Posts

Showing posts from December, 2022

सिखों के दसवें गुरु गुरु श्री गोविंद साहिब जी के प्रकाश पर्व पर गुरु सिंह सभा द्वारा निकाली गई |sikho ke dasve guru

Image
 सिखों के दसवें गुरु गुरु श्री गोविंद  साहिब जी के प्रकाश पर्व पर गुरु सिंह सभा द्वारा निकाली गई  सिखों के दसवें गुरु गुरु श्री गोविंद साहिब जी के प्रकाश पर्व पर गुरु सिंह सभा द्वारा निकाली गई |sikho ke dasve guru गुरुद्वारे से विशाल शोभा यात्रा शहडोल हम आपको बता दें कि आगामी 5 तारीख को आने वाले गुरु गोविंद सिंह जयंती पर घरोला मोहल्ला के गुरुद्वारे से सिख समुदाय के लोगों द्वारा निकाली गई विशाल शोभायात्रा और शोभायात्रा में जगह-जगह सिख समुदाय के द्वारा लंगर वितरण किया गया और सिख समुदाय के बच्चों ने हैरतअंगेज खेल दिखाकर लोगों का मन मोह लिया और शोभायात्रा गांधी चौक इंदिरा चौक खोकर नगर का भ्रमण करते हुए घरोला मोहल्ला  के गुरुद्वारा पहुंचकर शोभायात्रा का समापन हुआ

Patrakar vikas parishad mp ki karyakari bhaithak sampanna Aaj Tak 24 news

Image
  Patrakar vikas parishad mp ki karyakari bhaithak sampanna Aaj Tak 24 news  शहडोल - आज दिनांक 31/12/22 समय दोपहर 1:00 बजे से बैठक आहूत की गई जिसमें पत्रकार विकास परिषद मध्य प्रदेश के शहडोल जिला संगठन के सभी पत्रकार बंधु उपस्थित रहे जिसमें जिले के नई कार्यकारिणी का गठन  सर्वसम्मति से पारित कर   शहडोल जिले मे  कार्यकारिणी बनाई गई साथ ही संभाग शहडोल की कार्यकारिणी यथावत रखा गया है  कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रदेश संगठन अध्यक्ष अरविंद द्विवेदी एवं प्रदेश सचिव जुनैद खान व संभागीय अध्यक्ष गोपाल दास बंसल द्वारा किया गया है साथ ही संगठन के पत्रकार बंधुओं ने अपने अपने विचार रखे व कार्यक्रम की रूपरेखा विस्तार से बनाई गई जिन्हें शहडोल के नवीन जिला अध्यक्ष नीलेश द्विवेदी जिला उपाध्यक्ष नरेंद्र तिवारी जिला महासचिव अब्राहम क्रिस्टी एवं अन्य पद यथावत किया गया है जो सर्वसम्मति से पारित किया गया है साथ ही नवीन परिचय पत्र आईकार्ड दिनांक 7/01/ 23 को संगठन से जुड़े सभी पत्रकार को वितरण किया जाएगा उक्त कार्यक्रम में संगठन के सभी राष्ट्रीय,संभाग व जिला कार्यकारिणी को  सभी नवीन कार्यकारिणी द्वारा साधुवाद धन्य

Karyasheli me uljhi jile ki chikitsa suvidha Aaj Tak 24 news

Image
  Karyasheli me uljhi jile ki chikitsa suvidha Aaj Tak 24 news  शहडोल  -  विकास की मुख्य धारा से जोडऩे और मृत्यु दर कम करने के लिए सरकार ने चिकित्सा का लोकव्यापीकरण कर उसे लोगों तक पहुंचाने का प्रयास किया है। लेकिन फर्जबेजार मैदानी अमले ने अपने स्वार्थवृत्ति के कारण शासन के इस प्रयास पर पानी फेर दिया है। आदिवासी बहुल इस जिले में प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों और उपस्वास्थ्य केन्द्रों की भरमार होने के बावजूद ग्रामीणों को कोसों दूर का सफर तय कर जिला मुख्यालय तक दौड़ लगानी पड़ती है। ग्रामीणों को आज भी समय से इलाज नहीं मिल पाता है और दर्जनों मौतें हर साल हो जातीं हैं। देहाती क्षेत्रों के लोग आज भी झाड़ फूंक और देशी दवाओं का सहारा लेते हैं। दूर देहाती क्षेत्रों में आज भी ऐसी कोई व्यवस्था नहीं कि देर रात सर्पदंश की घटना हो या कोई गंभीर रूप से बीमार हो तो उसे अल्प समय में ही उपचार मिल जाए। वर्षों से आसन जमाए बैठे बीएम ओगोहपारू के 30 बिस्तरा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में पदस्थ खण्ड चिकित्सा अधिकारी डॉ. आरके शुक्ला गोहपारू से मात्र 14 किमी दूर स्थित ग्राम लेदरा के निवासी हैं। करीब 20 वर्षों से

Ram kata ka aayojan vradh jano ko Shri Ram Katha me Santo k sath kiya virajman Aaj Tak 24 news

Image
  Ram kata ka aayojan vradh jano ko Shri Ram Katha me Santo k sath kiya virajman Aaj Tak 24 news  दमोह  -  शहर के होमगार्ड मैदान पर 24 दिसंबर से श्री राम कथा आयोजित की जा रही है बागेश्वर धाम पीठाधीश्वर पंडित धीरज कृष्ण शास्त्री के मुखारविंद से श्री राम कथा की रस वर्षा हो रही है इस दौरान लाखों की तादाद में भक्तगण पहुंचकर पुण्य अर्जित कर रहे हैं। 1 जनवरी तक आयोजित होने वाली कथा के दौरान शुक्रवार को पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम की कथा सुनाई इस दौरान विशेष बात यह नजर आई कि वृद्धाश्रम में रहने वालो को विशेष स्थान दिया गया। पीठाधीश्वर ने कहा कि भक्ति के बिना मुक्ति असंभव है उन्होंने कहा कि संसार में ऐसा कौन नहीं है जो अपनी पूजा नहीं चाहता। उन्होंने श्री राम जी के विवाह का उल्लेख भी किया जिसमें चारों भाई दूल्हा बने हुए हैं माता जानकी सहित चारों दुल्हनो का किस तरह से विवाह शास्त्रोक्त रीति रिवाज से विधि विधान के साथ किया जा रहा है इसका उल्लेख किया उन्होंने शिव पार्वती का भी उल्लेख किया। पीठाधीश्वर ने बताया कि शिव पार्वती भक्ति के कारण स्वयं पूजे

