Posts

Showing posts from December, 2019

120 मरीजो की आंखों की निःशुल्क जांच की, 12 मरीजो का होगा निःशुल्क मोतियाबिंद आपरेशन | 120 marijo ki ankho ki nishulk janch ki

Image
120 मरीजो की आंखों की निःशुल्क जांच की, 12 मरीजो का होगा निःशुल्क मोतियाबिंद आपरेशन लोधीखेडा नगर निरीक्षक मनीषराज सिंह भदोरिया, रिंकू रितेश चौरसिया समाज सेवी एवं क्षेत्र के गणमान्य नागरिगण ने किया शिविर का शुभारंभ छिन्दवाडा (गयाप्रसाद सोनी) - पुलिस अधीक्षक मनोज राय एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शशांक गर्ग के दिशा निर्देश एवं मार्गदर्शन पर जिला छिंदवाड़ा में  निरंतर सतत कार्य कर रहे सक्रिय समाजसेवी रिंकू रितेश चौरसिया जागते रहो ग्रुप खून का रिश्ता ग्रुप के तत्वाधान में जिले के 24 पुलिस थानों में निःशुल्क नेत्र जांच शिविर व निःशुल्क मोतियाबिंद ऑपरेश का आयोजन का पुनीत कार्य किया जा रहा है। शिविर में देव जी नेत्रालय, तिलवारा घाट जबलपुर के विशेषज्ञों की टीम अपनी सेवा प्रदान कर रही है। जिसमे मरीजो की निःशुल्क आंखों की जांच एवं निःशुल्क मोतियाबिंद का ऑपरेशन हो रहा है। मरीज को मोतियाबिंद ऑपरेशन हेतु जबलपुर आवागमन,  खाना-पीना,  रुकना, गोली दवाई, चश्मा, लेंस समस्त सेवाएं निःशुल्क प्रदान की जा रही है। जिसके अंतर्गत आज जिला छिंदवाड़ा के लोधीखेड़ा पुलिस थाना में निःशुल्क नेत्र जांच शिविर आ

स्वरूप स्थापना दिवस मनाया | Swarup sthapna divas manaya

Image
स्वरूप स्थापना दिवस मनाया थांदला (कादर शेख) - शिवगड महुडा ग्राम पंचायत उडी  खाली स्थित श्री कृष्ण प्रणामी मंदिर पर दिनांक  31 /12 /2019  संध्याकाल 27  वा कुलजम स्वरूप स्थापना दिवस के उपलक्ष मे शिवगढ़ ,महुडा,नरसिंहपुरा, सुतरेटी, थांदला ,के सुंदर साथ ने श्री कृष्ण मंदिर हरि कुंडी से पधारे श्री रश्मि कांत जी भट्ट महाराज की मुख वाणी से सत्संग का धर्म वाणी का रसपान करते हुए, गुरूजी ने नव वर्ष में अपनी बुराइयों को दूर करने का हम नए वर्ष में अच्छा काम करें समाज में नई दिशा दे अपनी अंतरात्मा से संकल्प लेने का एहसास दिलाया इस अवसर पर  कार्यक्रम में पधारे पटेलिया समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री मडू भाई भाभर जी का समाज जन ने भव्य स्वागत किया  व सर्व सुंदर साथ ने महा आरती महाप्रसादी का धर्म लाभ लिया,

सीएमओ साहब सायकल से ले रहे शहर का जायजा CMO sahab cycle se le rhe shahar ka jayza

Image
सीएमओ साहब सायकल से ले रहे शहर का जायजा राजपुर (संजय सुरानिया) - सीएमओ साहब सायकल से ले रहे शहर का जायजा 28 दिसम्बर को नगरीय प्रशासन आयुक्त के सायकल से भ्रमण के आदेश के बाद नगर परिषद राजपुर के सीएमओ अखलेश डोंगरे सुबह नगर की साफ सफाई की निगरानी के लिए सुबह 6 बजे से सायकल से घूमते नजर आये सीएमओ के सायकल से भ्रमण की नगर में भी काफी चर्चा हो रही है सभी अधिकारी और कर्मचारी अगर इसी तरह आदेशो का पालन करे तो जनता की कई समस्याए अपने आप ही दूर हो जाए।

झाबुआ के चार बाॅडी बिल्डरों ने किया अपना शानदार प्रदर्शन, तीन हुए पुरस्कृत | Jhabua ke char body buildero ne kiya apna shandar pradarshan

Image
झाबुआ के चार बाॅडी बिल्डरों ने किया अपना शानदार प्रदर्शन, तीन हुए पुरस्कृत जय बजरंग व्यायाम शाला ने दी शुभकामनाएं झाबुआ (अली असगर बोहरा) - मप्र की महानगरी इंदौर में इंदौर डिस्ट्रीक्ट बाॅडी बिल्डींग एसोसिएषन द्वारा एक दिवसीय 58वीं मिस्टर इंदौर बाॅडी बिल्डर्स प्रतियोगिता का आयोजन इंदौर के नेहरू स्टेडियम में किया गया। जिसमें मप्र के ख्यातनाम बाॅडी बिल्डरों ने सहभागिता कर अपना परफारमेंस (प्रदर्शन) किया। झाबुआ से इस प्रतियोगिता में जय बजरंग व्यायाम शाला के बाॅडी बिल्डर अनोखीलाल रावत, गुलाबसिंह गुंडिया, चिराग बारिया एवं राकेश मेड़ा ने शामिल होकर अपना प्रसतुतिकरण दिया। इनमें तीन खिलाड़ी पुरस्कृत हुए, जिन्हे जय बजरंग व्यायाम शाला के सभी वरिष्ठजनों एवं सदस्यों ने शुभकामनाएं प्रेषित की है। झाबुआ से उक्त चारों खिलाड़ी जय बजरंग व्यायाम शाला के प्रमुख सुशील वाजपेयी के मार्ग दर्शन में इंदौर में प्रतियोगिता में भाग लेने पहुंचे। उक्त आयोजन में अतिथि के रूप में मप्र पाॅवर लिफटींग एसोसिएशन के अध्यक्ष मोहनसिंह राठौर, जिन्हें इंदौर में बाॅडी बिल्डींग के जनक के रूप में भी जाना जाता है, के अल

तीन दिनी वार्षिक स्नेह सम्मेलन का शुभारंभ कल | Teen dini varshik sneh sammelan ka shubharambh kal

Image
तीन दिनी वार्षिक स्नेह सम्मेलन का शुभारंभ कल रानापुर (ललित बंधवार) - शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में तीन दिनी वार्षिक स्नेह सम्मेलन प्रारंभ होगा। यह कार्यक्रम 1 जनवरी बुधवार को प्रातः 11 बजे से शुरू होगा। इसका शुभारंभ मुख्य अतिथि प्रशान्तजी आर्या (सहायक आयुक्त आदिम जाति कल्याण विभाग झाबुआ) तथा अध्यक्षता सुनीता अजनार (नगर परिषद अध्यक्ष राणापुर), विशेष अतिथि एल.एन. प्रजापतिजी (डी.पी.सी. सर्व शिक्षा अभियान झाबुआ) द्वारा किया जाएगा। वार्षिक स्नेह सम्मेलन के तहत छात्राओं की प्रतिभा को निखारने के लिए विज्ञान, कला, मटकी सज्जा, रांगोली प्रदर्शनी, सुगम संगीत प्रतियोगिता एवं फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता (तीनों स्तर पर) आयोजित की जाएगी। 2 जनवरी को रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे। इसके साथ ही 3 जनवरी को पुरस्कार वितरण के स्नेह सम्मेलन का समापन किया जाएगा। वही शुक्रवार को प्रातः 11:00 बजे से पुरस्कार वितरण व समापन समारोह के मुख्य अतिथि माननीय कांतिलाल भूरिया (विधायक) व अध्यक्षता कैलाश डामोर अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस रहेंगे। संस्था प्रभारी प्राचार्य खुजेमा अली, मुख्य परामर्शदाता मनमोह

