Posts

Showing posts from April, 2021

राजेन्द्र शर्मा के सेवानिवृत्त होने पर शाल एवं श्रीफल देकर स्वागत किया | Rajendr sharma ke sevanivrit hone pr shaal evam shrifal dekar swagat kiya

Image
राजेन्द्र शर्मा के सेवानिवृत्त होने पर शाल एवं श्रीफल देकर स्वागत किया केसूर (अनिल परमार) - दिनांक 30/4/21 को asi राजेन्द्र शर्मा अपनी पुलिस की नौकरी से सेवानिवृत्त हुए। शर्माजी ने 39 वर्ष धार एवं झाबुआ जिले में अपनी सेवाएं दी, वर्तमान में आप सादलपुर थाने पर पदस्थ थे। शर्माजी का सेवानिवृत्ति क्रायक्रम SP ऑफिस धार पर सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर पुलिस विभाग के सभी प्रमुख ने शर्माजी का शॉल एवं श्रीफल देकर स्वागत किया एवं उनके जीवन की नई पारी के लिए बधाई दी। क्रायक्रम में मुख्य रूप से पुलिस अधीक्षक माननीय आदित्य प्रताप सिंह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक देवेंद्र पाटीदार आदि पुलिस विभाग के अधिकारी मौजूद थे। के सुर में नाइट क्लब के सदस्य अनिल परमार अभय जैन राजू पटेल भरत विश्वकर्मा अशोक चौधरी संजय जी जाकिर मंसूरी आज उद्दीन बोरा आदि ने शर्मा जी को बधाई देते हुए उनके जीवन के नए पारी की शुभकामनाएं प्रेषित की।

अमरवाड़ा विधायक ने कोरोना महामारी से लड़ने के लिए विधायक निधि से 43 लाख रुपये की राशि स्वीकृत की | Amarwada vidhayak ne corona mahamari se ladne ke liye vidhayak nidhi se 43 lakh rupye ki rashi svikrit ki

Image
अमरवाड़ा विधायक ने कोरोना महामारी से लड़ने के लिए विधायक निधि से 43 लाख रुपये की राशि स्वीकृत की हर्रई (रत्नेश डेहरिया) - अमरवाड़ा विधायक कमलेश शाह ने कोरोना के इलाज हेतु किये गये निर्णय अनुसार अपनी विधायक निधि से 43 लाख रूपये अमरवाड़ा विधानसभा के लिये स्वीकृत किये है। इस राशि का उपयोग कोविड महामारी नियंत्रण़, मरीजों के उपचार में लगने वाले उपकरणों एवं अन्य जरूरी व्यवस्थाएँ भी सुनिश्चित की जाएगी। उन्होंने जिला योजना अधिकारी छिंदवाड़ा को निर्देश दिये है कि विधायक निधि से दी गई राशि को कोरोना मरीजों की आवश्यकता की पूर्ति एवं इलाज के लिये भी राशि का उपयोग किया जाएं। विधायक ने कहा कि संकट एवं चुनौतियों से भरे समय में राज्य सरकार का सहयोग करने के लिये स्वेच्छा से लोग आगे आ रहे है।

जिले में 1 मई से प्रारंभ नहीं हो सकेगा 18 वर्ष से अधिक के व्यक्तियों का वैक्सीनेशन | Jile main 1 may se prarambh nhi ho sakta 18 varsh se adhik ke vyaktiyo ka vaccination

Image
जिले में 1 मई से प्रारंभ नहीं हो सकेगा 18 वर्ष से अधिक के व्यक्तियों का वैक्सीनेशन 45 वर्ष से अधिक उम्र के व्यक्तियों का वैक्सीनेशन निरंतर जारी रहेगा बुरहानपुर (अमर दिवाने) - डॉ. वाय. बी. शास्त्री द्वारा बताया गया कि जिले में 1 मई से 18 वर्ष से अधिक आयु वाले व्यक्तियों का कोरोना वैक्सीनेशन अभियान प्रारंभ किया जाना था, परंतु वैक्सीन निर्माता कंपनियों से वैक्सीन प्राप्त नहीं होने के कारण यह अभियान 1 मई से प्रारंभ नहीं किया जा सकेगा। प्रदेश में 3 मई को वैक्सीन के डोसेज मिलने की संभावना है, तदनुसार वैक्सीनेशन कार्य किया जाएगा। जिला टीकाकरण अधिकारी ने कहा कि 45 वर्ष से अधिक उम्र वाले व्यक्तियों के वैक्सीनेशन का कार्य निरंतर जारी रहेगा।  निःशुल्क लगाया जाएगा टीका कोरोना का टीका 18 वर्ष से अधिक उम्र वाले व्यक्तियों को भी निःशुल्क लगाया जाएगा। जैसे-जैसे निर्माता कंपनियों से वैक्सीन के डोज़ प्राप्त होंगे, वैसे वैसे टीकाकरण किया जाएगा। जिले में कोरोना वैक्सीन के 28 अप्रैल तक 80269 डोज़ लगाए गए हैं।

पिछले सात दिनों मे सख्ती कर बिना वजह बाहर घूमने वाले 1247 लोगो के खिलाफ अस्थायी जेल भेजने एवं 188 भादवि की कार्यवाही की गई | Pichle sat dino main sakhti kr bina wajah bahar ghumne wale 1247 logo ke khilaf asthai jail bhejne

Image
पिछले सात दिनों मे सख्ती कर बिना वजह बाहर घूमने वाले 1247 लोगो के खिलाफ अस्थायी जेल भेजने एवं 188 भादवि की कार्यवाही की गई बुरहानपुर (अमर दिवाने) - एसपी राहुल कुमार लोढा के द्वारा ग्रामीण क्षेत्रो मे तेजी से फैल रहे कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए हर संभव प्रयास किया जा रहा है। जिन गाँवो मे कोरोना संक्रमण तेजी से फैल रहा है और कोरोना मरीजो की संख्या ज्यादा है, उन गाँवो की सूची तैयार कर समस्त संबंधित थाना प्रभारीयो को सूची दी गई और डीआरपी लाईन बुरहानपुर से अतिरिक्त बल उपलब्ध कराकर एवं अस्थायी जेल वाहन के रुप मे बसे अधिग्रहण कर समस्त थानो को उपलब्ध कराये गये। इन गाँवो मे एएसपी अभिषेक दिवान, सीएसपी बी.पी. वर्मा, एसडीओपी यशपास सिह ठाकुर के मार्गदर्शन मे दिनांक 24 अप्रैल  से आज दिनांक 30 अप्रैल की सुबह 07 बजे से सुबह 10 बजे तक एवं शाम 05 बजे से रात 09 बजे तक लगातार समस्त थाना क्षेत्रो के ग्रामीण इलाको मे अलग-अलग पुलिस की टीमे रवाना कर कार्यवाही की गई। जिसमे बिना वजह रोड़ पर घूम रहे लोगो को पीएस सिस्टम माध्यम से घरो मे रहने की समझाईश दी गई और उसके बाद भी न मानने पर कोरोना कर्फ्यु के उल्लंघन कर

सही वस्तुएं, सही कीमतों पर, सही समय पर सभी को उपलब्ध करायें, संयम, धैर्य के साथ दीर्घ ह्दय से जनता की सेवा करें | Sahi vastue sahi kimato pr sahi samay pr sabhi ko uplabdh karaye

