Posts

Showing posts from August, 2020

नगर परिषद द्वारा घरों से विसर्जन हेतु मूर्तियां ली गई | Nagar parishad dvara gharo se visarjan hetu murtiya li gai

Image
नगर परिषद द्वारा घरों से विसर्जन हेतु मूर्तियां ली गई अंजड़ (शकील मंसूरी) - नगर परिषद द्वारा शासन के दिशा निर्देश अनुसार गणेश जी की प्रतिमा विसर्जन के लिए नगर परिषद में नगर में मुनादी करा के वाहन पर विसर्जन की मूर्तियों को लेकर विसर्जन हेतु ले जाया जा रहा है इसी तरह कल मोहर्रम के तााज़ीयो को भी नगर परिषद द्वारा ताजिएदारो के घरों से लेकर विसर्जन के लिए नगर परिषद ने अपने वाहन द्वारा ले जाकर विसर्जन करवाया शासन के दिशा निर्देश अनुसार 1 फीट  से ऊंची कोई भी मूर्ति या ताजिया बनाने की अनुमति नहीं होने के कारण नगर में 1 फीट से बड़ी कोई भी गणेश प्रतिमा स्थापित नहीं की गई तथा इसी तरह ताजिए भी 1 फीट से ज्यादा ऊंचाई के नहीं बनाए गए कोरोना महामारी के चलते हुए अंजड नगर के सभी समुदायों के लोगों ने शासन की गाइडलाइन अनुसार ही त्योहार को अपने घरों में रहकर ही मनाया गया।

अतिवृष्टि में डूब क्षेत्र में मुआवजा दिलाने हेतु सौंपा ज्ञापन | Ativrishti main doob shetr main muavja dilane hetu sopa gyapan

Image
अतिवृष्टि में डूब क्षेत्र में मुआवजा दिलाने हेतु सौंपा ज्ञापन छिंदवाड़ा (शुभम सहारे) - दिनांक 31 अगस्त 2020 को भीम आर्मी जिला छिंदवाड़ा द्वारा जिला कलेक्ट्रेट  परिषद छिंदवाड़ा में भीम आर्मी जिला अध्यक्ष शिवम पहाड़े जी के नेतृत्व में एवम्  जीएसयू संगठन के जिला अध्यक्ष देवीराम भलावी द्वारा छिंदवाड़ा जिले में पिछले 3 दिनों से हो रही लगातार तेज बारिश के चलते पानी के बहाव से ग्रामीण क्षेत्र में अच्छी फसल की कामना लिए बैठे किसानों की उम्मीद 3 दिन की बारिश ना ही तोड़ दी बारिश के चलते खेतों में तालाब का रूप धारण कर लिया तो वही तेज बारिश के चलते हजारों किसानों की फसल बह गई एवं  छिंदवाड़ा जिले के सभी तहसील क्षेत्र में 500 से अधिक आवास तेज बारिश में ध्वस्त और क्षतिग्रस्त हो गए हैं। यहां तक लोगों के पक्की छत भी रिसने लगी है ऐसे में कच्चे मकानों एवं आवासों को धराशाई होने में ज्यादा समय नहीं लग रहा है सभी किसानों एवं गरीब मजदूरों जिनके मकान गिर कर ध्वस्त हो गए हैं उनके नुकसानो की उचित मुआवजा प्रदेश सरकार एवं जिला छिंदवाड़ा प्रशासन द्वारा उनकी मदद की जाए एवं अतिरिक्त की मांग को लेकर

अवैध कच्ची शराब परिवहन तथा विक्रय करने वालों पर की गई कार्रवाई | Awaidh kachhi sharab parivahan tatha vikray krne walo

Image
अवैध कच्ची शराब परिवहन तथा विक्रय करने वालों पर की गई कार्रवाई छिंदवाड़ा (शुभम सहारे) - श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देशानुसार तथा अनुविभागीय अधिकारी छिंदवाड़ा थाना प्रभारी कुंडीपुरा के मार्गदर्शन में चौकी धर्म टेकड़ी में अवैध कच्ची शराब परिवहन तथा विक्रय करने वालों पर कार्रवाई की गई!  01. ग्राम नगझीर तिराहा से कल दिनांक 308 2020 को मंतोष उर्फ मंटू पिता रामप्रसाद भलावी निवासी जमुनिया तथा संजू पिता रमेश धुर्वे उम्र 28 साल जमुनिया के द्वारा  मोटरसाइकिल  से चार प्लास्टिक की केन में 60 लीटर कच्ची महुआ की शराब अवैध परिवहन करते हुए जप्त कर दोनों आरोपियों के विरुद्ध धारा 34(2) आबकारी एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना लिया गया तथा 02 आज दिनांक 31/08/2020 को आरोपी प्रमोद पिता नंदलाल भारती उम्र 35 साल निवासी गगई थाना देहात, के कब्जे से एक प्लास्टिक की केन में 12 लीटर कच्ची महुआ की शराब  एक हीरो होंडा मोटरसाइकिल क्रमांकmp28mh6941 से अवैध परिवहन करता हुआ पाया जाने पर कब्जे से 12 लीटर कच्ची महुआ की शराब तथा मोटरसाइकिल जप्त कर 34a आबकारी एक्ट क

अब प्रदेश में रविवार को नहीं लगेगा लॉकडाउन : गृहमंत्री | Ab pradesh main ravivar ko nhi lagega lockdown

Image
अब प्रदेश में रविवार को नहीं लगेगा लॉकडाउन : गृहमंत्री भोपाल - अब मध्य प्रदेश मे किसी प्रकार का कोई लॉकडाउन नहीं रहेगा अब तक अलग-अलग जिलों में रविवार को लागू किया जा रहा लॉकडाउन को भी अब ख़त्म कर दिया गया है। प्रदेश के गृहमंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ने एलान करते हुए कहा है कि आज से प्रदेश में कोई लॉकडाउन नहीं रहेगा। गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने बताया कि प्रदेश में अब किसी भी प्रकार का लॉकडाउन नहीं रहेगा। अब तक हो रहे रविवार के लॉकडाउन को खत्म कर दिया गया है। अब सिर्फ कंटेनमेंट जोन में पाबंदी रहेगी। उन्होंने बताया कि केंद्र की अनुमति के बिना कोई भी लॉकडाउन नहीं होगा। मंत्री डॉ. मिश्रा ने कहा कि लॉकडाउन के लिए केंद्र से प्राप्त गाइडलाइन के तहत करना होगा। अगर किसी ने सीधा लॉकडाउन कर दिया तो उन पर कार्रवाई की जायेगी। उन्होंने कहा कि 21 सितंबर से प्रदेश में राजनीतिक सभाएं शुरू हो सकेंगी। 100 प्रतिशत कारोबार संचालित हो सकेंगे।

पूर्व विधायक स्व.पटेल की पुत्री सविता मौर्य का आकस्मिक निधन | Purv vidhayak swargiya patel savita morya ka akasmik nidhan