मुक्ता ढोलेकर बनी लगातार दूसरी बार अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की प्रान्त कार्यकारिणी सदस्य | Mukta dholekar bani lagatar dusri bar akhil bhartiya vidhyarthi parishad

Image
मुक्ता ढोलेकर बनी लगातार दूसरी बार अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की प्रान्त कार्यकारिणी सदस्य संगठन में सक्रियता को देखते हुए मिली जिम्मेदारी आमला (रोहित दुबे) - अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद मध्य भारत प्रांत का 52 वा प्रांतीय  अधिवेशन खंडवा में संपन्न हुआ इस अधिवेशन में मध्य भारत प्रांत के 34 जिलों से 697 छात्र 124 छात्राएं प्राध्यापक और पांच अतिथि आए हुए थे यह अधिवेशन तीन दिवसीय था इस अधिवेशन में आए छात्र-छात्राओं को संगठन की कार्य पद्धति एवं कार्यशैली के बारे में बताया और देश के प्रति छात्र-छात्राओं में राष्ट्रप्रेम जगाने की बात कही विद्यार्थी परिषद कि इकाई  आमला से छात्रा नेत्री मुक्ता ढोलेकर  को प्रांतीय अधिवेशन में  संचालन समिति में भी जगह मिली यह समिति पूरे अधिवेशन का संचालन करता है उनकी कार्य छमता को देख लगातार दूसरी बार प्रांत कार्यकारिणी सदस्य बनाया गया है उन्हें  यह जिम्मेदारी संगठन में अपनी सक्रियता और उनकी कार्यशैली से अपना लोहा तो मनवाया साथ ही छात्रा होते हुए भी  पूरे जिले में भ्रमण कर अपने कार्य क्षेत्र को बढ़ाया इसी को देखते हुए उन पर संगठन ने दोबारा भरोसा

मोहनखेड़ा तीर्थ पर 31 दिसंबर से 3 जनवरी तक होने वाले पांच दिनी गुरु सप्तमी महोत्सव को लेकर तैयारियां जोरों पर है | Mohankheda tirth pr 31 december se 3 january tak hone wale 5 dini guru saptami

Image
मोहनखेड़ा तीर्थ पर 31 दिसंबर से 3 जनवरी तक होने वाले पांच दिनी गुरु सप्तमी महोत्सव को लेकर तैयारियां जोरों पर है मेघनगर (जुजर अली बोहरा) - श्री गौडी पार्श्वनाथ के प्रबंधक आर के शुक्ला ने बताया मोहनखेडा तीर्थ पर वर्तमान आचार्य ऋषभ सूरी महाराज के सान्निध्य में दादा गुरुदेव राजेंद्रसूरीश्वरजी के जन्म व स्वर्गारोहण दिवस पौष शुक्ल सप्तमी मुख्य दिवस 2 जनवरी को महोत्सव मनाया जाएगा। शुरुआत 31 दिसंबर  से होगी। गुरुदेव की एक झलक पाने के लिए देशभर से बड़ी संख्या में गुरुभक्त मोहनखेड़ा तीर्थ आते है। मेघनगर रेल्वे स्टेशन से हो कर इंदौर-अहमदाबाद हाईवे से मोहनखेड़ा जाते है। इसे सुचारु रुप से सम्पन्न करने मे समस्त स्टाफ एवं समाज का अहम योगदान रहता है।

लाल बहादुर शास्त्री वार्ड तरक्की की ओर | Laal bahadur shashtri ward tarakki ki or

Image
लाल बहादुर शास्त्री वार्ड तरक्की की ओर जबलपुर (संतोष जैन) - मध्यप्रदेश शासन के कैबिनेट मंत्री श्री लखन घनघोरिया जी पार्षद गुलाम हुसैन जी की सौगात, लाल बहादुर शास्त्री वार्ड मै पंप हाऊस दस नल के पास पानी की पाईप लाईन का कार्य कराते हुए पार्षद गुलाम हुसैन जी कांग्रेस कार्यकर्ता वहा क्षेत्रीय नागरिक शामिल रहे पार्षद गुलाम हुसैन जी द्वारा पानी की पाइप लाईन का कार्य प्रारम्भ है अल्लाह पार्षद साहब को अच्छी सेहत और कामयाबी से नवाज़े क्षेत्र की जनता ने दुआएं दी।

259 उपभोक्ताओं से 6 लाख 97 हजार रू. वसूली की गई | 259 upbhoktao se 6 lakh 97 hazar rupye vasuli ki

Image
259 उपभोक्ताओं से 6 लाख 97 हजार रू. वसूली की गई झाबुआ (अली असगर बोहरा) - विद्युत मंडल झाबुआ द्वारा शहर में बिजली बिलों का भुगतान नहीं करने एवं चोरी से बिजली चलाने वालो के खिलाफ अभियान 31 दिसंबर, मंगलवार को भी जारी रखा गया। जिसमें दूसरे दिन कुल 421 मकानों एवं दुकानों के बिजली कनेक्षन काटे गए। बाद 259 उपभोक्ताओं ने बिल जमा करते हुए कुल 6 लाख 79 हजार रू. वसूली की गइ्र्र। जानकारी देते हुए विद्युत मंडल के सहायक यंत्री उमाषंकर पाटीदार ने बताया कि प्रथम दिन शहर में 276 उपभोक्ताओं के बिजली कनेक्षन इसलिए काटे गए, क्योकि उन्होंने महीनों से बिजली बिल जमा नहीं किया था। यह कार्रवाई दूसरे दिन भी जारी रखते हुए शहर के मुख्य बाजारों सहित विभिन्न कॉलोनी, गली-मौहल्लों में विद्युत मंडल के कर्मचारियों ने पहुंचकर बिल बकाया होने से मीटर, खंबे, डीपी आदि से कनेक्षन काटने की कार्रवाई की। यह अभियान करीब 2-3 घंटे तक संचालित किया गया। कुल 14 लाख 6 हजार में से 6 लाख 97 हजार रू. की वसूली सहायक यंत्री श्री पाटीदार के अनुसार कुल काटे गए 421 कनेक्षनों में कुल 14 लाख 6 हजार रू. राशि बकाया थी, जिसमे

राठौड़ हुए सेवानिवृत्त, विदाई समारोह हुआ आयोजित | Rathore hue sevanivritt vidai samaroh hua ayojit

