Posts

Showing posts from October, 2021

मध्य प्रदेश शिक्षक संघ के चुनाव सम्पन्न | MP shikshak sangh ke chunav sampann

Image
मध्य प्रदेश शिक्षक संघ के चुनाव सम्पन्न मनमोहन उपाध्याय जिला अध्यक्ष निर्वाचित राजोद (रामलाल सगित्रा) - रविवार को म प्र शिक्षक संघ जिला इकाई धार के चुनाव जिला निर्वाचन अधिकारी श्री जगदीश जी उपमन्यु जावरा, पर्यवेक्षक , बी एस सोनी खरगोन  की उपस्थिति में कोटेश्वर महादेव मंदिर कोद तहसील बदनावर में सम्पन्न हुवे। जिसमे सर्वानुमति से संघ के जिलाध्यक्ष शिक्षक   *मनमोहन उपाध्याय* निर्वाचित हुवे। संघ के जिला सचिव श्री पवन जैन एवम जिला कोषाध्यक्ष श्री विनोद कुमार पांडेय घोषित किये गए।  6 जिला उपाध्यक्ष में श्री महेन्द्र प्रताप सिंह राठौड़, श्री बी एल पाटिदार, श्री मति नर्मदा अजवेल, श्री भरतलाल चौधरी, श्री ज्ञानसिंह तोमर, श्री सुरेश कुमार भगोरे तथा 6 उपसचिव व 6 कार्यकारिणी सदस्य चुने गए। चुनाव की घोषणा के पुर्व सेवानिवृत्त शिक्षक द्वय श्री मोहन लाल यादव एवं श्री मुकेश कुमार राजपुरोहित का अभीनंदन प्राचार्य श्री जितेन्द्र कुमार शर्मा राजोद की अध्यक्षता में कीया गया निर्वाचन हेतु धार, धरमपुरी, मनावर, सरदारपुर,उमरबन, बदनावर तहसील एवं विकास खण्ड के शिक्षक बड़ी तादाद में उपस्थित हों कर उत्साह से निर्वा

जिनिंग फेक्ट्री में अज्ञात कारणों से आग लगी, कपास का ढेर जलकर ख़ाक | Gining factory main agyat karano se aag lagi

Image
जिनिंग फेक्ट्री में अज्ञात कारणों से आग लगी, कपास का ढेर जलकर ख़ाक बड़वाह (विशाल कुमरावत) - इंदौर रोड़ स्थित मेसर्स अभिषेक जिनिंग फेक्ट्री में अज्ञात कारणों से आग लग गई|जिसमे करीब छह सो से अधिक क्विंटल कपास का ढेर जलकर ख़ाक हो गया|सुचना मिलते ही फायर फाइटर मोके पर पहुंचा|आग पर काबू पा लिया है| घटना के समय जिनिंग फेक्ट्री मालिक ताराचंद कमल अपने ऑफिस में बैठे हुए थे|जैसे ही मजदूरों ने आग की सुचना दी तो तुरंत ही सभी कर्मचारियों की टीम आग बुझाने के प्रयास में लग गए|करीब 40 लाख का नुकशान बताया जा रहा है| * दैनिक आजतक 24 अखबार से जुड़ने के लिए सम्पर्क करे +91 91792 42770 *

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने किया रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन | ABVP ne kiya rangoli pratiyogita ka ayojan

Image
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने किया रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन राजोद (रामलाल सगित्रा) - अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद राजोद द्वारा रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में बडी संख्या में छात्राओं ने हिस्सा लिया और अपनी - अपनी कला का प्रदर्शन करते हुए आकर्षक रंगोली बनाई। सभी छात्राओं ने अलग - अलग विषयों पर आधारित रंगोली बनाई। छात्राओं ने युवाओं के प्रेरणास्रोत स्वामी विवेकानंद , बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ , पर्यावरण से सम्बंधित आदि विषयों पर रंगोली बनायीं। उक्त कार्यक्रम में निर्णायक के रूप में डॉक्टर ओपी जी परमार , प्रोफेसर प्रदीप जी बैरागी मुख्य रूप से उपस्थित रहे। रंगोली प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार आयुषी परसाई , द्वितीय पुरस्कार व्रन्दा काबरा , व तृतीय पुरस्कार महिमा छोकर को प्राप्त हुआ। कार्यक्रम के दौरान अभाविप धार जिला संयोजक गौरव साहू , नगर अध्यक्ष अर्जुन मदारिया , अमन कावलिया , भानु मेहता , आशुतोष सरा, प्रदीप कांकर ,  , हरिओम मदारिया , शिवम राठौड़ , विनय जैसवाल , प्रदीप पटेल मेघा राठौड़ , काजल दुबे , शीतल साहू , ऋषभ जैसवाल , शुभम कावलिया , अरुण सेन , संदीप कावलिया , विन

सजी-धजी आतिशबाजी की दुकानें | Saji dhaji atishbaji ki dukane

Image
सजी-धजी आतिशबाजी की दुकानें शाजापुर  (मनोज हांडे) - बापू कुटिया के सामने ए बी रोड के समीप अस्थाई लाइसेंस धारी आतिशबाजी की दुकानें बच्चों को लुभा रही है आज से शुरू हुई आतिशबाजी की दुकानें आने वाली छोटी दिवाली तक चलेगी । जिसमें अनार, चकरी, फुलझड़ी, रॉकेट, अन्य कई वैरायटी आकाशी आतिशबाजी भिन्न-भिन्न रंगों की छटा बिखेर रही है वैसे इस वर्ष पटाखों के भाव बढ़े हुए हैं सजी-धजी दुकानों एवं  व्यापारियों को ग्राहकी का इंतजार है। * दैनिक आजतक 24 अखबार से जुड़ने के लिए सम्पर्क करे +91 91792 42770 *

समाज को जागरूक करने के लिए सरदार वल्लभ भाई पटेल का जन्मदिन मनाया गया | Samaj ko jagruk karne ke liye sardar vallabh bhai patel ka janmadin manaya

Image
समाज को जागरूक करने के लिए सरदार वल्लभ भाई पटेल का जन्मदिन मनाया गया धरमपुरी (गौतम केवट) - लोह पुरूष सरदार वल्लभ भाई पटेल के विचार समाज के युवाओं , देश व हम सब के लिए एक प्रेरणास्त्रोत हैं। आज जब देश राजनीतिक नपुंसकता से गुजर रहा है तब सरदार वल्लभ भाई पटेल के विचार इस देश के नेताओ के साथ साथ हर नागरिक को पता होना चाहिए। हम सिर्फ उनकी मूर्ति बनाकर नहीं छोड़ सकते। बल्कि इस देश के हर छात्र को सरदार पटेल के विचारों से अवगत कराया जाना चाहिए। जिन्होंने स्वतंत्रता संग्राम के दौरान जनता को भारत की स्वतंत्रता की लड़ाई में कूदने के लिए प्रेरित किया आज हमें ऊंच-नीच, अमीर-गरीब, जाति-पंथ के भेदभावों को समाप्त कर देना चाहिए। कर्तव्यनिष्ठ पुरूष कभी निराश नहीं होता। अतः जब तक जीवित रहें और कर्तव्य करते रहें, तो इसमें पूरा आनन्द मिलेगा।जब तक हमारा अंतिम ध्येय प्राप्त ना हो जाए तब तक उत्तरोत्तर अधिक कष्ट सहन करने की शक्ति हमारे अन्दर आये, यही सच्ची विजय है। हमारे देश में अनेक धर्म, अनेक भाषाए भी है लेकिन हमारी संस्कृति एक ही है। * दैनिक आजतक 24 अखबार से जुड़ने के लिए सम्पर्क करे +91 91792 42770 *

पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की पुण्य तिथि एवं लोह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती कांग्रेस भवन पर मनाई | Purv pradhanmantri indira gandhi ki punyatithi

