Posts

Showing posts from June, 2023

मध्यप्रदेश की पावन धारा पर यशस्वी प्रधानमंत्री मोदी जी का स्वागत :-सुरेंद्र नामदेव ka swagat Aaj Tak 24 news

Image
  मध्यप्रदेश की पावन धारा पर यशस्वी  प्रधानमंत्री मोदी जी  का स्वागत :-सुरेंद्र नामदेव ka swagat Aaj Tak 24 news  शहडोल - भारतीय जनता मजदूर ट्रेड यूनियन कॉउन्सिल के प्रदेश अध्यक्ष मध्यप्रदेश सुरेंद्र नामदेव द्वारा मध्यप्रदेश की पावन धारा पर देश के लोकप्रिय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के आगमन का स्वागत किया है उन्होंने बताया की माननीय प्रधानमंत्री के आगमन से प्रदेश वासियो को जहाँ आयुष्मान वितरण से लाभ प्राप्त होगा तो वही स्कील एनीमिया उन्मूलन की लंन्चिंग भी की जावेगी जिससे प्रदेश वासियो की इस बीमारी से रोकथाम व बचाव की जानकारी के साथ उसपर नियंत्रण पाने मे आसानी होंगी आपको बता दे सुरेंद्र द्वारा लगातार प्रदेश मे भ्रमण कर प्रदेश सरकार से जुडी योजनाओं और मजदूरों को उनके अधिकारों को दिलवाने मे निरंतर प्रयास जारी है जिसके चलते प्रदेश भर मे उनकी मजदूरों के बीच अच्छी पैठ है श्री नामदेव द्वारा प्रधानमंत्री के आगमन पर प्रदेश भर के लोगो से कार्यक्रम मे अधिक से अधिक संख्या में जनता जनार्दन से शामिल होने की अपील की है।

कलेक्टर के साथ निराश्रित बच्चों ने किया चितरंजन शैल वन भ्रमण van brahaman Aaj Tak 24 news

Image
  कलेक्टर के साथ निराश्रित बच्चों ने किया चितरंजन शैल वन भ्रमण van brahaman Aaj Tak 24 news   कटनी - अपने अभिभावकों को खो चुके करीब 2 दर्जन से अधिक असहाय बच्चों सहित केंद्र और प्रदेश शासन की अन्य बाल योजनाओं के तहत लाभान्वित बच्चों ने आज कटनी जिले के ऐतिहासिक और पुरातात्विक महत्व के शैल चित्रों का अवलोकन किया। कलेक्टर कटनी अवि प्रसाद के साथ ये बच्चे जब झिंझरी स्थित चितरंजन शैल वन क्षेत्र पहुंचे तो उनकी खुशी का ठिकाना न रहा। हरे भरे पेड़ों और झाड़ियों के बीच चट्टानों और गुफाओं में हजारों वर्ष पूर्व उस वक्त के मानवों द्वारा बनाए गए शैल चित्रों को देखकर बच्चे अचरज से भर उठे। वन विभाग के गाइड द्वारा बच्चों को शैल चित्र से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारियां दी गई, जिससे बच्चों का ज्ञानवर्धन भी हुआ। साथ ही गाइड ने शैल चित्रों से संबंधित कलेक्टर श्री प्रसाद और बच्चों के जिज्ञासा भरे प्रश्नों का जवाब भी दिया और उन्हें चितरंजन शैल वन  संरक्षित और स्थापित किए जाने के संबंध में रोचक जानकारी भी दी। उल्लेखनीय है कि पीएम केयर फॉर चिल्ड्रन, कोविड 19 बाल सेवा योजना और मुख्यमंत्री बाल आशीर्वाद योजना के बाल

ट्रैफिक पुलिस जवान को एसपी ने वितरित किये सर्व सुविधायुक्त रेनकोट renkot Aaj Tak 24 news

Image
  ट्रैफिक पुलिस जवान को एसपी ने वितरित किये सर्व सुविधायुक्त रेनकोट renkot Aaj Tak 24 news  कटनी -  ट्रैफिक पुलिस की ड्यूटी काफी मुश्किलों भरी होती है। व्यस्त सड़कों और वीआइपी मूवमेंट के बीच धूप हो या बारिश हर परिस्थिति में ट्रैफिक पुलिस के जवानों को सड़क पर खड़े होकर ही अपनी ड्यूटी निभानी पड़ती है। ट्रैफिक पुलिस की वजह से सड़कों पर यातायात सुचारू रूप से चलता है।  इसी तारतम्य में पुलिस अधीक्षक कटनी श्री अभिजीत कुमार रंजन (भा.पु.से.) द्वारा वर्तमान मे बारिश के मौसम को ध्यान मे रखते हुये कर्मचारियों के हित मे वेलफेयर फण्ड से थाना यातायात कटनी मे पदस्थ सभी अधिकारी एवं कर्मचारियों को पुलिस कन्ट्रोल रूम कटनी मे बरसाती (रेनकोट) प्रदाय की गई यातायात कर्मचारियों के द्वारा खुले आसमान के नीचे सड़क पर कड़ी मेहनत करते है बारिश के दौरान स्वास्थ्य का ध्यान रखते हुये बारिश मे भी अपने कर्तव्य का पालन कर सकेगें।

