Posts

Showing posts from October, 2022

मुख्यमंत्री जन सेवा शिविर :2 घंटे देरी से पहुंचे वित्त मंत्री देवड़ा ने 13 ग्राम पंचायतों के हितग्राहियों को बांटे प्रमाण पत्र | mukhyamantri jan sewa shivir 2 ghante

Image
*मुख्यमंत्री जन सेवा शिविर :2 घंटे देरी से पहुंचे वित्त मंत्री देवड़ा ने 13 ग्राम पंचायतों के हितग्राहियों को बांटे प्रमाण पत्र* मुख्यमंत्री जन सेवा शिविर :2 घंटे देरी से पहुंचे वित्त मंत्री देवड़ा ने 13 ग्राम पंचायतों के हितग्राहियों को बांटे प्रमाण पत्र | mukhyamantri jan sewa shivir 2 ghante डोईफोड़िया । डोईफोड़िया के  शासकीय प्राथमिक विद्यालय लालब्लडी में मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान के तहत सोमवार को शिविर लगाया गया। जिसमें प्रदेश सरकार के वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा मुख्य रूप से शामिल हुए। शिविर में 13 ग्राम पंचायतों के 20 से ज्यादा हितग्राहियों को राहत प्रमाण पत्र वितरण किए । इस अवसर पर वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा ने कहा कि यह सरकार आपके द्वारा बनाई गई है, जो कुछ है आपका है, किसी बात की कोई कमी नहीं है। शासन की योजनाएं गरीबों के हितों को ध्यान में रखकर बनाई गई है, इसलिए इनका लाभ लें। उन्होंने यह भी कहा कि प्रदेश सरकार गरीब और किसानों की सरकार है, हर समय सरकार आपके साथ और आपके बीच है, प्रदेश के मुख्यमंत्री की तारीफ भी उन्होंने मंच से की और कहा कि किसान का बेटा आपका मुख्यमंत्री है, इसलिए व

खकनार थाने में राष्ट्रीय एकता दिवस पर शपथ ली गई | khaknaar thane me rashtriya ektaw divas pr shapath li gai

Image
 खकनार थाने में राष्ट्रीय एकता दिवस पर शपथ ली गई खकनार थाने में राष्ट्रीय एकता दिवस पर शपथ ली गई | khaknaar thane me rashtriya ektaw divas pr shapath li gai  बुरहानपुर जिले के खकनार थाना में सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती पर राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर  थाना प्रभारी के. पी. धुर्वे ने  खकनार थाना अंतर्गत समस्त पुलिस बल को राष्ट्रीय एकता की शपथ दिलाई। थाना प्रभारी के.पी. धुर्वे ने इस मौके पर कहा कि सरदार पटेल की देश के एकीकरण में महत्वपूर्ण भूमिका रही। उनकी दूरदर्शिता और कड़े निर्णयों से ही देश की एकता और अखण्डता सम्भव हुई है।  शपथ इस प्रकार कि  मैं सत्यनिष्ठा पूवर्क शपथ लेता हूं कि मैं राष्ट्र की एकता, अखंडता और सुरक्षा को बनाए रखने के लिए स्वयं को समर्पित करुंगा और अपने देशवासियों के बीच यह संदेश फैलाने का भी भरसक प्रयत्न करुंगा। मैं यह शपथ अपने देश की एकता की भावना से ले रहा हूं, जिसे सरदार वल्लभ भाई पटेल की दूरदर्शिता एवं कार्ये द्वारा संभव बनाया जा सका। मैं अपने देश की आंतरिक सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए अपना योगदान करने का भी सत्यनिष्ठा से संकल्प करता हूं। । इस अवसर पर पर समस्त था

क्षेत्रवासियों का सर झुकेगा नहीं और काम रूकेगा नहीं-राजेश पाठक ! Kshetra wasiyo ka sir jhukega nhi or kam rukega

Image
 क्षेत्रवासियों का सर झुकेगा नहीं और काम रूकेगा नहीं-राजेश पाठक ! क्षेत्रवासियों का सर झुकेगा नहीं और काम रूकेगा नहीं-राजेश पाठक ! Kshetra wasiyo ka sir jhukega nhi or kam rukega बालाघाट (देवेंद्र खरे) स्वार्थ में अंधे स्वहित सोचने वालों को पहचानने की जरूरत, मंडई आयोजन में क्षेत्र में सक्रिय समाजसेवी पाठक बालाघाट। मैं क्षेत्रवासियों को भरोसा दिलाता हुॅं कि ना तो उनका कभी सर झुकेगा और ना ही काम रूकेगा। आधी रात को भी आप आवाज दोंगे, तो मुझे आप अपने साथ खड़ा पाओंगे। आप जो भी कार्ययोजना बनायेंगे, उसमें हरसंभव मदद की जायेगी। यह बात समाजसेवी राजेश पाठक ने वारासिवनी-खैरलांजी विधानसभा क्षेत्र में लगताार जनसंपर्क के दौरान भेंडारा, पिंडकेपार, कुम्हली की मंडई में आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम के मंच से कही। गौतरलब हो कि समाजसेवी राजेश पाठक दीपावली के बाद से क्षेत्र में आयोजित किये जा रहे मंडई कार्यक्रम मंे शिरकत कर लोगों के बीच पहंुच रहे है और अपने विरोधियों पर लगातार हमला बोल रहे हैं। विगत 22 अक्टूबर से क्षेत्र में मंडई के माध्यम से जनसंपर्क अभियान में जुटे समाजसेवी राजेश पाठक रात-रात तक ग्रामीणांे

भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य श्री कालूखेड़ा का शाल, श्रीफल एवं पुष्प माला पहनाकर किया सम्मान | BJP pradesh karysamiti sadsy shree kalukheda

Image
 *भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य श्री कालूखेड़ा का शाल, श्रीफल एवं पुष्प माला पहनाकर किया सम्मान#* भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य श्री कालूखेड़ा का शाल, श्रीफल एवं पुष्प माला पहनाकर किया सम्मान | BJP pradesh karysamiti sadsy shree kalukheda  जावरा (निप्र) दीपावली मिलन की श्रंखला में भारतीय जनता पार्टी प्रदेश कार्यसमिति सदस्य एवं उज्जैन दूध संघ के कार्यसमिति सदस्य के. के. सिंह कालूखेड़ा का पत्रकार जगदीश राठौर , भाजपा महिला मोर्चा नगर मंडल जावरा जिला रतलाम पूर्व उपाध्यक्ष मधुबाला राठौर एवं सेंटपॉल कॉन्वेंट स्कूल जावरा की शिक्षिका नेहा राठौर के कार्यालय एवं निवास पर आगमन हुआ । इस अवसर पर भाजपा रतलाम जिला मंत्री कीर्ति सिंह राठौर , भाजपा नेता देवेंद्र भटनागर एडवोकेट , लोक प्रमुख प्रधान संपादक अशोक चोपड़ा, भाजपा नेता सीताराम धाकड़, समाजसेवी शैलेंद्र कुमावत एवं सीरत कमेटी मीडिया प्रभारी आसिफ अनवर घड़ीसाज भी उपस्थित थे । इस अवसर पर जनचेतना मंच के महामंत्री जगदीश राठौर एवं सचिव अशोक चोपड़ा ने सन 2012 मे प्रकाशित फोल्डर उन्हें भेंट करते हुए केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री भारत सरकार ज्योतिरादित्

केंद्रीय विद्यालय की शिक्षिका पर छात्रा ने लगाए लकड़ी की रूल से मारपीट के आरोप | kendriy vidhyalay ki shikshika pr kshatra ne lgae

