Posts

Showing posts from March, 2021

जिला चिकित्सालय में गंदगी का आलम | Jila chikitsalay main gandagu ka alam

Image
जिला चिकित्सालय में गंदगी का आलम शाजापुर (मनोज हांडे) - चिकित्सालय मैं कोरोना की दूसरी लहर संक्रमण फैला रही है नित्य नए मरीज सामने आ रहे हैं जिला चिकित्सालय की लापरवाही से गंदगी फैली हुई है डस्टबिन पूरी तरह भरे हुए थे कचरा चारों तरफ फैला हुआ था। वार्ड में भर्ती मरीजों ने बताया कि डॉक्टर भी समय पर नहीं आते है ड्यूटी चार्ट पर देखा गया तो समय सुबह 8:00 से 2:00 बजे तक का लिखा था लेकिन 9:30 बजे तक ना तो डॉक्टर अपने वार्ड में थे ना चिकित्सालय के ऑफिस में कोई भी जवाबदार मौजूद नहीं था फीवर क्लीनिक के सामने लंबी लाइन लगी थी कोई भी डॉक्टर वहां भी मौजूद नहीं था।

निगम द्वारा बढ़ाई गई जलकर राशि को लेकर, कांग्रेस ने कि कम करने की मांग | Nigam dvara badhai gai jalkar rashi ko lekar congress ne ki kam krne ki mang

Image
निगम द्वारा बढ़ाई गई जलकर राशि को लेकर, कांग्रेस ने कि कम करने की मांग बुरहानपुर (अमर दिवाने) - कांग्रेस जिलाध्यक्ष अजय रघुवंशी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बढ़ी हुई राशि को कम करने की मांग की है। जिसको लेकर जिला कांग्रेस कमेटी कलेक्टर को ज्ञापन भी कल देने जा रही है। जिलाध्यक्ष अजय रघुवंशी ने कहा कि शहर में पीने के पानी की समस्या जस की तस बनी हुई है। शहर में जगह-जगह गंदगी का अंबार लगा हुआ है। लोगो को सुविधाएं नहीं मिल रही है। उधर नगर निगम ने 50 रुपये महीना, 600 रुपये सालाना लगने वाला जलकर को बढ़ाकर 300 रुपये महीना, 3600 रुपये सालाना कर दिया। जो कि सरासर गलत है। उन्होंने आगे कहा कि अब कहा है वो भाजपा के नेता जो किसी भी कार्य का श्रेय लेने फ़ोटो खीचने आगे आते थे। अब जनता पर करो की मार पड़ रही है। कौन सा भाजपा  नेता इसका श्रेय लेने आगे आयेगा। इसके बाद भी निगम ने अपना तुगलकी फरमान जल्द वापस नहीं लिया तो, कांग्रेस घर-घर जा कर हस्ताक्षर अभियान चलायेगी। साथ ही उग्र आंदोलन करने से भी पीछे नहीं हटेंगी। जिलाध्यक्ष ने कहा कि अगर निगम में कांग्रेस का महापौर बनता है, तो जनता को बेहतर सुविधाये देने के साथ-साथ

ODF प्लस प्लस कराने में पूरी जिम्मेदारी का निर्वाहन CMO सियाशरण यादव ने किया | ODF plus plus karane main puri jimmedari ka nirwahan CMO siyasharan yadav ne kiya

Image
ODF प्लस प्लस कराने में पूरी जिम्मेदारी का निर्वाहन CMO सियाशरण यादव ने किया भिंड (मधुर कटारे) - मध्य प्रदेश स्वछता अभियान को लेकर चिंता जनक बना हुआ है ,लेकिन उस चिंता पर खरा उतरना हर किसी के वश की बात नही होती लेकिन भिंड जिले के अंदर लहार की तहसील आलमपुर  एव मुरैना जिले की पोरसा को odf प्लस प्लस कराने में पूरी जिम्मेदारी का निर्वाहन cmo सियाशरण यादव ने किया है* जानकारी अनुसार ,शासकीय कार्यो में अनूठी पहल ओर गरीब परिवारों को चिन्हित कर उनको लाभ दिलाने का जो कार्य मुख्य नगर परिषद अधिकारी सियाशरण यादव के द्वारा किया जाता है उस कार्य की प्रसंसा नागरिक करते नही थकते है। *आलमपुर* ODF++ एवं *पोरसा* ODF+ घोषित  होने पर नागरिको ने मुख्य नगर परिषद अधिकारी सियाशरण यादव ओर उनकी टीम सब इंजीनियर,कम्प्यूटर ऑपरेटर एवं सफाई कर्मचारियों की टीम को पुष्प माला पहना कर कार्यालय में सम्मान कर बधाईयां दी है ,  नगर परिषद आलमपुर के तत्कालीन सीएमओ सिया शरण यादव की मॉनिटरिंग मैं नगर परिषद के सफाई कर्मचारी सफाई दरोगा  प्रभारी लेखापाल शिव शंकर जाटव के साथ कड़ी मेहनत करके सीएमओ यादव के नेतृत्व मैं नगर परिषद आलमपुर

संकट प्रबंधन समूह की बैठक में लिए कई निर्णय | Sankat prabandh samuh ki bethak main liye kai nirnay

Image
संकट प्रबंधन समूह की बैठक में लिए कई निर्णय शादी-ब्याह के आयोजन में अधिकतम 100 व्यक्ति और मृत्यु अथवा सामाजिक कार्यक्रम में अधिकतम 50 व्यक्तियों की ही अनुमति रहेगी अलीराजपुर (रफीक क़ुरैशी) - कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी सुरभि गुप्ता की अध्यक्षता में जिला स्तरीय संकट प्रबंधन समूह की बैठक आयोजित हुई। बैठक में पुलिस अधीक्षक विजय भागवानी, जिला पंचायत सीईओ संस्कृति जैन, अपर कलेक्टर सुरेशचन्द्र वर्मा, एसडीएम  लक्ष्मी गामड, नपा अध्यक्ष रितेश डावर, किशोर शाह, विधायक प्रतिनिधि खुर्सीद अली दीवान, पूर्व जनपद अध्यक्ष  भदू पचाया आदि मौजूद थे।  *सीमावर्ती प्रवेश मार्गो पर होंगी निगरानी* बैठक में कोरोना के पॉजीटीव मरीजों की जानकारी और जिला प्रशासन द्वारा किये जा रहे प्रबंधों और जागरूकता हेतु किये जा रहे प्रयासों के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। बैठक में सर्वानुमति से निर्णय लिया गया कि जिले की सीमा के प्रमुख प्रवेश मार्ग चांदपुर, नानपुर, सेजावाडा, छकतला में आने-जाने वालों की अनिवार्य रूप से कोविड जांच हो। कोरोना रोकथाम के मद्देनजर अनावश्यक आवाजाही रोकने के लिए गुजरात सीमा सहित अन्य उक्त प्रवे मार्

सेवा निवृति पर सम्मान समारोह आयोजित | Sevanivritt pr samman samaroh ayojit

Image
सेवा निवृति पर सम्मान समारोह आयोजित आगर मालवा (अंकित दुबे) - सुसनेर समीपस्थ ग्राम गणेशपुरा के प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक श्री बापुलाल मेहर को सेवानिवृति पर उनके कार्य के लिए गणेशपुरा के एंकर शाला में सम्मानित किया गया। बुधवार को  स्कूल परिसर में आयोजित विदाई समारोह में प्रधानाध्यपक पन्नालाल भील ने कहा कि जीवन भर मानव कभी रिटायर नहीं होता। वे आगे का जीवन समाज सेवा को दे, उसके साथ उन्हें हार्दिक बधाई एवम् स्वस्थ एवम् दीर्घायु भविष्य के साथ शुभकामनाएं दी गई। उनके सेवानिवृति होने के उपलक्ष्य में मुख्य अतिथि के रूप में पन्नालाल जी तथा सामाजिक कार्यकर्ता अनिल गोस्वामी ने उन्हें साफा एवम् माला पहना कर भावभीनी विदाई दी। कार्यक्रम की अध्यक्षता एंकर शाला के अध्यक्ष मांगू सिंह ने की और आभार शिक्षक रामगोपाल जांगड़े जी ने माना। इस अवसर पर शिक्षक रामगोपाल जांगड़े, भंवर लाल राई कुवाल , शिक्षिका शशि बाला, मीना जैन, सामाजिक कार्यकर्ता अनिल गोस्वामी, पंच कन्हैया गिर,लोकेश गोस्वामी ,महेश सेन, अशरफ मंसूरी, गोविंद मालवीय एवम् आंगनवाड़ी कार्यकर्ता ,सहायिका आदि मौजूद थे।

