Posts

Showing posts from January, 2023

कबाड़ियों के अवैध ठीहो पर चला प्रशासन का बुलडोजर avedh nirman par chala prasanna ka buldozer Aaj Tak 24 news

Image
  कबाड़ियों के अवैध ठीहो पर चला प्रशासन का बुलडोजर avedh nirman par chala prasanna ka buldozer Aaj Tak 24 news  शहडोल - कलेक्टर श्रीमती वंदना वैद्य एवं पुलिस अधीक्षक श्री कुमार प्रतीक के निर्देशन में आज प्रशासन एवं पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री मुकेश वैश्य, एसडीएम सोहागपुर श्रीमती प्रगति वर्मा एवं तहसीलदार दीपक पटेल के नेतृत्व में फरार आरोपी पप्पू टोपी उर्फ अफरोज पिता महमूद खान निवासी धनपुरी एवं गुडडू उर्फ गुडडा उर्फ नियाज खान पिता मो. खान निवासी माईकल चौक धनपुरी शहडोल के द्वारा अवैध रूप से अतिक्रमण कर बनाये गये कबाड़ के ठीहो पर बुलडोजर चलाकर अवैध कब्जे मुक्त कराए गए। कार्यवाही के दौरान रक्षित निरीक्षक श्री दीपेन्द्र कुशवाहा, थाना प्रभारी अमलाई निरीक्षक श्री ओमेश्वर ठाकरे समेत अन्य पुलिस बल एवं प्रशासन की टीम मौजूद रही।

फोटोयुक्‍त मतदाता सूची पुनरीक्षण हेतु जनपदवार अधिकारी नियुक्‍त janpadwar adhikari niyukt Aaj Tak 24 news

Image
  फोटोयुक्‍त मतदाता सूची पुनरीक्षण हेतु जनपदवार अधिकारी नियुक्‍त janpadwar adhikari niyukt Aaj Tak 24 news  श्‍हडोल - कलेक्‍टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती वंदना वैद्य ने मध्‍यप्रदेश पंचायत राज अधिनियम 1993 की धारा 42 सहपष्ठित  मध्‍यप्रदेश निर्वाचन नियम 1995 के नियम 2(ख,ड,स,ज) 9(1)  द्वारा  प्रदत्‍त शक्तियों का  प्रयोग करते हुए फोटोयुक्‍त मतदाता सूची पुनरीक्षण हेतु रजिस्‍ट्रीकरण एवं सहायक रजिस्‍ट्रीकरण अधिकारी जनपद पंचायतवार नियुक्‍त किया है तथा अपीलीय  अधिकारी अपर कलेक्‍टर होंगे। उन्‍होंने जनपद पंचायत सोहागपुर हेतु अनुविभागीय अधिकारी सोहागपुर रजिस्‍ट्रीकरण अधिकारी, सहायक रजिस्‍ट्रीकरण भरत सोनी तहसीलदार, केएल पनिका नायब तहसीलदार सोहागपुर का अधिकार क्षेत्रजनपद पंचायत सोहागपुर के अन्‍तर्गत आने वाली समस्‍त ग्राम पंचायतें जनपद पंचायत बुढार हेतु अनुविभागीय अधिकारी जैतपुर रजिस्‍ट्रीकरण अधिकारी, सहायक रजिस्‍ट्रीकरण श्री चंद्रकुमार बटटे नायब तहसीलदार जैतपुर, श्री दीपक पटेल नायब तहसीलदार बुढार का अधिकार क्षेत्र जनपद पंचायत बुढार के अन्‍तर्गत आने वाली समस्‍त ग्राम पंचायतें, जनपद पंचायत ब्‍य

3 फरवरी को प्रभारी मंत्री रहेंगे जिले के प्रवास पर prabhari mantri rahege jile ke prawas par Aaj Tak 24 news

Image
  3 फरवरी को प्रभारी मंत्री रहेंगे जिले के प्रवास पर prabhari mantri rahege jile ke prawas par Aaj Tak 24 news  शहडोल - पिछड़ा वर्ग तथा अल्पसंख्यक कल्याण (स्वतंत्र प्रभार), विमुक्त घुमक्कड़ एवं अर्द्ध घुमक्कड़ जनजाति कल्याण (स्वतंत्र प्रभार), पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग एवं शहडोल जिले के प्रभारी मंत्री श्री रामखेलावन पटेल 3 फरवरी को सुबह 5:55 बजे कटनी से प्रस्‍थान कर सुबह 8:30 बजे शहडोल पहुंचेगे एवं स्‍थानीय कार्यक्रमों में सहभागिता निभाए। प्रभारी  मंत्री श्री रामखेलावन पटेल 3 फरवरी को दोपहर 12 बजे से कलेक्‍टर कार्यालय के  विराट सभागार  में विकास यात्रा की  तैयारियों के संबंध में  समीक्षा बैठक लेंगे तथा  शाम 4 बजे अमरपाटन के लिये प्रस्‍थान कर जायेंगे।

कांग्रेस ने मनाई महात्मा गाँधी की पुण्यतिथि व धनपुरी हादसे के मृतकों की आत्मा की शाँन्ति के लिए की शोक सभा kangress ne mahatama gandhi ki punyatithi banai gai Aaj Tak 24 news

Image
कांग्रेस ने मनाई महात्मा गाँधी की पुण्यतिथि व धनपुरी हादसे के मृतकों की आत्मा की शाँन्ति के लिए की शोक सभा  kangress ne mahatama gandhi ki punyatithi banai gai Aaj Tak 24 news  शहडोल  -   जिला काँग्रेस कमेटी शहडोल के जिलाध्यक्ष सुभाष गुप्ता जी के नेतृत्व मे महात्मा गाँधी जी की पुण्यतिथि मनाई गई। जिसमे वरिष्ठ कांग्रेसजनों ने महात्मा गाँधी की विचारधारा एवं उनके विचारों से सभी को अवगत कराते हुए अपने अपने विचार व्यक्त किए। तत्पश्चात धनपुरी मे हुए हृदय विदारक हादसे मे मृत सात आदिवासी युवकों की आत्मा की शाँन्ति के लिए दो मिनट का मौन रख कर शोक व्यक्त किया गया। उक्त कार्यक्रम की जानकारी जिला काँग्रेस कमेटी शहडोल के मुख्य प्रवक्ता पीयूष शुक्ला ने दी। कार्यक्रम मे मुख्य रूप से जिलाध्यक्ष सुभाष गुप्ता,नगर पालिका अध्यक्ष घनश्याम जयसवाल,प्रदेश सचिव रविन्द्र तिवारी,प्रदेश प्रवक्ता अजय अवस्थी,जिला मुख्य प्रवक्ता पीयूष शुक्ला,पूर्व नगर पालिका उपाध्यक्ष कुलदीप निगम,पूर्व एनएसयूआई जिलाध्यक्ष सुमित गुप्ता,पूर्व पार्षद प्रभात पाण्डेय,पूर्व पार्षद जितेंद्र सिंह, महिला जिलाध्यक्ष संध्या सिंह,रामलखन तिवारी,र

भारत जोड़ो यात्रा के समापन पर जिला काँग्रेस मे किया गया ध्वजारोहण jila kangres ne kiya dwajarolan Aaj Tak 24 news

