Posts

Showing posts from November, 2019

संजय जलाशय मार्ग 40 फीट चौड़ा करने के लिए कार्रवाई शुरू | Sanjay jalasay marg 40 fit choda krne ke liye karyawahi shuru

Image
संजय जलाशय मार्ग 40 फीट चौड़ा करने के लिए कार्रवाई शुरू पीथमपुर (प्रदीप द्विवेदी) - संजय जलाशय मार्ग 1 दिसंबर आज रविवार से 40 फीट चौड़ा होने जा रहा है। मार्ग चौड़ीकरण के भय से अपने मकान स्वयं मकान मालिकों ने तोड़ना शुरू कर दिए। नगर पालिका पीथमपुर द्वारा पूर्व में इसकी सूचना दे दी गई थी एवं मार्क भी कर दिया था। 40 फीट की सीमा में आ रहे भवन मालिकों ने अपने मकान स्वयं तोड़ना शुरू कर दिए हैं। पीथमपुर आजाद चौराहे से से लेकर संजय जलाशय मार्ग बजरंग नगर ,जय नगर कॉलोनी, नूतन नगर, होते हुए हाईवे संजय जलाशय मार्ग तक 40 फीट चौड़ा रोड बनाया जाएगा। आज नगरपालिका की जेसीबी द्वारा नाली व ओटलें तोड़ने  कार्य शुरू हो चुका है। इस मार्ग पर कई व्यवसायिक दुकानें भी आ रही हैं। जो इस रोड पर व्यापार करते हैं कई व्यापारियों  की दुकानें पूरी की पूरी खत्म हो जाएगी। उन व्यापारियों में काफी असंतोष  देखा जा रहा है।  यह मार्ग चौड़ा होने से आवागमन आसान हो जाएगा। लेकिन कई लोगों के आशियाने उजड़ जाएंगे। यह मार्ग खुशी और गम का प्रतीक है। क्षेत्र के पार्षदों ने मुआवजा देने के लिए नगर पालिका अध्

ओजस के तहत विद्यार्थियों ओर शिक्षकों को स्वास्थ्य संबंधी जानकारी दी | Ojas ke tahat vidyarthiyo or shikshako ko swasthya sambandhit jankari di

Image
ओजस के तहत विद्यार्थियों ओर शिक्षकों को स्वास्थ्य संबंधी जानकारी दी अंजड़ (शकील मंसूरी) - "ओजस के तहत" आज शासकीय कन्या उ. मा. विद्यालय अंजड़ में स्वास्थ्य विभाग सिविल होस्पिटल अंजड़  से मेडिकल ऑफिसर डॉ अरविंद पिपल्या ने स्टूडेंट एवं शिक्षाको को मानसिक रोगो एवं अन्य स्वास्थ्य संबंधी जानकारिया दी एवं मानसिक रोगों को कैसे दूर किया जा सकता हे इसके  उपाय भी बताये ,जिससे मानसिक रोगी आत्महत्या करने से रुक सकता हे , इस दौरान स्टूडेंट्स ने अपने स्वास्थ्य संबंधी प्रशन किये डॉ पिपल्या ने उनका उत्तर दिया एवं उपाय भी बताए एवं स्टाफ नर्स संध्या के द्वारा छात्राओं को उनकी पर्सनल प्रॉब्लम एवं मासिक चक्र  के बारे में भी जानकारी दी गई एवं उनके उपचार के बारे में भी बताया.एवं शरीर को कैसे स्वास्थ्य रखना हे इसके उपाय भी बताये। इस अवसर पर नगर के गणमान्य नागरिक तथा नगर के सभी जनप्रतिनिधि और स्कूल के स्टाफ ने डॉक्टर अरविंद जी पिपलिया और उनकी टीम का आभार व्यक्त किया किस समय समय पर स्वास्थ्य संबंधित जानकारी आम लोगों तक पहुंचाते रहते हैं और शिविर के माध्यम से भी अपने कार्य को इमानदारी और

शीतला माता मंदिर की प्रतिमा की नौ वर्ष पूर्ण होने पर निकाली शोभायात्रा | Shitla mata ki pratima ki no varsh purn hone pr nikali shobhayatra

Image
शीतला माता मंदिर की प्रतिमा की नौ वर्ष पूर्ण होने पर निकाली शोभायात्रा राणापुर (ललित बंधवार) - नगर के दशहरा मैदान स्थित शीतला माता मंदिर की प्रतिमा की प्राण-प्रतिष्ठा के नौ वर्ष पूर्ण होने पर प्रजापत समाज ने‌ गाजे-बाजे के साथ शोभायात्रा निकाली। यात्रा मंदिर परिसर से प्रारंभ होकर झाबुआ नाका, कन्या शाला चौराहा, पुलिस थाना चौराहा, गरुड़ा गली, सुभाष मार्ग, सोनी गली, पुराना बस स्टैंड, एमजी मार्ग व विभिन्न मार्गों से होते हुए मंदिर पहुंचकर सम्पन्न हुई। शोभायात्रा में बड़ी संख्या में समाजजन शामिल हुए थे। इस यात्रा में युवक-युवतीयां व महिलाओं ने चौराहों पर गरबा खेलते हुए चले। इस दौरान बैंड-बाजे में माता के भजनों में श्रद्धालु झूमते नजर आए। समाज जन माता की तस्वीर लेकर चल रहे थे, जिसकी नगर वासियों ने पूजा-अर्चना की। मंदिर परिसर में माता का आकर्षक श्रृंगार भी हुआ। इस अवसर पर पूजा-अर्चना कर आरती उतारी गई। इस दौरान बड़ी संख्या में उपस्थित श्रद्धालुओं ने भंडारे में भोजन ग्रहण किया।

लोटस इंटरनेशनल स्कूल में पहली बार बाल मेले एवं विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया | Lotus international school main pehli bar baal mele evam vigyan pradarshani ka ayojan

Image
लोटस इंटरनेशनल स्कूल में पहली बार बाल मेले एवं विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया कानवन - लोटस इंटरनेशनल स्कूल कानवन में पहली बार बाल मेले एवं विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया कार्यक्रम के मुख्य अतिथि केशव जी वर्मा (ADPC धार ),भगवत सिंह पटेल (सरपंच ग्रा.प.कानवन), प्रह्लाद सिंह सोलंकी (संस्थापक लोटस इंटरनेशनल स्कूल कानवन), संजय जी शुक्ला (प्रिंसिपल मॉडल स्कूल धार ), हेमंत जी व्यास (प्रिंसिपल शा.उ.मा.वि.कानवन), अमृत लाल जी पटेल ,पवन डोड,गजेंद्र सिंह जी रहे  |  बॉल मेले की शुरुआत अतिथियों द्वारा माँ सरस्वती के चरणों में पुष्प अर्पण एवं दिप प्रज्वलन के साथ हुई | मेले में कई प्रकार के स्टाल विद्यालय के विद्यार्थियों द्वारा लगाए गए | बॉल मेले में खाने पिने के स्टाल के साथ साथ कई प्रकार के गेम्स घुड़ सवारी, झूले एवं अन्य गतिविधियों की व्यवस्था विद्यालय प्रबंधन द्वारा की गयी थी | मेले में विद्यार्थियों द्वारा बनाये गए विज्ञानं प्रोजेक्ट, आर्ट एंड क्राफ्ट वर्क एवं पेंटिंग वर्क मुख्य आकर्षण का केंद्र रहे , जिसे मेले में आने वाले अभिभावक एवं गणमान्य नागरिको द्वारा काफी सराहा गया | देश मे

