Posts

Showing posts from January, 2021

कोरोना काल में जारी है उम्मीदों का बजट | Corona kaal main jari hai ummeedo ka budget

Image
कोरोना काल में जारी है उम्मीदों का बजट वित्तीय वर्ष 2021-22 का आम बजट (यूनियन बजट) संसद में पेश किया जा रहा है। केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का बजट भाषण जारी है। वित्त मंत्री ने अपने बजट भाषण के शुरू में कोरोना काल का जिक्र दिया और बताया कि किस तरह मुश्किल वक्त में सरकार ने अपनी योजनाओं के जरिए जनता तक राहत पहुंचाने की कोशिश की। उस दौरान पांच मिनी बजट पेश किए गए। इससे अर्थव्यवस्था को गति देने का कोशिश की गई। वित्त मंत्री ने वैज्ञानिकों को धन्यवाद दिया और स्वदेशी वैक्सीन के महत्व के बारे में बताया। उन्होंने कहा, यह बजट ऐसी परिस्थितियों में तैयार किया गया है जो पूर्व में कभी नहीं थी, 2020 में हमने कोविड-19 के साथ क्या-क्या सहन किया उसका कोई उदाहरण नहीं। प्रधानमंत्री ने 2.76 लाख करोड़ रुपए की पीएम गरीब कल्याण योजना घोषित की, इसके साथ ही 800 मिलियन लोगों के लिए मुफ्त खाद्यान उपलब्ध कराया। नीचे देखिए बजट का लाइव वीडियो और बजट भाषण की बड़ी बातें पीएम ने 80 मिलियन परिवारों को कई महीनों तक मुफ्त गैस मुहैया कराया, 40 मिलियन से अधिक किसानों, महिलाओं, गरीबों के लिए सीधे नकद राशि मुहैया क

मंत्री भारत सिंह कुशवाह को मां नर्मदा लाओ मालवा बचाओ समिति द्वारा ज्ञापन दिया गया | Mantri bharat singh kushwah ko maa narmada lao malwa bachao samit

Image
मंत्री भारत सिंह कुशवाह को मां नर्मदा लाओ मालवा बचाओ समिति द्वारा ज्ञापन दिया गया केसूर (अनिल परमार) - आज दिनांक 31 एक 2021 वार रविवार को हमारे प्रदेश के उद्यानिकी खाद्य प्रसंस्करण एवं नर्मदा घाटी विकास के राज्य मंत्री माननीय श्री भारत सिंह जी कुशवाह के दिग्ठान में कुशवाह  मैरिज  गार्डन   आगमन पर सामूहिक विवाह समिति क्षत्रिय कुशवाह समाज मालवा क्षेत्र के द्वारा गर्मजोशी से स्वागत अभिनन्दन किया  गया  साथ  ही धार तहसील में नर्मदा सिंचाई योजना हेतु ज्ञापन दिया गया ।मां नर्मदा लाओ मालवा बचाओ समिति विगत 1 वर्षों से मां नर्मदा को लाने के लिए प्रयास रत है इस  हेतु आज मंत्री जी को ज्ञापन सौंपा गया इसमें समिति के द्वारा मां नर्मदा को लाने के संकल्पों को  लेते हुए बताया  गया कि अगर मां नर्मदा का जल मालवा क्षेत्र में आता है तो किसानों की बहुत बड़ी समस्या का समाधान और एक उन्नति का रास्ता हमें दिखाई दे रहा है ।इसलिए मंत्री जी के समक्ष ज्ञापन सौंपा गया ।मालवा क्षेत्र कृषि प्रधान क्षेत्र  है किंतु भूमि का जल स्तर लगातार घटने से पूरे मालवा क्षेत्र में कृषि कार्य व पेयजल की काफी समस्या आ रही है ।इस हेतु

जिले के श्रीगणेश मंदिरों में धूम धाम से मनाया गया संकटी चतुर्थी का पर्व | Jile ke shri ganesh mandiro main dhoom dham se manaya gaya

Image
जिले के श्रीगणेश मंदिरों में धूम धाम से मनाया गया संकटी चतुर्थी का पर्व बुरहानपुर (अमर दिवाने) - जिले से 6 किलोमीटर दूर स्थित ग्राम बहादरपुर में श्री सिद्धिविनायक गणेश मंदिर का निर्माण सोलहवीं सदी में हुआ था। काले परिवार ने बताया यह गणेश जी की मूर्ति लगभग 400 साल पुरानी है, यह मूर्ति बेलपत्र के पेड़ के तने के पास प्रकट हुई थी। सौरभ काले ने  कहा हमारे पूर्वजों द्वारा मूर्ति को देख कर उसी पेड़ के तने के पास मूर्ति की स्थापना की गई तथा मूर्ति पर 9 नागराज भी मौजूद है। पंडित प्रशांत श्रोत्रिय पुजारी के अनुसार यहां कालसर्प योग की शांति कराने से तथा दर्शन मात्र से भी सुख संपत्ति प्राप्त होती है। आज संकटी चतुर्थी तिथि पर ग्रामीणों सहित हजारो लोंगो ने आकर दर्शन लाभ लिया। संकष्टी गणेश चतुर्थी के अवसर पर निवृतमान महापौर अनिलभाऊ भोसले ने सहपत्निक गणपति नाका स्थित गणपति मंदिर में पहुचकर भगवान गणपति बाप्पा के दर्शन कर नगर की सुख समृद्धि के लिए प्रार्थना की एंव कोरोना वायरस के संकट से बुरहानपुर वासीयों की रक्षा करने हेतु बाप्पा का आभार व्यक्त किया । गणपति मंदिर समिति व्दारा अनिलभाऊ भोसले एंव पुर्व पा

टू व्हीलर फोर व्हीलर वाहन रैली धनोरा से पहुँची आंचलकुंड | Two wheeler vahan relly dhanora se pahuchi anchalkund

