Posts

Showing posts from July, 2020

लोक अभियोजन म.प्र. के ग्रीन एण्ड क्लीन अभियान के तहत लोक अभियोजन कार्यालय के द्वारा किया गया वृक्षारोपण | Lok abhiyojan MP ke green end clean abhiyan ke tahat lok abhiyojan karyalay

Image
लोक अभियोजन म.प्र. के ग्रीन एण्ड क्लीन अभियान के तहत लोक अभियोजन कार्यालय के द्वारा किया गया वृक्षारोपण इंदौर। (अली असगर बोहरा) - जिला इंदौर के जिला अभियोजन अधिकारी मो. अकरम शेख ने बताया कि संचालनालय लोक अभियोजन मध्य प्रदेश के संचालक श्री पुरूषोत्तम शर्मा द्वारा चलाए जा रहे ग्रीन एण्ड क्लीन अभियान के अंतर्गत जिला अभियोजन कार्यालय इंदौर के अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा पर्यावरण की रक्षा हेतु एवं कोविड-19 जैसी महामारी को देखते हुए एक जगह एकत्रित न होकर बल्कि व्‍यक्तिगत रूप से अपने घर या आसपास के क्षेत्र में वृक्षारोपण किया गया। म.प्र. प्रमुख जनसंपर्क अधिकारी मौसमी तिवारी ने बताया कि वन एवं पर्यावरण की सुरक्षा हेतु संचालक के निर्देशानुसार प्रत्येक अधिकारी एवं कर्मचारी द्वारा फलदार एवं छायादार एवं अधिक मात्रा में आक्सीजन प्रदान करने वाले वृक्षों का वृक्षारोपण किया गया।  महानिदेशक/संचालक श्री पुरूषोत्‍तम शर्मा द्वारा बताया गया कि ग्रीन एवं क्‍लीन अभियोजन कार्यक्रम की शुरूआत मेरे द्वारा वर्तमान अभियोजन को कोविड-19 जैसी महामारी में एक नई उर्जा प्रदान करने एवं अपने आस

लोग गिर रहे ठोकर खाकर, सड़क के ऊपर पानी की पाइप लाइन खुली छोड़ी | Log gir rhe thokar khakar

Image
लोग गिर रहे ठोकर खाकर, सड़क के ऊपर पानी की पाइप लाइन खुली छोड़ी पीथमपुर (प्रदीप द्विवेदी) - नगर पालिका वार्ड क्रमांक 3 धन्नड मैं नगर  पालिका के पीछे  स्थित कॉलोनी में पानी की पाइप लाइन डाली । जिसे खुला  ही छोड़ दिया। जिससे लोग ठोकर लगने से गिर रहे हैं। दो पहिया  वाहन भी पाइप लाइन पर चढ़ने से फिसल रहे  हैं जिससे कई लोग चोटिल भी हो रहे हैं।  रहवासियों को तकलीफ हो रही है ।आने  जाने कल कर रहे हैं। क्षेत्र के रहवासी अमजद नेता  सोनू पाठक भेरूलाल प्रकाश बामनिया सौरभ पटेल गनी पटेल रामू विश्वकर्मा लतीफ खान जावेद पटेल रोशन बामनिया पप्पू सोलंकी कालू भालसे आदि ने प्रेस  विज्ञप्ति मैं बतलाया कि क्षेत्र के पार्षद एवं नगर पालिका सीएमओ गजेंद्र सिंह बघेल को इस समस्या से अवगत कराएंगे।

मेघनगर शनिवार व रविवार लॉक डाउन, त्योहारों पर सुरक्षा का भरोसा दिलाते हुए पुलिस ने निकाला फ्लैग मार्च | Meghnagar shanivar va ravivar lock down

Image
मेघनगर शनिवार व रविवार लॉक डाउन, त्योहारों पर सुरक्षा का भरोसा दिलाते हुए पुलिस ने निकाला फ्लैग मार्च अपने घरों में रहकर ही त्यौहार मनाए थाना प्रभारी - बी.एल. मीणा मेघनगर (जुजर अली बोहरा) - नगर के थाना क्षेत्र के अंतर्गत आगामी त्योहारों को लेकर पुलिस प्रशासन एकदम सतर्क है। नगर के संवेदनशील इलाकों में पुलिस पॉइंट चेकिंग और सुरक्षा व्यवस्था को दुरुस्त रखते हुए।झाबुआ पुलिस कप्तान के निर्देश पर मेघनगर थाना प्रभारी की अगवानी में पुलिस ने शहर में फ्लैग मार्च निकाला।मेघनगर थाना प्रभारी ने जानकारी देता बताया की जिला पुलिस अधीक्षक आशुतोष गुप्ता एवं एसडीओपी मनोहर सिह गवली के निर्देशानुसार आगामा त्योहार के मद्देनजर शांति, सुरक्षा और कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस बल ने नगर के मुख्य मार्ग झाबुआ चौराहा साईं चौराहा बस स्टैंड स्टेशन रोड सैलानी पुरा एवं मुख्य बाजार इलाकों में फ्लैग मार्च निकाला। गौरतलब है कि 1 अगस्त को बकरीद व 3 अगस्त को रक्षाबंधन पर्व मनाया जाना इसे लेकर शुक्रवार को फ्लैग मार्च निकाला गया। *शुक्रवार को रही दुकानों पर भीड़* बकरा ईद व रक्षाबंधन पर पर्व को

जेलों में बंदी-परिजन करेंगे ई-मुलाकात - मंत्री डॉ. मिश्रा | Jelo main bandi parija karenge e mulaqat

Image
जेलों में बंदी-परिजन करेंगे ई-मुलाकात - मंत्री डॉ. मिश्रा बंदी-परिजन ई-मुलाकात योजना का ई-लोकार्पण  रतलाम (यूसुफ अली बोहरा) - गृह और जेल मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने शुक्रवार प्रातः जेलों में बंदी-परिजनों की ई-मुलाकात योजना का ई- लोकार्पण किया। उन्होंने बताया कि अबजेलों में बंदी अपने परिजन से ई-मुलाकात कर सकेंगे। परिजनों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के द्वारा बंदियों से मुलाकात कराई जायेगी। ई-लोकार्पण अवसर पर महानिदेशक जेल श्री संजय चौधरी उपस्थित थे। मंत्री डॉ. मिश्रा ने बताया कि बंदियों को उनके परिजनों से समय-समय पर जेलों में ही मुलाकात कराने का प्रावधान है। वर्तमान में कोविड-19 महामारी के कारण मार्च के द्वितीय सप्ताह से मुलाकात व्यवस्था बंद कर दी गई है। अब बन्दियों के परिजनों को परेशान नहीं होना पड़ेगा। योजना के शुभारंभ अवसर पर चार बन्दियों के परिजनों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से बात कराई गई। डीआईजी जेल श्री संजय पाण्डे ने बताया कि जेलों में परिरूद्ध बंदियों की जानकारी को भारत सरकार के NIC के ई-प्रिजन सॉफ्टवेयर के माध्यम से कम्प्यूटर पर संकलित किया जाता है। इस सॉफ्टवेय

जिला राजपत्रित अधिकारी संघ गठित | Jila rajpatrit adhikari sangh gathit

Image
जिला राजपत्रित अधिकारी संघ गठित रतलाम (यूसुफ अलो बोहरा) - रतलाम जिला राजपत्रित अधिकारी संघ का गठन किया गया है। कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान के संरक्षण में संघ के  अध्यक्ष श्री आर.एन. केरावत द्वारा विभिन्न पदाधिकारियों एवं सदस्यों का मनोनयन किया गया है। जिला राजपत्रित अधिकारी संघ के सचिव पद पर जिला सांख्यिकी अधिकारी श्री बालकृष्ण पाटीदार मनोनीत किए गए हैं। कोषाध्यक्ष जिला कोषालय अधिकारी श्री विनय भूरिया रहेंगे। शासकीय महाविद्यालय के प्राध्यापक डॉ. आर. के. माथुर वरिष्ठ उपाध्यक्ष तथा चार उपाध्यक्ष बनाए गए हैं, इनमें चिकित्सक डॉ. योगेश निखरा, प्राध्यापक डॉ. मंगलेश्वरी जोशी, डीपीओ श्रीमती विनीता लोढ़ा तथा प्राचार्य उत्कृष्ट विद्यालय श्री सुभाष कुमावत सम्मिलित है। संघ के संयुक्त सचिव व्याख्याता श्री राजेंद्र अग्रवाल तथा सहसचिव सिविल सर्जन डॉ. आनंद चंदेलकर, तहसीलदार श्री गोपाल सोनी एवं सीईओ जनपद जावरा श्री आरबीएस दंडोतिया हैं। संघ के सहकोषाध्यक्ष व्याख्याता श्री अरविंद गुप्ता, विधिक सलाहकार जिला अभियोजन अधिकारी श्री अनिल बादल, मिडिया सलाहकार जिला जनसंपर्क अधिकारी श्री शकील अहमद

