Posts

Showing posts from April, 2022

आजादी के अमृत महोत्सव अंतर्गत सिविल अस्पताल मनावर में आयोजित निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर | Azadi ke amrit mahotsav antargat civil aspatal manawar main ayojit ni shukt swasthya shivir

Image
आजादी के अमृत महोत्सव अंतर्गत सिविल अस्पताल मनावर में आयोजित निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर मनावर (पवन प्रजापत) -  आजादी के अमृत महोत्सव अंतर्गत सिविल अस्पताल मनावर में आयोजित निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर में धार कलेक्टर डॉ पंकज जैन, पूर्व मंत्री रंजना बघेल, सांसद भाजपा नेता हेमंत खटोड़, जनपद अध्यक्ष योगेन्द्र मूवेल, नगर अध्यक्ष भाजपा सचिन पांडेय, एसडीएम भूपेंद्रसिंह रावत, बिएमओ श्री चौहान सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण मौजूद रहे। इसके पश्चात उन्होंने शिविर में लगे स्टालों का अवलोकन कर मरीजो को फल वितरित किए। धार कलेक्टर डॉ पंकज जैन मनावर के विश्राम ग्रह में अनुभाग में पेयजल की उपलब्धता के सम्बंध में विभागीय अभियंताओं की बैठक ले रहे है। पूर्व कैबिनेट मंत्री रंजना बघेल जनपद अध्यक्ष योगेन्द्र मूवेल सहित सम्बन्धित अधिकारी है मौजूद। धार कलेक्टर डॉ पंकज जैन ने मनावर के जनपद पंचायत कार्यालय तथा निर्माणाधीन एसडीएम कार्यालय का अवलोकन किया। एसडीएम भूपेंद्र रावत साथ थे। कलेक्टर डॉ पंकज जैन ने मनावर की शा. शाला परिसर में जय बिरसा मुण्डा पुस्तकालय का अवलोकन किया। यहां व्यवस्थाओ को देखा और प्रतियोगी परीक्षाओं की तै

खूबसूरत नदियाँ, हरे-भरे जंगल, वादियाँ, ऐतिहासिक धरोहर सहित वे सभी तत्व मौजूद हैं, जो फिल्म प्रोड्यूसर और डायरेक्टर्स को आकर्षित करते हैं | Khubsurat nadiya hare bhare jungle vadiya etihasik dharohar sahit ve sabhi tatv mojud hai

Image
खूबसूरत नदियाँ, हरे-भरे जंगल, वादियाँ, ऐतिहासिक धरोहर सहित वे सभी तत्व मौजूद हैं, जो फिल्म प्रोड्यूसर और डायरेक्टर्स को आकर्षित करते हैं  धरमपुरी (गौतम केवट) - दक्षिण प्रांतों के छोटे और बड़े डायरेक्टर्स को प्रदेश की खूबसूरत लोकेशन्स, फिल्म पॉलिसी, सब्सिडी सहित अन्य सहयोग एवं सुविधाओं के बारे में जानकारी साझा करेंगे। अभिनेता सुमन शुक्रवार को डायरेक्टर नितिन चौकसे और एक्ट्रेस प्रीति चौकसे के साथ धार भ्रमण के दौरान मध्यप्रदेश टूरिज्म बोर्ड के कार्यालय पहुँचे। सुमन ने उप संचालक फिल्म टूरिज्म युवराज पडोले से मुलाकात कर प्रदेश में फिल्म शूटिंग की संभावनाओं पर चर्चा की। सुमन ने कहा कि मध्यप्रदेश में शूटिंग के लिए बेहतर संभावनाएँ हैं। फिल्म शूटिंग को ही सिर्फ बढ़ावा नहीं मिलेगा बल्कि पर्यटन भी बढ़ेगा। स्थानीय रोजगार बढ़ेगा तो आय भी बढ़ेगी। उन्होंने बताया कि इंदौर से महेश्वर और खंडवा प्रवास के  दौरान नर्मदा नदी किनारा देखा, जो बहुत ही खूबसूरत है। इस तरह की लोकेशन्स फिल्म शूटिंग के लिए मुफिद होती हैं। अभिनेता सुमन तलवार को बताया गया कि मध्यप्रदेश को फिल्म शूटिंग के लिए प्रमुख आकर्षण बनाना एवं

त्रिदेव एवं सोशल मीडिया पर प्रशिक्षण हेतु कार्यशाला संपन्न | Tridev evam social media pr prashikshan hetu karyashala sampann

Image
त्रिदेव एवं सोशल मीडिया पर प्रशिक्षण हेतु कार्यशाला संपन्न तिरला (बगदीराम चौहान) - भाजपा मंडल तिरला में त्रिदेव अभियान एवं सोशल मीडिया के महत्व सम्बंधित प्रशिक्षण हेतु  कार्यशाला का  आयोजन किया गया कार्यशाला का शुभारंभ भाजपा जिलाध्यक्ष राजीव यादव, भाजपा जिला महामंत्री प्रकाश धाकड़ जिला योजना समिति सदस्य महेश रावला,राजाराम मुकाती ,खेमराज लववंशी ने किया उसके बाद त्रिदेव अभियान के प्रशिक्षुक नरेश राजपुरोहित ने बूथ स्तर से लेकर ऊपर तक कि सभी महत्वपूर्ण कार्यो का प्रशिक्षण दिया उसके बाद सोशल मीडिया के प्रशिक्षुक प्रदीप पाटीदार ने सोशल मीडिया के कार्य उनके फायदे  सम्बंधित कार्यकर्ताओ को प्रशिक्षण दिए कार्यशाला में सभी अतिथियो एवं प्रशिक्षुको का स्वागत भजपा मंडल अध्यक्ष अमित पाटीदार ने क्या ओर आभार जिला कार्यसमिति सदस्य खुशाल सिंह ठाकुर ने दिया।  * 80 लाख से अधिक विजिटर्स के साथ बनी सर्वाधिक लोकप्रिय * * आपके जिले व ग्राम में दैनिक आजतक 24 की एजेंसी के लिए सम्पर्क करे - 8827404755 *

शहर के प्रसिध्द शिशु रोग स्पेशलिस्ट डॉ नदीम सैय्यद बने आईएमए के अध्यक्ष | Shahar ke prasidh shishu rog specialist dr nadeem sayyed bane IMA ke adhyaksh

Image
शहर के प्रसिध्द शिशु रोग स्पेशलिस्ट डॉ नदीम सैय्यद बने आईएमए के अध्यक्ष बुरहानपुर (नवीन आड़े) - बुरहानपुर के प्रसिद्ध शिशु रोग विशेषज्ञ व मेट्रे मेडिकेयर एंड मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पीटल के संचालक डॉ नदीम सैय्यद को नई जिम्मेदारी मिली है डॉक्टरो की विश्वसनीय संस्था इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आईएमए) की वर्ष 2022-23 के लिए डॉ सैय्यद नदीम को अध्यक्ष बनाया गया है  मृदुभाषी मिलनसार और अपने कर्तव्य के प्रति इमानदार डॉ सैय्यद नदीम यह बडी जिम्मेदारी उनके व्यवहार कुशलता के चलते दी गई है  युवा डॉक्टरों के हाथों होगी आईएमए की कमान आईएमए ने वर्ष 2022-23 के लिए संगठन की कमान युवा डॉक्टरों के हाथो दी है संस्था को विश्वास है यह युवा डॉक्टर संस्था के उद्देशयों को अपनी सकारात्मक ऊर्जा के साथ पूरा करेंगे  डॉ सैय्यद नदीम को अध्यक्ष बनाया गया है लेकिन अगर उनकी नई टीम पर नजर डाले तो यह भी पूरे युवा डॉक्टर ही टीम के सदस्य है  सचिव की जिम्मेदारी नेत्र रोग विशेषज्ञ युवा डॉक्टर डॉ प्रशांत कुयटे को बनाया गया है इसी तरह शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ आबिद सैय्यद, डॉ प्रसन्ना तरस और हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ मुफद्दल बोहरा तीनों युवा डॉक