Image
पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की पुण्य तिथि एवं लोह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती कांग्रेस भवन पर मनाई मनावर (पवन प्रजापत) - आज कांग्रेस भवन मनावर में मनावर के लोकप्रिय और लाडले विधायक डॉक्टर हीरालाल अलावा  जी और कांग्रेश संगठन द्वारा लोह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती और आयरन लेडी , पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय इंदिरा गांधी जी की पुण्यतिथि मनाई गई। जिसमें मनावर विधायक डॉ हीरालाल अलावा  और कांग्रेस संगठन द्वारा सरदार वल्लभभाई पटेल एवं इंदिरा गांधी जी की प्रतिमा पर  माल्यार्पण एवम  दीपक लगाकर जयंती एवं पुण्यतिथि  मनाई गई ।इस अवसर पर मनावर विधायक द्वारा इंदिरा गांधी जी का भारत देश के प्रति त्याग बलिदान और बैंकों का राष्ट्रीयकरण,  एवम सरदार वल्लभभाई पटेल द्वारा कैसे 562 रियासतों को एकजुट करके खंड खंड भारत को अखंड भारत का निर्माण किया ,,उसके ऊपर प्रकाश डाला गया। अन्य वक्ताओं में प्रदेश सचिव मधुमोहन हिरोडकर,  नगर कांग्रेस अध्यक्ष नारायण जी जोहरी, जितेंद्र सोलंकी ,करण सिंह दरबार,सलीम खान पार्षद, एवं अन्य वक्ताओं द्वारा सरदार वल्लभभाई पटेल एवं इंदिरा गांधी जी  के जीवन पर प्रकाश डाल

युवा कांग्रेस ने इंदिराजी की पुण्यतिथि पर महिला सफाईकर्मीयों का किया सम्मान | Yuva congress ne indira ji ki punyatithi pr mahila safaikarmiyo ka kiya samman

Image
युवा कांग्रेस ने इंदिराजी की पुण्यतिथि पर महिला सफाईकर्मीयों का किया सम्मान आलीराजपुर (रफीक क़ुरैशी) - युवक कांग्रेस के निर्देषानुसार युवा कांग्रेस ने भारत रत्न एवं पूर्व प्रधानमंत्री स्व. इंदिरा गांधी की पुण्यतिथि व लोह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती पर श्रद्धांजलि अर्पित कर मां तुझे सलाम के अंतर्गत कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमे कोरोना काल के दौरान महामारी से लड़ने वाले फ्रंटलाइन वॉरियर्स महिला सफाईकर्मीयों का कंबल एवं श्रीफल भेटकर सम्मान किया गया। इस अवसर पर युवा कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष तरुण मंडलोई ने स्व. इंदिराजी एवं सरदार वल्लभ भाई को श्रद्धासुमन अर्पित किए। मंडलोई ने कहा कि विधानसभा में कोरोना महामारी से लड़ने वाले महिला फ्रंटलाइन वॉरियर्स ने कोरोना काल मे जो सेवाए दी वह अमुल्य है। उनके योगदान की जितनी तारीफ की जाए वह कम है। युवा कांग्रेस के निदेष पर आज मां तुझे सलाम कार्यक्रम के अंतर्गत महिला सफाईकर्मीयों का सम्मान किया जा गया है। इस अवसर पर जाहिर मुगल, राजू बामनिया, किसन भाई सरपंच, इरफान मंसूरी, सोनू वर्मा, पिंटू सेन, मनीष चैहान, लालू चैहान, सलमान मकरानी, भगत काका आदि म

इंदिराजी के योगदान ओर षहादत को देषवासी कभी नही भुलेंगा-श्री पटेल | Indira ji ke yogdan or shahadat ko deshvasi kabhi nhi bhulenge

Image
इंदिराजी के योगदान ओर षहादत को देषवासी कभी नही भुलेंगा-श्री पटेल श्रद्धांजली सभा मे राष्ट्रीय एकता का संकल्प दोहराया आलीराजपुर (रफीक क़ुरैशी) - जिला कांग्रेस कमेटी के तत्वाधान मे रविवार को भारत की प्रथम महिला पुर्व प्रधानमंत्री एवं विष्वभर मे लोहा मनवाने वाली इंदिरा गांधी की षहिद दिवस एवं लोह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती हर्षोल्लास के साथ राष्ट्रीय एकता दिवस के रुप मे मनाई। कार्यक्रम मे नेताओ ने श्रद्धासुमन अर्पित कर उनके सपनो को साकार करने एवं राष्ट्रीय एकता का संकल्प दोहराया। इस अवसर पर जिला कांग्रेस अध्यक्ष महेष पटेल, विधायक मुकेष पटेल सहित कांग्रेसी नेता एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे। *जब तक सुरज चांद रहेंगा इंदिरा तेरा नाम रहेंगा*   कांग्रेसी नेताओ द्धारा सिनेमा चोराहा स्थित जिला कांग्रेस कार्यालय पर स्व. इंदिरा गांधी एवं सरदार वल्लभ भाई के चित्र पर माल्यार्पण श्रद्धासुमन अर्पित किये गए। वहि कांग्रेसी नेताओं ने बस स्टैण्ड चोराहे पर प्रधानमंत्री स्व. इंदिरा गांधी स्मारक पर उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजली दी गई। इस दोरान कांग्रेसी कार्यकर्ताओ द्धारा जब तक सुरज चांद रहे

मूट कोर्ट से न्यायालय में जाने के पहले ही व्यवहारिकता का ज्ञान आता है - एडवोकेट पंकज वाधवानी | Moot court se nyayalay main jane ke pehle hi vyavharikta ka gyan ataa hai

Image
मूट कोर्ट से न्यायालय में जाने के पहले ही व्यवहारिकता का ज्ञान आता है - एडवोकेट पंकज वाधवानी   लॉ स्टूडेंट्स के लिए मूट कोर्ट विषय पर वेबीनार आयोजित इंदौर (राहुल सुखानी) - लॉ स्टूडेंट्स में व्यवहारिक एवं प्रैक्टिकल समझ को लाने के लिए बार काउंसिल ऑफ इंडिया ने मूट कोर्ट सब्जेक्ट को सिलेबस में इंट्रोड्यूस किया है, मूट कोर्ट के माध्यम से लॉ के विद्यार्थियों को न्यायालय में कदम रखने के पूर्व ही अनेक व्यवहारीक बातों का ज्ञान होने लगता है। यह कहना है लॉ प्रोफेसर एवं एडवोकेट पंकज वाधवानी का, जोकि प्रेस्टीज लॉ कॉलेज द्वारा आयोजित ऑनलाइन वेबीनार में कानून के विद्यार्थियों को संबोधित कर रहे थे।  प्रेस्टीज लॉ कॉलेज की असिस्टेंट प्रोफेसर ऐश्वर्या नायक एवं प्रोफेसर जलज सरमंडल ने जानकारी देते हुए बताया कि "एसेंशियल ऑफ मूटींग " विषय पर महाविद्यालय द्वारा ऑनलाइन वेबीनार आयोजित किया गया जिसमें बतौर मुख्य वक्ता मध्य प्रदेश हाई कोर्ट के एडवोकेट पंकज वाधवानी को आमंत्रित किया गया था, जिस पर उन्होंने विषय की बारीकियों को समझाया और अपने वकालत के अनुभव से अनेक टिप्स कानून के विद्यार्थियों को प्रदान

विधायक डॉ. हीरालाल अलावा के नेतृत्व में आकस्मिक स्वास्थ्य केन्द्र का निरीक्षक किया | Vidhayak dr heeralal alawa ke netratv main akasmik swasthya kendr ka nirikshan kiya

