Posts

Showing posts from July, 2021

संयुक्त मोर्चा की बैठक शाजापुर मे सम्पन्न | Sanyukt morcha ki bethak shajapur main sampann

Image
संयुक्त मोर्चा की बैठक शाजापुर मे सम्पन्न शाजापुर (मनोज हांडे) - बिजली कंपनियों के निजीकरण के विरोध में संयुक्त मोर्चा की बैठक शाजापुर मे30 जुलाई को सम्पन्न हुई। मध्य प्रदेश बिजली कर्मचारी महासंघ के प्रदेश महामंत्री श्री सुशील पांडे पावर इंजीनियर एसोसिएशन के उपाध्यक्ष श्री अरविंद जादौन संयोजक शिव राम मरकाम, कार्यपालन यंत्री श्री छिपा बिजली कर्मचारी संघ फेडरेशन के क्षेत्रीय सचिव श्री अफसर अहमद पश्चिम क्षेत्र बिजली कर्मचारी महासंघ के महामंत्री श्री अशोक राठौर भारतीय मजदूर संघ के जिला मंत्री एवं संगठन मंत्री श्री हरीश ठोमरे, ट्रांसमिशन के प्रदेश संगठन मंत्री श्री गिरीश जोशी शाजापुर के कनिष्ठ यंत्री श्री बलराज तिवारी श्री चौधरी जी इमरान जी अहिरवार जी शुक्ला जी कुरेशी जी राहुल पाटीदार महेंद्र सिंह सिसोदिया दत्तात्रेय जेजुरी कर चंद्रशेखर दावरे जगदीश मीणा जी देवास के भगवान श्रीवास्तव ,पवन प्रजापति एवं संविदा कर्मी तथा आउटसोर्सिंग के कर्मचारियों द्वारा बैठक में सम्मिलित होकर संयुक्त मोर्चा के आह्वान पर 7 अगस्त को एक दिवसी कार्य बहिष्कार का आह्वान किया गया जिसका सभी ने समर्थन किया महासंघ के प्र

नपा अध्यक्ष रितेष डावर ने सफाई कर्मियों को बाटे रेन कोट | NP adhyaksh ritesh dawar ne safai karmiyo ko bate rain court

Image
नपा अध्यक्ष रितेष डावर ने सफाई कर्मियों को बाटे रेन कोट आलीराजपुर (रफीक क़ुरैशी) - बारिश के दिनों में सफाई का कार्य करने में सफाई कर्मियों को आ रही परेशानी को ध्यान में रखते हुए स्थानिय नपा द्वारा उन्हें नपा परिसर में शनिवार को रेन कोट का वितरण किया गया। इस अवसर पर नपा अध्यक्ष रितेश डावर ने कहा कि बारिश के दिनों में सफाई कार्य करने में परेशानी आती है, जिसको ध्यान में रखते हुए नपा द्वारा समस्त सफाई कर्मचारियों को रेन कोट का वितरण किया गया। ताकि सफाई कार्य मे भी रुकावट ना आए और सफाई कर्मियों को भी सफाई करने में सुविधा मिल सके। डावर ने कहा नगर को साफ और स्वच्छ रखना हमारी पहली प्राथमिकता है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा देश को स्वच्छ बनाने के लिए स्वच्छ भारत अभियान अंतर्गत के सफलतम क्रियांवयन नपा द्वारा सफाई कार्य करवाया जा रहा है। डावर ने समस्त नगरवासियों से अपने घरों का कचरा कचरा वाहन में डालने की अपील की है, ताकि नगर को साफ और स्वच्छ रखा जा सके। इस अवसर पर नपा उपाध्यक्ष मकु परवाल, पार्षद माधोसिंह कनेश, आंनद सोलंकी, महेश भिंडे सहित नपा स्वच्छता प्रभारी शकील मंसूरी, नपाकर्मी सुनील काप

विद्युत बिलो मे सुधार एवं लाइन फॉल्ट की शिकायतों के निराकरण ना होने से उपभोगताओ में आक्रोश | Vidhyut bilo main sudhar evam light fault ki shikayato ke nirakran na hone se upbhoktao main akrosh

Image
विद्युत बिलो मे सुधार एवं लाइन फॉल्ट की शिकायतों के निराकरण ना होने से उपभोगताओ में आक्रोश राऊ (राहुल सुखानी) - रहवासियों द्वारा विद्युत बिल  निराकरण संबंधित शिकायतें एवं अन्य शिकायतों का निराकरण ना होने से नाराज होकर बड़ी संख्या में रहवासियों द्वारा विद्युत कंपनी के राऊ  स्थित कार्यालय पहुंचे  एवं  रहवासियों के साथ श्री जीतू जी पटवारी द्वारा सहायक अभियंता को अभ्यावेदन देते हुए वाचन किया गया।    श्री उमेश जी वर्मा पाटीदार (अध्यक्ष  ब्लॉक कांग्रेस कमिटी, राऊ विधानसभा) द्वारा जानकारी देते हुए बताया कि दिनांक 31 जुलाई 2021 को सहायक अभियंता कार्यालय ,मध्य प्रदेश पश्चिम विद्युत वितरण कंपनी के राऊ स्थित कार्यालय पर  श्री जीतू जी पटवारी एवं रहवासियों द्वारा बिजली के बिना रीडिंग के  बिल  एवं विद्युत बिल में स्थाई चार्ज और विद्युत ड्यूटी के नाम पर वसूली को लेकर नाराजगी जताई | श्री वर्मा द्वारा जानकारी देते हुए बताया कि अगर जल्द से जल्द निराकरण नहीं हुआ तो जीतू पटवारी जी के नेतृत्व में उग्र आंदोलन किया जाएगा।

पापाचार करने वाले जीव को अधोगति मिलती है: मुनि पीयूषचन्द्रविजय | Papachar karne wale jiv ko adhogati milti hai

Image
पापाचार करने वाले जीव को अधोगति मिलती है: मुनि पीयूषचन्द्रविजय राजगढ़/धार (संतोष जैन) - 45 आगमों के अंतर्गत उत्तराध्ययन सूत्र पर हमारे यहां प्रवचन की श्रृंखला चल रही है उसमें बुद्धि का तत्व विचारणा में है । यदि मनुष्य के पास तुरन्त प्रकट होने वाली बुद्धि हो तो वह लाभ और हानि का तुरन्त निर्णय कर लेता है । मानवदेह हमें व्रत नियम धारण करने के लिये मिली है । नियम से साधक संयम की यात्रा कर सकता है । यदि हमारे जीवन में नियम नहीं रहेगें तो हमें यम के पास जाना ही है । पापाचार करने वाले जीव को अधोगति में जाना पड़ता है । नरक भी सात प्रकार के होते है । तत्वार्थसूत्र में उमास्वातीजी ने नरक के प्रकार स्पष्ट किये है । इन सात नरक में रत्नप्रभा प्रथम नरक में जीव की कम से कम 10 हजार वर्ष की आयु होती है । शर्कराप्रभा द्वितीय नरक में 1 से 7 सागरोपम तक का आयु होता है । वालुकाप्रभा तृतीय नरक में 3 से 7 सागरोपम तक का आयु होता है । पंकप्रभा चौथी नरक में 7 से 10 सागरोपम तक का आयु होता है । धुमप्रभा पांचवी नरक में 10 से 17 सागरोपम का आयुु होता है । तमप्रभा छठी नरक में 17 से 22 सागरोपम तक का आयु होता है । तमस्तम