Image
 केंद्रीय विद्यालय की शिक्षिका पर छात्रा ने लगाए लकड़ी की रूल से मारपीट के आरोप - होमवर्क न होने पर की गई मारपीट। केंद्रीय विद्यालय की शिक्षिका पर छात्रा ने लगाए लकड़ी की रूल से मारपीट के आरोप | kendriy vidhyalay ki shikshika pr kshatra ne lgae  दमोह  में संचालित केंद्रीय विद्यालय की एक महिला शिक्षिका पर एक छात्रा ने मारपीट के आरोप लगाए हैं। छात्रा जब घर पहंुची तब परिजनों को जानकारी दी गई और वे उसे इलाज के लिए जिला अस्पताल लेकर आए जहां छात्रा के आंख में आई चोट का इलाज नेत्र रोग विशेषज्ञ डाक्टर के द्वारा किया गया। केंद्रीय विद्यालय की कक्षा नौवी की छात्रा वंदना ठाकुर ने बताया कि शनिवार को शिक्षिका मोनू शर्मा छात्रों का होमवर्क जांच रही थी। जब उसकी कापी जांची तो छात्रा ने बताया कि उसके होमवर्क का एक पेज नहीं है। इससे गुस्साई शिक्षिका ने लकड़ी की रूल से उसके साथ मारपीट कर दी जो उसकी आंख में जाकर लगी। इसके बाद कई बार पानी से उसका मंुह भी धुलाया गया, लेकिन परिवार के लोगों को किसी प्रकार की जानकारी नहीं दी गई। छात्रा जब घर पहंुची तो उसकी आंख में काफी दर्द हो रहा था जिसके बाद उसने अपने परिजनो

सर्व ब्राम्हाण समाज का दीपावली मिलन समारोह आज! Sarv bramhaan smaj ka dipawali miln smaroh aaj

Image
 सर्व ब्राम्हाण समाज का दीपावली मिलन समारोह आज! सर्व ब्राम्हाण समाज का दीपावली मिलन समारोह आज! Sarv bramhaan smaj ka dipawali miln smaroh aaj बालाघाट (देवेंद्र खरे )प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी सर्व ब्राम्हण समाज द्वार दीपावली मिलन समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया गया। सर्व ब्राम्हण समाज का जिलाध्यक्ष राजेश पाठक ने बताया कि आज 30 अक्टूबर रविवार को शाम 5बजे नगर के कमला नेहरू प्रेक्षागृह में आयोजित किया जायेगा। कार्यक्रम में समाज के प्रतिभावान कक्षा 10 वीं एवं 12 वीं में उत्कृष्ट अंक हासिल करने वाले मेधावी बच्चों को प्रोत्साहित करने के लिए उनका सम्मान किया जायेगा। सर्व ब्राम्हाण समाज अध्यक्ष पाठकब्राम्हाण महिला संगठन अध्यक्ष श्रीमती संध्या दीक्षित, पदाधिकारी अजय मिश्रा, आदित्य पंडित, जॉबी मिश्रा, मुकेश तिवारी, निशांत मिश्रा सहित अन्य पदाधिकारियों ने आज समाज के दीपावली मिलन समारोह में सभी स्वजातीय बंधुओं से अधिक से अधिक इस कार्यक्रम में उपस्थित होने की अपील की है। उल्लेखित है कि भगवान परशुराम जयंती के अवसर पर भी ब्राम्हाण समाज ने भव्य सामाजिक कार्यक्रम का आयोजन कर अपनी एकता का परिचय दिया था।

मलाजखंड छिंदीटोला के नागरिकों से कलेक्टर ने की चर्चा ! Mlajkhand chhinditola ke nagriko se collector ne ki charcha

Image
 मलाजखंड छिंदीटोला के नागरिकों से कलेक्टर ने की चर्चा ! मलाजखंड छिंदीटोला के नागरिकों से कलेक्टर ने की चर्चा ! Mlajkhand chhinditola ke nagriko se collector ne ki charcha     बालाघाट (देवेंद्र खरे ) कलेक्टर डा. गिरीश कुमार मिश्रा ने आज 29 अक्टूबर को मलाजखंड प्रवास के दौरान छिंदीटोला के नागरिकों से चर्चा कर उनकी समस्याओं को सुना। इस दौरान बताया गया कि एचसीएल से निकलने वाले पानी के कारण छिंदीटोला की कृषि भूमि प्रभावित हो रही है और पेयजल के स्त्रोत भी दूषित हो रहे हैं। इस समस्या को शीघ्रता से दूर किया जाए।  नागरिकों से चर्चा के बाद कलेक्टर डा. मिश्रा ने लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के अधिकारी को निर्देशित किया कि छिंदीटोला के पानी का सैंपल लेकर उसकी जांच करें। उन्होंने नागरिकों को आश्वस्त किया कि उनके द्वारा बताई गई समस्याओं के निदान के लिए सार्थक प्रयास किए जाएंगे। इस दौरान जिला पंचायत के सीईओ विवेक कुमार, बैहर एसडीएम तन्मय वशिष्ठ शर्मा, एचसीएल मलाजखंड के अधिकारी, जनपद पंचायत बिरसा के सीईओ श्री अजीत बर्वा, तहसीलदार श्रीमती देवंती परते उपस्थित थी।

जिसके साथ पुराने साथी नहीं वह सबसे गरीब इंसान-पाठक | jiske sath purane sathi nhi vah sabse garib insaan pathak

Image
 जिसके साथ पुराने साथी नहीं वह सबसे गरीब इंसान-पाठक . जिसके साथ पुराने साथी नहीं वह सबसे गरीब इंसान-पाठक | jiske sath purane sathi nhi vah sabse garib insaan pathak बालाघाट (देवेंद खरे )लड़सड़ा मंडई में समाजसेवी राजेश पाठक का सरपंच चन्नीलाल बघेले और विजय नगपुरे ने ग्रामीणों के साथ किया स्वागत बालाघाट। सबसे अमीर इंसान वह है, जिसके साथ वर्षो के पुरानी साथी खड़े रहते है लेकिन जिसके साथ पुराने साथी नहीं रहते है, वह सबसे गरीब होता है। यह बात लड़सड़ा मंडई में आयोजित छत्तीसगढ़ी आर्केस्ट्रा कार्यक्रम को संबोधित करते हुए समाजसेवी राजेश पाठक ने कही। वारासिवनी क्षेत्र में मंडई, मेलो में पहुंचकर समाजसेवी राजेश पाठक लोगों से मुलाकात कर सघन जनसंपर्क कर रहे है। इसी के तहत बीते 28 अक्टूबर की रात वारासिवनी विधानसभा क्षेत्र के ग्राम लड़सड़ा में मंडई कार्यक्रम में आयोजित छत्तीसगढ़ी आर्केस्ट्राव के सांस्कृतिक कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित थे। इस दौरान मंच पर जिला राजपूत क्षत्रिय समाज जिलाध्यक्ष संजयसिंह कछवाहा, भरत शिवहरे, जिला पंचायत पूर्व सदस्य रामकुमार नगपुरे, अजाबशास्त्री, अजय मिश्रा, अनुज तिवारी, जुग

आयुष मंत्री श्री कावरे के विधानसभा क्षेत्र परसवाड़ा में 8 करोड़ की लागत से 50 बिस्तरीय आयुष चिकित्सालय बनेगा | aayush mantri shree kavre ke vidhansbha

Image
 आयुष मंत्री श्री कावरे के विधानसभा क्षेत्र परसवाड़ा में 8 करोड़ की लागत से 50 बिस्तरीय आयुष चिकित्सालय बनेगा  आयुष मंत्री श्री कावरे के विधानसभा क्षेत्र परसवाड़ा में 8 करोड़ की लागत से 50 बिस्तरीय आयुष चिकित्सालय बनेगा | aayush mantri shree kavre ke vidhansbha  बालाघाट( देवेंद्र खरे) आयुष मंत्री श्री रामकिशोर नानो कावरे के परसवाड़ा विधानसभा क्षेत्रातर्गत ग्राम धापेवाडा में लगभग 8 करोड रुपए की लागत से 50 बिस्तरीय एकीकृत आयुष चिकित्सालय की स्थापना होने जा रही है। मंत्री श्री कावरे ने अपने विधानसभा क्षेत्र को विकास कार्यों की सौगात देते हुए राष्ट्रीय आयुष मिशन अंतर्गत राज्य वार्षिक प्लान के तहत उपरोक्त चिकित्सालय स्वीकृत कराया है।  मंत्री श्री कावरे ने अपने संदेश में कहा कि हमने कोरोना का दंश झेला है। कोरोना काल से ही मैं अपने क्षेत्र में स्वास्थ्य सुविधाओं को और बेहतर बनाने का प्रयास कर रहा हूं। आयुष विभाग ने कोरोना काल अपनी विश्वसनीयता को साबित किया है। इसी वजह से मैं चाहता था कि मेरे विधानसभा क्षेत्र को मेरे आयुष मंत्री होने का लाभ मिले। मैंने आयुष विभाग के अफसरों को विधानसभा क्षेत्र