Image
विधायक डॉ. हीरालाल अलावा के नेतृत्व में आकस्मिक स्वास्थ्य केन्द्र का निरीक्षक किया मनावर (पवन प्रजापत) - आज नगर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में मनावर विधायक एवं जयस राष्ट्रीय संरक्षक डॉ हीरालाल अलावा द्वारा निरक्षण किया गया। विधायक स्वास्थ्य केंद्र के समस्त डॉक्टरों से मिले एवं वहां भर्ती मरीजों तथा उनके परिजनों के हाल जाने। वर्तमान में डेंगू का प्रकोप जिले के साथ-साथ पूरे प्रदेश में चल रहा है जिसको लेकर कई मृत्यु भी हो चुकी है। विधायक अलावा ने मरीजों से मिलकर उन्हें मिल रहे स्वास्थ्य केंद्र की ओर से उपचार के बारे में जाना। तथा डेंगू से बचने के उपाय बताएं। वहां उपस्थित मरीजों ने उपचार में आ रही कमियों के बारे में विधायक को अवगत कराया जिसके बाद विधायक ने समस्त डॉक्टर की उपस्थिति में मैनेजमेंट को उचित दिशा निर्देश दिए। विधायक अलावा ने मरीजों से अपने घरों के आसपास होने वाली गंदगी को दूर करने एवं पानी का भराव को हटाने के उपाय दिए जिससे घरों के आसपास मच्छर पैदा ना हो। विधायक ने बताया कि बीते दिनों क्षेत्र की जनता द्वारा शिकायत मिलने पर समय-समय पर समुदाय स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण करता र

माँ जयंती माता मंदिर में सुंदर काण्ड के बाद कन्या भोज हुआ | Maa jayanti mata mandir main sundar kand ke bad kanya bhoj hua

Image
माँ जयंती माता मंदिर में सुंदर काण्ड के बाद कन्या भोज हुआ  बडवाह (विशाल कुमरावत) - जयंती माता मंदिर के ब्रह्मलीन गुरु जी की 36 वी पुण्य तिथि पर जयंती माता मन्दिर में सुंदर काण्ड का आयोजन सम्पन्न हुआ। सुबह माँ जयंती माता का भव्य श्रृंगार किया गया। इसके बाद सुंदर काण्ड हुआ। आरती के बाद कन्या भोज हुआ। जानकारी के अनुसार शनिवार को माँ जयंती माता मन्दिर व्यवस्थापक व पुजारी  पं० रामस्वरूप शर्मा के नानाजी गुरुजी की 36 वीं पुन्य तिथि थी। इस दौरान पण्डित महेंद्र शर्मा,दीपक शर्मा सहित श्रद्धालु मौजूद थे। * दैनिक आजतक 24 अखबार से जुड़ने के लिए सम्पर्क करे +91 91792 42770 *

त्योहारों के दौरान सतर्कता बरतें, मास्क लगाएं, वैक्सीनेशन करवाएं | Tyoharo ke douran satarkta barte

Image
त्योहारों के दौरान सतर्कता बरतें, मास्क लगाएं, वैक्सीनेशन करवाएं कलेक्टर ने की नागरिकों से अपील रतलाम (यूसुफ अली बोहरा) - कलेक्टर श्री कुमार पुरुषोत्तम ने जिले के नागरिकों से अपील की है कि वे त्योहारों के दौरान कोरोना गाइड़ लाइन का पालन करें । मास्क लगाएं तथा सभी को मास्क लगाने के लिए प्रेरित करें।  जिनका वैक्सीनेशन ड्यू हो चुका है वैक्सीनेशन अवश्य करवाएं। बाजार में व्यापार व्यवसाय करने वाले लोग बगैर मास्क के दिखाई दे रहे हैं जो उचित नहीं है।  उन्होंने सभी से आग्रह किया है कि वैक्सीनेशन अनिवार्य रूप से करवाएं। दैनिक आजतक 24 अखबार से जुड़ने के लिए सम्पर्क करे +91 91792 42770

प्रत्येक विभाग अपने हितग्राहियों को वैक्सीनेशन के लिए प्रेरित करें - कलेक्टर श्री पुरुषोत्तम | Pratyek vibhag apne hitgrahiyo ko vaccination ke liye prerit kare

Image
प्रत्येक विभाग अपने हितग्राहियों को वैक्सीनेशन के लिए प्रेरित करें - कलेक्टर श्री पुरुषोत्तम रतलाम (यूसुफ अली बोहरा) -  कलेक्टर श्री कुमार पुरुषोत्तम ने रतलाम जिले में कोविड-19 वैक्सीनेशन के लिए सोमवार को महा अभियान आयोजित कर 40 हजार लोगों का दूसरे डोज़ का वैक्सीनेशन कराने के निर्देश दिए हैं । उन्होंने कहा कि प्रत्येक विभाग अपने हितग्राहियों को वैक्सीनेशन के लिए प्रेरित करें।             कलेक्टर श्री कुमार पुरुषोत्तम ने स्पष्ट किया कि शासकीय विभागों में सभी आगंतुकों से इस आशय की जानकारी पूछी जाए कि उन्होंने अपना कोविड का दूसरा डोज़ लगवाया है कि नहीं । उन्होंने सीएमएचओ डॉक्टर प्रभाकर ननावरे को निर्देशित किया कि जिला चिकित्सालय में ओपीडी में आने वाले लोगों से कोविड-19 टीका लगवाने संबंधी जानकारी ली जाए और टीके से वंचित लोगों का कोविड टीकाकरण जिला चिकित्सालय में तत्काल किया जाए। कलेक्टर श्री कुमार पुरुषोत्तम ने सभी पात्र हितग्राहियों से कोविशिल्ड 84 दिन के अंतर पर तथा को वैक्सीन 28 दिन के अंतर पर  दूसरा टीका अनिवार्य रूप से लगवाने की अपील की है। बैठक में जिला पंचायत सीईओ श्रीमती जमुना भिड़े,

बटकाखापा मैं हुआ जी एस यु का गठन सौंपा ज्ञापन | Batkakhapa main hua gsu ka gathan sopa gyapan

Image
बटकाखापा मैं हुआ जी एस यु का गठन सौंपा ज्ञापन धनौरा/छिन्दवाड़ा (जयकुमार डेहरिया) - आज मेहताप शाह उइके की अध्यक्षता में बटकाखापा में जी एस यु का गठन किया गया जिसमें 26 ग्रामों के हजारों युवा ने जी एस यु की  सदस्यता ग्रहण की ,साथ ही बटकाखापा में कॉलेज की मांग को लेकर राज्यपाल तथा मुख्यमंत्री के नाम तहसीलदार महोदय बटकाखापा को ज्ञापन सौंपा गया। जिस में शामिल रहे  गोंडवाना स्टूडेंट यूनियन प्रदेश प्रवक्ता देवरावेन भलावी, विश्वविद्यालय प्रभारी शिवरावेन भोई,प्रदेश सदस्य तुलसी धुर्वे जी एस यू अरे ब्लॉक प्रभारी प्रदीप उइके, जी एस यु हर्रई ब्लॉक सचिव शैलेंद्र अरेवा को बनाया गया । दैनिक आजतक 24 अखबार से जुड़ने के लिए सम्पर्क करे +91 91792 42770

चाक-चोबंद सुरक्षा व्यवस्थाओं के बीच जोबट मे मतदान शांतिपूर्वक हुआ संपन्न, 53 प्रतिषत मतदान | Chak choband suraksha vyavasthao ke bich jobat main matdan shantipurvak hua sampann

