भारत स्वाभिमान चुनरी व कलश यात्रा कल निकलेगी सागौर में
पीथमपुर (प्रदीप द्विवेदी) - सागौर में भारत स्वाभिमान चुनरी व कलश यात्रा कल 2 अक्टूबर बुधवार को सुबह सुबह 8:30 बजे नरसिंह मंदिर से मां कालका मंदिर तक जाएगी।आयोजक संस्था राधे सागौर ,साथ ही आप और हम सब ।मिलकर चुनरी यात्रा निकालेंगे । यात्रा को सफल बनाने के लिए आयोजकों ने कड़ी मेहनत की है। चुनरी यात्रा में सभी तन मन से सहयोग कर रहे हैं। चुनरी यात्रा को ऐतिहासिक बनाने के लिए आयोजकों ने बहुत मेहनत की है । युवाओं को चुनरी यात्रा मार्ग की व्यवस्था व्यवस्थित करने की जिम्मेदारी दी। आयोजकों द्वारा निमंत्रण कार्ड एवं पीले चावल देकर आमंत्रित किया गया । संयोजक राजेश चौधरी एडवोकेट सभी से यात्रा में निर्धारित समय पर आने की अपील की।