Image
राठौड़ हुए सेवानिवृत्त, विदाई समारोह हुआ आयोजित रायपुरिया (मनीष कुमट) - 31 दिसंबर को गणेश लाल राठौड़ भृत्य के पद पर सेवा निर्वत होने पर शिक्षकों ने विदाई समारोह के कार्यक्रम का आयोजन किया कन्या माध्यमिक विद्यालय में छोटा सा कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें कार्यक्रम के मुख्य अतिथि खुशाल सिंह चौहान कार्यक्रम की अध्यक्षता लक्ष्मी नारायण पाटीदार प्रधानाध्यापक ने की विशेष अतिथि रविंद्र नागर मंच पर उपस्थित थे कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती के चित्र पर दीप पूजन पुष्पमाला पहनाकर की गई गणेश लाल राठौड़ भृत्य पद पर शिक्षा विभाग में 30 वर्षों से कार्य किया सेवा निर्वत गणेश लाल राठोड़ अपने उद्बोधन में कहा कि अधिकारी भगवान के बराबर होते हैं वह जो डांटते हैं तो उन चीजों का बुरा नहीं मानना चाहिए छात्राओं को उन्होंने कहा कि पढ़ लिखकर आगे बढ़े उसके बाद तुम्हारी जब शादी होगी तो वहां पर सास ससुर की सेवा करना उनसे कभी मुंह जुबानी नहीं करना उद्बोधन जब वह दे रहे थे तो उनकी आंखों में आंसू आ गए क्योंकि सभी शिक्षकों का एक छोटे से कर्मचारि के प्रति इतना बड़ा व्यवहार बना हुआ था कि कभी उन्हें ऐसा लगा ह

एकलव्य आदर्ष आवासीय विद्यालय कन्या शिक्षा परिसर में वार्षिकोत्सव का आयोजन हुआ | Eklavya adarsh awasiy vidhyalay kanya shiksha parisar main varshikutsav

Image
एकलव्य आदर्ष आवासीय विद्यालय कन्या शिक्षा परिसर में वार्षिकोत्सव का आयोजन हुआ कलेक्टर एवं एसपी ने बालिकाओं को प्रोत्साहित किया अलीराजपुर (रफीक क़ुरैशी) - एकलव्य आदर्ष आवासीय विद्यालय कन्या षिक्षा परिसर अलीराजपुर में वार्षिकोत्सव का आयोजन हुआ। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि कलेक्टर सुरभि गुप्ता, अध्यक्षता उपायुक्त गणेष भाबोर एवं विषेष अतिथि पुलिस अधीक्षक विपुल श्रीवास्तव थे। कार्यक्रम में मां सरस्वती की प्रतिमा का पूजन अतिथिगण ने करके कार्यक्रम का शुभारंभ किया। कार्यक्रम में अतिथिगण का स्वागत पुष्पमाला एवं प्रतिक चिन्ह भेंट करके किया गया। कार्यक्रम में बालिकाओं ने मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी। कार्यक्रम का संचालन स्कूल की बालिकाओं द्वारा किया गया। विद्यालय का प्रतिवेदन संस्था प्राचार्य अंजू सिसौदिया ने करते हुए स्वागत अभिनंदन किया। बालिकाओं ने वाद्य यंत्रों पर प्रस्तुति देते हुए स्वागत गीत प्रस्तुत किया। बालिकाओं की प्रस्तुति को कलेक्टर श्रीमती गुप्ता, पुलिस अधीक्षक विपुल श्रीवास्तव सहित अन्य अतिथिगण डिप्टी कलेक्टर सुश्री किरण अंजना ने सराहा। कार्यक्रम को संबोधि

अतिक्रमण विरोधी दल ने नगर के मार्गो को किया चिंहाकित | Atikraman virodhi dal ne nagar ke margo ko kiya chinhakit

Image
अतिक्रमण विरोधी दल ने नगर के मार्गो को किया चिंहाकित प्रमुख मार्गो को छोडते हुए बाहरी मार्गो पर किया नपतीकरण आलीराजपुर (रफीक क़ुरैशी) - अतिक्रमणकारियो के खिलाफ मप्र मुख्यमंत्री कमलनाथ की मंशानुरुप प्रदेशभर मे अतिक्रमण विरोधी मुहिम अभियान चलाया जा रहा है। इसी कडी मे मंगलवार को जिला मुख्यालय पर प्रशासन एव नपा के संयुक्त दल-बल ने बस स्टैण्ड से मुहिम प्रारंभ की। मुहिम की शुरुआत नगर के प्रमुख एमजी मार्ग पर होना थी, मगर दल ने वहां से प्रारंभ ना करते हुए बस स्टैण्ड के बद्री राठोर काम्पलेक्स से मार्ग नपती कर लेआऊट डाला। यहा से जेल रोड, सिनेमा चोराहा तक सडक मार्गो की नपती कर चिंहाकित किया गया। हालांकि दल ने अभी सिर्फ नपतीकरण की कार्यवाही की है, आगामी दिनों में नगर में  अतिक्रमण विरोधी मुहिम चलाया जाएगा।  नगर के अंदर नही हुआ चिंहाकन उल्लैखनिय हे कि विगत कई दिनो से नगर मे अतिक्रमण विरोधी मुहिम अभियान का आगाज होने वाला था, परंतु किसी कारणवंश प्रारंभ नही हो सका। अतिक्रमण विरोधी मुहिम को लेकर नगर मे बाजारो मे चर्चा का दौर चल रहा था कि नगर मे अतिक्रमण मुहिम शुरु होगी या फिर न

नवचेतना विस्तार केंद्र चंद्रशेखर आजाद नगर में समितियों का किया पुनर्गठन | Nav chetna vistar kendra chandrashekhar azad nagar main samitiyon ka kiya punargathan

Image
नवचेतना विस्तार केंद्र चंद्रशेखर आजाद नगर में समितियों का किया पुनर्गठन चंद्रशेखर आजाद नगर (अल्केश शाह) - गायत्री शक्तिपीठ शांतिकुंज के निर्देशानुसार तहसील स्तर पर विभिन्न कार्यकारी समितियों गठन किया गया |जिसके तहत अलीराजपुर जिले के चंद्रशेखर आजाद नगर नवचेतना विस्तार केंद्र पर बैठक का आयोजन जिला समन्वयक संतोष वर्मा के मुख्य आतिथ्य तथा विस्तार केंद्र के वानप्रस्थी रामअवतार तिवारी की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया| विस्तार केंद्र से जुड़े सदस्यों को विभिन्न दायित्व दिए गये |जिसके तहत  बाबूलाल वाणी को तहसील समन्वयक, धर्मेंद्र वाणी को सह समन्वयक बनाया गया | गायत्री शक्ति पीठ की ओर से चलाए जा रहे हैं जन जागरूकता के तहत विभिन्न आंदोलनों का क्रियान्वयन किया जाना है |जिसके तहत आनंद शाह को साधना आंदोलन,प्रकाश नारायण नागर को शिक्षा बाल संस्कार आंदोलन, भावेश शाह को स्वास्थ्य एवं स्वच्छता आंदोलन,कलम सिंह को स्वावलंबन आंदोलन,गणपत कनेश को पर्यावरण आंदोलन,गायत्री वाणी को नारी जागरण आंदोलन,नितिन शाह को व्यसन मुक्ती कुरीति उन्मूलन, हेमेंद्र गुप्ता को प्रज्ञा मंडल समन्वयक, नेहा शाह महिला

प्रभारी शहर काजी ने सोरवा नाके नदी पर बनी रिटर्निंग वाॅल को तोड़ने के लिए जनसुनवाई मे दिया आवेदन | Prabhari shahar qazi ne sorva nake nadi pr bani returning wall ko todne

