Posts

Showing posts from March, 2023

प्रतिनिधि मंडल द्वारा माननीय जिलाधीश महोदय से चर्चा की charcha ki Aaj Tak 24 news

Image
 प्रतिनिधि मंडल द्वारा माननीय जिलाधीश महोदय से चर्चा की charcha ki Aaj Tak 24 news  शाजापुर - भारतीय किसान संघ जिला शाजापुर की जिला एवं तहसील के अध्यक्ष मंत्री कार्यकर्ता रबी फसल के उपार्जन केंद्र पर खरीदी में आ रही परेशानी के कारण जिले में किसान खासे नाराज हैं इस संबंध समस्या को लेकर प्रतिनिधि मंडल द्वारा ज्ञापन के माध्यम से विशेष चर्चा कर परेशानियों से अवगत कराया इन समस्याओं के बारे में जिला प्रवक्ता मुकेश पाटीदार ने बताया कि उपार्जन केंद्र पर ग्रीन मौसचर चेक मीटर में गड़बड़ी के कारण किसानों की ट्रॉली वापस की जा रही है जिससे किसानों को डबल किराया लग रहा है ऐसे में सूखा गेहूं भी गीला  बताया जा रहा है इसे खराब मशीन को उपार्जन केंद्र से बंद किया जाए उपार्जन केंद्र पर बड़े तोल कांटे से हैं माल तोला जावे जिससे उपार्जन केंद्र पर भीड़ ना हो हाल ही में कुछ किसानों को पराली जलाने के कारण सूचना पत्र दिया गया है पराली जलाने के कई कारण हो सकते हैं अज्ञात कारण से भी पराली जल जाती हैं इससे किसानों को दंडित ना किया जाए सभी फसलों की एमएसपी तय की गई है वर्तमान में मंडियों में एमएसपी से कम पर माल बिक्

शास्त्रीय संगीत के क्षेत्र में प्रदेश और जिले का नाम रोशन करने वाले मोहित की कलेक्टर ने की सराहना ne ki srahana Aaj Tak 24 news

Image
शास्त्रीय संगीत के क्षेत्र में प्रदेश और जिले का नाम रोशन करने वाले मोहित की कलेक्टर ने की सराहना ne ki srahana Aaj Tak 24 news  कटनी -ओडिसा के भुवनेश्वर में एनसीईआरटी द्वारा आयोजित राष्ट्रीय कला उत्सव में शास्त्रीय संगीत गायन श्रेणी में उल्लेखनीय प्रदर्शन कर मध्यप्रदेश और जिले का नाम रोशन करने वाले सीएम राइज स्कूल झिंझरी के कक्षा 12 वी के छात्र मोहित परौहा से शुक्रवार को कलेक्टर अवि प्रसाद ने मुलाकात की और उसको शुभकामनाएं दी। साथ ही उसकी प्रतिभा को सराहते हुए उसकी उज्जवल भविष्य की कामना की। सीएम राइज स्कूल झिंझरी की कक्षा 12 वी के छात्र हाउसिंग बोर्ड कटनी निवासी मोहित परौहा 17 वर्ष ने गत 3 जनवरी से 7 जनवरी तक भुवनेश्वर उड़ीसा में आयोजित राष्ट्रीय कला उत्सव में मध्यप्रदेश का प्रतिनिधित्व कर शास्त्रीय संगीत गायन में अपने उत्कृष्ट प्रदर्शन से वाह वाही बटोरी थी। शुक्रवार को मोहित और उसके संगीत के साथी सीएम राइज स्कूल झिंझरी की कक्षा 8 के छात्र यश चौरसिया से कलेक्टर श्री प्रसाद ने कलेक्टर कार्यालय में मुलाकात की। इस दौरान मोहित ने उन्हें भीम पलासी राग में गायन सुनाया जिसे सुनकर कलेक्टर मंत

मुनौवर अली को पीएचडी की उपाधि से हुए सम्मानित huve sammanit Aaj Tak 24 news

Image
 मुनौवर अली को पीएचडी की उपाधि से हुए सम्मानित huve sammanit Aaj Tak 24 news  शहडोल  -  ग्राम बुडवा तहसील व्यवहारी जिला शहडोल मध्य प्रदेश निवासी मुनौवर अली को अवधेश प्रताप सिंह विश्वविद्यालय रीवा ने रसायन शास्त्र विषय में पीएचडी की उपाधि प्रदान की है उन्होंने मेहनत एवं लगन के साथ अपना शोध कार्य रिसर्च टॉपिक ''निकोटीनियम डाइक्रोमेट आरक्सीडेसन ऑफ ऐसिटोफिनोन्स एंड इवैलुएशन थर्मोडायनेमिक"विषय पर पूर्ण किया है यह शोध कार्य उन्होंने डॉ नागमणि मानिकपुरी प्राध्यापक रसायन शास्त्र शासकीय नेहरू पीजी कॉलेज बुढार जिला शहडोल मध्य प्रदेश के निर्देशन में पूरा किया है जो वर्तमान में शासकीय महाविद्यालय जयसिंहनगर के महाविद्यालय में रसायन शास्त्र विषय अध्यापन कराते हैं जिसके लिए शासकीय महाविद्यालय जयसिंहनगर के प्राचार्य डॉ धर्मेंद्र कुमार द्विवेदी, श्रीअनिल वर्मा, डॉ मंगल सिंह अहिरवार, डॉ राजेंद्र वर्मा, डॉ ममता पांडेय, डॉ लवकुश दीपेंद्र, प्रो० गजेंद्र परते, प्रो० उत्तम सिंह पटेल, डॉ प्रमिला वास्केल, डॉ यदुवीर मिश्रा, डॉ कमलेश जयसवाल, श्री दिलीप शुक्ला, डॉ अर्चना जयसवाल, श्री विवेक पाठक, प्रो

हाई स्कूल मोहनी में चल रही प्रभारी प्राचार्य की तानाशाही, मनमर्जी तरीके से कर रहे परीक्षा केंद्र का संचालन pracharya ki tanasahi Aaj Tak 24 news

Image
   हाई स्कूल मोहनी में चल रही प्रभारी प्राचार्य की तानाशाही,  मनमर्जी तरीके से कर रहे परीक्षा केंद्र का संचालन pracharya ki tanasahi Aaj Tak 24 news  शहडोल - जयसिंह नगर मामला जिले के विधानसभा क्षेत्र जयसिंह नगर के शासकीय हाई स्कूल मोहनी का है जहां पर प्रभारी प्राचार्य के द्वारा शासन के नियमों का उल्लंघन कर धड़ल्ले से परीक्षा केंद्र में हस्तक्षेप कर रहे हैं।  अपने ही हाई स्कूल में परीक्षा संचालन के दौरान मोबाइल का प्रयोग कर रहे हैं। आपको बता दें कि इन दिनों कक्षा पांचवी और आठवीं की परीक्षाएं चल रही हैं सभी केंद्रों में अलग-अलग केंद्र अध्यक्ष नियुक्त किए गए हैं ताकि परीक्षा का संचालन सुचारू रूप से हो सके किंतु सभी नियमों को ताक में रखकर हाई स्कूल मोहनी में पदस्थ माध्यमिक शिक्षक राजेंद्र सिंह कंवर के द्वारा तानाशाह एक रवैया अपनाया जा रहा है।    दरअसल शासकीय हाई स्कूल मोहनी विकासखंड जयसिंहनगर में कार्यरत माध्यमिक शिक्षक राजेंद्र सिंह कमार जोकि हाई स्कूल के प्रभारी भी हैं।   तथाकथित व्यक्ति के द्वारा पूरी तरीके से शासन के नियमों का उल्लंघन किया जा रहा है। जोकि बता दें कि इस समय पांचवीं व आठ

