Posts

Showing posts from November, 2020

हर वार्ड में करीब 150 लोगों का होगा एंटीबॉडी टेस्ट एक घर से एक नमूना | Har ward main karib 150 logo ka hoga antibody test ek ghar se ek namuna

Image
हर वार्ड में करीब 150 लोगों का होगा एंटीबॉडी टेस्ट एक घर से एक नमूना शहर में सीरो सर्वे की तैयारी शुरू किट आते ही शुरू होगा परीक्षण जबलपुर (संतोष जैन) - कोरोना की दूसरी लहर की आशंका के बीच शहर में सीरो सर्वे होगा लोगों की एंटीबॉडी टेस्ट से कोरोना को लेकर हर्ड इनयूनिटी का पता लगाया जाएगा इसके लिए स्वास्थ्य एवं चिकित्सा विभाग ने तैयारी कर ली है शहर में संक्रमण की वास्तविक की जानकारी के लिए प्रत्येक वार्ड से करीब 150 170 व्यक्तियों का एंटीबॉडी टेस्ट होगा इसके लिए उन्हें स्वास्थ्य कर्मियों के मोबाइल पर अपलोड ऐप के माध्यम से संबंधित व्यक्ति की जानकारी दर्ज की जाएगी सर्वे में एक घर से एक व्यक्ति का नमूना होगा एक घर से नमूने लेने के बाद उससे 10.15 घर छोड़कर दूसरे व्यक्ति का एंटीबॉडी टेस्ट होगा वार्ड के अलग-अलग भाग के लोगों के नमूने का एंटीबॉडी परीक्षण किया जा सके सर्वे में प्रभावी परिणाम प्राप्त करने और गड़बड़ी की आशंका को कम करने के लिए सैंपल इन में जियो टैगिंग और मैपिंग का उपयोग किया जाएगा  इस हफ्ते शुरू होगा 10 दिन में पूरा करेंगे  स्वास्थ्य विभाग ने नेताजी सुभाष चंद्र बोस मेडिकल कॉलेज के

50 लाख रुपए के साथ पकड़ी गई लड़की निकली बालिग | 50 lakh rupye ke sath pakdi gai ladki nikli balig

Image
50 लाख रुपए के साथ पकड़ी गई लड़की निकली बालिग आरपीएफ ने आयकर विभाग को सौंपा प्रारंभिक जांच में हवाला की रकम होने का संदेह  दादर पहुंचना था नोटों से भरा बैग  जबलपुर (संतोष जैन) - मुख्य रेलवे स्टेशन पर ₹50लाख के साथ पकड़े जाने के बाद स्वयं को किशोरी बताने वाली युवती बालिग निकली उसे रविवार रात मुंबई जाने के लिए महानगरी एक्सप्रेस में सवार होने से पहले पकड़ा गया था उस वक्त उसने अपने को नाबालिग बताते हुए आरपीएफ को गुमराह किया था देर रात पूछताछ और टिकट जांच के बाद उसके बालिग होने का पता चला आरपीएफ ने रेलवे एक्ट की धारा 142 148 के तहत रकम बरामद कर युवती को सोमवार को आयकर विभाग को सौंप दिया आगे की जांच आयकर विभाग करेगा विभाग को प्रारंभिक छानबीन में रकम हवाला की होने का पता चला है यह रकम शहर के एक कारोबारी की बताई जा रही है  5 हजार कमीशन साथी युवक फरार   आरपीएफ को छानबीन में पता चला कि गिरफ्तार युवती के पास मिले रेल टिकट में नाम चंचल और उफ मुस्कान और उम्र 22 वर्ष दर्ज है पूछताछ में पता चला कि उसके साथ दीपक नाम का युवक भी महानगरी एक्सप्रेस से मुंबई जाने वाला था उसे रकम मुंबई तक ले जाने पर प्रत्य

100 नंबर डायल वाहन से बच रही जिन्दगी, झगड़े चोरी व अवैध धंधे पर भी लग रहा विराम | 100 number dial vahan se bach rhi zindagi

Image
100 नंबर डायल वाहन से बच रही जिन्दगी, झगड़े चोरी व अवैध धंधे पर भी लग रहा विराम छिंदवाड़ा (गयाप्रसाद सोनी) - मध्यप्रदेश शासन की महत्वकांक्षी योजना जो सभी थानों में 100 नंबर वाहन उपलब्ध कराए गए हैं ,उसकी  सेवा से आम जनता को मदद मिल रही है क्योंकि आज कल हर व्यक्ति किसी भी आपातकालीन स्थिति में अपने मोबाइल से 100 नंबर डायल कर सकता है, और तुरंत ही मौके पर वाहन में तैनात पुलिसकर्मी उपस्थित हो जाते हैं, और तुरंत ही दुर्घटना हो या झगड़े जहां से अवैध कारोबार आदि सब पर कार्यवाही की जाती है, इस वाहन से कई बार दुर्घटना में घायल हुए व्यक्ति को अस्पताल तक पहुंचाया भी गया है जिससे जनता कईयों की जिंदगी भी बच चुकी है, गांव में अवैध शराब बिक्री झगड़े झांसे गुंडा गर्दी  महिलाओं पर अत्याचार जैसे कई मामले 100 नंबर डायल के माध्यम से निराकरण किए जाते हैं ,आज लोधीखेड़ा थाना प्रभारी भुपेंद्र गुलबांके आज तक 24 पत्रकारों से विशेष चर्चा  में बताया की छिन्दवाड़ा जिला के लोधीखेड़ा थाना के अंतर्गत लगभग 65 ग्राम आते हैं, और औद्योगिक क्षेत्र होने के कारण भी रेमंड चौराहे पर पुलिस सहायता केंद्र स्थापित है ,जहां पर सो नं

UP में पत्रकार को सैनेटाइज़र छिड़ककर जला दिया गया : पुलिस | UP main patrkar ko sainitizer chhidak kr jala diya gaya

Image
UP में पत्रकार को सैनेटाइज़र छिड़ककर जला दिया गया : पुलिस मीडिया कवरेज से गुस्साए प्रधान पुत्र ने UP के पत्रकार को सैनेटाइज़र छिड़ककर जलाकर मार डाला : पुलिस (File Photo) मृत्‍यु पूर्व बयान में पत्रकार ने अस्‍पताल में दिए बयान में बताया था कि वे स्‍थानीय ग्राम प्रधान और उसके बेटे के भ्रष्‍टाचार के खिलाफ लिख रहे थे। पुलिस ने मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार‍ किया है पत्रकार राकेश और उनके दोस्‍त के जले शव मिले थे हैंड सेनिटाइजर डालकर इन दोनों को आग लगा दी गई थी यूपी के बलरामपुर जिले में हुई थी यह घटना लखनऊ (ब्यूरो रिपोर्ट) -  यूपी पुलिस ने कहा है क‍ि उसने राजधानी लखनऊ से करीब 160 किमी दूर बलरामपुर जिले में 27 नवंबर को 37 वर्षीय पत्रकार और उसके दोस्‍त की हत्‍या के मामले में एक गांव के प्रधान सहित तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. पत्रकार राकेश सिंह निर्भीक लखनऊ स्थित एक अखबार के लिए काम करते थे. उनका और उनके दोस्‍त 34 साल के दोस्‍त पिंटू का जला शव राकेश के बलरामपुर के केवलारी गांव के घर में 27 नवंबर की रात में मिला था. पुलिस के मौके पर पहुंचने के पहले ही पिंटू की मौत हो गई थी, दूसरी ओर राकेश क