Image
टू व्हीलर फोर व्हीलर वाहन रैली धनोरा से पहुँची आंचलकुंड  धनोरा/छिंदवाड़ा (जयकुमार डेहरिया) - श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र अयोध्या में बनने वाले मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम के भव्य मंदिर निर्माण के क्रम में विशाल टू व्हीलर और फोर व्हीलर वाहन रैली जो ग्राम धनोरा के श्री राम मंदिर श्री दुर्गा मंदिर एवं श्री हनुमान मंदिर में पूजा अर्चना कर ग्राम से रवाना हुई जिसमें डीजे साउंड एवं भगवाधारी झंडा लगाकर हर श्री राम भक्त टू व्हीलर और फोर व्हीलर सैलून धनोरा अण्डोल जरूर आना पलानी बांका सिमरिया होते हुए ग्राम बटकाखापा बस स्टैंड पहुंची जहां पर ग्राम एवं क्षेत्रों के हजारों श्री राम भक्तों ने बटकाखापा श्री दुर्गा माता मंदिर शिव मंदिर श्री राम मंदिर हनुमान मंदिर पहुंच कर सभी देवी देवताओं की पूजन आराधना कर बटकाखापा के हर मोहल्ले से नगर भ्रमण करते हुए श्री दादाजी दरबार आंचल कुंड पहुंचे जहां जय श्री राम हर हर महादेव के साथ श्री दादाजी महाराज के जयकारे लगाए गए एवं मंदिर पहुंच श्री राम भक्तों ने श्री दादाजी महाराज के पूजन अर्चना की साथी श्री दादाजी के द्वारा मंदिर निर्माण हेतु समर्पण निधि देकर रसी

युवक कांग्रेस ने अजजा प्रदेशाध्यक्ष कलसिंह भाबर के खिलाफ नारेबाजी कर पुतला दहन किया | Yuvak congtrss ne AJJ pradeshadhyaksh kalsingh bhabar ke khilaf narebaji

Image
युवक कांग्रेस ने अजजा प्रदेशाध्यक्ष कलसिंह भाबर के खिलाफ नारेबाजी कर पुतला दहन किया आलीराजपुर (रफीक क़ुरैशी) - भाजपा अजजा के प्रदेश अध्यक्ष कलसिंह भाबर द्वारा आदिवासी समाज के लोगो पर रोजगार हेतु पलायन को लेकर की गई विवादित टिप्पणी को लेकर जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष महेश पटेल के निर्देश पर रविवार को युवक कांग्रेस ने विरोध प्रदर्शन कर नारेबाजी करते हुवे कलसिंह भाबर का पुतला दहन किया गया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में युवाजन मौजूद थे।  *जिम्मेदार नेताओ को शोभा नही देता* उल्लेखनीय है कि विगत दिनों भाजपा अजजा प्रदेशाध्यक्ष कलसिंह भाभर द्वारा रोजगार और पलायन तथा आदिवासी समाज का मजदूर वर्ग  मौज मस्ती के लिए वह जाता है, के उस विवादित बयान को लेकर युवक कांग्रेस में व्यापक आक्रोश नज़र आया। इस मामले के विरोधस्वरूप  युवा नेता तरुण मंडलोई एवं सोनू वर्मा के नेतृत्व में टँकी मैदान चौराहे पर कलसिंह भाबर का पुतला दहन किया गया। इस दौरान युवा नेता तरूण मंडलोई ओर सोनू वर्मा ने कहा कि उच्च पदों पर बैठे हुए लोग ही जब अपने समाज के लोगों को पलायन के मुद्दे पर यह कहते हुए पाए जाते हैं कि वह तो वहां शोक के लिए जाते

"केच द रेन" जल संरक्षण और स्वच्छता के ऊपर धरमपुरी तहसील में नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत की गई | Catch the rain jal sanrakshan or swachta ke upar dharampuri tahsil main nukkad natak prastut

Image
"केच द रेन" जल संरक्षण और स्वच्छता के ऊपर धरमपुरी तहसील में नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत की गई धरमपुरी (गौतम केवट) - नेहरू युवा केंद्र धार द्वारा "केच द रेन" जल संरक्षण और स्वच्छता के ऊपर धरमपुरी तहसील में नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत की गई । नेहरू युवा केंद्र के कार्यक्रम अधिकारी  स्वपनिल देशमुख के मार्गदर्शन में नाटक प्रस्तुत किया गया जिसमें  जितेंद्र पवार , संदीप चौहान , लोकेश ओथवाल , खुशबू प्रजापत आरती चौहान , आशा वसुनिया द्वारा नाटक प्रस्तुत की गई। नाटक के पश्चात डॉ एम एल जैन व सुनील गर्ग  एवं अन्य दर्शकों द्वारा आभार व्यक्त किया गया । नेहरू युवा केंद्र धार के स्वयंसेवक राहुल सिंदल , जितेंद्र चौहान ,रमेश बामनिया , कमलेश जी आदि मौजूद थे।

महाविद्यालय में विद्यार्थी की सुचारू व्यवस्था के बाबद छात्र नेता विजय धामडे ने प्राचार्य महोदय को सौंपा ज्ञापन | Mahavidhyalay main vidhyarthi ki sucharu vyavastha ke babad chhatr neta vijay dhamde

Image
महाविद्यालय में विद्यार्थी की सुचारू व्यवस्था के बाबद छात्र नेता विजय धामडे ने प्राचार्य महोदय को सौंपा ज्ञापन बालाघाट (देवेंद्र खरे) - महाविद्यालय में विद्यार्थी के सुचार बाबाद छात्र नेता विजय धामढे ने जेमी, सिखेन्द्र बाजनघाटे ने मामला लिया संज्ञान में प्राचार्य महोदय को सौंपा ज्ञापन। ड्रेस कोड व आईडी कार्ड का पूर्ण रूप से अमल में लाया जाए। परिसर के अंदर बाहरी व्यक्तिीयों के प्रवेश पर पावंदी लगाई जाए तथा महादिद्यालय प्रांगण में लगे विद्यार्थी सूचनांक डिस्पले को पूर्वत सुचारू चालू किया जाए जिससे सभी को नियमित सूचना मिलती रहे। जैसी विद्यार्थी हितो की बुनियादी सुविधाएं और परिसर में विद्यार्थि सुरक्षा जैसे विषयों पर बात की जिसमे प्राचार्य महोदय सिर सा ठे जी ने मामलो का निवारण जल्द करने का आश्वासन जताया।

"केच द रेन" जल संरक्षण और स्वच्छता के ऊपर नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत की गई | Catch the rain jal sanrakshan or swachta ke upar nukkad natak prastut ki gai