श्रद्धालुओं द्वारा किया गया विशाल भंडारे का आयोजन ka aayojan Aaj Tak 24 news

Image
 श्रद्धालुओं द्वारा किया गया विशाल भंडारे का आयोजन ka aayojan Aaj Tak 24 news शहडोल -नवरात्रि के पावन पर्व पर सभी जगह शिव की शक्ति मां दुर्गा का लोगों द्वारा बड़े भक्ति भावपूर्ण से पूजा अर्चन किया जा रहा है क्योंकि कहा जाता है कि नवरात्रि के अवसर पर माता रानी स्वयं इस पृथ्वी लोक पर 9 दिन निवास करती है और अपने श्रद्धालुओं को धन, वैभव, यश, कीर्ति इत्यादि प्रदान करती है इन 9 दिनों में माता के नौ रूपों का वर्णन एवं नौ रूपों की पूजा अर्चन बड़े भक्ति भाव पूर्ण से किया जाता है इसी के साथ मिनी मैहर कहीं जाने वाली मां शारदा धाम घाटी डोगरी में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी भव्य पूजा अर्चन किया जा रहा है वहां पर लोगों की भीड़ ज्यादा तादाद में मां के दर्शन करने के लिए उमड़ती है वहां पर 9 दिनों तक लगातार लोगों की भीड़ बनी ही रहती है अष्टमी के दिन वहां पर श्रद्धालुओं द्वारा भंडारे का आयोजन किया गया जिसमें मसीरा पंचायत समिति के सदस्यों द्वारा इसका आयोजन किया गया समिति के सदस्यों में शालिग्राम तिवारी, शिवम द्विवेदी, प्रदीप मिश्रा, द्वारिका केवट, आलोक केवट, युवराज सिंह, मिथिला केवट, सुनील मिश्रा, पुष्पें

सेवा भारती द्वारा सेवा बस्तियों में कन्या पूजन आयोजित किया aayojit kiya Aaj Tak 24 news

Image
  सेवा भारती द्वारा सेवा बस्तियों  में कन्या पूजन आयोजित किया  aayojit kiya Aaj Tak 24 news शाजापुर - लक्ष्मी नगर सेवा बस्ती के  मंदिर में  कन्या पूजन समाज के सहयोग द्वाराआयोजित किया गया  इसमें समाज जन द्वारा कन्या पूजन किया और कन्याओ को भेट भी दी गई इस उपलक्ष्य पर जिला सेवा भारती की उपाध्यक्ष महोदया श्रीमती अनुराधा मेहता सचिव आशुतोष सोनी नगर सेवा भारती समिति से चंदन चौहान ,प्रमोद राजपूत, गोपाल कुंभकार, मनीष सोराष्ट्रीय, सहित समाज जन उपस्थित रहे समाज जन द्वारा कन्याओं का पूजनकर अपनी अपनी भेट भी कन्या को देकर  आशीर्वाद लिया

लाडली बहना योजना को लेकर सीईओ ने की सरपंच से चर्चा sarpanch se charcha Aaj Tak 24 news

Image
 लाडली बहना योजना को लेकर सीईओ ने की सरपंच से चर्चा sarpanch se charcha Aaj Tak 24 news धार - ग्राम पंचायत तिरला में जिला पंचायत सीईओ शृंगार श्रीवास्तव ने गंधवानी क्षेत्र से आते समय ग्राम पंचायत मुख्यालय तिरला में दौरा किया। लाडली बहना योजना के विषय में ग्राम पंचायत तिरला की सरपंच आरती पटेल से आने वाले त्योहारों में महिलाओं को जागरूक  कर ईके वायसी करने एवं लाडली बहना योजना के फॉर्म जमा करने के कार्य तेजी से करने के निर्देश दिए। ग्राम पंचायत में उपस्थित ग्रामीणों से इकेवायसी मित्र बनने का आग्रह करते हुए बताया आप अपने वार्ड की महिलाओं को प्रेरित कर ज्यादा से ज्यादा ईकेवायसी कर लाडली बहना योजना का लाभ दिलाएँ।

SP के निर्देशन में जिला कटनी के सभी थानों में कांबिंग गश्त के दौरान की गई प्रभावी कार्यवाही prabhavi karvay Aaj tak 24 news

Image
 SP के निर्देशन में जिला कटनी के सभी थानों में कांबिंग गश्त के दौरान की गई प्रभावी कार्यवाही prabhavi karvay Aaj tak 24 news  कटनी -  एसपी श्री अभिजीत रंजन (भा.पु.से. ) के निर्देशन में एएसपी मनोज केडिया के मार्गदर्शन में अनुविभागीय अधिकारी पुलिस उमराव सिंह व डीएसपी सुश्री शालिनी परस्ते,  डीएसपी अजाक रितेश शिव के नेतृत्व में थाना प्रभारियों द्वारा सभी बल के साथ रात 12 बजे से सुबह 6 बजे तक थाना क्षेत्रों में काॅम्बिंग गश्त की गई।  काॅम्बिंग गश्त के दौरान इनामी एवं फरारी अपराधियों की भी धरपकड़ की गई एवं हिस्ट्रीशीटर बदमाश, सूचीबद्ध गुंडे, जिला बदर हुए बदमाश,पूर्व सजायाब व्यक्तियों को चेक किया गया। एवं एनडीपीएस एक्ट, अवैध शराब के विरुद्ध कार्रवाई, आर्म्स एक्ट, जुआ एक्ट, धारा 151 crpc, धारा 188  IPC के तहत भी कार्रवाई की गई ।  कानून व्यवस्था को और भी प्रभावी बनाने के उद्देश्य से रात्रि में काॅम्बिंग गश्त में 4 राजपत्रित अधिकारी सहित 280 की संख्या में पुलिस बल शामिल रहा।

पति ने चाकू से काटी पत्नी की नाक,आंख फोड़ने का किया प्रयास, मोबाइल रखने को लेकर हुआ था विवाद hua tha vivad Aaj tak 24 news

