Posts

Showing posts from September, 2022

सेवा भारती द्वारा कन्या पूजन | seva bharti dwara kanya pujan

Image
 *सेवा भारती द्वारा कन्या पूजन*  सेवा भारती द्वारा कन्या पूजन | seva bharti dwara kanya pujan जिला सेवा भारती शाजापुर की नगर इकाई सेवा भारती समिति द्वारा प्रतिवर्ष नवरात्री के अवसर पर सेवा बस्तियों   के माता पंडाल में कन्या पूजन करती है  उसी कडी आज अंबेडकर बाल शिक्षा केंद्र महुपुरा में स्थापित माता जी के पांडाल में माता जी की आरती सचिव आशुतोष सोनी ने की तथा सदस्यो  द्वारा सेवा बस्तियों की कन्याओं का कन्या पूजन किया और बालिकाओं द्वारा गरबा और  दंड प्रदर्शन किया  इस अवसर पर जिला सेवा भारती के सचिव श्री आशुतोष सोनी, कोषाध्यक्ष श्री लोकेंद्र नायक, नगर  समिति से डॉ  श्री सचिन नायक ,श्री गोपाल कुंभकार, श्री भगवान कुशवाह, शिक्षा केंद्र की संचालिका श्रीमती निर्मला केम , सेवा बस्ती के श्री  विनोद केम अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे

65 फीट के राक्षस राज रावण का निर्माण कार्य | 65 feet ke rakshas raj rawan ka nimarn

Image
 ; 65 फीट के राक्षस राज रावण का निर्माण कार्य 65 फीट के राक्षस राज रावण का निर्माण कार्य | 65 feet ke rakshas raj rawan ka nimarn शाजापुर -श्राद्ध पक्ष से ही चले आ रहे निर्माण में रावण के प्रतिबिंब का अंतिम रूप चल रहा है श्री हर्ष त्रिवेदी द्वारा रात दिन कार्य कर 65 फीट के राक्षस राज रावण का निर्माण की ओर अग्रसर है  साथ में मेघनाथ का बनाया जा रहा है जो आकर्षक का केंद्र रहेगा सप्तमी के दिन राक्षस राज रावण को अपने स्थान पर लगा दिया जाएगा  विद्युत सज्जा का कार्य ग्रुप गति से चल रहा है

महाविद्यालय के विद्यार्थियों को मोटर व्हीकल एक्ट के कानूनी प्रावधानों | mhavidhyalay ke vidhaythi ko moter

Image
 महाविद्यालय के विद्यार्थियों को मोटर व्हीकल एक्ट के कानूनी प्रावधानों की जानकारी बतायी गयी महाविद्यालय के विद्यार्थियों को मोटर व्हीकल एक्ट के कानूनी प्रावधानों | mhavidhyalay ke vidhaythi ko moter म.प्र. राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जबलपुर के तत्वाधान में प्रधान जिला न्यायाधीश एवं अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण मण्डलेश्वर के मार्गदर्शन में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, मण्डलेश्वर द्वारा दिनांक 30 नवम्बर 2022 को श्रीकंवरतारा महाविद्यालय मण्डलेश्वर में विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया। उक्त शिविर में जिला न्यायाधीश एवं सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, मण्डलेश्वर नरेन्द्र पटेल द्वारा बताया कि महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं को निःशुल्क विधिक सहायता एवं सलाह के कानूनी प्रावधानों की जानकारी दी गई, जिसमें विधिक सहायता का मुख्य उद्देश्य समाज के निर्धन और कमजोर वर्ग के लोगो को मात्र रूपये की कमी के कारण न्याय से वंचित न रखकर उनके अधिकारों की सुरक्षा करना हैं एवं मोटरयान अधिनियम के तहत जानकारी देते हुए विद्यार्थियों को बताया कि 18 वर्ष की आयु के पश्चात् लाईसेंस बनवाकर ही वाहन चलाना चाहिए ओ

मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान अंतर्गत आयोजित शिविर | mukhymantri jan seva abhiyaan antargat aayojit shivir

Image
 मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान अंतर्गत आयोजित शिविर का संयुक्त संचालक नगरीय प्रशासन एवं विकास सागर संभाग डीएस परिहार ने किया निरीक्षण मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान अंतर्गत आयोजित शिविर | mukhymantri jan seva abhiyaan antargat aayojit shivir दमोह :  मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान के अंतर्गत आज शहर के उमा मिस्त्री की तलैया में आयोजित शिविर का संयुक्त संचालक नगरीय प्रशासन एवं विकास सागर संभाग डीएस परिहार ने निरीक्षण कर हितग्राहियों से जानकारी प्राप्त की। इस अवसर पर नगर पालिका अधिकारी बीएल सिंह सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।             ज्ञात हो कि केंद्र सरकार एवं मध्य प्रदेश सरकार की योजना का लाभ हितग्राहियों तक पहुंचे इसके उद्देश्य को लेकर शिविरों का आयोजन शहरी क्षेत्र एवं ग्रामीण क्षेत्रों में किया जा रहा है

कुटेश्वर पंचायत डेम के पानी से गांव डूबा । Dem ke pani se panchayat dubi

Image
 कुटेश्वर पंचायत डेम के पानी से गांव डूबा । Dem ke pani se panchayat dubi और तीन माह से बिजली गुल   कटनी - मध्य प्रदेश के कटनी जिले की जनपद विजय राघवगढ़ की एक पंचायत कूटेश्वर बाणसागर डैम के भरे जाने से डूब की कगार पर हे पंचायत के सरपंच रामसेवक केवट ने आज तक 24 न्यूज़ के माध्यम से जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों को पंचायत की बेहाली की हालत के सुधार की गुहार लगाई है बताया जा रहा है की पंचायत मैं तीन माह से बिजली बंद पड़ी है यहां का जनजीवन बिजली एवं पानी की वजह से बुरी तरह प्रभावित हो रहा है  अगर सही समय पर व्यवस्था में सुधार नहीं हुआ तो पानी की वजह से कई बीमारियां लोगों को प्रभावित कर सकती है

स्थानीय नेताओं की मेहनत पर रच दिया इतिहास कांग्रेस ने* Sthaniy netaao ki nehnat pr rach diya

