Posts

Showing posts from July, 2023

कमिश्नर को युवाओं की टोली ने भेंट की छाया चित्र व किया पौधरोपण kiya poderoapan Aaj Tak 24 news

Image
  कमिश्नर  को युवाओं की टोली ने भेंट की छाया चित्र व किया पौधरोपण kiya poderoapan Aaj Tak 24 news  शहडोल - कमिश्नर राजीव शर्मा को पर्यावरण मित्र अभियान के अंतर्गत युवा टीम उमरिया के द्वारा पाँच हज़ार संकल्पित पौधारोपण अभियान के तहत शहडोल छाया चित्र व तुलसी का पौधा भेंट कर कमिश्नर कार्यालय परिसर में पौधारोपण किया गया। कमिश्नर शहडोल संभाग श्री राजीव शर्मा ने कहा कि युवा टीम उमरिया इस सराहनीय पहल है। हम सभी भी पर्यावरण मित्र बनकर अपने आसपास के सुरक्षित स्थानों पर पौधा लगाकर पौधारोपण करें। उन्होंने कहा कि पौधों से हमें ऑक्सीजन मिलती है, जो हमारे जीवन के लिए सबसे अहम है। हमें अधिक से अधिक पेड़ पौधे लगाकर वातावरण को हरा भरा बनाना चाहिए। उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों को जन्मदिन, परिवार में विवाह उत्सव अन्य आयोजनों पर पेड़ पौधे लगाने चाहिए। पेड़ों को उखाड़ो मत पौधा को केवल निहारो। यह हमारा कर्तव्य है कि हम प्रकृति को बचाने और संरक्षित करने में मदद करें। क्योंकि पृथ्वी सभी जीवों के लिए जीवनदायिनी है। जीवन जीने के लिए जिन प्राकृतिक साधनों की जरूरत, एक पेड़, एक जानवर या फिर एक इंसान की होती है, वही

प्रधानमंत्री ने "मन की बात में" शहडोल संभाग में फुटबाल क्रांति एंव जल क्रांति अभियान की, की सराहना ki sarahna aaj tak 24 news

Image
  प्रधानमंत्री ने "मन की बात में" शहडोल संभाग में फुटबाल क्रांति एंव जल क्रांति अभियान की, की सराहना ki sarahna aaj tak 24 news शहडोल - प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने आज मन की बात कार्यक्रम में शहडोल में कमिश्नर शहडोल संभाग श्री राजीव शर्मा की पहल पर चलाई जा रही फुटबाल क्रांति एवं जल क्रांति अभियान की सराहना की तथा इससे प्रेरणा लेने की बात कही।  प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने "मन की बात कार्यक्रम" में शहडोल  संभाग में जल संवर्धन और संरक्षण के लिए किये जा रहे  प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि मै कुछ समय पहले  मध्य प्रदेश के शहडोल ग्राम पकरिया गया था। उन्होंने कहा कि हमारे देशवासी पूरी जागरूकता और जिम्मेदारी के साथ जल संरक्षण के लिए नए-नए प्रयास कर रहे हैं। कुछ समय पहले मैं मध्यप्रदेश के शहडोल गया था, वहां मेरी मुलाकात पकरिया गांव के जनजातीय भाई-बहनों से हुई थी। वहीं पर मेरी प्रकृति और पानी बचाने के लिए चर्चा भी हुई। मुझे पता चला कि पकरिया गांव के जनजातीय भाई -बहनों ने इसे लेकर काम भी शुरू कर दिया है । यहां प्रशासन की मदद से लोगों ने करीब 100 कुओं को वाटर रि

निर्वाचन से जुड़े सेक्टर अधिकारियों की बैठक संपन्न baithak sampann Aaj Tak 24 news

Image
  निर्वाचन से जुड़े सेक्टर अधिकारियों की बैठक संपन्न baithak sampann Aaj Tak 24 news शहडोल - मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत एवं स्वीप नोडल अधिकारी श्री हिमांशु चंद्र ने आज कलेक्टर कार्यालय के विराट सभागार में निर्वाचन से जुड़े सेक्टर अधिकारियों की बैठक ली। बैठक में अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए प्रचार प्रसार की गतिविधियों के तहत मतदाताओं को जागरूक किया जाए। साथ ही मतदाता जागरूकता हेतु रैली, चित्रकला जैसे अन्य गतिविधियां संचालित की जाए।  बैठक में कहा कि जिले  में 2 अगस्त से द्वितीय विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण का कार्य शुरू होगा। इस अवधि में 2 से 31 अगस्त तक जिले के सभी मतदान केंद्रों पर प्रत्येक कार्य दिवस में कार्यालयीन समय पर बीएलओ की उपलब्धता सुनिश्चित की जाए। सीईओ जिला पंचायत ने कहा की  मतदाताओं के नाम जोड़ने, हटाने और संशोधन के लिए आए आवेदनों का तत्काल निराकरण करने करे। बैठक में बताया गया कि 3 से 10 अगस्त तक सेक्टर अधिकारी करेंगे मतदाता सूची का वाचन द्वितीय विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण के दौरान 3 अगस्त से 10 अगस्त तक सेक्टर अधिकारी मतदाताओं और बीएलओ की

बाबा बैजनाथ लोक के भूमिपूजन कार्यक्रम में पधार रहे प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री yashasvi mukhymantri Aaj Tak 24 news

Image
बाबा बैजनाथ लोक के भूमिपूजन कार्यक्रम में पधार रहे प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री yashasvi mukhymantri Aaj Tak 24 news आगर मालवा - आगामी 2 अगस्त को बाबा बैजनाथ महादेव की नगरी आगर में बाबा बैजनाथ लोक के भूमिपूजन कार्यक्रम में पधार रहे प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के आगमन को लेकर बाबा बैजनाथ महादेव मंदिर पर शनिवार को जिला कलेक्टर राघवेंद्र सिंह ,भाजपा जिलाध्यक्ष चिंतामन राठौर,प्रेम मस्ताना, जिला महामंत्री कैलाश कुंभकार ओम मालवीय,दिनेश परमार, सुरेश बैरागी,सोयत मंडल अध्यक्ष मोहनसिंह सौंधिया, सहित अधिकारी के साथ कार्यक्रम की व्यवस्थाओं व जिला मीडिया प्रभारी महेश शर्मा बाबा बैजनाथ लोक के नक्शे का अधिकारियों के साथ अवलोकन किया।

पार्टी के नींव है बूथ के कार्यकर्ता और पन्ना प्रमुख - आलोक शर्मा alok sharma Aaj Tak 24 news

