Posts

Showing posts from May, 2021

व्यापारी संघ ने गाइडलाइन के तहत पचास प्रतिशत दुकाने खोलने के निर्देश का शत-प्रतिशत पालन करने का आश्वासन दिया | Vyapari sangh ne guideline ke tahat pachas pratishat dukane kholne ke nirdesh ka shat pratishat

Image
व्यापारी संघ ने गाइडलाइन के तहत पचास प्रतिशत दुकाने खोलने के निर्देश का शत-प्रतिशत पालन करने का आश्वासन दिया उच्च शिक्षा मंत्री डॉ मोहन यादव की अध्यक्षता में व्यापारी संघ की बैठक आयोजित उज्जैन (रोशन पंकज) - उच्च शिक्षा मंत्री उज्जैन जिले के कोविड-19   प्रभारी  मंत्री डॉ मोहन यादव की अध्यक्षता में आज बृहस्पति भवन में उज्जैन शहर के विभिन्न व्यापारी संघ की बैठक आयोजित की गई।  बैठक में कोविड-19  संक्रमण की रोकथाम के लिए जारी की गई  गाइडलाइंस को लेकर विस्तार से चर्चा की गई तथा  व्यापारियों को विभिन्न  प्रतिबन्धों की  जानकारी दी गई ।बैठक में सांसद श्री अनिल फिरोजिया , विधायक श्री पारस जैन ,कलेक्टर  श्री आशीष सिंह, पुलिस अधीक्षक सत्येन्द्र कुमार शुक्ल  एवं नगर निगम आयुक्त श्री क्षितिज  सिंघल मौजूद थे.     बैठक में चर्चा के दौरान सभी व्यापारी संगठनों  द्वारा आश्वासन दिया गया कि शहर के सभी व्यापारी कोरोना संक्रमण रोकने के लिए किए जा रहे हर उपाय का समर्थन करते हैं । साथ ही वे राज्य शासन की गाइड लाइन के अनुसार 50 प्रतिशत  दुकानें खोलने  के निर्णय का स्वागत करते हैं . बैठक में उच्च शिक्षा मंत्री 

कोरोना गाईड लाइन को लेकर सीएम की वीसी आयोजित | Corona guide line ko lekar CM ki VC ayojit

Image
कोरोना गाईड लाइन को लेकर सीएम की वीसी आयोजित उज्जैन (रोशन पंकज) - सोमवार को मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कोरोना गाईड लाइन को लेकर वीडियो कॉन्फ्रेंस की, जिसमें सभी मंत्रीगण और अधिकारियों ने अपने सुझाव रखे। वीसी में जानकारी दी गई कि 50 लाख रुपये प्रत्येक विधायक को स्वेच्छानुदान के लिये अतिरिक्त दिये जायेंगे। किल कोरोना अभियान निरन्तर जारी रहेगा। मुख्यमंत्री बच्चों से भी संवाद करेंगे। वीसी के दौरान उज्जैन एनआईसी कक्ष में उच्च शिक्षा मंत्री डॉ.मोहन यादव, विधायक श्री पारस जैन, सांसद श्री अनिल फिरोजिया, श्री विवेक जोशी, श्री बहादुरसिंह बोरमुंडला, कलेक्टर श्री आशीष सिंह, पुलिस अधीक्षक श्री सत्येन्द्र कुमार शुक्ल और सीईओ जिला पंचायत श्री अंकित अस्थाना मौजूद थे।

बड़नगर कोविड केयर सेन्टर से 4 लोग स्वस्थ होकर घर गये | Badnagar covid care center se 4 log swasthya hokar ghar gaye

Image
बड़नगर कोविड केयर सेन्टर से 4 लोग स्वस्थ होकर घर गये उज्जैन (रोशन पंकज) - सोमवार को बड़नगर के कोविड केयर सेन्टर से चार लोग स्वस्थ होकर अपने-अपने घर गये। लोगों ने केयर सेन्टर से मिले उपचार की प्रशंसा करते हुए कहा कि कोविड केयर सेन्टर में मेडिकल स्टाफ द्वारा उनका बहुत अच्छे-से ख्याल रखा गया। यहां के डॉक्टर्स और मेडिकल टीम के प्रति उन्होंने आभार व्यक्त किया। इस दौरान एसडीएम बड़नगर डॉ.योगेश भरसट, सीएमएचओ डॉ.महावीर खंडेलवाल, बीएमओ सहित अन्य मेडिकल स्टाफ मौजूद था।

विश्व तंबाकू निषेध दिवस के अवसर पर उन्हेल में कार्यक्रम आयोजित | Vishv tambaku nishesh divas ke awsar pr unhel main karyakram ayojit

Image
विश्व तंबाकू निषेध दिवस के अवसर पर उन्हेल में कार्यक्रम आयोजित उज्जैन (रोशन पंकज) - सोमवार को विश्व तंबाकू निषेध दिवस के अवसर पर उन्हेल के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पर कार्यक्रम आयोजित किया गया तथा तंबाकू से होने वाले दुष्प्रभाव के बारे में चर्चा की गई। इस दौरान एमओ डॉ.कंदारिया, डॉ.रेणुका मीणा, प्रभारी बीईई श्री बीएल सोनी, श्री प्रेमलाल बुनकर एवं अन्य अधिकारी मौजूद थे।

पुलिस की वर्दी को किया शर्मशार | Police ki vardi ko kiya sharmshar

Image
पुलिस की वर्दी को किया शर्मशार इंदौर (ब्यूरो रिपोर्ट) - महू बढ़गोंदा थाने के पुलिसकर्मी हेड कांस्टेबल ने शराब के नशे में किया हंगामा शोशल मीडिया पर वीडियो हुवा वाइरल नशे में सरपंच पुत्र की गाड़ी तको मारी टक्कर,सरपंच पुत्र हुवा घायल हेड कांस्टेबल सुरेश परमार पिछले पांच सालों से माहु के बढ़गोंदा थाने में है पदस्थ बड़गोंदा थाना छेत्र के क्वाली ग्राम की घटना

भारत तिब्बत सहयोग मंच युवा विभाग की समूची राष्ट्रीय टीम की हुई घोषणा, टीम के सभी सदस्य गण रहे मौजूद | Bharat tibbat sahyog manch yuva vibhag ki suchi rashtriya team ki hui ghoshna

Image
भारत तिब्बत सहयोग मंच युवा विभाग की समूची राष्ट्रीय टीम की हुई घोषणा, टीम के सभी सदस्य गण रहे मौजूद भिंड (मधुर कटारे) - देश के अंतर्गत भारत तिव्वत सहयोग युवा मंच की एक अलग पहल उपज आती हुई नजर आ रही है।,शासन प्रशासन की गाइड लाइनों के अनुसार भारत तिव्वत सहयोग युवा मंच के राष्ट्रीय महामंत्री पंकज गोयल ओर वरिष्ट पदाधिकारियों की सहमति से डा. प्रवीण कुमार(राष्टीय युवा अध्यक्ष)युवा विभाग की राष्ट्रीय कार्य करणी की घोषणा करते हुए बचनो के आधार पर । अलग अलग प्रभार सौंप दिए । जिसमे सभी कार्यकर्ताओं की संगठन टीम द्वारा कार्यकारणी गठित की गई । जिसमे भारत तिव्वत सहयोग युवा मंच विभाग की समूची राष्ट्रीय टीम की घोषणा अनुसार प्रदेश,राज्य के प्रभार अलग अलग सदस्य जन को दिए गए । जिसमे अर्पित मुद्गल को महामंत्री मध्यप्रदेश,श्री महेश सपहया उपाध्यक्ष हिमाचल,हेमराज जिंदल उपाध्यक्ष राजस्थान,नरेंद्र परमार उपाध्यक्ष गुजरात, राजगौरब सिंह  उपाध्यक्ष विहार,अमित कुमार उपाध्यक्ष महाराष्ट्र,हितेश मिश्रा उपाध्यक्ष पश्चिम बंगाल,गिरीश साहु महामंत्री दिल्ली,अनुराग शर्मा मंत्री दिल्ली, डा एस पी सिंह मंत्री दिल्ली, डा आर एस