Image
पूर्व विधायक स्व. पटेल की पुत्री सविता मौर्य का आकस्मिक निधन अलीराजपुर। (रफीक क़ुरैशी) - विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक स्व.वेस्ताजी पटेल (रावत) की सुपुत्री सविता मौर्य निवासी भिलाई का आज आकस्मिक निधन हो गया है। ज्ञात रहे कि सविता मौर्य, जिकां अध्यक्ष महेश पटेल, विधायक मुकेश पटेल, युवा नेता बापू पटेल, दिलीप पटेल, अर्जुन पटेल की बहन थी। उनके आकस्मिक निधन हो जाने से नगर सहित क्षेत्र में शोक की लहर छा गई है। जिनका अंतिम संस्कार अलीराजपुर में कल मंगलवार 12 बजे किया जाएगा। शोकागुल पटेल परिवार ने शुभचिंतको ओर आमजनो से विनम्र अपील जारी की है कि वह कोविड-19 के जारी निर्देशो का पालन कर श्रद्धांजलि अर्पित करे। 

एक ओर गणेश विसर्जन तथा दूसरी ओर चुनावी तैयारी में जिला प्रशासन | Ek or ganesh visarjan tatha dusri or chunavi tayyari main jila prashasan

Image
एक ओर गणेश विसर्जन तथा दूसरी ओर चुनावी तैयारी में जिला प्रशासन कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने व्यवस्थाओं का लिया जायजा बुरहानपुर। (अमर दिवाने) - नेपानगर विधानसभा उपचुनाव-2020 की तैयारियों एवं व्यवस्थाओं का जायजा लेने आज जिला कलेक्टर एवं दण्डाधिकारी प्रवीण सिंह एवं पुलिस अधीक्षक राहुल कुमार लोढा ने शासकीय जीजामाता पॉलीटेक्निक कॉलेज तथा निर्वाचन हेतु प्रशिक्षण की व्यवस्थाओं को देखते हुए विभिन्न संस्थानों का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा-निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिये। चुनावी प्रशिक्षण अधिकारियों व कर्मचारियों को कोविड-19 के नाम्स को मानते हुए कराये जायेंगे ताकि चुनाव सरल एवं स्पष्ट रूप से संपन्न कराया जा सकें।  स्थलों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतेजाम करें नियमों का पालन करते हुए विधिविधान से गणेशजी का विसर्जन करें-कलेक्टर  निरीक्षण के दौरान अनंत चतुदर्शी के अवसर पर गणेश प्रतिमाओं के विसर्जन हेतु रेणुका झील, राजघाट, छोटा पुल, सतियारा घाट तथा अन्य चिन्हिंत स्थलों का जिला कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने भ्रमण किया तथा विभिन्न स्थलों पर कोविड-19 से संक्रमण एवं बचाव के लिए मध्

जिन किसानों ने टिश्यू कल्चर के पौधे लगाए उन्हीं की केली खराब हुई: सांसद | Jin kisano ne tissue culture ke podhe lagaye unhi ki keli kharab hui

Image
जिन किसानों ने टिश्यू कल्चर के पौधे लगाए उन्हीं की केली खराब हुई: सांसद कलेक्टर, वैज्ञानिक और कृषि अफसरों के साथ की बैठक, वायरस कहां से फैला इसकी लैब में होगी जांच बुरहानपुर। (अमर दिवाने) - जिले में करीब 20 हजार हेक्टेयर में केला लगाया गया है। इस वर्ष केले में सीएमवी वायरस लगा है। यह सब्जी प्रजाति पर लगने वाला वायरस है, लेकिन इसी के साथ केले पर भी आता है। इसके कारण इस बार जो नई केली लगी है उसमें बडी मात्रा में अनेक किसानों के खेत इस वायरस की बीमारी से प्रभावित हुए हैं। इसे लेकर आज बैठक हुई है। ताकि कुछ सार्थक पहल और प्रयास हो। एग्रीकल्चर कॉलेज खंडवा के वैज्ञानिकों को भी आज कलेक्टर के साथ हुई बैठक में बुलाया गया था। कृषि विभाग, उद्यानिकी विभाग के उपसंचालक भी मौजूद थे। अभी वैज्ञानिक सर्वे के लिए गए हैं। ताकि यह सुनिश्चित हो कि बीमारी फैली कहां से है। इसलिए इसके सैम्पल कृषि अनुसंधान परिषद के लैब में भी भेजे जाएंगे। यह बात सांसद नंदकुमारसिंह चौहान ने सोमवार को निजी होटल में आयोजित पत्रकारवार्ता में कही। उन्होंने कहा कि यह बीमारी टिश्यू कल्चर के पौधे जिन्होंने लगाए हैं उनक

पंचायत द्वारा कार्य नही करने के कारण तहसील कार्यालय में ज्ञापन दिया | Panchayat dvara kary nhi krne ke karan tahsil karyalay

Image
पंचायत द्वारा कार्य नही करने के कारण तहसील कार्यालय में ज्ञापन दिया मनावर (पवन प्रजापत) - नगर के समीप ग्राम पंचायत डोंचा के ग्राम वासियों ने ग्राम पंचायत क्षेत्र में कार्य ना होने के कारण अनुविभागीय अधिकारी के नाम तहसील कार्यालय में ज्ञापन दिया। ग्रामीणों द्वारा उक्त ज्ञापन में उल्लेख किया गया है कि ग्राम पंचायत में निर्माण कार्य नहीं हो रहे हैं। जिससे कारण ग्रामीणों को कई समस्याओं का सामना करना पड़ता है, सड़क किनारे नाली निर्माण नहीं होने के कारण गंदा पानी सड़कों पर बहता है जिसके कारण ग्रामीणों को आए दिन दुर्घटना का भय बना हुआ है साथ ही गंदे पानी में मच्छर मक्खियों का घेराव ज्यादा होता है जिसे कारण ग्रामीणों को डेंगू व अन्य बीमारी का भी डर रहता है। तथा सड़क क्रॉस करने में बच्चे व बूढ़े को भी दिक्कतें होती है। ग्रामीणों ने बताया कि नाली निर्माण एवं  सड़क से भिलेट मंदिर तक सीसी रोड के निर्माण के लिए पूर्व में भी कई बार सरपंच एवं सचिव को अवगत कराया गया था, परंतु सरपंच पुत्र लाल सिंह बर्मन (सरपंच का पदभार संभाले हुए हैं) द्वारा उक्त विषय में कोई भी कार्रवाई नहीं की गई। जिसके कार

अभिभाषक संघ द्वारा सेवानिवृति पर किया जिला जज का सम्मान समारोह | Abhibhasak sangh dvara sevanivritt pr kiya jila judge ka samman

