Posts

Showing posts from February, 2021

शिव पुराण में हुआ शिव विवाह | Shiv puran main hua shiv vivah

Image
शिव पुराण में हुआ शिव विवाह खलघाट/धार (मुकेश जाधव) - इन दिनों कणकण तीर्थ स्थान के समीप नर्मदा के तट पर पौराणिक मन्दिर माँ चामुंडा वे परिसर में ग्राम वासियो द्वारा शिव पुराण का आयोजन किया जा रहा हैं। इस कथा में दिनों दिन दूर दराज से सेकड़ो महिला पुरूष श्रोताओं की शिव पुराण सुनने वाले भक्तों की पंडाल में संख्या बढ़ती चली जा रही है। तो वही कथा वाचक पंडित दीपक डोंगरे बमनाला के मुखार बिंद से संगीतमय शिव पुराण का एक से एक भगवान शिव की लीलाओं का वर्णन भजनों के माध्यम से किया जा रहा है वही पांडाल में बैठे श्रद्धालु झूमते भी नजर आए कथा के चौथे दिन यजमानों द्वारा 56 भोग भी भगवान शिव को लगाया गया वही इस कथा में शिव विवाह का आयोजन भी बड़े हर्षोउल्लास के साथ हुआ जिसमे   पांडाल में बैठे श्रद्धालु  बारात के रूप में नजर आए वही बारातियों में श्रोतागण अलग अलग भेष भूषा में दिखाई दिए तो आगे आगे ढोल नगाड़े व पीछे पीछे बाराती झूमते गाते नजर आए शिव पुराण कथा में भगवान शिव व पार्वती का विवाह मंत्रोच्चार द्वारा सम्पन्न हुआ वही पंडाल में बैठे श्रद्धालुओं द्वारा अलग अलग दान स्वरूप कई प्रकार के दान भी दिए। यह कथा तीन

फिर महंगा हुआ रसोई गैस सिलेंडर | Fir mehanga hua rasoi gas cylinder

Image
फिर महंगा हुआ रसोई गैस सिलेंडर दिल्ली में 14.2 KG सिलेंडर 819 रुपए का फ़ाइल फ़ोटो रसोई गैस की कीमत एक बार फिर बढ़ गई है। सरकारी तेल कंपनियां हर महीने की पहली तारीख को कीमतों की समीक्षा करती हैं। 1 मार्च को हुई समीक्षा के बाद घरेलू रसोई गैस सिलेंडर यानी 14.2 kg वाले सिलेंडर की कीमत में 25 रुपए की बढ़ोतरी की गई है। इसके साथ ही राजधानी दिल्ली में बिना सबसिडी वाले सिलेंडर की कीमत 819 रुपए पहुंच गई है। चार दिन में यह दूसरा मौका है जब रसोई गैस महंगी हुई है। वहीं एक महीने की बात करें तो दाम चौथी बार बढ़े हैं। फरवरी में रसोई गैस 100 रुपए प्रति सिलेंडर महंगी हुई थी। आज की बढ़ोतरी के बाद यह आंकड़ा 125 रुपए प्रति सिलेंडर पहुंच गया है। रसोई गैस के दामों में यह बढ़ोतरी ऐसे समय में हुई है जब पेट्रोल और डीजल की कीमतें पहले ही उच्च स्तर को छू रही हैं। वैसे सुकून वाली बात यह रही कि पेट्रोल और डीजल की कीमतों में आज (1 मार्च) लगातार दूसरे दिन कोई बदलाव नहीं हुआ है। 28 फरवरी को भी दरें स्थिर रही थीं। देखते ही देखते 125 रुपए महंगा हो गया सिलेंडर 4 फरवरी को 25 रुपए बढ़े 14 फरवरी को 50 रुपए बढ़े 25 फरवरी को 25

पीएम मोदी ने कोरोना वैक्सीन की पहली डोज ली, दिल्ली एम्स में लगवाया टीका | PM modi ne corona vaccine ki pehli doz li

Image
पीएम मोदी ने कोरोना वैक्सीन की पहली डोज ली, दिल्ली एम्स में लगवाया टीका नई दिल्ली -  कोरोना वायरस के खिलाफ वैक्सीनेशन अभियान का दूसरा चरण आज से शुरू हो गया. इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी वैक्सीन की पहली डोज ली. पीएम मोदी सुबह-सुबह दिल्ली एम्स पहुंचे और वैक्सीन की पहली खुराक ली, साथ ही उन्होंने देशवासियों से वैक्सीन लगवाने की अपील भी की है. उन्होंने ट्वीट करके कहा कि  'मैंने एम्स में कोरोना वैक्सीन की पहली खुराक ली, यह तारीफ के काबिल है कि कैसे हमारे डॉक्टरों और वैज्ञानिकों ने कोरोना के खिलाफ वैश्विक लड़ाई को मजबूती देने के लिए तेजी से काम किया. उन्होंने कहा कि मैं सभी से अपील करता हूं जो भी वैक्सीन लगवाने के योग्य है, वह भारत को कोरोना मुक्त बनाने में साथ आए.  बताते चलें कि कोविड​​-19 वैक्सीनेशन अभियान का दूसरा चरण 60 साल से ज्यादा उम्र के लोगों और अन्य बीमारियों से पीड़ित 45 साल या उससे अधिक आयु के लोगों के लिए आज से शुरू हो गया. को-विन2.0 पोर्टल पर पंजीकरण सोमवार सुबह नौ बजे शुरू होगा.  नागरिक किसी भी समय और कहीं भी टीकाकरण के लिए रजिस्ट्रेशन और बुकिंग Co-Win 2.0 पोर

अवैध शराब की तस्करी मे लिप्त आरोपी गिरफ्तार | Awaidh sharab ki taskari main lipt aropi giraftar

Image
अवैध शराब की तस्करी मे लिप्त आरोपी गिरफ्तार 100 पाव अंग्रेजी एवं  200 पाव देशी शराब तथा  मोटर सायकिल जप्त जबलपुर (संतोष जैन) - पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री सिद्धार्थ बहुगुणा (भा.पु.से.)* द्वारा जिले मे पदस्थ समस्त राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों को अवैध मादक पदार्थ/शराब  की तस्करी  में लिप्त  लोगों को चिन्हित करते हुये उनके विरूद्ध प्रभावी  कार्यवाही हेतु आदेशित किया गया है।                       आदेश के परिपालन में अति. पुलिस अधीक्षक शहर दक्षिण /अपराध श्री गोपाल प्रसाद खाण्डेल एवं नगर पुलिस अधीक्षक गढा श्री तुषार सिंह के मार्ग दर्शन में थाना माढेाताल की टीम को 1 आरोपी को अवैध शराब के साथ रंगे हाथ पकडने में महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त हुई है।                         थाना प्रभारी माढ़ोताल श्रीमति रीना पाण्डे शर्मा ने बताया  कि आज दिनंाक 28-2-21 की रात में विश्वसनीय मुखबिर से सूचना मिली कि एक व्यक्ति मदरटेरेसा मोड के पास खाली प्लाट के सामने बिजली खम्बे के पीछे कटंगी रोड शंकर नगर में मोटर सायकल में अवैध शराब रख कर बेचने के लिये मोटर सायकिल के पास खड़ा है सूचना पर मुखबिर के बताये स्थान प