बुरहानपुर जिला कोरोना कंट्रोल का उत्तम उदाहरण – मुख्यमंत्री श्री चौहान | Burhanpur jila corona control ka uttam udharan

Image
बुरहानपुर जिला कोरोना कंट्रोल का उत्तम उदाहरण – मुख्यमंत्री श्री चौहान फ़ाइल फ़ोटो बुरहानपुर (अमर दिवाने) - मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज भोपाल से वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से प्रदेश के समस्त कमिश्नर, कलेक्टर, पुलिस महानिरीक्षक, पुलिस अधीक्षक एवं सीएमएचओ के साथ राज्य में कोरोना की वर्तमान स्थिति के संबंध में समीक्षा बैठक की।उन्होंने जिलेवार समीक्षा की, समीक्षा बैठक लेते हुए उन्होंने बुरहानपुर जिले में कोरोना कंट्रोल एवं रोकथाम के लिए कलेक्टर एवम् जिला दंडाधिकारी प्रवीण सिंह के मार्गदर्शन में किये जा रहे कार्यों की सराहना की, उन्होंने कहा कि बुरहानपुर जिले में "मेरी होली– मेरा घर" का स्लोगन  लोकप्रिय हुआ है। वहीं बुरहानपुर जिला महाराष्ट्र राज्य का सीमावर्ती जिला होने के बावजूद भी जिला प्रशासन की टीम द्वारा कोरोना पर अच्छा कंट्रोल किया गया है, यह उत्तम उदाहरण हैं।

ग्राम कुमारी में पठ प्रतियोगिता का हुआ आयोजन मुख्य अतिथि श्री राजेश पाठक हुये उपस्तीत | Gram kumari main path pratiyogita ka hua ayojan mukhya atithi

Image
ग्राम कुमारी में पठ प्रतियोगिता का हुआ आयोजन मुख्य अतिथि श्री राजेश पाठक हुये उपस्तीत बालाघट (देवेंद्र खरे) - ग्राम कुम्हारी में पट प्रतियोगिता 31 मार्च 2021 दिन बुधवार को ग्राम कुमारी में पट प्रतियोगिता का आयोजन साहेजलाल उपवंशी द्वारा  आयोजित किया  गया।इस पट प्रतोयोगिता में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित हुए मध्यप्रदेश कबड्डी संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष ,नेहरू स्पोटिंग क्लब के अध्यक्ष राजेश पाठक ,अजय मिश्रा, अनिल गुरनानी,राजा लिल्हारे,सहेजलाल लिल्हारे एवं सभी ग्रामीण जन उपस्थित रहे। इस प्रतियोगिता के दौरान मूक बधिर बालक तुषार उपराडे से भी मुलाकात हुई जो कि  मन की बात में प्रधानमंत्री जी के द्वारा तुषार का  नाम लिया गया था जो कि स्वस्छ भारत स्वस्थ भारत अभियान का एक हिस्सा बना।

युवाओं को पशुपालन के क्षेत्र में आकर्षित करने युवा उद्यमी संवाद का आयोजन | Yuvao ko pashupalan ke shetr main akarshit karne yuva udhami sanvad ka ayojan

Image
युवाओं को पशुपालन के क्षेत्र में आकर्षित करने युवा उद्यमी संवाद का आयोजन बालाघाट (देवेंद्र खरे) - पशुपालन विभाग द्वारा उपसंचालक डॉ.पी.के. अतुलकर के मार्गदर्शन में आज 31 मार्च 2021 को जिला स्तरीय युवा उद्यमी संवाद का आयोजन किया गया। जिसमें युवाओं को पशुपालन के क्षेत्र में आकर्षित करने आत्मनिर्भरता, स्वरोजगार हेतु विभिन्न तकनीकी क्षेत्रों के अंतर्गत युवा उद्यमी संवाद की अवधारणा, स्वरोजगार हेतु पशुपालन की संभावनाओं पर डॉ. उमा परते, सहायक संचालक प.चि.सें. द्वारा युवाओं से संवाद किया गया तथा बालाघाट जिले में बड़ी संख्या में पशुपालन उद्योग की संभावनाओं पर चर्चा की गई। जिले के समस्त विकासखण्डो से युवा इस संवाद में शामिल रहे और तकनीकी क्षेत्रों जैसे बकरीपालन, विभिन्न विभागीय हितग्राही मूलक योजनाओं, पोल्ट्री फॉर्मिग पंजीयन, कुक्कुट व्यवसाय के साथ-साथ उन्नत दुधारू पशुओं के क्रय हेतु संवाद किया गया। जिसमें कार्यपालिक अधिकारी डॉ. अरूण नेमा, दुग्ध समितियों का संचालन हेतु श्री राम कुमार सौलंकी दुग्ध प्रशीतन केन्द्र बालाघाट उपस्थित रहे एवं अन्य विषय विशेषज्ञों में डॉ. आशीष वैद्य, डॉ. घनश्याम परते,

मंत्री श्री रामकिशोर नानो कावरे बीसी द्वारा मंत्री परिषद की बैठक में हुए शामिल | Mantri shri ramkishore nano kavre VC dvara mantri parishad ki betyak main hue shamil

Image
मंत्री श्री रामकिशोर नानो कावरे बीसी द्वारा मंत्री परिषद की बैठक में हुए शामिल बालाघाट (देवेंद्र खरे) - राज्यमंत्र श्री रामकिशोर नानो कावरे आज दिनांक 31 मार्च 2021 को माननीय मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में वीसी द्वारा आयोजित मंत्री परिषद की बैठक में बालाघाट एनआईसी से शामिल हुए बैठक के प्रारंभ में राष्ट्रीय गीत वंदे मातरम का गायन हुआ मंत्री परिषद की बैठक में प्रदेश हित मैं अनेक निर्णय लिए गए। कैबिनेट बैठक में अहम निर्णय लेते हुए शहरी आजीविका मिशन जो एक महत्वकांक्षी योजना है। प्रदेश के नवगठित 29 नगरीय निकायों में विस्तार करने का तय किया है। तकनीकी शिक्षा कौशल विकास एवं रोजगार विभाग के अंतर्गत विश्वविद्यालयों की आर्थिक स्थिति देखते हुए पुनरीक्षित वेतनमान को लागू करने के लिए अधिकृत किया गया है। कैबिनेट की बैठक में आज वाणिज्य अपीली बोर्ड के सदस्यों के 18 स्थायी पदों को निरंतर रखने की सहमति दी गई है। #Corona के संबंध में मुख्यमंत्री जी ने गंभीरता से समीक्षा की है #vaccination का दायरा बढ़ाने के निर्देश दिए हैं। जिले के बाहर जिले के अंदर क्या स्थिति है। इसकी समीक्षा की है।

कर्मचारियों-अधिकारियों ने टीकाकरण करवाया | Karmachariyo adhikariyo ne tikakaran karwaya

