भरवेली में आज जूनियर अक्षय कुमार का कार्यक्रम | Bharveli main aaj junior akshy kumar ka karyakram

भरवेली में आज जूनियर अक्षय कुमार का कार्यक्रम

भरवेली में आज जूनियर अक्षय कुमार का कार्यक्रम

बालाघाट (टोपराम पटले) - जिला  मुख्यालय से 05 किलोमीटर दूर मॉयल लिमिटेड भरवेली खदान द्वारा आयोजित सार्वजनिक दुर्गा उत्सव समिति के द्वारा विविध मनोरंजन कार्यक्रम के अन्तर्गत आज फ्रेंड्स म्यूजिकल आर्केस्ट्रा के साथ कपिल शर्मा सो के कलाकार जूनियर अक्षय कुमार के नाम से लोकप्रिय विकल्प मेहता अपना कार्यक्रम प्रस्तुत करेंगे।आयोजन समिति ने श्रोताओं से अपील की है।की वह ज्यादा से ज्यादा संख्या में उपस्थित   रहकर कार्यक्रम का आनंद उठाएं।

Post a Comment

Previous Post Next Post