ग्रामो में पानी की समस्या के कारण धार कलेक्टर डॉ पंकज जैन का दौरा | Gramo main pani ki samsya ke karan dhar collector dr pankaj jain ka doura

Image
ग्रामो में पानी की समस्या के कारण धार कलेक्टर डॉ पंकज जैन का दौरा  धरमपुरी (गौतम केवट) - धार कलेक्टर डॉ. पंकज जैन ने शुक्रवार को मनावर विकासखंड में ग्रामीणों के लिए पीने की पानी तथा पशुओं के लिए पेयजल की गई व्यवस्थाओं का जायजा लिया है। कलेक्टर ने ग्राम वायल, देवला पहुंचकर जानकारी ली है। मनावर विकासखंड की स्कूलों में जो पीने के पानी की टंकी के निर्माण कार्य तथा कई जगह टोटी नहीं लगी तो कही जगह पानी लीकेज की समस्या पर नाराजी जाहिर की है। बैठक में पूर्व विधायक रंजना बघेल ने ग्राम झापड़ी के तालाब के गहरीकरण होने से जनता को लाभ होगा। जनपद अध्यक्ष योगेंद्र सिंह मुवेल ने ग्राम भग्यापूर, बनेडिया, देदला, बोरुद में पीने की समस्या का हल करने की मांग रखी गई। नगर भाजपा अध्यक्ष सचिन पांडे ने नगर के 15 वार्डों में प्राधनमंत्री आवास योजना के तहत हितग्राहियों को जल्द लाभ दिए जाने की मांग की है। सांसद प्रतिनिधि हेमंत खटोड़ ने कहा कि समीप ग्राम कुराडाखाल, जाजमखेडी में फ्लोराइड पानी की समस्या तथा सिविल अस्पताल का नया भवन बनाने की मांग की है। बैठक में मनावर को जिला बनाने को लेकर चर्चा की गई। धार कलेक्टर का कह

डोंगले पब्लिक हा. से.स्कूल छात्रों ने फिर लहराया सफलता का परचम | Dongle parivar h s school chhatro ne fir lahraya safalta ka parcham

Image
डोंगले पब्लिक हा. से.स्कूल छात्रों ने फिर लहराया सफलता का परचम विद्यालय के छात्र करण - योगेश पाटीदार प्रवीण सूची में धामनोद (मुकेश सोडानी) - डोंगले पब्लिक हाई सेकेंडरी स्कूल के छात्र करण - योगेश पाटीदार ने 93% ला कर  प्रवीण सूची में स्थान प्राप्त किया। छात्रों ने कोविड-19 में संघर्ष कर बच्चो ने फिर सफलता कर स्कूल का नाम रोशन किया। *कक्षा 12वीं* में  50 विद्यार्थी प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण हुए  तथा परीक्षा परिणाम 95% रहा इसमें प्रथम स्थान पर *करण - योगेंश पाटीदार* 93% तथा द्वितीय स्थान पर *प्रियांशी - अंकुल जैन* 82% अंक, तृतीय स्थान पर *अवनी -राजेंद्र कुमावत*  81% तथा चतुर्थ स्थान पर *अमन- मोहन पाटीदार* 80%  तथा पंचम स्थान पर *रोनक- संजीव गौसर* 78%  तथा युवराज- यशपाल सोलंकी 77% ,आर्यन -राजेंद्र कुमावत 76% प्राप्त किए । *कक्षा दसवीं* में 27 विद्यार्थी प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण हुए तथा परीक्षा परिणाम 90% रहा इसमें प्रथम स्थान पर *सुहानी- प्रवीण शर्मा* 90% तथा  द्वितीय स्थान पर *सूरज- श्यामबिहारी राजभर* 77% तृतीय स्थान पर *दिव्या- कमल सोलंकी* 76%   व *राज- अजय* 76% तथा चतुर्थ स्थान पर *रवि

सकलेचा ट्रेडर्स के द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया | Saklecha traders ke dvara raktdan shivir ka ayojan kiya gaya

Image
सकलेचा ट्रेडर्स के द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया  शाजापुर (मनोज हांडे) - आज दिनांक को कृष्णा परिसर शाजापुर में मेटारोल टीएमटी 25th सालगिरह पर सकलेचा ट्रेडर्स के द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया जिसमें सकलेचा ट्रेडर्स के प्रोपराइटर अंशुल सकलेचा एवं मार्केटिंग ऑफिसर ऋषि भगोरिया के सहयोग से 30 यूनिट ब्लड वेन मैं लिया गया अंशुल सकलेचा.. ऋषि बागोरिया.. सिद्धान्त सोनी नमन पाटनी.. रोहन जैन.. जयेश राय.. हिमांक बोथरा.. जगदीश शर्मा.. आदि ने ब्लड दिया ब्लड बैंक की टीम से डॉक्टर अभिषेक शक्तावत.. डॉक्टर एस डी जायसवाल..  लैब टेक्नीशियन प्रशान्त वैद्य एवं हर्षदीप पाठक कमल गवली राजू सोलंकी इनका विशेष सहयोग रहा सकलेचा ट्रेडर्स के अंशुल सकलेचा ने कहा की भविष्य में भी रक्तदान शिविर अयोजन करते रहेंगे .. * 80 लाख से अधिक विजिटर्स के साथ बनी सर्वाधिक लोकप्रिय * * आपके जिले व ग्राम में दैनिक आजतक 24 की एजेंसी के लिए सम्पर्क करे - 8827404755 *

एडवांस एकेडमी हाईस्कूल का परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहा | Advance academy highschool ka pariksha parinam shat pratishat rha

Image
एडवांस एकेडमी हाईस्कूल का परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहा पीथमपुर (प्रदीप द्विवेदी) - पीथमपुर 29 अप्रैल मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा बोर्ड भोपाल द्वारा आज दसवीं का परीक्षा परिणाम घोषित किया गया ।ओम श्री एडवांस एकेडमी हाई स्कूल के सभी बच्चों ने दसवीं की परीक्षा में प्रथम स्थान प्राप्त किया। परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहा । विद्यालय की छात्रा भूमिका माथनकर 86% सचिन शर्मा 84% विवेक राज  83% तनिष्क जामले 82% ओमकार अग्रवाल ने 72 % से अधिक अंक प्राप्त कर विद्यालय का नाम रोशन किया। विद्यालय की प्रशासक कविता प्रदीप द्विवेदी शिवानी कवि दीप द्विवेदी आराधना तिवारी कंचन पवार सुशीला पवार रिंकी श्रीवास्तव गौरव पांडे पियूष मिश्रा ने सभी छात्रों को फोन पर बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। * 80 लाख से अधिक विजिटर्स के साथ बनी सर्वाधिक लोकप्रिय * * आपके जिले व ग्राम में दैनिक आजतक 24 की एजेंसी के लिए सम्पर्क करे - 8827404755 *

पावर परियोजना की ओर से आकालजिस्टिक कंपनी को खराब परफार्मेंस का पत्र लिखा | Power pariyojna ki or se akaljistic company ko kharab performance ka patr likha