Image
चाक-चोबंद सुरक्षा व्यवस्थाओं के बीच जोबट मे मतदान शांतिपूर्वक हुआ संपन्न, 53 प्रतिषत मतदान आलीराजपुर (रफीक क़ुरैशी) - शनिवार को जिलें की जोबट विधानसभा उपचुनाव के तहत चाॅक-चोबंद व्यवस्थाओं के बीच शांतिपूर्ण मतदान संपन्न हुआ। मतदान केन्द्रों पर निर्धारित समय अनुसार माॅक पोल की प्रक्रिया प्रांरभ हुई। छुट-पुट घटनाओ को छोड़कर मतदान शांतिपुर्ण रूप से संपन्न हुआ। जोबट मे कुल 53 प्रतिषत मतदान हुआ है। इस बार चुनाव को लेकर प्रषासन मुस्तैद व सजंग रहा। चप्पे-चप्पे पर पुलिस एवं प्रषासन के आला अफसरो कि तैनाती जनचर्चा का विषय बनी रही। मतदान को लेकर जिला प्रषासन सहित राजनैतिक दलो ने मतदाताओ का आभार माना है।  *मतदान को लेकर रहा उत्साह* प्रत्येक मतदान केन्द्रों पर कडी सुरक्षा व्यवस्था के बीच निर्धारित समय अनुसार मतदान प्रारंभ हुआ। मतदाताओं में सुबह से मतदान को लेकर उत्साह नजर आ रहा था। विषेषकर युवाओं मे विषेष उत्साह देखने को मिला। युवा, बुजुर्ग, महिला, सभी ने बढ-चढकर मतदान में पूरे उत्साह के साथ भाग लिया। सुबह से ही नगरीय एवं ग्रामीण इलाकों के मतदान केन्द्रों पर मतदाताओं की लंबी-लंबी कतारें लगना प्रारंभ ह

रहवासियों ने किया मतदान का बहिष्कार, मतदान दल करता रहा मतदाताओं का इंतजार | Rahvasiyone kiya matdan ka bahishkar

Image
रहवासियों ने किया मतदान का बहिष्कार, मतदान दल करता रहा मतदाताओं का इंतजार  बडवाह (विशाल कुमरावत) - बडवाह विधानसभा की ग्राम पंचायत बासवा के ग्राम खनगांव खेड़ी में ग्रामीणों ने रोड व नदी पर पुल सहित मूलभूत सुविधाओं का लाभ नहीं मिलने से शनिवार को हो रहे मतदान का बहिष्कार कर दिया। वही बडवाह की बाफना गार्डन कालोनी में रहवासियों ने स्थाई बिजली पानी एवं मूलभूत सुविधाएं नही होने के कारण मतदान का बहिष्कार किया। इस दौरान खनगांव खेड़ी में नागरिकों ने रोड नहीं तो वोट नहीं का बहिष्कार के नारे लगाते हुए ग्राम के दोनों मुहाने पर बैठे हैं।  जहां ग्रामीणों द्वारा सर्वसम्मति से निर्णय लेने के बाद ग्राम में 420  मतदाताओं में से दोपहर तक मात्र दो मतदाता एक महिला व एक पुरूष ने मतदान किया है। बाकी के मतदाता मताधिकार का प्रयोग नहीं कर रहे है। निर्वाचन के लिए पीठासीन अधिकारी एवं मतदान दल मतदान केंद्र पर मतदाताओं के आने का इंतजार कर रहे है। लेकिन ग्रामीण भी अपनी मांग पर अड़े हुए हैं। इस दौरान जिले सहित स्थानीय अधिकारियों ने दोपहर तक पहुचकर सभी को समझाने की कोशिश की लेकिन ग्रामीण अपनी मांग पर अड़े रहे। ग्रामीणों

क्रेडिट आउटरीच अभियान अंतर्गत स्वयं सहायता समूहो को एक करोड़ पंद्रह लाख चौबीस हजार रुपए का ऋण वितरण | Credit outrich abhiyan antargat swayam sahayata samuho ko 1 crore 15 lakh 24 hazar rupye

Image
क्रेडिट आउटरीच अभियान अंतर्गत स्वयं सहायता समूहो को एक करोड़ पंद्रह लाख चौबीस हजार रुपए का ऋण वितरण तिरला (बगदीराम चौहान) - केंद्र सरकार के निर्देशन में चलाए जा रहे हैं क्रेडिट आउटरीच अभियान के अंतर्गत राज्य स्तरीय बैंकर्स समिति के माध्यम से विभिन्न बैंकों द्वारा विकासखंड तिरला में ऋण वितरण का कार्यक्रम आयोजित किया गया यह कार्यक्रम मध्य प्रदेश ग्रामीण बैंक द्वारा आयोजित किया गया,इसमे ग्रामीण बैंक की शाखा तिरला, सलकनपुर, बोधवाड़ा व आहू  के ऋणों का वितरण किया गया । इस कार्यक्रम में सर्वप्रथम अतिथियों द्वारा भगवान श्री गणेश एवं मां सरस्वती के चित्र पर पूजन , माल्यार्पण कर दिप प्रज्वलन किया गया एवं स्वयं सहायता समूह की दीदीयों के द्वारा *इतनी शक्ति हमें देना दाता* गीत का गायन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम में मध्यप्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन विकास खंड तिरला के  122 स्वयं सहायता समूहो को *एक करोड़ पंद्रह लाख चौबीस हजार रुपये*  ऋण वितरण किया गया । कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में अग्रणी बैंक प्रबंधक श्री बलराम बैरागी ,मध्य प्रदेश ग्रामीण बैंक के क्षेत्रीय प्रबंधक श्री

ग्राम सायरा में अखंड हरिनाम सप्ताह प्रारंभ | Gram sayra main akhand harinam saptah prarambh

Image
ग्राम सायरा में अखंड हरिनाम सप्ताह प्रारंभ श्रीमद् भागवत कथा, हरिकिर्तन एवं ज्ञानेश्वरी पारायण मंगलवार 2 नवंबर को गोपालकाला के साथ समापन बोरगांव (चेतन साहू) - विठ्ठल रुक्मिणी एवं संत ज्ञानेश्वर महाराज इनके प्राण प्रतिष्ठा दिन के अवसर पर प्रतिवर्षानुसार ग्राम सायरा बेरड़ी आयोजक ह.भ.प. चिंतामण महाराज गुरवे ने देते हुए बताया कि, प्रतिवर्षानुसार अश्विन वद्य पंचमी, मंगलवार दि. 26 अक्टूबर से अखंड हरिनाम संकीर्तन सप्ताह आरंभ हुआ। जिसके अंतर्गत प्रतिदिन प्रातः 4:30 बजे से काकडा, सुबह 7 बजे से विष्णु सहस्त्रनाम, 8 से 12 बजे तक ज्ञानेश्वरी पारायण, दोपहर 3 से 6 बजे तक ह.भ.प. गजानन महाराज (आळंदी महाराष्ट्र) इनके मुखारविंद से श्रीमद् भागवत कथा, सायं 7 बजे से हरिपाठ तथा रात्री 9 से 11 बजे तक हरिकिर्तन होगा।  सोमवार 1 नवंबर को सायं 5 बजे से हरिनाम संकीर्तन दिंडी शोभायात्रा ग्राम भ्रमण करेगी तथा मंगलवार दि. 2 नवंबर को हरिओम महाराज निंभोलकर इनके श्रीमुख से दोपहर में गोपालकाला हरिकिर्तन दही लाही होगी। तत्पश्चात महाप्रसाद भंडारा होगा।           कार्यक्रम में सम्मिलित हुए हरिओम महाराज निंभोलकर ने हमारे सं

डेंगू से बचने के लिए सादलपुर एकेडमी ने नुक्कड़ नाटक की दी प्रस्तुति | Dengu se bachne ke liye sadalpur academy ne nukkad natak ki di prastuti