किसान आंदोलन को लेकर राहुल का मोदी पर हमला | Kisan andolan ko lekar rahul ka modi pr hamla

Image
किसान आंदोलन को लेकर राहुल का मोदी पर हमला 'जागिए, अहंकार की कुर्सी से उतरकर सोचिए' विपक्ष इस आंदोलन पर सरकार के रुख को लेकर हमलावर बना हुआ है. कांग्रेस नेता राहुल गांधी भी इसे लेकर लगातार सरकार पर हमला कर रहे हैं. मंगलवार को उन्होंने एक ट्वीट में लिखा कि सरकार को अपनी अहंकार की कुर्सी से उतरकर सोचना चाहिए और किसान को उसका अधिकार देना चाहिए. नई दिल्ली (ब्यूरो रिपोर्ट) - पिछले पांच दिनों से चल रहे जबरदस्त किसान आंदोलन (Farmers Protests) की आंच देश में हर जगह पहुंच रही है. दिल्ली की सीमाओं पर हजारों की तादाद में किसान अपनी मांगें मनवाने और दिल्ली पहुंचने की जिद पर अड़े हुए हैं. मोदी सरकार ने मंगलवार को किसानों को बातचीत के लिए बुलाया है. इसके पहले शनिवार को भी गृहमंत्री अमित शाह की तरफ से बातचीत का प्रस्ताव रखा गया था लेकिन उन्होंने शर्त रखी थी कि किसानों को बुराड़ी के निरंकारी ग्राउंड पर जाना होगा, जिसके बाद किसानों ने इससे इनकार कर दिया था. विपक्ष इस आंदोलन पर सरकार के रुख को लेकर हमलावर बना हुआ है. कांग्रेस नेता राहुल गांधी भी इसे लेकर लगातार सरकार पर हमला कर रहे हैं. मंगलवार

चिमनगंज पुलिस को मिली बड़ी सफलता 6500000 के लगभग शराब जप्त | Chimanganj police ko mili badi safalta 6500000 ke lagbhag sharab

Image
चिमनगंज पुलिस को मिली बड़ी सफलता 6500000 के लगभग शराब जप्त उज्जैन (रोशन पंकज) - चिमनगंज पुलिस को मिली बड़ी सफलता 6500000 के लगभग शराब जप्त, इस कार्य के लिए महत्व भूमिका कोतवाली सीएसपी पल्लवी शुक्ला चिमनगंज थाना प्रभारी अजीत तिवारी सब इंस्पेक्टर रविंद्र कटारे यादवेंद्र परिहार सहित संपूर्ण चिमनगंज टीम की महत्वपूर्ण भूमिका इस कार्य के लिए रही।

छोटे ओमकारेश्वर जी के नाम से प्रसिद्ध है लाखनकोट का महादेव मंदिर | Chhote omkareshwar ji ke naam se prasidh hai lakhankot ka maha deva mandir

Image
छोटे ओमकारेश्वर जी के नाम से प्रसिद्ध है लाखनकोट का महादेव मंदिर जमीन के अंदर से खुदाई के बाद निकला था भोलेनाथ का शिवलिंग पिछले 43 वर्षों से कार्तिक मास की पूर्णिमा पर लगता है मेला आसपास और दूरदराज से बड़ी  संख्या में आते हैं ग्रामीण मनावर (पवन प्रजापत)  मनावर से करीब 12 किलोमीटर दूर प्राकृतिक छटाओं के बीच में ग्राम लाखनकोट के समीप पहाड़ी पर भगवान भोलेनाथ ओंकारेश्वर स्वरूप में  विराजित है। कहते हैं कि   43 वर्ष पूर्व सपने में स्वयं भोलेनाथ ने मंदिर के पुजारी को दर्शन देकर अपना जमीन के अंदर होना बताया था। इसके बाद उक्त स्थान पर खुदाई करने के पश्चात यह शिवलिंग निकला था। जिसे ग्रामीणों ने उक्त पहाड़ी पर स्थापित किया था तभी से कार्तिक मास की पूर्णिमा पर तीन दिवसीय मेले का आयोजन किया जाता है। इस दौरान बड़ी संख्या में आसपास और दूरदराज के ग्रामीण यहां आते हैं। तथा अपनी खरीदारी करने के साथ भोलेनाथ से मन्नत आदि मांग कर मन्नतें पूरी की जाती है। प्रति वर्ष की तरह इस बार भी मेले का आयोजन किया गया लेकिन कोरोना संक्रमण के चलते इस बार रौनक नदारद रही और शिव भक्त भी बहुत कम संख्या में पहुंच पाए। मंदिर

दो दिवसीय डॉक्टर्स एसोसिएशन खेल महोत्सव का समापन | Do divasiy doctors association khel mahotsav ka samapan

Image
दो दिवसीय डॉक्टर्स एसोसिएशन खेल महोत्सव का समापन डॉक्टर्स एसोसिएशन ऑफ सौंसर द्वारा खेल महोत्सव 2020 का आयोजन किया गया बोरगांव (चेतन साहू) - जिसमे  *क्रिकेट, बॅडमिंटन, चेस, कॅरम तथा रेस* इत्यादी खेलो को शामिल किया गया था।  खेल महोत्सव का शुभारंभ दिनांक  28-11 को डॉ शास्त्री सर* द्वारा खेल ज्योती मशाल जलाकर किया, जिसमे *डॉ कोठारी,  डॉ जयंत काले एंव डॉ श्रीखंडे सर* द्वारा खेल ज्योती मशाल को खेल मैदान मे जाकर स्थापित किया गया। महिला क्रिकेट मैच का बेस्ट बैट्समैन  डॉ मृणालिनी कंटक एवं पुरुष क्रिकेट मैच का बेस्ट बैट्समैन राजा ठाकूर, बेस्ट बॉलर डॉ घनश्याम लहरपुरे को दिया गया। इसी प्रकार दूसरे दिन बॅडमिंटन मॅच 29-11 को *नगर पालिका सौंसर के बॅडमिंटन हॉल* मे खेला गया। जिसमे पुरुष सिंगल मे फायनल विजेता  *डॉ अमोल ब्रम्हे * महिला सिंगल मे फायनल विजेता *डॉ अंजली ठाकरे* पुरुष डबल मे *डॉ संदीप नखाते और डॉ नितीन वरठी * मिक्स डबल मे *डॉ नितीन वरठी और डॉ सोनिका सूर्यवंशी* पुरुष डबल मे *डॉ भाग्यश्री गावंडे और शीतल बोकडे* विजेता बने। कैरम, चेस, रेस में विजेता बच्चों को भी पुरस्कार वितरण किया गया। इस दौरान

मप्र मीडिया संघ सौसंर कार्यालय में हुआ बैठक का आयोजन | MP media sangh sousar karyalay main hua bethak ka ayojan

