Posts

Showing posts from June, 2020

कलेक्टर भरत यादव ने किया कोरोना कंट्रोल रूम का निरीक्षण | Collector bharat yadav ne kiya corona control room ka nirikshan

Image
कलेक्टर भरत यादव ने किया कोरोना कंट्रोल रूम का निरीक्षण घर से बाहर नहीं निकले मास्क अवश्य लगाएं  किल को रोना अभियान आज से  शुरू जबलपुर (संतोष जैन) - दमोह नाका स्थित एकीकृत को रोना कंट्रोल रूम का कलेक्टर भरत यादव ने मंगलवार को निरीक्षण किया उन्होंने बदलती आवश्यकता एवं प्राथमिकताओं के मुताबिक कंट्रोल रूम को अपडेट रखने के निर्देश दिए हैं उन्होंने कंट्रोल रूम से प्रवासी मजदूरों को राशन के वितरण की जानकारी लेने के साथ-साथ रोजगार सेतु पोर्टल पर पंजीयन कराने वाले प्रवासी मजदूरों से सीधे संपर्क कर उन्हें उपलब्ध कराए गए रोजगार की स्थिति के बारे में जानकारी लेने के निर्देश भी दिए हैं  घर से बाहर नहीं निकले मास्क अवश्य लगाएं  कलेक्टर यादव ने कहा कोरोना वायरस के संक्रमण से बचने के लिए घर से बाहर ना निकले मास्क जरूर लगाएं फिजिकल  डिस्टेंस के नियम का पालन गंभीरता से करें  कलेक्टर यादव ने मंगलवार को मारो ताल कंटेनमेंट जोन के भ्रमण के दौरान क्षेत्रीय नागरिकों से कही उन्होंने अधिकारियों से कहा कि संक्रमण कोे फैलने से रोकने यहां लगाई गई सभी बंधुओं का कड़ाई से पालन कराया जाए

आगासोद दोहरा हत्याकांड पिता बेटी की गला रेत कर हत्या हो गई और किसी ने चीख ना सुनी | Aagasod dohra hatyakand pita beti ki gala ret kar hatya ho gai

Image
आगासोद दोहरा हत्याकांड पिता बेटी की गला रेत कर हत्या हो गई और किसी ने चीख ना सुनी हाईकोर्ट के आदेश का किया  पालन अधिकारी को बनाया अपर संचालक जबलपुर  (संतोष जैन) -  आगासोद गांव निवासी सुशील और उसकी 4 वर्षीय बेटी संजना की बेरहमी से हुई हत्या में कई  सुराग पुलिस को मिले हैं सुशील ने आखिरी कॉल गांव  के सरपंच  समेत सिंह को किया  था बतौर सरपंच सुशील ने पहली बार कॉल किया था तब वह रिश्तेदारी से लौट रहा था रात 10:00 बजे के लगभग इस काल में सुशील ने बहुत जरूरी बात बताने की चर्चा की थी पुलिस ने सुशील का मोबाइल जप्त कर जांच में लिया है पुलिस ने कमरे से ब्लेड भी जप्त किया है आश्चर्य की बात है कि इतनी बेरहमी से पिता-पुत्र की हत्या कर दी गई और किसी को शोर तक नहीं सुनाई  पड़ा बड़े भाई  विष्णु का घर 20 फीट दूर और मजेले भाई शंकर का घर 10 फीट की दूरी पर है एक साथ हुआ अंतिम संस्कार पिता पुत्री का पीएम के बाद एक साथ शाम 5:00 बजे गांव के पास श्मशान घाट में बड़े भाई विष्णु ने अंतिम संस्कार किया पत्नी सावित्री का रो रो कर बुरा हाल था शंकर की पत्नी की भी असामान्य मौत 50 मीटर तक आया डॉग स्कोर्ड दो

हमारा घर हमारा विद्यालय कार्ययोजना से छात्रों को घर में शिक्षण सत्र प्रारंभ करने शिक्षकों को बताए गुर | Hamara ghar hanara vidhyalay karyayojna se chhatro ko ghar main shikshan satr prarambh

Image
हमारा घर हमारा विद्यालय कार्ययोजना से छात्रों को घर में शिक्षण सत्र प्रारंभ करने शिक्षकों को बताए गुर                        दमुआ (रफीक आलम) - जनशिक्षा केन्द्र दमुआ में जनशिक्षा केन्द्र प्रभारी संजय पटेल ने प्राथमिक और माध्यमिक विद्यालयों के प्रधानाध्यापको तथा प्रभारियों की बैठक ली, इस बैठक में जनशिक्षक मनीष ठाकुर व दीपक साहू भी उपस्थित रहे। प्राचार्य संजय पटेल ने समस्त शिक्षको को पाठ्य पुस्तकों का वितरण प्रत्येक छात्र-छात्रा तक शीघ्र करने का निर्देश देते हुये कोरोना काल में अध्ययन को जारी रखने हेतु शासन द्वारा तैयार की गयी कार्ययोजना के पालन की बात कही गई, उन्होने बतलाया कि हमारा घर हमारा विद्यालय की थीम के अनुरूप अब शिक्षकों को प्रत्येक पालक व विद्धार्थी से संपर्क करना होगा,घर में ही विद्यालय का वातावरण बनाने के लिये पालकों से निरंतर संपर्क करते रहना होगा, निश्चित समय सारणी का पालन किस प्रकार कराया जाये इसके तरीके भी प्राचार्य द्वारा बतलाये गये।

रिक्शा चलाकर कलेक्ट्रेट पहुँचे एनएसयूआई कांग्रेस पदाधिकारी | Rikshaw chalakar collectred pahuche nsui congress padadhikari

Image
रिक्शा चलाकर कलेक्ट्रेट पहुँचे एनएसयूआई कांग्रेस पदाधिकारी छिन्दवाड़ा (शुभम सहारे) - विगत कुछ दिनों से मध्य प्रदेश सरकार में  ऊंची राजनीति के चलते कांग्रेस एवं भाजपा पार्टी  एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगा दी जा रही है  एवं इसी बीच डीजल पेट्रोल के दामो में मूल्य वृद्धि कर के वर्तमान में केंद्र सरकार को दोषी ठहरा कर छिंदवाड़ा के एनएसयूआई एवं कांग्रेस पदाधिकारी द्वारा छिंदवाड़ा कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंचा गया कांग्रेस पदाधिकारियों द्वारा रिक्शा चलाकर कलेक्टर पहुंचे एवं उग्र प्रदर्शन किया गया जिसमें प्रधानमंत्री एवं मध्य प्रदेश के मुखिया के खिलाफ नारेबाजी की गई सभी का कहना था कि पेट्रोल-डीजल की कीमतों को कम किया जाए एवम मध्यप्रदेश सरकार में बढ़ रही अनैतिक गतिविधियों के विरोध में जिला कांग्रेस कमेटी के  नेतृत्व में छिंदवाड़ा कलेक्टर कार्यालय में उग्र प्रदर्शन किया गया जिसमें  जिला कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता विक्रम आहके,कांग्रेस के पदाधिकारी रजनीश मोहने, धीरज राऊत, वीर उईके, आशीष सलामे, यश राऊत, योगेश राऊत, पवन मर्शकोले, तौसिफ़ सिद्दीक़ी,शाहरुख़ हुसैन, बिहारी उईके, प्रथम पंद्राम,