Image
*स्थानीय नेताओं की मेहनत  पर रच दिया इतिहास कांग्रेस ने*  स्थानीय नेताओं की मेहनत पर रच दिया इतिहास कांग्रेस ने* Sthaniy netaao ki nehnat pr rach diya नेपानगर (अश्विनी तिवारी)नगर में संपन्न हुए 24 वार्डो के पार्षद चुनाव का फैसला आज आया जिसमे भा ज पा के   10 ओर  कांग्रेस के  12       प्रत्याशियों ने जीत दर्ज की है वहीं भा ज  पा से टिकट नहीं मिलने पर 2 निर्दलीय प्रत्याशी ने जीती सीट अब देखना यह है कि किसकी परिषद बनतीं  है        आपको बता दे कि नगर पालिका चुनाव में कुल मतदान संख्या 23892 थी जिसमे 15892 लोगों ने 24 वार्डो के प्रत्याशियों का फैसला किया कुल 66.53 प्रतिशत मतदान हुआ जहां  भाजपा के वार्ड पार्षद   :-1, 4, 5 ,8,12 ,13,14,15,19,24 और  कॉंग्रेस के वार्ड पार्षद :- 2, 3, 6, ,7,9, 10 ,11, 16,17,18,20,23 से  विजय हुए वही 2 निर्दलीय - वार्ड - 21,22 से चुने गए                   आपको बता दे कि कांग्रेस की ओर से कोई भी प्रदेश स्तर का नेता प्रचार के लिए मैदान में नहीं आया वही  बीजेपी की ओर से प्रभारी मंत्री, से लेकर मुख्यमंत्री तक प्रचार  हेतु सभा का आयोजन कर चुके थे आगे देखना यह है कि बी

46 नगरीय निकायों में मतगणना 30 सितम्बर को | 46 nagriy nikayo me matganna 30 September ko

Image
 46 नगरीय निकायों में मतगणना 30 सितम्बर को 46 नगरीय निकायों में मतगणना 30 सितम्बर को | 46 nagriy nikayo me matganna 30 September ko  रतलाम 29 सितम्बर 2022/ राज्य निर्वाचन आयुक्त श्री बसंत प्रताप सिंह ने बताया है कि 18 जिलों में 46 नगरीय निकायों में 30 सितम्बर को सुबह 9 बजे से मतगणना होगी। उन्होंने बताया है कि मतगणना की सभी तैयारियाँ पूरी कर ली गयी हैं। मतगणना स्थल पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गए हैं। मतगणना के तुरंत बाद परिणाम घोषित किये जायेंगे। जिला रतलाम की नगर परिषद सैलाना, जिला सागर की नगर परिषद कर्रापुर, नगरपालिका परिषद खुरई, गढ़ाकोटा, सिंगरौली की नगर परिषद सरई, बरगवाँ, शहडोल की नगर परिषद बुढ़ार, जयसिंह नगर, नगरपालिका परिषद शहडोल, अनूपपुर की नगर परिषद बरगवाँ (अमलाई), नगरपालिका परिषद कोतमा, बिजुरी, उमरिया की नगरपालिका परिषद पाली, डिण्डोरी की नगर परिषद डिण्डोरी, शहपुरा, मण्डला की नगर परिषद बम्हनीबंजर, बिछिया, निवास, नगरपालिका परिषद मण्डला, नैनपुर, बालाघाट की नगर परिषद बैहर, नगरपालिका परिषद मलाजखण्ड, सिवनी की नगर परिषद लखनादौन, छिंदवाड़ा की नगर परिषद मोहगाँव हवेली, हर्रई, नगरपालिका

मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान की प्रगति की समीक्षा बैठक में की गई Mukhymantri janseva abhiyaan

Image
 मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान की प्रगति की समीक्षा बैठक में की गई मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान की प्रगति की समीक्षा बैठक में की गई Mukhymantri janseva abhiyaan कलेक्टर ने निर्देश दिए कि बगैर ठोस कारण के किसी भी हितग्राही का आवेदन रिजेक्ट नहीं हो कार्य नहीं करने पर नामली सीएमओ को सस्पेंड करने के निर्देश रतलाम 29 सितम्बर 2022/ जिले में संचालित मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान की प्रगति की समीक्षा कलेक्टर श्री नरेंद्र सूर्यवंशी द्वारा गुरुवार शाम कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में की गई। कलेक्टर ने स्पष्ट निर्देश दिए कि राज्य शासन की मंशानुसार अभियान के तहत अधिकाधिक हितग्राहियों को लाभान्वित किया जाना है। किसी भी हितग्राही का प्रकरण बगैर किसी ठोस कारण के रिजेक्ट नहीं हो अन्यथा शिविर प्रभारी तथा संबंधित विभागीय अधिकारी के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी। बैठक में सीईओ जिला पंचायत श्रीमती जमुना भिड़ें तथा जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे। मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान के तहत जिले में 50 हजार 566 आवेदन प्राप्त हुए हैं, इनमें से 30 हजार 209 आवेदन स्वीकृत किए गए है। लंबित आवेदनों की स्वीकृति के लिए प्रक्रिया जारी है। मुख्यम

दमोह में विराजमान है 400 वर्ष प्राचीन है मां बड़ी देवी की प्रतिमा। Damoh me virajman hai 400 varsh prachin

Image
 दमोह में विराजमान है 400 वर्ष प्राचीन है मां बड़ी देवी की प्रतिमा। दमोह में विराजमान है 400 वर्ष प्राचीन है मां बड़ी देवी की प्रतिमा। Damoh me virajman hai 400 varsh prachin  हजारी परिवार की हैं कुलदेवी  शरदेय नवरात्र पर्व पर जिले के सभी देवी मंदिरों में विराजमान मां जगत जननी अपने भक्तों की मुराद पूरी कर रही हैं। इन्हीं में से एक  दमोह शहर की आस्था के केंद्र कहे जाने वाले बड़ी देवी मंदिर में भी मातारानी अपने भक्तों को दर्शन दे रहीं है। यहां प्रतिदिन हजारों श्रद्धालु दर्शनों के लिए पहुंच रहे हैं। मां बड़ी देवी दमोह के  हजारी परिवार की कुल देवी हैं जिनकी स्थापना 400 वर्ष पूर्व की गई थी। कहते है यहां पहुंचने वाले हर भक्त ने न सिर्फ बड़ी देवी मां का चमत्कार महसूस किया है, बल्कि देखा भी है। नवरात्र के अलावा आम दिनों में भी बड़ी देवी माता मंदिर में भक्तों का जमावड़ा देखा जा सकता है। कानपुर से लाई गई थी प्रतिमा मां बड़ी देवी की प्रतिमा अति प्राचीन है। करीब चार सौ वर्ष पहले बड़ी देवी मंदिर में देवीजी की स्थापना की गई थी। इसके बाद से अब दूसरी बार मंदिरों का जीर्णोद्धार किया जा रहा है। जिसके लि

महिला परिवार परामर्श केंद्र मे पति पत्नी के बीच आपसी समझौता mahila priwar pramarsh kendra

