ग्राम जामली में स्वच्छता का दिया संदेश
खरगोन (हर्ष गुप्ता) - महात्मा गांधी की 150वीं वर्षगांठ के अवसर पर शासकीय महाविद्यालय द्वारा राष्ट्रीय सेवा योजना के तहत सोमवार को ग्राम जमाली में रैली एवं नाटक के माध्यम से ग्रामीणों को स्वच्छता का संदेश दिया गया। इस दौरान महाविद्यालय के रासेयो अधिकारी सुरेश अवासे ने कहा कि आज पूरा देश महात्मा गांधी की 150वी वर्षगाठ मना रहा है । आज हम संकल्प ले हम कचरा कही भी बहार नहीं फेंकेंगे, एक स्थान पर ही एकत्रित करेंगे। साथ ही कहीं भी गंदगी नहीं करेंगे और नहीं किसी को गंदगी करने देंगे। इस दौरान प्रो. मनमोहन केशरे सहित अन्य प्राध्यापक सहित विद्यार्थी उपस्थित रहे।
Tags
khargon