Posts

Showing posts from March, 2022

ब्लाॅक कांग्रेस ने मंहगाई मुक्त भारत को लेकर किया विरोध प्रदर्शन | Block.congress ne mahangai mukt bharat ko lekar kiya virodh pradarshan

Image
ब्लाॅक कांग्रेस ने मंहगाई मुक्त भारत को लेकर किया विरोध प्रदर्शन  धरमपुरी (गौतम केवट) - धार जिले की तहसील धरमपुरी में देश के नागरिक के हित में बड़ती मंहगाई से त्रस्त हो रहे लोगो का जीवन दूभर जिसको लेकर गुरूवार को ब्लाॅक कांग्रेस कमेटी धरमपुरी द्वारा प्रदेश कांग्रेस एवं जिला काग्रेस धार के निर्देशानुसार नगर धरमपुरी के तारापुर बायपास चौराहे पर गैस की बढ़ती हुई किमतों के विरोध में गैस सिलेण्डर व साईकल को माला पहनाकर सड़क पर रखकर विरोध प्रदर्शन किया गया साथ ही ढोल-घंटिया एवं अन्य उपकरण बजाकर बहरी भाजपा सरकार का ध्यान गैस-पेट्रोल-डीजल के दामो में हुई अप्रत्याशित वृद्धि को लेकर ध्यान आकशित किया।  ब्लाॅक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष शब्बीर पहलवाान द्वारा बताया किया कि पार्टी के निर्देशानुसार हम 2 से 4 अप्रैल 2022 के बीच मंहगाई मुक्त भारत धरना प्रदर्शन कर विरोध किया जावेगा। उक्त विरोध प्रदर्शन में न.प. उपाध्यक्ष तिलोक पिपले, पार्षद नौशाद बादशाह, विधायक प्रतिनिधि सुदामा सेन, राजा काका खुजावा,अकबर खाॅन, नाना सेन, संजय सोनी, असलम जमींदार, नौशाद मंसूरी, राजा वारसी, अलताब मेव,अजीज मौलाना, अकील जमींदार,

पीथमपुर एवं सागौर में महंगाई के विरोध में कांग्रेस का धरना | Pithampur evam sagor main mahangai ke virodh main congress ka dharna

Image
पीथमपुर एवं सागौर में महंगाई के विरोध में कांग्रेस का धरना पीथमपुर (प्रदीप द्विवेदी) - पीथमपुर 31 मार्च गुरुवार को बढ़ती महंगाई के विरोध में छत्रछाया चौराहा गेट पर शहर कांग्रेस कमेटी पीथमपुर के अध्यक्ष जगदीश सेन अनुसूचित जाति के जिला  डॉ एस आर गोयल असंगठित कामगार के प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ हेमंत हीरोले  प्रदेश सचिव मोनिका सोलंकी इंटक अध्यक्ष सुरेश चौकसे नेता प्रतिपक्ष गोविंद परमार लघु उद्योग विभाग के जिला अध्यक्ष हीरामणि सिंह कार्यकारी अध्यक्ष रमेश मिश्रा कार्यकारी अध्यक्ष गजानंद पथरिया पार्षद लालू शर्मा पार्षद महेश पथरिया संतोष लोखंडे जयराम कच्छावा के एम  बघेल युवा नेता नानू थोराट कमल सिंह चौहान मतदान केंद्रों के कमेटी के अध्यक्ष अरविंद ओझा युवा नेता विवेक शर्मा विकी कौशल बी एन यादव दीपू यादव श्रमिक नेता केबी सिंह मनीष राज संदीप रघुवंशी हरि सिंह मुकाती सुभाष भाबर कैलाश यादव दिलशाद पटेल दिनेश गोयल अनूप राजपूत राहुल कच्छावा कार्यक्रम का संचालन रमेश मिश्रा आभार लालू शर्मा ने माना। सागौर में नगर कांग्रेस के अध्यक्ष सलामुद्दीन पटेल रईस अंसारी नईम काजी महासचिव जुनैद भलदार नगर सचिव रशीद साहब अन

विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन | Vidhik jagrukta shivir ka ayojan

Image
विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन बुरहानपुर (नवीन आड़े) - प्रधान जिला न्यायाधीश एवं अध्यक्ष श्री अतुल्य सराफ, श्री आशुतोष शुक्ल जिला न्यायाधीश/सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, सुश्री शीतल बघेल प्रधान न्यायाधीश, किशोर न्यायबोर्ड द्वारा महिलाओं एवं बालिकाओं के अधिकार, विधिक सहायता एवं सलाह, पॉक्सों एक्ट, विधिक सहायता एप आदि विषयों पर विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। उक्त कार्यक्रम में श्री अतुल्य सराफ ने उपस्थित बालिकाओं को विधिक सहायता एवं सलाह विषय पर आवश्यक जानकारी दी साथ ही बालिकाओं को उच्च शिक्षा प्राप्त कर आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने बताया कि बालिकाओं को उच्च शिक्षा/प्रशिक्षण प्राप्त कर स्वावलंबी बन सकती है एवं प्रगति पथ पर आगे बढ़कर नये कीर्तिमान स्थापित कर सकती है साथ ही उन्होंने विधिक सहायता एप के बारे में उपस्थित बालिकाओं को आवश्यक जानकारी दी। शिविर में सुश्री शीतल बघेल प्रधान न्यायाधीश किशोर न्याय बोर्ड द्वारा उपस्थित बालिकाओं को किशोर न्याय अधिनियम के प्रावधानों से एवं महिलाओं के प्रति होने वाले अपराधों से संबंधित विभिन्न विधियों पर संक्षिप्त एवं सारगर्भित जानकारी

मध्य प्रदेश थाई बॉक्सिंग खिलाड़ियों ने फिर की जीत हासिल | MP thigh boxing khiladiyo ne fir ki jeet hasil

Image
मध्य प्रदेश थाई बॉक्सिंग खिलाड़ियों ने फिर की जीत हासिल बुरहानपुर (नवीन आड़े) - महाबलेश्वर में आयोजित 8 वीं राष्ट्रीय थाई बॉक्सिंग प्रतिस्पर्धा में बुरहानपुर के खिलाड़ी मृगराज चव्हाण गोल्ड मेडल, लक्ष्मी सिलार सिल्वर मेडल, शिवानी सोनी ब्रॉन्ज मेडल एवं गीत अठवाल ब्रॉन्ज मेडल प्राप्त कर जीत हासिल की। नेशनल व एशियन चैंपियनशिप में भागीदारी कर चुके इन खिलाड़ियों का चयन वर्ल्ड चैंपियनशिप जो की दुबई में माह जून में होना है। थाई बॉक्सिंग मध्य प्रदेश सेक्रेटरी श्री संदीप सैनीएवं जिला सेक्रेटरी व कोच दीपिका सोनी के साथ गांव वासियों ने हर्ष व्यक्त कर खिलाड़ियों का वापसी में फूलहार से स्वागत किया। * 80 लाख से अधिक विजिटर्स के साथ बनी सर्वाधिक लोकप्रिय * * आपके जिले व ग्राम में दैनिक आजतक 24 की एजेंसी के लिए सम्पर्क करे - 8827404755 *