Image
पावर परियोजना की ओर से आकालजिस्टिक कंपनी को खराब परफार्मेंस का पत्र लिखा  रेल्वे ने भी डेमरेज पेनाल्टी तीन गुना बढ़ाई  रेक समय से वापस नही मिलने के कारण रेल्वे ने उठाया कदम  9000 रुपये घंटे की जगह अब 27000 रुपए घंटा   पेनाल्टी वसूलेगा रेल्वे  कोयले के साथ आये पत्थरो को अलग जगह स्टोर करना है लेकिन ऐसा नही किया जा रहा है  बीड (सतीश ग़म्बरे) - संत सिंगाजी पावर परियोजना मे कोयला अनलोडिंग का कार्य करने वाली आका लजिस्टिक कंपनी को अपने कार्य के प्रति लापरवाही के कारण रेक समय पर खाली नही होने से परियोजना के अतिरिक्त मुख्य अभियंता ने पत्र लिख कर कार्य मे सुधार के निर्देश दिए है विदित होकी कोयला समय पर खाली नही होने से 23 घंटो तक का डेम रेज लग रहा था जिससे परियोजना का नाम खराब हो रहा है देश मे कोयला संकट भी चल रहा रेल्वे को पूरे देश  मे  रेक मुहैया करानी होती है ऐसे मे यहा अधिक समय लगाने से रेल्वे ने अपनी पेनाल्टी (डेमरेज )शुल्क तीन गुना बड़ा दिया है पहले 9000 रुपए घंटा शुल्क लगता था अब 27000 रुपए घंटा पेनाल्टी चार्ज भुगतना पड़ेगा !  वर्क ऑर्डर के अनुसार कोयले के साथ पत्थरो को अलग अलग स्टोर करना है

कलेक्टर श्री सिंह तथा जिला सीईओ रोहित सिसोनिया ने खकनार अंतर्गत अमृत सरोवरों निर्माण कार्यो का किया अवलोकन | Collector shri singh tatha jila ceo rohit sisoniya ne khaknar antargat amrit sarovao nirman karyo

Image
कलेक्टर श्री सिंह तथा जिला सीईओ रोहित सिसोनिया ने खकनार अंतर्गत अमृत सरोवरों निर्माण कार्यो का किया अवलोकन संबंधित अधिकारियों को दिये आवश्यक दिशा-निर्देश बुरहानपुर (नवीन आड़े) - जिले में अमृत सरोवरों के अंतर्गत जल संरचनाओं का निर्माण कार्य सतत् रूप से किया जा रहा है। उक्त कार्यो की प्रगति जानने के उद्देश्य से आज कलेक्टर एवं जिला  मजिस्ट्रेट श्री प्रवीण सिंह तथा जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री रोहित सिसोनिया ने निर्मित तालाबों का अवलोकन किया।   कलेक्टर ने जनपद पंचायत खकनार अंतर्गत खकनार, कानापुर, झिरमिटी, रायतलाई, धाबा, धारबेलथड़, सातोड़, देड़तलाई, गोद्री, परेठा, आमुल्ला व दाहिन्दा सहित अन्य विभिन्न ग्रामों में बन रहे तालाबों के कार्याे का निरीक्षण करते हुए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। उन्होंने संबंधितों को उक्त निर्माण कार्यो को शीघ्र-अतिशीघ्र पूर्ण करने हेतु निर्देश दिये। निरीक्षण के अवसर पर जनपद पंचायत खकनार सीईओ श्री टेमने, ग्रामीण यांत्रिकी सेवा विभाग कार्यपालन यंत्री श्री सुनील बोदडे़ सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे। * 80 लाख से अधिक विजिटर्स के साथ बनी सर

यश गोधा प्रदेश सह मीडिया प्रभारी नियुक्त | Yash godha pradesh sah media prabhari niyukt

Image
यश गोधा प्रदेश सह मीडिया प्रभारी नियुक्त बड़वाह (विशाल कुमरावत) - भारतीय जनता पार्टी खेल प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक श्रवण मिश्रा ने भाजपा प्रदेशाध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा की अनुशंसा पर प्रदेश कार्यकारणी की घोषणा की है। जिसमें नगर के युवा नेता खेल प्रकोष्ठ के जिला संयोजक यश गोधा को प्रदेश पदाधिकारी बनाया है। गोधा अब प्रदेश भाजपा कार्यालय में सोशल मीडिया का कार्य देखेंगे। उन्हें प्रदेश का सह मीडिया प्रभारी बनाया है। गोधा लंबे समय से भाजपा में कार्य कर रहे हैं। वे भाजपा के अन्य पदों पर भी कार्य कर चुके है। नियुक्ति पर सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल, पूर्व मंत्री अर्चना चिटनिस, भाजपा जिलाध्यक्ष राजेंद्र राठौड़, जिला महामंत्री महिम ठाकुर, विधायक सचिन बिरला, भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष श्याम पुरोहित, चंद्रपालसिंह तोमर, संजय राठौर, दिलीप पटेल सहित स्नेहजनों ने हर्ष जताया। * 80 लाख से अधिक विजिटर्स के साथ बनी सर्वाधिक लोकप्रिय * * आपके जिले व ग्राम में दैनिक आजतक 24 की एजेंसी के लिए सम्पर्क करे - 8827404755 *

लोकायुक्त इंदौर की ट्रैप कार्रवाई | Lokayukt indore ki trap karyawahi

Image
लोकायुक्त इंदौर की ट्रैप कार्रवाई *नाम आवेदक*  ~ सार्थक सोमानी पिता श्री चंद्रशेखर सोमानी  उम्र 28 वर्ष निवासी 57 सैनिक कॉलोनी बुद्धेश्वर रोड रतलाम  *नाम आरोपी क्रमांक 1*-सग़ीर अहमद ख़ान पिता श्री बसीर अहमद ख़ान प्रभारी कार्यपालन यंत्री नगर पालिक निगम बुरहानपुर  *आरोपी क्रमांक 2*_अजय मोरे देवेभो. नगर पालिक निगम बुरहानपुर बुरहानपुर (नवीन आड़े) - आवेदक के अनुसार उसे नगर पालिक निगम बुरहानपुर में स्वच्छता सर्वेक्षण 2022 के अंतर्गत वाल पेंटिंग एवं राइटिंग के दो टेंडर क्रमशः सत्रह लाख एवं डेढ़ लाख रुपये के मिले है जिसका कार्य उसके द्वारा 28 .02 22 को पूर्ण किया जा चुका है जिसके बिल पास कराने के लिये आवेदक से एक लाख पचास हजार रुपये रिश्वत की माँग की जा रही थी जिसकी शिकायत आवेदक के द्वारा कल दिनांक 28.4.22 को  पुलिस अधीक्षक लोकायुक्त इंदौर  महोदय के समक्ष  की गई थी रिश्वत माँगे जाना पाए जाने पर  आज दिनांक 29.04.2022 को ट्रैप दल का गढ़ना गठन कर आरोपी प्रभारी कार्यपालन यंत्री सग़ीर अहमद खान को उनके कार्यालयीन कक्ष में 50000, हज़ार रुपया नगद तथा एक लाख चेक के रूप में लेते हुए ट्रैप किया गया ट्रैप

विधायक के प्रयास से कमल के फूल सहेजने की प्रक्रिया तार फेंसिंग की | Vidhayak ke prayas se kamal ke phool sahejne ki prakriya tar fensing ki

