Posts

Showing posts from May, 2023

शालेय राष्ट्रीय फुटबॉल प्रतियोगिता हेतु शहडोल संभाग के दो खिलाड़ी हुए चयनित huve chaynit Aaj Tak 24 News

Image
  शालेय राष्ट्रीय फुटबॉल प्रतियोगिता हेतु शहडोल संभाग के दो खिलाड़ी हुए चयनित  huve chaynit Aaj Tak 24 News  शहडोल  -  66,वी शालेय  राष्ट्रीय  फुटबॉल 19 वर्ष आयु वर्ग में शहडोल संभाग के 2 खिलाड़ियों का चयन किया गया है  जिसमे शहडोल जिले से राहुल लोधी, अनूपपुर जिले से अनिकेत साकेत का चयन किया गया है। यह प्रतियोगिता स्कूल गेम्स फेडरेशन ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित की जाएगी। यह प्रतियोगिता 6 जून से 13 जून 2023 तक भोपाल मध्य प्रदेश में जिसका फ्री नेशनल कोचिंग कैंप 1 जून 2023 से भोपाल में आयोजित किया जाएगा। चयनित खिलाड़ियों को  कमिश्नर शहडोल संभाग शहडोल श्री राजीव शर्मा,एडीजी शहडोल जोन श्री डीसी सागर, श्री पंकज कुमार सहायक मंडल अभियंता रेलवे शहडोल, श्री हिदायतुल्लाह खान जिला जज डिंडोरी जिला, श्री सहदेव सिंह  मेरावी  जेडी शिक्षा विभाग शहडोल संभाग, श्रीमती डॉ. उषा सिंह डीसी शहडोल संभाग, रईस अहमद सहायक संचालक खेल, सेख खलील कुरेशी जिला खेल अधिकारी अनूपपुर , वरिष्ठ खिलाड़ी एवं खेल प्रेमियों ने दी बधाई।

विघुत संबंधी जन समस्या निवारण शिविर प्रत्येक मंगलवार को mangalwar ko Aaj Tak 24 News

Image
 विघुत संबंधी जन समस्या निवारण शिविर प्रत्येक मंगलवार को mangalwar ko Aaj Tak 24 News  शहडोल - कार्यपालन अभियंता मध्यप्रदेश विद्युत क्षेत्र शहडोल ने जानकारी दी है कि कार्यालय कार्यपालन अभियंता संभाग शहडोल के अंतर्गत आने वाले वितरण केन्द्रों में विद्युत संबंधी जन समस्या निवरण शिविर” हेतु प्रत्येक मंगलवार को सुबह 11 बजे से 01 बजे तक शिविर का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें विद्युत उपभोक्ता शिविर में उपस्थिति होकर विद्युत संबंधी बिल से संबंधित, रीडिंग से संबंधित, विद्युत सप्लाई से संबंधित, ट्रांसफार्मर बदलने या किसी भी प्रकार की विद्युत से संबंधित शिकायतों का निराकरण एवं अपना बिल मोबाईल पर प्राप्त करने के लिये मोबाईल नंबर दर्ज करा सकते है। उन्होंने बताया कि  विद्युत वितरण केन्द्र शहडोल (षहर) के पावर हाउस कैम्पस वितरण केन्द्र शहडोल, शहडोल (ग्रामीण) के पावर हाउस कैम्पस वितरण केन्द्र शहडोल (ग्रामीण),  सिंहपुर के सिंहपुर कार्यालय, गोहपारू के गोहपारू कार्यालय,  जयसिंहनगर  के जयसिंहनगर कार्यालय, ब्यौहारी प्रथम के ब्यौहारी प्रथम कार्यालय, ब्यौहारी द्वितीय के ब्यौहारी द्वितीय कार्यालय (पपौंध) में,

नगर निगम में संपन्न हुए जिला योजना समिति के निर्वाचन ke nirwachan Aaj Tak 24 News

Image
 नगर निगम में संपन्न हुए जिला योजना समिति के निर्वाचन ke nirwachan Aaj Tak 24 News  कटनी - नगर पालिक निगम में मंगलवार को दोपहर 12 बजे से पीठासीन अधिकारी द्वारा जिला योजना समिति के सदस्यो के निर्वाचन हेतु नाम निर्देशन की कार्रवाई प्रारंभ की गई। इसके साथ ही दोपहर 12 बजकर 15 मिनट से 12 बजकर 30 मिनट तक नाम वापसी का समय दिया गया था। दोपहर 12 बजकर 30 मिनट से 1 बजे तक निर्वाचन का समय एवं 1 बजकर 30 मिनट पर परिणामों की घोषणा की गई। नगर निगम से 2 सदस्यों का निर्वाचन होना था। लेकिन 3 सदस्यों ने निर्वाचन प्रक्रिया में अपनी किस्मत आजमाई थी। भाजपा प्रत्याशी शशिकांत तिवारी को 41 में से 25 मत प्राप्त हुए तथा भाजपा के ही सुखदेव चौधरी को 27 मत प्राप्त हुए। वही कांग्रेस प्रत्याशी वंदना राज किशोर यादव को 17 मत प्राप्त हुए। जिसमें भाजपा प्रत्याशियों ने विजयश्री हासिल की। गौरतलब है कि नगर निगम का जिला योजना समिति की बैठक में प्रतिनिधित्व करने के लिए यह सदस्य चुने गए हैं। नगर निगम में हुई मतदान प्रक्रिया में महापौर श्रीमती प्रीति संजीव सूरी एवं निगमाध्यक्ष मनीष पाठक सहित कुल 45 में से 41 पार्षदों ने मतदान कि

नवीन चिकित्सा महाविद्यालय के लिए 266 करोड़ 71 लाख रूपये की स्वीकृति ki swikrat Aaj Tak 24 News

Image
  नवीन चिकित्सा महाविद्यालय के लिए 266 करोड़ 71 लाख रूपये की स्वीकृति ki swikrat Aaj Tak 24 News  दमोह - मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में मंत्रि-परिषद द्वारा म.प्र स्टार्ट-अप नीति एवं कार्यान्वयन योजना-2022 में संशोधन कर महिलाओं के समान अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति वर्ग के उद्यमियों को भी सुविधाएँ प्रदान करने का निर्णय लिया गया। इनमें अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति वर्ग के उद्यमियों द्वारा स्थापित स्टार्ट-अप को प्राप्त फंडिंग/निवेश पर कुल 18 प्रतिशत अधिकतम रूपये 18 लाख की सहायता एवं चार चरण में अधिकतम रूपये 72 लाख की सीमा में देय होगी। अनुसूचित जाति/जनजाति वर्ग के उद्यमी द्वारा प्रवर्तित स्टार्ट-अप में उनकी भागीदारी 51 प्रतिशत होनी चाहिए। मंत्रि-परिषद ने दमोह में नवीन चिकित्सा महाविद्यालय स्थापित किये जाने के लिए परियोजना परीक्षण समिति की अनुशंसा अनुसार निर्माण कार्यों के लिये 266 करोड़ 71 लाख रूपये की स्वीकृति प्रदान की। दमोह, टीकमगढ़ एवं पन्ना क्षेत्र की भौगोलिक स्थिति के अनुसार दमोह के मध्य में स्थित होने तथा इन तीनों क्षेत्रों से अन्य चिकित्सा महाविद्यालयों की द

