Posts

Showing posts from December, 2020

नए साल के पहले दिन ही गैस सिलेंडर हुआ महंगा | Naye saal ke pehle din hi gas cylinder hua mahanga

Image
नए साल के पहले दिन ही गैस सिलेंडर हुआ महंगा ऑयल मार्केटिंग कंपनियों (HPCL, BPCL, IOC) ने नए साल के पहले दिन ही गैस सिलेंडर के दाम में बढ़ोत्तरी कर दी है. नई दिल्ली (ब्यूरो रिपोर्ट) - ऑयल मार्केटिंग कंपनियों (HPCL, BPCL, IOC) ने नए साल के पहले दिन ही गैस सिलेंडर (Gas Cylinders) के दाम में बढ़ोत्तरी कर दी है. कंपनियों ने दिसंबर महीने में रसोई गैस यानी एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में दो बार बढ़ोतरी कर 100 रुपये दाम बढ़ाए थे. जिसके बाद बिना सब्सिडी वाले 14.2 किलोग्राम के एलपीजी सिलेंडर (LPG cylinder) की कीमत 644 रुपये से बढ़कर 694 रुपये हो गई है. हालांकि, बिना सब्सिडी वाले 14.2 किलोग्राम सिलेंडर की कीमत में कोई बढ़ोतरी नहीं की गई है. ये बढ़ोतरी कमर्शियल सिलेंडर के दाम में की गई है. पिछले एक महीने में व्यवसायिक गैस सिलेंडर के दामों में 91 रुपए बढ़ोत्तरी की गई. नवंबर के महीने में 19 किलो कमर्शियल गैस सिलेंडर उपभोक्ताओं को 1290 रुपये में मिल रहा था, जबकि एक दिसंबर से कमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम 91 रुपये बढ़ गए और सिलेंडर के दाम 1381.50 रुपये हो गए. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में 19 किलोग्राम वाले एलप

नए साल पर PM मोदी का गिफ्ट, आज 6 शहरों में लाइट हाउस प्रोजेक्ट की रखेंगे नींव | Naye saal pr PM modi ka gift

Image
नए साल पर PM मोदी का गिफ्ट, आज 6 शहरों में लाइट हाउस प्रोजेक्ट की रखेंगे नींव वैश्विक आवास निर्माण प्रोद्योगिकी प्रतियोगिता-भारत के तहत त्रिपुरा, झारखंड, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, गुजरात और तमिलनाडु में ‘लाइट हाउस प्रोजेक्ट’ में EWS वर्ग के लिए बेहद किफायती घर बनवाए जा रहे हैं. इस कार्यक्रम के दौरान पीएम मोदी (PM Narendra Modi) आशा इंडिया यानी “अफोर्डेबल सस्टेनेबल हाउसिंग एक्सेलरेटर” के विजेताओं के नाम का भी ऐलान करेंगे. नई दिल्ली (ब्यूरो रिपोर्ट) - प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi)  नए साल के पहले दिन 6 राज्यों में ‘लाइट हाउस प्रोजेक्ट’ (Light House Project) का तोहफा देने जा रहे हैं. पीएम वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए सुबह 11 बजे इसकी आधारशिला रखेंगे. वैश्विक आवास निर्माण प्रोद्योगिकी प्रतियोगिता-भारत के तहत त्रिपुरा, झारखंड, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, गुजरात और तमिलनाडु में ‘लाइट हाउस प्रोजेक्ट’ में EWS वर्ग के लिए बेहद किफायती घर बनवाए जा रहे हैं. इस कार्यक्रम के दौरान पीएम मोदी आशा इंडिया यानी “अफोर्डेबल सस्टेनेबल हाउसिंग एक्सेलरेटर” के विजेताओं के नाम का भी ऐलान करेंगे.

15 साल में सबसे ठंडा नया साल, घने कोहरे का भी कहर | 15 saal main sabse thanda naya saal

Image
15 साल में सबसे ठंडा नया साल, घने कोहरे का भी कहर नई दिल्ली (ब्यूरो रिपोर्ट) - नए साल पर दिल्ली का तापमान लुढ़ककर 1.1 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया है. सफदरजंग में आज सुबह का तापमान 1.1 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया है. यह पिछले पंद्रह सालों का सबसे ठंडा नव वर्ष का पहला दिन है. पूरी दिल्ली घने कोहरे और कड़ाके की ठंड की चपेट में आ चुकी है. इससे पहले 8 जनवरी, 2006 को दिल्ली का न्यूनतम तापमान 0.2 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया था. पिछले साल भी जनवरी में सबसे कम तापमान 2.4 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया था. IMD के क्षेत्रीय पूर्वानुमान केंद्र के प्रमुख कुलदीप श्रीवास्तव ने बताया, "सुबह 6 बजे सफदरजंग और पालम में "बहुत घना" कोहरा रिकॉर्ड किया गया जिसकी वजह से दृश्यता "शून्य" मीटर तक कम हो गई थी." श्रीवास्तव ने कहा कि कल से न्यूनतम तापमान में "तीव्र"  वृद्धि पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से शुरू हो जाएगी जो 2 जनवरी से 6 जनवरी तक उत्तर पश्चिम भारत को प्रभावित करेगा. उन्होंने कहा कि 4-5 जनवरी तक न्यूनतम तापमान 8 डिग्री सेल्सियस तक बढ़ने का अनुमान है.

COVID-19 वैक्सीन को मंजूरी देने पर आज अहम बैठक, कल देशभर में होना है ड्राई रन | Covid 19 vaccine ko manjuri dene pr aaj aham bethak

Image
COVID-19 वैक्सीन को मंजूरी देने पर आज अहम बैठक, कल देशभर में होना है ड्राई रन माना जा रहा है कि आज होने वाली बैठक में सीरम इंस्टिट्यूट ऑफ इंडिया की कोविशील्ड को अनुमति दी जा सकती है. नई दिल्ली (ब्यूरो रिपोर्ट) - भारत में कोविड-19 (Covid-19) की रोकथाम के लिए वैक्सीन के आपातकालीन इस्तेमाल की इजाजत देने के लिए आज सरकार द्वारा गठित सब्जेक्ट एक्सपर्ट कमेटी (SEC) की अहम बैठक है. इस बैठक में तीन वैक्सीन के इमरजेंसी इस्तेमाल पर विचार किया जाएगा. इस बैठक में सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (Serum Institute of India), भारत बायोटेक और फाइजर (Bharat Biotech and Pfizer) द्वारा कोरोनावायरस (Coronavirus) वैक्सीन के लिए आपातकालीन उपयोग की मंजूरी के लिए दायर आवेदन आज एक बार फिर सरकार द्वारा नियुक्त विशेषज्ञों द्वारा विचार के लिए लिए जाएंगे. सीरम इंस्टीट्यूट जो ऑक्सफ़ोर्ड यूनिवर्सिटी द्वारा विकसित वैक्सीन 'कोविशिल्ड' बना रहा है और प्रमुख फार्मा कंपनी एस्ट्राजेनेका और भारत बायोटेक जिसने इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (आईसीएमआर) के साथ भागीदारी की है,  बुधवार को पैनल के समक्ष अपना प्रजेंटेशन रखा था.