लाईजिंग अधिकारी नियुक्त किया गया kiya gaya Aaj Tak 24 news

Image
  लाईजिंग अधिकारी नियुक्त किया गया kiya gaya Aaj Tak 24 news  शहडोल -  कलेक्टर श्रीमती वंदना वैद्य ने पत्र जारी कर कहा है कि  1 जुलाई 2023 को  प्रधानमंत्री जी, भारत सरकार का शहडोल जिले में आगमन प्रस्तावित है। प्रधानमंत्री  जी के ग्राम पंचायत लालपुर एवं पकरिया कार्यक्रम में सम्मिलित होने वाले शहडोल  आ रहे अधिकारियों  से समन्वय हेतु लाइजिंग अधिकारी नियुक्त किया गया है जारी आदेष में कहा गया है कि  श्री नवलजीत कुमार संयुक्त सचिव  जनजातीय कार्य विभाग  मंत्रालय  भारत सरकार  हेतु लाइजिंग अधिकारी  श्री अबरार खान सहायक संचालक  संभागीय उपायुक्त कार्यालय जनजातीय कार्य विभाग जबलपुर,  श्रीमती आर जया  अपर सचिव जनजातीय कार्य विभाग मंत्रालय  भारत सरकार  हेतु लाइजिंग अधिकारी श्रीमती चंद्रकांता  सिंह संभागीय  उपायुक्त जनजातीय  कार्य  तथा  अनुसूचित जाति विकास  रीवा,  श्रीमती विनीता श्रीवास्तव जनजातीय कार्य विभाग मंत्रालय  भारत सरकार हेतु लाइजिंग अधिकारी  श्रीमती वनिता  घई प्राचार्य  कन्या षिक्षा परिसर रामपुर छापर जबलपुर एवं श्रीमती रेनुका सिंह  राज्यमंत्री  भारत सरकार दिल्ली  हेुत  लाइजिंग अधिकारी  श्री

29 जून से फुटबाल प्रतियोगिता का आयोजन ka aayojan Aaj Tak 24 news

Image
  29 जून से फुटबाल प्रतियोगिता का आयोजन ka aayojan Aaj Tak 24 news  शहडोल - शहडोल संभाग में फुटबाल क्रांति के तहत अनूपपुर जिले के ग्राम पंचायत बेम्हौरी में 29 जून 2023 से बम्हौरी में स्पोर्टस क्लब के सौजन्य से फुटबाल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है। फुटबाल प्रतियोगिता का प्रथम पुरूस्कार 11 हजार रूपये, द्वितीय पुरूस्कार 5500 रूपये रखा गया है। इस प्रतियोगिता में प्रवेश शुल्क 1100 रूपये होगा। यह खेल प्रतियोगिता कमेटी स्तर पर खेली जाएगी। खेल प्रतियोगिता में सम्मिलित होने के लिये मोबाइल नम्बर 7879099951 एवं 8815597414 पर सम्पर्क स्थापित कर सकते है ।

सी.एम.एच.ओ. कार्यालय में पदस्थ संविदा कर्मचारी के कार्यों की होगी जांच hogi jach Aaj Tak 24 news

Image
  सी.एम.एच.ओ. कार्यालय में पदस्थ संविदा कर्मचारी के कार्यों की होगी जांच hogi jach Aaj Tak 24 news  शहडोल - सी.एम.एच.ओ. कार्यालय में लगभग 10 वर्षों से पदस्थ संविदा जिला कम्युनिटी मोबिलाईजर (डीसीएम) द्वारा अपने कार्यकाल में ऐसे कारनामे किये गये हैं जिसकी चर्चा हमेशा सुर्खियों में रहती है। सोने पे सुहागा जैसी कहावत यहां पर चरितार्थ होती है क्योंकि एक ही कार्यक्रम में ये पति एवं पत्नी दोनों एक ही जिले में पदस्थ हों। सीएमएचओ कार्यालय में पदस्थ संविदा जिला कम्युनिटी मोबिलाईजर (डीसीएम) जिनकी पत्नी भी विकासखण्ड बुढार में विकासखण्ड कम्युनिटी मोबिलाईजर (बीसीएम) के पद पर लगभग 10 वर्षों से पदस्थ हैं। एक ही कार्यक्रम में ंयदि पति जिला पर एवं पत्नी विकासखण्ड स्तर पर पदस्थ हों तो कारनामों की चर्चा होना आम बात है।जानकारी के अनुसार पति पत्नी मिलकर विकासखण्ड बुढ़ार में नगरपालिका क्षेत्र बुढ़ार और धनपुरी मंे नियम विरूद्ध तरीके से मनमाने तैार पर आशा चयन कर डाला। शहरी क्षेत्र में आशा चयन केवल मलिन बस्ती में किया जाना है, लेकिन डीसीएम-बीसीएम या यूं कहें कि पति-पत्नी की जोड़ी ने मिलकर बुढ़ार के सभी 14 वार्डों म

प्रधानमंत्री ने 2018 में पकरिया को किया सम्मानित अब लगाएंगे वही चौपाल choupal Aaj Tak 24 news

Image
  प्रधानमंत्री ने 2018 में पकरिया को किया सम्मानित अब लगाएंगे वही चौपाल choupal Aaj Tak 24 news  शहडोल - मंडला जिले के रामनगर में 24 अप्रैल 2018 को राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा जिस पकरिया ग्राम पंचायत को मिशन इंद्रधनुष योजना के तहत शत प्रतिशत 2 वर्ष से कम आयु के बच्चों के टीकाकरण का लक्ष्य प्राप्त करने के कारण राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया था 1 जुलाई 2023 को उसी ग्राम पंचायत पकरिया में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की चौपाल कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है जहां महिला सशक्तिकरण के तहत स्व सहायता समूह का संचालन करने वाली लखपति बहनों और फुटबॉल खिलाड़ियों से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी संवाद करेंगे आपको बता दें 2018 में जिस मिशन इंद्रधनुष के तहत ग्राम पंचायत पकरिया और कटकोना ग्राम पंचायत ने शत प्रतिशत टीकाकरण करके राष्ट्रीय स्तर पर सम्मान प्राप्त किया था। इस सम्मान के लिए जिला स्तर से जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ अंशुमान सोनारे ग्राम पंचायत पकरिया की उपसरपंच रेखा दीपक चौधरी जो एक स्वा सहायता समूह का भी संचालन करती है उनके द्वारा पंचायत के हर गांव म

मध्यप्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ का जिला स्तरीय सम्मेलन संपन्न sampann Aaj Tak 24 news