Image
मप्र मीडिया संघ सौसंर कार्यालय में हुआ बैठक का आयोजन छिंदवाड़ा/सौसंर (गयाप्रसाद सोनी) - मध्य प्रदेश मीडिया संघ छिन्दवाडा जिला के  सौसर कार्यालय में आज बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें कार्यक्रम के अध्यक्ष प्रसिद्ध कथा वाचक राकेशानंद महाराज उपस्थित रहे, मुख्य अतिथि मुकेश बागड़े सम्भागीय उपाध्यक्ष बैठक में कोरोना वायरस संक्रामक को ध्यान में रखते हुए ,आगामी कार्यक्रम की  रूपरेखा तैयार की गई, जिसमें मध्य प्रदेश मीडिया संघ छिंदवाड़ा द्वारा जिला स्तरीय पत्रकार सम्मान समारोह कार्यक्रम रखा जाएगा, लेकिन आगामी दिवस पर कोरोना संक्रमण बीमारी की स्थिति को देखते हुए,कार्यक्रम का आयोजन होगा, बैठक में आगामी कार्यक्रम पर विस्तार पूर्वक चर्चा की गई, इसी प्रकार से पहले सभी तहसील इकाई में बैठक का आयोजन किया जाएगा,, सभी पत्रकारों की सलाह लेकर स्थान एवं दिनांक निश्चित की जाएगी, बैठक में गयाप्रसाद सोनी,राजु बनाइत,रमेश पातुरकर,चेतन साहू, रमेश पाठे आदि पत्रकार विशेष रूप से उपस्थित रहे,

चार्तुमास मे प्रवेश से ज्यादा विहार का महत्व है - श्री कोचट्टा | Chaturmas main pravesh se jyada vihar ka mahatv hai

Image
चार्तुमास मे प्रवेश से ज्यादा विहार का महत्व है - श्री कोचट्टा जावरा (यूसुफ अली बोहरा) - श्री वर्थमान स्थानकवासी संध मे चार्तुमास हैतु बिराजीत श्रमणसंध के उपप्रर्वतक नवकार मंत्र अराधक धोर तपस्वी मानवता के प्रणेता की उपाधि से अलंकृत श्री अरूणमुनिजी व सेवाभावी श्री सुरेश मुनिजी मा सा.का आज पाँच माह की एतिहासिक धर्म साधना अराधना के बाद आयोजीत विदाई समारोह को सम्बोधित करते हुए श्रीसंथ के वरिष्ठ श्रावक एवं अ. भा. जैन दिवाकर संगठन समिति के परामर्शदाता सुजानमल कोचट्टा ने कहा कि चार्तुमास हैतु संतो के प्रवेश समारोह के कार्यक्रम से भी अधिक महत्वपूर्ण विदाई समारोह का आयोजन होता है और आज  प्रवेश से ज्यादा बडी संख्या मे उपस्थित श्रावक श्राविकाओं ने यह सिद्ध कर दिया की चार्तुमास एतिहासिक रहा। दोनो संतो की सरलता सहजता धर्मनिष्ठता मधुर वाणी तथा लगातार धर्मज्ञान की प्रभावना से प्रभावित जनमानस आज उनको विदाई देने के लिये उमड पडा श्री कोचट्टा ने कहा की कोरोना काल के बाद भी संध पदाधिकारी अध्यक्ष इन्दरमल टुकडीया महामंत्री कनक चौरडिया कोषाध्यक्ष महावीर छाजेड उपाध्यक्ष ओमप्रकाश जी श्रमाल सुरेन्द्र मेहता युव

मंत्री रामकिशोर नानो कावरे ने बिरसी पहुचे सीएम चौहान का किया अभिवादन | Mantri ramkishor nano kavre ne birsi pahuche CM chouhan

Image
मंत्री रामकिशोर नानो कावरे ने बिरसी पहुचे सीएम चौहान का किया अभिवादन बालाघाट (देवेंद्र खरे) - निजी कार्यक्रम गोंदिया में शामिल होने आज 30 नवंबर 2020 को प्रातः 8:50 बिरसी हवाई पट्टी पहुंचे मध्य प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री आदरणीय श्री शिवराज सिंह चौहान का राज्य मंत्री श्री रामकिशोर नानो  कावरे पूर्व विधायक एवं भाजपा जिलाध्यक्ष श्री रमेश भटेरे ने आत्मीय अभिवादन किया बिरसी हवाई पट्टी से श्री कावरे माननीय मुख्यमंत्री जी के साथ सड़क मार्ग होते हुए कार्यक्रम में शामिल होने गोंदिया रवाना हुए गोंदिया स्थित श्री मसानी जी के निज निवास स्थान बारहवीं के कार्यक्रम में शामिल हुए। ज्ञात हो कि विगत 18 नवंबर 2020 को स्वर्गीय श्री घनश्याम दास मसानी जी का आकस्मिक निधन हो गया था जिन का अंतिम संस्कार एवं अन्य कार्यक्रम उनके गोंदिया स्थित निजी निवास स्थान में संपन्न हो रहे हैं स्वर्गीय श्री घनश्याम दास मसानी जी मुख्यमंत्री श्री चौहान के ससुर थे जिन का 12वीं का कार्यक्रम ब्राह्मण भोज के साथ विधि विधान से हिंदू रीति रिवाज के अनुसार संपन्न हुआ कार्यक्रम पश्चात माननीय मुख्यमंत्री श्री चौहान सड़क मार्ग से बिरसी

आधार कार्ड बनवाने एवं संशोधन हेतु झाबुआ कलेक्टर ने दी विस्तृत जानकारी एवं जनता से की अपील | Adhar card banwane evam sanshodhan hetu jhabua collector ne di vistrat jankari

Image
आधार कार्ड बनवाने एवं संशोधन हेतु झाबुआ कलेक्टर ने दी विस्तृत जानकारी एवं जनता से की अपील आधार कार्ड के लिए निर्धारित शुल्क का ही भुगतान करें- श्रीसिंह झाबुआ (संदीप बरबेटा):- शासन के निर्देशानुसार कलेक्टर श्री रोहित सिंह द्वारा सम्पूर्ण जिले स्तर पर पात्र आवेदकों के आधार कार्ड बनायें जाने की व्यवस्था की गई है। इस योजना के तहत शासन द्वारा निर्धारित शुल्क के साथ आवेदक अपना आधार कार्ड बनवा सकते हैं और सरकार की आधार से संबंधित योजनाओं का लाभ ले सकते हैं।     श्री सिह ने अवगत कराया कि नवीन पंजीयन निःशुल्क, बॉयोमेट्रिक के साथ नाम, पता, जन्म दिनांक में संशोधन के लिए शुल्क 100 रूपये, केवल नाम, पता, जन्म दिनांक में संशोधन के लिए 50 रूपये का शुल्क तथा कलर प्रिंटआउट के लिए 30 रूपये शुल्क निर्धारित है। जिले के नागरिकों से अनुरोध किया गया है कि वे स्वयं और परिवार के सदस्यों का पंजीयन अवश्य करवाए। पेन कार्ड वोटर कार्ड, ड्राइविंग लायसेंस एवं अन्य शासन द्वारा निर्धारित दस्तावेज बनाने का स्थान अपने नजदीकी संकुल केन्द्र, लोक सेवा केन्द्र बैंक एव पोस्ट आफिस में जाकर बनवा सकते है।

विठ्ठल रुखमिनी मंदिर मे उमड़ी श्रध्दालुओ की भीड़ | Vitthal rukmini mandir main umdi shradhaluo ki bheed

