बसपा ने पांच सूत्रीय मांगों को लेकर प्रशासन को सौंपा ज्ञापन
छिंदवाड़ा/सौंसर (प्रवीण ठवरे) - बसपा के द्वारा सोमवार की दोपहर को तहसील कार्यालय पहुंचकर नायब तहसीलदार संजय बरैया को महामहिम राष्ट्रपति एवं राज्यपाल के नाम समस्याओं को लेकर पांच सूत्रीय ज्ञापन सौंपा गया। मध्यप्रदेश के शिवपुरी में विगत दिनों को बच्चों की निर्मम हत्या के संबंध में आरोपियों को फांसी देने , क्षेत्र में अतिवृष्टि से किसानों की फसलें बर्बाद होने पर आकलन कर मुआवजा दिलाए जाने, साथ ही मक्के का पंजीयन तत्काल आरंभ कर समर्थन मूल्य घोषित करने, मध्यप्रदेश में कानून व्यवस्था बनाए जाने को लेकर ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन सौंपते समय बसपा के मुख्य जोन प्रभारी ज्ञानेश्वर गजभिए, जिला अध्यक्ष एम के डेहरिया सहित पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता गण उपस्थित रहे।
Tags
chhindwada