Image
कर्मचारियों-अधिकारियों ने टीकाकरण करवाया रतलाम (यूसुफ अली बोहरा) - जिले के समस्त शासकीय अधिकारियों, कर्मचारियों का पंजीयन कोविड-19 पर करवा कर उनके टीकाकरण का कार्य किया जा रहा है। इसके तहत बुधवार को जिले के विभिन्न टीकाकरण केंद्रों पर शासकीय अधिकारियों- कर्मचारियों ने टीकाकरण करवाया। उल्लेखनीय है कि राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन द्वारा आगामी निर्वाचन कार्य को दृष्टिगत रखते हुए समस्त शासकीय अधिकारियों- कर्मचारियों को फ्रंटलाइन वर्कर्स मानते हुए उनके टीकाकरण का कार्य करने के निर्देश दिए गए हैं । इसके अंतर्गत जिले में भी शासकीय अधिकारियों- कर्मचारियों का कोविड-19 टीकाकरण कार्य प्राथमिकता के आधार पर किया जा रहा है।

सजीव फोन इन कार्यक्रम 1 अप्रेल को प्रात: 11 से 12 बजे तक आयोजित किया जाएगा | Sajiv phone in karyakram 1 april ko prat 11 se 12 baje tak ayojit kiya jaega

Image
सजीव फोन इन कार्यक्रम 1 अप्रेल को प्रात: 11 से 12 बजे तक आयोजित किया जाएगा रतलाम (यूसुफ अली बोहरा) - सीएमएचओ डॉ. प्रभाकर ननावरे ने बताया कि कोविड टीकाकरण पर सजीव फोन इन कार्यक्रम एक अप्रेल को प्रात: 11 बजे से 12 बजे तक आयेजित किया जाएगा। कार्यक्रम म. प्र. आकाशवाणी के सभी प्रायमरी / स्‍थानीय विविध भारती केन्‍द्रों से एक साथ सुना जा सकेगा। कार्यक्रम में अपने प्रश्‍नों एवं जिज्ञासाओं के समाधान के लिए कोई भी व्‍यक्ति 07552660902    और 07552660903 पर कॉल कर सकते हैं कार्यक्रम का आयोजन राज्‍य आईईसी ब्‍यूरो द्वारा किया गया है।

संघ कार्यालय पर हैंड वॉश एवं हैंड सेनीटाइजर सेंसर युक्त मशीन लगाई गई | Sangh karyalay pr hand wash evam hand sainitizer sensor yukt machine lagai gai

Image
संघ कार्यालय पर हैंड वॉश एवं हैंड सेनीटाइजर सेंसर युक्त मशीन लगाई गई शाजापुर (मनोज हांडे) - शाजापुर नगर सेवा विभाग की ओर से आज संघ कार्यालय पर हैंड वॉश सेंसर युक्त मशीन एवं हैंड सेनीटाइजर सेंसर युक्त मशीन सेवा भारती की ओर से लगाया गया जिसमें शुभम जी विश्वकर्मा द्वारा दोनों मशीनों का निर्माण कर उनकी ओर से निशुल्क संघ कार्यालय पर दोनों मशीन लगाई गई श्री सु धीर जी अखिल भारतीय सेवा भारती संगठन मंत्री के द्वारा दोनों मशीनों का पूजन किया गयाश्री सुधीर जी अखिल भारतीय संगठन मंत्री राष्ट्रीय सेवा भारती श्री प्रदीप जी बर्वे मालवा प्रान्त संगठन मंत्री सेवा भारती  श्री भानु सिंह जी राजपूत विभाग सेवा प्रमुख श्री  प्रेमसागर जी राठौर विभाग संगठन मंत्री सेवा भारती श्री विशाल जी जाटव जिला सेवा प्रमुख डॉ  राजकुमार जी पाटीदार अध्यक्ष सेवा भारती श्री आशुतोष सोनी सचिव सेवा भारती   रत्नेश जी गुप्ता नगर सेवा प्रमुखराजाराम जी कटारिया सहसचिव सेवा भारती उपस्थित रहे।

PAN को आधार से लिंक कराने का आज आखिरी दिन, नहीं किया तो भरना होगा जुर्माना | PAN ko adhaar se link krane ka aaj akhri din

Image
PAN को आधार से लिंक कराने का आज आखिरी दिन, नहीं किया तो भरना होगा जुर्माना इनकम टैक्स एक्ट, 1961 में नई धारा 234एच के तहत नया प्रावधान किया गया है कि PAN से आधार लिंक नहीं होने की स्थिति में अब किसी भी व्यक्ति को अधिकतम 1,000 रुपये तक का जुर्माना भरना पड़ सकता है. नई दिल्ली - अगर आपने अभी तक अपने PAN (Permanent Account Number) को अपने आधार कार्ड (Aadhaar) से लिंक नहीं किया है, तो फटाफट पहले ये काम कर लीजिए, क्योंकि PAN से आधार कार्ड लिंक करने की आखिरी तारीख आज यानी 31, 2021 मार्च को है और अगर आज आपका PAN आपके आधार से लिंक नहीं हुआ, तो अब उस पर 1,000 रुपये तक का जुर्माना अदा करना होगा. इससे पहले, केंद्र सरकार ने कई बार आधार से PAN को लिंक करने की मियाद बढ़ाई है, लेकिन अब ऐसा न होने की स्थिति में जुर्माना लगाने का प्रावधान लाया गया है. वहीं, कार्डहोल्डर के PAN को अवैध भी घोषित कर दिया जाएगा. गौरतलब है कि पिछले मंगलवार (23 मार्च, 2021) को लोकसभा में फाइनेंस बिल, 2021 पास किया गया था, जिसमें इनकम टैक्स एक्ट, 1961 में नई धारा 234एच के तहत नया प्रावधान किया गया है कि PAN से आधार लिंक नहीं हो

भारत में पिछले 24 घंटे में दर्ज हुए 53,480 नए COVID-19 केस, 354 की मौत | Bharat main pichle 24 ghante main darj hue 53480 naye covid 19 case

Image
भारत में पिछले 24 घंटे में दर्ज हुए 53,480 नए COVID-19 केस, 354 की मौत New COVID-19 Cases: भारत में कोरोना का कहर जारी है, बुधवार को एक बार फिर कोविड-19 के 50 हजार से ज्यादा नए मामले सामने आए हैं. नई दिल्ली - भारत में कोरोना का कहर जारी है, बुधवार को एक बार फिर कोविड-19 के 50 हजार से ज्यादा नए मामले सामने आए हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटों में 53,480 नए मामले सामने आए हैं, जिसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 12,149, 335 हो गई है. जिसमें से 11,434,301 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं. मंत्रालय के अनुसार देश में इस वक्त एक्टिव केस 5,52,566 है. जोकि कुल मामलों का 4.55 फीसदी है. इस खतरनाक वायरस के कारण 354 लोगों की मौत हुई है, कुल मृतकों की संख्या 1,62,468 हो गई है.  पिछले 24 घंटे में कोरोना के सबसे ज्यादा नए मामले महाराष्ट्र में दर्ज किए गए हैं. महाराष्ट्र में 27,918, छत्तीसगढ़ में 3,108, कर्नाटक में 2,975, केरल में 2,389 और तमिलनाडु में 2,342  नए मामले सामने आए हैं. वहीं अगर मौत के आंकड़ों की बात करें तो पिछले 24 घंटे में महाराष्ट्र में 139, पंजाब मे

हर्रई तहसील कार्यालय में अवैध वसूली को लेकर अधिवक्ताओं ने की शिकायत,सौपा ज्ञापन | Harrai tehsil karyalay main awaifh vasuli ko lekar adhivaktao ne ki shikayat