Image
विठ्ठल रुखमिनी मंदिर मे उमड़ी श्रध्दालुओ की भीड़ विठ्ठल नाम के आगे कोरोना महामारी को भुल बैठे लोग पांढुर्ना/छिंदवाड़ा (गौरव कोल्हे) - हर साल की तरह कार्तिक मास के महिने मे सुबह निकाली जाने वाली दिण्डी यात्रा का रविवार को समापन हुआ | कहां जाता है की जब तक विठ्ठल रुखमिनी मंदिर के कलश स्वरूप पिताम्बर को जलाया नही जाता एवं ककड़ा महाआरती न कि जायें तब तक दिण्डी यात्रा का समापन नही होता | इसी के फलस्वरूप रविवार की भौर रात्री 12 बजे के बाद शहर के अनेको भागो से निकाली जाने वाली दिण्डी यात्रा शहर के विठ्ठल रुखमिनी मंदिर मे एकत्रित होकर महाआरती करते है | इस आरती मे शहर के नगरवासी एवं श्रद्धालुओ की काफी संख्या मे उपस्थिति रहती है । बता दे की इस बार कोरोना महामारी को ध्यान मे रखते हुये पांढुरना अनुविभागीय अधिकारी सुश्री मेघा शर्मा के नेतृत्व मे एक बैठक भी ली गई थी, जिनमे यह निर्णय लिया गया था की शहर की सभी दिण्डी यात्राऐ समय का विशेष ध्यान रखते हुये मंदिर के गर्भगृह के भीतर बारी -बारी से प्रवेश करे , जिससे की मंदिर मे भीड की स्थिति न बन सके। वही रात्री 12 बजे पुलिस के एक दल को भी मंदिर के भीतर तैना

घोड़ावाडी खुर्द पंचायत के स्नेह सम्मेलन में मांगा आशीर्वाद, पंचायत चुनाव का हुआ शंखनाद | Ghodawadi khurd panchayat ke sneh sammelan main manga ashirvad

Image
घोड़ावाडी खुर्द पंचायत के स्नेह सम्मेलन में मांगा आशीर्वाद, पंचायत चुनाव का हुआ शंखनाद दमुआ (रफीक आलम) - सबसे ज्यादा मजदूरों को रोजगार गारंटी में रोजगार दिलाने की प्राथमिकता इस पंचायत की रही है, सोहन सरेआम यहां के सरपंच रहते हुए, कई विकास कार्यो अंजाम दिया है, इनके मधुर व्यवहार एवं लोगों के लिए हमेशा तत्पर रहने वाले सोहन सरेआम के परिवार से उनकी अर्धांगिनी श्रीमती अनीता सरेआम वर्तमान में सरपंच है,  पिछले 20वर्षो से  सोहन सरेआम एवं उनकी पत्नी यहां सरपंच रही है, सोहन सरेआम वर्तमान में जनपद उपाध्यक्ष के पद पर 5 साल अपने कर्तव्यों का निर्विवाद कार्यभार संभाला है, जिसका लाभ ग्राम पंचायत घोड़ावाडी खुर्द को हुआ है। आयोजित स्नेह सम्मेलन में गीत संगीत, वरिष्ठ नागरिकों का सम्मान शाल व श्रीफल से किया गया, सभी अतिथियों की भोजन की व्यवस्था की गई, इस अवसर पर वक्ताओं ने पंचायत में किए गए कार्यों की मुक्त कंठ से प्रशंसा की, वक्ताओं में जिला पंचायत सदस्य गुरुचरण खरें, उपसरपंच करमोहनी बंदी नईम कुरैशी, सहित सभी वक्ताओं ने की साथ ही ऐसे विकास पुरुष सोहन सरेआम के लिए आगामी पंचायत चुनाव में आशीर्वाद भी मांगा

प्रधानमंत्री मोदी ने Covid-19 के हालात की समीक्षा करने के लिए 4 दिसंबर को बुलाई सर्वदलीय बैठक | Pradhanmantri modi ne covid 19 ke halat ki samiksha krne ke liye 4 december

Image
प्रधानमंत्री मोदी ने Covid-19 के हालात की समीक्षा करने के लिए 4 दिसंबर को बुलाई सर्वदलीय बैठक केंद्र सरकार ने देश में कोविड-19 की स्थिति पर चर्चा करने के लिए 4 दिसंबर को सर्वदलीय बैठक बुलाई है. सोमवार को सूत्रों ने इसकी जानकारी दी. बताया गया है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 4 दिसंबर को कोविड-19 की स्थिति पर चर्चा करने के लिए सदन में पार्टियों के नेताओं के साथ ऑनलाइन बैठक की अध्यक्षता करेंगे. नई दिल्ली (ब्यूरो रिपोर्ट) - केंद्र सरकार ने देश में कोविड-19 की स्थिति पर चर्चा करने के लिए 4 दिसंबर को सर्वदलीय बैठक बुलाई है. सोमवार को सूत्रों ने इसकी जानकारी दी. बताया गया है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 4 दिसंबर को कोविड-19 की स्थिति पर चर्चा करने के लिए सदन में पार्टियों के नेताओं के साथ ऑनलाइन बैठक की अध्यक्षता करेंगे. बता दें कि सोमवार को पीएम मोदी ने कोविड-19 के टीके को विकसित कर रही और उसका विनिर्माण कर रही तीन टीमों के साथ सोमवार को एक ऑनलाइन बैठक भी की है. ये तीन कंपनियां पुणे की ‘जेनोवा बायोफार्मास्यूटिकल लिमिटेड', हैदराबाद की ‘बायोलॉजिकल ई लिमिटेड' और हैदराबाद की ही ‘डॉ. रेड्

करंट फैलाने वाले गए जेल मंडला की ओर बढ़ रहा है दूसरा हाथी | Karant failane wale gai jail mandla ki or bad rha hai dusra hathi

Image
करंट फैलाने वाले गए जेल मंडला की ओर बढ़ रहा है दूसरा हाथी रविवार रात मंडला जिले की बीजाडांडी वन परिक्षेत्र में पहुंचा लापता हाथी जबलपुर (संतोष जैन) - ओडीसा से भटक कर बरगी मोहास के जंगल पहुंचे दो हाथियों में एक की करंट से मौत के मामले में स्पेशल टास्क फोर्स ने अधिकारियों से पूछताछ के बाद उन्हें कोर्ट में पेश किया वहां से उन्हें जेल भेज दिया गया दोनों आरोपियों ने जंगली सूअर के लिए करंट फैलाना स्वीकार किया उसी की चपेट में आकर गजराज की मौत हो गई वन विभाग के अनुसार दूसरा भटका हाथी राम मंडला जिले के बीजाडांडी क्षेत्र में पहुंच गया है गांव के निवासियों ने गांव में हाथी की मौजूदगी की सूचना दी थी रविवार रात 8:00 बजे मंडला वन विभाग की टीम ने  गांव में निरीक्षण किया करंट से हाथी की मौत के मामले में मुकेश पटेल व पंचम आदिवासी को गिरफ्तार किया था आरोपियों के कब्जे से करंट के लिए बिछाए गए तार सहित अन्य उपकरण बरामद किए गए डीएफओ अंजना सुचिता तिर्की के अनुसार जबलपुर क्षेत्र में क्षेत्र सहायक महेश मिश्रा वन विभाग की टीम को हाथी पर निगरानी रखने के निर्देश दिए हैं

नशा मुक्ति के लिए लाखों का बजट फिर भी गिरफ्त में बच्चे | Nasha mukti ke liye lakho ka bajat fir bhi giraft main bachche