Image
पति ने चाकू से काटी पत्नी की नाक,आंख फोड़ने का किया प्रयास,  मोबाइल रखने को लेकर हुआ था विवाद hua tha vivad Aaj tak 24 news  दमोह  -  पति पत्नी का संबंध सात जन्मों का होता है, लेकिन दमोह में एक ऐसा क्रूर पति  भी देखने मिला जिसने अपनी पत्नी की चाकू से नाक काट दी और आंख फोड़ने का प्रायश किया और मौके से  भाग गया गंभीर हालत में पत्नी को इलाज के लिए जिला अस्पताल लाया गया । जहां उसका इलाज किया जा रहा है, लेकिन महिला की हालत काफी गंभीर बनी हुई है।  हिंडोरिया थाना के  करैया भदौली  गांव निवासी कविता कुचबंदिया ने बताया कि उसका पति प्राणनाथ  मोबाइल रखने को लेकर आए दिन विवाद करता था।  वह मोबाइल से अपने माता-पिता से बात करती थी,  लेकिन पति को शक था कि वह किसी और से बात करती है । इसी बात को लेकर विवाद होता था और आज दोपहर पति उसे अपने साथ घाट पिपरिया के जंगल की ओर ले गया जहां  उसने पहले विवाद किया और उसके बाद चाकू से नाक काट दी और मौके से भाग गया।  वह किसी तरह सड़क पर आई और स्थानीय लोगों को घटना की जानकारी दी।  तत्काल ही घायल महिला को 108 की सहयता से इलाज के लिए जिला अस्पताल लाया गया है जहां डॉक्टरों

आयुष मंत्री श्री कावरे ने लाख के विकास कार्यों का भूमिपूजन किया ka bhumipujan kiya Aaj tak 24 news

Image
 आयुष मंत्री श्री कावरे ने लाख के विकास कार्यों का भूमिपूजन किया ka bhumipujan kiya Aaj tak 24 news  बालाघाट  -  मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में प्रदेश सरकार ने परिवार में बेटी के जन्म को वरदान में बदल दिया है। पहले परिवार में बेटी का जन्म होने पर उसे अभिशाप समझा जाता था, लेकिन लाड़ली लक्ष्मी योजना, मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना आने के बाद प्रदेश में अब बेटी के जन्म पर खुशियां मनायी जाती है। अब प्रदेश सरकार ने मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना लागू कर महिलाओं को हर माह 01 हजासर रुपये देने का इंतजाम कर दिया है। मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना महिलाओं को सशक्त बनाने के साथ ही उनका मान-सम्मान बढ़ायेगी। यह बातें मध्यप्रदेश शासन के आयुष एवं जल संसाधन राज्य मंत्री श्री रामकिशोर नानो कावरे ने आज 29 मार्च को ग्राम घंघरिया, नगरवाड़ा, पचपेढ़ी, प्रतापपुर में 60 लाख रुपये की लागत के विकास कार्यों के भूमिपूजन कार्यक्रम में उपस्थित ग्रामीणों एवं महिलाओं को संबोधित करते हुए कही।  कार्यक्रम में जनपद पंचायत बालाघाट के अध्यक्ष फूल चंद सहारे, पूर्व अध्यक्ष पूरन ठाकरे, राजेश मेश्राम, गणेश लिल्हारे श

महामाया डे केयर सेंटर बैहार में 2 अप्रैल रविवार को विशाल स्वास्थ्य शिविर का आयोजन ka aayojan Aaj tak 24 news

Image
महामाया डे केयर सेंटर बैहार में 2 अप्रैल रविवार को विशाल स्वास्थ्य शिविर का आयोजन ka aayojan Aaj tak 24 news बालाघाट - बैहर तहसील मुख्यालय में स्थित महामाया डे केयर सेंटर लमता रोड बैहर में दिनांक 2 अप्रैल 2023 दिन रविवार को विशाल स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया हैं। एक ओर थैलिसिमइया पीड़ित मरीजों  हेतु रक्तदान शिविर आयोजित किया गया है। इस शिविर में बालाघाट से वरिष्ठ महिला रोग विशेषज्ञ डॉ पुष्पा धुर्वे रायपुर से डॉ राजीव चौहान एवं दंत रोग विशेषज्ञ डॉक्टर अनन्या दिक्षित भोपाल ब्लड बैंक के संचालक एवं जनरल फिजिशियन डॉक्टर मुदित मिश्रा अपनी निशुल्क सेवाएं देंगे । शिविर का मकसद बैहर तहसील में लोगों को स्वास्थ्य के संबंध में जागरूक करना है एवं महामाया डे केयर में उपलब्ध सुविधाओं को अधिक से अधिक लोगों तक पहुंच सके इसका प्रयास करना है। महामाया डे केयर सेंटर डायरेक्टर अभिजीत तिवारी ने बताया कि समय-समय पर निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन डेकेयर सेंटर में किया जा रहा है एवं आगामी अप्रैल महीने के दूसरे सप्ताह तक सोनोग्राफी की जो व्यापक मांग है वह पूरी कर दी जाएगी एवं 15 अप्रैल के समकक्ष सोनोग्राफ

आयुष मंत्री श्री कावरे ने पढ़ाया सरपंच-सचिव को बजट का पाठ ka path Aaj tak 24 news

Image
 आयुष मंत्री श्री कावरे ने पढ़ाया सरपंच-सचिव को बजट का पाठ ka path Aaj tak 24 news  बालाघाट -  मांझी-मछुआ समाज के सामुदायिक भवन निर्माण कार्य हेतु भूमिपूजन समारोह में ग्राम पंचायत कुकड़ा के ग्राम घंघरिया पहुंचे आयुष मंत्री श्री रामकिशोर नानो कावरे ने मंच से सरपंच, सचिव को बजट का पाठ पढ़ाया। मंत्री श्री कावरे को मंच से सरपंच-सचिव से ग्राम पंचायत में बजट कितना है पूछा? सरपंच एवं सचिव ने कहा 32 लाख का वार्षिक बजट है। मंत्री श्री कावरे ने कहा की इसके कौन-कौन से मद शामिल है। सचिव द्वारा जानकारी दी गई 15 वित्त, मनरेगा, 14 वित्त की राशि है। मंत्री श्री कावरे ने मंच से सरपंच सचिव को पाठ पढाते हुए कहा कि क्या बजट में पी.एम. आवास की राशि शामिल कर सकते है? या नहीं? सचिव ने कहा शामिल कर सकते है। मंत्री जी ने पूछा किसान सम्मान निधि शामिल कर सकते है या नहीं? सरपंच ने कहा शामिल कर सकते है। खाद्यान योजना, पेंशन, लाड़ली बहना, लाड़ली लक्ष्मी शामिल की जा सकती है या नहीं। मंत्री श्री कावरे ने कहा की पंचायत के माध्यम से प्रदान की जाने वाली समस्त हितलाभ बजट में शामिल करते है। मंत्री जी ने कहा पंचायत को अपना अनुम

महाअष्टमी के अवसर पर माँ विराटेश्वरी के दरबार में महाआरती का होगा भव्य आयोजन bhavya aayojan Aaj tak 24 news