Sawcha Bharat abhiyan me kalektret me dum toda Aaj Tak 24 news

Image
  Sawcha Bharat abhiyan me kalektret me dum toda Aaj Tak 24 news  शहडोल  - भारत का स्वच्छ भारत अभियान और कलेक्टर वंदना वैध का छात्रावासो में फैली गंदगी और अव्यवस्था पर फटाकर लगाना लाज़िमी है गुरुवार मैडम ने दलबल के साथ निरीक्षण किया और दनदना फैसला करते हुए कही ताले तुड़वाए तो कहीं गाजर घास और सड़क निर्माण में खर्च करो निर्देशित किया लेकिन शुक्रवार को एक आम नागरिक ने कलेक्टर कार्यालय का भ्रमण कर लिया इस भ्रमण में कोई दल बल नहीं था ना ही शासन की जेब का कोई टीएडीए लेकिन जनता के निरीक्षण में कलेक्टर कार्यालय ही गंदगी से सराबोर नज़र आया सड़ांध मारती बदबू मानों कलेक्टर कार्यालय में स्वागत वंदन करती है और बगैर आधुनिक युग का दुर्गंध युक्त स्प्रेड का मजा लिए लोगों को कलेक्ट्रेट में दाखिल होना मुश्किल ही नहीं नामुमकिन है। आम नागरिक के साथ घर में कामकाजी महिला बरौनी भी थी उसने जो दो टूक कहा गुजरते पत्रकार साथी ने सुन लिया फिर क्या था बरौनी की बात से निर्मित माहौल ने बतला दिया साफ सफाई का ढिंढोरा पीटने वाले लोगो देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अभियान की हवा निकालने में लगे है हालांकि साफ सफाई

Pradhan mantri Narendra Modi ki ma ka nidhan ho gya he Aaj Tak 24 news

Image
Pradhan mantri Narendra Modi ki ma ka nidhan ho gya he Aaj Tak 24 news 

Shree Ram Katha me jhum kar nache bhakt jamkar hui fulo ki varsha v aatishbaji Aaj Tak 24 news

Image
Shree Ram Katha me jhum kar nache bhakt jamkar hui fulo ki varsha v aatishbaji Aaj Tak 24 news  दमोह  -  स्थानीय होमगार्ड मैदान पर 24 दिसंबर से नौ दिवसीय श्री राम कथा का आयोजन चल रहा है। जहां पर श्री बागेश्वर धाम पीठाधीश्वर परम पूज्य गुरुवर पंडित श्री धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री जी महाराज के मुखारविंद से श्री राम कथा की रस वर्षा हो रही है। कथा संयोजक विधायक  अजय टंडन ने बताया कि श्री राम कथा के छठवें दिन गुरुवार को श्री राम एवं मां जानकी के विवाह उत्सव की कथा भक्तों को श्रवण कराई। इस दौरान मौजूद करीब दो लाख भक्त गणों में से अधिकांश लोग पीले वस्त्र पहने हुए थे। जिन्होंने झूमकर नृत्य किया और जय श्री राम के जैसे ही जयकारे लगाए तो समूचा पंडाल जयकारों से गुंजायमान हो गया। शास्त्री जी ने श्री राम कथा के दौरान कहा कि दमोह में जब से श्री राम कथा का आयोजन चल रहा है पूरा नगर अयोध्या की तरह राममय हो गया है। जहां से भी बाहर निकल रहे हैं, चारों ओर मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम के जयकारों की गूंज सुनाई दे रही है। निश्चित रूप से इससे बड़ा एक और इतिहास दमोह ने रच दिया है कि 300 से अधिक हमारे जो सनातनी भ

Vradha aasram pahuche guruwar Aaj Tak 24 news

Image
  Vradha aasram pahuche guruwar Aaj Tak 24 news दमोह- श्री बागेश्वर धाम पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री जी श्री राम कथा के छठवें दिन गुरुवार देर शाम वृद्ध आश्रम पहुंचे जिनके साथ कथा संयोजक अजय टंडन एवं पारुल टंडन सहित अन्य शिष्य गण मौजूद रहे वृद्ध आश्रम पहुंचकर गुरुवर ने  सभी वृद्धजनों की आरती उतारी उन्हें माला पहनाई तिलक लगाया और पैर छूकर आशीर्वाद प्राप्त किया। इस दौरान वृद्धों ने उनकी बलैयां लीं, गाल खिलाया, और एक बेटे की तरह दिल खोलकर प्यार किया। इसके बाद गुरुवर ने सभी वृद्धजनों को कंबल उड़ाकर उनका सम्मान किया एवं आशीर्वाद प्राप्त किया। महिलाओं को भी साड़ियां एवं कंबल वितरित किए। इस दौरान गुरुवर ने मीडिया से चर्चा करते हुए बताया कि वह ना तो कोई साधु है ना संत हैं ना ही कोई चमत्कारी हैं, वह एक साधारण व्यक्ति हैं। वृद्धजनों की ओर इशारा करते हुए उन्होंने कहा कि जीवन में उनके साथ जरूर खड़ा होना चाहिए जिनके साथ कोई खड़ा नहीं होता।  अमीरों के साथ तो लाखों गुरु, लाखों नेता, अभिनेता, हजारों मित्र खड़े हो जाते हैं, लेकिन जो बिछड़े हुए होते हैं उनके साथ कोई नहीं होता।  हमें ऐसे व्यक्