Image
"केच द रेन" जल संरक्षण और स्वच्छता के ऊपर नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत की गई नालछा (कपिल राठौड़) - नेहरू युवा केंद्र धार द्वारा "केच द रेन" जल संरक्षण और स्वच्छता के ऊपर  नालछा  में नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत की गई । नेहरू युवा केंद्र के कार्यक्रम अधिकारी  स्वपनिल देशमुख के मार्गदर्शन में नाटक प्रस्तुत किया गया जिसमें  जितेंद्र पवार , संदीप चौहान , लोकेश ओथवाल , खुशबू प्रजापत आरती चौहान , आशा वसुनिया द्वारा नाटक प्रस्तुत की गई। नाटक के पश्चात नालछा थाना प्रभारी करण सिंह   पंवार, ओमप्रकाश मंडवाल, गोपाल राठौड़,एवं अन्य दर्शकों द्वारा आभार व्यक्त किया गया । नेहरू युवा केंद्र धार के स्वयंसेवक राम राठौड़, शशांक राठौड़, राज शर्मा, आयुष सेन,बिट्टू दरबार, आदी मौजूद थे।

राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के पुण्यतिथि को शहीद दिवस के रूप मे मनाया गया | Rashtrapita mahatma gandhi ke punyatithi ko shahid divas ke roop main manaya

Image
राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के पुण्यतिथि को शहीद दिवस के रूप मे मनाया गया तिरला/धार (बगदीराम चौहान) - राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के पुण्यतिथि को आज शहीद दिवस के रूप मनाया जा रहा ।  आज हाईस्कूल स्कूल उकाला में  भारत के स्वतंत्रता संग्राम में अपने प्राणों की आहूति देने  वाले शहीदों की याद किया गया *नेहरू युवा केंद्र  तिरला, धार* द्वारा महात्मा गाँधी जी के पुण्यतिथि के उपलक्ष्य पर भाषण प्रीतियोगिता का आयोजन किया गया, शा. हाई. स्कूल उकाला में इस अवसर पर छात्र- छात्राओ को सम्मानित किया गया। इस भाषण प्रीतियोगिता में संस्था प्राचार्य श्री हीरालाल परमार मुख्य अतिथि रहे।             इस अवसर पर दिनेश परमार, कालूसिंह चौहान, अजय पटेल, भूरेसिंह भूरिया, दुलेसिंह भूरिया व नेहरू युवा केन्द्र के सदस्य मौजूद रहे।          *यह जानकारी NYV-पप्पू भाबर द्वारा दी गई*

पल्स पोलियो अभियान का एक मात्र चरण 31 जनवरी से 2 फरवरी 2021 तक चलेगा राष्ट्रीय पर्व | Pulse polio abhiyan ka ek matr charan 31 januray se 2 february 2021

Image
पल्स पोलियो अभियान का एक मात्र चरण 31 जनवरी से 2 फरवरी 2021 तक चलेगा राष्ट्रीय पर्व तिरला/धार (बगदीराम चौहान) - पल्स पोलियो अभियान अन्तर्गत 0 से 5 वर्ष की आयु के शत-प्रतिषत बच्चो को पोलियो की खुराक ‘‘दो बूंद जिन्दगी की‘‘ पिलाये जाने एवं अभियान को सफलता पूर्वक सम्पन्न कराने हेतु विभाग द्वारा पूर्ण रूप से तैयार है। स्वास्थ अधिकारी डॉ अशोक कुमार पटेल  द्वारा बताया गया कि तिरला ब्लॉक में  0 से 5 वर्ष के बच्चो को लक्ष्य अनुसार पोलियो की खुराक "दो बूंद जिन्दगी की" पिलाये जायेगी। इस अभियान अन्तर्गत सतत  माॅनिटरिग की जायेगी।        आम जनो से अपील पल्स पोलियो अभियान में शत प्रतिशत लाभ दिलाने के लिए आंगनवाड़ी केन्द्र सहित सार्वजनिक स्थलों पर बच्चो को दवा पिलाने की अपील की गई।             इस पल्स पोलियो अभियान में संजीवनी स्कूल ऑफ नर्सिंग तिरला की छात्राएं मनीषा पाटीदार, दीपमाला मन्सुरे , गायत्री मादगे , गायत्री राठौर, कशिश धाकड, वंशीका गोयल सहित आंगनवाड़ी कार्यकर्ता श्रीमती उषा वैघ व आंगनवाड़ी कार्यकर्ता ज्योति पाटीदार मौजूद रहे।

जबलपुर में पदस्थ सेवा निवृत्त हुये पुलिस अधिकारियों की भावभीनी विदाई | Jablapur main padast seva nivrat hue police adhikariyo ki bhavbhini vidai

Image
जबलपुर में पदस्थ सेवा निवृत्त हुये पुलिस अधिकारियों की भावभीनी विदाई जबलपुर (संतोष जैन) - आज दिनाॅक 30-1-2021  की शाम पुलिस कन्ट्रोलरूम जबलपुर में 62 वर्ष की आयु पूर्ण करने पर जिला जबलपुर अंतर्गत थाना मदनमहल में पदस्थ सहायक उप निरीक्षक श्री चोखेलाल पटेल, पुलिस कार्यालय में पदस्थ उप निरीक्षक (अ) श्री सैयद एजाज हुसैन, थाना सिविल लाईन में पदस्थ सहायक उप निरीक्षक  श्री अल्पनारायण मिश्रा  , पुलिस लाईन में पदस्थ प्रधान आरक्षक  श्री रूद्रप्रताप  तिवारी, प्रधान आरक्षक श्री राजेश्वर प्रसाद पाण्डे, प्रधान आरक्षक श्री राजेश दत्त दुबे, श्री लक्ष्मण प्रसाद गौतम को पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री सिद्धार्थ बहुगुणा (भा.पु.से.) द्वारा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर श्री अमित कुमार (भा.पु.से.), अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर उत्तर श्री अगम जैन (भा.पु.से.), अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर दक्षिण/अपराध श्री गोपाल प्रसाद खाण्डेल,   अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) श्री शिवेश सिंह बघेल,  तथा रक्षित निरीक्षक जबलपुर श्री सौरभ तिवारी, थाना प्रभारी गोटेगॅाव श्री अखिलेश मिश्रा की उपस्थिति में दीर्घायु की कामना करते हुये स्मृति चि

नकबजनी की घटना का 24 घंटे के अंदर खुलासा | Nakabjani ki ghatna ka 24 ghante ke andar khulasa

