Posts

Showing posts from July, 2022

बूढ़ा अमरनाथ यात्रा के लिए विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल के कार्यकर्ता रवाना | Budha amarnath yatra ke liye vishv hindu parishad bajrangdal ke karyakarta

Image
बूढ़ा अमरनाथ यात्रा के लिए विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल के कार्यकर्ता रवाना  धरमपुरी (गौतम केवट) - विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल के जिला सह मंत्री जितेंद्र वर्मा, विश्व हिंदू परिषद जिला गौ रक्षा प्रमुख मनोज केवट, बजरंग दल जिला गौ रक्षा प्रमुख लोकेश केवट, प्रखंड अध्यक्ष राकेश वर्मा, गणेश केवट खुजावा शनिवार को सुबह बूढ़ा अमरनाथ की यात्रा के लिए रवाना हुए यात्रा में जिला व प्रखंड के कार्यकर्ताओ ने जगह जगह स्वागत किया। जिला सेवा प्रमुख दीपक सिंह तोमर, प्रखंड उपाध्यक्ष राजेश गोले, प्रखंड मंत्री सुभाष नायक एवं विहिप बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने पुष्पा मालाओं से स्वागत किया विहिप बजरंग दल की बूढ़ा अमरनाथ यात्रा 8 दिन के लिए रहेगी सफल यात्रा के लिए कार्यकर्ताओ ने शुभकामनाएं दी। * 80 लाख से अधिक विजिटर्स के साथ बनी सर्वाधिक लोकप्रिय * * आपके जिले व ग्राम में दैनिक आजतक 24 की एजेंसी के लिए सम्पर्क करे - 8827404755 *

युवा पत्रकार लवी दुबे ने जरूरत मंद बिकलांग 18 वर्षीय युवती को किया रक्तदान | Yuva patrakar lavi dube ne jarurat mand biklang 18 varshiy yuvti ko kiya raktdan

Image
युवा पत्रकार लवी दुबे ने जरूरत मंद बिकलांग 18 वर्षीय युवती को किया रक्तदान हटा से फोन आया कि रक्त की सख्त जरूरत है। तो फोन पर सूचना मिलते ही युवा पत्रकार दुबे ने किया त्वरित रक्तदान दमोह (अरविंद जैन) - दमोह की सामाजिक संस्था महामाया रक्तदान जन कल्याण समिति दमोह के द्वारा हर जरूरतमंद को रक्तदान किया जाता है। इसी कड़ी में आज हटा निवासी नीतीश अहिरवार की बहिन को ए+ रक्त की सख्त आवश्यकता थी। उन्होंने महामाया रक्तदान समिति के अध्यक्ष अखिलेश रजक और भाजपा नेता मोंटी रैकवार को फोन लगाया और बताया कि पूजा अहिरवार को रक्त की सख्त आवश्यकता है। तो उन्होंने दमोह के युवा पत्रकार लवी दुबे को फोन लगाकर बताया कि हटा निवासी बिकलांग पूजा अहिरवार को रक्त की सख्त आवश्यकता है। तो यह खबर सुनकर लवी दुबे तत्काल ही जिला चिकित्सालय दमोह पहुंचे जहां पर उन्होंने महामाया रक्तदान समिति के बैनर तले रक्तदान किया।         रक्तदान करते समय युवा पत्रकार लवी दुबे ने कहा है कि मैंने पहली बार रक्तदान किया है। और मुझे आज रक्तदान करते समय बेहद अच्छा लगा। और मैं आप सभी से अपील करता हूं कि आप भी आगे आकर रक्तदान करें।        इस दौ

रिटायरमेंट पर दी गई विदाई | Retirement pr di gai vidai

Image
रिटायरमेंट पर दी गई विदाई दमोह (अरविंद जैन) - पुलिस विभाग में पदस्थ पुलिसकर्मियों के रिटायरमेंट पर उनका विदाई समारोह आयोजित किया गया। एसपी डीआर तेनीवार ने पुलिस कर्मियों के अच्छे स्वास्थ्य की कामना की। रिटायर्ड हुए पुलिस कर्मियों में  एएसआई जगदीश तिवारी, एस आई भरत लाल, प्रधान आरक्षक हबीब खान इस मौके पर पौधारोपण भी किया गया। * 80 लाख से अधिक विजिटर्स के साथ बनी सर्वाधिक लोकप्रिय * * आपके जिले व ग्राम में दैनिक आजतक 24 की एजेंसी के लिए सम्पर्क करे - 8827404755 *

उज्जवल भारत एवं उज्जवल भविष्य कार्यक्रम का हुआ आयोजन | Ujjawal bharat evam ujjawal bhavishy karyakram ka hua ayojan

Image
उज्जवल भारत एवं उज्जवल भविष्य कार्यक्रम का हुआ आयोजन   वैकल्पिक स्त्रोतों के प्रति जागरूक बनें - आयुष मंत्री श्री कावरे बालाघाट (देवेंद्र खरे) - हमें अपनी आने वाली पीढ़ी के सुरक्षित भविष्य के लिए बिजली की बचत करना होगा। हम आज जितनी बिजली की बचत करेंगें और दुरूपायोग रोकेंगें वहीं भविष्य में काम आयेगी। पर्यावरण संरक्षण एवं भविष्य की जरूरत के लिए जैसे हम वन संपदा एवं जल संपदा को सुरक्षित रखने के लिए अभियान चलाते हैं, वैसे ही हमें बिजली की बचत एवं दुरूपयोग को रोकने के लिए अभियान चलाना होगा और आम जन को इसके प्रति जागरूक बनाना होगा। बिजली की बढ़ती जरूरतों को पूरा करने के लिए हमे  सोलर ऊर्जा एवं अन्य वैकल्पिक स्त्रोतों का उपयोग बढ़ाना होगा। यह बातें मध्यप्रदेश शासन के आयुष एवं जल संसाधन मंत्री श्री रामकिशोर नानो कावरे ने आज 30 जुलाई को नवीन जिला पंचायत भवन बालाघाट में भारत सरकार के विद्युत मंत्रालय एवं मध्यप्रदेश शासन के ऊर्जा विभाग द्वारा आयोजित ''उज्जवल भारत एवं उज्जवल भविष्य” कार्यक्रम में उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए कही।  कार्यक्रम में कलेक्टर डॉ गिरीश कुमार मिश्रा, नगर पाल

मध्य क्षेत्र जाट विकास संगठन धार बड़वानी की कार्यकारिणी का गठन | Madhya shetr jat vikas sangathan dhar badwani ki karyakarini ka gathan