Nagriy chunav ko lekar prashasan ki aham bhaithak hui Aaj Tak 24 news

Image
  Nagriy chunav ko lekar prashasan ki aham bhaithak hui Aaj Tak 24 news  पीथमपुर  - पीथमपुर नगर पालिका चुनावो की तारीखों की घोषणा के साथ ही चुनावी हलचल तेज हो गईं हैं, जहा राजनेतिक दलों में पार्षद प्रत्याशियों के चयन का दौर जारी है,वही जिला प्रशासन ने भी निर्विघ्न संपन्न करवाने की तैयारी करने में जुट गई हे कल आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद आज नगर पालिका कार्यालय पर अनुविभागिय अधिकारी रोशनी पाटीदार ने सभी राजनेतिक दलों जनप्रतिनिधियों , पर्व व वर्तमान अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, पार्षदों की बैठक नगर पालिका के सभा ग्रह में आयोजित की गई । अनुविभागीय अधिकारी ने आगमी निर्वाचन के दौरान सभी सहयोग की अपेक्षा की साथ ही यह भी कहा की चुनाव के दौरान कोई भी राजनेतिक पार्टी किसी मतदाता को लोक लुभावन वादे, लालच, व डराने धमकाने की कोशिश न करे अगर ऐसी कोई शिकायत प्राप्त होती है, तो उनके खिलाफ़ सख्त कानून कार्यवाही की जाएंगी। नगर पुलिस अधीक्षक पीथमपुर तरुणेनद्र सिंह बघेल ने बताया की आचार संहिता लागू होने के बाद दिनांक 30 दिसम्बर की शाम 5 बजे तक अनिवार्य रूप से अपने हथियार जमा करवाने है। इसके बाद लाइसेसी के ख

Busstand nimandhin or sadhak ka vidhayak or janpratinidi ne nirakshan kiya Aaj Tak 24 news

Image
  Busstand nimandhin or sadhak ka vidhayak or janpratinidi ne nirakshan kiya Aaj Tak 24 news  शहडोल- भाजपा मीडिया प्रभारी विनय केवट ने जानकारी देते हुए लंबे समय से बुढार रोड से न्यू बस स्टैंड जाने वाली सड़क पिछले कई वर्षों से जर्जर एवं गड्ढों में तब्दील हो चुकी थी जिसका निर्माण कार्य जयसिंहनगर क्षेत्र के विधायक जयसिंह मरावी जी के अथक प्रयासों सड़क का निर्माण कार्य शुरू हो चुका है  गुरुवार को निर्माणाधीन सड़क का जयसिंह नगर क्षेत्र के लोकप्रिय विधायक जयसिंह मरावी निरीक्षण किया निरीक्षण के दौरान विधायक जयसिंह मरावी ने निर्माणाधीन सड़क के संबंध में निर्माण एजेंसी के कर्मचारियों से चर्चा की एवं जल्द से जल्द सड़क निर्माण कार्य पूर्ण करने एवं गुणवत्ता पूर्वक कार्य करने के निर्देश दिए निरीक्षण दौरान उन्होंने कहा कि यह मार्ग बहुत ही व्यस्ततम मार्ग है जो कि जल्द से जल्द इसका कार्य पूर्ण किया जाना चाहिए ताकि लोगों हो रही असुविधा से निजात मिल सके और आवागमन सुगम हो सके इस दौरान निरीक्षण में भाजपा के वरिष्ठ नेता पूर्व जिला महामंत्री अनिल द्विवेदी ,भाजपा जिला उपाध्यक्ष वार्ड नंबर 14 के पार्षद श्री सं

Vidhayak or janpratinidi ne sadhak niraman ka. Bhumi Pujan Aaj Tak 24 news

Image
  Vidhayak or janpratinidi ne sadhak niraman ka. Bhumi Pujan Aaj Tak 24 news  शहडोल -भारतीय जनता पार्टी के मीडिया प्रभारी विनय केवट ने गुरुवार को जानकारी देते हुए बताया है कि वार्ड नंबर 29 एफसीआई बीज गोदाम से लेकर गोरतरा  तक बनने वाली जर्जर गड्ढों में तब्दील हो चुकी 2 किलोमीटर लंबी सड़क लागत लगभग दो करोड़ रुपए की लागत से बनने वाली सड़क का विधायक व जनप्रतिनिधियों ने भूमि पूजन किया है उन्होंने जानकारी देते हुए बताया है कि शहडोल नगर पालिका क्षेत्र अंतर्गत वार्ड नंबर 29 एफसीआई बीज गोदाम से लेकर गोरतरा तक जर्जर खस्ताहाल बहुप्रतीक्षित सड़क का बुधवार की शाम जयसिंहनगर क्षेत्र के लोकप्रिय विधायक श्री जयसिंह मरावी जी ,मध्य प्रदेश महिला एवं वित्त विकास निगम की अध्यक्ष श्रीमती अमिता चपरा एवं नगर पालिका अध्यक्ष श्री घनश्याम जायसवाल जी के आतिथ्य में बहुप्रतीक्षित सड़क का विधिवत पूजा अर्चना कर भूमि पूजन संपन्न हुआ कार्यक्रम के दौरान जयसिंहनगर क्षेत्र के लोकप्रिय विधायक जयसिंह मरावी ने जनता को संबोधित करते हुए बताया कि एफसीआई बीज गोदाम के सामने से जाने वाली है सड़क से काफी भारी वाहन निकलते हैं जिसकी व

Santosh bhilala bane mandal upadyaksh Aaj Tak 24 news

Image
  Santosh bhilala bane mandal upadyaksh Aaj Tak 24 news  शाजापुर - भारतीय जनता पार्टी अनुसूचित जनजाति मोर्चा के मंडल उपाध्यक्ष बनने पर संतोष भिलाला खोरिया ऐमा का पुष्प माला से स्वागत किया। इस अवसर पर अनुसूचित जनजाति मोर्चा के जिलाध्यक्ष कैलाश भिलाला, सुरेश पटेल, खोरिया सरपंच हेमराज पाटीदार, अनोखी लाल राजपूत, नारायण भिलाला, प्रहलाद भिलाला, प्रभु लाल मालवीय, कैलाश मालवीय मिस्त्री सहित भाजपा कार्यकर्ताओं ने बधाई दी। 