Image
  भारत जोड़ो यात्रा के समापन पर जिला काँग्रेस मे किया गया ध्वजारोहण jila kangres ne kiya dwajarolan Aaj Tak 24 news  शहडोल  -  राहुल गाँधी द्वारा कन्याकुमारी से काश्मीर तक भारत जोड़ो यात्रा के समापन के उपलक्ष्य मे जिला काँग्रेस कमेटी शहडोल द्वारा जिलाध्यक्ष सुभाष गुप्ता जी के नेतृत्व मे काँग्रेस कार्यालय काँग्रेस भवन मे ध्वजारोहण किया गया। तत्पश्चात जिलाध्यक्ष सुभाष गुप्ता ने हाँथ से हाँथ जोड़ो कार्यक्रम के संबंध मे बैठक आयोजित कर हाँथ से हाँथ जोड़ो कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सभी को निर्देशित किया।उक्त कार्यक्रम की जानकारी जिला काँग्रेस कमेटी शहडोल के मुख्य प्रवक्ता पीयूष शुक्ला ने दी। कार्यक्रम मे मुख्य रूप से जिलाध्यक्ष सुभाष गुप्ता,नगर पालिका अध्यक्ष घनश्याम जयसवाल,प्रदेश सचिव रविन्द्र तिवारी,प्रदेश प्रवक्ता अजय अवस्थी,जिला मुख्य प्रवक्ता पीयूष शुक्ला,पूर्व नगर पालिका उपाध्यक्ष कुलदीप निगम,पूर्व एनएसयूआई जिलाध्यक्ष सुमित गुप्ता,पूर्व पार्षद प्रभात पाण्डेय,पूर्व पार्षद जितेंद्र सिंह, महिला जिलाध्यक्ष संध्या सिंह,रामलखन तिवारी,राम नरेश तिवारी,उमा धुर्वे,अल्पसंख्यक जिलाध्यक्ष सिराज

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की ओर से जयघोष के बीच पथ संचलन निकाला path sanchalan nikala gaya svaimsevak sangh dwara Aaj Tak 24 news

Image
  राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की ओर से जयघोष के बीच पथ संचलन निकाला path sanchalan nikala gaya svaimsevak sangh dwara Aaj Tak 24 news  धार/तिरला -  राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की ओर से रविवार को ग्राम तिरला में स्वयंसेवकों की ओर से जयघोष के बीच पथ संचलन निकाला। इससे पहले सभी स्वयंसेवक  स्कूल मैदान में एकत्र हुए और यहां ध्वज पूजन और प्रार्थना हुई।पथ संचलन का नगर के प्रमुख मार्गों पर लोगों की ओर से पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया। करीब 84 स्वयंसेवक पूर्ण गणवेश में कतारबद्ध चल रहे थे , इस दौरान तिरला थाना प्रभारी भागचंद तंवर टीम के साथ आगे आगे तैनात रहे।  जसवीर भाटी धर्म जागरण समन्वय जिला संयोजक ने संघ की स्थापना एवं उनके कार्यो पर प्रकाश डाला |इस दौरान गोपाल वैष्णव धर्म जागरण जिला संस्कृतिक प्रमुख,कृष्णा सिंधल अमझेरा खण्ड विस्तारक ,विजय पाटीदार तिरला उपखण्ड कार्यवाह आदि मौजूद रहे।पथ संचलन का स्वागत श्याम गोस्वामी (बाबा ) के नेतृत्व में स्वागत किया व साथ में तिरला सरपंच श्रीमती आरती पटेल,  राहुल जयसवाल, लल्ला जोशी , बहादुर सोलंकी , अंकित ठाकुर, विजय जावरे , पिन्टू गोस्वामी,अभिषेक काकरवाल, अमन चौहा

5 फरवरी तक नहीं हुआ निराकरण, तो होगा आंदोलन, मेडिकल कालेज के नर्सिंग एवं पैरामेडिकल स्टाफ ने विरोध जताकर दी चेतावनी nirakaran nhi hua to hoga aandolan virodh jata kar di chetavni Aaj Tak 24 news

Image
5 फरवरी तक नहीं हुआ निराकरण, तो होगा आंदोलन,  मेडिकल कालेज के नर्सिंग एवं पैरामेडिकल स्टाफ ने विरोध जताकर दी चेतावनी nirakaran nhi hua to hoga aandolan virodh jata kar di chetavni Aaj Tak 24 news  शहडोल - जिले के बिरसा मुंडा शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय के नर्सिंग स्टाफ को पिछले दो माह से वेतन नहीं मिलने से आर्थिक संकट का सामना करना पड़ रहा है । कई बार प्रबंधन के समक्ष अपनी परेशानी रखने के बाद भी जब उनकी समस्या का समाधान नही हुआ तो शुक्रवार को नर्सिंग स्टाफ द्वारा सांकेतिक रूप से धरना प्रदर्शन किया। और प्रबंधन को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर उनकी मांगों को जल्द नहीं माना गया तो समस्त नर्सिंग स्टाफ काम बंद कर धरना प्रदर्शन करने को मजबूर हो जाएंगे । दरअसल शहडोल मेडिकल कॉलेज के नर्सिंग ऑफिसर एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष अंकित  ने ज्ञापन के माध्यम से अधिकारियों को अवगत कराया है कि माह दिसंबर का वेतन भुगतान अभी तक नहीं हुआ है जिससे समस्त नर्सिंग ऑफीसर मानसिक व आर्थिक रूप से परेशान हैं, और समस्याओं का सामना कर रहे हैं,उन्होंने बताया है कि पूर्व में भी संघ ने मेडिकल सुपरिटेंडेंट को इस बात की जानकारी

बन्द कोयला खदान में फिर शुरू हुआ रेस्क्यू ऑपरेशन ,, चचाई व अमलाई थाना में युवकों के गुमशुदगी का मामला koyala khadan me fir shuru hua reskyu aaprestion Aaj Tak 24 news

Image
  बन्द कोयला खदान में फिर शुरू हुआ रेस्क्यू ऑपरेशन ,, चचाई व अमलाई थाना में युवकों के गुमशुदगी का मामला  koyala khadan me fir shuru hua reskyu aaprestion Aaj Tak 24 news  शहडोल - एसईसीएल के बंद धनपुरी यूजी माइंस में 26 जनवरी की देर रात हुआ हादसे में चार युवकों की मौत के बाद एक बार फिर आज वह पुलिस व कालरी प्रबंधन की टीम रेस्क्यू में जुटी हुई है। जिसके पीछे अमलाई व चचाई थाना क्षेत्र से उक्त रात्रि से ही तीन युवकों के लापता होने की सूचना इन थानों में दर्ज होना बताया जा रहा है। जिसमे अमलाई थाना क्षेत्र के चीप हाउस निवासी रोहित कोल व चचाई थाना क्षेत्र के राजेश मिश्रा व मनोज बर्मन का नाम शामिल है । पता चला ही उक्त युवक भी कबाड़ एवम कोयला चोरी के काम मे लिप्त थे ।जो उसी रात्रि बंद भूमिगत धनपुरी माइंस में किसी दूसरे मुहाड़े से माइंस के अंदर गए थे। इनके साथ भी एक युवक था जो अंदर न जाकर वापस लौट गया था। संभवतः यह जानकारी मिलने के बाद पुलिस हरकत में आई है ।हालकि अभी पुलिस सिर्फ उनकी गुमसूदगी के आधार पर रेस्कयू चला रही है। ऐसी आशंका व्यक्त की जा रही है कि कही उक्त युवको के साथ भी कोई अनहोनी तो नही ह

74 वें गणतंत्र दिवस पर किया गया आयोजन gantantra diwas kiya gaya aayojan Aaj Tak 24 news