Image
डेंगू से बचने के लिए सादलपुर एकेडमी ने नुक्कड़ नाटक की दी प्रस्तुति केसूर (नितेश परमार) - तेजी से फैलरहे डेंगू चिकनगुनिया मलेरिया जैसी महामारी से बचने के लिए जन जागरण अभियान के तहत समाज में जागरूकता फैलाने वाली संस्था सादलपुर एकेडमी के छात्र-छात्राओं द्वारा नुक्कड़ नाटक के माध्यम से सादलपुर चमन चौराहे पर एवं केसुर बस स्टैंड पर डेंगू किस तरह से फैलता है इससे किस तरह से बचा जाता है और डेंगू होने के पश्चात क्या उपाय करना चाहिए यह प्रस्तुति सादलपुर एकेडमी के नन्हे-मुन्ने बच्चों द्वारा आकर्षक तरीके से दी गई बड़ी संख्या में लोगों की उपस्थिति रही।  सादलपुर एकेडमी के डायरेक्टर राजेश पाटीदार ने दर्शकों का अभिनंदन किया नाटक की प्रस्तुति में जया ईशा वर्मा अक्षत सोलंकी मयंक भावसार , सोनू खेर, हर्षवर्धन, प्रतीक वर्मा, पियूष,मंथन, वंशिका, कविता,मनिषा, खुशबू आदि की शानदार भूमिका रही। नाटक के अंत में पतंजलि योग समिति जिला प्रभारी रामभरोसे वर्मा ने डेंगू होने पर बताया कि गिलोय, पपीता के पत्ते,अनार,वीट ग्रास एलोवेरा, तुलसी के पत्तों का ज्यूस दिन में पांच खुराक मेंं सेवन करने से प्लेट लेट बहुत जल्दी बढ़त

कांग्रेस छोड़ भाजपा में शामिल होने के बाद विधायक सचिन बिरला ने प्रथम बार मतदान किया | Congress chhod bhajpa main shamil hone ke bad vidhayak sachin birla ne pratham bar matdan

Image
कांग्रेस छोड़ भाजपा में शामिल होने के बाद विधायक सचिन बिरला ने प्रथम बार मतदान किया बडवाह (विशाल कुमरावत) - विधायक सचिन बिरला ने भाजपा में प्रवेश के बाद पहली बार शनिवार को अपने गृहग्राम डुडगाँव स्थित मतदान केंद्र में अपने मताधिकार का उपयोग किया। बिरला ने कतार में लगकर अपना मत दिया। बिरला ने कहा कि लोकतंत्र के महायज्ञ में मैंने भी आहुति दी है सभी मतदाता राष्ट्रहित में अपने मताधिकार का उपयोग अवश्य करे। दैनिक आजतक 24 अखबार से जुड़ने के लिए सम्पर्क करे +91 91792 42770

जोबट उपचुनाव मे हुआ 46.12 प्रतिशत मतदान, युवाओं मे दिखा उत्साह | Jobat upchunav main hua 46.12 pratishat matdan

Image
जोबट उपचुनाव मे हुआ 46.12 प्रतिशत मतदान, युवाओं मे दिखा उत्साह अलीराजपुर (रफीक क़ुरैशी) - जिले की जोबट विधानसभा उपचुनाव को लेकर आज शनिवार को मतदान हो रहा है | जोबट क्षेत्र के 417 मतदान केंद्रों पर मतदाताओ की सुबह से लम्बी-लम्बी कतारे लग रही है | मतदान को लेकर मतदाताओ मे ख़ासकर युवाओं मे भारी उत्साह देखने को मिल रहा है |  हालाकि दोपहर को मतदान की गति धीमी हो गईं | दोपहर बाद मतदान केंद्रों मे मतदान की गति पकड़ने के आसार नज़र आ रहे है | जोबट क्षेत्र मे दोपहर तीन बजे तक 46.12 प्रतिशत मतदान हो चूका है | मतदान को लेकर कांग्रेस प्रत्याशी महेश पटेल, भाजपा प्रत्याशी सुलोचना रावत सहित कलेक्टर मनोज पुष्प और एसपी मनोज कुमार सिंह जोबट विधानसभा क्षेत्र के मतदान स्थल का भृमण कर जायजा ले रहे है | दैनिक आजतक 24 अखबार से जुड़ने के लिए सम्पर्क करे +91 91792 42770

उपचुनाव: कल 323 बूथों पर 2 लाख 21 हजार 953 मतदाता वोट डालेंगे | Kal 323 bootho pr 2 lakh 21 hazar 953 matdata vote dalenge

Image
उपचुनाव: कल 323 बूथों पर 2 लाख 21 हजार 953 मतदाता वोट डालेंगे  बड़वाह (विशाल कुमरावत) - लोकसभा संसदीय क्षेत्र 28-खंडवा अंतर्गत बड़वाह विधानसभा के उपचुनाव का मतदान शनिवार को है| मतदान की तैयारी पूरी कर ली गई है| एसडीएम अनुकूल जैन ने मतदान केंद्रों का निरीक्षण करके व्यवस्थाओं को देखा। सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम किया गया है| मतदान सुबह सात से  323 बूथों होगा| जिसमे बडवाह विधानसभा के दो लाख 21 हजार 953 पुरुष और महिला वोटर विभिन्न दलों के प्रत्याशियों की किस्मत को ईवीएम में बंद करेंगे| सभी मतदान केंद्रों पर पुलिसकर्मी भी ड्यूटी लगी है| दो पिंक मतदान केंद्र बनाए गई है| जिसमे महिलाओं की ड्यूटी लगाई है|  यहा पर पीठासीन अधिकारी के रूप में महिलाए नजर आएगी| बडवाह में शासकीय कन्या उमावि को पिंक बूथ केंद्र बनाया गया है,वही सनावद में टेनिस क्लब बूथ केंद्र को पिंक बूथ बनाया है| वही सनावद में मतदान केंद्र 197 शासकीय कन्या उमावि को आदर्श मतदान केंद्र बनाया गया है| शुक्रवार को सभी पीठासीन अधिकारी चुनाव सामग्री लेकर अपने-अपने मतदान केन्द्रों पर पहुंचे| यहा पर व्यवस्थाओ को देख कर कर्मचारी अपनी तैयारियों को लग

व्यापारियों को दीपावली की शुभकामनाएं देकर मतदान करने की अपील | Vyapariyo ko dipawali ki shubhkamnaye dekar matdan karne ki apil

Image
व्यापारियों को दीपावली की शुभकामनाएं देकर मतदान करने की अपील बड़वाह (विशाल कुमरावत) - शुक्रवार शाम को नगर मंडलाध्यक्ष चन्द्रपालसिंह तोमर के नेतृत्व में भाजपा नेता एकत्रित हुए। और जय स्तम्भ चोराहा व एमजी रोड स्थित दुकानों पर पहुंचकर व्यापारियों तथा आमजन को दीपावली पर्व की बधाइयां दी। वही मतदान करने का आग्रह किया। इस अवसर पर जिला महामंत्री महीम ठाकुर, राकेश गुप्ता,सुरेन्द्र पण्ड्या ने कहा कि देश की शान के लिए हमेशा व्यापारी भाइयों ने अपना सर्वस्व अर्पित किया है। अब नए भारत शक्तिशाली भारत के पुनर्निर्माण में भी व्यापारी भाइयों की अहम भूमिका परिलक्षित हो रही है मोदी सरकार की अधिकांश योजनाओं की सफलता जीएसटी के माध्यम से सफल हो रही है। जीएसटी की सफलता में व्यापारियों का योगदान है। साथ ही व्यापारियों से राष्ट्र निर्माण के इस महाअभियान में सहयोगी बनकर देश भक्त आह्वान किया। इस दौरान जिला मंत्री दीपक ठाकुर, शांतिलाल खंडेलवाल, मंडल महामंत्री रवि एरन, मंडल उपाध्यक्ष महेंद्र अमई, लाखन गड़गोत्री,बंटी लोड, अभिजीत उमड़ेकर, रूपसिंह अंकित गुप्ता,यश चौरसिया आदि उपस्थित रहे। * दैनिक आजतक 24 अखबार से जुड़ने के