Vipih bajrang dal ki bhaithak sampann Aaj Tak 24 news

Image
   Vipih bajrang dal ki bhaithak sampann Aaj Tak 24 news  शाजापुर -  विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल मोहन बड़ोदिया प्रखंड की बैठक सरस्वती शिशु विद्या मंदिर के प्रांगण में आयोजित हुई। जिसमें शाजापुर विभाग के विभाग मंत्री राजेश जादम, शाजापुर जिला मंत्री महेश प्रजापति, विभाग दुर्गा वाहिनी सह संयोजिका वर्षा कुंभकार, प्रखंड अध्यक्ष दिनेश चंद्रवंशी मंचासीन रहे। पदाधिकारी के द्वारा श्रीराम दरबार पर दीप प्रज्वलित कर बैठक का प्रारंभ हुआ। पदाधिकारियों के द्वारा कार्यकर्ताओं को मार्गदर्शन में विश्व हिंदू परिषद के आगामी कार्यक्रम अभियान के बारे में विस्तार से चर्चा की गई व संगठन की रीति नीति से कार्यकर्ताओं को अवगत कराया गया। सभी कार्यकर्ताओं को एक कि संदेश देना है जिसमें हिंदुत्व की भावना हमें गांव गांव तक जगाना हैं विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल के कार्यकर्ताओं को शौर्य पथ संचलन के बारे में बताया गया ओर अधिक से अधिक जनसंख्या में शौर्य पथ संचलन को भव्य बनाना है व संगठन के अभियान में बढ़-चढ़कर कार्यकर्ताओं को हिस्सा लेना है। बैठक के पश्चात कार्यकर्ताओं के द्वारा सरस्वती शिशु विद्या मंदिर से नारे लगाते हुए

नेपानगर नागरिक बैंक मै हुए करोड़ों रुपए के गबन मामले मे दर्ज हुई FIR nepanagar nagarik bank me hue

Image
*नेपानगर नागरिक बैंक मै हुए करोड़ों रुपए के गबन मामले मे दर्ज हुई FIR*     नेपानगर नागरिक बैंक मै हुए करोड़ों रुपए के गबन मामले मे दर्ज हुई FIR nepanagar nagarik bank me hue  नेपानगर (अश्विनी तिवारी) नेपानगर मे नागरिक शाखा सहकारी संस्था मर्यादित नेपानगर (नागरिक बैंक) घोटाले के मामले में कलेक्टर के आदेश के बाद हुई जांच मे आखिरकार कायमी दर्ज हुई। आप को बता दे नेपानगर के नागरिक बैंक मे हुए 8 करोड़ों रुपए से अधिक के गबन मामले में बुधवार सुबह 10 बजे से उपायुक्त सहकारिता मीना डावर व अन्य अधिकारी मामले की जांच में जुटे थे।  जांच पड़ताल पूर्ण होने के बाद देर रात लगभग 2 बजे घोटाले बाजो के खिलाफ दर्ज हुई FIR बता दे कि नगर के नागरिक बैंक मै कई गरीबों के करोड़ों रुपए अटके पड़े थे जिन्हे घोटाला कर गबन कर लिया गया लंबे समय के बाद अब कहीं जाकर मामले मै विभागीय जांच उपरांत नेपानगर पुलिस द्वारा अपराध पंजीबद्ध किया गया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मामले मै 16 लोगो के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। इन सभी आरोपियों द्वारा जनता की राशि व शासकीय राशि 8 करोड़ 85 लाख के करीब गबन किया गया है जिसकी प्राथमिक

श्री राम कथा में मिल रहा सबका सहयोग- अजय टंडन Shree ram katha me mil rha sabka sahyog

Image
 श्री राम कथा में मिल रहा सबका सहयोग- अजय टंडन श्री राम कथा में मिल रहा सबका सहयोग- अजय टंडन Shree ram katha me mil rha sabka sahyog जो माता-पिता की पूछ परख से आगे बढ़ता है उसकी समय सभी जगह प्रतिष्ठा होती हैं- पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री पांचवे दिन भी भरी रही पंडाल बाहर भी रही अपार भीड़ गुरुजी के दर्शनार्थ नर्मदा पुरम से पैदल आईं  5 महिलाएं दमोह। शहर के होमगार्ड मैदान पर 24 दिसंबर से 9 दिवसीय श्रीराम कथा का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में पांचवें दिन बुधवार को बागेश्वर धाम पीठाधीश्वर परम पूज्य गुरुवर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री जी महाराज ने भगवान के गुरुकुल जाने की कथा सुनाई उन्होंने बताया कि किस तरह से मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम के दर्शन करने शिवजी और कागभुशुण्ड जी पहुंचते हैं और किस तरह से वह ज्योतिष बनकर अयोध्या में जाकर भगवान श्री राम के दर्शन करते हैं। इसके बाद उन्होंने गुरुकुल की कथा भक्तों को श्रवण कराई। उन्होंने बताया कि मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम सहित चारों भाई किस तरह से अपने माता-पिता का सम्मान करते थे। वर्तमान में देखने मिलता है कि लोग माता पिता को उतना स

आचार संहिता लगते ही प्रशासन सक्रिय पोस्टर बैनर हटाए |aachar sahinta lagte hi prashasan sakriy

Image
 आचार संहिता लगते ही प्रशासन सक्रिय पोस्टर बैनर हटाए आचार संहिता लगते ही प्रशासन सक्रिय पोस्टर बैनर हटाए |aachar sahinta lagte hi prashasan sakriy  पीथमपुर नगर पालिका चुनाव की तिथि घोषित होते ही प्रशासन सक्रिय हुआ। सुबह ही नगर में लगे पोस्टर बैनर हटाए गए। पीथमपुर नगरपालिका का चुनाव 30 दिसंबर शुक्रवार से प्रक्रिया चालू हो गई ।नाम निर्देशन की प्रक्रिया  30 दिसंबर से 6 दिसंबर तक रहेगी। 7 जनवरी को नामांकन की जांच की जाएगी।   9 जनवरी को 3:30 बजे तक नाम वापसी के बाद सभी प्रत्याशियों को चुनाव चिन्ह आवंटित किए जाएंगे। 20 जनवरी शुक्रवार को मतदान किया जाएगा।  23 जनवरी सोमवार को चुनाव परिणाम घोषित हो जाएंगे। चुनाव परिणाम घोषित होने के बाद अध्यक्ष उपाध्यक्ष बनने की प्रक्रिया जारी हो जाएगी।  संगठन एवं वरिष्ठ नेताओं से मिलकर अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष बनने की लाबी तेज हो जाएगी।