Image
मध्यप्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ का जिला स्तरीय सम्मेलन संपन्न sampann Aaj Tak 24 news  दमोह -  मध्य प्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ के अध्यक्ष शलभ भदौरिया ने कहा है कि पत्रकार को किसी भी मुद्दे पर लिखने और बात करने के लिए उस विषय की पूरी जानकारी होनी जरूरी है। वे 25 जून को दमोह के मानस भवन में आयोजित संघ के दमोह जिला सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने ब्यूरो और ब्यूरो चीफ का मतलब समझाते हुए कहा कि अनेक पत्रकार अपने को ब्यूरो चीफ लिखकर हंसी का पात्र बनते हैं।  सम्मेलन में प्रदेश के पूर्व वित्तमंत्री जयन्त मलैया ने कहा कि विचारों की अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता है लेकिन इसमें पक्ष के साथ विपक्ष की बात भी दी जानी चाहिए। उन्होंने पत्रकार सुरक्षा कानून की मांग को पूरा कराने के लिए मुख्यमंत्री से चर्चा कर प्रयास करने का आश्वासन दिया। संघ के पूर्व कार्यकारी अध्यक्ष मो. अली ने कहा कि पहले छोटी सी खबर पर भी एक्शन हो जाता था लेकिन आज पूरा पन्ना भी भर दो तो कुछ नहीं होता। क्योंकि आज पत्रकारों की गरिमा धूमिल हो रही है। पत्रकार नेताओं और अधिकारियो की गोदी में बैठ गए हैं। उन्होंने बताया कि संघ की मांग प

चरम पर है वन परिक्षेत्र अधिकारी भाग्यशाली सिंह की मनमानी, ग्रामीणों से कर रही नाजायज पैसे की मांग paise ki mang Aaj Tak 24 news

Image
  चरम पर है वन परिक्षेत्र अधिकारी भाग्यशाली सिंह की मनमानी, ग्रामीणों से कर रही नाजायज पैसे की मांग paise ki mang Aaj Tak 24 news  शहडोल -  यूं तो आए दिन हर विभाग के किसी न किसी अधिकारी व कर्मचारी वर्ग की भ्रष्टाचार की गाथाएं अखबारों की सुर्खियों में बनी रहती है।भ्रष्टाचार आज के परिवेश में समाज का एक अविभाजित अंग है।जिस प्रकार हमें प्रत्येक दिन खाने की आवश्यकता होती है। उसी प्रकार प्रत्येक विभाग में कोई न कोई ऐसा अधिकारी व कर्मचारी वर्ग है जो बिना खाए काम नहीं कर सकता हैं।ऐसा ही एक मामला जिले के खन्नौधी ग्राम में सामने आया है।जहां पर वन परिक्षेत्र अधिकारी भाग्यशाली सिंह के द्वारा खन्नौधी के ग्रामीणों एवं गरीब किसानों को रिश्वत लेने की आवाज में प्रताड़ित किया जा रहा है।दरअसल ग्राम खन्नौधी के वन विभाग में पदस्थ वन परीक्षेत्र अधिकारी भाग्यशाली सिंह के द्वारा आए दिन ग्रामीणों एवं किसानों से नाजायज तरीके से पैसे की मांग कर रही है। जिसकी शिकायत भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा मंडल भोपाल के द्वारा कमिश्नर संभाग  से की गई। शिकायतकर्ता द्वारा बताया गया कि रेंजर भाग्यशाली सिंह जो की सीधी जिला से

मन की बात को सुनाने के लिए आकाशवाणी शहडोल से स्थानीय प्रसारण होना जरूरी hona jaruri Aaj Tak 24 news

Image
  मन की बात को सुनाने के लिए आकाशवाणी शहडोल से स्थानीय प्रसारण होना जरूरी hona jaruri Aaj Tak 24 news  शहडोल - आगामी 27 जून को आदिवासी अंचल में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगमन के मद्देनजर आकाशवाणी बचाओ संघर्ष समिति के सदस्यों एवं आकाशवाणी शहडोल के कैजुअल स्टाफ की एक बैठक आज 25 जून को  अधिवक्ता रमेश त्रिपाठी के निवास पर आयोजित की गई। बैठक में कैजुअल स्टाफ की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से जहां एक ओर आकाशवाणी शहडोल से पुनः तीनों सभाओं में स्थानीय प्रसारण की आस भरी निगाह टिकी हुई है। वहीं दूसरी ओर शहडोल संसदीय क्षेत्र की सांसद हिमाद्री सिंह के माध्यम से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को एक ज्ञापन सौंपकर आकाशवाणी शहडोल के संबंध में उनका ध्यान आकर्षित किया जाएगा। खास तौर पर यह बात भी पीएम जी के सामने लाई जाएगी कि आकाशवाणी शहडोल का स्थानीय प्रसारण बंद होने से जहां एक और माननीय प्रधानमंत्री जी के मन की बात का श्रवण प्रभावित हुआ है, वहीं दूसरी ओर केंद्र एवं प्रदेश सरकार की जनहितकारी योजनाओं का प्रचार-प्रसार भी नहीं हो पा रहा है। साथ ही यह भी बताया जाएगा कि आकाशवाणी शहडोल की स्थापना नान लोकल

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दौरे सबंधी व्यवस्था का जायजा लेने पहुंचे थे मुख्यमंत्री mukyamantri Aaj Tak 24 News

Image
  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दौरे सबंधी व्यवस्था का जायजा लेने पहुंचे थे मुख्यमंत्री mukyamantri Aaj Tak 24 News  शहडोल - मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान रविवार को शहडोल दौरे पर थे, जहां उन्होंने प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी की उपस्थिति में 27 जून को वीरांगना रानी दुर्गावती बलिदान दिवस के उपलक्ष्य में होने वाले कार्यक्रम सबंधी तैयारियों का जायजा लिया। सीएम शिवराज की संवेदनशीलता के तो सभी कायल हैं लेकिन तैयारियों का जायजा लेने के पश्चात सीएम का एक अलग ही अंदाज देखने को मिला, जो भावनात्मक भी है और हृदयस्पर्शी भी, यही बात उन्हें अन्य नेताओं से अलग बनाती है।  मजदूरों के बीच पहुँचे सीएम  कार्यक्रम सबंधी तैयारियों का जायजा लेने के पश्चात मुख्यमंत्री शहडोल के पकरिया गांव में भरी दोपहरी में मजदूरों को काम करते देख उनके बीच पहुँच गए। सीएम को अपने बीच देख काम कर रहे मजदूरों के चेहरों पर खुशी और आनन्द का ठिकाना न रहा। उनके चेहरे पर खुशी झलक रही थी। सीएम ने मजदूर भाई-बहनों से चर्चा कर उनके हाल चाल जान आत्मीय संवाद किया।  मजदूरी कर रही बहनों से संवाद कर लाड़ली बहना योजना के बारे में जानकारी ली और