पुलिस स्मृति दिवस के अवसर पर आयोजित की गयी वाद विवाद प्रतियोगिता | Police smrati divas ke awsar pr ayojit ki gai vad vivad pratiyogita

Image
पुलिस स्मृति दिवस के अवसर पर आयोजित की गयी वाद विवाद प्रतियोगिता साथ ही हथियारों एवं अन्य उपकरणों की प्रदर्शनी का आयोजन कर आमजनों को दी गयी जानकारी नरसिंहपुर - उल्लेखनीय है कि दिनांक 21 अक्टूबर से 31 अक्टूबर तक पुलिस स्मृति दिवस मनाया जा रहा है। पुलिस मुख्यालय के निर्देश पर पुलिस स्मृति दिवस के दौरान विभिन्न कार्याक्रमों का भी आयोजन किया जा रहा है।                        इसी क्रम में पुलिस कंट्रोल रूम, नरसिंहपुर में वाद विवाद प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया जिसमें विभन्न स्कूलों के छात्र-छात्राएं ने भाग लिया गया। प्रतियोगिता के उपरान्त अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री सुनील कुमार शिवहरे, रक्षित निरीक्षक श्री दिनेश बैन एवं अन्य अधिकारी उपस्थित रहे जिन्होने छात्र-छत्राओं को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर पुरस्कृत भी किया गया।                        पुलिस स्मृति दिवस के दौरान मुशरान पार्क चौराहा, नरसिंहपुर में हथियारों, लडाकू वाहन, उपकरणों, यूएसी आदि की प्रदर्शनी का भी आयोजन किया गया जिसमें हथियारों एवं अन्य उपकरणों के संबंध में आमजनों को जानकारी दी गयी। * दैनिक आजतक 24 अखबार से जुड़ने के लिए सम्प

विधायक सचिन बिरला के नेतृत्व में आदिवासी समाज के 60 युवा एवं 80 कांग्रेस कार्यकर्ता भाजपा में हुए शामिल | Vidhayak sachin birla ke netratv main adivasi samaj ke 60 yuva evam 80 congress karyakarta

Image
विधायक सचिन बिरला के नेतृत्व में आदिवासी समाज के 60 युवा एवं 80 कांग्रेस कार्यकर्ता भाजपा में हुए शामिल बड़वाह (विशाल कुमरावत) - उपचुनाव के बीच कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है| बड़वाह विधानसभा से कांग्रेस से भाजपा में शामिल हुए विधायक सचिन बिरला के नेतृत्व में प्रतिदिन कार्यकर्ताओ को भाजपा में शामिल हो रहे है|गुरुवार को विधायक सचिन बिरला के गृह ग्राम डुडगांव में निहाल आदिवासी समाज के लगभग 60 युवाओं एवं कांग्रेस के 80 कार्यकर्ताओं ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की| भाजपा विधानसभा चुनाव प्रभारी वीरेंद्र कावड़िया, विधायक सचिन बिरला,पूर्व विधायक रामकुमार मेव, महेंद्र यादव एवं जितेंद्रसिंह चौहान ने निहाल समाज आदिवासी संगठन के सनावद तहसील अध्यक्ष सुनील नहाल और उनके साथियों को केशरिया दुपट्टा डालकर भाजपा की सदस्यता दिलाई| सुनील नहाल ने बताया कि नहाल आदिवासी समाज को खंडवा जिले में अनुसूचित जनजाति का दर्जा प्राप्त है| किंतु खरगोन जिले के नहाल समाज को अनसूचित जनजाति का प्रमाणपत्र नहीं दिया जाता है| खरगोन जिले का नहाल समाज पिछले 15 वर्षों से अपने अधिकार के लिए संघर्ष कर रहा है| चुनाव प्रभारी कावड़िया और विधा

नाबालिग बालिका को बहला-फुसला ले जाकर दुष्कर्म करने वाले आरोपी को 20 वर्ष की सजा सुनाई | Nabalig balika ko behla fusla le jakar dushkarm karne wale aropi ko 20 varsh

Image
नाबालिग बालिका को बहला-फुसला ले जाकर दुष्कर्म करने वाले आरोपी को 20 वर्ष की सजा सुनाई बड़वाह (विशाल कुमरावत) - पीडिता नाबालिग बालिका को बहला फुसला कर लेकर जाकर दुष्कर्म करने के मामले में बडवाह प्रथम जिला एवं अपर सत्र न्यायाधीश  को 30 दिसंबर 2018 को बेड़िया थाना क्षेत्र के ग्राम बगदा निवासी  आरोपी प्रकाश निहान निवासी गको धारा 376(3) भादवि में 20 वर्ष व धारा 366 भादवि में 5 वर्ष का सश्रम कारावास की सजा एवं दोनो धाराओं में 1-1 हजार रुपए के अर्थदण्ड से दण्डित किया गया। प्रकरण में अभियोजक की ओर से पैरवी विशेष लोक अभियोजक चंपालाल मुजाल्दे अभियोजन कार्यालय बडवाह द्वारा की गई।  * दैनिक आजतक 24 अखबार से जुड़ने के लिए सम्पर्क करे +91 91792 42770 *

बड़वाह पुलिस द्वारा अवैध शराब माफियाओ के विरुद्ध बड़ी कार्यवाही, 325 लीटर कच्ची शराब पकड़ी | Badwah police dvara awaidh sharab mafiyao ke viruddh badi karyawahi

Image
बड़वाह पुलिस द्वारा अवैध शराब माफियाओ के विरुद्ध बड़ी कार्यवाही, 325 लीटर कच्ची शराब पकड़ी बड़वाह (विशाल कुमरावत) - आगामी लोकसभा उपचुनाव 2021 को दृष्टिगत रखते हुए पुलिस मुख्यालय भोपाल के निर्देशानुसार अवैध मादक द्रव्य/ मदिरा की तस्करी करने वालों के विरुध्द लगातार कार्यवाही की जा रही है| खरगोन पुलिस द्वारा शराब माफियाओ पर लगातार निगाह रखते हेतु वरिष्ट अधिकारियों द्वारा इसकी रोकथाम विशेष अभियान चलाने के संबंध मे निर्देशित किया गया है| उक्त अभियान के चलते अवैध हथियार, अवैध शराब एवं अवैध गतिविधियों आदि पर जिला खरगोन मे पुलिस द्वारा लगातार कार्यवाही कर अंकुश लगाया जा रहा है| इसी तारत्मय में अवैध शराब के परिवाहन की सूचना प्राप्त होने पर पुलिस अधीक्षक खऱगोन सिद्धार्थ चौधरी के निर्देशन में अति.पुलिस अधीक्षक खरगोन (ग्रामीण) जितेन्द्रसिंह पंवार, अति. पुलिस अधीक्षक खरगोन (शहर) डॉ. नीरज चौरसिया के मार्गदर्शन में जिले पर प्रभावी कार्यवाही करने हेतु समस्त अनुविभागीय अधिकारी पुलिस व समस्त थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया है| उक्त निर्देशों के परिपालन मे बड़वाह पुलिस थाने द्वरा कार्रवाही की गई|दिनांक

कांग्रेस का महंगाई के विरोध प्रदर्शन में जनता का मिल रहा है अभूतपूर्व समर्थन | Congress ka mahangai ke virodh main janta ka mil rha hai abhutpurv samarthan