Image
नशा मुक्ति के लिए लाखों का बजट फिर भी गिरफ्त में बच्चे  2 साल में 78 बच्चे मिले नशे के आदी 3 बच्चियां भी शामिल भोपाल (संतोष जैन) - प्रदेश में यह आकडा चौ काता है कि बच्चे नशे की लत में पढ़ते जा रहे हैं पिछले 2 साल में 78 बच्चे नशे के आदी पाए गए यह सरकारी आंकड़ा है जबकि गैर सरकारी आंकड़ा इससे ज्यादा हो सकता है यह हालत तब है जब सरकार नशा मुक्ति के लिए प्रतिवर्ष लाखों का बजट खर्च करती है सामाजिक न्याय एवं निशक्तजन कल्याण विभाग द्वारा जुटाए गए आंकड़ों के मुताबिक 9 जिले में बच्चे नशे की लत के शिकार पाए गए हैं इनमें जबलपुर छिंदवाड़ा बालाघाट रतलाम भोपाल विदिशा अनूपपुर गुना और धार शामिल भोपाल में सबसे ज्यादा ऐसे 28 बच्चे मिले जबलपुर दूसरे नंबर पर है 3 बच्चियां भी नशे की आदी पाई गई इन बच्चों का पुनर्वास किया गया है नशा मुक्ति के लिए बजट की बात करें तो 2018 19 में 11लाख का प्रावधान किया गया था चालू वित्तीय वर्ष में मात्र 73लाख रुपए का प्रावधान किया गया है यानी लगभग 15 गुना कटौती कर दी गई इस कटौती के पीछे सरकारी खजाने की खराब माली हालत और कोरोना कॉल में सरकार की प्राथमिकताएं बदल ना माना जा रहा है 

जीप में टक्कर चार युवकों की मौके पर मौत, NH-30 पर सिहोरा के पास दर्दनाक हादसा | Jeep main takkar char yuvako ki moke pr mout

Image
जीप में टक्कर चार युवकों की मौके पर मौत, NH-30 पर सिहोरा के पास दर्दनाक हादसा जबलपुर (संतोष जैन) - नेशनल हाईवे 30 सिहोरा स्थित उलदना तिराहा के पास शनिवार रात प्याज से लोड ट्रक और जीप में टक्कर हो गई हादसे में जीप सवार चार युवकों की मौके पर मौत हो गई एक गंभीर रूप से घायल हो गया हादसे के बाद एनएच पर लंबा जाम लग गया पुलिस ने वाहनों को सड़क से हटाया तब आवागमन बहाल हुआ  पांचो शनिवार रात जीप एमपी2 1सीबी08 87 से सिहोरा से 7 किलोमीटर दूर पंचवटी ढाबा गए थे खाना खाने के बाद सभी जीप से सिहोरा के लिए रवाना हुए जीप अरुण चला रहा था तभी कटनी की ओर से आ रहे ट्रक यूपी 70 जीटी 2795 ने जीप को सामने से टक्कर मार दी टक्कर इतनी तेज थी कि जीप कई फीट पीछे घिसट गई हादसे की सूचना पर एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा सहित अन्य पुलिस अधिकारी और जवान घटनास्थल पर पहुंचे स्टापर लगाकर वाहनों को डायवर्ट किया हादसे में अरुण स्टेरिंग में फस गया था उसे काफी मशक्कत के बाद निकाला जा सका लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी गंभीर रूप से जख्मी मोहित सुरजीत और पंकज की सांसे भी रूक गई थी मोहन को गंभीर चोटें आई लेकिन उसकी सांस चल रही थी उसे अस

पहले 5 लाख कर्मवीरों को टीका 1.5 करोड़ डोज रखने कोल्ड स्टोरेज | Pehle 5 lakh karmveero ko tika 1.5 crore doz rkhne cold storage

Image
पहले 5 लाख कर्मवीरों को टीका 1.5 करोड़ डोज रखने कोल्ड स्टोरेज कोरोना को हराने के लिए राज्य स्तर पर मिशन मोड में काम  भोपाल (संतोष जैन) - प्रदेश में कोरोना को हराने टीकाकरण वैक्सीनेशन की तैयारियां तेज हो गई हैं पहले 5लाख कोरोना क कर्मवीर यानी स्वास्थ्य कर्मियों को टीका लगेगा वैक्सीन के डेढ़ करोड़ डोज रखने के लिए कोल्ड स्टोरेज चेन भी तैयार की जा रही है राजधानी से ब्लॉक स्तर तक चल रही तैयारियों की मॉनिटरिंग का काम राज्य स्तर पर बनी समिति के जिम्मे है टीकाकरण के लिए स्वास्थ्य विभाग ने करीब 5लाख स्वास्थ्य कर्मियों की सूची तैयार की है 1 स्वास्थ्य कर्मी को 1 महीने में  दो डोज दिए जाएंगे वैक्सीन के ट्रायल के लिए 1हजार डोज भोपाल के निजी अस्पताल में रखे गए हैं जहां वॉलिंटियर्स कोरोना वैक्सीन का टीका लगवा रहे है इस पूरे कार्यक्रम की ऑनलाइन मानीटरिंग के लिए ईवी आईएएन यानी इलेक्ट्रॉनिक वैक्सीन इंटेलिजेंस नेटवर्क है रियल टाइम जानकारी देना है कोल्ड स्टोरेज के मामले में गुजरात और राजस्थान के बाद मध्य प्रदेश तीसरे नंबर पर है  1कोरोना कर्मवीर को एक माह में लगाएंगे वैक्सिंग के दो डोज  10लाख डोज की जरूरत

पीथमपुर में मनाई गई मातादीन वाल्मीकि जयंती | Pithampur main manai gai matadin valmiki jayanti

Image
पीथमपुर में मनाई गई मातादीन वाल्मीकि जयंती पीथमपुर (प्रदीप द्विवेदी) - पीथमपुर  रविवार 29 नवंबर को को पीथमपुर जिला धार में वाल्मीकि समाज के महानायक,शूरवीर योद्धा, देश की आज़ादी की पहली लड़ाई 1857 की क्रांति के सूत्रधार मातादीन वाल्मीकि की जयंती  धूमधाम से मनाई गई, जिसमे समाज के कई वरिष्ठजन ओर युवा उपस्थित थे। मुख्यरूप से भीमसेना से डॉ. हेमन्त हिरोले , मनोज निम्बालकर  सुरेंद्र ढोके , अजय सोलंकी  महापंचायत जिला अध्यक्ष रूपेश नन्याने, सोनू खरे, राजेश घावरी,अजय हंस, सहित  की तादाद में समाज जन उपस्थित थे। कार्यक्रम में  प्रमुख लोगों ने अपने विचार अपने-अपने विचार व्यक्त  करते हुए समाज के उत्थान एवं एकजुटता पर बल दिया। कार्यक्रम का संचालन जितेंन्द्र पारोतिया ने किया।

अमरवाड़ा विधानसभा में युवा कांग्रेस अध्यक्ष पद में विक्रम डेहरिया का नाम सबसे आगे | Amarwada vidhansabha main yuva congress adhyaksh pad main vikram daheriya ka naam sabse aage