Image
मध्य क्षेत्र जाट विकास संगठन धार बड़वानी की कार्यकारिणी का गठन धरमपुरी (गौतम केवट) - पिछले दिनों बड़वानी में मध्य क्षेत्र जाट विकास संगठन की बैठक शुभम पैलेस में संपन्न हुई बैठक में सर्वसम्मति से कार्यकारिणी का गठन किया गया जिसमें अध्यक्ष के पद पर राजेंद्र चौधरी ग्राम तलून जिला बड़वानी उपाध्यक्ष कैलाश वर्मा ग्राम कोठड़ा रमेश फडाक ग्राम सेगावा सचिव शक्ति गीला ग्राम सात्तलाई सह सचिव सुनील चार ग्राम बगुद कोषाध्यक्ष विजय चार ग्राम तलुन संरक्षक रणछोड़ जाखड़ बड़वानी को नियुक्त किया गया इसी प्रकार जाट समाज के युवाओं द्वारा मध्य क्षेत्र जाट विकास संगठन की युवा कार्यकारिणी का गठन निर्विरोध किया गया अध्यक्ष पद पर श्री जयसिंग(लाला) जाट भाक्कर ग्राम सिरसी को नियुक्त किया गया साथ ही उपाध्यक्ष पद पर श्री संदीप जाट ग्राम झेगदा व सुदर्शन चोयल ग्राम टवलाई बुजुर्ग सचिव के पद पर संतोष सिंगड ग्राम पटवार कोषाध्यक्ष के पद पर गुलशन जाट ग्राम तलून जिला बड़वानी वही संरक्षक के पद पर संतोष ब्राले फौजी ग्राम कोठड़ा को दायित्व दिया गया नवीन कार्यकारिणी को पुष्प माला पहनाकर स्वागत सत्कार किया गया कार्यकारिणी के गठन

पुल से नर्मदा नदी में छलांग लगाते हुए देखा तो एसडीआरएफ के जवानो ने बचाया | Pul se narmada nadi main chhalang lagate hue dekha to SDRF ke javano ne bachaya

Image
पुल से नर्मदा नदी में छलांग लगाते हुए देखा तो एसडीआरएफ के जवानो ने बचाया  धरमपुरी (गौतम केवट) - ग्राम कस्थली के युवक ने खंडवा-बड़ौदा स्टेट हाईवे कसरावद नर्मदा नदी के पुल से शुक्रवार प्रातः नौ बजे के करीब छलांग लगा दी। मौजूद लोगों की सतर्कता व चौकीदार की सूझबूझ से युवक ट्यूब के सहारे पानी में तैरता रहा। बाद में एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और युवक को नर्मदा नदी से बाहर निकाला गया। एसडीआरएफ के जवान रवि यादव ने बताया कि युवक का नाम 45 वर्षीय शंकर अनसिंग निवासी ग्राम कस्थली थाना मनावर बताया गया है। उसके नर्मदा नदी में कूदने का कारण पता नहीं चला है। मौके पर उपस्थित लोगों ने युवक को नर्मदा नदी में छलांग लगाते हुए देखा था और पुल के पास निवास कर रहे चौकीदार को सूचना दी। चौकीदार व अन्य लोगों ने हवा से भरे ट्यूब को शीघ्र ही नर्मदा में रस्सी की सहायता से फेंक दिया। इस पर नर्मदा में डूबते युवक ने ट्यूब पकड़ ली। इसके बाद नर्मदा में छलांग लगाने की सूचना एसडीआरएफ के जवानों को दी गई। * 80 लाख से अधिक विजिटर्स के साथ बनी सर्वाधिक लोकप्रिय * * आपके जिले व ग्राम में दैनिक आजतक 24 की एजेंसी के लिए सम्पर्

बाढ़ आपदा से बचाव हेतु एनडीआरएफ और ज़िला प्रशासन ने किया सयुंक्त मॉक अभ्यास | Baad apda se bachao hetu NDRF or jila prashasan ne kiya sanyukt mock abhyas

Image
बाढ़ आपदा से बचाव हेतु एनडीआरएफ और ज़िला प्रशासन ने किया सयुंक्त मॉक अभ्यास धामनोद (मुकेश सोडानी) - आपातकाल में भीषण बरसात में भी यह लोग वह कार्य करते हैं जिसकी परिकल्पना भी हम नहीं कर सकते गत सप्ताह खलघाट में हुए दर्दनाक हादसे में आपातकाल में कार्य करने वाली टीम ने बहुत ही महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी  अब आपदा जोखिम न्यूनीकरण हेतु मध्य प्रदेश के हितधारकों के साथ कमांडेंट  मनोज कुमार शर्मा के कुशल दिशा निर्देशन में 11 एनडीआरएफ वाराणसी की टीमें विभिन्न एजेंसियों के साथ सामंजस्य स्थापित करते हुए संयुक्त मॉक अभ्यास का आयोजन कर रही है । इसी कड़ी में मंगलवार को हरदा के तहसील में क्षेत्रीय प्रतिक्रिया केंद्र भोपाल से एनडीआरएफ के उप कमांडेट  प्रेम कुमार पासवान की अगुवाई में बाढ़ के दौरान होने वाली अप्रिय घटनाओं को रोकने व बचाव को लेकर राष्ट्रीय आपदा मोचन बल और जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण हरदा ने नर्मदा नदी के हंडिया घाट पर मॉक अभ्यास किया । इस दौरान एनडीआरएफ टीम ने एक परिदृश्य तैयार किया जिसमें बाढ़ के दौरान नाव से लोगों के नदी में गिरने और नदी में लोगों के लापता होने पर उसे खोजने का प्रदर्शन कि

बैहर मैं राष्ट्रीय क्रांति मोर्चा विशाल सदस्यता अभियान शुरू | Baihar main rashtriya kranti morcha vishal sadasyta abhiyan shuru

Image
बैहर मैं राष्ट्रीय क्रांति मोर्चा विशाल सदस्यता अभियान शुरू बालाघाट (देवेंद्र खरे) - बालाघाट जिले के बैहर तहसील में  दिनांक 29 को राष्ट्रीय क्रांति मोर्चा की बैठक हुई! जिसका विषय सामाजिक संगठन सभी धर्म जाति समुदाय के साथ मिलकर अन्याय, अत्याचार ,शोषण, भ्रष्टाचार ,के खिलाफ एवं शिक्षा, स्वास्थ्य ,रोजगार ,जल ,जंगल, जमीन ,के लिए जो भी गलत काम हो रहे हैं उसके लिए आवाज उठाने के लिए राष्ट्रीय क्रांति मोर्चा के नाम से संगठन बनाया गया है जिसमें सभी जाति समुदाय के लोग जोड़ने और संगठन के माध्यम से कार्य कर सकते हैं ! जिसमें बालाघाट हटा से खुशहाल सिंह मरसकोले जिला प्रभारी बालाघाट और पवन  उयके के जिला सहायक बालाघाट ,उपस्थित रहे और बैहर में तहसील इकाई का गठन किया गया  तहसील अध्यक्ष बैहर के लिए सुखदेव सिंह धुर्वे को सर्व सहमति से बनाया गया,! * 80 लाख से अधिक विजिटर्स के साथ बनी सर्वाधिक लोकप्रिय * * आपके जिले व ग्राम में दैनिक आजतक 24 की एजेंसी के लिए सम्पर्क करे - 8827404755 *