Image
महाअष्टमी के अवसर पर माँ विराटेश्वरी के दरबार में महाआरती का होगा भव्य आयोजन bhavya aayojan Aaj tak 24 news शहडोल– नगर के हृदय स्थल स्थित श्री विराटेश्वरी धाम दुर्गा माता मंदिर में नवरात्रि के अवसर पर महाष्टमी के दिन महाआरती का भव्य आयोजन होने जा रहा है श्री दुर्गा माता सेवा समिति के सेवादार विनय केवट ने जानकारी देते हुए मंगलवार को बताया है कि हिंदू नव वर्ष शुक्ल प्रतिपदा चैत्र नवरात्रि के नौदिनी महापर्व के पावन अवसर पर चैत्र नवरात्रि महाष्टमी के दिन मां भगवती की महाआरती का आयोजन किया जा रहा है इस संदर्भ में जानकारी देते हुए मंदिर के मुख्य पुजारी श्री आशीष राज तिवारी ने बताया है कि चैत नवरात्रि के अवसर पर प्रथम दिन से ही जगत जननी मां भगवती की भव्य पूजा अर्चना मंदिर के पुजारी व भक्तों द्वारा जल चढ़ाकर एवं प्रसाद का भोग लगाकर पूर्ण भाव भक्ति के साथ माता की आराधना की जा रही है उन्होंने बताया कि महाआरती की सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई है नोंदिनी महापर्व के अवसर पर हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी चैत्र नवरात्रि के पावन अवसर पर मां विराटेश्वरी जी की महाअष्टमी की महाआरती का भव्य आयोजन दिनांक 29/3

रामनवमी पर प्रतिवर्ष अनुसार भव्य शोभायात्रा निकलेगी sobhayatra niklegi Aaj Tak 24 news

Image
  रामनवमी पर प्रतिवर्ष अनुसार भव्य शोभायात्रा निकलेगी sobhayatra niklegi Aaj Tak 24 news  दमोह - श्री राम जी सेवा समिति दमोह के तत्वाधान में प्रति वर्ष अनुसार इस वर्ष भी निरंतर 45 वें वर्ष में श्री रामजी सरकार के जन्मोत्सव की भव्य शोभायात्रा दिनांक 30 मार्च 2023 दिन गुरुवार को शाम 6:00 बजे मोरगंज गल्ला मंडी से प्रारंभ होकर घंटाघर, टॉकीजतिराहा, पुरानाथाना,सिटीनल, महाकालीचौराहा, बड़ापुल, उमामिस्त्री की तलैया, बर्तनबाजार होते हुए श्री बूंदाबहूजी मंदिर में समाप्त होगी,इसके एक दिन पूर्व चैत्रअष्टमी दिनांक 29 मार्च 2013 दिन बुधवार को संदेश वाहन रैली शाम 5:00 बजे मोरगंजगल्लामंडी से प्रारंभ होकर घंटाघर ,टॉकीजतिराहा,पुरानाथाना,शेन्डेय तिगड्डा, गढीमोहल्ला, धरमपुरा होते हुए समन्ना हनुमान मंदिर जाएगी एवं वापसी होकर पठानीमोहल्ला, गौरीशंकरतिगड्डा महाकालीचौराहा, बड़ापुल, मल्लपुरा पलंदीचौराहा होते हुए बूंदाबहू मंदिर पर समाप्त होगी उक्त जानकारी श्री राम जी सेवा समिति के सेवादार अनुनय श्रीवास्तव ने दी है। सेवादार प्रभात राजपूत एवं सुनील राय ने बताया कि वर्ष 1979 में धार्मिक एवं आध्यात्मिक संस्था श्री रा

जनसुनवाई में 49 आवेदन आये aavedan aaye Aaj Tak जनसुनवाई में 49 आवेदन आये news

Image
  जनसुनवाई में 49 आवेदन आये aavedan aaye Aaj Tak  news  दमोह -  कलेक्टर एस. कृष्ण चैतन्य ने जिले के शहरी और दूरदराज क्षेत्रों से आये ग्रामीणों की समस्याओं को सुना। उन्होंने आवेदन देने वालों से चर्चा की और उनकी समस्याओं को जाना तथा सबंधित अधिकारियों को समस्याओं-शिकायतों का त्वरित निराकरण करने निर्देश दिये। जनसुनवाई में आज 49 आवेदन आये। इस अवसर पर सीईओ जिला पंचायत अजय श्रीवास्तव, अपर कलेक्टर नाथूराम गौड़ ने सहभागिता निभाई।

नवागत पुलिस कप्तान ने थाना की क्राइम मीटिंग लेकर की समीक्षा ki samiksha Aaj Tak 24 news

Image
  नवागत पुलिस कप्तान ने थाना की क्राइम मीटिंग लेकर की समीक्षा ki samiksha Aaj Tak 24 news  कटनी -  जिला में नवागत पुलिस अधीक्षक श्री अभिजीत कुमार रंजन (भा.पु.से.) ने पदभार ग्रहण करने के बाद मगंलवार को पुलिस अधिकारियों के साथ पहली क्राइम बैठक की । एसपी ने अपराध की घटनाओं पर नियंत्रण करने के साथ ही कानून व्यवस्था बनाए रखने के निर्देश दिए । पुलिस अधीक्षक कहा कि फुट पेट्रोलिंग के साथ ही सभी मुख्य मार्गों, चौराहों एवं हाइवे पर चेकिंग करते हुए संदिग्ध दो पहिया व चार पहिया एवं अन्य वाहनों तथा संदिग्ध व्यक्तियों की चेकिंग कराना सुनिश्चित करेंगे। जेल से बाहर आये अपराधियों पर सतर्क दृष्टि रखने, नकबजनी, चोरी, वाहन चोरी आदि पर रोक लगाने, रात्रि में प्रभावी गश्त करने का काम प्राथमिकता से किया जाएगा। जिन घटनाओं का खुलासा नहीं हुआ है, उनका शीघ्र खुलासा कर वैंधानिक कार्यवाही हेतु निर्देश दिए गए हैं। थाने व चौकियों पर आने वाले प्रत्येक फरियादियों के साथ सौम्य व्यवहार करने तथा शिकायती पत्रों का भलि-भांति अवलोकन कर उनमें निष्पक्ष जांच करने तथा समय से उनको निस्तारित करने तथा पंजीकृत अभियोगों का समयावधि मे

अधिवक्ताओं की हड़ताल स्थगित, सर्वोच्च न्यायालय ने वार्ता हेतु दिल्ली बुलाया delhi bualya Aaj Tak 24 news

Image
  अधिवक्ताओं की हड़ताल स्थगित, सर्वोच्च न्यायालय ने वार्ता हेतु दिल्ली बुलाया delhi bualya Aaj Tak 24 news  दमोह - माननीय उच्च न्यायालय की दिशा निर्देश से 25 चिन्हित लिस्टेड केसों से हो रही असुविधा के कारण 6 दिन से प्रदेश के समस्त अधिवक्ताओं सहित दमोह के अधिवक्ता भी अपने न्यायालयीन कार्य से विरत थे इन 6 दिनों में अधिवक्ताओं ने ना ही न्यायालय कक्ष के अंदर प्रवेश किया और ना ही न्यायिक कार्य किया, इससे पूरी व्यवस्था चरमरा गई थी सैकड़ों पक्षकारों के प्रकरण बिना अधिवक्ताओं की पैरवी की बढ़ गए, अब आज से अधिवक्ता अपने न्याय लीन कार्य सुचारू रूप से करेंगे अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष सुरेश मेहता उपाध्यक्ष मुकेश पाण्डेय ने जानकारी देते हुए बताया है कि लिस्टेड केस से आ रही व्यावहारिक समस्या के समाधान हेतु माननीय मुख्य न्यायाधीपति सर्वोच्च न्यायालय ने स्वयं पहल करते हुए मध्य प्रदेश राज्य अधिवक्ता परिषद के प्रतिनिधियों को वार्ता हेतु 29 मार्च को आमंत्रित किया है। अधिवक्ताओं को वार्ता सफल होने की आशा है जिस कारण आज से समस्त अधिवक्ता अपने न्यायिक कार्य पर वापस आ रहे हैं, सभी अधिवक्ता अपना न्यायिक कार्य सु