एक जून से होने वाले अनलॉक को लेकर कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने इंसीडेंट कमांडर व पुलिस अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए | Ek june se hone wale unlock ko lekar collector evam police adhikshak ne incident comand

Image
एक जून से होने वाले अनलॉक को लेकर कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने इंसीडेंट कमांडर व पुलिस अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए  उज्जैन (रोशन पंकज) - कलेक्टर श्री आशीष सिंह एवं पुलिस अधीक्षक श्री  सत्येंद्र कुमार शुक्ल ने आज पुलिस कंट्रोल रूम में उज्जैन शहर के सभी इसीडेंट कमांडर्स, सीएसपी,  तहसीलदार , थाना प्रभारी आदि की बैठक लेकर 01 जून से उज्जैन शहर में होने वाले  अनलॉक के संबंध में विस्तार से दिशा निर्देश दिए ।कलेक्टर ने बैठक में कहा कि राज्य शासन की गाइडलाइन एवं जिला प्रशासन द्वारा गत दिवस जारी धारा 144 के आदेश के तहत शहर को अनलॉक किया जाएगा । इसके तहत एकल दुकाने बारी- बारी से खोली जाएगी। एक साइड की दुकानें एक दिन दूसरे साइड की दुकानें दूसरे दिन । इसी तरह सब्जी मंडियों  में अनलॉक  के पूर्व जैसा चल रहा है वैसा ही चलेगा । सब्जी मंडियों में रिटेलर को जाने की अनुमति नहीं रहेगी ।हाट बाजार नहीं लगेंगे ।सभी ठेले वाले चलायमान स्थिति में रहेंगे , वे किसी एक स्थान पर खड़े होकर व्यापार नहीं करेंगे ।अंतिम संस्कार में  10 व्यक्तियों को जाने की अनुमति दी गई  है । धार्मिक  स्थल नही खोले जाएंगे यँहा पर  अन

शासकीय स्कूल क्रमांक नम्बर 01 में कोरोना वोलियंटर एनएसएस के होनहार छात्रों को किया गया सम्मानित | Shashkiy school kramank number 1 main corona volintier NSS ke honhar chhatro ko kiya gya sammanit

Image
शासकीय स्कूल क्रमांक नम्बर 01 में कोरोना वोलियंटर एनएसएस के होनहार छात्रों को किया गया सम्मानित भिंड (मधुर कटारे) - नशा मुक्ति तम्बाखू पर नियंत्रण करने की ली गई शपथ इस कार्यक्रम में एन एस एस के प्रमुख धीरज गुर्जर सर के द्वारा बच्चो को नशे से दूरी बना कर रखना चाहिए तम्बाकू सेवन सिगरेट पान बीड़ी गुटखा आदि का सेवन बिल्कुल नही करना चाहिए इन सभी नशे की बस्तुओ से शरीर तो खराब होता ही है साथ ही हमे इन बस्तुओ से बीमारी भी मिलती है जिसका इलाज ला इलाज है ,बच्चो को सदैव इन नशे की बस्तुओ से दूर रहने के लिए शपथ दिलाई गई और भविष्य में कभी भी ऐसे स्थानों पर भी नही जायेगे जहां पर नशे से जुड़ी हुई कोई भी गतिविधि होती है ,साथ ही कुछ बच्चो को सम्मानित भी किया गया । इस अवसर पर जिला समन्वयक शिव प्रताप सिंह भदौरिया द्वारा "मैं कोरोना वालंटियर" के तहत कार्य करने वाले एनएसएस स्वयंसेवकों को किट भेंट कर सम्मान किया गया। कार्यक्रम के दौरान वरिष्ठ यह सभी रहे उपस्थित, व्याख्याता जे एन पाठक,आर बी शर्मा, संजीव सिंह कुशवाह,उपेन्द्र सिंह भदौरिया, सुरेन्द्र शर्मा,डी के दीक्षित,धीरज त्रिपाठी,विजय रायपुरिया, भूपे

मेडिकल कॉलेज से सोमवार को 22 व्यक्ति डिस्चार्ज हुए | Medical college se somwar ko 22 vyakti discharge hue

Image
मेडिकल कॉलेज से सोमवार को 22 व्यक्ति डिस्चार्ज हुए रतलाम (यूसुफ अली बोहरा) - मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल रतलाम से स्वस्थ  होकर सोमवार को  22  व्यक्ति अपने घर लौटे। मेडिकल कॉलेज के डीन डॉ. जितेंद्र गुप्ता ने बताया कि आज मेडिकल कॉलेज में 17 नए मरीज भर्ती हुए। मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल में कुल बिस्तरों की संख्या 550, आईसीयू बेड 56 में से 44 पर पेशैंट हैं। एचडीयू में 172 बैड में 57 पर पेशेंट हैं। ऑक्सीजन बेड 180 में 54 पर पेशेंट हैं। नॉन ऑक्सीजन बैड 142 में से 03 पर पेशेंट भर्ती हैं। कुल 158 पेशेंट हॉस्पिटल में भर्ती है इनमें 118 पॉजीटिव हैं तथा शेष सस्पेक्टेड या ऑक्सीजन लेवल वाले हैं। हॉस्पिटल में रिक्त बेड 392 है। रेमडेसिविर की स्थिति अनुसार आज तक टोटल रिसीव्ड 7580, डिस्ट्रीब्यूटेड 1557, कन्ज्यूम्ड 5798, करंट स्टाक 225 है।

धार शहर के आज़म शेख (राही) ज़िला हज वेलफेयर सोसायटी के मीडिया प्रभारी बने | Dhar shahar ke azam sheikh jila hajj welfare society ke media prabhari bane

Image
धार शहर के आज़म शेख (राही) ज़िला हज वेलफेयर सोसायटी के मीडिया प्रभारी बने धार - धार के नौजवान और सरगर्म साथी, मीडिया पेशे से जुड़े जनाब आज़म शेख साहब को ऑल इण्डिया हज वेलफेयर सोसायटी की मध्यप्रदेश यूनिट में ज़िला धार की कार्यकारिणी में मीडिया प्रभारी नियुक्त किया गया है, पहले आपकी ओर से सोसायटी के समाचारों को प्रमुखता के साथ अखबारों में शाया किया जाता रहा है । आपकी नियुक्ति राष्ट्रीय महासचिव सैय्यद रियाज़ की सहमति से की गई है । नव-नियुक्त ज़िला मीडिया प्रभारी आज़म शेख को मध्यप्रदेश यूनिट की प्रदेश और ज़िला कार्यकारिणी ने मुबारकबाद दी है । मुकीत खान, चैयरमेन - AI HWS.