Image
सही वस्तुएं, सही कीमतों पर, सही समय पर सभी को उपलब्ध करायें, संयम, धैर्य के साथ दीर्घ ह्दय से जनता की सेवा करें   जिला कलेक्टर ने जिले के व्यापारियों को दिया धन्यवाद बुरहानपुर (अमर दिवाने) - महाराष्ट्र राज्य का सीमावर्ती जिला होने के बावजूद बुरहानपुर जिले में कोरोना संक्रमण की दर कम होती नजर आ रही हैं। कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी प्रवीण सिंह ने जिले के समस्त व्यापारियों के लिए वीडियो संदेश जारी करते हुए कहा हैं कि जिस प्रकार आपने पिछले दिनों में बहुत ही अच्छे से अपनी सेवाएं जनता को दी हैं। उसी प्रकार आगे भी आप नियमानुसार/प्रशासन द्वारा दी गयी अनुमति अनुसार/होम डिलेवरी के माध्यम से सेवाएं देते रहें।  मेरा सभी व्यापारियों से अनुरोध है कि यह समय अत्यंत कठिन हैं, इसमें आपकी भूमिका बहुत अहम हैं। अभी तक जिस प्रकार आपने कोविड प्रोटोकॉल का पालन करते हुए अपनी सेवाएं दी हैं। उसी प्रकार आगे भी धैर्य एवं संयम के साथ दीर्घ ह्दय से बुरहानपुर की जनता की सेवा करें।  महामारी के इस दौर में वस्तुएं/सामग्रियों की उपलब्धता बनाये रखें, वस्तुओं के दामों को लेकर संयम बनाये रखें तथा कालाबाजारी/मुनाफाखोरी जैसे

मास्क नहीं-तो बात नहीं यह मूलमंत्र अपनायें: कलेक्टर | Mask nhi to baat nhi yah mulmantr apnaye

Image
मास्क नहीं-तो बात नहीं यह मूलमंत्र अपनायें: कलेक्टर बुरहानपुर (अमर दिवाने) - देखने में आया हैं कि जिले में प्रशासन द्वारा लगाये गये कोरोना कर्फ्यू को जनता ने जनता कर्फ्यू मानकर उसका स्वागत कर उसका पालन किया हैं। जिसके परिणामस्वरूप जिले में सकारात्मक परिणाम देखने को मिले है। नेपानगर, खकनार, तुकईथड़, डोईफोड़िया क्षेत्रों में कोरोना संक्रमण के मामलों में कमी आयी हैं। बुरहानपुर शहर में कोरोना संबंधी मामलों का लगातार बेहतर उपचार, जांच एवं अन्य व्यवस्थाएं के लिए जिला प्रशासन संकल्परत् है। जिले में संक्रमण की दर घटी हैं लेकिन खत्म नहीं हुई हैं। कलेक्टर प्रवीण सिंह ने जनता से अनुरोध किया है कि बिल्कुल भी लापरवाही ना करें। सख्ती एवं संकल्प लेकर मास्क, कोविड प्रोटोकॉल का पालन करते हुए, इसे अपनी आदत में डालें।  उन्होंने वीडियो संदेश जारी करते हुए जिलेवासियों को संबोधित किया हैं कि यह भ्रांतियाँ ना पाले कि जिले में कोरोना नहीं हैं, हम यह कह सकते है कि अन्य जिलों की तुलना में हमारे यहां संक्रमण कम हैं। हमारी एक छोटी सी लापरवाही संक्रमण की दर को बढ़ा सकती हैं। इसलिए जब भी आपस में बात करें मास्क लगाकर

नेता आरोप-प्रत्यारोप छोड़कर कोरोनावायरस से निपटने जमीनी स्तर पर उतरे - सोपान कोहले | Neta arop pratyarop chhodkar corona virus se nipatne zameeni star pr utre

Image
नेता आरोप-प्रत्यारोप छोड़कर कोरोनावायरस से निपटने जमीनी स्तर पर उतरे - सोपान कोहले बोरगांव (चेतन साहू) - भाजपा नेता बाज आये कोरोना जैसी गंभीर महामारी मे आरोप प्रत्यारोप की घटिया राजनीति न करें कौन क्या कर रहा है जिले की जनता सब समझ रही हैं अपनी उपलब्धि बताये भाजपा मदद करने वालों पर कीचड़ उछालना बंद करें कोरोना महामारी मे खुद कुछ नही कर रहै घर बैठकर कांग्रेस को ज्ञान का पाठ न पढ़ाये भाजपा नेता- सोपान कोहले* *माननीय कमलनाथ ने अपना समग्र जीवन छिंदवाड़ा की सेवा मे समर्पित किया* *कोरोना काल मे छिंदवाड़ा जिला ही नही अपितु  देश मे जनसेवा की मिसाल बने माननीय कमलनाथ  नकुलनाथ* माननीय कमलनाथ  नकुलनाथ छिंदवाड़ा को अपना परिवार मानते है जैसे ही कोरोना संक्रमण की शुरूआत हुई तत्काल कमलनाथ नकुलनाथ छिंदवाड़ा आये और कलेक्टर परिसर मे बैठक कर शासन  प्रशासन को चेताया और मार्गदर्शन दिया। पश्चात छिंदवाड़ा मे कोरोना मरीजों का बेहतर उपचार हो इस हेतु माननीय कमलनाथ  नकुलनाथ ने बीना सत्ता के अपने नीजी व्यय से-  ◼️4 दिन मे कोविड केयर सेंटर की रानी कोठी मे स्थापना की। ◼️ 50,000 फेबिफ्लू टैबलेट बाटी। ◼️अभी तक 113 टन

धार जिला प्रभारी मंत्री राजवर्धन सिंह दत्तीगांव ने किया कुक्षी के सिविल अस्पताल का दौरा | Dhar jila prabhari mantri rajvardhan singh dattiganv ne kiya kukshi ke civil aspatal ka doura

Image
धार जिला प्रभारी मंत्री राजवर्धन सिंह दत्तीगांव ने किया कुक्षी के सिविल अस्पताल का दौरा कुक्षी (ब्यूरो रिपोर्ट) - मध्य प्रदेश के उद्योग मंत्री एवं धार जिला प्रभारी मंत्री राजवर्धन सिंह दत्तीगांव ने आज दिनांक 30/4/2021 को कुक्षी सिविल अस्पताल पहुंचकर कोरोना संक्रमण को लेकर व्यवस्था की जानकारी ली। प्रदेश के उद्योग मंत्री राजवर्धन सिंह दत्तीगांव एवं धार जिला सांसद छतर सिंह दरबार प्रदेश के पूर्व मंत्री श्रीमती रंजना बघेल कुक्षी नगर परिषद अध्यक्ष मुकाम सिंह किराड़े भाजपा नेता विरेन्द्र बघेल की उपस्थिति में उद्योग मंत्री राजवर्धन सिंह दत्तीगांव ने कोरोना संक्रमण को लेकर कुक्षी के प्रशासनिक अधिकारियों से चर्चा की गई कुक्षी के कोविड-19 सेंटर में मरीजों के उपचार एवं व्यवस्थाओं को लेकर एसडीएम विवेक कुमार एवं स्वास्थ्य केंद्र कुक्षी के बीएमओ डॉक्टर अभिषेक रावत से जानकारी ली गई उन्होंने बताया कोरोना संक्रमण की रोकथाम को लेकर स्थानीय स्तर पर हर संभव प्रयास किए जाएं इसके साथ ही उन्होंने स्वास्थ्य केंद्र कुक्षी में डॉक्टरों की कमी को लेकर बताया आयुष डॉक्टर का पूरा सहयोग लिया जाए इसके साथ ही उन्होंने