Image
विधायक के प्रयास से कमल के फूल सहेजने की प्रक्रिया तार फेंसिंग की पीथमपुर (प्रदीप द्विवेदी) - 28 अप्रैल धरमपुरी विधायक  पांचीलाल मेड़ा के द्वारा मांडू के सागर तालाब मैं  रेलिंग तार फेंसिंग की गई मांडू में  कई वर्षों बाद कमल के फूल दिखाई दिए उसके बाद ही धार कलेक्टर डॉक्टर पंकज जैन के द्वारा मांडू के सागर तालाब कमल सरोवर के रूप में विकसित करने की तैयारी की जा रही है  । कमल के फूलों को मवेशियों से बचाने के लिए धरमपुरी विधायक पांचीलाल मेड़ा वहां पर टेप रेलिंग तार फेंसिंग की गई। जिसमें कमल के फूल को भविष्य में कोई  नुकसान न पहुंचे  ।विधायक के साथ मांडू  के  नगर कांग्रेस अध्यक्ष संदीप यादव, पूर्व नगर परिषद उपाध्यक्ष पप्पू भाभर विधायक प्रतिनिधि राहुल यादव , मांडू के यूथ कांग्रेस नगर अध्यक्ष करण गोरी गावर मुकेश गावर  गणेश डांगी श्यामलाल कवर महेश फूलपगर गुजरा भाभर  नितिन पटेल आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे। आभार युवक कांग्रेस अध्यक्ष करण गोरी गावर ने माना ।जानकारी नगर अध्यक्ष संदीप यादव ने दी। * 80 लाख से अधिक विजिटर्स के साथ बनी सर्वाधिक लोकप्रिय * * आपके जिले व ग्राम में दैनिक आजतक 24 की एजेंसी के

कांग्रेस के सभी कार्यकर्ताओं की मेहनत से 5000 सदस्यों का लक्ष्य प्राप्त किया - श्री सेन | Congress ke sabhi karyakartao ki mehnat se 5000 sadasyo ka lakshya prapt kiya

Image
कांग्रेस के सभी कार्यकर्ताओं की मेहनत से 5000 सदस्यों का लक्ष्य प्राप्त किया - श्री सेन पीथमपुर (प्रदीप द्विवेदी) - पीथमपुर 28 अप्रैल शहर कांग्रेस कमेटी  द्वारा पीथमपुर नगर पालिका के 31 वार्ड में 5000 कांग्रेस पार्टी के प्राथमिक सदस्य बनाकर लक्ष्य पूर्ण किया । प्रथम बार कांग्रेस के इतनी तादाद में कांग्रेश के प्राथमिक सदस्य  बनाए गए। । कांग्रेस कमेटी पीतमपुर शहर कांग्रेस अध्यक्ष की कमान जगदीश  सेन द्वारा  संभालने के बाद सभी कांग्रेस वरिष्ठ नेताओ कार्यकर्ताओं युवक कांग्रेस के नेता एवं कार्यकर्ताओं  को एकजुट होकर प्राथमिक सदस्य बनाने के लिए सभी को सक्रिय करने में  अहम भूमिका निभाई ।  शहर कांग्रेस  अध्यक्ष सेन ने बताया  कार्यकर्ताओं की अथक मेहनत से हम पीथमपुर औद्योगिक क्षेत्र मैं 5000 सदस्य बनाने का लक्ष्य था वह पूरा हो सका ।   कार्यकर्ताओं को मैं साधुवाद देता हूं । सभी कार्यकर्ता पार्टी की विचारधारा व रीति नीति को आगे बढ़ाएं । एवं जन जन तक पहुंचाएं। प्राथमिक सदस्यता का लक्ष्य प्राप्त करने में अहम भूमिका निभाने वाले कार्यकर्ताओं का नेताओं का दिल से आभार व्यक्त करता हूं । सभी से आशा करता हू

पीथमपुर फैक्ट्री में लगी भीषण आग | Pithampur factory main lagi aag

Image
पीथमपुर फैक्ट्री में लगी भीषण आग पीथमपुर (प्रदीप द्विवेदी) - पीथमपुर 28 अप्रैल  सेक्टर 2  स्थित कास्ता पाइप कंपनी में  भीषण आग.. लगने के कारण का फिलहाल खुलासा नहीं  हो पाया ।आग लगने के बाद फैक्ट्री के अंदर काम करने वाले श्रमिकों को बाहर निकाला गया। अफरा तफरी का माहौल है। पड़ोस की कंपनियों के वर्करों को भी बाहर निकाला गया। 15  से अधिक दमकल की गाड़ियां आग बुझाने में जुटी.। सूचना मिलते ही पुलिस बल भी मौके पर पहुंच गया  है ।आग बुझाने का प्रयास जारी। करोड़ों रुपए नुकसान होने की आशंका  जताई जा रही है। आग लगने से कई किलोमीटर तक धुंए के गुब्बारे आसमान में दिखाई दे रहे हैं। मदद के लिए आस पास की कंपनियां राजरतन ग्लोबल वायर फोर्स मोटर मान एलुमिनियम यूनिकेम लैबोरेट्रीज एवं आसपास की सभी कंपनियों के एच आर मौके पर मदद के लिए पहुंचे राजरतन ग्लोबल वायर से डायरेक्टर एचआर मैनेजर अनिल कश्यप कृष्ण कुमार देशमुख यूनिकेम लैबोरेट्रीज राम जी शर्मा मदद के लिए मौके पर पहुंचे। * 80 लाख से अधिक विजिटर्स के साथ बनी सर्वाधिक लोकप्रिय * * आपके जिले व ग्राम में दैनिक आजतक 24 की एजेंसी के लिए सम्पर्क करे - 8827404755 *

राष्ट्रीय बजरंग दल का जिला उपाध्यक्ष देवेंद्र खरे गुड्डन एवं नगर अध्यक्ष अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद लखन नवानी को नियुक्त किया गया | Rashtriya bajrangdal ka jila updhyaksh devendra khare guddan evam nagar adhyaksh antarrashtriya hindu parishad lakhan navani ko niyukt kiya

Image
राष्ट्रीय बजरंग दल का जिला उपाध्यक्ष देवेंद्र खरे गुड्डन एवं नगर अध्यक्ष अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद लखन नवानी को नियुक्त किया गया बालाघाट (देवेंद्र खरे) - बालाघाट में अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद एवं राष्ट्रीय बजरंग दल की जिला बैठक रखी गई जिसमें संगठन के विस्तार को लेकर के चर्चा की गई जिसमें चर्चा के दौरान बैठक में आए हुए बजरंगी को बताया गया। कि जिसकी जितनी संख्या भारी उसकी उतनी हिस्से दारी सभी पदाधिकारी से सगठन के प्रति समय निकाल कर हर युवा पीढ़ी, बड़े बुजुर्ग को सगठन के प्र ति जागरूक करे और जोड़ने का काम करे और देश को एक नई पहचान दे। उसके दौरान कार्यकर्ता की पद से समानित किया गया राष्ट्रीय बजरंग दल का जिला उपाध्यक्ष देवेंद्र खरे गुड्डन नियुक्त किया नगर अध्यक्ष अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद लखन नवानी एवं राजेश पाठक जी:–जिलाध्यक्ष राष्ट्रीय अधिवक्ता फोरम,श्रीकांत शोले जी :–जिला उपाध्यक्ष अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद,विश्राम दमाहे जी:– जिला अध्यक्ष राष्ट्रीय मजदूर परिषद ,आशिक मंगलवार :–ब्लॉक अध्यक्ष राष्ट्रीय बजरंग दल,संतोष चौधरी:– ब्लॉक अध्यक्ष (परसवाड़ा) राष्ट्रीय बजरंग दल,तनय उपाध्याय:–ब्लॉक मह