हिन्दू उत्सव समिति का गठन, सर्व सम्मति से निर्विरोध अध्यक्ष बने निलेश सोनी | Hindu utsav samiti ka gathan

Image
हिन्दू उत्सव समिति का गठन, सर्व सम्मति से निर्विरोध अध्यक्ष बने निलेश सोनी  राजगढ़ (कैलाश पटेल) - नगर में हिन्दू उत्सव समिति का गठन हुआ। माताजी मंदिर पर 31मार्च गुरुवार को एक बैठक का आयोजन हुआ। हिन्दू धर्म के पर्व को धूमधाम से मनाने,हिन्दू धर्म के सर्वसमाज को एकजुट करने समाजजनों में धार्मिकता व राष्ट्रीयता की भावना बढ़ाने आदि उद्देश्य को लेकर हिन्दू उत्सव समिति का गठन किया गया। जिसमे संरक्षक श्री पुरुषोत्तमजी भारद्वाज,श्री हर्षवर्धनसिंहजी दत्तीगांव,श्री तेजकुमारजी जैन, संयोजक श्री दिलीपजी फरबदा,डॉ बलबहादुरसिंह राठौर,रोहितकुमार भण्डारी, अध्यक्ष श्री निलेश सोनी, उपाध्यक्ष श्री राजेन्द्रसिंह पंवार, मोतीसिंह राठौर,निलेश शर्मा(लाला),कोषाध्यक्ष श्री सुरेश कांग्रेसा,सहकोषाध्यक्ष श्री अभिषेक माहेश्वरी(लाला),संगठन मंत्री श्री अजय चौहान, सहसंगठन मंन्त्री हेमन्त वागरेचा व नानूराम परवार, महामंत्री श्री संजय रघुवंशी(एडव्होकेट)। मंन्त्री श्री संदीप यादव,नितिन भण्डारी, पप्पूसिंह भूरिया,गौरव सराफ,चंद्रकांत व्यास(नित्यानंद), मीडिया प्रभारी,बबलू बारोड़, अक्षय भण्डारी,योग प्रभारी कमलेश सोनी रितेश जैन,परामर्

कल से होगी कक्षा 5वीं और 8वीं की बोर्ड पैटर्न से परीक्षा, फेल होने पर अतिरिक्त क्लास लगाकर वापस लेगे परीक्षा | Kal se hogi kaksha 5vi or 8vi ki board pattern se pariksha

Image
कल से होगी कक्षा 5वीं और 8वीं की बोर्ड पैटर्न से परीक्षा, फेल होने पर अतिरिक्त क्लास लगाकर वापस लेगे परीक्षा   अगर इस परीक्षा में भी छात्र फेल हो गया तो फिर से उसे दोबारा उसी क्लास में पढ़ना होगा   बड़वाह (विशाल कुमरावत) - कल शुक्रवार से कक्षा 5 वीं और 8 वीं कक्षा की परीक्षाएं बोर्ड पैटर्न पर आयोजित होगी| मुख्य परीक्षा में फेल होने वाले बच्चों के लिए शिक्षकों द्वारा अतिरिक्त क्लास लगाई जाएगी| इसके बाद फिर से उनकी परीक्षा होगी| अगर इस परीक्षा में भी छात्र फेल हो गया तो फिर से उसे दोबारा उसी क्लास में पढ़ना होगा| मप्र में अभी कक्षा 5वीं और 8वीं क्लास में बच्चों को फेल नहीं किया जाता है,लेकिन इस वर्ष नए निर्देश जारी की गए है| बीआरसी महेश कनासे ने बताया कि कक्षा पांचवी और कक्षा आठवीं की बोर्ड परीक्षा की तैयारियां पूरी कर ली है| स्कुलो में निर्देश भी दिए गए है कि अधिक गर्मी के कारण प्रयाप्त पानी की व्यवस्था की जाए|  बड़वाह ब्लाक में 135 परीक्षा केन्द्रों पर कक्षा पांचवी के 3261 एवं कक्षा आठवीं के 3174 विद्यार्थी परीक्षा में शामिल होगे| परीक्षा 1 से 11 अप्रैल तक चलेगी| 40 फ़ीसदी प्रोजेक्ट आधा

नगर कांग्रेस कमेटी ने बढ़ती महंगाई के विरोध में प्रदर्शन किया | Nagar cpngress committee ne badti mahangai ke virodh main pradarshan kiya

Image
नगर कांग्रेस कमेटी ने बढ़ती महंगाई के विरोध में प्रदर्शन किया मनावर में प्रदेश कांग्रेस के आवाहन पर नगर कांग्रेस कमेटी द्वारा क्षेत्रीय विधायक डॉ हीरालाल अलावा के नेतृत्व में बढ़ती महंगाई के विरोध में प्रदर्शन किया मनावर (पवन प्रजापत) - प्रदेश कांग्रेस के आव्हान पर मनावर नगर कांग्रेस एवं ब्लॉक कांग्रेस कमेटी द्वारा विधायक डॉ.हीरालाल अलावा के नेतृत्व में बढ़ती महंगाई के विरोध में स्थानीय गांधी चौराहे पर गैस की टंकी लेकर एवं प्रदेश सरकार हम केंद्र सरकार पर बढ़ती महंगाई के लिए जिम्मेदार ठहराया।  इस अवसर पर भाजपा सरकारों के खिलाफ जोरदार नारेबाजी की गई, विधायक डॉ. हीरालाल अलावा ने इस अवसर पर कहा कि रोज रोज बढ़ती महंगाई की वजह से आम आदमी खासकर गरीब मजदूर वर्ग उन लोगों का जीना दूभर हो गया है। पतासा भर्ती पेट्रोल डीजल गैस की कीमतों से बसों का भाड़ा बढ़ गया ट्रांसपोर्टेशन बढ़ गया वहीं घरेलू बिजली एवं खेती की बिजली यूरिया खाद की कीमतें बढ़ने से जनता के साथ साथ किसानों की हालत खराब हो रही है।  गैस सिलेंडरों की बढ़ती कीमतों के कारण महिलाओं को खर्च घर चलाना बड़ी तकलीफ होने लगी यह पूरी तरह से केंद्

एसबीआई कलिंदा सोमकुंवर के स्थानांतरण होने पर सम्मान कार्यक्रम का आयोजन | SBI kalinda somkuwar ke sthanantran hone pr samman karyakram ka ayojan