घर मे अचानक लगी आग गृहस्थी का सामान जलकर खाक | Ghar main achanak lagi aag grahsthi ka saman jalkar khak

Image
घर मे अचानक लगी आग गृहस्थी का सामान जलकर खाक हर्रई (रत्नेश डेहरिया) - हर्रई थाना क्षेत्र के ग्राम मड़ई टोला में रहने वाले एक गरीब मजदूर के घर में आज दोपहर में अज्ञात कारणों के चलते अचानक आग लग गई।सूत्री से मिली जानकारी के अनुसार इससे घर के अंदर रखा गृहस्थी व खाने पीने का सामान पूरी तरह जलकर राख हो गया। इस दौरान परिवार के सभी लोग मजदूरी करने गांव गए थे। आग लगते ही स्थानीय लोगों ने फायर ब्रिगेड को सूचना दी। इसके बाद भी फायर ब्रिगेड समय पर नहीं पहुंच सकी। जिससे मजदूर का सारा सामान जलकर खाक हो गया। लोगों ने आग पर किसी तरह काबू पाया। लेकिन जब तक घर के अंदर रखा सामान जल चुका था।जिससे गरीब का हजारो रुपये का नुकसान हो गया।

मानव सेवा के साथ साथ शहर युवाओ ने बेजुबानो की सेवा का भी लिया संकल्प | Manav seva ke sath sath shahar yuvao ne bejubano ki seva ka bhi liya sankalp

Image
मानव सेवा के साथ साथ शहर युवाओ ने बेजुबानो की सेवा का भी लिया संकल्प उज्जैन (रोशन पंकज) - उज्जैन मानव सेवा के साथ साथ युवाओ ने बेजुबानो की सेवा का भी संकल्प ले कर टीम प्रति दिन बेजुबानों को पेट भरने का कार्य कर रही टीम में सौरभ बेलानी, राजेश भीमवानी,यश विज्वानी, भारत छाबरा, सिद्धांत अरोड़ा, साहिल कृष्णानी, नितिन भीमवानी, राहुल लख्वानी,  राजू राठौर व साथी प्रतिदिन खिलाते शहर के श्वानों को बिस्किट ,दूध,रोटी,तोश,चावल व थूली।   भोजन के साथ ही टीम विगत दिनों तूफान की  चपेट मे आये कुछ बेजुबानों को परेशानी में देख उन्हें मदत भी करने का कार्य टीम द्वारा किया जा रहा  टीम के सौरभ बेलानी से बात करने पर उन्होंने बताया कि बाबा महाकाल के सेनापति कालभैरव के वाहन(श्वान)बेजुबान कुत्तो के भूख से विचलीत होने के कारण जीवदया का संकल्प  लेते हुए  प्रतिदिन नगर के विभिन्न क्षेत्रों में पहुचकर इन्हें भोजन खिलाते है जिससे इन मूक बेजुबानों की भूख शांत हो सके।

1 जून से अनलॉक होगा छिंदवाड़ा | 1June se unlock hoga chhindwara

Image
1 जून से अनलॉक होगा छिंदवाड़ा *1 जून से छिंदवाड़ा में नई उम्मीदों की सुबह!* *आपदा प्रबंधन समूह की बैठक का बड़ा फैसला* *कोविद19 प्रभारी मंत्री अरविंद भदोरिया की अध्यक्षता में बैठक संपन्न* *जिले को चरणबद्ध खोलने की तैयारी पर बनी आम सहमति* *सैलून, ब्यूटी पार्लर, चाय-पान की दुकानों को फिलहाल राहत नही ?* *जिला आपदा प्रबंधन समूह सहित खंड स्तरीय संकट प्रबंधन समूह से प्राप्त सुझावों के आधार पर तैयार होगा मसौदा* *जिला कलेक्टर के द्वारा तैयार इस मसौदे का गृह मंत्रालय से अनुमोदन पश्चात होगा परिपालन* *अनलॉक की इस प्रक्रिया में सावधानी और सुरक्षा बेहद जरूरी- अरविंद भदौरिया* *नैतिक कर्तव्यों की पूर्ति करना आमजन की बड़ी जिम्मेदारी- कलेक्टर सौरव सुमन* *जुन्नारदेव से उठी इतवारी-नागपुर ट्रेन के परिचालन पर रोक लगाने की मांग* *ट्रेन के परिचालन रोकने के लिए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान करेंगे पीयूष गोयल से चर्चा* छिंदवाड़ा (शुभम सहारे) - 56 दिनों के लगातार कोरोना कर्फ़्यू के बाद अब आगामी 1 जून से छिंदवाड़ा जिले में उम्मीदों की नई सुबह होना तय हो गई है। जिला आपदा प्रबंधन समूह सहित खंडस्तरीय संकट प्रबंधन समूह

प्रधानमंत्री मोदी की सरकार के 7 साल पूरे होने के उपलक्ष्य में मंत्री डॉ. यादव द्वारा समर्पण दिवस मनाया गया | PM Modi ki sarkar ke 7 saal pure hone ke uplakshy main mantri dr yadav dvara samarpan divas manaya

Image
प्रधानमंत्री मोदी की सरकार के 7 साल पूरे होने के उपलक्ष्य में मंत्री डॉ. यादव द्वारा समर्पण दिवस मनाया गया उज्जैन (रोशन पंकज) - रविवार को प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री डॉ.मोहन यादव द्वारा प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी की सरकार में 7 साल पूरे होने के उपलक्ष्य में समर्पण दिवस मनाया गया। इस अवसर पर वार्ड नंबर 35 हनुमान नाका चौराहे पर मंत्री डॉ.यादव द्वारा गरीब वर्ग के लोगों को राशन और काढा वितरण किया गया तथा बच्चों को मास्क वितरण किया गया। इसके अलावा वार्ड नंबर 37 में रक्तदान कार्यक्रम और वार्ड नंबर 38 में टीकाकरण कार्यक्रम भी आयोजित किया गया । इस दौरान सांसद श्री अनिल फिरोजिया, श्रीमती प्रेमलता बैंडवाल, श्री जयप्रकाश जोनवाल, श्री प्रभुलाल जाटवा, श्रीमती ममता बेंडवाल एवं अन्य गणमान्य नागरिक मौजूद थे। डॉ.यादव ने इस अवसर पर कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने देश का मान पूरी दुनिया में बढ़ाया है। उनके नेतृत्व में हम निरंतर आगे बढ़ रहे हैं। देश को आत्मनिर्भर बनाने के साथ-साथ विभिन्न मोर्चों पर प्रधानमंत्री श्री मोदी ने काम किया है। डॉ.यादव ने प्रधानमंत्री मोदी के 7 वर्ष पूर्ण होने पर अ

दवा बाजार में अब तक कुल 450 लोगों को वेक्सीनेशन किया गया | Dava bajar main ab tak kul 450 logo ko vaccination kiya gaya

Image
दवा बाजार में अब तक कुल 450 लोगों को वेक्सीनेशन किया गया उज्जैन (रोशन पंकज) - विगत 3 दिनों से माधव क्लब रोड स्थित दवा बाजार उज्जैन नगर के थोक व खेरची  दवा विक्रेताओं व उनकी दुकानों पर काम करने वाले सहयोगियों को विगत दिनों  प्राथमिकता के आधार पर टीकाकरण किया गया टीकाकरण स्थल की पूरी व्यवस्था उज्जैन जिला केमिस्ट एंड ड्रजिस्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री राधे श्याम त्रिपाठी, सचिव श्री  मनोज दुग्गड़ श्री अजय जसोरिया श्री सतपाल अरोड़ा सहित अनेक साथियों ने की। उक्त जानकारी देते हुए श्री राजेंद्र झालानी ने बताया कि दवा बाजार में प्राथमिकता से वैक्सीनेशन कराने के लिए प्रशासन के साथ-साथ उच्च शिक्षा मंत्री डॉ मोहन यादव , सांसद श्री अनिल फिरोजिया और मध्य प्रदेश फार्मेसी काउंसिल के अध्यक्ष श्री ओम जैन की महती भूमिका रही।  मध्यप्रदेश फार्मेसी कॉउन्सिल के अध्यक्ष श्री ओम जैन  ने बताया कि उज्जैन जिले में इस प्रकार से दवाई विक्रेताओं को प्राथमिकता से शिविर में वेक्सीन  लगाने से दवाई व्यापारी तथा उनके यहां काम करने वाले सहयोगियों का संक्रमण से बचाव होगा। इसी तर्ज पर मध्य प्रदेश फार्मेसी काउंसिल के आग्रह पर