14 महीने की बच्ची को साथ लेकर 14 दिनों तक कोरोना से जंग लड़ी - अजय सुखदेवे | 14 mahine ki bachchi ko sath lekar 14 dino tak corona se jung ladi

Image
14 महीने की बच्ची को साथ लेकर 14 दिनों तक कोरोना से जंग लड़ी  - अजय सुखदेवे बालाघाट (देवेंद्र खरे) - वर्तमान में कोरोना एक माहमारी का रूप धारण कर पूरा विश्व इस महामारी से लड़ रहा है। जब कोरोना की चपेट में व्यक्ति आ जाता हैं तो मानो वह अपने आप को अकेला महसूस करने लगता अगर वहीं पति पत्नी पॉजिटिव हो और साथ में 14 माह की बच्ची हो तो अधिक भय बना रहता हैं लेकिन अजय सुखदेवे व उनकी पत्नी ने कोरोना की जंग तो जीत ही लिया साथ मे 14 माह की नन्हीं परी को कोरोना ने छू भी नही सका वह आश्चर्य की बात है। अजय सुखदेवे ने कहा कि मैं शहडोल ब्यौहारी में हूं मैं व मेरी पत्नी 8 अप्रैल से कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आई वैसे ही मेरी 2 मिनट मानो संसार शून्य हो सा ही गया हाथों में मेरी बिटिया कल्याणी हैं मेरे चेहरे पे नन्हे नन्हे हाथ मारती जैसे कोई बेहोसी से जगा रहा हो, बिटिया कल्याणी का भी 2 बार टेस्ट करवाया गया लेकिन 14 माह की मेरी बेटी सयम देवी स्वरूप माँ कल्याणी की रिपोर्ट नेगेटिव आयी हैं। 8 अप्रैल से हम पति पत्नी बिटिया के साथ होम आइसोलेट हैं पल पल आँसू बहते थे, जीने की उम्मीद टूटती थी लेकिन फीर कल्याणी की 1 किलकारी

भरवेली थाना क्षेत्र के आसपास जमके चल रहा सट्टे का व्यापार और बिक रही कच्ची शराबभरवेली थाना क्षेत्र के आसपास जमके चल रहा सट्टे का व्यापार और बिक रही कच्ची शराब | Bharweli thana shetr ke aspas jamke chal rha satte ka vyapar

Image
भरवेली थाना क्षेत्र के आसपास जमके चल रहा सट्टे का व्यापार और  बिक रही कच्ची शराब बालाघाट (देवेंद्र खरे) - भरवेली थाना क्षेत्र के अंतर्गत जमके चल रहा है सट्टे का व्यापार और बिक रही है कच्ची शराब जिसके कारण भरवेली थाने की कार्यप्रणाली पर उठ रहे सवाल जिला मुख्यालय से महज 5 किलोमीटर की दूरी पर स्थित मॉयल नगरी भरवेली में खुलेआम चल रहा सट्टे का व्यापार आपको बता दें की कोरोना महामारी के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए संपूर्ण बालाघाट जिले में लॉकडाउन लगाया गया है। जिसके कारण चप्पे-चप्पे पर पुलिस मौजूद है। उसके बावजूद भी सटोरियों के हौसले इतने बुलंद है कि खुलेआम सट्टा खिलाया जा रहा हैं।  जो पुलिस प्रशासन की मिलीभगत की ओर इशारा कर रहा है। हम बात कर रहे है भरवेली थाने  की जो भरवेली और हीरापुर ग्राम के बीचो-बीच स्थित है। किंतु भरवेली थाने के थाना प्रभारी एवं पुलिसकर्मी इतने छोटे क्षेत्र में भी कच्ची शराब की बिक्री जुआरीयों एवं सटोरियों पर अंकुश लगाने में असफल दिख रहे है। यही कारण है कि वर्षों से चल रहे यहां सट्टे के व्यापार पर अंकुश नहीं लगाया जा सका है। पुलिस प्रशासन की ओर से कभी काल अपनी छवि को बचाए

ग्राम अजंदा के पांच परिवार को विधायक मुकेश पटेल ने 10-10 हजार रूपए की आर्थिक सहायता दी | Gram ajanda ke panch parivaro ko vidhayak mukesh patel ne 10 10 hazar rupye ki arthik sahayata di

Image
ग्राम अजंदा के पांच परिवार को विधायक मुकेश पटेल ने 10-10 हजार रूपए की आर्थिक सहायता दी आग लगने से पांच परिवारों के मकान जलने की हुई थी घटना आलीराजपुर (रफीक क़ुरैशी) - विधानसभा क्षेत्र अलीराजपुर के ग्राम अजंदा में गत दिनों आग लगने से पांच परिवारों के मकान जलकर खाक होने की घटना गत दिवस हुई थी। जिसमें पीडित परिवारों को आर्थिक नुकसान हुआ था। घटना पर दुख व्यक्त करते हुए विधायक मुकेश पटेल ने पीडित परिवारों को 10-10 हजार रूपए की आर्थिक सहायता स्वीकृत की है। इस संबंध में विधायक पटेल ने बताया ग्राम अजंदा के प्रकाश पिता नंदु, चंदिया पिता नंदु, हेसलिया सोलंकी, ईडला पिता नंदु और रेशमा भेरू के मकान आग लगने जल गए थे। जिन्हे विधायक स्वेच्छानुदान मद से उक्त राशि का तत्काल भुगतान करने के लिए कलेक्टर सुरभि गुप्ता को पत्र दिया है। शीघ्र ही इन सभी के बैंक खातों में आर्थिक सहायता राशि का भुगतान हो जाएगा। 

भाजपा नेता गोपाल कन्नौज के देहांत की खबर सुनते ही क्षेत्र में शोक का माहौल | Bhajpa neta gopal kannoj ke dehant ki khabar sunte hi shetr main shok ka mahol

Image
भाजपा नेता गोपाल कन्नौज के देहांत की खबर सुनते ही क्षेत्र में शोक का माहौल धरमपुरी (गौतम केवट) - धरमपुरी- मनावर विधानसभा क्षेत्र के अजय योद्धा समाज प्रेमी भाजपा नेता गोपाल कन्नौज का बीती शाम आंधी तूफान के चलते घर की छत पर बने सीमेंट के पतरे गिरने से उनका निधन हो गया। बीते दिन शाम को क्षेत्र में आंधी तूफान का माहौल बन गया था, तेज गति से चलने वाली हवाओ ने क्षेत्र में धूल मिट्टी उड़ने के साथ-साथ एक तूफान जैसा माहौल बना दिया था। ग्राम भिकनियाखेड़ी में भी हवाएं तेज़ थी वही छत पर बने सीमेंट पे पतरे तेज हवाओं के कारण उड़ने लगे और वही खड़े मिलनसार नेता गोपाल कन्नौज के ऊपर आ गिरे। जिसके कारण भाजपा नेता को गंभीर चोटें लगी, प्राप्त जानकारी के अनुसार उन्हें उपचार हेतु बाकानेर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाते समय रास्ते मे ही उनका निधन हो गया। पीएम के बाद 8:00 बजे उनका शव परिजनों को सौंप दिया गया। भाजपा नेता गोपाल कन्नौज के देहांत की खबर सुनते ही क्षेत्र में शोक का माहौल छा गया। भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं कार्यकर्ता देर शाम सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मनावर पहुंचे जहां उनका पीएम हुआ, जिसमें मंडल अध्यक