Image
अभिभाषक संघ द्वारा सेवानिवृति पर किया जिला जज का सम्मान समारोह न्यायाधीश बोले-मेरा आपसे सदैव जुड़ाव रहेगा  अंजड़ (शकील मंसूरी) - बड़वानी जिला एवं सत्र न्यायाधीश रामेश्वर कोठे के सेवाकाल के अंतिम दिन अंजड अभिभाषक संघ के द्वारा बिदाई व सम्मान समारोह सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए आयोजित किया गया,जिसमे जिला एवं सत्र न्यायाधीश रामेश्वर कोठे,अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीशगण सुश्री सुशीला वर्मा,आशुतोष अग्रवाल,हेमन्त जोशी एवम अंजड न्यायाधीशगण अमूल मंडलोई एवम सुश्री आभा गवली उपस्थित रहे। स्वागत भाषण अधिवक्ता ललित कुमार जैन ने दिया। अतिथियों का पुष्पमालाओं से स्वागत व प्रतीक चिन्ह व श्रीफल भेंट कर सम्मान अभिभाषक संघ अध्यक्ष राजेंद्र श्रीवास,सहित सभी पदाधिकारियों व सदस्यों द्वारा किया गया। कार्यक्रम में सर्वप्रथम  भाषण वरिष्ठ अभिभाषक हुकुमचंद बंसल द्वारा दिया गया जिसमें उन्होंने सेवानिवृत्त हो रहे न्यायाधीश के न्यायालयीन एवम प्रशासनिक कार्यो की प्रशंसा की गई, अंजड न्यायालय के न्यायाधीश अमूल मंडलोई ने अपने वक्तव्य में कहा कि जिला एवं सत्र न्यायाधीश महोदय के साथ उन्हें क

माँता पिता की सेवा करना ही सबसे बडा धर्म है | Mata pita ki seva karna hi sabse bada dharm

Image
माँता पिता की सेवा करना ही सबसे बडा धर्म है जावरा (यूसुफ अली बोहरा) - वर्धमान स्थानकवासी संध मे चार्तुमास हैतु बिराजीत उपप्रर्वतक श्री अरूण मुनि जी मा. सा. ने कहाँ कि माँ बाप की सेवा करने से बडा कोई धर्म नही है ।आज हम आडम्बर व.आमोद प्रमोद मे भुल जाते है कि हमारे वृध्दावस्था वाले माता पिता भी है जिन्होंने हमे इस लायक बनाया है । धर्मनिष्ठ सुश्रावक स्व. कनकमल कोचट्टा की श्रध्दांजलि सभा को सम्बोधितकरते हुए भाजपा जिला उपाध्यक्ष चन्द्रप्रकाश ओस्तवाल ने माता पिता की तन मन धन से भरपुर सेवा करनेवाले उनके पुत्र कुणाल व जतीन को साधुवाद देते हुए अन्नक्षैत्र मे चल रहे  गरीबो के भोजन केलिए  15 हजार की राशि प्रदान करने के लिए द़ोनो  भाईयो के प्रति आभार माना।इसअवसर पर अ.भा. जैन कान्फ्रेंस के निवर्तमान महामंत्री श्री रमेश भण्डारी इन्दौर ने स्व.कनकी उदारता पुर्वक सहभागिता की सराहना की और इन्दौर मे श्री महावीर  डायलिसिस सेन्टर मे जहाँ मात्र 300 रू मे डायलिसिस होता है ।इसपर प्रभावित होकर स्व. कनक के काका श्री पुखराजमल जी कोचट्टा  ने इन्दौर व अन्नक्षैत्र जावरा मे चल   रहे डायलिसिस सेन्टर के लिये

जल जीवन मिशन अंतर्गत विभिन्न ग्रामों का प्रमुख अभियंता श्री सोनगरिया ने किया भ्रमण | Jal jivan mission antargat vibhinn gramo ka pramukh abhiyanta

Image
जल जीवन मिशन अंतर्गत विभिन्न ग्रामों का प्रमुख अभियंता श्री सोनगरिया ने किया भ्रमण  बुरहानपुर। (अमर दिवाने) - "जल जीवन मिशन" के अंतर्गत मध्यप्रदेश लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के प्रमुख अभियंता के. के. सोनगरिया द्वारा  बुरहानपुर जिले के ग्रामों का भ्रमण किया गया साथ में विभाग के मुख्य अभियंता दीपक रत्नावत तथा अधीक्षण यंत्री आर.जी. सूर्यवंशी उपस्थित रहे। प्रमुख अभियन्ता ने जिले के  कलेक्टर प्रवीण सिंह को दूरभाष पर जल जीवन मिशन की वर्तमान स्थिति से अवगत कराते हुए चर्चा की। भ्रमण के दौरान कार्यपालन यंत्री पी. एस. बुंदेला ने प्रमुख अभियन्ता को "जल जीवन मिशन" की प्रगति से अवगत कराया। उन्होंने ग्राम चाँदनी के प्रत्येक परिवार में क्रियाशील घरेलू नल कनेक्शन से जोड़कर 100 प्रतिशत का लक्ष्य प्राप्त किया। इसको देखकर प्रमुख अभियंता ने ग्राम पंचायत व विभाग के समन्वय की प्रसन्नता व्यक्त की। उन्होंने योजना के विषय में रोजगार सहायक विनोद धांडे, वाटरमेन निलेश पाटिल से जानकारी प्राप्त की। बेहतर जलकर वसूली पर भी प्रसन्नता व्यक्त की। अच्छे संचालन संधारण हेतु आवश्यक निर्देश दि

पहले कोने-कोने से तलाशते थे कोरोना पॉजिटिव, प्रशासन ने अब मरीजों को उनके हाल पर छोड़ दिया | Pehle kone kone se talashte the corona positive

पहले कोने-कोने से तलाशते थे कोरोना पॉजिटिव, प्रशासन ने अब मरीजों को उनके हाल पर छोड़ दिया जबलपुर (संतोष जैन) - कोरोना से जंग में मरीजों की संख्या बढ़ती हीगयी स्वास्थ्य विभाग जिला प्रशासन व नगर निगम प्रशासन ने मरीजों को उनके हाल पर छोड़ दिया है विभागों में समन्वय की कमी से अब मरीजों की कांटेक्ट टेसिंग से लेकर मरीजों की परिवार के सदस्यों के नमूने लेने वालों ने होम आइसोलेशन करने तक में हद दर्जे की लापरवाही बरती जा रही है अब कंटेनमेंट जोन भी औपचारिकता में तब्दील हो गए हैं यहां निगरानी भी नहीं हो रही है  आपसी तालमेल गढ़बढ़ाया  कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आने पर उसकी जानकारी स्वास्थ्य विभाग एकत्र करके नगर निगम के कंट्रोल कमांड सेंटर को देता था उसके बाद मरीज के घर पर नगर निगम व स्वास्थ्य विभाग की टीम जाती थी मरीज के घर के बाहर कोविड-19 का बोर्ड लगाया जाता था परिवार को आइसोलेटेड किया जाता था नगर निगम की ओर से संबंधित क्षेत्र व घर को सैनिटाइज किया जाता था लेकिन अब यह व्यवस्था समाप्त हो गई है कोरोना पॉजिटिव कई मरीजों के घर तक टीम पहुंच ही नहीं पाती कई मरीजों की बिल्डिंग के बाहर बोर्

राशन पात्रता सूची में सवा लाख नाम जुड़े | Rashan patrata suchi main sava lakhnaam jude