Image
एसबीआई कलिंदा सोमकुंवर के स्थानांतरण होने पर सम्मान कार्यक्रम का आयोजन बोरगांव (चेतन साहू) - भारतीय स्टेट बैंक बोरगांव शाखा पूनम वानखेड़े की अध्यक्षता में एसबीआई के  रोकडा अधिकारी कलिंदा सोमकुवर  के स्थानांतरण होने पर व नवपदस्थापित रोकड़ा अधिकारी आशीष वासनिक के सम्मान  समारोह का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में एसबीआई शाखा की प्रबंधक पूनम वानखेड़े, ग्राहक सहायक जितेन्द्र येलमलवार, गुणवंता बोबडे, भारत पोटफोड़े कर्मियों सहित स्व सहायता समूह की महिलाएं ने शाल श्रीफल साडी एवं बुके गिफ्ट आदि देकर सम्मानित किया। शाखा प्रबंधक पूनम बानखेड़े  ने रोकड़ा अधिकारी कलिदां सोमकुवर के कार्यकाल मे किये गये कार्यों की जमकर सराहना किया। कार्यक्रम में कलिंदा सोमकुवर ने लोगों को सम्बोधित करते हुए कहा कि वे बैक में एक अधिकारी के रूप में कभी भी काम नहीं किये बल्कि वे लोगों के लिए एक बेहतर सेवक के रूप में काम किए हैं। उन्होनें कहा की बैक के स्टॉप कर्मियों एवं ग्राहक लोगों ने जो प्यार और सम्मान दिया है वह कभी नहीं भूलेगे। * 80 लाख से अधिक विजिटर्स के साथ बनी सर्वाधिक लोकप्रिय * * आपके जिले व ग्राम में दैनिक आ

श्रीमद्भागवत कथा में तीसरे दिन जड़भरत चरित्र एवं नरसिंह अवतार कथा संवाद का वर्णन किया | Shrimad bhagwat katha main tisre din jadbharat charitr evam narsingh avtar katha sanvad ka varnan kiya

Image
श्रीमद्भागवत कथा में तीसरे दिन जड़भरत चरित्र एवं नरसिंह अवतार कथा संवाद का वर्णन किया बोरगांव (चेतन साहू) - सार्वजनिक माऊली सेवा समिति बोरगांव द्वारा  श्री हनुमान मंदिर पर चल रही कथा में व्यासपीठ से ह.भ.प.धनजय महाराज मोरे का श्रीमद्भागवत कथा में तीसरे दिन बुधवार को जड़भरत चरित्र एवं नरसिंह अवतार कथा संवाद का वर्णन किया गया | कथा के दौरान प नरसिंह  और हिरणाकश्यप अवतार की झांकी ने भक्तोंं को खूब आकर्षित किया | कथावचन मेंं राधे-श्याम के भजनोंं से पूरा माहौल भक्तिमय हो उठा| व्यास पं.धनजय महाराज मोरे ने जड़ भरत की कहानी सुनाते हुए कहा कि संसार के सभी रिश्ते स्वार्थ के हैं, हर रिश्ते को निभाने में स्वार्थ छुपा है। सिर्फ पति-पत्नी का रिश्ता ऐसा है जिसमेंं स्वार्थ नहींं होता इसीलिए पति-पत्नि रुपी गाड़ी के दोनों पहिये एक दूसरे के पूरक हैं महिलाओंं को अपने साथ-साथ पति को भी भक्ति मार्ग पर ले जाकर भवसागर पार करना चाहिए। * 80 लाख से अधिक विजिटर्स के साथ बनी सर्वाधिक लोकप्रिय * * आपके जिले व ग्राम में दैनिक आजतक 24 की एजेंसी के लिए सम्पर्क करे - 8827404755 *

आठवीं कक्षा के छात्र छात्राओं का किया विदाई समारोह | Athvi kaksha ke chhatr chattrao ka kiya vidai samaroh

Image
आठवीं कक्षा के छात्र छात्राओं का किया विदाई समारोह मोहन बड़ोदिया (मनोज हांडे) - शासकीय एकीकृत माध्यमिक विद्यालय जसवाड़ा में कक्षा आठवीं में अध्ययनरत 18 बालक बालिकाओं का विदाई समारोह विद्यालय में आयोजित किया गया। विदाई समारोह में विद्यालय के कक्षा पहली से  आठवीं के छात्रों के की उपस्थिति रही। कार्यक्रम के दौरान भोजन प्रसादी का आयोजन रखा गया। कार्यक्रम के दौरान  प्रधानाध्यापक मोड़सिंह भिलाला, विशेष अतिथि के रुप में मांगीलाल अंबाबतिया, राजेंद्र शर्मा, जनशिक्षक गोरेलाल सूर्यवंशी सहित एसएमसी अध्यक्ष दीपसिंह भिलाला उपस्थित रहे। मोड़सिंह भिलाला सहित संपूर्ण स्टाफ ने विदाई लेने वाले छात्र छात्राओं को शुभाशीष दिए और उन्हें लगातार शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढ़ने की कामना करते हुए प्रेरक प्रसंग सुनाऐ।  * 80 लाख से अधिक विजिटर्स के साथ बनी सर्वाधिक लोकप्रिय * * आपके जिले व ग्राम में दैनिक आजतक 24 की एजेंसी के लिए सम्पर्क करे - 8827404755 *

टीकाकरण सम्पन्न हुआ | Tikakaran sampann hua

Image
टीकाकरण सम्पन्न हुआ धार - धार जिले की जिराबाद स्थित निशा कांवेंट हायर सेकंडरी विद्यालय में 12 वर्ष से 14 वर्ष के बच्चों का टीकाकरण सम्पन्न हुआ इस अभियान को सफल बनाने के लिए विद्यालय की प्राचार्या निशा खान एवं शिक्षकों द्वारा जागरूकता फैलाई गई इस अभियान में ए.एन.एम. पुष्पा निगवाल एवं ललिता शर्मा उपस्थित रही साथ ही आशा कार्यकर्ता जनी बाई कुशवाह वर बाई अखाडे एवं  ने अपना सहयोग प्रदान करते हुए अभियान को सफल बनाया इस अभियान में विद्यालय के कुल 50 से अधिक विद्यार्थियों को टिका लगाकर कोरोना महामारी से लड़ने हेतु सूरक्षित किया गया जिसमें 26 बालिकाओ सहित अन्य विद्यालय के बालक उपस्थित रहे विद्यालय की प्राचार्या द्वारा मिली जानकारी के अनुसार 100 प्रतिशत टीकाकरण पूर्ण हुआ। * 80 लाख से अधिक विजिटर्स के साथ बनी सर्वाधिक लोकप्रिय * * आपके जिले व ग्राम में दैनिक आजतक 24 की एजेंसी के लिए सम्पर्क करे - 8827404755 *

तिल्लौर खुर्द में सात दिवसीय विशेष शिविर का समापन कार्यक्रम संपन्न हुआ | Tillor khurd main 7 divasiy vishesh shivir ka samapan