Image
प्रभारी शहर काजी ने सोरवा नाके नदी पर बनी रिटर्निंग वाॅल को तोड़ने के लिए जनसुनवाई मे दिया आवेदन आलीराजपुर (रफीक क़ुरैशी) - मंगलवार को जिला मुख्यालय पर कलेक्टर कार्यालय में आयोजित होने वाली जनसुनवाई कार्यक्रम में अलीराजपुर शहर काजी प्रभारी सैय्यद हनिफ मियां ने कलेक्टर सुरभि गुप्ता को एक आवेदन देकर नदी में बनी अवैध रिटर्निंग वाॅल तथा पुलिया को तत्काल तोड़कर मुस्लिम समाज सहित आमजनो को राहत प्रदान करने की मांगी की है। आवेदन पर कलेक्टर ने संज्ञान लेते हुए रिटर्निंग वाॅल तथा पुलिया तोड़ने का मौखिक निर्देष एसडीएम संजीव पाण्डे को दिए।  क्या है आवेदन मे सोपे गए आवेदक मे प्रभारी काजी सैय्यद हनिफ मियां ने बताया कि अलीराजपुर नगर मुस्लिम बाहुल्य इलाका सोरवा नाका नदी से नीम चैक, तथा बस स्टैण्ड की दिशा में निवास करता है। मुस्लिम समुदाय का कब्रस्तान, ईदगाह व दरगाह जाने के लिए सोरवा रोड़ स्थित पुलिया का उपयोग मुस्लिम समुदाय करता है। आवेदनकर्ता ने अपने आवेदन में कलेक्टर को बताया कि विगत महिनों में सोरवा रोड़ स्थित पुलिया के किनारे से पुरानी कलाली से आगे तक की नदी के बीचो बीच शासकिय भुमि को

चाइल्ड लाइन ने गरीब परिवार के बच्चों के संग मनाया नए साल का जश्न | Child line ne garib parivar ke bachcho ke sang manaya

Image
चाइल्ड लाइन ने गरीब परिवार के बच्चों के संग मनाया नए साल का जश्न अंजड़ (शकील मंसूरी) - पूरा नगर जहां नव वर्ष के जश्न में डूबा रहा, लोग अलग अगल ढंग से नव वर्ष का स्वागत किया वहीं चाइल्ड लाइन ने पहला दिन गरीबों के नाम कर दिया। चाइल्ड लाइन व पैरालिगल वालेंटियर द्वारा नगर में निचली बस्ती में रहने वाले गरीबों परिवार के बच्चों के साथ नव वर्ष की शुरूआत की। इस कार्य में पार्षद व अन्य लोग मौजूद रहे।  मंगलवार शाम नगर के कालेज के पिछे गरीब बस्ती में पहुंचे उन्होंने गरीब और जरूरतमंदों से मुलाकात कर केक टांफी और अन्य सामग्री देकर नव वर्ष की शुभकामना दी। इस दौरान चाइल्ड लाइन के परियोजना समन्वयक संजय आर्य ने चाइल्ड हेल्पलाइन नंबर 1098 और बालशोषण व बच्चों के अधिकारियों सहित बाल मजदूरी नहीं करने के बारे में बच्चों और परिवार के लोगों को समझाईश देते हुऐ विस्तार से बताया।   पेरालिगल वालेंटियर सतीश परिहार ने अन्याय के खिलाफ आवाज उठाने और निराश्रित गरीब लोगों की सेवा विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा चलाई जा रही सेवाओं कि जानकारी दी। चाइल्ड लाइन द्वारा बताया गया इस बार हमने नववर्ष भी ऐसे लोगो

वर्ष 2020 की प्रथम नेशनल लोक अदालत 8 फरवरी को होगी | Varsh 2020 ki pratham national lok adalat

Image
वर्ष 2020 की प्रथम नेशनल लोक अदालत 8 फरवरी को होगी झाबुआ (अली असगर बोहरा) - राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली एवं म.प्र.राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर द्वारा दिये गये निर्देशों के तहत वर्ष 2020 की प्रथम नेशनल लोक अदालत 08 फरवरी 2019 शनिवार को आयोजित की जायेगी। नेशनल लोक अदालत में न्यायालयों में लंबित राजीनामा योग्य आपराधिक, सिविल, मोटर दुर्घटना दावा, निगोशिएबिल इंस्टूमेन्ट एक्ट के अंतर्गत चौक बाउन्स प्रकरण, वैवाहिक प्रकरण,विद्युत प्रकरण के साथ-साथ विद्युत-जलकर, बैंक वसूली, बीएसएनएल से संबंधित प्रिलिटिगेशन प्रकरणों का निराकरण आपसी सहमति एवं राजीनामा के आधार पर किया जायेगा।

नगर पालिका अध्यक्ष अनिल धूवारे ने महिला उपयंत्री रुचिता साहू के साथ किया दुर्व्यवहार | Nagar palika adhyaksh anil dhuvare ne mahila upyantri ruchika sahu ke sath kiya durvyavahar

Image
नगर पालिका अध्यक्ष अनिल धूवारे ने महिला उपयंत्री  रुचिता साहू के साथ किया दुर्व्यवहार बालाघाट (देवेन्द्र खरे) - नगरपालिका अध्यक्ष अनिल धुवारे ने महिला उपयंत्री रुचिता साहू के साथ किया दुर्व्यवहार । महिला उपयंत्री के समर्थन में नपा के सभी उपयंत्रियों ने लिया सामूहिक अवकाश। मोबाईल भी सभी के रहे बन्द बालाघाट नपाध्यक्ष अनिल धुवारे प्रतिदिन विवादों का पर्याय बनते जा रहे है। जैसे जैसे उनके प्रस्थान करने का समय निकट आते जा रहा है वैसे वैसे वो अपने निजी कार्यो  के लिए नपा कर्मचारियों पर दबाव बनाने में कोई संकोच नही कर रहे है। बात सोमवार की है।नगरपालिका की पी डब्ल्यू डि शाखा में पदस्थ उपयंत्री रुचिता साहू को अध्यक्ष अनिल धुवारे ने अपने चेम्बर में बुलाया।फिर उन पर दबाव बनाकर कहा कि बूढ़ी पानी टँकी के सामने नपा द्वारा बनवाई जा रही दुकानों की बिलिंग करने कहा। चूंकि तकनीकी त्रुटियां थी इस वजह से महिला उपयंत्री रुचिता ने बिलिंग करने में असमर्थता व्यक्त की तो अनिल धुवारे महिला उपयंत्री पर भड़क पड़े। अपनी कुर्सी से उठकर महिला उपयंत्री को अपमानित करने में कोई कसर नही छोड़ी। भयभीत उपयंत्री

विहिप धर्म प्रसार द्वारा स्व. श्री खुमसिंह महाराज की स्मृति में संत किर्तन यात्रा एवं धर्म सभा का आयोजन | VHP dharm prasar dvara swargiy shri khum singh maharaj ki smriti main sant kirtan