Image
राशन पात्रता सूची में सवा लाख नाम जुड़े अंतिम तिथि पात्रता पर्ची का वितरण करेंगे सीएम शिवराज सिंह चौहान  3 को जबलपुर आएंगे एक साथ पूरे प्रदेश में कार्यक्रम जबलपुर (संतोष जैन) - पीडीएस सूची में पात्र परिवारों के नाम जोड़ने की प्रक्रिया जबलपुर ने 4 दिनों में लंबी छलांग लगाई है पहले 16 फ़ीसदी काम हुआ था जिला पूरा प्रदेश में 50 वें नंबर पर था लेकिन अब तय लक्ष्य को 68% पूरा कर लिया गया है वह पूरे राज्य में 11वें नंबर पर पहुंच गया है प्रशासन ने 31 अगस्त तक इस काम को पूरा करने की सीमा तय की है इससे पात्र लोगों को 1 सितंबर से खाद्यान्न वितरित होने लगेगा जिले में नवीन चिन्ह अंकित पात्रता श्रेणी के लोग एवं 23 अन्य श्रेणियों के करीब 184374 लोगों के नाम जोड़ने का काम चल रहा है अभी तक करीब सवा लाख  नाम जोड़े जा चुके हैं कलेक्टर कर्मवीर शर्मा ने इस विषय को लेकर हाल में बैठक बुलाई थी इसमें एनआईसी को तकनीकी सहयोग में तत्परता दिखाने के लिए कहा गया था  अभी 68 फ़ीसदी तक लक्ष्य हासिल कर लिया है 31 अगस्त तक सभी पात्र परिवारों को इसमें शामिल करने के निर्देश अधिकारियों को दिए गए हैं 

बाढ़ की चपेट में 12 जिले 454 गांव जलमग्न राहत और बचाव कार्य जारी | Baad ki chapet main 12 jile 454 ganv jalmagn rahat or bachao kary jari

Image
बाढ़ की चपेट में 12 जिले 454 गांव जलमग्न राहत और बचाव कार्य जारी सेना और आपदा प्रबंधन की टीमों ने प्रभावित 10,000 से ज्यादा लोगों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया  भोपाल (संतोष जैन) - प्रदेश के करीब 12 जिले में अतिवृष्टि बाढ़ ने कहर बरपाया है होशंगाबाद सीहोर रायसेन देवास हरदा विदिशा जिलों में हालात बेहद खराब रहे 454 गांव जलमग्न है यहां से करीब 8000 लोगों को बचाया गया है सीएम शिवराज सिंह चौहान ने रविवार को भी प्रभावित क्षेत्रों का हवाई दौरा किया इससे पहले रात भर रेस्क्यू ऑपरेशन चलता रहा  कमलनाथ ने की अपील  प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमल नाथ ने काग्रेस नेताओं कार्यकर्ताओं से अपील करते हुए कहा कि संकट की इस घड़ी में वे प्रभावित इलाकों में मुस्तैदी से जुट जाएं प्रशासन के साथ मिलकर मदद करें  रात भर कंट्रोल रूम में सक्रिय रहे सीएम शिवराज सिंह चौहान  मुख्यमंत्री सीएम हाउस में ही कंट्रोल रूम बनाया है शनिवार रात में वहीं से अपडेट लेते रहे उन्होंने कहा प्रदेश में बाढ़ से कोई जनहानि नहीं हुई है रविवार देर शाम उन्होंने बैठक लेकर जरूरी दिशा-निर्देश दिए कहा किसानों को नुक

अल्पसंख्यक विकास कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष रियाज शेख का बड़वानी जिले में एक दिवसीय दौरा संपन्न | Alpsankhyak vikas commeeti ke pradesh adhyaksh riyaz sheikh ka badwani

Image
अल्पसंख्यक विकास कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष रियाज शेख का बड़वानी जिले में एक दिवसीय दौरा संपन्न  तालीम से ही जिंदगी मे कामयाबी -  रियाज शेख़ बड़वानी (शकील मंसूरी) - अल्पसंख्यक विकास कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष रियाजुद्दीन शेख़ साहब का बड़वानी जिले के राजपुर, एव अंजड़ मे अल्पसंख्यक समुदाय के लोगो के साथ बैठक संपन्न हुई, जिसमे समाज को कैसे तालीम, तरक्की की और ले जाने तथा शासकीय योजनाओं से कैसे समाज लाभान्वित हो उसको लेकर कई जगह विस्तृत चर्चाए एव बैठक हुई कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष रियाज़ शेख़  जिले के प्रवास के दौरान राजपुर एव अंजड़ सहित कई जगह मुस्लिम समाज द्वारा इस्तकबाल किया गया शेख़ ने बताया हमारा मक़सद समाज को तालीम, से  तरक्की की लेजाना है और सरकार की योजनाओं का लाभ समाज के आखरी छोर के व्यक्ति तक पहुचा कर फायदा दिलाना है। हमर भरकस कोशिश है कैसे समाज के लोगों को हर योजनाओं का इसका लाभ मिले अंजड़ मे इस मौके पर हाजी इनायतुल्लाह साहब, अफजल मंसुरी सदर , साजीद मंसुरी, समसुद्दीन मंसुरी, हाजी जफरुल्लाह तिगाले, हाजी अय्युब तिगाले, मोहसीन मंसुरी, मोहसीन चौहान, आरिफ शेख, इदु तिगाले, तस्लीम प

ग्राम बहादरपुर में जुएं के अड्डे पर पुलिस की दबिश 7 आरोपी रंगे हाथ जुआ खेलते पकड़ाए | Gram bahadarpur main jue ke adde pr police ki dabish

Image
ग्राम बहादरपुर में जुएं के अड्डे पर पुलिस की दबिश 7 आरोपी रंगे हाथ जुआ खेलते पकड़ाए आरोपियों से लगभग 65 हज़ार रूपये नगद बरामद बुरहानपुर। (अमर दिवाने) - जिला पुलिस अधीक्षक ने जुआ-सट्टा खेलने वालों एवं सार्वजनिक स्थलों पर शराब सेवन करने वालों पर कार्यवाही के लिये सभी थानों को आदेश दिये है। बुरहानपुर जिले के समस्त थाना प्रभारियों ने आदेश को अमल में लाते हुए अवैधानिक कार्य करने वालों के खिलाफ मुहिम चला दी है, जिसमें पुलिस को निरंतर सफलता मिल रही है। लालबाग थाना क्षेत्र अंतर्गत पुलिस ने 30 अगस्त रविवार की रात ग्राम बहादरपुर में 7 आरोपियों को जुआ खेलते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से लगभग 65 हज़ार रूपये नकद बरामद किये। लालबाग थाना प्रभारी ए.पी. सिंग ने प्रभार संभालते ही लालबाग थाना क्षेत्र अंतर्गत अवैध धंधे करने वालों के खिलाफ कार्यवाही आरंभ कर दी है। सभी आरोपियों को लालबाग थाना लाया गया है। जहा उन पर जुआ एक्ट के अंतर्गत कार्यवाही की गई है।

हज़रत इमाम हुसैन की शहादत को रक्त दान देकर असहाबे सुफ्फा एजुकेशन सोसाइटी ने किया याद | Hazrat imam hussain ki shahadat ko rakt dan dekar asahabe suffa eductaion society