Image
कांग्रेस का महंगाई के विरोध प्रदर्शन में जनता का मिल रहा है अभूतपूर्व समर्थन दमुआ/छिन्दवाड़ा (रफीक आलम) - समर्थन 28/10/21 को वार्ड नं 12 -13-14-15-16 में बढ़ती हुई महंगाई एवं डब्ल्यूसीएल के मकानों के दुबारा नोटिस के विरोध में 08 नवंबर को जंगी प्रदर्शन की रूप रेखा हेतु आवश्यक बैठक  संपन हुई जिसमें जनमानस का अभूतपूर्व समर्थन मिला निश्चय 8 नवंबर का महंगाई के विरोध में जंगी प्रदर्शन से प्रशासन की आंख खुलेगी।  आम आदमी बढ़ती महंगाई से किस कदर परेशान है। इस बैठक में उपस्थित दमुआ ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष विनोद निरापुरे, दमुआ नगर पालिका परिषद अध्यक्ष सुभाष गुलबाके, नवेगांव पर्वेक्षक छोटू पाठक,  नगर अध्यक्ष राजू सोलंकी आदि महिला एवं युवा शक्ति बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। * दैनिक आजतक 24 अखबार से जुड़ने के लिए सम्पर्क करे +91 91792 42770 *

नोडल अधिकारी नियुक्त | Nodel adhikari niyukt

Image
नोडल अधिकारी नियुक्त रतलाम (यूसुफ अली बोहरा) - म.प्र. स्थापना दिवस 1 नवम्बर को मनाने एवं ‘आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश’ अभियान के लोक व्यापीकरण के सम्बन्ध में कलेक्टर श्री कुमार पुरुषोत्तम के निर्देशानुसार मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्रीमती जमुना भिडे को नोडल अधिकारी तथा आयुक्त नगर निगम श्री सोमनाथ झारिया को सहायक के रुप में नियुक्त किया गया है। * दैनिक आजतक 24 अखबार से जुड़ने के लिए सम्पर्क करे +91 91792 42770 *

31 अक्टूबर को मनाया जाएगा राष्ट्रीय एकता दिवस | 31 october ko manaya jaega rashtriya ekta divas

Image
31 अक्टूबर को मनाया जाएगा राष्ट्रीय एकता दिवस रतलाम (यूसुफ अली बोहरा) - सरदार वल्लभ भाई पटेल की जन्म-तिथि 31 अक्टूबर को राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाया जाएगा। सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा जारी आदेश के तहत 31 अक्टूबर राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर राष्ट्रीय एकता की शपथ दिलाई जाएगी। एकता, अखण्डता और सुरक्षा की भावना को मजबूती प्रदान करने के लिए राज्य पुलिस और अन्य वर्दीधारी बलों तथा अन्य एजेंसियों द्वारा 31 अक्टूबर को मार्च पास्ट तथा रैली का आयोजन किया जाएगा।  कार्यक्रम वेबकास्ट किये जाएंगे, ताकि सभी आमजन इस कार्यक्रम को देख सकें। कार्यक्रम आयोजित करते समय कोविड-19 के दिशा-निर्देशों का पालन सुनिश्चित किया जाएगा। * दैनिक आजतक 24 अखबार से जुड़ने के लिए सम्पर्क करे +91 91792 42770 *

होज मुबारक उर्स कमेटी का गठन, सदर शाहनवाज बुलेट एवं नायब सदर इमरान मेव बनाए गए | Hoj mubarak urs committee ka gathan

Image
होज मुबारक उर्स कमेटी का गठन, सदर शाहनवाज बुलेट एवं नायब सदर इमरान मेव बनाए गए आलीराजपुर (रफीक क़ुरैशी) - सैयद अशफाक मियां सा. की सदारत मे आस्ताना-ए-होज मुबारक उर्स कमेटी का गठन किया गया। उक्त कमेटी सालभर के होने वाले प्रोग्रामो का आयोजन करेंगी। बैठक मे सर्वसम्मती से उर्स कमेटी का सदर शाहनवाज बुलेट, नायब सदर इमरान मेव, सचिव तौसीफ एलची, सहसचिव अमन मुगल को बनाया गया। इस अवसर पर उर्स कमेटी के पदाधिकारियों को हार-फुल मालाओ से स्वागत किया गया। इस अवसर पर उर्स कमेटी संरक्षक सैयद मोहसिन मिया, पूर्व सदर जाहिद खान, सोनू चंदेरी, जहिर मुगल, साजिद मकरानी, जावेद मकरानी, शानू मंसूरी, लालू मंसूरी, सेफान कुरैशी, हसन शेख, सकलैन कुरैशी, मोइन एलची, मोहसिन कुरैशी, अबरार पठान, साबीर मंसूरी आदि मोजुद थे। * दैनिक आजतक 24 अखबार से जुड़ने के लिए सम्पर्क करे +91 91792 42770 *

अवैध हथियार के साथ कुख्यात बदमाश को पकड़ने में पुलिस थाना मनावर को मिली सफलता | Awaidh hathiyar ke sath kukhyat badmash ko pakadne main police thana manawar ko mili safalta

Image
अवैध हथियार के साथ कुख्यात बदमाश को पकड़ने में पुलिस थाना मनावर को मिली सफलता मनावर (पवन प्रजापत) - थाना मनावर ने आरोपी अनसिंह उर्फ अनवर पिता कालु मकवाना जाति भील उम्र 38 साल निवासी ग्राम जामला, उमरबन तह. मनावर के कब्जे से एक देशी 12 बोर का कट्टा व एक जिन्दा कारतुस जप्त किया गया । धार पुलिस अधिक्षक श्री आदित्य प्रतापसिंह द्वारा अपराध एवं अपराधीयों पर नियंत्रण करने एवं उनके विरूध्द कठोरतम कार्यवाही करने हेतु लगातार निर्देशित किया गया है । श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय के आदेश के पालन मे अतिरिक्त पुलिस अधिक्षक श्री देवेन्द्र पाटीदार व एसडीओ(पी) मनावर श्री धीरज बब्बर के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी मनावर श्री ब्रजेश कुमार मालवीया के नेतृत्व में चौकी प्रभारी उमरबन उप निरीक्षक अभिषेक जाधव को कार्यवाही हेतु लगाया गया । जिस पर कार्यवाही करते हुए दिनांक 28/10/21 को मुखबीर द्वारा सुचना मिली कि अनसिंह उर्फ अनवर पिता कालु निवासी ग्राम जामला का तीन बत्ती तिराहा उमरबन पर कमर मे देशी कट्टा फसाये हुए कहीं जाने के लिए खड़ा है तुरन्त दबीश दी जाये तो सफलता मिल सकती है जिस पर आरोपी अनसिंह उर्फ अनवर पिता काल

नाबालिग साली से दुष्कर्म करने वाले जीजाजी को आजीवन कारावास | Nabalig sali se dushkarm karne wale jijaji ko ajivan karavas

Image
नाबालिग साली से दुष्कर्म करने वाले जीजाजी को आजीवन कारावास आलीराजपुर (रफीक क़ुरैशी) - अति. जिला लोक अभियोजन अधिकारी पीएस अहोरिया ने बताया कि घटना 28ध्01ध्2019 की हैं। नाबालिग पीडिता अपनी बहन व जीजाजी के साथ गुजरात पोरबंदर में मजदूरी करने गयी थी और अपने मामा के घर कार्यक्रम में सम्मिलित होने के लिए कस्बा जोबट आ रही थी। अलीराजपुर बस स्टैंीड पर उसकी बहन उसे व उसके जीजाजी को बस स्टैंण्ड पर बिठाकर शौचालय गई तब आरोपी केसु नाबालिग पीडीता को बहला फुसलाकर जबरजस्ती  अपने साथ धामनगर गुजरात लेकर चला गया। वहां पर पीडिता के साथ उसकी ईच्छा् के विरूद्ध जबरजस्ती गलत काम किया। घटना की रिपोर्ट पुलिस थाना अलीराजपुर में की गई। आरोपी केसु निवासी पिपरियापानी मालपुर के विरूद्ध अपराध पंजीबद्ध किया गया। विवेचना पूर्ण कर अभियोग पत्र न्याायालय में प्रस्तुरत किया गया। सत्र न्याायालय द्वारा अभियोजन साक्षियों के समर्थन के आधार पर आरोपी केसु को धारा 363 भा.द.स. में 01 वर्ष का सश्रम कारावास एवं 5000 रूपये अर्थदण्डस , धारा 366 भा.द.स. में 07 वर्ष का सश्रम कारावास एवं धारा 376(3) आजीवन कारावास एवं 20,000 रूपये अर्थदण्डर