Image
  74 वें गणतंत्र दिवस पर किया गया आयोजन gantantra diwas kiya gaya aayojan Aaj Tak 24 news  शहडोल/जयसिंहनगर  -  नगर परिषद जयसिंहनगर प्रांगण में 26 जनवरी गणतंत्र दिवस के अवसर पर राष्ट्रपिता महाॅत्मा गांधी जी की प्रतिमा पर उपस्थित अतिथि एवं परिषद पदाधिकारियों द्वारा दीप प्रज्जवलन कर पुष्प अपर्ण किया जाकर नगर परिषद अध्यक्ष श्रीमती सुशीला शुक्ला द्वारा राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया। ध्वज सम्मान में राष्ट्रगान एवं राजकीय गान का गायन किया गया। इसके पश्चात कु0 अदिति शुक्ला द्वारा आगंतुकों का अपनें गीत के माध्यम से स्वागत किया गया। सांथ ही परिषद पार्षद श्री दिवाकर पयासी ‘देवा‘ जी द्वारा परिषद परिवार की ओर से उपस्थित नागरिकों का स्वागत करते हुये गणतंत्र दिवस की बधाई दी गई एवं अपनें उदबोधन से ‘‘कि आज के दिवस जो संविधान हमें मिला है, आज जो सुनहरा दिवस हमें प्राप्त हुआ है उसके लिये जिन शहीदो, महापुरुष नें अपने जीवन का बलिदान दिया है। उन सभी की भी हम आपसे उम्मीदे थी कि भविष्य के भारत को संभालेंगें, उसे संबृद्धि प्रदान करेंगें। उसके संस्कृति की रक्षा करेंगें। पयासी जी नें कहा कि भारत का प्रत्येक नागरिक य

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का पथ संचलन निकाला गया svaimsevak sangh ka path sanchalan nikala gaya Aaj Tak 24 news

Image
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का पथ संचलन निकाला गया svaimsevak sangh ka path sanchalan nikala gaya Aaj Tak 24 news  धार -  लाबरिया मे निकाला गया राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का पथ संचलन। रविवार को लाबरिया मे पथ संचलन को लेकर सेवको मे बड़ा ही उत्सहा था समय के पहले ही सेवक अपनी गणवेश, एवं हाथ मे डंडे लेकर एकत्रित होने लगे और 11 बजे तक अपने स्थान पर सब आ गए और अनुशासन के साथ पथ की शुरुआत की गई। छोटे बच्चे से लेकर बड़े बुजुर्ग पथ संचलन मे बड़े ही शालीनता के साथ कदमताल मिलाते हुए, ढोल ताशे के साथ निकले। ग्रामीणों ने भी सेवको का जगह जगह पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया। पथ संचलन की शुरुआत शासकीय स्कूल पंचायत भवन से होते हुए पुन्ह वही पर आकर समापन किया गया। कार्यक्रम मे मंडल जागरण प्रमुख रामाजी सिद्धड, मुख्य शिक्षक प्राजल अग्निहोत्रि , कपिल मदारिया विजय धाकड, शंकरलाल मारू, नारायण भट्ट साहब आदि शामिल हुए।

श्रमजीवी पत्रकार संघ का कार्ड वितरण समारोह आयोजित patrakar sangh ka kard vitaran samaroh aayojit Aaj Tak 24 news

Image
  श्रमजीवी पत्रकार संघ का कार्ड वितरण समारोह आयोजित patrakar sangh ka kard vitaran samaroh aayojit Aaj Tak 24 news  रतलाम/जावरापत्रकार -   संगठनों की विश्वसनीयता से उसके सदस्योंकी प्रतिष्ठा जुड़ी है यदि पत्रकार संगठनकी कार्यशैली ठीक नही हे तो आपकी विश्वसनीयता भी प्रभावित होगी ,मध्यप्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ ने अपनी साख को बनाए रखा हे  यही कारण है।शासन ने पत्रकारों के हितो को ध्यान में रखते हूए अनेक मांगे स्वीकृत की है ,वही प्रदेश में इसकी सदस्य संख्या भी अन्य पत्रकार संगठनों की तुलना में अधिक है। यह बात मध्यप्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ के वरिष्ठ मुख्यकार्यकारी अध्यक्ष शरदजोशी ने तहसील के सदस्यों के कार्ड वितरण समारोह में कहीं। श्री जोशी ने कहा कि आज कान्वेंट स्कूलों की तरह पत्रकार संगठन बनते जा रहे है ,यह पत्रकार और पत्रकारिता के हित में नही है।इससे पत्रकारों की पुछ परख कम हुई है वही शासन की विभिन्न कमेटियों में पत्रकारों को नही रखा जाता और नही उन्हे वह सम्मान मिल रहा है जो पूर्व में मिला करता है आपने कहा कि नेताओं और अफसरों के गठजोड़ को चापलूस किस्म के पत्रकारों ने घेर रखा है वे अपने नि

यातायात हाईवे पुलिस चौकी गर्रा बालाघाट का हुआ लोकार्पण highway police choki ka lokarpann kiya Aaj Tak 24 news

Image
  यातायात हाईवे पुलिस चौकी गर्रा बालाघाट का हुआ लोकार्पण  highway  police choki ka lokarpann kiya Aaj Tak 24 news  बालाघाट   -   यातायात हाईवे पुलिस चौकी  बालाघाट का लोकार्पण मुख्य अथिति गौरी शंकर बिसेन ने कहा कि इस स्थान पर पुलीस चौकी के संचालित होने से काफी हद तक क्राइम कंट्रोल कम होगा , इस छेत्र में सारे बदमासो की छुट्टी होना तय है , पुलिस चौकी के खुलने से आम जनता को काफी राहत मिलेगी जिस स्थान पर चौकी बनाई गई है, वहां पर पहले अराजक तत्वों का जमावड़ा लगा रहता था चौक चौराहे पर लगने वाले जाम पर भी अंकुश लगाया जा सकेगा इस दौरान  उन्होंने कहा कि आज यह चौकी के खुल जाने से बालाघाट जिले के आस पास ग्रामीण क्षेत्रों में क़ानून व्यवस्था में लगाम लगेगी, जहां एक परिवहन व्यवस्था दुरुस्त होगी वहीं  पुलिस व्यवस्था भी मज़बूत होगी, पुलिस प्रशासन अपना काम बहुत ही मुस्तैदी से कर रही है मैं धन्यवाद देना चाहता हूँ आपकों बता दें कि जिले के पुलिस प्रशासन को यातायात व्यवस्था सुचारू रूप से सुव्यवस्थित रूप से चलने से आम जन मानस को कोई परेशानी नहीं होनी चाहिए,बालाघाट नगर से लगे ग्राम पंचायत गर्रा में हाईवे पुलि

इंदौर महापौर पुष्यमित्र भार्गव का नपा अध्यक्ष सहित कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया pusysmitra bhargav ka jordar swagat kiya Aaj Tak 24 news

Image
इंदौर महापौर पुष्यमित्र भार्गव का नपा अध्यक्ष सहित कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया pusysmitra bhargav ka jordar swagat kiya Aaj Tak 24 news  बड़वाह  - इंदौर महापौर पुष्यमित्र भार्गव का एक दिवसीय निमाड दौरे के दौरान नगर पालिका अध्यक्ष राकेश गुप्ता के निवास पर नर्मदा रोड पर शनिवार को सैकड़ों कार्यकर्ताओ से मुलाक़ात की|भाजपा कार्यकर्ताओ ने पुष्पमाला पहनाकर जोरदार स्वागत किया।स्वागत के दौरान पुष्यमित्र भार्गव ने कार्यकर्ताओं से पार्टी हित और 2023 चुनाव में पार्टी का ध्वज लहराने के लिए सक्रिय रहने को कहा।उसके बाद माँ नर्मदा का पूजन अर्चन के पश्चात अवधूत श्री टाटाम्बरी सरकार के दर्शन करने पहुचे|इस मौके पर जितेंद्र सुराणा रजनी भण्डारी साबिर खान जिम्मी तोमर विजय महाजन रूपसिंह रावत रवि एरन दीपेश विजयवर्गीय पुर्षोंतम साहू संजय जैन राम शर्मा सहित सैकड़ों उपस्थित थे