नवागत सहायक आयुक्त महोदय आदरणीय श्री B.K. शुक्ला साहब का राज्य शिक्षक संघ के पदाधिकारीगण व सदस्यो ने स्वागत किया। nwagat shayak aayukt

Image
 *नवागत सहायक आयुक्त महोदय आदरणीय श्री B.K. शुक्ला साहब का राज्य शिक्षक संघ के पदाधिकारीगण  व सदस्यो ने स्वागत किया।* नवागत सहायक आयुक्त महोदय आदरणीय श्री B.K. शुक्ला साहब का राज्य शिक्षक संघ के पदाधिकारीगण व सदस्यो ने स्वागत किया। nwagat shayak aayukt           *इस अवसर पर प्रांतीय सचिव अनिल पाटीदार संघ के संरक्षक योगेन्द्र पाण्डे  जिला धार के  अध्यक्ष देवेन्द्र सिंह सोलंकी, पुर्व जिलाअध्यक्ष  प्रवीण शर्मा,अंसार खान , प्रमोद पाण्डे , मनीष शुक्ला , संजय मिश्रा , जीवन मकवाना , प्रमोद  बैरागी, राजेन्द्र ठाकुर, राज पारगी, कमलेश गावड, महेश पाटीदार, श्याम सेन , महादेव  पाटीदार  तृतीय कर्मचारी संगठन ब्लॉक अध्यक्ष निसरपुर ,कमल पाटीदार,कन्हैया पाटीदार, कैलाश जाट ,शंकर गहलोत जिला कोषाध्यक्ष, विमल जैन, ओमप्रकाश बडगुजर शासकीय शिक्षक संघ, राजेश परमार आदि समस्त पदाधिकारियों ने पुष्पमाला से  स्वागत किया ।*        *संगठन ने सहायक आयुक्त महोदय से 12/24 वर्ष की क्रमोन्नत वेतन, वरिष्ठता आदेश जारी करने की मांग की । सहायक आयुक्त महोदय ने शीघ्र सूची जारी करने हेतु आश्वस्त किया।*

कमिश्नर कार्यालय में आयेाजित हुई जनसुनवाई hui jansunwai Aaj Tak 24 News

Image
  कमिश्नर कार्यालय में आयेाजित हुई जनसुनवाई hui jansunwai Aaj Tak 24 News  शहडोल  - कमिश्नर कार्यालय के सभागार में साप्ताहिक जनसुनवाई आयेाजित की गई। जनसुनवाई कार्यक्रम में  उपायुक्त राजस्व श्रीमती मनीषा पाण्डेय ने शहडोल संभाग के दूर दराज क्षेत्रों से आये लोगों की समस्याएं सुनी और निराकरण के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिये। जनसुनवाई में यशोदा बाई पति स्वामी प्रसाद ग्राम अध्दवार तहसील पुष्पराजगढ निवासी ने आवेदन देकर बताया कि ग्राम मे नवीन हैंडपंप  की मांग की गई थी लेकिन आज तक हैंडपंप नही लगाया गया और पानी के लिये काफी दिक्कत होती है। उनका कहना था कि नवीन हैंडपंप लगवाया जाए जिससे ग्रामवासियों को पानी की दिक्कत न हो।  जिस पर उपायुक्त राजस्व ने संबंधित अधिकारी को आरे  आवेदन प्रेषित कर कार्यवाही करने के निर्देश दिये। इसी प्रकार जनसुनवाई में अन्य आवेदनांे की भी सुनवाई की गई और निराकरण के निर्देश दिये।

करंट लगने से गाय की हुई मौत hui mot Aaj Tak 24 News

Image
  करंट लगने से गाय की हुई मौत  hui mot Aaj Tak 24 News  शाजापुर -   सरस्वती बंसी नगर द्वारकापुरी मूली खेड़ा रोड अर्ध रात्रि को हुई बारिश और आंधी से तार टूटने की वजह से एक गाय की मौत हो गई वैसे तो पहले कई समय से पशुओं की करंट लगने से मौत हो चुकी लेकिन यह हादसा वापस हो गया विद्युत पोल पर लगे असंख्य अस्थाई मिटर से तारों का बड़ा सा जाल छोटे पाइप एवं लकड़ियों की बलि बास के द्वारा विद्युत तार कॉलोनी में पहुंच रहे हैं विद्युत खंभे की व्यवस्था नहीं होने के कारण ले जाए जा रहे तारों से हवा आंधी के कारण तार टूट जाते हैं जल निकासी नहीं होने के कारण नालियों से निकला गंदा पानी जगह जगह झील की तरह भरा हुआ है तार टूटने से पानी में करंट फेलजाता है इसी तरह पहले भी कई बार प्रशासन का ध्यान समाचार पत्रों के माध्यम से एवं  जनसुनवाई प्रशासनिक अधिकारियों को आवेदन ज्ञापन देकर गुहार लगाई लेकिन कुंभकरणप्रशासन की नींद नहीं टूटी बेजुबान पशु करंट लगने से मारे जा रहे हैं और भी बड़ा हादसा होने का अंदेशा है वैसे तो विकास  शुल्क के नाम पर नगर पालिका द्वारा राशी लिया जा चुका है फिर भी समस्या का निवारण नहीं हुआ है

कुम्हारी ग्राम में आयोजित हुआ आयुष मेला aayush mela Aaj Tak 24 News

Image
  कुम्हारी ग्राम में आयोजित हुआ आयुष मेला aayush mela Aaj Tak 24 News  शहडोल  - जिला आयुष अधिकारी डॉ शशि प्रभा पांडे ने जानकारी दी है कि राष्ट्रीय आयुष मिशन योजनान्तर्गत "Life style for environment" की थीम पर आयोजित बुढार ब्लॉक के कुम्हारी ग्राम का आयुष मेला रंग बिरंगा होगा आयुष विभाग द्वारा ऐसी जानकारी दी गई हैं। स्वस्थ शरीर के लिए आवश्यक क्रियाकलापों को दर्शाती प्रदर्शनी में योग व ध्यान की क्रियाएँ, औषधीय पौधों की प्रदर्शनी व वितरण के साथ-साथ विशेष रूप से Millets (श्री अन्न) मोटा अनाज प्रदर्शित करते हुए उनके गुणकारी प्रयोग के बारे में बताया जाएगा। आयुर्वेद अनुकूल आहार विज्ञान अनुसार रंग बिरंगे आरोग्यकारी भोज्य पदार्थों की प्रदर्शनी में यह बताया जाएगा कि किस रंग के फल, सब्जी, दुग्ध उत्पाद आदि किस रोग निदान में उचित है आयुर्वेद का यह पुरातन ज्ञान आयुष विभाग का नवाचार सिद्ध होगा।