मुख्यमंत्री जन सेवा शिविर में हिंडोरिया पहुंचे कलेक्टर | mukhyamantri jan sewa shivir me hindoriya pahuche collector

Image
 मुख्यमंत्री जन सेवा शिविर में हिंडोरिया पहुंचे कलेक्टर मुख्यमंत्री जन सेवा शिविर में हिंडोरिया पहुंचे कलेक्टर | mukhyamantri jan sewa shivir me hindoriya pahuche collector अरविंद जैन दमोह कलेक्टर एस. कृष्ण चैतन्य आज दोपहर हिंडोरिया नगर में आयोजित मुख्यमंत्री जन सेवा शिविर में पहुंचकर जायजा लिया। उन्होंने यहां मौजूद अधिकारियों कर्मचारियों से शिविर के संबंध में प्राप्त आवेदन आदि के संबंध में पूर्ण जानकारी लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने कहा शासन की मंशा अनुरूप सभी अधिकारी कर्मचारी तदनुसार कार्यवाही सुनिश्चित करेंगे।             आज हिंडोरिया नगर के वार्ड क्रमांक 14 में मुख्यमंत्री जन सेवा शिविर का आयोजन किया गया था। जिसमें कलेक्टर एस. कृष्ण चैतन्य ने स्वयं हिंडोरिया के वार्ड 14 में पहुंच कर जायजा लिया। उन्होंने तहसीलदार और संबंधित अधिकारियों से शिविर संबंधित जानकारी ली। इस अवसर पर नायब तहसीलदार राहुल गौंड, बबलू पटेल, सद्दू बाबू, गोविंद सेन, शिवराज सिंह, आर.आई.सुरेश खटीक, पटवारी संदीप यादव, रितिक साहू आदि मौजूद रहे।

जिला जेल दमोह में जेल लोक अदालत सम्पन्न | jila jel damoh me jel lok adalat sampnna

Image
 जिला जेल दमोह में जेल लोक अदालत सम्पन्न जिला जेल दमोह में जेल लोक अदालत सम्पन्न | jila jel damoh me jel lok adalat sampnna अरविंद  जैन दमोह  राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण एवं म.प्र.राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण,जबलपुर के निर्देशानुसार श्रीमती रेनुका कंचन प्रिंसिपल जिला न्यायाधीश/अध्यक्ष एवं सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के मार्गदर्शन में आज दिनांक 29 अक्टूबर 2022 दिन शनिवार को जिला जेल दमोह में लोक अदालत का आयोजन किया गया।             जिला जेल में जेल लोक अदालत के संचालन हेतु एक खण्डपीठ का गठन किया गया जिसमें श्री जितेन्द्र नारायण सिंह, मुख्य न्यायिक मजिस्टेट दमोह को पीठासीन अधिकारी एवं श्री अब्दुल करीम खान एड. एवं इंजी. श्री भागचंद्र बुधवानी सामा. कार्यकर्ता को सुलहकर्ता सदस्य के रूप में नियुक्त किया गया था। उक्त लोक अदालत का आयोजन बंदियों के हित को ध्यान में रखकर किया जा रहा है इस योजना के अंतर्गत ऐसे अपराध जिसमें आरोपी के लिये अधिकतम 07 वर्ष की सजा प्रावधानित है दोषसिद्धी उपरांत आधी सजा भुगती जा चुकी है अथवा विचारण के दौरान आरोपी प्रावधानित सजा की आधी अवधि तक जेल में निरूद्ध रहा है।

बोहरा समाज के धर्मगुरु मंदसौर से रतलाम जाते समय जावरा हाईवे पधारे | bohra samaj ke dharm guru mandsour se ratlam

Image
 बोहरा समाज के धर्मगुरु मंदसौर से रतलाम जाते समय जावरा हाईवे पधारे बोहरा समाज के धर्मगुरु मंदसौर से रतलाम जाते समय जावरा हाईवे पधारे | bohra samaj ke dharm guru mandsour se ratlam जावरा (युसूफ अली बोहरा) बोहरा समाज के धर्मगुरु 53 वे  दाई आली कदर मुफद्दल सैफुद्दीन साहब शनिवार को रात 8.35 बजे के लगभग मंदसौर से रतलाम जाते समय मुल्लाह कुतुबुद्दीन तेल वाला के पेट्रोल पंप पर बोहरा समाज के लोगों को दर्शन देने के लिए तशरीफ लाएं यहां पर जावरा बोहरा समाज के लोगों ने अपने मौला के दर्शन दीदार का लाभ लिया बोहरा समाज के सुल्तान मुफद्दल सैफुद्दीन साहब ने जावरा के सभी बोहरा समाज को संबोधित करते हुए कहां कि आप हमेशा अमन चैन से रहे और खुदा हमेशा आपको खुश रखे सैयदना साहब ने इमाम हुसैन की जिक्र कर मातम भी कराया  इस अवसर पर बोहरा समाज के जनाब साहब शेख  अलीअसगर भाई ने सैयदना साहब की अगुवाई की

संत समागम एवं विशाल अन्नकूट कार्यक्रम का आयोजन sant samagam evam annkut

Image
 संत समागम एवं विशाल अन्नकूट कार्यक्रम का आयोजन sant samagam evam annkut  धार जिले की तहसील मनावर में धार रोड स्थित श्री सिद्ध बाल हनुमान ,शनिदेव मंदिर में कार्तिक माह के शुक्ल पक्ष कि लाभ पंचमी के अवसर पर संत समागम एवं विशाल अन्नकूट कार्यक्रम का आयोजन किया गया,,कार्यक्रम में आसपास से एवं दूर-दूर से पधारे बड़ी संख्या में संतों का समागम और धार्मिक परिचर्चा का आयोजन हुआ,, इस अवसर पर आयोजित विशाल अन्नकूट में सैकड़ों भक्तों ने प्रसादी ग्रहण कर संतों के दर्शन ,आशीर्वाद पाकर अपने आप को धन्य किया,,मंदिर के संत श्री 108 भरतदास जी त्यागी महाराज ने बताया कि संत समागम कार्यक्रम में कनक बिहारी आश्रम कोटेश्वर धाम से पधारे महंत श्री 1008 अयोध्या दास जी महाराज, संत श्री 108 बालक दास जी महाराज कवड़ा, श्री हनुमान दास जी महाराज डही, श्री शांतिदास जी महाराज नौगांव, धार, महंत श्री गिरिजानंदन दास जी महाराज बड़ी संख्या में संतों ने कि शिरकत।

राजा भोज की नगरी धार नगर आगमन पर मोर्चा टीम द्वारा पुष्प माला से जोरदार स्वागत किया गया | raja bhoj ki nagari dhar nagar aagman pr

Image
 आज भाजपा अजजा मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री समीर ओरांव एवं राष्ट्रीय महामंत्री श्री कलीराम  मांझी, इंदौर महानगर जिलाध्यक्ष  राकेश जी कटारा का राजा भोज की नगरी धार नगर आगमन पर मोर्चा टीम द्वारा पुष्प माला से जोरदार स्वागत किया गया  राजा भोज की नगरी धार नगर आगमन पर मोर्चा टीम द्वारा पुष्प माला से जोरदार स्वागत किया गया | raja bhoj ki nagari dhar nagar aagman pr  एवं आदरणीय राकेश कटारा  को प्रदेश कार्यसमिति स्थान थांदला झाबुआ जाने का अवसर प्राप्त हुआ  इस अवसर पर पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि मोहन पटेल,जिला उपाध्यक्ष लक्ष्मण पटेल,सरपंच जीवन निनामा,जिला मंत्री रवि मेड़ा, जिला शोसल मीडिया प्रभारी प्रह्लाद मकवाना, जिला कार्यालय मंत्री रवि कटारे, भाजपा मंडल महामंत्री राधेश्याम कटारे,  अजजा मोर्चा मंडल अध्यक्ष प्रकाश गामड,कुंदन भूरिया,आनंद बारिया,पंकज हटीला, पवन परमार सहित  भाजपा अजजा मोर्चा के समस्त कार्यकर्ता उपस्थित रहें* *उक्त जानकारी प्रहलाद मकवाना ने दी*  आजतक 24 पर संदीप पाटीदार की रिपोर्ट