नगरीय निकायों के लिये वार्डों का आरक्षण प्रारम्भ हुआ | Nagriy nikayo ke liye wardo ka araksha prarambh hua

Image
नगरीय निकायों के लिये वार्डों का आरक्षण प्रारम्भ हुआ उज्जैन (रोशन पंकज) - कलेक्टर  श्री आशीष सिंह    की  उपस्थिति  में   आज  विक्रम  कीर्ति  मंदिर  में   नगरीय निकायों के आम चुनाव-2020 के दृष्टिगत राज्य शासन के आदेश अनुसार मप्र नगर पालिका (अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, पिछड़ा वर्ग एवं महिलाओं के लिये वार्डों का आरक्षण) नियम-1994 के प्रावधानों के तहत वार्डों के आरक्षण की प्रक्रिया   प्रारम्भ  हुई ।  इसमें उज्जैन जिले के अन्तर्गत नगर पालिक निगम उज्जैन, नगर पालिका खाचरौद, बड़नगर व महिदपुर एवं नगर परिषद तराना, उन्हेल व माकड़ोन (नगर पालिका नागदा को छोड़कर) के वार्डों का आरक्षण  किया  जा  रहा  है । इस अवसर   पर  अपर  कलेक्टर    अविप्रसाद  ,  शहरी  विकास  अभिकरण के  परियोजना अधिकारी  श्री  भविष्य  खोबरागड़े एवम राजनैतिक  दलों  के  प्रतिनिधि  मौजूद थे ।

ऑल इंडिया जैन पत्रकार संघ आईजा का अभिनव आयोजन, गिलोय बूटी का किया पौधारोपण | All india jain patrakar sangh aij ka abhinav ayojan

Image
ऑल इंडिया जैन पत्रकार संघ आईजा का अभिनव आयोजन, गिलोय बूटी का किया पौधारोपण   जावरा (यूसुफ अली बोहरा) -  ऑल इण्डिया जैन जर्नलिस्ट एसोशिएशन के आयोजन हमेशा अभिनव व प्रेरणादायक होते है। भारत भर में कोरोना के खिलाफ जंग छिड़ी हुई है। ऐसे में मानवसेवा के अनूठे उदाहरण प्रस्तूत करने वालों  को कोरोना योद्धा के रूप में सम्मानित करने का खायाल और उसका क्रियान्वयन सबसे पहले आईजा ही लेकर आया था। ऐसे ही मन्दिर आदि पवित्र स्थानों की सेवा करने वाले पुजारियों का सम्मान भी कोरोना योद्धा के रूप में हो सकता है यह आईजा ने बताया। इसी श्रंखला में कोरोना से लड़ने व व्यक्ति के शरीर मे रोग प्रतिरोधक क्षमता (हुम्युनिटी पॉवर) बढाने के लिये औषधीय बूटी गिलोय बेल का बड़ा महत्व है नीम के साथ इसकी शक्ति दस गुना बढ़ जाती है। इसी विचार को क्रियान्वित करते हुए आईजा प्रदेश अध्यक्ष पवन नाहर, प्रदेश महासचिव राजकुमार हरण, प्रदेश मंत्री प्रदीप जैन, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य नीलेश बरमेचा, राकेश डूंगरवाल, भावेश हरण, अंकित हरण, पत्रकार मनीष वाघेला आदि ने जावरा दादावाड़ी व गौशाला रोड़ पर नीम के वृक्षों के नीचे गिलोय बूटी का रोपण

प्री.प्राईमरी और प्रारंभिक कक्षाओं में भी ऑनलाइन शिक्षा दी जा सकेगी | Pre primary or prarambhik kakshaon main bhi online shiksha di ja sakegi

Image
प्री.प्राईमरी और प्रारंभिक कक्षाओं में भी ऑनलाइन शिक्षा दी जा सकेगी बुरहानपुर। (अमर दिवाने) - भारत सरकार मानव संसाधन विकास मंत्रालय द्वारा ऑनलाइन डिजिटल शिक्षण प्रज्ञता के संबंध में जारी निर्देशानुसार अब प्रदेश में प्री.प्राईमरी एवं प्राइमरी कक्षाओं में भी ऑनलाइन डिजिटल कक्षाओं के माध्यम से शिक्षण कार्य किया जा सकेगा। केन्द्रीय मानव एवं विकास संसाधन मंत्रालय ने दूरस्थ शिक्षा विशेषकर मोबाइल, लैपटॉप, कम्प्यूटर के माध्यम से ऑनलाइन कक्षाओं के संचालन को देखते हुए निर्देश जारी किये हैं। प्री.प्राईमरी कक्षाओं में सप्ताह में 3 दिन, अधिकतम 30 मिनट तक ऑनलाइन क्लास ली जा सकती है। इसके लिये पालक एवं अभिभावकों से भी चर्चा की जायेगी। प्रारंभिक कक्षाओं पहली से आठवीं तक के लिये नियत दिवसों में सप्ताह में 5 दिन अधिकतम 2 सत्र किये जा सकेंगे एवं प्रत्येक सत्र की अवधि 30 से 45 मिनट तक होगी। हाईस्कूल एवं हायर सेकंडरी कक्षा 9वीं से 12वीं कक्षाओं के लिये नियत दिवसों में सप्ताह में 6 दिन अधिकतम 4 सत्र किये जा सकेंगे। प्रत्येक सत्र की अवधि 30 से 45 मिनट तक होगी।

कलेक्टर ने जिला वासियों से किया अनुरोध, शांति एवं व्यवस्थित रूप से घर पर ही मनायें त्यौहार | Collector ne jila vasiyo se kiya anurodh

Image
कलेक्टर ने जिला वासियों से किया अनुरोध, शांति एवं व्यवस्थित रूप से घर पर ही मनायें त्यौहार बुरहानपुर। (अमर दिवाने) - आगामी अगस्त का महिना त्यौहारों का महिना है जिसमें ईदुज्जुहा, रक्षाबंधन, जन्माष्टमी, स्वतंत्रता दिवस, मोहर्रम, गणेशोत्सव सहित अन्य त्यौहार भारत वर्ष में मनाये जाते है। जैसा कि विदित है कि बुरहानपुर जिला जो कि विविधता में एकता का परिचायक है। जहाँ विभिन्न धर्म एवं समुदाय के लोग मिलजुलकर रहते है। इसलिए बुरहानपुर ऐतिहासिक शहर होने के साथ-साथ अपनी अलग पहचान रखता है।    ईदुज्जुहा एवं राखी के त्यौहार की शुभकामनाएं एवं बधाईयां। त्यौहारों की इसी श्रृंखला में 1 अगस्त को ईदुज्जुहा, बकरीईद त्यौहार मनाया जाना है। मैं जिला कलेक्टर प्रवीण सिंह ईदुज्जुहा त्यौहार की समस्त मुस्लिम समाज एवं समस्त जिलेवासियों को शुभकामनाएं एवं बधाई देता हूँ।साथ ही वर्तमान समय में फैली कोविड-19 महामारी की रोकथाम हेतु व्यापक लोकहित, जीवन की सुरक्षा एवं लोक स्वास्थ्य को महत्व देते हुए सभी से विनम्र अपील करता हूँ कि त्यौहार को अपने घर पर ही रहकर शांति एवं व्यवस्थित रहते हुए मनायें। आओं मनाये

झाबुआ पुलिस ने "ऑपरेशन हेलो" के तहत गुम हुए 30 मोबाइल ट्रेस किये | Jhabua police ne operation hello ke tahat gum hue 30 mobile trace kiye