सेवा दिवस के रूप में मनाया उमाशंकर गुप्ता का जन्मदिन ka janmdin Aaj Tak 24 News

Image
  सेवा दिवस के रूप में मनाया उमाशंकर गुप्ता का जन्मदिन ka janmdin Aaj Tak 24 News  दमोह - नगर के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में वैश्य महासम्मेलन के प्रदेश अध्यक्ष उमाशंकर गुप्ता का जन्मदिन समिति के सदस्यों ने उपचार रत मरीजो को स्वास्थ्य वर्धक फलफूल वितरण कर मनाया।समिति के तहसील प्रमुख उद्योगपति समाजसेवी संजय कुबेर ने बताया वैश्य समाज के प्रदेश अध्यक्ष के जन्मदिन को सेवा भाव के रूप में सेवा दिवस का आयोजन किया जिसमें महिला इकाई, व्यापारी संगठन, युवा इकाई संयुक्त रूप से 100 पैकेट फलफूल बिस्किट की किट बनाकर शासकीय अस्पताल में वितरण की जिसका उद्देश्य समाज की सेवा औऱ रोगियों के स्वास्थ्य को सुधारना था।अस्पताल प्रबंधन ने भी सहयोग एवं सराहना की।कार्यक्रम में संजय कुबेर,भूपेंद्र सोनी,सचिन सतभैया,अभिषेक भेड़ा, कवीस सिंघई,गुड्डा जैन,सौरभ केरबना,उदित जैन,पीयूष बड्डे,जिम्मी सिंघई,रोहित जैन समेत अनेक सदस्यों की उपस्थिति रही।

शासकीय योजनाओं एवं कार्यक्रमों की जानकारी से रूबरू करानें कार्यशाला संपन्न karyasala sampann Aaj Tak 24 News

Image
  शासकीय योजनाओं एवं कार्यक्रमों की जानकारी से रूबरू करानें कार्यशाला संपन्न karyasala sampann Aaj Tak 24 News  कटनी  - जिले के विभिन्न विभागों के माध्यम से संचालित होने वाली शासकीय योजनाओं एवं कार्यक्रमों की जानकारी से आमजन को अवगत कराने के उद्वेश्य से कलेक्टर अवि प्रसाद की उपस्थिति में शनिवार प्रातः 11ः30 बजे से होटल उर्वशी में पत्रकारों की रू-ब-रू कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला के दौरान जिला जनसम्पर्क अधिकारी श्री मनोज श्रीवास्तव, महिला बाल विकास अधिकारी श्री नयन सिंह, आयुष्मान निरामय विभाग के श्री एम.के.चटर्जी, जिला क्षय अधिकारी डॉ शैलेन्द्र दीवान, जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र के सहायक प्रबंधक राजेश पटेल, जिला लोक सेवा प्रबंधक दिनेश विश्वकर्मा सहित अन्य विभागीय अधिकारियों एवं पत्रकार बंधु की उपस्थिति रही। कार्यशाला का संचालन करते हुए जिला जनसम्पर्क अधिकारी श्री मनोज श्रीवास्तव द्वारा शनिवार को जिले के बड़वारा ग्राम में आ रही गौरव रथ यात्रा के संबंध में जानकारी दी गई। विगत चार माहों से जिले में संचालित होनें वाली योजनाओं की जानकारी से अवगत कराते हुए शासन की योजनाओं के प्र

अमृता हाॅस्पिटल के तत्वाधान में पर्यावरण संरक्षण व संवर्धन पर संगोष्ठी, नन्ही छांव योजना का हुआ शुभारंभ hua subharmbha Aaj Tak 24 news

Image
अमृता हाॅस्पिटल के तत्वाधान में पर्यावरण संरक्षण व संवर्धन पर संगोष्ठी, नन्ही छांव योजना का हुआ शुभारंभ hua subharmbha Aaj Tak 24 news शहडोल - मुख्यालय स्थित एक निजी होटल में अमृता हॉस्पिटल के तत्वाधान में पर्यावरण संरक्षण व संवर्धन को लेकर संगोष्ठी कार्यक्रम आयोजित हुआ। इस दौरान उक्त अस्पताल संचालक डॉ. विनम्र जैन व डॉ. अनुपमा जैन ने नन्हीं छांव योजना का भी शुभारंभ किया। जिसके तहत अमृता हॉस्पिटल में जन्मे बच्चों और उनके परिजनों को एक-एक पौधे प्रदाय कर अभिभावकों से बच्चों के नाम पौधरोपण करने की अपील की गई। कार्यक्रम में आमंत्रित जिले महिला अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर पूजा वस्त्रकर को मंच पर अस्पताल प्रबंधन ने सम्मानित किया। इसके साथ ही उनसे अपील भी किया। कहा- आप जहां भी जाएं पर्यावरण संरक्षण और संवर्धन के लिए लोगों को आवश्यक रूप से जागरूक करें। डॉ ए के श्रीवास्तव, डॉ. राजेश पाण्डेय, डॉ. उमेश नामदेव, सीएमओ नपा अमित तिवारी सहित प्रबुद्ध नागरिक व अस्पताल प्रबंधन के राहुल सोनी समेत पूरा स्टाफ मौजूद रहा। मंच का संचालन कर रही अरुणिमा सिंह का आभार अमृता यूनिट हेड राकेश झा ने व्यक्त किया। कार्यक्रम

विजय निगम जिला महामंत्री के मकान के सामने बिछी जानलेवा लाइट की लाइन ki line Aaj Tak 24 News