थांदला में बोहरा समाज ने धार्मिक जुलूस निकालकर मनाया अपने धर्मगुरु का जन्मदिवस | thandla me bohra smaj ne dharmik julusa nikal kr

Image
 *थांदला में बोहरा समाज ने धार्मिक जुलूस निकालकर मनाया अपने धर्मगुरु का जन्मदिवस* थांदला में बोहरा समाज ने धार्मिक जुलूस निकालकर मनाया अपने धर्मगुरु का जन्मदिवस | thandla me bohra smaj ne dharmik julusa nikal kr थांदला - थांदला नगर में दाऊदी बोहरा समाज ने अपने धर्मगुरु सैयदना आली कदर मुफद्दल सैफुद्दीन, साहब के जन्मदिवस पर आज थांदला में संगीतमय बैंड के साथ अनुशासित जुलूस निकालकर जुलूस में समाज के बच्चे युवा और बुजुर्ग उत्साह पूर्वक जुलूस में शामिल समाज के बैंड में राष्ट्रभक्ति से ओतप्रोत दोनों की प्रस्तुति दी एवम् जुलूस में देशभक्ति के नारे लगाए।  इस संदर्भ में अधिक जानकारी देते हुए समाज के वरिष्ठ सदस्य समाजसेवी मुर्तुजा कल्याणपुरा वाले ओर अमीन साहब शेख सैफुद्दीन अली बोहरा ने बताया कि आज सैयदना आली कदर मुफद्दल सैफुद्दीन साहब के 80 वें जन्मदिवस को समाजजनों ने शांतिपूर्वक जुलूस निकालकर मनाया। यह जुलूस नगर के प्रमुख चौराहों से होकर स्थानीय मस्जिद पहुंचा जहां मजलिस का आयोजन रखा गया। *थांदला से शहादत खान की रिपोर्ट*

नेशनल लोक अदालत का आयोजन 12 नवम्बर को lok adalat 12 nov ko

Image
नेशनल लोक अदालत का आयोजन 12 नवम्बर को lok adalat 12 nov ko  रतलाम 28 अक्टूबर 2022/ म.प्र. विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर द्वारा तहसील एवं जिला न्यायालयों में नेशनल लोक अदालत का आयोजन किया जाएगा, जिसमें आपसी समझौते के आधार पर प्रकरणों का निराकरण किया जाएगा। भारत संचार निगम लिमिटेड ने भी अपनी राजस्व की लंबित राशि से संबंधित लगभग 516 प्रकरणों को रतलाम, जावरा, सैलाना तथा आलोट न्यायालयों में प्रस्तुत किया है। क. लेखाधिकारी श्री भारत चंदेल ने बताया कि नेशनल लोक अदालत में प्रस्तुत किए जाने वाले प्रिलिटिगेशन प्रकरणों के लिए रतलाम, जावरा, सैलाना तथा आलोट के न्यायालयों में संबंधित खण्डपीठ के पीठासीन अधिकारी के समक्ष उपस्थित होकर प्रकरणों का निराकरण किया जाएगा। भारत संचार निगम लिमिटेड ने प्रकरणों के निराकरण के लिए विशेष छूट का प्रावधान रखा है। उपभोक्ता अपनी सुविधा के अनुसार प्रकरण के निराकरण के लिए बी.एस.एन.एल. के कार्यालय में 12 नवम्बर के पूर्व भी सम्पर्क कर छूट का फायदा उठा सकते हैं। दूरभाष, मोबाइल, एफटीटीएच के लंबित राशि के प्रकरणों से संबंधित उपभोक्ता से बी.एस.एन.एल. आपसी समझौते से 10 से 50 प्र

राशन की कालाबाजारी रोकने के लिए ईकेवाईसी तथा मोबाइल नंबर दर्ज करने हेतु चलेगा अभियान

Image
रतलाम  - राशन की कालाबाजारी की रोकने के लिए जिले में बड़ा कदम उठाया जा रहा है। इसके लिए राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम 2013 के अंतर्गत सम्मिलित पात्र हितग्राहियों के ईकेवाईसी तथा डेटाबेस में मोबाइल नंबर दर्ज किए जाने के लिए अभियान संचालित किया जाएगा। इस दौरान जिले में 5 लाख 89 हजार 747 हितग्राहियों के ईकेवाईसी तथा 1 लाख 14 हजार 600 परिवारों के मोबाइल नंबर दर्ज किए जाएंगे। कलेक्टर श्री नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी द्वारा  कार्य करने के लिए अधिकारियों को दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं। कलेक्टर द्वारा निर्देशित किया गया है कि ईकेवाईसी तथा मोबाइल नंबर दर्ज करने के लिए 19 अक्टूबर से 30 नवंबर तक अभियान संचालित किया जाए। बताया गया है कि पात्र हितग्राहियों के ईकेवाईसी कराने की सुविधा उचित मूल्य दुकानों पर लगाई गई पीओएस मशीन से निःशुल्क उपलब्ध कराई गई है। उचित मूल्य दुकान पर हितग्राही द्वारा अपना आधार कार्ड ले जाकर कार्य दिवस में ईकेवाईसी कराया जाएगा। वृद्ध, शारीरिक रूप से अक्षम, दिव्यांग महिलाओं तथा बच्चों का ईकेवाईसी विक्रेताओं द्वारा घर पर जाकर कराया जाएगा। पीडीएस के डेटाबेस में हितग्राही का त्रुटि

सरपंच के यहाँ जन्मा तीसरी आँख का मेमना, कोई देवीय शक्ति कोई बोल रहा एलिया, जम कर हो रहा वीडियो वायरल sarpanch ke yaha ten aakho vala memana hua

Image
  सरपंच के यहाँ जन्मा तीसरी आँख का मेमना, कोई देवीय शक्ति कोई बोल रहा एलिया, जम कर हो रहा वीडियो वायरल sarpanch ke yaha ten aakho vala memana hua   बुरहानपुर (अश्विनी तिवारी )- धुलकोट क्षेत्र के ग्राम भग्वानिया मे बकरी ने दिया तीसरी आंख वाले विचित्र मेमने को जन्म तीसरी आंख वाले मेमने के फोटो और विडियो सोशल मीडीया पर जमकर वायरल हो रहे है जिले के धुलकोट क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत भग्वानिया के सरपंच ओमकार सिसोदिया के यहां बकरी ने एक साथ तीन मेमनो को जन्म दिया था जिसमे दो मेमने तो सामान्य दिख रहे थे लेकिन एक मेमना विचित्र दिख रहा था मेमने की कपाल पर भगवान शिव की तीसरी आंख समान थी इस विचित्र मेमने को देखने के लिए आसपास के ग्रामीण पहूंच रहे थे एवं मेमने की फोटो एवं विडियो बनाकर सोशल मीडिया पर अपलोड कर रहे थे! हालाकि दो दिन बाद बकरी के इस विचित्र मेमने ने दम तोड़ दिया

धूमधाम से निकला टेकचंद जी महाराज की शोभायात्रा | dhumdham se nikla tekchandra ji mharaj ki shobhayatra

