Posts

Showing posts from January, 2022

यूपीएससी एमपीपीएससी की तैयारी करने वाले छात्र छात्राओं को किताब दान कर मनाया जन्मदिन | UPSC MPPSC ki tayyari karne wale chhatr chhatrao ko kitab dan kar manaya janmdin

Image
यूपीएससी एमपीपीएससी की तैयारी करने वाले छात्र छात्राओं को किताब दान कर मनाया जन्मदिन *गावंडेज़ मध्य भारत आयुर्वेद* *अनुसन्धान केंद्र की संचालिका* बोरगांव (चेतन साहू) - डॉ.भाग्यश्री गावंडे ने बच्चो को पढ़ने में कोई कमी न जाय इस पहल को सार्थक करने के लिए नगर में स्तिथ अंबेडकर चौक वार्ड नंबर 11 नगर पालिका कांपलेक्स मे सौसर युथ ऑफ सौसर एसोसिएशन द्वारा संचालित सिंधुताई सपकाल माई निशुल्क पुस्कालय/वाचनालय* *जहा छात्र-छात्राओं को पढने के लिए निःशुल्क प्रतियोगिता परीक्षाओं मोटिवेशनल, किताबे व शांत स्थान पुस्तकालय में पढ़ने के लिए *₹11000 किताबो के लिए दान दिया*  एवम ततपश्चात नगर स्थित वार्ड नंबर 13 टोला में ज़रूरतमंद गरीब बुजुर्ग व्यक्ति को कम्बल वितरण किया अपने जन्मदिन पर ऐसे किये गए अनुदान व कम्बल वितरण के लिए युथ ऑफ सौसर एसोसिएशन के सभी सदस्यों ने डॉक्टर गावंडे दंपति का धन्यवाद दिया और भविष्य में इसी तरह अपना जन्मदिन को सार्थक करने की बात कही। * आपके जिले व ग्राम में दैनिक आजतक 24 की एजेंसी के लिए सम्पर्क करे +91 91792 42770, 7222980687 *

एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने छात्रवृत्ति के लिए सड़क पर दिया धरना | NSUI karyakartao ne chhatravari ke liye sadak pr diya dharna

Image
एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने छात्रवृत्ति के लिए सड़क पर दिया धरना पुलिस से हुई तीखी नोंकझोंक, पुलिस ने कार्यकर्ताओ को गिरफ्तार कर प्रदर्शन करवाया बंद बोरगांव (चेतन साहू) - एसडीएम कार्यालय का घेराव करने जा रहे एनएसयूआई पदाधिकारियों व छात्रों पर पुलिस ने बल का किया प्रयोग... गिरफ्तारी का विरोध करने विद्यार्थी पहुचे थाने। छिंदवाड़ा जिला एनएसयूआई आशीष साहू के नेतृत्व में पांढुर्णा एवं नांदनवाडी ब्लाक एन एस यू आई के सैकड़ों छात्र छात्रा द्वारा विगत् लंबे समय से छिंदवाड़ा जिले के समस्त महाविद्यालयीन छात्र.छात्राओं की छात्रवृत्ति का भुगतान करने आन लाईन, ओपन बुक प्रणाली से परीक्षा आयोजित कराने और परीक्षा की तिथि तत्काल बढ़ाये जाने को लेकर कार्यालय पांढुरना का घेराव करने एवं रैली का आयोजन  किया। एनएसयूआई जिला अध्यक्ष आशीष साहू ने बताया कि अगर छात्रो की मांगे पूरी नही हुई तो एनएसयूआई आगे भी इसी तरह से उग्र आंदोलन जारी रखेगी जिसकी जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी।  इस मौके पर सैंकड़ों विद्यार्थी सहित एनएसयूआई  कार्यकर्ता उपस्थित थे । * आपके जिले व ग्राम में दैनिक आजतक 24 की एजेंसी के लिए सम्पर्क करे +91 9

सात दिवसीय श्री कनकधाम सीताराम आश्रम में मां नर्मदा प्रकृत्य उत्सव | 7 divasiya shri kanakdham sitaram ashram main maa narmada prakraty utsav

Image
सात दिवसीय श्री कनकधाम सीताराम आश्रम में मां नर्मदा प्रकृत्य उत्सव मनावर (पवन प्रजापत) - सप्त दिवसीय पंच कुण्डीय श्री राम महायज्ञ मां नर्मदा प्राक़त्य उत्सव के पावन पर्व पर श्री महावीर नवग्रह भैरव मंदिर की साथी वर्षगांठ पर प्रति वर्ष अनुसार इस वर्ष भी 01 फरवरी से 07  फरवरी 2022 सुबह 8:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक श्री कनक धाम सीताराम आश्रम जागेश्वर मंदिर राधारमण कॉलोनी मनावर में सात दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन रखा गया है श्री श्री 1008 फ्री कमलदास जी महाराज व श्री श्री 108 श्री रघुनंदनदास जी सीताराम महाराज व संत श्री हरिशंकर जी बड़े भक्तमाली प्रेरणा स्त्रोत श्री श्री 108 संत श्री रामसेवक दास जी त्यागी के सानिध्य में श्री कनक धाम सीताराम आश्रम जागेश्वर मंदिर राधारमण कॉलोनी में एक फरवरी मंगलवार सुबह 9:00 बजे से शोभायात्रा मंडप प्रवेश देवता आवाहन के कार्यक्रम से शुभारंभ होगा 2 तारीख को सुबह 8:00 बजे अपनी स्थापना नित्य पूजन एवं हवन का कार्यक्रम प्रारंभ होगा जिसमें यज्ञआचार्य श्री हेमेंद्र जी शर्मा लिंबोदा उज्जैन वाले रहेंगे व पूर्णाहुति संत पूजन एवं महाप्रसादी व भंडारा 07 फरवरी सोमवार सुबह 11:0

अभय सुराणा सर्वानुमति से अध्यक्ष मनोनीत | Abhay surana sarvanumati se adhyaksh manonit

Image
अभय सुराणा सर्वानुमति से अध्यक्ष मनोनीत जावरा (यूसुफ अली बोहरा) - उम्र नहीं अनुभव के आधार पर योग्यता देखी जाती है और यह बात अभयजी पर लागू होती है। जिन्होंने राष्ट्रीय स्तर पर अनेक संस्थाओं में रहकर अपने दायित्व का कुशलतापूर्वक  निर्वाह किया है वहीं प्रदेश स्तर पर जिला स्तर पर वह शहर में भी कई संस्थाओं का दायित्व कुशलतापूर्वक निर्वाह कर रहे हैं और आप सभी के चहेते बने हुए हैं ।उक्त विचार श्री श्वेतांबर जैन वरिष्ठ सेवा समिति की कार्य समिति की मीटिंग में उपाध्यक्ष श्री आनंदीलालजी संघवी ने व्यक्त किए आपने कहा कि वरिष्ठ सेवा समिति के अध्यक्ष पद का दायित्व हम सब सर्वानुमति से अभयजी को दे रहे हैं ।मीटिंग की अध्यक्षता कर रहे श्री सुरेश मेहता ने कहा कि हमें विश्वास है कि जो भी सेवा कार्य अभी तक नहीं हुए वह भी करने का जज्बा इनमें है और यह निश्चित संस्था को एक नई ऊंचाई प्रदान करने में कोई कसर बाकी नहीं रखेंगे।    पूर्व अध्यक्ष श्री पुखराज कोचट्टा ने इनको  पिन लगाकर इन्हें दायित्व सौंपा। श्री पुखराज पटवा श्री सुरेंद्रपोखरना श्री अशोक लुकड़ श्री सरदार मल जैन श्री बसंतीलाल चपड़ोद श्री मनोहरलाल चपडोद

गौशला में पत्रकार के साथ अभद्रता व गाली गलौज करना चौकीदार संदीप को पड़ा भारी | Goshala main patrakar ke sath abhadhrata va gali galovh krna chokidar ko pada bhari

