हीरालाल अलावा ने म.प्र. सरकार के मुख्य सचिव एस आर मोहंती से मंत्रालय में की मुलाकात | Heeralal alawa ne MP sarkar ke mukhy sachiv se ki mulaqat

हीरालाल अलावा ने म.प्र. सरकार के मुख्य सचिव एस आर मोहंती से मंत्रालय में की मुलाकात

हीरालाल अलावा  के म.प्र. सरकार के मुख्य सचिव एस आर मोहंती से मंत्रालय में की मुलाकात

मनावर (पवन प्रजापत) - दिनांक 30 सितंबर 2019 को मध्यप्रदेश सरकार के मुख्य सचिव एस आर मोहंती से मंत्रालय में मुलाकात हुई मुलाकात का मुख्य उद्देश्य प्रदेश के अति पिछड़े आदिवासी बाहुल्य जिले आलीराजपुर, झाबुआ, धार बड़वानी में 50 हजार सीटर आधुनिक शिक्षण संस्थान जिसमे कैम्पस के भीतर ही आधुनिक सोपर्ट्स सेंटर,हेल्थ सेंटर के साथ सभी छात्र छत्राओ के लिए रहने के लिए निःशुल्क छत्रावास,लायब्रेरी समेत तमाम आधुनिक सुविधाओ से लेश जैसे उड़ीसा के कलिंगा एंड किस यूनिवर्सिटी की तर्ज पर आधुनिक  शिक्षण संस्थान खोलने के लिए ज्ञापन के माध्यम से अनुरोध किया साथ मे हाल ही प्रदेश सरकार ने प्रदेश के 10 जिलों में मेडिकल कालेज खोलने के लिए जो प्रस्ताव केंद्र सरकार को भेजा है उन प्रस्ताव में प्रदेश के आलीराजपुर झाबुआ धार और बड़वानी जिले में भी मेडिकल कालेज खोलने के लिए प्रस्ताव को शामिल करने के लिए पत्र के माध्यम से अनुरोध किया साथ ही आज दिनांक 30 सितंबर 2019 को पत्रिक अखबार के भोपाल संस्करण में छपी खबर जिसमे आदिवासियों की ज़मीन गैर आदिवासियों को बेचने के लिए भू राजस्वसंहिता संहिता धारा 165 में बदलाव कर आदिवासियों की जमीन गैर आदिवासियों को बेचने सम्बंधी नए नियम बनाने के बारे में जिसमे मुख्य सचिव ने कहा कि जब तक कांग्रेस की सरकार है किसी भी कीमत पर आदिवासियों की ज़मीन गैर आदिवासियों को बेचने संबधी कोई नियम बनेगे इसमे जो नियमो में बदलाव होने वाले है सिर्फ गैर आदिवासियों के ज़मीन बेचने से संबंधित है जिसमे डायवर्सन को खत्म कर दिया जाएगा जिससे कि गैर आदिवासियों को अपनी जमीन किसी अन्य को बेचने के लिए कलेक्टर से अनुमित नही लेने पड़ेगी साथ मे  उन्होंने कहा प्रदेश के आदिवासी बाहुल्य जिले धार,झाबुआ,अलीराजपुर और बड़वानी जिले में मेडिकल कालेज खोलने के लिए भी केंद्र सरकार को प्रस्ताव भेजेगे साथ मे धार जिले के मनावर समेत सभी आदिवासी बाहुल्य जिले झाबुआ, बड़वानी आलीराजपुर में आधुनिक शिक्षण संस्थान खोलने के लिए जल्द ही कार्ययोजना करेगे
- डॉ हिरालाल अलावा, मनावर विधायक

Post a Comment

Previous Post Next Post