मिलावटखोरी कर अमानक घी बनाने के कारखाने पर क्राइम ब्रांच एवं थाना गढ़ा पुलिस की दबिश | Milawatkhori kr amanak ghee banane ke karkhane pr crime branch

Image
मिलावटखोरी कर अमानक घी बनाने के कारखाने पर क्राइम ब्रांच एवं थाना गढ़ा पुलिस की दबिश वनस्पति घी एवं रिफाईंड आईल तथा फ्लेवरिंग एसेन्स का मिश्रण कर भारी मात्रा में तैयार किया हुआ कृत्रिम घी तथा वनस्पति घी कीमती लगभग डेढ़ लाख रूपये का  पकड़ा जाकर कारखाने को किया गया सील जबलपुर (संतोष जैन) - पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री सिद्धार्थ बहुगुणा (भा.पु.से.)* द्वारा जबलपुर जिले में पदस्थ समस्त राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों को आवश्यक वस्तु की कालाबाजारी में लिप्त तथा मानव जीवन को संकटापन्न करने वाले मिलावटखोरों, सूदखोरों, भूमाफिया को चिन्हित करते हुये सभी के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करने हेतु आदेशित किया गया है।                 अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दक्षिण/अपराध श्री गोपाल खाण्डेल तथा नगर पुलिस अधीक्षक गढा श्री तुषार सिंह के मार्गदर्शन में क्राइम ब्रांच एवं गढा पुलिस के द्वारा थाना गढा अंतर्गत भारत कालोनी में दबिश देते हुये भारी मात्रा में एसेंस मिलाकर तेेैयार किया हुआ कृ़ित्रम घी एवं वनस्पति घी कीमती लगभग डेढ लाख रूपये का पकड़ा जाकर कारखाने को सील कराया  गया है।                       आज दिन

सेवानिवृत्ति होने पर कर्मचारियों द्वारा विदाई दी गई | Sevanivrati hone pr karmachariyo dvara vidai di gai

Image
सेवानिवृत्ति होने पर कर्मचारियों द्वारा विदाई दी गई मनावर (पवन प्रजापत) - संभाग में पदस्थ श्री सुभाष चंद्र पुराणिक के सेवानिवृत्त होने पर अधिकारी एवं कर्मचारियों द्वारा विदाई दी गई ।इस अवसर पर संभाग के कार्यपालन यंत्री श्री राजकुमार अग्रवाल ,अमर सिंह वास्कले, मोहित कुमार ,धुर्वे महेश ,भूरिया सुनील ,डावर रविंद्र जमरे एवं स्टाफ के कर्मचारी गण उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन नारायण प्रजापत द्वारा किया गया। आभार श्री हरीश चंद्र गुप्ता जी ने माना।

बड़ौदा को हराकर मनासा टुर्नामेंट के फाइनल में | Baroda ko harakar manasa tournament ke final main

Image
बड़ौदा को हराकर मनासा टुर्नामेंट के फाइनल में धरमपुरी (गौतम केवट) - धरमपुरी में आयोजित लेदर बॉल क्रिकेट टुर्नामेंट के दूसरे सेमीफइनल मुकाबले में मनासा क्रिकेट टीम ने साईं स्पोर्टस बड़ौदा को बेहद रोमांचक मुकाबले में अंतिम गेंद पर पाँच रनों से हराकर इस टुर्नामेंट में के मेगा फाइनल ( Grand Finale ) में प्रवेश कर लिया जहां उसका मुकाबला बड़ौदा की ही दूसरी टीम बड़ौदा स्पोर्ट्स क्लब [ Badoda  Sports Club (B.S.C) ] के साथ 28 फरवरी ( 28th February ) के दिन सुपर संडे ( Super Sunday ) ] रविवार को खेला जाएगा दिन के पहले सेमीफाइनल मुकाबले में बड़ौदा स्पोर्ट्स क्लब ने बड़वानी को बेहद रोमांचक मुकाबले में 18.4 ओवरों में 4 विकेट से हराया ।  मनासा ओर साईं स्पोर्ट्स के दूसरे सेमीफइनल में मनासा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए अपने निर्धारित 20 ओवरों में आल आउट होकर 124 रन बनाये ।  मनासा की ओर से कपिल यादव ने 42 रनों की आकर्षक , मनमोहक, दर्शनीय मैच विजेता पारी विपरीत परिस्थितियों  में धैर्य ओर संयम का परिचय देते हुए खेली । इस इनिंग्स  में कपिल ने 4 बॉउंड्री और एक सिक्स लगाया । कपिल ने अपनी टीम के लिए सर्वाध

युवा संगठन द्वारा धूमधाम से मनाई गई रविदास जयंती | Yuva sangathan dvara dhoom dham se manai gai ravidas jayanti

Image
युवा संगठन द्वारा धूमधाम से मनाई गई रविदास जयंती पीथमपुर - पीथमपुर में धूमधाम से  युवा संगठन द्वारा धूमधाम से रविदास जयंती मनाई, 644 वी जयंती शोभा यात्रा के रूप में मनाई गई दिलीप जी मामा ने बताया कि पिछले 25 वर्षों से निरंतर समरसता के भाव से शोभायात्रा निकाली जा रही है। इसमें मुख्य रूप से सभी जाति धर्म वर्ग के लोग उपस्थित रहते हैं कार्यक्रम में संत रविदास जय श्री राम जय भीम के नारे गूंज उठे। साथ ही नगर में जगह-जगह शोभायात्रा का स्वागत किया गया कार्यक्रम में मुख्य रूप से उपस्थित रहे | संजय जी वैष्णव ,देवेंद्र जी पटेल, महेश जी पटेल,  गणेश जयसवाल, संजय सोनी, कमलेश चौधरी, अयूब पटेल, जितेश वर्मा व अन्य मान्यगण संयोजक टोली:- महेश चौहान ,जय राम चौहान, सुंदर लाल चौहान ,वीरेंद्र चौहान, देवेंद्र चौहान, देवनारायण चौहान संजय चौहान व समस्त रविदास समाज | यात्रा पीथमपुर के सभी मुख्य मार्गों से होती हुई समापन पुराना अंबेडकर मोहल्ले में किया गया

नागरिकों के सुझावों पर बनेगा भाजपा का संकल्प पत्र - सोनु गेहलोत | Nagriko ke sujhav pr banega bhajpa ka sankalp patr