अवैध खनन पर बुरहानपुर कलेक्टर सख्त | avaidh khanan pr burhanpur collecter sakht

Image
*अवैध खनन पर बुरहानपुर कलेक्टर सख्त* अवैध खनन पर बुरहानपुर कलेक्टर सख्त | avaidh khanan pr burhanpur collecter sakht बुरहानपुर जिले में लगातार  हो रहे अवैध खनन पर  और उससे जुड़े मुद्दे जिले में चर्चा के विषय बना चुके है। इसी बीच आज सुबह राजघाट सहित अन्य घाटों पर प्रशासन द्वारा दबिश दी गई  जिसमें कलेक्टर सुश्री भव्या मित्तल के निर्देश पर खनिज विभाग की टीम ने करवाई की। जिसमे दबिश देते समय  खनन करने वाले ट्रैक्टर डोंगा छोड़ कर भाग निकले।   जिसके बाद प्रशासन ने रेत के ढेर को अपने कब्जे में लिया।कुछ दिनों से अवैध खनन पर बुरहानपुर शहर में खबरो का बाजार बहुत गर्म है।  लगातार रेत खनन से जुड़े  मुद्दे उठ रहे है।  जिसको लेकर प्रशासन भी सख्त मुड़ में दिख रहा है। बुरहानपुर जिला ब्यूरो नवीन आड़े

Bhrastachar ki bhet chada goshala ka nirman karya Aaj Tak 24 news

Image
   Bhrastachar ki bhet chada goshala ka nirman karya Aaj Tak 24 news  बुरहानपुर - जिले के खकनार तहसील अंतर्गत ग्राम पिपलपनी में वर्ष 2019-2020 में गौशाला स्वीकृत की गई थी जिसका निर्माण शुरू तो किया गया परंतु भ्रष्टाचार के चलते आज तक पूरा न हो पाया। निर्माण कार्य को देर होते देख कुछ ग्रामीणों द्वारा ग्राम के सरपंच और सचिव से गौशाला को जल्द से जल्द बनाने का कई बार निवेदन भी किया गया  ग्रामीणों द्वारा मामले को उजागर करने के लिए पत्रकारों से निवेदन किया है साथ ही उनके द्वारा बताया गया की 21 लाख से अधिक राशि का आहरण तो कर लिया गया परंतु लगभग 5 लाख का भी कार्य जमीनी स्तर पर नहीं हुआ है। आपको बता दे की भारत सरकार की योजना मनरेगा से  गौशाला का निर्माण किया जाता है जिसमे 80% राशि सामग्री और 20 % मजदूरी है। इस विषय पर जब ग्राम सचिव से चर्चा की गई तो उन्होंने बताया कि पानी का टैंकर ना होने के कारण काम रुका हुआ है  जिसके बाद हमारे द्वारा खकनार जनपद सीईओ सुरेश टेम्ने से इस विषय पर चर्चा की गई तो उन्होंने बताया कि आपके द्वारा ये विषय संज्ञान में आया है। यदि इसमें किसी भी प्रकार की कोई लापरवाही हुई ह

Upsarpanch ki milibhagat se parwan chadi avedh vasuli Aaj Tak 24 news

Image
  Upsarpanch ki milibhagat se parwan chadi avedh vasuli Aaj Tak 24 news  शहडोल - जिला मुख्यालय से सटे कल्याणपुर में हाड़ कंपा देने वाली ठंड में घर से बेघर हुए एक बुजुर्ग को गुंडा टैक्स ना देना मानो भारी सा पड़ गया। पूरी रात ठिठुरते हुए काटी और सुबह पीड़ित परिवार थाना कोतवाली पुलिस की मदद को जा पहुंचा। आप बीती सुनाई। दम तोड़ती कानून व्यवस्था में हर हाल में गुंडा टैक्स भुगतान करना ही होगा, कहते हैं कि अवैध जमींदारी कबका चली गई। लेकिन जनता के द्वारा जनता की चुनी हुई सरकार किसके लिए है। बुजुर्ग मोती लाल खटिक जैसे लोगों को और कितनी प्रताड़नाओं का सामना करना पड़ेगा। घटना बताते छलक पड़े आंसू सूबे के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान अपने भाषण में ललकारते हुए कहते हैं कि गुंडे, बदमाश मध्यप्रदेश छोड़ चले जाओ, इसके अलावा जिला प्रशासन को रामराज्य जैसा माहौल निर्मित रखने की हिदायत देते हुए आपने भी सुना होगा, लेकिन मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की सख्त हिदायत शहडोल में कोई बदलाव नहीं ला पा रही है, दरअसल मुख्यालय से महज 5 मिनटों की दूरी पर ही इन दिनों कायदे कानून दम तोड़ते हुए नज़र आ रहे हैं मामला ग्राम

Jansunwai me rajswa prakarano ki samasya ka hua nidan Aaj Tak 24 news

Image
  Jansunwai me rajswa prakarano ki samasya ka hua nidan Aaj Tak 24 news  दमोह - जिले की पटेरा तहसील में मंगलवार को कलेक्टर एस कृष्ण चैतन्य के मार्ग निर्देशन में राजस्व प्रकरणों के निराकरण के लिए जनसुनवाई का आयोजन किया गया। इस अवसर पर  नायब तहसीलदार वर्षा दुबे ने पटेरा क्षेत्र के राजस्व प्रकरणों की विभिन्न विषयों पर प्राप्त लगभग 25 आवेदनो के प्राप्त होने पर उनके शीघ्र ही निराकरण का आश्वासन दिया। इन प्राप्त आवेदनों में जहां नामांतरण, सीमांकन, फौती,बटवारा के आवेदन प्राप्त हुए। वही अनेक ऐसे आवेदक भी जनसुनवाई में पहुंचे जो ऋण पुस्तिका के लिए परेशान थे। उन्हें इस बात से अवगत कराया गया कि वर्तमान में अब ऋण  पुस्तिकाएं लोक सेवा केंद्र के माध्यम से प्राप्त होती हैं। इस बात की जानकारी किसानों को अभी तक नहीं थी जिस कारण से वह है भटक रहे थे। इस कारण से नायब तहसीलदार श्रीमती दुबे ने सभी आवेदकों को ऋण पुस्तिका के लिए लोक सेवा केंद्र में आवेदन करने एवं ऑनलाइन ऋण पुस्तिका प्राप्त करने हेतु सलाह दी और कहां कि यह ऋण पुस्तिका आपको लोक सेवा केंद्र के माध्यम से प्राप्त हो जाएंगी।