Image
झाबुआ पुलिस ने "ऑपरेशन हेलो" के तहत गुम हुए 30 मोबाइल ट्रेस किये झाबुआ (अली असगर बोहरा) - पुलिस ने एसपी आशुतोष गुप्ता के निर्देश पर गुम हुए 30 मोबाइल ट्रेस किए हैं जिनकी अनुमानित कीमत ₹300000  है। ज्ञात हो कि साइबर सेल झाबुआ में कई दिनों से मोबाइल घूमने की शिकायतें मिल रही थी जिस पर से इन शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए हैं पुलिस अधीक्षक आशुतोष गुप्ता ने "आपरेशन हेलो" प्रारंभ किया । आपरेशन हेलो के तहत पहले चरण में गुम हुए मोबाइल को सर्च कर उनका पता लगाकर 30 मोबाइल विभिन्न कंपनियों के बरामद किए है ।यह मोबाइल उनके आवेदकों को बुलाकर प्रदान किए जाएंगे । प्रायः देखा गया है कि  अचानक मोबाइल घूमने के कारण लोगों को कई तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ रहा था जिसमें मुख्य रूप से उनकी सम्पर्क सूची, फेसबुक आईडी जीमेल आईडी लॉगइन और भी चले जाते थे । वही अचानक मोबाइल गुम हो जाने से उनके आईडी से भी छेड़छाड़ का खतरा हो जाता है । उक्त सराहनीय कार्य पर साइबर सेल की टीम को पुलिस अधीक्षक द्वारा नगद पुरस्कार से पुरस्कृत किया गया. ।

मॉय होम के मालिक जितेन्‍द्र सोनी उर्फ जीतू सोनी को नयायालय द्वारा भेजा गया जेल | My home ke malik jitendr soni urf jitu soni ko nyayalay dvara bheja gaya jail

Image
मॉय होम के मालिक जितेन्‍द्र सोनी उर्फ जीतू सोनी को नयायालय द्वारा भेजा गया जेल इंदौर (अली असगर बोहरा) - जिला अभियोजन अधिकारी मो. अकरम शेख द्वारा बताया गया कि, न्‍यायालय श्री महेश झा न्‍यायिक मजिस्‍ट्रेट प्रथम श्रेणी इंदौर के समक्ष थाना एमआईजी के अप.क्र.18/2020 धारा 420, 467, 468, 471, 120-बी भादवि में गिरफ्तारशुदा आरोपी जितेन्‍द्र सोनी उर्फ जीतू सोनी पिता जगजीवनदास उम्र 62 वर्ष, निवासी 1170/7 आलोक नगर कनाडिया रोड इंदौर को पुलिस अभिरक्षा पश्‍चात पेश किया गया एवं नयायिक अभिरक्षा में रखे जाने का निवेदन किया गया। अभियोजन की ओर से एडीपीओ श्री सुरेन्‍द्र वास्‍केल द्वारा तर्क रखे गए। न्‍यायालय द्वारा तर्को से सहमत होते हुए आरोपी को दिनांक 11.08.2020 तक न्‍यायिक अभिरक्षा (जेल) भेजा गया। अभियोजन की कहानी संक्षेप में इस प्रकार है कि फरियादी ने थाने पर एक शिकायती आवेदन प्रस्‍तुत किया, फरियादी ओमप्रकाश ने बताया कि मैने मेसर्स इंदौर लेंड एल फायनेंस प्रा.लि. द्वारा श्री नगर कॉलोनी खजराना रोड इंदौर में प्‍लॉट विक्रय किए गए थे। दिनांक 11.06.1963 को कॉलोनी का प्‍लाट नं.216 को उसके पूर्व

आमला ब्लाक में बेरोकटोक चल रहा जुआ सट्टा | Aamla block main berok tok chal rha jua satta

Image
आमला ब्लाक में बेरोकटोक चल रहा जुआ सट्टा  सट्टे जुए में बर्बाद हो रहे लोग,मजदूर बन रहे कर्जदार आमला (यशवंत यादव) - बैतूल जिले के आमला में पिछले कई महीनों से सट्टा बेरोकटोक चल रहा है ।जिसमे दर्जनों ग्रामो में सट्टा खबाड़ो ने आफिस खोल रखे है जिसमे रोजाना सट्टा के हिसाब किताब पर्चियों,पानो  के लेनदेन सहित हिसाब निपटाए जाते है ।शहर के मुख्य चोक चौराहों सहित इतवारी ,सोमवारी गुजरी बस स्टैंड ,श्री राम मार्किट रेलवे कॉलोनी,बोडखी टण्डन केम्प ,पुरानी बोडखी ,नाका ,रतेड़ा रोड ,पीर मंजिल,रतेड़ा सहित अन्य स्थानों पर खबाड़ो के एजेंट पर्चियां खुलेआम काटते है और पर्चियां कलेक्शन भी करते है ।इसी तरह ग्रामीण छेत्र के रतेड़ा बोरी ,जम्बाडा, व अन्य दर्जनों ग्रामो में खुलेआम रोजाना सट्टा पर्चियां  कटवाई जा रही है ।आकड़ो की अगर माने तो आमला ब्लाक में रोजाना 25 से 30 लाख की सट्टा पर्ची कटती है जिससे अंदाज लगाया जा सकता है कि खबाड़ो की रोजाना चांदी हो रही है वही गरीब ,मजदूर वर्ग की खून पसीने की कमाई सट्टे के खेल में बर्बाद हो रही है ।गरीब मजदूर लालच में सट्टे के दलदल में फंसते जा रहे है और उनके घर मे जलन

52 लाख 20 हजार की लागत से होगा श्मशान घाट का सौंदर्यीकरण | 52 lakh 20 hazar ki lagat se hoga shamshan ghat ka sondaryikaran

Image
52 लाख 20 हजार की लागत से होगा श्मशान घाट का सौंदर्यीकरण पीथमपुर (प्रदीप द्विवेदी) - 31 जुलाई  को नगर पालिका वार्ड क्रमांक 23 सागौर मैं श्मशान घाट के सौंदर्यीकरण   के लिए 52 लाख20 हजार रुपयों से श्मशान घाट का सुंदरीकरण किया  जाएगा  इस अवसर पर प्रमुख रूप से भाजपा धार जिला उपाध्यक्ष  प्रकाश  धाकड़ नगरपालिका उपाध्यक्ष हंसराज पटेल 26 के पार्षद व मंडल अध्यक्ष मनोज जी धाकड़ वार्ड  23 पार्षद  प्रतिनिधि भारत जाटवा  पूर्व नगरपालिका उपाध्यक्ष राम नारायण  चौधरी महादेव ठाकुर पहलवान  धर्मेंद्र  चौधरी सजन  पटेल  हरि पटेल ठेकेदार अर्जुन धाकड़ पूर्व पार्षद विजय  पाटीदार शुभम जयसवाल  विजय चौहान सीता की तादाद में वरिष्ठ  जन उपस्थित थे।

नगर पालिका द्वारा सागौर पट्टी बालाजी पुल निर्माण हेतु कार्यवाही | Nagar palika dvara sagor patti balaji pool nirman hetu karywahi

Image
नगर पालिका द्वारा सागौर पट्टी बालाजी पुल निर्माण हेतु कार्यवाही पीथमपुर (प्रदीप द्विवेदी) - नगर पालिका क्षेत्र के सागौर पट्टी बालाजी मंदिर जाने वाले रास्ते पर अंग्रेड नदी पड़ती है। जिससे बरसात में जब  तेज बारिश होती है , तो नदी को पार करना  मुश्किल हो जाता है  ।जिससे  नदी के  पार  व्यक्ति फस जाता है । और पानी उतरने का इंतजार करता  रहता है।   रहवासियों ने बताया कि पट्टी बालाजी मंदिर जाने  के लिए अंग्रेड नदी पर  पुल बनाने के लिए कई वर्षों से मांग की जा रही थी  । लेकिन आज  31 जुलाई को  उन्हें अपना सपना साकार होता हुआ दिख रहा है  ।क्योंकि आज नगर पालिका अमला निरीक्षण करने पहुंचा ।जिससे नगर वासियों को पुलिया बनने की आस जागृत हुई। ब्रिज बनने से सागौर वासियों  सहित आसपास के ग्रामीणों किसानों को एवं मंदिर जाने वालों को  आसानी होगी। इस अवसर पर नगरपालिका के इंजीनियर पीएस धारवे जॉन प्रभारी शर्मा ,पट्टी बालाजी के महंत  सुरेश दास जी महाराज, नगरपालिका उपाध्यक्ष हंसराज पटेल ,अजय रघुवंशी, अरविंद पटेल संजय पाटीदार ख्यालीराम पाटीदार सुरेश शर्मा भारत रघुवंशी सहित काफी  तादात  मैं रहवासी उप

