खस्ताहाल सूमो गाड़ी से निकले 34 बच्चे, एसडीओपी भी देखकर रह गए दंग | Khastahal sumo gadi se nikle 34 bachche

खस्ताहाल सूमो गाड़ी से निकले 34 बच्चे, एसडीओपी भी देखकर रह गए दंग

खस्ताहाल सूमो गाड़ी से निकले 34 बच्चे, एसडीओपी भी देखकर रह गए दंग

बालाघाट (टोपराम पटले) - बालाघाट जिले के लांजी में एक अजब गजब नजारा देखने मिला जब स्कूली वाहन के नाम पर चल रहे सूमो गाड़ी से 34 स्कूली बच्चे बाहर निकले । यह नजारा देख एसडीओपी भी स्तब्ध रह गए । सूमो गाड़ी के मालिक को न नियम कानून की परवाह है और न कार्यवाही का डर । उस पर चिंताजनक बात ये कि बच्चों के पेरेंट्स भी इस बात को नजरअंदाज कर कुछ रुपये और समय बचाने के फेर में अपने लाडलों की जान जोखिम में डालने से नहीं हिचकते । हुआ यूं कि एसडीओपी लांजी किसी काम से सितापाला जा रहे थे तभी रास्ते में उन्हें एक सूमो गाड़ी मिली जिसमें उन्होंने बड़ी संख्या में स्कूली बच्चों को सवार देखा । वाहन को रुकवाकर बच्चों को नीचे उतारा गया तो गिनती 34 पर जाकर रुकी । एसडीओपी नितेश भार्गव भी ये नजारा देख स्तब्ध रह गए । सूमो गाड़ी को मोडिफाई करके मिनी स्कूली वैन की शक्ल दी गई थी । सूमो चालक ने बताया कि ये दो स्कूलों के बच्चे हैं जिन्हें रोज इसी तरह लाना ले जाना करता है । आप अंदाजा लगा सकते हैं कि सूमो गाड़ी में 34 बच्चों को किस तरह ठूस ठूस कर बिठाया जाता होगा । साथ ही इतनीं संख्या में बच्चों के स्कूल बैग, टिफिन और वॉटर बॉटल को कहां एडजेस्ट किया जाता होगा । एसडीओपी ने बताया कि स्कूल संचालक, अभिभावक और सूमो के मालिक को नोटिस जारी किए जा रहे हैं तथा क्षेत्र में इस तरह के अन्य वाहनों के संचालन की जानकारी ली जा रही है।

Comments

Popular posts from this blog

कलेक्टर दीपक सक्सेना का नवाचार जो किताबें मेले में उपलब्ध वही चलेगी स्कूलों में me Aajtak24 News

पुलिस ने 48 घंटे में पन्ना होटल संचालक के बेटे की हत्या करने वाले आरोपियों को किया गिरफ्तार girafatar Aaj Tak 24 News

कुल देवी देवताओं के प्रताप से होती है गांव की समृद्धि smradhi Aajtak24 News