Image
नकबजनी की घटना का 24 घंटे के अंदर खुलासा सूने मकान का ताला तोडकर चोरी करने वाला आरोपी गिरफ्तार चुराये हुये 4 लाख रूपये कीमती सोने चांदी के जेवर एवं नगदी 20 हजार रूपये जप्त जबलपुर (संतोष जैन) - थाना गोहलपुर में दिनांक 29-1-21 की दोपहर लगभग 12-30 बजे नौशाद अहमद उम्र 51 वर्ष निवासी सैफनगर रद्दी चैकी ने रिपोर्ट दर्ज करायी कि वह घर पर हार्डवेयर की दुकान चलाता है दिनांक 28-1-21 की रात लगभग 9 बजे अपने परविार के साथ घर में ताला लगाकर रिश्तेदार के यहां शादी में रेल्वे आफीसर क्लब बजरंग कालोनी गया था रात लगभग 2-45 बजे घर वापस आया देखा तो घर के मेन गेट का ताला टूटा हुआ था दरवाजा खुला था अंदर जाकर देखा तो सारा सामान बिखरा हुआ था आलमारी का लाॅक टूटा हुआ था आलमारी में रखे जेवरात एक सोने की चैन, एक मोती वाली सोने की चैन, एक जोड़ बाली, 2 जोडी टाप्स, एक अंगूठी, एक बास्केट वाली अंगूठी, लोंग 8 नग, कुल लगभग 8 तोला   एवं चांदी की पायल एक जोड़ी, 5 जोडी पायल पट्टी, 6 जोडी बिछिया, 4 अंगूठी, एक  मेहदी, आलमारी के लाॅकर में क्रीम कलर के पर्स में रखे नगदी 40 हजार रूपये गायब थे कोई अज्ञात चोर रात में घर का ताला एवं आ

मंत्री रामकिशोर नानो कावरे ने पल्स पोलियो ड्राप पिलाकर पल्स पोलियो अभियान का किया शुभारंभ | Mantri ramkishor nano kavre ne puls polio drop pilakar puls polio abhiyan

Image
मंत्री रामकिशोर नानो कावरे ने पल्स पोलियो ड्राप पिलाकर पल्स पोलियो अभियान का किया शुभारंभ बालाघाट (देवेंद्र खरे) - आज दिनांक 31 जनवरी 2021 को राष्ट्रीय पल्स पोलियो अभियान के अंतर्गत बालाघाट जिला चिकित्सालय में आयुष मंत्री माननीय श्री रामकिशोर नानो कावरे एवं बालाघाट विधायक गौरीशंकर बिसेन जी ने बच्चों को पोलियो की दो बूंद दवा पिलाकर पल्स पोलियो अभियान का शुभारंभ किया पल्स पोलियो अभियान के रजत जयंती वर्ष में  आज से तीन दिन हमारे लिये बहुत महत्वपूर्ण हैं  हम पहले ही दिन अपने क्षेत्र के सभी नौनिहालों को दो बूँद ज़िंदगी की पिला कर पोलियो  के विषाणु का समूल नाश कर दें एवं विश्व से पोलियो का उन्मूलन कर अपने नौनिहालों को विकलांगता जैसे अभिशाप से मुक्त कर दें।  हमारे कार्यकर्ताओं को बहुउद्येशीय कहा जाता है  राष्ट्रीय पल्सपोलियो अभियान के रजत जयंती वर्ष में 0-5 वर्ष के सभी बच्चों को दो बूँद ज़िंदगी की पिलायें। इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ मनोज पांडे सिविल सर्जन डॉक्टर ए के जैन एवं टीकाकरण प्रभारी डॉ परेश उपलव एवं अन्य स्टॉफ उपस्थित रहा

31 जनवरी दो बूंद जिंदगी की अभियान की शुरुआत | 31 january do bund zindagi ki abhiyan ki shuruat

Image
31 जनवरी दो बूंद जिंदगी की अभियान की शुरुआत अंजड़ (शकील मंसूरी) - पल्स पोलियो अभियान के पहले चरण में अंजड़ नगर की सिविल हॉस्पिटल में अंजड़ की नगर परिषद अध्यक्ष संतोष शेखर पाटनी द्वारा पल्स पोलियो की दो बूंद दवा  प्रथम बच्चा फातिमा पिता इरफान को दवाई पिलाकर अभियान की शुरुआत की। इस अवसर पर सिविल हॉस्पिटल के डॉक्टर जेपी पंडित अरुण वास्कले मदन धनगर अर्जुन मीणा सिविल हॉस्पिटल का समस्त स्टाफ इस अवसर पर मौजूद रहा तथा नगर परिषद के अध्यक्ष संतोष शेखर पाटनी ने नगर के सभी नागरिकों से अपील की है 0 से5 के सभी बच्चों को पल्स पोलियो की दवा  पल्स पोलियो बूथ पर जाकर या अस्पताल में ‌जाकर 2 बूंद दवा जरूर अपने बच्चों को पिलाय 2  बूंद जिंदगी की।

पल्स पोलियो कार्यक्रम का शुभारंभ | Puls polio karyakram ka shubharambh

Image
पल्स पोलियो कार्यक्रम का शुभारंभ केसूर (अनिल परमार) - केसूर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में पूर्व सरपंच मोहन सिंह जी राजावत ने बच्चों को जीवन की दो बूंद पल्स पोलियो की दवा पिलाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया इस अवसर पर डॉक्टर आर एस का नाश ने कहा कि बच्चों को प्रेरित करने के लिए उनको चॉकलेट एवं भाव बाउल देकर गुस्सा किया जा रहा है हमारे सेक्टर में सभी और पल्स पोलियो की दवाइयां दी जा रही है इस अवसर पर प्रेस क्लब की ओर से अनिल परमार अजय शर्मा सामाजिक कार्यकर्ता राजेंद्र सिंह राजावत सतीश रजक जगदीश भाई राजारामजी जाटव एन ए में श्रीमती मालवीय आदि मौजूद थे

उत्तरी हवाओं से ठिठुरा शाजापुर | Uattari havao se thithura shajapur

Image
उत्तरी हवाओं से ठिठुरा शाजापुर शाजापुर (मनोज हांडे) - उत्तरी हवाओं के कारण शहर में सर्दी बढ़ती जा रही है। और सर्दी का सितम देखा जा सकता है दिनभर गर्म कपड़े पहनेघूमते रहे कुछ दिनों में तापमान बढ़ने की संभावना जताई जा रही है जिससे शीतलहर में कमी आएगी।

किसान कल्याण योजना के द्वारा राशि वितरित की गई‌ | Kisan kalyan yojna ke dvara rashi vitrit ki gai