Image
अमरवाड़ा विधानसभा में युवा कांग्रेस अध्यक्ष पद में विक्रम डेहरिया का नाम सबसे आगे 2 साल से टल रहे युवा काग्रेस के चुनाव,अब नए चेहरों को मिलेगा मौका हर्रई/छिंदवाड़ा (रत्नेश डेहरिया) - युवा कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए एन एस यु आई प्रभारी विक्रम डेहरिया का नाम चर्चा में सबसे आगे चल रहा है. विक्रम डेहरिया लंबे समय से राजनीति में सक्रिए हैं विक्रम डेहरिया छिंदवाड़ा सांसद नकुल नाथ की पसंद बताए जा रहे हैं जबकि हरिजन वर्ग से आने के चलते उन्हें यह जिम्मेदारी सौंपी जा सकती है। बता दें कि राजनीति में लंबे समय से इनके पिता जी श्री सीताराम डेहरिया जुड़े हैं जो कि 2010 से 2015 तक जिला पंचायत छिंदवाड़ा के अध्यक्ष रह चुके हैं। जिसकी वजह से इनको विधानसभा युवा कांग्रेस अमरवाड़ा की जिम्मेदारी सौपी जा सकती हैं। एमपी की 28 सीटों पर हुए उपचुनाव में कांग्रेस को मिली करारी हार के बाद संगठन में फेरबदल की सुगबुगाहट शुरु हो गयी है. बताया जा रहा है कि इस बदलाव की शुरुआत युवा कांग्रेस से हो सकती है जल्द ही अमरवाड़ा विधानसभा में युवा कांग्रेस को नया अध्यक्ष मिल सकता है जिसके लिए कई युवा नेता दावेदार माने जा रहे हैं. फिलहा

किराना दुकान में लगी आग | Kirana dukan main lagi aag

Image
किराना दुकान में लगी आग धार (ब्यूरो रिपोर्ट) -  नगर के गंजीखाना क्षैत्र में सोमवार सुबह किराना दुकान में अचानक आग लग गई, पड़ोसियों की सूचना पर फायर वाहन व पुलिस मौके पर पहुंची। करीब आधे घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। आग लगने की सूचना पर सीएसपी व टीआई मौके पर पहुंचे थे।

चाँद थाना पुलिस को copy of the day से किया गया सम्मानित | Chand thana police ko copy of the day se kiya gaya sammanit

Image
चाँद थाना पुलिस को copy of the day से किया गया सम्मानित चाँद/छिंदवाड़ा (राजेन्द्र डेहरिया) - थाना चांद में पदस्थ थाना प्रभारी दीपक डेहरिया के थाना में पदस्थ रहते हुए कोरोना कोविड-19 के संक्रमण को रोकने हेतु शासन द्वारा जारी किए गए लॉकडाउन के निर्देशों का पालन कराने एवं सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के साथ-साथ अभियान में उल्लेखनीय योगदान देते हुए थाना प्रभारी चांद के कुशल नेतृत्व में टीम के द्वारा मुखबिर की सूचना पर त्वरित कार्यवाही करते हुए एनडीपीएस एक्ट के प्रकरण में 3.050 किलोग्राम गांजा कीमत ₹18000 एवं एक मोटरसाइकिल के साथ दो आरोपियों को गिरफ्तार करने में पूरी सतर्कता एवं बुद्धिमत्ता का परिचय देकर निष्ठा पूर्वक कर्तव्य निर्वहन उच्चतम दक्षता के साथ किया गया इनकी सेवा को देखते हुए छिंदवाड़ा पुलिस विभाग द्वारा copy of the day के सम्मान से सम्मानित किया गया। मुख्य भूमिका:-  दीपक डेहरिया थाना प्रभारी चांद, उप निरीक्षक सतीश दुबे, आरक्षक मनीष ,आरक्षक निखिल, आरक्षक राजेश कनोडिया ,आरक्षक दिलीप ,आरक्षक देवेंद्र कुमार

पीछे हटने को तैयार नहीं किसान, देर रात बीजेपी के बड़े नेताओं ने की चर्चा | Pichhe hatne ko tayyar nhi kisan

Image
पीछे हटने को तैयार नहीं किसान, देर रात बीजेपी के बड़े नेताओं ने की चर्चा नई दिल्ली (ब्यूरो रिपोर्ट) - पिछले चार दिनों से दिल्ली कूच करने की कोशिश कर रहे किसान अपने आंदोलन को लेकर अडिग हैं. किसानों के 'दिल्ली चलो' आंदोलन के तहत हजारों की तादाद में किसान दिल्ली की कई सीमाओं पर जमे हुए हैं और दिल्ली में प्रवेश कर रामलीला ग्राउंड पहुंचने की कोशिश कर रहे हैं. पिछले चार दिनों से दिल्ली कूच करने की कोशिश कर रहे किसान अपने आंदोलन को लेकर अडिग हैं. किसानों के 'दिल्ली चलो' आंदोलन के तहत हजारों की तादाद में किसान दिल्ली की कई सीमाओं पर जमे हुए हैं और दिल्ली में प्रवेश कर रामलीला ग्राउंड पहुंचने की कोशिश कर रहे हैं, जहां उन्हें केंद्र की मोदी सरकार के किसान कानूनों के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करना है, लेकिन हरियाणा की सरकार और दिल्ली पुलिस की तरफ से उन्हें रोके जाने की खूब कोशिशें की जा रही हैं. किसानों ने गृहमंत्री अमित शाह की सशर्त बात करने की पेशकश भी ठुकरा दी है, जिसके बाद शाह ने बीजेपी के अध्यक्ष जेपी नड्डा के साथ रविवार देर रात बैठक की है. अब तक की बड़ी बातें किसानों ने रविवार क

श्री मोहनखेड़ा महातीर्थ में मुनि श्री रजतचन्द्रविजयजी म.सा. का 40 वां जन्मदिवस मनाया | Shri mohankheda maha tirth main muni shri rajatchandr vijay ji ma sa ka 40 va janmdivas manaya

Image
श्री मोहनखेड़ा महातीर्थ में मुनि श्री रजतचन्द्रविजयजी म.सा. का 40 वां जन्मदिवस मनाया कार्तिक पूर्णिमा महोत्सव पर सिद्धाचल की भाव वंदना के साथ मुनि व साध्वीवृंद ने किया स्थान परिवर्तन राजगढ़ (संतोष जैन) - श्री आदिनाथ राजेन्द्र जैन श्वे. पेढ़ी ट्रस्ट श्री मोहनखेड़ा तीर्थ के तत्वाधान में व दादा गुरुदेव श्रीमद्विजय राजेन्द्रसूरीश्वरजी म.सा. की पाट परम्परा के वर्तमान गच्छाधिपति आचार्यदेवेश श्रीमद्विजय ऋषभचन्द्रसूरीश्वरजी म.सा. की पावनतम निश्रा एवं उनके के शिष्यरत्न कार्यदक्ष मुनिराज श्री पीयूषचन्द्रविजयजी म.सा., मुनिराज श्री रुपेन्द्रविजयजी म.सा., मुनिराज श्री जिनचन्द्रविजयजी म.सा., मुनिराज श्री जीतचन्द्रविजयजी म.सा. एवं वरिष्ठ तपस्वी साध्वी श्री किरणप्रभाश्री जी म.सा. साध्वी श्री सद्गुणाश्री जी म.सा. आदि ठाणा के सानिध्य में युवाप्रेरक मुनिराज श्री रजतचन्द्रविजयजी म.सा. का 40 वां जन्मदिवस जीवदया दिवस के रुप में मनाया गया । तीर्थ के मुख्य द्वार से अंहिसा जीवदया यात्रा निकालकर गौशाला में गायों को गुड़ लापसी, फल, हरी सब्जी व घास आदि का आहार दिया गया । गौशाला में तीर्थ के मेनेजिंग ट्रस्टी सुजानमल से