Image
 महिला परिवार परामर्श केंद्र मे  पति पत्नी के बीच आपसी समझौता महिला परिवार परामर्श केंद्र मे पति पत्नी के बीच आपसी समझौता mahila priwar pramarsh kendra  मंडलेश्वर आज दिनाक 25/09/2022 रविवार को महिला परिवार परामर्श केंद्र थाना मंडलेश्वर की महिला परामर्श सदस्यो द्वारा अथाह प्रयासों से  1 वर्ष से अधिक समय से अलग रह रहे पति पत्नी के बीच आपसी समझौता किया गया। और टूटते हुए परिवार को पुनः जोड़ कर विदाई दी ।

कार्यालय, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, जिला न्यायालय, मण्डलेश्वर (म.प्र.) karyalay jila vidhik seva pradhikarnकार्यालय, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, जिला न्यायालय, मण्डलेश्वर (म.प्र.) karyalay jila vidhik seva pradhikarn

Image
 कार्यालय, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, जिला न्यायालय, मण्डलेश्वर (म.प्र.) कार्यालय, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, जिला न्यायालय, मण्डलेश्वर (म.प्र.) karyalay jila vidhik seva pradhikarn जिले में पैरालीगल वालेन्टियर का हुआ चयन -  मण्डलेश्वर (म.प्र.)राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण एवं राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण की विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत जिला विधिक सेवा प्राधिकरण एवं तहसील विधिक सेवा समितियों द्वारा कार्य किया जाता हैं। विधिक साक्षरता शिविर आयोजित करने एवं भाग लेने, लोगों को उनके अधिकारों के बारे मंे शिक्षित करने एवं विशेष रूप से उन लोगों को जो समाज के कमजोर वर्ग से आते हैं, उनको विधिक सलाह देने तथा सहायता  करने का कार्य पैरालीगल वालेन्टियर्स करते हैं। लोगों में लोक अदालतों में सुलह, मध्यस्थता के माध्यम से आपसी विवादांे को सुलझाने के लिए जागरूकता फैलाने का कार्य करेगें। जरूरतमंद व्यक्तियों को कानूनी सलाह देने, सहायता करने का कार्य करने हेतु जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा संपूर्ण जिले हेतु आवेदन पत्र आमंत्रित किये गये थे तथा चयन समिति द्वारा कुल 77 पैरालीगल वालेन्टियर का चयन किया गया हैं।

पीएचई ने लागाई टंकी, आधी पंचायत पानी से वंचित, सरपंच ने की शिकायत| phe ne lagai tanki aadhi panchayt paani se vanchit

Image
पीएचई ने लागाई टंकी, आधी पंचायत पानी से वंचित, सरपंच ने की शिकायत| phe ne lagai tanki aadhi panchayt paani se vanchit  उज्जैन – मध्यप्रदेश सरकार ने ग्राम पंचायतो में विभिन्न योजनाओ का लाभ पहुचाने के लिए अधिकारियो की टीम बड़े पैमाने पर लगाई है| उज्जैन जिले की घटिया जनपद की गोंसा पंचायत में कुछ वर्ष पूर्व पीएचई विभाग द्वारा पानी की टंकी का निर्माण किया गया थ| पंचायत के सरपंच सुनीता घनश्याम पटेल ने आजतक २४ न्यूज़ से चर्चा में बताया की उनकी पंचायत में उनके कार्यकाल के पूर्व पीएचई विभाग द्वारा पानी की टंकी का निर्माण किया गया था| लेकिन पंचायत के पांच वार्डो के लोगो के घरों में पानी नहीं मिल पा रहा है| इसी के साथ टंकी में पानी का रिसाव लगातार हो रहा है वही टंकी की बाउंड्री वाल भी आज तक नहीं बनी है जिससे भविष्य में अगर कोई दुर्घटना होती है तो जन हानि की संभावना बन जाती है| इस हेतु उनके द्वारा एक लिखित में आवेदन मुख्यकार्यपालन अधिकारी जनपद घटिया जिला उज्जैन को दिया गया है| जिसकी सुनवाई आज दिनांक तक नहीं हो पाई है| वही ग्रामीण पानी ना मिल पाने से परेशान हो रहे है|   इनका कहना है .... इस सम्ब

मण्डलेश्वर नगर परिषद के द्वारा नगर मे साफ सफाई स्वच्छता सेवा सप्ताह का आयोजन |mandleshawr nagar prishad ke dwara

Image
 मण्डलेश्वर नगर परिषद के द्वारा नगर मे साफ सफाई स्वच्छता सेवा सप्ताह का आयोजन मण्डलेश्वर नगर परिषद के द्वारा नगर मे साफ सफाई स्वच्छता सेवा सप्ताह का आयोजन |mandleshawr nagar prishad ke dwara  के संबंध मे राज्य शासन द्वारा दिनाक 2 1 सिंतम्बर से ० 2 अक्टुबर के बीच प्रदेश मे सेवा परववाड़ा का आयोजन किया जा रहा है पुरे प्रदेश के समस्त निकायो जन सहयोग से व्यापक साफ सफाई स्वच्छता एवं अभियान के निर्देशित किया गया है  जिला कलेक्टर आदेश पर नगर पालिका नगर निगम को समस्त नगरीय निकायों मे 21 सितम्बर से 0 2 अक्टुबर तक व्यापक स्वच्छता सेवा अभियान संचालित किया जा रहा है इसका उददेश्य नगरीय निकायो के सभी सार्वजनिक शौचालयों मे साफ सफाई एवं उनका उचित रख रखाव अभियान का सार्वजनिक शौचालय की साफ सफाई पुलिश थाना सब्जी मार्कट कोर्ट परिसर स्कुल भवन बस स्टेड शौचालय नाली साफ सफाई नर्मदा घाट पर बना शौचालय की साफ सफाई स्वच्छता अभियान किपा  नगर मे प्रत्येक वार्ड मे साफ सफाई नगर परिषद के कर्मचारियो के द्वारा नगर मे साफ सफाई अभियान पुरे नगर मे किया जा रहा है यह जानकारी नगर परिषद सी एम ओ घनश्याम मचार के द्वारा बताया गया

जिला पंचायत अधिकारी कर्मचारी संगठन ने सौंपा कलेक्टर को ज्ञापन | jila panchayt adhikari karmchaari sangthane