Image
हर्रई तहसील कार्यालय में अवैध वसूली को लेकर अधिवक्ताओं ने की शिकायत,सौपा ज्ञापन हर्रई (रत्नेश डेहरिया) - मंगलवार को तहसील कार्यालय हर्रई में धन्ना लाल पिता हिरदेशा परतेती, रूप सिंह पिता धन्नालाल परतेती बसुरिया निवासी धारा 151 का केस तहसील कार्यालय हर्रई में प्रस्तुत किया गया जिसमें ककोडिया बाबू के द्वारा बगैर किसी वकील की मौजूदगी के जमानत के कागज भी काकुड़िया बाबू के द्वारा स्वयं भरे गए और पैसे लेकर जमानत दे दी गई,    वहीं इसी तरह के प्रकरण में 4 दिन पहले जब अधिवक्ता अमित जैन प्रकरण मैं जमानत लेने उपस्थित रहे तो उन्हें अनावश्यक रूप से शाम 7 बजे तक परेशान किया गया,और जब अधिवक्ता अमित जैन जब परेशान हो गए तब बाबू के द्वारा 500 रुपये लेकर उनके आरोपी को जमानत पर छोड़ा गया। पिछले कुछ दिनों से जब वकीलों द्वारा इसी तरह के केस तहसील कार्यालय में प्रस्तुत किए जाते हैं तब बाबुओं के द्वारा आरोपियों से कहा जाता है कि आपको वकील लाने की जरूरत नहीं है जो भी काम हो आप सीधे हमसे मिलकर करवा लिया करें। इन्हीं सब घटनाक्रम को देखते हुए आज दिन मंगलवार को हर्रई के समस्त अधिवक्ताओं के द्वारा तहसीलदार महोदय हर्

चंबल नदी में नहाने गये युवक की दूसरे दिन मिली डेट बॉडी | Chambal nadi main nahane gaye yuvak ki dusre din mili dead body

Image
चंबल नदी में नहाने गये युबक की दूसरे दिन मिली डेट बॉडी अटेर चंबल नदी में नहाने गये युबक की दूसरे दिन मिली डेट बॉडी पुलिस ने किया मामला दर्ज परिजनों ने लगाया हत्या करने का आरोप मामला संदिग्ध भिंड (मधुर कटारे) - जानकारी अनुसार ,युबाओ की टोली होली खेलते खेलते ग्राम सुरपुरा से किर्केट खेलने अटेर के दुर्ग के पास ग्राउंड तक जा पहुची उसी टोली में था म्रतक निशांक पिता कैलाश जाटव उम्र 17 वर्ष निवासी ग्राम सुरपुरा अटेर जो कि देर रात तक जब घर नही पहुचा तो परिवार जनों ने उसकी जानकारी  मित्रो दोस्तो से  जुटाने की कोशिश की लेकिन असफलता हाथ आई दर्शल होली बाले दिन ही ग्राम सुरपुरा के कुछ युवा लड़के मोटर साइकिल से सवार होकर किर्केट खेलने के लिए अटेर के किले के पास बना मैदान पर गए हुए थे,उन लड़कों के साथ निशांक को भी देखा गया था जिसकी जानकारी पर ही निशांक के पिता ने अटेर गए लड़को से पूछताछ की लेकिन किसी ने कुछ नही बताया तब निशांक के पिता ने हत्या का आरोप का आवेदन सुरपुरा थाने में देने पहुचे जिससे यह पता चला कि निशांक नदी में पानी के बहाव में नहाते समय वह गया था यह सूचना थाना सुरपुरा के द्वारा कंट्रोल रूम

लाखन सिंह के पुरा पर लगी भीषण आग | Lakhan singh ke pura pr lagi bhishan aag

Image
लाखन सिंह के पुरा पर लगी भीषण आग शहर से महज 10 किलो मीटर दूर ग्राम बबेडी के मजरा लाखन सिंह के पुरा पर लगी भीषण आग पशु सहित भूसा लकड़ी टीन शेटपानी की लेजम जलकर हुआ ख़ाक 11 हजार केवी की जर्जर लाइन से हुआ हादसा भिंड (मधुर कटारे) - जानकारी के अनुसार। जनपद पंचायत के ग्राम बबेडी के मजरा लाखन सिंह का पुरा राजकिशोर पिता स्वर्गीय श्री पहलवान सिंह राजावत के गोंडा ,मकान के पास से 11हजार केवी की जर्जर लाइन काफी सालों से खराब कंडीशन में पड़ी हुई है विजली विभाग को काफी बार सूचना देने के बाबजूद भी जर्जर तारो को दुरुस्त नही किया गया जिसका खामियाजा आज मवेशियों को भुगतना पड़ा है ,आज 11 केवी के तार आपस मे टकराने के कारण भीषण आग लग गई जिससे एक किसान को लाखों के माल का नुकसान भी भुगतना पड़ा है। गोंडा में बंधी भैस गाय टीन शेट भूसा पानी की लेजम  सभी जलकर खाक हो गई ,गाँव के लोगो ने तत्काल आग बुझाने का प्रयास किया गया लेकिन आग पर कावू पाना काफी मुश्किल भरा था मौका स्थल पर पहुचे भिंड विधायक संजीव सिंह संजू ने फायर विग्रेड को फोन लगा कर बुलाया तब कही जाकर आग बुझाने में सफलता हाशिल हो पाई मौका स्थल पर राहुल सिंह कुशवा

ग्राम लिंगा में भी हालात चिंताजनक, बड़े पैमाने पर संक्रमण फैलने की खबर, प्रशासन ने पूरे क्षेत्र में सैनिटाइजर करवाया | Gram linga main bhi halat chintajanak bade paymane pr sankraman failne ki khabar

Image
ग्राम लिंगा में भी हालात चिंताजनक, बड़े पैमाने पर संक्रमण फैलने की खबर, प्रशासन ने पूरे क्षेत्र में सैनिटाइजर करवाया छिंदवाड़ा (शुभम सहारे) - सूत्रो से मिली जानकारी के अनुसार शहर से लगे महज 10 किलोमीटर की दुरी पर नागपुर रोड पर बसे ग्राम लिंगा बस्ती की हालत भी बेहत चिंताजनक बताई जा रही है, आज बस्ती के 4 लोगो की संक्रमण के चलते मृत्यु होने की खबर आ रही है, इसके आलावा इस बस्ती के कई लोग संक्रमित है और साथ ही कई लोग नागपुर के प्राइवेट हॉस्पिटल में एडमिट है, जिनकी हालत गंभीर और चिन्ताजनक बताई जा रही है, लिंगा सहित आगे उमरानाला, रामाकोना और सौसर सहित महाराष्ट्र से लगे क्षेत्र में भयंकर संक्रमण फैल चूका है, शहर के हालात भी लगातार बिगड़ते जा रहे है, जिला प्रशासन को अब सख्ती के साथ नियमो का पालन करना चाहिए, अन्यथा आगे स्थिति और ज्यादा गंभीर होगी। करोना पॉजिटिव की संख्या को बढ़ते देख प्रशासन ने ग्राम लिंगा में पूरे क्षेत्र में सैनिटाइजर किया गया ।

सभी कंटेनमेंट झोन में शत-प्रतिशत बेरिकेटिंग की जाये, हमें वायरस की रफ्तार को कम करना है - कलेक्टर | Sabhi contentment zone main shat pratishat baricating ki jaye