Image
नागरिकों के सुझावों पर बनेगा भाजपा का संकल्प पत्र - सोनु गेहलोत भाजपा नगरीय निकाय चुनाव संचालन समिति के प्रदेश सदस्य ने प्रबुद्धजन व आम नागरिकों से जुटाएं सुझाव आगर मालवा (अंकित दुबे) - आगर मालवा अंकित दुबे* मध्यप्रदेश में आगामी नगरीय निकाय चुनाव के निमित्त भारतीय जनता पार्टी द्वारा विभिन्न श्रेणी के नागरिकों से सुझाव लेकर संकल्प पत्र तैयार किया जाएगा। प्राप्त सुझावों के आधार पर नगरीय निकाय में पार्टी चुनाव लड़ेगी तथा उनमें विजयी होने पर संकल्प पत्र के एक-एक बिंदुओं को मूर्त रूप देगी।  यह बात भाजपा नगरीय निकाय चुनाव संचालन समिति के प्रदेश सदस्य सोनु गेहलोत ने कम्पनी गार्डन स्थित मांगलिक भवन में विभिन्न श्रेणी के प्रबुद्धजन व आम नागरिकों की जिला बैठक को संबोधित करते हुए कही। भाजपा जिला मीडिया प्रभारी महेश शर्मा तनोडिया ने बताया बैठक में भाजपा जिलाध्यक्ष गोविन्दसिंह बरखेडी, करणसिंह यादव,कैलाश गवली काका, मनोज बंटी ऊंटवाल आदि मंचासीन थे। बैठक का शुभारंभ पंडित दीनदयाल उपाध्याय के चित्र का पूजन व दीप प्रज्ज्वलन कर किया गया। जिलाध्यक्ष श्री बरखेडी ने बैठक में उपस्थित वरिष्ठ/प्रबुद्धजन, चिकित्स

कोरोना वैक्सीन पूर्ण तह सुरक्षित है, वैक्सीन सभी अवश्य लगाये : कलेक्टर | Corona vacvine purntah surakshit hai

Image
कोरोना वैक्सीन पूर्ण तह सुरक्षित है, वैक्सीन सभी अवश्य लगाये : कलेक्टर धर्मगुरू, समाजसेवी संस्थाओं के प्रमुखों, मीडिया संघ के प्रमुखों की बैठक हुई संपन्न बुरहानपुर (अमर दिवाने) - 1 मार्च से 45 वर्ष से 59 वर्ष तक के गंभीर बीमारी से ग्रस्त व 60 वर्ष से ऊपर वाले बुज़ुर्गों को कोरोना की वैक्सीन लगाई जा रही है। टीकाकरण को लेकर लोगों के दिमाग में कई तरह के सवाल भी हैं। इसी को लेकर आज कलेक्टर सभागृह में समाज प्रमुखों, धार्मिक गुरुओं, सामाजिक संस्थाओं, मिडिया संघों के प्रमुखों की एक बैठक कलेक्टर की उपस्थिति में आयोजित की गयी। जिसमें अनेक लोगों ने अपने विचार व सुझाव दिए। आयोजित बैठक में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.एम.पी.गर्ग ने सभी को बताया कि 1 मार्च से 60 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों का टीकाकरण किया जाना है। जिसका शुभारंभ जिले में दोपहर 12 बजे से किया जा रहा है। उन्होंने जानकारी दी कि जो गंभीर बीमारी (शासन द्वारा चिन्हित) ग्रस्त है और उनकी उम्र 45 से 59 के बीच हैं ऐसे व्यक्ति को रजिस्टर्ड मेडिकल प्रैक्टिशनर से बीमारी का प्रमाणीकरण घोषणा पत्र देना होगा।  टीकाकरण की प्रक्रिया जिले में

उत्कृष्ट उमावि तिरला द्वारा उपाध्याय मैडम के सम्मान में विदाई समारोह का आयोजन किया | Utkrasht vidhyalay tirla dvara upadhyay maidam ke samman main vidai samaroh ka ayojan

Image
उत्कृष्ट उमावि तिरला द्वारा उपाध्याय मैडम के सम्मान में विदाई समारोह का आयोजन किया तिरला (बगदीराम चौहान) - शासकीय बालक माध्यमिक विद्यालय तिरला में उच्च श्रेणी शिक्षक के पद पर कार्यरत श्रीमती प्रेमलता उपाध्याय के सेवानिवृत्त होने पर संकुल केंद्र उत्कृष्ट उमावि तिरला द्वारा उपाध्याय मैडम के सम्मान में विदाई समारोह  का आयोजन किया गया कार्यक्रम के मुख्य अतिथि संकुल प्राचार्य श्रीमती सीमा मिश्रा प्राचार्य कन्या हाई स्कूल  तिरला  श्रीमती कल्पना नालकर प्रधानाध्यापक अंतर सिंह परमार एवं   श्रीमती प्रेमलता उपाध्याय  मैडम मंचासीन थे अतिथियों द्वारा मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया कार्यक्रम में मुख्य अतिथियों का स्वागत श्रीमती माया शर्मा ओंकार पटेल देवकन्या पाटीदार चोपड़ा सर एवं सुनीता दुबे मैडम द्वारा किया गया विदाई ले रही शिक्षिका के बारे में संस्था प्रधान अंतर सिंह परमार द्वारा उनके सेवाकाल के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई मुख्य अतिथि श्रीमती मिश्रा  प्राचार्य मैडम द्वारा उनके द्वारा किए गए कार्यों की प्रशंसा करते हुए उनके उज्जवल भविष्य एवं दीर्घायु जीवन की

आयुष मंत्री श्री रामकिशोर नानो कावरे ने सुनी आमजनों की समस्यायें | Ayush mantri shri ramkishore nano kavre ne suni aamjano ki samasyaye

Image
आयुष मंत्री श्री रामकिशोर नानो कावरे ने सुनी आमजनों की समस्यायें बालाघाट (देवेंद्र खरे) - मध्यप्रदेश शासन के राज्यमंत्री आयुष (स्वतंत्र प्रभार) एवं जल संसाधन विभाग श्री रामकिशोर “नानो” कावरे ने आज 28 फरवरी दिन रविवार को आवलाझरी स्थित अपने कार्यालय में जन सामान्य से भेंटकर उनकी समस्याएं सुनी  मंत्री श्री कावरे ने उनके भेंट करने आये आम जनों को आश्वस्त किया कि उनके द्वारा जो भी आवेदन दिये गये हैं, उन पर शीघ्र कार्यवाही की जायेगी।

पोस्ट मास्टर का हुआ रिटायरमेंट | Post master ka hua retirement

Image
पोस्ट मास्टर का हुआ रिटायरमेंट शाजापुर (मनोज हांडे) - एक लंबी राह कर्मठता की एक छोटे से पद से लेकर अधिकारी तक का सफर एक दिन वह भी आया जब श्री बने सिंह राजपूत पिता हिम्मत सिंह का आज सेवानिवृत्त होने जा रहे थे सभी कर्मचारी गण आज होने वाले विदाई समारोह के तैयारी कर रहे थे एक और खुशी एवं अपने साथी की विदाई का गम सभी साथी बड़े उत्साह के साथ कार्यक्रम की रूपरेखा तैयारियों में व्यस्त थे ताकि कोई कमी ना रह जाए श्री बनाया सिंह राजपूत ने अपने अमूल्य छुट्टी के 195 दिन कार्यालय को दान किए उनके जीवन में कई उतार-चढ़ाव आए लेकिन उन्होंने अपना धैर्य नहीं खोया कर्तव्य के पद पर साहस का परिचय देते हुए बढ़ते चले गए एक समय अत्यंत दुखद दुर्घटना घटी उनके पिताजी स्वर्गीय श्री हिम्मत सिंह राजपूत की  रात्रि में हत्या कर दी गई तब भी उन्होंने अपना धैर्य वह साहस का परिचय देते हुए अपना कार्य करते रहे आज एक पोस्टमैन से पोस्ट मास्टर तक का सफर इमानदारी कर्तव्य परायणता निष्ठावान का परिचय दिया।

