जो कच्चा नाला है उससे बारिश के दिनों में बहुत समस्या होती है । साफ सफाई के नाम पर कुछ नहीं होता, पूरा वार्ड बदबू से भरा हुआ है । वार्ड में पीने के पानी की समस्या है ।  नालियों की सफाई न होने से

पिकअप ने स्कूल वाहन को मारी जोरदार टक्कर | Pickup ne school vahan ko mari jordar takkar

Image
पिकअप ने स्कूल वाहन को मारी जोरदार टक्कर धार (संदीप पाटीदार) - इंदौर अहमदाबाद हाईवे पर धार की और से आ रहे ग्राम बोधवाडा के समीप मंगला पेट्रोल पंप के सामने तेज रफ्तार आ रहा धनिया से भरी वाहन क्रमांक MP 11 G 4846 पिकअप ने आगे चल रहे  स्कूल वाहन छोटे हाथी को पीछे से जोरदार टक्कर मारी। जिससे वाहन दूसरी ओर जाकर रुका।  टक्कर इतनी जोरदार थी की पिक अप वाहन भी वही पलट गया। बताया जा रहा है न्यू टैलेंट पब्लिक स्कूल तिरला का वाहन क्रमांक MP 30 T 0652 से बच्चों को घर छोड़ने जा रहा था। वाहन मैं बैठे बच्चों को मामूली चोटे भी आई। बड़ा हादसा होते-होते बचा। * 80 लाख से अधिक विजिटर्स के साथ बनी सर्वाधिक लोकप्रिय * * आपके जिले व ग्राम में दैनिक आजतक 24 की एजेंसी के लिए सम्पर्क करे - 8827404755 *

श्रावण मास में प्रत्येक सोमवार को होगा एकादश महारुद्रपाठ से सिद्ध रुद्राक्ष का वितरण | Sawan ke pratyek somwar ko hoga ekadash maharudrpath

Image
श्रावण मास में प्रत्येक सोमवार को होगा एकादश महारुद्रपाठ से सिद्ध रुद्राक्ष का वितरण पीथमपुर (प्रदीप द्विवेदी) - पीथमपुर सागोर। प्रसिद्ध सोमनाथ महादेव मठ मंदिर में स्थापित स्वयम्भू शिवलिंग की महिमा धार जिले में ही नही आसपास के जिले से भी भक्तगण आकर भगवान भोलेनाथ का अभिषेक दर्शकर अपनी मनोकामना हेतु बाबा के दरबार मे आकर श्रद्धा से पूजन करते हैं।सोमनाथ महादेव मठ में स्थापित शिवलिंग के विषय मे मान्यता है कि यह स्वयम्भू शिवलिंग होकर   प्रत्येक श्रावण मास में यहां स्वयं कालों के काल सोमनाथ भोलेनाथ बाबा के दरबार मे वर्षों से सर्प देवता स्वयं आकर बाबा सोमनाथ का दर्शन करने आते हैं..वर्षों से नागदेवता श्रावणमास में ही प्रगट होकर बिना किसी को हानि पहुंचाए ओझल हो जाते हैं।            अतिप्राचीन सोमनाथ महादेव मठ सागोर में पवित्र श्रावण मास में वेदपाठी विद्वानों द्वारा एकादश महारुद्रपाठ से सिध्द शिवस्वरूप रुद्राक्षों का शिव भक्तों को "रुद्राक्ष महोत्सव" में वितरण किया जाएगा। सिद्ध रुद्राक्ष का वितरण श्रावण मास के प्रति सोमवार को मठ परिसर में ही किया जाएगा। शिवभक्तों को वितरण किये जाने वाल

निर्वाचन प्रेक्षक श्री तोमर ने मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया | Nirvachan preshak shri tomar ne matdan kendro ka nirikshan kiya

Image
निर्वाचन प्रेक्षक श्री तोमर ने मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया शाजापुर (मनोज हांडे) - त्रि-स्तरीय पंचायतों एवं नगरीय निकायों के आम निर्वाचन-2022 के लिए राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त प्रेक्षक श्री अरूण कुमार (आईएएस सेवा निवृत्त) ने आज टुकराना, मझानिया, रामपुरा मेवासा, पिपलोदा, निछमा, निपानिया डाबी, रिछोदा, मोरटा आदि के मतदान केन्द्रों का निरीक्षण किया। इसी तरह उन्होंने ग्राम बरवाल के मतदान केन्द्र क्रमांक 48, 49, 50, 58, 59, 60, 61, 62, 63, 66, 67, 80, 81, 82, 83, रामपुरा के मतदान केन्द्र क्रमांक 86, 87, 88 एवं रामपुरा के मतदान केन्द्र क्रमांक 94 का निरीक्षण किया। * 80 लाख से अधिक विजिटर्स के साथ बनी सर्वाधिक लोकप्रिय * * आपके जिले व ग्राम में दैनिक आजतक 24 की एजेंसी के लिए सम्पर्क करे - 8827404755 *