भाजपा द्वारा की गई लोकतंत्र की हत्या के आज 100 दिन पुरे हो गए | Bhajpa dvara ki gai loktantra ki hatya ke aaj 100 din pure

Image
भाजपा द्वारा की गई लोकतंत्र की हत्या के आज 100 दिन पुरे हो गए रतलाम (यूसुफ अली  बोहरा) - यह उन 22 विधानसभा क्षेत्रों के मतदाताओं के वोट एवं उनके बदलाव को लेकर दिए विश्वास की भी हत्या है..जनता के विश्वास पर चल रही कमलनाथ जी की सरकार की हत्या का 100वा दिन है.. आज है काला दिवस..आम जनता के विरोध का दिन.. .. ब्लॉक कांग्रेस बड़ावदा के नेतृत्व में धरना प्रदर्शन किया गया इस अवसर पर ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष राधेश्याम चौहान जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष रशीद खान पठान आईटी सेल अध्यक्ष दिलीप कोठारी ब्लॉक किसान कांग्रेस अध्यक्ष जगदीश कटारिया जी जगदीश जी जोशी बद्रीलाल जी पांचाल नंदराम जी राठौर महिला कांग्रेस अध्यक्ष जरीना भी विधानसभा उपाध्यक्ष दीपक .झाला जी युवा नेता सुमित हिगड अर्जुन पाटीदार शंकर लाल जी गुर्जर प्रकाश जी ररोतिया जी रामकिशन मकवाना मोहन सिंह गुर्जर भारत सिंह गोपाल पाटीदार दिनेश लाडजी खाजू मंसूरी जी गिरधारी लाल जी गुर्जर बढ़िया सुरेश सिंह गुर्जर जी एवं सभी कांग्रेस के कार्यकर्ता गण।

लोकतंत्र की हत्या करने के 100 दिन पूरे होने पर नगर के गांधी चौराहा पर शांतिपूर्ण विरोध प्रदर्शन किया | Loktantr ki hatya karne ke 100 din pure hone pr nagar ke gandhi chouraha

Image
लोकतंत्र की हत्या करने के 100 दिन पूरे होने पर नगर के गांधी चौराहा पर शांतिपूर्ण विरोध प्रदर्शन किया मनावर (पवन प्रजापत) -  भाजपा शासन के 100 दिन पूर्व होने पर प्रदेश कांग्रेस के आह्वान पर  ब्लॉक कांग्रेस मनावर व उमरबन और नगर कांग्रेस कमेटी द्वारा विधायक डॉ. हीरालाल अलावा के नेतृत्व में यह काला दिवस मनाया गया। लोकतंत्र की हत्या करने के 100 दिन पूरे होने पर स्थानीय विधायक निवास से कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा हाथ पर काली पट्टी बांधकर और मुंह पर काला मास्क लगाकर प्रदेश सरकार के खिलाफ लोकतंत्र की हत्या करने के विरोध में नगर के स्थानीय गांधी चौराहा पर शांतिपूर्ण तरीके से विरोध प्रदर्शन किया गया।इस अवसर पर विधायक डॉ. हीरालाल अलावा व विधायक प्रतिनिधि देवेंद्र सिंह मंडलोई मनावर ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष मधुमोहन हिरोडकर नगर कांग्रेस अध्यक्ष नारायण जौहरी उमरबन ब्लॉक अध्यक्ष नरेंद्र जयसवाल ,संतोष काकरेचा, जितेंद्र सोलंकी,करण दरबार, शिवकरण दरबार, जयदीप मित्तल ,रूपेश जौहरी ,चन्दु वर्मा, महेंद्र गहलोत ,इकबाल कुरेशी, पदम जामोद ,जगदीश पटेल, राहुल वर्मा ,प्रेम पटेल ,सुनील इसके, सचिन भवेल ,मिलन

कन्हैयालाल नायमा बने नगर अध्यक्ष | Kanhaiyalal nayma bane nagar adhyaksh

Image
कन्हैयालाल नायमा बने नगर अध्यक्ष राजोद (रामलाल सगित्रा) - असंगठित कामगार कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष,आशुतोष बिसेन की अनुमति,व पूर्व केबिनेट मंत्री उमंग सिंगार,सरदारपुर विधायक प्रताप ग्रेवाल,प्रदेश उपाध्यक्ष डा हेमंत ,यूथ कांग्रेस जिला अध्यक्ष राधेश्याम मुवेल,किसान कांग्रेस के जिला अध्यक्ष   राजेश पंवार, पूर्व यूथ जिला कांग्रेस अध्यक्ष शैलेन्द्र चौहान, की अनुसंशा तथा  असंगठित कामगार कांग्रेस के जिला उपाध्यक्ष,भारत रजक,की सहमति से असंगठित कामगार कांग्रेस के जिला अध्यक्ष जालम सिंह मोरी ने कन्हैयालाल नायमा को असंगठित कामगार कांग्रेस के राजोद नगर अध्यक्ष पद पर नियुक्ति की। नायमा की इस नियुक्ति पर कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने बधाई देकर शुभकामनाएं दी। तथा संगठन का आभार माना। फ़ोटो-कन्हैयालाल नायमा

इंदौर संभाग के जिलों में आज से प्रारंभ होगा स्पेशल फीवर स्क्रीनिंग का "किल कोरोना अभियान" | Indore sambhag ke jilo main aaj se prarambh hoga special fever screening

Image
इंदौर संभाग के जिलों में आज से प्रारंभ होगा स्पेशल फीवर स्क्रीनिंग का "किल कोरोना अभियान" घर-घर जाकर होगा सर्वे इंदौर (जाहिद मंसूरी) - इंदौर संभाग के जिलों में कोविड-19 बीमारी की ट्रांसमिशन चेन को तोड़ने और आमजन को कोविड-19 बीमारी से बचाव हेतु और अधिक जागृत करने के लिए राज्य शासन के निर्देश पर एक जुलाई से 15 जुलाई, 2020 तक स्पेशल फीवर स्क्रीनिंग कैम्पेन "किल कोरोना" संचालित किया जायेगा। इस अभियान में घर-घर जाकर बुखार के रोगियों की खोज की जायेगी तथा बुखार के रोगी पाये जाने पर लक्षण के आधार पर उनकी कोविड-19, मलेरिया और डेंगू की जांच की जायेगी। इसके लिए इंदौर संभाग में संभागायुक्त डॉ. पवन कुमार शर्मा के निर्देश पर जिलेवार कार्ययोजना तैयार की गई है। कार्ययोजना के अनुसार संभाग के जिलों में सर्वेदल, सर्वेलेंस दल, सैंपलिंग दल आदि का गठन किया गया है। कोविड-19 के व्यापक सर्वेलेन्स के लिए 15 दिवसीय 'किल कोरोना अभियान' शुरू किया जा रहा। इसकी शुरूआत एक जुलाई से की जा रही है, अभियान 15 जुलाई तक चलेगा। वायरस नियंत्रण और स्वास्थ्य जागरूकता अभियान में सरका