हरियाली महोत्सव पर कन्या शिक्षा परिसर में किया गया वृक्षारोपण | Hariyali mahotsav pr kanya shiksha parisar main kiya gaya vriksharopan

Image
हरियाली महोत्सव पर कन्या शिक्षा परिसर में किया गया वृक्षारोपण, मंत्री कावरे एवं आयोग अध्यक्ष बिसेन ने लगाये पौधे बालाघाट (देवेंद्र खरे) - हरियाली महोत्सव के अंतर्गत आज 29 जुलाई को कन्या छात्रावास परिसर गोंगलई बालाघाट में मध्यप्रदेश शासन के आयुष मंत्री श्री रामकिशोर नानो कावरे, मध्यप्रदेश पिछड़ा वर्ग कल्याण आयोग के अध्यक्ष श्री गौरीशंकर बिसेन, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती रेखा बिसेन, जिला पंचायत सदस्य श्री झामसिंह नागेश्वर द्वारा वृक्षारोपण किया गया। इस कार्यक्रम में कन्यां शिक्षा परिसर में 200 पौधों का रोपण किया गया। इस अवसर पर बालाघाट वन वृत्त के मुख्य वन संरक्षक श्री नरेंद्र सनोडिया, वन मंडलाधिकारी श्री अभिनव पल्लव, श्री ग्रजेश वरकड़े, ट्रेनी डीएफओ श्री नित्यानंद, उप वनमंडलाधिकारी श्री अमित कुमार पटौदी, कन्या शिक्षा परिसर के प्राचार्य श्री पी के अंगूरे, श्री राजेश गोमासे, सतीष लिल्हारे, छात्र-छात्रायें उपस्थित थे। आयुष मंत्री श्री कावरे ने इस अवसर पर कहा कि अमृत महोत्सव के रूप में देश में नई भावना के साथ अनेक कार्य किए जा रहे हैं। इसी कड़ी मे भी वृक्षारोपण कार्य भी जुड़ा हुआ है ।

नक्सली मना रहे हैं 29 जुलाई से 3 अगस्त तक अपना शहीदी सप्ताह | Naksali mana rhe hai 29 july se 3 august tak apna shahid saptah

Image
नक्सली मना रहे हैं 29 जुलाई से 3 अगस्त तक अपना शहीदी सप्ताह बालाघाट (देवेंद्र खरे) - अतिनक्सक्सल प्रभावित बालाघाट जिले की लांजी, बैहर एंव बिरसा तहसील में तीन दशकों से चले आ रहीं नक्सलियों की गतिविधियों को रोकने के लिए मध्यप्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा के द्वारा पूर्व में कहा गया है कि* *जो नक्सली आत्म समर्पण करता है उसे सरकार की ओर से राशी,मकान, खेती जैसे अनेकों सुविधाएं दी जायेगी, लेकिन उसके बावजूद भी नक्सली गतिविधियां आये दिन जिले में देखनों को मिलती है।*  *कुछ इसी प्रकार प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी माओवादी नक्सलियों के द्वारा 28 जुलाई से 03 अगस्त तक मनाया जाने वाला शहीदी सप्ताह प्रारंभ हो गया है।*  *इस दौरान नक्सली प्रभावित क्षेत्रो में अपने कैडर के नेताओं के साथ बैठके कर रहे है जिसमें क्षेत्र के कुछ रसूखदार ग्रामीणो को भी आंमत्रित करने की खबरे सूत्रों से प्राप्त हुई  है*  *साथ ही इसी तरह की एक जानकारी सोनगुड्डा क्षेत्र से लगे ग्राम कोदापार से प्राप्त हुई है कि शहीदी सप्ताह के प्रथम दिन सशस्त्र नक्सलियों ने अपने कैडर के साथ बैठक की है* *जिसमें क्षेत्र के कुछ ग्रामीणो को आंमत्रि

विहिप बजरंग दल ने किया पौधारोपण हरियाली अमावस्या के पावन पर्व पर | VHP bajrangdal ne kiya podharopan

Image
विहिप बजरंग दल ने किया पौधारोपण हरियाली अमावस्या के पावन पर्व पर सांसे हो रही है कम आओ पेड़ लगाए हम मोहन बड़ोदिया (मनोज हांडे) - विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल मोहन बड़ोदिया के द्वारा हरियाली अमावस्या के पावन पर्व पर कन्या गुरुकुल मोहन बड़ोदिया में बजरंग दल के सभी कार्यकर्ताओं के साथ 40 प्रकार के पौधे लगाए गए। जिसमें जड़ी बूटी ,फल, फूल जैसे पौधे का पौधा रोपण किया गया साथ ही संकल्प लिया गया, कि प्रत्येक कार्यकर्ताओं को एक-एक पौधा अपने द्वारा लगाकर व उसकी देखभाल करके बड़ा करें व अपने परिवार के प्रत्येक व्यक्ति को एवं समाज को वृक्ष लगाने का संकल्प दिलवाए। वृक्षारोपण कार्यक्रम की समाप्ति के बाद पूर्व जिला सत्संग प्रमुख सुरेश चंद्रवंशी करजू एवं फौजी ऑटो पार्ट्स हरिश आर्य के द्वारा कार्यकर्ताओं का बौद्धिक मार्गदर्शन किया गया एवं आने वाले कार्यक्रम के आयोजन पर चर्चा कर कार्यकर्ताओं को मार्गदर्शन दिया गया। इस अवसर पर दुर्गा वाहिनी विभाग सह संयोजिका वर्षा दीदी कुंभकार, विहिप  जिला उपाध्यक्ष श्याम पाटीदार, जिला सहसंयोजक विजय कुलमिया, जिला सत्संग प्रमुख हरीश आर्य, पूर्व जिला सत्संग प्रमुख सुरेश आर्य,

राधेश्याम सिंगारे जनपद पंचायत अध्यक्ष की जीत पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने जमकर आतिशबाजी कर जश्न मनाया | Radhe shyam singare janpad panchayat adhyaksh ki jeet pr bhajpa karyakrtao ne jamkar atishbaji kr jashn manaya

