पिटोल मां की घटस्थापना के चल समारोह में उमड़ा भारी जनसैलाब | Pitol maa ki ghat sthapna ke chal samaroh main umda janselab

पिटोल मां की घटस्थापना के चल समारोह में उमड़ा भारी जनसैलाब

पिटोल मां की घटस्थापना के चल समारोह में उमड़ा भारी जनसैलाब

पिटोल (अली असगर बोहरा) -  राधा कृष्ण नवयुग मंडल द्वारा आयोजित शारदीय नवरात्रि मैं घटस्थापना में निकाले गए चल समारोह में पिटोल के आसपास के ग्रामीणों के अलावा गुजरात राज्य के कई गांव के हजारों ग्रामीणों ने पिटोल के चल समारोह में शिरकत कर नई ऊंचाइयों को प्रदान किया भीड़ का आलम यह है के दोपहर 12 बजे  से 6बजे तक पूरे पिटोल के हर मोहल्ला बाजार भीड़ से खचाखच भरा हुआ रहा यह चल समारोह दोपहर 12 बजे स्थानीय राधा कृष्ण मंदिर से प्रारंभ किया जाता है जो नगर के सभी मोहल्ले बस स्टैंड माल टोडी मोहल्ला हवेली मोहल्ला कुंदनपुर  चौराहा आजाद चौक सदर बाजार आदि पर घूम कर वापस राधा कृष्ण मंदिर आता है चल समारोह में कलाकारों की प्रस्तुति को दिखाने के लिए मंडल द्वारा बस स्टैंड माल टोडी मोहल्ला आजाद चौक पर बड़े मंच बनाए जाते हैं जिसके ऊपर बारी बारी से कलाकार दर्शकों के बीच अपनी प्रस्तुतियां देते हैं 

पिटोल मां की घटस्थापना के चल समारोह में उमड़ा भारी जनसैलाब

इस चल समारोह में इंद्रदेव के व्यवधान के बाद भी मां की आराधना करने आए कलाकारों और दर्शकों को प्रभावित नहीं कर पाए इस चल समारोह के मुख्य आकर्षण पिटोल में पहली बार किसी टीवी सेलिब्रिटी का आना रहा हमारे अपने जिले के पेटलावद के उभरते टीवी कलाकार अभिषेक मेहता जो कि मुंबई से पधारे थे उनको देखने के लिए काफी भीड़ का इकट्ठा हुई और अभिषेक मेहता ने भी अपने वाहन से दर्शकों का अभिवादन किया और युवाओं  एवं सेल्फी शौकीनों के साथ सेल्फी खिंचवाई वही बंगाली कलाकारों द्वारा निर्मित मां अंबे की मूर्ति  शाही  रथ पर आकर्षण का केंद्र रही पिटोल चार किलोमीटर दूर पास के गांव नागिन खेड़ी के उभरते युवा कलाकार अकलेश मच्छार आदिवासी एवं गुजराती भजनों एवं लोक गीतों  से अपनी गायकी से जनता को काफी प्रभावित किया लोकल गायक ने पहली बार पिटोल में प्रस्तुति दी जिसका लोगों ने काफी आनंद लिया अहमदाबाद से पधारे हनुमान जी जिन्न बंदर के रूप वाले बहुरूपिया कलाकारों ने भी चल समारोह में अपनी छाप छोड़ी पिटोल के शानदार बाबुल बैंड ने भी भजन गाकर शानदार प्रस्तुति दे इसके साथ इंदौर के डीजे पर युवा अपने आप को थिरकने से नहीं रोक पाए गुजरात के लोक गायक वी के भूरिया ने हिंदी आदिवासी एवं गुजराती मिक्स सॉन्ग पर खूब वाहवाही बटोरी और अपना जलवा दिखाया इस चल समारोह आकर्षण का केंद्र थांदला का प्रसिद्ध अखाड़ा एवं अलीराजपुर का टिपरी डांस ने भी शानदार प्रस्तुतियां दी समारोह को पिटोल नगर के सभी धर्म समाज वर्ग के लोगों ने पुष्प वर्षा कर जगह-जगह स्वागत किया चल समारोह में उपचुनाव में कांग्रेस के प्रत्याशी कांतिलाल भूरिया ने भी आकर माता रानी का आशीर्वाद लिया उपचुनाव मैं आचार संहिता  लगने के कारण पुलिस व्यवस्था है नियम कायदे के तहत चाक-चौबंद रही  पुलिस चौकी प्रभारी हरनाथ सिंह चौहान अपने समस्त स्टाफ के साथ पूरे चल समारोह में साथ में रहे और इस कार्यक्रम की सफलता के लिए नगर जनों के बधाई दें अब 9 दिनों तक मां मां के गरबे  दाहोद से  आई  आर्केस्ट्रा टीम  मां म्यूजिकल ग्रुप  एवं  इंदौर से  विद्युत सज्जा के बीच में  के साथ  गरबा खेल कर  मां की आराधना  की जाएगी

Comments

Popular posts from this blog

कलेक्टर दीपक सक्सेना का नवाचार जो किताबें मेले में उपलब्ध वही चलेगी स्कूलों में me Aajtak24 News

पुलिस ने 48 घंटे में पन्ना होटल संचालक के बेटे की हत्या करने वाले आरोपियों को किया गिरफ्तार girafatar Aaj Tak 24 News

कुल देवी देवताओं के प्रताप से होती है गांव की समृद्धि smradhi Aajtak24 News