24 मार्च से चल रही पंचपुष्प शिव महापुराण का आज हुआ समापन हुआ samapan Aaj Tak 24 news

Image
24 मार्च से चल रही पंचपुष्प शिव महापुराण का आज हुआ समापन  हुआ samapan Aaj Tak 24 news धार  -  कोटेश्वर में चल रही पंचपुष्प शिव महापुराण का आज हुआ समापन जिसमें भक्तों का लाखों की संख्या में उमड़ा जनसैलाब शिव महापुराण कथा का आनंद लेने के लिए दूर-दूर से भक्तजन पधारे श्री पंडीत प्रदीप जी मिश्रा द्वारा पंच पुष्प के अलग-अलग तरह के उपाय व महत्व बताएं जिससे महादेव से मनवांछित फल प्राप्त कर अपने हर तरह की बीमारी व समस्या का समाधान कर सकते हैं आयोजक  सरद सिंह सिसोदिया द्वारा किया गया ।

मां कंकाली देवी के दरबार में विशाल भंडारा देवी जागरण का हुआ आयोजन hua aayojan Aaj Tak 24 news

Image
  मां कंकाली देवी के दरबार में विशाल भंडारा देवी जागरण का हुआ आयोजन hua aayojan Aaj Tak 24 news  शहडोल- भाजपा जिला मीडिया प्रभारी विनय केवट ने मंगलवार को जानकारी देते हुए बताया है कि हिंदू नव वर्ष शुक्ल प्रतिपदा चैत्र नवरात्रि के अवसर पर सोहागपुर जनपद पंचायत अंतर्गत ग्राम अंतरा स्थित शक्तिपीठ मां कंकाली देवी मंदिर में जयसिंह नगर क्षेत्र की पूर्व विधायक भाजपा नेत्री श्रीमती प्रमिला सिंह द्वारा हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी हिंदू नव वर्ष चैत्र नवरात्रि के अवसर पर पूर्ण भाव भक्ति के साथ मां कंकाली देवी के दरबार में विशाल भंडारा देवी जागरण का आयोजन किया गया इस अवसर पर सर्वप्रथम महामाई मां कंकाली माता जी को भंडारे के प्रसाद का भोग लगाकर कन्या पूजन कर भव्य कन्या भोज का आयोजन किया गया कन्या भोज के पश्चात महा माई के दरबार में दूर-दूर से हजारों की संख्या में पधारे सभी श्रद्धालु भक्तों ने मां भगवती के महाप्रसाद को ग्रहण किया भाजपा नेत्री पूर्व विधायक श्रीमती प्रमिला सिंह व उनके सहयोगियों द्वारा विशाल भंडारे के पश्चात महामाई मां कंकाली के दरबार में देवी जागरण का आयोजन कराया गया इस दौरान जागरण ग्रुप द

बैंकों की डीएलसीसी की बैठक संपन्न bhathak sampann Aaj Tak 24 news

Image
   बैंकों की डीएलसीसी की बैठक संपन्न bhathak sampann Aaj Tak 24 news  धार -  कलेक्टर महोदय के सभागृह  में की तिमाही बैठक जिला स्तरीय परामर्शदात्री समिति [DLCC] की बैठक का आयोजन श्रीमान जिलाधीश महोदय श्री प्रियंक मिश्रा धार की अध्यक्षता व मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री श्रंगार श्रीवास्तव एवं ए जी एम आरबीआई श्री नितिन श्रीवास्तव की उपस्थिति में की गई हैं ,जिसमें शासन की योजनाओं की समीक्षा में जैसे प्रधानमंत्री सृजन कार्यक्रम योजना वर्ष 2022 लक्ष्य 123 % पूर्ण, उद्यम क्रांति योजना 67% लक्ष्य पूर्ण, प्रधानमंत्री स्व निधि योजना 97 % पूर्ण  , प्रधानमंत्री मुद्रा ,योजना स्टैंड अप इंडिया 100 %  लक्ष्य पूर्ण  , पीएएमएफएमई, मछली पालन 100 %  लक्ष्य पूर्ण, डेरी पशुपालन योजना 100 %  लक्ष्य पूर्ण, संत रविदास स्वरोजगार योजना ,डॉ. भीमराव अंबेडकर आर्थिक कल्याण योजना भगवान बिरसा मुंडा स्वरोजगार योजना. 80 %  लक्ष्य पूर्ण  टंट्या मामा आर्थिक कल्याण योजना एवं ,आजीविका मिशन स्वयं सहायता समूह 98%  लक्ष्य पूर्ण  , डे एनयूएलएम 81%  लक्ष्य पूर्ण , विभिन्न योजनाओं पर चर्चा की गई,जिलाधीश महोदय श्री प्रि

राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 की जिला स्तरीय बैठक संपन्न bhaithak sampann Aaj Tak 24 news

Image
  राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 की जिला स्तरीय बैठक संपन्न bhaithak sampann Aaj Tak 24 news  दमोह - ज्ञानचंद्र श्रीवास्तव शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय दमोह के प्राचार्य डॉ. के.पी. अहिरवार की अध्यक्षता एवं मार्गदर्शन में राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 की जिला स्तरीय शासकीय एवं अशासकीय महाविद्यालयो की बैठक आयोजित की गई, जिसमें विभिन्न महाविद्यालयों के प्राचार्य एवं प्रतिनिधियों की उपस्थिति रहीं। बैठक को डॉ. एम.के. जैन एवं डॉ. एन.आर. सुमन ने संबोधित किया। बैठक में राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के विभिन्न पहलुओं पर प्रकाश डाला गया। इस शिक्षा नीति की समस्त बारिकियों एवं आगामी चुनौतियों से सभी सदस्यों को अवगत कराया गया। सभी से उनकी व्यवहारिक कठिनाईयों के संबंध में चर्चा की गई और उनका समाधान किया गया। अंत में डॉ. एन.आर. सुमन ने आभार प्रकट किया।

नाथ हनुमान जी महाराज ने आकाशीय बिजली को अपने में किया समाहित kiya samahit Aaj Tak 24 news