सुल्तानपुर में भीम आर्मी जयस ने गुरु रविदास जयंती बड़े धूमधाम से मनाई | Sultanpur main bheem army jays ne guru ravidas jayanti bade dhoom dham se manai

Image
सुल्तानपुर में भीम आर्मी जयस ने गुरु रविदास जयंती बड़े धूमधाम से मनाई तिरला (बगदीराम चौहान) - गुरु रविदास जी की शौभायात्रा में सभी गांव की महिलाए पुरूष जयस एवं भीम आर्मी के युवाओं ने बड़ी हर्षोल्लास के साथ जयंती मनाई। नगर के मुख्य मार्गो पर शौभायात्रा निकाली गई, जिसमे सरदारपुर भीम आर्मी अध्यक्ष राकेश चौहान व जयस एवं भीम आर्मी के युवा नेता आसाराम सोलंकी, शंभु भूरिया, मनीराम डोडिया, कुलदीप परिहार, अनिल परमार, अजय गामड़, देवकरण परिहार, भवर कलसादिया, कालू कलसादिया, संजय परमार , भेरू परमार ,पंकज परिहार, सीताराम चौहान , कमलेश कलसादिया सभी ने गुरु रविदास जयंती बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया व भव्य स्वागत किया गया।

मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजनान्तर्गत, जिले के 13 हजार से अधिक किसानों के खाते में राशि हस्तांरित | Mukhyamantri kisan kalyan yojnantargat jile ke 13 hazar se adhik kisano ke khate

Image
मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजनान्तर्गत, जिले के 13 हजार से अधिक किसानों के खाते में राशि हस्तांरित  बुरहानपुर (अमर दिवाने) - मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजनान्तर्गत आज 27 फरवरी, 2021 को मुख्यमंत्री मध्य प्रदेश शासन शिवराज सिंह चौहान द्वारा राज्य स्तर पर 20 लाख किसानों को रूपये 400 करोड़ वितरण का राज्य स्तरीय कार्यक्रम दमोह जिले से प्रारंभ किया गया। कार्यक्रम का लाईव प्रसारण वीडियो कान्फ्रेंस के माध्यम से बुरहानपुर जिले में जिला स्तर, ब्लॉक स्तर एवं ग्राम पंचायत स्तर पर आयोजित किये गये।  जिला स्तरीय कार्यक्रम जनपद पंचायत बुरहानपुर के सभागृह में आयोजित किया गया। जहां उपस्थित कृषकों, जनप्रतिनिधियों एवं शासकीय अधिकारियों व कर्मचारियों द्वारा कार्यक्रम का लाईव प्रसारण देखा व सुना गया। कार्यक्रम अंतर्गत मुख्यमंत्री द्वारा मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना के तहत जिले के 13 हजार 244 किसानों को 2 करोड़ 64 लाख 88 हजार रूपये की राशि हस्तांतरित की गई।  कार्यक्रम के अवसर पर अपर कलेक्टर शैलेन्द्र सिंह सोलंकी, डिप्टी कलेक्टर श्रीमती हेमलता सोलंकी, उपसंचालक कृषि एम.एस.देवके, उधानीकि उपसंचालक आर.एन.एस.तोमर, ज

सोशल मीडिया संबंधी कलेक्टर ने धारा 144 के तहत किया आदेश जारी | Social media sambandhi collector ne dhara 144 ke tahat kiya adesh jari

Image
सोशल मीडिया संबंधी कलेक्टर ने धारा 144 के तहत किया आदेश जारी  बुरहानपुर (अमर दिवाने) - मध्य प्रदेश शासन गृह विभाग मंत्रालय वल्लभ भवन भोपाल द्वारा महाराष्ट्र राज्य में कोविड-19 के प्रकरणों में तेजी से वृद्धि को दृष्टिगत रखते हुए कोविड-19 महामारी के मध्य प्रदेश राज्य में रोकथाम एवं बचाव हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश प्राप्त हुए है।  कोरोना वायरस के संक्रमण फैलने के संबंध में यह पाया जा रहा है कि जिला बुरहानपुर में कुछ व्यक्तियों, समूहों, असामाजिक तत्वों के द्वारा सोशल मीडिया जैसे-व्हाटसएप, फेसबुक, ट्वीटर, इंस्टाग्राम व अन्य इलेक्ट्रानिक माध्यमों से भ्रामक जानकारी पोस्ट, फोटो, वीडियो मैसेज कर सामाजिक व्यक्तियों में डर व भय का वातावरण निर्मित कर आम जन-जीवन को प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष रूप से प्रभावित किया जा रहा है, जिसके फलस्वरूप जनसामान्य की मानसिकता एवं स्वास्थ्य व्यवस्था पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ने की संभावना है, इसलिए जिले में कोरोना वायरस के संबंध में सोशल मीडिया एवं विभिन्न इलेक्ट्रनिक माध्यमों से फैलायी जा रही भ्रामक जानकारी पर रोक लगाया जाना अत्यंत आवश्यक है।  इस संबंध में कलेक्टर एवं जिला

60 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों को 1 मार्च से लगेगी वैक्सीन | 60 varsh se adhik umr ke logo ko 1 march se lagegi vaccine

Image
60 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों को 1 मार्च से लगेगी वैक्सीन धर्मगुरू प्रमुखों, समाजसेवी संस्थाओं के प्रमुखों, वार्ड पार्षदों, मीडिया संघ के प्रमुखों की बैठक आज बुरहानपुर (अमर दिवाने) - कोरोना टीकाकरण अभियान अंतर्गत 1 मार्च, 2021 से 60 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों को कोविड-19 का टीका लगाया जायेगा। वैक्सीनेशन के संबंध में आज कलेक्ट्रेट कार्यालय सभाकक्ष में कलेक्टर प्रवीण सिंह ने होने वाले टीकाकरण के संबंध में तैयारियां एवं व्यवस्थाओं को लेकर बैठक ली।  मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.एम.पी.गर्ग ने बताया कि प्राप्त निर्देशानुसार 60 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों का टीकाकरण 1 मार्च से किया जाना है। जिसका शुभारंभ जिले में दोपहर 12 बजे से किया जायेगा। उम्र 45 वर्ष से 59 वर्ष के बीच ऐसे व्यक्ति जो गंभीर बीमारी से ग्रस्त है उनका भी टीकाकरण किया जाना है। उन्होंने जानकारी दी कि जो गंभीर बीमारी से ग्रस्त है और उनकी उम्र 45 से 59 के बीच हैं ऐसे व्यक्ति को रजिस्टर्ड मेडिकल प्रैक्टिशनर से बीमारी का प्रमाणीकरण घोषणा पत्र देना होगा। टीकाकरण की प्रक्रिया जिले बुरहानपुर में 14 केन्द्रों पर की जायेगी। शा