बोरगांव में संत पारखी महाराज की पुण्यतिथि पर निकली शोभायात्रा | Borganv main sant parkhi maharaj ki punyatithi pr nikali shobhayatra

Image
बोरगांव में संत पारखी महाराज की पुण्यतिथि पर निकली शोभायात्रा छिंदवाड़ा (चेतन साहू) - जिला के सौसर तहसील औद्योगिक क्षेत्र बोरगांव में तीन दिवसीय श्री संत पारखी महाराज की पुण्यतिथि के अवसर पर मंदिर परिसर में कलश पूजा अर्चना के साथ  गुरुवार को नगर में श्री संत पारखी महाराज की पालकी शोभा यात्रा नंदाजी कॉलोनी मंदिर प्रांगण से निकलकर नागपुर हाईवे रोड बजरंग मंदिर एवं नगर के वार्ड होते हुए संत पारखी महाराज मंदिर स्थल पहुंची, जिसमें नगर के भजन मंडली शामिल हुई। श्रद्धालुओं के द्वारा जगह जगह पूजा अर्चना की गई एवं सुंदर रंगोली से साज सज्जा किया गया था। वही समितियों के द्वारा मास्क एवं सैनिटाइजर का व्यवस्था की गई है। शासन की गाइडलाइन अनुसार कोरोना प्रोटोकॉल को ध्यान में रखते हुए समिति के द्वारा इसका पूरा पालन किया जाएगा, प्रतिवर्षनुसार इस वर्ष भी  1 जनवरी 2021 दिन शुक्रवार को संत पारखी सरकार मंदिर स्थल में भजन कीर्तन पूजन के पश्चात दही लाई का कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा।

कलेक्टर ने नववर्ष की दी जिले वासियो को हार्दिक शुभकामनायें | Collector ne navvarsh ki di jile vasiyo ko hardik shubhkamnaye

Image
कलेक्टर ने नववर्ष की दी जिले वासियो को हार्दिक शुभकामनायें बुरहानपुर (अमर दिवाने) - जिला कलेक्टर एवं दंडाधिकारी प्रवीण सिंह ने समस्त जिलेवासियों को नव वर्ष 2021 की बधाई एवम् हार्दिक शुभकामनायें दी।शुभकामनायें देते हुए उन्होंने कहा कि वर्ष 2020 ने हमें जीवन के एक नये रूप से रूबरू कराया जिसमें हमने कोरोना जैसी महामारी के साथ जीवन जीने का तरीका सीखा। इस  दौरान जनप्रतिनिधियों ग्रामीणजन, नगरवासी, बच्चों, धर्मगुरुओं, व्यवसायियों, मीडिया साथियों सहित समस्त जिलेवासियों द्वारा ज़िला प्रशासन को दिए गए सहयोग के लिए मैं साधुवाद करता हूं एवं यह उम्मीद करता हूँ कि आपका सहयोग सदा प्रशासन के साथ रहे।  आगामी वर्ष 2021 आपके जीवन में सुख, शांति एवं समृद्धि लाए यह कामना करता हूँ।  आने वाले नये वर्ष में बुरहानपुर जिला प्रदेश में  विभिन्न क्षेत्रों में नये आयाम स्थापित करें इन्हीं शुभकामनाओं के साथ एक बार पुनः नव वर्ष 2021 की हार्दिक हार्दिक शुभकामनाये एवं बधाईयाँ।

शिक्षा मंत्री ने की सीबीएसई 10वीं-12वीं बोर्ड परीक्षाओं की तारीखों की घोषणा | Shiksha mantri ne ki cbse 10vi 12vi board parikshao ki tarikho ki ghoshna

Image
शिक्षा मंत्री ने की सीबीएसई 10वीं-12वीं बोर्ड परीक्षाओं की तारीखों की घोषणा 4 मई से 10 जून तक चलेंगे बोर्ड एग्जाम नई दिल्ली (ब्यूरो रिपोर्ट) - सीबीएसई 2021 की 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा में शामिल होने वाले छात्रों का इंतजार खत्म हो गया है. शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक (Education Minister Ramesh Pokhriyal Nishank) ने सीबीएसई (CBSE) की 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा (CBSE Class 10, 12 Board Exams) की तारीखों की घोषणा कर दी है. 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा 4 मई से शुरू हो जाएंगी और 10 जून तक चलेंगी. वहीं, प्रैक्टिकल परीक्षाएं 1 मार्च से शुरू होंगी. 10वीं और 12वीं परीक्षा के परिणामों की घोषणा 15 जुलाई तक की जाएगी.  सीबीएसई 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा की पूरी डेटशीट केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) की आधिकारिक वेबसाइट cbse.nic.in पर जारी होगी, जहां से छात्र डेटशीट डाउनलोड कर सकेंगे. 10वीं और 12वीं क्लास की डेटशीट अलग-अलग जारी होगी.  CBSE Exam Date Sheet 2021: ऐसे डाउनलोड करें डेटशीट - सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट cbse.nic.in पर जाएं.  - इसके बाद  ‘Recent Announcements' से

नव वर्ष की पूर्व संध्या पर पुलिस ने की चाक चौबंद व्यवस्था | Nav varsh ki purv sandhya pr policebne ki chak choband vyavastha

Image
नव वर्ष की पूर्व संध्या पर पुलिस ने की चाक चौबंद व्यवस्था शहर में लगाये जायेंगे फिक्स पीकेट्स तथा की जायेगी चैकिंग शराब पीकर वाहन चलाने वालों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुये कराये जायेंगे लायसेंस निरस्त जबलपुर (संतोष जैन) - नव वर्ष की पूर्व संध्या पर दिनाॅक 31-12-2020 केा जबलपुर पुलिस द्वारा इस उद्देश्य से कि कहीं कोई घटना, दुर्घटना न हो तथा नव वर्ष का आगमन खुशहाल माहैाल में हो के उद्देश्य से चाक चैबंद व्यवस्था की जायेगी । अधिकांशतः शराब पीकर तेज रफ्तार से वाहन चलाने के कारण दुर्घटनाये होती है, जिसे घ्यान में रखते हुये शहर के प्रमुख चैराहो पर जगह जगह फिक्स पीकेट्स, (बैरिकेट्स एवं स्टापर के साथ) लगाये जाकर चैकिंग की जायेगी, चैकिंग के दौरान शराब पीकर वाहन चलाने वाले वाहन चालकों एवं तेज गति तथा तीन सवारी वाहन चलाने वालों के विरूद्ध नियमानुसार वैधानिक कार्यवाही करते हुये, शराब पीकर वाहन चलाने वालो के लायसेंस निरस्तीकरण की भी कार्यवाही कराई जावेगी, साथ ही चिन्हित स्थानों पर सादी वर्दी में जवानो को लगाया गया है जो अवांछनीय तत्वों पर निगाह रखेंगे।               *पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री सिद्ध

गौर नदी के किनारे कच्ची शराब उतारने के ठिकाने पर खमरिया पुलिस की दबिश | Gour nadi ke kinare kachchi sharab utarne ke thikane pr khamriya police ki dabish