बुद्ध सेन कॉल सचिव ग्राम पंचायत चोरी जी द्वारा ज्ञापन दिया गया एसडीएम सर हुजूर और सरदार महासभा और आपात कर्मचारी संघ महासभा जी द्वारा दीया गया | budda sen call sachiv gram panchayat

Image
 बुद्ध सेन कॉल सचिव ग्राम पंचायत चोरी जी द्वारा ज्ञापन दिया गया एसडीएम सर हुजूर और सरदार महासभा और आपात कर्मचारी संघ महासभा जी द्वारा दीया गया बुद्ध सेन कॉल सचिव ग्राम पंचायत चोरी जी द्वारा ज्ञापन दिया गया एसडीएम सर हुजूर और सरदार महासभा और आपात कर्मचारी संघ महासभा जी द्वारा दीया गया | budda sen call sachiv gram panchayat  जिसमें उपस्थित डॉ पुष्पराज सिंह जिला अध्यक्ष राम कुशल यादव अपाक्स के जिलाध्यक्ष डॉक्टर आर्यन पटेल और मुन्ना लाल रावत जी राजाराम जयसवाल अजय यादव बुद्धसेन कोल पप्पू कनौजिया पप्पू कनौजिया ओबीसी के महा अध्यक्ष उमाकांत रावत ज्योति रावत मृणाल कुशवाहा पुष्पराज कुशवाहा जी सभी उसके अध्यक्ष सचिव शामिल रहे

चोरो के हौसले बुलंद बरमंडल रोड पर एक किराना दुकान पर | chouro ke housle buland

Image
  चोरो के हौसले बुलंद बरमंडल रोड पर एक किराना दुकान पर गत रात्रि को चोरो ने दुकान के उपर चड कर चद्दर को काट कर सामान उठा कर ले गये। चोरो के हौसले बुलंद बरमंडल रोड पर एक किराना दुकान पर | chouro ke housle buland  सुबह जब दुकान मालिक अपने डेली के हिसाब से दुकान खोलने आया तो उसने दुकान मे सामान अस्त व्यस्त देख कर अचंबित हो गया  ये सब देख कर उसने पुलिस थाने पर सूचना दी।चोरी की बात सुन कर गॉव के ग्रामीण भी बड़ी संख्या में देखने पहुँचे। क्योकि पिछले चार दिन पहले किसानो के खेत से भी पानी मोटर पंप की चोरी हो चुकी हैं। लाबरिया से दिनेश चौधरी की रिपोर्ट,

प्रधानमंत्री मोदी जी के भाई प्रहलाद मोदी का स्वागत | pradhanmantri modi ji ke bhai

Image
 प्रधानमंत्री मोदी जी के भाई प्रहलाद मोदी का स्वागत प्रधानमंत्री मोदी जी के भाई प्रहलाद मोदी का स्वागत | pradhanmantri modi ji ke bhai   पीथमपुर 27 दिसंबर मंगलवार को भाजपा युवा नेता संदीप जी जयसवाल ने अल्प प्रवास पर पधारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के भाई प्रहलाद का गुलदस्ता भेंट कर स्वागत किया।  मोदी से मुलाकात कर क्षेत्र की गतिविधियों पर चर्चा करते हुए उन्हें जानकारी दी। संदीप जयसवाल जी ने पीथमपुर आने का निमंत्रण भी दिया।

Shree Ram Katha ka aayojan homegard grund Damoh me Aaj Tak 24 news

Image
Shree Ram Katha ka aayojan homegard grund Damoh me Aaj Tak 24 news  दमोह  - श्री राम कथा के तीसरे दिवस होमगार्ड मैदान पर करीब 2 लाख जनता के बीच श्री राम कथा करते हुए बागेश्वर धाम पीठाधीश्वर पंडित श्री धीरज कृष्ण शास्त्री जी ने कहा कि इस समय व्यक्ति धन के पीछे बहुत भाग रहे हैं, उन्होंने संदेश देते हुए कहा कि अगर जीवन सफल बनना है, सुधारना है, तो धन की जगह धर्म के पीछे भागना चाहिए। धर्म से ही व्यक्ति में सुधार आता है, और जो व्यक्ति धर्म पर चलता है वह हमेशा सुखी रहता है इसके अलावा शास्त्री जी ने कहा कि उच्चारण से ज्यादा अपने आचरण को अच्छा बनाना चाहिए। उच्चारण से कुछ नहीं होता, यदि आपका उच्चारण के साथ आचरण भी अच्छा होगा तो व्यक्ति सफल हो रहता है। श्री वाघेश्वर धाम पीठाधीश्वर ने मंच पर आकर फोटो खींचने वालों को लेकर कहा कि कुछ लोग केवल फोटो खिंचवाने के लिए आते हैं, जबकि उन्हें चित्र खींचने की अपेक्षा चरित्र बेहतर बनाना चाहिए। उन्होंने कहा कि चित्र क्या खींचना है खींचना ही है तो चरित्र को खींचो। गुरुदेव ने श्री राम कथा सुनने आए भक्तों से कहा कि जिस तरह से बार-बार भोजन करने से शरीर पुष्ट होता ह

Routri club aaf vainganga mahoutsa 10 janwari se aayojan Aaj Tak 24 news

Image
  Routri club aaf vainganga mahoutsa 10 janwari se aayojan Aaj Tak 24 news  बालाघाट - 10 से 17 जनवरी तक  बालाघाट मुख्यालय के उत्कृष्ट विद्यालय मैदान में आयोजित बालाघाट महोत्सव में व्यापार, मनोरंजन और स्वादिष्ट व्यंजन के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रमों का संगम जिले के लोगों को देखने को मिलेगा। जिसको लेकर 26 दिसंबर को आयोजित प्रेसवार्ता में महोत्सव सीएमडी रोटे. सीए रविन्द्र वैद्य, अध्यक्ष रोटे. सौरभ माहेश्वरी, सचिव रोटे. योगेन्द्र मेश्राम के साथ ही अलग-अलग आयोजन के प्रभारियों ने मीडिया से आयोजन को लेकर विस्तृत चर्चा की। बालाघाट जिले में सुव्यवस्थित तरीके से बालाघाट महोत्सव से ना केवल व्यापार को बढ़ावा मिलेगा बल्कि जिले के प्रतिभाओ में छिपी प्रतिभायें भी सामने आयेगी।  सीएमडी रोटे. रविन्द्र वैद्य ने बताया कि 16 वें बालाघाट महोत्सव का आयोजन 10 से 17 जनवरी तक उत्कृष्ट विद्यालय मैदान में आयोजित किया गया है। सुव्यवस्थित तरीके से आयोजित होने वाले इस महोत्सव में इंटर स्कूल सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ ही बच्चों और बड़ो के मनोरंजन के लिए झूले, फुड प्रेमियों के लिए फुड स्टॉल और हर व्यक्ति की पसंद और जरू