संत शिरोमणि श्री रविदास जी की जयंती हर्षोल्लास से मनाई | Sant shiromani shri ravidas ji ki jayanti harshollas se manai

Image
संत शिरोमणि श्री रविदास जी की जयंती हर्षोल्लास से मनाई पीथमपुर (प्रदीप द्विवेदी) - महू शहर कांग्रेस कमेटी एवं स्वतंत्रा सेनानी स्वर्गीय श्री हरि  प्रसाद झाझोठ  मंच  द्वारा आज दिनांक 27 2/2021 को प्रातः 11:00 बजे  स्थानीय झंझोट  चौराहा धान मंडी पर चित्र पर माल्यार्पण कर जयंती मनाई गई इस अवसर पर शहर कांग्रेस अध्यक्ष महेश जयसवाल जी ने संत रविदास जी जीवन पर प्रकाश डालते हुए उन्हें राष्ट्रीय एकता और अखंडता को बनाए रखने वाला संत कहा कार्यक्रम में महू शहर कांग्रेस कार्यवाहक अध्यक्ष पप्पू खान मध्य प्रदेश कांग्रेस सचिव पुनीत शर्मा कार्यवाहक अध्यक्ष रवि मिश्रा वरिष्ठ कांग्रेसी नेता हरी लाल जी सैनी सुनील मित्तल अहमद दरबारी शब्बीर भाई मुस्ताक भाई रफीक कुरैशी सतीश शेखावत हर्ष कुमार सहित अनेक नेताओं कार्यकर्ताओं ने रविदास जी के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित किए कार्यक्रम का संचालन स्वतंत्रा सेनानी श्री हरि प्रसाद झाझोठ  जी मंच के वीरेंद्र  झाझोठ ने किया एवं आभार सुनील मित्तल ने वयक्त किया  स्वर्गीय हरिप्रसाद  झाझोठ  जी की धर्मपत्नी श्रीमति रुकमा बाई झाझोठ को अंत में 2 मिनट का मौन रखकर व

भाजपा ने क्रांतिकारी शहीद चंद्रशेखर की पुण्यतिथी पर किया नमन | Bhajpa ne krantikari shahid chandrashekhar ki punyatithi pr kiya naman

Image
भाजपा ने क्रांतिकारी शहीद चंद्रशेखर की पुण्यतिथी पर किया नमन बालाघाट (देवेंद्र खरे) - युवाओं के प्रेरणास्त्रोत और देश को आजाद करने में अपनी अहम भूमिका निभाने वाले क्रांतिकारी शहीद चंद्रशेखर आजाद की बलिदान दिवस पर भाजपा ने उन्हे नमन किया। भाजपा और युवा मोर्चा के कार्यकर्ता रैली के रूप में हनुमान चैक पहुंचे। जहां क्रांतिकारी शहीद चंद्रशेखर की आदमकद प्रतिमा पर माल्यार्पण कर पुष्प वर्षा किया और राष्ट्रवादी गगनभेदी जयघोष किया। इस दौरान भाजपा नगर अध्यक्ष सुरजीतसिंह ठाकुर ने क्रांतिकारी शहीद चंद्रशेखर आजादजी की पुण्यतिथि  पर उन्हें नमन करते हुए कहा कि क्रांतिकारी शहीद चंद्रशेखर की तरह आज देश में आजादी के दीवानेएआजादी को आजाद रखो और आजादी को आजाद रखना है तो घरण्घर पैदा आजाद करो की पंक्तियां कहकर देशभक्ति के जागरण की जरूरत बताया जो आज देश के हालातो को देखकर प्रासंगिक है। आज देश के हालातो को देखते हुए हर युवा को चंद्रशेखर आजाद जैसे देशभक्ति के जज्बे को जगाने जरूरत है ताकि हमारे देश के दुश्मनो के दांत खट्ठे हो सकें और हम राष्ट्र के अन्दर शान्तिण्एकताण्भाईचारे को कायम रख सकें ।        इस दौरान नगर

पूर्व ऊर्जा मंत्री सहित विधायक जीतू पटवारी ने भोपाल मे पत्रकारो से कहा की 16 सालो मे केवल एक ही प्लांट लगा सके शिवराज | Purv urja mantri sahit vidhayak jitu patwari ne bhopal main patrakaro se kaha

Image
पूर्व ऊर्जा मंत्री सहित विधायक जीतू पटवारी ने भोपाल मे पत्रकारो से कहा की 16 सालो मे केवल एक ही प्लांट लगा सके शिवराज  मेगा पावर नही महंगा पावर परियोजना बिजली खरीदी सहित गंभीर सवाल खड़े कीये  निश्चित पैमाने से कही ज्यादा कोयला खाती है इकाइयां  बीड/खण्डवा (सतीश गम्बरे) - संत सिंगाजी पावर परियोजना को लेकर विधायक जीतू पटवारी एवं प्रियव्रत सिंह द्वारा विधान सभा मे उठाये गए सवाल का जवाब शुक्रवार को सदन से मिलने के बाद उन्होने बताया की पिछले 16 सालो मे शिवराज सरकार सिर्फ यही एक परियोजना बना सकी उसमे भी हजारो करोड़ का घोटाला किया गया मेगा नही महंगा पावर साबित हो रही है परियोजना नव निर्मित इकाइयों को षड्यंत्र पूर्वक बंद रखा गया वही इतना भ्रष्टाचार किया गया की इकाइयां कई गुना कोयला खाती है 40 साल पुराने प्लांटों मे 4 रुपये से भी कम मे बिजली बन रही है वही नव निर्मित सिंगाजी प्लांट मे 9 रुपये 38 पैसे मे बिजली तैयार की जाती है जबकि प्रधानमंत्री ने इसे कम कोयले मे अधिक उत्पादन करने वाली परियोजना के रूप मे प्रचारित किया था सिंगाजी पावर परियोजना मे हुए हजारो करोड़ के घोटालो की जांच विधायको की कमेटी मे स

धूमधाम से मनाई रविदास जयंती | Dhoom dham se manai ravidas jayanti

Image
धूमधाम से मनाई रविदास जयंती पीथमपुर (प्रदीप द्विवेदी) - पीथमपुर सेक्टर नंबर 3 के सागौर  में रविदास समाज द्वारा हर वर्ष निकलने वाली शोभायात्रा इस वर्ष नहीं निकाली गई।पार्षद गोविंद परमार ने बताया शासन के नियम अनुसार कोविड-19 को ध्यान में रखते हुए समाज के लोगों ने इस वर्ष शोभा यात्रा नहीं निकालने का निर्णय लिया ।मंदिर परिसर में ही समाज के सभी गणमान्य नागरिकों द्वारा पूजा अर्चना कर प्रसाद वितरण किया गया।  इस मौके पर समाज के गणमान्य नागरिक काफी तादाद में मौजूद रहे।