Image
तिल्लौर खुर्द में सात दिवसीय विशेष शिविर का समापन कार्यक्रम संपन्न हुआ स्वास्थ्य जन स्वच्छता एवं व्यक्तिगत स्वास्थ्य इंदौर (राहुल सुखानी) - शासकीय नवीन विधि महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई 1 और 2 , विधिक साक्षरता एवं   सहायता शिविर   सहयोगी  सामाजिक संस्था  न्यायाश्रय के द्वारा सयुक्त तत्वाधान में  दिनांक 23/3/ 2022 से 29/3/ 2022 तक  सात दिवसीय विशेष शिविर का आयोजन ग्राम तिल्लौर खुर्द में जिला इंदौर में आयोजित   किया गया ।  शासकीय नवीन विधि विद्यालय इंदौर मध्य प्रदेश के प्रोफ़ेसर एवं राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई 1 व 2 के एन. एन. एस. कार्यक्रम अधिकारी श्री पवन कुमार भदोरिया के जानकारी देते हुए बताया कि  शासकीय नवीन विधि महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई 1 और 2  के बैनर के अधीन होकर विधिक साक्षरता एवं   सहायता शिविर   जिसमें सहयोगी  सामाजिक संस्था  न्यायाश्रय के द्वारा सात दिवसीय  समुदायिक सेवा शिविर  जिसका विषय "स्वास्थ्य स्वच्छता एवं व्यक्तिगत स्वास्थ्य" ग्राम तिल्लौर खुर्द  में 23 मार्च 2022 लेकर  29 मार्च 2022 तक आयोजित किया गया था । जिसमें  विशेष शिविर  में न

मरीजों को फल वितरण कर मनाया जन्मदिन | Marijo ko fal vitran kar manaya janmdin

Image
मरीजों को फल वितरण कर मनाया जन्मदिन मोहन बड़ोदिया (मनोज हांडे) - भारतीय जनता पार्टी मंडल पनवाड़ी के उपाध्यक्ष बद्रीलाल कराडा का जन्मदिन मनाया। श्री कराड़ा का जन्मदिन समारोह मनाते हुए कार्यकर्ताओं ने पुष्पमाला पहनाकर दीर्घायु होने की कामना की। समारोह के दौरान अस्पताल में इलाजरत मरीजों के बीच फल एवं बिस्किट वितरण किया गया।  इस मौके पर भाजपा के वरिष्ठ नेता तेजसिंह राजपूत, मार्केटिंग अध्यक्ष रमेशचंद्र विश्वकर्मा, पूर्व मंडल अध्यक्ष बाबूलाल शर्मा, मंडल उपाध्यक्ष रायसिंह चांदना, अजजा मोर्चा जिला अध्यक्ष कैलाश चंद्र भिलाला, संजय मामा, किसान मोर्चा मंडल अध्यक्ष नंदकिशोर पाटीदार, पिछड़ा वर्ग मोर्चा मंडल अध्यक्ष महेश भारती, मंगेश कारपेंटर, पूर्व मंडल महामंत्री गोपाल भालोट, मंडल मीडिया प्रभारी विमलेश विश्वकर्मा, भाजपा युवा नेता सुरेश पटेल, दिग्विजय सिंह सिसोदिया, जगदीश सरपंच मंडोदा, मनीष प्रजापति, नरेंद्र बैरागी, देवेंद्र बिसानी, विनोद वर्मा, जीवन पाटीदार, बनेसिंह गुर्जर, जगदीश गुर्जर बडोनी सहित बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे। * 80 लाख से अधिक विजिटर्स के साथ बनी सर्वाधिक लोकप्रिय *

कांग्रेस नेता स्वर्गीय श्री निगम रेमंड बाबा की स्मृति में क्रिकेट टूर्नामेंट का समापन हुआ | Congress neta swargiya shri nigam raymand baba ki smriti main cricket tournament ka samapan hua

Image
कांग्रेस नेता स्वर्गीय श्री निगम रेमंड बाबा की स्मृति में क्रिकेट टूर्नामेंट का समापन हुआ  अलीराजपुर (मांगीलाल वर्मा) - जोबट  में  स्व. श्री निगम रेमंड (बाबा भैया)   की स्मृति में रात्रिकालीन टूर्नामेंट का समापन हुआ  जिस  में   फाइनल विजेता रही डीसी ग्रुप टीम को कांग्रेस नेता मोनू बाबा भय्या के द्वारा 25000 हजार का परुस्कार दिया गया उप विजेता रही टीम लिटिल मास्टर 11000 हजार का पुरस्कार दिया गया मेन ऑफ द सीरीज दीपक को दिया गया   जिसमें  रफीक एवर ग्रीन पार्षद रियाज भाई आबिद खान जी जीतू अजनार जी सुनील चौहान जी , गणेश भामदरे ,महेश सरपंच ,कृष्णा ठाकुर,अमीर खत्री,संजय डावर जी सफीक खत्री बाल कांग्रेस के शहर अध्यक्ष हनीफ चौधरी मनोज सालवी जी  युवा नेता संजय डावर,पार्षद सिमरोन आई टी सेल जिला उपाध्यक्ष रफीक चौधरी,आदि लोग उपस्थित रहे। * 80 लाख से अधिक विजिटर्स के साथ बनी सर्वाधिक लोकप्रिय * * आपके जिले व ग्राम में दैनिक आजतक 24 की एजेंसी के लिए सम्पर्क करे - 8827404755 *

भारतीय किसान संघ ने अपनी मांगों को लेकर सौपा ज्ञापन | Bhartiya kisan sangh ne apni mango ko lekar sopa gyapan

Image
भारतीय किसान संघ ने अपनी मांगों को लेकर सौपा ज्ञापन प्रदेश के मुख्यमंत्री के नाम तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा अलीराजपुर (मांगीलाल वर्मा) - मंगलवार को जिला मुख्यालय आलीराजपुर पर भारतीय किसान संघ ने अपनी विभिन्न मांगो को लेकर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नाम एक ज्ञापन आलीराजपुर तहसीलदार को सौंपा गया। ज्ञापन में बताया गया कि मध्य प्रदेश के सभी किसान की ओर से निवेदन है कि 12 फरवरी 2022 को खरीफ 202 एवं रबी 2020-21 की फसल बीमा योजना दावा राशि का सिंगल क्लिक के माध्यम से प्रदेश के पात्र किसानों के खाते में राशि का अंतरण किया गया था। लेकिन आज दिनांक तक किसानों के खाते में उनके पटवारी हल्के में हुए उनके नुकसान के अनुपात में ही बहुत ही कम राशि बीमा कंपनी द्वारा डाली गई है।  कही कही तो एक ही पटवारी हल्के में प्रति हेक्टयर अलग अलग बीमा राशि कम्पनी डाली जा रही हैं इससे यह प्रतीत होता है कि बीमा कंपनी ने फसल बीमा राशि वितरण करने में प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना का प्रचालन मार्गदर्शिका के नियमो को ताक में रखकर अनियमितता की है। इसी के साथ संबंधित बीमा कंपनी द्वारा आज दिनांक तक किसी भी ज

नवेगांव में आज जल अभिशेख अभियान व प्रधानमंत्री आवास योजना में गृह प्रवेशम का कार्यक्रम हुआ सम्पन्न | Naveganv main aaj jal abhishek abhiyan va pm awas yojna main grah pravesh