बाढ़ प्रबंधन हेतु माॅक एक्सरसाइज के लिये जिला स्तरीय अधिकारी नियुक्त adhikari niyukt Aaj Tak 24 News

Image
  बाढ़ प्रबंधन हेतु माॅक एक्सरसाइज के लिये जिला स्तरीय अधिकारी नियुक्त adhikari niyukt Aaj Tak 24 News  शहडोल - संयुक्त कलेक्टर श्री दिलीप पाण्डेय के हवाले से प्रदत्त जानकारी के अनुसार मध्यप्रदेश में एनडीएमए के सहयोग से राज्य एवं जिला स्तरीय आईआरएस ट्रेनिंग तथा माॅक एक्सरसाइज के लिये तिथियां निर्धारित की गई है जिसके तहत प्रदेश स्तर पर बाढ़ प्रबंधन हेतु 8 जून 2023 को माॅक एक्सरसाइज किया जाना है। प्रस्तावित कार्यक्रम के अनुसार 30 मई 2023 को व्हीसी के माध्यम से समन्वय और अभिमुखी सम्मेलन 6 जून को टेबिल टाॅप अभ्यास 8 जून को माॅक एक्सरसाइज तथा 18 जून को रिपोर्ट भेजना है। कार्यक्रम के सफल संचालन के लिये जिले के सभी संबंधित अधिकारियों को कार्यक्रम के सफल क्रियान्वयन हेतु निर्देशित किया गया है तथा  आपदा प्राधिकरण के समन्वय के लिये श्री राघवेन्द्र शर्मा  डिस्ट्रिक्ट कमान्डेन्ट होमगार्ड जिला शहडोल को जिले का नोड़ल अधिकारी नियुक्त किया गया है। माॅक एक्सरसाइज के स्थल चयन एवं सुचारू क्रियान्वयन एवं सफल आयोजन के लिये श्री पीके त्रिपाठी कार्यपालन यंत्री पक्का बांध, संभाग क्रं3 बाणसागर परियोजना देवलोंद को

प्रतिभा सुविधाओं की मोहताज नही होती - कलेक्टर डॉ. मिश्रा Dr. mishra Aaj Tak 24 News

Image
  प्रतिभा सुविधाओं की मोहताज नही होती - कलेक्टर डॉ. मिश्रा Dr. mishra Aaj Tak 24 News  बालाघाट -  मध्यप्रदेश राज्य अंतर जिला सीनियर महिला कबड्डी प्रतियागिता का शुभारंभ 27 मई को रानी अवंतीबाई स्टेडियम में जिला कबड्डी संघ एवं ईगल स्पोर्टिंग क्लब वारासिवनी के संयुक्त तत्वाधान में किया गया। प्रतियोगिता का शुभारंभ कलेक्टर डॉ. गिरीश मिश्रा के मुख्य आतिथ्य, मध्यप्रदेश कबड्डी संघ उपाध्यक्ष एवं जिला अध्यक्ष राजेश पाठक की अध्यक्षता एवं पुलिस अधीक्षक समीर सौरभ, एसडीएम कामिनी ठाकुर, जिला कबड्डी संघ उपाध्यक्ष संजयसिंह कछवाहा, महासचिव अजय मिश्रा, कोषाध्यक्ष अनिल गुरुनानी, कन्हैया पात्रे, अनुज तिवारी, सचिव रमेश दीक्षित सहित मध्यप्रदेश कब्बड्डी संघ के पदाधिकारियों एवं गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति में किया गया। भगवान हनुमान जी के छायाचित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित एवं माल्यार्पण के बाद कबड्डी संघ प्रदेश उपाध्यक्ष राजेश पाठक एवं संजयसिंह कछवाह सहित अन्य अतिथियों के हंस्ते ध्वजारोहण किया गया। जिसके बाद विभिन्न जिलों से पहुंची कबड्डी टीम द्वारा नगर में मार्चपास्ट कर किया गया। जिनकी उपस्थित अतिथियों द्वारा

10 जून से लाडली बहनाओ के खाते में हर माह 1 हजार भेजेगी शिवराज सरकार - पूर्व विधायक प्रमिला सिंह sarkar Aaj Tak 24 News

Image
10 जून से लाडली बहनाओ के खाते में हर माह 1 हजार भेजेगी शिवराज सरकार - पूर्व विधायक प्रमिला सिंह  sarkar Aaj Tak 24 News शहडोल - नगर के होटल सूर्या इंटरनेशनल में रविवार को भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा द्वारा प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया प्रेस कॉन्फ्रेंस में प्रमुख रूप से भाजपा महिला नेत्री पूर्व विधायक श्रीमती प्रमिला सिंह भाजपा महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष श्रीमती निभा गुप्ता महामंत्री अंजुला नामदेव नगर अध्यक्ष नीलम चतुर्वेदी जी द्वारा प्रेस कॉन्फ्रेंस में पत्रकारों को संबोधित करते हुए बताया गया कि मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री और हमारे लाडले भैया श्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा शुरू की गई लाडली बहना योजना बहनों के मान, सम्मान और उनके स्वाभिमान की रक्षा के साथ उन्हें आर्थिक तौर पर सशक्त करने के लिए जो इतिहासिक संवेदनशील निर्णय लिया हे। उसके लिए भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा प्रदेश की सभी लाडली बहनों की ओर से मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान का बहुत बहुत धन्यवाद व्यक्त करते हुए उनका आभार व्यक्त करती हूं। पत्रकार वार्ता को प्रमुख रूप से भाजपा महिला नेत्री पूर्व विधायक श्रीमती प्रमिल

जनसेवा शिविर में तत्काल किए निकाल-तहसीलदार मोहित जैन kiye nikal Aaj Tak 24 News

Image
   जनसेवा शिविर में तत्काल  किए निकाल-तहसीलदार मोहित जैन  kiye nikal Aaj Tak 24 News  दमोह - जन सेवा शिविर तहसील परिसर में आयोजित किया गया. जिसमें तहसीलदार दमोह मोहित जैन और समस्त तहसील स्टाफ ने कार्य कर 10 बंटवारा एवं 30 नामांतरण कर तत्काल निकाल किए है. दमोह तहसीलदार मोहित जैन ने बताया कि राजस्व प्रकरण क्रमांक 0102/अ-27/ 22-23 में आवेदक चार भाई जगदीश, शोभा, मुकुंदी, उमाशंकर पिता कोदू लाल पटेल ये जो है दमोह खास का बटवारा था और इन्होंने 5 माह पहले आवेदन किया था  यह पहली बार पेशी पर आए थे और यह जनसेवा शिविर अंर्तगत बंटवारे केश और नामांतरण केश है, चूंकि यह चारों भाई सहमत हैं, सहमति का बंटवारा आज ही करके दिया गया है और आज ही न्यायालय के आदेश का पारित करते हुए और उसकी नकल भी दे दी गई है. इसी प्रकार प्रकरण क्रमांक 31/अ/22-23 आदेश दिनांक 26 मई 23 स्वीकृत कर और भी अनेक मामले जनसेवा में आए थे, उनके नामांतरण व बंटवारे करके हाल में ही आदेश की कॉपी दे दी गई है, साथ ही जो भी ईडब्ल्यूएस के आवेदन आ रहे हैं तत्काल जनसेवा शिविर में कलेक्टर मयंक अग्रवाल, एसडीएम गगन बिसेन के निर्देश पर आदेश दिए जा रहे ह