Image
  पार्टी के नींव है बूथ के कार्यकर्ता और पन्ना प्रमुख - आलोक शर्मा alok sharma Aaj Tak 24 news  आगर मालवा - कांग्रेसी नेता दबाव व झूठ की राजनीति करते हैं और कांग्रेस अब झूठ की गारंटी बनकर रह गई है। भाजपा कार्यकर्ताओं की पार्टी है। हमारे यह बूथ के कार्यकर्ता और पन्ना प्रमुख पार्टी की आत्मा हैं। पार्टी को मजबूती के साथ खड़ा रखने में इनकी अहम भूमिका है। आप सब भगवान की जय बोलें और विधानसभा चुनाव में जीत का संकल्प लें, भाजपा का कमल खिलाने का संकल्प लें। यह बात भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष व संभागीय प्रभारी आलोक  शर्मा ने आगर में शनिवार को अग्रसेन वाटिका में आगर विधानसभा के कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कही। सम्मेलन को जिलाध्यक्ष चिंतामन राठौर  ने भी संबोधित किया। प्रदेश उपाध्यक्ष आलोक  शर्मा ने कहा कि जब प्रदेश में कांग्रेस की सरकार लूट का अड्डा बन गई थी, तब सिंधिया जी ने भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनाने में अहम भूमिका निभाई और उस लुटेरी सरकार से प्रदेश को मुक्ति दिलाई। भाजपा की सरकार सुशासन और गरीब कल्याण के संकल्प को लेकर आगे बढ़ रही है। उन्होंने कहा कि मैं आज बाबा बैजना

ग्राम कटकोना में विकास पर्व आयोजित parv aayojit Aaj Tak 24 news

Image
  ग्राम कटकोना में विकास पर्व आयोजित parv aayojit Aaj Tak 24 news  शहडोल - जिले  के जनपद पंचायत  बुढार के जैतपुर में ग्राम पंचायत कटकोना में विकास पर्व का आयोजन किया गया। विकास पर्व के अवसर पर विधायक जैतपुर श्रीमती मनीषा सिंह व अन्य जनप्रतिनिधियों द्वारा कटकोना में  लगभग 1 करोड़ 33 लाख रुपए की लागत से जल जीवन मिशन के कार्यों का शिलान्यास किया।

महाविद्यालय में समरसता यात्रा अंतर्गत संत शिरोमणि रविदासजी के जीवन पर हुई प्रतियोगिताए hui pratiyogita Aaj Tak 24 news

Image
महाविद्यालय में समरसता यात्रा अंतर्गत संत शिरोमणि रविदासजी के जीवन पर हुई प्रतियोगिताए hui pratiyogita Aaj Tak 24 news  आगर-मालवा - स्वामी विवेकानंद शासकीय महाविद्यालय सुसनेर में प्राचार्य डॉ. जीसी गुप्ता के मार्गदर्शन में 28 जुलाई को समरसता अंतर्गत संत शिरोमणि रविदास जी के जीवन पर आधारित निबंध और चित्रकला प्रतियोगिताएं आयोजित की गई।  निबंध प्रतियोगिता में स्वानिक्षी राजेश जैन प्रथम, नेहा श्यामलाल राठौर द्वितीय तथा सोना लोहार तृतीय स्थान प्राप्त किया।  चित्रकला में स्वानिक्षी राजेश जैन प्रथम,हर्षिता गिरिराज पाटीदार द्वितीय तथा हर्षा गिरिराज पाटीदार तृतीय स्थान पर रही। उक्त प्रतिभागियो को जिला स्तर पर सम्मानित कर प्रमाण-पत्र प्रदान किए जाएंगे। प्रतियोगिताएॅ संपन्न कराने में महाविद्यालयीन स्टॉफ का सहयोग रहा।

मतदाताओं के नाम मतदाता सूची में एक जगह पर हो कलेक्टर ने की अपील ki apil Aaj Tak 24 news

Image
  मतदाताओं के नाम मतदाता सूची में एक जगह पर हो कलेक्टर ने की अपील ki apil Aaj Tak 24 news  शहडोल - विधानसभा निर्वाचन 2023 के सफल संचालन हेतु मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी मध्यप्रदेश भोपाल के निर्देशानुसार जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती वंदना वैद्य ने जिले के सभी मतदाताओं से अपील की है कि जिन मतदाताओं के नाम अलग-अलग दो स्थानों पर हैं वे स्वयं अपना नाम एक स्थान से विलोपित कराना सुनिश्चित करें। यदि किसी प्रकार की परेशानी होती है तो संबंधित क्षेत्र के बीएलओ अथवा रजिस्ट्रीकरण अधिकारी से संपर्क कर सकते हैं। यदि किसी मतदाता का नाम दो अलग-अलग स्थानों पर पाए गए तो निर्वाचन नियम के अंतर्गत विधि संगत कार्यवाही के साथ-साथ जुर्माना भी प्रस्तावित किया जा सकता है।

कांग्रेस कमेटी में नव नियुक्त कार्यकारी जिलाध्यक्ष का किया सम्मान kiya samman Aaj Tak 24 news

Image
  कांग्रेस कमेटी में नव नियुक्त कार्यकारी जिलाध्यक्ष का किया सम्मान kiya samman Aaj Tak 24 news  नेपानगर - नगर कांग्रेस कमेटी की ओर से नव नियुक्त जिला कार्यकारी अध्यक्ष जगमित सिंह जॉली का स्वागत किया। नगर के बुधवारा बाजार में स्थित तुकाराम महाराज मंदिर पर शाम 6 बजे के करीब हुए कार्यक्रम में पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष जगविंदर सिंह जॉली ने ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि नगर कांग्रेस के लिए गर्व की बात है की पहली बार नेपानगर में किसी युवा को बड़े पद का दायित्व सौंपा गया है। श्री जॉली ने कहा कि कांग्रेस को इससे बहुत मजबूती मिलेगी। कार्यक्रम में नगर कांग्रेस अध्यक्ष प्रकाश सिंह बैस ने बताया कि कांग्रेस पार्टी ने युवाओं को जो जिम्मेदारी सौंपी गई है वह काफी सराहनीय है। प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ जी युवाओं को ज्यादा से ज्यादा मौका देकर आगे करना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि जगमीत सिंह जॉली राजनीति में काफी सक्रिय रहे हैं। कई अहम पदों का निर्वाहन कर इस बड़े पद पर पार्टी ने उन्हें नवाजा है। उन्होंने बताया कि सभी कांग्रेसी एकमत होकर आने वाला चुनाव मजबूती से लड़ना है। कांग्रेस का अहम हथियार नारी सम्म

अध्यक्ष, श्री बंजारा ने शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं की दी जानकारी di jankari Aaj Tak 24 news