कार बाइक की भिंड़त, 3 गंभीर घायल | Car bike ki bhidant 3 gambhir ghayal

Image
कार बाइक की भिंड़त, 3 गंभीर घायल बैतुल (यशवंत यादव) - आमला ब्लाक के आमला-बोरदेही मार्ग पर ग्राम शिवपुरी में एक कार और बाइक में भिंड़त में तीन लोग गम्भीर घायल हो गए ।जानकारी के मूताबिक दोपहर 3 बजे के लगभग बाइक पर तीन लोग सवार होकर आमला की जा रहे थे बोरी की ओर जा रही मारुति 800 एम पी 48 सी 6636 से आमने सामने की भिंड़त होने से बाइक पर सवार तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए जिन्हें आमला सामुदायिक स्वास्थ केंद आमला प्राथमिक उपचार के बाद जिला चिकित्सालय रैफर किया गया ।

भारतीय जनता महिला मोर्चा की बहनों ने वायु सेना अधिकारियों को रक्षा सूत्र भेंट किया | Bhartiya janta mahila morcha ki behno ne vayu sena adhikatiyo

भारतीय जनता महिला मोर्चा की बहनों ने वायु सेना अधिकारियों को रक्षा सूत्र भेंट किया बैतुल (यशवंत यादव) - आमला भाजपा महिला मोर्चा आमला मंडल द्वारा वायु सैनिकों को रक्षा सूत्र , सैनिटाइजर व मास्क देकर रक्षाबंधन की अग्रिम बधाइयां दी। गौरतलब है कि नगर के वायु सेना के सैनिक जो कि हमारी देश की सुरक्षा के लिए लगातार अपने कर्तव्य पर डटे रहते हैं जिसके चलते उन्हें इस पावन त्यौहार पर घरवालों से मिलने के लिए भी नहीं जा पाते है।इस हृदय विदारक विषय को ध्यान में रखते हुए निवर्तमान नगरपालिका अध्यक्ष लाजवंती नागले द्वारा एक अनूठी पहल शुरू की गई थी जोकि पिछले 3 वर्षों से वायु सैनिक भाइयों को रक्षाबंधन पर्व पर राखी बांधकर मनाई जाती आ रही है ।इस वर्ष चुकी कोरोना संक्रमण बीमारी का प्रकोप होने की वजह से जिले में 1 अगस्त से 4 अगस्त तक लॉक डाउन लगाया गया है इसलिए नपा अध्यक्ष और भाजपा नगर महिला मोर्चा अध्यक्ष शोभा देशमुख द्वारा रक्षाबंधन की अग्रिम बधाई देते हुए। वायु सैनिकों को रक्षा सूत्र मास्क, सैनिटाइजर, भेंट किए और रक्षाबंधन की अग्रिम बधाई प्रेषित की गई।वायु सेना की ओर से असिस्टेंट सिक्युरिटी ऑफिसर

खाद की पूर्ति से किसान परेशान तत्काल पूर्ति करने की मांग - कांतिलाल भूरिया | Khad ki purti se kisan pareshan tatkal purti ktne ki mang

Image
खाद की पूर्ति से किसान परेशान तत्काल पूर्ति करने की मांग - कांतिलाल भूरिया झाबुआ (अली असगर बोहरा) -  जिले भर मे यूरिया खाद के अभाव के चलते धान की फसल प्रभावित हो रही है, समितियों पर  सीमित मात्रा में पहुंचने वाली खाद  भी ऊंट के मुंह में जीरा साबित हो रही है। खाद की किल्लत के कारण किसान दोहरी परेशानीे गुजर रहा है, एक ओर बारिश नहीं हो रही है वह  दूसरी ओर किसानों को खाद प्राप्त नहीं हो रहा है किसान परेशान है । मध्यप्रदेश की भाजपा सरकार इस ओर ध्यान नहीं दे रही है, वे केवल उप चुनाव पर ध्यान दे रही है भा ज पा के संरक्षण में जमकर कालाबाजारी की जा रही है । पूरे प्रदेश में भ्रष्टाचार का बोलबाला है, महंगाई ने आम आदमी की कमर तोड़ दी है। किसान बहुत परेशान है उक्त आरोप  क्षेत्रीय विधायक कांतिलाल भूरिया ने लगाया है भूरिया ने शासन पर आरोप लगाते हुए कहा कि जिले में गरीब आदिवासी किसान परेशान है, खाद के लिए किसान सोसाईटी एवं अन्य शासकीय संस्थाओं के चक्कर काट रहा है, किन्तु उसे कही से भी खाद की पूर्ति नहीं हो रही है, आखिर में नीजि व्यापारीयों के यहां से मंहगे भाव का खाद लेने को मजबूर हो रहा है।

"एक मास्क अनेक जिंदगी" जन जागरूकता अभियान का चांद नगर परिषद मे किया गया शुभारम्भ | Ek mask anek zindagi jan jagrukta abhiyan ka cha d nagar parishad

Image
"एक मास्क अनेक जिंदगी" जन जागरूकता अभियान का चांद नगर परिषद मे किया गया शुभारम्भ चाँद/छिन्दवाड़ा (राजेन्द्र डेहरिया) - नगर परिषद चाँद में अभियान के अंतर्गत नागरिको को निःशुल्क मास्क का वितरण किया गया । नागरिको को संक्रमण से रोकने के लिए मास्क सबसे सरलतम एवं कारगार साधन है।  नागरिक मास्क का उपयोग कर स्वयं को संक्रमण से बचा सकते है, साथ ही संक्रमण को फैलने से रोकने में भी रोका जा सकता है। यह अभियान नगर परिषद द्वारा लगातार चलाया जारहा है। साथ ही होल्डिंग, बैनर व मुनादी के माध्यम से भी आमनागरिको को जागरूक किया जा रहा है। नगर परिषद के इस अभियान में मुख्यनगर पालिका अधिकारी श्री जी बी तहकीतकर, इंजीनियर जोतेश मंडाले, लेखापाल रामनारायण नामदेव, स्वच्छ्ता पर्वेक्षक भारती चौरसिया, अंकित ठाकुर व निकाय के अधिकारियों कर्मचारियों का विशेष सहयोग रहा है।

सोशल डिस्टेंस की उड़ रही धज्जियां | Social distance ki ud rhi dhajjiya

Image
सोशल डिस्टेंस की उड़ रही धज्जियां नही हो रहा सोशल डिस्टेंस का पालन नही किए जा रहे मास्क का उपयोग हर्रई (रत्नेश डेहरिया) - एक तरफ शासन कोरोना वायरस संक्रमण की रोकथाम के लिए अनेक प्रयास कर रहे हैं।आज हर्रई में शासन के नियमों की खुलेआम धज्जियां उड़ाई जा रही है।जिसकी किसी को कोई परवाह नहीं है।शासन भले ही कितने ही प्रयास लोगो को जागरूक करने के लिए करें किंतु हर्रई में न्यू मार्केट, बस स्टैंड के सामने लगी भीड़ ने यह साबित कर दिया कि उन्हें शासन प्रशासन के नियमों का कोई मतलब नहीं है ना ही उन्हें अपनी जिंदगी से प्यार है तभी आज हर्रई बाजार में पुलिस की मौजूदगी होने के बाद भी सोशल डिस्टेंस का पालन नहीं किया गया और सरकार एवं शासन के नियमों की खुलेआम धज्जियां उड़ाई गई ज्ञात हो कि कोरोना वायरस संक्रमण को लेकर दिन प्रतिदिन संक्रमण के मरीज बढ़ते हुए क्रम में मिल रहे हैं। उसके बाद भी लोगों को इस संक्रमण से बचाव को लेकर कोई एहतियात नहीं वर्ता जा रहा है ना ही मास्क लगाया जा रहा है हजारों की संख्या में एकत्रित हुए जिन्हें अपनी जान की भी परवाह नहीं और सोशल डिस्टेंस के पालन ना करते हुए सा