श्यामू सरल स्वभाव के धनी अपने व्यवहार से सभी का दिल जीता | Shyamu saral swabhav ke dhani apne vyavhar se sabhi ka dil jita

Image
श्यामू सरल स्वभाव के धनी अपने व्यवहार से सभी का दिल जीता केसूर (अनिल परमार) - प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र केसूर मैं स्वीपर के पद पर कार्यरत श्यामू दादा के सेवानिवृत्त पर तीसगांव बीएमओ दहाना मैडम ने कहां श्यामू के सरल स्वभाव के होने से सभी स्टाफ एवं हॉस्पिटल में सभी चाहने वाले थे केसूर स्वास्थ्य विभाग अधिकारी डॉ आर एस कना श ने बताया कि श्यामू एक हॉस्पिटल की नीम का पत्थर था जो हॉस्पिटल के हर चीज से वाकिफ जिसको जो चीज की जरूरत रहती वह श्यामू ही करता कहां क्या है हर जगह शाम को ही याद करते हैं इस अवसर पर तीसगांव बीएमओ डॉक्टर दहाना मैडम डॉक्टर का नाम डॉ श्रीमती सोलंकी डॉक्टर निकले सुपरवाइजर आशा कार्यकर्ता श्रीमती आशा चौहान एवं स्वास्थ्य विभाग के समस्त एन एम ए सुपरवाइजर एवं अन्य कर्मचारी उपस्थित थे केशव पत्रकार संघ की ओर से श्यामू दादा को श्रीफल एवं सूटकेस भेंट किया श्यामू दादा ने अपने सेवानिवृत्त पर भाव भरे गले से सब का आभार माना।

मुख्यमंत्री कोविड-19 अनुकंपा नियुक्ति योजना के तहत जिले के चार पात्र आवेदकों के संपन्न हुए | Mukhyamantri covid 19 anukampa niyukti yojna ke tahat jile ke char patr avedak

Image
मुख्यमंत्री कोविड-19 अनुकंपा नियुक्ति योजना के तहत जिले के चार पात्र आवेदकों के संपन्न हुए शाजापुर (मनोज हांडे) - मुख्यमंत्री कोविड-19 अनुकंपा नियुक्ति योजना के तहत जिले के चार पात्र आवेदकों को आज मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान की उपस्थिति में संपन्न हुए वर्चुअल कार्यक्रम में नियुक्ति पत्र प्रदान किये गये। इस अवसर पर कलेक्टर श्री दिनेश जैन, जिला पंचायत सीईओ श्रीमती मिशा सिंह, अपर कलेक्टर श्रीमती मंजूषा विक्रांत राय, सीएमएचओ डॉ. आर निदारिया, कार्यपालन यंत्री विद्युत श्री एसएल मरकाम सहित अनुकंपा नियुक्ति प्राप्त करने वाले आवेदक भी उपस्थित थे। इस मौके पर मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान ने वर्चुअल रूप से संबोधित करते हुए कहा कि कोरोना की दूसरी लहर में हमने कई कर्मचारी साथियों को खोया है। यह दर्द काफी गहरा है। हम उन्हें वापस तो नहीं ला सकते, किन्तु उनके परिवार की तकलीफ दूर कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि अपनो को खोने का दर्द परिवार ही समझ सकता है। शासकीय कर्मी के द्वारा छोड़ी गई जिम्मेदारी को पूरा करने में हम सहायक हो सकते हैं। राज्य सरकार ने अनुकंपा नियुक्ति योजना प्रक्रिया को सरल बनाकर क

जन साहस संस्था व ट्रेडक्राफ्ट संस्था द्वारा राशन वितरण | Jan sahas sanstha va tradecraft sanstha dvara rashan vitran

Image
जन साहस संस्था व ट्रेडक्राफ्ट संस्था द्वारा राशन वितरण अलीराजपुर (रफीक क़ुरैशी) - जन साहस संस्था व ट्रेडक्राफ्ट संस्था के सम्मिलित प्रयास से मुक्ति प्रोग्राम का क्रियानवयन अलीराजपुर जिले के 40 गांवों में किया जा रहा हैं |  ग्राम गिराला, भवरी,एवं रामसिंह की चौकी में प्रोग्राम के जिला समन्वयक अलताफ हुसेन तथा ट्रेडक्राफ्ट संस्था से नरेन्द्र राठौर के मार्गदर्षन में जिला अलीराजपुर श्रम विभाग से मुख्य अतिथि के रूप में श्रम निरीक्षक रघुनाथ जमरा एवं भुरसिंह  चौहान की विषेष उपस्थिति में जिले के 80 एकल परिवार, विद्यवा महिला बुजुर्ग व दिव्यांग व्यक्ति व जरूरतमंद परिवारों को राषन, मास्क एवं सेनिटाइजर का वितरण किया गया |  कोरोना संक्रमण के संबंध में सामाजिक दुरी का पालन करने की समझाइश दी गई।  जिला समन्वयक अलताफ हुसैन ने बताया की संस्था अलीराजपुर जिले में पिछले दो वर्षों से विभिन्न मुद्दों पर कार्य कर रहीं हैं और वर्तमान में यह बंधुआ मजदूर, प्रवासी मजदूर,चाइल्ड लेबर, महिला सषक्तिकरण जैसे मुद्दों पर कार्य कर रहीं हैं। संस्था द्वारा मजदूरों के हितो कि रक्षा हेतु निःशुल्क मजदूर हेल्पलाईन का संचालन किया

अर्धनग्न होकर प्रदेशव्यापी हड़ताल प्रदर्शन जारी | Ardhnagn hokar pradeshvyapi hadtal pradarshan jari

Image
अर्धनग्न होकर प्रदेशव्यापी हड़ताल प्रदर्शन जारी रतलाम - मध्यप्रदेश के रतलाम जिले की जनपद कर्मचारियों सहित सचिवो की लंबित मांगो को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल लगातार जारी है अपनी मांगों को लेकर इन सभी कर्मचारियों द्वारा सरकार का ध्यान अपनी ओर आकर्षित करने के लिए नए नए हथकंडे अपनाकर प्रदर्शन किया जा रहा है । उपयुक्त हड़ताल को लेकर शासन द्वारा नोटिस जारी किया गया है कि कार्यकाल खत्म कर दिया जाएगा किंतु उसके बाद भी इन सभी कर्मचारियों की कलमबंद हड़ताल लगातार 22 जुलाई से जारी है और इनका कहना है जब तक हमारी मांगे पूर्ण नही होती हड़ताल इसी तरह से जारी रहेगी ।

जावरा रोजगार मेले में 134 युवाओं का चयन | Javra rojgar mele main 134 yuvao ka chayan

Image
जावरा रोजगार मेले में 134 युवाओं का चयन रतलाम (यूसुफ अली बोहरा) - शुक्रवार को जिले के  जावरा में रोजगार मेला आयोजित हुआ जिसमें 168 युवा उपस्थित हुए। इनमें से 134 युवाओं का रोजगार के लिए चयन किया गया। 18 युवा ट्रेनिंग के लिए चयनित हुए। रोजगार मेले में 10  जिला स्तर की स्थानीय कंपनियों ने मेले भाग लिया। इसके पूर्व 27 जुलाई को सैलाना में भी रोजगार मेला आयोजित हुआ था। आईटीआई प्राचार्य श्री यू.पी. अहिरवार ने बताया कि सैलाना रोजगार मेले में 111 युवा उपस्थित हुए, 61 युवाओं का चयन हुआ तथा 18 ट्रेनिंग के लिए चयनित हुए। सैलाना रोजगार मेले में जिला स्तर की आठ  स्थानीय कंपनियों ने  भाग लिया।