मंत्री श्री रामकिशोर नानो कावरे ने क्रांतिवीर चंद्रशेखर आजाद को अर्पित किए श्रद्धा सुमन | Mantri shri ramkishore nano kavre ne krantiveer chandrashekhar azad ko arpit

Image
मंत्री श्री रामकिशोर नानो कावरे ने क्रांतिवीर चंद्रशेखर आजाद को अर्पित किए श्रद्धा सुमन बालाघाट (देवेंद्र खरे) - 27 फरवरी क्रांतिवीर चंद्रशेखर आजाद की पुण्यतिथि के अवसर पर मध्य प्रदेश शासन के राज्यमंत्री आयुष (स्वतंत्र प्रभार) एवं जल संसाधन माननीय श्री रामकिशोर नानो कावरे ने भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ हनुमान चौक स्थित अमर शहीद चंद्रशेखर आजाद की प्रतिमा पर पुष्पांजलि  अर्पित कर अपने श्रद्धा सुमन अर्पित किए मंत्री श्री कावरे ने महान क्रांतिकारी श्री चंद्रशेखर आजाद को भारत का भाग्य विधाता युवाओं का प्रेरणास्रोत बताया क्रांतिकारी चंद्रशेखर आजाद की गौरव गाथा आने वाली पीढ़ियों को प्रेरणा देते रहेगी देश पर प्राण निछावर करने वाले क्रांतिकारियों का हमेशा  सम्मान होता रहेगा।

किसान कल्याण योजना किसानो के लिए वरदान साबित हो रही है - मंत्री रामकिशोर नानो कावरे | Kisan kalyan rojna kisano ke liye vardan sabit ho rhi hai

Image
किसान कल्याण योजना किसानो के लिए वरदान साबित हो रही है - मंत्री रामकिशोर नानो कावरे बालाघाट जिले के 52 हजार 456 किसानों के खातों में जमा हुई 10 करोड़ 49 लाख 12 हजार रूपये की राशि अंतरित बालाघाट (देवेंद्र खरे) - प्रदेश के मुख्य मंत्री श्री शिवराज सिं‍ह चौहान द्वारा आज 27 फरवरी को मुख्यमंत्री किसान कल्याैण योजनांतर्गत प्रदेश के 20 लाख किसानों के खाते में दमोह में आयोजित कार्यक्रम में वन क्लिक के माध्यरम से 400 करोड़ रुपये की राशि हस्तांतरित की है। टेक्नालाजी के इस जमाने में किसान सम्मा न निधि की राशि किसान भाईयों के खातों में कम्प्यूटर पर माउस के एक क्लिक से जमा हो गई है । प्रसन्नमता होती है कि प्रदेश के मुख्यिमंत्री श्री चौहान ने कोरोनाकाल मे किसानों की चिंता की और उन्होंसने मुख्य मंत्री किसान कल्या ण योजना अंतर्गत 4 हजार रूपये प्रदेश के किसानों को देने का निर्णय लिया ताकि किसान भाई इस राशि का उपयोग कठिन समय में कर सकें । प्रदेश सरकार की यह योजना किसानों के लिए बहुत लाभकारी साबित हो रही है। यह बातें मध्यप्रदेश शासन के राज्य मंत्री आयुष (स्वतंत्र प्रभार) एवं जल संसाधन विभाग श्री रामकिशोर

संत रविदास जयंती बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाई गई | Sant ravidas jayanti bade harrshollas ke sath manai gai

Image
संत रविदास जयंती बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाई गई तिरला (बगदीराम चौहान) - धार जिले के ग्राम पंचायत खांकेडी के गांव आतेडी में  ग्रामवासीयो ने नगर में  संत रविदास जयंती के  पावन पर्व पर भव्य शोभायात्रा समाज जन द्वारा निकाली गई। जिसमे सभी ग्रामवासियों के व समाज जनों ने  साथ सैकड़ो श्रद्धालु ने सभागिता की व जिसमें भगवा परिवार से जिला मंत्री अजय सिंह भाभर द्वारा संत रविदास जी के चित्र पर माल्यार्पण की गई एवं ग्रामीणों को संबोधित किया।  समाज के कार्यकर्ता जितेंद्र जी, कैलाश जी , मुकेश जी , लखन जी, जालम सिंह ,राजेश जी ,विजय जी दुर्गा लाल जी , अमृत जी , बबलू जी एवं समस्त समाज जन का सहयोग रहा जिसका आभार व्यक्त गांव के समाज सेवी अजय सिंह भाभर ने  माना।

विजयवर्गीय समाज ने स्वामीजी श्री रामचरणजी महाराज की जयंती धूमधाम से मनाई | Vijayvargiya samaj ne swami shri ramcharan ji maharaj ki jayanti dhoom dham se manai

Image
विजयवर्गीय समाज ने स्वामीजी श्री रामचरणजी महाराज की जयंती धूमधाम से मनाई आयोजन अवसर पर श्रीरामजन्म भूमि तीर्थ क्षेत्र को 21001 समर्पित भी किये बड़वाह (रोमेश विजयवर्गीय) - विजयवर्गीय वैश्य समाज, बडवाह द्वारा स्वामीजी श्री रामचरण जी महाराज की 301 वी जयन्ती धूमधाम से मनाते हुए श्रीराम जन्म भूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट को समाजजनों द्वारा स्वामीजी की आरती में एकत्रित राशि 21001 रु समर्पित किये। इस अवसर पर  राष्ट्रीय स्वयम सेवक संघ के जिला कार्यवाह विवेक भटोरे,जिला सर संघ चालक राजेन्द्र साद  तथा सम्पर्क प्रमुख हेम खण्डेलवाल को समाज अध्यक्ष रोमेश विजयवर्गीय एवम पदाधिकारियों ने उक्त राशि का चेक भेंट किया।इसके पूर्व दिवस पर्यंत चले जयंती कार्यक्रम में समाज के बच्चों द्वारा  विभिन  वेश भूषा के साथ लोकहित एवम धार्मिक सांस्कृतिक  संदेश देते हुए फैंसी ड्रेस का प्रदर्शन किया ।  इसके पश्चात  स्वागत भाषण देते हुए विजयवर्गीय वैश्य समाज के अध्यक्ष रोमेश विजयवर्गीय ने स्वामीजी के बारे बताया कि विजयवर्गीय परिवार में जन्मे स्वामीजी रामचरण जी महाराज "राम स्नेही"पंथ के पर्वतक थे जिस पंथ का सभी जातियो क

जबलपुर में पदस्थ सेवा निवृत्त हुये पुलिस अधिकारियों की भावभीनी विदाई | Jabalpur main padast seva nivart hue police adhikariyo ki bhavbhini vidai