Image
विहिप धर्म प्रसार द्वारा स्व. श्री खुमसिंह महाराज की स्मृति में संत किर्तन यात्रा एवं धर्म सभा का आयोजन आगामी 12 जनवरी से संत कमलसिंह महाराज एवं नागरजी महाराज के सानिध्य में होगा आयोजन झाबुआ (मनीष कुमट) - विष्व हिन्दू परिषद् धर्म प्रसार मालवा प्रांत की जिला इकाई झाबुआ द्वारा जिले के आदिवासी संत हिन्दू ह्रदय सम्राट स्व. श्री खुमसिंह महाराज की प्रथम पुण्य तिथि के उपलक्ष में जिले में संत किर्तन यात्रा एवं धर्म सभाओं का आयोजन किया जा रहा है। यह आयोजन विहिप धर्म प्रसार के जिला प्रमुख संत श्री कमलसिंह महाराज एवं श्री नागरजी महाराज के सानिध्य में होंगे। जानकारी देते हुए विहिप धर्म के जिला उपाध्यक्ष जोगाभाई सिंगाड़ एवं जिला मंत्री राजूभाई निनामा ने बताया कि विहिप मालवा प्रांत के उपाध्यक्ष एवं धर्मप्रसार के जिला प्रमुख स्व. खुमसिंह महाराज की पुण्य स्मृति में 12 जनवरी को दोपहर 12 से शाम 4 बजे तक संत किर्तन यात्रा एवं धर्मसभा का आयोजन गायत्री शक्तिपीठ काॅलेज मार्ग से दिलीप गेट, 14 जनवरी को चेनपुरी हनुमान मंदिर से पुरानी मंडी थांदला, 18 जनवरी तक को सांई चैराहा से दषहरा मैदान मेघनग

राज्य स्तरीय क्रिकेट टूर्नामेंट में झाबुआ की टीम रहीं उप विजेता | Rajya stariy cricket tournament main jhabua ki team rhi up vijeta

Image
राज्य स्तरीय क्रिकेट टूर्नामेंट में झाबुआ की टीम रहीं उप विजेता धार जिले में डही में हुआ पांच दिवसीय स्पर्धा का आयोजन   झाबुआ (अली असगर बोहरा) -डिफेंट क्रिकेट अकेडमी द्वारा धार जिले के डही में पांच दिवसीय लेदर बाॅल क्रिकेट टूनामेंट का आयोजन 26 से 30 दिसंबर तक किया गया। जिसमें झाबुआ से भी क्रिकेट टीम मैदान में उतरी और दो मैच जीतकर फायनल मुकाबले में उप विजेता बनी।  यह पांच दिवसीय टूनामेंट स्व. यदुराजसिंह की स्मृति में किया गया। इसमें पूरे मप्र से टीमों ने हिस्सा लिया। झाबुआ से टीम कप्तान मोहित गिधवानी के नेतृत्व में पहुंची। पहले 2 मैच जो राजगढ और नालछा के साथ हुए, उसमें झाबुआ की टीम ने जीत हासिल की। इस तरह से झाबुआ टीम का फायनल मुकाबले में प्रवेष हुआ। फायनल मैच झाबुआ और आलीराजपुर के बीच हुआ। जिसमें पहले बल्लेबाजी करते हुए झाबुआ टीम ने 130 रन बनाएं, जिसका पीछा करते हुए 16 ओवर में 131 रन बनाकर विजेता टीम आलीराजपुर बनी और उप विजेता टीम झाबुआ रहीं। उप विजेता टीम झाबुआ को अतिथियों द्वारा शील्ड देकर पुरस्कृत किया गया। बाद खिलाड़ियों ने मैदान में खुशियां मनाई।

प्रधानमंत्री आवास के लक्ष्यों को प्राप्ति पर प्रदेश में अव्वल रही जिले की ग्राम पंचायत बरझर | Pradhanmantri awas ke lakshyo ko prapti pr pradesh main awwal rhi jile ki gram panchayat

Image
प्रधानमंत्री आवास के लक्ष्यों को प्राप्ति पर प्रदेश में अव्वल रही जिले की ग्राम पंचायत बरझर दिल्ली में आयोजित कार्यक्रम में किया सम्मानित आलीराजपुर (रफीक क़ुरैशी) - मन में ठान यदि कोई जनप्रतिनिधि ग्राम के आमजन की समस्याओं के समाधान की बात सोच ले तो लक्ष्य पाना आसान हो जाता है। ऐसे ही कुछ मन में ठान ग्राम पंचायत बरझर की 23 वर्षीय युवा महिला सरपंच श्रीमती सेजल बारिया एवं अन्य पंचायत प्रतिनिधियों ने अपने लक्ष्य को प्राप्त करते हुए प्रदेष स्तर पर अलीराजपुर जिले का मान बढाया है। प्रधानमंत्री आवास निर्माण में लक्ष्य के विरूद्ध उत्कृष्ट प्रगति प्राप्त करते हुए राष्ट्र स्तर पर जिले सहित म.प्र. को सम्मान दिलाया है। 12 फलियों और करीब 12 से 13 किमी के दायरे में बसी ग्राम पंचायत बरझर में करीब 24 सौ से अधिक परिवार रहते है। इस ग्राम पंचायत के सरपंच के नेत्त्व में ग्राम पंचायत बाॅडी और कर्मचारियों ने प्रधानमंत्री आवास के लक्ष्य को समय सीमा में प्राप्त करने के लिए ग्राम पंचायत की बैठक आयोजित की। बैठक में सभी को प्रधानमंत्री आवास के लक्ष्यों की जानकारी दी। इसके बाद चिन्हांकित परिवारों को आ

मध्य प्रदेश सरकार के 1 वर्ष के सफलतम कार्यकाल पूर्ण होने पर नव वर्ष की शुभ बेला पर कांग्रेस का विशाल वृहद सम्मेलन | MP sarkar ke 1 varsh ke safaltam karyakal purn

Image
मध्य प्रदेश सरकार के 1 वर्ष के सफलतम कार्यकाल पूर्ण होने पर नव वर्ष की शुभ बेला पर कांग्रेस का विशाल वृहद सम्मेलन   झाबुआ (अली असगर बोहरा) - मध्य प्रदेश की कांग्रेस सरकार के सफलतम 1 वर्ष पूर्ण होने पर एवं नव वर्ष के आगमन पर जिला कांग्रेस कमेटी झाबुआ एवं ब्लॉक कांग्रेस कमेटी पेटलावद द्वारा दिनांक 2 जनवरी 2020 को प्रातः 11:00 बजे स्थानीय उदय गार्डन पेटलावद में कांग्रेस का विशाल बृहद सम्मेलन आयोजित किया गया है। कांग्रेश द्वारा आयोजित विशाल सम्मेलन में मध्य प्रदेश कांग्रेस सरकार के सफलतम 1 वर्ष पूर्ण होने पर विशेष व्याख्यान एवं आगामी कार्य योजना की विस्तृत जानकारी मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव एवं प्रखर वक्ता श्री मृणाल पंत जी द्वारा दी जाएगी। इस गरिमा म य अवसर पर पूर्व केंद्रीय मंत्री विधायक श्री कांतिलाल जी भूरिया जोबट विधायिका सुश्री कलावती भूरिया जी पेटलावद विधायक श्री वाल सिंह मेडा जी थांदला विधायक श्री वीर सिंह भूरिया जी अलीराजपुर विधायक श्री मुकेश पटेल जी जिला कांग्रेस अध्यक्ष निर्मल मेहता जी अलीराजपुर जिला कांग्रेस अध्यक्ष महेश पटेल जी विशेष रुप से उपस्थ