सार्वजनिक रूप से अवैध शराब बिक्री पर प्रशासन ने साधी चुप्पी | Sarvajanik roop se awaidh sharab bikri pr prashasan ne sadhi chuppi

Image
सार्वजनिक रूप से अवैध शराब बिक्री पर प्रशासन ने साधी चुप्पी आमला (रोहित दुबे) - नगर सहित आसपास ग्रामीण के इलाकों में जगह- जगह चौक चौराहों में आसानी से अवैध देशी,विदेशी,कच्ची शराब धड़ल्ले से बेची जारही है। शासकीय देशी विदेशी शराब के ठेकेदार द्वारा नियमो को ताक पर रखकर अपनी मर्जी से दुकानों के अलावा भी जगह-जगह से शराब की तस्करी कराई जारही है। शहर के अनेक जगहों पर देसी कंपनी की मिलावटी शराब बेची जा रही है । शराब माफियाओं और प्रसासन की मिलीभगत से देखा गया है कि सार्वजनिक स्थलों ,मंदिर ,स्कूलों के आसपास जहाँ रोजाना महिलाओं ,बच्चो का आना जाना रहता है वही खुले तौर पर शराब की बेची जारही है और शराब माफियाओं को दुकाने संचालित करने में आमला प्रसासन की भी मौनं स्वीकृति प्राप्त है। इसी कड़ी में आमला नगर की उपनगरी बोडखी रहवासि इलाके में संचालित देशी शराब दुकान पर बार बार शिकायत के दौरान गुरुवार दोपहर अवैध विदेशी शराब की लगभग 10 पेटी आपकारी विभाग द्वारा जब्त की गई है ओर जिस बुलेरो गाड़ी में शराब रखी गयी थी वह गाड़ी सहित अधिकारी भी आजदिनांक तक गुमसुदा है। इस विषय मे जब आबकारी विभाग क

प्रचार प्रसार हेतु रैली का आयोजन | Prachar prasar hetu raily ka ayojan

Image
प्रचार प्रसार हेतु रैली का आयोजन थांदला (कादर शेख) - राष्ट्रीय  सघन मिशन इंद्रधनुष 2.0 अभियान के सफल संचालन हेतु थांदला शहरी क्षेत्र में प्रचार-प्रसार हेतु रैली का आयोजन दिनांक 30 11 2019 शनिवार को  सामू सेवा केंद्र थांदला से किया गया उक्त रैली में जी एन एम नरसिंह की अध्ययन  नरत् छात्राओं ने भाग लिया एवं टीकाकरण जागरूकता हेतु नारे लगाए गए रैली को बीएमओ डॉ अनिल राठौड़ द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया  गया बीएमओ डॉ अनिल राठौड़ ने बताया कि राष्ट्रीय सगन मशीन इंद्रधनुष  दो पॉइंट जीरो चार चरणों 2 दिसंबर 2019 6 जनवरी 3 फरवरी 2 मार्च 2020 का आयोजन किया जाना है उक्त अभियान के अंतर्गत टीकाकरण वंचित 0 से 5 वर्ष आयु तक के  बच्चों एवं गर्भवती महिलाओं का हेड काउंट सर्वे उपरांत चिन्हित का पूर्ण टीकाकरण करना शासन की सर्वोच्च प्राथमिकताओं में से एक है इस मौके पर डॉ कमलेश परस्ते डॉक्टर प्रदीप प्रकाश भारती डॉक्टर मनीष दुबे डॉक्टर संजय कटारा श्रीमती हलीमा शेख प्रभारी बी ई ई श्री संजय जोशी श्री राजू नायक श्री निखिलेश नामदेव श्री कुल सिंह परमार श्री जोन खराड़ी श्री शैलेंद्र शुक्ला आदि उपस्थित रह

सुफियाना और निस्बती कलामो से सजेगी सैयद मीर एवज अली सरकार की मेहफिल | Sufiyana or nisbati kalamo se sajegi sayyed meer evaj ali sarkar ki mehfil

Image
सुफियाना और निस्बती कलामो से सजेगी सैयद मीर एवज अली सरकार की मेहफिल बाबा का 93 वां दो दिवसिय उर्स मुबारक 03 दिसंबर से प्रांरभ आलीराजपुर (रफ़ीक कुरेशी) - कौमी एकता के प्रतिक एवं गुलशने कादरीयत सैयदो सादात हजरत सैयद मीर एवज अली सरकार उर्फ जमालुददीन चिश्ती र.अ. का दो दिवसिय 93 वां उर्से मुबारक 03 दिसंबर से प्रांरभ हो रहा है। इस द्वौरान नगर के प्रमुख मार्गो से संदल-चादर का विशाल जुलुस निकाला जाएंगा। इस अवसर पर सुफियाना और निस्बती कलामो से मीर एवज अली सरकार की मेहफिल भी सजंेगी। रात्री को (मेहफिले शमां) कव्वाली का भी शानदार आयोजन किया गया है। जिसमे प्रसिद्ध फनकार मुकर्रम अली वारसी शिकरत कर अपने मशहुर कलाम पेश करेंगे। उर्स मे मप्र, गुजरात, महाराष्ट्र राज्य सहित आसपास के जिलो से बडी संख्या मे श्रद्वालुगंण शिरकत करेंगे।  संदल-चादर विशाल जुलुस के साथ निकलेंगा आस्ताना हौज शरीफ उर्स कमेटी के संरक्षक सैयद मोहसीन मियां एवं अध्यक्ष जाहीद खान ने बताया कि प्रतिवर्षानुसार इस बार भी मीर एवज अली सरकार का उर्स हर्षाल्लास के साथ मनाया जाएंगा। दो दिवसिय उर्स का आगाज 03 दिसंबर मंगलवार

खनिज मंत्री एवं विधानसभा उपाध्यक्ष ने बताई सरकार की एक साल की उपलब्धियां | Khanij mantri evam vidhansabha upadhyaksh ne batai sarkar ki 1 saal ki uplabhdiya

Image
खनिज मंत्री एवं विधानसभा उपाध्यक्ष ने बताई सरकार की एक साल की उपलब्धियां बालघाट (देवेंद्र खरे) - मध्यप्रदेश शासन के खनिज साधन मंत्री श्री प्रदीप जायसवाल एवं विधानसभा उपाध्यक्ष सुश्री हिना कावरे ने आज 30 नवंबर को बालाघाट में पत्रकारों से चर्चा कर उन्हें मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ के नेतृत्व वाली सरकार की एक साल की उपलब्धियों की जानकारी दी। खनिज मंत्री श्री जायसवाल ने पत्रकारों को बताया कि 15 साल तक एक ही पार्टी की सरकार रहने के बाद जनता ने मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ के नेतृत्व वाली सरकार को सत्ता सौंपी है। हमारी सरकार को विरासत में प्रदेश का खाली खजाना मिला है। वर्ष 2003 में प्रदेश पर 35 हजार करोड़ रुपये का कर्ज था, जो 15 वर्ष में बढ़कर 02 लाख 35 हजार हजार करोड़ रुपये हो गया है। हमारी सरकार अपने वचन पत्र के अनुसार कार्य कर रही है। हम पांच साल में वचन पत्र के सभी वादों को पूरा करेंगें। मात्र एक साल के कार्यकाल में ही मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ के नेतृत्व में प्रदेश सरकार ने अच्छा कार्य किया है। संविदा शिक्षकों का अध्यापक संवर्ग में संविलियन कर दिया गया है। अपने घर परिवार से दूर रहकर से

जिला चिकित्सालय की आकस्मिक चिकित्सा ईकाई एवं प्रसूति वार्ड का किया शुभारंभ | Jila chikitsalay ki akasmik chikitsa ikai evam prasuti ward ka