Image
गौर नदी के किनारे कच्ची शराब उतारने के ठिकाने पर खमरिया पुलिस की दबिश कच्ची शराब बनाने हेतु 22 ड्रमों में भरा हुआ लगभग 4400 लीटर लाहन किया गया नष्ट जबलपुर (संतोष जैन) - पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री सिद्धार्थ बहुगुणा (भा.पु.से.)* द्वारा जिले मे पदस्थ समस्त राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों को अवैध मादक पदार्थ एवं अवैध शराब के कारोबार मे लिप्त आरोपियेां को चिन्हित करते हुये प्रभावी कार्यवाही हेतु आदेशित किया गया है।                 आदेश के परिपालन में अति. पुलिस अधीक्षक उत्तर श्री अगम जैन (भा.पु.से.), एवं नगर पुलिस अधीक्षक रांझी श्री इसरार मंसूरी के मार्ग निर्देशन मे थाना प्रभारी खमरिया, उप निरीक्षक सुश्री निरूपा पाण्डे के नेतृत्व में गठित टीम को गधेरी के जंगल में दबिश देते हुये 22 ड्रमों में भरा हुआ लगभग 4400 लीटर लाहन नष्ट किया गया है।                 थाना खमरिया अंतर्गत आज दिनाॅक 30-12-2020 को ग्राम गधेरी  के जंगल के अंदर पारस पानी के पास गौर नदी के किनारे  अवैध शराब उतारे जाने की विश्वसनीय मुखबिर की सूचना पर योजनाबद्ध तरीके से दबिश दी गयी, पुलिस को देखकर शराब बनाने वाले जंगल में 

लूटा हुआ ट्राला एवं 19 लाख 28 हजार रूपये कीमती लोहे की सरिया जप्त | Loota hua trala evam 19 lakh 28 hazar rupue kimti lohe ki sariya japt

Image
लूटा हुआ ट्राला एवं 19 लाख 28 हजार रूपये कीमती लोहे की सरिया जप्त लूटी हुई सरिया खरीदने वाला गिरफ्तार ट्राला मय सरिया के छीनने वाले फरार 4 आरोपियों की तलाश जबलपुर (संतोष जैन) - थाना संजीवनीनगर में दिनंाक 29-12-2020 की सुवह लगभग 11-45 बजे राजेश बर्मन उम्र 40 वर्ष निवासी माण्डवा बस्ती रामपुर गोरखपुर ने रिपोर्ट दर्ज करायी कि वह रामचन्द्र महेश्वरी निवासी टाटी बंध रायपुर के 18 चक्का टेªलर क्रमांक सीजी 04 एचवाई 9155 में ड्रायवरी करता हैं दिनांक 26-12-2020 केा ट्रेलर में महेश फ्रंट कैरियर टाटीबंध रायपुर के द्वारा टीएमटी लोहे की सरिया 33 टन 840 के.जी. कीमती 19 लाख 28 हजार 125 रूपये की लोड कर श्रीनाकोडा इस्पात लिमिटेड सिल्तरा रायपुर से लार्सन एण्ड ट्रब्रो लिमिटेड हापुड़ गाजियाबाद के लिये रवाना किया था  । दिनांक 28-12-2020 की रात्रि लगभग 3-30 बजे अंधमुख वाइपास धनवंतरीनगर जबलपुर पहुचा कन्नू ढाबा के सामने ट्रेलर को खड़ा किया तभी एक सफेद कार से 4 लोग उतरे और उसके ट्राला में चढ़कर उसे धक्का देकर चांटा मारकर नीचे उतार लिये तथा उक्त ट्रेलर को लेकर चले गये ट्रेलर जिसमें 19 लाख 28 हजार 125 रूपये का सरिया ल

श्री मोहनखेड़ा महातीर्थ पर इस वर्श गुरु सप्तमी मेला नहीं लगेगा | Shri mohankheda maha tirth pr is varsh guru saptami mela nhi lagega

Image
श्री मोहनखेड़ा महातीर्थ पर इस वर्श गुरु सप्तमी मेला नहीं लगेगा राजगढ़ (संतोष जैन) - श्री मोहनखेड़ा महातीर्थ पर दादा गुरुदेव श्रीमद्विजय राजेन्द्रसूरीश्वरजी म.सा. की प्रतिवर्ष गुरु सप्तमी महामहोत्सव वार्षिक पुण्यतिथि मनाई जाती है इस वर्ष गुरु सप्तमी महामहोत्सव 20 जनवरी 2021 को मनाया जाना तय था पर इस वर्ष कोरोना काल व सुरक्षा व्यवस्था को ध्यान मंें रखते हुए ट्रस्ट मंडल ने गुरु सप्तमी को महामहोत्सव ओर मेले के रूप मंे नहीं मनाने का निर्णय लिया है । दादा गुरुदेव श्रीमद्विजय राजेन्द्रसूरीश्वरजी म.सा. की पाट परम्परा के श्री मोहनखेड़ा तीर्थ विकास प्रेरक वर्तमान गच्छाधिपति आचार्यदेवेश श्रीमद्विजय ऋषभचन्द्रसूरीश्वरजी म.सा. के मार्गदर्शन में गुरुदेव प्रभु श्री राजेन्द्रसूरीश्वरजी म.सा. का 194 वां जन्मदिवस व 114 वां पुण्यतिथि दिवस 20 जनवरी 2021 को मनाया जावेगा । श्री आदिनाथ राजेन्द्र जैन श्वे. पेढ़ी ट्रस्ट श्री मोहनखेड़ा महातीर्थ द्वारा यह निर्णय लिया गया है कि तीर्थ की पावन पूण्य भूमि पर कोविड 19 पर मध्यप्रदेश शासन द्वारा प्रदत्त सरकारी गाईड लाईन के तहत दर्शनार्थीयों के लिये दर्शन, वंदन, आवास व भोजन व्

श्री मोहनखेड़ा महातीर्थ में गुरुराज विद्या साख संस्था के वार्षिक केलेंडर का हुआ विमोचन | Shri mohankheda mahatirth main gururaj vidhya sath sanstha ke varshik calander

Image
श्री मोहनखेड़ा महातीर्थ में गुरुराज विद्या साख संस्था के वार्शिक केलेंडर का हुआ विमोचन राजगढ़ (संतोष जैन) - श्री मोहनखेड़ा महातीर्थ पर आज बुधवार को गुरुराज विद्या साख संस्था के वार्षिक केलेंडर 2021 का विमोचन संस्था के संस्थापक अध्यक्ष दादा गुरुदेव श्रीमद्विजय राजेन्द्रसूरीश्वरजी म.सा. की पाट परम्परा के वर्तमान गच्छाधिपति आचार्यदेवेश श्रीमद्विजय ऋषभचन्द्रसूरीश्वरजी म.सा. के शुभ आशिर्वाद के साथ हुआ । संचालक मण्डल की उपस्थिति में संस्था के अध्यक्ष श्री राजेन्द्र मेहता एडवोकेट, उपाध्यक्ष श्री सुजानमल सेठ, संचालक मण्डल से श्री वीरेन्द्र जैन, ज्ञानेन्द्र मुणत उपस्थित थे । संस्था के मेनेजर श्री संजय बाफना ने बताया की इस केलेंडर में धार्मिक त्योहारों, शासकीय अवकाशों, सार्वजनिक अवकाशों का उल्लेख किया गया है । इसका संपादन एवं संकलन श्री लोकेन्द्र सोलंकी ने किया है । कार्यक्रम में गुरुराज विद्या साख सहकारी संस्था के सभी स्टाफगण उपस्थित थे ।