Image
गौशला में पत्रकार के साथ अभद्रता व गाली गलौज करना चौकीदार संदीप को पड़ा भारी बुरहानपुर (नवीन आड़े) - बुरहानपुर जिले के खकनार तहसील अंतर्गत ग्राम सिरपुर में स्थित गौशला में पत्रकार के साथ अभद्रता व गाली गलौज करना गौ शाला सिरपुर चौकीदार संदीप   को भारी पड़ गया। इसके संबंध में थाना खकनार  में संदीप  के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है। मामला थाना खकनार के अंतर्गत ग्राम सिरपुर में गौशाला की बदहाल व्यवस्था की कवरेज करने पहुचे पत्रकार खेमराज राठौड़ पर वहाँ उपस्थित संदीप नाम के युवक द्वारा अभद्रता कर गाली गलौज की । जिसके बाद पत्रकार खेमराज राठौड द्वारा खकनार थाने में पहुंच कर  एफआईआर दर्ज की।   एम पी वर्किंग जर्नलिस्ट यूनियन के प्रांतीय सह सचिव पत्रकार खेमराज राठौड़ ने बताया कि संदीप नाम के युवक द्वारा मेरे हाथ से मोबाईल छीना गया साथ ही मारने के लिए मेरे ऊपर हाथ उठाया,  साथ ही गाली गलौज की। जिसके चलते मेने आज खकनार थाना में एफआईआर दर्ज की।  पत्रकार खेमराज राठौड़ द्वारा बताया कि सूत्रों द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि गौशाला सिरपुर में अव्यस्था के चलते पशुओं की हालत खराब है  पत्रकार खेमराज राठौड़ 

आबकारी विभाग के संयुक्त दल ने बलवाड टेकरी सहित अन्य स्थानों पर दबिश देकर जप्त की अवैध मंदिरा | Abkari vibhag ke sanyukt dal ne balvad tekri sahit anya sthano pr dabish dekar japt

Image
आबकारी विभाग के संयुक्त दल ने बलवाड टेकरी सहित अन्य स्थानों पर दबिश देकर जप्त की अवैध मंदिरा बुरहानपुर (नवीन आड़े) - जिले में अवैध मंदिरा के निर्माण, विक्रय, परिवहन, संगहण की रोकथाम हेतु अभियान चलाया जा रहा है। कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री प्रवीण सिंह के निर्देशानुसार तथा जिला आबकारी अधिकारी श्री एस.सी.चौधरी के मार्गदर्शन में संयुक्त आबकारी दल द्वारा वृत दक्षिण में ताप्ती नदी किनारे ग्राम बलवाड टेकरी, आहूखाने के खण्डरो में  दबिश के दौरान मध्य प्रदेश आबकारी अधिनियम, 1915 की धारा 34 (1), 34 (एफ) के तहत कुल 5 प्रकरण पंजीबद्ध किये गये। इस दौरान दल द्वारा 1250 किलो महुआ लहान मौके पर सेम्पल लेकर नष्ट किया, कुल 45 लीटर हाथ भट्टी मदिरा जप्त की गयी। जिसमें से  जप्त मंदिरा व लहान का बाजार मूल्य लगभग 71500/-रुपये है। यह कार्यवाही में आबकारी उपनिरीक्षक श्रीमति अभिलाषा वर्मा, श्री विकास दत्त शर्मा, आबकारी मुख्य आरक्षक श्री मोहम्मद सादिक, आबकारी आरक्षक श्री राजेंद्र श्रीवास्तव, श्री पद्मेश त्रिपाठी, श्री नरेन्द्र कुमरावत श्री जयप्रकाश चौहान द्वारा की गई। * आपके जिले व ग्राम में दैनिक आजतक 24 की

बूथ विस्तारक योजना में दर्यापुर मंडल प्रदेश में अव्वल | Booth vistar yojna main daryapur mandal pradesh main awwal

Image
बूथ विस्तारक योजना में दर्यापुर मंडल प्रदेश में अव्वल बुरहानपुर (नवीन आड़े) - भारतीय जनता पार्टी द्वारा श्रद्धेय स्व.श्री कुशाभाऊ ठाकरे के जन्मशताब्दी वर्ष को "संगठन पर्व" के रुप में मनाया जा रहा है। प्रदेश स्तरीय बूथ विस्तारक योजना को सफल और सार्थक बनाने के लिए जिला भाजपा जमीनी स्तर पर डटी हुई है। जिले की दोनों विधानसभा एवं 10 मंडलों में 650 बूथ है। जहाँ युद्धस्तर पर कार्यकर्ता बूथ विस्तारक योजना में जुटे हुए है। बूथ विस्तारक योजना में 30 जनवरी तक की जारी रैकिंग में नेपानगर विधानसभा के दर्यापुर मंडल प्रदेश में अव्वल स्थान पर रहा। मंडल के 9 शक्ति केंद्र और 71 बूथों पर फिजीकली और डिजिटली जानकारी अद्यतन करने में लगे है। भाजपा जिलाध्यक्ष श्री मनोज लधवे ने कहा कि भाजपा संगठन कार्यकर्ता आधारित दल है। कार्यकर्ताओं के समर्पण से ही आज बुरहानपुर जिले का नाम प्रदेश में गौरान्वित हुआ है। दर्यापुर मंडल के सम्माननीय कार्यकर्ता बधाई के पात्र है। अन्य मंडल भी इनका अनुसरण करे और अब जिले को प्रदेश में प्रथम स्थान पर लाने के लिए संकल्प के साथ जुटे। भाजपा जिला मीडिया प्रभारी निलेश जूनागढ़े ने बता

कार्य में लापरवाही बरतने पर ग्राम पंचायत हसीनाबाद सचिव को निलंबित किया गया | Kary main laparwahi baratne pr gram panchayat hasinabad sachiv ko nilambit kiya

Image
कार्य में लापरवाही बरतने पर ग्राम पंचायत हसीनाबाद सचिव को निलंबित किया गया बुरहानपुर (नवीन आड़े) - जिले में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत बुरहानपुर श्री रोहित सिसोनिया के आदेश क्रमांक 353/सचिव/2022  दिनांक 31/01/2022 मनोहर महाजन  पंचायत सचिव, ग्राम पंचायत हसीनाबाद , अतिरिक्त प्रभार ग्राम पंचायत सिरपुर,  जनपद पंचायत खकनार को अपने कर्तव्य के प्रति लापरवाही एवं उदासीनता बरतने, एवं ग्रामीण विकास की विभिन्न योजनाओं के कार्यक्रमों के क्रियान्वयन में रूचि नहीं लेने पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत बुरहानपुर द्वारा  निलम्बित किया गया है निलम्बन कि अवधि में खकनार कार्यालय जनपद पंचायत खकनार रहेगा। * आपके जिले व ग्राम में दैनिक आजतक 24 की एजेंसी के लिए सम्पर्क करे +91 91792 42770, 7222980687 *

महात्मा गांधी के बताए मार्ग पर चलने का लिया संकल्प, अर्पित किए श्रद्धा सुमन | Mahatma gandhi ke bataye marg pr chalne ka liya sankalp

Image
महात्मा गांधी के बताए मार्ग पर चलने का लिया संकल्प, अर्पित किए श्रद्धा सुमन बोरगांव (चेतन साहू) - गांधी जी के विचारों को आत्मसात करने की जरूरत : रामशिला सूर्यवंशी  तहसील सौसर के बोरगांव में सद्भावना मंच एवं नगर कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने  गांधी जी की पुण्यतिथि मनाई गई। इस उपलक्ष में सद्भावना मंच द्वारा नगर बोरगांव में पवार कॉलोनी से बजरंग कॉलोनी तक सफाई अभियान चलाया गया जिसमें अति उत्साह के साथ ग्राम के  युवाओं एवं सद्भावना मंच के सदस्य ने भाग लिया। वही कमांडो प्रशिक्षक के द्वारा बच्चों को शिक्षाप्रद मार्गदर्शन दिया। * आपके जिले व ग्राम में दैनिक आजतक 24 की एजेंसी के लिए सम्पर्क करे +91 91792 42770, 7222980687 *

राजू भाई की स्मृति में होगा आज भजनों का प्रवाह | Raju bhai ki smriti main hoga aaj bhajno ka pravah