बाल अधिकारों के उल्लघन संबंधी प्रकरणों निराकरण हेतु गोहपारू में शिविर सम्पन्न sivir sampann Aaj Tak 24 News

Image
  बाल अधिकारों के उल्लघन संबंधी प्रकरणों निराकरण हेतु गोहपारू में शिविर सम्पन्न sivir sampann Aaj Tak 24 News  शहडोल - राष्ट्रीय बाल  अधिकार संरक्षण की सदस्य सुश्री प्रीति भाराद्वाज दलाल  एवं मध्यप्रदेश  बाल अधिकार  सरंक्षण आयेाग की सदस्य मेघा पवार की उपस्थिति में तथा बाल कल्याण समिति शहडोल के पदाधिकारियों की उपस्थिति में आज जिले के जनपद पंचायत गोहपारू स्थित आईटीआई  भवन में राष्ट्रीय बाल  अधिकार संरक्षण आयोग की खंडपीठ द्वारा बाल अधिकारों के उल्लघंन से संबंधित प्रकरणों के निराकरण हेतु वृहद शिविर का आयोजन किया गया , जिसमें  पंचायत एवं  सामाजिक न्याय के 50 लोगो का दिव्यांगता, मेडिकल प्रमाण-पत्र एवं पेंशन का लाभ महिला बाल विकास की  विभिन्न योजनान्तर्गत 180 बालक-बालिकाओं को लाभान्वित कराने के साथ शिक्षा विभाग, पिछड़ा वर्ग विभाग सहित अन्य विभागों के लगभग 15 प्रकरण स्वीकृत कराए गए। इस मौके पर राष्ट्रीय बाल  अधिकार संरक्षण आयोग की सदस्य सुश्री प्रीति भाराद्वाज दलाल द्वारा  शिविर में  उपस्थित विभिन्न विभागीय अधिकारियों को समझाइश दी कि वे  अपने-अपने विभागों से संबंधित बाल अधिकारों  के नियमों  एव

भारतीय संस्कृति का मूल आधार है, जनजाति संस्कृति- कमिश्नर commissioner Aaj Tak 24 News

Image
भारतीय संस्कृति का मूल आधार है, जनजाति  संस्कृति- कमिश्नर  commissioner Aaj Tak 24 News  शहडोल - कमिश्नर शहडोल सभाग श्री राजीव शर्मा ने कहा है कि भारत की जनजातियां हमारी संस्कृति परमपंरा की सच्ची संरक्षक है। उन्होंने कहा है कि भारतीय संस्कृति का मूल आधार जनजाति संस्कृति है जिस संस्कृति केा हम जनजाति संस्कृति रेखांकित करते है वह संस्कृति, संस्कृति के महा प्रलय में बचे हुए दीपों के समान है। जनजाति संस्कृति ने हमारी भाषा, भाव वेशभूषा और भजन को संरक्षित करके रखा है। कमिश्नर ने कहा है कि हम जनजाति बंधुओं को पिछड़ा समझते है किन्तु यह सत्य नही है। उनके ज्ञान और परंपरा के आधार पर  उनका ज्ञान हमसे ज्यादा है। उन्हें अपनी बीमारी का उपचार  कैसा करना है? इसका ज्ञान है। कमिश्नर ने कहा कि भारत के बडे़-बड़े प्रतिष्ठित लोग आज अपना उपचार जनजाति क्षेत्रों मेें रहने वाले बैगाओं से करा रहे है, हमें  जनजातियों के परंपरागत ज्ञान को संरक्षित करने की आवश्यकता है। कमिश्नर शहडेाल संभाग श्री राजीव शर्मा आज इंदिरा गांधी विश्व विद्यालय अमरकंटक में पत्रकारिता विभाग द्वारा जनजाति समाज के परंपरागत ज्ञान की विशिष्ट पद्व

विद्युत विभाग व नगर निगम के अधिकारियों की संयुक्त बैठक sayukat bhaithak Aaj Tak 24 News

Image
विद्युत विभाग व नगर निगम के अधिकारियों की संयुक्त बैठक sayukat bhaithak Aaj Tak 24 News  कटनी -    नगर पालिक निगम महापौर श्रीमती प्रीति संजीव सूरी की अध्यक्षता में शहर की विद्युत व्यवस्था के सुचारू संचालन एवं विद्युत समस्या के निराकरण को लेकर मध्य प्रदेश पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड एवं नगर निगम विद्युत विभाग के अधिकारियों कर्मचारियों की संयुक्त रुप से बैठक महापौर कक्ष में आयोजित की गई।आयोजित बैठक में मुख्य रूप से विभिन्न वार्डों में विद्युतीकरण कार्यों के वर्क आर्डर जारी करने तथा ट्रांसपोर्ट नगर में विद्युतीकरण कार्य के संबंध में एवं विद्युतीकरण कार्यों के प्राक्कलन के एस्टीमेट तथा प्राक्कलन में जीएसटी के विवरण आदि व ऑडिटोरियम परिसर में विद्युत मीटर लगाए जाने तथा मंगल नगर छपरवाह क्षेत्र में सर्विस लाइन क्षतिग्रस्त होने के संबंध में एवं ऑडिटोरियम में एचडी कनेक्शन निरस्त होने उपरांत जमा राशि के वापसी करने एवं कार्य आदेश जारी होने के पश्चात विद्युतीकरण कार्य प्रारंभ करने व रैन बसेरा में लगाई गई पेनल्टी के संबंध में तथा वीर सावरकर वार्ड छपरवाह  विलगवा ईश्वरीपुरा वार्ड पुरैनी 

दानव बाबा खदान में आग लगने की सूचना पाते ही घटनास्थल पर पहुंची महापौर श्रीमती प्रीति संजीव सूरी khadan me lagi aag Aaj Tak 24 News