Image
नवेगांव में आज जल अभिशेख अभियान व प्रधानमंत्री आवास योजना में गृह प्रवेशम का कार्यक्रम हुआ सम्पन्न नवेगांव (कृष्णा यदुवंशी) - प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत ग्रह प्रवेश  कार्यक्रम पूरे मध्यप्रदेश में माननीय मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान जी द्वारा आयोजित कराया गया इसी क्रम में जनपद पंचायत जुन्नारदेव ब्लॉक स्तरीय कार्यक्रम नवेगांव ग्राम पंचायत में आयोजित किया गया इस कार्यक्रम में हितग्राहियों को ऑनलाइन वर्चुअल के माध्यम से प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री जी का ऑनलाइन टीवी स्क्रीन के माध्यम से दिखाया गया इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से अनुविभागीय अधिकारी श्री मधुवन्त राव धुर्वे  जी   तहसीलदार सुलेखा देशमुख मेडम  जनपद पंचायत सीईओ श्री साहू साहब जनपद पंचायत  अध्यक्ष श्री मति सुशीला ईवनाती जी भाजपा मंडल अध्यक्ष श्री राजू नंदवंशी  जी किसान मोर्चा जिला उपाध्यक्ष भाग लाल यदुवंशी जी जिला कार्यसमिति सदस्य भूषण सूर्यवंशी जी राजकुमार सूर्यवंशी जी मंडल महामंत्री आशीष मालवीय चंपालाल सूर्यवंशी जी किसान मोर्चा अध्यक्ष कैलाश यदुवंशी जी मंडल उपाध्यक्ष माखन यदुवंशी जी युवा नेता  आशीष सूर्यवंशी सत्यप्रकाश प

शाउमावि में पुरस्कार वितरण दीक्षांत समारोह संपन्न | SUMV mqin puraskrat dikshant samaroh sampann

Image
शाउमावि में पुरस्कार वितरण दीक्षांत समारोह संपन्न  मोहन बड़ोदिया (मनोज हांडे) - सोमवार को समीपस्थ शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय चोमा में सर्वप्रथम दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम को आगे बढ़ाया गया, जिसमें छात्र छात्राओं को पुरस्कार वितरण एवं दीक्षांत समारोह आयोजित किया गया। आयोजन में कक्षा 12वीं में विदाई लेने वाले छात्रों को विदाई दी गई एवं वर्ष भर संस्था में अच्छा प्रदर्शन करने वाले तथा सांस्कृतिक एवं अन्य कार्यक्रमों में भाग लेने वाले छात्र छात्राओं को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के दौरान सभी शिक्षकों ने अपने-अपने विचार व्यक्त कर बच्चों को मार्गदर्शन दिया। कार्यक्रम में पधारे अतिथिगणों का पुष्पमाला पहनाकर स्वागत किया गया। आयोजन शाला प्रभारी  प्राचार्य आत्माराम गुर्जर के सानिध्य में आयोजित किया गया, कार्यक्रम का संचालन शिक्षक राकेश सक्सेना ने एवं आभार शिक्षक दिलीप चावड़ा ने माना। आयोजन में बड़ी संख्या में छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। इस दौरान विद्यालय के समस्त स्टाफ सहित जनशिक्षक प्रेमभारती, आशीष बैरागी, ललित, संतोष गुदेन, संतोष सूर्यवंशी, राकेश शर्मा, अजयसिंह राजपूत,

अखिल भारतीय गढ़वाल समाज युवक-युवती मिलन समारोह हुआ संपन्न | Akhul bhartiya gadwal samaj yuvak yuvti milan samroh hua sampann

Image
अखिल भारतीय गढ़वाल समाज युवक-युवती मिलन समारोह हुआ संपन्न बालाघाट (देवेंद्र खरे) - अखिल भारतीय गढ़वाल समाज  युवक-युवती मिलन समारोह उपस्थिति माननीय गौरीशंकर बिसेन अध्यक्ष पिछड़ा वर्ग आयोग मध्य प्रदेश शासन माननीय रामकिशोर कावरे आयुष मंत्री मध्यप्रदेश शासन माननीय डॉक्टर नीलम चंद जी पांडे पूर्व अध्यक्ष अखिल भारतीय गढ़वाल समाज महासभा धर्मेंद्र वराडे जी प्रदीप सिंह खरे जी राजकमल दीवान जी अमर सिंह रामेश्वर जी संजय भोलेश्वर जी भूपेंद्र सिंह एवं सभी गढ़वाल समाज के अतिथि गण मौजूद रहे समाज को शिक्षा के क्षेत्र में कार्य करना चाहिए यदि समाज का व्यक्ति उच्च पदों पर पदस्थ होगा तो हमें गर्व माननीय मुख्यमंत्री जी द्वारा दो दिवसीय बैठक पंचपड़ी में रखी गई थी जिसमें उन्होंने जनता की चिंता की और कहा कि सरकार की योजनाओं का लाभ जनता तक कैसे पहुंचाएं यदि सरकार की योजनाओं का लाभ जनता तक नहीं पहुंच पाता तो हमें अवगत कराएं समाज कोई भी हो किंतु हमें समाज से अधिन रहना पड़ता है समाज के नियम का पालन करना पड़ता है हम समाज के लोग हैं समाज में रहकर हमें अनेक पद मिलते हैं जिनका निर्वाहन हमें जिम्मेदारी के साथ करना पड़त

फसल बीमा कंपनी के खिलाफ किसान संघ ने विरोध प्रदर्शन नारेबाजी कर एवं पुतला दहन किया | Fasal bima company ke khilaf kisan sangh ne vidh pradrashan

Image
फसल बीमा कंपनी के खिलाफ किसान संघ ने विरोध प्रदर्शन  नारेबाजी कर एवं पुतला दहन किया शाजापुर (मनोज हांडे) - किसान संघ के तत्वधान  में शाजापुर के बैनर तले सैकड़ों किसानों द्वारा फसल बीमा कंपनी के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर नारेबाजी की गई एवं मुख्यमंत्री के नाम जिलाधीश महोदय के द्वारा ज्ञापन दिया गया  जिसमें मांग की गई कि खरीफ 2020 एवं रबी2021 फसल बीमा दावा राशि12 फरवरी 2022 को वन क्लिक के माध्यम से खाते में अंतरित की गई थी  लेकिन आज दिनांक तक खाते में उनके पटवारी हल्के में हुए नुकसान के अनुपात में बहुत ही कम राशि बीमा कंपनी द्वारा डाली गई है कहीं-कहीं तो एक ही पटवारी के हल्के में प्रति हेक्टर अलग-अलग राशि बीमा कंपनी द्वारा दी जा रही है जो कि ऊंट के मुंह में जीरे के समान है यह प्रतीत हो रहा है बीमा कंपनी द्वारा प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना की प्रचलन मार्गदर्शिका के नियमों को ताक में रखा गया है जिस में भयंकर रूप से भारी भ्रष्टाचार किया जा रहा है  इसके साथ ही बीमा कंपनी द्वारा आज दिनांक तक जिले में बीमा  राशि की संपूर्ण प्रमाणित लिस्ट रिपोर्ट किसान तक नहीं पहुंची है जिस कारण बीमा कंपनी के खिलाफ