Image
राधेश्याम सिंगारे जनपद पंचायत अध्यक्ष की जीत पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने जमकर आतिशबाजी कर जश्न मनाया  धरमपुरी (गौतम केवट) - धार जिले के धरमपुरी में सम्पन्न हुए जनपद पंचायत अध्यक्ष व उपाध्यक्ष के चुनाव में भाजपा ने एक तरफा जीत हासिल कर जनपद पंचायत पर अपना कब्जा बरकरार रखा , जनपद अध्यक्ष के पद पर राधेश्याम सिंगारे व उपाध्यक्ष के पद पर कालुसिंह सिंह सोलंकी ने जीत दर्ज की,जनपद पंचायत में मिली जीत के बाद उत्साही भाजपा नेताओं व कार्यकर्ताओं ने आतिशबाजी के साथ विजय जुलूस निकाला,बता दे कि जनपद पंचायत अध्यक्ष पद के लिए दो नामांकन जमा हुए थे जिसमें भाजपा के राधेश्याम सिंगारे को 14 मत प्राप्त हुए वही प्रतिद्वंद्वी कांग्रेस के महेन्द्र ठाकुर को मात्र 5 मत प्राप्त हुए । इस तरह भाजपा समर्थित उम्मीदवार ने 9 मतों से एक तरफा जीत हासिल की वही उपाध्यक्ष का चुनाव कशमकश भरा रहा जिसमें भाजपा समर्थित कालुसिंह सोलंकी को 8 मत मिले तो कांग्रेस के सुभाष मोहरे को 7 मत मिले एक अन्य उम्मीदवार बेबी बाई को 3 मत प्राप्त हुए व एक मत निरस्त हुआ इस तरह भाजपा के कालुसिंह सोलंकी मात्र 1 मत के अंतर से उपाध्यक्ष निर्वाचित हुए ।

न्यू टैलेंट पब्लिक स्कूल द्वारा हरियाली अमावस्या के दिन वृक्षारोपण का आयोजन किया | New talent public school dvara hariyali amavasya ke din vraksharopan ka ayojan kiya

Image
न्यू टैलेंट पब्लिक स्कूल द्वारा हरियाली अमावस्या के दिन वृक्षारोपण का आयोजन किया तिरला (बगदीराम चौहान) - हरियाली अमावस्या के दिन न्यू टैलेंट पब्लिक स्कूल तिरला  के छात्र-छात्राएं हाथों मे बैनर लेकर आओ हम ग्रीन डे मनाऐ सब मिलकर वृक्ष लगाएं का संदेश देते हुए स्कूल से नगर कई प्रमुख मार्गो पर रैली निकाली। वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन कडबान की पहाड़ी तिरला  पर रखा गया था । इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप मे सरपंच श्रीमति आरती पटेल व उपसरपंच कृष्णा कांत पटेल व नगर के गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।      न्यू टैलेंट पब्लिक स्कूल की छात्राओं ने लघु नाटक व गीतों  पर नृत्य करके पडे़ लगायें - प्रकृति बचाईये का संदेश दिया। इस अवसर पर उपस्थित अतिथियों व बच्चों ने वृक्षारोपण किया और संकल्प लिया की हम पेड़ पौधे की रक्षा करेंगे और प्रकृति को बचायेंगे।        अंत में न्यू टैलेंट पब्लिक स्कूल के संचालक श्री गणेश पाटीदार द्वारा उपस्थित अतिथियों व  सभी का आभार व्यक्त किया। * 80 लाख से अधिक विजिटर्स के साथ बनी सर्वाधिक लोकप्रिय * * आपके जिले व ग्राम में दैनिक आजतक 24 की एजेंसी के लिए सम्पर्क करे - 88274047

गौशाला में किया पौधारोपण | Goshala main kiya podharopan

Image
गौशाला में किया पौधारोपण मोहन बड़ोदिया (मनोज हांडे) - समीपस्थ ग्राम खोरिया ऐमा में हरियाली अमावस्या के अवसर पर गोपाल गौशाला के प्रांगण में पीपल, नीम, आम, केल, गुल्लर आदि पौधों का रोपण किया गया। इस दौरान गांव के वरिष्ठ जन एवं सरपंच प्रतिनिधि हेमराज पाटीदार, ग्राम पंचायत के समस्त पंच गण, संतोष भिलाला, ओमप्रकाश भिलाला, नारायण भिलाला, कमल किशोर पाटीदार, नंदकिशोर पाटीदार, पवन पाटीदार,  जीवन भिलाला, इंदर सिंह मामा, घनश्याम, निलेश पाटीदार सहित ग्रामीण जन उपस्थित रहे।  * 80 लाख से अधिक विजिटर्स के साथ बनी सर्वाधिक लोकप्रिय * * आपके जिले व ग्राम में दैनिक आजतक 24 की एजेंसी के लिए सम्पर्क करे - 8827404755 *

बुरहानपुर की खकनार जनपद पर भाजपा का कब्ज़ा | Burhanpur ki khaknar janpad pr bhajpa ka kabja

Image
बुरहानपुर की खकनार जनपद पर भाजपा का कब्ज़ा नेपानगर (अश्विनी तिवारी) - बुरहानपुर जिले की खकनार जनपद अध्यक्ष पद और उपाध्यक्ष पद पर भाजपा ने फिर किया कब्ज़ा। कश्मकश भरे इस चुनाव में भाजपा ने पूर्व विधायक स्वर्गीय राजेंद्र दादू की बेटी पूजा दादू को अपना प्रत्याशी घोषित किया और उन्होंने कांग्रेस के राकेश सोलंकी को 7 मतों से हराया।          जिले में भाजपा ने फिर एक बार कांग्रेस को मात दे कर अपना वर्चस्व कायम किया। जनपद अध्यक्ष पद पर विजय हुईं पूजा दादू को राजनीति विरासत में मिली है।उनके पिता स्वर्गीय राजेंद्र दादू नेपानगर से विधायक रहे हैं और इसी खकनार जनपद में इनकी दादी भी अध्यक्ष पद पर आसीन रही थी।इसके अलावा पूजा दादू की बड़ी बहन भी मध्य प्रदेश मंडी बोर्ड की उपाध्यक्ष पद पर आसीन है जिन्हें की राज्यमंत्री का दर्जा प्राप्त है इसलिए पूजा दादू को राजनीतिक माहौल प्रारंभ से ही अपने परिवार से मिला है। जीत के बाद कार्यकर्ताओं में उत्साह देखने लायक था।सभी वरिष्ठ नेताओं ने इस जीत पर बधाई दी। * 80 लाख से अधिक विजिटर्स के साथ बनी सर्वाधिक लोकप्रिय * * आपके जिले व ग्राम में दैनिक आजतक 24 की एजेंसी के

बालाघाट जनपद पंचायतों के अध्यक्ष चुनाव प्रक्रिया सम्पन्न हुई | Balaghat janpad panchayato ke adhyaksh chunav prakriya sampann hui