Image
  नाथ हनुमान जी महाराज ने आकाशीय बिजली को अपने में किया समाहित kiya samahit Aaj Tak 24 news  शहडोल - अमलाई  में परम आराध्य देव बरगवां नाथ ने इस पावन भूमि धरा पर जहां उनका भव्य मंदिर निर्मित है उस स्थान पर प्रत्यक्ष रूप से अप्रत्यक्ष विद्यमान होने का प्रमाण प्रस्तुत किया। मनोकामना पूर्ति बरगवां नाथ हनुमान जी महाराज ने अपनी उपस्थिति इस तरह दर्ज कराई जैसे प्रत्यक्ष को प्रमाण की आवश्यकता नहीं होती और ईश्वर का कोई स्वरूप नहीं होता क्योंकि ईश्वर सदैव आत्मा और इस ब्रह्मांड के चर अचर चराचर जीवो में समाहित होते हैं और इसके लिए तुलसीदास महाराज ने श्री रामचरितमानस में वर्णन किया है की "ईश्वर अंश जीव अविनाशी"  विश्व कल्याण के निमित्त धर्म के रक्षक कलयुग के देवता महावीर महाबली विद्यावान बजरंगबली हनुमान जी हैं जिसका प्रत्यक्ष प्रमाण आज दिनांक 26 3 2023 को दिन के 3:10 बजे आकाशीय बिजली गिरने के प्रभाव को अपने मंदिर के ऊपर के हिस्से पर लगे गुंबद पर पीतल धातु से निर्मित गुंबद का अस्त्र के रूप में प्रयोग करते हुए आसपास के पशु पक्षी कार्य कर रहे मजदूर एवं निवासियों के प्राणों की रक्षा उस तीव्र ग

महिला मोर्चा के द्वारा सुषमा स्वराज अवॉर्ड सम्मेलन कार्यक्रम सम्पन्न karyakram sampann Aaj Tak 24 news

Image
  महिला मोर्चा के द्वारा सुषमा स्वराज अवॉर्ड सम्मेलन कार्यक्रम सम्पन्न karyakram sampann Aaj Tak 24 news  शहडोल - भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष माया नारोलिया जी के निर्देशानुसार एवं भाजपा जिला अध्यक्ष कमल प्रताप के मंसा अनुसार जिला शहडोल महिला मोर्चा के द्वारा सुषमा स्वराज अवॉर्ड सम्मेलन कार्यक्रम किया गया इस कार्यक्रम में महिला मोर्चा प्रदेश मंत्री एवं शहडोल संभाग प्रभारी सुश्री शशी पटेल के मुख्य अतिथि एवं महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष श्रीमती निभा गुप्ता के अध्यक्षता में एवं भारतीय जनता पार्टी के जिला महामंत्री एवं महिला मोर्चा प्रभारी संतोष लोहानी प्रदेश कार्यसमिति सदस्य श्रीमती उर्मिला कटारे जिला पंचायत उपाध्यक्ष फूलमती भाजपा नगर अध्यक्ष मंडल सूर्यकांत निराला युवा मोर्चा अध्यक्ष प्रियम त्रिपाठी एवं  जिला उपाध्यक्ष शीतल पोद्दार एवं महिला मोर्चा की जिला उपाध्यक्ष जयश्री कचेर एवम जिला पदाधिकारी मंडल पदाधिकारी बहनों की गरिमामई उपस्थिति के साथ संपन्न कराया गया इस कार्यक्रम में मंच संचालन एडवोकेट अंजुला नामदेव जिला महामंत्री के एवं कार्यक्रम का आभार कार्यक्रम प्रभारी  पुष्पा

रिलायंस फाउंडेशन के केमिकल युक्त पानी पीने से चार भैसों की हुई मृत्यु hui mratyu Aaj Tak 24 news

Image
  रिलायंस फाउंडेशन के केमिकल युक्त पानी पीने से चार भैसों की हुई मृत्यु hui mratyu Aaj Tak 24 news  शहडोल - इन दिनों रिलायंस फाउंडेशन की अंधेरगर्दी शहडोल जिले मे चरम पर है आये दिन किसी न किसी मुद्दे को लेकर कुख्यात हो चुकी रिलायंस फाउंडेशन का एक नया कारनामा फिर सामने आया है जिले अंतर्गत ग्राम पंचायत धनगवा में रिलायंस फाउंडेशन के द्वारा छोड़े गये केमिकल युक्त पानी पीने से 4 भैसो की मृत्यु हो चुकी है जिसके चलते ग्रामीणों मे दहशत का माहौल व्याप्त है तो वही दूसरी और ग्रामीणों सहित ग्राम के उपसरपंच भूरा यादव ने आरोप लगाते हुए बताया की हमारे द्वारा कई बार इस सम्बन्ध मे रिलायंस के अधिकारियो सहित जिले के जिम्मेदारो तक जानकारी दी गई पर आज तक कोई कार्यवाही नहीं हुई जिसके चलते आज हमारे आँखो के सामने हमारे गांव के 4 पशुओ ने जेहरीला पानी पीने से दम तोड़ दिया है बहरहाल ग्रामीणों द्वारा पुलिस और प्रशाशन से मृत पशुओ की जांच कर रिलायंस फाउंडेशन सहित जिम्मेदार विभागों के विरुद्ध कार्यवाही की मांग की है अब देखना है की प्रशाशन का चाबुक इनके ऊपर चलता है या फिर गरीब किसान ऐसे ही शोषण का शिकार होते रहेंगे।

पुरानी पेंशन बहाली के लिए एक दिवसीय धरना-प्रदर्शन कर ज्ञापन सौंपा gyapan sopa gaya Aaj Tak 24 news

Image
  पुरानी पेंशन बहाली के लिए एक दिवसीय धरना-प्रदर्शन कर ज्ञापन सौंपा gyapan sopa gaya Aaj Tak 24 news  धार तिरला - वरिष्ठता एवं पुरानी पेंशन बहाली हेतु आज ब्लॉक तिरला मे संयुक्त मोर्चा द्वारा एक दिवसीय धरना देकर मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी महोदय को दिया गया। संघ के योगेंद्र पाण्डेय के नेतृत्व में ज्ञापन सौंपा गया।युगल शर्मा, मनीष शुक्ला, जीवन मकवाना, सनत मिश्र, हेमन्त प्रजापत, राकेश जाट, संगीता यादव, चित्रा बैरागी, राजल वर्मा, सुनिता शर्मा, रेखा यादव, भौसले मेम लक्ष्मी ठाकुर ,आदरणीय प्रवीण शर्मा ,योगेंद्र पाण्डेय, हेमन्त वीरकर, राकेश मुकाती तीन सौ शिक्षक उपस्थित रहे। 

महात्मा गाँधी की प्रतिमा के सामने काँग्रेसियों ने भजन गा कर किया सत्याग्रह kiya satyagraha Aaj Tak 24 news