Image
राजू भाई की स्मृति में होगा आज भजनों का प्रवाह उनके किए कार्यों का स्मरण कर दी जाएगी श्रद्धांजलि नानपुर (मांगीलाल वर्मा) - राठौड़ समाज के तात्कालीन अध्यक्ष,समाजसेवी,धर्मपरायण को समर्पित राजेन्द्र नारायण जी राठौड़(राजू भाई) की प्रथम पुणयतिथि पर आज होंगे अनेक आयोजन । नानपुर सहित आसपास के क्षेत्र में अपने कार्य आचरण को लेकर  पहचाने जाने वाले राजू भाई के प्रथम पुण्य स्मरण दिवस 31जनवरी सोमवार को विशाल भजन संध्या व श्रद्धांजलि कार्यक्रम के साथ स्मृति व्याख्यान का आयोजन रात्रि 8 बजे से स्थानीय मालीजी की बाड़ी में आयोजित किया गया है । इस अवसर पर बालीपुर धाम से श्री श्री 1008संत श्री योगेश जी महाराज का सानिध्य आशिर्वाद भी प्राप्त होगा । आयोजन में प्रसिद्ध भजन गायक पीयूष कुशवाह,शुभम तारे व मेघा परसाई के साथ पूरी भजन मण्डली अपनी प्रस्तुति देगी । कार्यक्रम के पूर्व आयोजन स्थल पर मंच व बैठक सहित आगुंतकों के लिए व्यापक व्यवस्था की गई है । महिलाओं व पुरुषों की प्रथक बैठक व्यवस्था के साथ भक्त जनों के लिए चाय पानी की व्यवस्था भी की गई है । गुरवाडा राठौड़ परिवार सहित ,कालिका मन्दिर भागवत कथा समिति ,गोप

स्वतंत्रता संग्राम के शहीदों की स्मृति में दी गई श्रद्धांजलि | Swatantrata sangram ke shahido ki smrati main di gai shraddhanjali

Image
स्वतंत्रता संग्राम के शहीदों की स्मृति में दी गई श्रद्धांजलि धरमपुरी (गौतम केवट) - मध्यप्रदेश शासन सामान्य प्रशासन विभाग मध्यप्रदेश भोपाल द्वारा जारी स्थाई अनुदेश के संबंध में व्यापक रूप से आम जनता की भागीदारी से भारत के स्वतंत्रता संग्राम के शहीदों की स्मृति में रविवार को प्रातः 11:00 बजे 2 मिनट का मौन धारण कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई तथा नगर के सभी व्यक्तियों के द्वारा अपने अपने कार्य एवं अन्य गतिविधियों को रोककर स्वतंत्रता संग्राम के शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। उक्त कार्यक्रम में मुख्य नगरपालिका अधिकारी रामप्रसाद भावरे,कृषि विभाग के लल्ला जोशी, अशोक चौरसिया, नारायण मंडलोई, ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ सेल्फ लोकल गवर्नमेंट भोपाल के धनराज सिंह, अल्पेश भावसार, अतीक खान एवं नगर के समस्त गणमान्य नागरिक एवं जनप्रतिनिधि उपस्थित थे। * आपके जिले व ग्राम में दैनिक आजतक 24 की एजेंसी के लिए सम्पर्क करे +91 91792 42770, 7222980687 *

धरमपुरी सरकारी जमीन पर कब्जा कर व्यापारी कर रहे हैं प्रचार - प्रसार | Dharampuri sarkari zameen pr kabza kr vyapari kar rhe hai prachar

Image
धरमपुरी सरकारी जमीन पर कब्जा कर व्यापारी कर रहे हैं प्रचार - प्रसार धरमपुरी (गौतम केवट) - नगर परिषद धरमपुरी जिला धार के अंतर्गत कलेक्टर महोदय जिला धार द्वारा उत्तरा पोर्टल पर दर्ज शिकायत क्रमांक 7353 67 दिनांक 28/01/2022 तारतम्य में दैनिक समाचार पत्र पत्रिका में प्रकाशित समाचार सरकारी जमीन पर व्यापारी कर रहे हैं प्रचार संबंधी शिकायतों के निराकरण हेतु निकाय द्वारा नगर के मुख्य मार्गो यथा जवाहर मार्ग, तारापुर मार्ग, सराफा बाजार, बस स्टैंड एवं अन्य व्यवसायिक क्षेत्रों में मुनादी के माध्यम से दुकानदारों को सूचित कर उक्त मार्ग पर सड़क किनारे रखें सामग्री को जपती कर चालानी कार्रवाई की गई,साथ ही हिदायत दी गई कि भविष्य में किसी भी प्रकार का कोई भी सामान अथवा सामग्री नाली के ऊपर या सरकारी जमीन पर नहीं रखें, अन्यथा दंडात्मक कार्यवाही की जावेगी। उक्त अतिक्रमण हटाने में मुख्य नगरपालिका अधिकारी रामप्रसाद भावरे, ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट आफ लोकल सेल्फ गवर्नमेंट के धनराज सिंह, सहायक राजस्व निरीक्षक कमल वास्केल, अतीक खान, अल्पेश भावसार, नारायण मंडलोई, स्वच्छता पर्यवेक्षक शरीफ मोहम्मद एवं नगर परिषद के अन्य

विधायक डॉ. हीरालाल अलावा ने कार्यकर्ताओं के साथ राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी की पुण्यतिथि मनाई | Vidhayak dr heeralal alawa ne karykartao ke sath rashtrpita mahatma gandhi ji ki punyatithi manai

Image
विधायक डॉ. हीरालाल अलावा ने कार्यकर्ताओं के साथ राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी की पुण्यतिथि मनाई मनावर (पवन प्रजापत) - नगर के गांधी चौराहे में विधायक डॉ. हीरालाल अलावा जी ने मनावर विधानसभा के कांग्रेस कार्यकर्ताओं तथा जयस संगठन के कार्यकर्ताओं के साथ राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी की 74 वी पुण्यतिथि मनावर में गांधी जी चौराहे पर मनाई गई , डा हीरालाल अलावा जी ने अपने उद्बोधन में कहा की हम सब को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी के अहिंसा एवं देश सेवा के सिद्धांतों पर सभी को मिलजुल कर चलना है इस अवसर पर नगर कांग्रेस अध्यक्ष नारायण जोहरी, संतोष काकरेचा, अशोक काकरेचा, ओम सोलंकी, करण सिंह दरबार,इकबाल भाई ,इरशाद अली, अख्तर बी ,हरीश खंडेलवाल, सिराज मंसूरी ,नरेंद्र पटेल, बाकिर भाई केदार पाटीदार ,अंबुराम सरपंच ,प्रतिनिधि निशान भाटिया, साजिद कुरेशी, इकबाल कुरैशी, रूपेश जोहरी, सुदर्शन जैन, चंदू वर्मा, योगेश जख्मी, आशीष साद,ऋषभ कीमती ,जयदीप मित्तल ,अखिलेश कुशवाह,अदनान सैफी, कोसर भाई, निधि जाट, दिलीप सिंगार एवं जयस संगठन से विधायक प्रतिनिधि राकेश मंडलोई, सुनील इसके, मोहन सिंह बुंदेला, प्रेम मौर्य ,सुखदेव नर

राष्ट्रपिता बापू के आदर्श और सिद्धांत पर चलने का लिया संकल्प | Rashtrpita bapu ke adarsh or siddhant pr chalne ka liya sankalp