सेवा दिवस के रुप में मनाया विधायक डॉ पंडाग्रे का जन्मदिन | Seva divas ke roop main manaya vidhayak de pandagre ka janmdin

Image
सेवा दिवस के रुप में मनाया विधायक डॉ पंडाग्रे का जन्मदिन *रक्तदान करने उमड़े कार्यकर्ता, 103 यूनिट रक्तदान हुआ* *बैतूल से सारणी-आमला तक दिनभर चले आयोजन* बैतूल (रोहित दुबे) - आमला-सारणी विधानसभा क्षेत्र के विधायक डॉ योगेश पंडाग्रे का जन्मदिन कार्यकर्ताओं द्वारा सेवा दिवस के रूप में मनाया गया। इस अवसर पर भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा बैतूल से लेकर सारणी-आमला तक सेवा कार्यों के विभिन्न आयोजन किये गये। जन्मदिन के अवसर पर सेवा कार्यों का जो सिलसिला अलसुबह से शुरू हुआ तो देर शाम सांझ ढलने के बाद भी लगातार जारी रहा। सुबह 9 बजे डॉ योगेश पंडाग्रे घर से निकलकर सीधे अंबेडकर प्रतिमा स्थल पहुंचे और बाबा साहब की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। इसके बाद जिला अस्पताल में सांसद डीडी उईके, भाजपा प्रदेश कोषाध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल, भाजपा जिला अध्यक्ष आदित्य बबला शुक्ला एवं जिले भर से पहुंचे भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर वार्डों में भर्ती मरीजों को फल वितरण किया । तत्पश्चात जिला अस्पताल के प्रथम तल पर विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। पूर्वान्ह 11 बजे से शुरू हुए रक्तदान शिविर में रक्तदान क

पुनः निरस्‍त गाडियों के लिए चरणबद्ध रूप से धन वापसी | Punah nirast gadiyo ke liye charan badh roop se dhan

Image
पुनः निरस्‍त गाडियों के लिए चरणबद्ध रूप से धन वापसी रतलाम (संदीप बरबेटा) - पश्‍चिम रेलवे रतलाम मंडल पर लॉकडाउन के कारण निरस्‍त सभी गाडि़यों के टिकटों की धनवापसी हेतु यात्रा दिनांक से अगले 06 महीने तक की छूट दी गई है तथापि निरस्त गाड़ियों के लिए धनवापसी की शुरूआत मंडल के 07 आरक्षण केन्‍द्रों पर यात्रा के विभिन्‍न चरणों में किया जा रहा है। इसकी जानकारी देते हुए मंडल रेल प्रवक्‍ता ने बताया कि कोविड-19 प्रसार को रोकने के लिए किए गए लॉक डाउन के तहत दिनांक 22.03.2020 से सभी यात्री गाडि़यों का परिचालन अगले आदेश बंद है। कोविड-19 के प्रभाव को देखते हुए स्‍टेशनों पर धनवापसी हेतु अत्‍यधिक भीड़ न हो, निरस्‍त टिकटों पर धनवापसी हेतु रेलवे बोर्ड द्वारा पहले ही यात्रा आरंभ दिनांक से 06 माह तक की छूट दी जा चुकी है। फिर भी, सामान्‍य यात्रियों की सुविधा को ध्‍यान में रखते हुए रेलवे बोर्ड द्वारा निर्देशानुसार दिनांक 25.05.2020 से धनवापसी रतलाम मंडल के 07 स्‍टेशनों रतलाम, उज्‍जैन, इंदौर, नागदा, दाहोद, चितौड़गढ़ एवं मेघनगर स्‍टेशनों पर सोशल डिस्‍टेंसिंग का पालन करते हुए धनवापसी की जा रही ह

कोरोना वायरस से ज़्यादा कांतिलाल क़ा झूठ भय फेला रहा है भाजपा जिला अध्यक्ष नायक | Corona virus se jyada kantilal ka jhut bhay fela rha hai

Image
कोरोना वायरस से ज़्यादा कांतिलाल क़ा झूठ भय फेला रहा है भाजपा जिला अध्यक्ष नायक झाबुआ (अली असगर बोहरा) - भाजपा जिला अध्यक्ष लक्ष्मण सिंह नायक ने झाबुआ विधायक कांतिलाल भूरिया के उस बयान पर कटाक्ष कहते हुए,झाबुआ विधायक भूरिया को मानसिक दिवालिया घोषित करते हुए कहाँ की जिस तरह से कोरोना वायरस आमजन के लिए घातक साबित हो रहा हे,उससे ज़्यादा कहीं गुना भय झाबुआ विधायक कांतिलाल भूरिया फेला रहे हे,उक्त जानकारी भाजपा जिला मीडिया प्रभारी राजेंद्र सोनी और जितु सेन ने बताया कि जिस प्रकार कोरोना पूरे भारत ही नही अपितु पूरे विश्व के लिए गंभीर बीमार बन गई है,वेसे ही कांग्रेस भी आमजन के लिए बीमारी बन गई है,कांग्रेस और कोरोना की एक राशी होने के चलते दोनो ही आमजन के लिए महाबीमारी जेसे ही हे,जिला अध्यक्ष नायक ने कांतिलाल भूरिया के उस बयान को सिरे से ख़ारिज करते हुए कहाँ है कि अज्ञानतावश जो बयान झाबुआ विधायक कांतिलाल ने दिया हे वो कांग्रेस की परंपरा को निभा रहे हे,विधायक भूरिया के इस बयान ने सिर्फ जग हंसाई का काम किया है,जिला अध्यक्ष नायक ने आमजन के ख़िलाफ़ ऐसे तथ्यहीन बयान को भय पैदा करने जेसा हे

खड़े वाहन में लगी आग, वाहन का निचला भाग जला | Khade vahan main lagi aag vahan ka nichla bhaag jala

Image
खड़े वाहन में लगी आग, वाहन का निचला भाग जला  धामनोद। (मुकेश सोडानी) - नगर के बाहरी क्षेत्र में 2 दिन पूर्व  एक घटना हो गई जिसमें खड़े ट्रक आर जे 11 जीबी 1059का नीचे वाले भाग जल गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार मुंबई से इंदौर की ओर जा रहे लोहे की प्लेट से भरे वाहन ने करीब 1:30 बजे रात को वाहन को दूधी बाईपास पर एक ढाबे के पास खड़ा किया बाद में ड्राइवर चालक गाड़ी के अंदर सो गया। करीब 3 3:30 बजे के आसपास वाहन में अचानक आग की लपटें निकलने लगी।  हालांकि आसपास मैकेनिक और अन्य लोगों की जागरूकता से आग पर काबू पा लिया गया। उक्त घटना में वाहन का कुछ भाग जला, कोई हताहत नहीं हुआ आसपास वालो ने बताया कि संभवत आग लगने का कारण अधिक वजन रहा होगा क्योंकि गाड़ी के अंदर लोहे की प्लेट भरी थी इसी कारण से लाइनर गर्म हो गए होंगे जब वहां खड़ा था तो गर्म लाइनर की चपेट में आ गए थे वहीं से आग पकड़ ली।