पहली बार श्रीराम कथा का आयोजन | Pehli bar shri ram katha ka ayojan

Image
पहली बार श्रीराम कथा का आयोजन साईं मंदिर महिला मंडल व जय माता दी ग्रुप की सदस्यों ने घर-घर जाकर दिया राम कथा में पधारने का निमंत्रण मेघनगर - नगर में 6 जनवरी से 14 जनवरी तक 9 दिवसीय श्री राम कथा का आयोजन को लेकर व्यापक रूप से तैयारियां चल रही है. नगर में  पहली बार श्री राम कथा जिसमें मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम जी के जीवन की गाथा , शिव विवाह, नारद मोह प्रसंग, श्री राम  जन्मोत्सव, श्री राम विवाह उत्सव, श्री राम वनवास केवट प्रसंग, श्री भरत चरित्र, श्री हनुमान चरित्र , लंका कांड, श्री राम राज्याभिषेक एवं पूर्णाहुति आदि कार्यक्रम  होंगे जिसमे कथावाचक आचार्य पंडित नरेश जी शर्मा के मुखारविंद से भव्य संगीत  के साथ आयोजन होता है .साईं मित्र मंडल की वरिष्ठ महिला सदस्य सूर्यकांता बैरागी,  सावित्री राठौर, सुशीला दुबे, पुष्पा बहन आदि द्वारा नगर मे घर घर जाकर श्री राम कथा में पधारने का निमंत्रण दिया गया. 6 जनवरी 2020 से प्रारंभ होने वाली श्री राम कथा नगर के मध्य दशहरा मैदान मैं संपन्न होगी.  जिसकी भव्य रुप से तैयारियां की जा रही है जिसमें शोभायात्रा दिनांक 6 जनवरी को प्रातः 10:00 बजे श

धार जिले के सागौर में आबकारी विभाग के द्वारा इन्दौर ज़िले से लाई 50 पेटी अवैध मदिरा जप्त | Dhar jile ke sagor main abkari vibhag ke dvara indore jile

Image
धार जिले के सागौर में आबकारी विभाग के द्वारा इन्दौर ज़िले से लाई 50 पेटी अवैध मदिरा जप्त धार/सगोर - दिनांक 30/12/2019 को  धार कलेक्टर श्री श्रीकांत बनोठ के निर्देशन  एवं सहायक आबकारी आयुक्त जिला धार श्री  नागेश्वर सोनकेशरी के मार्गदर्शन में धार जिले के वृत्त सागौर मे गश्त के दौरान मुखबिर से मिली सुचना के आधार पर पिथमपुर से देशी मदिरा प्लेन की 50 पेटियों की कुल 450 बल्क लीटर मात्रा जप्त कर मध्य प्रदेश आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34(1)(क)सहपठित धारा34(2) के अंतर्गत प्रकरण कायम किया गया मदिरा का अनुमानित  मूल्य लगभग 162500/-रु है। उपरोक्त कार्यवाही सहायक जिला आबकारी अधिकारी श्री देवेश चतुर्वेदी, आबकारी उपनिरीक्षक रोहित मुकाती आबकारी मुख्य आरक्षक हरेसिंह मोरे आरक्षक शोभाराम बघेल, अलपसिंह चौहान   की टीम द्वारा की गई।

जिला प्रशासन धान उपार्जन केंद्रों के माध्यम से धान के बदले किसानों को दे रही है सिर्फ बातों का झुनझुना | Jila prashasan dhan uparjan kendro ke madhyam se dhan ke badle kisano ke de rhi hai

Image
जिला प्रशासन धान उपार्जन केंद्रों के माध्यम से धान के बदले किसानों को दे रही है सिर्फ बातों का झुनझुना व्यापारियों को कम दाम प  धान बेचने पर मजबूर हो रहे हैं किसान बालाघाट (देवेन्द्र खरे) - मध्यप्रदेश शासन किसानों को अधिक से अधिक लाभ पहुंचाने के मकसद से धान उपार्जन  केंद्रों की व्यवस्था की गई  जिसकी शुरुआत 4 दिसंबर 2019 से जिले में अनेक स्थानों में शुरू किया गया है  जिसके चलते  आज दिनांक तक लगभग 226 करोड रुपए की धान की खरीदी की जा सकी है किंतु इसमें से शायद ही कुछ पैसा किसान के अकाउंट में जमा हुआ हो यह कैसी तैयारी जिला प्रशासन की यह सोचने का विषय है यही कारण है कि किसान अपने खून पसीने  से पैदा किया हुआ  धान औने पौने दामों पर खुले  बाजारों में व्यापारियों को बेचने पर मजबूर है ।  वही परिवहन में लेटलतीफी भी उपार्जन केंद्रों की बड़ी समस्या बनी हुई है । वहीं दूसरी ओर  उपार्जन केंद्रों के माध्यम से किसानों को दिन दहाड़े  लूटा जा रहा है जहां किसानों से 40 किलो की भर्ती लेनी चाहिए वही 41 किलो को पार कर रहे उपार्जन केंद्र के प्रभारी खुलेआम इस लूट को देखने से प्रतीत होता है

महिला कांग्रेस प्रदेश सचिव द्विवेदी के साथ भावनात्मक ठगी | Mahila congress pradesh sachiv dvivedi ke sath bhavnatmak thagi

Image
महिला कांग्रेस प्रदेश सचिव द्विवेदी के साथ भावनात्मक ठगी पीथमपुर (प्रदीप द्विवेदी) - मध्य प्रदेश महिला कांग्रेस की प्रदेश सचिव कविता प्रदीप द्विवेदी के साथ दो अज्ञात व्यक्ति  ठगी कर लाखों के जेवरात सहित नगदी ₹13000 लेकर चले गए। मामला दुकान के लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया। 30 दिसंबर सोमवार को लगभग शाम 5-25 पर घटना घटित हो गई। श्रीमती द्विवेदी ने बताया कि उन्हें कुछ समझ में ही नहीं आया, कि क्या हो गया , घटनाक्रम इतनी तेजी से हुआ कि कुछ समझ में नहीं आया ।दो अज्ञात व्यक्ति सामान लेने आए। और मेरे गल्ले से रखे ₹13000  नगदी एवं जेवर लेकर चल गए। मुझे पता नहीं चला जब सीसी कैमरे में देखा। तब पता चला कि कोई सम्मोहन क्रिया जैसी चीज की गई। काफी देर तक मुझे समझ में नहीं आया क्या करें। इसके बाद आसपास के लोगों को बताया एवं थाने पर सूचना दी एवं सीसीटीवी के फुटेज व्हाट्सएप पर भेजें। पीथमपुर पुलिस निरीक्षक सी बी चढ़ार, पुलिस सहायक उपनिरीक्षक मनोहर सिंह चौहान योगी जी एवं चौहान साहब ने घटनास्थल का दौरा कर सीसी फुटेज देखे। पीथमपुर थाना प्रभारी चढ़ार ने कहा अपराधी कहीं भी हो उसे शीघ

जल सुरक्षा विस्तृत कार्य योजना पुस्तक का हुआ विमोचन | Jal suraksha vistrat kary yojna pustak ka hua vimochan