1 जून से उज्जैन शहर एवं जिले में होगा अनलॉक | 1 june se ujjain shahar evam jile main hoga unlock

Image
1 जून से उज्जैन शहर एवं जिले में होगा अनलॉक *सभी प्रकार की दुकाने एक साइड की एक दिन दूसरे साइड की दूसरे दिन सुबह 6:00 से शाम 6:00 बजे तक खुलेगी*  *दवाई की दुकान है निरंतर व दूध की दुकान रात 8:00 बजे तक खुली रहेगी*  *जिला आपदा प्रबंधन समिति ने लिये निर्णय* उज्जैन (रोशन पंकज) - जिला आपदा प्रबंधन समूह की बैठक मैं निर्णय लिया गया कि 01 जून से उज्जैन जिले में जनता कर्फ्यू समाप्त किया जाए । अनलॉक  की प्रक्रिया  के तहत  उज्जैन जिले के सभी नगरीय व कस्बानुमा बड़े ग्रामो में 01 जून से सभी प्रकार की दुकानें प्रातः 6 :00 से  शाम 6:00 तक एक लाइन में  एक  दिन ,दूसरे लाइन में दूसरे दिन इस तरह बारी-बारी खुली रखी जाएगी। दुकानों पर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया जाएगा । जिले में आगामी 15 जून तक सभी धार्मिक स्थल बंद रखने का निर्णय लिया गया  । पूजा इबादत आदि के लिए  अधिकतम 06  व्यक्ति  निर्धारित पूजन कर सकेंगे  ।      कोविड-19 के उज्जैन जिले के प्रभारी एवं उच्च शिक्षा मंत्री डॉ मोहन यादव की अध्यक्षता में आज   जिला आपदा प्रबंधन समिति की   बैठक  बृहस्पति भवन में आयोजित की गई। बैठक में सांसद श्री अनिल फिरोजिया

थाना खाचरोद पुलिस की बड़ी कार्यवाही | Thana khachrod police ki badi karyawahi

Image
थाना खाचरोद पुलिस की बड़ी कार्यवाही  *एक आरोपी सहित  लगभग साठ़ लीटर कच्ची शराब कीमती लगभग ₹10000 बरामद*  *शराब तस्करों को पुलिस कर रही है लगातार गिरफ्तार* उज्जैन (रोशन पंकज) - उज्जैन पुलिस अधीक्षक उज्जैन *श्री सत्येंद्र कुमार शुक्ल* के निर्देशन मे  अति. पुलिस अधीक्षक ग्रामीण *श्री आकाश भुरिया* व एसडीओपी महोदय *श्री अरविन्दसिंह* के कुशल मार्गदर्शन में थाना प्रभारी निरीक्षक *श्रीमान के पी शुक्ला* के द्वारा अवैध शराब का व्यवसाय करने वाले के विरुद्ध मुहिम चलाकर मुखबिर द्वारा ग्राम नारेली के आरोपी के घर मे रखी भारी मात्रा में अवैध शराब की सूचना पर मय फोर्स के दबीश दी गई। जिस पर आरोपी को घर के पीछे रखी प्लास्टिक की दो केनो मे भरी हुई हाथ भट्टी की कच्ची शराब 30-30 लीटर कुल 60 लीटर व एक- एक लीटर पौलिथिन की थैली के पैकेट किमती लगभग 10000/- रुपये की मिली जिसे  आरोपी के कब्जे से जप्त कर आरोपी  को गिरफ्तार किया गया एवं थाना खाचरौद पर अपराध क्रमांक 384/ 2021 धारा 34 (2) आबकारी एक्ट का पंजीबद्ध किया गया। थाना खाचरौद पर उपरोक्त कार्यवाहीयों में शराब का धंधा करने वाले लोगों में हड़कंप मचा हुआ है वही आ

थाना घटिया पुलिस द्वारा ग्राम सुलीया टिब्बा में हाथ भट्टी की कच्ची शराब बनाने का जखीरा पकड़ा | Thana ghatiya police dvara gram suliya tibba main hath bhatti ki kachchi sharab banane ka jakhira pakda

Image
थाना घटिया पुलिस द्वारा ग्राम सुलीया टिब्बा में हाथ भट्टी की कच्ची शराब बनाने का जखीरा पकड़ा  *एक आरोपी सहित 75 लीटर कच्ची महुआ शराब मोके से जप्त कुल किमती 7500 रुपये*  *शराब बनाने की सभी सामग्री जप्त*  *15 प्लास्टिक के डिब्बों से भरा हुआ महुए का लहान मोके पर नष्ट किया* उज्जैन (रोशन पंकज) - उज्जैन  पुलिस अधीक्षक उज्जैन *श्री सत्येन्द्र कुमार शुक्ल* के निर्देशन में लाकडाउन अवधी में आपरासीक गतिविधियों पर अंकुश लगाने बाबद लगातार निर्देश दिये जा रहे हैं निर्देशों के पालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय (ग्रामीण) *श्री आकाश भुरिया* एवं  अनुविभागिय अधिकारी  *श्री. आर.के. राय* के मार्गदर्शन में अपराधिक गतिविधियों के विरुद्ध आज दिनांक 30.05.2021 को थाना प्रभारी घट्टिया *निरी विक्रमसिंह चौहान* को ग्राम सुतिया टिब्बा मे मोनिया समाज के लोगों द्वारा कालीसिंध नदी के किनारे कच्ची महुआ शराब वृहद मात्रा में बनाने की सुचना मिलने पर तकनिकी साक्ष्य उन्नत कर थाना स्टाफ के द्वारा मौके पर दबीश दी गयी, दौरान दबीश कालीसिंध नदी ग्राम सुलिया टिब्बा में कुछ लोग भट्टी से शराब बनाते हुये दिखे जिन्हे घेराबंदी कर प

उज्जैन पुलिस की ब्लेक फंगस के इन्जेक्शन की कालाबाजारी को लेकर एक ओर बडी कार्यवाही | Ujjain police ki black fungus ke injection ki kalabajari ko lekar ek or badi karyawahi

Image
उज्जैन पुलिस की ब्लेक फंगस के इन्जेक्शन की कालाबाजारी को लेकर एक ओर बडी कार्यवाही  *थाना कोतवाली पुलिस उज्जैन की बडी कार्यवाही*  *मानव मेडीकल संचालक जुगलकिशोर काशीवाल पिता मोहनलाल गिरफ्तार*  *आऱोपी के कब्जे से ब्लेक फंगस के इन्जेक्शन व नकदी बरामद*  *आरोपी से ब्लेक फंगस की बिमारी में उपयोग होने वाले इंजेक्शन के 13 नग जप्त* उज्जैन (रोशन पंकज) - उज्जैन पुलिस अधीक्षक उज्जैन *श्री सत्येन्द्र कुमार शुक्ल* एवं अति पुलिस अधीक्षक (शहर) *श्री अमरेन्द्र सिंह* के मार्गदर्शन मे कोविड महामारी एवं ब्लेक फंगस महामारी के दौरान लगातार रेमडेसियर इंजेक्शन एवं ब्लेक फंगस बींमारी में उपयोग होने वाली इंजेक्शनों की कालाबाजारी को रोकने के लिये निर्देशित किया गया था । उक्त निर्देशों के पालन में आज दिनांक 28.05.2021 को *अनुविभागीय अधिकारी पुलिस कोतवाली को डाक्टर पल्लवी शुक्ला* को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि ब्लेक फंगस में मरीज को लगने वाले इंजेक्शन को ऊचे दामों पर बेचे जा रहे इस प्रकार आवेदक संजय चौरासिया पिता प्रेमनारायण चौरासिया उम्र 50 साल निवासी-37 अमरसिंग मार्ग फ्रिगंज को बिश्वास में लेकर ग्राहक बना

भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता अपने सामर्थ से वर्तमान परिस्थिति में पिड़ित जन की सेवा करें - श्री कानसिंह चैहान | BJP ke karyakarta apne samarth se vartman paristithi main pidit jan ki seva kare

Image
भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता अपने सामर्थ से वर्तमान परिस्थिति में पिड़ित जन की सेवा करें - श्री कानसिंह चैहान रतलाम (यूसुफ अली बोहरा) - भारतीय जनता पार्टी प्रदेश अध्यक्ष श्री विष्णुदत्त शर्मा जी ने प्रदेश के सभी पूर्व व वर्तमान नगर पालिका अध्यक्ष एवं महापौर की वर्चुअल बैढ़क लेकर आव्हान किया था कि देश के यशस्वी प्रधानमंत्री आदरणीय नरेन्द्र मोदीजी  के सफलतम 07 वर्ष पूर्ण होने पर 30 मई को सेवा दिवस के रूप में नगर में सेवा कार्य करें। प्रदेश अध्यक्ष श्री विष्णुदत्त शर्मा के आव्हान पर जावरा नगर के अकेला हनुमान मंदिर  पर सेवा संगठन कार्यक्रम का आयोजन कर 101 पैकेट राशन सामग्री सेनेटाईजर बाॅटल माॅस्क का वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसके  मुख्य अतिथि भारतीय जनता पार्टी प्रदेश कार्यसमिति सदस्य एवं पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष कानसिंह जी चैहान साहब, उज्जैन दुध संघ संचालक एवं भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता के.के. सिंह जी कालुखेड़ा साहब, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष अनिल दसेड़ा, श्रीमति निर्मला हाड़ा, भाजपा पूर्व जिला कोषाध्यक्ष श्री प्रकाश जी कोठारी, भाजपा पूर्व जिला महामंत्री श्री भेरूलाल जी पाटीदार

विद्युत मंडल मुख्यालय के चिकित्सालय को सर्व सुविधा युक्त बनाने की मांग | Vidhyut mandal mukhyalay ke chikitsalay ko sarv suvidha yukt banane ki mang

Image
विद्युत मंडल मुख्यालय के चिकित्सालय को सर्व सुविधा युक्त बनाने की मांग शाजापुर (मनोज हांडे) - मध्य प्रदेश बिजली कर्मचारी संघ पश्चिम क्षेत्र शाजापुर के क्षेत्रीय सचिव श्री अशोक राठौड़ ने बताया कि बिजली पारेषण कर्मचारी संघ के प्रदेश महामंत्री श्री सूरज सिंह गुर्जर द्वारा मध्य प्रदेश पावर मैनेजमेंट कंपनी जबलपुर के अध्यक्ष महोदय को एक पत्र लिखकर मांग की है कि मध्य प्रदेश विद्युत मंडल के मुख्यालय में संचालित  चिकीत्सालयो को   सर्व सुविधा युक्त बनाने की मांग की गई है वर्तमान समय में कोरोना महामारी के संक्रमण को देखते हुए बिजली कंपनी के चिकित्सालय को सभी आधुनिक सुविधाएं एक्सरे मशीन सीटी स्कैन मशीन  लैब पैथोलॉजी वेंटिलेटर ऑक्सीजन की सुविधा बच्चों को टीकाकरण की  सुविधा अनुभवी एवं प्रशिक्षित डॉक्टर एवं नर्सिंग स्टाफ की सुविधा प्रदान करने की मांग की गई है।         श्री सूरज सिंह गुर्जर  द्वारा कर्मचारियों के  लिए सर्व सुविधा युक्त अस्पताल हेतु पत्र लिखने पर बीएमएस के जिला मंत्री श्री हरीश ठोमरे, ट्रांसमिशन के संगठन मंत्री गिरीश जोशी श्री दावरे जी श्री सोनी जी श्री महेंद्र सिंह एवं जगदीश मीणा द्वा

आपदा प्रबंधन समिति नही बल्कि भाजपा प्रचार प्रसार समिति है - जिला प्रवक्ता | Apda prabandh samiti nhi balki bhajpa prachar prasas samiti hai

Image
आपदा प्रबंधन समिति नही बल्कि भाजपा प्रचार प्रसार समिति है - जिला प्रवक्ता अलीराजपुर (रफीक क़ुरैशी) - राज्य शासन व जिला प्रशासन के निर्देश पर जो कोरोना वायरस संक्रमण के रोकथाम एवं बचाव के लिए क्राइसिस मैनेजमेंट समिति का गठन किया गया है| जिसमें जोबट विकासखंड स्तर व नगर परिषद जोबट द्वारा वार्ड स्तर पर जो आपदा प्रबंधन समिति तो गठित कर दीं गई हैं। लेकिन उसमें इलाके के प्रमुख कांग्रेस के जनप्रतिनिधि एवं सामाजिक कार्यकर्ता, वकील व पत्रकारों की अनदेखी कर उनको जगह नहीं दी गई । जिस पर सवाल करतें हुए कांग्रेस जिला प्रवक्ता सुनील खेड़े का कहना है समिति का नाम भले ही आपदा प्रबंधन समिति रखा गया है लेकिन साफ नजर आ रहा है कि इन समितियों के जरिए राजनीतिक हित साधने की कोशिश की जा रहीं हैं। नगर पंचायत की  समिति के सदस्यों के नाम पढ़कर ऐसा प्रतीत हो रहा है कि सीएमओ टाक द्वारा यह समूह कोरोना संक्रमण के बचाव हेतु नहीं बल्कि आगामी जोबट विधानसभा उपचुनाव में भाजपा को जिताने के लिए समूह बनाया गया है।  खेड़े ने समितियों पर सवाल उठाते हुए कहा कि नगर पंचायत के कांग्रेस पार्षदों को छोड़ दिया जाए तो अन्य सारे सदस्य भ

प्रधानमंत्री मोदी के सात वर्ष पूर्ण होने पर किया रक्तदान, मास्क वितरण किए | Pradhanmantri modi ke sat varsh purn hone pr kiya raktdan

Image
प्रधानमंत्री मोदी के सात वर्ष पूर्ण होने पर किया रक्तदान, मास्क वितरण किए आलीराजपुर (रफीक क़ुरैशी) - राजनीतिक क्षेत्र में रहकर किस प्रकार से जनता की सेवा की जाती है और समाज के अंतिम पायदान में खड़े व्यक्ति को किस प्रकार से मुख्य धारा में शामिल कर उसका उत्थान किया जाता है|  यह हमे हमारी पार्टी भाजपा ने सिखाया है, इसलिए दिन हीन, गरीब, वंचित वर्ग की सेवा के संकल्पो को लेकर हम कार्य कर रहे है, पंडित दीनदयाल उपाध्याय के वैचारिक दर्शन व सिद्धांत पर ही पार्टी राष्ट्रीय स्तर से लेकर छोटे छोटे गांव में एक ही सोच को लेकर कार्य कर रही है | भाजपा की सोच हमेशा जन जन के उत्थान की है। यह बात आलीराजपुर के पूर्व विधायक नागरसिंह चौहान ने कटठीवाड़ा मंडल के ग्राम आमखूट में सेवा ही संकल्प अभियान के तहत कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहीं। चौहान ने कहा आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दूसरे कार्यकाल के दो वर्ष व कुल मिलाकर 7 वर्ष पूर्ण हो रहे है ऐसे मे हम सभी लोग यह संकल्प ले कि वर्तमान में जो चुनोती कोरोना के रूप में हम सबके बीच खड़ी है उसे जन जागरण के माध्यम से लोगों को जागृत कर हराएंगे। इस दौरान पूर्व भा