Image
 जिला पंचायत अधिकारी कर्मचारी संगठन ने सौंपा कलेक्टर को ज्ञापन जिला पंचायत अधिकारी कर्मचारी संगठन ने सौंपा कलेक्टर को ज्ञापन | jila panchayt adhikari karmchaari sangthane माह जून 22 से नहीं मिला वेतन दमोह: के कर्मचारियों को माह जून 2022 से वेतन ना प्राप्त होने पर जिला पंचायत अधिकारी कर्मचारी संघ के अध्यक्ष गोपाल अग्रवाल ने मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के नाम एक ज्ञापन कलेक्टर एस कृष्ण चैतन्य को सौंपा है। अध्यक्ष श्री अग्रवाल ने कहा है समस्त कर्मचारियों का वेतन नहीं मिलने से माली हालत खराब हो रही है जिससे पारिवारिक खर्चा, बच्चों की पढ़ाई की फीस आदी नहीं भरी जा सकने के कारण अवरोध हो रहा है, परेशानियां आनी शुरू हो गई है।      उन्होंने निवेदन किया है माह जून 22 से कर्मचारियों के वेतन भत्ता हेतु आवंटन उपलब्ध कराया जाए जिससे कर्मचारी अपने परिवार का पालन पोषण सुचारू रूप से संचालित कर सकें

मुख्यमंत्री से मिलने पहुचे विधायक धर्मेन्द्र सिंह लोधी | mukhymantri se milne pahuche vidhayak dharmendra singh lodhi

Image
 मुख्यमंत्री से मिलने पहुचे विधायक धर्मेन्द्र सिंह लोधी मुख्यमंत्री से मिलने पहुचे विधायक धर्मेन्द्र सिंह लोधी | mukhymantri se milne pahuche vidhayak dharmendra singh lodhi दमोह : धायक धर्मेन्द्र सिंह लोधी ने माननीय मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान जी से भोपाल में आत्मीय मुलाकात कर जबेरा विधानसभा क्षेत्र की जन समस्याओं से अवगत कराया और क्षेत्र के विकास संबंधी विषयों पर चर्चा की, साथ ही पौधरोपण किया। इस अवसर पर उधानिकी खाद्य प्रसंस्करण राज्य मंत्री मा0 श्री भारत सिंह कुशवाहा जी,पृथ्वीपुर विधायक शिशुपाल यादव जी  उपास्थित रहे ।

कृषि विस्तार अधिकारी ने विभाग का कार्यालय और आवासीय भवन तोड़ शासकीय भूमि पर बनाया निजी मकान* krashi vistar adhikari ne vibhaag

Image
 *कृषि विस्तार अधिकारी ने विभाग का कार्यालय और आवासीय भवन तोड़ शासकीय भूमि पर बनाया निजी मकान* कृषि विस्तार अधिकारी ने विभाग का कार्यालय और आवासीय भवन तोड़ शासकीय भूमि पर बनाया निजी मकान* krashi vistar adhikari ne vibhaag बुरहानपुर - विकास खंड खकनार के ग्राम तुकईथड़ में कृषि विस्तार अधिकारी केंद्र और उनके निवास के लिए विभाग द्वारा बनाया गया भवन था जहां कृषि विस्तार अधिकारी श्री चंपालाल पाटिल निवास करते है। विभाग की लापरवाही के चलते कृषि विस्तार अधिकारी श्री चंपालाल पाटिल द्वारा शासकीय भवन को आधा तोड़ कर वहा अपने निजी भवन का निर्माण किया गया है। यही नहीं भवन के बाहर फोटो कॉपी का बोर्ड भी लगाया गया ताकि लोग वहा फोटो कॉपी करने के लिए आए। इस मामले में जब कृषि विस्तार अधिकारी श्री चंपालाल पाटिल से बात की गई तब उनके द्वारा बताया गया की अब यहा कार्यालय खत्म हो चुका है परंतु कार्यालय परिसर में कृषि यंत्रों रखे होने की बात करने पर उनके द्वारा बोला गया की कार्यालय समय समय पर खुलता है। मामले के संबंध में जब कृषि विभाग के वरिष्ठ अधिकारी (उपसंचालक) श्री देवके जी से चर्चा की गई तो उन्होंने पटवारी के

स्कूल और आंगनवाड़ी के बच्चे कीचड़ में निकलने पर मजबूर* school or aaganwadi ke bachhe kichad me niklne pr majbur

Image
 *स्कूल और आंगनवाड़ी के बच्चे कीचड़ में निकलने पर  मजबूर* स्कूल और आंगनवाड़ी के बच्चे कीचड़ में निकलने पर  मजबूर* school or aaganwadi ke bachhe kichad me niklne pr majbur धार जिले की तिरला ब्लॉक के ग्राम रायपुरिया बाल विकास विभाग के अंतर्गत में बालक.बालिका का स्वास्थ स्पर्धा कार्यक्रम किया गया जिसमे सबसे अधिक वजन वाले.सबसे अच्छे कविता बोलने वाले और प्रतिदिन आने वाले. बालक.बालिका को प्रमाण पत्र वितरण किया गया   उक्त इस तरह वर्तिका विजय सिंह राठौर.तनिश प्रहलाद मकवाना. रोशन कालूराम .भव्यराज देवेंद्र सिंह राठौर. कायरा प्रकाश मकवाना. प्रिंश प्रदीप. और बालक.बालिका को खिलोने के साथ बिस्किट भी दिए गए इस अवसर पर सामाजिक कार्यकर्ता प्रहलाद मकवाना पंच .विजय डामोर   कहा कि आंगनवाड़ी के यहां पानी की टंकी के सभी नल तोड़ दिए रात को लोग बैठ कर शराब पीते हैं शौचालय का दरवाजा भी तोड़ दिया है  नुकसान हो रहा है जिससे पंचायतों कई बार अवगत कराया गया लेकिन आज तक आंगनवाड़ी के सामने गेट नहीं लगाया और अगर गेट लग जाता है तो बच्चे बाहर खेलने नही जायेगे और रात को कोई भी व्यक्ति अंदर नही जा पाएंगे  आंगनवाड़ी भवन के

जैविक कृषि को प्रोत्साहित करने के लिए गणेश जर्मन को जैविक समिति का अध्यक्ष नियुक्त किया । Jaivik krashi ko protsahit karnew ke liye

Image
 जैविक कृषि को प्रोत्साहित करने के लिए गणेश जर्मन को जैविक समिति का अध्यक्ष नियुक्त किया । जैविक कृषि को प्रोत्साहित करने के लिए गणेश जर्मन को जैविक समिति का अध्यक्ष नियुक्त किया । Jaivik krashi ko protsahit karnew ke liye धरमपुरी (गौतम केवट) धार जिला जनपद सदस्य गणेश जर्मन को मंगलवार धार जिला जनपद में जैविक समिति का अध्यक्ष नियुक्त किया गया । इस अवसर पर गणेश जर्मन का धार से मनावर प्रथम आगमन होने पर मनावर भाजपा कार्यकर्ताओं ने स्वागत सम्मान किया । वहीं बस स्टैंड मनावर में नवरात्रि पर्व पर लगे पांडाल में स्थापित दुर्गा माता के चरणो में पुष्प चडा कर माता से आर्शिवाद लिया ।  जैविक कृषि के प्रचार-प्रसार के लिए धार जिला जनपद सदस्य गणेश जर्मन को जैविक समिति का अध्यक्ष नियुक्त किया ।  इस अवसर पर भाजपा कार्यकर्ताओं में हेमंत खटोड़, सोनू पाटीदार, रवी मित्तल, अर्पित राठौड़, सुनील पाटीदार, राहुल राठौर, आकेश नवलखा, मयूर पाटीदार, महिला युवा नेता पिंकी वास्केल, धनगर आदि ने गणेश जर्मन को पुष्प माला पहनाकर पदभार की बधाई एवं शुभकामनाएं दी वही मीडिया कर्मियों को गणेश वर्मा ने बताया कि मुझे जैविक समिति का