Image
  दानव बाबा खदान में आग लगने की सूचना पाते ही घटनास्थल पर पहुंची महापौर श्रीमती प्रीति संजीव सूरी  khadan me aag lagi Aaj Tak 24 News  कटनी -  नगर पालिक निगम की सक्रिय महापौर श्रीमती प्रीति संजीव सूरी ने फॉरेस्टर वार्ड स्थित दानव बाबा खदान में आग लगने की सूचना पाकर तत्काल घटनास्थल पर पहुंचकर निगम अध्यक्ष मनीष पाठक पूर्व पार्षद कमलेश चौधरी की मौजूदगी में मौका मुआयना किया। उल्लेखनीय है कि घटना की जानकारी जैसे ही महापौर श्रीमती सूरी को प्राप्त हुई उन्होंने बिना समय गंवाए फायर कर्मियों को एक्टिव मूड रखकर आग पर काबू पाने के लिए तत्काल घटनास्थल के लिए रवाना कराने के साथ ही खुद मौके में पहुंचकर वस्तु स्थिति का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने उक्त स्थान पर खड़े होकर के आग बुझा रहे निगम कर्मियों का साहस बढ़ाते हुए रहवासी घरों के किनारे फैल रही आग पर काबू पाने के लिए हौसला भी बढ़ाया। महापौर द्वारा खदान में आग लगने के कारणों की जांच कराने सहित खदान एरिया को सुरक्षित कराने के लिए भी स्थानीय लोगों को आश्वस्त किया गया। जिससे इस प्रकार की घटनाओं में पुनरावृत्ति ना हो। हालांकि समय रहते फायर अमले की तत्प

मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान 2.0 के तहत ग्रामीण क्षेत्र में आयोजित होंगे शिविर hoge sivir Aaj Tak 24 News

Image
 मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान 2.0 के तहत ग्रामीण क्षेत्र में आयोजित होंगे शिविर hoge sivir Aaj Tak 24 News  दमोह - मुख्‍यमंत्री जन सेवा अभियान 2.0 के तहत आज 24 मई को ग्रामीण क्षेत्र में आयोजित होने वाले शिविरों की जानकारी इस प्रकार हैं। जनपद पंचायत जबेरा की ग्राम पंचायत कुसमीमानगढ, गुबराकला, पटनाकुआ,            रामसलैया, सहसना, सिंगपुर एवं सुनकड में, जनपद पंचायत तेन्‍दूखेड़ा की ग्राम पंचायत अजीतपुर, कुलुआ, दिनारी, देवरीलीलाधर, पिडरई पांजी, बगदरी, बम्हौंरीपांजी, बैलढाना रैयत, मझगुंवां माल एवं समदई में, जनपद पंचायत दमोह की ग्राम पंचायत आंकखेड़ा, करैयाराख, कुंआखेड़ानायक, खजरी, ढिगसर, पटौहा, बिलाई, महंतपुर एवं मुड़िया में, जनपद पंचायत पटेरा की ग्राम पंचायत जमुनिया, देवरी रतन, पटना कुम्‍हारी, बमनी, मझौली एवं  सलैया में, जनपद पंचायत पथरिया की ग्राम पंचायत कुमेरिया, देवरान, सरखड़ी एवं हिनौता में, जनपद पंचायत बटियागढ़ की ग्राम पंचायत खमरिया, पांडाझिर, पौडीफतेहपुर एवं भिलौनी में, जनपद पंचायत हटा की ग्राम पंचायत कुंवरपुर, कुलुवाकलां, कौशलपुर, बरखेराचेन एवं रनेह में शिविर आयोजित किये जायेंगे।

निर्वाचन क्षेत्रों में आदर्श आचरण संहिता लागू sahita lagu Aaj Tak 24 News

Image
 निर्वाचन क्षेत्रों में आदर्श आचरण संहिता लागू sahita lagu Aaj Tak 24 News  शहडोल - उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अर्पित वर्मा ने जानकारी दी है कि म.प्र. राज्य निर्वाचन आयोग भोपाल द्वारा त्रिस्तरीय पंचायत उपनिर्वाचन एवं नगरी निकाय निर्वाचन। 2023 पूर्वार्द्ध के लिये कार्यक्रम प्रसारित किया जा चुका है। जिलांतर्गत जनपद पंचायत- समस्त जनपद सदस्य एवं पंच पद के लिये नामनिर्देशन की कार्यवाही दिनांक 23/05/2023 से की जा रही है।  निर्वाचन कार्यक्रम घोषणा के साथ ही संबंधित ग्राम पंचायतो एवं नगर परिषद बुढार के वार्ड क्रमांक 13 का पार्षद पद के लिए, में आदर्श आचरण संहिता प्रभावशील हो गया है। जिसके अंतर्गत आदर्श आचरण संहिता का कड़ाई से पालन करना सुनिश्चत करें।

जनसुनवाई में संयुक्त कलेक्टर ने सुनी लोगों की समस्याएं ki samsya Aaj Tak 24 News

Image
 जनसुनवाई में संयुक्त कलेक्टर ने सुनी लोगों की समस्याएं ki samsya Aaj Tak 24 News  शहडोल - संयुक्त कलेक्टर श्री दिलीप कुमार पांडेय ने आज आयोजित जनसुनवाई में दूरदराज से आए हुए लोगों की समस्याएं सुनी तथा समस्याओं के निराकरण के निर्देश संबंधित विभाग के अधिकारियों को दिए। जनसुनवाई में स्व सहायता समूह के अध्यक्ष एवं सचिव जनपद पंचायत बुढार ने आवेदन देकर बताया कि   जनपद पंचायत बुढार के  समूहों द्वारा मध्यान्ह भोजन संचालित किया जा रहा है जो लगभग 40 समूह है  लेकिन आज दिनांक तक समूहों को शासन द्वारा 6 माह से राषि नही दिया गया है जिसके कारण समूहों को अनेक कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है।  उनका कहना था कि  स्व सहायता समूहों को एमडीएम राषि उपलब्ध कराने के  लिये कहा  है। जिस पर संयुक्त कलेक्टर ने आवेदन की जांच कर कार्यवाही करने के निर्देष दिये। इसी प्रकार संयुक्त कलेक्टर दिलीप पाण्डेय  द्वारा अन्य आवेदनों की भी सुनवाई की गई।

राष्ट्रीय अध्यक्ष पवन सोलंकी ने आयोध्या बायपास पर राह चलती महिला की बचाई जान bachai jaan Aaj Tak 24 News

Image
  राष्ट्रीय अध्यक्ष पवन सोलंकी ने आयोध्या बायपास पर राह चलती महिला की बचाई जान  bachai jaan Aaj Tak 24 News भोपाल - इंदौर हिंदूवादी संगठन गौ जन कल्याण संघ गौरक्षा दल के संस्थापक अध्यक्ष व नवनिर्माण सेना प्रदेशाध्यक्ष पवन सोलंकी ने भोपाल से उज्जैन जाते समय भोपाल आयोध्या बायपास पर सड़क पर बेहोशी की हालत में महिला को देखकर तुरंत सीपीआर ट्रीटमेंट देकर महिला की जान बचाई हैं इसी तरह अध्यक्ष पवन सोलंकी ने कही लोगों को हार्ट अटैक दौरा पड़ने पर सीपीआर ट्रीटमेंट देकर बचाया हैं अध्यक्ष पवन सोलंकी ने बताया मै भोपाल से उज्जैन जा रहा था तभी आयोध्या बायपास पर स्पीड ब्रेकर पार कर रहा था उस समय सामने देखा तो अचानक एक राह पर महिला दिखी जोकि बेहोशी की हालत मै थीं मुझे लगा हार्ट अटैक का दौरा पड़ा हैं इस लिए बिना देर किए सीपीआर देना शुरू किया थोड़ी देर मै धड़कन चलने लगीं मैंने पानी पिलाया उसके बाद फिर सीपीआर दिया महिला को होश आ गया । पवन सोलंकी ने बताया कि तेज़ धूप में महिला रोड़ स्थित बेहोश पड़ी थी जब किसी ने भी महिला की मदद करना उचित नहीं समझा यह तक राह चलतें लोग सिर्फ देखते रहे पर किसी ने महिला को पानी पिलाना उ

