बाइक सवारों की आपस में भिंड़त,दो युवक घायल | Bike swaro ki apas main bhidat

बाइक सवारों की आपस में भिंड़त, दो युवक घायल    

बाइक सवारों की आपस में भिंड़त,दो युवक घायल

मुरैना (संजय दीक्षित) - सुमावली थाना क्षेत्र के मलिक पुर स्कूल के पास दो बाइक की आपस मे भिंड़त हो गयी ।जिसमें बाइक चला रहे दोनो युवक बुरी तरह घायल हो गए।दोनों घायलों को इलाज के लिए सुमावली से जिला अस्पताल मुरैना में भर्ती करा दिया गया हैं।जानकारी के अनुसार सोमवार की दोपहर घायल राहुल पुत्र गब्बर सिंह उम्र 17 वर्ष नि धर्मजीत का पुरा अपनी ससुराल सिलाल पुर जा रहा था तभी सामने से बाइक पर सवार अशपाल पुत्र प्रमोद सिंह उम्र 25  वर्ष नि  सुमावली की बाइक मलिकपुर स्कूल के पास आमने सामने भिंड़त हो गयी ।जिसमें दोनों युवक बुरी तरह  घायल हो गए।दोनो घायलों के परिजन गंभीर अवस्था मे जिला अस्पताल में लेकर पहुंचे जहाँ डॉक्टर ने ट्रीटमेंट के बाद दोनो घायलों को भर्ती करा दिया है।

Post a Comment

Previous Post Next Post