Image
सभी कंटेनमेंट झोन में शत-प्रतिशत बेरिकेटिंग की जाये, हमें वायरस की रफ्तार को कम करना है - कलेक्टर कलेक्टर ने इंसीडेंट कमांडर्स की बैठक ली उज्जैन (रोशन पंकज) - कलेक्टर श्री आशीष सिंह ने मंगलवार को बृहस्पति भवन के सभाकक्ष में जिले में कोविड संक्रमण को रोकने के उद्देश्य से विभिन्न क्षेत्रों में ड्यूटीरत इंसीडेंट कमांडर्स की बैठक ली। कलेक्टर ने सभी अधिकारियों से कहा कि जिले में कोरोना के बढ़ते हुए प्रकरणों को देखते हुए कंटेनमेंट झोन में शत-प्रतिशत बेरिकेटिंग करवाई जाये, ताकि हम कोरोना वायरस की रफ्तार को कम किया जा सके। एक भी झोन ऐसा नहीं बचना चाहिये, जहां बेरिकेटिंग न की हो।       कलेक्टर ने कहा कि कंटेनमेंट झोन का पोस्टर फाड़ा जाता है तो सम्बन्धित के विरूद्ध एफआईआर की कार्यवाही की जाये। इस तरह के प्रभावी कदम अनिवार्यत: उठाने होंगे, जिसके कारण कोरोना पॉजीटिव व्यक्ति के घर के अन्य सदस्य घर के बाहर न निकल सकें। कलेक्टर ने उज्जैन में स्पॉट फाइन की स्थिति की भी समीक्षा की। दुकानों में लोगों की संख्या नियंत्रित करने के निर्देश दिये, उन्होंने कहा यदि किसी दुकान पर भीड़भाड़ अधिक पाई जाती है तथा सोशल

खुशियों की दास्तां: मुख्यमंत्री श्री चौहान की सरकार के सफलतापूर्वक एक वर्ष पूर्ण होने पर विशेष | Mukhyamantri shri chouhan ki sarkar ke safaltapurvak ek varsh purn hone pr vishesh

Image
खुशियों की दास्तां: मुख्यमंत्री श्री चौहान की सरकार के सफलतापूर्वक एक वर्ष पूर्ण होने पर विशेष मुख्यमंत्री श्री चौहान की सरकार में कोविड संक्रमण के बावजूद उद्योगों में प्रगति हुई - श्री नाईक उज्जैन (रोशन पंकज) - 23 मार्च को मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान की सरकार का एक वर्ष पूर्ण हो गया है। इस एक वर्ष में सरकार द्वारा कई महत्वपूर्ण निर्णय लिये जाकर प्रदेश के विकास और तरक्की की दिशा में कई उल्लेखनीय कार्य किये गये हैं। इस उपलक्ष्य में शहर के कई गणमान्य नागरिक जो विभिन्न क्षेत्रों में इंफ्लूएंशर भी हैं, इन्होंने श्री चौहान की सरकार के एक वर्ष के कार्यकाल पर अपने विचार व्यक्त किये। उद्यमी श्री भूषण नाईक ने श्री चौहान की सरकार के एक वर्ष पूर्ण होने पर उन्हें बधाई दी है। उन्होंने कहा कि पिछले एक वर्ष में कोविड की विषम परिस्थिति होने के बावजूद उद्योग निरन्तर चलते रहे। मध्य प्रदेश सरकार और केन्द्र सरकार के बेहतरीन तालमेल और आपसी समन्वय के साथ काम करने के कारण ही यह संभव हुआ है। उन्होंने बताया कि भारतीय मानक ब्यूरो केन्द्र सरकार द्वारा चलाया जाता है और राज्य सरकार द्वारा एमएसएमई इसमें आव

निजी अस्पताल कोरोना पॉजीटिव पेशेंट को रैफर करने के पहले रैफरल कमेटी की अनुमति प्राप्त करें - कलेक्टर | Niji aspatal corona positive patient ko refer krne ke pehle refral

Image
निजी अस्पताल कोरोना पॉजीटिव पेशेंट को रैफर करने के पहले रैफरल कमेटी की अनुमति प्राप्त करें - कलेक्टर निजी अस्पताल संचालक एवं पैथालॉजी संचालकों की बैठक आयोजित उज्जैन (रोशन पंकज) - कलेक्टर श्री आशीष सिंह ने आज बृहस्पति भवन में उज्जैन शहर में संचालित निजी नर्सिंग होम एवं अस्पतालों के संचालकों को निर्देश दिये कि वे अपने यहां भर्ती कोरोना पॉजीटिव पेशेंट को सरकारी अथवा निजी हॉस्पिटल में रैफर करने के पहले जिला प्रशासन द्वारा बनाई गई रैफरल कमेटी की अनुमति अनिवार्य रूप से प्राप्त करें। इसके बाद ही पेशेंट को रैफर किया जाये। निजी पैथालॉजी संचालकों को निर्देशित किया गया है कि वे प्रतिदिन जांच के लिये लिये जाने वाले नमूनों एवं जांच रिपोर्ट के बारे में अनिवार्य रूप से कोविड कंट्रोल रूम को सूचित करें। सूचना सीधे आरआरटी टीम के प्रभारी डॉ.रौनक एलची को भी दी जा सकती है। बैठक में निजी नर्सिंग होम एवं अस्पताल संचालकों से बिलिंग को लेकर आ रही शिकायतों के बारे में चर्चा की गई तथा निर्देश दिये गये कि रेमडीसीवियर एवं अन्य एंटीवायरल इंजेक्शन तथा एंटीबायोटिक के दामों में सभी जगह एकरूपता होनी चाहिये। इस सम्बन्ध

वाहनस्वामियों को बकाया कर के भुगतान में मिलेगी छूट | Vahanswamiyo ko bakaya kr ke bhugtan main milegi chhoot

Image
वाहनस्वामियों को बकाया कर के भुगतान में मिलेगी छूट रतलाम (यूसुफ अली बोहरा) - मध्यप्रदेश शासन परिवहन विभाग की अधिसूचना द्वारा मध्यप्रदेश मोटरयान कराधान अधिनियम 1991 की धारा 21 की उपधारा (1) द्वारा प्रदत्त शक्तियों को प्रयोग करते हुए राज्य सरकार द्वारा मोटरयानकर तथा शास्ति के शोध्यों के भुगतान पर छूट दी गई है। यह योजना 31 मार्च 2021 तक ही लागू है। परिवहन कार्यालय में पंजीकृत ऐसे यात्री एवं भारवाही वाहनों के वाहनस्वामियों से अनुरोध है कि जिनकी वाहनों पर मोटरयानकर एवं शास्ति की राशि बकाया है, तथा वह उपरोक्त अधिसूचना अनुसार पात्र है, वह इस योजना का लाभ अधिक से अधिक संख्या में प्राप्त कर सकते है। अधिसूचना दिनांक से 05 वर्ष पुरानी पंजीकृत वाहन पर 20 प्रतिशत छूट। अधिसूचना की दिनांक से 05 वर्ष से अधिक किन्तु 10 वर्ष तक की पुराने वाहन 40 प्रतिशत छूट। अधिसूचना की दिनांक से 10 वर्ष से अधिक किन्तु 15 वर्ष तक पुराने वाहन पर 50 प्रतिशत छूट। अधिसूचना की दिनांक से 15 वर्ष से अधिक पुराने पंजीकृत वाहन पर 70 प्रतिशत छूट मिलेगी।

बुधवार को जिले की 58 स्‍वास्‍थ्‍य संस्‍थाओं पर कोविड 19 का टीकाकरण किया जाएगा | Budhwar ko jile ki 58 swasthya sansthao ka covid 19 ka tikakaran kiya jaega