पंडित धीरेंद्र शास्त्री के बालाघाट के परसवाड़ा भादू कोटा में कार्यक्रम को लेकर मंत्री कावरे ने ली पत्रकार वार्ता patrakar varta Aaj Tak 24 News

Image
  पंडित धीरेंद्र शास्त्री के बालाघाट के परसवाड़ा भादू कोटा में कार्यक्रम को लेकर मंत्री कावरे  ने ली पत्रकार वार्ता patrakar varta Aaj Tak 24 News  बालाघाट - बहुत कम समय में सनातन धर्म को हिंदू राष्ट्र बनाने के लिए पंडित धीरेंद्र शास्त्री अपने मुख आपसे सनातन धर्म को जागरूक करने रामकथा का वर्णन कर रहे हैं जिसके आगमन को लेकर बालाघाट जिले में पत्रकारों से चर्चा किया गया आज   बालाघाट जिले के समस्त पत्रकारों से चर्चा कर  परसवाड़ा विधानसभा क्षेत्र के विधायक,, मध्य प्रदेश शासन के आयुष मंत्री रामकिशोर कावरे एवं आयोग अध्यक्ष बालाघाट के विधायक गौरीशंकर बिसेन ने पत्रकारों से चर्चा कर आगामी 23 24 मई को होने जा रहे वनवासी राम कथा के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी दी  उन्होंने पत्रकारों से चर्चा के दौरान बताया कि बहुत से श्रद्धालु इस राम कथा को सुनने परसवाड़ा भादू कोटा में पहुंच रहे हैं जिसकी व्यापक तैयारियां वनवासी समिती एवम समस्त सनातन धर्म के लगभग 1000  सेवकों द्वारा पूर्ण कर ली गई है , वहीं आयोग अध्यक्ष ने कहा कि सनातन धर्म के इस विशेष कार्यक्रम में उन्होंने बालाघाट जिले सहित  समस्त राम भक्त श्

जिले में बागेश्वर धाम पीठाधीश पं. धीरेन्द्र शास्त्री की कथा का आयोजन ka aayojan Aaj Tak 24 News

Image
  जिले में बागेश्वर धाम पीठाधीश पं. धीरेन्द्र शास्त्री की कथा का आयोजन ka aayojan Aaj Tak 24 News  बालाघाट -  वनवासी रामकथा कार्यक्रम में अधिक से अधिक संख्या में शामिल होकर सफल बनाने की अपील सर्व ब्राम्हण समाज के अध्यक्ष राजेश पाठक ने बताया कि परसवाड़ा की पावन धरा के ग्राम भादूकोटा में आयोजित वनवासी रामकथा कार्यक्रम निश्चित रूप से सभी सनानत धर्मावलंबियों के लिये गर्व का विषय है कि हमें युवा ओजस्वी वक्ता बागेश्वर धाम पीठाधाीश पं. धीरेन्द्र शास्त्री के मुखारबिन्दु से हम कथा को सुनकर पूण्य अर्जित करेगें। निश्चित रूप से इस आयोजन के लिये आयुष मंत्री रामकिशोर कावरे के प्रयास सराहनीय है। बागेश्वर धाम जो म.प्र. के छतरपुर जिले में स्थित भगवान बालाजी अर्थात हनुमानजी का एक प्रसिद्ध मंदिर है। इस धाम की विशेषता यह है कि यहां भक्त एवं श्रद्धालु अपनी अर्जी लेकर आते है और मंदिर में आये श्रद्धालुओं का मंदिर के महाराज श्री धीरेन्द कृष्ण द्वारा टोकन के माध्यम से समस्याओं का निराकरण किया जाता है। लोगों की हर परेशानी का समाधान बालाजी महाराज की असीम कृपा से होता है। ऐसे पीठाधीश से जुड़े पं. धीरेन्द्र शास्त्र

आकाशवाणी शहडोल प्रांगण के सामने धरना प्रदर्शन कर प्रशासन को सौंपा ज्ञापन sopa gyapan Aaj Tak 24 News

Image
  आकाशवाणी शहडोल प्रांगण के सामने धरना प्रदर्शन कर प्रशासन को सौंपा ज्ञापन sopa gyapan Aaj Tak 24 News  शहडोल - आकाशवाणी शहडोल बचाओ नगर समिति के तत्वावधान में संभागीय मुख्यालय के पाली रोड पर स्थित आकाशवाणी के सामने आज 18 मई को स्थापना दिवस पर धरना-प्रदर्शन किया गया। धरना-प्रदर्शन के बाद आकाशवाणी शहडोल के कार्यक्रम प्रमुख अविनाश दिवाकर, कलेक्टर वंदना वैद्य, कमिश्नर राजीव शर्मा और एडीजीपी डीसी सागर को ज्ञापन भी सौंपा गया। जिसमें नगर के कई प्रबुद्ध नागरिकों, जनप्रतिनिधियों सहित आकाशवाणी शहडोल के कैजुअल स्टाफ में अपनी सक्रिय सहभागिता निभाई। पांच सूत्रीय मांगों को लेकर किए गए धरना-प्रदर्शन में जहां एक और भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व नपा अध्यक्ष प्रकाश जगवानी की पहल पर शहडोल संसदीय क्षेत्र के सांसद हिमाद्री सिंह ने आंदोलनरत लोगों को आश्वस्त किया कि उनकी मांगों को शीघ्र ही केन्द्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर के समक्ष रखकर पूर्ण कराया जाएगा। वहीं दूसरी ओर केंद्रीय सीआईडी के माध्यम से आंदोलनरत लोगों की समस्याओं को संबंधित विभाग को प्रेषित करने की बात कही गई।  यह रही पांच सूत्रीय म