Image
बालाघाट जनपद पंचायतों के अध्यक्ष चुनाव प्रक्रिया सम्पन्न हुई बालाघाट (देवेंद्र खरे) - बालाघाट जनपद, किरनापुर जनपद और लालबर्रा जनपद पंचायत में भाजपा समर्थित अध्यक्ष काबिज हुए । वहीं बिरसा तथा कटंगी का अध्यक्ष पद कांग्रेस की झोली में गया  इस तरह बालाघाट जिले की 10 जनपद अध्यक्षों की जीत पर नजर डाले तो भाजपा 05, कांग्रेस 04 तथा एक निर्दलीय के पक्ष में गया । बालाघाट जनपद पंचायत अध्यक्ष के चुनाव परिणाम उपरांत गहमा गहमी का माहौल बन गया । चुनाव में कांग्रेस समर्थित प्रत्याशी भुरू पटेल ने विजयी उम्मीदवार को बधाई देते हुए अपनी हार की पूरी जिम्मेदारी संगठन पर डाल दी और कहा कि चुनाव के दौरान भी संगठन का कोई सहयोग नहीं मिला । वहीं विजयी उम्मीदवार फूलचंद सहारे ने अपनी जीत के लिये पार्टी नेतृत्व को श्रेय दिया और कहा कि सभी जनपद सदस्यों के सहयोग से काम किया जाएगा । * 80 लाख से अधिक विजिटर्स के साथ बनी सर्वाधिक लोकप्रिय * * आपके जिले व ग्राम में दैनिक आजतक 24 की एजेंसी के लिए सम्पर्क करे - 8827404755 *

एक आदर्श संस्था श्री धर्मराज बजरंग व्यायामशाला बदनावर की वार्षिक बैठक संपन्न | Ek adarsh sanstha shri dharmraj bajrang vyayamshala badnawar ki varshik bethak sampann

Image
एक आदर्श संस्था श्री धर्मराज बजरंग व्यायामशाला बदनावर की वार्षिक बैठक संपन्न बदनावर (पोपसिंह राठौर) - बदनावर की एक आदर्श व्यायामशाला जो हमेशा से ही हिंदुत्व के नाम से जानी जाती है। इस व्यायामशाला के सभी पहलवान कहीं ना कहीं भगवा ध्वज लेकर धर्म की ध्वजा लहराते हुए दिखते हैं। श्री धर्मराज बजरंग व्यायामशाला की वार्षिक बैठक संपन्न हुई। जिसमें सर्वसम्मति से अशोक टाक को पुनः अध्यक्ष नियुक्त किया गया । उनकी कार्यशैली को देखते हुए उस्ताद कांजी पहलवान की अध्यक्षता में बैठक संपन्न हुई। जिसमें व्यायामशाला द्वारा वर्ष के कार्यक्रमों का लेखा-जोखा और उसकी रूपरेखा अध्यक्ष द्वारा प्रस्तुत कि गई। कार्यक्रम में नगर परिषद के 15 वार्ड के पार्षदों का सम्मान किया गया । साथ ही वरिष्ठ राजनेता और वरिष्ठ नागरिक गणों का सम्मान भी बैठक में श्रीफल ,हार और दुपट्टे से किया गया । आदर्श व्यायामशाला द्वारा हनुमान जन्मोत्सव ,गणेश चतुर्थी महोत्सव ,बाबा बैजनाथ की शाही सवारी में अद्भुत शस्त्र प्रदर्शन, श्री धर्मराज भगवान का वृत्त मातृशक्ति को आमंत्रित कर विशाल भंडारा ,प्रतिवर्ष एक अनुशासित दंगल का आयोजन किया जाता है। हर धार

निम्बोला थाना प्रभारी महोदय द्वारा आगामी त्योहारों को देखते हुए शान्ति समिति की बैठक ली गई | Nimbola thana prabhari mahoday dvara agami tyoharo ke dekhte hue shanti samiti ki bethak

Image
निम्बोला थाना प्रभारी महोदय द्वारा आगामी त्योहारों को देखते हुए शान्ति समिति की बैठक ली गई नेपानगर (अश्विनी तिवारी) - निम्बोला थाना प्रभारी महोदय द्वारा आगामी त्योहारों को देखते हुए शान्ति समिति की बैठक ली गई | इसका मुख्य उद्देश्य सभी त्यौहार शांति और सौहार्द से मनाये जाने चाहिए किसी भी प्रकार का आपसी मतभेद या असामाजिक तत्वों द्वारा आशांति ना फैलाई जाए इस सब विषयों पर चर्चा की गई                   इस बैठक मैं निम्बोला थाना प्रभारी श्री हंसराज झिंझोरे ,राजू चारण निम्बोला क्षेत्र के गण्यमान्य नागरिक उपस्थित थे। * 80 लाख से अधिक विजिटर्स के साथ बनी सर्वाधिक लोकप्रिय * * आपके जिले व ग्राम में दैनिक आजतक 24 की एजेंसी के लिए सम्पर्क करे - 8827404755 *

श्री संत शिरोमणी सावता महाराज की पुण्यतिथि बडे हर्ष उल्लास के साथ मनाई | Shri sant shiromani sawta maharaj ki punyatithi bade harsh ullas ke sath manai

Image
श्री संत शिरोमणी सावता महाराज की पुण्यतिथि बडे हर्ष उल्लास के साथ मनाई नेपानगर (अश्विनी तिवारी)  - बुरहानपुर के ग्राम बंभाडा में सकल पंच फुल माली समाज द्वारा श्री संत शिरोमणी सावता महाराज की पुण्यतिथि बडे हर्ष उल्लास के साथ मनाई गई । जिसमे संत सावता महाराज मंदिर से गाव के प्रमुख मार्गो से दींडी शोभायात्रा निकाली गई । शोभायात्रा में संतो के अभंग गाये गये। "कांदा-मुळा-भाजी । अवघीं विठाई माझी ॥१॥ लसुण-मिरची-कोथिंबिरी । अवघा झाला माझा हरीं ॥२॥ भगवान पंढरीनाथ ,संत पंडलिक ,संत तुकाराम,संत जनाबाई,संत नामदेव,भगवान शंकर,प्रभु श्री हनुमानजी के अभंग गाये गये ।ग्राम के संत सावता महाराज भजनी मंडल,संत तुकाराम महाराज भजनी मंडल,संत ज्ञानेश्वर महाराज भजनी मंडल,रेणुका भजनी मंडल चचांदगड,मोहद भजनी मंडल इन सभी मंडलीयो ने अभंग गाये । जिसमे माली समाज जिला अध्यक्ष श्री प्रभाकर चौधरीजी बुरहानपुर,श्री रमेश गवड़ीजी माली समाज अध्यक्ष बंभाडा,वरिष्ठ श्री शांताराम चौधरीजी,श्री उखर्डू महाजनजी,श्री पुंडलिक काकडेजी,श्री सुनील बारीजी,श्री कैलाश राऊतजी (सर),श्री चूडामण महाजनजी,श्री प्रमोद सातवजी सर, श्री ईश्वर महाजनज

उप सरपंच बने खेमचंद्र चौहान का समर्थकों ने गांव में विजय जुलूस निकाला | Up sarpanch bane khemraj chouhan ka samarthako ne ganv main vijay julus nikala