खेलो इंडिया यूथ गेम्स के प्रति जागरूकता के लिए निकाली गई रैली ! Khelo india yuth games

Image
 खेलो इंडिया यूथ गेम्स के प्रति जागरूकता के लिए निकाली गई  रैली  !  खेलो इंडिया यूथ गेम्स के प्रति जागरूकता के लिए निकाली गई रैली ! Khelo india yuth games    बालाघाट (देवेंद्र खरे )खेलो इंडिया यूथ गेम्स-2022 के अंतर्गत बालाघाट में 01 से लेकर 10 फरवरी 2023 तक महिला फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है।  इस प्रतियोगिता में दादरा नगर हवेली, अरुणाचल प्रदेश, केरल, बिहार, मध्य प्रदेश, हरियाणा सहित आठ राज्यों की टीम शामिल होंगी।  बालाघाट में होने वाली महिला फुटबॉल प्रतियोगिता के प्रति जन जागरूकता के लिए आज 28 जनवरी 2023 को जिला परिवहन कार्यालय बालाघाट के तत्वावधान में रैली का आयोजन किया गया। जिला परिवहन अधिकारी श्री अनिमेष गढ़पाल ने बताया कि यह रैली यातायात थाना बालाघाट से प्रारंभ होकर मुख्य सड़कों से होती हुई मुलना स्टेडियम ग्राउंड में संपन्न हुई। इस रैली में स्कूली छात्र छात्राओं ने भाग लिया और आमजन से अपील की कि वह इस प्रतियोगिता में शामिल होने वाले खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करें। इस अवसर पर नगर पुलिस अधीक्षक श्री अंजुल अयंक मिश्रा भी उपस्थित थे।

सरकार की नाकामी ने ले ली चार मासूम आदिवासियों की जान sarkar ki nakami ke karan yuva apradh karne ke liye majboor ho rahe he Aaj Tak 24 news

Image
  सरकार की नाकामी ने ले ली चार मासूम आदिवासियों की जान sarkar ki nakami ke karan yuva apradh karne  ke liye majboor ho rahe he Aaj Tak 24 news  शहडोल  -  धनपुरी मे बंद कालरी खदान मे चार आदिवासी युवकों की हादसे मे हुई दुखद मृत्यु की सूचना प्राप्त होते ही शहडोल काँग्रेस जिलाध्यक्ष सुभाष गुप्ता तत्काल अपने साथियों के साथ मृत आदिवासी युवकों के परिजनो से मिलने उनके निवास पर पहुंच कर परिजनों को ढाढस बधाते हुए उनकी हर संभव मदद का आश्वासन दिया। श्री गुप्ता ने कहा कि इस  दुखद हृदय विदारक घटना के लिए पूरी तरह से शिवराज सरकार जिम्मेदार है,अगर सरकार द्वारा घोषित योजनाओं का लाभ जरूरतमंद आदिवासियों को मिले तो उन्हे अपना जीवन यापन करने के लिए आपराधिक कदम नही उठाना पड़ता और इस तरह की घटना न होती। जिलाध्यक्ष ने कहा प्रशासन भी सरकार के हाथों की कठपुतली मात्र बन कर कार्य कर रहा है। पुलिस प्रशासन कोयला चोरी एवं कबाड़ चोरी को रोकने मे पूरी तरह से नाकम है। जिलाध्यक्ष जी के साथ प्रदेश प्रवक्ता अजय अवस्थी,जिला प्रवक्ता पीयूष शुक्ला,युवा कांग्रेस प्रदेश सचिव अनुज मिश्रा,एनएसयूआई पूर्व जिलाध्यक्ष सुमित गुप्ता,ए

वन विभाग की झांकी से प्रभावित होकर दरगाह हकीमी ने 786 वृक्षारोपण करने का लिया निर्णय jhaki se prabhavit hokar hakim ne vraksharopan ka kiya nirnai Aaj Tak 24 news

Image
  वन विभाग की झांकी से प्रभावित होकर दरगाह हकीमी ने 786 वृक्षारोपण करने का लिया निर्णय jhaki se prabhavit hokar hakim ne vraksharopan ka kiya nirnai Aaj Tak 24 news  बुरहानपुर  -   गणतंत्र दिवस के अवसर पर कलेक्टर बुरहानपुर के नेतृत्व एवं मार्गदर्शन में  स्टेडियम ग्राउंड पर विशाल कार्यक्रम की परंपरा है। इस कार्यक्रम में जहां कई कर्मचारियों को उनकी उत्कृष्ट सेवाओं के लिए सम्मानित किया गया वही अनेक झांकियों ने भी लोगों का मन मोह लिया। जिला प्रशासन बुरहानपुर द्वारा बोहरा समाज के नुमाइंदों को भी गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम में आमंत्रित किया गया था। बोहरा समाज की ओर से उपस्थित नुमाइंदे को 26 जनवरी गणतंत्र दिवस पर वन विभाग द्वारा वृक्ष लगाने के संदेश वाली झांकी ने झकझोर और प्रेरित कर दिया। उनके मन मस्तिष्क में दाऊदी बोहरा समाज के 53 में धर्मगुरु हिस होलीनेस डॉ सैयदना मुफद्दल साहब के वह प्रवचन घूमने लगे जिसमें हिस होलीनेस साहब ने राष्ट्रीय कार्यक्रम के तहत वृक्षारोपण करने और पर्यावरण संरक्षण करने के निर्देश दिए थे।दरगाह ए हकीमी प्रबंधक शेख शब्बीर भाई ताहिरी ने दरगाह ए हकीमी प्रबंधन की ओर से 786

यूथ कांग्रेस के नगर उपाध्यक्ष बने रितेश भाबर Yuth congrass ke nagar

Image
 यूथ कांग्रेस के नगर उपाध्यक्ष बने रितेश भाबर   इष्ट मित्रों ने दी बधाई व शुभकामनाएं । थांदला - थांदला विधायक वीरसिंह भूरिया, जिला पंचायत अध्यक्ष सोनल जसवंतसिंह भाबर, यूथ कांग्रेस जिला अध्यक्ष विजय भाबर की अनुशंशा पर थांदला नगर अध्यक्ष वीरेन्द्र बारिया द्वारा थांदला में नगर उपाध्यक्ष पद पर रितेश भाबर को नियुक्त किया । कांग्रेस नेताओ व पदाधिकारी, कार्यकर्ताओ ने रितेश भाबर को बधाई देते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना की । भाबर की नियुक्ति पर यूथ कांग्रेस जिला महामंत्री हरीश पँचाल, ब्लाक अध्यक्ष रोशन बारिया, वरिष्ठ कांग्रेस नेता युसूफ नन्हे खा आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे । यूथ कांग्रेस के नगर उपाध्यक्ष बने रितेश भाबर Yuth congrass ke nagar 