Image
  महात्मा गाँधी की प्रतिमा के सामने काँग्रेसियों ने भजन गा कर किया सत्याग्रह kiya satyagraha Aaj Tak 24 news  शहडोल -  महात्मा गाँधी के प्रिय भजन का पाठ कर, हम ईश्वर से यही प्रार्थना करते हैं की भगवान इस तानाशाह सरकार के मुखिया को सद्बुद्धि प्रदान करे- सुभाष जिला काँग्रेस कमेटी शहडोल के जिलाध्यक्ष सुभाष गुप्ता जी के नेतृत्व मे, प्रदेश अध्यक्ष माननीय श्री कमलनाथ जी एवं मध्य प्रदेश प्रभारी माननीय श्री जय प्रकाश अग्रवाल जी के निर्देशानुसार जिला काँग्रेस कमेटी शहडोल ने महात्मा गाँधी की प्रतिमा के सामने सत्याग्रह करते हुए भजन गायक किया।जिलाध्यक्ष सुभाष गुप्ता ने बताया कि, अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष माननीय श्री राहुल गाँधी जी के द्वारा केंद्र की भाजपा सरकार की जन विरोधी नीतियों एवं महाघोटालों से संबंधित आवाज उठाने पर लोकसभा सदस्यता खत्म कर दी गई है, भारतीय लोकतंत्र की हत्या की जा रही है। राहुल गाँधी आम जनता के लिए व इस देश के लिए लगातार सड़क से संसद तक लड़ रहे हैं, लोकतंत्र को बचाने के लिए हर संभव कोशिश कर रहे हैं। उनकी आवाज को दबाने के लिए माननीय राहुल गाँधी जी के खिलाफ भाज

सोहागपुर सीईओ ने मोबलाइजरों को पेसा ऐक्ट का जन जागरूकता फैलाने के दिये निर्देश diye nirdesh Aaj Tak 24 news

Image
  सोहागपुर सीईओ ने मोबलाइजरों को पेसा ऐक्ट का  जन जागरूकता फैलाने के दिये निर्देश  diye nirdesh Aaj Tak 24 news  शहडोल - मध्यप्रदेश पंचायत उपबंध (अनुसूचित क्षेत्रो पर विस्तार) नियम 2022 पेसा ऐक्ट का ग्राम पंचायतो में जनजागरूकता के संबंध मे कडे निर्देश जारी किए । शहडोल कलेक्टर श्रीमती वंदना वैद्य ने  आयोजित पेसा एक्ट की समीक्षा बैठक दिनांक 24.03.2023 में दिये गये निर्देशानुसार सोहागपुर सीईओ श्रीमती ममता मिश्रा ने सोहागपुर जनपद पंचायत अंतर्गत ग्राम पंचायतों के मोबाइलाइजरो को आदेशित करते हुए कहा कि प्रत्येक ग्राम पंचायतों पेसा ऐक्ट की प्रत्येक मोबलाइजर अपने अपने ग्राम पंचायतों में दिनांक 27.03.2023 से दिनांक 04.03.2023 तक अपने पंचायतो में प्रत्येक वार्ड एवं प्रत्येक मोहल्ले में जाकर लोगो को एकत्र कर पेसा एक्ट की जानकारी प्रदान करेगें।तथा प्रतिदिन शाम 6:00 बजे दिनभर दिये गये प्रशिक्षण या कार्यक्रम के फोटोग्राफ एवं वीडियो अनिवार्यतः ब्लाक मोबलाइजर ग्रुप में प्रेषित करेगें। निर्देशानुसार कार्यवाही न करने पर अनुशासनात्मक कार्यवाही की जायेगी।

मुख्यमंत्री कन्यादान योजना में 118 जोड़ों ने लिए फेरे और एक के पड़े गए निकाह mukhyamtri kanyadan yojana Aaj Tak 24 news

Image
मुख्यमंत्री कन्यादान योजना में  118 जोड़ों ने लिए फेरे और एक के पड़े गए निकाह mukhyamtri kanyadan yojana Aaj Tak 24 news  शाजापुर -  मुख्यमंत्री कन्यादान विवाह योजना अंतर्गत रविवार को मनकामेश्वर महादेव मंदिर कुमारिया खास में कुल 119 जोड़ों का विवाह निकाह का आयोजन किया गया। जिसमें 118 जोड़ों का वेद मंत्रों के साथ पंडित द्वारा विवाह संपन्न कराया गया वही एक जोड़े का निकाह काजी द्वारा पड़ा गया। आयोजन में कुल 122 जोड़ों का पंजीयन किया गया था। जिसमें से 2 जोड़े निरस्त एवं एक जोड़ा अनुपस्थित रहा। 119 जोड़े विवाह योजना में शामिल हुए।  कुमारिया मनकामेश्वर मंदिर परिसर में सुबह 10 बजे से मुख्यमंत्री कन्यादान विवाह योजना का सम्मेलन शुरू हो गया था। आयोजन को लेकर जनपद पंचायत द्वारा मंदिर परिसर में एक दिन पहले तैयारियां पूरी कर ली गई थी। खंड पंचायत अधिकारी रामलाल रावल ने बताया कि इस सम्मेलन में जिन जोड़ों के विवाह आयोजित किए गए उन्हें शासन की ओर से 11 हजार खाते में एवं 38 हजार की गृहस्थी की सामग्री उपहार के रूप में दी गई। इसमें पलंग, बिस्तर, टेबल फैन, सिलाई मशीन, 53  बर्तनों का सेट, 12 कुर्सी, एलईडी

कटनी SP सुनील कुमार जैन का तबादला ka tabadla Aaj Tak 24 news

Image
कटनी SP सुनील कुमार जैन का तबादला ka tabadla Aaj Tak 24 news  कटनी - पुलिस विभाग में तबादले हुए हैं। कटनी डीआईजी सुनील कुमार जैन का तबादला पुलिस मुख्यालय भोपाल किया गया है। इनकी जगह पर मण्डला पुलिस अधीक्षक अभीजीत कुमार रंजन की कटनी में पदस्थापना हुई है

काला दिवस मनाते हुए टायर जलाकर तानाशाही सरकार का किया विरोध प्रदर्शन kiya virodh pradarshan Aaj Tak 24 news

Image
  काला दिवस मनाते हुए टायर जलाकर तानाशाही सरकार का किया विरोध प्रदर्शन kiya virodh pradarshan Aaj Tak 24 news  शहड़ोल - देश की जनता का धन लूट कर विदेश भागे ठगों के खिलाफ़ बयान देने के जुर्म मे कांग्रेस के राष्ट्रीय नेता और वायनाड सांसद राहुल गांधी की सदस्यता रद्द करने के विरोध में युवा कांग्रेस शहडोल ने जिलाध्यक्ष अनुपम गौतम के नेतृत्व में दिनांक 24 मार्च को लोकतंत्र का काला दिवस मनाते हुए टायर जलाकर भाजपा के तानाशाही सरकार का विरोध प्रदर्शन किया एवं जमकर नारेबाजी की गई। उक्त कार्यक्रम में राजेश सोंधिया, निशांत जोशी, सनी खान, सोनू चौबे, बादल वंशकार, शिवम गोस्वामी, मोनू वर्मा, कृष्णा सोंधिया, आशीष गोले, वीरू, विवेक, अनुज, नीरज, राकेश शर्मा एवं भारी संख्या में युवा कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

राजपूत करणी सेना के संभागीय इकाई ने पुलिस अधीक्षक को सौंपा ज्ञापन sopa gyapan Aaj Tak 24 news