Image
किसान कल्याण योजना के द्वारा राशि वितरित की गई‌ शाजापुर (मनोज हांडे) - शाजापुर जिले में बस स्टैंड के पास कार्यक्रम आयोजित हुआ। मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना के तहत दो ₹2000 किसानों के खाते में जमा किए गए इस अवसर पर राज्य मंत्री इंदर सिंह परमार एवं कलेक्टर दिनेश जैन भाजपा जिला अध्यक्ष अंबाराम कराना पूर्व विधायक पुरुषोत्तम चंद्रवंशी दिनेश शर्मा शीतल भावसार नवीन राठौर संतोष जोशी और विश्वकर्मा पाटीदार रमेश रमेश पाटीदार संतोष बड़ा किरण सिंह ठाकुर आदि गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।

भुमका में हुआ विशाल कबड्डी वॉलीबॉल प्रतियोगिता का आयोजन | Bhumka main hua vishal kabaddi volleyball pratiyogita ka ayojan

Image
भुमका में हुआ विशाल कबड्डी वॉलीबॉल प्रतियोगिता का आयोजन धनोरा (जयकुमार डेहरिया) - नव चेतना एवं न्यू जागृति क्लब भुमका के तत्वाधान में विशाल कबड्डी एवं वॉलीबॉल प्रतियोगिता का आयोजन शुभारंभ 24 वा वर्ष इस कार्यक्रम के  मुख्य अतिथि माननीय कमलनाथ जी पूर्व मुख्यमंत्री मध्यप्रदेश ,माननीय नकुलनाथ जी सांसद छिन्दवाडा, माननीय राजा कमलेश प्रताप शाह जी विधायक अमरवाडा ,आयोजन के अध्यक्ष रमेश कुमार उईके उपाध्यक्ष बी के विश्वकर्मा, सचिव महाप्रसाद भलावी सह सचिव राजकुमार परतेती कोषाध्यक्ष सतीश भलावी , रमनिया नेम कुमार ताराम सरपंच, राजेश सूर्यवंशी उपसरपंच, जयशंकर भलावी राजकुमार उईके पवन ताराम,रविशंकर सरयाम, भूरा उईके एवं समस्त ग्रामवासी भुमका जिसमै प्रवेश शुल्क 251/- रखी गई थी जिसमै व्हालीवाॅल प्रतियोगिता मै प्रथम स्थान मै ग्राम टहटोरी की टीम को 7000/- की राशि प्रदान की गई द्वितीय पुरस्कार से सम्मानित ग्राम भुमका की टीम को 4000/- की राशि प्रदान की गई, इसी प्रकार कबड्डी मै प्रथम स्थान मै छिन्दवाडा की टीम व द्वितीय पुरस्कार पाने का हक बंधानी की टीम ने बनाया जिन्हें नगद 7000/- व 4000/- की राशि प्रदान की गई ।

जिले के एक लाख 10 हजार किसानों के खाते में पहुंची 22.07 करोड़ रुपये की सम्मान निधि | Jile ke ek lakh 10 hazar kisano ke khate main pahuchi 22.07 crore rupye ki samman nidhi

Image
जिले के एक लाख 10 हजार किसानों के खाते में पहुंची 22.07 करोड़ रुपये की सम्मान निधि आयुष मंत्री श्री कावरे किसानों को दिये चेक बालाघट (देवेंद्र खरे) - मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने आज 30 जनवरी 2021 को सागर में आयोजित कार्यक्रम में प्रदेश के 20 लाख किसानों के बैंक खाते में सिंगल क्लिक से 400 करोड़ रुपये की किसान सम्मान-निधि का अंतरण किया है। इस योजना के अंतर्गत बालाघाट जिले के एक लाख 10 हजार 357 किसानों के बैंक खाते में 22 करोड़ 07 लाख 14 हजार रुपये की राशि जमा हो गई है। सागर में आयोजित कार्यक्रम का सीधा प्रसारण शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय बालाघाट के सभागार में आयोजित कार्यक्रम में दिखाया गया । कार्यक्रम में किसानों को प्रतीक स्वरूप 02-02 हजार रुपये के चेक का वितरण किया गया।  शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय बालाघाट के सभाहाल में आयोजित कार्यक्रम में मध्यप्रदेश शासन के राज्य मंत्री आयुष (स्वतंत्र प्रभार) एवं जल संसाधन विभाग श्री रामकिशोर “नानो’’ कावरे, पूर्व कृषि मंत्री एवं वर्तमान विधायक श्री गौरीशंकर बिसेन, जिला पंचायत प्रधान श्रीमती रेखा बिसेन, कलेक्टर श्री दीपक आर्य,, उप संचालक कृषि श्री

शहीद दिवस पर दो मिनिट का मौन धारण किया गया | Shahid divas pr 2 minute ka mon dharan kiya gaya

Image
शहीद दिवस पर दो मिनिट का मौन धारण किया गया रतलाम (यूसुफ अली बोहरा) - शहीद दिवस 30 जनवरी को प्रदेश के साथ ही रतलाम में भी राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी के बलिदान दिवस और अन्य शहीदों की स्मृति में दो मिनिट का मौन धारण किया गया। कलेक्टोरेट कार्यालय परिसर में आयोजित मौन धारण के दौरान अपर कलेक्टर श्रीमती  जमुना भिड़े, एसडीएम श्री अभिषेक गहलोत, डिप्टी  कलेक्टर सुश्री शिराली जैन तथा अन्य अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित थे। भारतीय स्वतंत्रता संग्राम में जीवन का बलिदान देने वाले शहीदों को 30 जनवरी को प्रदेश भर में स्मरण करते हुए पूर्वान्ह 11 बजे सभी कार्य और गतिविधियाँ रोककर दो मिनिट का मौन धारण किया गया।

रतलाम जिले में स्थानीय अवकाश घोषित | Ratlam jile main sthaniya avkash ghoshit

Image
रतलाम जिले में स्थानीय अवकाश घोषित रतलाम (यूसुफ अली बोहरा) - कलेक्टर श्री गोपालचंद्र डाड ने वर्ष 2021 के लिए रतलाम जिले में स्थानीय अवकाश घोषित किए हैं। उक्तानुसार 10 सितम्बर को अनादिकल्पेश्वर महादेव सवारी के दूसरे दिन आलोट के लिए, 10 सितम्बर गणेश चतुर्थी पर रतलाम शहर, रतलाम ग्रामीण, सैलाना, आलोट  तहसीलों में, 17 सितम्बर को डोल ग्यारस जावरा तहसील में, 28 सितम्बर को चेहल्लुम के दूसरे दिन जावरा में, 6 अक्टूबर सर्व पितृ अमावस्या को रतलाम शहर तथा ग्रामीण में, महानवमी 14 अक्टूबर को जावरा तथा सैलाना में, 5 नवम्बर दीपावली के दूसरे दिन रतलाम शहर, ग्रामीण तथा आलोट में, 6 नवम्बर भाईदूज को सैलाना में स्थानीय अवकाश घोषित किया गया है।