Image
उप सरपंच बने खेमचंद्र चौहान का समर्थकों ने गांव में विजय जुलूस निकाला  धरमपुरी (गौतम केवट) - धार जिले की तहसील क्षेत्र के उमरबन विकासखंड की ग्राम पंचायत अमलाठा में उपसरपंच के चुनाव में 1 वोट से हार-जीत हुई। यहां उप सरपंच बने खेमचंद्र चौहान का समर्थकों ने गांव में विजय जुलूस निकाला। जुलूस में खेमचंद्र चौहान को दूल्हे की तरह तैयार किया। उन्हें सूट पहनाया, सिर पर दूल्हे की तरह सहरा सजाकर, घोड़े पर बैठाकर गांव में जुलूस निकाला। खेमचंद्र चौहान के पहली बार उपसरपंच बनने पर उन्हें फूलों की माला पहनाई गई।गांव वाले डीजे पर जमकर थिरके। मंदिर में जाकर पूजा अर्चना की गई। विजय जूलूस में गांव की बालिकाएं, युवा, महिलाएं आगे नाचते हुए चल रहे थे। खेमचंद्र चौहान धार जिला भाजपा के विमुक्त घुमक्कड़, अर्ध घुमक्कड़ जनजाति प्रकोष्ठ के जिला संयोजक हैं। 37 वर्षीय खेमचंद्र की अभी शादी नहीं हुई है। चौहान ने बताया कि गांव में विकास करना पहली प्राथमिकता रहेगी। वे एमएससी ( कैमिस्ट्री) तक पढ़े हैं। उन्होंने कहा कि सभी सदस्यों ने मुझे जिताया है, मैं उनके इस निर्णय पर खरा उतरुंगा। उप सरंपच बनने की खुशी में गांव में मिठाई

श्री नेका सचिव मनोनीत | Shri neka sachiv manonit

Image
श्री नेका सचिव मनोनीत जावरा (यूसुफ अली बोहरा) - उपभोक्ता समस्या जन कल्याण समिति के जावरा नगर अध्यक्ष गिरीश चावला ने प्रेस विज्ञप्ति मैं बताया कि समिति के प्रदेश अध्यक्ष युसूफ बोहरा की अनुमति से समिति के प्रदेश सचिव किशोर मेहता ने खटीक समाज के पूर्व  अध्यक्ष छोटेलाल नेका को समिति के जावरा नगर सचिव पद पर मनोनीत किया है समिति द्वारा छोटेलाल का स्वागत कर उसे नियुक्ति पत्र प्रदान किया गया * 80 लाख से अधिक विजिटर्स के साथ बनी सर्वाधिक लोकप्रिय * * आपके जिले व ग्राम में दैनिक आजतक 24 की एजेंसी के लिए सम्पर्क करे - 8827404755 *

28 जुलाई को 143 जनपद पंचायतों में अध्‍यक्ष और उपाध्‍यक्ष का निर्वाचन | 28 july ko 143 janpad panchayato main adhyaksh or upadhyaksh ka nirvachan

Image
28 जुलाई को 143 जनपद पंचायतों में अध्‍यक्ष और उपाध्‍यक्ष का निर्वाचन रतलाम (यूसुफ अली बोहरा) - जनपद पंचायत के अध्‍यक्ष एवं उपाध्‍यक्ष का निर्वाचन 27 जुलाई को 170 जनपद पंचायतों में संपन्‍न हुआ। दूसरे चरण में 28 जुलाई को 143 जनपद पंचायतों में अध्‍यक्ष और उपाध्‍यक्ष का निर्वाचन होगा। जिला पंचायतों के अध्यक्ष और उपाध्यक्ष का निर्वाचन 29 जुलाई को होगा। सचिव राज्‍य निर्वाचन आयोग श्री राकेश सिंह ने जानकारी दी है कि 28 जुलाई को जिला भोपाल की जनपद पंचायत बैरसिया, जिला राजगढ़ की खिलचीपुर, नरसिंहगढ़, सारंगपुर, जिला रायसेन की बेगमगंज, सांची, औबेदुल्‍लागंज, जिला सीहोर की आष्‍टा, बुधनी, जिला विदिशा की कुरवाई, ग्‍यारसपुर, लटेरी, जिला इंदौर की सांवेर, देपालपुर, जिला खरगोन की कसरावद, भीकनगांव, गोगांवा, खरगोन, जिला खण्‍डवा की पुनासा, पंधाना, छैगांवमाखन, जिला धार की धरमपुरी, मनावर, सरदारपुर, नालछा, धार, तिरला, जिला झाबुआ की मेघनगर, रानापुर, रामा, जिला बुरहानपुर की खकनार, जिला अलीराजपुर की सोण्‍डवा, उदयगढ़, जोबट, जिला बड़वानी की निवाली, पाटी, बड़वानी, जिला ग्‍वालियर की घाटीगांव, डबरा, जिला गुना की आरौन,

डबल मनी मामले में महिला के घर से 1 करोड़ 35 लाख रुपए ज़ब्त किए गए | Double money mamle main mahila ke ghar se 1 crore 35 lakh rupye jabt kiye gaye

Image
डबल मनी मामले में महिला के घर से 1 करोड़ 35 लाख रुपए ज़ब्त किए गए बालाघाट (देवेंद्र खरे) - बालाघाट जिले के थाना किरनापुर में अपराध क्रमांक 151/2022 धारा 406, 420, 120B IPC एवं 21 BUDS Act के अंतर्गत अग्रिम विवेचना करते हुए बालाघाट पुलिस को आज एक बड़ी सफलता मिली है पुलिस को विश्वसनीय मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि लगभग ढाई माह पूर्व अजय तिड़के एवं उसके भाई महेश तिड़के द्वारा पैसों का लालच देकर ग्राम- नम्बरटोला, थाना किरनापुर निवासी निशाबाई कालबेले पति स्व भूपसिंह कालबेले उम्र- 40 वर्ष के घर पर पैसों से भरे 2 बैग ज़मीन के अंदर गाड़कर छुपवाए गए थे।  उक्त सूचना पर कार्यवाही करते हुए किरनापुर पुलिस द्वारा उक्त आरोपी के घर पर दबिश दी गई जिसके बाद पूछताछ करने पर महिला के घर से ज़मीन के अंदर गाड़े हुए 2 बैग जिसमें राशि लगभग 1 करोड़ 35 लाख रुपए ज़ब्त किए गए है। महिला आरोपी निशाबाई कालबेले की विधिवत गिरफ़्तारी कर अग्रिम पूछताछ की जा रही है। * 80 लाख से अधिक विजिटर्स के साथ बनी सर्वाधिक लोकप्रिय * * आपके जिले व ग्राम में दैनिक आजतक 24 की एजेंसी के लिए सम्पर्क करे - 8827404755 *

निर्विरोध उपसरपंच बनने पर सुरेन्द्र सिंह राठौर रायपुरिया वाले को दी बधाई | Nirvirodh up sarpanch banne pr surendra singh rathore raypuriya wale ko di badhai