Image
जिला चिकित्सालय की आकस्मिक चिकित्सा ईकाई एवं प्रसूति वार्ड का किया शुभारंभ प्रायवेट अस्पताल की तर्ज पर चिकित्सा सुविधाओं का हो रहा है विस्तार बालाघाट (देवेंद्र खरे) - ध्यप्रदेश विधानसभा की उपाध्यक्ष सुश्री हिना कावरे एवं मध्यप्रदेश शासन के खनिज साधन मंत्री श्री प्रदीप जायसवाल के आतिथ्य में आयोजित कार्यक्रम में आज 30 नवंबर को जिला चिकित्सालय बालाघाट की आकस्मिक चिकित्सा ईकाई एवं प्रसूति वार्ड के नये कक्ष का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर कलेक्टर श्री दीपक आर्य, पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक तिवारी, जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रीमती रजनी सिंह, श्री राजा सोनी, पूर्व मंडी अध्यक्ष श्रीमती पुष्पा बिसेन, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ आर सी पनिका, सिविल सर्जन डॉ आर के मिश्रा, डॉ निलय जैन, जिला टीकाकरण अधिकारी डा परेश उपलप, डॉ संजय धबड़गांव, इंडियन मेडिकल एसोसियेशन के डॉ बीएम शरणागत, डॉ सी के पारधी एवं अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित थे। जिला चिकित्सालय बालाघाट में रोगी कल्याण समिति एवं जिला खनिज निधि की राशि से आकस्मिक चिकित्सा वार्ड एवं सर्जिकल वार्ड के लिए ती

वन-टू-वन रायशुमारी के बाद भाजपा जिलाध्यक्ष के नाम के पैनल लिफाफे में बंद होकर पहुंचे भोपाल | One to one rayshumari ke baad bhajpa jiladhyaksh ke naam ke penal lifafe main band

Image
वन-टू-वन रायशुमारी के बाद भाजपा जिलाध्यक्ष के नाम के पैनल लिफाफे में बंद होकर पहुंचे भोपाल आलीराजपुर (रफीक कुरैशी) - भाजपा प्रदेश संगठन के निर्देशानुसार भाजपा जिलाध्यक्ष के निर्वाचन के लिए निर्वाचन अधिकारी बनाए गए पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष धुरुव नारायणसिंह भाजपा कार्यालय पर पहुंचे। जहां उन्होंने कार्यकर्ताओं से भेटकर निर्वाचन प्रकिृया को प्रारंभ किया। निर्वाचन की इस प्रकिृया के लिए मंडल अध्यक्ष, जिला प्रतिनिधी, भाजपा के निर्वाचित जन प्रतिनिधी और वरिष्ठ भाजपा नेतागण सहित बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता कार्यालय पर मौजूद थे। बैठक की शुरूआत करते हुए नारायणसिंह ने कार्यकर्ताओं को संबेाधित करते हुए कहा कि हम सभी निष्ठावान कार्यकर्ता है और पार्टी के प्रति समर्पण भाव से कार्य करने के प्रति प्रतिबद्ध है। आज के निर्वाचन की प्रकिृया में मैरे द्वारा निष्पक्ष भाव से आप सभी लोगों से 3 नामों का पैनल के लिए रायशुमारी की जाना है। जिसे भी लगता है की वह भाजपा जिलाध्यक्ष के लिए योग्य है वह अपना नाम इस रायशुमारी में रख सकता है। संबोधन के पश्चात रायशुमारी की प्रकिृया अलग से बंद कमरे में प्रारंभ की ग

गैर आदिवासियों के डाईवर्जन के सबंध में रास्ते खोलने के विरोध में जयस ने सोपा ज्ञापन | Ger adivasiyo ke diversion ke sambandh main raste kholne ke virodh mai jayas

Image
गैर आदिवासियों के डाईवर्जन के सबंध में रास्ते खोलने के विरोध में जयस ने सोपा ज्ञापन आलीराजपुर (रफीक कुरैशी) - प्रदेश सरकार द्वारा मध्यप्रदेश भु राजस्व सहिंता 1959 की धारा 172 के विलोपन आदिवासी क्षेत्रों में गैर आदिवासियों के डाईवर्जन के सबन्ध में रास्ते खोलने जाने के विरोध में आदिवासी समाज द्वारा प्रदेश में विरोध दर्ज करवाना शुरू कर दिया है। इसी कड़ी में जिले के भाबरा ओर अलीराजपुर मुख्यालय पर सेकड़ो की संख्या में आदिवासी समाज के युवा नारेबाजी करते हुए कलेक्टर कार्यालय पहुंचे और तहसीलदार श्री तिलवारे को राष्ट्रपति, राज्यपाल, मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौपकर इस बिल का विरोध किया। ज्ञापन मे उन्होने बताया हे कि सरकार द्वारा विकास के रास्ते खोलने के बहाने आदिवासी क्षेत्रों में गैर आदिवासियों के डाईवर्जन सबंधी अधिकार देने का प्रावधान किया है। साथ ही कलेक्टर की अनुमति भी समाप्त कर दी है। इस बिल के बाद गैर आदिवासियों की घुसपैठ आदिवासी क्षेत्रों में बढ़ जाएगी। जिससे उनकी संस्कृति, सभ्यता,परम्परा को प्रभावित करेगे ओर उनकी जमीनें छीनने का डर भी बढ़ जाएगा। ऐसा बिल लाकर सरकार ने आदिवासी विरोधी

झोलाछाप डॉक्टर से मरीज की हालत बिगड़ी | Jhola chhap doctor se marij ki halat bigdi

Image
झोलाछाप डॉक्टर से मरीज की हालत बिगड़ी पुलिस अधीक्षक सहित सीएमएचओ को पीड़ित ने की शिकायत आमला (रोहित दुबे) - ब्लाक के एक ग्राम में झोलाछाप डॉक्टर के इलाज से मरीज की हालत बिगड़ने पर पीड़ित ने डॉक्टर के खिलाफ शिकायते प्रशासनिक अधिकारीयो को की है।साथ ही स्थानीय स्वास्थ प्रबंधन पर झोलाछापों से मिलीभगत के आरोप भी लगाए है ।जानकारी के अनुसार छिपन्या पिपरिया ग्राम के लक्षमन यादव द्वारा ग्राम बसन्या के झोलाछाप डॉक्टर तुलसीदास यादव से उपचार करवाया गया था जिसमे झोलाछाप ने पीड़ित के हाथ पर कपड़े पर से ही इंजेक्शन लगा दिया जिसके कुछ दिनों बाद इंजेक्शन लगाए स्थान पर सूजन आ गई व पस निकलने लगा ।उसके बाद पीड़ित झोलाछाप के पास गया और बताया तो उसने कहा कहि अस्पताल जाकर इलाज करवाओ में क्या कर सकता हु ।वही पीड़ित ने बताया उक्त झोलाझाप  पर पहले के भी प्रकरण चल रहे है ।उक्त मामले की शिकायत सी एम एच ओ ,पुलिस अधीक्षक बेतुल ,बी एम ओ आमला को भी की गई है।वही पीड़ित ने आरोप लगाया कि स्थानीय स्वास्थ प्रबंधन अधिकारी द्वारा झोलाछाप से साठ गांठ की गई है जिसके चलते आज भी वह बासन्या मालेगांव में खुलेआम उपचार कर लोगो

रविवार होगा आमला में रक्तदान शिविर का आयोजन | Ravivar hoga amla main rakt shivir ka ayojan

