नाबालिक छात्रा से छेड़छाड़ के आरोपी को भरवेली पुलिस ने किया गिरफ्तार | Nabalik chhatra se chhedchhad ke aropi

नाबालिक छात्रा से छेड़छाड़ के आरोपी को भरवेली पुलिस ने किया गिरफ्तार

नाबालिक छात्रा से छेड़छाड़ के आरोपी को भरवेली पुलिस ने किया गिरफ्तार

बालाघाट (टोपराम पटले) - बालाघाट जिले के अन्तर्गत भरवेली थाने  के  अप.क्र.255/19 धारा 376(2), N, 376(3), 450, 506 ipc,3/4/5(J)(ii),L पाक्सो एक्ट के आरोपी योगेश पिता मंजू भौण्डेकर उम्र 21 वर्ष निवासी हीरापुर भरवेली के द्वारा नाबालिग बालिका के साथ पिछले एक वर्ष से निरन्तर बलात्कार करता रहा जिससे पीडित बालिका गर्भवती हो गई एफ.आई.आर दि.29/09/19 को ही आरोपी योगेश को गिरफ्तार कर न्यालय में पेश किया गया।

Post a Comment

Previous Post Next Post