मध्य भारत आयुर्वेदिक अनुसंधान केंद्र व यूथ ऑफ सौसर के माध्यम से निशुल्क स्वास्थ्य शिविर हुआ संपन्न | Mashya bharat ayurvedik anusandhan ke dr va youth of sousar ke madhyam se nishulk

Image
मध्य भारत आयुर्वेदिक अनुसंधान केंद्र व यूथ ऑफ सौसर के माध्यम से निशुल्क स्वास्थ्य शिविर हुआ संपन्न बोरगांव (चेतन साहू) - क्षेत्र में स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर हमेशा अपने निशुल्क सेवा देने वाले डॉक्टर भाग्यश्री राजेश गावंडे  सामाजिक क्षेत्र में अपनी सेवा देने वाले सौसर नगर में स्थित वार्ड नंबर 13 के टोला में निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया।  जिसमें डॉक्टर भाग्यश्री गावंडे में डॉक्टर राजेश जी गावंडे इन्होंने लगभग 140 मरीजों का निशुल्क इलाज कर निःशुल्क दवाइयां बाटी आवश्यक मरीजों को इंजेक्शन लगाकर उन्हें इस स्वास्थ्य शिविर का लाभ पहुंचाया।   यूथ ऑफ सौसर के सदस्य वह मार्गदर्शक ज़नराव अकोटकर वृक्ष मित्र अरुण ठाकरे विशेष सहयोगी उत्तम सिंह ठाकुर प्रमुख रूप से उपस्थित थे। * 80 लाख से अधिक विजिटर्स के साथ बनी सर्वाधिक लोकप्रिय * * आपके जिले व ग्राम में दैनिक आजतक 24 की एजेंसी के लिए सम्पर्क करे - 8827404755 *

ससुर ने बहू को गाली गलोच करने पर महिला ने लगाई खुद को आग | Sasur ne bahu ko gali galoch karne pr mahila ne lagai khud ko aag

Image
ससुर ने बहू को गाली गलोच करने पर महिला ने लगाई खुद को आग नवेगांव (कृष्णा यदुवंशी) - बबिता पति सुखलाल वट्टी उम्र लगभग 10/11वर्ष निवासी ग्राम रूमनढाना अवरिया शादी सुधा महिला 10 से 11 वर्ष हुए पति सुकलाल वट्टी बाहर रहकर मजदूरी करता है घर पर बबीता अपने दो छोटे बच्चे के साथ रहती थी ससुर  सेखलाल वट्टी के साथ में रह रही है सूचना प्राप्त हुई महिला जल गई है  मौके पर 100डायल पर सूचना मिलने पर थाना बल पहुंचकर प्राथमिक उपचार के लिए पहुंचाया गया उपचार जुन्नादेव स्वास्थ्य केंद्र में चल रहा है प्रारंभिक जानकारी में आया है कि ससुर ने गाली गलौज किया है जिसमें व्यथित होकर स्वयं महिला ने आग लगा ली गई पूरे मामले की  जांच की जा रही है। * 80 लाख से अधिक विजिटर्स के साथ बनी सर्वाधिक लोकप्रिय * * आपके जिले व ग्राम में दैनिक आजतक 24 की एजेंसी के लिए सम्पर्क करे - 8827404755 *

पेंचवेली एक्सप्रेस इंदौर का स्टॉपेज हिरदागड रेल्वे स्टेशन पर देने के लिये क्षेत्रीय ग्रामीणों की मांग | Penchweli express indore ka stopez hirdagad railway station pr dene ke liye

Image
पेंचवेली एक्सप्रेस इंदौर का स्टॉपेज हिरदागड रेल्वे स्टेशन पर देने के लिये क्षेत्रीय ग्रामीणों की मांग नवेगांव (कृष्णा यदुवंशी) - छिन्दवाड़ा से चलने वाली पाताल कोट एक्सप्रेस, एवम पेंचवेली एक्सप्रेस इंदौर का स्टॉपेज हिरदागड रेल्वे स्टेशन पर देने के लिये क्षेत्रीय ग्रामीणों की मांग को लेकर श्री बाबा धनीराम यदुवँशी राष्टीय सयोंजक अंतराष्टीय मानव अधिकार फाउंडेशन  दिल्ली ,के नेतृत्व में  क्षेत्रीय ग्रामीणों श्री सुधाकर वरवड़े , मनीष चौहान , जिब्राइल खान, दुर्गाप्रसाद यदुवँशी, शिवराम मोहबे, राजेश मिगलानी, जितेंद्र वाजपेयी, शिकलचंद यदुवँशी, दिनेश यदुवँशी, श्रीमति उर्मिला निरापुरे, सुशीला देशमुख,रेखा यादव, श्री मिनाज खान ,सुमित कुमार अग्रवाल, चन्शलेश मालवीय, राहुल सागर ठाकुर, सोंटी कुशराम, नुकेश यदुवँशी, रघुनाथ ठवरे,एवम अन्य सभी गामीणो को। को लेकर दिनांक 27/03/2022को  स्थानीय रेल्वे  प्रबन्धक महोदय को  नागपुर डिविजन के प्रमुख अधिकारी के नाम से ज्ञापन दिया गया ,ज्ञापन के  माध्यम से बाबा धनीराम ने रेल्वे  प्रबंधन  को अवगत कराया कि हिरदागड रेल्वे स्टेशन से करीब में प्राचीन  हरियागढ़ किला  है जिसे पर्

गेंहू उपार्जन केन्द्र पर समर्थन मूल्य गेंहू खरीदी का शुभारंभ | Gehu uparjan kendr pr samarthan mulya gehu kharidi ka shubharambh

Image
गेंहू उपार्जन केन्द्र पर समर्थन मूल्य गेंहू खरीदी का शुभारंभ मोहन बड़ोदिया (मनोज हांडे) - प्राथमिक विपणन सहकारी संस्था मोहन बड़ोदिया पर समर्थन मूल्य पर गेंहू खरीदी का शुभारंभ मुख्य अतिथि मार्केटिंग अध्यक्ष रमेशचंद्र विश्वकर्मा द्वारा किया गया। इस अवसर पर पूर्व मार्केटिंग अध्यक्ष तेजसिंह राजपूत, शाखा प्रबंधक जयप्रकाश नागर, लेखापाल कैलाशचंद्र पाठक, वेयर हाउस प्रबंधक मोहनलाल मालवीय, दिनेश शर्मा, महेश भारती, देवीसिंह सूर्यवंशी, सहित किसान मौजूद रहे। * 80 लाख से अधिक विजिटर्स के साथ बनी सर्वाधिक लोकप्रिय * * आपके जिले व ग्राम में दैनिक आजतक 24 की एजेंसी के लिए सम्पर्क करे - 8827404755 *

तिल्लौर खुर्द ग्राम में सात दिवसीय विशेष शिविर का आयोजन | Tillor khurd gram main sat divasiy vishesh shivir ka ayojan