Image
  विजय निगम जिला महामंत्री के मकान के सामने बिछी जानलेवा लाइट की लाइन ki line Aaj Tak 24 News दमोह - वार्ड नंबर 18 गुरुद्वारा रोड विजय निगम जिला महामंत्री कांग्रेस कमेटी भिण्ड के घर के सामने लाइट की नंगी लाइन लटक रही है जो बारिश से बार बार टूट जाती है जिससे सड़क पर गुजर रहे राहगीर या जानवर को करंट लगने का डर है बिजली विभाग में विजय निगम जिला महामंत्री  द्वारा नई केबल लाइन के लिए कई बार निवेदन किया गया लेकिन आज तक कोई सुनवाई नहीं हुई डी साहब से कही बार आग्रह किया की बारिश के मौसम में जल भराव हो जाता है और उसके लाइट का तार टूट कर गिर जाता है ऐसे में हादसा होने का चांस है कई बार घर के सामने टूटी लाइन विद्युत विभाग कर्मचारियों को दिखाई पर 2 साल में कोई सुनवाई नहीं हुई है ।

मुख्‍यमंत्री श्री चौ‍हान ने रानी दुर्गावती की वीरता एवं बलिदान से जुड़ी गौरव यात्रा को हरी झंडी दिखाकर बालाघाट से किया रवाना kiya ravana Aaj Tak 24 News

Image
  मुख्‍यमंत्री श्री चौ‍हान ने रानी दुर्गावती की वीरता एवं बलिदान से जुड़ी गौरव यात्रा को हरी झंडी दिखाकर बालाघाट से किया रवाना kiya ravana Aaj Tak 24 News  बालाघाट - गोंडवाना सामाज्‍य की वीरांगना रानी दुर्गावती की वीरता एवं बलिदान गाथा को जन-जन तक पहुंचाने के लिए मुख्‍यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने आज 22 जून को बालाघाट से गौरव यात्रा को हरी झंडी दिखाकर शहडोल के लिए रवाना किया। इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उन्‍होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्‍द्र मोदी के नेतृत्‍व में केन्‍द्र सरकार महिला सशक्तिकरण के साथ-साथ गरीब व्‍यक्ति के कल्‍याण के लिए कृत संकल्पित है । सरकार सभी वर्गो के लिए अनेक कल्‍याणकारी योजनायें चलाकर उनके जीवन को संवारने का कार्य कर रही है। प्रधानमंत्री श्री मोदी के नेतृत्‍व में नये गौरवशाली एवं समृद्ध भारत का उदय हो रहा है। आज भारत की शक्ति का डंका पूरी दुनिया में बज रहा है। अंतर्राष्‍ट्रीय योग दिवस 21 जून को पूरे विश्‍व में मनाया गया है। मुख्‍यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि यूक्रेन संकट के समय वहां पर फंसे भारतीय छात्र-छात्राओं को सकुशल लाया गया है। क

मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री के प्रस्तावित कार्यक्रम के तैयारियों की समीक्षा की samiksha ki Aaj Tak 24 News

Image
  मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री के प्रस्तावित कार्यक्रम के तैयारियों की समीक्षा की samiksha ki Aaj Tak 24 News शहडोल - मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने आज वीडियों कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से आगामी 27 जून 2023 को शहडोल जिले के लालपुर एवं ग्राम पकरिया में प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के प्रस्तावित कार्यक्रमों के तैयारियों की समीक्षा की। समीक्षा के दौरान कमिश्नर शहडोल संभाग श्री राजीव शर्मा, एडीजी श्री डीसी सागर, कलेक्टर श्रीमती वंदना वैद्य ने मुख्यमंत्री को ग्राम पंचायत लालपुर एवं ग्राम पंचायत पकरिया में प्रस्तावित कार्यक्रम की तैयारियों की जानकारी दी। वीडियों कान्फ्रेंसिंग में पुलिस अधीक्षक श्री कुमार प्रतीक, अपर कलेक्टर श्री अर्पित वर्मा मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री हिमांशु चंद्र सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थें।

प्रेस वार्ता में मोदी जी व शिवराज सरकार के कार्यकाल में हुए कार्यों की गिनाई उपलब्धियां - कमल प्रताप सिंह presswarta Aaj Tak 24 News

Image
प्रेस वार्ता में मोदी जी व शिवराज सरकार के कार्यकाल में हुए कार्यों की गिनाई उपलब्धियां -  कमल प्रताप सिंह presswarta Aaj Tak 24 News  शहडोल -  नगर के सर्किट हाउस में विधानसभा क्षेत्र जयसिंहनगर भाजपा जिला शहडोल द्वारा बुधवार को प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया प्रेस वार्ता में भाजपा जयसिंहनगर क्षेत्र के लोकप्रिय विधायक श्री जयसिंह मरावी ने पत्रकारों को संबोधित करते हुए बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 9 वर्ष के कार्यकाल के उपलक्ष में भारतीय जनता पार्टी ने 30 मई से 30 जून तक विशेष जनसंपर्क अभियान शुरू किया है इस अभियान में लोकसभा के 1000 से अधिक विशिष्ट परिवारों से संपर्क और सरकार की योजनाओं के लाभार्थियों से पार्टी पदाधिकारी और कार्यकर्ता संपर्क करेंगे इसके साथ ही लोकसभा के अधिक से अधिक बूथों पर अलग-अलग कार्यक्रम होंगे श्री जयसिंह मरावी जी ने कहा कि बीते 9 वर्ष भारत के नवनिर्माण के भारत के गरीब कल्याण के रहे हैं । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपना हर पल देश को महाशक्ति बनाने के लिए समर्पित कर दिया है । आज पूरी दुनिया यह कह रही है कि 21 वी सदी भारत की सदी है बीते 9 सालों में भारत ने

कमिश्नर, एडीजी, कलेक्टर तथा एसपी ने प्रधानमंत्री के सभा स्थल का लिया जायजा liya jayja Aaj Tak 24 News