सेवानिवृत्ति पर श्री विनोद कुमार पाठक को जनसंपर्क विभाग ने दी विदाई | Sevanivrit pr shri vinod kumar pathak ko jansampark vibhag ne di vidai

Image
सेवानिवृत्ति पर श्री विनोद कुमार पाठक को जनसंपर्क विभाग ने दी विदाई रतलाम (यूसुफ अली बोहरा) - जिला जनसंपर्क कार्यालय रतलाम में सहायक वर्ग 2 के पद पर पदस्थ श्री विनोद कुमार पाठक 38 साल की शासकीय सेवा के बाद आज सेवानिवृत्त हो गए। जिला जनसंपर्क कार्यालय पर श्री पाठक को भावभीनी विदाई दी गई। जिला जनसंपर्क अधिकारी श्री शकील अहमद खान ने श्री पाठक का शाल, श्रीफल से सम्मान कर स्मृति चिन्ह एवं अभिनंदन पत्र भेंट किया। श्री खान ने इस अवसर पर उन्हें शुभकामनाएं देते हुए कहा कि शासकीय सेवा से निवृत्त होने के बाद वे अपना समय परिवार एवं समाज के हित में व्यतीत करें और अपने पारिवारिक एवं सामाजिक दायित्वों को निभाएं। इस अवसर पर श्री पाठक का स्वागत श्री चंद्रशेखर राठौड़, श्री नरेंद्रसिंह डोडिया, श्री आशीष दशोत्तर, श्री जितेंद्र अग्रवाल, श्री हेमेंद्र उपाध्याय, श्री नगेंद्रसिंह झाला एवं स्टाफ सदस्यों ने किया। श्री पाठक ने अपने अभिवादन के प्रत्युत्तर में कहा कि विभाग के अधिकारियों एवं कर्मचारियों के सहयोग से पूरा सेवाकाल निर्विघ्न संपन्न हुआ। जनसंपर्क विभाग की सेवाएं उनकी स्मृतियों में सदैव बनी रहेगी। सेवाका

भाजपा ग्रामीण मंडल आमला की मंडल बैठक सम्पन हुई | Bhajpa gramin mandal amla ki mandal bethak sampann hui

Image
भाजपा ग्रामीण मंडल आमला की मंडल बैठक सम्पन हुई बैतूल (यशवंत यादव) - भाजपा ग्रामीण मंडल की बैठक शुक्रवार को बोरदेही में संपन्न हुई बैठक का मुख्य उद्देश्य आगामी 8 अगस्त को होने वाली मंडल कार्यसमिति की कार्यशाला की रूपरेखा बनाना था।।बैठक मैं मंडल के प्रभारी श्रीमती वर्षा गड़ेकर जी(जिलामंत्री) एवं सहप्रभारी कमलेश राठौर जी (जिला कार्यकारिणी सदस्य) उपस्थित रहे कार्यक्रम का शुभारंभ भारत माता के एवं भाजपा के प्रेरणा स्रोत पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी के छायाचित्र पर माल्यार्पण कर एवं दीप प्रज्वलित कर किया गया, उसके पश्चात अतिथि एवं वरिष्ठ कार्यकर्ताओ का स्वागत किया, कार्यक्रम को संबोधित करते हुए वर्षा गड़ेकर जी ने कहा कि भाजपा एक संगठित एवं सुशासित पार्टी है यहां हर एक कार्यकर्ता अपनी जवाबदारी बखूबी निभाता है। गडेकर जी ने अपना परिचय देते हुवे  समस्त उपस्थित कार्यकर्ताओ का परिचय लिया,कार्यक्रम के सहप्रभारी कमलेश राठौर जी ने संबोधित करते हुवे पार्टी की रीति नीति के सभी को अवगत कराया एवं समस्त कार्यकर्ताओ को आगामी कार्यशाला के लिये अपनी अपनी जुम्मेदारी सौपी एवं आगामी 8 अगस्त

जिला अध्यक्ष व प्रदेश उपाध्यक्ष का हुआ चांद में स्वागत | Jiladhyaksh va pradesh upadhyaksh ka hua chand main swagat

Image
जिला अध्यक्ष व प्रदेश उपाध्यक्ष का हुआ चांद में स्वागत चाँद/छिंदवाड़ा (राजेंद्र डेहरिया) - जिला कांग्रेस कमेटी के नव नियुक्त जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष विश्वनाथ ओक्टे एवं प्रदेश कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष गंगा तिवारी का चांद में प्रथम नगर आगमन होने पर चांद ब्लाक कांग्रेस, नगर कांग्रेस सहित कांग्रेस सेवादल, युवक कांग्रेस, महिला कांग्रेस, सहित कांग्रेस परिवार के समस्त विभागो के पदाधिकारी व कार्यकर्ताओ ने आत्मीय स्वागत किया। साथ ही नगर के उमा पेट्रोल पंप, बेलबजार, अक्षित एजेंसी, कांग्रेस कार्यालय, बाजार चौक, में गिरते पानी मे जगह जगह स्वागत किया गया। स्थानीय अंबेडकर भवन में आयोजित स्वागत अभिनंदन कार्यक्रम में नवनियुक्त पदाधिकारियों का साल श्रीफल भेंट कर अभिनंदन किया गया।  उक्त कार्यक्रम में नवनियुक्त जिला अध्यक्ष विश्वनाथ ओक्टे, प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष गंगा तिवारी, क्षेत्रीय विधायक सुजीत चौधरी, पूर्व विधयाक चौधरी गम्भीर सिंह, पर्यवेक्षक अशोक तिवारी, जिला कांग्रेस के प्रखर वक्ता आनंद बक्शी, सहित ब्लाक कांग्रेस, नगर कांग्रेस के सभी पदाधिकारी व सैकड़ो कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

जल जीवन मिशन के बारे मे जानकारी दी गई | Jal jivan mission ke bare main jankari di gai

Image
जल जीवन मिशन के बारे मे जानकारी दी गई सरदारपुर (कैलाश पटेल) - लोक स्वास्थ्य  यात्रिकीं विभाग खण्ड सरदारपुर एंव कार्ड संस्था वाटर एड परियोजना के द्वारा ग्राम पचायंत बोरखेडी एवं गोलपुरा मे गाँव का नजरिये  नक्क्षे के माध्यम से   ग्रामीणो को जल जीवन मिशन के बारे मे पीएचईडी विभाग से जिला सलाहकार श्रीमति अनिता खपेड  सरदारपुर के द्वारा विस्तार से जानकारी दी गई एवं ग्राम जल एवं स्वच्छता तदर्थ समिति का गठन करवाया गया व गाँव का भ्रमण करके विलेज एक्शन प्लान बनाया गया जिसमे शंकर लाल मारू ब्लाकँ समन्वयक शंकर लाल मारू सीएम चर्यानत वोलीयन्टर  आगनवाडी कार्यकर्ता  सरंपच एंव ग्रामीण महिला पुरूष उपस्थित थे।