उपखंड स्तरीय वन अधिकार समिति गठित samiti gathit Aaj Tak 24 News

Image
  उपखंड स्तरीय वन अधिकार समिति गठित samiti gathit Aaj Tak 24 News  शहडोल - कलेक्टर श्रीमती वंदना वैद्य ने म०प्र० शासन, जनजातीय कार्य विभाग मंत्रालय वल्लभ भवन भोपाल के निर्देशानुसार अनुसूचित जनजाति और अन्य परम्परागत वन निवासी (वन अधिकारों की मान्यता) अधिनियम 2006 नियम 2006 एवं संशोधित नियम 2012 के नियम 05 के अन्तर्गत शहडोल जिले में उपखण्ड स्तरीय वन अधिकार समिति के पुर्नगठन किये जाने हेतु जिला पंचायत शहडोल से प्राप्त अशासकीय सदस्यों के नामांकन अनुसार निम्नानुसार उपखण्ड स्तरीय वन अधिकार समिति का गठन किया है। उपखंड सोहागपुर हेतु अनुविभागीय अधिकारी राजस्व अध्यक्ष, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत सोहागपुर सदस्य एवं सचिव, उप वन मंडल अधिकारी सदस्य, श्रीमती नान बुल्ली कोल, श्री राजकुमार  कोल, विक्रम सिंह अशासकीय सदस्य होंगे। उपखंड बुढार हेतु अनुविभागीय अधिकारी राजस्व अध्यक्ष, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत बुढार सदस्य एवं सचिव, उप वन मंडल अधिकारी सदस्य, सुश्री उमा सिंह धुर्वे, श्रीमती रानू सिंह, श्री बुद्ध सेन सिंह अशासकीय सदस्य होगे।उपखंड जयसिंह नगर हेतु अनुविभागीय अधिकारी राजस्व अध्य

पीएससी की प्रारंभिक परीक्षा हेतु केंद्राध्यक्ष नियुक्त niyukat Aaj Tak 24 News

Image
पीएससी की प्रारंभिक परीक्षा हेतु केंद्राध्यक्ष नियुक्त niyukat Aaj Tak 24 News  शहडोल - कलेक्टर श्रीमती वंदना वैद्य ने संशोधित आदेश जारी कर पीएससी की प्रारंभिक परीक्षा  हेतु केंद्राध्यक्ष नियुक्त किया है।   संशोधित आदेश में परीक्षा केंद्र शासकीय बालक हायर सेकेंडरी स्कूल रीवा रोड जय स्तंभ चौक सोहागपुर हेतु केंद्राध्यक्ष श्री केएम शुक्ला शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पिपरिया, शासकीय कन्या हायर सेकेंडरी स्कूल जय स्तंभ चौक सोहागपुर हेतु श्री आर सी गुप्ता वरिष्ठ व्याख्याता, पंडित शंभूनाथ शुक्ला यूनिवर्सिटी केंपस कोतवाली के पास हेतु डॉक्टर करुणेश झा प्रोफेसर को नियुक्त किया गया है।

राज्यमंत्री रामकिशोर कावरे ने सनातन सभा पदाधिकारियों, सदस्यों और समाज प्रमुखों के साथ बैठक की bhaithak ki Aaj Tak 24 News

Image
  राज्यमंत्री रामकिशोर कावरे ने सनातन सभा पदाधिकारियों, सदस्यों और समाज प्रमुखों के साथ बैठक की bhaithak ki  Aaj Tak 24 News  बालाघाट - आगामी 23 एवं 24 मई को परसवाड़ा के भादुकोटा में वनवासी रामकथा करने आ रहे बागेश्वर धाम पीठाधीश पं. धीरेन्द्र शास्त्री के वनवासी रामकथा आयोजन को लेकर 17 मई को राज्यमंत्री रामकिशोर कावरे ने सनातन सभा पदाधिकारियों, सदस्यों और समाज प्रमुखों के साथ बैठक की। संस्कृति संस्कार हाल गायत्री शक्तिपीठ प्रेमनगर बालाघाट में आयोजित बैठक में राज्यमंत्री रामकिशोर कावरे, राष्ट्रीय विचार मंच संयोजिका श्रीमती लता एलकर, संरक्षक रमेश रंगलानी, सनातन सभा अध्यक्ष महेश खजांची, जिला पंचायत पूर्व प्रधान श्रीमती रेखा बिसेन, गायत्री शक्तिपीठ ट्रस्टी डॉ. चारूदत्त जोशी सहित सनातन सभा पदाधिकारी, कार्यकर्ता एवं समाज के प्रमुख उपस्थित थे। बैठक में वालेंटियर्स सेवा कार्य नियोजन, सहयोग सहित दो दिवसीय कथा आयोजन की अन्य व्यवस्थाओं पर विस्तृत रूप से चर्चा करते हुए जिम्मेदारियां तय की गई। राज्यमंत्री रामकिशोर कावरे ने बताया कि यह जिले के बड़े सौभाग्य का विषय है कि बागेश्वरधाम के पीठाधीश विख्यात स

सीएमओ नगरपालिका एवं अन्य अधिकारियों को न्यायालय में तलब किया talab kiya Aaj Tak 24 News

Image
सीएमओ नगरपालिका एवं अन्य अधिकारियों को न्यायालय में तलब किया talab kiya Aaj Tak 24 News  दमोह - वर्तमान में शहर के अंदर 3 करोड़ 60 लाख की लागत की सड़को का निर्माण हो रहा है, निर्माण एजेंसी द्वारा रोड बनाने में लापरवाही बढ़ती जा रही है शहर के अंदर मुख्य मार्गों की चौड़ाई कम की जा रही है सड़क के दोनों ओर तीन फुट छोड़कर रोड का निर्माण किया गया है मटेरियल की गुणवत्ता ठीक नहीं है शहर के तीन गुल्ली से सागर रोड की ओर, पलंदी चौराहा से अस्पताल चौराहा, बैंक चौराहा से अस्पताल चौराहा की सड़कों पर मात्र लेयर डालकर काम किया गया है, जिस पर माननीय जिला न्यायाधीश श्री अंबुज पांडेय द्वारा लोकोपयोगी याचिका पर संज्ञान लेते हुए सीएमओ नगरपालिका एवं अन्य अधिकारियों को न्यायालय में तलब किया है। याचिकाकर्ता मुकेश पाण्डेय अधिवक्ता ने बताया कि शहर के अंदर करोड़ों रुपए की लागत से प्रमुख मार्गों का निर्माण किया जा रहा है उक्त निर्माण को बिना अतिक्रमण हटाए बिना किसी तकनीकी के किया जा रहा, मार्गों के दोनों तरफ चौड़ाई कम करने से आम जनमानस को काफी असुविधा का सामना करना पड़ रहा है जिसको लेकर उनके द्वारा माननीय न्यायालय

लाठी एवं जूडो के खिलाड़ियों को दिया गया प्रशिक्षण prasikshan Aaj Tak 24 News

Image
 लाठी एवं जूडो के खिलाड़ियों को दिया गया प्रशिक्षण prasikshan  Aaj Tak 24 News शहडोल - सोहागपुर ब्लाक समन्वयक खेल युवा कल्याण  विभाग शहडोल ने जानकारी दी है ग्रीष्मकालीन शिविर में सोहागपुर विकासखंड के विराट मार्शल आर्ट्स एकेडमी के लाठी एवं जूडो के लगभग 200 खिलाडियों को प्रषिक्षण दिया गया। प्रषिक्षण में कोच प्रमोद विश्वकर्मा (फाउंडर एवं मुख्य प्रशिक्षक विराट मार्शल आर्ट्स एकेडमी ), किशोर साकेत ( मास्टर ट्रेनर जूडो ), संजय सिंह कंघीकार शिवानी नामदेव गोल्डी पाल, अंकुश गुप्ता एवं अजय सोन्धिया, कमलकांत साहू उपस्थित रहे ।