Image
  अध्यक्ष, श्री बंजारा ने शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं की दी जानकारी di jankari Aaj Tak 24 news  आगर-मालवा - घुमक्कड, अर्धघुमक्कड, विमुक्त जाति विकास अभिकरण अध्यक्ष  बाबूलाल बंजारा (केबिनेट मंत्री दर्जा) ने गत दिवस बुधवार को जिले के भ्रमण के दौरान मार्केटिंग प्रेस छावनी में आयोजित कार्यक्रम में घुमक्कड, अर्धघुमक्कड, विमुक्त जातिवर्ग के लिए शासन द्वारा संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी। श्री बंजारा ने कहा कि शासन द्वारा सभी वर्गां के लिए अनेक जनकल्याणकारी योजनाएं संचालित की है, जिनका लाभ लेने हेतु आगे आए, उन्होंने युवाओं से आव्हान् किया कि शासन की स्व-रोजगार योजनाओं से जुड़कर स्वयं का रोजगार स्थापित करते हुए आत्मनिर्भर बनकर देश एवं प्रदेश के विकास में सहयोग दें। इस अवसर पर घुमन्तू समाज के प्रतिनिधि रविप्रताप बुन्देला, दुल्हेसिंह गोड, रघुनाथ सिंह खींची, मुकेश केलकर, बद्रीलाल, नारायण सिंह बोडाना, भगवानसिंह राठौर एवं पदाधिकारी उपस्थित रहे।  कार्यक्रम का संचालन रामकैलाश गौड़ एवं आभार लक्ष्मणसिंह चावड़ा ने माना।

मोहर्रम के सातवें दिन महिलाओं ने लगाए मन्नत के छापे ke chape Aaj Tak 24 news

Image
   मोहर्रम के सातवें दिन महिलाओं ने लगाए मन्नत के छापे ke chape Aaj Tak 24 news  तनोडिया -  मोहर्रम की सात तारीख को नगर में मेंहदी का जुलूस स्थानीय नाका चौक क्षेत्र से उस्मान भाई मुल्तानी सहित मुस्लिम समाजजनों द्वारा पूरी अकीदत के साथ निकाला गया। हजरत कासिम अ.स. की याद में निकाले गए इस मेंहदी के जुलूस में सैकड़ों मुस्लिमजन या अली, या हुसैन के नारे लगाते हुए शामिल हुए। मोहर्रम कमेटी के शब्बीर मुल्तानी ने बताया कि जुलूस प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी पुर्व जनपद सदस्य उस्मान भाई मुल्तानी के निवास से बुधवार की रात्रि मे शुरू हुआ मेंहदी का जुलूस जो नगर के प्रमुख मार्गों से होता हुआ बडा तकिया पहुंचा, और जहां पर फातेहा पढकर रेवड़ी का तबर्रुक बांटा गया।और दुलदुल को मेंहदी चढ़ाई। उल्लेखनीय है कि मोहर्रम की मन्नत पूरी होने पर सीधे छापे लगाए। शुरूआत के साथ ही मुस्लिम जाते हैं। इस वर्ष भी सीधे और समाज के लोग शोहदा-ए-करबला उल्टे छापे लगाकर रेवड़ी बाटी गई। इसीके साथ पुरानी परंपरानुसार इस मुल्तानी ने बताया कि मोहर्रम के वर्ष भी मन्नत के छापे लगाए गए। सातवें दिन मेंहदी का जूलस मान्यतानुसार बुर्राक और दुलद

संत शिरोमणि रविदास समरसता यात्रा 01 अगस्त को तनोड़िया से जिले में करेगी प्रवेश karege pravesh Aaj Tak 24 news

Image
  संत शिरोमणि रविदास समरसता यात्रा 01 अगस्त को तनोड़िया से जिले में करेगी प्रवेश karege pravesh Aaj Tak 24 news  आगर-मालवा -  राज्य शासन द्वारा प्रदेश में निकाली जा रही संत शिरोमणि रविदास समरसता यात्रा 1 अगस्त को आगर मालवा जिले में तनोडिया से प्रवेश करेगी। समरसता यात्रा सायं 7ः00 बजे तनोडिया पहुंचेगी, जो तनोडिया होते हुए आगर आएगी तथा रात्रि विश्राम करेगी। समरसता यात्रा में अगले दिन 02 अगस्त को आगर में प्रात 11ः00 बजे जनसंवाद होगा इसके पश्चात यात्रा नलखेड़ा पहुंचेगी जहां अपराह्न 03ः00 बजे जनसंवाद कार्यक्रम आयोजित होगा, इसके पश्चात यात्रा सायं  06ः00 बजे कानड़ पहुंचेगी तथा कानड़ से सारंगपुर के लिए प्रस्थान करेगी। यात्रा में स्थानीय जनप्रतिनिधि पुजारीगण एवं गणमान्य नागरिक शामिल होंगे। कलेक्टर श्री राघवेंद्र सिंह ने संत शिरोमणि रविदास समरसता यात्रा को लेकर मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत को जिला स्तरीय नोडल अधिकारी व एसडीएम को संबंधित ब्लॉक के नोडल अधिकारी नियुक्त किया है तथा व्यवस्थाओं के लिए जिलाधिकारियों को विभिन्न दायित्व सौंपे है। जारी आदेशानुसार यात्रा के प्रचार-प्रसार हेतु ग्राम स्त

2 करोड़ 14 लाख रूपये की ठगी करने वाले पुरूष/ महिला गैंग को कोतवाली पुलिस ने दिल्ली से किया गिरफ्तार kiya girftar Aaj Tak 24 news

Image
  2 करोड़ 14 लाख रूपये की ठगी करने वाले पुरूष/ महिला गैंग को कोतवाली पुलिस ने दिल्ली से किया गिरफ्तार kiya girftar Aaj Tak 24 news  कटनी - प्रार्थी मनोज कुमार कस्तवार पिता गोपालदास कस्तवार उम्र 56 वर्ष नि. सराफा बाजार रघुनाथगंज थाना कोतवाली कटनी द्वारा श्री अभिजीत कुमार रंजन (भा.पु.से.) पुलिस अधीक्षक कटनी के समक्ष उपस्थित होकर एक लिखित आवेदन प्रस्तुत किया गया, जिसमें प्रार्थी को पैट्रोल पंप लगाने के नाम पर तीन लोग जिसमें 01 महिला भी शामिल है, के द्वारा स्वयं को आदित्य बिड़ला ग्रुप का एजेण्ट होना बताकर वर्ष 2020 से अभी तक अलग-अलग बैंक खातों में कुल 02 करोड़ 14 लाख रूपये लेकर धोखाधड़ी की गई है। पुलिस अधीक्षक कटनी द्वारा तत्काल संज्ञान लेते हुये प्रार्थी की रिपोर्ट पर थाना कोतवाली कटनी में अप.क्र. 532/2023 धारा 420 भादवि. का प्रकरण पंजीबद्ध कराया जाकर विवेचना में लिया गया। प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए श्री अभिजीत कुमार रंजन (भा.पु.से.) पुलिस अधीक्षक कटनी के निर्देषन में, श्री मनोज केड़िया, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक व श्री विजय प्रताप सिंह, नगर पुलिस अधीक्षक कटनी के मार्गदर्षन में आरोपियों की तल