Image
 धूमधाम से निकला टेकचंद जी महाराज की शोभायात्रा धूमधाम से निकला टेकचंद जी महाराज की शोभायात्रा | dhumdham se nikla tekchandra ji mharaj ki shobhayatra पीथमपुर : पीथमपुर इंडोरामा सेक्टर-३ दामोदर वंशीय जूना गुजराती दर्जी समाज द्वारा  टेकचंद जी महाराज की शोभायात्रा निकाली  गयी। समाज सेवी  राहुल चौहान  ने बताया कि समाज के आराध्य देव टेकचंदजी महाराज का 211 वा समाधि उत्सव मनाया जा रहा है। इस मौके पर दामोदर वंशीय जूना गुजराती दर्जी समाजजनों द्वारा महोत्सव पर चल समारोह नगर में निकाला गया ।  बग्घी में गुरु टेकचंदजी महाराज प्रतिमा विराजित थी। यात्रा विभिन्न मार्गों से गुजरी, जगह-जगह विभिन्न संस्थाओं ने चल समारोह का स्वागत किया।  ओमप्रकाश गोयल , बाबूलाल चौहान , राहुल चौहान, ओमप्रकाश चौहान , मांगीलाल चौहान , कैलाश  चौहान,राजेश परिहार , सोनू चौहान  आदि मौजूद थे। चल समारोह 26  अक्टूबर  को दोपहर 3:00 बजे नगर के शनि मंदिर  से बेंडबाजो व ढोल ढमाको के साथ शुरू हुआ  जो नगर के चौधरी गली , तालाब की पाल  वाले  मार्ग से होता हुआ गंतव्य शनि मंदिर पंहुचा तक पंहुचा । जहां पर टेकचंद जी महाराज की महाआरती की गयी ।

आज भाई-बहन के सौहार्द व प्रेम के प्रतीक पर्व भाई दूज मनाया जा रहा है। Aaj bhai bahn ke souhard v prem ke pratik

Image
 आज भाई-बहन के सौहार्द व प्रेम के प्रतीक पर्व भाई दूज मनाया जा रहा है।  आज भाई-बहन के सौहार्द व प्रेम के प्रतीक पर्व भाई दूज मनाया जा रहा है। Aaj bhai bahn ke souhard v prem ke pratik इस पर्व को दिपावली के बाद मनाया जाता है।  इस पर्व पर  बहन  अपने भाई को अपने घर पर खाना खिलाकर  तिलक लगाकर भाई के जीवन में सुख, समृद्धि व उल्लास की वृद्धि करें और  आपके सभी मनोरथ सिद्ध हों इस प्रकार की प्रार्थना करती है और भाई भी बहन को उपाहर देता है।  इस प्रकार यह भाई दूज पर्व मनाया जाता है।  तिरला से बगदीराम चौहान की रिपोर्ट

फसलों के बीच की जा रही थी गांजे की खेती, पुलिस ने जप्त किए पौधे | faslo ke bich ki ja rhi thi ganje ki kheti

Image
 *फसलों के बीच की जा रही थी गांजे की खेती, पुलिस ने जप्त किए पौधे* फसलों के बीच की जा रही थी गांजे की खेती, पुलिस ने जप्त किए पौधे | faslo ke bich ki ja rhi thi ganje ki kheti बुरहानपुर जिले के खकनार थाना क्षेत्र के ग्राम खेरखेड़ा के खेत में गांजे की खेती हो रही थी। सूचना मिलने पर खकनार पुलिस ने मौके से खेत में लगे 95 नग गांजे के  पौधे जप्त कर कार्रवाई की। खकनार थाना प्रभारी के.पी. धुर्वे ने बताया कि ग्राम खेरखेड़ा के सुनीता अग्रवाल के खेत में गांजे की खेती की जानकारी मिली थी। सूचना मिलने पर कार्रवाई की गई। खेत से गांजे के पोधो को उखाड़ कर जप्त तक कर लिया है। जो गांजे की खेती कर रहे थे। इनके विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है‌। थाना प्रभारी का कहना है कि आरोपियों ने जहां गंजे की खेती की थी, वहां लोगों का कम आना-जाना रहता है। आरोपियों ने खेत में अन्य फसलों के बीच गांजे के पौधे लगा रखे थे। ये पौधे अभी काफी छोटी मात्रा में थे। जिनका वजन 51 ग्राम निकला।  आरोपित पर एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस की इस कार्रवाई में थाना प्रभारी के.पी.धुर्वे के साथ अन्य पुलि

गोवर्धन पुजा प्रकृति के कृतज्ञता महोत्सव का सीधा प्रसारण का आयोजन किया गया karykram aayojit

Image
  गोवर्धन पुजा प्रकृति के कृतज्ञता महोत्सव का सीधा प्रसारण का आयोजन किया गया karykram aayojit तिरला - आज गोवर्धन पुजा प्रकृति के कृतज्ञता  महोत्सव का आयोजन कुशाभाउ अंतरराष्ट्रीय कन्वेंशन सेंटर भोपाल में किया गया। इस कार्यक्रम का सीधा प्रसारण विकासखंड तिरला मेंं भी किया गया। इस अवसर पर म.प्र. जन अभियान परिषद विकासखंड तिरला के विकासखंड समन्वयक श्रीमती रंजनी यादव नवांकुर संस्था के प्रतिनिधि ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति के सदस्य, मेंटर,जनपद पंचायत तिरला के कर्मचारी आदि उपस्थित थे। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि माननीय मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान थे।माननीय मुख्यमंत्री के द्वारा देश की संस्कृति के बारे में उद्बोधन दिया गया साथ ही गोवर्धन पुजा के महत्व को बताया गया। कार्यक्रम में कुल 15 सदस्य उपस्थित रहे। अंत में नवांकुर संस्था के अध्यक्ष धर्मेन्द्र सिंह राठौर ने सभी उपस्थित सदस्यों का आभार माना।विकासखंड समन्वयक श्रीमती रंजनी यादव ने सभी सदस्यों को दीपाली की शुभकामनाएं दी। नगर प्रस्फुटन अध्यक्ष पंकज शर्मा एवं मेंटर सचिन प्रजापत के द्वारा तकनीकी सहयोग दिया गया।

पीएम आवास के नाम पर सचिव रोजगार ने लिए पैसे सरपंच ने की शिकायत PM aavas ke nam par pese mange

Image
 सचिव एवं रोजगार ने शिकायत वापस लेने के लिए दी धमकी  पीएम आवास के नाम पर सचिव रोजगार ने लिए पैसे सरपंच ने की शिकायत PM aavas ke nam par pese mange देवास- ग्राम पंचायत काछी गुराड़िया की सरपंच सपना अर्जुन कुशवाह ने आजतक 24 न्यूज़ से चर्चा मे बताया की पी एम आवास हितग्राही यशवंत मालवीय और बसंता बाई मालवीय से रोजगार सहायक धर्मेंद्र चौहान और सचिव राजेश चंद्रवंशी द्वारा 6000 रूपए लिए गए जिसकी शिकायत हितग्राही ने सरपंच से की 6000रूपए ले लिए हैं और 10000 रूपए की और मांग कर रहे है तब सरपंच द्वार इस बात की शिकायत जनपद सी ई ओ और जिला पंचायत सी ई ओ को की लेकिन जिला पंचायत और जनपद पंचायत इस मामले में कोइ विशेष कार्यवाहि नही की है। जब इस संबंध मे जिला पंचायत सिईओ प्रकाश सिंह चौहान एवं जनपद सीईओ किरण प्रजापति से फोन पर संपर्क करने की कोशिश की गई लेकिन उनके द्वारा फोन नही उठाया गया।सचिव द्वारा  प्रार्थी को घर जाकर धमकी दी कि अगर तूने शिकायत वापस नहीं ली तो तेरा नाम राशन पर्ची में से काट देंगे और तेरा राशन बंद करवा देंगे प्रार्थी दिनांक 20/10/2022 को शासकीय राशन की दुकान पर अपना राशन लेने गया तो सेल्स म

गोवर्धन_पूजा के अवसर पर 'पर्यावरण संरक्षण एवं प्राकृतिक खेती' विषय पर आयोजित विडियो क्रोनफेसींग वर्चुअली कार्यक्रम हुआ । Govardhan pooja ke avsar pr paryavarn sarkshan