नगर में गणतंत्र दिवस उल्लास से मनाया gantantradiwas harsoullas se banaya gaya

Image
  नगर में गणतंत्र दिवस उल्लास से मनाया gantantradiwas harsoullas se banaya gaya  थांदला -  "विविधता में एकता” से भरा यह राष्ट्रीय पर्व और खास हो जाता है जब थांदला नगर अपनी संस्कृति, परंपरा और प्रगति  के माध्यम सेअपनी प्रतिभा प्रदर्शित करते है। नगर सदियो से संत, महात्मा की नगरी रही है। छोटी काशी के नाम से विख्यात थांदला आज अपने ही मातहतों से खफा है।  समय के साथ आज परिस्थितियों में बदलाव आ रहा है आज देश गणतंत्र दिवस की खुशियां मना रहा है वही संविधान निर्माता की प्रतिमा आज लावारिस हालात में धूल खा रही है आज के दिन नगर परिषद ने एक फूल चढ़ाना भी मुनासिब नही समझा ना ही जन प्रतिनिधि ना ही प्रशासनिक अधिकारी ने संविधान निर्माता बाबा साहेब की प्रतिमा के पास जाने की जहमत नही की प्रसंग आता है गणतंत्र दिवस का 26 जनवरी का दिन भारतीय के इतिहास में विशेष महत्व रखता है। 26 जनवरी 1950 को ही भारतीय संविधान लागू किया गया था। जिसके पश्चात हर साल 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस के रूप में मनाया जाता है। इस दिन भारतीय अधिनियम एक्ट को हटा कर भारतीय संविधान को लागू किया गया था व लोकतान्त्रिक प्रणाली के साथ भारतीय

13 वॉ राष्ट्रीय मतदाता दिवस समारोह पूर्वक संपन्न rastriya matdan diwas samaroh sampann Aaj Tak 24 news

Image
  13 वॉ राष्ट्रीय मतदाता दिवस समारोह पूर्वक संपन्न rastriya matdan diwas samaroh sampann Aaj Tak 24 news  शाजापुर  -  भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार 13वे राष्ट्रीय मतदाता दिवस को जिले में कलेक्टर कार्यालय शाजापुर में विवेकानंद हॉल में समारोह पूर्वक मनाया गया। समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में पुलिस अधीक्षक श्री जगदीश डावर उपस्थित थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री दिनेश जैन एवं विशेष अतिथि के रूप में जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रीमती मंजूषा विक्रांत राय द्वारा की गई। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में संबोधित करते हुए पुलिस अधीक्षक श्री डावर ने कहा कि चुनाव लोकतंत्र का महायज्ञ है। इस महायज्ञ को सरकारी अधिकारी-कर्मचारी अपना योगदान देकर स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्वक निर्वाचन कराकर पूरा कराते हैं। भारत का लोकतंत्र विश्व का सबसे बड़ा लोकतंत्र है। इसका श्रेय यहां की मजबूत लोकतांत्रिक प्रणाली को जाता है। लोकतांत्रिक प्रणाली के साथ-साथ नागरिकों एवं निर्वाचन आयोग को जाता है। निर्वाचन के दौरान शासकीय सेवक कड़ी मेहनत के साथ निर्वाचन को पूरा कराते ह

आंदोलनकारियों के अनुसार अपनी 5 सूत्री मांगों को सरकार द्वारा जब तक नहीं माना जाता है तब तक के लिए जारी रखने का ऐलान किया गया है 5 shutri mango ko lekar aandolan Aaj Tak 24 news

Image
आंदोलनकारियों के अनुसार अपनी 5 सूत्री मांगों को सरकार द्वारा जब तक नहीं माना जाता है तब तक के लिए जारी रखने का ऐलान किया गया है 5 shutri mango ko lekar aandolan Aaj Tak 24 news  शहडोल  -  मध्य प्रदेश की सभी विद्युत वितरण कंपनी मैं काम करने वाले आउट सोर्स के लगभग 40000 कर्मचारी एवं 7000 संविदा कर्मचारि जोकि पांच संगठनों के समर्थन से कार्य बहिष्कार आंदोलन 21 जनवरी से फिर से एक बार फिर से शुरू किया गया है आंदोलनकारियों के अनुसार अपनी 5 सूत्री मांगों को सरकार द्वारा जब तक नहीं माना जाता है तब तक के लिए जारी रखने का ऐलान किया गया है आपको बता दें शहडोल जिले में 426 आउटसोर्स के कर्मचारी एवं 187 संविदा कर्मचारी एवं अधिकारी हड़ताल पर हैं वही अनूपपुर जिले के 244 आउटसोर्स कर्मचारी और संविदा 57 कर्मचारी उमरिया के 228 आउटसोर्स और 56 संविदा डिंडोरी जिले के 235 आउट सोर्स और 31 संविदा कर्मचारियों के कार्य बहिष्कार आंदोलन में भाग लेने से संभाग मैं विद्युत व्यवस्था चरमरा ने का खतरा बढ़ गया है वहीं सहित विद्युत व्यवस्था अचार बनाने का खतरा बढ़ गया है वही प्रदेश स्तर पर चल रहे आंदोलन से पूरे मध्यप्रदेश की

पंचायत सचिव उमाशंकर शर्मा निलंबित panchayat sachiv nilambit Aaj Tak 24 news

Image
  पंचायत सचिव उमाशंकर शर्मा निलंबित panchayat sachiv nilambit Aaj Tak 24 news  रतलाम  -  सीईओ जिला पंचायत श्रीमती जमुना भिडे द्वारा ग्राम पंचायत डाबडिया के सचिव उमाशंकर शर्मा को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। सचिव को अपने पदीय दायित्वों का सम्यक रुप से निर्वहन नहीं करने, पद का दुरुपयोग करने, प्रधानमंत्री आवास योजनान्तर्गत हितग्राही से रुपए की अनुचित मांग करने का वीडियो वायरल होने के परिप्रेक्ष्य में निलंबित किया गया है।

केयर इण्डिया की इंटरफेस मीटिंग का हुआ आयोजन। care India ki miting ka aayojan kiya gaya Aaj Tak 24 news

Image
  केयर इण्डिया की इंटरफेस मीटिंग का हुआ आयोजन। care India ki miting ka aayojan kiya gaya Aaj Tak 24 news  राजगढ़ (सरदारपुर) -  केयर इंडिया (महिला एवं जल परियोजना) द्वारा राजगढ़ में इंटरफेस मीटिंग का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में स्वास्थ्य विभाग से डॉ. राहुल कुल्थिया, पीएचई विभाग से जिला समन्वयक अनिता खपेड़, महिला एवं बाल विकास विभाग से रीना खोड़े व रीना कटारा, एनआरएलएम से मेरी मावी उपस्थित रहे। अतिथियों ने सर्वप्रथम माँ सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इसके पश्चात अतिथियों का पौधे भेट कर स्वागत किया गया। केयर इंडिया संस्था सरदारपुर ब्लॉक  को-ऑर्डिनेटर त्रिशाला ठाकुर ने पेस प्रोग्राम के बारे में विस्तार से बताया। कार्यक्रम का संचालन ट्रेनर अंतिम कमेड़िया व राजेश डामेचा ने किया। कार्यक्रम में 38 गांवो से आए 67 पैस चैम्पियन एवं मेल चैम्पियन ने भाग लिया। अतिथियों ने उपस्थितजनो को शासन की विभिन्न योजनाओं से अवगत कराया। प्रतिभागियों ने बताया कि केयर इंडिया से जुड़ने से हमारे जीवन में काफी परिवर्तन आया हैं। उन्होंने अपने अनुभव साझा किए। इस अवसर पर केयर इण्डिया के ट्रेनर द

जिला स्तरीय चित्रकला प्रतियोगिता का अयोजन होगा। pratiyogita parikhsa ka aayojan Aaj Tak 24 news