महंगाई के विरोध में ज्ञापन सौपा | Mahangai ke virodh main gyapan sopa

Image
महंगाई के विरोध में ज्ञापन सौपा शाजापुर (मनोज हांडे) - आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं के द्वारा गाई के विरोध में राज्यपाल के नाम ज्ञापन दिया बढ़ती हुई महंगाई के कारण आवश्यक वस्तुओं के दाम आसमान छू रहे हैं जिससे मध्यमवर्गीय परिवारों की कमर तोड़ कर रख दी जीना दूभर हो गया है।

भाजपा नगर मंडल का कार्यकारिणी कार्यक्रम का आयोजन | Bhajpa nagar mandal ka karyakarini karyakram ka ayojan

Image
भाजपा नगर मंडल का कार्यकारिणी कार्यक्रम का आयोजन पार्टी की मजबूती को लेकर हुई चर्चा बोरगांव (चेतन साहू) - भाजपा नगर मंडल लोधीखेड़ा ने कार्यसमिति कार्यक्रम का आयोजन ताजने मंगल कार्यालय  बोरगांव में आज शुक्रवार को विशेष कामकाजी कार्यसमिति पर चर्चा संपन्न हुई। * कार्यक्रम का आरंभ भाजपा नेताओं द्वारा भारत माता, पंडित दीनदयाल उपाध्याय, श्यामा प्रसाद मुखर्जी के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन करके हुआ। इस दौरान मुख्य अतिथि मारोतराव क्षेत्र ने संबोधित करते हुए कहां की पार्टी की विचारधारा से आगे बढ़ना है, कार्यकर्ताओं को साथ लेकर संगठन को और मजबूत करना, पार्टी की मजबूती पर चर्चा, भाजपा कार्यकर्ताओं की पार्टी है और यह कार्यकर्ताओं का सम्मान होता है, सभी मिलकर भाजपा को मजबूत करेंगे वक्ता द्वारा अति महत्वपूर्ण जानकारी से कार्यकर्ताओं को लाभान्वित किया । इस दौरान मुख्य रूप से मुख्य अतिथि मारोतराव खवसे, संतोष जैन, सतीश बोडखे, लोधी खेड़ा प्रभारी योगिता बोडखे, कार्यक्रम के अध्यक्ष प्रभाकर बोबडे, संदीप मोहोड, महामंत्री प्रीतम राउत, आनंद दुफारे, राजेंद्र भक्ते सहित लोधी खेड़ा मंडल के समस्त पदाधिका

उच्च भाव ही भवों की भ्रमणा मिटाने में सहायक: मुनि पीयूषचन्द्रविजय | Uchch bhav hi bhavo ki bhraman mitane main sahayak

Image
उच्च भाव ही भवों की भ्रमणा मिटाने में सहायक: मुनि पीयूषचन्द्रविजय राजगढ़/धार (संतोष जैन) - 45 आगमों के अंतर्गत उत्तराध्ययन सूत्र पर हमारे यहां प्रवचन की श्रृंखला चल रही है । इस सूत्र की प्रथम गाथा में बताया गया है कि बुद्धि का फल क्या ? सामान्य भाषा में लोग बुद्धि का तात्पर्य सुबुद्धि और कुबुद्धि के रुप में लेते है पर शास्त्रों की भाषा में बुद्धि चार प्रकार की होती है- औत्पातिकी बुद्धि, वैनेयिकी बुद्धि, कार्मिकी बुद्धि और पारिणामिकी बुद्धि । श्रेणिक महाराजा के राज्य में अभयकुमार मंत्री शास्त्रोक्त इन चारों बुद्धियों के धारक और औत्पातिकी बुद्धि की वजह से किसी भी समस्या का त्वरित निराकरण करने में सक्षम थे । चेलना महारानी ने अपने धर्म प्रभाव के कारण श्रेणिक महाराजा का जीवन विनाश से विकास की ओर मोड़ दिया था । माता-पिता की चिन्ता को देखकर यदि पुत्र की आंखों में आंसू आ जाये तो वह पुत्र मातृ-पितृ भक्त होकर श्रवणकुमार जैसा होता है । जन्म के साथ जो माता अपनी संतान को अच्छे संस्कार देती है वही मॉं के रुप में मानी जाती है । ज्यादा सोचने वाला व्यक्ति डिप्रेशन में आ जाता है । हम प्रवचन में अपने कर्मो

समाज आज आगे बढ़ रहा है, उसके पीछे शिक्षा ही महत्वपूर्ण कारक है - कलेक्टर श्री जैन | Samaj aaj aage bad rha hai

Image
समाज आज आगे बढ़ रहा है, उसके पीछे शिक्षा ही महत्वपूर्ण कारक है - कलेक्टर श्री जैन शाजापुर (मनोज हांडे) - किसी भी समाज के विकास का मूल आधार शिक्षा है। यदि समाज में लोग शिक्षित होंगे तो समाज अपने आप विकास करेगा। यह बात कलेक्टर श्री दिनेश जैन ने आज शाजापुर जिले के ग्राम टिगरिया में कंजर समुदाय के साथ सामाजिक संवाद के दौरान कही। इस अवसर पर कलेक्टर श्री जैन ने विद्यालय परिसर में पौधरोपण भी किया।       कलेक्टर श्री जैन ने कहा कि जो भी समाज आज आगे बढ़ रहा है, उसके पीछे शिक्षा ही महत्वपूर्ण कारक है। उन्होंने कहा कि काबिलियत एवं क्षमता रखने वाले समाज के प्रतिभाशाली युवाओं को अपनी प्रतिभा दिखाने के लिए अवसर की आवश्यकता है। जिला प्रशासन का प्रयास होगा कि समाज के प्रतिभाशाली युवाओं को रोजगार के लिए प्रशिक्षण दिया जाए। उन्होंने समाज के लोगों से कहा कि वे अपने आप को कमजोर नहीं समझे, अपने व्यक्तित्व को निखारे। समाज के भटके हुए नौजवान जो अपराधिक गतिविधियों में लिप्त हैं उन्हें भी मुख्य धारा से जोड़ने के लिए सामाजिक जागरूकता लाने का प्रयास समाज के लोग करें। उन्होंने कहा कि कुछ समाजों के प्रति लोगों ने पहल

नलकूप खनन से खुश ग्रामीणों ने जताया आयुष मंत्री श्री कावरे का आभार | Nalkup khanan se khush gramino ne jataya ayaushmantri shri kavre ka abhar