Image
*गोवर्धन_पूजा के अवसर पर 'पर्यावरण संरक्षण एवं प्राकृतिक खेती' विषय पर आयोजित विडियो क्रोनफेसींग वर्चुअली कार्यक्रम हुआ* । गोवर्धन_पूजा के अवसर पर 'पर्यावरण संरक्षण एवं प्राकृतिक खेती' विषय पर आयोजित विडियो क्रोनफेसींग वर्चुअली कार्यक्रम हुआ । Govardhan pooja ke avsar pr paryavarn sarkshan बुरहानपुर (अश्विनी तिवारी)कलेक्टर कार्यालय में मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद् बुरहानपुर द्वारा  #गोवर्धन_पूजा के अवसर पर 'पर्यावरण संरक्षण एवं प्राकृतिक खेती' विषय पर आयोजित विडियो क्रोनफेसींग वर्चुअली कार्यक्रम हुआ। जिसमें आदरणीय भाजपा प्रदेश प्रवक्ता एवं पूर्व मंत्री श्रीमती अर्चना चिटनिसजी  उपस्थिति में कार्यक्रम हुआ। मुख्यमंत्री जी श्री शिवराज सिंह चौहान जी ने अपने उद्बोधन कहा  अंकुर अभियान के तहत पूरे मध्यप्रदेश में लोग 61 लाख से अधिक पौधे अपने जन्मदिन या खुशी के अवसरों पर लगा चुके हैं। पहले किसान पूरी जमीन पर खेती नहीं करते थे। वह अपने पशुओं के लिए पड़त भूमि छोड़ देते थे ताकि उनके पशुओं को भी घास मिल सके।  जिसे आज हम ग्रीन बेल्ट कहते हैं, पहले वह स्वाभाविक रूप से हुआ करती

मकान में अचानक से आग लग जाने के कारण सब कुछ नष्ट हो गया है | mkan me achanak se aag lg jane

Image
 *धार के समीप ग्राम पंचायत जेतपुरा में दिनांक 22/10 /2022 को श्री राजाराम पिता नानुराम जी का मकान में अचानक से आग लग जाने के कारण सब कुछ नष्ट हो गया है मकान में अचानक से आग लग जाने के कारण सब कुछ नष्ट हो गया है | mkan me achanak se aag lg jane  जो कि एक अत्यंत दुखद घटना है दीपावली जैसे त्यौहार में धनतेरस के दिन घटना घटी है जिसमें जनजाति विकास मंच धार नगर व सेवा भारती के माध्यम से पीड़ित परिवार को आवश्यक सामग्री उपलब्ध करवाई परिवार की आवश्यकता के अनुसार कंबल,बर्तन, कपड़े दिये जिसमें जनजाति विकास मंच के उपस्थित कार्यकर्ता जनजाति विकास मंच जिला अध्यक्ष अरविंदजी डावर ,नगर अध्यक्ष प्रकाश जी सोलंकी,अनिल जी कतीजा,लखन जी सारसवाल, गोपाल जी डोडियार ,रितिक जी डोडियार,अमित कौशल उपस्थित थे।*

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने दमोह जिले में गोलीबारी की घटना पर दुख व्यक्त किया | mukhyamantri shree chohan ne damoh

Image
 मुख्यमंत्री श्री चौहान ने दमोह जिले में गोलीबारी की घटना पर दुख व्यक्त किया मुख्यमंत्री श्री चौहान ने दमोह जिले में गोलीबारी की घटना पर दुख व्यक्त किया | mukhyamantri shree chohan ne damoh  दमोह : मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने दमोह जिले के देहात थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम देवरान में गोलीबारी की घटना में एक ही परिवार के तीन सदस्यों की असामयिक मृत्यु होने पर दुख व्यक्त किया है। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने ईश्वर से दिवंगत आत्माओं को शांति और शोकाकुल परिवार को यह दुख सहन करने की शक्ति देने की प्रार्थना की है। उन्होंने घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना भी की है। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने जिले के प्रशासनिक अधिकारियों को प्रभावितों को उचित आर्थिक सहायता देने और घटना की जाँच कर दोषियों को कठोरतम सजा दिलाने के निर्देश दिए हैं।

शाहपुर में प्रति वर्ष अनुसार इस वर्श भी भव्य मेले का आयोजन किया गया | shahpur me prativarsh anusar is varsh bhi

Image
शाहपुर में हुआ  मेले का आयोजन*    शाहपुर में प्रति वर्ष अनुसार इस वर्श भी भव्य मेले का आयोजन किया गया | shahpur me prativarsh anusar is varsh bhi बुरहानपुर (अश्विनी तिवारी) शाहपुर में प्रति वर्ष अनुसार इस वर्श भी भव्य  मेले का आयोजन किया गया         आपको बता दें शाहपुर मैं दिपावली के अगले दिन पडवा मनाया जाता है और यहां भव्य मेले का आयोजन किया जाता है जिसमें खास बात यह होती है कि आसपास के क्षेत्रों से भारी संख्या में पाड़ों (भैंसा) के मालिक अपने अपने पाड़ों   को जोर आजमाइश के लिए लेकर आते हैं जिसमें बराबरी की जोड़ देखकर पाड़ों  को लडाया जाता है जो पाड़ा भाग जाता है वह हार जाता है और दूसरे को विजय घोषित किया जाता है       शाहपुर में यह प्रथा कई वर्षो से चली आ रही है इस मेले में लगभग 6-7 हज़ार की संख्या में लोग हर साल आते हैं आज भी लगभग इतने ही दर्शक जमा हुए इस मेले में कई छोटे दुकान दारो की अच्छी आमदनी हो जाती हैं मेले में बुरहानपुर के लगभग सभी बड़े नेता गण पधारे जिसमें सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल, विधायक सुरेंद्र सिंह (शेरा भैया) ,गजेंद्र पाटिल, मनोज लधवे,ओर कई बड़े नेता उपस्थित थे

कोरोना में माता-पिता को खो चुके बच्चों ने कलेक्टर बंगले में मनाई दीपावली की खुशियां | corona me mata pita ko kho chuke

Image
 कोरोना में माता-पिता को खो चुके बच्चों ने कलेक्टर बंगले में मनाई दीपावली की खुशियां कोरोना में माता-पिता को खो चुके बच्चों ने कलेक्टर बंगले में मनाई दीपावली की खुशियां | corona me mata pita ko kho chuke  रतलाम 23 अक्टूबर 2022/ मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के निर्देश एवं उनकी मंशा अनुसार कलेक्टर श्री नरेंद्र सूर्यवंशी ने कोरोना तथा अन्य कारणों से माता-पिता को खो चुके बच्चों के साथ कलेक्टर बंगले में दीपावली की खुशियां मनाई। बच्चे अपने दादा-दादी, नाना-नानी अथवा अन्य किसी पालक के साथ कलेक्टर बंगले पर आमंत्रित थे। कलेक्टर श्री नरेंद्र सूर्यवंशी उनकी धर्मपत्नी श्रीमती नीलम सूर्यवंशी, उनकी बालिकाओं गुंजन तथा रिया सूर्यवंशी ने बच्चों के साथ दीपावली की खुशियां बांटी। बच्चों को मिठाई, चॉकलेट्स गिफ्ट किए, उपहार भी बांटे। बच्चों तथा उनके पालकगणों ने स्वल्पाहार किया। महिला बाल विकास विभाग के सहायक संचालक श्री आर.के. मिश्रा, जिला बाल संरक्षण अधिकारी श्रीमती पवन कुंवर सिसोदिया, जिला जनसंपर्क अधिकारी श्री शकील अहमद खान, महिला बाल विकास सुपरवाइजर, कार्यकर्ता आदि मौजूद थे। मुख्यमंत्री कोविड-19

घर के आंगन में बालिकाएं बना रही सुंदर रंगोली | ghar ke aagan me balikae bna rhi sundar rangoli

