भाजपा में बगावत के सुर हुए तेज, आदिवासी जनजाति नेता कल्याण सिंह डामोर ने निर्दलीय नामांकन दाखिल किया
झाबुआ (मनीष कुमट) - भारतीय जनता पार्टी में टिकट नहीं मिलने को लेकर बगावत हो गई है पार्टी के आदिवासी जनजाति नेता कल्याण सिंह डामोर ने बगावती तेवर दिखाते हुए आज निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में अपना नामांकन फार्म दाखिल कर दिया है। कल्याण सिंह डामोर भारतीय जनता पार्टी के टिकट के प्रबल दावेदार माने जा रहे थे लेकिन कल अचानक भाजपा ने भाजपा युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष भानु भुरिया को टिकट दे दिया जिसके चलते कल्याण सिंह डामोर पार्टी से नाराज हो गऐ और उन्होंने तत्काल भाजपा से अपना इस्तीफा दे दिया था कल रात भर उन्हें मनाने का सिलसिला जारी रहा लेकिन वह नहीं माने और आज अपना नामांकन निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में दाखिल कर दिया अगर कल्याण सिंह डामोर मैदान में रहते हैं तो इससे कहीं ना कहीं भाजपा को नुकसान उठाना पड़ सकता है । बीती रात को कल्याण सिंह डामोर के साथ ही भाजपा के आदिवासी नेता मेगजी अमलियार ने भी नाराजगी जताते हुए अपना इस्तीफा दे दिया था ।