लंबे इंतज़ार के बाद 'मेड इन हेवन' का दूसरा सीज़न 10 अगस्त को लॉन्च होग lunch hoga aaj tak 24 news

Image
लंबे इंतज़ार के बाद 'मेड इन हेवन' का दूसरा सीज़न 10 अगस्त को लॉन्च होग lunch hoga aaj tak 24 news मुंबई -  भारत में दर्शकों के मनोरंजन के लिए सबसे पसंदीदा डेस्टिनेशन, प्राइम वीडियो ने 10 अगस्त से अपने हिट अमेज़ॅन ऑरिजिनल सीरीज़ 'मेड इन हेवन' के दूसरे सीज़न के ग्लोबल प्रीमियर की घोषणा की। नई दिल्ली की पृष्ठभूमि पर आधारित इस शो में शहर में बड़े ही भव्य तरीके से आयोजित होने वाली भारतीय शादियों के ठाट-बाट को बड़ी खूबसूरती से दिखाया गया है। इंटरनेशनल एमी के लिए नॉमिनेट की गई इस सीरीज़ के नए सीज़न में किरदारों के जीवन की गहराइयों को और अच्छी तरह से प्रस्तुत किया गया है, जो अपनी जिंदगी में अचानक सामने आने वाली परिस्थितियों का सामना करते हुए विवाह के आयोजन और की तैयारियों से जुड़ी उलझनों को सुलझाते हैं। पहले सीज़न की तरह नए सीज़न में भी कई कैमियो शामिल होंगे, जो सामाजिक धारणाओं से जुड़ी बारीकियों को प्रस्तुत करते हुए कहानी को आगे बढ़ाएंगे। इस शो के दूसरे सीज़न में भव्य तरीके से आयोजित होने वाली भारतीय शादियों में सदियों पुरानी परंपराओं, आधुनिक आकांक्षाओं और मान्यताओं के बीच के

ग्राम बरेली में विकास पर्व आयोजित parv aayojit Aaj Tak 24 news

Image
  ग्राम बरेली में विकास पर्व आयोजित parv aayojit Aaj Tak 24 news  शहडोल - शहडोल जिले के जनपद पंचायत  गोहपारू के ग्राम पंचायत बरेली में विकास पर्व का आयोजन किया गया। विकास पर्व के अवसर पर विधायक जयसिंहनगर श्री जयसिंह मरावी व अन्य जनप्रतिनिधियों द्वारा बरेली में लगभग 24.90 लाख रूपये  की लागत से शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल बरमनिया  में बाउंड्री वॉल निर्माण हेतु भूमि पूजन किया गया।

समाज का सर्वांगीण विकास ही सरकार का लक्ष्‍य– विधायक मनीषा सिंह Manisha shing Aaj Tak 24 news

Image
  समाज का  सर्वांगीण विकास ही  सरकार का लक्ष्‍य– विधायक मनीषा सिंह Manisha shing Aaj Tak 24 news  शहडोल - विधायक जैतपुर विधान सभा क्षेत्र  श्रीमती मनीषा सिंह ने कहा है कि  समाज का सर्वांगीण विकास ही  हमारी सरकार का लक्ष्‍य है।  समाज के  अंतिम छोर के  व्‍यक्ति तक  सरकार द्वारा संचालित योजनाओं का लाभ पहुंचे और उनके जीवन में  सुख, समृद्वि एवं खुशहाली आए इसके लिए  सरकार योजनाओ के माध्‍यम से निरंतर प्रयास कर रही है।  उन्‍होंने कहा कि  केन्‍द्र एवं राज्‍य सरकार महिलाओं , बुजुर्गों, किसानों, मजदूरों के लिए   विभिन्‍न प्रकार की योजनाएं संचालित कर रही है। इन सब योजनाओं का लाभ जरूरतमंद लोंगो तक पहुंचे इसके लिए  हम सभी को प्रयास करना चाहिए। विधायक जैतपुर श्रीमती मनीषा सिंह ने आज जनपद पंचायत बुढार के ग्राम पंचायत कोलमी  छोट,बिल टिकुरी एवं  ग्राम पंचायत झींकबिजुरी में आयोजित विकास पर्व समारोह को सम्‍बोधित कर रही थी।  उन्‍होंने कहा कि किसान सम्‍मान निधि, लाडली बहना योजना,  लाडली लक्ष्‍मी योजना जैसी अभिनव योजनाएं  संचालित की जा रही है। इन येाजनाओं का  सफल  क्रियान्‍वयन सुनिश्चित किया जा रहा है।  इन य

महापौर श्रीमती प्रीति संजीव सूरी ने किया गाटरघाट स्थित कर्बला शरीफ एवं कब्रिस्तान का निरीक्षण ka nirikshan Aaj Tak 24 news

Image
  महापौर श्रीमती प्रीति संजीव सूरी ने किया गाटरघाट स्थित कर्बला शरीफ एवं कब्रिस्तान का निरीक्षण ka nirikshan Aaj Tak 24 news  कटनी -  नगर पालिक निगम महापौर श्रीमती प्रीति संजीव सूरी द्वारा शहर के गाटर घाट स्थित कर्बला शरीफ एवं कब्रिस्तान का निरीक्षण कर उपस्थित अधिकारियों को मुहर्रम पर्व के मद्देनजर व्यवस्थाओं के समुचित प्रबंध करने के निर्देश दिए। इसके अलावा ताजिया विसर्जित करने के लिए घाट में सीढ़ियों एवं प्रकाश के इंतजाम करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि अधिकारियों को दिए गए निर्देशों के बाद किए गए समुचित प्रबंध देखने मेरे द्वारा स्वयं 27 जुलाई को दिन एवं रात्रि के समय निरीक्षण भी किया जाएगा।उल्लेखनीय है कि मुस्लिम समाज का मुहर्रम पर्व का पर्व का एक महत्वपूर्ण स्थान है। इसके लिए महापौर श्रीमती सूरी ने मुस्लिम बाहुल्य इलाके मस्जिदों के आसपास नए पुराने कर्बला शरीफ तथा नगर निगम के पास सैयद बाबा दरगाह शरीफ एवं इस्लामी जलसागाह तमाम इमाम बाड़े के आसपास संपूर्ण साफ-सफाई कीटनाशक दवा छिड़काव नाली की सफाई  लाइनिंग व उक्त इलाके में रोड पर हुए गड्ढे का भराव समतलीकरण करने के भी निर्देश दिए हैं।

राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत घर घर जा रही है टीम rahi he tim Aaj Tak 24 news

Image
राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत घर घर जा रही है टीम rahi he tim Aaj Tak 24 news  आगर मालवा - राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत दस्तक अभियान के दौरान 06 माह से 05 वर्ष के समस्त बच्चों की स्क्रीनिंग, फॉलोअप एवं धनात्मक बच्चों का घर घर जाकर मीटामीन आदि दवा पिलाई गई एवं उपचार कराया जा रहा है। स्वास्थ्य विभाग के एएनएम मिनाक्षी अजमेरिया, आंगनवाड़ी सहायिका अनिता मालवीय, सामाजिक कार्यकर्ता महेश कुमार मित्तल,आशा कार्यकर्ता धापुबाई भिलाला, महेश शर्मा, जितेन्द्र नायक आदि शामिल हुए।

सर्व ब्राह्मण समाज एवं परशुराम सेना की बैठक संपन्न baithak sampann Aaj Tak 24 news

Image
  सर्व ब्राह्मण समाज एवं परशुराम सेना की बैठक संपन्न baithak sampann Aaj Tak 24 news पीथमपुर - सर्व ब्राह्मण समाज एवं युवा परिषद ब्राह्मण समाज द्वारा 23 जुलाई रविवार को शाम 5 बजे मंनतारा मनमानी कॉलोनी हनुमान मंदिर पर बैठक का आयोजन किया गया । बैठक का शुभारंभ भगवान परशुराम के चित्र पर माल्यार्पण कर किया गया। बैठक में परशुराम सेना के प्रदेश अध्यक्ष पंडित अनूप शुक्ला प्रदेश प्रवक्ता दीपक शुक्ला इंदौर शहर अध्यक्ष दीपक शर्मा मार्गदर्शक विनोद द्विवेदी महासचिव राजेश दुबे बवल जोशी कोषाध्यक्ष, सुभाष चंद्र दुबे सरयूपारीण ब्राह्मण समाज अध्यक्ष ,भूपेंद्र दुबे प्रेम नाथ चौबे ने बैठक को संबोधित किया। सर्व ब्राह्मण समाज के जिला उपाध्यक्ष प्रदीप द्विवेदी पीथमपुर सर्व ब्राह्मण समाज के अध्यक्ष रमेश मिश्रा  संयोजक महेश बैरागी युवा परिषद के अध्यक्ष कमलेंद्र त्रिपाठी पंडित रामचंद्र तिवारी अशोक मिश्रा एडवोकेट तीरथराज मिश्रा हरि शरण मिश्रा पंडित विष्णु शर्मा सुधीर मिश्रा तिलक राज शर्मा टी एन दुबे सुभाष शुक्ला जेपी द्विवेदी सुधांशु ओझा  संजय तिवारी बादल तिवारी पीयूष मिश्रा उमाकांत मिश्रा अमरनाथ तिवारी उपेंद्र

महिलाओं को शास्त्र अभ्यास हेतु अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद राष्ट्रीय बजरंग दल की बैठक ki bhaithak Aaj Tak 24 news

Image
  महिलाओं को शास्त्र अभ्यास हेतु अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद राष्ट्रीय बजरंग दल की बैठक ki bhaithak Aaj Tak 24 news  पीथमपुर - अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद राष्ट्रीय बजरंग दल हिंदू राष्ट्रीय दल द्वारा महिला परिषद की बैठक विगत दिवस पीथमपुर छत्रछाया राम रामेश्वर मंदिर पर आयोजित की गई। जिसमें महिलाओं को शस्त्र अभ्यास के विषय में चर्चा कर जानकारी दी गई।  पीथमपुर में अभ्यास वर्ग लगाया जाएगा।जिनमें  बहनों को आत्मरक्षा के लिए शास्त्र अभ्यास सिखाया जाएगा। बैठक में प्रमुख रूप से बजरंग दल के धार जिला महामंत्री मनीष  चौबे पीथमपुर नगर अध्यक्ष चांदनी भगत वार्ड अध्यक्ष प्रदीप यादव ,आकाश मिश्रा , रितिक जाटव ,वैशाली, सोनम आस्था, निशा, निकिता ,खुशी संजना, मोहिनी  सहित काफी सदस्य सदस्य एवं अधिकारी उपस्थित रहे। जानकारी बजरंग दल मीडिया प्रभारी पवन दुबे ने दी।

सड़क पर बैठे गोवंश हो रहे हादसे का शिकार, जिम्मेदार नहीं दे रहे ध्यान de rahe Dhyan Aaj Tak 24 news

Image
सड़क पर बैठे गोवंश हो रहे हादसे का शिकार, जिम्मेदार नहीं दे रहे ध्यान de rahe Dhyan Aaj Tak 24 news आगर मालवा -  ग्रामीण क्षेत्रो में शासकीय व चरनोई जमीनों पर दबंगों ने कब्जा कर रखा हैं, इससे अब गोवंशो के लिए जगह नही बची। जिसके कारण गोवशो ने उज्जैन झालावाड़ नेशनल हाईवे पर अपना कब्जा जमा रखा है। जिससे आए दिन सड़क दुर्घटनाएं घटित हो रही है। तथा सड़क पर बैठे गोवशो को भी अपनी जान गवाना पड़ रही है। यदि गांवों में पड़ी चरनोई की भूमि को अतिक्रमण मुक्त करवा दिया जाए तो इन गोवंशो को राहत मिल जाएगी, लेकिन जिम्मेदारों की लापरवाही के कारण इन गोवशो के कारण आम आदमियों को भी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। नगर के उज्जैन चवली नेशनल हाईवे, पिपलोन रोड , माकड़ौन रोड तथा नगरीय क्षेत्र में गोवंश बीच सड़क पर बैठे रहते हैं। रात के समय हालात यह रहे थे हे कि अंधेरे में तेज रफ्तार वाहन चालक को गोवंश के झुंड दिखाई नहीं देते। जिससे कई बार हादसे हो चुके हैं। इन हादसों की वजह से मवेशियों की भी मौत हो रही है।‌ रविवार को भी बैंक आफ इंडिया कार्यालय के सामने अज्ञात वाहन चालक ने सड़क पर बैठी गाय पर वाहन चढ़ा दिया।