जिले अब तक 135 कोरोना पॉजिटिव मरीजो की संख्या हुई जिसमें 78 संक्रमित पैसेंट स्वस्थ हुए | Jile main ab tak 135 corona positive marijo ki sankhya hui

Image
जिले अब तक 135 कोरोना पॉजिटिव मरीजो की संख्या हुई जिसमें 78 संक्रमित पैसेंट स्वस्थ हुए झाबुआ (संदीप बरबेटा) - ज़िले में मार्च से लेकर 31 जुलाई तक कोरोना वायरस के संक्रमण की अगर बात करें तो जिले में थी। 31 जुलाई तक 135 मरीज कोरोना से संक्रमित हुए ।पिछले 24 घंटो में 7 मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। जिसमें सबसे ज्यादा कोरोना पॉजिटिव के केस जुलाई माह में आए हैं साथ ही कोरोना संक्रमण से पीड़ित 3 मरीजों की मौत भीहो चुकी है। इसके अलावा राहत भरी खबर यह है कि 78 मरीज स्वस्थ होकर अपने अपने घर लौट गये है। झाबुआ जिला रिपोर्ट 31जुलाई तक कि कोरोना उपडेट कुल पॉजिटिव प्रकरण- 135 पिछले 24 घंटे में पॉजिटिव प्रकरण- 07 कुल मृत्यु- 03 कुल स्वस्थ हुए मरीज – 78 अभी इलाज हेतु भर्ती मरीज (Active case)- 54 अभी तक लिए गए सैंपल- 3294 कुल होम क्वारेनटाइम – 2345 कुल संस्थागत क्वॉरेंटाइन – 52 कुल आइसोलेशन- 02 आज लिए गए सैंपल की संख्या- 32

बाइक एवं कृषि यंत्र चोरी करने वाले गिरोह के 4 लोंगो को पुलिस ने किया गिरप्तार | Bike evam krishi yantr chori krne wale giroh ke 4 logo

Image
बाइक एवं कृषि यंत्र चोरी करने वाले गिरोह के 4 लोंगो को पुलिस ने किया गिरप्तार बुरहानपुर (अमर दीवाने) - जिले के नेपानगर क्षेत्र में अंतर राज्य बाइक चोर व कृषि यंत्र चोर गिरोह के 4 सदस्य गिरफ्तार लगभग 12 लाख रुपये की कीमत के बाइक, कृषि यंत्र जप्त किये गए। इन लोगों द्वारा शाहपुर, इच्छापुर, खण्डवा, इंदौर आदि क्षेत्रों में भी चोरी करना बताया गया। नेपानगर पुलिस की बड़ी कार्यवाही।

रेत के अवैध उत्खनन एवं परिवहन मे लिप्त 2 टैक्टर जप्त, चालक पुलिस गिरफ्त में | Ret ke awaidh utkhanan evam parivahan main lipt 2 tractor japt

Image
रेत के अवैध उत्खनन एवं परिवहन मे लिप्त 2 टैक्टर जप्त, चालक पुलिस गिरफ्त में जबलपुर (संतोष जैन) - पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री सिद्धार्थ बहुगुणा (भा.पु.से.) द्वारा सभी राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों को अवैध शराब की तस्करी तथा अवैध उत्खनन एवं परिवहन में लिप्त  लोगों को चिन्हित करते हुये उनके विरूद्ध कार्यवाही हेतु आदेशित किया गया है।                            थाना  प्रभारी गोसलपुर श्री संजय भलावी ने बताया कि  में आज दिनाॅक 30-7-2020 को सुबह 4-20 बजे दोैरान पैट्रोलिंग के ग्राम रिठौरी में हिरन नदी के किनारे टैक्टर क्रमंाक एमपी 20 एबी 2383 का चालक अवैध रूप से रेत का परिवहन करते हुये मिला, जिसे रोक कर नाम पता पूछा, चालक ने अपना नाम भूरा चक्रवर्ती उम्र 21 वर्ष निवासी रामखिरिया कटरा मझगवाॅ बताया तथा  ट्राली मे भरी रेत के सम्बंध मे पूछने पर राॅयल्टी नही होना बताया , अवैध रेत का परिवहन करना पाया जाने पर टैक्टर मय ट्राली के जप्त करते हुये म.प्र. भू राजस्व संहिता 1959 की धारा 247 के तहत कार्यवाही करते हुये अग्रिम कार्यवाही हेतु प्रकरण माईनिंग विभाग को भेजा जा रहा है।        

महिला को पति के कंधे पर बिठाकर अपमानित करने एवं बल्वा करने वाले आरोपी को भेजा गया जेल | Mahila ko pati ke kandhe pr bithakar apmanit karne

Image
महिला को पति के कंधे पर बिठाकर अपमानित करने एवं बल्वा करने वाले आरोपी को भेजा गया जेल झाबुआ (अली असगर बोहरा) -  दिनांक 29.07.2020 को थाना कोतवाली झाबुआ में पीडि़ता ने उपस्थित होकर रिपोर्ट दर्ज कराई थी, कि उसका पति बदिया उस पर शंका करता है और उसकी ईज्जत खराब करता है, दिनांक 27.07.2020 को पीडि़ता के पति बदिया ने पडि़ता को घर से बाहर रोड़ पर बुलाया तथा पीडि़ता का जेठ कालिया परिवार के अन्य लोग दिनु, शंकर, भूरू, धन्नीबाई नि. छापरी के पीडि़ता को सभी लोग मिलकर बदिया को बोल रहे थे कि तेरी पत्नी ईधर-उधर घुमती है, और पीडि़ता के कंधे पर उसका पति बदिया को बिठवाया गया और रोड़ पर घुमाकर पीडि़ता की बेज्जती की और उसके साथ गंधी-गंधी गांलिया दि और पीडि़ता को आरोपीगण द्वारा जान से मारने की धमकी भी दी। पुलिस थाना कोतावाली द्वारा पीडि़ता के पति बदिया को दिनांक 30.07.2020 को गिरफ्तार कर न्यायालय सुश्री प्रतिभा वास्केल प्रथम न्यायिक दंडाधिकारी झाबुआ के न्यायालय में आरोपी को पेष किया जहां से न्यायालय द्वारा आरोपी बदिया को जेल पहुंचाया गया।  उक्त जानकारी सहा. जिला मीडिया सेल प्रभारी सुश्री सूरज वैराग

अब मास्क नहीं लगाने वाले मंत्री और विधायकों पर होगी कार्रवाई | Ab mask nhi lagane wale mantri or vidhayako pr hogi karywahi

Image
अब मास्क नहीं लगाने वाले मंत्री और विधायकों पर होगी कार्रवाई  भोपाल (संतोष जैन) - कोरोना काल में मंत्री विधायकों और अफसरों के मास्क नहीं लगाने पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने गुरुवार को नाराजगी जताई करुणा की समीक्षा के दौरान उन्होंने सख्त लहजे में कहा कि अब बिना मास्क के घर से निकलने पर मंत्री विधायक जनप्रतिनिधि अधिकारी सभी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी सीएम शिवराज सिंह चौहान ने अस्पताल से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग करते हुए कहा चुनाव से ज्यादा जरूरी लोगों की जान बचाना है कोई भी जनप्रतिनिधि सार्वजनिक कार्यक्रम नहीं करें गाइडलाइंस का पालन नहीं करने पर प्रकरण दर्ज करने की कार्रवाई की जाएगी।

नागपुर हैदराबाद से लेकर नेपाल तक फैला फर्जी मिलावट वाले का नेटवर्क | Nagpur hyderabad se lekar nepal tak faila farzi milawat wale