बालाघाट ज़िले के आदिवासी बाहुल्य एवं नक्सल प्रभावित नगर परिषद बैहर एवं नगर पालिका मलाजखंड में चुनाव आज | balaghat jile ke aadivasi bahuly

Image
 बालाघाट ज़िले के आदिवासी बाहुल्य एवं नक्सल प्रभावित नगर परिषद बैहर एवं नगर पालिका मलाजखंड में चुनाव आज  बालाघाट ज़िले के आदिवासी बाहुल्य एवं नक्सल प्रभावित नगर परिषद बैहर एवं नगर पालिका मलाजखंड में चुनाव आज | balaghat jile ke aadivasi bahuly बालाघाट  (देवेंद्र खरे )नगर परिषद बैहर एवं नगर पालिका परिषद मलाजखंड के लिए मतदान शुरू हो चुका है ।  सुबह 7:00 बजे से पार्षदों के निर्वाचन के लिए मतदान चल रहा है। -बैहर के सभी 14 वार्डों के 16 मतदान केंद्रों पर एवं मलाजखंड के 24 वार्डों के 38 मतदान केंद्रों पर शांतिपूर्वक सुव्यवस्थित मतदान की पूरी व्यवस्थाएं कर ली गई थी । कहीं से भी किसी अप्रिय घटना की कोई सूचना नहीं है । सभी मतदान केंद्रों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। बता दें कि नगर पालिका - मलाजखंड कुल 25730 मतदाता  75 पार्षदों के लिए मतदान करेंगे जबकि नगर परिषद -बैहर के 12583 मतदाता 60 पार्षद प्रत्याशी का ईवीएम के माध्यम से चयन करेंगे । दोनों नगरीय निकायों में दोपहर ३ बजे तक ६०% मतदान होने की जानकारी मिल रही है ।

जिला स्तरीय जनसुनवाई में 56 आवेदनों पर निराकरण कार्रवाई के लिए निर्देशित किया गया | jila striy jansunvai me 56 aavedano

Image
 जिला स्तरीय जनसुनवाई में 56 आवेदनों पर निराकरण कार्रवाई के लिए निर्देशित किया गया जिला स्तरीय जनसुनवाई में 56 आवेदनों पर निराकरण कार्रवाई के लिए निर्देशित किया गया | jila striy jansunvai me 56 aavedano रतलाम 27 सितम्बर 2022/ जिला स्तरीय जनसुनवाई मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में संपन्न हुई। सीईओ जिला पंचायत श्रीमती जमुना भिड़े, अपर कलेक्टर श्री एमएल आर्य द्वारा जन सुनवाई की गई। इस दौरान 56 आवेदनों पर सुनवाई करते हुए निराकरण के लिए संबंधित विभागों को दिशा निर्देशित किया गया। ग्राम पंचायत असावती के संबंध में आवेदक दीपक परमार द्वारा बताया गया कि वहां सहायक सचिव, सचिव तथा भृत्य के द्वारा भ्रष्टाचार किया गया है। पीएम आवास में जो हितग्राही सबसे अधिक पात्रता में आते हैं उन्हें वंचित करके जो अपात्र हैं उनको आवास दे दिया है। ग्राम सुदूर सड़क योजना में जो राशि आई उस राशि से कार्य नहीं किया। उस सड़क पर अभी भी बरसात के समय के कीचड़ से निकलते हैं। स्वच्छ भारत मिशन में शौचालयों का ग्रामीणों को अभी तक आवंटन नहीं किया गया। पंचायत के चपरासी द्वारा द्वारा अपने ही परिवार की समग्र आईडी विभाजन करवाकर 3 पीएम आ

राज्य स्तरीय विनय उजाला नेशन बिल्डर अवार्ड सम्पन्न| Vinay ujala bildar avard

Image
राज्य स्तरीय विनय उजाला नेशन बिल्डर अवार्ड  सम्पन्न| Vinay ujala bildar avard  इंदौर - दिनांक 24 सितंबर 2022 को राज्य स्तरीय विनय उजाला नेशन बिल्डर अवार्ड से मुख्य अतिथि श्री शंकर लालवानी जी सांसद इंदौर, श्री आकाश  विजयवर्गीय  विधायक श्री गौरव रणदिवे, नगर अध्क्षय भाजपा, श्री डॉक्टर वीरेंद्र मिश्रा संपादक विनय उजाला, श्रीमतीं जूही पुष्यमित्र भार्गव   इंदौर वह जिला शिक्षा अधिकारी श्री मंगलेश व्यास जी  के हाथों विभूतियों का  पुष्पाहारो  से स्वागत कर  शाल श्रीफल मोमेंटो व  प्रसस्थि पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। करीब 85 प्राचार्य ,शिक्षक, अधिकारी वर्ग, लिपिक वर्ग, समाजसेवी ,डॉक्टर,खेल, शिक्षा व अन्य विभिन्न केटेगरी के लोगो को उत्कृष्ठ कार्य हेतु सम्मानित किया गया।                                             1 आदरणीय श्री महेंद्र शर्मा जी अध्क्षय शिक्षक पैड़ी व निज सहायक श्री (तुलसीराम सिलावट जी कैबिनेट मिनिस्टर)                                2 श्रीमतीं जूही पुष्पमित्र भार्गव नगर की प्रथम महिला,           श्रीमतीं सुधा चंद्रावत असिस्टेंट कमिश्नर ट्रायवल डिपार्टमेंट सतपुड़ा भवन भोपाल,  

अति प्राचीन मां जयंती माताजी के मंदिर में सुबह महा आरती में बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे

Image
अति प्राचीन मां जयंती माताजी के मंदिर में सुबह महा आरती में बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे विशाल कुमरावत बड़वाह.. माँ शक्ति की अराधना का पर्व शारदीय नवरात्रि के दूसरे दिन अति प्राचीन मां जयंती माताजी के मंदिर में सुबह महा आरती में बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे। वही सीआईएसएफ के जवानों ने भी सुबह मॉर्निंग वॉक के दौरान मां जयंती माता मंदिर पहुंचे। जहा लम्बी कतार में लग कर माताजी के दर्शन किए। आपको बता दे कि बड़वाह से तीन किलोमीटर दूर मां जयंती माता मंदिर में महा आरती में पहुंचने के लिए नवरात्रि में अल सुबह 4 बजे से ही श्रद्धालू पैदल अपने घरों से निकल जाते है,आरती शुरू होने के पहले ही सीढ़ीयो पर लम्बी कतार में श्रद्धालु खड़े हो जाते है। जैसे ही सुबह 6 बजे महाआरती में शामिल होने के लिए गेट खोला जाता है तो बड़ी संख्या में श्रद्धालु माताजी के दर्शन करके आरती में शामिल होते है। उल्लेखनीय हैं की मां जयंती माता तीन रूप में दर्शन देती है। सुबह माता बाल स्वरूप कन्या के रूप में दर्शन देती है, तो दोपहर में माता युवा रूप में नजर आती है, वही संध्या के समय माता प्रौढ़ रूप व्रद्ध स्वरूप में दर्शन दे

85 वर्षीय रमाबाई पगारे ने किया मतदान। 85 varshiy mahila ne matdan kiya

Image
85 वर्षीय रमाबाई पगारे ने किया मतदान। 85 varshiy mahila ne matdan kiya  नेपानगर (अश्विनी तिवारी)-   नेपानगर में चल रहे नगर पालिका चुनाव में आज 85 वर्षिय रमाबाई ने अपने बहुमूल्य मत का उपयोग किया उन्होंने इतनी उम्र होने के बाद भी मतदान करना अपना अधिकार बताया ओर उसका उपयोग भी किया                     आपको बता दें कि नगर पालिका परिषद के 24 वार्डो के पार्षद पद के लिए सुबह 7 बजे से शुरू हुआ मतदान, शाम 5 बजे तक चलेगा मतदान। शांतिपूर्ण मतदान के लिए जिला निर्वाचन अधिकारी ने सभी तैयारियाँ पूर्ण कर ली गई हैं, मतदान केन्द्रों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं।  इस बार मतदाता केंद्र के अंदर  मोबाइल ले जाना भी मना है। नगर पालिका परिषद  नेपानगर में 24 वार्डो में मतदान हेतु 34 मतदान केन्द्र है। नेपानगर निकाय क्षेत्र की कुल मतदाता संख्या 23892 है। जिसमे पुरूष मतदाता 12075, महिला मतदाता 11815, अन्य 2 है। वहीं क्रिटिकल मतदान केन्द्र 13, सेक्टर ऑफिसर 6, सेक्टर मजिस्ट्रेट 6 तथा रूट संख्या 6 है।

गौतमपुरा नगर परिषद् में स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम 21 सितंबर से 2 अक्टूबर तक| Swachata hi sewa karykram aayojit

Image
  गौतमपुरा नगर परिषद् में स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम 21 सितंबर से 2 अक्टूबर तक| Swachata hi sewa karykram aayojit इंदौर - शासन के निर्देशानुसार स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम 21 सितंबर से 2 अक्टूबर तक चलाया जाना है नगर परिषद अध्यक्ष  हर्षाली(श्री) गगन बाहेती, उपाध्यक्ष श्री राजा जागीरदार  एवम समस्त पार्षद गण और प्रभारी सीएमओ श्री प्रभुलाल पाटीदार  के निर्देशन में स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम आयोजित किया गया  जिसके अंतर्गत 21 सितंबर को स्वच्छता ही सेवा का जनप्रतिनिधियों एवं वरिष्ठ जनों नागरिकों को व्यापक प्रचार प्रसार किया गया और 24 सितंबर 2022 एवम 25 सितम्बर 2022 को स्वच्छता ही सेवा कार्य योजना अनुसार चतुर्थ और पंचम दिवस निकाय में स्थित कचरा पड़ाव स्थल वार्ड क्रमांक 14/15 में साफ सफाई  कार्य जन सहयोग और वरिष्ठ जनों के द्वारा जन भागीदारी से किया गया जिसमें स्वच्छता निरीक्षक आनन्द विजय सिंह राठौर , आशीष चौबे, शैलेंद्र भट्ट, वाहन चालक अनवर खान, अमित विजयवर्गीय प्रभारी दरोगा ईश्वर गोसर,विनोद गोसर, सफाई सरंक्षक अर्जुन घारू, पवन गोसर, बादल गोसर,शुभम गोसर,रोहन गोसर, राजू मेवाती , स्वच्छ भारत मिशन क

दमोह में मैहर से इंदौर जा रही श्रद्धालुओं की कार बस से टकराई, आधा दर्जन से अधिक घायल। Damoh me maihar se indore ja rhi

Image
 दमोह में मैहर से इंदौर जा रही श्रद्धालुओं की कार बस से टकराई, आधा दर्जन से अधिक घायल। दमोह में मैहर से इंदौर जा रही श्रद्धालुओं की कार बस से टकराई, आधा दर्जन से अधिक घायल। Damoh me maihar se indore ja rhi  दमोह सागर स्टेट हाईवे पर हुआ हादसा।                                                 दमोह जिले में दमोह सागर स्टेट हाईवे पर मैहर से दर्शन कर इंदौर लोट रहे श्रद्धालुओं से भरा वाहन बस से टकरा गया। जिसमें वाहन में बैठे श्रद्धालु गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना मिलते ही सागर नाका चौकी पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को जिला अस्पताल भिजवाया। गया जी से मैहर दर्शन कर लौट रहे थे लोग इंदौर के रहने वाले चौहान परिवार के लोग पितृपक्ष में अपने पूर्वजों का पिंडदान करने कार से गयाजी गए थे। वहां से मैहर में मां शारदा के दर्शन कर वापस लोट रहे थे।  देहात थाना क्षेत्र अंतर्गत दमोह सागर मार्ग कुमेरिया गांव के पास  पहले से एक बस खड़ी थी जो दमोह से सागर की ओर जा रही थी और कुमेरिया गांव में  बस से सवारियां उतर रही थीं। इसी दौरान श्रद्धालुओं की कार अनियंत्रित हो गई और खड़ी बस में पीछे से टकरा गई। जिससे कार मे

अग्रसेन जयंती पर अग्रवाल समाजने निकाला भव्य जुलूस | agrasen jayanti pr agrawal samaj ne nikala bhavy julus