Image
जल सुरक्षा विस्तृत कार्य योजना पुस्तक का हुआ विमोचन क्षेत्रीय विधायक प्रताप ग्रेवाल ने किया विमोचन बरमंडल (नीरज कुमार मारू) - परियोजना “वाटर एड” के अंतर्गत पुस्तिका का हुआ विमोचन, पुस्तिका विमोचन क्षेत्रीय विधायक श्री प्रताप ग्रेवाल द्वारा किया गया, इस अवसर पर डीपीआर वाचन सीनियर कम्युनिटी मोबिलाइजर निसरपुर श्री सुरेश वासे सर ने किया, कार्य योजना में 2030 तक जल संरक्षण वाटर स्टोरेज हेतु, कुए, तालाब, स्टॉप डेम, एवं अन्य निर्माण कार्यों की प्रस्तावित कार्य योजना पर विस्तार से जन समुदाय जिसके अंतर्गत ग्राम पंचायत बड़वेली के वरिष्ठ सरपंच श्री नरसिंह जी वसुनिया, स्थानीय पंच गण सचिव श्री चरण सिंह वसुनिया, सहायक सचिव श्री कमलेश वसुनिया, एवं पीएचई विभाग से ब्लॉक कोऑर्डिनेटर श्री बाबूलाल सर, प्राथमिक विद्यालय से प्रतिनिधित्व करते हुए श्रीमती संगीता तिवारी शिक्षिका, एस एच जी ग्रुप से श्रीमती रामी बाई एवं उनके ग्रुप की महिलाएं उपस्थित रही, ग्रामीण समुदाय से महिला पुरुषों ने सहभागिता की, सरदारपुर एवं बाग ब्लॉक के सीनियर कम्युनिटी मोबिलाइजर श्री शंकर लाल मारु सर, सीएम एवं ट्रेनर धर्में

रोड निर्माण एजेंसी द्वारा की जा रही मनमानी | Road nirman agency dvara ki ja rhi manmani

Image
रोड निर्माण एजेंसी द्वारा की जा रही मनमानी बरमण्डल (नीरज कुमार मारू) - बरमण्डल से शेरगढ़ तक लगभग 7 किलोमीटर मार्ग का निर्माण लोक निर्माण विभाग द्वारा किया जा रहा है । निर्माण एजेंसी द्वारा किसानों की खड़ी फसल को नुकसान पहुंचाकर निर्माण किया जा रहा है।किसान जगदीश मारु का कहना है की बीना सुचना के मेरी गेहूं तथा चने की खडी फसलों को नुकसान पहुंचाया जा रहा है तथा कहने पर  नीजी भुमी को सरकारी भुमी बताया जा रहा है। वही अवैध रूप से तालाब से खुदाई कर निर्माण में मिट्टी का प्रयोग किया जा रहा है । प्रशासन की आंखों में धूल झोंककर अवैध रूप से खुदाई कई सवालिया निशान खड़े कर रहा है ।  किसान द्वारा शिकायत करने के बाद भी कोई सुनवाई नही हो रही है । उक्त मार्ग पर सिर्फ एक ही पुलिया के निर्माण किया जा रहा है जबकि बारिश के समय मार्ग की दो मुख्य पुलियाओं के काफी ऊपर से पानी बहता है जिससे आवागमन बाधित होता है किन्तु दोनो पुलियाओं का निर्माण ही नही किया जा रहा है । पुलिया निर्माण ना होने की स्थिति में रोड निर्माण का कोई औचित्य ही नही है ।

नव वर्ष को लेकर पोलिस कंट्रोल रूम में बैठक आयोजित | Nav varsh ko lekar police control room main bethak aayojit

Image
नव वर्ष को लेकर पोलिस कंट्रोल रूम में बैठक आयोजित जबलपुर (संतोष जैन) - नव वर्ष की पूर्व संघ्या पर कार्यक्रम आयोजित करने वाले आयोजकों की पोलिस कण्ट्रोल रूम में बैठक ली गई आयोजित बैठक मे  नव वर्ष की पूर्व संध्या पर कार्यक्रम आयोजित करने वाले आयोजकों के अलावा समस्त नगर पुलिस अधीक्षक एवं समस्त थाना प्रभारी शहर उपस्थित थे। बैठक मे सभी की सर्व सम्मति से निर्णय लिये गये की डीजे पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा ओर रात्रि 00-30 बजे तक आयोजित कार्यक्रम स्वयं बंद करा देंगें। जिन होटल एवं क्लबो मे शराब/ बीयर पिलाने का लायसेंस नही है, वहॉ शराब का सेवन नही कराया जावेगा। साथ ही जिनके पास लायसेंस है वे निर्धारित समय रात्रि 12 बजे बार बंद कर देंगे। आयोजित कार्यक्रम स्थलो पर पार्किंग की व्यवस्था मैनेजमेंट के द्वारा की जावेगी । एसे कई आवश्यक निर्णय बैठक में लिए गए।

बुजुर्गों का सम्मान समारोह 31 दिसंबर को | Buzurgo ka samman samaroh 31 december ko

बुजुर्गों का सम्मान समारोह 31 दिसंबर को                                                               जबलपुर (संतोष जैन) - प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी भाजपा नेता एमआईसी सदस्य श्री कमलेश अग्रवाल के संयोजन में बुजुर्गों का सम्मान समारोह कार्यक्रम का आयोजन आज मंगलवार 31 दिसंबर 2019 को दोपहर 12:30 बजे से सिविल लाइन थाने के सामने स्थित प्रांगण में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष एवं सांसद श्री राकेश सिंह के मुख्यआतिथ्य एवँ नगर अध्यक्ष श्री जीएस ठाकुर , महापौर डॉक्टर स्वाति गोडबोले, पूर्व महापौर श्री प्रभात साहू, पूर्व मंत्री श्री शरद जैन की गरिमामय उपस्थिति में बुजर्गो का सम्मान किया जाएगा।                                                 कार्यक्रम संयोजक श्री कमलेश अग्रवाल ने बताया कि हमारे द्वारा प्रतिवर्ष क्षेत्र के सम्मानीय बुज़ुर्गजनो का सम्मान कार्यक्रम किया जाता है, इस वर्ष भी दो हजार बुजुर्गों का सम्मान हमारे वरिष्ठ नेताओं की उपस्थिति में किया जाएगा। कार्यक्रम में आप सभी से उपस्थिति की अपील कमलेश अग्रवाल ने की हैं।

पायलटों को जिला परिवहन कार्यालय पर किया प्रशिक्षण | Piloto ko jila parivahan karyalay pr kiya prashikshan

Image
पायलटों को जिला परिवहन कार्यालय पर किया प्रशिक्षण झाबुआ (मनीष कुमट) - जिला परिवहन कार्यालय (आरटीओ) परिसर में 30 दिसंबर, सोमवार को जिले में संचालित होने वाली 108 एंबुलेंस के पायलटों का प्रषिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें जिला परिवहन अधिकारी राजेष गुप्ता एवं स्टाॅफ में श्री परिहार द्वारा पायलटों को वाहन में गंभीर रोगियों के लाते एवं ले जाते समय तक बरती जाने वाली आवष्यक सावधानियों के बारे में जानकारी दी गई।  आरटीओ श्री गुप्ता एवं श्री परिहार ने जिले के पायलटों की परीक्षा एवं ट्रेस्ट ड्राईव लिया। सभी पायलटों को 108 में गंभीर रागियों को ले जाते समय सायरन बजाने एवं वाहन की स्पीड कितनी रखी जाए, गंभीर रोगी या गंभीर घायल और उनके परिवारजनों के साथ कैसा व्यहार किया जाएं, गंभीर व्यक्ति को ही वाहन में फस्र्ट-एड आदि सुविधा रखकर चिकित्सालय तक पहंुचाने से पूर्व प्राथमिक उपचार देने, गाड़ी के रखरखाव, मेनटेनेंस आदि के बारे विस्तृत जानकारी देकर प्रषिक्षित किया। यह प्रषिक्षण कार्यक्रम करीब एक घंटे तक चला। इस अवसर पर 108 एंबुलेंस के जिला प्रभारी सुनिल गुप्ता, एमइ्र्र रविन्द्रकुमार कुषवा

