अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने दिया "प्लास्टिक मुक्त भारत" का संदेश
खरगोन (हर्ष गुप्ता) - अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद खरगोन द्वारा देशव्यापी अभियान "विकास चेतना सप्ताह" के अंतर्गत सरस्वती विद्या मंदिर खरगोन के विद्यार्थियों के माध्यम से प्लास्टिक मुक्त भारत का संदेश देते हुये "SAY NO TO PLASTIC" की प्रतिकृति बनाई एवं प्लास्टिक से होने वाले दुष्परिणाम बताये विद्यार्थियों को शपथ दिलाई की हम प्लास्टिक की पालीथिन का इस्तेमाल न तो करेंगे और अन्य लोगों को भी इसके प्रति जागरूक करेंगे तथा अधिक से अधिक मात्रा में वृक्षारोपण करेंगे । जिला SFD प्रमुख प्रज्वल जी यादव ने बताया कि इस प्रकार सनावद, गोगावां इकाई में भी अलग-अलग कार्यक्रम चलाया जा रहें है व इस मौके पर विद्यालय के समस्त आचार्य, दीदी एंव विद्यार्थी परिषद के जिला संयोजक बंटी मालवीय जिला संगठन मंत्री हर्षित जी पण्ड्या जिला E-ABVP प्रमुख अभिषेक राठौड़ ,मयंक पटेल, पुष्पेंद्र मण्डलोई ,चन्दन प्रजापत आदि उपस्थित रहे ।
Tags
khargon