Image
जिला स्तरीय चित्रकला प्रतियोगिता का अयोजन होगा। pratiyogita parikhsa ka aayojan Aaj Tak 24 news  शहडोल  -  देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के 27जनवरी को आयोजित होने वाले परीक्षा पे चर्चा के छठवें संस्करण से पूर्व शिक्षा मंत्रालय नई दिल्ली के निर्देशानुसार केंद्रीय विद्यालय शहडोल में परीक्षा पे चर्चा विषय के अन्तर्गत निर्धारित 25 थीम (उपविषय)पर दिनांक 23जनवरी 2023 को जिला स्तरीय चित्रकला प्रतियोगिता का अयोजन होगा। इस प्रतियोगिता में जिले भर के केंद्रीय विद्यालय, सीबीएसई पैटर्न  पर संचालित  विद्यालय, जवाहर नवोदय विद्यालय व शासकीय विद्यालय के 100विद्यार्थी शामिल होंगे। सभी प्रतिभागियों को डिजिटल प्रमाण पत्र और एग्जाम _वॉरियर्स पुस्तक की प्रति भेंट की जाएगी। पाँच विशिष्ट प्रतिभागियों को प्रमाणपत्र के साथ राष्ट्रीय स्वतन्त्रता सेनानियों से संबन्धित पुस्तक भी भेंट की जाएगी।

कलेक्‍टर कार्यालय के विराट सभागार में आयोजित समय-सीमा की बैठक samay sima ki bhaithak sampann Aaj Tak 24 news

Image
  कलेक्‍टर कार्यालय के विराट सभागार में आयोजित समय-सीमा की बैठक samay sima ki bhaithak sampann Aaj Tak 24 news  शहडोल  - प्रदेश शासन के निर्देशानुसार विकास यात्रा 5 फरवरी से 25 फरवरी  2023 तक आयोजित की जा रही है  जिसमें  लोकार्पण, शिलान्‍यास एवं भूमि पूजन का कार्य भी किया जाएगा। अतैव सभी संबंधित अधिकारी सूची जिला पंचायत कार्यालय को तत्‍काल सौंपे। इसी प्रकार जल जीवन मिशन में नल जल योजना के कार्यों की वस्‍तुस्थिति ग्राम केलमनिया, पड़मनिया,पिपरिया सहित अन्‍य ग्रामों के जांच कर प्रतिवेदन देने के निर्देश आज कलेक्‍टर कार्यालय के विराट सभागार में आयोजित समय-सीमा की बैठक में कलेक्‍टर ने अधिकारियों को दिये और कहा कि उपयंत्री से  वस्‍तुस्थिति की जांच कराये, प्रतिवेदन में यह स्‍पष्‍ट उल्‍लेख होना चाहिए कि कितने घरों को पानी उपलब्‍ध हो रहा है और कितने घरों में अभी पानी नही पहुंच पाया बैठक में  कलेक्‍टर ने सीएम हेल्‍पलाइन के लंबित प्रकरणों की विभागवार समीक्षा की और उन्‍होंने निर्देश दिये कि हर स्‍तर पर अधिकारी लंबित प्रकरणों का निराकरण समय- सीमा में करना सुनिश्चित करें।  उन्‍होंने कहा कि कॉल सेंटर

सुदखोरी से तंग ड्राइवर ने किया सुसाइड, फांसी के फंदे पर झूला; बच्चों का आरोप- पड़ोसी करता था प्रताड़ित draiwar ne fasi laga kar kiya susaide Aaj Tak 24 news

Image
  सुदखोरी से तंग ड्राइवर ने किया सुसाइड, फांसी के फंदे पर झूला; बच्चों का आरोप- पड़ोसी करता था प्रताड़ित draiwar ne fasi laga kar kiya susaide Aaj Tak 24 news  शहडोल  -  मुख्यालय स्थित कोतवाली थाना अतर्गत ग्राम पंचायत कल्याणपुर से एक ऐसा मामला सामने आया है, जहां सूदखोरी से परेशान होकर एक व्यक्ति ने खुदकुशी कर ली है। जानकारी के अनुसार बिंदेश दहिया, जो ड्राइवरी का कार्य कर अपने परिवार का भरण पोषण करता था, उसने फांसी लगाकर सुसाइड कर लिया है। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने पीएम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया है साथ मर्ग कायम कर मामले को जांच में लिया है। बिंदेश की सुसाइड किए जाने को लेकर परिजनों ने पड़ोसी पर प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है। मृतक के पुत्र राहुल दहिया और पुत्री का कहना है कि, श्याम सुंदर गुप्ता की प्रताड़ना से तंग आकर उनके पिता ने यह कदम उठाया है। उन्होंने बताया, श्याम सुंदर ने पिता को 60 हजार रुपए ब्याज पर दिया था। जिसका पड़ोसी ने ब्याज सहित 3 लाख रुपए लेना बना लिया। वह ब्याज सहित पैसे की मांग करता था और इस बात पर आए दिन पिता को धमकी देता था। कल रात भी श्याम ने घर आकर पैसे

संक्रांति के पावन पर्व पर महिलाओ ने मनाया हल्दी कुमकुम का स्नेह सम्मेलन mahilao ne banaya haldh kumkum ka sneh sammelan Aaj Tak 24 news

Image
  संक्रांति के पावन पर्व पर महिलाओ ने मनाया हल्दी कुमकुम का स्नेह सम्मेलन mahilao ne banaya haldh kumkum ka sneh sammelan Aaj Tak 24 news  नेपानगर  -  नगर के सी टाइप कॉलोनी मैं रविवार को हल्दी कुमकुम का कार्यक्रम आयोजित किया गया। वरिष्ठ नागरिक मणि माला सिन्हा ने बताया कि कॉलोनी में प्रतिवर्ष हल्दी कुमकुम का आयोजन किया जाता है इस बार थीम आधारित हल्दी कुंकु के रंग की साड़ियां पहनकर हल्दी कुमकुम का आयोजन किया गया। सभी ने एक दूसरे को हल्दी कुमकुम लगाकर सद्भावना का संदेश दिया। कार्यक्रम में नगर पालिका अध्यक्ष भारती पाटील, विजेता चौहान ,डॉ. निशी गिर और ममता गोयल सहित 200 महिलाएं सम्मिलित हुई। कार्यक्रम का संयोजन c-type महिला मंडल द्वारा किया गया

युवा दिवस पर दुधाना एवं बरनावद में निकला पथ संचलन yuva diwas par path sanchalan nikala Aaj Tak 24 news

Image
युवा दिवस पर दुधाना एवं बरनावद में निकला पथ संचलन yuva diwas par path sanchalan nikala Aaj Tak 24 news  शाजापुर -  राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ खंड मोहन बड़ोदिया के दुधाना मंडल एवं बरनावद मंडल में स्वामी विवेकानंद जन्म जयंती पर स्वयंसेवकों द्वारा पथ संचलन निकाला गया। पथ संचलन के दौरान ग्रामीण जनों ने पुष्प वर्षा कर स्वागत किया। कार्यक्रम के दौरान स्वामी विवेकानंद के जीवन चरित्र पर प्रकाश डाला। दुधाना में मुख्य वक्ता विशाल जाटव, जिला सेवा प्रमुख कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सुभाष शर्मा, खंड के सह कारवां रामपाल राजपूत, मंडल कारवा रवि पुष्पद वही बरनावद  मंडल में लोकेंद्र  (लल्ला सोनी) विभाग सेवा प्रमुख, खंड कार्यवाह रामपाल राजपूत, रानू भिलाला मंडल सह कार्यवाह उपस्थित रहे। पथ संचलन के दौरान पुष्प वर्षा करते ग्रामीण जन।

बाबा साहब डॉ भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा का किया अनावरण bhimrao ambedkar ki partima ka kiya anavran Aaj Tak 24 news