Image
राष्ट्रपिता बापू के आदर्श और सिद्धांत पर चलने का लिया संकल्प कांग्रेस ने गांधीजी की पुण्यतिथि मनाई अलीराजपुर (रफीक क़ुरैशी) - जिला कांग्रेस कमेटी ने रविवार को सिनेमा चौराहे स्थित जिला कांग्रेस कार्यालय पर राष्ट्रपिता, देश की आजादी मे महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले महात्मा गाँधी की पुण्यतिथि हर्षोल्लास के साथ मनाई | इस अवसर पर पूर्व जिला कांग्रेस अध्यक्ष महेश पटेल सहित कांग्रेसी नेताओ और कार्यकर्ताओ ने गांधीजी के चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित कर उनके बलिदान और योगदान को याद किया |  *सत्य और अहिंसा के पुजारी थे बापू* श्रद्धांजलि सभा को सम्बोधित करते हुवे पूर्व जिला कांग्रेस अध्यक्ष महेश पटेल ने कहा की स्वतंत्रता संग्राम के प्रमुख नायक मोहनदास करमचंद गांधीजी के योगदान और बलिदान को देशवासी कभी नहीं भूलेगा | गांधीजी ने देश के लिए जो किया वह देश सदियों तक याद रखेगा। उनके आदर्शों, अहिंसा की प्रेरणा, सत्य की ताकत ने अंग्रेजों को भी झुकने को मजबूर कर दिया। उनके इसी योगदान के कारण गांधीजी आज महात्मा गांधी के नाम से जाने जाते हैं। कोई उन्हें बापू तो कोई राष्ट्रपिता कहता है। उन्हो

नानपुर जोबट खट्टाली रोड चढ़ रहा भस्टाचार की भेंट जनप्रतिनिधि नही दे रहे ध्यान | Nanpur jobat khattali road chada bhrashtachar ki bhent

Image
नानपुर जोबट खट्टाली रोड चढ़ रहा भस्टाचार की भेंट जनप्रतिनिधि नही दे रहे ध्यान नानपुर (मांगीलाल वर्मा) - प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्रामीणों ने बताया कि   जोबट  खट्टाली  नानपुर आने वाले  करोड़ो रूपये की लागत से सड़क निर्माण किया जा रहा है जिसमे सड़क पूरी तरह गुणवत्तापूर्ण बनाई जा रही है मिट्टी मिली हुई गिट्टी डाली जा रही है मुरुम की जगह आस पास की धूल डाली जा रही है जो कभी भी सड़क उखड़ कर पानी मे बह जाएगी आपको बता दे कि कई वर्षी से इस मार्ग की मांग ग्रामीणों के द्वारा की जा रही है आम जनता की मांग पर प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह चौहान ने यह सड़क करोड़ो रूपये की लागत से बनाने का ठेका दिया व काम भी लगभग पूर्ण होने को हे लेकिन काम पूर्ण होने से पहले ही सड़क पर किया जा रहा मिलावटी मटीरियल आम लोगो के लिए आक्रोश बनता जा रहा है ठेकेदार भी कभी कभार देखने आते है सभी काम लेवर मेट पर पूरा किया जा रहा है जिससे पुराने पुल की जगह उस पुल को नविनपुल बता के इतिश्री कर रहे है ऐसे घटिया निर्माण से  ग्रामीणों  में आक्रोश पनप रहा है जनसुनवाई में कलेक्टर से शिकायत करने का मन बना रहे है पानी की कमी भी दिखाई दे रही है सड़

महात्मा गांधी जी की पूण्य तिथी पर कांग्रेस कार्यकर्ताओ ने बापू की प्रतिमा को स्नान करा कर पुष्प माला अर्पित की | Mahatma gandhi ji ki punyatithi pr congress karyakrtao ne snan kara kr pushp mala arpit ki

Image
महात्मा गांधी जी की पूण्य तिथी पर कांग्रेस कार्यकर्ताओ ने बापू की प्रतिमा को स्नान करा कर पुष्प माला अर्पित की धार (गणेश खेर) - 30 जनवरी महात्मा गांधी जी की पूण्य तिथी पर  धार शहर कोग्रेस जिला कोग्रेस के तत्वाधान में  गांधी उद्यान हटवाड़ा में कार्यकर्ताओ ने बापू की प्रतिमा को स्नान करा कर पुष्प माला  अर्पित की  गांधी जी अमर रहे के नारे लगाये श्रद्धा सुमन चढ़ाए। ये उपस्तिथि रहे , टोनी छाबड़ा शहर अध्यक्ष,  गणेश खेर मोहन डाबर करन चोहान कैलाश शर्मा  मनोज चोहन सकील खान रोहित कामदार ,मोहमद अली अभय चौहान,  आदि कॉग्रेस परिवार के सदस्य मौजूद थे। * आपके जिले व ग्राम में दैनिक आजतक 24 की एजेंसी के लिए सम्पर्क करे +91 91792 42770, 7222980687 *

खाद्यान्न की अफरा-तफरी करने वालों के विरुद्ध एफआईआर दर्ज | Khaddhyan ki afra tafri karne walo ke virudh fir darj

Image
खाद्यान्न की अफरा-तफरी करने वालों के विरुद्ध एफआईआर दर्ज रतलाम (यूसुफ अली बोहरा) - कलेक्टर श्री कुमार पुरुषोत्तम के निर्देशन, अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) जावरा के मार्गदर्शन में कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी श्री प्रेम कुमार अहिरवार द्वारा 25 जनवरी को महू-नीमच रोड स्थित ग्राम माननखेडा पर पुलिस बल द्वारा वाहन क्रमांक एम.पी. 14 0178 को रोककर जांच की गई तो वाहन में सार्वजनिक वितरण प्रणाली अन्तर्गत वितरित किए जाने वाला 50.76 क्विंटल चावल पाया गया। अधिकारियों द्वारा वाहन जब्त कर खाद्यान्न उचित मूल्य दुकान बरखेडी में जमा किया जाकर वहान पुलिस अभिरक्षा में सौंपा गया तथा त्रुटिकर्ता मनोज जैन एवं वाहन चालक इरफान शेख के विरुद्ध आवश्यक वस्तु अधिनियम 1955 की धारा 3/7 में पुलिस थाना रिंगनोद में एफआईआर दर्ज करवाई गई।           इसी तरह 26 जनवरी को पुलिस द्वारा रोके गए वाहन क्रमांक आर.जे. 17 जीए 5447 में सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत वितरित किया जाने वाला 17.43 क्विंटल चावल मय वाहन जब्त किया गया। जब्तशुदा चावल शासकीय उचित मूल्य दुकान जावरा शहर क्र. 09 की सुपुर्दगी में दिया जाकर वाहन थाना प्रभारी जावरा शहर क

बाल अधिकार एवं महिला सशक्तिकरण को लेकर विशेष ग्रामसभा हुई | Baal adhikar evam mahila sashaktikaran ko lekar vishesh gram sabha hui

Image
बाल अधिकार एवं महिला सशक्तिकरण को लेकर विशेष ग्रामसभा हुई हर बच्चा, हर समय, हर अधिकार एवं महिला सशक्तिकरण को लेकर ग्राम सभा का आयोजन हुआ नानपुर (मंगुलाल वर्मा) - पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के निर्देश अनुसार 24 से 28 जनवरी को आयोजित होने वाली ग्राम सभाओं में यूनिसेफ के सहयोग से अलीराजपुर जिले की ग्राम पंचायत राजावाट के शासकीय हाई स्कूल में बाल हितेषी एवं महिला सशक्तिकरण के मुद्दों के साथ ग्राम सभा का आयोजन किया गया। ग्राम सभा का शुभारंभ करते हुए मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत अलीराजपुर मनीष भंवर के द्वारा बताया गया कि बाल हितेषी ग्रामसभा बच्चों के लिए विकास की योजना बनाने और क्रियान्वित करने का एक प्रभावी मंच है। बच्चों के लिए ग्राम सभा के आयोजन से हम बच्चों की समस्याओं और जरूरतों पर चर्चा कर पाएंगे साथ ही टीकाकरण ,बाल अधिकार ,बाल हिंसा, बाल विवाह को रोकने, शिक्षा एवं कोरोनावायरस में बच्चों की भूमिका आदि मुद्दों को हल करने के सार्थक सुझाव भी प्राप्त कर सकते हैं। कार्यक्रम की मुख्य वक्ता यूनिसेफ कोऑर्डिनेटर गायत्री परिहार द्वारा बाल अधिकारों पर चर्चा करते हुए बताया गया कि ग्राम

बड़वाह में तेजाजी महाराज के मन्दिर का लोकार्पण व मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा में प्रदेश के कृषि मंत्री कमल पटेल पहुंचे | Badwah main tejaji maharaj ke mandir ka lokarpan va murti pran pratishtha