नागपुर हैदराबाद से लेकर नेपाल तक फैला फर्जी मिलावट वाले का नेटवर्क जबलपुर (संतोष जैन) - आम लोगों की रोजमर्रा जिंदगी में उपयोग होने वाले साबुन तेल टूथपेस्ट क्रीम पाउडर चाय पत्ती शैंपू  बच्चों की फूड प्रोडक्ट दर्द निवारक तेल में मिलावट की हो रही है मुनाफाखोरी के चक्कर में जिंदगी दांव पर लगा रहे हैं मारो ताल और गोहलपुर में और पकड़े गए रेट डेट से आगे इन आरोपियों ने नकली प्रोडक्ट भी असली ब्रांड नेम से पैकिंग कर दुकानदारों को सप्लाई करते थे आरोपी नेपाल बाद दिल्ली से जहां एक्सपायरी व सस्ते मूल्य पर घरेलू सामग्री लाते थे वहीं नागपुर और हैदराबाद से नकली प्रोडक्ट लाकर यहां पैकिंग करते थे 8 साल से यह गोरख धंधा फल-फूल रहा था  मारो ताल और गोहलपुर में पकड़े गए चार आरोपियों और 6 गोदामों से जप्त सामग्री की पड़ताल चौंकाने वाली है पुलिस की गिरफ्त में आए बिट्टू ठाकुर हिमांशु सोनी व जितेंद्र बागवानी और गोहलपुर के हत्थे चढ़े अनिल कुमार लेखवानी ने जो खुलासे किए उसे जांच टीम भी सन्न रह गई   सरगना फरार चल रहे प्रकाश उर्फ मजनू चांदनी लखन हिंदी विकी चंदवानी कमल सिंधी और अनिल खत्री है यह पांचो आपस में पार

माफिया गुंडों पर शक्ति वाले सीएम के निर्देश अफसरों ने ही हवा में उड़ा दिए | Mafiya gundo pr shakti wale cm ke nirdesh afsaro

Image
माफिया गुंडों पर शक्ति वाले सीएम के निर्देश अफसरों ने ही हवा में उड़ा दिए  जबलपुर (संतोष जैन) - मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने गुंडों माफियाओं पर सख्त कार्रवाई का फरमान जारी किया है इसमें गुंडों बदमाशों भूमाफिया सूदखोर चिटफंड कंपनियों पर अधिक प्रभावी कार्रवाई के लिए कहा गया है ऐसा नहीं करने वाली पुलिस अधीक्षक की खैर नहीं लेकिन जिले में इस तरह के अभियानों में तेजी नहीं दिख रही अधिकारी पिछली बार की तरह इस बार भी अभियान की हवा निकालने में जुटे हैं संभव 2019 से फरवरी 2020 के बीच 350 से अधिक माफिया चिन्हित किए गए थे इनमें कई रसूखदार और बड़े नाम शामिल थे लेकिन उन पर कार्यवाही नहीं हुई शिकायतों के लिए कलेक्टर और एसपी कार्यालय में लेटर बॉक्स भी रख गए थे इन बक्सों में आई शिकायतों को ठंडे बस्ते में डाल दिया गया अब नई सरकार नए सिरे से माफिया की सूची बनाने की कवायद कर रही है प्रदेश शासन के निर्देश पर जिला प्रशासन ने माफिया दल का गठन कर सकी और नजूल भूमि को कब्जे से मुक्त कराया था जिले में 235 करोड रुपए कीमत की 182 एकड़ जमीन मुक्त कराई गई थी इसमें अधिकांश जमीन सीलिंग की थी इन जमीनों पर फ

फ्लाईओवर के लिए 350 मकान टूटेंगे 225 करोड़ देंगे मुआवजा | Flyover ke liye 350 makan tutenge 225 crore denge muavja

Image
फ्लाईओवर के लिए 350 मकान टूटेंगे 225 करोड़ देंगे मुआवजा जबलपुर (संतोष जैन) - दमोह नाका मदन महल फ्लाईओवर निर्माण के लिए मार्ग के  300 के लगभग भवन तोड़े जाएंगे इसे लेकर नगर निगम ने सर्वे कार्य पूरा कर लिया है भवनों को तोड़े जाने की एवज में मकान मालिकों को सवा दो सौ करोड़ के लगभग मुआवजा देना होगा फ्लाईओवर के निर्माण कार्य को गति देने के लिए मार्ग पर सड़क के दोनों ओर की जमीन को खाली कराने का काम तेजी से कराना होगा नियम निगम के सर्वे में सामने आया है कि फ्लाईओवर के मार्ग पर बलदेव बाग व रानीताल क्षेत्र में सबसे ज्यादा मकान है इसके साथ ही साथ मदन महल स्टेशन मार्ग में गेट नंबर 4 से रेलवे स्टेशन के बीच व मदन महल चौराहा छोर पर भी  मकान प्रभावित होंगे स्वाइन सर्वे जारी शासन को भेजना होगा प्रस्ताव  भवन मालिकों को दिए गए नोटिस  फ्लाईओवर की  संपत्तियों का सर्वे कर लिया गया है मुआवजा का प्रस्ताव संबंधित कमेटी को तैयार करना है प्रस्ताव तैयार करने का काम जारी है  अनूप कुमार सिंह आयुक्त नगर निगम जबलपुर

कोरोना महामारी में मूर्तिकारों का भी धंधा हुआ चोपट | Corona mahamari main murti karo ka bhi dhanda hua chopat

Image
कोरोना महामारी में मूर्तिकारों का भी धंधा हुआ चोपट बोरगांव (चेतन साहू) - गणपति बप्पा की मूर्तियां बनकर तैयार, मूर्तिकारों ने दुर्गा मूर्तियों का क्यों रोका काम, कोरोना वायरस की वजह से इस साल मूर्तिकारों को भी नुकसान झेलना पड़ रहा है. मूर्तिकारों को इस साल कोरोना महामारी की वजह से मूर्तियों को बनाना रोक दिया है. मूर्तकारों ने गणेश भगवान की मूर्ति तो बना ली, लेकिन दुर्गा की मूर्तियों को बनाना बीच में ही रोक दिया है। मूर्तिकार छाया जनक मालवीय का कहना है कि जिले में कोरोना का असर गणेश और नवरात्र उत्सव पर साफ दिखाई दे रहा है, जहां एक ओर मूर्तिकारों ने दुर्गा मूर्तियों को आकार देना रोक दिया है, वहीं दूसरी ओर गणपति बप्पा की मनमोहक मूर्तियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है. नवरात्र उत्सव को भले ही तीन माह का वक्त बचा है, लेकिन नवरात्र उत्सव होगा या नहीं इसको लेकर मूर्तिकार के साथ-साथ माता के भक्तों का टेंशन भी बढ़ गया है. आलम यह है कि बोरगांव के मूर्तिकारों ने दुर्गा मूर्तियों को आकार देने के काम को फिलहाल रोक दिया है. इस साल कोरोना के काल मे मूर्तिकारों को लाखों का नुकसान झेलना पड़ र

सावन के अंतिम सोमवार को पड़ रहे रक्षाबंधन पर 36 साल बाद सर्वार्थ सिद्धि और दीर्घायु आयुष्मान योग | Savan ke antim somwar ko pad rhe rakshabandhan pr 36 saal bad

Image
सावन के अंतिम सोमवार को पड़ रहे रक्षाबंधन पर 36 साल बाद सर्वार्थ सिद्धि और दीर्घायु आयुष्मान योग अन्न-धनधान्य के लिए शुभ अवसर डिंडौरी (पप्पू पड़वार) - नोवल कोरोनावायरस के संक्रमण के बीच 03 अगस्त को पड़ने वाला 2020 का रक्षाबंधन कई मायनों में शुभ रहने वाला है। इस दिन 36 साल बाद सर्वार्थ सिद्धि और दीर्घायु आयुष्मान योग भी बन रहा है। इस बार रक्षाबंधन भद्रा के बंधन से मुक्त रहेगा। सावन के आखिरी सोमवार को राखी होने के कारण यह योग विशेष है क्योंकि इस साल रक्षाबंधन पर सर्वार्थ सिद्धि और अमृत योग दीर्घायु आयुष्मान का शुभ संयोग है। साथ ही सूर्य-शनि के समसप्तक योग, सोमवती पूर्णिमा, मकर का चंद्रमा श्रवण नक्षत्र, उत्तराषाढ़ नक्षत्र और प्रीति योग भी बन रहा है। इस संयोग को कृषि क्षेत्र के लिए विशेष फलदायी माना जा रहा है। इसके पहले 1983 में भी यही योग बना था।  खेती-किसानी के लिए शुभ अन्न-धनधान्य के श्रेष्ठ अवसर इस बार भद्रा और ग्रहण का साया भी रक्षाबंधन पर्व पर नहीं पड़ेगा। भद्रा राखी के दिन सुबह 09:32 बजे तक ही रहेगी। उत्तराषाढ़ा नक्षत्र सोमवार की सुबह 07:26 बजे तक है। फिर श्रवण नक