Image
तिल्लौर खुर्द ग्राम में सात दिवसीय विशेष शिविर का आयोजन  इंदौर (राहुल सुखानी) - शासकीय नवीन विधि महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई 1 और 2 के द्वारा दिनांक 23/3/ 2022 से 29/3/ 2022 तक संस्था स्तर पर सात दिवसीय विशेष शिविर का आयोजन ग्राम तिल्लौर खुर्द में जिला इंदौर में आयोजित किया जा रहा है जिसके प्रथम दिवस पर महाविद्यालय के प्राचार्य  डॉ. इनामुर्रहमान सर और प्रो. नरेन्द्र देव सर एवं कार्यक्रम अधिकारी श्री पवन कुमार भदोरिया के निर्देशन में महाविद्यालय प्रांगण से सभी स्वयंसेवकों को हरी झंडी दिखाकर शिविर स्थल से रवाना किया इस अवसर पर महाविद्यालय के शैक्षणिक और अशैक्षणिक स्टॉफ  सहित विद्यार्थियों ने सफल शिविर के आयोजन के लिए ईश्वर से प्रार्थना की। सात दिवसीय शिविर के प्रथम दिवस पर शिविर स्थल पर उद्घाटन सत्र में महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. इनामुर्रहमान सर सहित डॉ मिर्जा मोजिज बेग सर  और कार्यक्रम अधिकारी प्रो. पवन कुमार भदोरिया  और छात्रा इकाई से कार्यक्रम अधिकारी प्रो. दिप्ती झा मैंम  द्वारा बौद्धिक परिचर्चा पर व्याख्यान दिया गया ।  तत्पश्चात कार्यक्रम की रूपरेखा के अनुसार  द्विती

पुलिस को मिली बड़ी सफलता 24 घंटे से कम समय में चोरी गई गाड़ी की बरामद | Police ko mili badi safalta

Image
पुलिस को मिली बड़ी सफलता 24 घंटे से कम समय में चोरी गई गाड़ी की बरामद चोरी के 24 घंटे के अंदर ही पुलिस ने खोज निकाली गाड़ी मोहन बड़ोदिया - रविवार को थाना मोहन बड़ोदिया पुलिस बड़ी सफलता मिली है। मामला यह है कि 25 मार्च कि रात्रि में समीपस्थ ग्राम जमलाय में वाहन चालक राहुल राजपूत के घर के सामने से एमपी 09 बीडी 6290 तूफान ट्रेक्स गाड़ी 25 मार्च की रात्रि को कोई अज्ञात चोर चुरा कर ले गया। जिसकी रिपोर्ट गाड़ी फरियादी रायसिंह गुर्जर नागझरी द्वारा मोहन बड़ोदिया थाने में की गई। पुलिस ने अपराध क्रमांक 91/22 धारा 379 भादवी का पंजीबद्ध किया।  पुलिस अधीक्षक पंकज श्रीवास्तव के निर्देशानुसार एवं अति पुलिस अधीक्षक टी एस बघेल, एसडीओपी दीपा डोडवे महोदय के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी सौरभ शर्मा ने टीम गठित कर चोरी गई गाड़ी की सरगर्मी से  तलाश शुरू कर दी। पुलिस ने तलाशी के दौरान फूलसिंह पिता गोवर्धन सिंह सोंधिया उम्र 27 वर्ष निवासी ढाबला आंजना थाना बडोद जिला आगर एवं इंद्रजीत पिता सोहन जाति कंजर उम्र 20 वर्ष निवासी हाजडीया थाना उन्हेल नागेश्वर जिला झालावाड़ राजस्थान को समीपस्थ ग्राम चोमा पुलिया के पास सं

गायत्री मंत्र की साधना आराधना करके हम को सही जीवन जीकर दुनिया को दिखाना है | Gayatri mantr ki sadhna aradhna karke hum ko sahi jivan jikar duniya ko dikhana hai

Image
गायत्री मंत्र की साधना आराधना करके हम को सही जीवन जीकर दुनिया को दिखाना है मनावर (पवन प्रजापत) - नगर के गायत्री मंदिर में गुरु की शक्ति महान है।हम गुरु से जुड़कर कभी घाटे में नहीं रह सकते। जीवन में परीक्षाएं आती रहती है, बिना परीक्षा में पास भी नहीं हो सकते है।जीवन में हमें साधना करना है और गायत्री मंत्र की साधना करके  हमको सही जीवन जी कर दुनिया को दिखाना है। उपासना, साधना, आराधना, समय और अंशदान के कार्य हम करते रहें, तो हमारे जीवन में सुख और शांति आती चली जाएगी।  उक्त विचार गायत्री शक्तिपीठ में कार्यकर्ता गोष्ठी में गायत्री परिवार के जिला युवा प्रकोष्ठ के हीरा लाल पाटीदार ने व्यक्त किए किए। गोष्ठी में साधना आंदोलन के प्रभारी प्रभाकर सोनोने ने बताया कि जीवन में  साधना, स्वाध्याय, संयम और सेवा का भाव लेकर हमें आगे बढ़ना है परम पूज्य गुरुदेव के विचारों को जन-जन तक पहुंचाना हैl उन्होंने नवरात्रि अनुष्ठान के बारे में विस्तार से जानकारी दी। कार्यकर्ता  गोष्ठी में  अतिथियों का स्वागत राजकुमार पंडित ने किया। संचालन विजय सिंह सोलंकी ने किया ।आभार प्रदर्शन गिरधारी लाल मालवीय ने किया।  गोष्ठी म

मुख्यमंत्री श्री चौहान 30 मार्च को ग्राम खड़कोद में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होंगे | Mukhyamantri shri chouhan 30 march ko gram khadkod main ayojit karyakram main shamil honge

Image
मुख्यमंत्री श्री चौहान 30 मार्च को ग्राम खड़कोद में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होंगे बुरहानपुर (नवीन आड़े) - मुख्यमंत्री मध्य प्रदेश शासन श्री शिवराज सिंह चौहान का दिनांक 30 मार्च, 2022 को बुरहानपुर जिले में भ्रमण कार्यक्रम प्रस्तावित है। इस अवसर पर मुख्यमंत्री श्री चौहान ग्राम खड़कोद में स्थानीय कार्यक्रम में शामिल होंगे। कार्यक्रम के सफल संचालन हेतु कलेक्टर श्री प्रवीण सिंह ने अधिकारियों व कर्मचारियों को कार्य-दायित्व सौंपे है। इस अवसर पर  सभा स्थल पर सभा की तैयारियों का जायजा लेते हुए मध्य प्रदेश कृषि विपणन बोर्ड के उपाध्यक्ष एवं राज्यमंत्री मंजू राजेंद्र दादू,  जिला कलेक्टर श्री प्रवीण सिंह एसपी साहब श्री राहुल कुमार , जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री रोहित सिसोनिया , भाजपा मंडल अध्यक्ष गजराज राठौड़ जी ,भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा जिला अध्यक्ष अरुण पाटिल, संजय पाटिल ,सुनील वाघे  ,सुभाष महाजन ,योगेंद्र प्रजापति ,अनिल प्रजापति, नानेश्वर कोली , श्री राम रावत  सालिक पाटिल जी एवं समस्त प्रशासनिक अधिकारी एवं भाजपा पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे भाजपा मंडल अध्यक्ष ने  कार्यक्रम को