डिलीवरी आपरेशन में लापरवाही पूर्वक इलाज करने पर डॉक्टर के खिलाफ कलेक्टर को आवेदन सोपा | Delivery opertaion main laparwahi purvak ilaj krne pr doctor ke khilaf

Image
डिलीवरी आपरेशन में लापरवाही पूर्वक इलाज करने पर डॉक्टर के खिलाफ कलेक्टर को आवेदन सोपा सरदारपुर (कैलाश पटेल) - सरदारपुर शासकीय महिला डाक्टर द्वारा आपरेशन बिगाड़ा ऊपर से दस हजार लिए घटना सरदारपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र की कलेक्टर को दिये गए आवेदन प्रार्थी  रमेश पिता गोबरिया जाति भील धंधा कृषि निवासी ग्राम दत्तीगांव टीम रेवाड़ा तहसील सरदारपुर ने, महिला डॉक्टर संगीता पाटीदार शासकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सरदारपुर पर आरोप लगाया है कि  डाक्टर द्वारा मेरी  बहू सविता पति गंगाराम का डिलेवरी ऑपरेशन लापरवाही पूर्वज ईलाज कर बचा निकालने के दौरान बच्चादानी निकल कर धार रेफर करने के संबंध में किया गया है और बताया गया है कि ,महोदय श्रीमान की सेवा में प्रार्थी की ओर से विनम्र निवेदन है कि मैं प्रार्थी उपरोक्त पते पर निवास करता होकर मुझ प्रार्थी की बहू सविता पति गंगाराम का डिलीवरी ऑपरेशन दिनांक 20 11 2020 को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सरदारपुर पर विपक्षी डॉ संगीता पाटीदार द्वारा किया गया था मुझ प्रार्थी की बहू सविता के डिलीवरी ऑपरेशन डॉक्टर संगीता पाटीदार द्वारा मेरी बहू की डिलीवरी में बच्चा निक

कुछ ही दिनों में भारत के पास भी होगा कोविड-19 वैक्सीन : AIIMS डायरेक्टर | Kuch hi dino main bharat ke pass bhi hoga covid 19 vaccine

Image
कुछ ही दिनों में भारत के पास भी होगा कोविड-19 वैक्सीन : AIIMS डायरेक्टर ब्रिटेन ने बुधवार को ही AstraZeneca-Oxford वैक्सीन को इस्तेमाल की मंजूरी दी है. इस वैक्सीन को दूसरे टीकों के मुकाबले आसानी से संग्रहित किया जा सकता है. इसके अलावा इसे आसानी से कहां लाया- ले जाया जा सकता है. नई दिल्ली (ब्यूरो रिपोर्ट) - अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) दिल्ली के निदेशक डॉ. रणदीप गुलेरिया (Dr Randeep Guleria) ने ब्रिटेन में ऑक्सफोर्ड-एस्ट्राजेनेका वैक्सीन (Oxford-AstraZeneca vaccine) को इस्तेमाल की मंजूरी मिलने को बड़ा कदम बताते हुए बुधवार को कहा है कि भारत में भी कुछ दिनों के अंदर ही कोविड-19 (Coronavirus) का वैक्सीन होगा. समाचार एजेंसी ANI से डॉ. गुलेरिया ने कहा, "यह बहुत अच्छी खबर है कि एस्ट्राज़ेनेका को यूके के नियामक अधिकारियों द्वारा अपने टीके के लिए मंजूरी मिल गई है. उनके पास मजबूत डेटा है और भारत में वही वैक्सीन सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया द्वारा विकसित किया जा रहा है. यह न केवल भारत के लिए बल्कि दुनिया के कई हिस्सों के लिए यह एक बड़ा कदम है." एम्स निदेशक ने कहा, "इस टी

कोरोना वायरस के यूके स्ट्रेन के सामने आए 5 नए मामले, कुल मरीजों की संख्या पहुंची 25 | Corona virus ke uk strain ke samne aaye 5 naye mamle

Image
कोरोना वायरस के यूके स्ट्रेन के सामने आए 5 नए मामले, कुल मरीजों की संख्या पहुंची 25 प्रतीकात्मक फोटो नई दिल्ली (ब्यूरो रिपोर्ट) - Mutant Coronavirus Strain : देश में कोरोना के यूके स्ट्रेन से संक्रमित मरीजों की संख्या 25 हो गई है.  बुधवार तक यह संख्या 20 थी. गुरुवार को इस नए स्ट्रेन से संक्रमित पांच नए मरीज मिले हैं. कुल 5 नए संक्रमित में से 4 नेशनल इंस्टीट्यूट आफ वायरोलॉजी पुणे की लैब से हैं, जबकि 1 IGIB दिल्ली की लैब से.  दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा कि 'दिल्ली में कोरोना के यूके स्ट्रेन से संक्रमित 4 मरीज़ पाए गए है, ज्यादा संभावना है कि यह लोग दिल्ली से ही हैं.' उन्होंने बताया कि 'LNJP अस्पताल में 38 पॉजिटिव मरीज हैं, जो बाहर से आए हैं. इनमें से 4 मरीज नए स्ट्रेन वाले पाए गए हैं. अब फ्लाइट बंद कर दी गई है और बाहर से नए लोग नहीं आ रहे हैं, जो पुराने थे उनके घर घर जाकर चेक किया जा रहा है और घबराने की जरूरत नहीं है. वैसे यह तो एक्सपर्ट ही बता सकते हैं कि न्यू स्ट्रेन दिल्ली में कब आया.' एक्सपर्ट्स का कहना है कि यूके में मिला वायरस का यह नया स्ट्रेन पु

आज शाम 6 बजे होगी सीबीएसई 10वीं, 12वीं परीक्षाओं की तारीखों की घोषणा | Aaj sham 6 baje hogi cbse 10vi 12vi parikshao ki tarikho ki ghoshna

Image
आज शाम 6 बजे होगी सीबीएसई 10वीं, 12वीं परीक्षाओं की तारीखों की घोषणा केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) की दसवीं और बारहवीं परीक्षा की तारीखें आज शाम 6 बजे तय हो जाएंगी। केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक गुरुवार को शाम छह बजे परीक्षा कार्यक्रमों का एलान करेंगे। परीक्षाएं 15 से 20 मार्च के बाद शुरू हो सकती हैं। निशंक ने एक बार फिर साफ किया है कि सीबीएसई की बोर्ड की परीक्षाएं ऑनलाइन बिल्कुल नहीं होंगी। सीबीएसई की बोर्ड परीक्षाओं के मार्च-अप्रैल में होने की संभावना है, जो 15 से 20 मार्च के बाद शुरू हो सकती है। इससे पहले सीबीएसई के सामने दसवीं और बारहवीं की प्रैक्टिकल परीक्षाओं की भी एक बड़ी चुनौती है। जो अमूमन हर साल एक से पंद्रह जनवरी के बीच हो जाती थी, लेकिन इस बार स्कूलों के बंद होने से अभी तक बच्चों को प्रैक्टिकल कराए ही नहीं गए हैं। 15 जनवरी के बाद छात्रों को छोटे-छोटे ग्रुपों में प्रैक्टिकल के लिए स्कूल बुलाया जा सकता है। माना जा रहा है कि छात्रों को प्रैक्टिकल कराने के बाद तुरंत ही परीक्षाएं भी ले ली जाएंगी। जो एक से पंद्रह मार्च के बीच कराई जा सकती है। हालांकि, स्थित