झाबुआ यातायात द्वारा की गयी चालानी कार्यवाही | Jhabua yatayat dvara ki gai chalani karyawahi

Image
झाबुआ यातायात द्वारा की गयी चालानी कार्यवाही  झाबुआ (अमित जैन) - आज झाबुआ मे यातायात प्रभारी सूबेदार विजेंद्र सिंह द्वारा झाबुआ शहर के भंडारी पेट्रोलपम्प ,मेघनगर नाका , मंडी क्षेत्र व छत्री चौक पर रोको टोको अभियान के तहत चालानी कार्यवाही कर सम्मन शुल्क वसूल किया गया । कार्यवाही के अन्तर्गत बिना मास्क के 29 चालान बनाकर 2900/- व मोटर व्हीकल एक्ट के अन्तर्गत 11 चालान बनाकर 2750/- रु• का सम्मन शुल्क की राशि वसूल की गयी । यातायात प्रभारी के साथ एएसआई  लोकेन्द्र खेड़े व समस्त स्टाफ ने कई ग्रामीणो को मास्क वितरित किये और साथ ही मास्क पहनने व घर पर रहकर कोरोना को कैसे हराया जाये इसकी समझाईश दे कर छोड़ा गया ।

ताजने जनसेवा स्वास्थ्य समिति की सार्थक पहल | Tajne janseva swasthya samiti ki sarthak pehal

Image
ताजने जनसेवा स्वास्थ्य समिति की सार्थक पहल बोरगांव के अति गरीब, निर्धन, निसहाय जरूरतमंद को मिलेगा निःशुल्क दवाई बोरगांव (चेतन साहू) - कोरोनावायरस से जहां हर एक व्यक्ति आतंकित और भयभीत है तो वहीं दूसरी ओर गुलाबराव जन स्वास्थ्य समिति ने  बोरगांव ग्राम वासियों के लिए समाज सेवा के रूप में सदैव अपनी भूमिका निभाते हुए कोरोना संक्रमित की मदद हेतु फिर आगे आई  जन सेवा कार्य हेतु हमेशा तत्पर रहने वाले  गुलाबराव ताजने समिति के अध्यक्ष  मोहन ताजने द्वारा एक लाख रुपए की राशि अति गरीब, निर्धन, अनाथ, निसहाय जरूरतमंद लोगों को तत्काल गोली दवाइयां उपलब्ध कराई गई है।   अब बोरगांव के अति गरीब निर्धन को कोरोना मरीजों को गोली दवा निःशुल्क दी जाएगी, वही समिति ने ग्राम पंचायत बोरगांव द्वारा संचालित एंबुलेंस वाहन में ऑक्सीजन सिलेंडर भी उपलब्ध कराई गई  है, जिससे कि मरीजों को इमरजेंसी में लाने ले जाने में किसी प्रकार की समस्या ना आए ,और आसानी से मरीज दवाखाना तक पहुंचाया जा सके ऐसी व्यवस्था बनाई गई, समिति द्वारा फायर ब्रिगेड वाहन द्वारा  पूरे बोरगांव में सैनिटाइजर का छिड़काव  किया जाएगा,  ताज़े जन स्वास्थ्य समिति

रेमडेसीविर इंजेक्शन की कालाबाजारी करते युवक गिरफ्तार 6 वायल इंजेक्शन जप्त | Remdesivir injection ki kalabajari karte yuvak giraftar

Image
रेमडेसीविर इंजेक्शन की कालाबाजारी करते युवक गिरफ्तार 6 वायल इंजेक्शन जप्त छिंदवाड़ा (शुभम सहारे) - आज दिनांक 29/04/ 2021 को पुलिस अधीक्षक छिंदवाड़ा श्री विवेक अग्रवाल को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि एक अज्ञात व्यक्ति द्वारा रेमदेसीविर इंजेक्शन बेचने की कोशिश की जा रही है तथा वह व्यक्ति अपने मोबाइल पर संपर्क करने हेतु इच्छुक व्यक्ति की तलाश कर रहा है मुखबिर द्वारा यह भी बताया गया कि यह व्यक्ति प्रति वायल ₹25000 की दर से वायल इंजेक्शन बेचने की फिराक में है इस सूचना की पुष्टि करने हेतु पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री संजीव उइके व प्रभारी नगर पुलिस अधीक्षक   कीर्ति नवारिया एवं थाना प्रभारी देहात श्री महेंद्र भगत को आवश्यक कार्रवाई हेतु निर्देशित किया गया इन निर्देशों के पालन में उक्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए एक विशेष टीम गठित की गई तथा आरोपी से पूछताछ करने पर ज्ञात हुआ कि उसने उक्त रेमदेसीविर इंजेक्शन जिला अमरावती महाराष्ट्र के डॉक्टर पंजाब राव देशमुख अस्पताल से प्राप्त किए थे आरोपी द्वारा बताया गया कि कोरोनावायरस ओं के नाम से दस्तावेज तैयार कर उसके द्वारा अस

जिला प्रशासन ने धारा 144 और कोविड-19 महामारी के तहत नियमों के उल्लंघन पर दुकानें की सील | Jila prashasan ne dhara 144 or covid 19 mahamari ke tahat niyamo ke ullanghan pr dukane ki seal

Image
जिला प्रशासन ने धारा 144 और कोविड-19 महामारी के तहत नियमों के उल्लंघन पर दुकानें की सील बुरहानपुर (अमर दिवाने) - कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी प्रवीण सिंह के निर्देशानुसार अनुविभागीय अधिकारी राजस्व के.आर.बडोले के मार्गदर्शन में प्राप्त सूचना पर तहसीलदार मुकेश काशिव, नायब तहसीलदार पलकेश परमार, राजस्व निरीक्षण संतोष पाटील ने कोरोना कर्फ्यू के दौरान दुकाने खुली रखकर ग्राहकी करते पाये जाने पर कार्यवाही की हैं। उन्होंने खानका वार्ड की दो दुकानों पर धारा 188 का प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही की हैं। जिसमें दिशा मेन्स वेयर मनोज पाचपोर पिता भारत पाचपोर निवासी शनवारा तथा लक्की कलेक्शन दुकान नं.-16 सोयब रेहान निवासी जयस्तंभ दुकानों को सील कर धारा 144 के उल्लंघन एवं कोविड-19 महामारी के प्रतिबंध के तहत कार्यवाही की हैं।

तहसीलदार वाघमारे ने परिवार सहित जीती कोरोना से जंग | Tehsildar vaghmare ne parivar sahit jiti corona se jung

Image
तहसीलदार वाघमारे ने परिवार सहित जीती कोरोना से जंग   हमारे कोरोना योद्धा ने कोरोना को दी मात एएनएमडीसी कोविड केयर सेंटर में कोविड उपचार के लिए उपलब्ध हैं बेहतर सुविधाएं - तहसीलदार श्री वाघमारे   बुरहानपुर (अमर दिवाने) -  जिले के खकनार विकासखण्ड मे संजय वाघमारे तहसीलदार के पद पर कार्यरत् रहे। अपने निजी कार्य से वे इंदौर गये जहां वे कोरोना की काली छाया में आ गये। जिससे कोरोना ने उनके परिवार को भी नहीं छोड़ा।  उन्होंने बताया कि मेरे द्वारा इंदौर में कोरोना से मुक्त होने के लिए चिकित्सकों से परामर्श लेकर उपचार प्रारंभ कर दिया गया। लेकिन स्थितियाँ उतनी सामान्य नहीं रहीं मेरी 18 वर्षीय पुत्री के लंग्स में इंफेक्शन बढ़ने लगा। मुझे इंदौर में पर्याप्त स्वास्थ्य व्यवस्था नहीं मिलने पर काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। यह मेरे लिए अत्यंत पीड़ादायक पल रहा। आखिर मैनें जिला कलेक्टर बुरहानपुर प्रवीण सिंह से संपर्क कर अपनी परिस्थितियों से अवगत कराया।  श्री वाघमारे ने बताया कि इस संबंध में कलेक्टर प्रवीण सिंह ने मुझसे कहा कि ‘‘संजय तुम बुरहानपुर आ जाओं‘‘। इसके बाद मैं तुरंत परिवार सहित बुरहानपुर आ गया और ए