Image
नलकूप खनन से खुश ग्रामीणों ने जताया आयुष मंत्री श्री कावरे का आभार बालाघाट (देवेंद्र खरे) - आयुष मंत्री श्री रामकिशोर नानो कावरे के द्वारा ग्राम गोंगलई के टोला में पेयजल समस्या को दृष्टिगत रखते हुए, नलकूप खनन का कार्य करवाया गया। नलकूप खनन होने से पेयजल की समस्या से टोला निवासियों को राहत मिली है, जिससे खुश ग्रामीणों ने  आयुष मंत्री श्री कावरे, मंडल अध्यक्ष श्री सतीश लिल्हारे, एवं युवा भाजपा नेता श्री अनिल नागपुरे  के प्रति आभार व्यक्त किया है। ग्रामीणों ने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि कई वर्षों से हम पेयजल की समस्या का सामना कर रहे थे, हमारी सुध बुध लेने वाला कोई नहीं था, श्री अनिल नागपुरे जी द्वारा हमारी समस्या से मंत्री जी को अवगत कराया गया एवं हम सब की तरफ से उनसे नलकूप खनन का विरोध किया गया। मंत्री जी ने तत्काल नलकूप खनन के आदेश दिए, परिणाम स्वरूप नलकूप खनन हो गया एवं हैंडपंप का सेट भी लग गया, जिसके कारण बारिश के दिनों में भी ग्राम वासियों को शुद्ध पेयजल उपलब्ध हो रहा है। इससे सभी ग्रामीणों में हर्ष व्याप्त है और हम मंत्री श्री कावरे का कोटिशः आभार व्यक्त करते हैं।

आर पार की लड़ाई के मूड में हैं पंचायत कर्मी, अर्धनग्न होकर तथा पकोड़े तलकर जताया विरोध | Aar paar ki ladai main mud main hai panchayat karmi

Image
आर पार की लड़ाई के मूड में हैं पंचायत कर्मी, अर्धनग्न होकर तथा पकोड़े तलकर जताया विरोध बालाघाट (देवेंद्र खरे) - इन दिनों जिले भर के पंचायत कर्मी अपनी मांगों को लेकर अनिश्चित कालीन हड़ताल पर हैं । बालाघाट जिले के परसवाड़ा जनपद का भी यही हाल है अब आर पार के लड़ाई का मूड बना चुके आंदोलन कारियों में शामिल बालाघाट ब्लॉक के कर्मियों ने अपनी मांगे मनवाने के लिए अनूठा तरीका निकाला । अर्धनग्न होकर नारेबाजी की तथा पकोड़े तलकर विरोध प्रगट किया । संघ के अध्यक्ष बताया कि पिछले आठ दिनों से हम हड़ताल पर हैं । किंतु सरकार और उनके नुमाईंदों की ओर से कोई प्रतिक्रिया देखने नहीं मिली है । सरकार अपना काम कर रही है और हम अपना । यह हमारी अंतिम लड़ाई है   बता दे कि इस हड़ताल से ग्रामीण क्षेत्रों में विकास तथा रोजगार मूलक काम प्रभावित हुए हैं । लोग अपने आवश्यक कार्यो के निराकरण करने में परेशानियों का सामना रहे है। वही अनेक पंचायतों द्वारा पूर्व मे कराये गये कार्यो का भुगतान न होने से मजदूरों के भूखों मरने की नौबत आ गई है। इतना ही नहीं सरकारी योजनाओं का संचालन ठप्प पड़ जाने से हितग्राहियों को  दिक्कतों का सामना करना पड़ र

अटेर के ग्राम पंचायत में कार्य करने वाले कर्मचारियो ने किया अर्द्ध नग्न होकर विरोध प्रदर्शन | Ater ke gram panchayat main kary karne wale karmachariyo ne kiya ardh nagn hokar virodh pradarshan

Image
अटेर के ग्राम पंचायत में कार्य करने वाले कर्मचारियो ने किया अर्द्ध नग्न होकर विरोध प्रदर्शन भिंड (मधुर कटारे) - इन दिनों मध्यप्रदेश सरकार के सामने अपनी मांगो को लेकर कर्मचारी अधिकारी अपना अपना विरोध प्रदर्शन अलग अलग अंदाज में कर रहे है ।उन्ही मांगो को मनमाने के लिए प्रदेश सरकार को कर्मचारीयो के द्वारा अर्द्ध नग्न होकर प्रदर्शन किया है ।और मांगे पूरी नही की गई तो इसके लिए बड़ा विरोध प्रदर्शन करने की चेतावनी भी दे डाली है भोपाल मंत्रालय के सामने करेंगे धरना प्रदर्शन जो की दो अगस्त को शुरू किया जाएगा और इस धरने प्रदर्शन पर प्रदेश के सभी वरिष्ट कर्मचारी भी अपनी उपस्थिति देंगे । यह लोग हुए सामिल   अनूप कुमार तिवारी ब्लॉक अध्यक्ष ,राहुल शर्मा सह संयोजक ,रामनरेश यादव संयोजक ,राजेन्द्र भदौरिया, रामशरण तिवारी ,अभिषेक शुक्ला ,कुलदीप यादव ,मनीष अग्रवाल राजीव शर्मा विवेक शर्मा प्रमोद सक्सेना ,हितेंद्र सिंह ,माता प्रसाद रामसुंदर, आदि करीव एक सैकड़ा कर्मचारियो ने किया विरोध प्रदर्शन ।

अर्धनग्न होकर अपनी मांगों को लेकर जोरदार प्रदर्शन, संयुक्त मोर्चा बोले हमारी मांगें नहीं मानी तो भोपाल में करेंगे प्रदर्शन | Adrdh nagn hokar apni mango ko lekar jordar pradarshan

Image
अर्धनग्न होकर अपनी मांगों को लेकर जोरदार प्रदर्शन,संयुक्त मोर्चा बोले हमारी मांगें नहीं मानी तो भोपाल में करेंगे प्रदर्शन बड़वाह (विशाल कुमरावत) -  अपनी अनार्थिक मांगों को लेकर अनिश्चितकॉलीन हड़ताल पर चल रहे 17 संगठनों ने गुरुवार को भी हड़ताल पर रहते हुए अब आर-पार के मूड में आ गए है| संगठन के लोगों ने स्पष्ट तौर पर कह दिया है कि सरकार काम नहीं करने वालों को सब सुविधा दे रही है| लेकिन सरकार की हर योजना को धरातल पर अमलीजामा पहनाने वाले पंचायत ग्रामीण विकास के प्रत्येक कर्मचारी के साथ अन्याय कर रही है| ऐसे कर्मचारियों को जंगी प्रदर्शन करने पर मजबूर होना पड़ रहा है| गुरवार को स्थानीय जनपद पंचायत परिसर में पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के संयुक्त मोर्चा ने अपनी जायज मांगों के समर्थन में कर्मचारियों ने हडताल स्थल पर अर्धनग्न होकर प्रदर्शन किया| इस दौरान उन्होंने जोरदार नारेबाजी भी की| इन दिनों हड़ताल का असर दिखाई दे रहा है| 17 संगठनों से संबंधित कार्यालयों में अधिकारियों को छोडकऱ कार्यालय में वीरानी पसरी है| प्रदेश स्तरीय 17 संगठनों का यह संयुक्त मोर्चा मांग कर रहा है किए प्रमुख रूप से सचिवों के

पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के कर्मचारी द्वारा गठित संयुक्त मोर्चा ने ज्ञापन सौपा | Panchayat evam gramin vikas vibhag ke karmchari dvara gathit sanyukt morcha ne gyapan sopa