विक्षिप्त बन रहा था लोगों के लिए परेशानी, नगर परिषद अध्यक्ष ने अन्यत्र जगह भिजवाया | Vikshipt ban rha tha logo ke liye pareshani

Image
विक्षिप्त बन रहा था लोगों के लिए परेशानी, नगर परिषद अध्यक्ष ने अन्यत्र जगह भिजवाया धामनोद (मुकेश सोडानी) - नगर में खुलेआम घूम रहै विक्षिप्त युवक लोगों के लिए खतरा बनता जा रहा  था वह कई लोगो से मारपीट कर चुका था।  लोगो ने इस तरह घूम रहे विक्ष्पित  को मानसिक रोगी चिकित्सालय भेजने की गुहार लगाई थी अब नगर परिषद अध्यक्ष दिनेश शर्मा ने पहल कर विक्षिप्त को धामनोद से अन्य जगह पर भेज दिया बताया गया कि  यह विक्षिप्त आए दिन लोगों को पत्थरों से  मार रहा था अब परिषद की पहल पर इसे दूसरी जगह पर भेज दिया गया  जिससे आमजन में अब  राहत है  नगर में  कुछ विक्षिप्त तो दिन भर शांत बैठे रहते हैं लेकिन कुछ विक्षिप्त  लोगों से  मारपीट कर रहे थे बताया कि  इन लोगो के डर से राहगीर और स्कूली बच्चों का बाजार में  निकलना मुश्किल हो गया था इनमें से कुछ विक्षिप्त तो लोगों की दुकानों के कांच भी फोड़ चुके थे अब विक्षिप्त को अन्य जगह भेजने से नगर में राहत है

खमारपानी पुलिस चौकी मे निरीक्षक को दी विदाई | Khamarpani police chouki main nirikshak ko di vidai

Image
खमारपानी पुलिस चौकी मे निरीक्षक को दी विदाई खमारपानी (राजेन्द्र जाम्बोलकर) - छिंदवाड़ा जिला के बिछुआ थाना अन्तर्गत पुलिस चौकी खमारपानी मे बिछुआ थाना प्रभारी निरीक्षक प्रीतम सिंह तिलगाम को आज ग्राम के नागरिक एवं खमारपानी चौकी प्रभारी उपनिरीक्षिक कविता पटले एव समस्त स्टाप ने शोसल डिस्टेनस का पालन करते हुये विदाई दिया,वही प्रीतम सिंह तिलगाम के एक साल का कार्यकाल की प्रसंशा करते हुये बधाई दिया।चर्चा मे प्रीतम सिंह तिलगाम ने बताया एक साल के कार्य काल मे जनता और स्टाप से अछे संबंध रहे और उनके लिये काम भी किया और व्यक्तिगत तोर पे किसी के साथ भेद भाव या किसी को फसाना मेरी मानसिकता नही थी बताया।इस दौरान सन्नी राजपूत,राजेन्द्र जाम्बोलकर,गोकल साहू,निकेस नुन्हारे,पवन बीसने,निक्की विसकरमा,पंकज मालवीय एव संस्थ स्टाप उपस्थित रहे।

विधायक वालसिंगजी मेडा के नेतृत्व में भाजपा शासन के 100 दिन पूर्ण होने पर कांग्रेस पार्टी ने मनाया काला दिवस | Vidhayak valsingh ji meda ke netratv main bhajpa shasan ke 100 din purn

Image
विधायक वालसिंगजी मेडा के नेतृत्व में भाजपा शासन के 100 दिन पूर्ण होने पर कांग्रेस पार्टी ने मनाया काला दिवस   पेटलावद (संदीप बरबेटा):-  पेटलावद विधानसभा कांग्रेस  पार्टी  द्वारा मंगलवार को भाजपा शासित मध्य प्रदेश में शासन करते हुए 100 दिन पूरे होने पर कांग्रेस द्वारा आज का काला दिवस मनाकर विरोध प्रदर्शन किया व धरना दिया । यह धरना पुराना बस स्टैंड पर विधायक वालसिंग मेडा के नेतृत्व में दिया गया,व उनके साथ ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष नरेंद्र पाल सिंह ,शहर कांग्रेस अध्यक्ष जीवन ठाकुर ,विधानसभा युवा कांग्रेस अध्यक्ष विक्रम मेडा, दिनेश मेडा ,मन्ना लाल हामड, जावेद लोधी ,कयूम शेख, बब्बू भाई , बाबू काग, बरकत मंसूरी ,विक्रम चावड़ा, नाना गोयल, बबलू राठौड़ ,कांग्रेस मीडिया प्रभारी चंदू राठौड़, आदि उपस्थित थे। विधायक वालसिंग ने समस्त कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा की नीति रीति एवं भाजपा के द्वारा 22 विधायक को खरीद कर भाजपा ने कांग्रेसी सरकार को गिरा कर अपनी सरकार बनाई, जिसके 100 दिन आज पूरे होने पर इसे काले दिवस के रूप में मनाया जा रहा है ।

कांग्रेस ने भाजपा द्वारा लोकतंत्र की हत्या को लेकर मनाया काला दिवस | Congress ne bhajpa dvara loktantra ki hatya ko lekar manaya kala divas

Image
कांग्रेस ने भाजपा द्वारा लोकतंत्र की हत्या को लेकर मनाया काला दिवस धरना प्रदर्शन कर कांग्रेसियों ने भाजपा ट्रेंड चलाकर अपनी आवाज जनता तक पहुंचाई झाबुआ (अली असगर बोहरा) - मध्य प्रदेश में भाजपा द्वारा जन आदेश की अवहेलना लोकतंत्र की हत्या कर कांग्रेस विधायकों को खरीद कर बनाई गई भाजपा की सरकार के 100 दिवस पूर्ण होने पर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार आज स्थानिय बस स्टैंड पर गांधी प्रतिमा के पास टेंट लगाकर काला दिवस मना कर झाबुआ विधायक कांतिलाल भूरिया एवम जिला कांग्रेस अध्यक्ष निर्मल मेहता के नेतृत्व में जिला कांग्रेस ब्लॉक कांग्रेस युवा कांग्रेस शहर कांग्रेस पदाधिकारियों ने सोशल डिस्टेंस फिजिकल डिस्टेंस के साथ समस्त कांग्रेस जन से सेनेटराइजिंग होकर  गांधी प्रतिमा के सामने  धरने पर बैठ कर भाजपा के क्रियाकलापों का ट्रेंड चलाकर जनता को अवगत कराया गया समस्त कांग्रेस जान हाथो में काला झंडा कांग्रेस पार्टी का झंडा लेकर  भा ज पा सरकार के विरोध में जमकर नारेबाजी की । इस अवसर पर पूर्व केंद्रीय मंत्री झाबुआ विधायक कांतिलाल भूरिया ने उद्बोधन देते हुए कहा कि भाजपा कि यह अधूरी सरका