कावड यात्रा का पुलिस स्टाफ ने किया स्वागत kya swagat Aaj Tak 24 news

Image
कावड यात्रा का पुलिस स्टाफ ने किया स्वागत kya swagat Aaj Tak 24 news   आगर मालवा - बोल बम के नारों के साथ उज्जैन जिलें के ग्राम झलारा के भक्तों प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी रविवार को आगर की ओर जाते समय तनोडिया पुलिस चौकी के सामने स्टाफ द्वारा कावड यात्रा का चाय खिचडी खिलाकर उनका चौकी प्रभारी सरदार सिंह परमार, प्रधान आरक्षक कैलाश मालवीय, सैनिक गिरधारीलाल मालवीय, एवं नगर के महेश शर्मा पत्रकार,दीपक परमार,कय्युम मुल्तानी, जितेन्द सुर्यवंशी,एजाद भय्यु मुल्तानी आदि भव्य स्वागत किया गया।। सुरेन्द्र शर्मा, नागुसिंह पटेल, सुरेश सिंह परिहार, तेजुलाल मालवीय, एलकारसिह, भगवानसिंह, गजेन्द्र सिंह, सुनिल मालवीय, दयालसिंह, जगदीश मालवीय, मनोहर सिंह, आदि ने प्रतिनिधि को बताया कि हमारी यह यात्रा 35 किलोमीटर की है। जिसमें 400 भक्तों शामिल हैं। जिसमें महिलाओं एवं बालिकाओं द्वारा सिर पर कलश लेकर जा रही थी। यह यात्रा रविवार को सुबह 8 बजे हनुमान मंदिर से यात्रा प्रारंभ की हैं। जो शाम तक बाबा बैजनाथ महादेव मंदिर पहुंचेंगे। जहा बाबा बैजनाथ महादेव का जलाभिषेक किया गया। हमारी बाबा बैजनाथ महादेव से यह कामना है कि प्र

संत शिरोमणि रविदास मंदिर निर्माण यात्रा का जिला आगमन पर भव्य स्वागत करेंगे swagat karenge Aaj Tak 24 news

Image
 संत शिरोमणि रविदास मंदिर निर्माण यात्रा का जिला आगमन पर भव्य स्वागत करेंगे swagat karenge Aaj Tak 24 news  आगर मालवा - प्रदेश की भाजपा सरकार द्वारा सागर में 102 करोड़ रुपए की लागत से जगतगुरु संत शिरोमणि रविदासजी महाराज का भव्य मंदिर निर्माण किया जाएगा। मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान की उपस्थिति में देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 12 अगस्त को मंदिर निर्माण की आधारशिला रखेंगे। इससे पूर्व प्रदेश में पांच यात्राओं के माध्यम से संतश्री की चरण पादुका का पूजन व जनजागरण कर मंदिर निर्माण के लिए गांव-नगरों से पवित्र जल व मिट्टी एकत्रित की जाएगी। 25 जुलाई को उज्जैन से प्रारम्भ होने वाली संत शिरोमणि रविदास जी मंदिर निर्माण चरण पादुका यात्रा का 2 अगस्त को तनोडिया में प्रवेश होगा। वहां रात्रि विश्राम होगा। हम सभी क्षेत्रवासी यात्रा का भव्य स्वागत व पादुका पूजन कर अपने-अपने गांव का पवित्र जल व मिट्टी मंदिर निर्माण के लिए अर्पित कर सामाजिक समरसता के भागीदार बनें। यह बात भाजपा के जिला प्रभारी सोनु गेहलोत ने जिला कार्यालय में आयोजित जिला की बैठक में कही। भाजपा जिला मीडिया प्रभारी महेश शर्मा तनोडिय

कलेक्टर श्री सिंह ने पॉलिटेक्निक महाविद्यालय का किया निरीक्षण nirikshan Aaj Tak 24 news

Image
    कलेक्टर श्री सिंह ने पॉलिटेक्निक महाविद्यालय का किया निरीक्षण nirikshan Aaj Tak 24 news आगर मालवा - आगामी विधानसभा निर्वाचन के दृष्टिगत कलेक्टर श्री राघवेंद्र सिंह ने शुक्रवार को जिला अधिकारियों के साथ पूर्व विधानसभा निर्वाचन के दौरान बनाए गए मतदान सामग्री वितरण एवं मतगणना केंद्र पॉलिटेक्निक महाविद्यालय आगर का निरीक्षण कर  व्यवस्थाओ का जायजा लिया। कलेक्टर ने महाविद्यालय परिसर में भ्रमण कर व्यवस्थाये देखी तथा मतगणना केंद्र बनाए जाने हेतु अधिकारियों के साथ विचार - विमर्श कर  आवश्यक दिशा निर्देश दिए।  इस अवसर पर उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती मनीषा कौल, एसडीएम आगर श्री सत्येंद्र बेरवा, एसडीएम सुसनेर श्रीमती किरण बरवडे व जिलाधिकारी उपस्थित रहे।

कलेक्टर श्री सिंह ने किया केंद्रीय विद्यालय के नवीन अतिरिक्त कक्ष का लोकार्पण ka lokarpan Aaj Tak 24 news

Image
  कलेक्टर श्री सिंह ने किया केंद्रीय विद्यालय के नवीन अतिरिक्त कक्ष का लोकार्पण ka lokarpan Aaj Tak 24 news आगर मालवा - केंद्रीय विद्यालय आगर के नवीन अतिरिक्त  कक्ष लोकार्पण कार्यक्रम  शनिवार को कलेक्टर श्री राघवेंद्र सिंह के मुख्य आतिथ्य एवं जिला शिक्षा अधिकारी वीरेंद्र सिंह ठाकुर के विशिष्ट आतिथ्य में संपन्न हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता केंद्रीय विद्यालय के प्राचार्य राकेश कुमार द्वारा की गई तथा विशेष अतिथि के रूप में महेश जिनवाल एवं दिनेश कुंभकार उपस्थित रहे। अतिथियों ने स्कूली बच्चों के पालकों के सहयोग से निर्मित नवीन कक्ष का लोकार्पण फीता काटकर किया गया। कार्यक्रम में उपस्थित सभी अतिथियों का स्वागत सरोफा बांधकर एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर किया गया। इस दौरान स्कूली बालिकाओं द्वारा स्वागत गीत की भी प्रस्तुति दी गई।  कलेक्टर श्री राघवेंद्र सिंह ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि बच्चों के पालकों एवं अभिभावकों की मदद से आज केंद्रीय विद्यालय को एक अतिरिक्त कक्ष की सौगात मिली है, बच्चों के पालकगण का स्कूल के विकास में योगदान देना अनुकरणीय है। यह एक प्रेरणादायी कदम है, जिसका लाभ विद्यार

संत रविदास मंदिर निर्माण यात्रा की तैयारी को लेकर जिला बैठक आयोजित baithak aayojit Aaj Tak 24 news