पक्षियों के लिए रखे गए सकोरे | Pakshiyo ke liye rakhe gaye sakore

Image
पक्षियों के लिए रखे गए सकोरे नवेगांव (कृष्णा यदुवंशी) - आज के समय में इस भीषण गर्मी में मनुष्य प्राणियों के बुरे हाल है तो हम देख सकते हैं एवं महसूस कर सकते हैं कि सतीय जीव जंतुओं का क्या हाल हो रहा होगा।यह बात म प्र जन अभियान परिषद जामई के विकासखण्ड समन्वयक संजय बामने ने कहा, और बताया कि, जिस प्रकार  ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति (कन्हानवनग्राम) द्वारा यह कार्य किया गया है मेरा समस्त प्रस्फुटन समितियों से सामाजिक संस्थाओं से निवेदन है कि सभी अपने निवास स्थान व अपने गांव में चिड़ियों के लिए पिंडारे व उनके दाने पानी की व्यवस्थाएं करें । जीव जो कि अपनी स्वयं की व्यवस्थाएं खुद कर नहीं सकते हैं। समिति अध्यक्ष बुनेश राजबैठे द्वारा बताया गया है कि केवल मनुष्य ही एक ऐसा व्यक्ति है ,जो सभी के लिए कुछ ना कुछ कर सकता है, तो यह हमारा मानव धर्म है कि हम इन जीव जंतुओं के लिए पानी और खाने की व्यवस्था करें । इससे हमें एक आत्मीय सुख मिलेगा और कहीं ना कहीं हम पर्यावरण मैं रह रहे जीव जंतुओं की रक्षा व संरक्षण भी कर सकेंगे।  हम सभी संकल्प लें और हम सभी की जिम्मेदारी है ,कि हम छोटे जीव जंतुओं की रक्षा व सं

संजय वर्मा "दृष्टि" को साहित्य संगम संस्थान मध्यप्रदेश इकाई द्वारा" सृजन श्रीसम्मान | Sanjay verma drishti ko sahity sangam sansthan MP ikai dvara srajan shri samman

Image
संजय वर्मा "दृष्टि"को साहित्य संगम संस्थान मध्यप्रदेश इकाई द्वारा" सृजन श्रीसम्मान  मनावर (पवन प्रजापत) - साहित्य संगम संस्थान मध्यप्रदेश इकाई द्वारा दिनांक 23-4-2022 को प्रदत्त विषय वृक्ष पर उत्कृष्ट रचना हेतु  मनावर जिला धार मप्र के संजय वर्मा"दृष्टि" को "सृजन श्री " सम्मान से सम्मानित किया गया।सम्मान पत्र संस्था के  अध्यक्ष-राजवीर सिंह मंत्र,  अध्यक्ष-भावना दीक्षित ,सचिव आशीष पाण्डेय, पंच परमेश्वरी-ज्योति मिश्रा द्वारा प्रदान किया जाकर उज्ज्वल भविष्य की कामना की उल्लेखनीय है कि संजय वर्मा"दॄष्टि"को अब तक राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय स्तर पर 197 सम्मान प्राप्त है।45 वर्षों से देश विदेश की पत्र पत्रिकाओं में निरन्तर रचनाए प्रकाशित होती है।साहित्य की निरन्तर प्रकाशन पर साहित्य उपलब्धि में योगदान देने हेतु इस वर्ष में इनका नाम वर्ल्ड बुक रिकार्ड में नाम दर्ज किया गया है। * 80 लाख से अधिक विजिटर्स के साथ बनी सर्वाधिक लोकप्रिय * * आपके जिले व ग्राम में दैनिक आजतक 24 की एजेंसी के लिए सम्पर्क करे - 8827404755 *

क्षेत्र की विभिन्न समस्याओं के हल के लिए पूर्व विधायक पहुंचे दिल्ली | Shetr ki vibhinn samsyao ke hal ke liye purv vidhayak pahuche delhi

Image
क्षेत्र की विभिन्न समस्याओं के हल के लिए पूर्व विधायक पहुंचे दिल्ली धामनोद (मुकेश सोडानी) - पूर्व विधायक कालू सिंह ठाकुर विधानसभा क्षेत्र की समस्याओं एवं अन्य विकास कार्य की चर्चा हेतु दिल्ली पहुंचे वहां पर उन्होंने केंद्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते और अरविंद मेनन से मुलाकात की तथा  क्षेत्र की विभिन्न समस्याओं के बारे में अवगत कराया जिस पर निराकरण हेतु जवाबदारो ने आश्वासित किया। * 80 लाख से अधिक विजिटर्स के साथ बनी सर्वाधिक लोकप्रिय * * आपके जिले व ग्राम में दैनिक आजतक 24 की एजेंसी के लिए सम्पर्क करे - 8827404755 *

"हाउ टू ओवरकम फ्रॉम सुसाइड इन इंडिया" विषय पर रिसर्च कर केंद्र सरकार को भेजें सुझाव | How to overcome from sucide in india

Image
"हाउ टू ओवरकम फ्रॉम सुसाइड इन इंडिया" विषय पर रिसर्च कर केंद्र सरकार को भेजें सुझाव (इंदौर के एडवोकेट एवं लॉ प्रोफेसर पंकज वाधवानी ने आत्महत्या के आंकड़ों पर की लीगल रिसर्च) इंदौर (राहुल सुखानी) - हमारे देश में 1 घंटे में लगभग 18 लोग एवं पूरे दिन में लगभग 420 लोग और यदि यही आंकड़ा एक साल में देखे तो 1.5 लाख से ज्यादा लोग आत्महत्या कर अपने जीवन का अंत करते हैं और यह दर हर साल बढ़ती जा रही है , वर्ष 2020 में यह दर 11.3 हो गई है जो कि एक खतरनाक संकेत है। वर्ष 2020 में 153052 आत्महत्या दर्ज की गई जो कि वर्ष 2019 में हुई आत्महत्या 139123 से लगभग 15000 ज्यादा है। राष्ट्रीय अपराध रिकॉर्ड ब्यूरो एवं अन्य स्त्रोतों से प्राप्त आंकड़ों के आधार पर आत्महत्या की दर कम करने हेतु इसके कारण एवं निवारण पर रिसर्च करते हुए इंदौर के लाॅ प्रोफेसर एवं अधिवक्ता पंकज वाधवानी ने जानकारी देते हुए बताया कि आत्महत्या के विभिन्न आंकड़ों के अध्ययन करने से यह पता चलता है कि आत्महत्या की दर सबसे ज्यादा महाराष्ट्र उसके उपरांत तमिलनाडु और मध्य प्रदेश तीसरे नंबर पर है।  *आत्महत्या के कारणों में पारिवारिक समस्या

उज्जैन महाकाल मंदिर में भस्मारती के बाद श्रद्धालुओं को मिलेगा नाश्ता | Ujjain mahakal mandir main bhasmarti ke bad shraddhaluo ko milega nashta

Image
उज्जैन महाकाल मंदिर में भस्मारती के बाद श्रद्धालुओं को मिलेगा नाश्ता उज्जैन - उज्जैन नगरी महाकालेश्वर मंदिर की भस्मारती में शामिल होने वाले श्रद्धालुओं को नाश्ता दिया जाएगा। यह नाश्ता भस्मारती संपन्न होने के बाद वितरित किया जाएगा। मंदिर समिति ने इसकी तैयारी कर ली है और जल्द ही यह व्यवस्था लागू हो जाएगी। टोकन के जरिए नाश्ते का वितरण किया जाएगा। यह प्रस्ताव 2019 में आया था, लेकिन कोविड के चलते इस पर अमल नहीं हो पाया था। 1500 से 1700 श्रद्धालुओं को मिलेगा लाभ मंदिर समिति के प्रशासक गणेश धाकड़ ने बताया कि देशभर से आने वाले श्रद्धालु भस्मारती में शामिल होने के लिए देर रात ही मंदिर पहुंच जाते हैं। सुबह तक भूखे-प्यासे यह लोग लाइन में लगे रहते हैं। यही वजह है कि मंदिर समिति जल्द ही नई व्यवस्था शुरू करने जा रही है। इसके अनुसार हर दिन सुबह 6 से 8 बजे तक 1500 से 1700 ज्यादा श्रद्धालुओं प्रसाद के रूप में चाय-नाश्ता बांटा जाएगा। यह व्यवस्था दानदाताओं के सहयोग से चलेगी। तीन शिफ्ट में आएंगे कर्मचारी महाकालेश्वर मंदिर समिति द्वारा अलग-अलग प्रकल्प के साथ ही नि:शुल्क अन्न क्षेत्र का संचालन भी किया जाता

