राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम अंतर्गत उपचार के लिए 6 बच्चे अहमदाबाद के लिए हुए रवाना | Rastriy baal swasthy karyakram antargat upchar ke liye 6 bachche ahemdabad

राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम अंतर्गत उपचार के लिए 6 बच्चे अहमदाबाद के लिए हुए रवाना

राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम अंतर्गत उपचार के लिए 6 बच्चे अहमदाबाद के लिए हुए रवाना

खरगोन (हर्ष गुप्ता) - राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम अंतर्गत 22 सितंबर को इंदौर मंे श्री सत्यसांई अस्पताल अहमदाबाद द्वारा हृृदय रोग जांच एवं उपचार शिविर का आयोजन किया गया था। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. रजनी डावर ने बताया कि शिविर में खरगोन जिले से कुल 140 बच्चो को जांच एवं उपचार के लिए भेजा गया। इनमें से 58 बच्चो की हृृदय सर्जरी एवं 15 बच्चों को हायर सेंटर एम्स एवं बैंगलोर सत्य सांई अस्पताल में उपचार के लिए चिन्हित किया गया था। शिविर में चिन्हित बच्चों में से सर्वप्रथम 6 बच्चें ग्राम खारवी निवासी जागृति पिता राधेश्याम, ग्राम टेमला निवासी सिद्धी पिता दीपक, ग्राम अदलपुरा निवासी आदित्य पिता संजय, ग्राम गोराड़िया निवासी नक्श पिता धीरेंद्र, ग्राम सुंद्रेल निवासी पूजा पिता प्रेमसिंग तथा भीकनगांव निवासी नेहा पिता भूपेंद्र को सोमवार मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय से नोडल अधिकारी डॉ. संजय भट्ट, डॉ. गौरीशंकर तावड़े द्वारा सत्य सांई अस्पताल अहमदाबाद में हृृदय सर्जरी के लिए रवाना किया गया। इन बच्चों का वहां निःशुल्क उपचार होगा।

3 हितग्राहियों को राशि एकत्रित भेजा अस्पताल

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. डावर ने बताया कि 6 हितग्राहियों को सत्य सांई अस्पताल अहमदाबाद उनके बच्चों के उपचार के लिए रवाना किया गया। इस दौरान तीन हितग्राहियों के पास अस्पताल तक पहुंचने के पैसे नहीं थे। इन्हें जिला आरबीएसके समन्वयक श्री महेश पंवार एवं जिले के भुतपुर्व एमएसडब्ल्यू छात्र जितेंद्र पाटीदार जितेंद्र वर्मा, कमलेश गाड़गे, कपील महेता, भारतसिंह चौहान, मीनाक्षी सोनी, रानु शर्मा, प्रवेश वर्मा, प्रकाश राठोड द्वारा सहयोग राशि एकत्रित कर उपचार के लिए भेजा गया।

Comments

Popular posts from this blog

कलेक्टर दीपक सक्सेना का नवाचार जो किताबें मेले में उपलब्ध वही चलेगी स्कूलों में me Aajtak24 News

पुलिस ने 48 घंटे में पन्ना होटल संचालक के बेटे की हत्या करने वाले आरोपियों को किया गिरफ्तार girafatar Aaj Tak 24 News

कुल देवी देवताओं के प्रताप से होती है गांव की समृद्धि smradhi Aajtak24 News