राजकोट को एम्स की सौगात, PM मोदी ने कोरोना वारियर्स को किया नमन | Rajkot ko sougat PM ne corona warriors ko kiya naman

Image
राजकोट को एम्स की सौगात, PM मोदी ने कोरोना वारियर्स को किया नमन नई दिल्ली (ब्यूरो रिपोर्ट) - प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज साल के आखिरी दिन गुजरात को एक बड़ी सौगात देते हुए राजकोट शहर में एम्स की आधारशिला रखी। वीडिया कॉन्फेंसिंग के जरिए आयोजित इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री ने राजकोट में अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान की आधारशिला रखी है। इस ऑनलाइन कार्यक्रम में गुजरात के राज्यपाल, मुख्यमंत्री विजय रूपाणी और केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ, हर्षवर्धन भी मौजदू रहे। इस दौरान प्रधानमंत्री ने कहा कि साल 2020 पूरी दुनिया के लिए स्‍वास्‍थ्‍य सेवाओं की चुनौतियों से भरा रहा। साल 2020 हमें सबक देकर गया है कि स्‍वास्‍थ्‍य ही संपदा है। पीएम मोदी ने कहा कि स्‍वास्‍थ्‍य पर जब चोट होती है तो जीवन का हर पहलू प्रभावित होता है, इस कारण पूरा सामाजिक दायरा उसकी चपेट में आ जाता है। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि नया साल दस्तक दे रहा है। आज देश के मेडिकल इंफ्रास्ट्रक्चर को मजबूत करने वाली एक और कड़ी जुड़ रही है। राजकोट में एम्स के शिलान्यास से गुजरात सहित पूरे देश के स्वास्थ्य और मेडिकल एजुकेशन को बल मिलेगा। स

राम जन्मभूमि निधि संग्रह अभियान के निमित्त प्रभात फेरी का आयोजन | Ram janmbhumi nidhi sangrah abhiyan ke nimit prabhat feri ka ayojan

Image
राम जन्मभूमि निधि संग्रह अभियान के निमित्त प्रभात फेरी का आयोजन पीथमपुर (प्रदीप द्विवेदी) - पीथमपुर 31 दिसंबर गुरुवार को राम जन्मभूमि निधि संग्रह समर्पण अभियान के अंतर्गत शिवाजी नगर बस्ती से पांच दिवसीय प्रभात फेरी का आयोजन करने का तय किया था ।जिसके संयोजक कल्याण सिंह के मार्गदर्शन में श्री राम मंदिर प्रांगण से प्रभात फेरी की शुरुआत होकर हाऊसिंग कॉलोनी के मुख्य मार्गों से होती हुई पुनः इसी स्थान पर विश्राम लेती है।  प्रभात फेरी आयोजन का आज दूसरा दिवस रहा।  जन जागरण के उदेश्य से इस यात्रा का आयोजन हो रहा है सुबह सुबह नगर में वातावरण राममय होने से सकारात्मक ऊर्जा प्राप्त होती है।  विजय महामंत्र श्री राम जय राम जय जय राम की धुन का उच्चारण किया जाता है शंख, घड़ियाल, झान मंजीरे, ढपली, लेकर सभी राम भक्त बड़े उत्साहित होकर शामिल होते है।  शिवाजी नगर बस्ती प्रचार प्रमुख शुभम् पाराशर ने जानकारी देते हुए बताया कि राम मंदिर राम रतन पटेल नगर पुजारी राजू महाराज, लखनलाल जी मालवीय, जगदीश साहू, महेश बघेल, मनोहर यादव, नितिन जी, लाखन सिंह हाडा, मुरली सिसोदिया, काशीनाथ रखूंडे, जितेंद्र कुमार शर्मा, यादव

विधायक सुश्री भूरिया ने 73 करोड़ की लागत से निर्मित नर्मदा जल माइक्रो उधवन सिंचाई परियोजना का भूमिपूजन किया | Vidhayak sushri bhuriya ne 73 crore ki lagat se nirmit narmada jal micro udhvan

Image
विधायक सुश्री भूरिया ने 73 करोड़ की लागत से निर्मित नर्मदा जल माइक्रो उधवन सिंचाई परियोजना का भूमिपूजन किया आलीराजपुर (रफीक क़ुरैशी) -   जोबट विधायक कलावती भुरीया ने 73 करोड़ की लागत से निर्मित माँ नर्मदा जल माइक्रो उधवन सिंचाई परियोजना का भूमिपूजन किया। उक्त योजना में जोबट विधानसभा क्षेत्र के 34 गांवों में 1200 किलोमीटर की पाईप लाइन बिछेगी एवं 16 हजार हेक्टेयर पर सिंचाई होगी। इस परियोजना की  भूमिपूजन से जोबट क्षेत्र के ग्रामीणों में हर्ष की लहर है और उन्होंने उक्त परियोजना के लिए विधायक भूरिया का आभार माना है। इस अवसर पर विधायक कलावती भुरीया ने पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ, पूर्व नर्मदा घाटी विकास मंत्री सुरेंद्र हनी बघेल का धन्यवाद देते हुए कहा कि इस परियोजना के माध्यम से प्रारंभ में मेरे जोबट विधानसभा क्षेत्र के 34 गांवों को सीधे माँ नर्मदा जी का जल उनके आँगन में मिलेगा और इस से वो अपने खेतों में सिंचाई कर अपनी फसलों के उत्पादन में व्रद्धि कर सकेंगे।  उक्त परियोजना के अंतर्गत आने वाले ग्राम 34 ग्राम मोटाउमर, सेवड़, बोरझाड़,मसनी, छोटा गुड़ा, बड़ागुड़ा, खुटाजा, सिद्धगांव, उब्लड़, बलदमुंग, चमारवेगड

आक्रोश रैली के तहत यूथ कांग्रेस ने निकाली मशाल रैली | Akrosh raily ke tahat youth congress ne nikali mashal yatra

Image
आक्रोश रैली के तहत यूथ कांग्रेस ने निकाली मशाल रैली बालाघाट (देवेंद्र खरे) - केंद्र सरकार के नये कृषि कानून और संसद का शीतकालीन सत्र निरस्त करने के विरोध में यूथ कांग्रेस द्वारा प्रदेश के सभी जिला मुख्यालय में आक्रोश रैलियों का आयोजन किया जा रहा है । इसी कड़ी में बालाघाट में भी मशाल रैली का आयोजन किया गया । जिसमें यूथ कांग्रेस के नव निर्वाचित जिलाध्यक्ष तबरेज खान के नेतृत्व में युवा कांग्रेसी बड़ी संख्या में शामिल हुए । युवाओं ने हाथ में जलती मशाल लेकर शहर के मुख्य मार्ग का भ्रमण किया और अम्बेडकर चौक पहुंचे जहां एक जगह इकट्ठा होकर विरोध प्रदर्शन किया । रैली के दौरान युवा कांग्रेसी मोदी सरकार मुर्दाबाद और यूथ कांग्रेस जिंदाबाद के नारे लगा रहे थे

बैहर क्षेत्र में बिक रही हाथ भट्टी कच्ची शराब पर पूरी तरह से अंकुश लगे - देवदत्त धनेश्वर | Behar shetr main bik rhi hath bhatti kachchi sharab pr puri tarha se ankush lage

