मादक पदार्थ गांजा की तस्करी मे लिप्त आरोपी युवक पुलिस गिरफ्त में, 3 किलो गांजा जप्त | Madak padarth ganja ki taskari main lipt aropi yuvak police giraft main

मादक पदार्थ गांजा की तस्करी मे लिप्त आरोपी युवक पुलिस गिरफ्त में, 3 किलो गांजा जप्त
                      
मादक पदार्थ गांजा की तस्करी मे लिप्त आरोपी युवक पुलिस गिरफ्त में, 3 किलो गांजा जप्त

जबलपुर (संतोष जैन) - पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री अमित सिंह (भा.पुं.से.) द्वारा सभी राजपत्रित अधिकारियो एवं थाना प्रभारियो को मादक पदार्थो की तस्करी मे लिप्त आरेपियों की पतासाजी कर उनके विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया है दिये गये निर्देशों के तहत अति. पुलिस अधीक्षक ( ग्रामीण ) डॉ राय सिंह नरवरिया के मार्गदर्शन में न.पु.अ. बरगी श्री रवि चौहान द्वारा संभाग के थाना प्रभारियों को सूचना संकलित कर अवैध मादक पदार्थो की तस्करी मे लिप्त आरोपिये को चिन्हित कर कार्यवाही किये जाने हेतु लगाया गया था।
                  
थाना तिलवारा में आज दिनॉक 30-09-19 को विश्वसनीय मुखबिर से सूचना मिली कि एक व्यक्ति सांवले रंग का जिसकी उम्र लगभग 24-25 वर्ष है लाल शर्ट-काला पैंट पहने हुये जोधपुर पडाव मोड के पास खडा है, कंधे में एक बैगनी रंग का बैग टांगे है जिसमें अवैध मादक पदार्थ गांजा रखे हुये है, यदि तुरंत दबिश  दी गयी तो रंगे हाथों पकडा जायेगा। सूचना पर एन.डी.पी.एस. एक्ट के प्रावधानो के तहत कार्यवाही करते हुये तत्काल योजनाबद्ध तरीके से दबिश दी गयी मुखबिर के बतायेनुसार हुलिये का व्यक्ति कंधे मे बैग टांगे दिखा जिसे घेराबंदी कर पकडा गया, जिसने नाम पता पूछने पर अपना नाम निरंजन उर्फ वेदप्रकाश यादव पिता डेलन िंसह यादव उम्र 23 वर्ष निवासी ग्राम धाधरखेडी, थाना घुसौंर जिला सिवनी का रहने वाला बताया, जिसे सूचना से अवगत कराते हुये  कंधे मे टांगे हुये बैगनी रंग के बैग की तलाशी ली गयी तो बैग मे 3 पैकिट हल्के पीले रंग के मिले, चैक करने पर तीनों पैकिटो में गांजा भरा हुआ था, जो तौल करने 3   किलो गांजा होना पाया गया जिसे जप्त करते हुये आरोपी के विरूद्ध धारा 8, 20 एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुये उक्त गांजा कहॅा से और कैसे प्राप्त किया के सम्बंध मे पूछताछ की गयी, प्रारम्भिक पूछताछ पर, आरोपी निरंजन उर्फ वेदप्रकाश  द्वारा उक्त गांजा नागपुर से 5 हजार रूपये किलो के हिसाब से खरीदकर जबलपुर में 10-12 हजार रूपये किलो के हिसाब से बेचने के उद्देश्य से लाना बताया जा रहा है जिसकी तस्दीक की जा रही है।  

उल्लेखनीय भूमिका- थाना प्रभारी तिलवारा श्रीमति रीना पाण्डे , उप निरीक्षक बी.एल. नवरेती, प्रधान आरक्षक सच्चिदानंद सिंह, बेनी प्रसाद, दया शंकर, आरक्षक धर्मेन्द्र विजय, रमेश, वीरेन्द्र, जय कुमार की सराहनीय भूमिका रही।  

Post a Comment

Previous Post Next Post