विनय डेविड आइसना के प्रदेश अध्यक्ष बने, जिले के पत्रकारों ने दी बधाई | Vinay david aisna ke prafesh adhyaksh bane

विनय डेविड आइसना के प्रदेश अध्यक्ष बने, जिले के पत्रकारों ने दी बधाई

विनय डेविड आइसना के प्रदेश अध्यक्ष बने, जिले के पत्रकारों ने दी बधाई

थांदला (कादर शेख) - राष्ट्रीय पत्रकार संगठन "आल इंडिया स्माल न्यूज पेपर एसोसियन "(आइसना) की माउंटआबू के मधुवन परिसर में देश भर के पत्रकारों की बैठक सम्पन्न हुई । इस बैठक मे भोपाल के वरिष्ठ पत्रकार विनय डेविड को राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व चुनाव प्रभारी श्री ग्यारसीलाल रावत की अनुशंषा पर राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री शिवशंकर त्रिपाठी द्वारा आइसना के प्रदेश अध्यक्ष पद पर मनोनीत किया गया । विनय डेविड के प्रदेशाध्यक्ष मनोनयन पर प्रदेश के हर जिलों के पत्रकारों ने हर्ष व्यक्त करते हुए विनय डेविड को बधाइयां दी ।  झाबुआ जिले के वरिष्ठ पत्रकार, आइसना के प्रदेश उपाध्यक्ष कुन्दन अरोडा, सम्भागीय उपाध्यक्ष यशवंत भंडारी, जिला अध्यक्ष संजय जैन, झाबुआ-अलीराजपुर संगठन प्रभारी मुकेश अहिरवार व नरेंद्र पंवार, कमलेश एस जैन, कमलेश तलेरा दिनेश वैरागी, सिद्धार्थ कांकरिया, रितेश गुप्ता, हरीश पंचाल, शाहिद खान, जमील खान आदि पत्रकारों ने श्री डेविड को बधाई देते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री त्रिपाठी व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री रावत के प्रति आभार व्यक्त किया ।

Post a Comment

Previous Post Next Post