बुरहानपुर जिले में कोरोना कर्फ्यू 8 मई की सुबह 6 बजे तक प्रभावी रहेंगा | Burhanpur jile main corona curfew 8 may ki subha 6 baje tak prabhavi

Image
बुरहानपुर जिले में कोरोना कर्फ्यू 8 मई की सुबह 6 बजे तक प्रभावी रहेंगा बुरहानपुर (अमर दिवाने) - अपर कलेक्टर शैलेन्द्र सिंह सोलंकी ने व्यापक लोकहित के दृष्टिकोण से जनसामान्य के स्वास्थ्य एवं लोकशांति को बनाये रखने हेतु दण्ड प्रक्रिया संहिता 1973 की धारा 144 में निहित शक्तियों का प्रयोग करते हुए बुरहानपुर जिले में- जनपद पंचायत खकनार की संपूर्ण राजस्व सीमा, समस्त नगरीय निकायों की संपूर्ण राजस्व सीमा, जनपद पंचायत बुरहानपुर के ग्राम अड़गांव, बादखेडा, लोनी, बहादरपुर, बख्खारी, बंभाड़ा, चापोरा, चिंचाला, दर्यापुर, इच्छापुर, खामनी, मोहम्मदपुरा, मोरखेडा, नाचनखेड़ा, एमागिर्द, पांतोडा, जैनाबाद, विरोदा, फोफनार, निम्बोला, बसाड़, बोरसल, बोदरली, बड़झिरी, नागुलखेड़ा, हतनूर, सिरसौदा, गवाना, सुखपुरी, चौण्डी, मैथा, खारी, चुलखान, वारोली, भोटा, दापोरा, सेलगांव, मोरझिरा, धुलकोट, बोरीबुजुर्ग, धामनगांव, हरदा, तुरकगुराडा, झिरी, छोटा बोरगांव, खड़कोद, असीरगढ़, हसनपुरा, एकझिरा, झांझर, मचलपुरा, मालवीर, रेहटा, रायगांव, संग्रामपुरा, टिटगांव, जसौंदी, सुक्ता, बदनापुर की संपूर्ण राजस्व सीमा में दिनांक 30 अप्रैल, 2021 की प्रातः 6

कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी चन्द्रषेखर आजाद नगर सुश्री सुनीता निलंबित, विभागीय जांच संस्थित करने के आदेष जारी | Kanishth apurti adhikari chandrshekhar azad nagar sushri sunita nilambit

Image
कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी चन्द्रषेखर आजाद नगर सुश्री सुनीता निलंबित, विभागीय जांच संस्थित करने के आदेष जारी अलीराजपुर (रफीक क़ुरैशी) - कलेक्टर  सुरभि गुप्ता ने कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी, चन्द्रशेखर आजाद नगर सुश्री सुनीता मसराम को निलंबित करते हुए विभागीय जांच संस्थित करने के आदेष जारी किये है। उक्त कार्रवाई कलेक्टर श्रीमती गुप्ता ने सुश्री मसराम पर दिनांक 30 मार्च से कार्यपद, मुख्यालय से सक्षम अधिकारी की बिना अनुमति, सूचना के अनाधिकृत रूप से अनुपस्थित रहने तथा दूरभाष, मोबाईल पर कॉल करने पर रिसीव नहीं करने के कारण म.प्र. सिविल सेवा (आचरण) नियम 1965 के नियम 03 (1),(2) तथा (3) अंतर्गत कार्यालयीन पत्र क्रमांक 1488 अलीराजपुर दिनांक 31 मार्च 2021 एवं कार्यालय अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) चन्द्रशेखर आजाद नगर द्वारा सुश्री सुनीता मसराम के विरूद्ध कारण बताओं सूचना पत्र जारी कर नियत समय-सीमा में उपस्थिति एवं प्रत्युत्तर प्रस्तुत करने हेतु अवसर दिया गया था, परंतु सुश्री मसराम आज दिनांक तक अनुपस्थित रही और ना ही इस संबंध में कोई लिखित जवाब अथवा ना कोई सूचना कार्यालय में प्रस्तुत की गई है। सुश्री मसराम द्

ग्रामीण क्षेत्रो मे कोरोना संक्रमण की चेन तोड़ने के लिए एसपी की लगातार कार्यवाही जारी | Gramin shetro main corona sankraman ki chain todne ke liue SP ki lagatar karyawahi

Image
ग्रामीण क्षेत्रो मे कोरोना संक्रमण की चेन तोड़ने के लिए एसपी की लगातार कार्यवाही जारी बुरहानपुर। (अमर दिवाने) - लगातार ग्रामीण क्षेत्रो मे सख्ती कर 24 घंटे के भीतर बिना वजह बाहर घूमने वाले 288 से भी ज्यादा लोगो् के खिलाफ अस्थायी जेल भेजने एवं चालानी कार्यवाही की गई। बुरहानपुर एसपी राहुल कुमार लोढा के द्वारा ग्रामीण क्षेत्रो मे तेजी से फैल रहे कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए हर संभव प्रयास किये जा रहै है। जिन गाँवो मे कोरोना संक्रमण तेजी से फैल रहा है और कोरोना मरीजो की संख्या ज्यादा है। उन गाँवो की सूची तैयार कर समस्त संबंधित थाना प्रभारीयो को सूची दी गई और डीआरपी लाईन बुरहानपुर से अतिरिक्त बल उपलब्ध कराकर एवं अस्थायी जेल वाहन के रुप मे बसे अधिग्रहण कर  समस्त थानो को उपलब्ध कराये गये। इन गाँवो मे एएसपी अभिषेक दिवान, सीएसपी बी.पी. वर्मा, एसडीओपी यशपास सिह ठाकुर के मार्गदर्शन मे आज दिनांक 29/04/2021 सुबह 07 बजे से सुबह 10 बजे तक  समस्त थाना क्षेत्रो के ग्रामीण इलाको मे अलग-अलग पुलिस की टीमे रवाना की गई जिसमे बिना वजह रोड़ पर घूम रहे लोगो को पीएस सिस्टम माध्यम से घरो मे रहने की समझाईश दी गई

मेडिकल कॉलेज से गुरुवार को 11 व्यक्ति डिस्चार्ज हुए | Medical college se guruvar ko 11 vyakti discharge hue