राष्ट्रपति एवं प्रधानमंत्री कार्यालय से समान नागरिक संहिता पर आया जवाब | Rashtrapati evam pradhanmantri karyalay se saman nagrik sahinta pr ayaa jawab

Image
राष्ट्रपति एवं प्रधानमंत्री कार्यालय से समान नागरिक संहिता पर आया जवाब संस्था न्यायालय ने की थी देश में यूनिफॉर्म सिविल कोड लागू किए जाने की मांग इंदौर (राहुल सुखानी) - संस्था न्यायाश्रय के अध्यक्ष अधिवक्ता पंकज वाधवानी ने जानकारी देते हुए बताया कि संस्था द्वारा हिजाब विवाद की वजह से देश में चल रहे अस्थिरता के माहौल को सदैव के लिए समाप्त करने के लिए देश में यूनिफॉर्म सिविल कोड लागू किए जाने की मांग राष्ट्रपति को की गई थी जिसके लिए संभाग आयुक्त कार्यालय इंदौर में ज्ञापन सौंप कर प्रधानमंत्री कार्यालय एवं राष्ट्रपति कार्यालय से कम्युनिकेशन किया गया था जिस पर दोनों ही कार्यालयों के जवाब प्राप्त हुए हैं जिसके अनुसार काहे शीघ्र ही देश में समान नागरिक संहिता लागू की जाएगी इसके लिए विधि आयोग की रिपोर्ट का इंतजार है। राष्ट्रपति एवं प्रधानमंत्री कार्यालय में प्रेषित पत्र में कहा गया था कि कर्नाटक के स्कूली शिक्षा अधिनियम 1983 के तहत उठा हिजाब विवाद राष्ट्रीय ही नहीं अंतरराष्ट्रीय रूप ले चुका है राष्ट्र विरोधी तत्वों एवं हमारे देश भारत से ईर्ष्या रखने वाले कुछ विदेशी देशों द्वारा हमारे देश की वैश

पुलिस ने बाइक चोर को पकड़ा, आरोपी को भेजा जेल | Police ne bike chor ko pakda aropi ko bheja jail

Image
पुलिस ने बाइक चोर को पकड़ा, आरोपी को भेजा जेल शाजापुर (मनोज हांडे) - गुरुवार को पुलिस ने एक वाहन चोर गिरफ्तार किया। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार  27- 28 मार्च की रात में मोहना निवासी भगवान सिंह जामलिया की मोटर साइकिल बजाज पल्सर MP42 MT 0682 कोई अज्ञात बदमाश  चोरी कर ले गया था, जिस पर थाना मोहन बड़ोदिया पर अपराध क्र. 128/22 धारा 379 आईपीसी कायम होकर विवेचना HC 287 रजत सौराष्ट्रीय द्ववारा की गई। विवेचना के दौरान  22 जून को मुखबीर की सूचना के आधार पर आरोपी देवकरण पिता हिन्दू सिंह गुर्जर उम्र 24 वर्ष निवासी लटूरी उमठ जिला आगर को गिरफ्तार कर इसके कब्जे से उक्त मोटर साइकल जप्त की गई। आरोपी को न्यायालय शाजापुर पेश किया गया जहाँ से जेल भेजा गया। उक्त कार्रवाई में मोहन बड़ोदिया थाना प्रभारी सौरभ शर्मा, सहायक उपनिरीक्षक चौबे, प्रधान आरक्षक रजत, प्रधान आरक्षक रामपाल, आरक्षक संदीप, सुनील, देवराज और सुभाष की महत्वपूर्ण भूमिका रही। * 80 लाख से अधिक विजिटर्स के साथ बनी सर्वाधिक लोकप्रिय * * आपके जिले व ग्राम में दैनिक आजतक 24 की एजेंसी के लिए सम्पर्क करे - 8827404755 *

सलीम पटेल ने अपने कई समर्थकों के साथ किया जनसंपर्क | Salim patel ne apne kai samarthako ke sath kiya jansampark