Image
  राजपूत करणी सेना के संभागीय इकाई  ने पुलिस अधीक्षक को सौंपा ज्ञापन sopa gyapan Aaj Tak 24 news  शहडोल - राजपूत करणी सेना संभागीय ईकाई  एवं जिला इकाई  द्वारा पुलिस अधीक्षक  कुमार प्रतीक  को ज्ञापन सौंपा कर गरफांदीया मे हुए गोलीकांड में मृतक जितेंद्र सिंह की मौत की उच्च स्तरीय जांच की मांग की है। होली मिलन समारोह कार्यक्रम के बाद 8 मार्च  को ग्राम पंचायत बम्हौरी के ग्राम गरफदिया में जनपद सदस्य अभिषेक द्विवेदी उर्फ पंडा के घर पर आयोजित कार्यकर्म से वापस घर आ जाने के बाद मृतक जितेंद्र सिंह को दोबारा बुलाया गया था। और कुछ देर बाद अभिषेक द्विवेदी उर्फ पंडा द्वारा सूचना दी गई की जितेंद्र की मौत हो गई है। मौत के बाद थाना प्रभारी द्वारा पूछताछ के लिए जनपद सदस्य अभिषेक द्विवेदी को थाना ले जाया गया था उसके बाद उसे छोड़ दिया गया। मृतक की मां, पत्नी और छोटे भाई द्वारा नाम दर्ज शिकायत अभिषेक द्विवेदी उर्फ पंडा के खिलाफ गोली मारने की शिकायत की जा चुकी है। उसके बाद भी अपराध दर्ज नहीं किया गया है,  राजपूत करणी सेना के सदस्य एवं परिवार के लोगों द्वारा उच्च स्तरीय जांच कराकर न्याय दिलाने की मांग की गई।

अवैध कबाड़ के ठीहों पर पुलिस की दबिश लाखों का मसरूका जप्त masruka japt Aaj Tak 24 news

Image
अवैध कबाड़ के ठीहों पर पुलिस की दबिश लाखों का मसरूका जप्त masruka japt Aaj Tak 24 news  शहडोल - थाना प्रभारी गोहपारू को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि  मनोज प्रजापति पिता सत्यनारायण प्रजापति निवासी खन्नौधी एवं मो. सरीफ पिता मो. रमजान निवासी ग्राम दियापीपर के अपने घर के पास बने बाड़ा के अंदर अवैध रूप से लोहे का कबाड़ रखे हुये है, सूचना से वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया । पुलिस द्वारा अलग अलग ठीहों पर दबिश दी गई मौके मे मनोज प्रजापति पिता सत्यनारायण प्रजापति उम्र 23 वर्ष निवासी खन्नौधी एवं मो. सरीफ पिता मो. रमजान उम्र 45 वर्ष निवासी ग्राम दियापीपर के घर के पास बने बाड़ा पर अलग अलग तलाशी ली गई जो बाड़ा के अंदर भारी मात्रा मे लोहे का कबाड़ आरोपीगणों के कब्जे से बरामद होने पर कबाड़ रखने के संबंध मे दोनो आरोपियों से वैध दस्तावेज चाहे गये । जो कोई वैध दस्तावेज पेश नही किये। आरोपी मनोज प्रजापति पिता सत्यनारायण प्रजापति  निवासी खन्नौधी के घर के पास के बाड़ा से भारी मात्रा मे लोहे का कबाड़ मोटरसायकल व सायकल के पार्ट्स, बोरियो मे सरिया, राड के टुकड़े एवं लोहे की तगाड़ी, बाल्टी,पुराना कुलर, आ

खंडवा सांसद पाटिल का राहुल गांधी पर बयान par bayan Aaj Tak 24 news

Image
  खंडवा सांसद पाटिल का राहुल गांधी पर बयान par bayan Aaj Tak 24 news  खरगोन -  मानहानि केस में गुजरात की न्यायपालिका द्वारा राहुल गांधी को दो वर्ष की सजा सुनाने के बाद उनकी संसदीय सदस्यता भी समाप्त हो गई है। बीते दो दिन तक चले इस राजनितिक घटनाक्रम से जहाँ आक्रोशित कांग्रेस सड़को पर आ गई है तो वही भाजपा मंत्री,सांसद एवं नेता भी राहुल गांधी पर जमकर बयानबाजी कर रहे है। शनिवार को राजनितिक दौरे के तहत खंडवा सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल बड़वाह पहुंचे। विभिन्न धार्मिक एवं सामाजिक आयोजनों में भागीदारी के बाद मिडियाकर्मियों से चर्चा में राहुल गांधी पर सांसद पाटिल बोले की राहुल गांधी अपने आप को देश राजकुमार मान के चल्र रहे थे,लेकिन ये एक लोकतांत्रिक देश है। लेकिन राहुल गांधी खानदान ने कभी देश के लोकतंत्र पर विश्वास नही किया।इन्होने हमेशा इसे अपनी जागीर समझा।सांसद ने कहा की मैं देश की न्यायपालिका को धन्यवाद देते हुए,ऐसे लोगो को के साथ ऐसा ही व्यवहार होना चाहिए,जो अपने आपको देश के कानून से बड़ा समझते है। कार्यवाही भेदभावपूर्ण नही-कांग्रेस ने इस पुरे मसले को राजनितिक रंग देते हुए इसे राहुल गाँधी के खिलाफ भे

शहीद दिवस पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का प्रकट उत्सव कार्यक्रम स्टेडियम ग्राउंड में संपन्न karyakram sampann Aaj Tak 24 news

Image
  शहीद दिवस पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का प्रकट उत्सव कार्यक्रम स्टेडियम ग्राउंड में संपन्न karyakram sampann Aaj Tak 24 news  शाजापुर  -  स्थानीय स्टेडियम ग्राउंड पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ शाजापुर नगर का शारीरिक प्रधान कार्यक्रम प्रकट उत्सव आयोजित किया गया जिसमें शाजापुर  नगर की अलग-अलग शाखाओं द्वारा वर्ष भर जो शारीरिक गतिविधि की जाती है उनका प्रकटीकरण स्थानीय स्टेडियम ग्राउंड पर कल सायं 7:00 बजे संपन्न हुआ कार्यक्रम का मनोरम दृश्य देखने के लिए शाजापुर नगर के सामाज जन उपस्थित हुए। प्रकट कार्यक्रम में मुख्य रूप से  द्वितीयवर्ष की समता, पद विन्यास, नियुद्ध, घोष, पिरामिड,दंड संचालन, मंडल समता,घोष,मलखम्ब,अखाड़ों ने बनेठी एवं तलवारबाजी का प्रदर्शन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत में परम् पूज्यनीय सन्त नर्मदानन्द जी बापजी ने अपने आशीर्वचन में कहा कि संघ की शाखा में  व्यक्तिनिर्माण होता है, शाखा से संस्कार भी प्राप्त होते है। व्यक्तित्व का निर्माण और ऐसे व्यक्ति के बल पर ही समाज का निर्माण राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने किया है....यह बात मुख्यवक्ता ने अपने उद्बोधन में कही उन्होंने कहा कि समाज परि