Image
हज़रत इमाम हुसैन की शहादत को रक्त दान देकर असहाबे सुफ्फा एजुकेशन सोसाइटी ने किया याद बुरहानपुर। (अमर दिवाने) - हज़रत इमाम हुसैन को मुहर्रम की 10 तारीख को कर्बला के मैदान में हक और बातिल की जंग में शहीद कर दिया गया था। इस शहादत को दुनिया भर के साथ-साथ बुरहानपुर जिले में भी रक्तदान शिविर लगाकर याद किया गया। इस मौके पर जिला चिकित्सालय में असहाबे सुफ्फा एजुकेशन सोसाइटी द्वारा रक्तदान शिविर लगाया गया। कोरोना महामारी को देखते हुवे सभी ने मॉस्क ओर सोशल डिस्टेंसिंग का भी पालन किया। ओर एक मिसाल कायम की गई, पैगंबर हज़रत मुहम्मद साहब के नवासे हज़रत इमाम हुसैन की शहादत को याद करते हुए जवानों ने आपने लहू इमामे हुसैन अलैहिस्सलाम को नजराना पेश किया और हज़रत हुसैन के रास्ते पर चलने की नसीहत दी। सोसाइटी के अध्यक्ष हाजी अब्दुल बासित ने बताया अगर एक बूंद लहू का भी किसी जरूरत मंद व्यक्ति की जान को बचा सकता है, तो यही हमारी टीम के लिए दुनिया ओर अखिरात संवारने का जरिया है । इस मौके पर जिला अध्यक्ष अजय सिंह रघुवंशी, पूर्व निगम अध्यक्ष श्रीमती गौरी शर्मा, असहाबे सुफ्फा एजुकेशन सोसाइटी अध्

सिकल सेल से पीड़ित बच्ची को रक्तदान कर बचाया | Sikal cell se pidit bachchi ko raktdan kr bachaya

Image
सिकल सेल से पीड़ित बच्ची को रक्तदान कर बचाया छिंदवाड़ा (शुभम सहारे) - जिला अस्पताल छिंदवाड़ा में कविता रामटेके  बच्ची  सिकलसेल से पीड़ित को O+ पॉजिटिव ब्लड की आवश्यकता थी सभी समाज सेवी संगठन  अपने अपने स्तर से एवं संपर्क के माध्यम से बच्ची की मदद हेतु आगे आए जिसमें सर्वप्रथम जिले की समाजसेवी  संस्था युवा शक्ति फाउंडेशन के सदस्य ब्लड दानदाता अविनाश यादव जी द्वारा ब्लड डोनेट किया गया  अविनाश यादव जी का संस्था द्वारा  आभार व्यक्त किया गया,  अस्पताल में  बच्ची की सहायता हेतु संस्था के पदाधिकारी विजय मेहरा ,पवन सातनकर ,विजय डोले उपस्थित थे, व संस्था  भविष्य में ऐसे सामाजिक कार्य करते रहेगी , संस्था ने  प्रण किया जरूरतमंद लोगो को रक्त दान करने हेतु हमेशा तत्पर रहेगी रक्तदान महादान।

कोरोना संक्रमण के मध्य नजर घटा ताजियों का आकार | Corona sankraman ke mdhy nazar ghata taziyo ka akar

Image
कोरोना संक्रमण के मध्य नजर घटा ताजियों का आकार अंजड़ (शकील मंसूरी) - शासन के दिशा निर्देश अनुसार 1 फीट से ऊंचा ताजिय बनाने की अनुमति नहीं होने से मोहर्रम के दौरान बनाए जाने वाले ताजिए अपनी  कलात्मकता के लिए खासे प्रसिद्ध है हालांकि इस बार कोरोना काल के चलते शासन की गाइडलाइन सिर्फ 1 फीट के ताजियों के बनाने की है कम ऊंचाई के बावजूद पारंपरिक कलाकृति नजर आएगी इस बार ताजिए दारों को छोटे ताजियों मैं नक्काशे दार कलाकृति तराशने में भी ज्यादा समय लगा है अंजड़ नगर में मोहर्रम के दौरान कई छोटे बड़े ताजियों का निर्माण हर साल होता आ रहा है इस साल शासन के दिशा निर्देश अनुसार ताजिए दारो में कुछ मायूसी नजर आई मोहर्रम की दसवीं तारीख को रात भर ताजियों को अपने घरो पर जियारत के लिए रखा गया सभी धर्म के लोग रात को इनकी जियारत करने आते हैं और अपनी मन्नते पूरी करते हैं इस साल सभी  ताजिये ताजियेदारों के घरों पर ही रखे गये और जियारत के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा पालन किया जाएगा इसके लिए मोहर्रम कमेटी के सदस्य पूरा ख्याल रख रहै है

मस्जिद में आशुरे की नमाज अदा कर भारत देश में अमन शांति की दुआ की | Masjid main ashurr ki namaz ada kr bharat desh main aman shanti ki dua ki

Image
मस्जिद में आशुरे की नमाज अदा कर भारत देश में अमन शांति की दुआ की थांदला (करीम शेख) - रविवार को मुस्लिम समाज का मोहर्रम पर्व यौमे आशुरा के मौके पर मुस्लिम समाज द्वारा कोरोना वायरस के चलते प्रशासन की गाईड लाईन का पालन करते हुए मस्जिद में आशुरे की नमाज अदा कर भारत देश में अमन शांति व वर्तमान में चल रही महामारी कोरोना वायरस को खत्म करने के लिये दुआए मांगी गई वहीं प्रतिवर्ष यौमे आशुरा के दिन निकलने वाला शोरो का जुलूस भी लोकडाउन के चलते नहीं निकाला शासन प्रशासन द्वारा दी गई गाईडलाईन का मुस्लिम समाज द्वारा पालन कर प्रशासन का पूर्ण रूप से सहयोग किया गया ।

पवासा पुलिस को मिली बड़ी सफलता, 6 घंटे में किया अंधे कत्ल का खुलासा | Pavasa police ko mili badi safalta

Image
पवासा पुलिस को मिली बड़ी सफलता, 6 घंटे में किया अंधे कत्ल का खुलासा उज्जैन (रोशन पंकज) - उज्जैन रात में श्री शीतला वेयरहाउस का गनमैन मुनेश यादव निवासी विद्यापति नगर अपनी ड्यूटी कर रहा था तभी उदयपुर झारखंड का युवक महादेव पिता प्रलय नाथ पानी गिर रहा था तभी श्री शीतला वेयरहाउस पहुंचा तब गनमैन और महादेव की आपस में कहासुनी हुई वाद विवाद हुआ उसी के चलते गनमैन द्वारा गोली मारकर उसकी हत्या कर दी। जब मौके पर पुलिस पहुंची और सिटी एडिशनल एसपी रूपेश द्विवेदी कोतवाली क्षेत्र के पल्लवी शुक्ला घटनास्थल पर पहुंचे और जाकर देखा गनमैन से पूछताछ की उस समय गनमैन अलग अलग तरीके से सिटी एडिशनल एसपी रुपेश द्विवेदी और कोतवाली सीएसपी पल्लवी शुक्ला के प्रश्न का जवाब घुमाफिरा  कर देने लगा कभी बोलता चोरी करने आया था और कभी बोलता मैं इसे नहीं जानता था जब अलग-अलग प्रकार के प्रश्न देने लगा उसी दौरान सिटी एडिशनल एपी रूपेश दिवेदी  को शक हुआ और थाने लाकर पूछताछ करने का निर्देश दिया जब थाना प्रभारी मुनेंद्र गौतम द्वारा सख्ती से पूछताछ की गई तब गनमैन द्वारा हत्या करना कबूल कर लिया गया। मात्र 6 घंटे के