Image
बैहर क्षेत्र में बिक रही हाथ भट्टी कच्ची शराब पर पूरी तरह से अंकुश लगे -  देवदत्त धनेश्वर  बालाघाट (देवेंद्र खरे) - बैहर क्षेत्र के मोहल्ले कस्बे व शहर में बेखौफ होकर धड़ल्ले से हाथ भट्टी की कच्ची शराब बेचा जा रहा है। बैहर क्षेत्र के अधिकांश वार्डो पर घरों में हाथ भट्टी की कच्ची शराब बिकने के कारण क्षेत्र के युवा इसके मकड़जाल में फस रहे हैं। सार्वजनिक हनुमान व्यामशाला बैहर के संचालक व पत्रकार देवदत्त धनेश्वर  ने मांग किया है कि जल्द ही बैहर क्षेत्र से इस सामाजिक बुराई पर पूरी तरह से अंकुश लगना सुनिश्चित किया जावे। बैहर नगर में ग्रामीण क्षेत्र से जैसे राजमा बिजोरा से भारी मात्रा में हाथ भट्टी की कच्ची शराब पहुंच रही है। जो चिंता का विषय बना हुआ है।  लोग निडर होकर घर-घर में कच्ची शराब बेच रहे हैं।  युवाओं के द्वारा इसका सेवन कर बर्बादी की कगार में समा रहे हैं। सुबह शाम कच्ची शराब बेचने वालों के घरों में शराबियों का जमावड़ा देखा जा रहा है। आबकारी विभाग की गैर जिम्मेदारी के चलते पूरे बैहर तहसील में हाथ भट्टी की कच्ची शराब भारी पैमाने में बेचा जा रहा है। आबकारी विभाग के अधिकारी व कर्मचारियो

भारतीय जनता युवा मोर्चा द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन | Bhartiya janta yuva morcha dvara raktdan shivir ka ayojan

Image
भारतीय जनता युवा मोर्चा द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन छिंदवाड़ा (शुभम सहारे) - आज भारतीय जनता युवा मोर्चा द्वारा रक्तदान शिविर सिंधु भवन में आयोजित किया गया जिसमें युवा मोर्चा जिला उपाध्यक्ष शंटी बेदी, युवा मोर्चा नगर अध्यक्ष शैलेन्द्र मालवी ,महामंत्री उमेंद्र मंडराह वार्ड अध्यक्ष अविनाश झरबड़े, केशव सूर्यवंसी,शुभम बरसिया, संकल्प सिंह,नीरज नामदेव,कुणाल पाल, राहुल शर्मा, पीयूष गोहर,संतोष वड़ीवा, सौरव साहू,विपिन पटेल,गोलू साहू,राजन विश्वकर्मा,तरुण नागवंसी ,देवेन्द्र भलावी आदि युवा मोर्चा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

वन मंत्री कुंवर विजय शाह जी का छिंदवाड़ा आगमन | Van mantri kuwar vijay shah ji ka chhindwara agman

Image
वन मंत्री कुंवर विजय शाह जी का छिंदवाड़ा आगमन छिंदवाड़ा (शुभम सहारे) - मध्य प्रदेश शासन के वन मंत्री कुंवर विजय शाह जी के छिंदवाड़ा आगमन पर आज भाजपा नेताओं द्वारा भाजपा जिलाध्यक्ष विवेक साहू के नेतृत्व में इमलीखेड़ा हवाई पट्टी पर स्वागत किया गया इस अवसर पर भाजपा नेता योगेश सदारंग, परासिया पूर्व विधायक ताराचंद बावरिया, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष कांता ठाकुर ,नगर मंडल अध्यक्ष रोहित पोपली ,अंकुर शुक्ला, महिला मोर्चा की जिला अध्यक्ष प्रीति बिसेन एवं समस्त भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे।

फर्जी रजिस्ट्री कराने वाले दो भूमाफिया के मकान पर चला बुलडोजर | Farzi registri karane wale do bhumafiya ke makan pr chal buldozer

Image
फर्जी रजिस्ट्री कराने वाले दो भूमाफिया के मकान पर चला बुलडोजर छिंदवाड़ा में माफिया दमन शुरू छिंदवाड़ा (शुभम सहारे) - पातालेश्वर में जुआ, शराब के आरोपों से घिरे फर्जी रजिस्ट्री कराने वाले पवन महोरे, नरेंद्र महोरे माफिया का अतिक्रमण हटाने पहुँचा बल, भारी संख्या में पुलिस व राजस्व का अमला तैनात छिंदवाड़ा के वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारियों के मार्गदर्शन में अवैध धंधा करने वाले लोगो के घरों को चंद मिनटों में ही  तोड़ दिया गया सलाम ऐसे प्रशासनिक अधिकारियों को इस मौके पर नगर निगम कमिश्नर हिमांशु सिंह एसडीएम अतुल सिंह एएसपी संजीव जी मौके पर उपस्थित रहे शराब माफिया और अवैध निर्माण भू तस्कर के अवैध मकान पर पर चला बुलडोजर पातालेश्वर इलाके में अतिक्रमण के विरुद्ध कार्रवाई की।

कलेक्टर ने किया वारासिवनी एवं कटंगी के धान खरीदी केन्द्रों का निरीक्षण | Collector ne kiya varasivni evam katangi ke dhan kharidi kendro ka nirikshan

Image
कलेक्टर ने किया वारासिवनी एवं कटंगी के धान खरीदी केन्द्रों का निरीक्षण खरीदी गई धान का तेजी से उठाव करने के निर्देश बालाघाट (देवेंद्र खरे) - कलेक्टर श्री दीपक आर्य ने आज 30 दिसंबर को वारासिवनी एवं कटंगी तहसील के धान खरीदी केन्द्रों का भ्रमण कर वहां की व्यवस्थाओं को देखा। धान खरीदी केन्द्रों पर किसानों से खरीदी गई अधिक धान का डंप होने के कारण उन्होंने धान का तेजी से उठाव करने के निर्देश दिये है। जिससे धान खरीदी प्रभावित न हो सके। निरीक्षण के दौरान वारासिवनी एसडीएम श्री संदीप सिंह एवं कटंगी एसडीएम श्री रोहित बम्होरे भी उपस्थित थे।      कलेक्टर श्री आर्य ने आज 30 दिसंबर को वारासिवनी तहसील के अंतर्गत वारासिवनी, सावंगी, खापा, रामपायली एवं झालीवाड़ा तथा कटंगी तहसील के अंतर्गत चिकमारा, आगरवाड़ा एवं अतरी-सावंगी के धान खरीदी केन्द्रों का निरीक्षण किया और किसानों से चर्चा भी की। इस दौरान उन्होंने खरीदी केन्द्रों पर तौल, बारदाने एवं किसानों के लिए पीने के पानी की व्यवस्था भी देखी। उन्होंने खरीदी केन्द्रों के प्रभारियों को निर्देशित किया कि किसानों से धान की खरीदी शासन के मापदंडों के अनुसार ही की ज

बगैर अनुमति धार्मिक, सामाजिक, राजनीतिक, सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन नहीं होगा | Bager anumati dharmik samajik rajnitik sanskratik karyakramo ka ayojan nhi hoga