शनिवार एवं रविवार को लॉकडाउन रहेगा | Shanivar evam ravivar ko lock down rahega

Image
शनिवार एवं रविवार को लॉकडाउन रहेगा पीथमपुर (प्रदीप द्विवेदी) - नगर पालिका क्षेत्र मैं कल 1 अगस्त शनिवार एवं 2 अगस्त रविवार को संपूर्ण लॉकडाउन रहेगा। धार प्रशासन ने  कोरोना वायरस को देखते हुए जिले में त्योहार के मद्देनजर भी कोई छूट नहीं दी ।लोगों के  स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए पिछले आदेश के अनुसार ही प्रत्येक शनिवार और रविवार को पूरे जिले में लॉकडाउन रहेगा। लॉकडाउन के नियम का पालन नहीं करने वालों पर वैधानिक कार्यवाही की जाएगी । दूध की दुकान  ही सुबह 9:00 बजे तक खुली रहेगी।मेडिकल की दुकानों को छूट रहेगी।

सफाई कर्मचारियों ने अध्यक्ष उपाध्यक्ष तथा पार्षदो का किया सम्‍मान | Safai karmchariyo ne adhyaksh upadhyaksh tatha parshado ka kiya samman

Image
सफाई कर्मचारियों ने अध्यक्ष उपाध्यक्ष तथा पार्षदो का किया सम्‍मान     डिंडौरी (पप्पू पड़वार) - नगर परिषद डिंडोरी में सफाई कर्मचारियों द्वारा उनके बढ़ाएं हुए मानदेय की खुशी का इजहार करते हुए अध्यक्ष महोदय तथा परिषद के सभी पार्षदों का धन्यवाद ज्ञापित किया है वही नगर परिषद डिंडोरी द्वारा सफाई कर्मचारियों के लिए एक अभिनव पहल के रूप में उन्हें बारिश से बचाव के लिए रेनकोट का भी वितरण किया गया उक्त कार्यक्रम में नगर परिषद डिंडोरी के अध्यक्ष माननीय श्री पंकज सिंह तेकाम उपाध्यक्ष महेश पाराशर जी मुख्‍य नगर पालिका अधिकारी श्री शशांक अरमो उपयंत्री श्री प्रवीण ठाकुर पार्षद श्री पुरुषोत्तम विश्वकर्मा जी मोहन नरवरिया जी अशोक सरैया जी नेता प्रतिपक्ष श्री रितेश जैन जी  आलोक शर्मा जी एवं समस्त कर्मचारी उपस्थित रहे इस अवसर पर सभी सफाई कर्मचारियों ने यह संकल्प लिया कि हम आगे भी नगर क्षेत्र में स्वच्छता बनाए रखने के लिए अग्रसर रहेंगे तथा नगर को स्वच्छ तथा सुन्‍दर बनाये रखेंगे |

पैतृक जमीन पर 17 साल से दबंगों का कब्जा | Petrak jameen pr 17 saal se dabango ka kabza

Image
पैतृक जमीन पर 17 साल से दबंगों का कब्जा दबंगों से परेशान शिक्षक अपनी पत्नी के साथ इच्छा मृत्यु की अनुमति प्रदान करने कलेक्टर को दिया आवेदन निजी भूमि को कब्जे से मुक्त कराने कई बार की लिखित शिकायत,  प्रशासन ने 2003 से आज तक नहीं की कार्यवाही  डिंडौरी (पप्पू पड़वार) -  डिंडौरी जिले के करंजिया ब्लॉक के पिपरखुट्टा गांव निवासी शिक्षक राधेलाल यादव ने पत्नी ज्योति यादव सहित कलेक्टर बी. कार्तिकेयन से लिखित रूप में इच्छा मृत्यु की मांग की है। शिक्षक ने बताया कि गांव में उनकी पैतृक जमीन है, जिस पर स्थानीय दबंगों ने 2003 से कब्जा कर रखा है। वह कई बार प्रशासन को अपनी समस्या से अवगत कराकर कार्यवाही की मांग कर चुके हैं, लेकिन 17 साल से कोई एक्शन नहीं लिया गया। अंतत: परेशान होकर शिक्षक गुरुवार को अपनी पत्नी के साथ कलेक्टोरेट पहुंचे और इच्छा मृत्यु की इजाजत मांगी। इस विषय में फिलहाल कलेक्टर का कोई पक्ष सामने नहीं आया है। विरोध जताने पर मिलती है जान से मारने की धमकी   सरकारी सिस्टम से हताश व दबंगों से परेशान शिक्षक की पत्नी ने भी कलेक्टर से इच्छा मृत्यु की मांग की है।

पीथमपुर रेन बसेरा को कोविड-19 सेंटर बनाया | Pithampur rain basera ko covid 19 center banaya

Image
पीथमपुर रेन बसेरा को कोविड-19 सेंटर बनाया पीथमपुर (प्रदीप द्विवेदी) - कोरोना महामारी के बढ़ते मरीजों की संख्या को देखते हुए पीथमपुर रेन बसेरा को कोविड-19 सेंटर मैं तब्दील किया ।धार एसडीएम एवं राज विभाग नगर पालिक प्रशासन मैं कोरोना वायरस संक्रमण केस आए दिन आने  कोविड-19 सेंटर बनाया गया। जिसमें 2डॉक्टर2 नर्स सहित स्वास्थ्य विभाग  का अमला चौबीसों घंटे  उपस्थित रहेंगे। इस सेंटर में मरीजों के खाने   एवं स्वास्थ्य संबंधी सभी सुविधाएं उपलब्ध रहेंगी। पीथमपुर नगर क्षेत्र  में अभी तक 28 मरीज संक्रमित हो  चुके थे। जिसमें से सभी स्वस्थ होकर घर पहुंच चुके हैं वर्तमान में केवल 6 मरीज ही अभी कोरोना संक्रमित हैं ।जो शीघ्र स्वस्थ होकर घर पहुंच जाएंगे। धार एसडीएम ने बतलाया इसमें 25 बिस्तर का कोविड 19 सेंटर बनाया गया। सभी लोग लॉकडाउन के नियमों का पालन करें। सोशल डिस्टेंस का पालन करें मास्क लगाएं एवं सैनिटाइजर का प्रयोग करें ।स्वस्थ रहें।

सर्पदंष से बुजुर्ग की मौत | Sarpdand se bujurg ki mout

Image
सर्पदंष से बुजुर्ग की मौत जुन्नारदेव (मनेश साहू) - जुन्नारदेव विकासखंड अन्तर्गत ग्राम पंचायत खैरमण्डल के ग्राम पिण्डरई निवासी अषाढ़ु पिता सोमजी को गुरूवार सुबह जहरीले सर्प ने ढस लिया। बुजुर्ग को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र जुन्नारदेव लाया गया जहां पर उपचार के दौरान बुजुर्ग की मौत हो गई। गौरतलब हो कि वर्तमान में बारिष के मौसम में जहरीले जीव जंतु लगातार अपने बिलों से बाहर आ रहे है। इसी के चलते सर्पदंष जैसी घटनाएं घटित हो रही है। मोबाईल चार्जर निकालने के दौरान युवती को लगा करंट हुई मौत जुन्नारदेव विकासखंड अन्तर्गत ग्राम पंचायत बेलखेड़ी निवासी 16 वर्षीय युवती गायत्री पिता इस्तलाल परतेती को मोबाईल चार्जर को बिजली बोर्ड से निकालने के दौरान करंट लगने से उसकी मौत हो गई। मिली जानकारी अनुसार गुरूवार सुबह युवती ने मोबाईल को चार्जर से लगाकर चार्ज कर रही थी इस दौरान युवती जब मोबाईल चार्जर को इलेक्ट्रिक बोर्ड से निकाल रही थी तब सॉकेट बाहर आ जाने के कारण युवती करंट की चपेट में आ गयी जब तक परिवार वाले युवती को करंट से दूर करते तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। मौका स्थल पर जुन्नारदेव

मां नर्मदा के पावन तट मेघनाथ घाट पर मां नर्मदा मानव सेवा संस्थान के सदस्यों का सम्मान किया गया | Maa narmada ke pavan tat meghnath ghar pr maa narmada manav seva santhan