कोरोना से राजस्थान की पूर्व मंत्री और भाजपा नेता किरन माहेश्वरी की मौत, पीएम मोदी ने जताया शोक | Corona se rajasthan ki purv mantri or bhajpa neta kiran maheswari ki mout

Image
कोरोना से राजस्थान की पूर्व मंत्री और भाजपा नेता किरन माहेश्वरी की मौत, पीएम मोदी ने जताया शोक किरन राजस्थान की दूसरी विधायक हैं, जिनकी कोरोना से मौत हुई है. राजस्थान में पंचायत चुनाव के बाद कोरोना संक्रमण में तेजी देखी गई है. राज्य के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. रघु शर्मा भी कोरोना की चपेट में आ गए हैं. जयपुर (ब्यूरो रिपोर्ट) - राजस्थान में कोरोना वायरस से संक्रमित राज्य की पूर्व मंत्री और भाजपा नेता किरन माहेश्वरी की मौत हो गई है. किरन राजसमंद विधानसभा क्षेत्र से तीसरी बार पार्टी विधायक भी थीं. भाजपा नेत्री कोरोना के इलाज के लिए मेदांता में भर्ती थीं. राजस्थान में हालिया निकाय चुनाव के दौरान वह कोरोना की चपेट में आई थीं. राजस्थान में पंचायत चुनाव के बाद कोरोना संक्रमण में तेजी देखी गई है. राज्य के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. रघु शर्मा भी कोरोना की चपेट में आ गए थे. किरन तीन बार विधायक रहने के साथ सांसद भी रही हैं. वह राजस्थान में वसुंधरा राजे की सरकार में मंत्री भी रही हैं.किरन राजस्थान की दूसरी विधायक हैं, जिनकी कोरोना से मौत हुई है. भाजपा की विधायक किरन माहेश्वरी का निधन हो गया है. वह कोरोना वाय

एंजल मोबाइल गैलरी के सौजन्य से एमएनपी पोर्ट सिम पर खुले लाखों के उपहार | Angle mobile gallery ke sojanya se mnp port sim pr khule lakho

Image
एंजल मोबाइल गैलरी के सौजन्य से एमएनपी पोर्ट सिम पर खुले लाखों के उपहार मनावर (पवन प्रजापत) - बीते दिनों एंजल मोबाइल गैलरी द्वारा एक उपहार की योजना बनाई गई थी। जिसमें सिम पोर्ट करने पर इनामी कूपन योजना रखी गई। इनामी योजना में लाखों के उपहार का लाभ जनता को मिला, जिसमें ₹160000 से अधिक की कीमत की रॉयल एनफील्ड बुलेट 1, और 30 नग मोबाइल इसके अतिरिक्त गैस चुला, मिक्सर, होम थिएटर, इंडक्शन, फैन, एलईडी, कूलर, वाशिंग मशीन, सोफासेट एवं फ्रिज आदि सामग्री उपहार के रूप में लोगों में वितरण कीये गई। एंजल मोबाइल गैलरी के संचालक तफीम शेख ने बताया कि सिम पोर्ट करने पर कंपनी की तरफ से कई योजनाएं आती है, जिनको उपहार के रूप में कन्वर्ट करके हमने जनता के बीच इन योजनाओं का भरपूर लाभ दिया। प्रथम पुरस्कार के रूप में रॉयल एनफील्ड बुलेट विजेता राहुल पिता रमेश निवासी इंदौर को दी गई। बाकी उपहार कूपन के आधार पर वितरण किए। पुरस्कार वितरण कार्यक्रम मेला मैदान प्रांगण में बने मांगलिक भवन में संपन्न हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि शहर काजी डॉ जमील सिद्दीकी एवं विशिष्ट अतिथि इकबाल कुरैशी तथा कार्यक्रम का संचालन जितेंद्र सोल

बालीपुर सरकार के जयकारों से गूंज उठा आसमान | Balipur sarkar ke jykaro se gunj utha asman

Image
बालीपुर सरकार के जयकारों से गूंज उठा आसमान देव दीपावली पर ग्राम गुलाटी में निकली शोभा यात्रा गुरु शिष्य की परंपरा का निर्वहन करते हुए अनोखे तरीके से मनाई जाती है देव दीपावली मनावर (पवन प्रजापत) - नगर के समीप ग्राम गुलाटी में देव दीपावली पर्व धूमधाम से मनाया गया इस अवसर पर  संत श्री 1008 श्री गजानन जी महाराज श्री अंबिका आश्रम श्री धाम बालीपुर के संत श्री योगेश जी महाराज व श्री सुधाकर जी महाराज के सानिध्य में धूमधाम से शोभा यात्रा निकाली गई। जगह-जगह शोभायात्रा का स्वागत वंदन किया गया। गौरतलब है कि ग्राम गुलाटी में देव दीपावली पर्व अनोखे तरीके से मनाया जाता है। यहां गुरु और शिष्य की गौरवशाली परंपरा का निर्वहन करते हुए गुरु भक्तों द्वारा अपने गुरु के प्रति प्रेम और श्रद्धा दिखाते हुए यह पर्व मनाया जाता है उल्लेखनीय है कि पहले जब ब्रह्मलीन संत श्री बाबा जी जीवित थे  तो वह स्वयं यहां आकर अपने  य  शिष्यो को आशीर्वाद प्रदान करते थे।  इसी  परंपरा का निर्वहन करते हुए ग्राम गुलाटी के गुरु भक्तों द्वारा प्रतिवर्ष  यह आयोजन किया जाता है कार्यक्रम में ग्राम गुलाटी  जाजम खेड़ी कुराड़ाखाल बालीपुर सहि

भूतों का मेला प्रतिबंधित होने के बाद भी, पहुंच रहे श्रद्धालु माता मंदिर | Bhuto ka mela pratibandhit hone ke baad bhi pahuch rhe shradhdhalu mata mandir

Image
भूतों का मेला प्रतिबंधित होने के बाद भी, पहुंच रहे श्रद्धालु माता मंदिर शासन के नियमों की उड़ रही धज्जियां जुन्नारदेव (मनेश साहू) - जुन्नारदेव से 40 किलोमीटर दूर नवेगांव के ताल खमरा पर लगने वाला  प्रदेश का भूतो का मेला कोविड-19 के चलते शासन के नियमानुसार इस बार प्रतिबंधित किया गया है। इसके उपरांत भी श्रद्धालुओं का ताता ताल खमरा पर देखा जा रहा है| तालखमरा पर पहुचाने वाले भक्त कोविड-19  को नहीं मान रहे हैं भक्त गढो को स्नान ओर  पूजा करते देखा जा  रहा  हैं।  ऐसा माना जाता है कि  तालखमरा  में भूतों का मेला तालाब में स्नान करने से  भूतो से मुक्ति मिल  जाती हैं  तालखमरा में भूतों का मेला है प्रतिवर्ष आयोजित होने वाले इस मेले पर मालन माता मंदिर का पूजन अर्चना तालाब में स्नान प्रेम भूत दूर होने की प्रचलित है वहीं इस वर्ष इस मेले को निरस्त किया गया है  बाद भी क्षेत्र गांव गांव से श्रद्धालुओं का आना जाना विधिवत रूप से लगा हुआ है  वहीं शासन के बनाए हुए नियमों की धज्जियां उड़ाई जा रही है किंतु प्रशासन मौन बैठा हुआ है