दशा माता का पर्व बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया | Dasha mata ka parv bade harshollas ke sath manaya

Image
दशा माता का पर्व बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया दशा माता का पर्व महिलाओं ने की पीपल के वृक्ष की पूजा-अर्चना; सुख-समृद्धि, शांति और सौभाग्य के लिए की कामना तिरला (बगदीराम चौहान) - तिरला में दशा माता का पर्व बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है। शुभ मुहूर्त में शहर सहित जिलेभर में महिलाएं पीपल के वृक्ष की पूजा अर्चना करती हुई नजर आ रही है। दशा माता कोई और नहीं बल्कि मां पार्वती का ही स्वरूप है। दशा माता का व्रत, घर-परिवार के बिगड़े ग्रहों की दशा और परिस्थितियों को अनुकूल बनाने के लिए किया जाता है। इस दिन महिलाएं पूजा और व्रत करके गले में एक खास डोरा (पूजा का धागा) पहनती है, ताकि परिवार में सुख-समृद्धि, शांति, सौभाग्य और धन संपत्ति बनी रहे। महिलाएं इस दिन दशा माता और पीपल की पूजा कर सौभाग्य, ऐश्वर्य, सुख-शांति और अच्छी सेहत की कामना करती हैं।  दशामाता व्रत के दिन मुख्यत: भगवान विष्णु के स्वरूप पीपल वृक्ष की पूजा की जाती है। इस दिन सौभाग्यवती महिलाएं कच्चे सूत का 10 तार का डोरा बनाकर उसमें 10 गांठ लगाती हैं और पीपल वृक्ष की प्रदक्षिणा करते उसकी पूजा करती है। पूजा करने के बाद वृक्ष के नीचे

संदीप ठाकुर की बहादुरी को सलाम | Sandeep thakur ki bahaduri ko salam

Image
संदीप ठाकुर की बहादुरी को सलाम इंदौर (ब्यूरो रिपोर्ट) - चलिए आज आप को बताते मध्यप्रदेश के इंदौर शहर में रहने वाले संदीप ठाकुर से यह एक एनिमल लवर है, 17 सालो से ये बेजुबान जानवरो को बचाने का कार्य करते आये है, ओर न ही सेवा कहि पर यदि अचानक से साफ बिछु या कोई भी जानवरो से पीडिड गांव या शहर हो दिन हो या रात ये अपना कार्य करने पर तैयार रहते है,ओर ये अपना कार्य करने का भी कोई पैसा नही लेते है इनका कहना है कि ये सिर्फ जानवरो को बचाने के लिये करते है, हाल ही में अभी इन्होंने राजधारा गांव से एक स्पेक्टीकल कोबरा रेस्क्यू किया और उसे सुरक्षित जंगल मे छोड़ा संदीप ठाकुर की बहादुरी पे सलाम है। * 80 लाख से अधिक विजिटर्स के साथ बनी सर्वाधिक लोकप्रिय * * आपके जिले व ग्राम में दैनिक आजतक 24 की एजेंसी के लिए सम्पर्क करे - 8827404755 *

लाइन फाल्ट होने की वजह से तकरीबन 26 बीघे के गेहूं जले | Line fault hone ki wajah se takriban 26 bighe ke gehu jale

Image
लाइन फाल्ट होने की वजह से तकरीबन 26 बीघे के गेहूं जले केसूर (नितेश परमार) - मुसावदा के समीप ग्राम चौकी सेवरा में आज दोपहर के समय लाइन फाल्ट होने की वजह से तकरीबन 26 बीघे की गेहूं जल चुके हैं जिसमें आठ बिगा  गफूर खा रोशन खा, निवासी केसुर तथा आठ बिगा  जाकिर हुसैन बशीर खा निवासी केसुर के वही दस बिगा  अशोक कुमार वेणिराम निवासी केसुर की खड़ी फसल में लाइन फाल्ट होने की वजह से आग लग गई आग लगते ही मौजूद ग्रामीणों ने धुआं देखा और अपने ट्रैक्टर मैं पंजा एवं कल्टीवेटर लेकर के आग बुझाने का भरपूर प्रयास किया वही बदनावर से फायर ब्रिगेड के पहुंचने से पहले ही ग्रामीणों ने आग पर काबू पा लिया नहीं तो और भी नुकसान होने का अंदेशा था क्योंकि पास में सूखी फसल खड़ी थी वहीं जाकिर हुसैन के यहां दो लड़कों की आज शादी का प्रोग्राम भी चल रहा है। * 80 लाख से अधिक विजिटर्स के साथ बनी सर्वाधिक लोकप्रिय * * आपके जिले व ग्राम में दैनिक आजतक 24 की एजेंसी के लिए सम्पर्क करे - 8827404755 *

सांसद डॉ बिसेन की अध्यक्षता में हुई सड़क सुरक्षा समिति की बैठक | Sansad dr bisen ki adhyakshta main hui sadak suraksha samiti ki bethak

Image
सांसद डॉ बिसेन की अध्यक्षता में हुई सड़क सुरक्षा समिति की बैठक बालाघाट (देवेंद्र खरे) - बालाघाट-सिवनी लोकसभा क्षेत्र के सांसद डॉ ढालसिंह बिसेन की अध्यक्षता में आज 26 मार्च को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में सड़क सुरक्षा समिति की बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक में सड़क दुर्घटनाओं और उनमें होने वाली मौतों को रोकने के लिए विस्तार से चर्चा की गई।      बैठक में कलेक्टर डॉ गिरीश कुमार मिश्रा, पुलिए अधीक्षक श्री समीर सौरभ, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री गौतम सोलंकी, एसडीएम श्री के सी बोपचे, जिला परिवहन अधिकारी श्री अनिमेष गढ़पाले, बालाघाट चेंबर आफ कामर्स के अध्यक्ष श्री अभय सेठिया, बस एसोसियेशन के अध्यक्ष श्री मुकेश चौहान, सचिव श्री श्याम कौशल, ट्रक एसोसियेशन के अध्यक्ष श्री पूरन सिंह भाटिया, सचिव श्री गुरूदयाल सिंह भाटिया, लालबर्रा श्री फिरोज खान, जिला शिक्षा अधिकारी श्री अश्विनी उपाध्याय, लोक निर्माण विभाग के एसडीओ, मध्यप्रदेश सड़क विकास प्राधिकरण के सहायक महाप्रबंधक, तहसीलदार श्री रामबाबू देवांगन, मुख्य नगर पालिका अधिकारी श्री सतीश मटसेनिया, यातायात थाना प्रभारी एवं समिति के अन्य सदस्य उपस्थित थे।      सा