Image
बुधवार को जिले की 58 स्‍वास्‍थ्‍य संस्‍थाओं पर कोविड 19 का टीकाकरण किया जाएगा कोविशील्‍ड के टीके का दूसरा डोज 6 से 8 सप्‍ताह के अंतराल पर लगाया जाएगा रतलाम (यूसुफ अली बोहरा) - रतलाम जिले में बुधवार को जिले की 58 स्‍वास्‍थ्‍य  संस्‍थाओं पर कोविड 19 का टीकाकरण किया जाएगा। आयोजित  सत्रों में जिले में कोविड टीकाकरण सत्रों में 60 वर्ष से अधिक आयु के कोई भी व्‍यक्ति एवं  45 वर्ष से  60 वर्ष आयु समूह के कोमॉर्बिडिटी से पीडित व्‍यक्ति सुबह 9  बजे से शाम 5 बजे तक अपनी जन्‍म दिनांक दर्शाने वाली आईडी लेकर  ऑन स्‍पॉट  बुकिंग कराकर  सीधे टीका लगवा सकेंगे।  1 अप्रेल के बाद गुरूवार से 45 वर्ष से 60 वर्ष आयु समूह के व्‍यक्तियों को कोमार्बिडिटी संबंधी प्रमाण पत्र प्रस्‍तुत नहीं करना होगा। 1  अप्रेल के बाद यानी गुरूवार से 45 वर्ष से अधिक आयु के कोई भी व्‍यक्ति जन्‍म दिनांक दर्शाने वाली आईडी के आधार पर ऑन स्‍पाट बुकिंग कराकर सीधे टीके लगाए जाएंगे। रतलाम शहर के बाल चिकित्‍सालय, मेडिकल कॉलेज और डीआरपी लाईन में कोविड का टीकाकरण किया जाएगा। रेल्‍वे हॉस्पिटल में केवल फ्रंटलाईन वर्कर्स को टीके लगेंगे। निजी अस्

8 नये कोरोना पॉज़िटिव मरीज मिले, ग्राम शेखापुर में लॉकडाउन अवधि 31 मार्च की रात्रि 12 बजे तक | 8 naye corona positive marij mile

Image
8 नये कोरोना पॉज़िटिव मरीज मिले, ग्राम शेखापुर में लॉकडाउन अवधि 31 मार्च की रात्रि 12 बजे तक बुरहानपुर। (अमर दिवाने) - कलेक्टर द्वारा ग्राम शेखापुर में लॉकडाउन की अवधि 31 मार्च की रात्रि 12 बजे तक बढ़ाई गई है। आज मंगलवार को पिछले 24 घंटों की जांच रिपोर्ट में कुल 08 लोग कोरोना पॉसिटीव मिले हैं।  अधिकांश अपने रिश्तेदारों, परिचितों या संक्रमित के संपर्क में आने से संक्रमित हुए है। इन संक्रमितों में -02 महिला और 06 पुरुष है। 1) वार्ड 2 रायगांव,फोपनार निवासी 55 वर्षीय पुरूष। 2) मनिकेरा,झिरन्या निवासी 80 वर्षीय पुरूष। 3) वार्ड 42, सी.के. ग्रीन निवासी 32 वर्षीय पुरूष। 4) वार्ड 42,सी.के. ग्रीन निवासी 34 वर्षीय पुरूष। 5) द्वारकापूरी रोड 3 वर्षीय बालिका। 6) फोपनार कलां निवासी 49 वर्षीय पुरूष। 7) बिरोदा निवासी 70 वर्षीय महिला। 8) नवनाथ मंदिर के पास, खकनार निवासी 45 वर्षीय पुरूष।

भगोरिया मेले शांतिपूर्ण एवं सौहाद्धपुर्वक निपट जाने पर जिकां अध्यक्ष पटेल ने प्रशासन का माना आभार | Bhagoriya mele shantipurn evam sohardpurvak nipat jane pr jila fongress adhyaksh patel ne

Image
भगोरिया मेले शांतिपूर्ण एवं सौहाद्धपुर्वक निपट जाने पर जिकां अध्यक्ष पटेल ने प्रशासन का माना आभार आलीराजपुर (रफीक क़ुरैशी) - जिले मे आदिवासी समाज का प्रमुख एवं प्रसिद्ध भगोरिया मेला शांतिपूर्ण एवं सौहाद्धपुर्वक निपट जाने पर जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष महेष पटेल ने कलेक्टर सुरभि गुप्ता एवं पुलिस अधिक्षक विजय भागवानी का आभार माना है। श्री पटेल ने बताया कि कलेक्टर एवं एसपी साहब के कुषल नेत्रत्व एवं मार्गदर्षन मे अधिकारीगण एसडीएम, एसडीओपी, थाना प्रभारी, तहसीलदार, नायब तहसीलदार, पटवारी, वन विभाग एवं पुलिस कर्मचारी सहित ग्राम कोटवारो की सक्रियता एवं सजगता से पारंपरिक भगोरिया के दौरान सराहनिय योगदान रहा। जिससे चलते जिले के सभी भगोरिया षांतिपुर्वपूर्वक संपन्न हो गए। इस दौरान भगोरिया मेलो मे कोई विवाद की स्थिति नही बनी। जिला प्रषासन एवं पुलिस प्रषासन की सारी व्यवस्थाए तारिफे काबिल रही। जिकां अध्यक्ष पटेल ने प्रषासन की प्रषंसा व्यक्त कर उनका आभार मानकर बधाईयां दी। वहि श्री पटेल ने जिलेवासियों को होली, धुरेंडी, रंगपंचमी पर्व की शुभकामनाएं दी है। यह जानकारी जिला कांग्रेस मिडिया प्रभारी रफीक कुरैषी

श्री गजानन जी महाराज के जन्मोत्सव के पश्चात भजन संध्या हुई | Shri gajanan ji maharaj ke janmotsav ke pashchat bhajan sandhya hui

Image
श्री गजानन जी महाराज के जन्मोत्सव के पश्चात भजन संध्या हुई मनावर (पवन प्रजापत) - श्री बालीपुर धाम में अपने गुरु के प्रति सच्ची श्रद्धा और आस्था व्यक्त करते हुए गुरु भक्तों ने श्री श्री 1008 ब्रह्मलीन श्री गजानन जी महाराज श्री धाम बालीपुर के 101 वें जन्मोत्सव को बड़ी धूमधाम से मनाया गया। कोविड-19 ,सोशल डिस्टेंसिंग एवं भारत सरकार की गाइडलाइन का पालन करते हुए पूरे गांव में सैनिटाइजर किया गया। बाबाजी के पालकी यात्रा को पूरे गांव में भ्रमण कराया गया ।उक्त कार्यक्रम एवं संचालन श्री योगेश जी महाराज की उपस्थिति में जन्मोत्सव एवं भजन संध्या हुई ।लगभग 600 क्विंटल गुलाल से एवं पुष्पों की माला से उत्सव मनाया गया,। इसके पूर्व बंक नाथ अटल दरबार  समिति द्वारा मनावर से बालीपुर पैदल यात्रा 5 किलोमीटर की दूरी  तय करते हुए-" जय गजानन एवं "जय जय गुरुदेव "के उद्घोष से यात्रा आश्रम स्थल पर पहुंची ।यात्रा का नेतृत्व मुकेश पाटीदार एवं सचिन पांडे ने किया। संत श्री गजानन जी महाराज की प्रतिमा सुसज्जित रथ यात्रा में थी।।  योगेश जी महाराज भी विराजित थे।  श्री योगेश जी महाराज द्वारा 52 फीट की ऊंचाई प

आलीराजपुर जिले के चार थानो में उर्जा महिला डेस्क की स्थापना 31 मार्च को | Alirajpur jile ke char thano main urja mahila desk ki sthapna 31 march

Image
आलीराजपुर जिले के चार थानो में उर्जा महिला डेस्क की स्थापना 31 मार्च को आलीराजपुर (रफीक क़ुरैशी) - प्रदेश स्तर पर 31 मार्च को 700 उर्जा महिला हेल्प डेस्क का उदघाटन एनआईसी के माध्यम से माननीय न्यायाधिपति प्रकाश श्रीवास्तव द्वारा किया जावेगा। इसी अनुक्रम में अलीराजपुर मे पुलिस अधीक्षक विजय भागवानी के मार्गदर्शन मे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बिटटू सहगल एवं उपपुलिस अधीक्षक महिला अपराध आदित्यगराजसिंह ठाकुर के नेत्रत्व मे जिले के चार थाने अलीराजपुर, जोबट, नानपुर एवं आजाद नगर में उर्जा महिला डेस्क की स्थापना की कार्यवाही की जा रही है। जिसका उदघाटन 31 मार्च को किया जावेगा। उदघाटन समारोह कलेक्टर कार्यालय के एनआईसी सेन्टर पर कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक की उपस्थिति में होगा। जिसमे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, उपपुलिस अधीक्षक, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस तथा अन्य पुलिस अधिकारीगण, जिला विधिक प्राधिकरण, महिला बाल विकास, वन स्टाप सेन्टर, जिले में कार्यरत एनजीओ आदि भी उपस्थित रहेंगे। ज्ञात रहे कि प्रदेश के थानों को महिलाओं के अनुकूल और सुलभता से पहुंच योग्य बनाने तथा वांछित सहयोग प्रदान करने हेतु उर्जा महिला डेस्क क