Image
मेडिकल कॉलेज से गुरुवार को 11 व्यक्ति डिस्चार्ज हुए रतलाम (यूसुफ अली बोहरा) - मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल रतलाम से स्वस्थ होकर गुरुवार को 11 व्यक्ति अपने घर लौटे । डिस्चार्ज होते समय इन लोगों ने कॉविड के नियमों का पालन करने तथा अपने परिजनों को भी सभी नियमों का पालन कराने का संकल्प लिया। डिस्चार्ज हुए लोगों ने मेडिकल कॉलेज की व्यवस्थाओं पर संतोष व्यक्त करते हुए यहां के स्टाफ को धन्यवाद दिया।           मेडिकल कॉलेज के डीन डॉ. जितेंद्र गुप्ता ने बताया कि आज मेडिकल कॉलेज में 44 नए मरीज भर्ती हुए। गुरुवार की स्थिति में मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल में कुल बिस्तरों की संख्या 550 , आईसीयू बेड 56 सभी फुल है , एचडीयू में 172 बैड सभी फुल हैं।  ऑक्सीजन बेड 120 सभी फुल हैं।  नॉन ऑक्सीजन बैड 202 में से 128 पर पेशेंट भर्ती हैं। कुल 476 पेशेंट हॉस्पिटल में भर्ती है इनमें 298  पॉजीटिव हैं तथा शेष सस्पेक्टेड या ऑक्सीजन लेवल वाले हैं।कुल पॉजिटिव डैथ 08 (05 रतलाम, 01 झाबुआ, 01 मंदसौर, 01 धार ), हॉस्पिटल में रिक्त बेड 74 है।  उन्होंने बताया कि मरीजों एवं उनके परिजनों को सभी सुविधाएं प्रदान करने के लिए किए जा रहे प्रया

संत श्री नर्मदे हर बाबा व मोदी फैंस क्लब ओर जन सहयोग से 3 ऑक्सीजन मशीन भेंट की | Sant shri narmade har baba va modi fans club or jan sahyog se 3 oxygen machine bhent ki

Image
संत श्री नर्मदे हर बाबा व मोदी फैंस क्लब ओर जन सहयोग से 3 ऑक्सीजन मशीन भेंट की धरमपुरी (गौतम केवट) - धार जिले की तहसील धरमपुरी में बढ़ते कोरोना संक्रमण को ध्यान में रखते हुए शासकीय अस्पताल को 3 ऑक्सीजन मशीनें भेंट की गई , जिसमें 2 मशीनें संत श्री नर्मदे हर बाबा के द्वारा वही 1 मशीन मोदी फैंस क्लब और जन सहयोग द्वारा भेंट की गई । इस अवसर पर मोदी फैंस क्लब के सदस्य और डॉ. प्रशांत विनोद शर्मा जिला मंत्री भा.ज.मो.धार, पत्रकार साथी आदि उपस्थित थे । वही धरमपुरी में बढ़ते संक्रमण के चलते जिला प्रशासन द्वारा जारी गाइडलाइन के चलते शक्ति से पालन किया जा रहा है । रोजमर्रा की आवश्यकताओं को छोड़कर टोटल लॉकडाउन कर दिया है । जिसका पालन प्रशासन द्वारा सख्ती से कराया जा रहा है । पुलिस द्वारा टीम पैदल मार्च कर लोगों से अपील की जा रही है , कि घर से बाहर ना निकले जनता से लॉक डाउन का पालन करे नहीं करने पर उनके खिलाफ कार्यवाही की जाएगी । धरमपुरी नगर में संपूर्ण बाजार बंद है । प्रशासन ,पत्रकार, मोदी फैन्स क्लब ,जन सहयोग आदि द्वारा लोगों को लॉकडाउन का पालन करने की हिदायत दी है ।

भीषण सड़क हादसे में बाइक सवार 2 युवकों की घटना स्थल पर मौत | Bhishan sadak hadse main bike sawar 2 yuvako ki ghatna sthal pr mout

Image
भीषण सड़क हादसे में बाइक सवार 2 युवकों की घटना स्थल पर मौत भिंड/मेहँगाव (मधुर कटारे) - नेशनल हाइवे 92 पर हुआ भीषण हादसा जिसमे टाटा 407 ने मारी बाइक सवार को टक्कर दो युवको की घटना स्थल पर हुई मौत महिला की गंभीर हालत जिला अस्पताल में किया गया भर्ती भिंड नेशनल हाईवे 92 पर मेहगांव रिलायंस पेट्रोल पंप के पास  वाइक पर सवार दो युबक एक महिला भिण्ड शादी समारोह से सामिल होकर गोहद के पास ग्राम हई पुरा जा रहे थे मेहँगाव पेट्रोल पंप के सामने पहुचते ही टाटा 407 के चालक ने लापरवाही पूर्वक टक्कर मार दी जिसमे दो लोगो की मौत हो गई महिला 108 की मदद से अस्पताल लाई गई है ।महिला की भी हालत काफी गंभीर है । टाटा 407 का  नंबर  mp07G3276  मृतको की शिनाख्त कुछ लोगो ने आधार कार्ड और वाहन के कागजो से की गई है । म्रतक को का नाम निरंजन सिंह रामवीर सिंह  निवासी ग्राम हई पुरा गोहद के निवासी है ।

रतलाम जिले में 7 मई प्रातः 6 बजे तक रहेगा कोरोना कर्फ्यू | Ratlam jipe main 7 may pratah 6 baje tak rhega corona curfew

Image
रतलाम जिले में 7 मई प्रातः 6 बजे तक रहेगा कोरोना कर्फ्यू रतलाम (यूसुफ अली बोहरा) - जिला स्तरीय संकट समूह की आयोजित बैठक में सर्वसहमति से लिए गए निर्णय अनुसार, कोरोना वायरस संक्रमण से आमजन के स्वास्थ्य,सुरक्षा और आशंकित संकट को दूर करने तथा क्षेत्र में शांति,सुरक्षा और कानून व्यवस्था को दृष्टिगत रखते हुए राज्य शासन द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का कडाई से पालन सुनिश्चित करने हेतु कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी श्री गोपाल चंद्र डाड ने दण्ड प्रक्रिया संहिता 1973 की धारा 144 में प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए रतलाम जिले की राजस्व सीमा में 29 अप्रैल प्रातः 6 बजे से 7 मई प्रातः 6 बजे तक कोरोना कर्फ्यू संबंधी आदेश जारी किए हैं। इस संबंध में जारी आदेश अनुसार इस अवधि में सभी अपने प्रतिष्ठान बंद रखेंगे तथा अपने घरों में ही रहेंगे। अत्यधिक सेवा वाले विभाग यथा राज्य स्वास्थ्य, पुलिस, विद्युत, दूरसंचार, नगरपालिका, पंचायत, रेलवे, बैंक, इत्यादि विभाग से मुक्त रहेंगे। समस्त मेडिकल एवं आयुर्वेदिक दुकानें प्रातः 10 बजे से सायं 4 बजे तक खुली रहेगी। शासकीय चिकित्सालय एवं निजी अस्पतालों के सौ मीटर (निकट) की

कोरोना संक्रमण से मुक्ति के लिए भगवान का आह्वान कर दुर्गा सप्तशती का पाठ किया | Corona sankraman se mukti ke liye bhagwan ka ahwan kr durga saptashati ka path kiya