Image
पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के कर्मचारी द्वारा गठित संयुक्त मोर्चा ने ज्ञापन सौपा सरदारपुर (दिनेश राठौर) - पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के कर्मचारी द्वारा गठित संयुक्त मोर्चा प्रदेश कार्यकारिणी अनुसार दिए गए निर्देश के अनुसार आज दिनांक 29 को संयुक्त मोर्चा ब्लॉक इकाई सरदारपुर द्वारा विभिन्न मांगों को पूर्ण करने हेतु सीईओ जनपद पंचायत सरदारपुर को ज्ञापन सौंपा गया ज्ञापन वाचन संयुक्त मोर्चा अध्यक्ष आशुतोष जी द्वारा किया गया तत्पश्चात अर्धनग्न होकर प्रदर्शन किया गया इस दौरान अध्यक्ष आशुतोष उपाध्यक्ष दिलीप ठाकुर रामगोपाल मुकेश गोयल आदि उपस्थित थे उक्त जानकारी सचिव संगठन अध्यक्ष अजय पाल सिंह राठौर द्वारा दी गई।

देव, गुरु और धर्म के प्रति अटुट आस्था वाले को समकित की प्राप्ति संभव: मुनि पीयूषचन्द्रविजय | Dev guru or dharm ke prati atut astha wale ko sakmil ki prapti sambhav muni piyushchandrvijay

Image
देव, गुरु और धर्म के प्रति अटुट आस्था वाले को समकित की प्राप्ति संभव: मुनि पीयूषचन्द्रविजय राजगढ़/धार (संतोष जैन) - शास्त्रों में बताया गया है कि बाल्यावस्था में विद्या प्राप्ति जरुरी है व युवावस्था में धनोपार्जन जरुरी है । 18 से 50 वर्ष की उम्र तक व्यक्ति को धन कमा लेना चाहिये । इस सूत्र में संसार में जीने की और धर्म के क्षेत्र में धर्म क्रिया करने की सलाह दी गयी पर वृद्धावस्था में यदि हम धर्म करने का विचार मन में लाते है कि बुढ़ापे में हम धर्म ध्यान कर लेगें पर यह कभी भी संभव नहीं हो पायेगा । वृद्धावस्था हमें देखने मिलेगी या नहीं मिलेगी यह कोई नहीं जानता । विद्या प्राप्ति के लिये गुरुकुल में रहने की व्यवस्था बतायी गयी है । इंसान के जीवन में जो ज्ञान की रोशनी प्रकट कर दे वही गुरु कहलाते है । पांचवें आरे में सुख और दुख दोनों ही देखने को मिलते है पर आने वाले छठे आरे में चारों और भयंकर दुःख ही दुःख देखने को मिलने वाला है । इसलिये प्रभु से हमेशा यह कामना करें की हमारा जन्म पुनः छठे आरे में न हो । भगवती सूत्र में गणधर गौतमस्वामी ने प्रभु महावीर से जन कल्याण हेतु 36 हजार प्रश्न पूछे थे । आपके

कार्यालयों के बाहर अधिकारी और कर्मचारी हड़ताल पर बैठे | Karyalayo ke bahar adhiakri or karmachari hadtal pr bethe

Image
कार्यालयों के बाहर अधिकारी और कर्मचारी हड़ताल पर बैठे जनपद कार्यालय और पंचायतों में लगे रहे ताले हर्रई (रत्नेश डेहरिया) - मप्र पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के संयुक्त मोर्चा राज्य इकाई के निर्देशन पर मांगो को लेकर हड़ताल का आज आठवां दिन है इसी क्रम में शासन प्रशासन को नींद से जगाने के लिए संगठन के पदाधिकारियों ओर सदस्यों ने शर्ट उतार कर धरना प्रदर्शन किया।इस दौरान जनपद कार्यालय और पंचायत भवनों पर ताले लटके रहे। जिसके चलते कार्यालयों पर पहुंचे लोग काम न होने से परेशान दिखाई दिए। जनपद कार्यालय हर्रई के परिसर में हड़ताल पर बैठे अधिकारियों और कर्मचारियों ने कहा कि मध्यप्रदेश में विगत लंबे समय से संयुक्त मोर्चा ने प्रदेश सरकार के समक्ष अपनी मांगो को लेकर ज्ञापन के माध्यम से अवगत कराते आ रहे हैं, लेकिन सरकार ने उनकी मांगों को दरकिनार कर आज तक नहीं माना है। अब पानी सिर के ऊपर निकल चुका है। जब-तक हमारी मांगों को पूरा नहीं किया जाता है, तब-तक हमारी यह कलमबंद अनिश्चित कालीन हड़ताल जारी रहेगी। हम अपनी जायज मांगों को लेकर हड़ताल पर हैं। जनपद कार्यालय हर्रई परिसर में हड़ताल के दौरान शासन और प्रशासन

पश्चिमक्षेत्र के महामंत्री श्री राठौर का देवास प्रवास | Pashchim shetr ke mahamantri shri rathore ka devas pravas

Image
पश्चिमक्षेत्र के महामंत्री श्री राठौर का देवास प्रवास शाजापुर (मनोज हांडे) - दिनाँक 28.07.21 को पश्चिम क्षेत्र के महामंत्री श्री अशोक राठौर शाजापुर का देवास प्रवास किया गया । जिसमें प्रदेश महामंत्री श्री सुशील पांडे एवं PEEA के श्री अरविंद सिंह जादोन(EE STM) ,बिजली कर्मचारी महासंघ इंदौर के श्री चंद्रशेखर दावरे(सचिव) एवं देवास के पदाधिकारी उपस्थिति थे। एवं सभी के द्वारा श्री राठौर का स्वागत किया गया ।

अनूठा सावन सोमवार, परिजनों की स्मृति में प्रकृति का श्रृंगार करने एक साथ उठे सेकड़ो हाथ | Anutha sawan somwar par8jano ki smrati main prakrati ka shrangar karne ek sath uthe sekdo hath

Image
अनूठा सावन सोमवार, परिजनों की स्मृति में प्रकृति का श्रृंगार करने एक साथ उठे सेकड़ो हाथ ग्रामीणों ने किया सामूहिक पौधरोपण, बेलपत्र  सहित निम, पीपल, बरगद, मौलश्री अनेक धार्मिक महत्त्व के पौधे रोपे नगर में पहली बार निकला पौधों का चल समारोह सादलपुर (अनिल परमार) - नगर स्थित मुक्तिधाम पहुँच मार्ग के दोनों और स्मृति वन विकसित करने के उद्देश्य को लेकर अपने परिजनों की स्मृति को बनाये रखने के लिए भगवान शिव के प्रिय पवित्र सावन माह का पहला सोमवार नगर में कुछ अलग ढंग से मनाया गया। पर्यावरण संरक्षण की दिशा में कदम बढ़ाते हुए इस दिन यहा प्रकृति का श्रृंगार करने एक साथ सेकड़ो हाथ उठे जिन्होंने बड़े भाव से सामूहिक पौधा रोपण कर सेकड़ो पौधे लगाए व इन्हें विकसित करने का संकल्प भी लिया। भगवान शिव के प्रिय बेलपत्र  व निम, पीपल, बरगद, मौलश्री,सप्तपर्णी,कदम,बॉटल ब्रश  सहित अनेक धार्मिक महत्त्व के पौधे रोपे गए। पौधा रोपण का यह कार्यक्रम अपने आप विशिष्ट था क्योंकि इस तरह का पौधा रोपण पहले कभी भी नही हुआ था स्मृति वन सेवा संस्था के बैनर तले आयोजित इस वृहद पौधा रोपण अभियान के लिए विशेष तैयारिया की गई थी वही नगर में