भगोरिया पर्व के अंतिम दिन बडे ही हर्षोल्लास व उमंग के साथ मनाया गया | Bhagoriya parv ke antim din bade hi harshollas va umag ke sath manaya gaya

Image
भगोरिया पर्व के अंतिम दिन बडे ही हर्षोल्लास व उमंग के साथ मनाया गया भगोरिया पर्व पर ढोल मादल का आनंद लेते हुए युवा नेता विश्वास पांडे तिरला  (बगदीराम चौहान) - धार जिले के तिरला के पास गंगानगर मेें आदिवासी लोक संस्कृति  व सभ्यता का सबसे बड़ा भगोरिया पर्व पर आसपास के आदिवासी बाहुल्य अंचल से आदिवासी समाज जन मादल की थाप व बांसुरी की मधुर धुन पर युवा व आदिवासी जन व आम जनता जमकर थिरके। भगोरिया पर्व का आनंद उठाया। इस अवसर पर युवा नेता विश्वास जी पांडे भी मादल दल के साथ भगोरिया पर्व का आनंद लेते हुए।     *आदिवासी लोक संस्कृति के प्रमुख पर्व भगोरिया उत्सव में आदिवासी लोक संस्कृति के रंग चरम पर नजर आते है, भगोरिया की तारीख घोषित होने के साथ ही आदिवासी इलाकों में भगोरिया हाट को लेकर तैयारियां शुरू हो जाती हैं। जिसमें आदिवासी संस्कृति और आधुनिक जीवन शैली का अलबेला संगम देखने को मिलता हैं।*     आदिवासी बाहुल्य क्षेत्रों में भगोरिय पर्व की पूर्ण तैयारी *ढोल, (मादल) बांसुरी* की मिश्री सी मिठास कानों में घोल देती है और उमंगों में एक नई ऊर्जा भरती है।

ऊर्जा महिला डेस्क का न्यायाधीपति एन आई सी के माध्यम से करेंगे शुभारम्भ | Urja mahila desk ka nyayadhipati NRC ke madhyam se karenge shubharambh

Image
ऊर्जा महिला डेस्क का न्यायाधीपति एन आई सी के माध्यम से करेंगे शुभारम्भ बुरहानपुर (अमर दिवाने) - भारत सरकार, गृह मंत्रालय, नई दिल्ली द्वारा प्रदेश के 700 थानों में उर्जा महिला डेस्क का संचालन किया जाना है। उर्जा महिला डेस्क का उद्घाटन माननीय न्यायाधिपति प्रकाश श्रीवास्तव द्वारा दिनांक 31 मार्च 2021 को, 16.30 से 17.30 बजे, एन.आइ.सी. के माध्यम से किया जायेगा। जिसके तहत बुरहानपुर के सभी 9 थानों में उर्जा महिला डेस्क की स्थापना की जाकर आवश्यक सभी संसाधन प्रदान कर दिए गए है। प्रत्येक उर्जा महिला डेस्क में संचालन हेतु महिला उप-निरीक्षक एवं महिला स्टाँफ की तैनाती की गई है । थाने के थाना प्रभारी उर्जा महिला डेस्क के प्रभारी रहेंगे तथा पीड़िता के संपर्क हेतु डेस्क संचालक को प्रथक से सीयुजी सिम प्रदाय की गई है। जिनके संचालको के नम्बर क्रमशः कोतवाली 75876-43968, शिकारपुरा 75876-43969, लालबाग 75876-43970, गणपति नाका 75876-43971, नेपानगर 75876-43972, खकनार 75876-43973, शाहपुर 75876-43974, निम्बोला 75876-43975, थाना अजाक 75876-43976 है। URJA – ‘’urgent relief for just action’’ महिला हेल्प डेस्क मे पद

रोशिया के पास बस में खिड़की से झांक रही बालिका का सर ट्रक ने किया अलग | Roshiya ke pass bus main khidki se jhank rhi balika ka sar truck ne kiya alag

Image
रोशिया के पास बस में खिड़की से झांक रही बालिका का सर ट्रक ने किया अलग बुरहानपुर (अमर दिवाने) - खण्डवा इंदौर मार्ग पर आज सुबह एक दिल दहलाने वाला हादसा हुआ जब बस में खिड़की से झांक रही एक बालिका का सर सामने से आ रहे ट्रक ने धड़ से अलग कर दिया। बस में बैठे लोगो ने यह हादसा देखा उनकी रूह कांप गई।  यह घटना आज सुबह देशगांव थाने के समीप रोशिया गांव में हुई जहां एक अन्धे मोड़ पर ट्रक और बस रगड़ खाकर निकले।  रोशिया पुलिस चौकी प्रभारी रमेश गवले ने जानकारी देते हुए बताया कि आज सुबह प्रभात बस सर्विस की बस में बैठकर 11 वर्षीया तमन्ना पिता हैदर अपनी माँ रुखसाना और बड़ी बहन हिना के साथ इंदौर जा रही थी। खंडवा से करीब 20 किलोमीटर दूर रोशिया गांव के समीप एक पुलिया पर एक ट्रक बस के सामने आया और बस से रगड़ खाकर निकल गया। इस दौरान तमन्ना खिड़की से बाहर झांक रही थी वह इसकी चपेट में आ गई। उसका भेजा बुरी तरह कुचला गया और उसने मौके पर ही दम तोड़ दिया। घटना के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया। इधर पुलिस ने आरोपी ट्रक चालक के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का प्रकरण दर्ज़ कर ट्रक जब्त कर लिया है। इधर मृत बालिका का शव पोस्टमार्टम

31 मार्च तक बनाए जाएंगे निःशुल्क आयुष्मान कार्ड | 31 march tak banaye jaege ni shulk ayushman card

Image
31 मार्च तक बनाए जाएंगे निःशुल्क आयुष्मान कार्ड रतलाम (यूसुफ अली बोहरा) - मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. प्रभाकर ननावरे ने बताया कि रतलाम जिले में सभी पात्र हितग्राहियों के आयुष्मान कार्ड 31 मार्च तक बनवाए जाना है। जिले में अब तक लगभग साढ़े चार लाख पात्र हितग्राहियों के कार्ड बनाए जा चुके हैं।  जबकि जिले में पात्र हितग्राहियों की संख्या लगभग साढ़े नौ लाख है। जिले में सभी पात्र हितग्राहियों को सूचित किया जाता है कि अपना आधार कार्ड और समग्र आईडी लेकर 1 मार्च से 31 मार्च के मध्य अपने नजदीकी कॉमन सर्विस सेंटर पर जाकर निशुल्क आयुष्मान कार्ड बनवा कर प्राप्त कर सकते हैं।

गर्मी ने दिखाने शुरू किए अपने रंग, दिल्ली में टूटा 75 साल पुराना रिकॉर्ड | Garmi ne dikhane shuru kiye apne rang delhi main tuta 75 saal purana record