Image
बगैर अनुमति धार्मिक, सामाजिक, राजनीतिक, सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन नहीं होगा धारा 144 के तहत जिला दंडाधिकारी द्वारा आदेश जारी रतलाम (यूसुफ अली बोहरा) - कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी श्री गोपालचंद्र डाड द्वारा दंड प्रक्रिया संहिता 1973 की धारा 144 के तहत जनसामान्य के हित जान माल, लोक शांति को बनाए रखने हेतु आदेश जारी किया गया है जिसके तहत रतलाम जिले की सीमा में कोई भी व्यक्ति अथवा संप्रदाय या समूह, दल जिले के संबंधित अनुविभाग के अनुविभागीय दंडाधिकारी से 24 घंटे पूर्व वैधानिक अनुमति प्राप्त किए बगैर किसी भी सार्वजनिक स्थान पर धार्मिक, सामाजिक, राजनीतिक, सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं अन्य अवसरों पर आयोजकों द्वारा सभा, धरना, रैली प्रदर्शन एवं बंद न तो आयोजित करेगा ना ही इसके लिए प्रचार-प्रसार करेगा। उपरोक्त बिंदु व्यक्तिगत आयोजनों जैसे कि जन्म, वर्षगांठ, विवाह, धार्मिक आयोजन इत्यादि पर लागू नहीं होंगे। आदेश में कहा गया है कि आयोजन जिसमें 5 या 5 से अधिक व्यक्ति शामिल हो, बिना संबंधित थाना प्रभारी, नगर पुलिस अधीक्षक, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक की सहमति उपरांत संबंधित अनुविभागीय दंडाधिकारी की अनुमत

बाल संप्रेषण गृह के बच्चों के ठंड से बचाव के लिए पर्याप्त इंतजाम करें, कलेक्टर ने बैठक में दिए निर्देश | Baal sanpreshan grah ke bachcho ke thand se bachao ke liye paryapt intezam kare

Image
बाल संप्रेषण गृह के बच्चों के ठंड से बचाव के लिए पर्याप्त इंतजाम करें, कलेक्टर ने बैठक में दिए निर्देश रतलाम (यूसुफ अली बोहरा) - बाल संप्रेषण गृह के बच्चों को ठंड से बचाने के लिए पर्याप्त इंतजाम करें, समुचित संख्या मे कंबलों की व्यवस्था करें। यह निर्देश कलेक्टर श्री गोपालचंद्र डाड ने आज संपन्न बाल संरक्षण समिति की बैठक में दिए। बैठक में पुलिस अधीक्षक श्री गौरव तिवारी, सीईओ जिला पंचायत श्री संदीप केरकेट्टा, जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला बाल विकास श्रीमती विनीता लोढ़ा, बाल संरक्षण समिति के सदस्य श्री के.एन. जोशी, श्री जीवराज पुरोहित, श्री वीरेंद्र कुलकर्णी आदि उपस्थित थे बैठक में बताया गया कि रतलाम मुख्यालय स्थित शासकीय बाल संप्रेषण गृह में वर्तमान में 11 बच्चे निवासरत है। इसके अलावा देवप्रकाश सेवा संस्थान में 9 बच्चे निवासरत है। विगत त्रैमास में एक बच्चे का दत्तक ग्रहण दिया गया है। फास्टर केयर योजना में 13 प्रकरण में कार्रवाई प्रचलित है। वन स्टॉप सेंटर द्वारा महिलाओं तथा बालिकाओं को दी गई सहायता से भी अवगत कराया गया। कलेक्टर ने निर्देश दिया कि वन स्टॉप सेंटर द्वारा महिलाओं की समुचित ढंग

कलेक्टर आशीष सिंह द्वारा धारा 144 के तहत 31 दिसंबर को लेकर किया आदेश जारी | Collector ashish singh dvara dhara 144 ke tahat 31 december ko lekar kiya adesh jari

Image
कलेक्टर आशीष सिंह द्वारा धारा 144 के तहत 31 दिसंबर को लेकर किया आदेश जारी उज्जैन (रोशन पंकज) - उज्जैन कलेक्टर एवं जिला  दंडाधिकारी  श्री आशीष  सिंह   द्वारा  धारा 144 के तहत   31 दिसंबर को आयोजित होने वाले  कार्यक्रमों के संबंध में जारी आदेश के प्रमुख बिंदु  :-   1  .  मैरिज गार्डन एवं  खुले क्षेत्र में जो बार अथवा  रेस्टोरेन्ट    के रूप में अनुज्ञप्तिधारी  नहीं है वहां डीजे/  डिस्को आदि की व्यवस्थाएं करते हुए किए जाने वाले बड़े आयोजन प्रतिबंधित रहेंगे . 2.  रेस्टोरेंट  अथवा  बार  में  अनुज्ञप्ति प्राप्त नियमित  रूप से संचालित होने वाले संस्थानों पर प्रथक से डीजे अथवा डिस्को आदि व्यवस्था नहीं की जा सकेगी ।यदि इस तरह के संस्थान में खुला स्थान है तो उपलब्ध क्षेत्र में 50% क्षेत्र में ही कुर्सियां लगाई जा सकेगी कुर्सियों की अधिकतम संख्या 200 तक सीमित रहेगी । कुर्सियों  को 2 गज की दूरी अनुसार जमा कर रखा जाएगा ताकि  कोरोना  प्रोटोकाल  का पालन हो सके ।  3. रात्रि 10:30 बजे के पश्चात सभी  प्रतिष्ठान  बंद होंगे और रात्रि 10:30 बजे के पश्चात किसी प्रकार के आयोजन नहीं जा सकेंगे ।     4 . शासन द्

कोविड-19 टीकाकरण के लिये स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं का हुआ प्रशिक्षण | Covid 19 tikakaran ke liye swasthya karyakartao ka hua prashikashan

Image
कोविड-19 टीकाकरण के लिये स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं का हुआ प्रशिक्षण चुनाव प्रक्रिया की तर्ज पर होगा कोविड-19 का टीकाकरण  बुरहानपुर (अमर दिवाने) - डॉ.श्यामा प्रसाद मुखर्जी चिकित्सालय बुरहानपुर में जिले के ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र के स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं को कोविड-19 टीकाकरण का प्रशिक्षण दिया गया। यह प्रशिक्षण डॉ.एम.पी. गर्ग, डॉ. राहुल काम्बले, डॉ. वाय.बी. शास्त्री और रविन्द्रसिंह राजपूत ने दिया। इस प्रशिक्षण में शहरी क्षेत्र बुरहानपुर ,शाहपुर एवं नेपानगर की ए.एन.एम., एम.पी.डब्ल्यू. और सुपरवाईजर ने भाग लिया। प्रथम बैच में 45 एवं व्दितीय बैच में 55 प्रतिभागियों ने प्रशिक्षण प्राप्त किया ।  प्रशिक्षण में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एम.पी.गर्ग ने बताया कि चुनाव प्रक्रिया का पालन करते हुये कोविड-19 के टीके लगाने की कार्ययोजना बनाई गई हैं। टीका केवल उन्हें ही दिया जायेगा जिनका पहले से स्वास्थ्य विभाग के पास रजिस्ट्रेशन होगा। प्रथम चरण में शासकीय स्वास्थ्य अमले, फ्रन्टलाईन वर्कर एवं निजी चिकित्सकों एवं उनके कर्मचारियो को ही वैक्सीनेट किया जावेगा। इसके पश्चात 50 वर्ष से अधिक उम्र के