Image
निर्विरोध उपसरपंच बनने पर सुरेन्द्र सिंह राठौर रायपुरिया वाले को दी बधाई तिरला (बगदीराम चौहान ) - ग्राम पंचायत बोधवाड़ा में निर्विरोध उपसरपंच सुरेन्द्र सिंह राठौर रायपुरिया वाले को बनने पर ग्राम पंचायत बोधवाड़ा के नव निर्वाचित सरपंच कैलाश जी मकवाना . प्रहलाद मकवाना पंच. जितेंद्र मारू पंच.मुकेश डामोर पंच. कुंता बाई जाट पंच. शायर बाई पंच.अन्नपूर्णा बाई पंच.सावत्री बाई पंच. संगीता बाई पंच. केशर बाई पंच.सभी पंच गण और ग्रामीणों की सहमति से निर्विरोध उप सरपंच और सरपंच कैलाश मकवाना ने बधाई और शुभकामनाएं दी। उक्त जानकारी प्रहलाद मकवाना पंच द्वारा दी गई। * 80 लाख से अधिक विजिटर्स के साथ बनी सर्वाधिक लोकप्रिय* * आपके जिले व ग्राम में दैनिक आजतक 24 की एजेंसी के लिए सम्पर्क करे - 8827404755 *

ग्राम मोहना में सोमेश्वर महादेव की पूजा अर्चना के बाद निकली महाकाल उज्जैन के लिए कावड़ यात्रा | Gram mohna main someshwar mahadev ki pooja archana ke bad nikli mahakal ujjain ke liye kawad yatra

Image
ग्राम मोहना में सोमेश्वर महादेव की पूजा अर्चना के बाद निकली महाकाल उज्जैन के लिए कावड़ यात्रा मोहन बड़ोदिया (मनोज हांडे) - समीप ग्राम मोहना  सहित नगर व क्षेत्र के सुख शांति समृद्धि की कामना को लेकर प्रति वर्ष अनुसार 2 वर्ष से कोरोना वायरस के कारण बाबा महाकाल की सावन में कावड़ यात्रा प्रतिबंध थी, जहां अब पूर्णता खुली छूट होने के बाद श्रद्धालु बाबा के महाकाल के प्रिय सावन में श्रद्धा की भक्ति लेकर निकल पड़े। बोल बम के जयकारों के साथ, ग्राम पंचायत मोहना के नवनियुक्त सरपंच सत्यनारायण जामलिया के द्वारा संयुक्त रूप से बाबा सोमेश्वर महादेव की पूजा-अर्चना कर कंधे पर कांवड़ लेकर बाबा महाकाल की नगरी उज्जैन को लेकर दर्जनों कावड़ यात्री बोल बम के जयकारों, डीजे पर थिरकते बाबा भोलेनाथ के भजनों की धुन पर नृत्य करते हुए निकले। यात्रा में मुख्य रूप से राजेश जामलिया, सुखराम वाटर मैन, पप्पू जामलिया, गोविंद भाई राधे, दिनेश आदमी, विष्णु जामलिया, छगन जामलिया आदि दर्जनों कावड़ यात्री सम्मिलित थे। कावड़ यात्रा का नगर में जगह-जगह पुष्प वर्षा कर स्वागत किया।  * 80 लाख से अधिक विजिटर्स के साथ बनी सर्वाधिक लोकप्

हर हर गंगे व हर हर महादेव के जयकारो से गुंजी जागीरदार नगरी | Har har gange va har har mahadev ke jaykaro se gunji jagirdar nagri

Image
हर हर गंगे व हर हर महादेव के जयकारो से गुंजी जागीरदार नगरी धरमपुरी (गौतम केवट) - जागीरदार की नगरी जो ऐतिहासिक, धार्मिक, पौराणिक व सांस्कृतिक नगरी धरमपुरी, खूजावा में बेंट टापु श्री बिल्वामृतेश्वर महादेव को जलाभिषेक व पूजा अर्चना कर सोमवार को स्‍थानीय सीतला माता घाटी से नर्मदा आरती के बाद कावड़ यात्रा अरम्‍भ की श्री बिल्वामृतेश्वर जागरीदार भक्त मण्डल के नेतृत्व में मांडव गढ़ के श्री राम मंदिर के महामंडलेश्वर नरसिंह दास जी विशेष रूप से उपस्थित हुए ।  श्री बिल्वामृतेश्वर जागरीदार भक्त मण्डल व प्रशांत शर्मा के तत्‍वाधान में यात्रा का आयोजन विगत वर्षो से होता आ रहा है । मां नर्मदा तट से जल भर कर सावन के दुसरे सोमवार को श्रद्धालुओ ने कांवड़ यात्रा में लिया हिस्सा धूमधाम से निकाली गई कावड़ यात्रा। प्राचीन शिवालय पर जल अभिषेक व पूजा अर्चना कर सभी भक्तो ने व विशाल कावड़ यात्रियों का रास्ते में जगह-जगह भव्य स्वागत किया गया ।  श्रद्धालुओ व कांवड़िए नमामि देवी नर्मदे, हर हर महादेव, बोल बम,बोल बम के जयकारे लगाते हुए चल रहे थे। नगर भ्रमण व जगह जगह रहवासियों ने कांवड़ यात्रियों का स्‍वागत किया। कावड़ यात्रि

नाबालिक बालिका को बहला-फुसला कर बलात्कार करनेवाला आरोपी 20 वर्ष सश्रम कारावास एवं 15000 रूपये अर्थदण्ड से दंण्डित | Nabalik balika ko behla fusla kar balatkar karne wala aropi 20 varsh sashram karawas

Image
नाबालिक बालिका को बहला-फुसला कर बलात्कार करनेवाला आरोपी 20 वर्ष सश्रम कारावास एवं 15000 रूपये अर्थदण्ड से दंण्डित बुरहानपुर (नवीन आड़े) - विशेष लोक अभियोजक श्री रामलाल रन्धावे द्वारा अभियोजित प्रकरण में विशेष सत्र न्याायालय राकेश कुमार पाटीदार (लैगिंक अपराधों से बालको का संरक्षण अधिनियम 2012) बुरहानपुर द्वारा आरोपी कन्हैया पिता जोरसिंह उम्र 24 वर्ष, निवासी ग्राम खारी को धारा 366 भादवि  में 5 वर्ष का कठोर कारावास एवं 5000 रू का अर्थदंड, धारा 376 (3) में 20 वर्ष का कठोर कारावास एवं 10000 रू के अर्थदंड  से दंडित किया। विशेष लोक अभियोजक श्री रामलाल रन्धावे द्वारा बताया गया कि, दिनांक 18.03.2019 को फरियादी शाम को खाना खाकर खेत मे रखवाली करने चला गया था तभी करीब रात्रि 9 बजे मोबाईल पर फरियादी की पत्नी  ने फोन कर बताया कि उनकी बेटी घर पर नही है। फरियादी घर आया तो आस पडोस मे तलाश करने पर पता चला कि कोई बदमाश फरियादी की बेटी को बहला फुसलाकर साथ मे ले गया। फरियादी ने थाना शाहपुर के अन्तर्गत रिपोर्ट लेखबद्ध करवाई। विवेचना के दौरान पुलिस ने अभियोक्त्री  को आरोपी कन्हैया पिता जोरसिंह जाधव के कब्जे स