Image
गर्मी ने दिखाने शुरू किए अपने रंग, दिल्ली में टूटा 75 साल पुराना रिकॉर्ड होली के बाद से देश के अधिकांश शहरों का तापमान बढ़ने लगा है और मार्च की शुरुआत से ही पारे में बेतहाशा बढ़ोतरी दिख रही है। दिल्ली में ये महीना 1945 के बाद सबसे गर्म मार्च का महीना दर्ज किया गया। कल राजधानी का तापमान 40.1 डिग्री सेल्सियस रहा, जो 31 मार्च 1945 से बाद से मार्च का सबसे ज्यादा गर्म दिन था। राजस्थान और मध्य प्रदेश में भी तापमान 40 डिग्री सेल्सियस के पार पहुंच गया है। मौसम विभाग ने दोनों राज्यों में लू चलने की चेतावनी जारी की है। देश में सर्दी की विदाई की बाद से ही गर्मी का झलकियां दिखनी शुरु हो गई थीं, और मार्च के शुरुआती दिनों से तापमान चढ़ने लगा था। लेकिन बीच-बीच में होने वाली बारिश ने थोड़ी राहत दिलाई। अब देश के अधिकांश इलाकों में आसमान साफ और मौसम शुष्क हो गया है। होली के दिन से लेकर 31 मार्च तक ज्यादातर हिस्सों में तापमान में बढ़ोतरी की संभावना जताई जा रही है। अगले कुछ दिनों की बात की जाए, तो सिर्फ उत्तर भारत में पहाड़ों, पूर्वोत्तर राज्यों में कुछ स्थानों और दक्षिण में केरल तथा दक्षिणी तटीय कर्नाटक

भारत में कोरोनावायरस के नए केसों में 17 फीसदी गिरावट | Bharat main corona virus ke naye case main 17 fisdi girawat

Image
भारत में कोरोनावायरस के नए केसों में 17 फीसदी गिरावट पिछले 24 घंटे में दर्ज हुए 56,211 नए COVID-19 केस केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटों में 37,028 लोग कोरोना संक्रमण से मुक्त हुए हैं. अब तक देशभर में इस महामारी की चपेट में आने के बाद 1,13,93,021 लोग स्वस्थ हो चुके हैं. देश में कोरोनावायरस का कहर लगातार बढ़ रहा है, लेकिन मंगलवार को नए कोविड केसों के आंकड़े में 17.36 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई, और स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक, भारत में कुल COVID-19 मरीज़ों का आंकड़ा 1,20,95,855 पहुंच गया है, क्योंकि पिछले 24 घंटे के दौरान संक्रमण के 56,211 नए केस सामने आए हैं. पिछले 24 घंटों के दौरान भारतभर में 271 कोरोना मरीज़ों की मौत भी हुई है, जिन्हें मिलाकर देश में कोविड-19 की वजह से जान गंवाने वालों की तादाद 1,62,114 हो गई है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटों में 37,028 लोग कोरोना संक्रमण से मुक्त हुए हैं. अब तक देशभर में इस महामारी की चपेट में आने के बाद 1,13,93,021 लोग स्वस्थ हो चुके हैं. देश में फिलहाल सक्रिय मर

भाजपा नेता मंडल उपाध्यक्ष श्री कराड़ा का मनाया जन्मदिन | Bhajpa neta mandal upadhyaksh shri karada ka manaya janmdin

Image
भाजपा नेता मंडल उपाध्यक्ष श्री कराड़ा का मनाया जन्मदिन शाजापुर (मनोज हांडे) - भारतीय जनता पार्टी के नेता बद्रीलाल कराडा पनवाड़ी मंडल उपाध्यक्ष का जन्मदिन मोहन बड़ोदिया भाजपा मंडल द्वारा केक काटकर मनाया गया। इस अवसर पर मंडल भाजपा कार्यकर्ताओं ने साल श्रीफल, साफा एवं पुष्प माला पहनाकर मंडल अध्यक्ष जगदीश पाल, अजजा मोर्चा जिलाध्यक्ष कैलाश भिलाला के नेतृत्व में मनाया गया। जन्मदिन के दौरान बड़ी संख्या में मंडल के भाजपा पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता मौजूद रहे। उक्त जानकारी मंडल मीडिया प्रभारी विमलेश विश्वकर्मा ने दी।

समाजसेवी मगन भाई के निधन पर विधायक पटेल सहित कांग्रेसी नेताओ ने दी श्रद्धांजली | Samajsevi magan bhai ke nidhan pr vidhayak patel sahit congressi netao

Image
समाजसेवी मगन भाई के निधन पर विधायक पटेल सहित कांग्रेसी नेताओ दी श्रद्धांजली आलीराजपुर (रफीक क़ुरैशी) - आदिवासी समाज के समाजजेवी मगनभाई कनेश (37) का विगत दिनो आकस्मिक निधन हो गया। उनके गृहग्राम बडदला सहित क्षेत्र में शोक की लहर छा गई। विधायक मुकेश पटेल बडदला पहुंचे और उनके अंतिम दर्शनकर श्रद्धासुमन अर्पित किए। उन्होने शोक संतप्त परिवार को ढाढस बंधाया। उल्लेखनीय है कि स्व. मगन भाई खेडुत मजदूर चेतना संगठन और धांस ग्रामीण विकास केंद्र के माध्यम से जुडे हुए थे। उन्होने क्षेत्र में सिलिकोसिस बिमारी से पीडित परिवारों को न्याय दिलवाने में अहम योगदान दिया। उन्होने आदिवासी समाज के हक व अधिकारों के लिए राष्ट्रीय स्तर तक आवाज उठाई। इसके अलावा उन्होने जल, जंगल, जमीन बचाओ तथा आदिवासी संस्कृति बचाओ सहित कई उल्लेखनीय कार्य आदिवासी समाज के लिए किए। मगन भाई के निधन पर जिला कांग्रेस अध्यक्ष महेश पटेल, कार्यवाहक अध्यक्ष ओम राठौर, बापू पटेल, दिलीप पटेल, पुष्पराज पटेल, पियुष पटेल सहित समाजजनों ने शोक व्यक्त किया।

आदिवासी समाज के सामाजिक कार्यकर्ता मगन कलेश हमारे बीच नही रहें, सभी ने नमआंखों से कहा हमने एक हीरे को खो दिया | Adibasi samaj ke samajik karyakarta magan kamlesh hamare bich nhi rhe

Image
आदिवासी समाज के सामाजिक कार्यकर्ता मगन कलेश हमारे बीच नही रहें, सभी ने नमआंखों से कहा हमने एक हीरे को खो दिया अलीराजपुर (रफीक क़ुरैशी) - आदिवासी समाज के दबंव युवा सामाजिक कार्यकर्ता मगन भाई कनेश अब हमारे बीच नही रहे। आदिवासी समाज में मातम सा छा गया, जैसे ही मगन भाई हमारे बीच नही खबर सुनकर सामाजिक कार्यकर्ता नम आंखों  विचलित थे। आकास, अजाक्स, जयस,महिला मंडल,खेदूत मजदूर चेतना संगठन के कार्यकर्ताओं ने ग्रह ग्राम बडदला जाकर अंतिम दर्शन किये। मगन एक छोटी सी उम्र में बारह साल का भिलाला आदिवासी लड़का करीब बीस साल पहले जिले में अपने घर से अपने दोस्त के साथ भाग गया और गुजरात के शहर सूरत चला गया।  वह स्कूल में पढ़ाई करके थक चुका था जहाँ उसे उसके बड़े भाइयों ने भेजा था।  इस उम्र के हजारों भील आदिवासी और निविदा से लेकर बूढ़े तक के हजारों सूरत में मजदूर के रूप में काम कर रहे थे और इसलिए इन लड़कों के लिए वहां काम करना मुश्किल नहीं था।  हालांकि, मगन कलेश नाम का लड़का, निर्माण स्थलों पर सिर्फ श्रम तोड़ने के बजाय कुछ नया करने की कोशिश करना चाहता था और इसलिए अपने दोस्त के साथ वह एक सड़क के किनारे होटल म