प्रधानमंत्री स्ट्रीट वेंडर आत्म निर्भर निधि योजना में बदनावर नगर परिषद पूरे प्रदेश की नगर परिषदो में पहले पायदान पर | PM street wander atma nirbhar nidhi yojna main badnawar nagar parishad pure pradesh ki nagar parishado main pehle

Image
प्रधानमंत्री स्ट्रीट वेंडर आत्म निर्भर निधि योजना में बदनावर नगर परिषद पूरे प्रदेश की नगर परिषदो में पहले पायदान पर  भोपाल (ब्यूरो रिपोर्ट) - प्रधानमंत्री आत्म निर्भर निधि योजना में नगरीय प्रशासन व विकास विभाग द्वारा दिये गए लक्ष्य में नगर परिषद बदनावर के प्रयास हुए सार्थक हुए। मुख्य नगर पालिका अधिकारी आशा भण्डारी ने बताया की पी एम स्वनिधि योजना में हमारे प्रयास सार्थक रहे शासन द्वारा दिये गए लक्ष्य को 99 प्रतिशत लाभ आम लोगो को दिलाकर उक्त योजना में  पूरे प्रदेश में नगर परिषद बदनावर पहले पायदान पर है। यह हम सब के लिए गौरव की बात है । कुल 483 प्रकरण स्वीकृत हुए उसमे 468 प्रकरणो को वितरित किया जाकर लोगो को लाभ दिया गया है। अन्य योजनाओं में भी निकाय बेहतर स्थिति में है। मुख्य नगर पालिका अधिकारी ने उक्त सफलता पर कर्मचारियों को बधाई दी ।

दिन दहाड़े चोरी, सोना चांदी व नगदी ले उड़े अज्ञात चोर, पुलिस मौके पर पहुंची | Din dahade chori sone chandi va nagdi le ude agyat chor

Image
दिन दहाड़े चोरी, सोना चांदी व नगदी ले उड़े अज्ञात चोर, पुलिस मौके पर पहुंची खलघाट/धार (मुकेश जाधव) - शनिवार की दोपहर चार बजे के लगभग एक सुने मकान में अज्ञात चोरों ने ताला तोड़कर दिन में चोरी की वारदात को अंजाम दिया है। उस समय महिला शनिवार हाट बाजार में गई हुई थी घर पहुचते ही भागु बाई पति कन्हैयालाल घर मे अस्त व्यस्त पड़े सामान को देखकर आश्चर्य हुई। वही अलमारी का लॉकर भी टूटा हुआ देखा। थाना धामनोद पुलिस उपनिरीक्षक पदम् सिंह भाटी ने बताया कि लॉकर में रखे सोना चांदी व नगदी ले उड़े है पुलिस मामले की जांच कर रही है।

आचार्य श्री ने संत निवास का किया लोकार्पण | Acharya shri ne sant nivas ka kiya lokatoan

Image
आचार्य श्री ने संत निवास का किया लोकार्पण राजगढ़/धार (संतोष जैन) - श्री मोहनखेड़ा तीर्थ विकास प्रेरक वर्तमान गच्छाधिपति आचार्यदेवेश श्रीमद्विजय ऋषभचन्द्रसूरीश्वरजी म.सा. ने मुनिमण्डल के सानिध्य में दाहोद से गोधरा रोड़ पर 20 किलोमीटर दूर स्थित दिवंगत अर्हत् ध्यानयोगी गच्छाधिपति आचार्यदेव श्रीमद्विजय रवीन्द्रसूरीश्वरजी म.सा. के अन्तिम विहार स्थली काचला रामदेव मंदिर पर आचार्य श्री रवीन्द्रसूरीश्वरजी संत निवास का लोकार्पण किया । इस अवसर पर बड़ी संख्या में समाजजन उपस्थित थे ।

भारत स्वाभिमान राज्य प्रभारी राजेंद्र आर्य के मुख्य आतिथ्य में सात दिवसीय निःशुल्क योग शिविर सम्पन्न | Bharat swabhiman rajya prabhari rajendra aary ke mukhy aatithy main sath divasiy nishulk yog shivir sampann

Image
भारत स्वाभिमान राज्य प्रभारी राजेंद्र आर्य के मुख्य आतिथ्य में सात दिवसीय निःशुल्क योग शिविर सम्पन्न केसूर (अनिल परमार) - परम पूज्य योग ऋषि स्वामी रामदेव जी महाराज पतंजलि योगपीठ हरिद्वार के निर्देशानुसार ग्राम सलकनपुर जाट धर्मशाला पर पतंजलि योगपीठ जिला धार के तत्वावधान में सात दिवसीय निःशुल्क योग शिविर का आयोजन किया गया। भारत स्वाभिमान जिला प्रभारी एवं युवा भारत राज्य कार्यकारिणी सदस्य विक्रम डूडी,सह प्रभारी महेश आर्य, लाखनसिंह आर्य ने रोजाना सुबह छः से साढ़े सात बजे तक आसन, व्यायाम, प्राणायाम,ध्यान के गुर सिखाते हुए योगानुसार आसन प्राणायाम बताये गये। साथ ही आयुर्वेद में गिलोय, एलोवेरा,नीम, तुलसी,हल्दी,अश्वगंधा,शतावर के सेवन के लाभ अंतिम दिवस में मुख्य अतिथि राजेंद्र आर्य ने योग कराते हुए समझाए,स्वदेशी अपनाओ देश को समृद्ध बनाओ , योग के माध्यम से नशामुक्त समाज की स्थापना करना है। अपने व आसपास के बच्चों को बचपन से ही योग के गुर सिखाए। योग को खेल का दर्जा दिलाने एवं विश्व में योग को जन-जन तक पहुंचाने में पतंजलि योगपीठ हरिद्वार की भूमिका पर प्रकाश डालते हुए ओलंपिक में भी स्थान दिलाने के लि

पैरोल से फरार 4 आजीवन कारावास से दण्डित बंदियों के विरूद्ध प्रकरण दर्ज | Perol se farar 4 ajivan karawas se dandit bandiyo ke virudh prakran darj