Image
रविवार होगा आमला में रक्तदान शिविर का आयोजन आमला (रोहित दुबे) - प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी नगर की स्थानीय साई आराधना आई टी आई  में प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी 1 दिसम्बर 2019 को बाबूजी स्व.  एच. एस. ठाकुर जी (शिक्षक) की स्मृति में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया है।जिसमे शहरवासियों  से अपील कि गई है कि रक्तदान के इस पावन कार्य में सम्मिलत होकर मानवता का गौरव बढ़ाये। साई आराधना आई टी आई के मोहित ठाकुर एवम जनसेवा कल्याण समिति के अमित यादव ने बताया कि आस-पास क्षेत्र के सभी इच्छुक लोग इस शिविर मे आकर रक्तदान कर सकते है। शिविर का आयोजन जरूरतमंद मरीजों को देखते हुए कराया जा रहा है। यह शिविर हर साल साई आराधना आई टी आई में कराया जाता। यह शिविर सुबह के दौरान 11ः00 बजे से शाम 5 बजे तक आयोजित किया जाएगा।

युवाओं के लिए बनाये अध्ययन केन्द्र (लायब्रेरी) का विधानसभा उपाध्यक्ष एवं खनिज मंत्री ने किया शुभारंभ | Yuvao ke liye banaye adhyayan kendra ka vidhansabha upadhyaksh

Image
युवाओं के लिए बनाये अध्ययन केन्द्र (लायब्रेरी) का विधानसभा उपाध्यक्ष एवं खनिज मंत्री ने किया शुभारंभ बालाघाट (देवेंद्र खरे) - ध्यप्रदेश विधानसभा की उपाध्यक्ष सुश्री हिना कावरे एवं मध्यप्रदेश शासन के खनिज साधन मंत्री श्री प्रदीप जायसवाल द्वारा आज 30 नवंबर को महात्मा गांधी नगर पालिका स्कूल के परिसर में बालाघाट जिले के युवाओं एवं छात्रों को प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए बनाये गये अध्ययन केन्द्र का शुभारंभ किया। इस अवसर पर कलेक्टर श्री दीपक आर्य, पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक तिवारी, जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रीमती रजनी सिंह, श्री राजा सोनी, पूर्व मंडी अध्यक्ष श्रीमती पुष्पा बिसेन, जिला शिक्षा अधिकारी श्री आर के लटारे, मुख्य नगर पालिका अधिकारी श्री दिनेश वाघमारे, अन्य गणमान्य नागरिक, अधिकारी एवं छात्र-छात्रायें उपस्थित थी। खनिज मंत्री श्री जायसवाल एवं विधानसभा उपाध्यक्ष सुश्री हिना कावरे ने इस अवसर पर छात्र-छात्राओं एवं युवाओं से कहा कि वे इस अध्ययन केन्द्र की सुविधाओं का लाभ उठायें। जिला प्रशासन का यह एक अच्छा प्रयास है। जो सुविधायें बड़े शहरों में उपलब्

2 दिन के भीतर थाने पर जमा शस्त्र वापस नहीं ले गए तो पहुंच जाएंगे धार | 2 din bhitar thane pr jama shastr vapas nhi le gaye to

Image
2 दिन के भीतर थाने पर जमा शस्त्र वापस नहीं ले गए तो पहुंच जाएंगे धार   धामनोद (मुकेश सोडानी) - धामनोद पुलिस के द्वारा आचार संहिता लगने पर चुनावी दौर में लाइसेंस धारी धारियों की बंदूके थाने में जमा करवाई थी अब चुनाव होने को करीब 6 माह से भी अधिक समय हो गया है लेकिन कई लाइसेंस धारी अपने शस्त्र जिनमे बंदूक एवं अन्य शामिल है वापस नहीं ले जा रहे हैं ऐसे कई शास्त्र है जो सारे में पिछले कई दिनों से  रखे है अब  पुलिस ने एक फरमान जारी किया है कि यदि 3 दिन के अंदर लाइसेंस धारी अपने शस्त्र वापस नहीं ले जाते हैं तो ऐसी स्थिति में उन शस्त्रों को धार मुख्यालय पर  ले जाकर जमा कर दिया जाएगा उसके बाद संभवत  उन शास्त्रों को वापस लाने में कानूनी दांवपेच का भी सामना  उठाना पड़ सकता है क्योंकि जो शस्त्र धार जमा हो जाएंगे शास्त्रों को वापस लाने के लिए लिखित दस्तावेज के साथ बिल आदि की भी पेशकश की जाएगी जानकारी देते हुए थाना प्रभारी दिलीप चौधरी ने बताया कि दो दिन में यदि शस्त्र वापस नहीं ले जाए  गए तो ऐसी स्थिति में यह माना जाएगा कि उन्हें उन शस्त्रों की आवश्यकता नहीं है।

छात्रों ने की सीएमओ से शिकायत, नहीं मिल रहा गुणवत्ता वाला भोजन | Chhatro ne ki cmo se shikayat

Image
छात्रों ने की सीएमओ से शिकायत, नहीं मिल रहा गुणवत्ता वाला भोजन देपालपुर (दीपक सेन) - शाला की पहली से पांचवी  तक की छात्राओं ने की मध्यान भोजन की शिकायत देपालपुर कन्या शाला की छात्राओं ने मुख्य नगरपालिका अधिकारी चंद्रशेखर सोनीसे को पिछले 4 दिन पहले शिकायत की थी कि स्कूल में दिया जा रहा भोजन मानक नियमों के अनुसार तथा गुणवत्ता वाला नहीं है जिस पर संज्ञान लेते हुए नगर पालिका मुख्य कार्यपालन अधिकारी स्वयं स्कूल भवन पहुंचे तथा भोजनशाला का निरीक्षण किया तथा खाद्यान्न की गुणवत्ता का निरीक्षण किया तथा भोजन की गुणवत्ता को देखा और उन्होंने वहां जाकर के पंचनामा भी बनाया तथा निर्देशित किया कि भोजन की गुणवत्ता अच्छी होना चाहिए मुख्य कार्यपालन अधिकारी ने बताया कि इस मामले में एक सूचना पत्र भी मध्यान भोजन बनाने वाले को दिया जा रहा है साथ ही मध्यान भोजन की मानीटरिंग करने वाले प्रधानाध्यापक को भी निर्देशित किया गया कि गुणवत्ता को लेकर के किसी भी तरह का समझौता नहीं किया जाना चाहिए शासन के द्वारा जो नीति निर्धारण की गई है उसके अनुसार ही मध्यान भोजन मेनू के अनुसार ही छात्राओं को दिया जाना चाहिए।

सैकड़ों ग्रामीण भाजपा छोड़ कांग्रेस में शामिल हुए | Sekdo gramin bhajpa chhod congress main shamil hue

Image
सैकड़ों ग्रामीण भाजपा छोड़ कांग्रेस में शामिल हुए थांदला (कादर शेख) - ग्राम पंचायत दौलतपुर धावड़ापड़ा एवं डूंगरी मुणिया फलिये के सैकड़ों भाजपा  कार्यकर्ता भाजपा छोड़ कांग्रेस में शामिल हुए।कांग्रेस की नीतियों एवं योजनाओं से प्रभावित होकर सैकड़ों बीजेपी के ग्रामीण कार्यकर्ता ने कांग्रेस का दामन थामा।इस अवसर पर क्षेत्रीय विधायक वीरसिंह भूरिया ने कहा कि 15 साल के कुशासन को समाप्त कर जबसे कांग्रेस की सरकार प्रदेश में आई है तब से आमजन के हितों की रक्षा देखभाल व अनेक अनेको योजनाएं जनता के हितों के लिए कांग्रेस पार्टी कर रही है।भाजपा के छल -कपट,झूठ,जनविरोधी रेवये के कारण आमजन कांग्रेस  की ओर देख रहा है।विधायक विरसिंह भूरिया ने समस्त कार्यकर्ताओं को फूलमाला पहनाकर कांग्रेस में शामिल होने पर स्वागत किया गया। इस अवसर पर ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष गेंदाल डामोर,नगर पंचायत उपाध्यक्ष मनीष बघेल,सरपंच दिनेश डामोर,पप्पू डामोर,पूर्व सरपंच  मकना भाई,मिठूसिंह गणावा,शंम्भूसिंह डामोर,शहर युकां अध्यक्ष सुधीर भाबर आदि कांग्रेस कार्यकर्तागण उपस्थित थे।उक्त जानकारी कांग्रेस प्रवक्ता विकास रावत ने दी।