Image
बड़वाह में तेजाजी महाराज के मन्दिर का लोकार्पण व मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा में प्रदेश के कृषि मंत्री कमल पटेल पहुंचे क्षेत्रीय सांसद एवं विधायक सचिन बिरला ने समाज की धर्मशाला निर्माण के लिए पांच-पांच लाख देने की घोषणा की बड़वाह (विशाल कुमरावत) - शनिवार को बड़वाह नगर स्थित आदर्शं नगर कालोनी में वीर तेजाजी महाराज के नवनिर्मित मंदिर के लोकार्पण एवं मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा कार्य्रकम में मध्यप्रदेश प्रदेश शासन के कृषि मंत्री कमल पटेल पहुंचे। उन्होंने कहा कि यह भारत देश है,यहा जब-जब धर्म की हानि हुई है,अत्याचार बड़ा है,गो-हत्या हुई है,तब किसी न किसी रूप में भगवान ने जन्म लिया है। ऐसे ही जब अत्याचार बड़े थे,गो-हत्या हुई थी,जब तेजाजी महाराज ने जन्म लिया। और गो-माता की रक्षा की,कसाईयो से गो माता को बचाया था। कार्य्रकम में खण्डवा लोकसभा सासंद ज्ञानेश्वर पाटिल,विधायक सचिन बिरला भी मोजूद थे। उन्होंने समाज की धर्मशाला के लिए पांच-पांच लाख की सांसद एवं विधायक निधि से घोषणा की। समाजजनों ने अतिथियों का साफा बाँध कर स्वागत किया। सुबह विद्वान ब्राह्मणो के वैदिक मंत्रोच्चार के साथ हवन पूजन के बाद पूर्णाहुति हुई।

जलकलश यात्रा के साथ गायत्री महायज्ञ प्रारंभ | Jalkalash yatra ke sath gayatri mahayagy prarambh

Image
जलकलश यात्रा के साथ गायत्री महायज्ञ प्रारंभ मोहगांव हवेली में 9 कुंडिय गायत्री महायज्ञ रविवार 30 जनवरी को समापन बोरगांव (चेतन साहू) - मोहगांव हवेली विश्व आपदा के निवारण एवं विश्व शांति हेतु मोहगांव हवेली के आदिशक्ति मां भवानी मंदिर प्रांगण में भव्य जल कलश यात्रा के साथ 9 कुंडिय गायत्री महायज्ञ का श्रीगणेश हुआ। इस आयोजन में सनातन संस्कार भी संपन्न होंगे।             मंगल जल कलश यात्रा गायत्री यज्ञ स्थल आदिशक्ति मां भवानी मंदिर प्रांगण से निकलकर अर्ध नारीश्वर ज्योतिर्लिंग मंदिर होते हुए नगर भ्रमण कर पुनः यज्ञ स्थल पहुंची। रात्री संगीतमय प्रवचन में शांतिकुंज हरिद्वार के प्रतिनिधियों ने आज विश्व आपदा की स्थिति में गायत्री महायज्ञ की आवश्यकता बताई। हमारी सनातन संस्कृति में यज्ञ का महत्व बताया गया है। यज्ञ से दूषित पर्यावरण साफ होता हैं।          कल शनिवार को सुबह 8:30 बजे से अश्वमेधीक देव पूजन एवं 9 कुंडिय गायत्री महायज्ञ होगा। शाम 6 बजे से गायत्री तीर्थ शांतिकुंज हरिद्वार के प्रतिनिधियों द्वारा संगीतमय प्रवचन एवं विराट दीप महायज्ञ होगा। रात्री 9 बजे से मां भवानी जागरण ग्रुप की संगीत प्रस्त

पीड़ित किसानों ने आश्वासन के बाद किया धरना समाप्त | Pidit kisano ne ashvashan ke bad kiya dharna samapt

पीड़ित किसानों ने आश्वासन के बाद किया धरना समाप्त बोरगांव (चेतन साहू) - मोहगांव जलाशय के पीड़ित किसान अपनी 11 सूत्री मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन पर थे मिला आश्वासन तो किसानों ने किया धरना खत्म बारिश और कड़कड़ाती ठंड के बीच मोहगांव जलाशय पीड़ित किसान पिछले 63 दिनों से  धरना प्रदर्शन पर बैठे थे कलेक्टर सौरभ कुमार सुमन स्वयं धरना स्थल पर पहुंचे और प्रशासन और पीड़ित किसानों के बीच करीब 2 घंटे तक 11 सूत्री मांगों पर बिंदुवार चर्चा हुई इसके अलावा जो भी कागजी कार्रवाई होगी उस अवार्ड की एक सत्यापित कॉपी पीड़ित किसानों को दी जाएगी प्रशासन स्तर की मांगों का निराकरण 7 दिनों में करने का दिया आश्वासन  भू अर्जन में हुई अनियमितता व अन्य सभी समस्याओं के सही निराकरण की शासन स्तर पर पहुंचाने की बात कही पीड़ित किसान एवं विभागीय अधिकारियों के बीच सहमति बनने के बाद किसानों ने अपना धरना आंदोलन समाप्त किया धरना स्थल पर चर्चा के दौरान पीड़ित किसान एवं प्रशासनिक अधिकारी के अलावा क्षेत्रीय विधायक एवं जनप्रतिनिधि मौजूद रहे। * आपके जिले व ग्राम में दैनिक आजतक 24 की एजेंसी के लिए सम्पर्क करे +91 91792 42770, 7222

13 फरवरी को लोढ़ा अमारा ठाणा में होगी भव्य प्रतिष्ठा | 13 february ko lodha amara thana main hogi bhavya pratishtha

Image
13 फरवरी को लोढ़ा अमारा ठाणा में होगी भव्य प्रतिष्ठा मुनिराज श्री रजतचंद्र विजयजी म.सा. की निश्रा में होगी वासुपूज्य दादा की प्रतिष्ठा मंदिर निर्माता श्रीमती मंजू मंगलप्रभातजी लोढ़ा ने हाईवे जुचंद्र पर स्थित लोढ़ा धाम तीर्थ में मुनिश्री रजतचंद्र विजयजी से लिया शुभ मुहूर्त राजगढ़ (संतोष जैन) - प.पू.परोपकार सम्राट मोहनखेड़ा तीर्थ विकास प्रेरक आचार्य प्रवर श्री ऋषभचंद्र सूरीश्वरजी म.सा.के सुविनित शिष्य प.पू. प्रवचन दक्ष मालवरत्न मुनिराज श्री रजतचंद्र विजयजी म.सा. मुनिश्री जीतचंद्र विजयजी म.सा.की पावन निश्रा में ठाणा के लोढा़ अमारा सोसाइटी मध्ये श्री वासुपूज्य दादा के जिनालय का अष्ट दिवसीय प्रतिष्ठा महोत्सव 13 फरवरी को धूमधाम से होगा। श्री मोहनखेड़ा तीर्थ से कार्यदक्ष वरिष्ठ मुनिराज श्री पीयूषचंद्र विजयजी म.सा.द्वारा प्रदत मुहूर्त का वांचन कर युवासंत मुनिराज श्री रजतचंद्र विजयजी म.सा.के वरद दस्तों से इस प्रतिष्ठा का शुभ मुहूर्त शुक्रवार को जुचंद्र हाईवे स्थित लोढ़ाधाम तीर्थ में मंदिर निर्माता साहित्य रत्न  श्रीमती मंजूबेन मंगल प्रभातजी लोढ़ा एवं अमारा जैन सकल संघ ने प्राप्त किया। जैसे ही

ग्राम सभाओं में कुष्ठ उन्मुलन के लिए ग्रामीणों से अपील कर संकल्प दिलाये - कलेक्टर दिनेश जैन | Gram sabhao main kucht unmulan ke liye gramino se apil kr sankalp dilaye