सेन नाई समाज के आराध्य देव श्री संत शिरोमणी महाराज जी की जयंती धूमधाम से मनाई गई | Sen nai samaj ke aradhya dev shri dev sant shiromni maharaj ji ki jayanti

Image
सेन नाई समाज के आराध्य देव श्री संत शिरोमणी महाराज जी की जयंती धूमधाम से मनाई गई बालाघाट (देवेंद्र खरे) - सेन जयंती के पावन अवसर पर सेन नाई समाज के  आराध्य देव श्री संत शिरोमणी नंदा सेन जी महाराज जी  की जयंती  स्थान, सेन चौक में बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया  जिसमें  समस्त सामाजिक बंधुओं ने सामाजिक कार्य में, सहपरिवार जयंती पर्व में पहुंचकर इस सामाजिक कार्यक्रम को सफल बनाने में समाज का सहयोग किया इसी कड़ी में सुबह से ही सेन नाई समाज के लोगो ने अपने आराध्य देव श्रीसंत नंदा सेन जी महाराज को माल्यार्पण कर फल एवम मिठाई प्रसाद स्वरूप बाटा गया। निर्धारित समय पर, सुबह 9: बजे विशाल भव्य भगवा बाइक रैली, सेन चौक से नगर मुख्यालय के समस्त चौक का भ्रमण कर वापस सेन चौक में बाईक रैली का समापन किया गया तत्पश्चात समस्त सामाजिक बंधुओं से परिचय एवम मंचीय कार्यक्रम में मुख्य अतिथिओ का उद्धबोधन किया गया इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में   आयोग अध्यक्ष गोरीशंकर बिसेन एवम उद्योग पति किरण भाई त्रिवेदी सहित वरिष्ठ भाजपा नेता माननीय राजेश पाठक उपस्थित रहे  एवम तत्पश्चात भोजन व्यवस्था के साथ कार्यक्

श्री पटेल असंगठित कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष बने | Shri patel asangathit congress ke pradesh upadhyaksh bane

Image
श्री पटेल असंगठित कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष बने पीथमपुर (प्रदीप द्विवेदी) - पीथमपुर 26 अप्रैल  पीथमपुर वार्ड क्रमांक 2 के निवासी आशिक पटेल को  असंगठित कांग्रेस एवं कांग्रेश कर्मचारी( kkc) का प्रदेश उपाध्यक्ष नियुक्त किया। उनकी नियुक्ति राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ उदय राज ने प्रदेश अध्यक्ष आशुतोष बिसेन की अनुशंसा पर की है श्री पटेल ने डिजिटल सदस्यता में अच्छी भागीदारी एवं प्रदेश में   सक्रियता को देखते हुए उन्हें नियुक्त किया गया । श्री पटेल पूर्व में कई वर्षों तक पीथमपुर युवा कांग्रेस के अध्यक्ष पद पर सक्रियता से कार्य करते रहे। पटेल की नियुक्त पर कई नेताओं ने उन्हें फोन पर बधाई दी। और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। * 80 लाख से अधिक विजिटर्स के साथ बनी सर्वाधिक लोकप्रिय * * आपके जिले व ग्राम में दैनिक आजतक 24 की एजेंसी के लिए सम्पर्क करे - 8827404755 *

जिला पंचायत CEO रोहित सिसोनिया द्वारा ग्राम पंचायत अंबाड़ा के सचिव को कार्य में लापरवाही बरतने पर निलंबित किया | Jila panchayat CEO rohit sisoniya dvara gram panchayat ambada ke sachiv ko kary main laparwahi baratne pr nilambit kiya

Image
जिला पंचायत CEO रोहित सिसोनिया द्वारा ग्राम पंचायत अंबाड़ा के सचिव को कार्य में लापरवाही बरतने पर निलंबित किया बुरहानपुर (नवीन आड़े) - आज जल अभिषेक अभियान अंतर्गत जनपद पंचायत खकनार की ग्राम पंचायतों बडा जैनाबाद, देवरीमाल, अम्बाडा एवं नावथा ग्राम पंचायतों में प्रगतिरत अमृत सरोवर अंतर्गत अमृत सरोवरों का निरीक्षण करने के उद्देष्य से जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री रोहित सिसोनिया द्वारा अवलोकन किया गया। निरीक्षण के दौरान अंबाडा ग्राम पंचायत के सचिव श्री रामदास साल्वे बिना पूर्व सूचना के अनाधिकृत रूप से अनुपस्थित पाए जाने से उन्हंे तत्काल प्रभाव से निलंबित करने के निर्देश मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत द्वारा दिये गये। ग्राम पंचायतों मंें निरीक्षण के दौरान तालाब निर्माण कार्यो में जनभागीदारी से जल समिति द्वारा जे.सी.बी.मशीन का उपयोग भी किया जा रहा है, ताकि बारिश के पूर्व समय-सीमा में तालाब निर्माण का कार्य पूर्ण हो सके। निर्मित होने पर तालाबों की जल संग्रहण क्षमता 10 हजार घन मीटर से अधिक होगी। ग्राम पंचायतों में तालाबों को समय-सीमा 20 मई, 2022 तक गुणवत्तापूर्ण तरीके से पूर्ण कर

ऊर्जा मंत्री के आदेश पर कार्यवाही शुरू शोकाज नोटिस जारी | Urja mantri ke adesh pr karyawahi shuru shokaj notice jari

Image
ऊर्जा मंत्री के आदेश पर कार्यवाही शुरू शोकाज नोटिस जारी  मामला दो साल पहले संत सिंगाजी पावर परियोजना मे नव निर्मित इकाई नंबर तीन एवं चार के टरबाइन टूटने का  अधिकारियो द्वारा जवाब बनाकर मुख्यालय भेजा गया 34 अधिकारी कर्मचारीयो को मिला है शोकाज नोटिस  परियोजना मे चर्चा का विषय मुख्य अभियंता अनिल कुमार  शर्मा एवं कंपनी के एम डी मंजीत सिंह को नोटिस क्यो नही मिला  बीड (सतीश गम्बरे) - संत सिंगाजी पावर परियोजना मे ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर के आदेश  पर आखिरकार दो वर्षो के बाद टरबाइन मामले मे कार्यवाही शुरू हो चुकी है परियोजना मे 34 अधिकारी .कर्मचारियो  पर  कार्रवाही कर शोकाज नोटिस जारी कीये गए है यह कार्रवाही बड़ी ही गोपनीय बताई जा रही है जिसके स्पष्टीकरण बनाकर मुख्यालय जबलपुर भेज दिए गए है यहा से इन्हे ऊर्जा मंत्रालय भोपाल भेजा जाएगा विदित होकी दो साल पहले नव निर्मित इकाई नंबर तीन एवं चार की टरबाइन टूटने का मामला हुआ था जिसमे करोडो के नुकसान के बाद भी जवाबदेह निश्चित नही हो पाई थी अब तक अधिकारियो पर कोई कार्यवाही नही हो सकी थी  तत्कालीन जवाबदार अधिकारियो को क्या दिया गया है  नोटिस  परि