Image
 घर के आंगन में बालिकाएं बना रही सुंदर रंगोली  घर के आंगन में बालिकाएं बना रही सुंदर रंगोली | ghar ke aagan me balikae bna rhi sundar rangoli मोहन बड़ोदिया। दीपावली के पावन पर्व को लेकर नगर में चहल-पहल का वातावरण बना है घर आंगन की सफाई कर रंग रोगन किए जा रहे हैं। एक और जहां व्यापारी अपने प्रतिष्ठानों को सजा रहे हैं वहीं घरों के सामने सुंदर रंगोलियां बनाई जा रही हैं। मान्यता है कि घर के सामने सुंदर रंगोली बनाने से लक्ष्मी का आगमन होता है और घर परिवार में बेहतर वातावरण का संचार होता है।  गांव की एक होनहार बेटी अदिति केला द्वारा सुंदर-सुंदर रंगोलियां बनाई जा रही है जोकि अपने दोनों हाथ पैरों से विकलांग है उनके द्वारा मनमोहक प्रतिदिन घर के आंगन में रंगोली बनाई जा रही है। साथ ही उनके द्वारा बनाई गई रंगोली में  समाज के प्रति संदेश भी छिपा रहता है। हर कोई उनकी रंगोली को देखकर मोहित है। 

प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत हितग्राहियों को कराया ग्रह प्रवेश | pradhanmantri aawas yojna ke tahat

Image
 प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत हितग्राहियों को कराया ग्रह प्रवेश | प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत हितग्राहियों को कराया ग्रह प्रवेश | pradhanmantri aawas yojna ke tahat मोहन बड़ोदिया। शनिवार को समीपस्थ ग्राम खोरिया ऐमा में ग्राम सरपंच द्वारा गांव के लाभार्थियों को ग्रह प्रवेश कराया। हितग्राहियों को प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आवास स्वीकृत किए गए।  ग्राम पंचायत सरपंच अनीता पाटीदार द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना में बने 8 नवनिर्मित मकानों में परिवारों का प्रवेश कराया। ग्रह प्रवेश के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का लाइव उद्बोधन भी सुनाया गया। कार्यक्रम के दौरान नोडल अधिकारी, सरपंच अनीता पाटीदार, सचिव करण सिंह, नितेश पाटीदार हितग्राही परिवार एवं नागरिक गण उपस्थित रहे। 

जनपद पंचायत सीईओ पटेरा ने तत्कालीन सरपंच, तत्कालीन सचिव एवं ग्राम रोजगार सहायक जमुनिया पर कराई प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज | Janpad panchayat ceo ptera

Image
 जनपद पंचायत सीईओ पटेरा ने तत्कालीन सरपंच, तत्कालीन सचिव एवं ग्राम रोजगार सहायक जमुनिया पर कराई प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज | जनपद पंचायत सीईओ पटेरा ने तत्कालीन सरपंच, तत्कालीन सचिव एवं ग्राम रोजगार सहायक जमुनिया पर कराई प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज | Janpad panchayat ceo ptera  दमोह : पद पंचायत सीईओ पटेरा ने तत्कालीन सरपंच श्रीमती मोनल जैन, तत्कालीन सचिव थान सिंह लोधी तथा तत्कालीन ग्राम रोजगार सहायक ग्राम पंचायत जमुनिया लक्ष्मीकांत दुबे द्वारा गलत व्यक्तियों के नाम से फर्जी आहरण करने के संबंध में प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज कराई है।             प्रथम सूचना रिपोर्ट में कहा गया है तत्कालीन सरपंच मोनल जैन, ग्राम पंचायत जमुनिया व तत्कालीन सचिव थान सिंह लोधी, रोजगार सहायक लक्ष्मीकांत दुबे ने मिलकर बलराम दुबे व उसके लड़के श्रीराम दुबे जब वह दहेज एक्ट के अपराध में हटा जेल में बंद थे उसी समय बलराम दुबे के मस्टर रोल क्रमांक 3413 कार्य अवधि 16 नवम्बर 16 से 22 नवम्बर 16 तक की मजदूरी राशि 1002 रूपये एवं श्रीराम दुबे के मस्टर रोल 3741 कार्य अवधि 02 दिसम्बर 16 से 08 दिसम्बर 16 तक की राशि 1002 रूपये का भुगतान

राष्ट्रीय पुलिस स्मृति दिवस पर शहीदों को दी गई श्रृद्धांजलि

Image
 राष्ट्रीय पुलिस स्मृति दिवस पर शहीदों को दी गई श्रृद्धांजलि  बालाघाट( देवेंद्र खरे ) - 21 अक्टूबर 2022 को राष्ट्रीय पुलिस स्मृति दिवस पर पुलिस लाईन बालाघाट में आयोजित कार्यक्रम में पुलिस के शहीद जवानों को श्रृद्धांजलि दी गई। इस अवसर पर वर्ष 2022 में अपने कर्त्तव्यों का निर्वहन करते हुए शहीद हुए देश के पुलिस के जवानों की सूची का वाचन किया गया और शहीदों के परिजनों का शाल एवं श्रीफल भेंट कर सम्मान किया गया।  राष्ट्रीय पुलिस स्मृति दिवस पर शहीदों को दी गई श्रृद्धांजलि      पुलिस लाईन बालाघाट में आयोजित इस कार्यक्रम में कलेक्टर डॉ गिरीश कुमार मिश्रा, पुलिस अधीक्षक श्री समीर सौरभ, वन मंडलाधिकारी श्री अभिनव पल्लव, श्री ग्रजेश्‍ वरकड़े, कमांडेंट हॉकफोर्स, सीआरपीएफ सहित पुलिस एवं पैरामिलिट्री फ़ोर्स के अधिकारी जवान, पर्यावरणविद श्रीमती मौसम हरिनखेड़े, नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती भारती सुरजीत ठाकुर, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष श्री रमेश रंगलानी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विजय डाबर, नगर पुलिस अधीक्षक अंजुल अंकेश मिश्रा, कोतवाली निरीक्षक के एस गेहलोत, अन्य गणमान्य नागरिक, पत्रकार एवं पुलिस के शहीद जवानों क

कलेक्टर ने लिया मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान शिविर का जायजा

Image
बालाघाट (देवेंद्र खरे ) कलेक्टर डॉ गिरीश कुमार मिश्रा ने आज 21 अक्टूबर को तिरोड़ी तहसील के अंतिम छोर पर बसे ग्राम लिंगापौनार, सुकली, खरपड़िया का भ्रमण कर मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान के अंतर्गत चल रहे शिविरों का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने उचित मूल्य दुकानों का भी निरीक्षण किया और वहां के स्टाक, खाद्यन्न पर्ची से अनाज वितरण की जानकारी ली। इस दौरान उन्होंने शिविर में आये ग्रामीणों से जानकारी ली कि उन्हें शासन की विभिन्न योजनाओं का लाभ मिल रहा है। पटवारी गांव में आता है या नहीं, मृत व्यक्तियों की फौती उठी या नहीं, उचित मूल्य दुकान से कितना अनाज मिलता  कलेक्टर ने लिया मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान शिविर का जायजा  है आदि जानकारी ली। उन्होंने ग्रामीणों से कहा कि यदि वे पात्रता होने के बाद भी किसी योजना के लाभ से वंचित हों तो शिविर में अपने आवेदन प्रस्तुत करें। इन पर कार्यवाही की जायेगी। इस दौरान कटंगी एसडीएम सुश्री कामिनी सिंह ठाकुर, तहसीलदार श्री आर के राय, जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी एवं अन्य विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

मंत्री श्री कावरे ने दिया दीपावली का तोहफा 146 करोड रुपए की सिंचाई परियोजना कराई मंजूर !