Image
कोरोना संक्रमण से मुक्ति के लिए भगवान का आह्वान कर दुर्गा सप्तशती का पाठ किया केसूर (अनिल परमार) - कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रकोप से लोग भयभीत होने लगे हैं क्षेत्र में भी  कोरोना संक्रमण पेर पसारता नजर आने लगा है । आए दिन मौतों की खबर से लोग हैरान परेशान नजर आने लगे हैं। इस बीच अब  केसूर की रामनगर कॉलोनी में श्रद्धालुओं द्वारा मंदिर में  को भगवान का आह्वान कर सप्तशती का पाठ किया  वहीं मंगलवार के दिन हवन के साथ समापन हुआ। कॉलोनी के गजू पटेल व मांगीलाल जोशी ने बताया कि हनुमान मंदिर में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कर बगैर भीड़ किए देश में आई कोरोना रूपी विपदा के नाश के लिए सप्तशती के पाठ किए गए है ।  पंडितो ने सप्तशती का पाठ कर भय व रोग नाश के लिए मंत्रों का जाप कर आहुतियां  डाली गई।   इसी तरह केसुर  मैं नदी किनारे स्थित सिद्धेश्वर हनुमान मंदिर में भी कोरोना संक्रमण की मुक्ति के लिए हवन किया गया । धर्मेंद्र पटेल ने बताया कि संक्रमण की मुक्ति कि आशा के साथ हवन किया  गया।

माधवनगर अस्पताल में 15 ऑक्सीजन मशीन वाले बेड शुरू हुए, कुल बेड की संख्या 181 हुई | Madhav nagar aspatal main 15 oxygen machine wale bed shuru hue

Image
माधवनगर अस्पताल में 15 ऑक्सीजन मशीन वाले बेड शुरू हुए, कुल बेड की संख्या 181 हुई   उज्जैन (रोशन पंकज) - जिला प्रशासन आवश्यकता को देखते हुए  निरंतर  कोविड स्वास्थ्य सेवा एवम  सुविधाओं मे  बढ़ोतरी करता जा रहा है.।  कलेक्टर श्री  आशीष सिंह के निर्देश व  पहल से  आज माधवनगर हॉस्पिटल में 15 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर सपोर्ट बेड प्रारंभ किए गए इस तरह माधवनगर  में अब कुल 181 ऑक्सीजन बेड उपलब्ध हो गए हैं ।ननि. कमिश्नर एवं कोविड नोडल श्री  क्षितिज सिंघल ने बताया कि आज प्रारंभ किए गए नए ऑक्सीजन बेड पर प्राथमिकता के आधार पर वेटिंग के मरीजों को एडमिट कर लिया गया है. उन्होंने बताया कि माधव नगर हॉस्पिटल में चिकित्सकों जिनमें डॉक्टर एचपी  सोनानीया ,डॉक्टर संजीव कुमरावत  एवं डॉ सोनाली अग्रवाल शामिल है के मार्गदर्शन में चिकित्सा विभाग का स्टॉप जी जान से मरीजों की सेवा में लगा है और इसके अच्छे परिणाम भी आ रहे हैं।  आज  यहां से 08 मरीजी  ठीक होकर  घर  गए  है।

अपर कलेक्टर ने खरीदी केंद्रों का निरीक्षण किया | Upper collector ne kharidi kendro ka nirikshan kiya

Image
अपर कलेक्टर ने खरीदी केंद्रों का निरीक्षण किया उज्जैन (रोशन पंकज) - रबी विपणन वर्ष 2021.22 में जिला स्तरीय दलो द्वारा प्रतिदिन गेहूॅ खरीदी केन्द्रों का सघंन निरीक्षण किया जा रहा है तथा आज  28 अप्रैल को अपर कलेक्टर नोडल अधिकारी श्री अविप्रसाद एवं जिला आपूर्ति नियंत्रक श्री मोहन मारू एवं जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक श्री एण्केण् सुहाने द्वारा खरीदी केन्द्र कायथाए कांठबडोदाए जवासिया कुमार केन्द्र का निरीक्षण किया गया । खरीदी केन्द्र कांठबडोदा में एसएमएस हेतु पंजीयन 500 से ज्यादा होना पाया गयाए जिस पर अपर कलेक्टर द्वारा समिति प्रबंधक श्री जगदीश अहिरवार को तौलकांटे बढानेए एसएमएस संख्या बढाने एवं निकटतम केन्द्र पर पंजीयन ट्रांसफर करने के निर्देष दिये गयेए ताकि खरीदी समय.सीमा में समस्त किसानों से हो सकें। खरीदी केन्द्र जवासिया कुमार में परिवहन नही होने पर जिला प्रबंधक नाॅन श्री पोरवाल को तत्काल ट्रक वाहन लगाने के निर्देष दिये गयेए दल द्वारा तराना तहसील के कनार्दी एवं सामगी केन्द्र का निरीक्षण किया गया जिसमें दोनो केन्द्रों पर बारदाना की व्यवस्था नही पाई गई एवं पर्याप्त हम्माल नही होने पर अपर कल

डॉक्टर एसडीएम ने जन-सहयोग से बड़नगर में खड़ा किया कोविड अस्पताल | Doctor SDM ne jan sahyog se badnagar main khada kiya covid aspatal

Image
डॉक्टर एसडीएम ने जन-सहयोग से बड़नगर में खड़ा किया कोविड अस्पताल आत्मनिर्भर बड़नगर के तहत 60  बेड का कोविड अस्पताल तैयार किया तहसील स्तर पर वर्तमान में शासकीय व निजी मिलाकर 170  ऑक्सीजन बेड उपलब्ध उज्जैन (रोशन पंकज) - उज्जैन जिले के बड़नगर कस्बे में कोविड-19 के सेकंड वेव में लगातार बढ़ रही गंभीर मरीजों की संख्या एवं जिला स्तर पर बेड की अनुपलब्धता के चलते कलेक्टर श्री आशीष सिंह के निर्देश पर बड़नगर के एसडीएम डॉ.योगेश भरसट जो स्वयं एमडी मेडिसीन डॉक्टर हैं, ने रूचि लेकर बड़नगर में ही कोरोना पॉजीटिव मरीजों का उपचार हो सके, इसके लिये स्थानीय स्तर पर जन-सहयोग लेकर जिला मुख्यालय से 50 किलो मीटर दूर स्थित बड़नगर कस्बे में 60  ऑक्सीजन बेड का अस्पताल खड़ा कर दिया है। यह उदाहरण है उन लोगों के लिये जो संसाधन नहीं होने का रोना रोते हुए हाथ पर हाथ धरे बैठे रहते हैं। दूसरी ओर कर्मठ अधिकारी ने लगातार कोशिशें करते हुए बड़नगर को कोविड के उपचार के मामले में आत्मनिर्भर बना लिया। कस्बे में आज की स्तिथि में  निजी हॉस्पिटल सहित 170 ऑक्सिजन बेड उपलब्ध है।यही नहीं डॉक्टर से प्रशासक बने आईएएस अधिकारी डॉ.योगेश भरसट स्वयं म

तीन माह का एक मुश्त निःशुल्क राशन वितरण कराने संबंधी निर्देश जारी | Teen maha ka ek musht nishulk rashan vitran karane sambandhi nirdesh jari

Image
तीन माह का एक मुश्त निःशुल्क राशन वितरण कराने संबंधी निर्देश जारी बुरहानपुर (अमर दिवाने) - राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम 2013 के अंतर्गत सम्मिलित पात्र हितग्राहियों को आदेश जारी होने की दिनांक से माह अप्रैल, मई एवं जून, 2021 का एक मुश्त निःशुल्क राशन वितरित करने के निर्देश दिये गये थे। कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी प्रवीण सिंह ने मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत, आयुक्त नगर निगम, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व बुरहानपुर/नेपानगर, प्रबंधक मध्य प्रदेश नागरिक आपूर्ति निगम, सहायक/कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी समस्त बुरहानपुर (ग्रामीण एवं शहरी), खकनार, नेपानगर, शाहपुर को निर्देश दिये है।  उन्होंने निर्देशित किया है कि उक्त निर्देश के अतिरिक्त जिन पात्र हितग्राहियों ने माह अप्रैल, 2021 में सशु:ल्क राशन प्राप्त कर लिया हैं या अप्रैल, मई 2021 का सशु:ल्क राशन प्राप्त कर लिया हैं। उनका समायोजन कर आगामी तीन माह का राशन निःशुल्क वितरित किया जायें अर्थात प्रत्येक हितग्राही को कुल 3 माह का राशन निःशुल्क वितरित किया जाना सुनिश्चित करें।