Image
जबलपुर में पदस्थ सेवा निवृत्त हुये पुलिस अधिकारियों की भावभीनी विदाई जबलपुर (संतोष जैन) - आज दिनाॅक 26-2-2021 को व्ही.व्ही.आई.पी. आगमन की मीटिंग में व्यस्त होने के कारण पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री सिद्धार्थ बहुगुणा (भा.पु.से.)के मार्ग दर्शन में शाम 6-30 बजे पुलिस कन्ट्रोलरूम जबलपुर में 62 वर्ष की आयु पूर्ण करने पर जिला जबलपुर में पदस्थ निरीक्षक श्री इंद्रलाल मरावी, उप निरीक्षक शिवचरण पटेल एवं सहायक उप निरीक्षक भोजराज सिंह को  अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) श्री शिवेश सिंह बघेल,  द्वारा  उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय श्री तुषार सिंह तथा सेवा निवृत्त हो रहे अधिकारियों के  परिवार  की उपस्थिति में दीर्घायु की कामना करते हुये स्मृति चिन्ह के साथ साथ अवकाश नगदीकरण, बीमा, पैैंशन, ग्रेज्युटी, के दस्तावेज भेंट करते हुये भावभीनी विदाई दी गयी।                    अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्री शिवेष सिंह बघेल ने सेवा निवृत्त हो रहे परिवार के लोगों का आभार व्यक्त करते हुये कहा कि आप सभी के सहयोग के कारण ही हमारे बीच से विदा ले रहे  हमारे पुलिस परिवार के साथीगणों ने 40 साल तक की सेवा अवधी को तनाव

माँ नर्मदा की महाआरती में शामिल होंगे राष्ट्रपति, साँसद ने राष्ट्रपति जी से भेंट कर किया आभार | Maa narmada ki maha arti main shamil honge rashtrapati

Image
माँ नर्मदा की महाआरती में शामिल होंगे राष्ट्रपति, साँसद ने राष्ट्रपति जी से भेंट कर किया आभार जबलपुर (संतोष जैन) - देश के महामहिम राष्ट्रपति श्री रामनाथ कोविंद जी का आगमन आगामी 6 मार्च को जबलपुर होगा। राष्ट्रपति जी के जबलपुर आगमन हेतु उनका आभार व्यक्त करने लोकसभा मुख्य सचेतक साँसद श्री राकेश सिंह ने दिल्ली में राष्ट्रपति श्री रामनाथ कोविंद जी से भेंट की। साँसद श्री राकेश सिंह ने राष्ट्रपति जी से भेंट कर जबलपुर आने हेतु सहमति देने के लिए उनके प्रति आभार व्यक्त किया। साँसद श्री सिंह ने राष्ट्रपति जी को जबलपुर एवँ रानी दुर्गावती के जीवन चरित्र के विषय में बताया। साँसद श्री सिंह ने राष्ट्रपति जी न्यायालयीन कार्यक्रम के साथ ही माँ नर्मदा जी की महाआरती में शामिल होने का आग्रह किया जिस पर उन्होंने सहमति दी है। साँसद श्री सिंह ने राष्ट्रपति जी का पूरे जबलपुर संसदीय क्षेत्र की जनता की ओर से अभिवादन कर धन्यवाद दिया।

सफाई के नाम पर करोड़ों रुपए फूके अब आई हाईटेक निगरानी की याद | Safai ke naam pr crore rupye fuke ab aai hightech nigrani ki yaad

Image
सफाई के नाम पर करोड़ों रुपए फूके अब आई हाईटेक निगरानी की याद स्वच्छ सर्वेक्षण आते ही वाहनों में जीपीएस सिस्टम लगाने की फिर शुरू हुई कवायद सौ वाहनों में लगाया जाएगा जीपीएस  जबलपुर (संतोष जैन) - शहर में स्वच्छ सर्वेक्षण की कवायद चल रही है ऐसे में निगम को अब डोर टू डोर कचरा कलेक्शन में लगे वाहनों में जीपीएस सिस्टम लगाने की याद आई है कचरा संग्रहण व्यवस्था में लगे 200 वाहनों में पहले से जीपीएस लगा हुआ है कुछ दिन पहले तक उनकी ठीक ढंग से निगरानी नहीं हो रही थी नगर की सफाई व्यवस्था में सुधार लाने के नाम पर नगर निगम हाईटेक मशीनों के उपयोग में करोड़ों रुपए  खर्च करता रहा है लेकिन ज्यादातर प्रयोग फेल रहे हैं सौ वाहनों में लगाया जाएगा जीपीएस  शहर के 79 वार्डों में डोर टू डोर कचरा कलेक्शन के लिए वाहन रोजाना समय पर पहुंच रहे हैं या नहीं इसकी निगरानी के लिए सभी टिपर वाहनों में जीपीएस सिस्टम लगाया जाना है पहले से 2oo वाहनों में जीपीएस लगा है जबकि 100 और वाहनों में जीपीएस लगाया जाएगा इनमें से 25 टिपर वाहनों की खरीदी होना है निगम के स्वास्थ्य विभाग के अनुसार सभी वाहनों में जीपीएस लग जाने पर दमोह नाका स्

सायबर सेल की मुस्तैदी से 1 लाख की आनलाईन धोखाधडी की राशि एक दिन में पीड़ित के खाते में वापिस | Cyber cell ki mustedi se 1ki online dhokhadhadi ki rashi ek din main pidit ke khate main wapis

Image
सायबर सेल की मुस्तैदी से 1 लाख की आनलाईन धोखाधडी की राशि एक दिन में पीड़ित के खाते में वापिस पीड़ित ने आभार मानते हुए किया टीम का स्वागत बुरहानपुर (अमर दिवाने) - दिनांक 23-02-21 की शाम बालाजी नगर, बुरहानपुर निवासी राजेश दोर्वेकर के फोन पर एक अंजान नम्बर से काल आया। जिसने स्वयं को फोन-पे का कस्टमर केयर अधिकारी बताकर कहा कि आपकी कुछ राशि फोन-पे में रुकी हुई है जो आपके खाते में डालना है। ऐसा कहकर मेरे फोन-पे के खाते की जानकारी मांगी। मेरे द्वारा फोन-पे के खाते की जानकारी देते ही मेरे खाते से उसी समय 1,00,000 रुपये की राशि स्वतः कट गई जिसका मुझे मैसेज प्राप्त हुआ। मैसेज मिलने पर मुझे पता लगा कि मेरे साथ धोखाधड़ी हुई है। मैंने तत्काल लालबाग थाने पर सम्पर्क किया। वहाँ मौजुद एस.आई. अंकिता भुरिया मेडम ने मेरी शिकायत पर तत्काल सायबर सेल को मामला बताया। पीडित की उक्त शिकायत पर सायबर सेल द्वारा मोबाईल से ट्रांजेक्शन की डिटेल लेकर फोन-पे के अधिकारियों से तत्काल पत्राचार कर आरोपी के खाते को डेबिट फ्रीज करवाया गया। पीड़ित द्वारा पुलिस को सुचना देने के मात्र 15 मिनट के भीतर सायबर सेल द्वारा राशी फ्र

जिला कलेक्टर के स्थान्तरित होने की सूचना पर रेत माफिया मिलावट खोरो के चेहरे पर लौटी मुस्कान | Jila collector ke sthanantrit hone ki suchna pr ret mafiyao milawat khoro