कलेक्टर ने धारा 144 के तहत प्रतिबंधात्मक आदेश किया जारी | Collector ne dhara 144 ke tahat pratibandhatmak adesh kiya jari

Image
कलेक्टर ने धारा 144 के तहत प्रतिबंधात्मक आदेश किया जारी बुरहानपुर (अमर दिवाने) - कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी प्रवीण सिंह ने जिले में दण्ड प्रक्रिया संहिता 1973 की धारा 144 के तहत प्रतिबंधात्मक आदेश जारी किया है। उन्होंने जिले में जन सामान्य के हित/जानमाल की रक्षार्थ एवं लोक शांति को बनाये रखने के लिए प्रतिबंधात्मक आदेश जारी किया है। बुरहानपुर जिले की संपूर्ण सीमा क्षेत्र में जारी आदेश के तहत किसी भी आपत्तिजनक अथवा उद्वेलित करने वाली फोटो/चित्र, मेसेस करने पर एवं उनकी फारवर्डिंग, ट्वीटर, फेसबुक, व्हाट्सअप, इंस्टाग्राम इत्यादि सोशल मीडिया आदि पर साम्प्रदायिक मेसेस आदि करने से पोस्ट पर कमेंट/लाइक करने की गतिविधियों को प्रतिबंधित किया जाता है। यह आदेश जारी होने से 2 माह तक प्रभावशील रहेगा।

किसानों के सम्मान में युवक कांग्रेस ने निकाली मशाल रैली | Kisano ke samman main yuvak congress ne nikali mashal raily

Image
किसानों के सम्मान में युवक कांग्रेस ने निकाली मशाल रैली किसान विरोधी नरेंद्र मोदी नारे लगाए पीथमपुर (प्रदीप द्विवेदी) -  पीथमपुर 30 दिसंबर  बुधवार को शाम  5:00 बजे आईसर चौराहा ब्रिज से किसानों के सम्मान में युवक कांग्रेस के तत्वाधान में  मशाल रैली निकाली। जो आयशर चौराहे से प्रारंभ होकर आजाद चौराहा मुख्य मार्ग होते हुए पीथमपुर थाने पर पहुंची। किसानों के सम्मान में युवक कांग्रेस कार्यकर्ता झंडा लेकर चल रहे थे और किसानों के सम्मान में जमकर नारेबाजी कर रहे थे। नारों में प्रमुख प्रमुख नारों में किसान विरोधी नरेंद्र मोदी। किसान विरोधी बिल वापस लो। आदि नारे लगा रहे थे।  मशाल रैली में प्रमुख रूप से जिला पंचायत अध्यक्ष  मनोज सिंह गौतम शहर कांग्रेस अध्यक्ष पिंटू जायसवाल महिला कांग्रेस की प्रदेश सचिव कविता प्रदीप द्विवेदीयुवा कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष यतेंद्र पाटीदार युवा कांग्रेस शहर अध्यक्ष अर्पित नागर कामरान कुरेशी डॉ एस आर गोयल महेश पथरिया नेता प्रतिपक्ष पप्पू असोलिया राजेश असोलिया पार्षद विपुल पटेल प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ हेमंत हिरोले पार्षद प्रतिनिधि लालू शर्मा इंटक नेता सुरेश चौक से रोहित रघुव

बुरहानपुर को बनाएंगे पर्यटन नगरी, भाजपा जिलाध्यक्ष ने की कैबिनेट मंत्री उषा ठाकुर से मुलाकात | Burhanpur ko banaenge paryatan nagri bhajpa jiladhyaksh ne ki cabinet mantri usha mantri

Image
बुरहानपुर को बनाएंगे पर्यटन नगरी, भाजपा जिलाध्यक्ष ने की कैबिनेट मंत्री उषा ठाकुर से मुलाकात मंत्री ने दिया आश्वासन, बुरहानपुर के विकास के लिए हर संभव करेंगे प्रयास बुरहानपुर (अमर दिवाने) - प्रदेश की पर्यटन, संस्कृति, अध्यात्म कैबिनेट मंत्री उषा ठाकुर से बुधवार को भाजपा जिलाध्यक्ष मनोज लधवे ने मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने मंत्री को अवगत कराया कि बुरहानपुर एक ऐतिहासिक शहर है। पर्यटन की दृष्टि से शहर को विकसित करने की आवश्यकता है। यहां असीरगढ का किला, शाही किला, शाही जामा मस्जिद, कुंडी भंडारा जैसी सैकडों ऐतिहासिक धरोहरें हैं, जिसे सहजना बहुत आवश्यक है। मंत्री उषा ठाकुर ने जिलाध्यक्ष को आश्वासन दिया कि बुरहानपुर जिले के लिए कार्ययोजना बनाई जाएगी। बुरहानपुर शहर को पर्यटन की दृष्टि से विकसित करने के हरसंभव प्रयास किए जाएंगे। भाजपा जिलाध्यक्ष मनोज लधवे ने बताया कि बुरहानपुर को पर्यटन की दृष्टि से विकसित करने के लिए विस्तृत योजना बताकर पर्यटन मंत्री को सुझाव दिए गए। असीरगढ़ के किले को ग्वालियर और चित्तौड़गड के किले की तरह विकसित करने का भी सुझाव दिया और मांग पत्र सौंपा गया। साथ ही बताया गया क

दस्तक अभियान के दौरान उत्कृष्ट कार्य करने पर उज्जैन की चिकित्सकीय टीम पुरस्कृत | Dastak abhiyan ke douran utkrasht kary karne pr ujjain ki chikitsakiy team puraskrat

Image
दस्तक अभियान के दौरान उत्कृष्ट कार्य करने पर उज्जैन की चिकित्सकीय टीम पुरस्कृत उज्जैन (रोशन पंकज) - मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.महावीर खंडेलवाल ने बताया कि दस्तक अभियान वर्ष 2019-2020 मे प्रथम चरण का आयोजन 10 जून से 31 जुलाई 2019 के दौरान किया गया। इस दौरान अभियान में उत्कृष्ट कार्य करने पर उज्जैन की चिकित्सकीय टीम को प्रशस्ति-पत्र प्रदान कर अपर मुख्य सचिव, लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण एवं मिशन संचालक राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन द्वारा प्रशस्ति-पत्र प्रदान कर पुरस्कृत किया गया। उल्लेखनीय है कि दस्तक अभियान में उत्कृष्ट कार्य करने पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.महावीर खंडेलवाल, डॉ.के.सी. परमार जिला टीकाकरण अधिकारी, सुश्री परविन्दर बग्गा प्रभारी जिला कार्यक्रम प्रबंधक एवं जिला एम.एण्ड ई. अधिकारी उज्जैन को राज्य स्तर से प्रशस्ति पत्र प्रदान कर पुरस्कृत किया गया है। डॉ.महावीर खण्डलेवाल मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने कहा कि दस्तक अभियान में उत्कृष्ट कार्य करने का श्रेय स्वास्थ्य विभाग के समस्त अधिकारी एवं कर्मचारियों को दिया है। उल्लेखनीय है कि दस्तक अभियान