Image
पैरोल से फरार 4 आजीवन कारावास से दण्डित बंदियों के विरूद्ध प्रकरण दर्ज जबलपुर (संतोष जैन) - थाना प्रभारी सिविल लाईन श्री धीरज कुमार राज ने बताया कि कंेन्द्रीय जेल द्वारा  लिखित प्रदिवेदन प्रस्तुत किया गया कि अमर लाल पिता गिरानीलाल यादव उम्र 32 वर्ष निवासी ग्राम भड़की बरगी जिला जबलपुर को धारा 148, 149,302 भादवि के प्रकरण में मान्नीय अपर सत्र न्यायाधीश जबलपुर द्वारा  आजीवन कारावार के दण्ड से दिनाॅक 7-4-14 को दण्डित किया गया था।                    जेल मुख्यायलय मध्यप्रदेश  के आदेशानुसार दण्डित बंदी को पूर्व में स्वीकृत सामान्य छुटटी पर प्रस्तुत जमानतनामा एवं बंधपत्र पर दिनाॅक 31-3-2020 से 24-1-21 तक अवकाश पर रिहा किया गया था, दण्डित बंदी अमरलाल यादव को दिनाॅक 24-1-21 को जेल दाखिल होना था जो जेल दाखिल न होकर पैरोल से फरार हो गया है।  प्रतिवेदन पर दण्डित बंदी अमरलाल यादव एवं जमानदार हीरा सिंह निवासी बिलनगरी रैयत के विरूद्ध धारा 224, 109 भादवि एवं म.प्र. बंदी अधिनियम 1985 की धारा 31 (ग), (घ) का अपराध आज दिनाॅक 29-1-21 को पंजीबद्ध कर प्रकरण विवेचना में लिया गया। 2- इसी प्रकार जेठूलाल पिता शोभि

थाना केन्ट अंतर्गत हुई अन्धी हत्या का खुलासा | Thana kent antargat hui andhi hatya ka khulasa

Image
थाना केन्ट अंतर्गत हुई अन्धी हत्या का खुलासा पत्नि ने ही रिश्ते के भाई एवं प्रेमी के साथ षणयंत्र रचकर, कराई थी पति की हत्या, पत्नि एवं रिश्ते का भाई गिरफ्तार, फरार प्रेमी की तलाश जबलपुर (संतोष जैन) - थाना कैण्ट में दिनांक 22-1-21 की सुवह मुर्गी मैदान पर एक व्यक्ति के शव पड़े होने की सूचना पर पहंुची पुलिस केा एक अज्ञात व्यक्ति पट हालत में मेन रोड से लगभग 100 मीटर दूर एक पथरीली जगह पर मृत अवस्था मंे पड़ा मिला था, प्रथम दृष्टया सिर पर पत्थर पटककर हत्या करना प्रतीत हुआ। मृतक की शिनाखतगी के प्रयास किये गये जिस पर मृतक की शिनाख्त अरविन्द उर्फ मंकी राजपूत उम्र 49 वर्ष निवासी घमापुर के रूप में हुयी  जो कि नगर निगम में डाक रनर (चपरासी ) के पद पर कार्यरत था।              मौके पर उपस्थित मलखान सिंह  उम्र 31 वर्ष निवासी व्हीएफजे इंद्रा नगर रांझी  ने बताया कि  सुबह बहन बबली ने फोन कर जीजा अरविंद राजपूत के मुर्गी ग्राउंड में पडे होने की जानकारी दी, सूचना पर वह सदर मुर्गी ग्रांउड पहुंचा जहाॅ उसके जीजा अरविंद सिंह  राजपूत मृत अवस्था में पडे मिले, उसके जीजा अरविंद ंिसह दिनाॅक 21-1-21 को काम के बाद अपने द

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परासिया में कुष्ठ रोग मुक्त करने हेतु शपथ ली गई | Samudaik swasthya kendr parasiya main kusht rog mukt karne hetu shapath li gai

Image
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परासिया में कुष्ठ रोग मुक्त करने हेतु शपथ ली गई वीईई संजय मालवीय के द्वारा कुष्ठ रोग का इलाज का महत्व और कैसे रोकें राष्ट्रीय पिता महात्मा गांधी पुण्यतिथि पर निकाली गई रैली जुन्नारदेव (मनेश साहू) -  राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि के अवसर पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परासिया में कुष्ठ रोग मुक्त करने हेतु शपथ ली गई एवं संकल्प रैली निकाली गई  बीएमओ डॉ सुधा बक्शी द्वारा शपथ स्टाफ एवं नागरिक बंधुओं को शपथ दिलाई गई।    *बीएमओ डॉ सुधा एवं वी,ई,ई संजय मालवीय के द्वारा मिली जानकारी के अनुसार30 जनवरी से 13 फरवरी तक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परासिया में राष्ट्रीय कुष्ठ उन्मूलन कार्यक्रम के अंतर्गत कुष्ठ जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है इस दौरान बीपीएम अनूप साहू एनएम जगदीश एमटीएस रजनी साहू बीसी एम मनीष परसाई दया यादव इमरान माया एन एम ए उमाशंकर वर्मा  एवं एएनएम सहित स्टाफ उपस्थित थे *बीईई संजय मालवीय* के द्वारा बताया गया कि कुष्ठ रोग के संकेत व लक्षण।  त्वचा पर घाव होना कुष्ठ रोग के प्राथमिक बाह्य संकेत हैं। यदि इसका उपचार न किया जाए तो कुष्ठरोग पूरे शरीर में फैल

हर्रई थाना प्रभारी ने बच्चों के बीच पहुंच लगाई सड़क सुरक्षा सप्ताह की कार्यशाला | Harrai thana prabhari ne bachcho ke bich pahuch lagai sadak suraksha saptah ki karyashala