मुनि निंदा के फल से लक्ष्मीमति का जीव छछूंदर गधा अंधा सांप सूअर बनी | Muni ninda ke fal se laxmimati jiv chhachundar gadha andha sanp suar bani

Image
मुनि निंदा के फल से लक्ष्मीमति का जीव छछूंदर गधा अंधा सांप सूअर बनी   पर्व दिनों में उपवास के नियम से उच्च गति प्राप्त हुई-आचार्य श्री वर्द्धमान सागर  धामनोद (मुकेश सोडानी) - वात्सल्य वारिधि पंचम पट्टाधीश आचार्य श्री वर्द्धमान सागर  27 साधुओ सहित ग्रीष्म कालीन वाचना धामनोद में कर रहे है चतुर्विध संघ में उत्तर पुराण का स्वाध्याय चल रहा है संघस्थ मुनि श्री हितेन्द्र सागर  आचार्य  की आज्ञा अनुसार वाचना कर रहे है संघस्थ साधुओ श्रावक श्राविकाओं के प्रश्नो का समाधान आचार्य श्री वर्द्धमान सागर  करते हैआज के स्वाध्याय में प्रसंग में श्री गणधर  वर्द्त्त  स्वामी से सत्यभामा  रुक्मणि ने पूर्व पर्याय जानने की जिज्ञासा प्रगट की सत्यभामा की पूर्व की अनेक पर्याय में एक भील की पर्याय थी जिसमे भील तीन मकार मद्य मांस एवम मधु का त्याग के नियम दिगम्बर मुनिराज से लेते है इसके त्याग   के फल  में वह अगले भव में राजा का पुत्र फिर सौधर्म इन्द्र फिर सत्यभामा की  पर्याय  मिलती है  रुक्मणि रानी की पूर्व पर्याय में बताया कि लक्ष्मीमति  का जीव एक मुनिराज के शरीर की मलिनता को हीन भावना से देखती है इस मुनि निंदा के क

अंबेडकर जयंती पर रक्तदान | Ambedkar jayanti pr raktdan

Image
अंबेडकर जयंती पर रक्तदान धामनोद (मुकेश सोडानी) - भीमराव अंबेडकर की जयंती पर जयस धार जिला अध्यक्ष ठाकुर देव राज मल्होत्रा ने रक्तदान किया  मल्होत्रा ने रक्तदान को महादान बताया रक्तदान की उपलब्धियां गिनाते हुए  बताया कि  रक्त दान कर कई लोगों की जान बच सकती है बताया कि डॉक्टर भीमराव अंबेडकर  का सपना था की लोगों की सेवा की जाए इसीलिए उन्हीं की प्रेरणा से  रक्तदान किया जा रहा है। * 80 लाख से अधिक विजिटर्स के साथ बनी सर्वाधिक लोकप्रिय * * आपके जिले व ग्राम में दैनिक आजतक 24 की एजेंसी के लिए सम्पर्क करे - 8827404755 *

कांग्रेस सरपंच प्रतिनिधि भाजपा में शामिल, विधायक ने स्वागत किया | Congress sarpanch pratinidhi bhajpa main shamil

Image
कांग्रेस सरपंच प्रतिनिधि भाजपा में शामिल, विधायक ने स्वागत किया बड़वाह (विशाल कुमरावत) - पंचायत चुनाव के पहले कांग्रेस को फिर बड़ा झटका लगा है,बड़वाह जनपद पंचायत में आने वाले ग्राम रतनपुर पंचायत के सरपंच प्रतिनिधि सचिन बर्फा ने कांग्रेस का दामन छोड़ भाजपा में शामिल हो गए है|विधायक सचिन बिरला ने भाजपा का गमछा पहनाकर स्वागत किया|खण्डवा लोकसभा उपचुनाव के समय बड़वाह विधानसभा से विधायक सचिन बिरला ने भाजपा का दामन थामकर कांग्रेस को बड़ा झटका दिया था|लेकिन इसके बाद से लगातार कांग्रेस कार्यकर्ता भाजपा में शामिल हो रहे है|सरपंच अखिलेश पवार,भाजपा ग्रामीण मण्डल महामंत्री नवलसिंह पवार,भाजयुमो युवा नेता विक्रम सोंलकी ने कहा कि सचिन बर्फा के साथ क्षेत्र में हम भाजपा की मजबूती के लिए कार्य करेंगे और फिर से भाजपा को जीत दिलाएंगे| सचिन बर्फा ने कहा कि भाजपा राष्ट्र हित में काम करने वाला राजनीतिक दल है| इसमें सभी का सम्मान है| सभी का बराबर सम्मान होगा| हम सब मिलकर ग्राम पंचायत रतनपुर को लगातार प्रगति के मार्ग पर लेकर चलेंगे। * 80 लाख से अधिक विजिटर्स के साथ बनी सर्वाधिक लोकप्रिय * * आपके जिले व ग्राम में दै

उमिया माता के भंडारे मे मुस्लिम पंचायत के सदस्यो ने भी भोजन किया | Umriya mata bhandare main muslim panchayat ke sadasyo ne bhi bhojan kiya

Image
उमिया माता के भंडारे मे मुस्लिम पंचायत के सदस्यो ने भी भोजन किया इंदौर/खजराना - उमिया माता के भंडारे मे मुस्लिम पंचायत के सदस्यो ने भी भोजन किया, उनका स्वागत पाटीदार समाज के वरिष्ठ लोगो ने कर सांप्रदायिक सदभावना का परिचय दिया। आज रात्रि 9-30 बजे थाना खजराना के उमिया माता मंदिर के भंडारे में मुस्लिम पंचायत के सदस्यों को सांप्रदायिक सौहाद्र की मिसाल पेश करते हुए भोजन  कराया जाएगा, पाटीदार समाज के गणमान्य लोगों की शानदार पहल आप कवरेज के लिए सादर आमंत्रित है। * 80 लाख से अधिक विजिटर्स के साथ बनी सर्वाधिक लोकप्रिय * * आपके जिले व ग्राम में दैनिक आजतक 24 की एजेंसी के लिए सम्पर्क करे - 8827404755 *

बिजली कंपनी के आउट सोर्स कर्मचारियों को वेतन नहीं मिल रहा है | Bijli company ke outsource karmachariyo ko vetan nhi mil rha

Image
बिजली कंपनी के आउट सोर्स कर्मचारियों को वेतन नहीं मिल रहा है शाजापुर (मनोज हांडे) - बिजली कंपनी केआउटसोर्स कर्मचारियों को माह मार्च 2022 का नहीं मिलने पर पश्चिम क्षेत्र बिजली कर्मचारी महासंघ के महामंत्री श्री अशोक राठौर व महेंद्र सिंह राठौड़ अध्यक्ष आउट सोर्स कर्मचारी बंटी द्वारा अधीक्षण यंत्री सुनील पटेल को अवगत कराया गया की 7 तारीख को भुगतान किया जाना था जो आज दिनांक तक नहीं किए जाने के कारण कर्मचारियों के परिवार का पालन पोषण करना दुर्लभ हो गया है ‌ मैसर्स ओरियन कंपनी द्वारा लगभग 1 वर्ष हो गया है आज दिनांक तक समय से भुगतान नहीं किया गया है एवं अवैधानिक तौर पर ₹350 काटा जा रहा है जो आज दिनांक तकभी बंद नहीं किया गया है। संगठन मांग करता है कि तत्काल भुगतान कराया जाए अन्यथा ठेका श्रमिकों को आंदोलन के लिए बाध्य होना पड़ेगा। जिसकी समझ जवाबदारी प्रशासन की होगी यह जानकारी चंद्रशेखर दावरेक्षेत्रीय सचिव पश्चिम क्षेत्र बिजली कर्मचारी महासंघ द्वारा दी गई। * 80 लाख से अधिक विजिटर्स के साथ बनी सर्वाधिक लोकप्रिय * * आपके जिले व ग्राम में दैनिक आजतक 24 की एजेंसी के लिए सम्पर्क करे - 8827404755 *