Image
मां नर्मदा के पावन तट मेघनाथ घाट पर मां नर्मदा मानव सेवा संस्थान के सदस्यों का सम्मान किया गया बाग - कोरोना संक्रमण के चलते कम संख्या में एकत्र हो कर व सामाजिक दुरी का पालन करते हुए कार्यक्रम आयोजित श्री आत्माराम जी आसोरिया जोबट के मार्ग दर्शन पर किया गया। ज्ञातव्य है कि मां नर्मदा मानव सेवा संस्थान विगत 8 वर्षो से नर्मदा के निर्मल व अविरल प्रवाह को बनाए रखने व मेघनाथ घाट के विकास के लिए सतत् कार्यरत रहा है।पक्का घाट,चबुतरा,शिव मंदिर, कमरें निर्माण के साथ पौधारोपण कर घाट का चहुंमुखी विकास संस्थान द्वारा किया गया है। पवित्र श्रावण मास में जोबट,बाग,नवादपुरा,कोणदा,चंदनखेडी, बड़दा,पडियाल बड़वानी, उदयगढ़,कानाकाकडआदि गांवों के नर्मदा भक्तों ने संस्थान के पदाधिकारियों का बहुमान किया गया। सर्वप्रथम मेघनाथ घाट पर आसीन श्री लक्ष्मणदासजी महाराज का स्वागत मालवा श्रम जीवी पत्रकार संघ जिला अध्यक्ष अशोक पंँवार ने शाल,श्रीफल व माल्यार्पण कर किया पश्चात श्री मनोहर दासजी महाराज का स्वागत मनोज भट्टाचार्य  व श्री लखनदासजी महाराज का स्वागत  डॉ रमेश चंद्र पंँवार ने शाल श्रीफल भेंट कर किया।मानव सेवा

ऑल ईज वेल मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल में बुरहानपुर शहर की पहली एंजियोप्लास्टी डॉ. निलेश तावड़े की टीम द्वारा की गई | All is well multi speciality hospital main burhanpur shahar ki pehli

Image
ऑल ईज वेल मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल में बुरहानपुर शहर की पहली एंजियोप्लास्टी डॉ. निलेश तावड़े की टीम द्वारा की गई बुरहानपुर। (अमर दिवाने) - जिले के सुप्रसिद्ध मल्टीस्पेशलिटी ऑल ईज वेल हॉस्पिटल में डॉ निलेश तावड़े एवं उनकी टीम द्वारा शहर की पहली एंजियोप्लास्टी ( इंटरवेशनल कार्डियोलॉजीस्ट) की गई। हॉस्पिटल के मेडिकल सुपरिटेंडेंट डॉ सुबोध बोरले ने बताया कि शहर और जिले के आस पास के मरीजो को कार्डियक इमरजेंसी के लिए अब महानगरों की ओर नही जाना होंगा। जैसे कि सर्वविदित है कि हॉर्ट अटैक आने पर कम से कम समय मे सही चिकित्सा सुविधा उपलब्ध हो जाये तो अनहोनी की संभावना कम हो जाती है। शहर में अब विश्वस्तरिय सुविधाओ से परिपूर्ण कैथलैब एवं कार्डियक इन्टेन्सिव केयर यूनिट, ऑल ईज वेल हॉस्पिटल में उपलब्ध है।  डॉ सुबोध बोरले ने कार्डियोलॉजी विभागाध्यक्ष डॉ निलेश तावड़े ओर उनकी टीम को इस सफलता पर शुभकामनाएं दी। डॉ बोरले ने यह भी कहा कि, हम शहर वासियों की सेवा के लिए पहले भी तप्तर थे ओर आगे भी रहेंगे। डॉ निलेश तावड़े नई मुंबई के रहवासी हैं। जो अब हॉस्पिटल में अपनी सेवाए 24*7 प्रदान कर रहे है। इन्

ADJ त्रिपाठी हत्याकांड के सभी आरोपी कोर्ट में पेश, 4 अगस्त तक पुलिस रिमांड पर भेजा | ADJ tripathi hatyakand ke sabhi aropi court main pesh

Image
ADJ त्रिपाठी हत्याकांड के सभी आरोपी कोर्ट में पेश, 4 अगस्त तक पुलिस रिमांड पर भेजा एडीजे महेंद्र त्रिपाठी और उनके बेटे अभियान राज त्रिपाठी की हत्या के मामले गिरफ्तार सभी आरोपियों को आज न्यायालय में पेश किया है, जहां से उन्हें 4 अगस्त तक पुलिस रिमांड पर सौंपा गया है. पढ़िए पूरी खबर... बैतूल। (यसवंत यादव) - बहुचर्चित एडीजे महेंद्र त्रिपाठी और उनके बेटे अभियान राज त्रिपाठी की हत्या के मामले गिरफ्तार किए 6 आरोपियों को गुरुवार को न्यायालय में पेश किया गया. आरोपियों से पूछताछ करने के लिए चार अगस्त तक पुलिस ने सभी 6 आरोपियों को रिमांड पर लिया है. बीते दिन बैतूल एडीजे महेंद्र त्रिपाठी और उनके बेटे की संदिग्ध मौत के मामले में पुलिस ने बड़ा खुलासा किया था और एक महिला समेत 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया था. बैतूल एसपी सिमाला प्रसाद ने मामले का खुलासा करते हुए बताया था कि जज महेंद्र त्रिपाठी की महिला मित्र ने ही उन्हें मौत के घाट उतारा है. महिला पूरे परिवार को मारना चाहती थी, आरोपी महिला ने तंत्र-मंत्र के नाम पर जहरीला आटा दिया था. किस्मत से एडीजे की पत्नी और छोटा बेटा इस घट

कोविड हॉस्पिटल से 12 पेशेंट डिस्चार्ज हुए | Covid hospital se 12 patient discharge hue

Image
कोविड हॉस्पिटल से 12 पेशेंट डिस्चार्ज हुए जिसमें रतलाम जिले तथा झाबुआ जिले के बामनिया तथा अमरगढ़ रोड के भी पेशेंट हुए डिस्चार्ज रतलाम-झाबुआ (संदीपबरबेटा):-   गुरुवार को रतलाम मेडिकल कॉलेज के कोविड- हॉस्पिटल से स्वस्थ होकर 12 पेशेंट डिस्चार्ज किए गए। गुरुवार को जो पेशेंट डिस्चार्ज हुए हैं उनमें ग्राम रत्ताखेड़ा, ग्राम रिंगनोद, ग्राम दंतोडिया, जावरा तथा रतलाम की हनुमान रुंडी, सखवाल नगर, गणेश नगर के अलावा आलोट, बामनिया, अमरगढ़ रोड के पेशेंट सम्मिलित हैं।

नगर निगम में पीएम आवास में 20 से अधिक फर्जी पट्टे धारक को दिया गया योजना का लाभ, जांच में खुलासा | Nagar nigam main PM awas main 20 se adhik farzi patte dharak ko diya gaya yojna ka labh

Image
नगर निगम में पीएम आवास में 20 से अधिक फर्जी पट्टे धारक को दिया गया योजना का लाभ, जांच में खुलासा बुरहानपुर। (अमर दिवाने) - नगर निगम में 20 से अधिक फर्जी पट्टे बनवाकर पीएम आवास योजना का लाभ लेने का मामला सामने आया है। इसकी शिकायत आरटीआई कार्यकर्ता डॉ.आनंद दीक्षित ने की थी। जिसके बाद जांच मे 20 फर्जी पट्टे पकडाए हैं। सभी संदिग्ध पट्टे नेहरूनगर क्षेत्र के हैं। अब यह मामला सत्यापन के लिए अनुविभागीय अधिकारी बुरहानपुर को भेजा जाएगा। उक्त फर्जी मामले में निगम इंजीनियर सगीर अहमद की भूमिका अहम बताई जा रही है। उनके द्वारा ही पीएम आवास योजना के आवेदनों को अंतिम रूप देने का काम किया जाता है। जिसमें उन्होंने खुलकर मनमानी की और फर्जी पट्टे के साथ आवेदन करने वाले लोगों को योजना का लाभ दे दिया। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार कईं प्रकरणों में तो फाइल से पट्टे भी गायब कर दिए गए हैं। डॉ.आनंद दीक्षित ने एसडीएम, नगर निगम आयुक्त से मांग की है, कि रिकार्ड की सुरक्षा की जाए। साथ ही दोषी अधिकारियों के खिलाफ कार्यवाही की जाये। नगर निगम में इंजीनियर सगीर अहमद द्वारा पीएम आवास योजना म