Image
 मंत्री श्री कावरे ने दिया दीपावली का तोहफा 146 करोड रुपए की सिंचाई परियोजना कराई मंजूर ! बालाघाट (देवेंद्र खरे )राज्यमंत्री (आयुष स्वतंत्र) प्रभार एवं जल संसाधन श्री रामकिशोर नानो कावरे ने परसवाड़ा विधानसभा क्षेत्र की जनता को दीपावली का तोहफा देते हुए 146 करोड रुपए की लामता पाइप प्रेशराइज्ड इरीगेशन परियोजना कराई स्वीकृत। आजादी के 75 वर्ष पश्चात भी परसवाड़ा विधानसभा क्षेत्र में कोई ऐसी बड़ी योजना संचालित नहीं थी जिससे असिंचित भूमि पर आवश्यकतानुसार सिंचाई की जा सके।  मंत्री श्री कावरे ने जल संसाधन विभाग का पदभार ग्रहण करते ही अपने विधानसभा क्षेत्र के असिंचित क्षेत्रों तक सिंचाई का पानी उपलब्ध करवाने के लिए अधिकारियों की टीम को प्लान बनाने के काम पर लगा दिया था। मंत्री श्री कावरे के निर्देश पर जल संसाधन विभाग के अधिकारियों ने प्लान करना चालू किया और नई टेक्नोलॉजी वाली लामता पाइप प्रेशराइज परियोजना तैयार किए यह योजना लामता एवं उनके आसपास के 55 ऐसे गांव जिनकी कृषि मानसून पर निर्भर थी पानी के स्रोत का स्तर नीचे है जमीन ऊंची नीची है को ध्यान में रखकर बनाई गई है। 55 गांव के किसानों को बड़ी र

थाना अमझेरा को मिली बड़ी सफलता अवैध गांजे की खेती करता पाया गया युवक amjhera polic ko mili saflata ganje ka vyapari

Image
 थाना अमझेरा को मिली बड़ी सफलता अवैध गांजे की खेती करता पाया गया युवक amjhera polic ko mili saflata ganje ka vyapari  दिनांक 19 दस 2022 को गोपनीय सूत्रों से सूचना प्राप्त होने पर अवैध गांजा कपास के खेत में उत्पादन करने पर पुलिस अधीक्षक धार श्री आदित्य प्रताप सिंह अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री देवेंद्र पाटीदार के निर्देश में एसडीओपी सरदारपुर श्री राम सिंह मैणा के मार्गदर्शन में थाने से टीम गठित कर घटना की तस्दीक हेतु रवाना हुए जो ग्राम केली खुर्द करण सी पिता भूरसीह चौहान जाति भिलाला के कपास के खेत में अवैध रूप से गांजे के पौधे लगाए गए खेत की सर्चिंग के दौरान आरोपी करण सिंह पिता भूर सिंह चौहान जाति भिलाला उम्र 28 साल देखकर भागने लगा जिसमें यह पुलिस फोर्स के घेराबंदी कर पकड़ा उसके खेत में लाए गए गांजे के पौधे पुलिस बल व पंचानो के मदद से उखाड़े जो कुल 190 पौधे वजन 276.2 किलो ग्राम कीमत 33 लाख ₹12000 का जप्त किया गया जिस पर थाना अमझेरा पर अपराध पंजीबद्ध किया गया उप, , जयपाल बिल्लोरे इंचार्ज थाना प्रभारी अमझेरा तथा उनकी टीम राजेंद्र सिंह और राज शेखर वर्मा सोनी नरेश कोठे राम कृष्ण गामड़ कैलाश

पूरी हुई भाटिया परिवार की "अरज" 39 वर्षो बाद जब घर में बेटी की puri hui bhatiya pariwar ki araj 39 varsho baad

Image
पूरी हुई भाटिया परिवार की "अरज" 39 वर्षो बाद जब घर में बेटी की puri hui bhatiya pariwar ki araj 39 varsho baad  बड़वाह नगर में समाजिक बदलाव का एक सुन्दर उदहारण उस समय देखने को मिला।जब विवेकानन्द कालोनी में रहने वाले एक सिक्ख परिवार ने परिवार की सबसे छोटी सदस्य के आगमन पर उसका गृह प्रवेश ढ़ोल-ढमाको के शोर के बीच नाग-गाकर करवाया इस दौरान पुरे भाटिया परिवार की ख़ुशी देखते ही बन रही थी छोटे से लेकर बढ़े सभी इस नन्ही परी के आगमन पर बेहद प्रसन्न नजर आ रहे थे आकर्षक विद्युतलड़ियों से जगमगाता घर,मुख्य द्वारा द्वार पर सजी रंगोली रंगबिरंगे गुब्बारों से इठलाती दीवारे एवं दियो की रोशनी से जगमगाता घर देखकर ऐसा प्रतीत हो रहा था मानो इस कालोनी में आज ही दिवाली मनाई जा रही है और हो भी क्यों न 39 वर्षो बाद आज इस घर में बालिका की किलकारी जो गूंजी है कालोनी के अन्य परिवार भी सेवानिवृत प्रधानपाठक सुरजीत भाटिया की खुशियों में सम्मिलित हुए उन्होंने भाटिया परिवार के कदम की बेहद सराहना की

जिला स्तरीय रोजगार मेले का आयोजन 28 अक्टूबर को | jila striy rojgar mele ka aayujan 28 October ko

Image
 जिला स्तरीय रोजगार मेले का आयोजन 28 अक्टूबर को जिला स्तरीय रोजगार मेले का आयोजन 28 अक्टूबर को | jila striy rojgar mele ka aayujan 28 October ko रतलाम 20 अक्टूबर 2022/ जिला प्रशासन एवं रोजगार कार्यालय द्वारा जिला स्तरीय रोजगार मेला 28 अक्टूबर को शासकीय आईटीआई रतलाम में आयोजित किया जाएगा। मेले में 10 से 15 निजी क्षेत्र की कम्पनियों के प्रतिनिधियों द्वारा नियमित पदों पर भर्ती की जाएगी। आईटीआई प्राचार्य श्री यू.पी. अहिरवार ने बताया कि मेले में ख्याति प्राप्त कम्पनियों द्वारा सेल्स एक्जूक्टिव, वर्कर, अभिकर्ता, सेल्स मार्केटिंग, एकाउंटेंट, केशियर, एजेंसी मैनेजर, टेलीकालर, रिसेप्शनिस्ट, क्लर्क, कम्प्युटर आपरेटर, ट्रेनी, वित्तीय सलाहकार, कालेज असिस्टेंट प्रोफेसर एवं सुरक्षा गार्ड आदि पदों पर सीधी भर्ती की जाएगी। आवेदन की शैक्षणिक योग्यता कक्षा 5 वीं उत्तीर्ण से स्नातक तथा आयु 18 से 40 वर्ष तक है। इच्छुक आवेदक 28 अक्टूबर को प्रातः 10.00 बजे से सायं 4.00 बजे तक शासकीय आईटीआई सैलाना रोड रतलाम में अपने शैक्षणिक योग्यता के मूल प्रमाण पत्र, रोजगार पंजीयन, दो पासपोर्ट साईड फोटो, आधार कार्ड की छायाप्

दमोह में पैसों के लेनदेन पर सरपंच के पेट में मारी बल्लम, हालत गंभीर। Damoh me paiso ke lenden pr sarpnch

Image
 दमोह  में पैसों के लेनदेन पर सरपंच के पेट में मारी बल्लम, हालत गंभीर।  दमोह में पैसों के लेनदेन पर सरपंच के पेट में मारी बल्लम, हालत गंभीर। Damoh me paiso ke lenden pr sarpnch   दमोह जिले की पटेरा जनपद पंचायत अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत कूटरी के सरपंच राम कुमार मिश्रा 45  पर आज  दोपहर  पैसों के लेनदेन को लेकर आरोपी नरेश पटेल ने पेट में बल्लम से हमला कर दिया जो पेट में जा लगी।   जिससे सरपंच घायल होकर जमीन पर गिर गए और आरोपी मौके से भाग निकला। स्थानीय लोगों के द्वारा परिजनों को सूचना दी गई और घायल सरपंच को इलाज के लिए हटा सिविल अस्पताल लाया गया जहां उनकी स्थिति गंभीर होने पर वहां से जिला अस्पताल रेफर किया गया।    कुटरी सरपंच राम कुमार मिश्रा के साले गोलू मिश्र ने बताया की उसके जीजा हटा में रहते है।  पैसों के लेनदेन पर आज हटा के ककरई वार्ड में उसके जीजा पर  नरेश पटेल ने बल्लम से हमला कर दिया।  बल्लम  पेट में काफी अंदर तक घुस गई।  हटा थाना प्रभारी एच आर पांडे ने बताया की आरोपी पर धारा 307 के तहत मामला दर्ज कर उसकी तलाश की जा रही है।