Image
  संत रविदास मंदिर निर्माण यात्रा की तैयारी को लेकर जिला बैठक आयोजित  baithak aayojit Aaj Tak 24 news आगर मालवा -  जिला में संत रविदास जी के मंदिर निर्माण के भूमि पूजन के निमित्त संपूर्ण प्रदेश में संत रविदास मंदिर निर्माण यात्रा निकाली जा रही है जिसकी तैयारी को लेकर एवं मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान का आगर प्रवास को लेकर जिला में शनिवार को जिला कार्यालय पर बैठक आयोजित की जा रही है। जिला मीडिया प्रभारी महेश शर्मा तनोडिया ने बताया कि इस बैठक में मुख्य अतिथि जिला प्रभारी सोनु गेहलोत, भाजपा जिलाध्यक्ष चिंतामन राठौर,जिला महामंत्री डा गजेन्द्र सिंह चद्रंवात,कैलाश कुंभकार ओम मालवीय, रहेंगे।बैठक में अपेक्षित जिला में निवासरत सांसद, विधायक, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य,भाजपा जिला पदाधिकारी, पुर्व जिलाध्यक्ष,पुर्व विधायक,जिला पंचायत अध्यक्ष एवं जिला पंचायत सदस्य,भाजपा मंडल अध्यक्ष, मोर्चा जिलाध्यक्ष एवं प्रकोष्ठ जिला संयोजक,जनपद अध्यक्ष मौजूद रहेंगे।

सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया द्वारा दिया गया प्रशिक्षण Gaya prashikshan Aaj Tak 24 news

Image
  सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया द्वारा दिया गया प्रशिक्षण Gaya prashikshan Aaj Tak 24 news शहडोल - ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान आरसेटी महिलाओं को दिया गया प्रशिक्षण,ग्रामीण महिलाओं के लिए सब्जी नर्सरी प्रबंधन और खेती का 10 दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया। सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान आरसेटी कल्याणपुर द्वारा आयोजित प्रशिक्षण में महिलाओं को टमाटर,बैंगन,मिर्ची, आलू,धनिया आदि अनेक प्रकार के खेती कैसे किया जाता है विधि एवं उन पर खरपतवार से बचाने के लिए मटका खाद,मटका दवा साथ ही जैविक खाद तैयार करने कि जानकारी दी गई। महिलाओं को सब्जियां कि विभिन्न मौसमों में विभिन्न प्रकार कि सब्जियां उगाने की तरकीबें भी सिखायी गयी। प्रशिक्षण के दौरान महिलाओं ने स्वयं अपने हाथ से टमाटर,बैंगन एवं धनिया कि बुवाई किया। समापन समारोह में आभार प्रदर्शन श्याम चरण माझी द्वारा किया गया। कार्यक्रम में R.H. बीएस लालवानी सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया, DPM NRLM  विष्णुकांत विश्वकर्मा DM NRLM- संदीप दीक्षित,योगेश पांडेय, पवन गुप्ता संकाय एवं प्रशिक्षक मौजूद रहें।

उच्च शिक्षा आयुक्त के आदेशों का नहीं हो रहा पालन raha palan Aaj Tak news

Image
  उच्च शिक्षा आयुक्त के आदेशों का नहीं हो रहा पालन raha palan Aaj Tak news  शहडोल - मध्य प्रदेश उच्च शिक्षा विभाग के आयुक्त ने सभी कॉलेजों का स्नातक प्रथम वर्ग की नव प्रवेशित बच्चों की कक्षाओं का संचालन 1 जुलाई 2023 से प्रारंभ करने का आदेश दिया था लेकिन शासकीय इंदिरा गांधी कन्या महाविद्यालय शहडोल में आज दिनांक तक कक्षाओं का संचालन नहीं किया जा रहा है वही सूत्रों की माने तो बच्चों की शिक्षा दीक्षा के लिए सरकार द्वारा महाविद्यालय में जो पुस्तकालय की स्थापना छात्राओं को पढ़ाई की बेहतर सुविधा देने के लिए बनवाई गई है उसका कितना अच्छा संचालन लाइब्रेरियन डॉक्टर नागेंद्र श्रीवास्तव कर रहे हैं इसका आकलन कॉलेज की छात्राओं से लिया जा सकता है कॉलेज के प्रबंधन को लेकर चर्चाओं का बाजार इस कदर गर्म है की कहा जाता है लाइब्रेरी को बंद करके लाइब्रेरियन  श्रीवास्तव प्रिंसिपल के प्रबंधन में लगे रहते हैं यदि शासन प्रशासन को लाइब्रेरियन डॉ नागेंद्र श्रीवास्तव के काम की जांच करनी हो तो पिछले 15 दिन में सीसीटीवी फुटेज की जांच करके देखी जा सकती है कि कितने दिन लाइब्रेरी खुली और कितने दिन बच्चों ने पुस्तकों को

कार्यपालन यंत्री जल संसाधन विभाग बाणसागर का दोहरा खेल कम्‍प्‍यूटर ऑपरेटर की निविदा प्रक्रिया nivida prakriya Aaj Tak 24 news

Image
कार्यपालन यंत्री जल संसाधन विभाग बाणसागर का दोहरा खेल कम्‍प्‍यूटर ऑपरेटर की निविदा प्रक्रिया nivida prakriya Aaj Tak 24 news शहडोल - कार्यपालन यंत्री बाणसागर बांध देवलोंद में किराये पर डेस्कटाप, बहुउद्देशीय प्रिन्टर,अन्य आवश्यक उपकरणों के साथ कम्प्यूटर ऑपरेटर की सेवाएं लेने हेतु निविदा 18 मई 2023 को जारी की गई थी। जिसमें कार्यपालन यंत्री, पक्‍का बांध संभाग क्रमांक 03 देवलोंद द्वारा जल संसाधन विभाग के जारी नियम की अनदेखा करते हुये निविदा की कार्यवाही से शासन को राजस्‍व का चूना लगाया गया। एग्जीक्यूटिव इंजीनियर बाणसागर निविदा का खेल ऐसा खेल रहे हैं की हर स्थिति में जीत उनकी हो।इस निविदा को दो बार संशोधित किया गया फिर अंत में आवेदन प्राप्‍त होने के उपरांत 25/06/2023 को निरस्‍त कर दिया गया। क्योंकि साहब की इच्छा शासन के नियमों के अनुसार निविदा प्रक्रिया करने के बजाए अपने मोहरों को अपने अनुसार सेट करने में ज्यादा लग रहा है। मध्‍यप्रदेश शासन जल संसाधन विभाग मंत्रालय भोपाल का आदेश क्रमांक एफ 22-31 /14/31/ इकतीस  भोपाल 02/04/2014 में कम्प्यूटर ऑपरेटर की सेवाएं लेने हेतु ऑनलाईन निविदा प्रस्‍ताव