Image
 अग्रसेन जयंती पर अग्रवाल समाजने निकाला भव्य जुलूस  अग्रसेन जयंती पर अग्रवाल समाजने निकाला भव्य जुलूस | agrasen jayanti pr agrawal samaj ne nikala bhavy julus मण्डलेश्वर ( निप्र ) अग्रसेन जयंती महोत्सव पर नगर मण्डलेश्वर में अग्रवाल समाज ने भगवान अग्रसेन जी का जुलूस निकाला गया बड़ी संख्या में महिलाएं पुरुष व बच्चे सामिल हुए रैली मेन बाजार घण्टा घर से प्रारम्भ होकर सरदार पटेल मार्ग से होते हुए  वापस घण्टाघर पर समापन हुआ। विगत तीन दिन से विभिन सांस्क्रतिक कार्यक्रम भी आयोजित किया गया था। कार्यक्रम में प्रतिभागियों को इनाम वितरण किया गया वही सन्ध्या को भोजन प्रसादी भी रखी गई  कार्यक्रम में अग्रवाल समाज के अध्यक्ष ओमप्रकाश अग्रवाल सचिव रमण अग्रवाल संरक्षक डॉक्टर सिंघल साहब  कोषाध्यक्ष शरदचंद अग्रवाल  हरी अग्रवाल राजेश अग्रवाल अशोक गुप्ता पवन अग्रवाल राहुल केड़िया चचंल अग्रवाल पवन अग्रवाल नीलेश अग्रवाल आशीष गुप्ता सहित समाज के सेकड़ो लोग शामिल हुए।

देवी शक्ति की आराधना का महापर्व इससे मनोवांछित फल की प्राप्ति होती है । Devi shakti ki aaradhana ka mhaparv

Image
 देवी शक्ति की आराधना का महापर्व इससे मनोवांछित फल की प्राप्ति होती है ।  देवी शक्ति की आराधना का महापर्व इससे मनोवांछित फल की प्राप्ति होती है । Devi shakti ki aaradhana ka mhaparv धरमपुरी (गौतम केवट) नगर व ग्रामीण क्षेत्रों में नवरात्रि महोत्सव को लेकर गरबा पाडालों में आज से भक्तों का रहेगा आकर्षण सभी पांडालो में लाईट, साऊड, बैठक व्यवस्था से लेस हो गए हैं । नगर व ग्रामीण क्षेत्रो में पूरे नौ दिनो मां दुर्गा की पूजा-उपासना की जाएगी । इस पर्व के साथ ही धर्मालुओं ने अपनी दिनचर्या बदल दी है। उपवास, व्रत के साथ ही आत्‍म शुद्धि के लिए अनुष्‍ठान, तप एवं धार्मिक गतिविधियों का संचार हो गया है। लोग देवी माता मंदिरों में दर्शन लाभ के लिए उमड़ रहे हैं।  नवरात्रि उत्सव में मां दुर्गा के नाम की अखंड ज्योति प्रज्वलित की जाती है, इसे पूरे नौ दिन प्रज्वलित करके रखने का विधान है शारदीय नवरात्रि की शुरुआत आश्विन मास के शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि के साथ होती है। शारदीय नवरात्रि का शुभारंभ हो चुका है। नौ दिनों तक चलने वाले इस महापर्व को पूरे देश में हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है। नौ दिनों के इस पर्व

केंद्रीय राज्य मंत्री श्री पटेल समरसता भोज में शामिल हुए |kendriy rajay mantri shree patel samarsta

Image
 केंद्रीय राज्य मंत्री श्री पटेल समरसता भोज में शामिल हुए भोजन परोसा और पत्तल उठाएं केंद्रीय राज्य मंत्री श्री पटेल समरसता भोज में शामिल हुए |kendriy rajay mantri shree patel samarsta दमोह के बजरिया वार्ड बड़ापुरा में पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती के चलते समरसता भोज का आयोजन हुआ। केंद्रीय खाद्य प्रसंस्करण उद्योग एवं जल शक्ति राज्यमंत्री प्रहलाद सिंह पटेल इस भोज में शामिल हुए। उन्होंने सबसे पहले अनुसूचित जाति वर्ग के लोगों को अपने हाथों से भोजन परोसा और फिर उनकी जुठी पत्तलों को उठाया, फिर खुद भोजन में शामिल हुए। उन्होंने कहा कि पंडित दीनदयाल उपाध्याय के आदर्शों को मानते हुए हर वर्ग को साथ लेकर चलना है, आज वे इस भोजन में शामिल हुए हैं। इस दौरान वेयरहाउसिंग एंड लॉजिस्टिक्स कॉरपोरेशन अध्यक्ष राहुल सिंह, सतीश तिवारी, रामेश्वर चौधरी, यशपाल सिंह ठाकुर, विजय जैन, अमित त्यागी, गोपाल ठाकुर, रामकुमार अहिरवार मौजूद रहे।

दमोह में तालाब में डुबाकर युवक की हत्या, पुलिस ने हत्या का मामला किया दर्ज। Damoh me talab me dubakar yuvak ki hatya

Image
 दमोह में तालाब में डुबाकर युवक की हत्या, पुलिस ने हत्या का मामला किया दर्ज। दमोह में तालाब में डुबाकर युवक की हत्या, पुलिस ने हत्या का मामला किया दर्ज। Damoh me talab me dubakar yuvak ki hatya दमोह जिले के हटा थाना क्षेत्र के लुहारी गांव में पुराने विवाद के चलते एक युवक की तालाब में डुबोकर हत्या कर दी।  ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी । मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को तालाब से बाहर निकाला और पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया । पुलिस ने आरोपी के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है। मृतक ने बाहर निकलने का किया था प्रयास  हटा थाना क्षेत्र के लुहारी गांव  निवासी उत्तम अहिरवार शनिवार शाम तालाब किनारे खड़ा हुआ था । तभी गांव का तरवर लोधी वहां आया और पीछे से उत्तम का बेल्ट पकड़ा और तालाब में फेंक दिया । जब उत्तम ने तालाब से बाहर निकलने की कोशिश की तो आरोपी ने उसके सिर पर लाठी दे मारी , जिससे वह तालाब में डूब गया और उसकी मौत हो गई।  हटा एसडीओपी वीरेंद्र बहादुर सिंह ने बताया कि लुहारी गांव निवासी उत्तम से आरोपी तरवर का पुराना विवाद चल रहा था । विवाद का कारण अभी स्पष्ट न