कलेक्टर ने जारी किए प्रतिबंधात्मक आदेष, जिले मे रविवार को जनता कर्फ्यू, जिले के साप्ताहिक हाट बाजार भी बंद | Collector ne jari kiye pratibandhatmak adesh

Image
कलेक्टर ने जारी किए प्रतिबंधात्मक आदेष, जिले मे रविवार को जनता कर्फ्यू, जिले के साप्ताहिक हाट बाजार भी बंद अलीराजपुर (रफीक क़ुरैशी) - कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी सुरभि गुप्ता ने जिले में लोक स्वास्थ्य एवं लोकहित में कोरोना वायरस व उसमें जनित बीमारी के संभावित खतरे की रोकथाम करने के उद्देश्य से जन सामान्य के स्वास्थ्य की सुरक्षा एवं लोक शांति बनाये रखने के लिए जिला स्तरीय संकट प्रबंधन समूह की बैठक में प्राप्त सुझाव एवं मानव जीवन की सुरक्षा, लोकशांति एवं कानून व्यवस्था बनाये रखने हेतु दण्ड प्रक्रिया संहिता 1973 की धारा 144 के तहत् प्रतिबंधात्मक आदेश जारी किया है। उक्त आदेष के तहत जिले में समस्त सामाजिक, राजनैतिक, खेल, मंनोरंजन, सांस्कृतिक, धार्मिक आयोजन, मेले आदि पूर्ण रूप से प्रतिबंध रहेंगे। स्कूल, कॉलेज, शैक्षणिक, प्रशिक्षण, कोचिंग संस्थान बंद रहेंगी तथा ऑन-लाईन क्लासेस का संचालन हो सकेगा। जिले में सिनेमा घर शॉपिंग मॉल, स्वीमिंग पूल, जिम, थियेटर, पिकनिंग स्पॉट, ऑडिटोरियम, सभागृह बंद रहेंगे। समस्त धार्मिक, पूजा स्थल पर एक समय में चार से अधिक व्यक्ति उपस्थित नहीं हो सकेंगे। अति-आवश्यक सेव

मोदी सरकार के सात वर्ष पूर्ण होने पर गांव मोड़ी में भाजपा ने किया कोरोना योद्धाओं का सम्मान | Modi sarkar ke sat varsh purn hone pr ganv modi main bhajpa ne kiya corona yoddhao ka samman

Image
मोदी सरकार के सात वर्ष पूर्ण होने पर गांव मोड़ी में भाजपा ने किया कोरोना योद्धाओं का सम्मान आगर मालवा (अंकित दुबे) - रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार के सात वर्ष पूर्ण होने पर सेवा दिवस के रूप में ग्राम पंचायत मोड़ी में मनाया गया। कार्यक्रम में भाजपाइयों ने मोड़ी उपस्वास्थ की सीएचओ   एएनएम, नर्स ,आशा, आशा सहयोगिनी, सभी पांचों आंगनवाडी कार्यकर्ता, सहायिका,  शिक्षा विभाग के शिक्षकर्मी , ग्राम पंचायत के सचिव ,रोजगार सहायक, आपरेटर ,भृत्य सहित सभी कोरोना योद्धाओं का  सम्मान हार माला पहनाकर किया गया।कार्यक्रम की अध्यक्षता मांगीलाल  सोनी ने करी। मुख्य अतिथि पिछड़ा मोर्चा मंडल अध्यक्ष डाॅ बद्रीलाल मीणा, मंडल मंत्री गिरिराज बोहरा एवं विशेष अतिथि गिरजाशकर राठौर , देवकरण मीणा शामिल हुए। कार्यक्रम प्रभारी मांगीलाल सोनी ने संबोधित करते हुए कहा कि मोदी सरकार ने इस विकट समय में विभिन्न प्रकार से जन कल्याणकारी योजनाओं के माध्यम से लोगों तक लाभ पहुंचाया। साथ ही भाजपा के कार्यकर्ताओं ने सेवा ही संगठन  माध्यम से लोगों की सहायता की।कार्यक्रम को प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य युवा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भाजपा सरकार के सात वर्ष पूरे होने पर माक्स वितरण कार्यक्रम किया | PM narendr modi ke netrtv main bhajpa sarkar ke sat varsh pure hone pr mask vitran karyakram kiya

Image
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भाजपा सरकार के सात वर्ष पूरे होने पर माक्स वितरण कार्यक्रम किया शाजापुर (मनोज हांडे) - प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में भाजपा सरकार के सात वर्ष एवं मोदी सरकार-2 के दो वर्ष पूरे होने पर आज वार्ड नंबर 13 में भाजपा द्ववारा माक्स वितरण कारिकृम किया गया , जिसमें मुख्य अतिथि शाजापुर भाजपा नगर महिला मोर्चा की अध्यक्ष श्रीमती ऋतु जी पाराशर व  अजय जी दीक्षित वार्ड पार्षद  उतकृष्ट जी सिसोदिया श्री भगवतीप्रसाद तिवारी, कमलेश कुमार शर्मा, नवाब अली , राधेश्याम जी शर्मा, नफीस  खान उपस्थित रहे |कृपया कोरोना गाइड का पालन अवश्य करते  हुऐ यह कारिकृम संपन्न किया |

मोदी सरकार के सात वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य पर सेवा ही संगठन ने मास्क वितरण किए | Modi sarkar ke 7 varsh pure hone ke uplaksh pr seva hi sangathan ne mask vitran kiye

Image
मोदी सरकार के सात वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य पर सेवा ही संगठन ने मास्क वितरण किए अलीराजपुर (रफीक क़ुरैशी) - केंद्र की मोदी सरकार के सात वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य पर सेवा ही संगठन द्वारा ग्राम छकतला में भाजपा जिलाध्यक्ष वकीलसिंह ठकराला के नेतृत्व में रविवार को मास्क का वितरण किया गया।  बाजारों में बिना मास्क पहने घूम रहे लोगों को और सब्जियां बेचने आये ग्रामीणों को मास्क वितरित किए। साथ ही लोगों से सोसाल डिटेन्स बनाए रखने व मास्क व सैनिटाइजर का प्रयोग करते रहने की अपील भी की। जिलाध्यक्ष ठकराला ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यकाल के सफलतापूर्वक सात वर्ष पूर्ण होने पर सेवा ही संगठन द्वारा इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। भाजपा कार्यकर्ता सेवा कार्यों में पूरी तत्परता से लगे हुए हैं। इस मुहिम के तहत कार्यकर्ताओं द्वारा मास्क वितरण किये। इस दौरान लोगों को टीकाकरण करवाने के लिए भी प्रेरित किया |  श्री ठकराला ने कहा कि आज देश कोरोना महामारी से जूझ रहा है। सरकार व जिला प्रशासन कोरोना महामारी से निजात पाने के लिए हर संभव कोशिश कर रहे हैं। ऐसे में प्रत्येक नागरिक का कर्तव्य ब

मेडिकल कॉलेज से शनिवार को 19 व्यक्ति डिस्चार्ज हुए | Medical college se shanivar ko 19 vyakti discharge hue