Image
  बाबा साहब डॉ भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा का किया अनावरण  bhimrao ambedkar ki partima ka kiya anavran Aaj Tak 24 news  शाजापु  -  पूर्व केबिनेट मंत्री एवं शाजापुर विधायक हुकुमसिंह कराड़ा के मुख्य अतिथ्य में बाबा साहब डॉ भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा का अनावरण किया गया। कार्यक्रम के दौरान जय भीम के नारों के साथ नगर में रैली निकाली गई दोपहर 1 बजे मोहन बड़ोदिया में नवीन बस स्टैंड परिसर में बाबा साहब डॉ भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा का अनावरण पूर्व केबिनेट मंत्री एवं शाजापुर विधायक  हुकुमसिंह कराड़ा द्वारा बाबा साहेब की मूर्ति का अनावरण करते हुए माल्यार्पण किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए बाबा साहब के विचारों पर प्रकाश डाला एवं उन्होंने कहा कि डॉ भीमराव अंबेडकर एक महान व्यक्तित्व के धनी थे। उन्होंने भारत के संविधान का निर्माण किया। कार्यक्रम के दौरान पूजा मालवीय राजगढ़, जनपद अध्यक्ष प्रतिनिधि मोतीसिंह कराड़ा, शाजापुर जनपद अध्यक्ष शरद शिवहरे, पूर्व जनपद उपाध्यक्ष अमर सिह गुर्जर, राजकुमार कराड़ा, सीताराम गुर्जर, कालू सिंह कुंडला, बद्रीलाल भालोट, अमित गुप्ता, जगदीश पाटीदार, गोपाल राठौर, रामेश्वर मा

छात्र छत्राओं ने चित्र बनाकर दिखाई अपनी प्रतिभा chatrao ne chitra bana kar dikhai apni pratibha Aaj Tak 24 news

Image
  छात्र छत्राओं ने चित्र बनाकर दिखाई अपनी प्रतिभा chatrao ne chitra bana kar dikhai apni pratibha Aaj Tak 24 news   शाजापुर - जिलाधीश  महोदय व जिला शिक्षा अधिकारी शाजापुर महोदय के निर्देशानुसार पांच विषयों ऊर्जा संरक्षण, पर्यावरण - जल संरक्षण, स्वच्छ भारत, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ एवं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पोट्रेट पर पेंटिंग प्रतियोगिता के लिए निर्देशित किया था। रविवार को 12 बजे से लेकर दोपहर 1 बजे तक पेंटिंग प्रतियोगिता रखी गई, जिसमें संकुल केंद्र शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय के अंतर्गत आने वाली संस्था, शासकीय विद्यालय एवं अशासकीय विद्यालयों के लगभग 500 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। जिसमें सभी छात्र छात्राओं को प्रतियोगिता के प्रमाण पत्र दिए जाएंगे तथा टॉप 50 को विशेष पारितोषित दिया जाएगा। कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर की गई। कार्यक्रम के दौरान मंडल अध्यक्ष जगदीश पाल, तेजसिंह राजपूत, मुरलीधर सोनी, संदीप पाटीदार, रायसिह मालवीय, प्रेम सोलंकी, बाबूलाल चंद्रवंशी, महाविद्यालय के प्राचार्य का उत्कृष्ट विद्यालय प्राचार्य नारायण सिंह द्वारा अतिथियों

जिला काँग्रेस द्वारा मनाई जाएगी सुभाष चंद्र बोस की जयंती kangres dwara banai jayengi shubhash Chandra bhos ki janti Aaj Tak 24 news

Image
जिला काँग्रेस द्वारा मनाई जाएगी सुभाष चंद्र बोस की जयंती kangres dwara banai jayengi shubhash Chandra bhos ki janti Aaj Tak 24 news  शहडोल - जिला काँग्रेस कमेटी शहडोल के द्वारा जिलाध्यक्ष सुभाष गुप्ता जी के नेतृत्व मे नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती दिनांक 23-01-23 को दोपहर 12 बजे काँग्रेस भवन शहडोल मे मनाई जाएगी। तत्पश्चात हाँथ से हाँथ जोड़ो अभियान के संबंध मे जिलाध्यक्ष सुभाष गुप्ता जी द्वारा आवश्यक बैठक आहूत की गई है। उक्त जानकारी शहडोल काँग्रेस कमेटी के मुख्य प्रवक्ता पीयूष शुक्ला द्वारा दी गई है।

काँग्रेस जिलाध्यक्ष ने कोतवाली मे दर्ज कराई शिकायत kangres jila adhyaksh ne fir darj karway Aaj Tak 24 news

Image
  काँग्रेस जिलाध्यक्ष ने कोतवाली मे दर्ज कराई शिकायत kangres jila adhyaksh ne fir darj karway Aaj Tak 24 news  शहडोल -  जिला काँग्रेस कमेटी शहडोल के जिलाध्यक्ष सुभाष गुप्ता ने कोतवाली थाना मे शिकायत दर्ज कराते हुए बताया है कि, कुछ कथित पत्रकारों द्वारा मेरी छवि एवं प्रतिष्ठा को धूमिल करने के उद्देश्य से सोशल मीडिया व समाचार पत्रों मे मनगढ़ंत व झूँठे आरोप लगाए जा रहे है। गुप्ता ने बताया कि मै काँग्रेस पार्टी का जिलाध्यक्ष हूँ एवं मेरे परिवार की समाज मे बहुत अच्छी छवि व मान सम्मान है, जिसे धूमिल करने के उद्देश्य से झूँठे,मनगढ़ंत,तुक्ष व आधारहीन आरोप सोशल मीडिया व समाचार पत्रों के माध्यम से प्रकाशित कराया गया है, जिससे मुझे मानसिक पीड़ा पहुँच रही है एवं मेरे मान संम्मान व प्रतिष्ठा मे छति पहुँची है।इसलिए मामले को गंभीरता से लेते हुए आरोपीगणों के खिलाफ मामला पंजीबद्ध कर कार्यवाई करने की कृपा करें।

कैबिनेट मंत्री राहुल सिंह की संकल्प कावड़ यात्रा प्रारंभ sankalap kawad yatra aarambh Aaj Tak 24 news

Image
  कैबिनेट मंत्री राहुल सिंह की संकल्प कावड़ यात्रा प्रारंभ sankalap kawad yatra aarambh Aaj Tak 24 news  दमोह - वेयरहाउस लॉजिस्टिक एवं कॉर्पोरेशन के अध्यक्ष केबिनेट मंत्री दर्जा राहुल सिंह लोधी ने बरमान घाट माँ नर्मदा जी का पूजन एवं चुनरी अर्पित कर, प्रथम दिवस की संकल्प कावड़ यात्रा बरमान घाट से प्रारंभ की।

चौक-चौराहों में आवाज बुलंद: संजय गांधी थर्मल पावर प्लांट में क्या फिर हावी होगी अफसरशाही 50-50 में महारत हासिल अफसर की फिर हुई वापसी Aaj Tak 24 news

Image
  चौक-चौराहों में आवाज बुलंद: संजय गांधी थर्मल पावर प्लांट में क्या फिर हावी होगी अफसरशाही 50-50 में महारत हासिल अफसर की फिर हुई वापसी Aaj Tak 24 news  शहडोल  -  संभाग के उमरिया जिला अंतर्गत बिरसिंहपुर पाली में स्थित संजय गांधी थर्मल पावर प्लांट आए दिन सुर्ख़ियों और विवादों से घिरा रहता है। कहीं किसी अधिकारियों की मनमानी तो कहीं किसी अधिकारी के कमीशन खोरी की चर्चा कार्यालय से लेकर आमजन के बीच बनी रहती है। चर्चा के इसी क्रम में अब एक अफसर के प्रमोशन बाद, अब उन्हें पुनः यहां वरिष्ठ अधिकारी के रूप में पदस्थ किया जाना सामने है। जिसे लेकर जहां एक ओर संजय गांधी थर्मल पावर प्लांट में पदस्थ कर्मचारी और अधिकारी दबी जुबान विरोध जता रहे हैं, तो वहीं दूसरी ओर स्थानीय जागरूक जन भी मामले में विरोध के स्वर प्रखर कर रहे हैं। अपुष्ट सूत्रों की माने तो, बीते दिनों इस कार्यालय में कार्यपालन अभियंता रहे अधिकारी, जो अपने कार्यकाल में मनमानी पूर्ण कार्यशली एवं अपने चहेतों को ठेका दिलाकर कमीशनखोरी के लिए जाने जाते थे। वह अब MM2 में अधीक्षण अभियंता के रूप में इस कार्यालय में जनवरी से पदस्थ किए गए हैं। बताया ग