किसान पशुपालन कर आय के स्त्रोत बढ़ाए - विधायक पटेल | Kisan pashupalan kr aay ke strot badaye

Image
किसान पशुपालन कर आय के स्त्रोत बढ़ाए - विधायक पटेल जिला स्तरीय गोपाल प्रतियोगिता का पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित आलीराजपुर (रफ़ीक कुरेशी) - जिला स्तरीय गोपाल पुरस्कार प्रतियोगिता के पुरस्कार वितरण का कार्यक्रम जिला पषु चिकित्सालय परिसर में आयोजित हुआ। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में विधायक मुकेष पटेल उपस्थित थे। कार्यक्रम में कलेक्टर सुरभि गुप्ता, जिला पंचायत सीईओ एसके मालवीय सहित अन्य गणमान्य नागरिकगण, बडी संख्या में पषुपालक एवं अन्य जन सामान्य उपस्थित थे। कार्यक्रम का शुभारंभ भगवान कृष्ण के चित्र का पूजन, दीप प्रज्जवलन और माल्यार्पण अतिथिगण ने किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक श्री पटेल ने कहा जिले के अधिक से अधिक किसान दुधारू पषुओं को पाले। उन्होंने किसानों और पषुपालकों से आह्वान किया कि पषुपालन को आय अर्जन और आजीविका गतिविधि के रूप में जोडे। उन्होंने कहा उन्नत तकनीक और उन्नत नस्ल के पषुओं का पालन करते हुए कृषि के अतिरिक्त पषुपालन को आय की गतिविधि के रूप में विकसित करें। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कलेक्टर श्रीमती गुप्ता ने कहा जिले के अधिक से अधिक किसान

नानपुर में शुध्द के लिए युद्ध अभियान के तहत सघन जांच | Nanpur main shudh ke liye yudh abhiyan ke tahat saghan janch

Image
नानपुर में शुध्द के लिए युद्ध अभियान के तहत सघन जांच आलीराजपुर (रफ़ीक कुरेशी) - मप्र शासन किसान कल्याण एवं कृषि विकास विभाग द्वारा जारी प्रदेशव्यापी विशेष मुहिम अभियान शुद्ध के लिए युद्ध अभियान के तहत ग्राम नानपुर में कलेक्टर एवं जिला कृषि उपसंचालक श्री वास्केल के निर्देशानुसार जिलेभर में रोजाना कृषि आदान विक्रेताओं की दुकानों पर सहायक संचालक नोडल अधिकारी बीएस बघेल ओर उर्वरक निरीक्षक अनिल अवास्या द्वारा रासायनिक उर्वरक,कृषि ओषधि, कृषि बीज की नमूना लेकर जांच की जा रही है। इसके तहत ग्राम नानपुर के कृषि आदान विक्रेताओं की दुकानों पर जांच कर सेम्पल लिए गए। सभी दुकानों पर स्टॉक रजिस्टर, बिल बुक, पीओएस मशीन ,कंपनी के अधिकार पत्र इत्यादि का निरीक्षण किया जाकर खाद, बीज दवाई के सेम्पल लिए गए। जो व्यापारी नियमो का उलंघन कर व्यापार कर रहे है, उनके खिलाफ सख्त कार्यवाही हेतु उच्च अधिकारी को लिखा जा रहा है। व्यापारियों ने भी शासन की योजना पर भरपूर सहयोग किया गया। इस अवसर पर नानपुर के व्यापारी एवं मप्र कृषि आदान संघ के लीगल एडवाइज़र सदस्य शफ़ाक़त दाउदी, हरिओम वाणी,गणेश राठौड़, जितेंद्र व

लापरवाह सीईओ पालनपुरे की अनदेखी से क्षेत्र की जनता परेशान | Laparwah ceo palanpure ki andekhi se shetr ki janta pareshan

Image
लापरवाह सीईओ पालनपुरे की अनदेखी से क्षेत्र की जनता परेशान धामनोद (मुकेश सोडानी) - ग्राम पंचायत दूधी अंतर्गत रहवासी और वंहा आने जाने वाले राहगीर इन दिनों अच्छे खासे परेशान हैं क्योंकि जनसमस्याओं के निराकरण के लिए जवाबदारो का ध्यान कहीं से कहीं तक इस गांव की ओर नहीं है इसका खामियाजा अब  वंहा की जनता भुगत रही है प्राप्त जानकारी के अनुसार समीपस्थ ग्राम दुधी में बाबा दीवाना मंदिर के ठीक पीछे पानी की निकासी नहीं होने के कारण लोग बेहद त्रस्त हैं वहां स्थिति यह है कि लोगों का निकलना भी दूभर हो गया इस संबंध में बाबा दीवाना धाम के पुजारी हरीश व्यास ने ग्राम पंचायत से लेकर धरमपुरी के जवाबदार सीईओ राजेंद्र पालन पूरे को कई बार अवगत कराया लेकिन अधिकारियों की हठधर्मिता के चलते कोई निराकरण नहीं हो पाया अब वहां स्थिति यह है कि लोग अपना मार्ग बदलकर गांव में जाते हैं साथ-साथ अन्य परेशानियों का सामना भी उठाना पड़ रहा है गांव के रहने वाले लोगों ने बताया कि धरमपुरी सीईओ को इस विषय में कई बार अवगत कराया लेकिन लापरवाह अफसर ने कार्य की दुरुस्तीकरण के लिए कोई पहल नहीं की सीईओ राजेंद्र पालनपुरे को अ

प्याज ने किया बेहाल, मूली भी चली बे-सुर ताल | Pyaj ne kiya behal muli bhi chali besur taal

Image
प्याज ने किया बेहाल, मूली भी चली बे-सुर ताल धामनोद (मुकेश सोडानी) - महंगे प्याज से अभी लोग उबर भी नहीं पाए थे कि अन्य सब्जियों के दाम भी आसमान छूने लगे। आलू ही ऐसा बचा है जिसे लोग खरीदने में झिझक महसूस नहीं कर रहे हैं। जबकि अन्य सब्जियों के दाम अब किलो की जगह पाव में दुकानदार बताने लगे हैं। सबसे ज्यादा आश्चर्य तो मूली की कीमत सुनकर हो रहा है जो इस समय 10  रुपये प्रति नग बिक रही है। जबकि गत वर्ष मूली के भाव 5 थे प्याज और तो पहले ही बेकाबू हो चुका है अब लोग महंगे प्याज की जगह मूली से काम चला रहे हैं कई होटल व्यापारी ऐसे हैं जो अब प्याज के स्वाद की जगह मूली का जायका डालकर रंग लाने की कोशिश कर रहे हैं पानी पतासे होटल व्यवसाई और कई लोग अब अपने व्यंजनों में और सलाद में प्याज की जगह मूली परोस रहे जिसका मूल कारण प्याज के  बढ़े हुवे भाव है।