Image
सलीम पटेल ने अपने कई समर्थकों के साथ किया जनसंपर्क पीथमपुर (प्रदीप द्विवेदी) - पीथमपुर के ग्राम घाटाबिल्लोद पंचायत से सरपंच पद के प्रत्याशी  सलीम पटेल ने अपने चुनाव चिन्ह ताला और चाबी के साथ अपने कई समर्थकों के साथ ग्राम घाटाबिल्लोद और  गांव के आस पास के सभी क्षेत्रों में जाकर जनसंपर्क किया। सभी समर्थकों ने सरपंच पद प्रत्याशी सलीम पटेल को   विश्वास दिलाया और उन्हें  जीत का आशीर्वाद भी गांव के बड़े बुजुर्गों से लिया। * 80 लाख से अधिक विजिटर्स के साथ बनी सर्वाधिक लोकप्रिय * * आपके जिले व ग्राम में दैनिक आजतक 24 की एजेंसी के लिए सम्पर्क करे - 8827404755 *

जगदंबा मां सरस्वती की 57 वा पुण्य स्मृति दिवस मनाया गया | Jagdamba maa saraswati ki 57 va punya smrati divas manaya gaya

Image
जगदंबा मां सरस्वती की 57 वा पुण्य स्मृति दिवस मनाया गया मनावर (पवन प्रजापत) - ब्रह्माकुमारी ईश्वरी विश्वविद्यालय की प्रथम प्रकाशिका जगदंबा मां सरस्वती की 57 वा पुण्य स्मृति दिवस मनाया गया है। इसके अंतर्गत ब्रम्हाकुमारी सुंदरी बहन ने उनके बारे में प्रकाश डाला है। की मातेश्वरी जी 15 वर्ष की अल्प आयु में 1936 में इस संस्था में प्रथम बार आए हैं। उस समय यह संस्था को ओम मंडली कहां जाता था परमपिता परमात्मा के बारे में जानकर अच्छी तरह समझ कर पूरा जीवन यह संस्था के लिए समर्पित कर दिया परमात्मा को अवतरित होकर मानव आत्माओं की कल्याण कर नर से नारायण नारी से श्री लक्ष्मी बनाने का कार्य चल रही है। जो शास्त्रों में वर्णित धर्म ग्लानि के समय परमात्मा इस धरती पर अवतार लेकर सत्य धर्म की स्थापना कर अनेक धर्मों को विनाश कर इस संसार का फिर से रामराज सतयुग की स्थापना का कार्य प्रजापिता ब्रह्मा द्वारा कर रहे हैं।यह पहचान कर अपना जीवन मैं अद्भुत परिवर्तन ले आए हैं। कन्या होते हुए भी मां जैसी पालना सारे यज्ञ वस्तुओं को करने लगी सब लोग उनको प्यार से मम्मा कहते थे। सबको ज्ञान की लोरी सुना कर सरल सहज बुराइयों से

डॉ श्यामाप्रसाद मुखर्जी के बलिदान दिवस पर श्रद्धा सुमन अर्पित की | Dr shyamaprasad mukharji ke balidan divas pr shraddha suman arpit ki

Image
डॉ श्यामाप्रसाद मुखर्जी के बलिदान दिवस पर श्रद्धा सुमन अर्पित की बदनावर (पोपसिंह राठौर) - भारत जनता पार्टी के पितृ पुरुष भारतीय जनसंघ के संस्थापक डॉ. श्यामाप्रसाद मुखर्जी के बलिदान दिवस पर द्वारा भाजपा पिछड़ा मोर्चा द्वारा श्रद्धासुमन अर्पित कर, उन्हें याद किया इस अवसर पूर्व विधायक खेमराज जी पाटीदार प्रदेश मीडिया प्रभारी नरेंद्र जी राठौड़ भाजपा जिला उपाध्यक्ष अशोक जी सोनी जिला उपाध्यक्ष धर्मेंद्र शर्मा पिछड़ा मोर्चा जिला उपाध्यक्ष कन्हैया लाल जी गुर्जर द्वारा संबोधित किया गया डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी द्वारा हमेशा दो विधान दो प्रधान दो संविधान के खिलाफ अपनी आवाज को बुलंद कर तत्कालीन नेहरू सरकार से इस्तीफा देकर उन्होंने जनसंघ की स्थापना की आज भारतीय जनता पार्टी जो कुछ भी है उन्हें के त्याग तपस्या और बलिदान की तरह है चुनावों ने सारे सुख त्याग कर हमेशा एक विधान एक संविधान और एक निशान के पक्षधर रहे ऐसे श्यामा प्रसाद मुखर्जी के बलिदान दिवस पर उनके चित्र पर माल्यार्पण श्रद्धा सुमन अर्पित किए गए इस अवसर पर भाजपा नेता रमेश जी भरावा दीपक जी श्रीवास्तव मोहन लाल जी प्रजापत कार्यक्रम का संचालन मंड