केबिनेट मंत्री डॉ मोहन का हुआ भव्य स्वागत | Cabinet mantri dr mohan ka hua bhavya swagat

Image
केबिनेट मंत्री डॉ मोहन का हुआ भव्य स्वागत पीथमपुर (प्रदीप द्विवेदी) - पीथमपुर में रविवार दोपहर प्रदेश सरकार के उच्च शिक्षा विभाग के केबिनेट मंत्री डॉ मोहन यादव के धामनोद - उज्जैन प्रवास के दौरान भाजपा युवा मोर्चा जिला उपाध्यक्ष बबलू गोड द्वारा भव्य स्वागत किया गया । मुख्य रूप से स्वागत में भारतीय जनता युवा मोर्चा कार्यकर्ता मुन्ना भांजे , अभिषेक जैन, आकाश गोड ,विशाल गोड, पप्पू पवार, सागर भाऊ,  सुनील चौधरी , शिव प्रसाद , अभिषेक , दशरथ पवार , तुषार पटेल , संतोष गुमान चौधरी ,बंटी गौड़ , व सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे।

आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश की परिकल्पना को साकार करने में सभी का सहयोग आवश्यक - मंत्री श्री सिसोदिया | Atmanirbhar madhyapradesh ki parikalpna ko sakar karne main sabhi ka sahyog awashyak

Image
आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश की परिकल्पना को साकार करने में सभी का सहयोग आवश्यक - मंत्री श्री सिसोदिया पंचायतों का डिजीटलाइजेशन कराया जाएगा ग्राम्या हेल्पलाइन प्रारंभ होगी  रतलाम (यूसुफ अली बोहरा) - पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री श्री महेन्द्र सिंह सिसोदिया ने रविवार को विभागीय बैठक में कहा कि आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश की परिकल्पना को साकार करने में सभी का सहयोग आवश्यक है। उन्होंने कहा कि सुशासन व्यवस्था और नागरिकों की सुविधाओं के लिए एकल डेटाबेस तैयार करें। प्रदेश की सभी ग्राम पंचायतों का डिजीटलाइजेशन किया जाए। भौतिक अधोसंरचना और विकास के लिए तीन वर्षों का सड़क का रोडमेप तैयार करने का कार्य तेजी से किया जाये। सड़कों के विकास के लिए बेहतर योजना निर्माण एवं राजस्व को बढ़ाने के लिए 200 सड़कों का साइंटिफिक ट्रेफिक सर्वे किया जायेगा। मंत्री श्री सिसोदिया ने कहा कि विभाग द्वारा किये गये अनुबंधो को समय-सीमा में पूर्ण करने तथा परियोजना लागत में अधिक वृद्धि को नियंत्रित करने से बंधित विवादों के निपटारे के लिए एक उच्च स्तरीय समिति का गठन किया जायेगा। अपर मुख्य सचिव पंचायत एवं ग्रामीण विकास श्री मनोज श्रीवास्

भाजपा का मण्डल प्रशिक्षण वर्ग का हुआ शुभारंभ | Bhajpa ka mandal prashikshan varg ka hua shubharambh

Image
भाजपा का मण्डल प्रशिक्षण वर्ग का हुआ शुभारंभ डिंडौरी (पप्पू पड़वार) - शहपुरा भारतीय जनता पार्टी प्रदेश नेतृत्व के मंशानुसार भाजपा जिला डिंडौरी में दो दिवशीय प्रशिक्षण वर्ग का शुभारंभ हो गया है जिसकी शुरुआत शहपुरा मंडल से हुई, कार्यक्रम की जिमेदारी जिले में प्रशिक्षण वर्ग के लिये जयसिंह मरावी को दी गई है,जिला वर्ग व्यवस्था पंकज सिंह टेकाम,प्रशिक्षण वर्ग संयोजक प्रीतम मरावी को दी गई है जो कि जिला अध्यक्ष नरेंद्र राजपूत के नेतृत्व व जिला प्रशिक्षण वर्ग प्रभारी प्रफुल मिश्रा मार्गदर्शन में प्रशिक्षण वर्ग का शुभारंभ हुआ ,प्रशिक्षण वर्ग पांच चरणों मे आयोजित हुआ जिसमें अलग अलग चरणों मे अलग अलग अध्यक्ष रहे पहले चरण में मनोहर सोनी रहे जिसमे वक्ता के रूप में संतोष साहू ने भाजपा का इतिहास् और विकास  बताया , दूसरे चरण में अध्यक्ष थानी सिंह धुर्वे थे जिसमें वक्ता महेश धुमकेति ने विचार परिवार के विषय मे बताया ,तीसरे सत्र में भोजन के पश्चात अध्यक्ष गिरजा कारपेंटर रही व वक्ता रतन ठाकुर ने व्यक्तितव और विकास के विषय  में बताया,चौथे चरण में बालमुकुंद सोनी को अध्यक्ष बनाया गया इसमें वक्ता के रूप नरेंद्र

कु. पूर्वी ने किया मोहगांव हवेली एवं क्षेत्र का नाम रोशन | Ku. Purvi ne kiya mohganv haveli evam shetr ka nam roshan

Image
कु. पूर्वी ने किया मोहगांव हवेली एवं क्षेत्र का नाम रोशन पूर्वी इसके पहले पेनांग (मलेशिया) एवं आबूधाबी (यूएई) में भी लहरा चुकी हैं परचम पूर्वी के पापा जागेश भी बोर्ड परीक्षा में रहें थे मध्यप्रदेश में अव्वल सौंसर (गयाप्रसाद सोनी) - मोहगांव हवेली निवासी सेवानिवृत्त शिक्षक हरीदास सोमकुंवर की नातिन एवं ओएनजीसी मुंबई के जनरल मैनेजर जागेश सोमकुंवर की पुत्री कु. पूर्वी सोमकुंवर ने आईआईटी बॉम्बे, केमिकल शाखा में चयन कर अपने परिवार, मोहगांव हवेली नगर के साथ साथ पूरे क्षेत्र का नाम रोशन किया. जेईई मुख्य परीक्षा तथा एडवांस परीक्षा में भी कु. पूर्वी पहले ही प्रयास में अच्छे नंबर लेकर सफलता प्राप्त कर चुकी हैं. उसी प्रकार सन् 2010 में पेनांग (मलेशिया) एवं 2015 में आबूधाबी (यूएई) में भी अपना परचम लहरा चुकी हैं. पूर्वी आईएएस अफसर बनकर देश सेवा करना चाहतीं हैं.          शुरुआत से ही पूर्वी अपने पिता की तरह मेधावी छात्रा रहीं हैं. सीबीएसई 10 वीं एवं 12 बोर्ड परीक्षा में मेरीट रहने के साथ साथ पूर्वी ने सन् 2010 में पेनांग (मलेशिया) में Abacus (mental arithmetic) प्रतियोगिता में 29 देशों के बच्चों में