बिजली कर्मचारियों का आंदोलन | Bijli karmchariyo ka andolan

Image
बिजली कर्मचारियों का आंदोलन शाजापुर (मनोज हांडे) - आज दिनांक 27  -07-2021 को शाजापुर जिला मुख्यालय पर विद्युत वितरण कंपनी में कार्यरत विभिन्न श्रमिक संघ जिसने प्रमुख रूप से भारतीय मजदूर संघ से संबंध बिजली कर्मचारी महासंघ फेडरेशन पावर इंजीनियर एवं संयुक्त मोर्चा के माध्यम से अपनी प्रमुख पांच मांगों के लिए मध्य प्रदेश शासन के मुख्यमंत्री माननीय श्री शिवराज सिंह चौहान एवं ऊर्जा मंत्री माननीय श्री संबोधित मध्य प्रदेश श्री सुनील पटेल को प्रस्तुत किया और अपनी मांगे रखी। (1) विद्युत कंपनी का निजीकरण नहीं किया जाए एकतरफा विद्युत सुधार अधिनियम 2021 का संसद में पारित नहीं किया जाए (२)  संविदा कर्मियों का नियमितीकरण किया जाए (३) आउटसोर्स कर्मचारियों का संविलियन किया जाए 45 वर्ष से अधिक तथा कम शिक्षण योग्यता का हवाला देकर आउट सोर्स कर्मचारियों को नौकरी से नहीं निकाला जाए (४) करुणा मृत बिजली कर्मचारियों को कोरोना योद्धा घोषित किया जाए और परिवार को 5000000 की आर्थिक सहायता दी जाए तथा आश्रितों को बिना शर्त अनुकंपा नियुक्ति दी जाए (५) बिजली कर्मचारियों को केंद्र के समान मंगाई भत्ता दिया जाए रोकी गई वे

आराधना संस्था के माध्यम से आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका के लिए 3000 मास्क भेंट किये गए | Aradhna sanstha ke madhyam se anganwadi karyakarta evam sahayika ke liye 3000 mask

Image
आराधना संस्था के माध्यम से आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका के लिए 3000 मास्क भेंट किये गए शाजापुर (मनोज हांडे) - आराधना संस्था के माध्यम से जिले भर में कोरोना से सुरक्षा हेतु मास्क वितरण का कार्यक्रम चलाया जा रहा है। इसी कड़ी में महिला एवं बाल विकास विभाग की आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका के लिए 3000 मास्क जिला कार्यक्रम अधिकारी श्रीमती सुषमा भदौरिया मेडम को भेंट किये। इस अवसर पर संस्था प्रमुख जीवन सिंह परिहार, सभी परियोजना अधिकारी, चन्दन चौहान, इंदर मकवाना, ममता पंवार, हीना खान, प्रद्युम्न परिहार, राजवीर सोनगरा आदि आराधना संस्था के कार्यकर्ता उपस्थित थे।

टी.एस. शासकीय लोक सेवक संघ ने सौंपा ज्ञापन | TS shaskiya lok sevak sangh ne sopa gyapan

Image
टी.एस. शासकीय लोक सेवक संघ ने सौंपा ज्ञापन धनोरा/छिंदवाड़ा (जयकुमार डेहरिया) - टी.एस. शासकीय लोक सेवक संघ मध्यप्रदेश का प्रतिनिधि मण्डल  सहायक आयुक्त जन जाति कार्यविभाग छिंदवाड़ा से मिला : ज्ञापन सौंपकर अपनी एक सूत्रीय मांग को पूरी करने के  बातचीत हुई,इस अवसर संगठन के प्रदेश अध्यक्ष मोहन डेहरिया ,संगठन मंत्री भगतसिंह डेहरिया,वरिष्ठ सदस्य भिक्कु अहके,सुरेशडेहरिया, अजयपालडेहरिया, संतकुमार साहू ,भागवत डेहरिया,सुरेश उइके,हरिप्रसाद डेहरिया, मुकुटराम डेहरिया सहित अधिक संख्या साथी उपस्थित हुए।

पेयजल संबंधी शिकायतों का निराकरण नहीं करने पर निगम के सहायक यंत्री श्री आचार्य निलंबित | Payjal sambandhi shikayato ka nirakran nhi krne pr nigam ke sahayak yantri shri acharya nilambit

Image
पेयजल संबंधी शिकायतों का निराकरण नहीं करने पर निगम के सहायक यंत्री श्री आचार्य निलंबित रतलाम (यूसुफ अली बोहरा) - रतलाम शहर में पेयजल संबंधी शिकायतों का निराकरण नहीं करने पर कलेक्टर श्री कुमार पुरुषोत्तम द्वारा नगर निगम के सहायक यंत्री श्री सत्यप्रकाश आचार्य को निलंबित कर दिया गया है। निलंबन पश्चात श्री आचार्य को जुलवानिया स्थित ट्रेंचिंग ग्राउंड पर अटैच किया गया है। उल्लेखनीय है कि कलेक्टर द्वारा विगत दिनों शहर की पेयजल समस्या निराकरण के संबंध में बैठक ली जाकर निर्देशित किया गया था। कार्यप्रणाली में सुधार के लिए ताकीद की गई थी परंतु उसके बाद भी शिकायतें निरंतर प्राप्त होने पर निलंबन की कार्रवाई की गई है।

इंस्टालेशन सेरेमनी में रोटरी क्लब ऑफ वैनगंगा एवं महिला संगठन अध्यक्ष, सचिव ने ली शपथ | Installation ceremony main rotary club of vanganga evam mahila sangathan adhyaksh

Image
इंस्टालेशन सेरेमनी में रोटरी क्लब ऑफ वैनगंगा एवं महिला संगठन अध्यक्ष, सचिव ने ली शपथ बालाघाट (देवेंद्र खरे) - रोटरी क्लब ऑफ वैनगंगा के नये सत्र 2021-22 के नव मनोनित अध्यक्ष रोटे. नितिन चोपड़ा एवं सचिव रोटे.अखिल वैध और महिला सशक्तिकरण की दिशा में पहल करते हुए गठित किये गये महिला संगठन ‘दिवास’ अध्यक्ष रोटे.श्रीमती दिव्या वैध एवं सचिव रोटे. श्रीमती पूनम सचदेव सहित क्लब से जुड़े नये 11 सदस्यों को भी इंस्टालेशन सेरेमनी में डिस्ट्रिक्ट गवर्नर रोटे. सुनील फाटक द्वारा शपथ दिलाई गई।  इंस्टालेशन सेरेमनी का आयोजन मुख्य अतिथि डिस्ट्रिक्ट गवर्नर रोटे. सुनील फाटक, प्रमुख अतिथि डीएसजी रोटे. अखिल मिश्र, विशिष्ट अतिथि असिस्टेंट गवर्नर रोटे. निर्मलसिंह परिहार एवं असिस्टेंट गवर्नर रोटे. सीए रविन्द्र वैध के आतिथ्य में किया गया था। इस अवसर पर अतिथियों के हस्ते 8 ऑक्सीजन कंसट्रेटर से ऑक्सी बैंक का शुभारंभ किया गया।  पूर्व अध्यक्ष और सचिव ने सौंपा कार्यभार शपथ ग्रहण के बाद रोटरी क्लब के नवनियुक्त अध्यक्ष रोटे. नितिन चोपड़ा और सचिव रोटे. अखिल वैद्य को पूर्व अध्यक्ष रोटे. सुनील चौरसिया और सचिव रोटे. सौरभ माहेश्