किसान मित्र होते हैं बगुले | Kisan mitr hote hai bagule

Image
किसान मित्र होते हैं बगुले धामनोद (मुकेश सोडानी) - जलाशयों में हम अक्सर सफेद बगुलों को एक टांग पर घंटों खड़े रहते देखते हैं। एकबारगी तो सबसे सुस्त पक्षी का एहसास होता है, लेकिन इनकी नजरें शिकार पर रहती हैं। शिकार दिखते ही यह तुरन्त उसे लपक लेते हैं। यह एकाग्र और मौन साधना का तरीका भी सिखाते हैं। इन दिनों बगुले किसानों को खेतों में  जाकर  अपना भोजन तलाश रहे हैं गौरतलब है कि आगामी दिनों में गेहूं की बुवाई खेतों में करने के लिए किसान लग चुके हैं जैसे ही किसान खेतों से  हल या ट्रैक्टर से   बुवाई करते है  तो बगले अपना भोजन तलाशने में लग जाते हैं किसानों ने बताया कि इस वर्ष अतिवृष्टि के चलते कई छोटे-मोटे जीव जमीन के अंदर मेल गए थे बुवाई के दौरान जैसे ही हल चलता है  बगुले को अपना भोजन मिल जाता है आओ जाने बगुले और इनकी प्रजाति एवं प्रजनन के बारे में कैटल इग्रेट प्रजाति के बगुलों को "गाय बगुला" या "बादामी बगुला" के नाम से भी जाना जाता है।। सामान्यत: इनका प्रजनन काल जून से अगस्त तक माना जाता है। मादा बगुला तीन से पांच अंडे देती है। जुलाई में इनके अंडों से बच

माता की अंतिम इच्छा पूर्ण कर किया नेत्र दान | Mata ki antim ichcha purn kr kiya netrdaan

Image
माता की अंतिम इच्छा पूर्ण कर किया नेत्र दान थांदला (कादर शेख) - कृषि उपज मंडी में पदस्त ललित शर्मा  पेंशन महासंध के जिलाध्यक्ष गोपालकृष्ण शर्मा तथा आशिष शर्मा, अशोक शर्मा निवासी इंदौर की माताजी श्रीमती लीलाबाई शर्मा उम्र 97 वर्ष का स्वर्गावास हो गया। श्रीमती लीलाबाई शर्मा ने निधन के बाद अपने दोनो नेत्र डोनेट किए  जानकारी देते हुए ललित  शर्मा ने बताया कि उनकी पूजनीय माताजी श्रीमती लीलाबाई शर्मा पिछले कुछ समय से बीमार चल रहीं है। वे सरल स्वभावी होकर धार्मिक प्रवृत्ति की थी उनकी अंतिम इच्छा अपने नेत्र दान करने की थी जो हम सभी भाइयो ने माता की इच्छा अनुसार नेत्र दान करने के बाद   उनका  अंतिम संस्कार पंचकुईयां मोक्ष धाम इंदौर में किया गया   सभी पुत्र ने मुखरग्नि दी स्व. श्रीमती शर्मा के  पोते मयंक, गुजन,  रितेश  एवं आशिष एवं तीन परपोते पीयूष, आयुष,कान्हा, तन्य और तन्मय झाबुआ में ही रहते है। अपने पीछे भरा पूरा परिवार छोड़ गए  लीलाबाई शर्मा द्वारा मरणोपरांत नेत्र दान करने के कार्य की सराहना की गई है।

8 लाख की राशि जमा नही करने पर विद्युत कंपनी ने स्वास्थ केंद्र की बिजली काटी | 8 lakh ki rashi jama nhi krne pr vidhyut company ne swasthya kendra ki bijli kati

Image
8 लाख की राशि जमा नही करने पर विद्युत कंपनी ने स्वास्थ केंद्र की बिजली काटी धरमपुरी (गोलू पटेल) - नगर के शासकीय सा.दायिक स्वास्थ्य केंद्र द्वारा बिजली बिल की लगभग 8 लाख की राशि जमा नहीं करने पर शुक्रवार को विद्युत कंपनी ने स्वास्थ केंद्र की बिजली काट दी।स्वास्थ्य केंद्र पर करीब डेढ़ वर्ष दो वर्षों से बकाया चल रहा है।बिजली बिल कंपनी ने नोटिस भी दिए,लेकिन बिल जमा नहीं किया गया।स्वास्थ केंद्र की बिजली काटे जाने के बाद मरीजो कि फजीहत हो गई मरीज ओर परिजन परेशान होते रहे वैकल्पिक व्यवस्था के नाम से केवल एक जनरेटर है,मीडिया ने विधुत कनेक्शन काटने पर स्थानिय डॉक्टरों से सवाल किया तो डॉक्टर सवाल का जवाब देने से बचते रहे वही विधुत कम्पनी के अवदेश अहिरवार ने मीडिया को बताया कि डेढ़ से दो वर्ष से राशि बकाया है बीच मे कुछ कमेंट किया था लेकिन पूरा पेमेंट जमा नही किया पूर्व में भी हमने विभाग की ओर से अस्पताल विभाग को नोटिस दिए लगभग 8 लाख के बिजली बिल बकाया है, इसलिए कनेक्शन काटा गया। 

वैश्य समाज महासम्मेलन मप्र का दीपावली मिलन समारोह आयोजित | Vaishy samaj mahasammelan mp ka dipawali milan samaroh ayojit

Image
वैश्य समाज महासम्मेलन मप्र का दीपावली मिलन समारोह आयोजित देपालपुर (दीपन सेन) - वैश्य महासम्मेलन का दीपावली मिलन समारोह एचआर  ग्रीन सुपर कॉरिडोर पर आयोजित किया गया। वैश्य महासम्मेलन के प्रदेश महामंत्री रमेश चंद्र गुप्ता ने बताया कि समाज के बंधुओं को जोड़ने के विचार से यह भव्य दीपावली मिलन समारोह का आयोजन किया गया जिसमें समाज के मध्य प्रदेश संभाग स्तरीय सभी सदस्य मौजूद हुए । वहीं उन्होंने बताया कि वैश्य समाज को एकता दिखाने का समय आ गया है सभी बंधुओं को एक होकर साथ रहना चाहिए जिससे आने वाली पीढ़ी के लिए भी समाज की एकता व अखंडता बनी रहे इस दौरान कैलाश खंडेलवाल इंदौर जिला ग्रामीण अध्यक्ष दिनेश गर्ग अजय खंडेलवाल रविंद्र जैन देपालपुर तहसील प्रभारी मनोज अग्रवाल योगेश जैन यतेंद्र जैन प्रवीण मोदी आदि मौजूद हुए।

पेयजल पाइप लाइन अज्ञात व्यक्ति द्वारा पत्थरों से तोड़ी गई | Payjal pipe line agyat vyakti dwara patharo se todi gai

Image
पेयजल पाइप लाइन अज्ञात व्यक्ति द्वारा पत्थरों से तोड़ी गई गंधवानी (महेश सिसोदिया) - ग्राम पंचायत 30.11.2019 को शनिवार रात्रि में अज्ञात व्यक्ति द्वारा ग्राम पंचायत फिल्टर प्लांट के पाइपलाइन तोड़ी गई नगर के लोगों को समय पर पानी नहीं मिलने पर नगर के पानी की समस्या आ गई अज्ञात लोग द्वारा पानी की मैन सप्लाई जोकि नगर में पेयजल वितरण किया जाता है एवं पानी की टंकी को रात्रि में स्टाफ किया जाता है उसी लाइन को पत्थर से फोड़ कर पूरी पेयजल लाइन को क्षति पहुंचाई गई जिसके कारण आज दिनांक को नगर में पानी की वितरण देरी से क्या गया नगर वासियों से अनुरोध है कि पेयजल वितरण करने में थोड़ा बहुत समय लग सकता है ग्राम पंचायत गंधवानी जानकारी पंचायत सचिव प्रवीण दुबे ने दी।