Image
ग्राम सभाओं में कुष्ठ उन्मुलन के लिए ग्रामीणों से अपील कर संकल्प दिलाये - कलेक्टर दिनेश जैन शाजापुर (मनोज हांडे) - राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पूण्य तिथी एवं “आजादी के अमृत महोत्सव”के अवसर पर 30 जनवरी 2022 को होने वाली ग्राम सभाओं में कुष्ठ उन्मुलन के लिए ग्रामीणों से अपील कर संकल्प दिलाने के निर्देश कलेक्टर श्री दिनेश जैन ने सभी विभागों के अधिकारियों एवं कर्मचारियों को दिए है। कलेक्टर श्री जैन ने सभी जनों से अपील की है कि जिला प्रशासन "आजादी के अमृत महोत्सव” के उपलक्ष्य में अपने जिलों को कुष्ठरोग से मुक्त करना है। कुष्ठरोग आसानी से पहचानी जाने वाली एवं ठीक होने वाली बीमारी है। हम अपने जिले में उपलब्ध संसाधन अनुसार समस्त कुष्ठरोगी खोजने का कार्य कर रहे है एवं इसके साथ साथ कुष्ठरोग के प्रति समाज में फैले भय, भ्रम एवं भ्रांति को दूर करने का प्रयास कर रहे हैं, जिससे कुष्ठरोग से पीड़ित रोगी समाज की मुख्यधारा से जुड़कर अपने जिले को कुष्टरोग मुक्त बनाने में सहयोग प्रदान कर सके।  उन्होंने कहा कि कुष्ठरोग के विषय में समाज को जानना आवश्यक है। कुष्ठरोग एक बैक्टीरिया, जीवाणु से होने वाली साधा

वर्तमान में मौकापरस्त राजनीति राष्ट्र की प्रगति के लिए घातक है पर वाद विवाद प्रतियोगिता आज शनिवार शाम को | Vartaman main mokaparast rajneeti rashtra ki pragtu ke liye ghatak hai

Image
वर्तमान में मौकापरस्त राजनीति राष्ट्र की प्रगति के लिए घातक है पर वाद विवाद प्रतियोगिता आज शनिवार शाम को अलीराजपुर (रफीक क़ुरैशी) - क्षत्रिय राजपूत युवा मंच के तत्वाधान में राज्य स्तरीय वाद विवाद प्रतियोगिता का आयोजन शनिवार रात्रि 7.30 को बस स्टैंड पर होगा | जिस का विषय है इस सदन की राय में वर्तमान में मौकापरस्त राजनीति राष्ट्र की प्रगति के लिए घातक है | क्षत्रिय राजपूत युवा मंच के अध्यक्ष राकेश चौहान ने बताया विषय पर अपने विचार रखने और प्रतियोगिता में सहभागिता करने के लिए इंदौर, उज्जैन ,रतलाम ,छत्तीसगढ़  कोरिया, राजस्थान चूरू,  दिल्ली सहित बड़े शहरों से एक से बढ़कर  प्रतियोगियों को आमंत्रित किया गया है| प्रतियोगिता का प्रथम इनाम 5555 द्वितीय 4455 एवं तृतीय 3333 पक्ष विपक्ष दोनों तरफ है|  कार्यक्रम के अतिथि कलेक्टर मनोज पुष्प, पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार सिंह, विधायक मुकेश पटेल, पूर्व विधायक नागरसिंह चौहान, नपा अध्यक्ष रितेश डावर, पूर्व जिलाध्यक्ष कांग्रेस कमेटी महेश पटेल, असाड़ा राजपूत समाज अध्यक्ष राजेश चंदेल की विशेष उपस्थिति में प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी| प्रतियोगिता को सफल बनाने के ल

लापरवाही तथा उदासीनता बरतने पर ग्राम पंचायत सचिव निलंबित | Laparwahi tatha udasinta baratne pr gram panchayat sachiv nilambit

Image
लापरवाही तथा उदासीनता बरतने पर ग्राम पंचायत सचिव निलंबित रतलाम (यूसुफ अली बोहरा) - अपने कार्य में लापरवाही तथा उदासीनता बरतने पर जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रीमती जमुना भिड़े द्वारा आलोट की ग्राम पंचायत कलसिया के सचिव श्री सत्यनारायण व्यास को निलंबित कर दिया गया हैं।           बताया गया है कि पंचायत सचिव द्वारा स्वच्छ भारत मिशन के तहत वर्ष 2017-18 में शौचालय निर्माण हेतु जारी प्रोत्साहन राशि 12000 के मान से 35 हितग्राहियों के घरों में बिना शौचालय निर्माण किए ही पोर्टल पर फर्जी जियो टैग कर 35 हितग्राहियों को 12000 के मान से कुल 4 लाख 20 हजार रुपए का ऑनलाइन भुगतान अन्य बैंक खातों में दर्ज कर गंभीर आर्थिक अनियमितता परिलक्षित हुई है। * आपके जिले व ग्राम में दैनिक आजतक 24 की एजेंसी के लिए सम्पर्क करे +91 91792 42770, 7222980687 *

बडवाह पुलिस ने सेमरला से अवैध रेत का उत्खनन करते हुए एक ट्रैक्टर ट्राली को किया जप्त | Badwah police ne semrla se awaidh ret ka utkhanan karte hue ek tractor teolky ko kiya japt

Image
बडवाह पुलिस ने सेमरला से अवैध रेत का उत्खनन करते हुए एक ट्रैक्टर ट्राली को किया जप्त बडवाह (विशाल कुमरावत) - बडवाह ब्लाक के नर्मदा तट स्थित ग्राम सेमरला से बडवाह पुलिस ने अवैध बालू रेत का उत्खनन करते हुए रेत से भरी एक ट्रैक्टर ट्राली को जप्त कर थाने लाया गया। पुलिस ने ट्रैक्टर मालिक कृष्णकांत पिता हरि वर्मा व चालक कालू पिता किशन वर्मा,निवासी सेमरला पर गोंन खनिज अधिनियम के तहत कार्यवाही करते हुए रेत चोरी की धारा 379 भादवि के तहत मामला दर्ज किया है। विदित रहे कि नर्मदा तट के आसपास स्थित नावघाट खेडी, कटघड़ा मुराला, सेमरला कपास्थल आदि जगहों पर बालू रेत का अवैध उत्खनन व परिवहन रेत ठेकेदार की खदानें निरस्त होने के बाद से धड़ल्ले से चल रहा है। खदान निरस्त के एक माह बाद भी खनिज अधिकारीयो के इस क्षेत्र में कार्यवाही नही करने को लेकर उत्खनन जोरो पर चल रहा है। इसी को लेकर बडवाह पुलिस ने ग्राम सेमरला से बालू रेत का अवैध उत्खनन करते हुए रेत से भरी एक टैक्टर ट्राली को जप्त किया है। * आपके जिले व ग्राम में दैनिक आजतक 24 की एजेंसी के लिए सम्पर्क करे +91 91792 42770, 7222980687 *

मोहगांव पुलिस को मिली बड़ी सफलता | Mohganv police ko mili badi safalta

Image
मोहगांव पुलिस को मिली बड़ी सफलता *महज 6 दिनों में ही ढूंढ निकाला मां भवानी मंदिर में दानपेटी की गई चोरी के चोरों को*  *पुलिस की सक्रियता से चोरों को भेजा सुधार गृह*  *नगर पुलिस प्रशासन से मिली जानकारी के अनुसार चोर नाबालिग है* बोरगांव (चेतन साहू) - मोहगांव पुलिस द्वारा आस पास के सी सी टी वी फुटेज कैमरा चेक किये  और आसपास के गुम्मकड से पूछताछ की गयी । पुलिस चोरो को ढूंढ़ने मे लग गयी जिनका सुराग सौसर के सिविल लाइन में लगा  जिनपर कार्यवाही कर किशोर न्यायलय छिंदवाड़ा में दिनांक 25 जनवरी को पेश करने ले जाया गया । जहा से उन्हे बाल सुधार जेल भिजवा दिया गया। इस सम्पूर्ण जांच में थाना की टीम मे विशेष योगदान - निरीक्षक खेलचंद पटले ,उपनिरीक्षक हल्के सिंह अहिरवार ,आरक्षक अशोक हरसुले का योगदान रहा। * आपके जिले व ग्राम में दैनिक आजतक 24 की एजेंसी के लिए सम्पर्क करे +91 91792 42770, 7222980687 *