पुलिस द्वारा निकाले गए फ़्लैग-मार्च | Police dvara nikale gaye flag march

Image
पुलिस द्वारा निकाले गए फ़्लैग-मार्च ◆ आगामी पंचायत व नगर निकाय चुनाव के मद्देनजर आमजन में शांति-व्यवस्था का विश्वास बनाने व पुलिस की पुख़्ता तैयारी का संदेश देने हेतु पुलिस द्वारा अनेक स्थानों पर निकाले गए फ़्लैग-मार्च। ◆ शाहपुर थाना क्षेत्र के ग्राम इच्छापुर, अड़गाँव, चापोरा, बमबाड़ा, मोहद, फोपनार में और शहर में शिकारपुरा क्षेत्र के जैनाबाद व जयसिंगपूरा तथा लालबाग़ थाना क्षेत्र के मिलचाल, कोरोनेशन बाज़ार, गुलाबगंज में निकाला गया पुलिस द्वारा फ़्लैग-मार्च। बुरहानपुर (नवीन आड़े) - पुलिस अधीक्षक बुरहानपुर श्री राहुल कुमार लोढ़ा के नेतृत्व में बुरहानपुर पुलिस आगामी पंचायत व नगर निकाय चुनाव शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने हेतु प्रतिबद्ध है। शहर वासियों में शांति-सुरक्षा का भाव पैदा करने व पुलिस की चुनाव हेतु पुख्ता तैयारी का संदेश देने के उद्देश्य से पुलिस अधीक्षक के आदेशानुसार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री अंतर सिंह कनेश के नेतृत्व में आज जिले भर में कई स्थानों पर फ़्लैग-मार्च निकाले गए। सुबह शाहपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम इच्छापुर, अड़गाँव, चापोरा, बमबाड़ा, मोहद, फोपनार में  फ़्लैग-मार्च निकाला ग

इंदौर महापौर प्रत्याशी के विरुद्ध जातिवाद को बढ़ावा देने के संबंध में आचार संहिता उल्लंघन की शिकायत | Indore mahapor pratyashi ke viruddh jativad ko badhava dene ke sambandh main achar sahita ulanghan ki shikayat

Image
इंदौर महापौर प्रत्याशी के विरुद्ध जातिवाद को बढ़ावा देने के संबंध में आचार संहिता उल्लंघन की शिकायत हेट स्पीच और धार्मिक भावनाओं को भड़काने का आरोप इंदौर (राहुल सुखानी) - भाजपा विधि प्रकोष्ठ के पूर्व संयोजक एडवोकेट पंकज वाधवानी ने इंदौर कांग्रेसी महापौर प्रत्याशी के विरुद्ध आचार संहिता उल्लंघन के शिकायत दर्ज कराई है जिसमें कांग्रेसी प्रत्याशी द्वारा अपने प्रचार के दौरान हेट स्पीच और धार्मिक भावनाओं को भड़काने का आरोप लगाया है। शिकायत में कहा गया है कि आदर्श आचार संहिता के प्रवर्तन के दौरान समाज में शत्रुता का संवर्धन एवं संप्रवर्तन ना हो,इस हेतु निर्वाचन अधिकारी के क्षेत्राधिकार में आचार संहिता उल्लंघन की शिकायत श्रवण करने का अधिकार है। स्थानीय निकायों में इंदौर महापौर के लिए कांग्रेस के अधिकृत प्रत्याशी श्री संजय शुक्ला द्वारा दिनांक 21 जून 2022 को इंदौर विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 5 के मां गायत्री मंदिर रविंद्र नगर इंदौर क्षेत्र में अपना जनसंपर्क किया गया था इस दौरान उनके द्वारा यह कथन कहा गया है कि भाजपा ब्राह्मण वर्ग का अपमान ना करें । प्रत्याशी द्वारा इस प्रकार के साक्षविहिन एवं आधा