Image
कमिश्नर, एडीजी, कलेक्टर तथा एसपी ने प्रधानमंत्री के  सभा स्थल का लिया जायजा liya jayja Aaj Tak 24 News  शहडोल  - संभागायुक्त श्री राजीव शर्मा  एवं एडीजी श्री डीसी सागर के साथ जिले की कलेक्टर श्रीमती वंदना वैद्य एवं पुलिस अधीक्षक श्री कुमार प्रतीक सहित जिले के अन्य अधिकारियों ने संयुक्त रूप से शहडोल जिले में  प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के प्रस्तावित आगामी 27 जून 2023 के प्रवास के मददेनजर लालपुर स्थित सभास्थल का मौका मुआयना किया एवं विभिन्न व्यवस्थाओं का जायजा लिया।  कमिश्नर ने श्री राजीव शर्मा ने मुख्य मंच एवं डी सहित जनसामान्य की बैठक व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी ली तथा सभी व्यवस्थाएं चाक-चैबंद एवं सुचारू रूप से बनाने के निर्देश दिये।  इस अवसर पर एडीजी श्री डीसी सागर ने सुरक्षा व्यवस्थाओं का जायजा लेते हुए सभी स्थलों में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम बनाने के निर्देश दिये एवं सभा स्थल से पकरिया तक जाने वाले मार्ग में दोनो तरफ पुख्ता बैरिकेड्स लगाने के निर्देश संबंधित अधिकारियेां को दिये।  निरीक्षण के दौरान कलेक्टर श्रीमती वंदना वैद्य ने कमिष्नर को विभिन्न व्यवस्थाओं की जानकारी दी एवं

प्रधानमंत्री श्री मोदी 27 जून को शहडोल में करेंगे वीरांगना रानी दुर्गावती को श्रद्धा-सुमन अर्पित - मुख्यमंत्री श्री चौहान shree chouhan Aaj Tak 24 News

Image
  प्रधानमंत्री श्री मोदी 27 जून को शहडोल में करेंगे वीरांगना रानी दुर्गावती को श्रद्धा-सुमन अर्पित - मुख्यमंत्री श्री चौहान  shree chouhan Aaj Tak 24 News  शहडोल - मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी 27 जून को मध्यप्रदेश आएंगे। प्रधानमंत्री इस दिन भोपाल में 2 वंदे भारत ट्रेन, भोपाल-इंदौर और भोपाल-जबलपुर को हरी झंडी दिखा कर प्रारंभ करेंगे। इसी दिन शहडोल में वीरांगना रानी दुर्गावती के बलिदान दिवस पर गौरव यात्राओं के समापन पर रानी दुर्गावती को श्रद्धा-सुमन अर्पित करेंगे। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि वीरांगना रानी दुर्गावती भारत के शौर्य और स्वाभिमान का प्रतीक हैं। हम सब उनको अत्यन्त श्रद्धा और आदर के भाव से देखते हैं। रानी दुर्गावती जी का बलिदान अकबर की फौजों से लड़ते- लड़ते 24 जून को हुआ था। हम हर साल बलिदान दिवस पर श्रद्धा-सुमन अर्पित करते हैं। इस बार राज्य सरकार ने तय किया है कि 22 जून को वीरांगना रानी दुर्गावती गौरव यात्राएँ आरंभ होंगी। ये यात्राएँ बालाघाट, छिंदवाड़ा, सिंगरामपुर (जबेरा-दमोह), उनके जन्म स्थान कालिंजर फोर्ट(उ.प्र.) और धौहनी (

स्कूल खुलने की तिथि बढ़ाए जाने पर जिला शिक्षा समिति अध्यक्ष ने जताया आभार jataya aabhar Aaj Tak 24 News

Image
   स्कूल खुलने की तिथि बढ़ाए जाने पर जिला शिक्षा समिति अध्यक्ष ने जताया आभार jataya aabhar Aaj Tak 24 News कटनी - भीषण गर्मी को देखते हुए कटनी जिले में नवीन शिक्षण सत्र विलंब से प्रारंभ कराए जाने संबंधी मांग स्वीकार किए जाने पर जिला पंचायत उपाध्यक्ष एवम् जिला शिक्षा समिति अध्यक्ष अशोक कुमार विश्वकर्मा ने मध्यप्रदेश शासन एवं जिला प्रशासन का आभार व्यक्त किया है। उल्लेखनीय है कि जिला पंचायत उपाध्यक्ष अशोक कुमार विश्वकर्मा द्वारा भीषण गर्मी के मद्देनजर 26 जून से नवीन शिक्षण सत्र प्रारंभ कराए जाने की मांग स्कूल शिक्षा मंत्री, आयुक्त लोक शिक्षण संचालनालय और कलेक्टर कटनी अवि प्रसाद से करते हुए उन्हें 10 जून को ही पत्र प्रेषित किया था। श्री विश्वकर्मा ने बताया कि यदि जिले में भीषण गर्मी के इस मौसम में अभी स्कूल खोले जाते तो बच्चों के स्वास्थ्य पर विपरीत असर पड़ता और गर्मी में हीट स्ट्रोक और  डिहाइड्रेशन जैसी गंभीर स्वास्थ्य संबंधी परेशानी का सामना भी बच्चों को करना पड़ सकता है। इसके मद्देनजर जिले में नवीन शिक्षण सत्र अगले सप्ताह की बजाय 26 जून से खोले जाने हेतु उनके द्वारा कलेक्टर सहित  स्कूल

रहवासियों के लिए बना पार्क रखरखाव के अभाव में अतिक्रमण का शिकार हो गया ho gaye Aaj Tak 24 News

Image
  रहवासियों के लिए बना पार्क रखरखाव के अभाव में अतिक्रमण का शिकार हो गया ho gaye Aaj Tak 24 News  शहडोल - उपनगर कोलार में सर्वर्धम बी सेक्टर में रहवासियों के बना पार्क रखरखाव के अभाव में अतिक्रमण का शिकार हो गया है। पार्क में कंस्ट्रक्शन कंपनी ने स्टोर बना लिया है। जिसका पूरी कॉलोनी में देर रात तक भारी वाहन लोडिंग अनलोडिंग कर कार्य करते रहते है, कंस्ट्रक्शन कार्य मे लगे वाहन भी दिनभर भारी शोर करते है वही पार्क में लगी हाई मास्क लाइट के पोल को उखड़ कर हटा दिया गया है। जिस कारण रात में अंधेरा हो जाता है जिसका फायदा आसमजिक तत्व उठाते है, स्थान पर नशाखोरी होती है जिस कारण स्थानीय रहवासी भयभीत रहते है। पार्क के सामने रहने वाले निवासी एन एस रधुवंशी ने बताया है की पूर्व पार्षद आरती बोराना द्वारा पार्क को व्यवस्थित कर दिया गया था फिर बाद में आये पार्षद भूपेंद्र माली अच्छी बातें करते थे उन्होंने 2 लाख रुपये का पार्क के लिए आवंटन कराया है बताया भी था पर पार्क में कुछ काम नहीं हुए। निवासी शिवकुमार सिंह ने बताया पिछले छः माह से हम पार्क के लिए हम निगम कमिश्नर, कलेक्टर, नगर निगम के अधिकारियों, विधाय