पुलिस अधिकारी/कर्मचारी हुए सेवानिवृत | Police adhikari/karmchari hue sevanivritt

Image
पुलिस अधिकारी/कर्मचारी हुए सेवानिवृत धार - आज दिनांक को पुलिस विभाग में लगातार अपनी सेवा से अलंकृत करने वाले सउनि श्री मोतीलाल कुशवाह सउनि श्री हरीश चंद्र शर्मा सउनि श्री पवन वसुनिया तथा प्र आर 169 छोगालाल राठौर को सेवा निवृत्त होने पर पुलिस अधीक्षक श्री आदित्यप्रताप सिंह ने शाल श्रीफल तथा स्मृति चिन्ह भेंट कर उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी तथा अति पुलिस अधीक्षक श्री देवेंद्र पाटीदार  द्वारा उक्त सभी अधिकारियो तथा कर्मचारियों अभिवादन कर स्वस्थ रहने की शुभकामनाये देते हुए आभार व्यक्त किया । रक्षित निरीक्षक श्री रणजीत सिंह ने अपने अभिवादन में सेवा निवृति को किसीभी कर्मचारी के एक भावुक  क्षण बताया तथा अंत मे सभी अधिकारी/कर्मचारियों एवम उनके परिवारजनों को स्वल्पाहार कराया गया।

कांग्रेस कमेटी ने मनाया काला दिवस - राष्ट्रपति के नाम सौंपा ज्ञापन | Congress committee ne manaya kala divas

Image
कांग्रेस कमेटी ने मनाया काला दिवस - राष्ट्रपति के नाम सौंपा ज्ञापन थांदला (कादर शेख) -  मध्यप्रदेश में 22 विधायक रूपी जयचंदो को खरीद कर प्रदेश में लोकतंत्र की हत्या कर के मध्यप्रदेश में सरकार बनाने के मंगलवार को भाजपा सरकार के 100 दिन पूरे हो गए है । मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के आव्हान पर मंगलवार का दिन काला दिवस के रूप में मनाया गया। सभी कांग्रेसजन एकत्रित हुए अपने हाथों पर काली पट्टी बांधकर मध्यप्रदेश सरकार के ख़िलाफ़ विरोध प्रदर्शन किया और थांदला तहसीलार को राष्ट्रपति मोहदय के नाम ज्ञापन दिया गया। ज्ञापन का वाचन विधानसभा अध्यक्ष युवा नेता राजेश गेंदाल डामोर ने किया। इस अवसर पर  क्षेत्रीय विधायक वीरसिंह  भूरिया, नगर परिषद अध्यक्ष मनीष बघेल, चैनसिंग डामोर, दिलीप डामोर, गुलाम कादर खान, श्रीमंत अरोरा, रालु वसुनिया एवम्  ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अनेक पदाधीकारी वरिष्ठ नेता आदि उपस्थित थे ।

कोविड 19 की महामारी के इस दोर में टी बी मरिजों की प्रतिरोधक समता को बनाये रखने के लिये पोषन आहार बाॅंटा | Covid 19 ki mahamari ke is dour main tb marijo ki pratirodhak

Image
कोविड 19 की महामारी के इस दोर में टी बी मरिजों की प्रतिरोधक समता को बनाये रखने के लिये पोषन आहार बाॅंटा झाबुआ (मनीष कुमट) - दिनांक 30-06-2020 को सी ,म ,च ओ की तरफ से डाॅ- बघेल ,वं डी टी ओ डाॅ जितेन्द्र बामनीया के हाथों से 35 टी बी मरिजों को पोषन आहार वितरीत किया गया। इस अवसर पर पोषन आहार प्रदाता संस्था इनरेम फाउंडेशन के समन्वयक श्री सचीन वानी, सी बी सी आई कार्ड संस्था के सहायक प्रो राम मेनेजर श्री प्रेम प्रकाश डामोर तथा जिला समन्वयक श्री जोन मंडोरिया द्वारा इस राशन वितरन कार्यक्रम में मौजूद रहे। यह कार्यक्रम लाॅकडाउन लÛने से आज दिनांक तक लगातार टी बी मरीजों के जाकर चावल, दाल, सोयातेल, अचार, नमक, मिर्ची पावडर, हल्दी पावडर सोयावडी मिलाकर करिब 8 किलो की थैली हर मरिज को बांटते हु, अब तक कुल 155 मरिजों को पोषन आहार वितरीत किया गया। इस अवसर पर जिला  अधिकारी डाॅ जितेन्द्र बामनिया ने निरंतर समन्वय बैठाकर मरिजों को आमंत्रित करवाया ,वं हर संभव ,न टी ई पी कार्यक्रम को सफल बनाने के लिये सभी ,न जी ओ साथियो को धन्यवाद दिया तथा इनरेम संस्था को राशन मुहैया कराने के लिये  धन्यवाद दिया।  कार्य

बुरहानपुर जिले में अब तक 162.8 मि.मी. वर्षा | Burhanpur jile main ab tak 162.8 m m

Image
बुरहानपुर जिले में अब तक 162.8 मि.मी. वर्षा  बुरहानपुर। (अमर दिवाने) - अधीक्षक भू-अभिलेख से प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले में 1 जून 2020 से अब तक औसत वर्षा 162.8 मिमी वर्षा रिकार्ड की गई है। विदित हो कि जिले में कल हुई वर्षा जिसमें बुरहानपुर तहसील में 8.0 मिमी, नेपानगर में 0.0 मिमी तथा खकनार में 2.0 मिमी रिकार्ड की गई है तथा औसत वर्षा 3.3 मि.मी.वर्षा दर्ज की गई है। वहीं दिनांक 01/06/2020 से 30/06/2020 तक बुरहानपुर तहसील में 162.7 मि.मी., नेपानगर तहसील में 235.0 मि.मी. तथा खकनार तहसील में 90.9 मि.मी. वर्षा दर्ज की गई है।

बुरहानपुर जिले में 09 नए कंटेनमेंट एरिया बनाया गए | Burhanpur jile main 9 contentment area banaya

Image
बुरहानपुर जिले में 09 नए कंटेनमेंट एरिया बनाया गए बुरहानपुर। (अमर दिवाने) - मध्य प्रदेश, लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग, मंत्रालय वल्लभ भवन के परिपत्र अनुसार म.प्र. पब्लिक हेल्थ एक्ट, 1949 अंतर्गत नोवेल कोरोना वायरस बीमारी अधिसूचित की जा चुकी है। संचालनालय स्वास्थ्य एवं परिवार म.प्र. भोपाल एवं स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय भारत सरकार द्वारा कोरोना वायरस कोविड-19 महामारी की रोकथाम हेतु कंटेनमेंट प्लान जारी किया गया है।  म.प्र.शासन लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग द्वारा जारी अधिसूचना दिनांक 23 मार्च 2020 द्वारा म.प्र. पब्लिक हेल्थ एक्ट 1949 में निहित शक्तियों का प्रयोग कर अपर कलेक्टर एवं अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी रोमानुस टोप्पो ने जिले में 09 नए कंटेनमेंट एरिया घोषित किये है। यह कंटेनमेंट एरिया वार्ड 1) जय आर्ट के पास, कड़सिस माला शिकारपुरा, नगर निगम बुरहानपुर 2) तिलकहॉल के पीछे नाकोड़ा अपार्टमेंट के पास तिलकवार्ड  नगर निगम बुरहानपुर 3) डॉ खत्री की गली, जब्बार किराना के पीछे मोमिनपुरा नगर निगम बुरहानपुर 4) प्रतीक ज्वेलर्स के पास लखेरवाडी, शाह बा