श्रमिक संगठन एवं सांसद महोदय ने भारी उद्योग मंत्री से की भेट ki bhet Aaj Tak 24 news

Image
श्रमिक संगठन एवं सांसद महोदय ने भारी उद्योग मंत्री से की भेट ki bhet Aaj Tak 24 news  बुरहानपुर - नेपानगर को आवास संगठन का प्रतिनिधि मंडल जिसमें सौजन्य तिवारी, राजाराम पटेल, शांताराम चौधरी, गजानन बारी, राजेन्द्र जोशी सम्मिलित रहे  नेपा मिल श्रमिक संघ का प्रतिनिधि मंडल हमारे क्षेत्र के लाडले संसद महोदय  ज्ञानेश्वर पाटील  के नेतृत्व में भारत सरकार के केंद्रीय भारी उद्योग एवं सार्वजनिक उपक्रम मंत्री माननीय महेन्द्र नाथ पांडेय  से मिलकर संगठन की सेवानिवृत्त श्रमिक/कर्मचारियों की आवास लीज पर आवंटित करने बाबत मांग पर संगठन द्वारा नेपा लिमिटेड प्रबंधन को दिये गये प्रारूप पर संसद महोदय द्वारा चर्चा  की गई .संसद महोदय द्वारा हमारी मांगों को पुरजोर तरीके से  रखा गया है. संसद महोदय द्वारा नेपा लिमिटेड में कार्यरत श्रमिकों/कर्मचारियों के वर्ष 2007 के ग्रेडशन की मांग को भी संसद महोदय द्वारा रखा गया है  इस अवसर पर माननीय मंत्री महोदय द्वारा आश्वासन दिया गया है कि आपकी समस्त मांगों पर शीघ्र कार्यवाही की जाएगी और शीघ्र ही  अनुमति भी दिलाई जाएगी संगठन निरन्तर अपनी मांगों के शीघ्र निवारण हेतु प्रयास रत

ग्राम खमरिया में विकास पर्व आयोजित किया गया kiya gaya Aaj Tak 24 news

Image
  ग्राम खमरिया में विकास पर्व आयोजित किया गया kiya gaya Aaj Tak 24 news  शहडोल - शहडोल जिले के जनपद पंचायत बुढार के जैतपुर में ग्राम पंचायत खमरिया में विकास पर्व का आयोजन किया गया। विकास पर्व के अवसर पर विधायक जैतपुर श्रीमती मनीषा सिंह व अन्य जनप्रतिनिधियों द्वारा खमरिया के शासकीय प्राथमिक पथरिया में लगभग 0.14 लाख रुपए से निर्मित बाउंड्री वाल हेतु शिलान्यास किया गया।

राज्य पात्रता परीक्षा हेतु केन्‍द्राध्‍यक्ष नियुक्‍त tiyukat Aaj Tak 24 news

Image
  राज्य पात्रता परीक्षा हेतु केन्‍द्राध्‍यक्ष नियुक्‍त tiyukat Aaj Tak 24 news  शहडोल - कलेक्‍टर श्रीमती वंदना वैद्य ने पत्र जारी कर कहा है कि मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग, रेसीडेंसी एरिया, इंदौर के निर्देशानुसार सेट/परीक्षा/ 2023 दिनांक 08/01/2023 के अंतर्गत राज्य पात्रता परीक्षा (सेट)- 2022 दिनांक 27/08/2023 को ओ. एम. आर. पद्धति से दोपहर 12:00 बजे से 03:15 तक एक सत्र में जिला मुख्यालय में आयोजित किया जाना है। उक्त परीक्षा के सफल संचालन हेतु केन्द्राध्यक्ष की नियुक्ति  की गई है। जिन केन्‍द्राध्‍यक्षों की नियुक्ति की है उनमें शासकीय बालक हायर सेकेंडरी स्कूल शहडोल जय स्तंभ चौक हेतु श्री  के एम गुप्ता, शासकीय महारानी लक्ष्मी बाई हायर सेकेंडरी स्कूल मैन रोड न्यू गांधी चौक शहडोल हेतु श्री उमेश श्रीवास्तव, शासकीय कन्या हायर सेकेंडरी स्कूल जय स्तंभ चौक हेतु श्री आरसी गुप्ता, शासकीय कन्या हायर सेकेंडरी स्कूल दुर्गा मंदिर के पास स्टेडियम रोड शहडोल हेतु श्री बीएम तिवारी, सेंट्रल अकैडमी हायर सेकेंडरी स्कूल शहडोल हेतु श्री संजय मिश्रा, सरस्वती शिशु मंदिर हाई सेकेंडरी स्कूल पांडव नगर हेतु श्री जितेंद्

मंत्री श्री कावरे की उपस्थिति में भाजपा की टिफिन बैठक लामता मे संपन्न हुई me sampann hui Aaj Tak 24 news

Image
  मंत्री श्री कावरे की उपस्थिति में भाजपा की टिफिन बैठक लामता मे संपन्न हुई  me sampann hui Aaj Tak 24 news  बालाघाट - आयुष मंत्री श्री रामकिशोर नानो कावरे की विशेष उपस्थिति में आज दिनांक 20 मार्च 2023 को परसवाड़ा विधानसभा क्षेत्र के भाजपा मंडल लामता में टिफिन बैठक संपन्न हुई। टिफिन बैठक में मंडल अंतर्गत शक्ति केंद्र एवं मतदान केंद्र के पदाधिकारी मुख्य रूप से उपस्थित रहे। बैठक के दौरान उपस्थित पदाधिकारियों ने अपने घर से टिफिन लाए थे जहां उन्होंने पार्टी पदाधिकारियों के साथ बैठकर आपस में मिल बांटकर स्वादिष्ट व्यंजनों का आनंद लिया। इस दौरान मंत्री श्री कावरे एवं अन्य पदाधिकारियों ने आवश्यक कामकाजी संवाद भी किया। तथा एक दूसरे से कई सुझाव साझा किए। मंत्री श्री कावरे ने कहा कि इस बैठक का मुख्य उद्देश्य टीम भावना को विकसित करना है हमारी पार्टी में नेता और कार्यकर्ता के बीच कोई फर्क नहीं है। इस बैठक में केंद्र की मोदी सरकार की 9 साल की उपलब्धियां एवं राज्य सरकार की 18 साल की उपलब्धियां, बीजेपी महा संपर्क अभियान के संबंध में चर्चा की गई। आगामी विधानसभा एवं लोकसभा चुनाव के लिए हम कमरकस के तैयार