Image
हर्रई थाना प्रभारी ने बच्चों के बीच पहुंच लगाई सड़क सुरक्षा सप्ताह की कार्यशाला हर्रई मॉडल स्कूल में दिया गया एक दिवसीय यातायात संबंधी प्रशिक्षण थाना प्रभारी  हर्रई द्वारा  स्वयं ब्लैक बोर्ड पर लिखकर समझाए गए बच्चों को यातायात के नियम और  दुर्घटना से बचने के लिए सुरक्षा उपाय हर्रई (रत्नेश डेहरिया) - विगत दिनों संपूर्ण छिंदवाड़ा जिले में पुलिस अधीक्षक छिंदवाड़ा के निर्देशन पर चलाय जा रहे सड़क सुरक्षा सप्ताह के अंतर्गत  हर्रई थाना प्रभारी कौशल सूर्या द्वारा अपने अधीनस्थ स्टाफ को लेकर मॉडल स्कूल हर्रई में पहुंचकर यातायात के संबंध में एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया जिसके अंतर्गत थाना प्रभारी कौशल सूर्य द्वारा स्वयं ब्लैक बोर्ड के माध्यम से बच्चों को यातायात के  नियम एवं यातायात संबंधी संकेतों की जानकारी दी गई ताकि लगातार हो रही सड़क दुर्घटनाओं पर लगाम लगाई जा सके कार्यशाला में थाना प्रभारी  कौशल सूर्य द्वारा  हेलमेट सीट बेल्ट का उपयोग यातायात के नियमों का पालन  करने के संबंध में जानकारी दी गई वही  अत्याधुनिक यातायात से संबंधित संसाधनों एवं दुर्घटना के समय तत्काल बचाव के संबंध में बर

1 फरवरी से बंद हो रहे इस बैंक के गैर-ईएमवी ATM | 1 february se band ho rhe is bank ke ger evm ATM

Image
1 फरवरी से बंद हो रहे इस बैंक के गैर-ईएमवी ATM साल 2021 का दूसरा माह यानी फरवरी शुरू होने जा रहा है। इस महीने से भी कुछ ऐसे बदलाव होने जा रहे हैं, जिसका सीधा असर आम आदमी पर पड़ेगा। हर महीने की तरह 1 फरवरी को रसोई गैस की कीमतों में बदलाव होगा। उम्मीद की जा रही है कि तेल कंपनियां अपने करोड़ों आम उपभोक्ताओं पर कोई बोझ नहीं डालेंगी। इसी दिन वित्तीय वर्ष 2021-22 का आम बजट भी पेश होगा। इससे पूरे देश को और हर सेक्टर को बड़ी उम्मीदें हैं। संकेत हैं कि कोरोना काल में सरकार लोकलुभावन बजट पेश कर सकती है। बहरहाल, यहां जानिए उन नियमों के बारे में जो 1 फरवरी 2021 से लागू होने जा रहे हैं Punjab National Bank ATM Cash withdrawal - पंजाब नेशनल बैंक के खाताधारकों के लिए यह जरूरी सूचना है। पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) के ग्राहकों को 1 फरवरी 2021 से नए एटीएम नियमों का पालन करना होगा। 14 जनवरी को पंजाब नेशनल बैंक ने ट्वीट किया था, "हमारे सम्मानित ग्राहकों को एटीएम की धोखाधड़ी से बचाने के लिए पीएनबी 01.02.2021 से गैर-ईएमवी एटीएम मशीनों से लेनदेन (वित्तीय और गैर-वित्तीय) बंद कर रहा है। डिजिटल बने, सुरक्षित

मंत्री रामकिशोर नानो कावरे के प्रयास से बंदर झीरिया के वासियों को मिलेगा जमीन का पट्टा | Manyri ramkishore nano kavre ke prayas se bandar jhiriya ke wasiyo ko milega zameen ka patta

Image
मंत्री रामकिशोर नानो कावरे के प्रयास से बंदर झीरिया के वासियों को मिलेगा जमीन का पट्टा बालाघाट (देवेंद्र खरे) - मध्य प्रदेश शासन के आयुष एवं जल संसाधन मंत्री माननीय रामकिशोर नानो कावरे के अथक प्रयासों से बंदर झीरिया के निवासियों को शासन द्वारा जमीन का पट्टा वितरित किया जाएगा आज दिनांक 30 जनवरी 2021 को बंदरिया के निवासियों से मिलने पहुंचे मध्य प्रदेश शासन के मंत्री माननीय श्री कावरे द्वारा आश्वस्त किया गया कि पट्टा प्रदाय किए जाने के संबंध में प्रक्रिया जारी हो गई है मौका स्थल पर माननीय मंत्री श्री कावरे द्वारा पटवारी नलिन बिसेन को  निर्देशित किया गया कि नियमानुसार पट्टा की कार्यवाही करें इस बात का विशेष ध्यान रखें कि कोई भी पात्र व्यक्ति इस से वंचित ना होने पाए पट्टे के नाम से किसी प्रकार की वसूली ना किया जाए निवासियों के साथ बैठकर किसी भी विवाद का समाधान खोजा जाए मंत्री श्री कावरे ने कहा कि कोई बाहरी व्यक्ति आपकी समस्या का समाधान नहीं कर सकता किसी प्रकार का कोई विवाद या कहीं कोई ऐसा प्रकरण आता है तो निवासी व्यक्ति आपस में बैठकर उसका हल खोजें पट्टे पर प्राप्त जमीन का अवैध कारोबार ना हो

आज सद्भावना दिवस मनाएंगे किसान, दिनभर रखेंगे उपवास | Aaj sadbhavna divas manaenge kisan dinbhar rakhenge upvas

Image
आज सद्भावना दिवस मनाएंगे किसान, दिनभर रखेंगे उपवास किसान संगठनों के नेताओं ने कहा है कि केंद्र के नए कृषि कानूनों का विरोध कर रहे किसान 30 जनवरी को महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर सद्भावना दिवस मनाएंगे और दिन भर का उपवास रखेंगे. किसान नेताओं ने दिल्ली के सिंघू बॉर्डर पर एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक उपवास रखा जाएगा. उन्होंने देश के लोगों से किसानों के साथ जुड़ने की अपील की. फ़ाइल फ़ोटो किसान संगठनों के नेताओं ने कहा है कि केंद्र के नए कृषि कानूनों का विरोध कर रहे किसान 30 जनवरी को महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर सद्भावना दिवस मनाएंगे और दिन भर का उपवास रखेंगे. किसान नेताओं ने दिल्ली के सिंघू बॉर्डर पर एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि सुबह 9बजे से शाम 5 बजे तक उपवास रखा जाएगा. उन्होंने देश के लोगों से किसानों के साथ जुड़ने की अपील की. इस बीच, दिल्ली पुलिस ने हिंसा फैलाने के आरोप में अब तक 44 लोगों को गिरफ्तार किया है, जिसमें दिल्ली-हरियाणा सिंघू बॉर्डर पर झड़पों के दौरान शुक्रवार को एक पुलिसकर्मी पर तलवार से  हमला करने वाला व्यक्ति भ