आयुष विभाग द्वारा वितरित किये गये त्रिकुट काढ़े के पैकेट | Ayush vibhag dvara vitrit kiye gaye trikut kade ke

Image
आयुष विभाग द्वारा वितरित किये गये त्रिकुट काढ़े के पैकेट बुरहानपुर। (अमर दिवाने) - जहां एक ओर जिला प्रशासन द्वारा महाराष्ट्र राज्य के जलगांव जिला जिसकी सीमा बुरहानपुर से लगी हुई है, सीमा पर चेकपोस्ट पर नियमित रूप से आने-जाने वाले यात्रियों पर निगरानी की जा रही है। वही आयुष विभाग भी अपने दायित्वों को निभाने में पीछे नहीं है। आयुष विभाग द्वारा नियमित कंटेनमेंट क्षेत्रों में रोग प्रतिरोध क्षमता बढ़ाने के उद्देश्य त्रिकुट काढा तथा आरसेनिक अल्बा का वितरण किया जा रहा है।  इसी श्रृंखला में आज जिला आयुष अधिकारी डॉ.कलीम अंसारी के मार्गदर्शन में कंटेनमेंट एरिया बहादरपुर, प्रतापपुरा राजपुरा, शिकारपुरा में त्रिकुट काढ़ा एवं आरसेनिक अल्बा का वितरण डॉ.रेहान बेग द्वारा किया गया।

जिले की सीएम हेल्पलाईन ग्रेडिंग में रखें पैनी नजर-जिला पंचायत सीईओ | Jile ki CM helpline grading main rakhe paini nazar

Image
जिले की सीएम हेल्पलाईन ग्रेडिंग में रखें पैनी नजर-जिला पंचायत सीईओ समय सीमा की बैठक में अधिकारियों को दिये आवश्यक निर्देश बुरहानपुर। (अमर दिवाने) -  शासकीय योजनाओं की समीक्षा करने के उद्देश्य से आज कलेक्टेट सभाकक्ष में निर्धारित विभिन्न विभागों की साप्तहिक समीक्षा बैठक आयोजित की गई। यह बैठक जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी के.एल.मीणा की अध्यक्षता में आयोजित हुई।  बैठक में जिला पंचायत के सीईओ ने सीएम हेल्पलाईन के ग्रेडिंग संबंधी आवश्यक जानकारी तथा कोरोना कार्यकाल में समय सीमा की बैठक के एजेण्डे से उपस्थित जिला अधिकारियों से अवगत कराया गया। उन्होंने निर्देशित किया कि सभी अधिकारी एजेण्डे से संबंधित जानकारी लेकर बैठक में उपस्थित रहे। मुख्य रूप से सीएम हाउस से प्राप्त पत्र, दावा आपत्ति संबंधी पत्र को प्राथमिकता देने की बात कही। बैठक में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री मीणा ने उपस्थित अधिकारियों को ‘‘किल कोरोना अभियान‘‘ के संबंध में जानकारी दी।   बैठक में अपर कलेक्टर रोमानुस टोप्पो, पीडब्ल्यूडी कार्यपालन यंत्री कोमल उइके, आदिवासी विकास विभाग, खनिज, खाद

किल कोरोना अभियान के तहत बैठक आयोजित की गई | Kill corona abhiyan ke tahat bethak ayojit ki gai

Image
किल कोरोना अभियान के तहत  बैठक आयोजित की गई तिरला (बगदीराम चौहान) - दिनांक 01 जुलाई से दिनांक 15 जुलाई 2020 को मुख्यमंत्री महोदय का निर्देशानुसार किल कोरोना अभियान का आयोजन किया जाना है उक्त अभियान के तहत सम्पूर्ण तिरला ब्लॉक में घर घर जाकर सर्वे किया जावेगा।। उक्त सर्वे में बुख़ार सर्दी-खाँसी के मरीजो एवम कोरोना के लक्षण वाले संभावित मरीजो के खोज की जावेगी। शासन के निर्देशानुसार घर मे रहने वाले सभी व्यक्तियों की जानकारी देना अनिवार्य है। उक्त सर्वे का कार्य आशकार्यकर्ता एवम आंगनवाड़ी कार्यकर्ता द्वारा टीम गठन कर किया जावेगा, इस संबंध में दिनांक 30-07-2020 को आशा सहयोगी व आशा कार्यकर्ताओ का  प्रशिक्षण बी. पी. एम. अमरसिंह देवल व बी. सी. एम. सुरेखा परिहार के द्वारा दिया गया व समय पर रिपोर्टिंग हेतु निर्देश दिए गये। आयोजन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तिरला पर किया गया। इस अभियान हेतु हेंड सेनेटाइजर व माक्स का वितरण किये गए। इसी के तहत आज जनपद पंचायत तिरला सभाकक्ष मेंं जनप्रतिनिधियों की खण्ड स्तरीय बैठक आयोजित की गई जिसमे तहसीलदार धार, नायाब तहसीलदार, मुख्य कार

विधायक सुश्री भूरिया ने धरना देकर काले गुब्बारे उड़ाकर, झांझ-मंजीरे बजाकर काला दिवस मनाया | Vidhayak sushri bhuriya ne dharna dekar kale gubbare udakar janj majire

Image
विधायक सुश्री भूरिया ने धरना देकर काले गुब्बारे उड़ाकर, झांझ-मंजीरे बजाकर काला दिवस मनाया अलीराजपुर। (रफीक क़ुरैशी) -  भाजपा द्वारा की गई लोकतंत्र की हत्या के 100 दिन पूरे होने पर जोबट विधायक सुश्री कलावती भुरीया ने अपने जोबट विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ताओं के साथ आज का दिन विरोध स्वरूप काली कपड़े पहनकर धरना दिया व काले गुब्बारे उड़ाकर, झांझ-मंजीरे बजाकर काला दिवस के रूप में मनाया। इस दौरान कठिवाड़ा ब्लॉक के ग्राम इंडलवाट में आज़ाद नगर (भाभरा) से कठिवाड़ा मार्ग को प्रदेश सरकार द्वारा कार्य की अनुमति नहीं देने के कारण विरोध प्रदर्शन किया गया। सुश्री भूरिया ने बताया कि सड़क की दुर्दशा की वजह से आमजन को आवागमन में भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। परन्तु राजनीतिक लाभ के लिए भाजपा सरकार यह रोड़ का भूमिपूजन नही करवा रही है।  जिससे आमजन को बहुत कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है  ज्ञात रहे कि इस मार्ग के लिए जोबट विधायक भुरीया ने पूर्व लोक निर्माण मंत्री सज्जनसिंह वर्मा से रोड़ की स्वीकृति कार्य पूरा करवा लिया गया था। विरोधस्वरूप  कार्यकर्ताओं ने खिलाफ विधायक भुरीया के नेतृत्