बिजली विभाग की मनमानी के चलते सफाई कर्मचारियों को थमाये गये नो से दस हजार के बिल | Bijli vibhag ki manmani ke chalte safai karmchariyo ko thamaye gaye 9 se 10 hazar ke bill

Image
बिजली विभाग की मनमानी के चलते सफाई कर्मचारियों को थमाये गये नो से दस हजार के बिल लॉकडाउन के टाइम का बिल जो मुख्यमंत्री द्वारा माफ किया गया था वहां अधिकारियों का कहना है वह भी आपको भरना पड़ेगा बिल माफ नहीं हुआ  नानपुर (मांगीलाल वर्मा) - जिले की सबसे बड़ी ग्राम पंचायत नानपुर में बिजली विभाग की मनमानी के चलते ग्राम के सफाई कर्मचारियों को थमाये  गये नो हजार तो किसी को दस हजार  के बिजली  बिल सफाई कर्मियों में आक्रोश सुनील जुगनू अन्य सफाई कर्मियों ने बताया कि हम रोज गांव की सफाई करते हैं तब जाकर हमें ₹100 दिन के हिसाब से मजदूरी मिलती है और यह 10 हजार रुपए के बिल हम कहां से भरेंगे हम हमारे रोजी रोटी चलाने  में हमें परेशानी आ रही है और यह हजारों रुपए के बिल हम कैसे भरेंगे  पूरे ग्राम में बढ़ते हुए  बिजली के  बिल को लेकर ग्रामीणों में  आक्रोश है। इस विषय पर जब बिजली विभाग के कनिस्ट अधिकारी राहुल चौहान ने  बताया कि 2020 में शिवराज सिंह चौहान की सरकार ने   कोरोनो काल मे समायोजन के बिजली के बिल  माफ किये गए थे उसके 40 पर्सेंट माफ होकर आये है 31 तारीख तक पूरी राशि जमा करना पड़ेगी नहीं तो लाइट काट दी

न.प. अध्यक्ष पहलवान ने कलेक्टर डॉ. पंकज जैन का किया स्वागत | NP adhyaksh pahalwan ne collector dr pankaj jain ka kiya swagat

Image
न.प. अध्यक्ष पहलवान ने कलेक्टर डॉ. पंकज जैन का किया स्वागत  धरमपुरी (गौतम केवट) - शुक्रवार को धार जिला कलेक्टर पंकज जैन द्वारा नगर के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र एवं बिल्वामृतेश्वर बेंट संस्थान में यात्रा के दौरान नगर परिषद कार्यालय के बाहर न.प. अध्यक्ष शब्बीर पहलवान, पार्षद अखिलेश जगताप, कांग्रेसी नेता संजय सोनी, प्रेस क्लब अध्यक्ष कैलाश दवाने, सी.एम.ओ. रामप्रसाद भावरे, उपयंत्री पंकज शर्मा आदि ने पुष्पमाला से स्वागत किया। वहीं कोरोना महामारी ने समाज की दशा व दिशा बदल दी । जिसके लिए समाज को आत्मनिर्भर होने के लिए शासन प्रशासन की जो भूमिका होगी वह जरूर समाज के लिए निभाई जायेगी । * आपके जिले व ग्राम में दैनिक आजतक 24 की एजेंसी के लिए सम्पर्क करे +91 91792 42770, 7222980687 *

सेवा भारती द्वारा अमृत महोत्सव सेवा बस्तियों में मां भारती की पूजा आरती के रूप में मनाया गया | Seva bharti dvara amrit mahotsav swva basti main maa bharti ki pooja arti ke roop main manaya gaya

Image
सेवा भारती द्वारा अमृत महोत्सव सेवा बस्तियों में मां भारती की पूजा आरती के रूप में मनाया गया शाजापुर (मनोज हांडे) - सेवा भारती शाजापुर द्वारा अमृत महोत्सव सेवा बस्तियों में मां भारती की पूजा आरती के रूप में मनाया गया। शाजापुर नगर की लक्ष्मी नगर महूपुरा मुलीखेड़ा  आदि स्थानों में मां भारती की पूजा स्थानीय रहवासी द्वारा कराई गई और आरती की गई शुजालपुर में भी पूजा और आरती का आयोजन हुआ  भारत माता पूजन में जिला सचिव आशुतोष सोनी कोषाध्यक्ष लोकेंद्र नायक कन्हैया राठौर एवम नगर इकाई के गोपाल परमार सत्यनारायण पाटीदार सुरेश चमन डॉ जीवन गुर्जर  नरेंद्र सोराष्ट्रीय  देवकरण बागरी प्रवीण पाटीदार आदि कार्यकर्ताओं के साथ रहवासी मौजूद रहे। * आपके जिले व ग्राम में दैनिक आजतक 24 की एजेंसी के लिए सम्पर्क करे +91 91792 42770, 7222980687 *

भारत पर्व में बिखरे देशभक्ति के रंग, कलाकारों ने अपनी प्रस्तुति से समां बांधा | Bharat parv main bikhre deshbhakti ke rang

Image
भारत पर्व में बिखरे देशभक्ति के रंग, कलाकारों ने अपनी प्रस्तुति से समां बांधा रतलाम (यूसुफ अली बोहरा) - गणतंत्र दिवस की संध्या पर गुलाब चक्कर रतलाम में भारत पर्व का आयोजन किया गया। इसमें स्थानीय कलाकारों ने अपनी प्रतिभा से सभी को प्रभावित किया। कार्यक्रम का शुभारंभ कलेक्टर श्री कुमार पुरुषोत्तम, जिला पुलिस अधीक्षक श्री गौरव तिवारी, सीईओ जिला पंचायत श्रीमती जमुना भिड़े, एडीएम श्री एम.एल. आर्य ने दीप प्रज्वलित कर किया।           इस दौरान एसडीएम श्री अभिषेक गहलोत, एसडीएम रतलाम ग्रामीण सुश्री कृतिका भीमावद,  डिप्टी कलेक्टर सुश्री मनीषा वास्कले, जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला बाल विकास श्री रजनीश सिन्हा, अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्रीमती विनीता लोढा, जिला पंचायत परियोजना अधिकारी श्री महेश कुमार चौबे, जिला समन्वयक जन अभियान परिषद् श्री रत्नेश विजयवर्गीय  तहसीलदार श्री गोपाल सोनी, जिला जल सलाहकार पीएचई श्री आनंद व्यास आदि उपस्थित थे।           देशभक्ति के तरानों के साथ कार्यक्रम की शुरुआत हुई। इसमें श्रीमती अंशु मिश्रा के नेतृत्व में कलाकारों ने सरस्वती वंदना एवं गीत नाटिका प

गुमशुदगी प्रकरण में पुलिस ने 6 दिन के अंदर कर दिया सनसनीखेज मामले का खुलासा | Gumshudgi prakran main police ne 6 din ke andar kr diya sansanikhej mamle ka khulasa

Image
गुमशुदगी प्रकरण में पुलिस ने 6 दिन के अंदर कर दिया सनसनीखेज मामले का खुलासा ◆ *खेत पर साथ में पार्टी कर रहे गाँव के ही तीन लोगों ने शराब के नशे में हुए विवाद में की थी बंडु माली की हत्या।◆* ◆ *दारू-मुर्गा पार्टी में रोटी बनाने की बात को लेकर हुए आपस के विवाद में बात बढ़ते-बढ़ते ईगो-टशन पर आ गयी और इतनी बढ़ गयी कि आरोपियों ने बन्डू के साथ मारपीट कर खेत मे बने मकान में ही जलाकर उसकी हत्या कर दी*◆ ◆ *साक्ष्य छुपाने की नीयत से आरोपियों ने मृतक की मोटरसाइकिल ग्राम चौंडी के निर्माणाधीन डैम के पास ले जाकर खड़ी कर दी*◆ ◆ *आरोपियों से ओर अधिक पूछताछ व सबूत जुटाने हेतु पुलिस ने तीनों आरोपियों को पुलिस रिमांड पर लिया है।*◆ बुरहानपुर (नवीन आड़े) - बुरहानपुर पुलिस अधीक्षक श्री राहुल कुमार लोढा के नेतृत्व में थाना प्रभारी शाहपुर निरीक्षक गिरवर सिह जलोदिया एवं टीम ने 6 दिन के अंदर ही बंडू माली हत्याकांड का खुलासा कर दिया है।  घटना इस प्रकार है कि दिनांक 20/01/2022 को सूचनाकर्ता जयेश माली निवासी खामनी द्वारा थाना शाहपुर पर सूचना दी गयी थी कि उसके पिता पण्डित उर्फ बंडु माली निवासी खामनी दिनांक 19/01/2022 क