सड़क जाम होने से बाढ़ में फंसे मरीज का डॉक्टर को ले जाकर किया इलाज | Sadak jaam hone se baad main fase marij ka doctor ko le jakar

Image
सड़क जाम होने से बाढ़ में फंसे मरीज का डॉक्टर को ले जाकर किया इलाज 36 घंटो से टार्फिक मे फसे रमाकान्त साहू को हुआ पैरालाइसिस  छिंदवाड़ा से बिलासपुर की ओर जा रहा था साहू परिवार रामाकोना के उपसरपंच की मदद ओर ड्रॉ पांडे के उपचार से बची साहू की जान  रामाकोना (देवेंद्र नासिने) - लगातार बारिश के चलते क्षेत्र में कई जगह बाढ़ के कारण नाले नदी उफान पर है वही विगत 36 घंटो से रामाकोना सहित आसपास के सभी मार्ग बंद थे ।जहा वाहनो की लम्बी लम्बी कतारे लगी हुई थी वही उस बीच बिलासपुर का साहू परिवार ग्राम जोबनी के भवानी माता मंदिर के समीप नाला उफान के कारण जाम मे फसे हुये थे। गाड़ी मे एक ही जगह बैठे रहने के कारण उन्हे पैरालाइसिस हो गया वही इस की जानकारी ग्रामीणो को लगी तो उन्होने इस घटना की सूचना तहसीलदार महोदय को दी ओर घटना स्थल की जानकारी बताई वही डॉक्टर शुक्ला द्वारा ग्राम रामाकोना के उपसरपंच मुन्ना भाई अब्दुल कलाम को दुरभासा पर घटना की  सूचना दी ओर मदद मांगी वही समाज सेवी उपसरपंच ओर ड्रॉ गुलाब राव पांडे तत्काल घटना स्थल पर पहुच कर रमाकान्त साहू का पैरालाइसिस का ईलाज किया । मरीज क

भगवान गणेश के समक्ष की आवाज प्रार्थना | Bhagvan ganesh ke saksh ki awaz prathna

भगवान गणेश के समक्ष की आवाज प्रार्थना चौरई (सचिन वर्मा) - कुंडा फाटक वार्ड नंबर 6 चौरई जय माता दी समिति द्वारा कोविड-19 का पालन करते हुए गणेश जी का हवन पूजन किया साथ ही पंडित जी सहित सभी ने मास्क का उपयोग करते हुए सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कर हवन पूजन किया हवन के  पश्चात आरती एवं भंडारे का आयोजन किया गया ,साथ ही  मंदिर समिति द्वारा चौरई क्षेत्र में दोबारा ऐसी प्राकृति अवदा एवं बाढ़ ना आए, इसके लिए ईश्वर से प्रार्थना की गई   इसमें  जय माता दी समिति के सभी सदस्य एवं वार्ड वासी उपस्थित रहे।

छिंदवाड़ा से गणेश प्रतिमाओं की कुछ झलकियां | Chhindwara se ganesh pratimao ki kuch jhalkiya

Image
छिंदवाड़ा से गणेश प्रतिमाओं की कुछ झलकियां छिंदवाड़ा (शुभम सहारे) - जिला छिंदवाड़ा में कलेक्टर सौरभ सुमन के आदेश के तहत बड़े पंडालों में इस बार गणेश प्रतिमा स्थापित नहीं की गई क्योंकि सार्वजनिक गणेश प्रतिमाओं पर प्रतिबंध लगा दिया गया था जिससे कि गणेश प्रेमियों द्वारा अपने घरों में ही गणेश प्रतिमाओं की स्थापना की गई गुलाबरा छिंदवाड़ा क्षेत्र में स्थापित कुछ गणेश प्रतिमाएं आज हवन किया गया एवं गणेश जी की आरती कर प्रसाद वितरित किया गया। गुलाबरा क्षेत्र में विशाल दास, गोलू यादव, रजनीकांत वानखेडे ,रिंकू यादव, निपुण लोखंडे ,आदि के यहां विराजमान गणपति प्रतिमा है।

राजवाड़ा और आसपास का क्षेत्र खाली कराकर किया गया सील, भारी पुलिस बल तैनात | Rajwada or aaspas ka shetr khali karakar kiya gya seal

Image
राजवाड़ा और आसपास का क्षेत्र खाली कराकर किया गया सील, भारी पुलिस बल तैनात इंदौर (पंकज जयपाल) - रविवार को लॉकडाउन होने और सामूहिक रूप से सामाजिक, धार्मिक समारोहों पर प्रतिबंध के बावजूद मोहर्रम की 10 तारीख पर राजवाड़ा, इमामबाड़ा और यशवंत रोड, पंढरीनाथ क्षेत्र में बड़ी तादाद में लोग जमा हो गए। दोपहर से ही सरकारी ताजिये के दीदार के लिए शहर भर से लोग पहुंचने लगे थे बताया जाता है कि सोशल मीडिया पर सरकारी ताजिया निकलकर कर्बला पहुंचने की किसी ने अफवाह फैला दी थी। इस पर शहर भर की मुस्लिम बस्तियों से लोग राजवाड़ा क्षेत्र में पहुंचना शुरू हो गए। सैकड़ों महिला- पुरुषों ने तो कर्बला जाने वाले मार्ग पर डेरा जमा लिया था। राजवाड़ा क्षेत्र खाली कराकर किया गया सील। वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों तक इस बात की जानकारी पहुंचते ही उन्होंने तत्काल राजवाड़ा और आसपास के क्षेत्र को खाली कराने और बेरिकेटिंग कर वाहनों व लोगों की आवाजाही रोकने के निर्देश दिए। इसके बाद एमजी रोड, सराफा, पंढरीनाथ और अन्य थानों की पुलिस सक्रिय हुई। आनन- फानन में राजवाड़ा क्षेत्र से लोगों को हटाकर समूचा क्षेत्र खाली कराया गया। त

सुरक्षित छिड़काव रथ के माध्यम से किसानों के लिए जागरूकता कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया | Surakshit chhidkav rath ke madhyam se kisano ke liye jagrukya karyakram ka shubhrambh kiya