कलेक्टर दिनेश जैन ने ग्रामीणों से वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के माध्यम से राजस्व संबंधी समस्याओं की सुनवाई की | Collector dinesh jain ne gramino se video confrensing ke madhyam se rajasv sambandhi samasyao ki sunvai

Image
कलेक्टर दिनेश जैन ने ग्रामीणों से वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के माध्यम से राजस्व संबंधी समस्याओं की सुनवाई की शाजापुर (मनोज हांडे) - कलेक्टर श्री दिनेश जैन ने आज अवंतिपुर बड़ोदिया तहसील के ग्राम अरण्डिया, खातीखेड़ी, अरन्याखुर्द, बोल्दा एवं बेगमखेड़ी के ग्रामीणों की वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के माध्यम से राजस्व संबंधी समस्याओं की सुनवाई की।       उल्लेखनीय है कि कलेक्टर श्री जैन द्वारा प्रति मंगलवार एवं गुरूवार को चयनित पटवारी हल्को के ग्रामों के ग्रामीणों की राजस्व संबंधी समस्याओं की सुनवाई कर उनका निराकरण किया जा रहा है। समस्याओं की सुनवाई के दौरान संबंधित क्षेत्र के पटवारी एवं तहसीलदार भी वर्चुअल रूप से उपस्थित रहते हैं। कलेक्टर ने पटवारी एवं तहसीलदारों को निर्देश दिये कि अपने-अपने क्षेत्र के नदी-नालों में बाढ़ की स्थिति के दौरान सावधानी रखें। किसी को भी नदी-नालों के निकट नहीं जाने दें। इस दौरान कलेक्टर ने ग्रामीणों की राजस्व संबंधी बटवारा, नामांतरण, सीमांकन सहित अन्य समस्याओं की सुनवाई की। राजस्व संबंधी सभी समस्याओं के निराकरण के लिए कलेक्टर ने तहसीलदार को निर्देश दिए। कलेक्टर ने पटवारियों से कहा कि

भावपूर्ण एक सामायिक आत्मा के कल्याण में समर्थ: मुनि पीयूषचन्द्रविजय | Bhavpurn ek samayik atma ke kalyan main samarth

Image
भावपूर्ण एक सामायिक आत्मा के कल्याण में समर्थ: मुनि पीयूषचन्द्रविजय राजगढ़/धार (संतोष जैन) - प्रभु के अंतिम समय का प्रवचन हित शिक्षा के रुप में 16 प्रहर याने 48 घण्टे का हुआ । व्यक्ति के जीवन का अंतिम समय बहुत ही महत्वपूर्ण होता है । उस समय की सोच व्यक्ति की आत्मा का कल्याण भी करवा सकती है । ‘‘अंते मति सो गति‘‘ अंत समय में व्यक्ति के भाव जिस प्रकार के होते है, उसी प्रकार जीव की गति हो जाती है ऐसा शास्त्रों में उल्लेख है । उत्तराध्ययन सूत्र 36 अध्यायों में विभक्त है जिसमें प्रथम अध्याय विनय भाव का है । तीर्थंकर नहीं होने के बावजूद मिथ्या बुद्धि के कारण गौशालक को तीर्थंकर होने का अंहकार हो गया था । अंत में पश्चात के कारण प्रभु की करुणामयी दृष्टि से उसकी आत्मा का कल्याण हुआ और देवगति को प्राप्त हुआ । हमें बाह्य पदार्थो को नहीं जानना है हमें अंतर की बात को समझना है । सम्यक का अर्थ सही ज्ञान को प्राप्त करना होता है । यदि डॉक्टर किसी को सिर्फ 24 घण्टे जीवित रहने का अल्टीमेटम दे दे उस समय व्यक्ति विचलित हो जाता है पर उस समय 48 मिनिट की सामायिक उस जीव को केवलज्ञान तक पहुंचाने में समर्थ होती है

आजादी के 74 वर्ष बाद भी मूलभूत सुविधा से वंचित ग्रामीण आदिवासी | Ajadi ke 74 varsh baad bhi mubhut suvidha se vanchit gramin adivasi

Image
आजादी के 74 वर्ष बाद भी मूलभूत सुविधा से वंचित ग्रामीण आदिवासी पुलिया के अभाव में गर्भवती महिला को खाट पर डाल पार कराई गई नदी नदी पर उफान से हो सकती थी बड़ी दुर्घटना शासन-प्रशासन मौन कौन देगा जवाब चुनाव के समय ही याद आती है जनता चुनाव के बाद भूल जाते हैं नेता वादे जुन्नारदेव/छिंदवाड़ा (मनेश साहू) - जुन्नारदेव से बड़ी खबर क्षेत्र के अंतर्गत रामपुर टेका ढाना ग्राम पंचायत चीतल भाटा के बीच नदी मैं से ग्रामवासी डिलीवरी के लिए महिलाओं को पलंग पर लेटा कर नदी पार करा रहे कई वर्षों से ग्राम वासियों सहित लोगों ने मांग की है जिला ब्यूरो चीफ मनेश साहू जानकारी के अनुसार नदी पर पुलिया बनाई जाए जिससे कि आवागमन हो सके बड़ी दुखद घटना है महिला की डिलीवरी के समय नदी पार करके लेकर जा रहे आखिर कब देगा प्रशासन ध्यान या किसी बड़ी दुर्घटना का है इंतजार।

रोटरी क्लब ऑफ वैनगंगा ने किया 60 यूनिट रक्तदान | Rotary club of vanganga ne kiya 60 unit raktdan

Image
रोटरी क्लब ऑफ वैनगंगा ने किया 60 यूनिट रक्तदान बालाघाट (देवेंद्र खरे) - 27 जुलाई से रोटरी क्लब ऑफ वैनगंगा के नये सत्र की औपचारिक विधिवत शुरूआत इंस्टालेशन सेरेमनी में नवमनोनित अध्यक्ष एवं सचिव तथा नये सदस्यों के शपथ ग्रहण से की गई। इससे पूर्व 17 साल की परंपरा का निर्वहन करते हुए इस वर्ष 18 वीं इंस्टालेशन सेरेमनी से पूर्व रोटरी क्लब ऑॅफ वैनगंगा द्वारा आयोजित किये गये रक्तदान कार्यक्रम में रोटरी क्लब ऑफ वैनगंगा के पुरूष एवं महिलाओं ने जिला चिकित्सालय में जरूरतमंदो के सहायतार्थ और पीड़ित मानवता के सेवा के लिए 60 यूनिट रक्तदान किया। जिसे रोटरी क्लब द्वारा सिविल सर्जन डॉ. अजय जैन को जिला चिकित्सालय के रक्त बैंक के लिए सौंपा गया। इस दौरान जिला टिकाकरण अधिकारी डॉ. परेश उपलप भी मौजूद थे। रोटरी क्लब ऑफ वैनगंगा के औपचारिक नवीन सत्र की शुरूआत वैध लॉन में प्रातः 9 बजे से प्रारंभ रक्तदान कार्यक्रम से की गई। जिसमें बारी-बारी से क्लब के पुरूष और महिलाओं ने रक्त का महादान कर अपने सेवाभाव का परिचय दिया। जबकि सायंकाल में इंस्टालेशन सेरेमनी का आयोजन किया गया। जहां रोटरी क्लब ऑफ वैनगंगा के नये अध्यक्ष रो