महिला कांवड़ यात्रा में ढोल ढमाकों के साथ साथ डीजे की धुन पर नृत्य के साथ निकाली कांवड यात्रा | Mahila kawad yatra main dhol dhamako ke sath sath dj ki dhun pr nrity ke sath nikali kawad yatra

Image
महिला कांवड़ यात्रा में ढोल ढमाकों के साथ साथ डीजे की धुन पर नृत्य के साथ निकाली कांवड यात्रा  धरमपुरी (गौतम केवट) - श्रावण माह के अवसर महिला मंडल मातृशक्ति के द्वारा राम मंदिर उमरबन से उखल्दा शिव मंदिर तक भव्य कावड़ यात्रा का आयोजन किया गया। कांवड़ यात्रा में मंडल की महिलाएं एक जैसे ड्रेस कोड में व नन्ही बालिकाएं सिर पर कलश में जल भरकर ग्राम के प्रमुख मार्गों से निकाली। महिला कांवड़ यात्रा में ढोल ढमाकों के साथ साथ डीजे की धुन पर नृत्य करती हुई जय भोले के जयकारे लगाते चल रही थी। कांवड़ यात्रा राम मंदिर से प्रारंभ हुई जो नीम चौक, गणेश चौपाटी, बस स्टैंड होकर उखल्दा पहुंची। कांवड़ यात्रा में शामिल सभी भक्तों को बस स्टैंड पर सामाजिक संगठन द्वारा छाछ की व्यवस्था की गई। पोखरा शिव मंदिर पर भगवान भोलेनाथ का जलाभिषेक कर पूजा अर्चना की गई। महिलाओं ने धार्मिक भजनों पर नृत्य गया। उमरबन में आज श्रावण माह के दुसरे सोमवार को कई ग्रामीणों ने भगवान शिव के मंदिर पहुंचकर अभिषेक किया गया। कावड़ यात्रा के आयोजन में ग्राम उमरबन की महिला मंडल की प्रमुख सीमा शुक्ला, शीतल किराडे, संतोष पटेल, वंदना हरोरे, बबीता

शहीदों को कैंडल जलाकर दी श्रद्धांजलि | Shahido ko candle jalakar di shraddhanjali

Image
शहीदों को कैंडल जलाकर दी श्रद्धांजलि बोरगांव (चेतन साहू) -  आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं एवं पदाधिकारियों द्वारा कारगिल दिवस के अवसर पर सौसर तहसील प्रांगण में शहीद स्तंभ पर कैंडल जलाकर शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई। जिसमें प्रमुख रुप से जिला उपाध्यक्ष रिंटू खान सौसर विधानसभा सचिव प्रदीप भोंगड़े जिला उपाध्यक्ष सुभाष गुप्ता वरिष्ठ कार्यकर्ता रशीद बक्शी जी सदाशिव डोंगरे चरण सिंह परमार राजहंस टैंभूरने एवं सदस्यगण उपस्थित थे। * 80 लाख से अधिक विजिटर्स के साथ बनी सर्वाधिक लोकप्रिय * * आपके जिले व ग्राम में दैनिक आजतक 24 की एजेंसी के लिए सम्पर्क करे - 8827404755 *

शासकीय अनाज की चोरी करके बेच रहे तीन आरोपियों को शाहपुर पुलिस ने किया गिरफ़्तार | Shaskiya anaj ki chori karke bech rhe teen aropiyo ko shahpur police ne kiya giraftar

Image
शासकीय अनाज की चोरी करके बेच रहे तीन आरोपियों को शाहपुर पुलिस ने किया गिरफ़्तार पी.डी.एस. के तहत मिले शासकीय चावल की कर रहे थे हेराफेरी आरोपियों के कब्जे से करीबन 1 लाख रुपये कीमत का 20 क्विंटल चावल जप्त बुरहानपुर (नवीन आड़े) - पुलिस अधीक्षक बुरहानपुर के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी शाहपुर गिरवर सिह जलोदिया के नेतृत्व में थाना शाहपुर की टीम जिसमें उनि हेमेन्द्र सिह चौहान, प्रआर. गणेश पाटील, आर. सोहन द्वारा मुखबिर से प्राप्त सूचना के आधार पर ट्रक क्रमांक MP-68-H-0154 में अनाज की हेरा-फेरी करते हुए तीन आरोपी *(1) शेख आसीफ पिता शेख लाल उम्र 37 वर्ष निवासी शिवाजी नगर लालबाग (2) गौरव पिता गोकुल सिंह ठाकुर उम्र 28 साल निवासी इच्छापुर तथा (3) रमेश पिता हीरामण हरने उम्र 49 साल निवासी ‍शिकारपुरा* को पकडा गया एवं इनके कब्जे से 42 थैलियो में 20 ‍क्विंटल शासकीय अनाज चावल कीमती करीबन 1 लाख रूपये का जप्त किया गया है। शाहपुर पुलिस ने आरोपियों के विरुद्ध अपराध क्रमांक 759/22 धारा 379, 411 भा.द.वि. , 3/11 आवश्यक वस्तु अधिनियम का दर्ज किया है। पकड़े गए आरोपियों म

संकल्प के साथ, पूजा पाठ कर किया पंचायत में प्रवेश | Sankalp ke sath pooja path kr kiya panchayat main pravesh

Image
संकल्प के साथ, पूजा पाठ कर किया पंचायत में प्रवेश मोहन बड़ोदिया (मनोज हांडे) - समीपस्थ ग्राम दुधाना में नवनिर्वाचित सरपंच राकेश जायसवाल ने करवाया पंचायत में प्रवेश से पहले वैदिक मंत्रोच्चार। पंडित नित्यप्रकाश शर्मा ने ग्राम पंचायत दुधाना में विधि विधान से पूजा अर्चना कर सरपंच श्री जायसवाल का पंचायत में प्रवेश करवाया गया। बता दे कि राकेश जायसवाल का संकल्प था कि जब तक सरपंच नही बन जाते तब तक पंचायत में प्रवेश नही करेंगे। उन्होंने बताया कि श्री संकट मोचन हनुमानजी की कृपा से  की मेरी मनोकामना पूर्ण हुई है,  पंचायत में 5 साल 4 महीने 25 दिन में अपने संकल्प के बाद प्रवेश कर रहा हूं। साथ ही उन्होंने कहा कि ग्राम पंचायत मैं हमेशा सेवा देता रहूंगा। निप्र नोट फोटो। नवनिर्वाचित सरपंच राकेश जायसवाल ने पूजा पाठ कर किया ग्राम पंचायत में प्रवेश * 80 लाख से अधिक विजिटर्स के साथ बनी सर्वाधिक लोकप्रिय * * आपके जिले व ग्राम में दैनिक आजतक 24 की एजेंसी के लिए सम्पर्क करे - 8827404755 *