राष्ट्रीय हिंदू सेना द्वारा निशुल्क दिया जा रहा है ऑक्सीजन सिलेंडर और लहसुन का तेल | Rashtriya hindu sena dvara nishulk diya ja rha hai oxygen cylinder

Image
राष्ट्रीय हिंदू सेना द्वारा निशुल्क दिया जा रहा है ऑक्सीजन सिलेंडर और लहसुन का तेल छिंदवाड़ा (शुभम सहारे) - राष्ट्रीय हिंदू सेना जिला अध्यक्ष यमन साहू ने बताया है कल दिनांक तक 25 सिलेंडर थे वह आज 5 सिलेंडर  खरीदे हैं हिंदू सेना हिंदुत्ववादी संगठन के द्वारा निरंतर  कोरोना काल में समाजसेवी का कार्य किया जा रहा है एंव राष्ट्रीय हिंदू सेना द्वारा निशुल्क ऑक्सीजन सिलेंडर दिया जा रहा है  जंगली लहसुन का तेल निशुल्क वितरण किया जा रहा है वह दिए गये नंबरो पर संपर्क कर सकते है जिस किसी को भी लगे इस नंबर पर संपर्क करें मोबाइल नंबर  9039228228 9144448000 7000565597 पता न्यू बस स्टैंड कलेक्ट्रेट रोड शॉप नंबर 3 इंदौर सेव भंडार के पास राष्ट्रीय हिंदू सेना कार्यालय ।

यातायात विभाग द्वारा सड़कों पर उतर कर चेकिंग अभियान शुरू किया | Yatayat vibhag dvara sadko pr utar kr cheking abhiyan shuru kiya

Image
यातायात विभाग द्वारा सड़कों पर उतर कर चेकिंग अभियान शुरू किया छिंदवाड़ा (शुभम सहारे) - जहां एक तरफ कोरोना को देखते हुए लॉकडाउन लगा रखा है वहीं दूसरी ओर बेवजह सड़कों पर निकलने वालों की भीड़ देखी जा रही है लेकिन प्रशासन ने कई बार समझाइश देने के बाद भी जो बेवजह सड़क पर निकल रहे हैं उन्हें चलानी कार्रवाई का सामना करना पड़ा आज यातायात डीएसपी सुदेश सिंह द्वारा अपने दल बल के साथ सड़क पर उतरकर बेवजह घर से बाहर निकलने वालों  के चालान काटे गए और कई गाड़ियां की जब्ती भी बनाई गई एसपी विवेक अग्रवाल के सख्त निर्देश हैं कि कोई भी बेवजह घर से बाहर नहीं निकले नहीं तो कार्यवाही का सामना करना पड़ सकता है लेकिन इसमें छूट भी दी गई है कि जो लोग हॉस्पिटल मेडिकल या कोई जरूरी काम से जा रहा हो उनके लिए सक्ति नहीं रहेगी। घर पर रहें सुरक्षित रहें मास्क लगाएं।

दमुआ उप स्वास्थ्य केन्द्र में पहुंची आक्सीजन सिलेंडरों की बड़ी खेप | Damua up swasthya kendr main pahuchi oxygen cylinder ki badi khep

Image
दमुआ उप स्वास्थ्य केन्द्र में पहुंची आक्सीजन सिलेंडरों की बड़ी खेप दमुआ (रफीक आलम) - विधायक सुनील उईके ने बताया कि कोरोना महामारी से लड़ने के लिये दमुआ में ऑक्सीजन सिलेंडर की पर्याप्त मात्रा में व्यवस्था कर दी गई है।  साथ ही नवेगांव और रामपुर में भी इमरजेन्सी में यदि इन स्थानों पर कोई मरीज आता है तो उसे तत्का्ल ईलाज मिल सके और फिर उसे आगे के उपचार के लिये बडे अस्पताल में पहुंचाया जा सके।   दमुआ में विधायक सुनील उईके, ब्ला‍क कांग्रेस अध्यक्ष घनश्याम तिवारी, नगरपालिका अध्य‍क्ष सुभाष गुलबाके, छोटू पाठक, नीटू गांधी, की मौजूदगी में एसडीएम मधुवंतराव धुर्वे, बीएमओ आर.आर सिंह, डॉ भटकर, सीएमओ नगरपालिका दमुआ को आक्सीेजन के दस जम्बो,और ग्यारह छोटे सिलेन्डर हनुमान जयंती के अवसर सौंपे गये,पूर्व में भी दस छोटे आक्सीजन सिलेंडर तत्कालिक व्यवस्था के लिए विधायक सुनील उईके के द्वारा दिए गए, उपस्वास्थ्य केंद्र दमुआ में दस से पन्द्रह बेड आक्सीजन युक्त बनाने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। शीघ्र ही उप स्वाश्थ्य केन्द्र दमुआ कोविड केयर सेन्टर की सुविधा से लेस होने जा रहा है। जिसके लिए विधायक सुनील उईके और उनकी

डॉ. जायसवाल और सीएमएचओ डॉ. गर्ग बनें युवाओं के लिए प्रेरणा स्त्रोत | Dr jaiswal or chmo dr garg bane yuvao ke liye prerna strot

Image
डॉ. जायसवाल और सीएमएचओ डॉ. गर्ग बनें युवाओं के लिए प्रेरणा स्त्रोत हमारे कोरोना योद्धाओं के लिए उम्र का कोई बंधन नहीं बुरहानपुर (अमर दिवाने) - जिले के ऐसे दो वरिष्ठ चिकित्सक जो अपनी उम्र को पछाड़कर युवाओं की भांति सक्रियता से कोरोना की चेन तोड़ने के लिए दिन-रात अपने दायित्वों का बखूबी निर्वहन कर रहे हैं। हम बात कर रहंे हैं, 70 वर्ष से अधिक आयु के सर्जन डॉ.पी.के.जायसवाल और 65 वर्षीय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी के पद पर अपनी सेवाएं दे रहे डॉ. एम.पी.गर्ग की। वर्तमान दौर को कोरोना महामारी ने जकड़ रखा हैं। कोरोना महामारी की दूसरी लहर को परास्त करने के लिए जिले में हमारे कोरोना योद्धा आगे आकर अपने कर्तव्यों का पालन कर रहे हैं।    उम्र किसी भी कार्य के लिए बाधक नहीं होती हैं यह साबित कर रहे हैं बुरहानपुर जिले के विख्यात सर्जन डॉ.पी.के.जायसवाल। उनकी सकारात्मक सोच एवं काम के प्रति लगाव देखते हुए उन्हें किसी युवा डॉक्टर से कम नहीं आँका जा सकता हैं। उन्हें सर्जरी का 50 वर्ष का अनुभव है एवं उन्होंने एक लाख से ऊपर मेजर ऑपरेशन सफलतापूर्वक किए हैं। वे वर्तमान में सेवालय हॉस्पिटल में अपनी सेवाएं