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने किया भारत माता वंदन | Akhil bhartiya vidhyarthi parishad ne kiya bharat mata ka vandan

Image
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने किया भारत माता वंदन राजोद (रामलाल सगित्रा) - अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद नगर इकाई राजोद द्वारा स्वतंत्रता के अमृत महोत्सव के निमित गणतंत्र दिवस के अवसर पर भारत माता वंदन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य रूप से भारतीय सेना में पदस्थ योगेंद्र सिंह चौहान व धार जिला संयोजक गौरव जी साहू उपस्थित रहे। धार जिला संयोजक गौरव साहू ने बताया कि गणतंत्र दिवस भारत का एक राष्ट्रीय पर्व है जो प्रति वर्ष 26 जनवरी को मनाया जाता है। इसी दिन सन् 1950 को भारत का संविधान लागू किया गया था। इस महापर्व पर हम माँ भारती की सेवा करते हुए, अपनी निष्ठा और समर्पण भावना से भारत की एकता, सुरक्षा, अखंडता बनाने के अपने संकल्प को दोहराएं ।   विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं द्वारा धार जिले में स्वतंत्रता के 75 वर्ष के अवसर पर 75 स्थानों पर भारत माता आरती की गई।  इसी के निमित राजोद व आसपास के गांव निपावली , नंदलाई , साजोद , आनंदखेड़ी , रानीखेड़ी आदि गांवों में भी भारत माता की आरती की गई। जिसमें युवाओं व ग्रामीणों ने भी अपनी सहभागिता दी। इस दौरान सरदारपुर भाग संयोजक अमन कावलिया, नगर अ

हमें भ्रष्टाचार मुक्त भारत का निर्माण करना है - रोहित सेतिया | Hame bhrashtachar mukt bharat ka nirman karna hai

Image
हमें भ्रष्टाचार मुक्त भारत का निर्माण करना है - रोहित सेतिया उत्कृष्ट सेवाओं के लिए एलआईसी ने अभिकर्ताओं को किया सम्मानित मनावर (पवन प्रजापत) - भारतीय जीवन बीमा निगम परिसर में कोविड नियमों का पालन करते हुए गणतंत्र दिवस मनाया गया।शाखा प्रबंधक रोहित सेतिया ने प्रेस क्लब अध्यक्ष पन्नालाल गहलोत की उपस्थिति में तिरंगा फहराया। कार्यक्रम में उत्कृष्ट सेवाओं के लिए अभिकर्ताओं को ट्रॉफी और मेडल देकर सम्मानित किया गया।       इस अवसर पर शाखा प्रबंधक सेतिया ने कहा कि इस वर्ष हम आजादी का अमृत महोत्सव मना रहे हैं। देश में बढ़ता भ्रष्टाचार देश के विकास में बाधक है। हमें भ्रष्टाचार मुक्त भारत का निर्माण करना है। अभिकर्ता विश्वदीप मिश्रा ने कहा कि देश में भ्रष्टाचार ,बेरोजगारी और महंगाई प्रमुख मुद्दा है। इनके उचित हल के बाद ही भारत विश्व गुरु बनने की ओर अग्रसर हो सकता है। रमेश काग ने भी संबोधित किया।       कार्यक्रम में उत्कृष्ट सेवाओं के लिए अभिकर्ता विश्वदीप मिश्रा, लक्ष्मण मुकाती, रमेश काग, संतोष रावत, राकेश सोलंकी, रामसिंह डोडवे ,परवेज खान ,धर्मेंद्र मुकाती, सुरमल कलमें ,आदि को ट्राफी व मेडल देकर

सोसायटी के कर्मचारी के लापरवाही के चलते 1 माह से परेशान हो रहे नानपुर के बीपीएल राशन कार्डधारी | Society ke karmachari ke laparwahi ke chalte 1 mah se pareshan ho rhe nanpur ke bpl rashan carddhari

Image
सोसायटी के कर्मचारी के लापरवाही के चलते 1 माह से परेशान हो रहे नानपुर के बीपीएल राशन कार्डधारी जिले के अधिकारी भी नही दे रहे ध्यान,कब तक लुटते रहेंगे गरीबों का राशन नानपुर (मांगीलाल वर्मा) - ग्राम नानपुर में स्थित आदिम जाति सेवा सहकारी समिति नानपुर के मैनेजर व सैल्समेन की मिलीभगत के चलते ग्राम के ग्रामीणों को 1 माह  जनवरी का राशन और केरोसिन का वितरण नहीं किया गया है। जिसकी चलते ग्रामीणों में आक्रोश दिखाई दे रहा है। ग्रामीणों ने बताया कि ग्राम नानपुर व आसपास के सभी ग्रामीणों उपभोक्ता नानपुर सोसायटी से ही अनाज पर निर्भर हैं। उनको सेवा सहकारी समिति नानपुर से बीपीएल कार्ड धारियों को सस्ते मूल्य पर गेहूं, चावल, केरोसिन वितरण की व्यवस्था शासन द्वारा बनाई गई है, लेकिन इस विगत माह से सोसायटी के दुआरा अभी तक  ग्रामीणों को राशन और केरोसिन का वितरण नहीं किया जा रहा है, जबकि कर्मचारियों से पूछने पर कहा जाता है कि तोलने वाला कोई नही है, जब आएगा तब मिल जाएगा। सेल्समैन के द्वारा ग्रामीणों के साथ अच्छा व्यवहार भी नहीं किया जा रहा है, वही आस-पास के ग्रामीण क्षेत्र सभी जगह राशन वितरित हो चुके है। जिम्मे

राज्यमंत्री श्री यादव ने ध्वजारोहण कर सलामी ली | Rajyamantri shri yadav ne dhvajarohan kr salami li

Image
राज्यमंत्री श्री यादव ने ध्वजारोहण कर सलामी ली 73 वॉ गणतंत्र दिवस हर्षोउल्लास के साथ मनाया गया शाजापुर (मनोज हांडे) - जिले में 73 वे गणतंत्र दिवस 26 जनवरी के अवसर पर जिला मुख्यालय पर मुख्य समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में प्रदेश के लोकस्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग राज्यमंत्री श्री Brijendra Singh Yadav ने ध्वजारोहण कर परेड की सलामी ली।             जिला मुख्यालय पर स्थानीय स्टेडियम ग्राउण्ड में संपन्न हुए मुख्य समारोह में मुख्य अतिथि राज्यमंत्री श्री यादव ने प्रातः ठीक 9.00 बजे ध्वाजारोहण किया। ध्वजारोहण के साथ ही राष्ट्रगान हुआ। इसके उपरांत मुख्य अतिथि राज्यमंत्री श्री यादव ने परेड का निरीक्षण कर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान के संदेश का वाचन किया। संदेश वाचन के उपरांत परेड में शामिल जवानों द्वारा हर्ष फायर किया और परेड कमाण्डर रक्षित निरीक्षक श्री विक्रमसिंह भदौरिया एवं सहायक कमाण्डर सुश्री दीपिका डाबर सुबेदार के नेतृत्व में आकर्षक मार्च पास्ट किया। मुख्य अतिथि राज्यमंत्री श्री यादव ने परेड की सलामी ली। परेड में ग्रुप अ में शामिल पुलिस बल का नेतृत्व उपनिरीक्षक श्री अंकित इ