विद्युत मंडल ने बिल बकाया होने पर 276 उपभोक्ताओं के मकान एवं दुकानों के बिजली कनेक्शन काटे | Vidhyut mandal ne bill bakaya hone pr 276 upbhoktao ke makan

Image
विद्युत मंडल ने बिल बकाया होने पर 276 उपभोक्ताओं के मकान एवं दुकानों के बिजली कनेक्शन काटे आगामी दिनों में भी जारी रखी जाएगी मुहीम झाबुआ (मनीष कुमट) - शहर में विद्युत विभाग द्वारा बकायादार उपभोक्ताओं के विद्युत कनेक्शन काटने की कार्रवाई प्रारंभ कर दी गई है। इसके तहत 30 दिसंबर को विद्युत विभाग के अमले ने 276 उपभोक्ता, जिनके बिजली बिल बकाया थे, उनके मकान एवं दुकानों तथा अन्य सभी प्रकार के बिजली कनेक्षन काटने की कार्रवाई की गई। यह जानकारी देते हुए विद्युत मंडल झाबुआ के सहायक यंत्री उमाषंकर पाटीदार ने बताया कि कनेक्षन विच्छेद करने के बाद उपभोक्ताओं द्वारा कार्यालय में आकर देयक राषि के अतिरिक्त नियमानुसार विलंब शुल्क एवं दंड राषि का भुगतान किया गया है। एसी श्री पाटीदार के अनुसार बकाया राषि होने पर कनेक्षन काटे जाने के कारण होने वाली असुविधा की जानकारी पूर्व में विद्युत मंडल की ओर से मीडिया एवं एलाउंस के माध्यम से दी जा चुकी है। बिजली बिलों का भुगतान नहीं करने वाले एवं चोरी से बिजली चलाने वालों के खिलाफ मुहीम आगामी दिनों में भी जारी रखते हुए वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।

15 वर्षो बाद पेटलावद विपणन सहकारी सोसायटी पर कांग्रेस ने लहराया परचम | 15 Varsho baad petlawad vipdan sahkari society pr congress ne lahraya parcham

Image
15 वर्षो बाद पेटलावद विपणन सहकारी सोसायटी पर कांग्रेस ने लहराया परचम निर्विरोध सलूनिया बने अध्यक्ष पेटलावद (मनीष कुमट) - 15 वर्षो बाद कांग्रेस ने पेटलावद विपणन सहकारी सोसायटी पर अपना परचम लहराया है। जिसमे निर्विरोध अध्य्क्ष पद श्रीमती अल्काकुंवर पति नरेंद्रपाल सिंह सलूनिया को चुना गया है। विपणन सहकारी सोसायटी मर्यादित पेटलावद के संचालक मंडल के सदस्यों के निर्वाचन सोसायटी की विशेष साधारण का सम्मिलन दिनांक 30 दिसम्बर 2019 को कराया जाकर अध्यक्ष,उपाध्यक्ष एवं अन्य पदाधिकारियों तथा प्रतिनिधियों का निर्वाचन विदित संपन्न कराए गए। जिसमें अध्य्क्ष पद पर श्रीमती कुंवर अलका नरेंद्र पालसिंह राठौर बड़ा सलूनिया, उपाध्यक्ष शंकरलाल पिता नंदाजी परमार, संचालक वासुदेव पिता शंकरलाल पाटीदार, संचालक गुलाब हरचंद पाटीदार जामली, संचालक हनुमंत सिंह पिता भेरु सिंह राठौर गंगाखेड़ी, संचालक श्रीमती अमर कुंवर पति राजेंद्र सिंह राठौर छोटी गेहडी, संचालक गजेंद्र पिता राजेंद्र सिंह राठौर छोटी गेंहडी को बनाया गया। गौरतलब है कि पिछले 15 वर्षों में अब जाकर कांग्रेस ने संस्था पर अपना कब्जा जमाया है, जि

सुभाष सोलंकी अखिल भारतीय बलाई महासंघ जिला अध्यक्ष मनोनीत | Subhash solanki akhil bhartiya balai mahasangh jila adhyaksh manonit

Image
सुभाष सोलंकी अखिल भारतीय बलाई महासंघ जिला अध्यक्ष मनोनीत   धार (अमन चौहान) - अखिल भारतीय बलाई महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष मनोज परमार जी के अनुशंसा वा महिला विंग प्रदेश अध्यक्ष लता मालवीय जी संभाग महासचिव धर्मेंद्र सिंह चौहान की सहमति पर श्री सुभाष सोलंकी जी को अखिल भारतीय बलाई महासंघ धार जिला वरिष्ठ अध्यक्ष पद पर मनोनीत किया है वही जेतपुरा में  लंगडी माताजी मंदिर कार्यकर्ताओं भी मौजूद रहे वही सुभाष सोलंकी ने कहा कि मैं पूरी निष्ठा और अपना कर्तव्य के साथ समाज का काम करूंगा और आधी रात को भी समाज के लिए तत्पर्य रहूंगा वही मनोज परमार राष्ट्रीय अध्यक्ष का भी आभार माना वही सभी कार्यकर्ताओं का आभार माना और  लखन परमार जीवन सिंधिया कमल चौहान जीवन पवार रंजीत चौहान बलराम सोलंकी शुभम चौहान आदि समाज जन उपस्थित रहे।

अतिक्रमण मुहिम का दूसरा दिन चैनपुरा में चला बुलडोजर | Atikraman muhim ka dusra din chenpura main chala bulldozer

Image
अतिक्रमण मुहिम का दूसरा दिन चैनपुरा में चला बुलडोजर मेघनगर राजस्व अमले ने करोड़ों रुपए की सरकारी जमीन को करवाया अतिक्रमण मुक्त पी आई ओ विभाग द्वारा 28 करोड़ की लागत से बनने जा रहा कन्या शिक्षा परिषर कई वर्षों से था अतिक्रमण की चपेट में मेघनगर (जिया उल हक कादरी) - आदिवासी अंचल झाबुआ जिले के मेघनगर अतिक्रमण मुहिम के दूसरे दिन मेघनगर से 12 किलोमीटर दूर ग्राम चैनपुरा में पी.आई.ओ. विभाग द्वरा निर्मित कन्या शिक्षा प्रोजेक्ट लगभग 28 करोड रुपए की लागत से मेघनगर विकासखंड के ग्राम चैनपुरा में 28 एकड़ जमीन पर बनने जा रहा है। जिसमें 4 एकड़ जमीन चेनपुरा ग्राम के ग्रामीण द्वारा अवैध कब्जा कर हथियाने का प्रयास किया जा रहा था। जिसकी शिकायत मिलने के बाद मेघनगर राजस्व विभाग के अनुविभागीय अधिकारी पराग जैन, तहसीलदार राजेश सोरते एवं उनकी टीम साथ ही थांदला अनुभाग अधिकारी मनोहर लाल गवली पुलिसः कोटवार दल बल के साथ में ग्राम चेनपुरा पहुंचे। मिशन क्लीन एंटी माफिया मुहिम के तहत मेघनगर राजस्व अमले ने करोड़ों रुपए की लागत की 4 हेक्टेयर भूमि को अतिक्रमण मुक्त कराकर मेघनगर राजस्व विभाग के आर आई ,  प