Image
मेडिकल कॉलेज से शनिवार को 19 व्यक्ति डिस्चार्ज हुए रतलाम (यूसुफ अली बोहरा) -  मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल रतलाम से स्वस्थ  होकर शनिवार को  19   व्यक्ति अपने घर लौटे । डिस्चार्ज होते समय इन लोगों ने कोविड के नियमों का पालन करने तथा अपने परिजनों को भी सभी नियमों का पालन कराने का संकल्प लिया। डिस्चार्ज हुए लोगों ने मेडिकल कॉलेज की व्यवस्थाओं पर संतोष व्यक्त करते हुए यहां के स्टाफ को धन्यवाद दिया। मेडिकल कॉलेज के डीन डॉ. जितेंद्र गुप्ता ने बताया कि आज मेडिकल कॉलेज में 14 नए मरीज भर्ती हुए। मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल में कुल बिस्तरों की संख्या 550, आईसीयू बेड 56 में से 42 पर पेशैंट हैं। एचडीयू में 172 बैड में 64 पर पेशेंट हैं। ऑक्सीजन बेड 180 में 60 पर पेशेंट हैं।  नॉन ऑक्सीजन बैड 142 में से 03 पर पेशेंट भर्ती हैं। कुल 169 पेशेंट हॉस्पिटल में भर्ती है इनमें 143 पॉजीटिव हैं तथा शेष सस्पेक्टेड या ऑक्सीजन लेवल वाले हैं। हॉस्पिटल में रिक्त बेड 381 है। रेमडेसिविर की स्थिति अनुसार आज तक टोटल रिसीव्ड 7580, डिस्ट्रीब्यूटेड 1557, कन्ज्यूम्ड 5711, करंट स्टाक 312 है। उन्होंने बताया कि मरीजों एवं उनके परिजनों को

खेत में पत्थर की पाल बांध रहे थे आकाशीय बिजली गिरी दो की मौत | Khet main patthar ki pal bandh rhe the akashiy bijli giri do ki mout

Image
खेत में पत्थर की पाल बांध रहे थे आकाशीय बिजली गिरी दो की मौत धामनोद (मुकेश सोडानी) - समीप ग्राम भादरा के अनूपपुरा में आकाशीय बिजली गिरने से एक हादसा हो गया जिससे एक पति पत्नी झेतरा पिता खुमार भवेल उम्र 46 एंव धोधा बाई पति झेतरा44 की  मौके पर ही मौत हो गई बताया गया कि वह सुबह 11:00 बजे खेत पर पत्थर की बाल बांधने के लिए गए थे  4 बजे अचानक बरसात होने लगी तो दोनों पति पत्नी एक पेड़ के नीचे जाकर बैठे बाद आकाशीय बिजली गिरने से  चपेट में आ गए थाना अंतर्गत धर्मपुरी सूचना पर मौके पर थाना प्रभारी ममय बल के साथ पहुंचे मामले की विवेचना चल रही है गौरतलब है कि क्षेत्र में 2 दिन से तेज हवा के साथ आकाशीय बिजली चमक रही है ऐसे में ही खेत पर कार्य कर रहे पति पत्नी चपेट में आ गए बताया गया कि मृतक के  एक पुत्र एवं दो पुत्रियां थी घटना के बाद उनका रो रो कर बुरा हाल था पटना के बाद बड़ी संख्या में ग्रामीण भी मौके पर पहुंचे।

कलेक्टर एवं एसपी ने ग्राम ककराना में पुनर्वास स्थल का निरीक्षण किया | Collector evam SP ne gram kakrana main punarvas sthal ka nirikshan kiya

Image
कलेक्टर एवं एसपी ने ग्राम ककराना में पुनर्वास स्थल का निरीक्षण किया वर्षाकाल में पुनर्वास स्थल और बैक वाॅटर क्षेत्र में व्यवस्थाओं संबंधित दिये निर्देष अलीराजपुर (रफीक क़ुरैशी) - कलेक्टर सुरभि गुप्ता एवं पुलिस अधीक्षक विजय भागवानी ने शनिवार को जिले के नर्मदा तट ग्राम ककराना स्थित पुनर्वास स्थल का निरीक्षण किया। उन्होंने ककराना में बेक वाॅटर में लाइफ सेविंग मोटर बोट का परिचालन भी देखा। इस अवसर पर उन्होंने वर्षाकाल में पुनर्वास केन्द्र और डूब प्रभावित क्षेत्रों हेतु आवष्यक व्यवस्थाओं संबंधित निर्देष दिए।  कलेक्टर श्रीमती गुप्ता ने पुनर्वास स्थल पर समुचित सफाई व्यवस्था, पेयजल, विद्युत, सुविधाघर की समुचित व्यवस्थाएं सुनिष्चित करने के निर्देष दिए। ककराना में बेक वाटर क्षेत्र की स्थिति का जायजा लेते हुए वर्षाकाल और बेक वाटर के भराव की स्थिति का जायजा लिया। बैक वाटर क्षेत्र में होमगार्ड की रैक्यू टीम की तैनाती और सुरक्षा प्रबंधों संबंधित निर्देष देते हुए बैक वाटर में होमगार्ड की पेट्रोलिंग एवं रेस्क्यू बोट के परिचालन की व्यवस्थाओं का जायजा लिया। साथ ही रैक्यू टीम के पास आवष्यक सुरक्षा प्रबंधो

खुशियों की दास्तां: तनोडिया नगर मैं 18+ के युवाओं उत्साह के साथ लगवा रहे कोरोना टीका | Khushiyo ki dasta tanodiya nagar main 18+ ke yuvao utsah ke sath pagwa rhe corona tika

Image
खुशियों की दास्तां: तनोडिया नगर मैं 18+ के युवाओं उत्साह के साथ लगवा रहे कोरोना टीका आगर मालवा (अंकित दुबे) - तनोडिया मांगलिक भवन स्थित  वैक्सीनेशन सेंटर पर 18 +वाले141 युवाओं का वैक्सीनेशन किया गय लिंक फेल होने से भीषण गर्मी के मौसम की भरीदोपहर में दो बार काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा पटवारी संदीप जोशी को अवगत कराया गया पटवारी जी द्वारा टोकन व्यवस्था एवं सामाजिक दूरी बनाए रखने के लिए कोरोना वालेंटियर दिनेश जी तिवारी को सोशल डिस्टेंसिंग की कमान  तथा युवाओं को  सामाजिक दूरी बनाए रखने एवं वैक्सीन लाभ  के लिए प्रेरित किया युवाओं के रेक्सीन पंजीयन आ रही परेशानियों को दूर करने के लिए निर्देशित किया टीम राकेश चौधरी अंकित  पाटीदार जन अभियान परिषद नवांकुर संस्था ग्राम विकास  महेश मिताल   गिरीश परमार  विजेंद्र सिंह लाला रविन्द्र   सिंह  ग्राम पंचायत सरपंच शैलेन्द्र मालवीय सचिव गुलाब सिंह राठौर सहायक    मुकेश राठौड़  एवं भारतीय जनता पार्टी की टीम मैं 18 प्लस युवाओं को प्रथम बार वैक्सीन लगाने पर फूल माला पहनाकर स्वागत किया इस अवसर पर डॉक्टर ममता पाटीदार एएनएम मीनाक्षी अजमेरिया हर्षा  सूर्यवं

कांग्रेसियों ने किया मुख्यमंत्री एवं गृहमंत्री का पुतला दहन | Congressiyo ne kiya mukhyamantri evam grahmantri ka putla dahan