Rastriy upbhokta diwas par karyakram aayojit Aaj Tak 24 news

Image
  Rastriy upbhokta diwas par karyakram aayojit Aaj Tak 24 news   शाजापुर - उपभोक्ता का अधिकार है कि उसे गुणवत्तापूर्ण सामग्री मिले। यह बात डिप्टी कलेक्टर श्री अजीत कुमार श्रीवास्तव ने आज राष्ट्रीय उपभोक्ता दिवस 24 दिसम्बर के अवसर पर कलेक्ट्रेट परिसर के विवेकानंद सभागृह में संपन्न हुए कार्यक्रम में मुख्‍य अतिथि के रूप में संबोधित करते हुए कही। इस अवसर पर जिला विधिक सहायता अधिकारी श्री फारूक एहमद सिद्धिकी, जिला आपूर्ति अधिकारी श्री एचआर सुमन भी उपस्थित थे।  कार्यक्रम को संबोधित करते हुए डिप्टी कलेक्टर श्री श्रीवास्तव ने कहा कि उपभोक्ता का अधिकार है कि उसे गुणवत्तापूर्ण सामग्री मिले। हर व्यक्ति एक उपभोक्ता होता है। उन्होंने कहा कि उपभोक्ता के साथ किसी प्रकार की धोखाधड़ी न हो, इसके लिए उपभोक्ता फोरम बना है। गुणवत्तापूर्ण सेवा नहीं मिलने पर अपनी शिकायत दर्ज करा सकते हैं। उन्होंने कहा कि उपभोक्ता के रूप में अपने अधिकारों एवं जिम्मेदारियों के प्रति जागरूक बने। सेवा प्रदाता का भी उत्तरदायित्व है कि वह गुणवत्तापूर्ण सेवा प्रदाय करें। जिला विधिक सहायता अधिकारी श्री सिद्धिकी ने उपभोक्ता संरक्षण अध

Pradesh mantri ke janmdin par bhvya ramayan ka karyakram rakha gya Aaj Tak 24 news

Image
  Pradesh mantri ke janmdin par bhvya ramayan ka karyakram rakha gya Aaj Tak 24 news  उज्जैन  - ग्राम पंचायत गोन्सा में भाजपा अजा मोर्चा प्रदेश मंत्री श्री विक्रम सिंह जी गोंदिया के जन्मदिवस के उपलक्ष्य में भव्य रामायण वितरण का कार्यक्रम खोईवाल फ्रेंड्स क्लब उज्जैन के नेतृत्व में संपन्न हुआ मुख्य अतिथि के रूप में महामंडलेश्वर आचार्य श्री शेखर जी महाराज पूर्व मंत्री एवं वर्तमान विधायक लाड़ले पारस जी जैन एवं भाजपा जिला महामंत्री श्री सत्यनारायण जी खोईवाल जी उपस्थित रहे 

Krischan dharm ko chod kar hindu dharm me wapsi ki Aaj Tak 24 news

Image
  Krischan dharm ko chod kar  hindu dharm me wapsi ki Aaj Tak 24 news  दमोह - क्रिश्चन धर्म को छोड़कर हिंदू धर्म में वापसी! 250 से अधिक लोगों ने अपनाया फिर हिन्दू धर्म, बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री ने दिलाया संकल्प मध्य प्रदेश के दमोह में 250 लोगों ने ईसाइ धर्म छोड़कर फिर हिन्दू धर्म अपना लिया है। हिंदू संगठन के लोगों ने अनुष्ठान का आयोजन कर उनको हिंदू धर्म में वापसी कराई।

Aayush chikitsa shivir ka aayojan kiya gaya Aaj Tak 24 news

Image
Aayush chikitsa shivir ka aayojan kiya gaya Aaj Tak 24 news   बालाघाट  -  समाज के हर व्यक्ति को घरों एवं उसके आसपास मिलने वाली आयुर्वेदिक औषधि की जानकारी होना चाहिए और उसके गुणों का पता होना चाहिए स्वस्थ रहने के लिए आयुष चिकित्सा पद्धति को अपनी दैनिक दिनचर्या में शामिल करने की आवश्यकता है हमारे घरों के आसपास ही और घरों में ही आयुर्वेदिक औषधियां उपलब्ध है हर व्यक्ति को अपने घर आंगन में कम से कम 5 औषधीय पौधे अवश्य लगाना चाहिए यह बातें मध्य प्रदेश शासन के आयुष एवं जल संसाधन राज्यमंत्री श्री राम किशोर नानू कावरे ने 8:00 25 दिसंबर को पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय श्री अटल बिहारी वाजपेई के जन्म दिवस के अवसर पर ग्राम कुसमी में आयोजित जिला आयुष शिविर को संबोधित करते हुए कही।ग्राम कोसमी में आयोजित इस आयुष चिकित्सा शिविर में आयुर्वेद होम्योपैथिक एवं यूनानी चिकित्सा पद्धति से मरीजों का उपचार किया गया । इस शिविर में जनपद पंचायत बालाघाट के अध्यक्ष श्री फूलचंद सहारे, पूर्व जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्री दिनेश पटेल, सतिश लिल्हारे, जनपद सदस्य दीक्षा मेश्राम, सरपंच श्रीमती अंबिका नगपुरे, जिला आयुष अधिकारी डॉ