मॉ नर्मदा महापुराण कलश यात्रा माँ नर्मदा जल भरकर कन्या के द्रारा कलश यात्रा kalash yatra maa narmada ka jal bhar kar Aaj Tak 24 news

Image
मॉ नर्मदा महापुराण कलश यात्रा माँ नर्मदा जल भरकर कन्या के द्रारा कलश यात्रा kalash yatra maa narmada ka jal bhar kar Aaj Tak 24 news  मण्डलेश्वर : मण्ड मिश्र पवित्र नगरी मे मॉ रेवा तट पर मॉ नर्मदा महापुराण कलश यात्रा माँ नर्मदा जल भरकर कन्या के द्रारा कलश यात्रा नर्मदा तट से भर कर बाल मंदिर मार्ग से होते हुए स्कुल ग्राउड से होते हुऐ बस स्टेड पर भी स्वागत व्यापारी संघ अध्यक्ष विजय पारीदार गणेश पाटीदार मामा व व्यापारी बंधु व भी उपस्थित थे व्यापारी के द्वारा फुल माला से स्वागत किया गया नगर मे जगह जगह सभी ने फुल माला से स्वागत किया गया बस स्टेड से होते हुऐ कलश मात्रा मुख्य मार्ग से होते हुऐ रास्ते मे भक्तो के द्वारा फुल माला से स्वागत किया गया आगे मेन मार्ग जो की घंटा घर मार्ग तक पुष्प फुल माला से कल श यात्रा में सभी नगर के महिलाए नाच गाने के साथ नजर आई इस मे सभी धर्म प्रेमि जनता व माता बहनो भाई व बुर्जुग माता पिता माँ नर्मदा महा पुराण कथा मे आकर आंनद उत्सव की तरह मनाया नगर की सभी जनता से कथा मे आकर धर्म का लाभ ले नगर व्यापारी संघ मिडिया प्रभारी ने बताया मण्डल मिश्र पवित्र नगरी मे माँ रेवा

नशे में धुत होकर अटेंडर ने शासकीय अस्पताल थांदला में किया हंगामा, गलत पहचान बताकर धौंस भी जमाई saskiy hospital me atendar ne kiya hangama Aaj Tak 24 news

Image
  नशे में धुत होकर अटेंडर ने शासकीय अस्पताल थांदला में किया हंगामा, गलत पहचान बताकर धौंस भी जमाई saskiy hospital me atendar ne kiya hangama Aaj Tak 24 news  थांदला - थांदला के शासकीय अस्पताल में मरीज के अटेंडर द्वारा नशे में धुत होकर ड्यूटी पर मौजूद चिकित्सक और स्टाफ के साथ दुर्व्यवहार, शासकीय कार्य मे बाधा का मामला सामने आया है। मामले में आरोपी के खिलाफ पुलिस ने प्रकरण पंजीबद्ध कर लिया है। थाना प्रभारी कैलाश चौहान ने जानकारी देते हुए बताया कि थांदला शासकीय चिकित्सालय में भर्ती मरीज निशा के साथ आए हुए अटेंडर आरोपी संजय पिता कालूसिंह डामोर और उसकी पत्नी द्वारा 19 जनवरी की रात लगभग 11:45 बजे ड्यूटी पर मौजूद चिकित्सक प्रदीप प्रकाश भारती, स्टाफ रजनी कटारा और वर्षा कटारा के साथ शासकीय कार्य में बाधा उत्पन्न करते हुए शोर-शराबा किया गया। ड्यूटी पर मौजूद स्टाफ के साथ अनुचित व्यवहार किया गया। आरोपी ने शराब पी रखी थी वहीं आरोपी ने नशे में धुत होकर अस्पताल परिसर में हंगामा भी किया है। जानकारी देते हुए चिकित्सक प्रदीप प्रकाश भारती ने बताया कि आरोपी स्वयं को विधायक का ड्राइवर भी कह रहा था, जो कि गल

इंजीनियर एसोसिएशन क्षेत्रीय समिति शहडोल ने आज शाम मध्यप्रदेश के मुख्य सचिव के नाम यह ज्ञापन कमिश्नर राजीव शर्मा को सौंपा kamishnar rajiv sharma ko gyapan sopa Aaj Tak 24 news

Image
  इंजीनियर एसोसिएशन क्षेत्रीय समिति शहडोल ने आज शाम मध्यप्रदेश के मुख्य सचिव के नाम यह ज्ञापन कमिश्नर राजीव शर्मा को सौंपा kamishnar rajiv sharma ko gyapan sopa Aaj Tak 24 news  शहडोल -  मध्य प्रदेश डिप्लोमा इंजीनियर एसोसिएशन क्षेत्रीय समिति शहडोल ने आज शाम मध्यप्रदेश के मुख्य सचिव के नाम यह ज्ञापन कमिश्नर राजीव शर्मा को सौंपा है। जिसमें उन्होंने उपयंत्री संवर्ग की 4 सूत्रीय मांगों को शामिल किया है। ज्ञापन में यह भी उल्लेख किया गया है कि, यदि समय रहते इन मांगों का निराकरण नहीं किया गया। तो संगठन को अपनी मांगों के लिए आंदोलन करने के लिए भी बाध्य होगा। ज्ञापन सौंपने के दौरान इंजीनियर विजय केसरवानी (अध्यक्ष क्षेत्रीय समिति), इंजीनियर रविन्द्र परते, पुष्पांजलि तिवारी, गंगा सल्लाम, कर्ण सिंह, अशोक मरावी, मनोज शुक्ला, आर पी सिंह, आर पी तिवारी, सुभाष प्रसाद, छत्रपाल कुशवाहा, एवं संदीप मेहरा आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे। यह 4 मांगे हैं शामिल उपयंत्री संवर्ग को पूर्ण सेवाकाल में अनिवार्य रूप से एक पदोन्नति दी जाए। निर्माण विभागों में कार्यरत संविदा उपयंत्रियों को रिक्त पदों पर नियमित किया जाए। उ

धूम धाम से मनाया गया जश्ने गरीब नवाज़ jasne garib nawaz banya gaya Aaj Tak 24 news

Image
  धूम धाम से मनाया गया जश्ने गरीब नवाज़ jasne garib nawaz banya gaya Aaj Tak 24 news   दमोह -  हर साल की तरह इस साल भी दमोह में हजरत ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती के उर्स के मौके पर जश्ने गरीब नवाज़ मनाया गया जिसमे अकीदत मंदो ने शहर के मुख्य मार्गो से चादर शरीफ निकाली। जिसमे पठानी मोहल्ला, गढ़ी मोहल्ला, नया बाजार, नूरी नगर, चिश्ती नगर, बैदरा मोहल्ला, कुरैश मंडी, बिलवारी मोहल्ला, आदि की जानिब से चादर निकाली गई। चादर पठानी मोहल्ला से होकर नया बाजार, घंटा घर, बहराम टाकीज होते हुए पुराना थाना से गढ़ी मोहल्ले गईं। चादर में बड़ी संख्या में अकीदतमंद लोग शामिल रहे जिसमे हजारों की तादाद में बच्चे, नौजवान और बुजुर्गों की मौजूदगी रही।