बढती हुई महंगाई एव पेट्रोल-डीजल की मुल्यव्रद्धि को लेकर युवक कांग्रेस ने प्रधानमंत्री मोदी का पुतला दहन किया | Badti hui mahangai evam petrol diesel ki mulyavraddhi ko lekar yuvak congress

Image
बढती हुई महंगाई एव पेट्रोल-डीजल की मुल्यव्रद्धि को लेकर युवक कांग्रेस ने प्रधानमंत्री मोदी का पुतला दहन किया अलीराजपुर। (रफीक क़ुरैशी) - देश मे बढ़ती महंगाई, पेट्रोल-डीजल की मुल्यव्रद्धि एवं कंेंद्र की भाजपा सरकार की नाकामी के विरोेध मे मंगलवार को जिला मुख्यालय पर जिला युवक कांग्रेस द्धारा बस स्टैंण्ड पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला दहन कर विरोध-प्रदर्शन किया। इस अवसर पर युवा कांग्रेसियो द्धारा केंद्र एवं राज्य सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई। युवा कांग्रेसी कार्यकर्ता द्धारा पुलिस को चकमा देकर पुतले का दहन किया गया। कुछ पुलिसकर्मी दौड़कर पुतला छीनने की कोशिश की, लेकिन तब तक पुतला आधा जल चुका था। इस अवसर पर युवक कांग्रेस जिलाध्यक्ष बापु पटेल एवं प्रदेश सचिव सोनू वर्मा ने बताया कि देश मे बढ़ती महंगाई एवं पेट्रोल-डीजल की मुल्यव्रद्धि के विरोध मे उक्त कार्यक्रम जिले के शहर एवं ग्रामीण अंचलो मे 30 जुन से छः जुलाई तक प्रधानमंत्री का पुतला दहन कार्यकम चरणबंद्ध सप्ताह तक चलता रहेंगा। इस कार्य हेतु समस्त स्थानों पर प्रभारियों की नियुक्तियां कर दी गई है। इस अवसर पर मप्र असंगठित क

कांग्रेस ने दिखाई गांधीगीरी, बिजली कटोती एवं भारी बिलो को लेकर अधिकारी को पुष्प भेटकर सोपा ज्ञापन | Congress ne dikhai gandhi giri bijli katoti evam bhari bilo ko lekar adhikari ko pushp

Image
कांग्रेस ने दिखाई गांधीगीरी, बिजली कटोती एवं भारी बिलो को लेकर अधिकारी को पुष्प भेटकर सोपा ज्ञापन अलीराजपुर। (रफीक क़ुरैशी) - जिले ओर आसपास के अंचलो में बिजली की बेतहाशा कटौती ओर बिजली के भारी भरकम बिलो को लेकर जिला कांग्रेस कमेटी ने जनहित के मुद्दे को लेकर मंगलवार को जिला मुख्यालय पर नारेबाजी कर प्रभावी ओर अनूठा प्रदर्शन किया। इस दौरान कांग्रेसी नेताओ ने गांधीगीरी दिखाते हुवे विरोधस्वरूप बिजली विभाग के अधिकारी को पुष्प भेटकर उन्हें एक ज्ञापन सोपा। साथ ही बिजली अधिकारीयो को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर जिलेभर में बिजली कटौती का यही हाल रहा तो ब्लाक स्तर पर धरना-प्रदर्शन कर सडको पर उतरकर आंदोलन किया जाएंगा। इस अवसर पर जिला कांग्रेस अध्यक्ष महेश पटेल, क्षेत्रिय विधायक मुकेश पटेल, कार्यवाहक अध्यक्ष ओमप्रकाश राठोर सहित कांग्रेसी नेता एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे। *जनता के लिए सडको पर उतरकर करेंगे आंदोलन*  इसके पुर्व जिला कांग्रेस काग्रेस कार्यालय पर प्रदेश की भाजपा सरकार के 100 दिन पुर्ण होने पर नेताओ ने हाथो मे काली पटटी बांधकर प्रदेश सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर काला

ब्लॉक कांग्रेस कमेटी ने मनाया काला दिवस | Block congress committee ne manaya kala divas

Image
ब्लॉक कांग्रेस कमेटी ने मनाया काला दिवस रतलाम (यूसुफ अली बोहरा) - प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार आज दिनांक 30 जून को लोकतंत्र की हत्यारी सरकार के सौ दिन पुरे हो रहें हैं इस लोकतंत्र की हत्यारी सरकार के विरोध में आज काला दिवस बाजना बस स्टैंड चौराहे पर  ब्लाक कांग्रेस कमेटी द्वारा  मनाया गया कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने  विरोध स्वरूप कांग्रेस कार्यकर्ता ने मुंह पर काला कपडा, काले झंडे हाथ पर  काली पट्टी बांधकर  भाजपा द्वारा की गई लोकतंत्र की हत्या का विरोध प्रदर्शन किया और नारेबाजी की गई  इस अवसर पर शहर कांग्रेस अध्यक्ष महेन्द्र कटारिया, चारों ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष बसंत पंड्या ,विजय सिंह चौहान, कमरूद्दीन कचवाय , मोहसिन खान, महिला कांग्रेस अध्यक्ष अदिति दवेसर , पूर्व महापौर पारस सकलेचा , राजीव रावत ,नासीर कुरेशी, इक्क बेलूद , रामचंद्र धाकड , वसीम खान रामचंद्र सूर्यवंशी, शैलेन्द्र सिंह अठाना, संजय छाजेड़ ,वीरेंद्र प्रताप सिंह मुकेश मीणा दीपू सरदार दिलीप शर्मा नीलम सभरवाल विकास पालीवाल रीजनल स्टीफन सौरभ अग्रवाल विजय पंड्या ,रवि वर्मा, धर्मेंद्र शर्मा ,बच्चा भाई ,किशन लाल जी 

बार-बार बिजली बंद होने से होती है समस्या | Bar bar bijli band hone se hoti hai samasya

बार-बार बिजली बंद होने से होती है समस्या जावरा (यूसुफ अली बोहरा) -  कंपनी मानसून के दो महीने पहले से नगर में मेंटनेंस का काम करती है।इसके बाद भी उसका लाभ आमं जनता को नहीं मिल पा रहा है। थोड़ी सी हवा में ही बिजली सप्लाई बंद हो जाती है। इसी तरह फीडर सेपरेशन के काम में भी घटिया और लापरवाही बरती  गई , जिसका का लाभ भी जनता को नही मिल रहा है। । यहीं कारण है कि सोमवार व मंगलवार की अर्ध रात्रि को हुई वर्षा ने कम्पनी के मेंटेनेंस की पोल खोल दी।उमस वाली भीषण गर्मी में अर्ध रात्रि को बादीथ हुई विधूत सप्लाई सुबाह साढ़े दस बजे आई । इसके बाद भी मंलवार को विधूत का दिन भर आना जाना जारी रहा। जिसके कारण आम जन गर्मी व उमस से रात भर  व दिन भर बैचेन रहा।नगर में घटिया मेंटेनेस के चलते आये दिन जम्पर एव्ं  तार टूटने  के कारण विधुत की आवा जाही आये दिन की बात व  समस्स्या है।            इस आशय का आरोप आटा चक्की संघ के अध्यक्ष नाहरु मोहम्मद सचिव महेश अग्रवाल एव्ं कोषाध्यक्ष बंसीलाल पोरवाल ने बिजली कंपनी के अधिकारियों पर लगया।अधिकारियो की अकर्मणय्ता एमव मनमानी के कारण आए दिन आम उपभोक्ता परेशानी का सामना

