स्कूल वैन के पलटने से 4 बच्चे घायल, सूचना पर पहुची 100 डायल द्वारा तत्काल ले जाया गया बच्चों को हॉस्पिटल
जबलपुर (संतोष जैन) - थाना गोसलपुर में आज दिनॉक 30-9-19 को सुबह 10-20 बजे ग्राम हृदय नगर के पास स्कूल वैन पलटने से कुछ बच्चो के घायल हो जाने एवं घायलो को 100 डायल वाहन द्वारा शासकीय अस्पताल गोसलपुर ले जाये जाने की सूचना पर पहुंची पुलिस को श्रीमति आरती चौधरी उम्र 25 वर्ष निवासी हृदय नगर ने बताया कि उसकी बच्ची कु. आयशा जो च्वाईस पब्लिक स्कूल धमधा मे पढती है, आज सुबह स्कूल की वैन क्रमांक एमपी 16 टी 0585 में रोज की तरह बच्ची को बैठा दिया था, वैन मे गॉव के और बच्चे भी बैठे थे, मैजिक का चालक बच्चों को बैठाकर हृदय नगर से निकला, उसने देखा कि मैजिक का चालक वाहन को तेज गति एंव लापरवाही पूर्वक चलाने लगा जिससे कुछ दूरी पर मैजिक वाहन पलट गया वह तुरंत पहुंची तो देखा कि मैजिक में बैठी उसकी बच्ची आयशा उम्र 4 वर्ष, साक्षी चक्रवर्ती उम्र 5 वर्ष, प्राची चक्रवर्ती उम्र 5 वर्ष, मंगल चौधरी उम्र 4 वर्ष को चोटे आ गयी, । घायल आयशा को चोट अधिक होने से जबलपुर रिफर कर दिया गया। रिपोर्ट पर धारा 279,337 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर आरोपी की गिरफ्तारी के प्रयास जारी है।
सूचना पर एफआरव्ही वाहन को तत्काल मौके पर भिजवाने एवं घायल बच्चों को तत्काल बिना 108 एम्ब्यूलेंस का इंतजार किये 100 डायल द्वारा उपचार हेतु अस्पताल ले जाने में उप निरीक्षक रेडियो देवेन्द्र सिंह करवेती, आरक्षक महेश कुमार ठाकुर, आरक्षक समर िंसह, एवं चालक आशीष की सराहनीय भूमिका रही।
Tags
jabalpur