Image
सुरक्षित छिड़काव रथ के माध्यम से किसानों के लिए जागरूकता कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया मनावर (पवन प्रजापत) - IRFT संस्था और डी एस सी संस्था द्वारा  syngenta l & SAFE कार्यक्रम किसानों के लिए मनावर तहसील के उमरबन एवं कुक्षी तहसील के लिए शुरू किया है। जिसमें किसान भाइयों को और उनके परिवार को कीटनाशकों के सुरक्षित छिड़काव एवं कोविड-19 से बचाव के लिए जानकारी गांव-गांव में जाकर सामाजिक दूरी का ध्यान रखते हुए। किसानों को जागरूक करेंगे यह जानकारी ज्यादा से ज्यादा किसानों तक पहुंचाए इसके लिए सुरक्षित छिड़काव रथ के माध्यम से प्रचार यात्रा का आयोजन किया गया। जिसका शुभारंभ कृषि विज्ञान केंद्र मनावर के वरिष्ठ वैज्ञानिक धारवेंद्र जी एवं कृषि विभाग मनावर से सुकलाल अलावाजी के द्वारा हरी झंडी दिखाकर रथ को प्रचार के लिए रवाना किया। कार्यक्रम में IRFT से संस्था से रवि सिसोदिया, सावन व्यास एवं आदि किसान भाई उपस्थित थे।

लाबरिया में भी दी कोरोना ने दस्तक | Labriya main bhi di corona ne dastak

लाबरिया में भी दी कोरोना ने दस्तक लाबरिया (दिनेश राठौर) - इस समय की बड़ी खबर लाबरिया में भी दी कोरोना ने दस्तक मुख्य रोड  पर रहने वाले 22 वषिय  युवक की कोरोना रिपोर्ट पाजेटिव आने से हड़कंप मच गया वही आज  ग्राम पंचायत एवं स्वास्थ्य अमले द्वारा ग्राम लाबरिया मे कोरोना संक्रमित व्यक्ति के घर के आस पास के घरों में सर्वे कर परिवार के सदस्यों की स्क्रीनिंग की गई व उन्हें होम कोरेनटाइन किया गया, संक्रमित व्यक्ति को कोविड कोरेनटाइन सेंटर सरदारपुर पहुचाया  एवं संक्रमित व्यक्ति के संपर्क आये व्यक्तियों की जानकारी निकाल कर उनकी जांच करवाने, एवं कोरोना वायरस संक्रमण के बचाव पर समझाइश दी गई, स्वास्थ्य अमले से डॉक्टर. एम एल जैन,डा परमार, सरोज शर्मा, अर्पिता राव,रेवसिंग वासकेल, शारदा, आशा रेखा, कंचन, राधा सरपंच, सचिव पत्रकार गण ग्रामीण सामाजिक कार्यकर्ता मौजूद रहे। पंचायत स्तरीय प्रसाशन द्वारा कुछ दिनों के लिए गांव में पूर्ण *लाकडाउन* करने की सहमति ली जा सकती है, जानकारी सेक्टर सूपरवाईजर रमेश भूरिया राजोद ने दी ।

धन्नड़ मे भी शांतिपूर्वक ताजिए निकाले गए | Dhannad main bhi shantipurvak tajiye nikale gaye

Image
धन्नड़ मे भी शांतिपूर्वक ताजिए निकाले गए पीथमपुर (प्रदीप द्विवेदी) - पीथमपुर समीप धन्नड़ खुर्द में भी प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी मोहर्रम के मुबारक मौके पर हसन हुसैन की याद में ताजिए निकाले गए सीमित लोगों की मौजूदगी में इस बार बिना जुलूस के ही एक ही जगह लंगर और तबर्रुक तकसीम किए गए और एक ही जगह फातिहा के साथ ताजिया को कर्बला शरीफ ले जाया गया इस मौके पर सभी वरिष्ठ जन महिलाएं एवं बच्चे उपस्थित थे कम लोगों की उपस्थिति में इस बार त्यौहार मनाया गया जिसमें प्रमुख रुप से सभी ग्रामीण जन उपस्थित थे प्रमुख रूप से मंसुर पटेल पूर्व पार्षद, दिलावर पटेल पप्पू पटेल सौहराब पटेल नासिर पटेल अनवर पटेल अमजद पटेल मौजूद रहे।

उमराख हॉस्पिटल बारडोली में एक नया इतिहास, आयुर्वेदिक चिकित्सा का अद्भुत कमाल | Umrakh hospital bardoli main ek naya itihas

Image
उमराख हॉस्पिटल बारडोली में एक नया इतिहास, आयुर्वेदिक चिकित्सा का अद्भुत कमाल *आयुर्वेदिक ट्रीटमेंट से सिर्फ 5 दिन में कोरोना संक्रमित दर्दी सम्पूर्णतः ठीक हुआ* *डॉ. अतुल देसाई आयुर्वेदाचार्य के मार्गदर्शन में सम्पूर्ण आयुर्वेदिक चिकित्सा पद्धति अनुसार उपचार  से कोरोना वायरस से मुक्त हुए मरीज की घर वापसी* सूरत (प्रवीण शाह) - जिले के बारडोली तहसील के उमराख गाँव में आई उमराख हॉस्पिटल्स COVID-19 पॉज़िटिव की ट्रीटमेंट के लिए भर्ती हुए व्यारा नगर के सूरज अग्रवाल उम्र 33 वर्ष की ट्रीटमेंट हॉस्पिटल्स के आयुर्वेद विभाग के कंसल्टेंट चिकित्सक डॉ अतुल देसाई के सम्पूर्ण मार्गदर्शन में सम्पूर्ण आयुर्वेदिक चिकित्सा पद्धति अनुसार हुआ परिणामस्वरूप सिर्फ 5 दिन में ही कोरोना वायरस को हराकर सम्पूर्णतः  ठीक हो जाने से सूरज अग्रवाल को तंदुरस्त स्वास्थ्य के साथ उमराख हॉस्पिटल्स के मैनेजमेंट और डॉक्टरो ने उसके घर भेजने का घर वापसी कार्यक्रम का आयोजन किया था* *उमराख हॉस्पिटल्स में COVID वॉर्ड में कोरोना वायरस की ट्रीटमेंट ले रहे मरीज सम्पूर्णतः जल्द से जल्द स्वस्थ हो और उसे तंदुरस्त स्

भिण्ड बिजली विभाग की बड़ी लापरवाही आई सामने | Bhind bijli vibhag ki badi laparwahi aai samne

भिण्ड बिजली विभाग की बड़ी लापरवाही आई सामने भिण्ड (विजय भदौरिया) - बिजली विभाग की बड़ी लापरवाही आई सामने समय समय पर लाइनों में मरमत न होने के कारड आज एक बस जलकर हुई खाक भिण्ड इंद्रा गांधी चौराहे के पास अटेर रोड बम्बा के किनारे खड़ी बस पर लाइट का तार टूटकर गिरने से बस में आग लग गई और बस धूं धूं कर जलकर खाक हो गई । बिजली विभाग की लापरवाही से हुआ लाखो का नुकसान।

विगत तीन दशक से सेवारत पत्रकार, साहित्यकार व समाजसेवी को किया गया सम्मानित | Vigat 3 dashak se sevarat patrakar sahityakar va samaj sevi ko kiya gaya sammanit