मुख्यमंत्री ने शहडोल जिले में प्रधानमंत्री के आगमन की तैयारियों की समीक्षा की samiksha ki Aaj Tak 24 News

Image
मुख्यमंत्री ने शहडोल जिले में प्रधानमंत्री के आगमन की तैयारियों की समीक्षा की samiksha ki Aaj Tak 24 News  शहडोल - मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने वीडियों कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से आज प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के 27 जून 2023 को शहडोल जिले के प्रस्तावित आगमन की तैयारियों की वीडियों कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से समीक्षा की। समीक्षा के दौरान कमिश्नर शहडोल संभाग श्री राजीव शर्मा एवं कलेक्टर श्रीमती वंदना वैद्य ने मुख्यमंत्री को प्रधानमंत्री के आगमन के संबंध में की जा रही तैयारियों की विस्तार से जानकारी दी। वीडियों कान्फ्रेंसिग एडीजी श्री डीसी सागर,पुलिस अधीक्षक श्री कुमार प्रतीक,अपर कलेक्टर श्री अर्पित वर्मा, सीईओ जिला पंचायत श्री हिमांशु चंद्र सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

मलेरिया निरोधक माह जून के संबंधी बैठक संपन्न, मलेरिया से बचाव के बताए टिप्स bhithak sampann Aaj Tak 24 News

Image
  मलेरिया निरोधक माह जून के संबंधी बैठक संपन्न, मलेरिया से बचाव के बताए टिप्स bhithak sampann Aaj Tak 24 News  शहडोल -   सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र झींकबिजुरी  में जिला मलेरिया अधिकारी श्री हनुमान प्रसाद नामदेव की अध्यक्षता में मलेरिया निरोधक माह जून 2023 की बैठक सेक्टर झींकबिजुरी की ए एन एम,सी एच ओ,आशा सुपरवाईजर एवं आशा कार्यकर्ता की उपस्थिति में श्री रामचन्द्र चतुर्वेदी- एम टी एस बुढ़ार नें बताया कि वैक्टर जनित बीमारियो जैसे मलेरिया ,डेंगू चिकनगुनिया,फाइलेरिया (हाथीपांव),जापानी इनषेफलाइटिस की विस्तृत जानकारी दी गई तथा मलेरिया निरोधक माह जून में वैक्टर कन्ट्रोल एक्टिविटी, लार्वा सर्वे, लार्वा विनिषटीकरण, सप्ताह में कूलर, टंकी टायर,नांद का पानी खाली करने,स्वच्छता अभियान के तहत ग्राम में बने हुए शौचालयों की टंकी में मच्छर के लार्वा को नष्ट करने हेतु जला हुआ मोबीआयल डलवाने हेतु जनमानस को जागरुक कर लार्वा को नष्ट करने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए तथा बुखार पीड़ित की आरडीके से जांच  त्वरित जांच-त्वरित उपचार कर सकारात्मक मरीज पाए जाने पर नई दवा नीति के अनुसार पूर्ण मौलिक उपचार खिलाकर सका

बाल संस्कार केंद्र का उद्घाटन किया गया kiya gaya Aaj Tak 24 News

Image
  बाल संस्कार केंद्र का उद्घाटन किया गया kiya gaya Aaj Tak 24 News  शाजापुर - सेवा भारती के आयामों में से शिक्षाआयाम के अंतर्गत बाल संस्कार केंद्र  ज्योति बा फूले बाल संस्कार  केंद्र का उद्घाटन ज्योति नगर शाजापुर में किया गया उद्धघाटन के अवसर पर  मुख्य अतिथि के रूप में  विभाग कार्यवाह श्री शेलेंद्र जी सोनी अतिथि श्री रायसिंह जी मालवीय रहे कार्यक्रम की अध्यक्षता सेवा भारती समिति के जिला अध्यक्ष डॉ राजकुमार जी पाटीदार ने की  सर्वप्रथम मुख्य अतिथि , अतिथि , वरिष्ठ सदस्य श्री गिरीश जी सक्सेना और अध्यक्ष द्वारा भारत माता और सरस्वती माता  का पूजन और दीप प्रज्वलन कर केंद्र का शूभारंभ किया  मुख्य अतिथि द्वारा बाल संस्कार केंद्र की उपयोगिता के बारे में और बच्चो से चर्चा की गई और अध्यक्ष महोदय ने समिति और केंद्र के संचालन की जानकारी  दी गई  केंद्र प्रतिदिन संचालित साय 05:30  बजे लगाया जाएगा   केंद्र के पालक स्थानीय  श्री राय सिंह जी मालवीय  रहेंगे और केंद्र की संचालिका राखी मालवीय अपनी सेवा देगी कार्यक्रम का संचालन जिला समिति सचिव आशुतोष सोनी ने किया इस अवसर पर कार्यक्रम में नगर समिति के नगर अध