किल कोरोना अभियान एक जुलाई से, सेक्टर ऑफिसर को ट्रेनिंग दी गई | Kill corona abhiyan ek july se

Image
किल कोरोना अभियान एक जुलाई से, सेक्टर ऑफिसर को ट्रेनिंग दी गई सेक्टर ऑफिसर समय सीमा में रिपोर्टिंग करें : कलेक्टर श्रीमती चौहान रतलाम (यूसुफ अली बोहरा) - सभी सेक्टर ऑफिसर पूर्ण गंभीरता के साथ कील कोरोना अभियान के सफल क्रियान्वयन में अपना योगदान दें। प्रपत्र सही सही भरे जाए, समय सीमा में रिपोर्टिंग की जाए। यह निर्देश कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान ने सेक्टर ऑफिसर की ट्रेनिंग में दिए। कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित ट्रेनिंग में 42 सेक्टर ऑफिसर मौजूद थे। उनके साथ ही सेक्टर मेडिकल ऑफिसर भी उपस्थित थे। सीईओ जिला पंचायत श्री संदीप केरकेट्टा ने ट्रेनिंग में कील कोरोना अभियान की रूपरेखा से अवगत कराया। इस दौरान अपर कलेक्टर श्रीमती जमुना भिड़े, सीएमएचओ डॉ. प्रभाकर ननावरे, डॉ. प्रमोद प्रजापति भी उपस्थित थे। रतलाम जिले में किल कोरोना अभियान के लिए सर्वेक्षण दल 1 जुलाई से कार्य आरंभ कर रहे हैं। घर-घर जाकर कोरोना के संदिग्ध मरीजों की पहचान की जाएगी, इसके साथ ही मलेरिया, डेंगू तथा अन्य वेक्टरजनित रोगी भी पहचाने जाकर उपचारित किए जाएंगे। जिले के लिए 26 सेंपलिंग दल भी गठित किए गए हैं जो

एक राज्य के लिए एक राशन कार्ड | Ek rajya ke liye ek rashan card

Image
एक राज्य के लिए एक राशन कार्ड नई दिल्ली। प्रधानमंत्री मोदी जी द्वारा लाइव भाषण दिया है हर गरीब परिवार के सदस्य को 5 किलो गेहूं और अनाज मुफ्त  दिय्या जाएगा 80 करोड लोगो को अनाज मुहैया कराया जाएगा प्रधानमंत्री योजना के तहत 31 नवंबर तक प्रत्येक गरीब व निर्धन परिवार को हर महीने 1 किलो चना भी मुफ्त दिया जाएगा प्रधानमंत्री योजना के तहत प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत 90 लाख करोड़ का टोटल खर्चा होगा।प्रधानमंत्री ने पूरे देशवासियों को जो करदता है उनको अपनी ओर से धन्यवाद कहां है और उनको बहुत-बहुत बधाई दी है कि उनके वजह से आज देश में जो संकट आया है वह काफी हद तक उन्होंने दूर किया है अपने आयकर दाता और करो के द्वारा जो दिया गया देश को साथ ही उन्होंने अपने और से धन्यवाद कहां है और मास्क लगाने को भी उन्होंने काफी जोर दिया है कि हर व्यक्ति मास्क लगाएं और राशन कार्ड एक राशन कार्ड एक राज्य के लिए भी उन्होंने इंतजाम किया है प्रधानमंत्री मोदी जी ने पूरा भारत के लिए।

तीन महीने बाद दोबारा नाली निर्माण का कार्य शुरू होने से व्यापारियों में हर्ष व्याप्त | Teen mahine baad dobara nali nirman ka kary shuru hone se vyapariyo

Image
तीन महीने बाद दोबारा नाली निर्माण का कार्य शुरू होने से व्यापारियों में हर्ष व्याप्त अंजड (शकील मंसूरी) - नगर के मुख्य सराफा बाजार में करीब तीन महीने बाद दोबारा नाली निर्माण का कार्य शुरू होने से व्यापारियों में हर्ष व्याप्त है। उल्लेखनीय है कि गत चार माह पूर्व नगर परिषद द्वारा भोंगली नदी पर बना पुराना पुल जो कि जर्जर अवस्था मे पहुच चुका था उसे तोड़ कर नवीन पुल का निर्माण कार्य शुरू किया गया है इस दौरान मुख्य मार्ग पर आवागमन बन्द रहने से यातायात को और सुगम बानाये रखने को लेकर भोंगली नदी से लेकर जटाशंकरी चौक तक के दोनो और की दुकानों के ओटले व्यापारियों की सहमति से नगर परिषद द्वारा तोड़े गए थे उसके पश्चात कोरोना संक्रमण के चलते करीब दो माह तक चले लॉक डाउन के कारण निर्माण कार्य बन्द हो गया था और व्यापारी भी नाली के ऊपर बने अपने ओटले टूटने से तथा ठेकेदार द्वारा लॉक डाउन में काम बन्द करने के कारण चिंताग्रस्त थे। नगर परिषद द्वारा लॉक डाउन खुलने के बाद नाली निर्माण तथा उसके ऊपर सीमेंट की स्लैब बनाने का कार्य दो दिन पूर्व से शुरू किया गया व निर्माण कार्य मे जेसीबी मशीन सहित अन

मध्यप्रदेश में कोरोना वायरस लगातार अपने पांव पसार रहा है | MP main corona virus lagatar apne panv pasar rha hai

Image
मध्यप्रदेश में कोरोना वायरस लगातार अपने पांव पसार रहा है बीते 24 घंटों के दौरान सोमवार रात तक प्रदेश में कोरोना के 184 नए मामले सामने आए  भोपाल (संतोष जैन) - प्रदेश में कोरोना वायरस के पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़कर 13370 हो गई है। आपको बता दें कि, मध्य प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में सोमवार रात तक 49 नए पॉजिटिव केस सामने आए हैं। जबकि, मरने वालों की संख्या सिर्फ इसी शहर में अब तक 226 हो चुकी है। वहीं, राजधानी भोपाल में बीते 24 घंटों के दौरान सोमवार रात तक 24 नए पॉजिटिव केस सामने आए। वहीं, शहर में अब तक 94 लोग अपनी जान गवा चुके हैं। हालांकि, प्रदेशभर में अब तक कोरोना से संक्रमित होकर जान गवाने वालों की संख्या 564 हो चुकी है। पढ़ें ये खास खबर- कोरोना मरीजों पर इस्तेमाल की जा रही ये खास दवा, सामने आ रहे सकारात्मक नतीजे इंदौर के हालात बेहद खराब, संक्रमण की रफ्तार में आई कमी प्रदेशभर में सबसे ज्यादा खराब हालात इंदौर के हैं। सोमवार को शहर में 49 नए मामले सामने आए हैं। इंदौर में अब तक कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 4664 हो चुकी है। जबकि, शहर में अब भी 1003 केस