नवागत डिप्टी कलेक्टर ज्योति परस्ते एवं लक्ष्मीनारायण गर्ग का मप्र कर्मचारी कांग्रेस ने किया स्वागत | Navagat dupty collector jyoti paraste evam laxmi narayan garg ka mp karmachari congress

Image
नवागत डिप्टी कलेक्टर ज्योति परस्ते एवं लक्ष्मीनारायण गर्ग का मप्र कर्मचारी कांग्रेस ने किया स्वागत झाबुआ (अली असगर बोहरा) - कलेक्टर कार्यालय झाबुआ में नवागत डिप्टी कलेक्टर के रूप में सुश्री ज्योति परस्ते एवं लक्ष्मीनारायण गर्ग द्वारा पदस्थ होने पर दोनो वरिष्ठ अधिकारियों का मप्र कर्मचारी कांग्रेस जिला इकाई द्वारा उनके कक्ष में जाकर भावभरा स्वागत किया गया तथा जिले में पदस्थापना हेतु शुभकामनाएं प्रेषित की। दोनो अधिकारीद्वय का स्वागत करने उनके कक्ष में मप्र कर्मचारी कांग्रेस के जिलाध्यक्ष भेरूसिंह सोलंकी के साथ जिला उपाध्यक्ष हेलन वसुनिया, कार्यालयनीय सचिव विजय तोमर, मीडिया प्रभारी गौरव सोलंकी एवं अशोक चैहान तथा कल्याण अहिरवार आदि पहुंचे। जहां सुश्री ज्योति परस्ते एवं लक्ष्मीनारायण गर्ग का पुष्पमालाओं से स्वागत कर उन्हें मप्र कर्मचारी कांग्रेस के कार्यों से अवगत करवाते हुए इस संगठन के बारे में जानकारी दी। साथ ही संगठन के जिला पदाधिकारियों ने इस दौरान कर्मचारियो की समस्याओं से अवगत करवाने के साथ जिले की स्थिति से भी अवगत करवाया। अंत में दोनो वरिष्ठ अधिकारियों को मप्र कर्मचारी

डाॅ. विक्रांत भूरिया विधायक कांतिलाल भूरिया के प्रतिनिधि मनोनीत | Dr vikrant bhuriya vidhayak kantilal bhuriya ke pratinidhi manonit

Image
डाॅ. विक्रांत भूरिया विधायक कांतिलाल भूरिया के प्रतिनिधि मनोनीत झाबुआ (अली असगर बोहरा) - झाबुआ विधायक कांतिलाल भूरिया ने युवा नेता डाॅ. विक्रांत भूरिया को झाबुआ विधानसभा हेतु विधायक प्रतिनिधि नियुक्त किया है। श्री भूरिया ने डाॅ. विक्रांत भूरिया को झाबुआ विधानसभा में विभिन्न शासकीय विभागों में होने वाली बैठकों एवं अन्य गतिविधियों में शामिल होने के लिए अपना अधिकृत प्रतिनिधि मनोनीत किया है। इस संबंध में कलेक्टर को पत्र लिखकर जानकारी दी गई है। डाॅ. विक्रांत भूरिया को नियुक्ति पर पर उन्हें जिला कांग्रेस अध्यक्ष निर्मल मेहता, कोषाध्यक्ष प्रकाश रांका, वरिष्ठ कांग्रेस नेता रमेश डोशी, चंदु पडियार, शांतिलाल पडियार, पूर्व विधायक जेवियर मेड़ा, जिला कांग्रेस कार्यवाहक अध्यक्ष हेमचन्द डामोर एवं रूपसिंह डामोर, ब्लाॅक कांग्रेस अध्यक्ष कान्हा गुंडिया, ग्रामीण अध्यक्ष बंटू अग्निहोत्री, ब्लाॅक कांग्रेस अध्यक्ष कैलाश डामोर, उप-ब्लाॅक कांग्रेस अध्यक्ष शंकरसिंह भूरिया, शहर कांग्रेस अध्यक्ष गौरव सक्सैना, नगरपालिका अध्यक्ष मन्नूबेन डोडियार, उपाध्यक्ष रोशनी डोडियार, संभागीय प्रवक्ता साबिर फिटवेल,

युवाओं के लिए अध्ययन केन्द्र (लायब्रेरी) बनकर हुई तैयार | Yuvao ke liye adhyayan kendra bankar hui tayyar

Image
युवाओं के लिए अध्ययन केन्द्र (लायब्रेरी) बनकर हुई तैयार बालाघाट (देवेंद्र खरे) - जिले के युवाओं एवं छात्रों को प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए हमेशा से एक लायब्रेरी की कमी खलती रहती थी। लेकिन अब यह कमी दूर होने जा रही है। जिले के युवाओं एवं छात्रों को मेडिकल, इंजीनियरिंग एवं प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए एक अच्छा स्थान उपलब्ध होने जा रहा है। कलेक्टर श्री दीपक आर्य एवं जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रीमती रजनी सिंह के प्रयासों से महात्मा गांधी नगर पालिका स्कूल के परिसर में एक अच्छा अध्ययन केन्द्र (लायब्रेरी) बनकर तैयार हो गया है। कलेक्टर श्री आर्य एवं सीईओ श्रीमती सिंह ने आज लायब्रेरी के कार्य को देखा और उसके शेष कार्य को त्वरित गति से पूर्ण करने के निर्देश दिये। तीन कक्षों की इस लायब्रेरी का अध्ययन कार्य में उपयोग करने के लिए 150 रुपये का शुल्क रखा गया है। इस लायब्रेरी के लिए 400 पुस्तकें क्रय कर लाई जा चुकी है। तीन कक्षों की इस लायब्रेरी के एक कक्ष में मेडिकल संबंधी परीक्षाओं, एक कक्ष में इंजीनियरिंग संबंधी परीक्षाओं एवं एक कक्ष में प्रतियोगी पर

जिला चिकित्सालय में बन कर तैयार हो गये तीन नये वार्ड | Jila chikitsalaya main ban kr tayyara ho gaye 3 naye ward

Image
जिला चिकित्सालय में बन कर तैयार हो गये तीन नये वार्ड ब्लड टेस्ट के लिए नई मशीन का इंतजाम बालाघाट (देवेंद्र खरे) - जिला चिकित्सालय बालाघाट में मरीजों को अच्छी से अच्छी चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने के लिए कलेक्टर श्री दीपक आर्य की पहल पर जिला प्रशासन द्वारा सतत प्रयास किया जा रहा है। इन्ही प्रयासों के तहत जिला चिकित्सालय बालाघाट में तीन नये वार्ड बनकर तैयार हो गये है। कलेक्टर श्री आर्य ने आज 29 नवंबर को जिला चिकित्सालय के नये वार्डों के कार्य का निरीक्षण किया और वहां की व्यवस्‍थाओं को देखा। इस दौरान उन्होंने वार्ड में भर्ती मरीजों से भी चर्चा की और अस्पताल में मिल रही सेवाओं के बारे में जानकारी ली। निरीक्षण के दौरान सिविल सर्जन डॉ आर के मिश्रा भी मौजूद थे। जिला चिकित्सालय बालाघाट में आकस्मिक चिकित्सा वार्ड एवं सर्जिकल वार्ड के लिए तीन नये कक्ष बनाये गये हैं और पुराने भवन में संचालित इन वार्डों को नये वार्डों में शीघ्र ही स्थानांतरित कर दिया जायेगा। नये बनाये जा रहे वार्डों में सर्व सुविधा युक्त नये बेड भी लगाये जा रहे है। आकस्मिक चिकित्सा वार्ड में आक्सीजन से लेकर त्वरि