सरसवाही के जंगल में एनकेजे पुलिस की कार्रवाई अत्याधुनिक उपकरण, बाइक, नगदी व बाइक बरामद police ki karyawahi Aaj Tak 24 News

Image
  सरसवाही के जंगल में एनकेजे पुलिस की कार्रवाई अत्याधुनिक उपकरण, बाइक, नगदी व बाइक बरामद police ki karyawahi Aaj Tak 24 News  कटनी - एनकेजे पुलिस को क्रिकेट का सट्टा पकडऩे में सफलता मिली है। पुलिस ने सरसवाही के जंगल में स्थित एक फार्म हाऊस में दबिश देकर चार लोगों को सट्टा खिलाते पकड़ा है। आरोपियों के पास क्रिकेट सट्टा खिलाने के उपयोग में लाए जा रहे अत्याधुनिक उपकरण, मोबाइल सहित मोटर सायकल बरामद की गई हैं। पुलिस अधीक्षक अभिजीत रंजन ने आज पुलिस नियंत्रण कक्ष में आयोजित पत्रकारवार्ता में पूरे मामले का खुलासा किया। पुलिस अधीक्षक श्री रंजन ने बताया कि एनकेजे थाना प्रभारी सिद्धार्थ राय को मुखबिरों ने सूचना दी कि सरसवाही के जंगल में स्थित राणा फार्म हाऊस में कुछ लोग आईपीएल क्रिकेट का सट्टा खिला रहे हैं। श्री राय ने मुखबिरों से मिली इस सूचना से वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को अवगत कराया और मामले में आवश्यक दिशा निर्देश व मार्गदर्शन लेकर अपने स्टाफ के साथ फार्म हाऊस की घेराबंदी करके छापे मारी की। छापे के दौरान संतनगर निवासी जय मूलचंदानी पिता नानक राम मूलचंदानी, बैलटघाट निवासी मोहम्मद असगर पिता मोहम्

कमिश्नर कार्यालय में आयेाजित हुई जनसुनवाई jansunvay Aaj Tak 24 News

Image
 कमिश्नर कार्यालय में आयेाजित हुई जनसुनवाई jansunvay Aaj Tak 24 News  शहडोल - कमिश्नर कार्यालय के सभागार में साप्ताहिक जनसुनवाई आयेाजित की गई। जनसुनवाई कार्यक्रम में  उपायुक्त राजस्व श्रीमती मनीषा पाण्डेय ने शहडोल संभाग के दूर दराज क्षेत्रों से आये लोगों की समस्याएं सुनी और निराकरण के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिये। जनसुनवाई में शहडोल के वार्ड नं.29 निवासी श्री राजाराम सेन ने आवेदन देकर बताया कि मुझे प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत मकान स्वीकृत हुआ था, और  मकान हेतु मुझे प्रथम किश्त मिल चुकी है लेकिन द्वितीय किश्त नही मिलने के कारण मुझे मकान बनाने में दिक्कत हो रही है। श्री सेन का कहना था कि मुझे प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत  द्वितीय किश्त प्रदान करवाया जाए। जिस पर उपायुक्त राजस्व ने मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत शहडोल की ओर आवेदन प्रेषित कर कार्यवाही करने के निर्देश दिये। इसी प्रकार जनसुनवाई में अन्य आवेदनांे की भी सुनवाई की गई और निराकरण के निर्देश दिये।

चलाय गया रोको टोको तम्बाकू निषेध अभियान nised abhiyan Aaj Tak 24 News

Image
चलाय गया रोको टोको तम्बाकू निषेध अभियान nised abhiyan Aaj Tak 24 News  शहडोल -   कलेक्टर श्रीमती वंदना वैद्य के मार्गदर्शन एवं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. आरएस पाण्डेय के निर्देशन में  आज रोको टोको अभियान जनपद पंचायत बुढार के ग्राम पकरिया में चलाय गया। अभियान में  ग्राम पंचायतान्तर्गत  सभी  दुकानों तथा जन समूह में तम्बाकू से बने सभी पदार्थ को बेचने एवं बंद करने के निर्देश  दिये गये तथा तम्बाकू  उत्पाद से उत्पन्न  होने वाली बीमारियों के बारे में लोगों को समझाइश दी गई। अभियान में सीडीएमओ बुढार, डाॅ. आर के वर्मा, जिला तम्बाकू नियंत्रण नोडल अधिकारी डाॅ. पुनीत श्रीवास्तव, डाॅ अंशुमन सोनारे, श्री रोहित पाॅलीवाल, श्रीमती प्रतिभ्मा मिश्रा, विकासखण्ड कम्प्यूनिटी मोबिलाइजर उपस्थित थें।

योग दिवस को दृष्टिगत रखते हुए योगाभ्यास का दिया जा रहा प्रशिक्षण raha prasikshan Aaj Tak 24 News

Image
  योग दिवस को दृष्टिगत रखते हुए योगाभ्यास का दिया जा रहा प्रशिक्षण raha prasikshan Aaj Tak 24 News शहडोल - जन अभियान परिषद के जिला समन्वयक श्री विवेक पांडे ने बताया कि 21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस कार्यक्रम मनाया जाएगा जिसे दृष्टिगत रखते हुए सामाजिक सहभागिता के आधार पर मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद एवं श्री रामकृष्ण मिशन हार्टफूलनेस संस्थान हैदराबाद के समन्वय से शहडोल जिले के  गांव- गांव में 6 मई से योग, ध्यान सहज मार्ग, पद्धति के अतिरिक्त ग्रामीण सामाजिक एवं आर्थिक विकास आधारित विषयों पर प्रशिक्षित किया जा रहा है जिसमें जन अभियान परिषद से संबद्ध नवांकुर संस्था, प्रस्फुटन समिति मुख्यमंत्री सामुदायिक नेतृत्व क्षमता विकास कार्यक्रम के परामर्शदाता, छात्रों द्वारा स्थानीय स्तर पर सहयोग किया जा रहा है और कान्हा शांति बनम के प्रशिक्षकों द्वारा ग्रामीणों को प्रशिक्षित किया जा रहा है। साथ ही गांव- गांव में प्रशिक्षित लोगों का पंजीयन भी पोर्टल में किया जा रहा है जो 21 जून के योग दिवस के कार्यक्रम में सहभागिता करेंगे। उन्होंने बताया कि प्रदेश भर से एक करोड़ लोगों को एक साथ जोड़ने का लक्ष्य रख