सौण्डवा क्षेत्र में हल्के भूकंप के झटके, मकानों की दिवारों में आई दरारे | Sondva shetr main halke bhukamp ke jhatke

Image
सौण्डवा क्षेत्र में हल्के भूकंप के झटके, मकानों की दिवारों में आई दरारे लोगों की रक्षा करने के लिए प्रभावी कदम उठाएं शासन-प्रशासन-विधायक पटेल आलीराजपुर (रफीक क़ुरैशी) - जिले के सोण्डवा तहसील के डूब प्रभावित क्षेत्र के कई गांवों सहित अन्य गांवों में दशहरे के बाद से कई बार भूकम्प के झटके लगातार महसूस किए जा रहे है। जिसके कारण इस क्षेत्र के लोगों दहशत और भय का माहौल है। गुरूवार सुबह 6 बजे और 9 बजकर 5 मिनट पर भी कुछ गांवों में भूकम्प के झटके महसूस किए गए। कुछ मकानों की दिवारों में दरारे भी आ गई। इस संबंध में कई ग्रामीणों द्वारा मुझे भी फोन पर लगातार सूचनाएं दी जा रही है और मेरे द्वारा भी इस संबंध में प्रशासन को सूचना दी गई है। परन्तु शासन प्रशासन द्वारा इस संबंध में अभी तक भी कोई एहतियाती कदम नहीं उठाया गया है। मै प्रशासन से मांग करता हुं कि सोण्डवा क्षेत्र में भूकम्प के झटकों के संबंध में शासन को तुरन्त अवगत करवाते हुए लोगों के जान-माल की रक्षा करने के लिए तुरन्त प्रभावी कदम उठाएं। ये बात आलीराजपुर विधायक मुकेश पटेल गुरूवार को जारी एक प्रेस विज्ञप्ति में कही। *इन गांवों में महसूस हो रहे भू

बिजली का लाइन लास सबसे ज्यादा होना चिंताजनक है - विवेक पोरवाल | Bijli ka line loss sabse jyada hona chintajanak hai

Image
बिजली का लाइन लास सबसे ज्यादा होना चिंताजनक है - विवेक पोरवाल शाजापुर (मनोज हांडे) - शाजापुर जिले में बिजली का लाइन लास सबसे ज्यादा होना चिंताजनक है। विद्युत वितरण कंपनी से संबंधित जिले के अधिकारी व कर्मचारी लाइन लास में कमी लाने के लिए गंभीरता से प्रयास करे। आगामी माहों में ये प्रयास आंकड़ों में सामने भी आना चाहिए। बिजली उपभोक्ताओं एवं किसानों को आपूर्ति संबंधी सुविधा में कोई कमी नहीं आए। उक्त निर्देश मध्यप्रदेश के ऊर्जा सचिव एवं मप्रपक्षेविविकं के चेयरमैन श्री विवेक पोरवाल ने शाजापुर में विद्युत वितरण कंपनी से संबंधित अधिकारियों की बैठक लेकर दिए। इस दौरान मप्रपक्षेविविकं के प्रबंध निदेशक श्री अमित तोमर विशेष रूप से मौजूद थे। उर्जा सचिव श्री पोरवाल ने कहा कि प्रत्येक बकायादार उपभोक्ता से बिल की राशि ली जाए। उपभोक्ता संतुष्टि के लिए हरसंभव प्रयास किए जाए। बिजली उपभोक्ताओं के खातों से आधार को लिकं किया जाए। उन्होंने सिंचाई करने वाले शत प्रतिशत उपभोक्ताओं के खाते आगामी तीन माह में आधार से लिंक करने के निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने विद्युत वितरण के लिए फीडर बेस सिस्टम बनाने का सुझाव दिया।

थांदला से श्री मोहनखेड़ा तीर्थ तक छःरिपालक यात्रा संघ की विनंती की | Thandla se shri mohankheda tirth tak chha ripalak yatra sangh ki vinti ki

Image
थांदला से श्री मोहनखेड़ा तीर्थ तक छःरिपालक यात्रा संघ की विनंती की राजगढ़/धार (संतोष जैन) - थांदला नगर से श्री मोहनखेड़ा महातीर्थ तक 15 जनवरी 2022 से 20 जनवरी 2022 तक छः दिवसीय छःरिपालक यात्रा संघ का भव्य आयोजन श्रीमती विमलाबाई लुणावत की पुण्यस्मृति में थांदला निवासी मूलचंदजी, ऋषभकुमार, आनन्दकुमार लुणावत परिवार की और से रखा गया है । आज गुरुवार को श्री मोहनखेड़ा महातीर्थ पर चातुर्मासार्थ विराजित मुनिराज श्री पीयूषचन्द्रविजयजी म.सा. आदि ठाणा साधु-साध्वीवृंद को इस यात्रा संघ में निश्रा प्रदान करने हेतु रखबचंद लुणावत, मूलंचद लुणावत परिवार व थांदला श्रीसंघ अध्यक्ष कमलेश दायजी, उमेश पीचा, यतीश दायजी, चन्द्रकांत पीचा, विनय छिपानी, प्रफुल पोरवाल, रुपेश पोरवाल, कांतिलाल नाहटा, रवि मोदी और ललित मोदी के साथ विनंती की । मुनिश्री ने उक्त छःरिपालक यात्रा संघ में निश्रा प्रदान करने की सहर्ष स्वीकृति प्रदान की है जिससे लुणावत परिवार व थांदला श्रीसंघ में हर्ष व्याप्त है । * दैनिक आजतक 24 अखबार से जुड़ने के लिए सम्पर्क करे +91 91792 42770 *

सहकारी संस्था में लाखों के गबन व धोखाधडी के आरोपीगणों पर कार्रवाई को लेकर दिया आवेदन | Sahkari sanstha main lakhi ke gaban va dhokhadhadi ke aropigano pr karyawahi

Image
सहकारी संस्था में लाखों के गबन व धोखाधडी के आरोपीगणों पर कार्रवाई को लेकर दिया आवेदन आगर मालवा (अंकित दुबे) - आज मंगलवार को जनसुनवाई में ग्राम जमुनिया के ग्रामीणों ने सहकारी संस्था में लाखों के गबन व धोखाधडी के आरोपीगणों को सजा होने के बाद भी उसी संस्था में उसी पद पर प्रबंधक के द्वारा लगाये जाने व वेतन दिये जाने के संबंध में  कलेक्टर के नाम एक आवेदन एसडीएम राजेंद्र सिंह रगुवंशी को सौंपा ग्रामीणों ने आवेदन में बताया कि प्राथमिक कृषि साख सहकारी संस्था जामुनिया तहसील सुसनेर जिला आगर में कर्मचारियों के द्वारा लाखों के गबन व धोकाधडी की जाने के कारण कर्मचारी के विरूद्ध आपराधिक थाना सुसनेर में प्रकरण दर्ज करवाया गया था। उक्त सत्र प्रकरण में सत्र न्यायाधीश सुसनेर के क्षरा आरोपीराणों को 3-3 वर्ष की कारावास की सजा व कुल 24000 रूपये के जुर्माने से आरोपीगणों को दण्डित किया गया है। जिसकी अपील आरोपीगणों के द्वारा उच्च न्यायालय में कर रखी है जो स्वीकार नहीं कि जाकर विचाराधीन है। फिर भी आरोपीगणों के क्षरा जिस संस्था में गणन धोकाधडी कि गई थी उसी संस्था में दोषी पाये जाने पर भी उसी पद पर आरोपीगणों कि पु