कलेक्ट्रेट में कराया गया दुर्गेश और निधी का विवाह | Collectred main karaya gaya dusrgesh or nidhi ka vivah

Image
कलेक्ट्रेट में कराया गया दुर्गेश और निधी का विवाह बालाघाट (देवेंद्र खरे) - कलेक्ट्रेट कार्यालय बालाघाट में विशेष विवाह अधिनियम के अंतर्गत 29 नवम्बर को युवा जोड़ दुर्गेश एवं निधि का विवाह कराया गया। विशेष विवाह अधिकारी एवं अपर कलेक्टर श्री शिवगोविंद मरकाम ने नव विवाहित जोड़े को विवाह प्रमाण पत्र प्रदान किया। इस विवाह में जिला उद्ययोग कार्यालय के महाप्रबंधक अखिल चौरसिया द्वारा मंत्रोच्चारण किया गया । बगैर किसी तामझाम के हुई इस शादी में वरमाला पहना कर वर वधु ने एक दुजे को मिठाई खिलाई। इस सरकारी शादी ने आधुनिक होते समाज में विवाह के बढ़ते खर्च को कम करने और जातपात के बंधन को तोड़ने का संदेश भी दिया है। किरनापुर तहसील किरनापुर के ग्राम रट्टापायली के 25 वर्षीय दुर्गेश भोंण्‍डेकर एवं बालाघाट तहसील के ग्राम हिरापुर की 23 वर्षीय निधी ने विशेष विवाह अधिनियम के अंतर्गत विवाह कराने के लिए आवेदन दिया था। विवाहित जोड़ों को प्रमाण पत्र विशेष विवाह अधिकारी एवं अपर कलेक्टर श्री शिवगोविंद मरकाम द्वारा प्रदान किया गया । नवविवाहित जोड़े इस विवाह से प्रसन्न थे। विशेष विवाह करने वाले इन विवाहित

विद्यार्थियों को बताए तंबाकू के सेवन से होने वाले दुष्परिणाम | Vidhyarthiyo ko bataye tambakoo ke sevan se hone wale dushparinam

Image
विद्यार्थियों को बताए तंबाकू के सेवन से होने वाले दुष्परिणाम बालाघाट (देवेंद्र खरे) - तंबाकू और इससे बने उत्पादों के सेवन से होने वाले दुष्परिणामों के प्रति विद्यार्थियों में जागरूकता को लेकर षासकीय स्कूलों में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जा रहें हैं। दिनांक 28 नवंबर 2019 दिन गुरूवार को शासकीय जटाषंकर त्रिवेदी कॉलेज जिला बालाघाट  में तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम के अंतर्गत विभिन्न प्रतियोगिताए-चित्रकला, भाषण, निबंध, रंगोली, आदि पांच प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । जिनमें विद्यार्थियों ने उत्साह से हिस्सा लिया। प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर आएं विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया गया । कार्यक्रम में तम्बाकू नियंत्रण के नोडल अधिकारी डॉ. श्रीमति कल्पना धुर्वे द्वारा विद्यार्थियों को तम्बाकू से होने वाली हानियों के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई। इसी तरह जिला चिकित्सालय के आर.एम.ओ. डॉ. अरूण लांजेवार द्वारा मानसिक स्वास्थ्य के बारे में जानकारी दी गई। 

पार्षदों के खिलाफ झूठे निकले सभी आरोप | Parshado ke khilaf jhute nikle sabhi aarop

Image
पार्षदों के खिलाफ झूठे निकले सभी आरोप छिन्दवाड़ा (अमर गीर) - पार्षदों के खिलाफ झूठे निकले सभी आरोप महाधिवक्ता के आदेश पर कलेक्टर ने कारण बताओ सूचना पत्र किया निरस्त पिछले दिनों अमरवाड़ा नगर पालिका के उपाध्यक्ष और 9 पार्षदों के खिलाफ पद का दुरुपयोग कर प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ स्वयं लेने और रिश्तेदारों को दिलाने का था आरोप मध्यप्रदेश महाधिवक्ता शशांक शेखर द्वारा आरोपों में पाई गई असत्यता को देखते हुए कलेक्टर को प्रकरण समाप्त करने हेतु किया गया आदेशित सभी पार्षदों के विरुद्ध कार्यवाही को किया गया समाप्त

डॉक्टर तड़ित खरे जिला सचिव नियुक्त | Doctor tadit khare jila sachiv niyukt

Image
डॉक्टर तड़ित खरे जिला सचिव नियुक्त पीथमपुर (प्रदीप द्विवेदी) - दंत चिकित्सा सेवा संगठन मध्यप्रदेश की ओर से आयोजित संगठन की बैठक में धार जिले के पीथमपुर के प्रसिद्ध दंत चिकित्सक डॉक्टर तड़ित खरे को संगठन का सचिव नियुक्त किया गया। आगामी होने वाले कार्यक्रमों की जिम्मेदारी उन्हें सौंपी गई है। दंत चिकित्सा सेवा संगठन के प्रदेश कार्यालय मंत्री ने डॉ तड़ित खरे को नियुक्ति पत्र सौंपा डॉक्टर तड़ित खरे इमानदार समाजसेवी चिकित्सकों के प्रति समर्पित रहते हैं। इनकी नियुक्ति पर धार पीथमपुर इंदौर क्षेत्र के वरिष्ठ दंत चिकित्सकों व्यापारी समाज सेवी राजनीतिज्ञों ने प्रसन्नता व्यक्त कर बधाई दी है। पीथमपुर औद्योगिक प्रेस क्लब के सदस्यों ने भी शुभकामनाएं दी है।

पीथमपुर में संविधान दिवस मनाया गया | Pithampur main sanvidhan divas manaya gaya

Image
पीथमपुर में संविधान दिवस मनाया गया पीथमपुर (प्रदीप द्विवेदी) - संविधान बचाओ समिति के युवा सदस्यों ने जय नगर स्थित सामुदायिक भवन में देवराज मल्होत्रा तथा मध्य प्रदेश महिला कांग्रेस सचिव कविता प्रदीप द्विवेदी के मुख्य आतिथ्य में संविधान दिवस भारत रत्न बाबा साहब अंबेडकर के छाया चित्र पर माल्यार्पण कर मनाया गया। कार्यक्रम के संयोजक व संचालक डॉ हेमंत हीरोले ने बताया कि संविधान की दिशा तथा दशा विषय पर संगोष्ठी का भी आयोजन बुद्धिजीवियों समाज सेवी संगठन के पदाधिकारियों की उपस्थिति में रखा गया था। जिसमें प्रमुख वक्ता पत्रकार राजशेखर शास्त्री पत्रकार दीपक उपाध्याय भुवरकर जी राजू मेहरा अनेक मेशराम राजेंद्र प्रसाद चौधरी मनोज निंबालकर जितेंद्र पारोतिया अविनाश सोनवाने अजय निनामा ने भारत रत्न बाबा साहेब द्वारा बनाए गए संविधान की महत्ता पर प्रकाश डाला सोनू खरे, गोविंद चौधरी, झरपड़े जी, गोलकर जी, निनामा जी, अजय सुल्तान, संजय सिंह ने भी अपने विचार रखे डॉ हेमंत हीरोले ने बताया कि मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ जी को ज्ञापन देकर कक्षा पांचवी आठवीं एवं बारहवीं कॉलेज के पाठ्यक्रम में संविधान को