मायके गई पत्नी पति ने पिया जहर | mayke gyi patni pati ne piya jahar

Image
 मायके गई पत्नी पति ने पिया जहर मायके गई पत्नी पति ने पिया जहर | mayke gyi patni pati ne piya jahar दमोह जिले के जबेरा थाना क्षेत्र में आने वाले कोरता गांव के शुक्रवार रात एक युवक ने अपनी पत्नी के मायके चले जाने से दुखी होकर जहर पी लिया । गंभीर हालत में युवक के परिजन और उसकी भाभी उसे जिला अस्पताल लेकर पहुंची , जहां उसे भर्ती किया गया है । भाभी वैजयंती ने बताया कि उसके देवर करण और उसकी पत्नी के बीच आए दिन विवाद होता रहता है । इस बात की जानकारी करण की सास को हो गई । सास ने पुलिस में शिकायत कर दी । पुलिस ने करण को थाने बुलाया और कुछ देर बिठाने के बाद वापस छोड़ दिया । घर पहुंचा , तो उसकी पत्नी अपने बच्चों को लेकर मायके चली गई । रात में दुखी होकर देवर ने जाने कब जहरीला पदार्थ खा लिया । जब उनके पति घर पहुंचे और करण को उठाने का प्रयास किया , तो उसने बताया कि उसने जहरीला पदार्थ खा लिया है , इसलिए रात में ही अस्पताल लेकर आ गए । फिलहाल युवक की हालत सामान्य बताई जा रही है

672 पृष्ठीय त्रिकाल चौबीसी ग्रंथ का हुआ विमोचन | 672 prashthiy trikal chobisi granth ka huaa vimochn

Image
* 672 पृष्ठीय त्रिकाल चौबीसी ग्रंथ का हुआ विमोचन  * ऐतिहासिक जैन ग्रन्थ का हुआ विमोचन  * आर्यिका मृदुमति की लेखनी से 32 दिनों के विधान ग्रंथ का लोकार्पण     672 पृष्ठीय त्रिकाल चौबीसी ग्रंथ का हुआ विमोचन | 672 prashthiy trikal chobisi granth ka huaa vimochn          दमोह, 25 सित.। संत शिरोमणी आचार्य श्रेष्ठ परम पूज्य 108 श्री विद्या सागर जी महाराज की प्रथम-चरण-समूह में दीक्षित आर्यिका रत्न पूज्य 105  श्री मृदुमति माता जी जैन आगम की विशिष्ठ प्रज्ञावान महिला साधु हैं। जिनकी लेखनी ने अनेकों ग्रंथ साहित्य की रचना की। अब तक के उपलब्ध इतिहास में पहली बार 32 दिनों के सोलहकरण विधान (त्रिकाल चौबीसी विधान सहित) की रचना हुई है। प्रकाशन समिति दमोह के महामंत्री राकेश पलंदी पारसमणि ने विज्ञप्ति जारी कर बताया कि ग्रंथ का प्रथम भाग गुलाबी रंग के कवर में 352 पृष्ठीय सोलहकारण महा विधान व दूसरा भाग हरे रंग के कवर में 672 पृष्ठीय व 72 वलय मण्डलीय त्रिकाल चौबीसी विधान के रुप में दो पुस्तकों (ग्रंथों) के रूप में  प्रकाशित हुआ है। दोनों पुस्तकों के कुल 1024 पृष्ठ हैं। प्रथम प्रकाशन में 1100 पुस्तकें प्रिंट

ग्राम टवलाई पंचायत को विधायक निधि से करीब 15 लाख की लागत के बने शव वाहन पंचायत को समर्पित किया | gram talvai panchayat ko vidhayak nidhi

Image
 ग्राम टवलाई पंचायत को विधायक निधि से करीब 15 लाख की लागत के बने शव वाहन पंचायत को समर्पित किया  ग्राम टवलाई पंचायत को विधायक निधि से करीब 15 लाख की लागत के बने शव वाहन पंचायत को समर्पित किया | gram talvai panchayat ko vidhayak nidhi धरमपुरी (गौतम केवट) धार जिले की तहसील क्षेत्र उमरबन के ग्रामीण क्षेत्र के ग्राम टवलाई में जयस राष्ट्रीय सरंक्षक विधायक डॉ हिरालाल अलावा द्वारा रविवार की शाम को विधायक निधि से करीब 15 लाख की लागत के बने शव वाहन पंचायत को दिया गया है। इस अवसर पर विधायक डॉ अलावा ने शव वाहन की पूजा अर्चना कर पंचायत को समर्पित किया गया।  इस अवसर पर विधायक डॉ अलावा ने कहा कि क्षेत्र की गरीब आदिवासी जनता की सेवा के लिये मैं सदैव तत्पर रहूंगा। जिन ग्रामों में कचरा वाहन, मांगलिक भवन,यात्री प्रतीक्षालयों, स्वागत द्वार नहीं है वहां दिया जाएगा और मुख्य मार्गों पर द्वार का निर्माण करवाया जा रहा है। ग्राम टवलाई में यह शव वाहन आने से 15 ग्राम पंचायतों को इस सुविधा का लाभ मिलेगा। अधिकांश ग्रामीण क्षेत्रों के नागरिक शव को नर्मदा नदी किनारे ले जाते है जहां निजी वाहन से ले जाने पर गरीबों को

आने वाले त्यौहारों को सदभाव के साथ मनाएं- कलेक्टर श्री जैन | aane wale tyohaaro ko sadbhav ke sath manae

Image
 आने वाले त्यौहारों को सदभाव के साथ मनाएं- कलेक्टर श्री जैन आने वाले त्यौहारों को सदभाव के साथ मनाएं- कलेक्टर श्री जैन | aane wale tyohaaro ko sadbhav ke sath manae शांति समिति की बैठक सम्पन्न             आने वाले त्यौहारों को सदभाव के साथ मनाएं। यह बात कलेक्टर श्री दिनेश जैन ने शारदीय नवरात्रि (घट स्थापना) एवं माह अक्टूबर में आने वाले अन्य त्यौहार जैसे दशहरा (विजयदशमी), मिलाद-उन-नबी, दीपावली एवं अन्य त्यौहारों को देखते हुए आज सम्पन्न हुई शांति समिति की बैठक में कही। इस अवसर पर नगरपालिका अध्यक्ष श्री प्रेम जैन, पुलिस अधीक्षक श्री जगदीश डावर, अपर कलेक्टर श्रीमती मंजूषा विक्रांत राय सहित शांति समिति के सदस्यगण उपस्थित थे।       कलेक्टर श्री जैन ने संबोधित करते हुए कहा कि सभी जन आने वाले त्यौहारों को शांति एवं सद्भाव के साथ मनाएं। कलेक्टर ने कहा कि घट स्थापना एवं प्रतिमा स्थापना स्थलों सहित आयोजन की जानकारी दें। नगर में समय-समय पर निकलने वाली यात्राओं को कठिनाई न हो इसके लिए नगरपालिका सीएमओ एवं सिवेज लाईन खुदाई करने वाले ठेकेदार सड़को की मरम्मत कराएं। राजराजेश्वरी मंदिर परिसर में आयोजनो को