Kalakaro ne kalakrati ko chaynit kiya hai Aaj Tak 24 news

Image
  Kalakaro ne kalakrati ko chaynit kiya hai Aaj Tak 24 news  दमोह -  गुजरात राज्य ललित कला अकादमी ने भारत के 16 राज्यों के 31कलाकारों की कलाकृतियों को चयनित किया है। जिसमें मध्य प्रदेश से दमोह के पेंटिग आर्ट में प्रिंट मेकिंग विधा के विजुअल आर्टिस्ट आदर्श पलंदी जैन का चयन नेशनल आर्ट एग्जीविशन के लिए किया गया है। अहमदाबाद में "अन्नोन् आर्ट ग्रुप " ने 22 से 25 दिस. 2022 तक गुजरात ललित कला अकादमी की गैलरी में एक भव्य प्रदर्शनी में चयनित किए गए कलाकारों की बहु-विषयक विशेष कलाकृतियों का प्रदर्शन नेशनल आर्ट एग्जीविशन के आयोजन में किया है। भारत का प्रसिद्ध "अन्नोन् आर्ट ग्रुप " 2016 से 2021 तक क्रमशः भुवनेश्वर उड़ीसा,अमृतसर पंजाब, गोरखपुर उत्तर प्रदेश, जम्मू कश्मीर, जयपुर राजस्थान, गुवाहाटी असम राज्यों में नेशनल आर्ट एग्जीविशन के सफल अयोजन कर चुका है। इस वर्ष 2022 में गुजरात राज्य के अहमदाबाद महानगर को ये शुभ अवसर प्राप्त हुआ है।

9 divsiy Ram Katha ka aayojan Aaj Tak 24 news

Image
  9 divsiy Ram Katha ka aayojan Aaj Tak 24 news  दमोह- स्थानीय होमगार्ड मैदान पर 9 दिवसीय श्रीराम कथा आयोजित की जा रही है। श्री बागेश्वर धाम पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण जी शास्त्री महाराज के मुखारविंद से श्री राम कथा की शुरुआत शनिवार दोपहर से की गई। कथा के दौरान उन्होंने कहां की। दमोह की धरा पर ऐसी ऐतिहासिक कथा होने जा रही है जो अंग्रेजी वर्ष के अनुसार वर्ष 2022 में शुरू होगी और वर्ष 2023 में पूर्ण होगी। उन्होंने कहा कि 2 साल पहले जब व आशीर्वाद गार्डन में 1 दिन के लिए आए थे तब वहां पर वर्ष 2022 में श्री राम कथा की घोषणा हो चुकी थी। उन्होंने कहा कि दरअसल अजय टंडन तो एक माध्यम है कथा कराने वाले तो सीताराम जी व बांदकपुर के महादेव जी हैं। उन्हीं का प्रताप है कि 9 दिवसीय श्रीराम कथा हो रही है। गुरुजी ने बताया कि 4 मार्च 2020 में 2 वर्ष पहले जब आशीर्वाद गार्डन आए हुए थे तब सन्यासी बाबा ने अजय टंडन के लिए श्री राम कथा कराने का आव्हान किया था। उस समय वह कुछ भी नहीं थे।  लेकिन बाद में टिकट मिल गई और वह जनता के आशीर्वाद से विधायक बन गए। शास्त्री जी ने कहा कि जो बात संत कह दे वह बात ईश्वर एन

Chatriy mahasabha samanya ummidwaro ko karegi madad Aaj Tak 24 news

Image
    Chatriy mahasabha samanya ummidwaro ko karegi madad Aaj Tak 24 news  पीथमपुर - अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा  पीथमपुर नगर पालिका क्षेत्र के अध्यक्ष लाखन सिंह चौहान ने प्रेस विज्ञप्ति में बतलाया। पीथमपुर नगर पालिका चुनाव में जो वार्ड सामान्य हुए हैं, उनमें सामान्य को ही प्राथमिकता दी जाए। जहां-जहां सामान्य उम्मीदवार रहेंगे क्षत्रिय महासभा उनका तन मन धन से सहयोग करेगी ।श्री लाखन सिंह चौहान ने प्रेस विज्ञप्ति में यह भी बताया की नगर पालिका के चुनाव में जहां भी सामान्य उम्मीदवार रहेंगे वहां क्षत्रिय महासभा उनका चुनाव प्रचार भी करेगी। और सभी से उन उम्मीदवारों को जिताने की अपील करेगी।

mathura ke sahi idgah parisar ka sarve karane ka cort ne diya aadesh

Image
mathura ke sahi idgah parisar ka sarve karane ka cort ne diya aadesh   

corona tikakarn kendra par satrkta doj lagane ki shankya bad gai Aaj tak 24 news

Image
corona tikakarn kendra par satrkta doj lagane ki shankya bad gai Aaj tak 24 news   

Bhajpa mandal kundanpur ki shakti Kendra tated ki baithak rakhi gai Aaj Tak 24 news

Image
  Bhajpa mandal kundanpur ki shakti Kendra tated ki baithak rakhi gai Aaj Tak 24 news  झाबुआ - भाजपा मंडल कुन्दनपुर कि शक्ति केंद्र दोतड़ कि बैठक रखी गई  ग्राम पंचायत उबेराप पंचायत भवन में बैठक रखी जिसमें मुख्य अतिथि मंडल प्रभारी श्री राजेन्द्र उपाध्याय जिला पुर्व महा मंत्री थावर सिंह भुरिया जी भाजपा कुन्दनपुर मंडल अध्यक्ष भारतसिंह मेड़ा संयोजक नवल भुरिया सह संयोजक अलसिह मचार प्रभारी अर्जुन भुरिया सरपंच निर्माल भुरिया उप सरपंच तानु भुरिया एवं बुथ टोली भाजपा कार्यकर्ता श्री मिरु मावी टीहिया भाई अनसिह रालु मावी बाधु भुरिया रमेश भुरिया करमसिह भुरिया आदि भाजपा कार्यकर्ताओं कि उपस्थित में इस बैठक में आने वाली 25 दिसंबर को माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी कि मन कि बात प्रत्येक बुथ पर टी वी चैनल पर  सुनने के लिए कार्यकर्ताओं को प्रेरित किया और बुथ पर दो आई टी सेल बनाने हेतु भी प्रेरित किया गया और मध्य प्रदेश कि भाजपा सरकार कि अनेक योजना ओं के बारे भी बताया गया