Image
विगत तीन दशक से सेवारत पत्रकार, साहित्यकार व समाजसेवी को किया गया सम्मानित बुरहानपुर। (अमर दिवाने) - बुरहानपुर पत्रकार जगत के पितृ पुरूष स्वर्गीय विजयकुमारसिंह शिन्दे फाउण्डेशन द्वारा बुरहानपुर मे विगत तीन दशक से पत्रकार, साहित्य व समाजसेवा मे सेवा देने वाले हस्तियो को सम्मानित किया गया। प्रतिवर्षानुसार विजयकुमारसिंह शिन्दे फाउण्डेशन द्वारा उनके पुण्यतिथी पर बुरहानपुर के तीन हस्तियो को सम्मानित किया जाता रहा है। आज उनके दसवी पुण्यतिथी पर उनका स्मरण करते हुये तीन हस्तियो को सम्मानित किया गया। जिसमें रामप्रकाश जैसवाल (पत्रकार), कैलाश जयवंत (शिक्षक व साहित्यकार) श्रीमती रजनी गट्टानी (समाजसेवीका) का सम्मान किया गया।  प्रतिवर्षानुसार सम्मानित होने वाले व्यक्तियो के घर जाकर संस्था के सदस्यो द्वारा शाल, श्रीफल व सम्मान पत्र देकर सम्मानीत किया गया। इस अवसर पर संस्था के सरंक्षक वैद्य सुभाष माने, संयोजक रितेश बाविस्कर, संस्थापक अध्यक्ष संजयसिंह शिन्दे कला साहित्य संस्कृति की संस्था आव्हाण के संस्थापक श्याम ठाकुर आदि उपस्थित थे। सम्मान प्राप्त करते हुये सभी ने स्वर्गीय विजय

अवैध रेत परिवहन कर रहे ट्रैक्टर चालक ने 2 मजदूरों को मारी जोरदार टक्कर | Awaidh ret parivahan kr rhe tractor chalak ne 2 majduro ko mari jordar takkar

Image
अवैध रेत परिवहन कर रहे ट्रैक्टर चालक ने 2 मजदूरों को मारी जोरदार टक्कर घायलों में एक महिला भी शामिल बुरहानपुर। (अमर दिवाने) - जिले के शाहपुर क्षेत्र के ग्राम खामनी में रेत माफियाओं के हौसले बुलंद होने से तेज रफ्तार से आ रही ट्रेक्टर ट्राली चालक द्वारा काम पर जा रहे मोटर साईकिल पर सवार दो ग्रामीणों को जोरदार टक्कर मार दी, जिसमे दोनो ग्रामीण बुरी तरह घायल हो गए, ट्रेक्टर में रेत भरी हुई थी, ट्रेक्टर की रफ्तार इतनी ज्यादा थी कि ट्रेक्टर चालक अपना नियंत्रण खो बैठा और सामने से जा रहे ग्रामीण इसकी चपेट में आ गए, जिन्हें इलाज के लिए 108 की मदद से जिला अस्पताल भेजा गया। घायलों में एक महिला भी शामिल है, शाहपुर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। जानकारी से पता चला है कि ट्रैक्टर चालक शाहपुर का है। बीते कई दिनों से रेत का अवैध कारोबार इस क्षेत्र में बड़ी मात्रा में फल फूल रहा है, खनिज विभाग द्वारा इस ओर ध्यान नहीं दिया जा रहा है।

व्हाट्सएप पर चैटिंग फेसबुक पर प्यार हो गया, सोशल मीडिया पर ही इकरार व तकरार हो गया | Whatsapp pr chating facebook pr pyar ho gaya

Image
व्हाट्सएप पर चैटिंग फेसबुक पर प्यार हो गया, सोशल मीडिया पर ही इकरार व तकरार हो गया  साहित्यिक संस्था शगुन ने गणेश उत्सव के दौरान ऑनलाइन काव्य निशा का किया आयोजन मनावर (पवन प्रजापत) - कोरोना काल में सभी लोग घर पर ही रहकर त्यौहार मना रहे हैं आयोजनों कार्यक्रमों पर प्रतिबंध है ऐसे में नगर की साहित्यिक संस्था शगुन ने गणेश उत्सव के दौरान ऑनलाइन काव्य निशा का आयोजन किया । कार्यक्रम में मुख्य अतिथि साहित्यकार मोहन जोशी 'पियूष' इंदौर व अध्यक्षता स्वच्छता ब्रांड एंबेसडर विश्वदीप मिश्र मनावर ने की । कार्यक्रम का आगाज युवा कवयित्री दीपिका व्यास ने सरस्वती वंदना से किया । कवियत्री अलका पंडित बड़वानी ने निमाड़ी में श्री गणेश से कोरोना से मुक्ति दिलाने की विनती करते हुए वंदना सुनाई ।‌ मोहन जोशी 'पीयूष' ने राजगढ़ के वीर शहीद मनीष को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि देश की खातिर शहीद हुए ,मनीष तुम्हारा वंदन है ,शहीद की चरण रज तो ,हमारे माथे का चंदन है । सोशल मीडिया पर उपजे प्यार को व्यंग कवि विश्वदीप मिश्र ने यूं बयान किया कि व्हाट्सएप पर चैटिंग ,फेसबुक पर प्यार हो गया सोशल मी

हजरत ईमाम हुसैन की शहादत का पर्व सादगी के साथ मनाया गया | Hazrat imam hussain ki shahadat ka parv sadgi ke sath manaya gaya

Image
हजरत ईमाम हुसैन की शहादत का पर्व सादगी के साथ मनाया गया रोजा रख नमाज़ अदा कर कोरोना बीमारी खात्मे की दुआएं मांगी अलीराजपुर (रफीक क़ुरैशी) - हजरत ईमाम हुसैन र.अ. की शहादत के मोहर्रम पर्व सादगी के साथ मनाया गया। रविवार को योमे आशूरा के मौके पर मुस्लिम समाजजनो ने रोजा रखकर विशेष नमाज़ अदा कर दुआएँ आशूरा पढ़ी। वही शाम को नगर के निर्माणाधीन ताजिये घरों के अंदर ही निकाले गए। गौरतलब है कि मुस्लिम समाज ने इस बार कोरोना महामारी को देखते हुवे हजरत ईमाम हुसैन की शहादत का पर्व सादगी के साथ शासन-प्रशासन की जारी गाईड लाईन के बिच मनाने का निर्णय लिया। साथ ही इस बार पर्व पर कोई बड़ा आयोजन नही करने का फैसला भी लिया।  *आशूरा का रोजा रख नमाज़ अदा की* धार्मिक मान्यताओं के अनुसार मोहर्रम की दसवीं तारीख योमे आशूरा का दिन महत्वपूर्ण दिन है। क्योंकि इस दिन कई धार्मिक वाक्यात ईस दुनिया मे हुवे है। इस दिन हजरत ईमाम हुसैन ने हक़ के रास्ते मे अपनी शहादत देकर मानवता, सुख-शांति ओर सब्र करने का संदेश दिया था। योमे आशूरा के मोके पर  समाजजनों द्वारा नफ्ली नमाज़े अदाकर देश ओर नगर में खुशहाली, अमन-चैन