भाषा और संस्कृति का संवर्धन करती है माॅ - कमिश्नर commissioner Aaj Tak 24 News

Image
  भाषा और संस्कृति का संवर्धन करती है माॅ - कमिश्नर commissioner Aaj Tak 24 News  शहडोल  - शहडोल संभाग श्री राजीव शर्मा ने कहा है कि सिंधी भाषा भाषणों से नही बचेगी और न ही भाषा अकादमियों से बचेगी। उन्होंने कहा है कि भाषा माॅ बचाती, माॅ स्थानीय बोली में बच्चों से बात कर उन्हें अपने संस्कार सिखाती है, इस तरह माॅ भाषा, संस्कृति और संस्कार अपने बच्चों तक पहुंचाकर उनके संस्कृति का संवर्धन करती है। कमिश्नर ने कहा है कि हमें बचपन से अपनी सिंधी, गोंडी, बुंदेलखंडी, बघेली बोलियों का उपयोग आत्मविश्वास और गर्व से करना चाहिए। कमिश्नर शहडोल संभाग श्री राजीव शर्मा ने गुरूवार को  सिंधी साहित्य अकादमी मध्यप्रदेश परिषद द्वारा आयोजित सिंधी साहित्य अकादमी मस्तिआ जी पाठशाला  को सम्बोधित कर रहे थें।  कमिश्नर ने कहा कि हम सांस्कृतिक प्रलय की ओर बढ़ रहे है, सांस्कृतिक प्रलय के शिकार है हमारे पुरखे जो व्यंजनो का रस लेते थे, कपड़े पहनते थें, जो गीत गाते थें उन्हें षड्यंत्र पूर्वक छीन लिया गया। उन्होंने कहा कि सांस्कृतिक प्रलय को रोकने का काम हमारे घरों से होगा। कमिश्नर ने कहा कि हम उन महान तपस्यिों एवं मुनियों क

हत्या की घटना के 24 घंटे के अंदर आधा दर्जन आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया bheja gaya Aaj Tak 24 News

Image
  हत्या की घटना के 24 घंटे के अंदर  आधा दर्जन आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया bheja gaya Aaj Tak 24 News  कटनी - प्रार्थी महेश लोधी पिता स्व. कंधीलाल लोधी ने रिपार्ट किया कि उसके पुत्र जुगलकिशोर लोधी को गांव के शिवकुमार लोधी व उसके परिवार के लोगों ने लाठी, डण्डा तथा सब्बल से मारपीट कर गंभीर चोट पहुंचाई है, जिसे शासकीय अस्पताल स्लीमनाबाद में ईलाज हेतु भर्ती करने पर उसकी मृत्यु हो गई है। प्रार्थी की रिपोर्ट पर थाना स्लीमनाबाद में अप.क्र. 298/23 धारा 294, 323, 302, 34 भादंवि का अपराध पंजीबद्ध कर मर्ग की कायमी की गई।  घटना  की गंभीरता  को देखते हुये   घटना की  जानकारी   वरिष्ट अधिकारियो को  तत्काल  दी गयी ।  श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय  कटनी श्री अभिजीत कुमार रंजन साहब  व्दारा निर्देशित किया  गया  कि घटना  के आरोपियो  की शीघ्र गिरफ्तारी  की  जाय । निर्देशानुसार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री मनोज केडिया ,   SDOP  महोदय स्लीमनाबाद  मोनिका तिवारी  के मार्गदर्शन मे  थाने के उपलब्ध बल  से थाना  प्रभारी स्लीमनाबाद  विपिन सिह  व्दारा दो टीमे  बनायी गयी ।  दोनो टीमे आरोपियो  की गिरफ्तारी  के ल

माहिलाएं मसाले एवं अचार व्यवसाय से हो रही आत्मनिर्भर aatmanirbhar Aaj Tak 24 News

Image
माहिलाएं मसाले एवं अचार व्यवसाय से हो रही आत्मनिर्भर  aatmanirbhar Aaj Tak 24 News शहडोल -  राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिषन द्वारा गठित स्वसहायता समूह की महिलाओं द्वारा विभिन्न कार्य किया जा रहा है। नगरपालिका परिषद शहडोल की विकास स्व सहायता समूह के श्रीमती शहनाज बेगम एवं श्रीमती नियाजुन निशा द्वारा मसाले एवं अचार का व्यवयास कर रही है और आत्मनिर्भर की राह में भी बढ रही है। स्व सहायता समूह के महिलाओं का कहना है कि इस इस तरह के कार्य करने से महिलाएं हर क्षेत्र में आगे बढ रही और स्वयं आत्मनिर्भर होकर घर-परिवार का भरण पोषण कर रही है।  इसके लिये विकास स्व सहायता समूह की महिलाओं ने मुख्यमंत्री श्री षिवराज सिंह चैहान एवं जिला प्रषासन को धन्यवाद दिया है।

देशभक्ति के तरानों से गूंजा नगर उत्साह के साथ मनाया गया नगर गौरव दिवस gorav diwas Aaj Tak 24 News

Image
  देशभक्ति के तरानों से गूंजा नगर उत्साह के साथ मनाया गया नगर गौरव दिवस gorav diwas Aaj Tak 24 News शहडोल -  नगर गौरव दिवस के अवसर पर जिला मुख्यालय के झूला पुल के पास सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए गए। नगर गौरव दिवस के अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष श्री घनश्याम जायसवाल ने कहा की बड़े हर्ष की बात है कि 14 जून 2008 को हमारा शहडोल, संभाग बना था और शहडोल शहर, नगर निगम के लिए आतुर है। उन्होंने कहा कि हमारा नगर, विकास की ओर अग्रसर है और इस नगर के प्रतिष्ठावान व्यक्ति अपने शहर,जिला, प्रदेश, देश का नाम रोशन कर रहे हैं।  नगर गौरव दिवस के अवसर पर साफ सफाई कर्मचारियों, देश, प्रदेश का नाम रोशन कर रहे  युवाओं को प्रशस्ति पत्र देकर कलेक्टर श्रीमती वंदना वैद्य, नगर पालिका अध्यक्ष सहित अन्य जनप्रतिनिधियों द्वारा सम्मानित किया गया। कलेक्टर ने जिला मुख्यालय के जय स्तंभ चौक, कलेक्ट्रेट परिसर जिला अस्पताल में बनाई गई रंगोली का निरीक्षण किया और छात्राओं द्वारा बनाई गई आकर्षक रंगोली की सराहना की। कलेक्टर ने जिला अस्पताल में भर्ती मरीजों से हालचाल पूछा और नगर गौरव दिवस के बारे में जानकारी दी साथ ही मरीजों को फ