लिखित शिकायत करने पर भी नही रुक रहा अवैध शराब का कारोबार | Likhit shikayat karne pr bhi nhi ruk rha awaidh sharab ka karobar

Image
लिखित शिकायत करने पर भी नही रुक रहा अवैध शराब का कारोबार कही ऐसा तो नहीं शराब माफिया को पुलिस का संरक्षण? बुरहानपुर (नवीन आड़े) - पत्रकार शुभम पवार द्वारा खकनार थाना प्रभारी और पुलिस अधीक्षक बुरहानपुर को अवैध शराब और जुआ सट्टा बंद करवाने के लिए लिखित शिकायत लगभग 20 दिन पूर्व की गई थी जिसके बाद भी खकनार क्षेत्र में अवैध शराब का गोरखधंधा थम ने का नाम नही ले रह हे हम आप को बतादे की शराब ठेकेदारों द्वारा हर गांव गली मोहल्ले में ढाबो पर अवैध शराब के लिए अपने अपने एजेंड बिठा कर रखे हे जिस पर पुलिस विवाग द्वारा छोटी मोटी खानापूर्ति की केस बनाये जाते है मगर इस पर कोई बड़ी कार्रवाई नही करते है और हम आप को बतादे की आबकारी विभाग द्वारा ठेकेदारों से साठ गांठ कर शराब ठेकेदारों के कहने पर छोटी मोटी माहुवे की दारू बनाने वालों पर बड़ी बड़ी कारवाई की जाती हैं जबकि देशी विदेशी शराब अवैध तरीके से बेचने वालों पर कोई कार्रवाई नही की जाती क्योंकि शराब का ठेका बड़े बड़े रसूकदारों का है अब देखना यह होगा कि इन रसूखदारों पर कार्रवाई होती है या राजनीतिक दबाव में पुलिस प्रशासन और आबकारी विभाग कार्रवाई नहीं कर पाते है

नेता मौज में बैंक डूब में | Neta moj main band dub main

Image
नेता मौज में बैंक डूब में बड़े नेताओं पर लाखो रुपए का बकाया फिर भी नही हो रही कुर्की जब्ती की कार्यवाही किसानों पर डिफाल्टर होने पर कई नियम, नेता और व्यापारियों के डिफाल्टर होने पर कोई नियम नही बुरहानपुर (नवीन आड़े) - जिला सहकारी केंद्रीय बैंक द्वारा एक और किसानों को समितियों के माध्यम से लोन दिया जाता है जिसमे डिफाल्टर किसानों पर कुर्की की करवाई की जाती है । जबकि बड़े बडे नेताओ और व्यापारी द्वारा लोन लिया जा रहा है जिसमे सी. सी. लिमिट, पर्सनल लोन, घर लोन, विधायक लोन, रानी दुर्गावती योजना से लोन दिया गया । जिसमे डिफाल्टर लोगो को 10 से 12 साल हो गए लोन नही चुकाया जा रहा है। जिला सहकारी केंद्रीय बैंक खकनार द्वारा इन बड़े बड़े बकायदारों की सूची सावर्जनिक की गई। लेकिन करवाई के नाम पर ये वर्षो से नोटिस के नाम पर टाला जा रहा है। जिला सहकारी केंद्रीय बैंक  खकनार ने कालातीत(डिफाल्टर) ऋणियों की सूची जारी की है जिसमे कई बड़े नेताओं के नाम भी शामिल है इन सभी पर करोड़ों का कर्ज बाकी होने के बावजूद भी इन पर वसूली की कोई कार्यवाही नहीं की जा रही है कारण यही है की इनमे कुछ बड़े नेता शामिल है वही जब भी कि

दलित नेता के गिरफ्तारी के विरोध में पीथमपुर कांग्रेस ने ज्ञापन सौंपा | Dalit neta ke giraftari ke virodh main pithampur congress ne gyapan sopa

Image
दलित नेता के गिरफ्तारी के विरोध में पीथमपुर कांग्रेस ने  ज्ञापन सौंपा पीथमपुर (प्रदीप द्विवेदी) - पीथमपुर 25 अप्रैल सोमवार  को भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस कमेटी अनुसूचित जाति विभाग के अध्यक्ष  राजेश लिलोठिया मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ जी  प्रदेश कांग्रेस कमेटी अनुसूचित जाति विभाग के प्रदेश अध्यक्ष  पूर्व मंत्री  सुरेंद्र चौधरी के निर्देशानुसार  जिला कांग्रेस अनुसूचित जाति विभाग धार अध्यक्ष डॉ एस आर गोयल के नेतृत्व मे गुजरात के दलितो की आवाज बुलंद करने वाले  अनुसूचित जाति के लिए  संघर्ष करने वाले नेता जिग्नेश मेवानी को असम पुलिस के द्वारा  भारतीय जनता पार्टी के इशारे पर  आलोकतांत्रिक तरीके से 21 अप्रैल  को पालनपुर रेस्ट हाउस से गिरफ्तार किए जाने की घोर निंदा करते हुए उन्हें तत्काल रिहाई करने की मांग करते हुए कार्रवाई को अनुचित बताते हुए पीथमपुर तहसील कार्यालय पर तहसीलदार प्रताप कुमार आवासीय को ज्ञापन सौंपा। अनुसूचित जाति के जिला अध्यक्ष  डॉ एस आर गोयल ने बताया कि भारतीय जनता पार्टी के द्वारा कांग्रेस के नेताओं को षडयंत्र पूर्वक कानूनी दांवपेच मैं फसाया 

सरकार का कमाऊ परियोजनाओ से सौतेला व्यवहार | Sarkar ka kamau pariyojnao se sotela vyavhar

Image
सरकार का कमाऊ परियोजनाओ से सौतेला व्यवहार  कम कीमत मे अधिक  बिजली बनाने वाली परियोजनाओ को कोयला कम वही महंगी बिजली परियोजना पर मेहरबानी क्यो  समय पर रेक खाली नहि करने व महंगी बिजली बनाने वाली परियोजना मे पहुचाया  जा रहा अधिक कोयला  बीड (सतीश गम्बरे) - देश सहित प्रदेश मे कोयला संकट से जूझ रहे पावर प्लांट इस समय कोयले के लिए तरस रहे है लेकिन पर्याप्त कोयला नहि मिल पा रहा है ऐसे मे सरकार की नीति कम कोयले मे अधिक बिजली निर्माण की होनी चाहिए लेकिन मध्य प्रदेश मे नीति इसके विपरीत है यहा महंगी बिजली निर्माण करने वाली संत सिंगाजी परियोजना पर सरकार मेहरबान है इस परियोजना मे संघठित भ्रष्टाचार ओर विशेष कृपा से बने  चीफ इंजीनियर के पास परियोजना संचालन का पूर्व मे कोई  अनुभव नही   होने के कारण यहा प्रदेश की सबसे महंगी बिजली का निर्माण होता है ओर फर्जी जश्न बनाया जाता है वही प्रदेश की बीरसींगपुर .सारणी .अमरकण्टक मे बड़ी ही खामोशी से सस्ती बिजली बन रही है फिर भी वहा कम कोयला पहुचता हे ओर यहा ज्यादा कोयला अा रहा हे जो प्रदेश सरकार की नीतियो पर सवाल खड़े कर रहा है ॥  समय पर रेक खाली नहि होने से रेल्वे भी