Image
कांग्रेसियों ने किया मुख्यमंत्री एवं गृहमंत्री का पुतला दहन चाँद (राजेन्द्र डेहरिया) - चांद ब्लॉक कांग्रेस व नगर कांग्रेस कमेटी  के संयुक्त तत्वावधान में नगर कांग्रेस अध्यक्ष बालमुकुंद अयोद्धि, सांसद प्रतिनिधि ऋषि वैष्णव के नेतृत्व में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह एवं ग्रह मंत्री नरोत्तमदास मिश्रा का पुतला दहन कर ज्ञापन  तहसीलदार व थाना प्रभारी को सौपा गया।  ज्ञापन के माध्यम से मांग की गई कि पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ पर जो FIR दर्ज की गई है को वापस ली जाए साथ ही कोविड से मृत्यु के वास्तविक आंकड़े को सार्वजनिक करने और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से इस्तीफे  की मांग की गई। उक्त ज्ञापन सोपते समय कांग्रेस से संजय जैन, फिरोज अंसारी, टीकाराम साहू, राजेन्द्र डेहरिया, हरीश शर्मा, जावेद मंसूरी, विनीत प्रजापति, शिव श्रीवास रिंकु कुशवाह, नेपाल ढोके, अर्जुन माहौर, सिब्बू पटेल, फैजी खान  सहित कांग्रेस पदाधिकारीगण एवं युवा  साथी उपस्थित रहे।

प्रेस मीडिया पत्रकार कल्याण संघ जिलाध्यक्ष दुबे ने लगवाया टीका | Press media patrakar kalyan sangh jiladhyaksh dubey ne lagwaya tika

Image
प्रेस मीडिया पत्रकार कल्याण संघ जिलाध्यक्ष दुबे ने लगवाया टीका आगर मालवा (अंकित दुबे) - शुक्रवार को  प्रेस मीडिया पत्रकार कल्याण संघ जिला अध्यक्ष एवं हिंदू एकता निर्माण संघ भारत युवा मोर्चा प्रदेश मीडिया प्रभारी पत्रकार अंकित दुबे ने 18+ कोविड वेक्सीनेशन सेंटर झंडा चौक पहुंचकर टीकाकरण करवाया। साथ ही दुबे ने सभी लोगों से अपील की है कि सभी लोग अपनी अपनी बारी आने पर वेक्सीन अवश्य लगवाएं।

52 यूनिट के साथ विशाल रक्तदान शिविर | 52 unit ke sath vishal raktdan shivir

Image
52 यूनिट के साथ विशाल रक्तदान शिविर जावरा (यूसुफ अली बोहरा) - आज पूरे विश्व के साथ लगातार दूसरे वर्ष भी हमारा देश कोरोना त्रासदी से जूझ रहा है इस बार भी सरकार के साथ-साथ अनेक समाजसेवी संस्थाएं एवं संगठन अपने अपने स्तर पर इस महामारी का सामना करने के लिए नागरिकों तथा पीड़ितों की मदद करने में जुटे हैं जावरा क्षेत्र में भी कई समाज सेवी संस्थाएं विभिन्न प्रकार से अपना योगदान कोरोना महामारी से निपटने के लिए कर रही है इन्हीं संस्थाओ में समपर्ण पैनल ओर संस्था समाधान के संयुक्त तत्वावधान में रक्तदान शिविर का आयोजन सेवा संगठन फेज 2 के अंतर्गत लोकप्रिय सांसद श्री सुधीर जी गुप्ता के प्रेरणा से आयोजित किया गया। जिसमे युवा साथियों ने सेवा कार्य  मानवता हेतु 52 यूनिट रक्तदान किया गया जो रतलाम जिला शासकीय चिकित्सालय ब्लड बैंक एवं जावरा सिविल हॉस्पिटल स्टाफ ने माननीय मोदी जी द्वारा दी गई भेंट की गाड़ी के माध्यम से केम्प में हुआ।स्वागत भाषण गगन श्रीमाल ने देते हुए समपर्ण पैनल के माध्यम से रेड क्रॉस सोसायटी में विगत कई वर्षों से मानवता हेतु कार्य किया जा रहे है जिसमे एम्बुलेंस, सोनाग्राफी ओर अन्य कार्यों

तीसरी मंजिल से कूद कर सुसाइड: पत्नी इंदौर में करती है नर्सिंग जॉब | Tisri manzil se kud kr sucide patni indore main karti hai nursing job

तीसरी मंजिल से कूद कर सुसाइड: पत्नी इंदौर में करती है नर्सिंग जॉब लंबे समय से अकेला रह रहा था युवक, पुलिस कर रही मामले की जांच सोनपुर में सुबह 10:00 बजे की घटना से मचा हड़कंप छिंदवाड़ा (शुभम सहारे) - छिंदवाड़ा के सोनपुर मल्टी वार्ड नंबर 24 के ब्लॉक डी- 6 में रहने वाले एक युवक ने शनिवार सुबह बिल्डिंग के तीसरे माले से कूदकर आत्महत्या कर ली। इसके बाद क्षेत्र में हड़कंप मच गया। कोतवाली थाना प्रभारी मनीष राज भदौरिया ने बताया कि मृतक विक्रम पाटील शादीशुदा था, लेकिन उसकी पत्नी लंबे समय से मुझे छोड़कर इंदौर में नर्सिंग जॉब कर रही है। पुलिस के अनुसार युवक शराब के नशे का आदि था। हालांकि उसने आत्महत्या क्योंकि इसके कारणों की पड़ताल अभी जारी है। कॉलोनी वासी रह गए हैरान सोनपुर मल्टी में बनाए गए ब्लॉक डी 6 में हुए इस वाक्या के बाद कॉलोनी के रहवासी हैरान रह गए। उन्होंने तत्काल पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद पुलिस भी मौके पर पहुंची। शव को पीएम के लिए भेज दिया। जिस वक्त युवक ने आत्महत्या की उस समय वह घर में अकेला था। बताया जा रहा है कि पारिवारिक कारणों के चलते उसने यह कदम उठाया है।

मंत्री श्री कावरे की अध्यक्षता में बैठक में जिले में 01 जून से अनलाक का निर्णय | Mantri shri kavre ki adhyakshta main bethak main jile main 1 june se unlock ka nirnay

Image
मंत्री श्री कावरे की अध्यक्षता में बैठक में जिले में 01 जून से अनलाक का निर्णय बालाघाट (देवेंद्र खरे) - बालाघाट व सिवनी जिले के प्रभारी मंत्री श्री रामकिशोर “नानो” कावरे की अध्यक्षता में आज 29 मई को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में जिला आपदा प्रबंधन समूह की बैठक आयोजन किया गया। इस बैठक में जिले में आगामी 01 जून से अनलाक की प्रक्रिया प्रारंभ करने के संबंध में महत्वपूर्ण निर्णय लिये गये।  कोविड प्रभारी मंत्री श्री कावरे ने बैठक में कहा कि जिले में कोरोना संक्रमण की चैन को तोड़ने के लिए लागू जनता कर्फ्यू का पालन करने में आम जन के साथ ही व्यपारियों एवं समाज के हर वर्ग ने अपना सहयोग दिया है। इसी का परिणाम है कि हम अपने जिले में कोरोना संक्रमण पर नियंत्रण करने में सफल हुए हैं और आगामी 01 जून से अनलाक की प्रक्रिया प्रारंभ करने की स्थिति में आये है। प्रारंभ में 01 से 15 जून 2021 के लिए अनलाक किया जायेगा और उसके परिणामों को देखने के बाद अनलाक को आगे बढ़ाने पर विचार किया जायेगा। उन्होंने कहा कि अनलाक के दौरान समाज के हर वर्ग को कोविड प्रोटोकाल का पालन करते हुए प्रशासन को सहयोग देना होगा।  मंत्री श्री कावरे