Image
जिला कलेक्टर के स्थान्तरित होने की सूचना पर रेत माफिया मिलावट खोरो के चेहरे पर लौटी मुस्कान कलम कार ताल ठोककर कह रहे खबर का हुआ असर भिंड (मधुर कटारे) - जानकारी अनुसार हास्यपद बात जनता के बीच मे सुबह से सुर्खियों में बनी हुई है ।जिला कलेक्टर वीरेंद्र सिंह रावत के कड़े रुख के कारण रेत माफिया मिलावट खोरो में हड़कम्प का विषय बना हुआ था जब जिले में खनिज विभाग से लेकर स्वास्थ विभाग पुलिस विभाग शिक्षा विभाग एव अन्य विभाग में जिला कलेक्टर वीरेंद्र सिंह रावत की कार्यबाही एक के बाद एक देखने मे आई  जिससे भिंड भृष्टचार में लिप्त  ठेकेदारों अधिकारी कर्मचारी यो के लिए सिर दर्द जिला कलेक्टर का कार्य बनता नजर आ रहा था जिसकी काफी खबरे प्रकाशित भी हुई ।और भृष्टचार कर किये गए कार्य की जाँच के निर्देश भी दिए गए ।भृष्टचार पर अंकुश लगता देख फिर से प्रसासन के एक अच्छे अधिकारी का ट्रांसफर जिले से किया गया है ।और काफी रेत के कार्यो में व अन्य कार्यो में लिप्त कलमकार कह रहे है ।खबरों का असर हुआ है ।इसी कारण जिला कलेक्टर को बदला गया है ।जब कि सासन की गाइड लाइन होती है ।जब भी किसी अधिकारी का ट्रांसफर होता है ।तो उस

शहर की समस्याओं को लेकर नगर पालिका सीएमओ को सोपा ज्ञापन | Shahar ki samsyao ko lekar nagar palika cmo ko sopa gyapan

Image
शहर की समस्याओं को लेकर नगर पालिका सीएमओ को सोपा ज्ञापन भिंड (मधुर कटारे) - भिंड शहर की विभिन्न समस्याओं और नगर पालिका में हो रहे भ्रष्टाचार को लेकर नगर कांग्रेस भिंड के कार्यवाहक अध्यक्ष संतोष त्रिपाठी ने आज नगर पालिका सीएमओ सुरेंद्र शर्मा को एक ज्ञापन सौंपा जिसमें प्रमुख मांगे निम्न प्रकार  है 1 भिंड शहर में जगह-जगह सीवर लाइन और पानी की लाइन के नाम पर सड़कें खुदी पड़ी है जिससे आमजन को निकलने में भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है इस निर्माण कार्य को चरणबद्ध तरीके से किया जावे 2 भिंड शहर में जगह-जगह कचरे के ढेर लगे हुए हैं कचरा उठाने की व्यवस्था की जाए 3 राशन कार्ड और मजदूरी कार्ड मैं खाद्यान्न पर्ची लगवाने के नाम पर हो रही अवैध वसूली को बंद किया जाए और पर्चियां लगवाई जाएं 4 भिंड शहर में सुभाष चंद्र बोस  तिराहे से लेकर इंदिरा गांधी  चौराहे तक बनने वाली रोड की गुणवत्ता की जांच की जाए और सड़क गुणवत्ता पूर्वक बनवाई जाए 5 मजदूरी कार्ड  बनाने के नाम पर नगर पालिका में हो रहे लेनदेन को रोका जाए 6 नगर में जगह-जगह जलभराव हो रहा है जिससे आम लोगों को निकलने में परेशानी है इस समस्या को तत्काल

शेर दिल नेता एक ही अच्छा | Sher dil neta ek hi achcha

Image
शेर दिल नेता एक ही अच्छा पीथमपुर (महेंद्र चौहान) - जिस तरह फ़िल्मी डायलॉग चलता है की मुछे हो तो नद्धू लाल जैसी वैसे ही आज पुरे धार जिले में एक ही नाम चल रहा है की नेता हो तो धर्मेद्र जावरा जैसा वरना न हो  |  क्योकि जो गरीबो के हक़ के लिए लड़ने से पीछे नहीं हटता  यह बात है शुक्रवार जब पीथमपुर में जेसीबी के साथ गरीबो के रोजी रोटी तोड़ने आये अधिकारियो के सामने धर्मेंद्र जावरा ने निडरता से उनको सामना किया , और अधिकारियो से कहा की आप इन गरीबो के दुकाने तोड़ रहे कम से कम पहले नोटिस बताये और आपने उनको तोड़ने से पहले नोटिस भी जारी नहीं किया  |  साथ ही यह भी कहा जो अवैध रूप से पक्के निर्माण है पहले उन्हें तोड़िये, ये तो कच्चे निर्माण है एक या दो दिन में हठा लिए जायेगे  कम से कम इन गरीबो की रोजी-रोटी तोड़ने से पहले इन्हे मौका तो दीजिये ये अपने आप अपना आशियाना हठा लगे , उन आमीरो के जैसे नहीं की जो अवैध कब्ज़ा करने के बाद कोर्ट के निर्तेश  के बाद भी नहीं हठायेगे  | आज पुरे पीथमपुर में हर लोगो की जुबान पर एक ही नाम हमारा नेता शेर दिल धर्मेंद्र जावरा ।

धरमपुरी क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा आयोजित टूर्नामेंट में सांई क्लब बड़ौदा सेमीफाइनल में | Dharampuri Cricket association dvara ayojit tournament main sai club baroda semifinal main

Image
धरमपुरी क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा आयोजित टूर्नामेंट में सांई क्लब बड़ौदा सेमीफाइनल में धरमपुरी (गौतम केवट) -  धरमपुरी में आयोजित लेदर बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता दिनांक 26/02/2021 गुरुवार के दिन के दूसरे मुकाबले में सांई क्लब बड़ौदा ( SCB ) ने सेंधवा को 5 विकेट से 18 आवरो में हराकर इस प्रतियोगिता के सेमीफाइनल में टूर्नामेंट की चौथी टीम के रूप में प्रवेश किया इस टूर्नामेंट की अन्य टीमें जो सेमीफाइनल में पहुँची हैं।  1. मनासा 2. बड़वानी 3. बड़ौदा स्पोर्टस क्लब 4. सांई क्लब बड़ौदा। इस मैच की पहली पारी में सेंधवा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 19 ओवर 2 गेंदों में 107 रन बनाकर आल आउट हो गई और विपक्षी टीम को 108 रनों का लक्ष्य दिया । बड़ौदा ने 18 ओवरों में 111 रन बनाकर मैच जीत लिया| फिरोज ने 34 गेंदों पर 42 रनों की शानदार पारी खेली जिसमें 5 चौके,और एक सिक्स लगाया । शशांक ने 7 वे क्रम पर आते हुए 15 रनों की बहुमूल्य,और आकर्षक पारी खेली । शशांक ने 4 ओवरों में 18 रन देकर 3 विकेट भी हासिल किये । इसलिए शशांक को मैच का मैंन ऑफ द मैच से सम्मानित किया गया । जिसमे  पुलिस-विभाग  (Police Department) के ब